स्कूल के क्लास रूम में सो गए हेडमास्टर:बेंच पर शर्ट खोलकर नींद कर रहे थे पूरी, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल

Jul 14, 2025 - 08:21
 0  0
स्कूल के क्लास रूम में सो गए हेडमास्टर:बेंच पर शर्ट खोलकर नींद कर रहे थे पूरी, युवक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
दरभंगा के एक सरकारी स्कूल में हेड मास्टर सो गए। क्लास रूम के बेंच पर नींद पूरी कर रहे। क्लास में बच्चे भी हैं। इसी बीच क्लास रूम की खिड़की से एक युवक ने हेड मास्टर का वीडियो बना दिया। वीडियो करीब 4 दिन पहले रिकॉर्ड किया गया था, जो रविवार को सामने आया है। वीडियो बनाने वाले युवक आलोक चौरसिया ने कहा कि कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि हेड मास्टर स्कूल में सो जाते हैं। बच्चों की पढ़ाई नहीं होती है। वे घूमते रहते हैं। ये सब सुनकर मैं स्कूल पहुंचा। खिड़की से देखा तो सच में हेड मास्टर सो रहे थे। जिसके वीडियो बना लिया। अब टीचर गोली दे रहे हैं। आरोप लगाया जा रहा कि स्कूल में छेड़खानी के लिए आया था, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है। मामला उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवैसिंहपुर, मझौलिया ​​​​​​का है। सभी शिक्षक मिलकर मुझे टारगेट कर रहे हैं आलोक ने कहा कि सभी शिक्षक मिलकर मुझे टारगेट कर रहे हैं। जहां मिलते हैं, वहां गाली देते हैं। ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीडियो सही निकला तो कार्रवाई होगी प्रभारी BEO संत कुमार ने कहा कि मैं पता करता हूं। हेड मास्टर अगर विद्यालय में सो रहे थे तो ये नियम विरुद्ध कार्य है। जांच करता हूं। वीडियो सही पाया गया तो हेड मास्टर के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वहीं, जब हेड मास्टर का पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल बंद मिला।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला