10वीं पास और महिलाओं ​के लिए सुनहरा मौका, झारखंड में निकली 3181 पदों पर भर्ती

Jul 14, 2025 - 08:20
 0  0
10वीं पास और महिलाओं ​के लिए सुनहरा मौका, झारखंड में निकली 3181 पदों पर भर्ती

झारखंड के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने राज्य में 3181 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जाएगी. खास बात यह है कि इसमें रेगुलर और बैकलॉग दोनों प्रकार की वैकेंसी शामिल हैं. अगर आप 10वीं पास हैं और स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं, तो यह मौका आपके लिए बहुत खास हो सकता है.

कितनी हैं सीटें?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 3181 पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें 3020 पद रेग्युलर यानी नियमित हैं, जबकि 161 पद बैकलॉग श्रेणी के तहत भरे जाएंगे.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 महीने का प्रशिक्षण पूरा किया हो. झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. एससी और एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क सिर्फ 50 रुपये रखा गया है.

चयन प्रक्रिया कैसी होगी?

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा की तारीख और सिलेबस से जुड़ी जानकारी आयोग जल्द ही अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा. इसीलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

कितनी मिलेगी सैलरी?

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार 200 रुपये से लेकर 20 हजार 200 रुपये प्रतिमाह की वेतनमान पर रखा जाएगा. इसके साथ ही ग्रेड पे और अन्य भत्ते भी मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली के सरकारी स्कूल के इन टीचर्स के लिए गुड न्यूज, रेखा गुप्ता की सरकार ने इतनी बढ़ा दी सैलरी

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाएं.
  • वहां रजिस्ट्रेशन करें और लॉग इन करें.
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरें.
  • जरूरी दस्तावेज जैसे फोटो, सर्टिफिकेट आदि अपलोड करें.
  • आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट कर दें.
  • आगे के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर रख लें.

ये भी पढ़ें: एक दिन में कितना कमा लेते हैं Apple के नए COO सबीह खान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला