रैयाम थाना पर 15 जुलाई को आमरण अनशन:विधायक ने कहा- जब तक न्याय नहीं मिलेगा बैठे रहेंगे, स्कूल में बच्चे की हुई थी मौत
दरभंगा के जवाहर नवोदय विद्यालय पचाढी में 13 वर्षीय छात्र जतिन गौतम की 8 जुलाई को संदिग्ध स्थिति में मौत हुई थी। इस मामले में अब तक परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन ने 3 सदस्यीय टीम गठित की, लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मृतक के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। इस बीच रैयाम थाना पुलिस ने जतिन की मौत के बाद हुए एफएसएल की टीम की मांग पर हंगामा को लेकर 21 नामजद और 1500 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी। इससे स्थानीय लोग नाराज हो गए। रविवार को रामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में बैठक हुई। इसमें स्थानीय विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, सभी दलों के नेता, युवा और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक में जतिन को न्याय दिलाने पर चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि 15 जुलाई को वे रैयाम थाना पर आमरण अनशन शुरू करेंगे। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की। कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे वहीं बैठे रहेंगे। अधिकारियों को लिखित में जानकारी देंगे उन्होंने सवाल उठाया कि एक तरफ बच्चे की मौत हो जाती है, परिजन परेशान हैं। दूसरी तरफ पुलिस 21 लोगों को नामजद कर देती है और 1500 अज्ञात लोगों पर केस कर देती है। यह कहां का न्याय है? विधायक ने कहा कि वे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से अनशन करेंगे। इसकी जानकारी वे जिलाधिकारी, एसएसपी और एसडीएम को लिखित में देंगे। उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की। कहा कि जतिन गौतम को किसी भी हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। ये लोग रहे मौजूद मौके पर संतोष कुमार,अजय कुमार,रौशन मिश्रा, इफ्तखार अहमद,फतेह अहमद,राजीव मधुकर, गुफरान अहमद, रमण मिश्रा, मनोज गुप्ता, बदरे आलम,अशोक पासवान,विनोद झा, श्रवण मिश्र,सतीश यादव,पवन निराला करीब हजार लोग मौजूद थे। सभी ने विधायक के समर्थन की बात कही।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
Admin
तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला