UP PCS मेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें डाउनलोड

Jun 21, 2025 - 13:02
 0  0
UP PCS मेंस एग्जाम 2024 का एडमिट कार्ड जारी, जानें कब होगी परीक्षा और कैसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने संयुक्त राज्य / उच्चतर अधीनस्थ सेवा (PCS) मेंस परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा पास की थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा?

इस परीक्षा में कुल 15,066 अभ्यर्थी शामिल होंगे जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में सफलता मिली थी. यह भर्ती प्रक्रिया 220 पदों को भरने के लिए चलाई जा रही है. यूपीपीएससी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार PCS मेंस परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

  • पहली पाली: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
  • दूसरी पाली: दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
  • स्टेप 2: होमपेज पर Recruitment Dashboard टैब पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: PCS Mains 2024 Admit Card लिंक पर जाएं.
  • स्टेप 4: लॉगिन के लिए अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज करें.
  • स्टेप 5: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
  • स्टेप 6: आगे के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सेव रख लें.

यह भी पढ़ें: LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

परीक्षा में साथ ले जाने वाले जरूरी दस्तावेज

  • एडमिट कार्ड (प्रिंट किया हुआ)
  • एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो

परीक्षा से जुड़ी जरूरी बातें

एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. परीक्षा समय से कम से कम 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. हॉल टिकट पर लिखे निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उसका पालन करें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

डायरेक्ट लिंक की मदद से करें डाउनलोड

यह भी पढ़ें- NEET Cutoff Marks 2025: कितने नंबर पर मिलेगी सरकारी मेडिकल सीट? जानिए जनरल, OBC और SC-ST के लिए संभावित कटऑफ

 

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला