जहानाबाद | नगर थाना क्षेत्र के बरबीघा देवरिया मोहल्ले में रहने वाले पुत्र समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने मां-बाप को मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संदर्भ में नागेंद्र प्रसाद की पत्नी लिलवा देवी ने नगर थाना में अपने ही बेटा पुतोह सुमेत परिवार के अन्य सदस्यों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 6 जुलाई को जब मैं खाना बना रही थी तो मेरा पुत्र दीपक कुमार रौशन कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्य गाली गलौज करने लगा और मारपीट करना शुरू कर दिया। सूचक का आरोप है कि पुत्र नशे की हालत में था। मुझे मरता देख मेरे पति मुझे बचाने आए तो परिवार के अन्य सदस्य भी माने लगे। इसके बाद हम लोग पति-पत्नी जान बचाकर घर से भाग गए।