पृथ्वी के पास हैं कितने चंद्रमा, क्या हर ग्रह का अलग होता है चांद?

किसी से भी पूछिए कि धरती के पास कितने चांद हैं, तो एक जवाब मिलेगा कि एक. धरती के चंद्रमा को किसी नाम और पहचान की जरूरत नहीं है. सदियों से इंसानों ने इस प्राकृतिक उपग्रह के अलावा किसी और चांद को नहीं देखा है. तो क्या सौर मंडल में सिर्फ एक यही चांद मौजूद है? या बाकी के जितने ग्रह हैं उनके पास भी अपने चंद्रमा है. जी हां धरती की तरह सौरमंडल में मौजूद बाकी के ग्रहों के पास भी उनके चांद मौजूद हैं. इनमें से कुछ के पास तो 100 से ज्यादा चांद हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं.
पृथ्वी के पास कितने चंद्रमा?
रात को जब भी हम आसमान में देखते हैं तो एक ही चांद आसमान में चमकता हुआ दिखाई देता है. लेकिन सौरमंडल में अन्य ग्रहों पर भी चांद हैं. धरती की बात करें तो धरती के पास सिर्फ अपना एक चांद है, जो कि स्थाई प्राकृतिक उपग्रह है, इसे ही चंद्रमा कहते हैं. ओटवोस लोरैंड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोनॉमर गैबोर होरवाथ की मानें तो धरती के आसपास कुछ छोटे-छोटे मिनी मून आते-जाते रहते हैं, हालांकि यह अस्थाई रहता है. ये छोटे-छोटे पिंड धरती की ग्रैविटी में फंसकर कुछ दिनों तक चक्कर लगाते हैं और फिर सौर मंडल में निकल जाते हैं.
आठ ग्रहों के पास कितने चांद?
सूरज के सबसे नजदीक से शुरू करते हैं. मरकरी और वीनस के पास अपने कोई चांद नहीं हैं, क्योंकि वे सूरज को बहुत करीब हैं और इसीलिए इन ग्रहों से किसी भी चांद को पहले ही छीना जा चुका है. वीनस के पास एक अर्ध-चंद्रमा है, जिसको जूजवे के नाम से जाना जाता है. लेकिन यह गिनती में नहीं आता है, क्योंकि यह असल में सूरज के चक्कर लगाता है, वीनस के नहीं. धरती के पास तो सिर्फ एक ही चांद है, लेकिन कम के कम सात अर्ध-चंद्रमा भी हैं. कभी-कभी साल के लिए एक अलग से मिनीमून भी होते हैं, हालांकि वो चांद की गिनती में नहीं आते हैं. इसके बाद मंगल के पास दो चांद हैं, जिनको फोबोस और डेमोस के नाम से जानते हैं. फोबोस धीरे-धीरे मंगल की ओर गिर रहा है और किसी दिन यह टकरा सकता है. वहीं जुपिटर के पास 95 चांद हैं, इनमें चार बड़े चांद कैलिस्टो, यूरोपा, आयो और गैनीमेड हैं. गैनीमेड को सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा चांद कहा जाता है. वहीं सैटर्न के पास इससे भी ज्यादा चांद हैं. सैटर्न के पास कम के कम 146 चांद हैं. इसके बाद यूरेनस और नेपच्यून के पास क्रमश: 28 और 16 चांद हैं.
यह भी पढ़ें: बंद हो गई ब्रिटेन की शाही ट्रेन, कैसा था इसका इंटीरियर और हर साल कितना होता था खर्च; सब कुछ जानिए
What's Your Reaction?






