विकसित गयाजी और संगठित हिंदू संस्था की ओर से स्वराजपुरी रोड स्थित एक धर्मशाला में सभा हुई। इसमें सनातन की रक्षा और समाज के दुख को अपना दुख समझने की अपील की गई। साथ ही यह तय किया गया कि धर्म विरोधी का बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा सनातनी बच्चों को अच्छे और संस्कारी स्कूलों में पढ़ाने की मुहिम चलाने पर भी चर्चा हुई। सभा की अध्यक्षता संस्था के संयोजक और भाजपा के वरीय नेता रूपेश वर्मा ने की। सभा में पहुंचे सनातनियों ने कहा कि संगठन को किसी भी विपत्ति के दौरान समय पर सूचना देने और सभी सदस्य एकजुट होकर ताकत दिखाएं। तभी संगठन का उद्देश्य पूरा होगा। वक्ताओं ने कहा कि संगठन का सम्पर्क अभियान तेज हो और गयाजी के हित में काम हो। च्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाने की कोशिश होगी संयोजक रूपेश वर्मा ने कहा कि कई हिंदू संगठन सनातनियों के साथ होने वाली समस्या के दौरान सक्रिय तो होते हैं पर कुछ दूर चल कर घर बैठ जाते हैं। इससे सनातनी समाज के बेहतर भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि विकसित गया जी संगठित हिंदू संस्था का उद्देश्य गया जी का विकास और सनातनियों की एकजुटता है। उन्होंने कहा कि समाज के दुख को अपना दुख समझकर ही मजबूती लाई जा सकती है। तभी सनातनियों का सपना पूरा होगा। सभा में शहर के सभी वार्डों से लोग पहुंचे। सभा में यह तय किया गया कि सनातनी बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिलाने की कोशिश होगी, ताकि उनका भविष्य संस्कारी और धर्मपरायण बन सके। सभा में सनातन धर्म को मजबूत करने और समाजहित में काम करने की लोगों से अपील की गई।