Jobs: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 134 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन

Jun 21, 2025 - 13:02
 0  0
Jobs: असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के 134 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब और कैसे कर सकते हैं आवेदन

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर (नियमित) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के तहत कुल 134 रिक्त पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 जून 2025 से 21 जुलाई 2025 तक JPSC की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 1 अगस्त 2025 को 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, झारखंड राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

अभ्यर्थियों के पास कानून से संबंधित क्षेत्र में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए, जैसे- कानून में स्नातक डिग्री और प्रासंगिक कार्य अनुभव (यदि अधिसूचना में मांगा गया हो). विस्तृत योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों की जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना चाहिए.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

सामान्य, ईबीसी, बीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये देना होगा. वहीं, झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किया गया है.

यह भी पढ़ें- NEET Cutoff Marks 2025: कितने नंबर पर मिलेगी सरकारी मेडिकल सीट? जानिए जनरल, OBC और SC-ST के लिए संभावित कटऑफ

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इस संबंध में ज्यादा जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध अधिसूचना में दी गई है. 

ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक साइट jpsc.gov.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर दिए गए Recruitment/Advt. No. 06/2025 लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें.
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें.
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म का प्रिंट आउट सेव रखें.

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला