पति का गला काटा,खून के छींटे बेटे पर पड़े:लड़का बोला-पिता की लाश के पास रात भर बैठी रही, महिला ने कहा-सब बॉयफ्रेंड के लिए किया
पूर्णिया में एक महिला ने प्रेमी के बहकावे में आकर घर में सो रहे पति की धारदार हथियार (दबिया) से गला काटकर हत्या कर दी। जब तक पति की मौत नहीं हुई, आरोपी पत्नी अपने पति के चेहरे और गले पर लगातार हमले करती रही। बगल में सो रहे बेटे के चेहरे पर खून के छींटे पड़े। वो उठा तो उसकी मां ने उसे भी काट देने की बात कही। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी लाश के पास रात भर बैठी रही और खुद से बातें करती रही। इस पूरी घटना का गवाह मृतक और आरोपी का बड़ा बेटा है, जिसने पूरी घटना को होते हुए देखा। घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगढ़ा वार्ड संख्या 11 की है। अब वारदात से जुड़ी तीन तस्वीरें देखिए 22 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चों की मां है आरोपी मृतक की पहचान दमगढ़ा वार्ड नंबर 11 के रहने वाले आनंदी दास के बेटे बालो दास(42) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी महिला की पहचान उषा देवी(35) के रूप में की गई है। बालो और उषा देवी की शादी 22 साल पहले हुई थी। दोनों के तीन बच्चे (दो बेटा और एक बेटी) हैं। बड़ा बेटा शैलेंद्र 14 साल का, मंझला बेटा विक्रम 12 साल का, जबकि सबसे छोटी बेटी किरण 10 साल की है। वारदात को देखने के बाद मृतक का बड़ा बेटा भागकर अपनी बड़ी मम्मी के घर पहुंचा और कहा कि मम्मी ने पापा की हत्या कर दी है। इसके बाद गांव के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को वारदात की सूचना दी। पुलिस के पहुंचने तक आरोपी महिला उषा मौके पर ही बैठी रही। पुलिस ने घटनास्थल से महिला को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही वारदात में यूज किए गए धारदार हथियार को भी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। बेटा बोला- पापा पंजाब में मजदूरी करते थे, एक महीने से घर पर थे घटना का चश्मदीद मृतक के बड़े बेटे शैलेन्द्र ने बताया कि 'पिता मजदूरी कर किसी तरह घर चलाते थे। वो इससे पहले लंबे समय से पंजाब में रहकर मजदूरी कर रहे थे।' 'एक महीने पहले ही वह घर लौटे थे और फिलहाल यहीं काम कर रहे थे।' शैलेंद्र ने बताया कि शनिवार की रात साढ़े 10 बजे की घटना है। फिलहाल, तीनों बच्चे अपनी बड़ी मम्मी के पास हैं। प्रत्यक्षदर्शी बेटे ने बताया कि, 'रोजाना की तरह पिता रात 9 बजे घर आए। 10 बजे तक सभी आम दिनों की तरह खाना खाकर सोने चले गए थे। मां और पिता अपने कमरे में चले गए, जबकि वो तीनों भाई-बहन खाना खाने के बाद अपने कमरे में सो रहे थे।' 'इसी बीच आधी रात को लाइट कट गई। जिसके बाद मम्मी-पापा और हम लोग घर के आंगन में ही सो गए। सोने के दौरान अचानक मैंने पिता की चीखने की आवाज सुनी।' हत्या करते देखा तो मां ने कहा- किसी को बताया तो तेरा भी यही हाल करूंगी शैलेंद्र ने कहा कि मैंने देखा कि मां धारदार दबिया से पिता के गर्दन और चेहरे से काट रही है। पिता को खून से लथपथ पाया। इसी बीच मां की नजर मुझ पर पड़ी। मां के हाथ में पिता के खून से सना धारदार दबिया था। लाश के पास बैठी रही मां बेटे ने बताया कि, इसके बाद मां पूरी रात पिता के लाश के आगे बैठकर खुद से बातें करती रही। मां का ये रूप देख मैं पूरी तरह सहम चुका था, मैं हर पल सुबह होने का इंतजार करता रहा। सुबह होने पर मैं किसी तरह कमरे से निकलकर बाहर भागा और पास में रहने वाली बड़ी मम्मी को सारी घटना की जानकारी दी। बेटे के मुताबिक जिस जमीन पर घर है, उसे एक ब्रोकर ने किसी शख्स के जरिए मां से मिलकर खरीद लिया था। इसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से मां और पिता जी के बीच तनाव की स्थिति थी। महिला बोली- प्रेमी के बहकावे में पति को मार डाला वहीं आरोपी महिला का कहना है कि, उसने अपने प्रेमी के बहकावे में आकर घटना को अंजाम दिया है। इधर, मामले की जानकारी मिलते ही धमदाहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है और कई अहम सबूत इकट्ठा किए हैं। साथ ही पुलिस पत्नी को गिरफ्तार का थाना ले गई है। ------------------------------- ये खबर भी पढ़ें पटना-डॉक्टर ने दुपट्टे से गला घोंटकर की पत्नी की हत्या:सुसाइड दिखाने के लिए बॉडी को फंदे पर लटकाया; साली बोली-जीजा का नर्स से अफेयर था पटना में डॉक्टर ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या की। इसे सुसाइड बताने के लिए लाश को फंदे से लटका दिया। शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। पुलिस ने भाई के बयान पर पति, सास समेत 3 पर हत्या का केस दर्ज किया है। घटना के बाद से डॉक्टर अभिजीत सिन्हा अपने तीनों बच्चों के साथ गायब है। DSP लॉ-एंड-ऑर्डर कृष्ण मुरारी ने भी दुपट्टे से हत्या की बात कही है। पूरी खबर पढ़ें
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला