समस्तीपुर में एक किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। तालाब किनारे खून से लथपथ उसकी लाश मिली है। शव पोखर किनारे सीढ़ी के नीचे पड़ा था। मृतक की पहचान अमरजीत राय के बेटे प्रिंस कुमार(14) के रूप में हुई है। प्रिंस की बेरहमी से हत्या की गई है। बदमाशों ने सिर को धड़ से अलग कर दिया। हत्या की वजह अभी क्लियर नहीं है। घटना सराय रंजन थाना क्षेत्र के नौवाचक वार्ड नंबर दो की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। एएसपी संजय पांडे ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। रात में क्रिकेट मैच देखने गया था मृतक के चाचा अजीत कुमार ने बताया, 'गांव में शनिवार को नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। प्रिंस मैच देखने के लिए गया था। रात भर घर नहीं लौटा। सुबह से परिवार के लोग खोजबीन कर रहे थे। आयोजन स्थल पर भी गए थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। काफी देर बाद ग्रामीणों से सीमावर्ती ताजपुर इलाके के गधा पोखर के पास शव मिलने की सूचना मिली। FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया एएसपी संजय पांडे ने बताया कि 'तेज धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। क्रिकेट टूर्नामेंट और पाटीदार के साथ चल रहे जमीनी विवाद को घटना से जोड़कर देखा जा रहा है।' 'पुलिस टीम हर एंगल से जांच कर रही है। FSL की टीम को बुलाया गया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।' ---------------------- ये खबर भी पढ़ें छपरा में शिक्षक की गोली मारकर हत्या: कारोबार से जुड़ा काम निपटाकर लौटते समय हमला, कार ड्राइवर भी घायल सारण के दरियापुर थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बीसाही गांव निवासी संतोष राय के रूप में हुई है। वे बिसाही मध्य विद्यालय में पढ़ाते थे। तोष राय परसा थाना क्षेत्र के मस्तीचक स्थित अपने ईंट भट्ठा से काम निपटाकर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। हमले में कार ड्राइवर कमलेश राय भी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ें