'दुआ में जरुर याद रखना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar के आखिरी शब्द, 6 महीने तक सड़ती रही लाश

Jul 14, 2025 - 08:19
 0  0
'दुआ में जरुर याद रखना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar के आखिरी शब्द, 6 महीने तक सड़ती रही लाश

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की ट्रैजिक डेथ ने सभी को शॉक्ड कर दिया है. उनकी लाश उनके अपार्टमेंट पाई गई. अब हुमैरा का आखिरी वॉइस नोट सामने आया है. ये वॉइस नोट बहुत इमोशनल कर देने वाला है.

रिपोर्ट्स हैं कि हुमैरा ने डेथ से पहले ये वॉइस नोट अपने दोस्त को भेजा था. इस वॉइस नोट में वो प्यार से कह रही हैं कि मुझे दुआओं में याद रखना.

हुमैरा असगर के आखिरी शब्द

वॉइस नोट में सुना जा सकता है, 'मुझे माफ कर देना. मैं ट्रैवल कर रही हूं. इधर-उधर जा रही हूं. मैं बहुत खुश हूं कि तुम मक्का में हो. मेरे लिए बहुत सारी प्लीज...अपनी क्यूटी सी दोस्त/बहन के लिए बहुत सारी दिल से दुआ करना. मेरे करियर के लिए, दुआ में जरुर याद रखना. मेरे लिए बहुत सारी तुमने दुआ करनी है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

बता दें कि हुमैरा असगर का शव उनके कराची के अपार्टमेंट में पाया गया. उनके पड़ोसियों को जब बदबू आई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत की. रिपोर्ट्स है कि हुमैरा की मौत अक्टूबर 2024 में ही हो गई थी. तब से उनका शव अपार्टमेंट में ही सड़ रहा था. पुलिस जब हुमैरा के घर पहुंची तो काफी दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने खोला नहीं.

फिर पुलिस दरवाजा तोड़कर हुमैरा के घर के अंदर घुसी. जब पुलिस को एक्ट्रेस का शव मिला उस वक्त उसमें कीड़े लगे थे. शव को पहचान पाना भी मुश्किल था. पुलिस ने फोन और वहां रखे सामान से एक्ट्रेस की पहचान की. एक्ट्रेस के पिता और भाई ने शव को लेने से इंकार कर दिया है. हुमैरा के पिता ने कहा- उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. हमने उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ दियए थे. उसकी डेड बॉडी के साथ आप जो चाहें करो.

ये भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Collection: 'सितारे जमीन पर' के चौथे संडे कलेक्शन से बढ़ी उम्मीदें, 'रेड 2' छोड़िए '3 इडियट्स' भी खतरे में!

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला