न्यूटन धोखेबाज! हवा में चलते इस लड़के को देख आप भी यही कहेंगे, वीडियो देख यूजर्स ने दीवार पर दे मारा सिर

हम सबने स्कूल में पढ़ा है कि ग्रैविटी से कोई नहीं बच सकता, लेकिन इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो छाया हुआ है, जो इस सोच की जड़ें हिला रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का खुले मैदान में ऐसा कमाल दिखा रहा है,जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह जा रही हैं. काली टी-शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आ रहा ये लड़का ऐसा स्टंट करता है, जो आम इंसानों के बस की बात नहीं लगती. जैसे ही वो अपने जूते के फीते बांधकर खड़ा होता है, अचानक वो हवा में कदम रखने लगता है. हां, हवा में! नीचे कोई सपोर्ट नहीं, कोई रस्सी नहीं और न ही कोई ट्रिक कैमरा इफेक्ट फिर भी लड़का जमीन से कुछ इंच ऊपर तैरते हुए चलता दिख रहा है.
हवा में बगैर किसी सहारे के चलने लगा लड़का
वीडियो में चारों तरफ लोगों की भीड़ है. कुछ मोबाइल से रिकॉर्ड कर रहे हैं और कुछ बस मुंह खोले देख रहे हैं कि आखिर ये हो क्या रहा है? ऐसा लगता है मानो किसी अदृश्य सीढ़ी पर वो लड़का एक-एक कदम रख रहा हो. अब भले ही विज्ञान के छात्र सिर पकड़कर बैठ जाएं, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस ‘फ्लोटिंग बॉय’ को सुपरहीरो से कम नहीं मान रहे. कुछ ने कहा..."भाई इसने तो न्यूटन की बैंड बजा दी", तो कोई बोला..."Gravity ने leave ले ली लगता है!" वैसे हकीकत क्या है, ये तो स्टंटबाज ही बताएगा, लेकिन इतना जरूर है कि इस वीडियो ने हर किसी की सोच को हवा में लटका दिया है. ठीक उस लड़के की तरह!
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को Binde Indwar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं, कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... इंसान अगर मेहनत करे तो हवा में भी उड़ सकता है. एक और यूजर ने लिखा...ये इस लड़के की रोज की मेहनत है. एक और यूजर ने लिखा... बाप रे ये कैसे हो गया, मुझे तो यकीन ही नहीं आ रहा.
यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो
What's Your Reaction?






