Maalik Box Office Collection Day 3: संडे को बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें- 3 दिनों का कलेक्शन

Jul 14, 2025 - 08:19
 0  0
Maalik Box Office Collection Day 3: संडे को बॉक्स ऑफिस के 'मालिक' बने राजकुमार राव, 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, जानें- 3 दिनों का कलेक्शन

Maalik Box Office Collection Day 3:  राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की एक्शन ड्रामा ‘मालिक’ को क्रिटिक्स और  दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिला था.  जिसके चलते इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत कुछ खास नहीं रही. हालांकि वीकेंड पर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बढ़ाई और अच्छी कमाई कर ली. चलिए यहां जानते हैं ‘मालिक’ ने रलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितना कलेक्शन किया है?

‘मालिक’ ने तीसरे दिन कितनी कमाई की?
राजकुमार ने अभी तक हल्की-फुल्की कॉमेडी से भरी फिल्में की हैं और अब पहली बार वे ‘मालिक’ में गैंगस्टर के अवतार में नजर आए हैं. पुलकित निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर के बाद से ही इसकी रिलीज का इंतजार हो रहा था. 11 जुलाई को ‘मालिक’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म को पहले ही दिन शनाया कपूर और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियों और हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन से क्लैश करना पड़ा था.

वहीं इस फिल्म को पहले से सिनेमाघरों में मौजूद सितारे जमीन पर , मेट्रो इन दिनों और मां जैसी फिल्मों से भी मुकाबला करना पड़ा. बावजूद इसके ‘मालिक’ ने रिलीज के पहले दिन 3.75 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था. इसके बाद शनिवार को यानी दूसरे दिन 40 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया
 वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मालिक’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को फिर 5.25 करोड़ कमाए.

इसी के साथ ‘मालिक’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 14.25 करोड़ रुपये हो गई है.

मालिक’ ने 9 फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को दी मात
बता दे कि ‘मालिक’ ने 14.25 करोड़ की कमाई के साथ जॉन अब्राहम की द डिप्लोमौट के ओपनिंग वीकेंड़ कलेक्शन 13.45 करोड़ , बैडएस रवि कुमार के 7.77 करोड़, इमरजेंसी के 8.70 करोड़, आजाद के 4.05 करोड़, फतेह के 6.86 करोड़, लवयापा 4 करोड़, मेरे हसबैंड की बीवी 4.65 करोड़, क्रेजी 3.25 करोड़, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के 1.60 करोड़ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को मात दे दी है.

मालिक के बारे में सब कुछ
पुलकित द्वारा निर्देशित और टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड व नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स द्वारा निर्मित, इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी भी प्रमुख भूमिका में हैं. यह फिल्म एक आम आदमी मालिक के गैंगस्टर बनन की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है और अंडरवर्ल्ड में उसके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है. फिल्म में राजकुमार एक अनदेखे अवतार में, एक गुस्सैल युवक के रूप में, दिखाई दे रहे हैं. वहीं मानुषी छिल्लर, अशुमान पुष्कर, स्वानंद किरकिरे और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म  अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें- सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जरी

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला