आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र ✉ गाय_खाने_वाली_लड़की_को_होगी_फांसी,_योगी_ने_कर_दिया_इलाज!_cm_yogi_abuse_viral_video
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा रमणीक शर्मा की अदालत ने लालो पुत्र अल्फा निवासी गांव तुंगाला डाकघर बणतर तहसील चुराह जिला चम्बा को चरस तस्करी करने के आरोप में दोषी करार देते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है
TRNDKB: अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश चम्बा रमणीक शर्मा की अदालत ने लालो पुत्र अल्फा निवासी गांव तुंगाला डाकघर बणतर तहसील चुराह जिला चम्बा को चरस तस्करी करने के आरोप में दोषी करार देते हुए 7 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है
TRNDKB: *विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे*
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर तक चंबा जिले के प्रवास पर रहेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि श्री पठानिया आज -29 अक्तूबर (बुधवार) को देर सांय सिहुंता पहुंचेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 30 अक्तूबर (गुरुवार) को प्रातः 11:45 बजे चंबा चौगान में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत दोपहर 2:30 बजे बचत भवन चंबा में जिला कल्याण समिति बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 31 अक्तूबर (शुक्रवार) को 12:10 बजे हटली में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन, पटवार मंडल भवन तथा पंचायत भवन के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष जनसभा भी संबोधित करेंगे।
वह 2 नवंबर (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे चंबा चौगान में आयोजित 26वीं राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश वन विभाग खेलकूद एवं ड्यूटी मीट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
कुलदीप सिंह पठानिया 3 नवंबर (सोमवार) को सिहुंता से शिमला प्रस्थान करेंगे।
TRNDKB: *आयुष्मान योजना केंद्र की, पैसा लग रहा हिमाचल का,अब तक 3.71 लाख रोगियों पर 485 करोड़ खर्च*
पिछले साल सेंटर से ज्यादा प्रदेश सरकार ने किया खर्च, अब तक 3.71 लाख रोगियों पर 485 करोड़ खर्च, करोड़ों बकाया
भारत सरकार की फ्लैगशिप योजना आयुष्मान भारत या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना हिमाचल में अब हांफने लगी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि स्कीम केंद्र सरकार की है और खर्चा हिमाचल सरकार पर बढ़ता जा रहा है, जबकि राज्य सरकार आयुष्मान से छूटे लोगों के लिए हिम केयर अलग से चला रही है, जिसमें भी आयुष्मान की तरह पांच लाख का नि:शुल्क इलाज है। हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना 23 सितंबर, 2018 को शुरू हुई थी। तब 4.78 लाख परिवारों को इस योजना के तहत पात्र घोषित किया गया था। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 90-10 के खर्चे में चलती है, लेकिन यह फार्मूला वास्तविक खर्च पर नहीं है, बल्कि प्रति व्यक्ति आधार पर पूर्व निर्धारित लागत से है। भारत सरकार ने बाद में 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को भी बिना औपचारिकता इस स्कीम में ले लिया।
राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना का के्रडिट लेने के बावजूद राज्य को एक्चुअल खर्च का भुगतान नहीं हो रहा है। राज्य में अब तक 3.71 लाख लोगों को फ्री इलाज दिया जा चुका है, जिस पर 485 करोड़ का खर्चा हुआ है, लेकिन इसमें से केंद्र सरकार ने सिर्फ 260 करोड़ का भुगतान किया, जबकि राज्य सरकार को करीब 150 करोड़ खर्च करना पड़ा है। यदि सिर्फ वर्ष 2024-25 की बात करें तो केंद्र सरकार ने करीब 50 करोड़ जारी किए, जबकि राज्य सरकार को इस स्कीम पर 57 करोड़ रुपए लगाने पड़े। पिछले भुगतान के लंबित होते देख वर्ष 2025-26 में राज्य सरकार ने इस खर्च को नियंत्रित करते हुए हाथ पीछे खींच लिए। इसलिए अब 100 करोड़ से ज्यादा का भुगतान लंबित हो गया है। केंद्र ने वर्तमान वित्त वर्ष की पहली किस्त के तौर पर हाल ही में करीब 25 करोड़ जारी किए हैं, लेकिन पिछला खर्चा लंबित होने के कारण इसका कुछ ज्यादा लाभ नहीं हुआ।
TRN LIVE: *रजनी पाटिल से एक साथ मिले CM सुखविंदर सिंह सुक्खू-उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, गरमाई सियासत*
सुक्खू-मुकेश की मुलाकात से गरमाई सियासत
दिल्ली दौरे के दौरान बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से एक साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद राज्य में संगठन की नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे, तो भी रजनी पाटिल साथ थी। अब एक बार फिर से नए पीसीसी चीफ को लेकर चर्चा शुरू हुई है। यह चर्चा बुधवार को नई दिल्ली में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से मुलाकात के बाद आरंभ हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री अपनी बेटी के विवाह समारोह के लिए निमंत्रण देने गए हैं, लेकिन सियासत में कोई भी मुलाकात सामान्य नहीं होती है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोशल मीडिया पर यह जरूर लिखा कि इस मुलाकात के दौरान संगठन से संबंधित विषयों पर भी चर्चा हुई है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने खुद कहा था कि नवंबर महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष को लेकर निर्णय हो जाएगा। इसके बाद कांग्रेस को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का गठन करना है। अब तक प्रदेश अध्यक्ष के लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से लेकर ठियोग के एमएलए कुलदीप राठौर के अलावा एमएलए सुरेश कुमार, विनोद सुल्तानपुरी और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विनय कुमार का नाम चर्चा में है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने खुद ये कहा था कि हाईकमान जो जिम्मेदारी देगा, उसे निभाया जाएगा। कुलदीप राठौर ये जिम्मेदारी उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखते हैं।
TRNDKB: *Accident : चंबा में बैरागढ़-देवीकोठी-टेपा मार्ग पर गहरी खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौत*
चुराह उपमंडल के बैरागढ़- देवीकोठी-टेपा मार्ग पर कार के गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कार में पांच लोग सवार थे। दुर्घटना में दो घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा लाया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है। जानकारी के टेपा गांव के पांच लोग बुधवार शाम को शादी समारोह में हिस्सा लेने के बाद कार में सवार होकर वापिस घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंतव्य से कुछ पहले अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। परिणामस्वरूप कार सवार एक की मौके पर मौत हो गई। दो घायलों ने अस्पताल लाते वक्त रास्ते में दम तोड दिया। कार को खाई में गिरता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य आरंभ करते हुए घायलों को खाई से निकाल कर उपचार के लिए तीसा अस्पताल भिजवाने के साथ ही पुलिस को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस की एक टीम घटनास्थल को भी रवाना हो गई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है।
हादसे में मृतकों की पहचान
1. राजेन्द्र पुत्र जगत राम गांव बाहला,
2. पम्मी पुत्र नरेण सिंह गांव बाहला
3. सचिन पुत्र किशन गांव चण्डरू डाकघर देवीकोठी तहसील चुराह के रूप में हुई।
हादसे में घायल
1. अमर सिंह पुत्र कांशी गाँव टेपा डाकघर देवीकोठी 2. धर्म सिंह पुत्र मान सिंह गांव सत्यास डाकघर तरेला तहसील चुराह
TRNDKB: *राहुल के बयान पर बवाल, कांग्रेस सांसद बोले, वोट के लिए कुछ भी करेंगे PM, भाजपा ने किया पलटवार*
कांग्रेस सांसद बोले; वोट के लिए कुछ भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा ने किया पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी सरगर्मी के बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान पर बवाल मच गया। राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला कि प्रधानमंत्री को सिर्फ आपका वोट चाहिए। आप वोट के लिए उनसे कोई भी ड्रामा करवा लो, वह कर देंगे। वोट के लिए उनसे कहिए स्टेज पर आकर डांस करें, तो वह डांस भी कर देंगे। राहुल गांधी के इसी बयान पर भाजपा ने उन पर पलटवार किया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी में राजनीतिक शिष्टाचार का अभाव है। प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर राहुल गांधी इस पद का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है और दिल्ली में प्रधानमंत्री पद भी खाली नहीं है। तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का लालू और राहुल को प्रधानमंत्री बनाने का सोनिया गांधी का सपना कभी पूरा नहीं होगा। भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छठ पर्व के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सारी हदें पार कर दी हैं।
राहुल गांधी ने जो कहा, उसकी निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं है। इसे पहले राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर में कहा कि मोदी जी जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखते, सिर्फ प्रचार और सत्ता में बने रहने में लगे रहते हैं। राहुल गांधी ने दावा किया कि युवाओं को सोशल मीडिया पर व्यस्त रखने के लिए ही डाटा सस्ता किया गया है। ऐसा न होता, तो युवा प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री के घर के बाहर धरना दे रहे होते। युवा पीढ़ी को रोजगार देकर उनकी ङ्क्षजदगी सुधारने की जगह उन्हें रील बनाने के लिए प्रोत्साहन देना उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ है और प्रधानमंत्री यही कर रहे हैं। श्री मोदी चाहते हैं कि युवा बेवजह फेसबुक, इंस्टाग्राम पर व्यस्त रहें और रोजगार का मुद्दा गौण हो जाए। राहुल गांधी ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा एक बार फिर से किए जाने का हवाला देते हुए बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दी कि वह बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान यह कहकर दिखाएं कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कभी ऐसा नहीं बोलेंगे, क्योंकि उनमें दम नहीं है। जिसमें इतनी हिम्मत नहीं है, वह बिहार का विकास नहीं कर सकते।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर भी सवाल खड़े किए। राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। वह रिमोट से चल रहे हैं। भाजपा वाले उन्हें चला रहे हैं। दिल्ली से उन्हें कंट्रोल किया जा रहा है। उनके आसपास भी अपने लोग रखे जा रहे हैं।राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अंबानी-अडानी के औजार हैं। नोटबंदी उनके लिए, एक रुपए में जमीन उनके लिए, धारावी की जमीन उनके लिए है। आप ये भी मत सोचिए कि नीतीश जी सरकार चलाते हैं। आप गलतफहमी में हो। सरकार नीतीश जी नहीं, मोदी जी चलाते हैं। बिहार में सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है। अब यहां तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बनेंगे। यह जो सरकार होगी इसमें हर जाति और धर्म के लिए जगह होगी।
TRNDKB: *Digital Arrest: अपका बेटा क्रिमनल केस में फंस गया है…पैसा भेज दो मामला रफा-दफा हो जाएगा*
वीडियो कॉल डिजिटल अरेस्ट का दिखा रहे साइबर ठग
डिजिटल अरेस्ट को लेकर साइबर सैल ने जारी की एडवाईजरी
अपका बेटा क्रिमनल केस में फंस गया है…..पैसा भेज दो मामला रफा दफा हो जाएगा। साइबर ठगों ने ठगी का अब नया तरीका निकाला लिया है। साइबर ठग अब डिजिटल अरेस्ट के झांसे में लोगों को फंसाकर ठग रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी साइबर ठग लोगों को डिजिटल अरेस्ट के झांसे में फंसाने लगे हैं। डिजिटल अरेस्ट से जुड़ी शिकायत साइबर सेल शिमला में मिल रही है। डिजिटल अरेस्ट को लेकर साइबर सेल शिमला ने एडवाइजरी जारी की है। डिजिटल अरेस्ट दरअसल एक टर्म है जिसमें साइबर फ्रॉड करने वाला व्यक्ति किसी व्यक्ति को अरेस्ट करने का डर दिखा कर उसी के घर में कैद कर देता है। इसमें साइबर फ्रॉड आपको वीडियो कॉल करते हैं और अपने आसपास का बैकग्राउंड बिल्कुल किसी पुलिस स्टेशन की तरह बना लेते हैं। या फिर किसी सरकारी जांच एजेंसी के दफ्तर की तरह जिसे देखकर सामने वाला व्यक्ति डर जाता है और इन फ्रॉड की बातों में आ जाता है।
इसके बाद यह साइबर फ्रॉड आपके साथ स्कैम करना शुरू कर देते हैं. इसमें जो सबसे अहम बात होती है वह यह की फ्रॉड सामने वाले व्यक्ति को पूरे वीडियो कॉल के दौरान कहीं जाने नहीं देता और न ही किसी को कॉल या मैसेज करने देता है। फिर उसे यह कहकर गुमराह किया जाता है कि उसका आधार कार्ड या बैंक अकाउंट या फिर सिम कार्ड गैरकानूनी तौर पर इस्तेमाल हो रहा है। या कहता है कि आपका कोई अपना किसी जुर्म में फंस गया है और जमानत के लिए वह आपसे पैसे ऐंठने लगता है। इन तरीकों से बच सकते हैं कभी भी कोई आपको वीडियो कॉल करके इस तरह की जानकारी देता है। आपका फोन नंबर, आधार कार्ड या किसी चीज से गैरकानूनी इस्तेमाल हो रहा है तो उस पर यकीन न करे। या फिर वह आपको कहे कि आपका कोई जान पहचान का आपका बेटा, बेटी, पति, पत्नी या कोई रिश्तेदार किसी केस में फंस गया है तो उस पर भी यकीन न करें।
साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करें शिकायत : एसपी
उधर, एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि जब तक के घर के सदस्य या फिर जिसका साइबर ठग नाम ले रहे हैं, उनके नंबर से आपको खुद कॉल करके यह सब न बताया जाए, तब तक किसी बात का भरोसा न करें। उन्होंने कहा कि आपको लगे कोई आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है तो आप 1930 नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा अपने नजदीकी साइबर पुलिस थाने में भी साइबर क्राइम से जुड़े मामलों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। एसपी रोहित मालपानी ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि यह साइबर फ्रॉड आपकी जानकारी को आपके ही खिलाफ इस्तेमाल करते हैं, इसीलिए कभी भी अनजान कॉल पर किसी को भी अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक खाते की जानकारी या फिर अन्य जानकारी कभी न दें। किसी भी अननोन सोर्स के जरिए आए हुए मैसेज पर क्लिक न करें, उस लिंक को कभी न खोलें। इसके अलावा अपने फोन में या कहीं लैपटॉप वगैरह में कभी भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड न करें।
TRNDKB: *Himachal News: रोहडू में स्कूली छात्र की पिटाई का तमाशा देखने वालों पर भी एफआईआर दर्ज*
सरकारी स्कूल में शिक्षक की हैवानियत का वीडियो वायरल, कुर्सी पर बैठे दिख रहे दो लोग
शिमला जिला के रोहड़ू के एक सरकारी स्कूल की शिक्षक के मासूम स्कूली छात्र के साथ अमानवीय अत्याचार का मामला सामने आते ही अब विभागीय कार्रवाई एवं पुलिस कार्रवाई के बाद कानूनी शिंकजा कस गया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना रोहड़ू में धारा 115(2), 3(5) बीएनएस और 75 किशोर न्याय अधिनियम को संतोष शर्मा, अध्यक्ष और सदस्य, बाल कल्याण समिति शिमला से ई-मेल पर प्राप्त जानकारी के आधार पर पंजीकृत किया गया है। उक्त वीडियो में एक महिला और एक पुरुष एक कमरे में कुर्सियों पर बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वे भी अत्याचार के खिलाफ आवाज न उठाकर तमाशबीन बने है। रोहड़ू पुलिस थाना मे आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ जबकि एक ही मामला दर्ज हो गया था, जबकि पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दो अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी कृत्य में शामिल होने के जुर्म में शामिल किया है। बाल अपराध की यह घटना घटना दो जुलाई, 2025 को पुलिस क्षेत्राधिकार के अंतर्गत गावना स्कूल में घटित हुई बताई गई है। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि मामले की बाल कल्याण समिति की शिकायत पर तमाशबीन बने दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर ली है।
TRNDKB: *बाउंसर दोस्तों ने ‘VIP’ बना दी शादी, पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुआ विवाह, सोशल मीडिया पर वायरल*
सुन्नी केे घरयाणा में पारंपरिक रीति-रिवाजों से हुआ विवाह सोशल मीडिया पर वायरल
पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ मनाई गई शादी सोशल मीडिया पर मजाक बन कर रह गई है। शिमला के सुन्नी उपमंडल के घरयाणा में गत दिनों पारंपरिक रीति रिवाजों के साथ संपन्न विवाह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के आसपास सुरक्षा घेरा बना हुआ है। दूल्हा-दुल्हन के आसपास सुरक्षा गार्ड को ज्वेलरी की सुरक्षा के लिए तैनात बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दूल्हा जो सेहरा पहन कर आया है वह सोने का है तथा दुल्हन को भी महंगे आभूषण पहनाए गए हैं। यही कारण है कि यह शादी रातों रात चर्चा का विषय बन गई। कुछ राष्ट्रीय न्यूज चैनलों में भी यह प्रसारित होने लगी। बताया यह भी जा रहा है कि निरंकारी भवन में यह पूरा समारोह आयोजित हुआ।
जबकि विवाह के दूसरे पहलू पर किसी ने गौर ही नहीं फरमाया है। आमतौर पर मध्यवर्गीय परिवारों में विवाह समारोह को खुलकर खर्च करने का रिवाज चल पड़ा है। सुन्नी स्थित घरयाणा में हरियाणा के मडावाला गांव से बारात में दूल्हे के साथ आए निजी सुरक्षाकर्मी भी तडक़-भडक़ का हिस्सा हो सकते हैं। निरंकारी केंद्र घरयाणा सुन्नी के मुखी हेम प्रकाश ने बताया कि लडक़ी निरंकारी परिवार से होने के कारण निरंकारी रीति रिवाज से सादगी से विवाह संपन्न हुआ है। दूल्हे द्वारा पहने गए सोने के आभूषणों पर उन्होंने अनभिज्ञता दिखाई।
दुल्हन के पिता बोले
दुल्हन के पिता सुरेंद्र का कहना है कि यह एक आम रीति रिवाजों की तरह ही शादी समारोह था। दूल्हा कानून की पढ़ाई कर रहा है तथा गांव में जिम भी ज्वाइन किया है, जिम के बाउंसर ही शादी में भी आए थे। भारी भरकम ज्वेलरी की कहानी बेहूदा एवं बिलकुल भ्रामक है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इसे अधिक तूल न दिया जाए अन्यथा उन्हें कानून की शरण में जाना पड़ेगा।
TRNDKB: *खनन अधिकारियों की जान लेने की कोशिश, नालागढ़ में माफिया की सीनाजोरी, तेज स्पीड़ में दौड़ाया टिप्पर*
खनन माफिया की दबंगई एक बार फिर नालागढ़ में खुलकर सामने आई, जब खनन विभाग की रातभर चली छापेमारी के दौरान एक फॉॅच्र्यूनर सवार व्यक्ति ने विभागीय टीम को धमकाते हुए जबरन दो पकड़े गए टिप्पर छुड़वा लिए। यही नहीं, आरोपी ने टिप्पर को इतनी तेजी और लापरवाही से भगाया कि विभागीय वाहन और टीम के अधिकारी उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद विभाग ने हिम्मत नहीं हारी और अवैध खनन व खनिज परिवहन पर शिकंजा कसते हुए तीन मामले दर्ज कर 1.60 लाख का जुर्माना ठोका। जिला खनन अधिकारी ने इस बाबत थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात खनन विभाग की शिमला से विशेष टीम और जिला सोलन के अधिकारियों ने बद्दी-नालागढ़ क्षेत्र में कई जगहों पर दबिश दी और अवैध खनन के मामले पकड़े।
कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने बिना नंबर प्लेट वाले दो टिपर पकड़े। जांच के दौरान चालकों के मोबाइल फोन विभागीय अभिरक्षा में ले लिए गए ताकि वे अन्य खननकर्ताओं को सूचित न कर सकें। इसी बीच सफेद रंग की फॉच्र्यूनर मौके पर पहुंची, जिसमें सवार व्यक्ति ने विभागीय अधिकारियों से अभद्र व्यवहार किया, धमकियां दीं और जबरन दोनों पकड़े गए टिप्पर छुड़वा लिए। इस घटना को लेकर थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवा दी गई है। जिला खनन अधिकारी दिनेश ने बताया कि विभाग क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। जो भी व्यक्ति या वाहन इस तरह की गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टीम की कार्रवाई से हडक़ंप
नालागढ़ में एक अन्य स्थान पर जब टीम ने अवैध खनन में शामिल एक टिप्पर का पीछा किया, तो कुछ लोगों ने जानबूझकर सडक़ पर अवरोध खड़ा कर दिया, ताकि विभागीय वाहन आगे न बढ़ सके। यह हरकत न केवल सरकारी कार्य में बाधा डालने वाली थी, बल्कि टीम की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन गई। इसके बावजूद खनन विभाग की टीम ने पूरे साहस, सतर्कता और निष्ठा से अभियान जारी रखा और अवैध गतिविधियों पर शिकंजा कसा।
एक लाख 60 हजार रुपए जुर्माना
छापेमारी के दौरान विभाग ने एक मामला हिमाचल प्रदेश माइनर मिनरल्स (कंसेशन) एवं मिनरल्स (प्रिवेंशन ऑफ इललीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) रूल्सए 2015 के नियम 72 के तहत दर्ज किया, जिसमें एक जेसीबी मशीन जब्त कर 70,000 का जुर्माना लगाया गया। दो मामले नियम 79 के तहत अवैध परिवहन के पाए गए, जिन्हें मौके पर ही 40,000 और 50,000 के जुर्माने के साथ निपटाया गया
TRNDKB: *वेस्ट से तैयार गैस पर पकेगा मां नयना का लंगर, आधुनिक प्रोजेक्ट शुरू करने वाला पहला शक्तिपीठ बना श्रीनयनादेवी*
हिमाचल में आधुनिक प्रोजेक्ट शुरू करने वाला पहला शक्तिपीठ बना श्रीनयनादेवी मंदिर
उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी के लंगर भवन में अब सिलेंडर के प्रयोग होने वाले भारी भरकम खर्च की बचत होगी। मंदिर न्यास द्वारा अपना आधुनिक तकनीक आधारित लाखों रुपए की लागत का गैस प्लांट तैयार कर लिया है। गैस प्लांट से पाइपलाइन बिछाकर लंगर भवन में सिलेंडर के साथ कनेक्ट कर दी गई है, जिसके जरिए गैस चूल्हे पर खाना तैयार किया जाएगा। यह हिमाचल के किसी शक्तिपीठ में ऐसा पहला नया प्रोजेक्ट है। इसका लाभ यह होगा कि मंदिर न्यास को सिलेंडरों पर खर्च होने वाली राशि की बचत होगी।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर नयनादेवी मंदिर न्यास के अध्यक्ष एवं एसडीएम धर्मपाल चौधरी ने बताया कि लंगर से निकलने वाले वेस्ट से गैस तैयार करने की योजना पर काम पूरा कर लिया है, जल्द ही इस प्रोजेक्ट का शुभारंभ करवाया जाएगा। इसके अलावा लंगर भवन में कोल्ड स्टोर तैयार कर लिया है। 20 लाख रुपए की लागत से यह स्टोर बना है, जिसमें खाद्य वस्तुओं को सुरक्षित रखने की सहूलियत रहेगी।
मंदिर में भक्तों के लिए बे्रकफास्ट-लंच-डिनर
श्रीनयनादेवी मंदिर ही एक ऐसा शक्तिपीठ है, जहां ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर बनता है। हर दिन का मैन्यू अलग रहता है। खाने की क्वालिटी पर पूरा फोकस रहता है। लंगर भवन समेत अन्य जगहों पर साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है।
देसी घी का बेसन देश-विदेश में मशहूर
मंदिर न्यास अध्यक्ष धर्मपाल ने बताया कि मंदिर न्यास की अपनी दुकान है, जहां देसी घी का बेसन तैयार होता है। इसकी डिमांड काफी रहती है। क्योंकि श्रद्धालु प्रसाद के रूप में इसकी खरीददारी करते हैं। यहां का बेसन पूरी देश-दुनिया में मशहूर है।
: *लोन न भरने पर एलपीएस का होटल होगा नीलाम, आलू उत्पादक संघ पर दस करोड़ कर्ज, वैल्यू साढ़े 11 करोड़*
आलू उत्पादक संघ (एलपीएस) का करोड़ों का चंद्रमुखी होटल बैंक की देनदारी न चुकाने के चलते न केवल सीज हुआ है, बल्कि नीलामी की कगार पर पहुंच गया है। अगर सोसायटी के ऊ पर कर्ज का बोझ नहीं होता तो शायद आज यह होटल भी सोसायटी अपनी अन्य प्रोपर्टी की तरह इससे भी लाखों का कारोबार कर पाता। लेकिन दुखद यह है कि वर्ष 2011 की लाइविल्टी सवा छह करोड़ पूरा न कर पाने की एवज में आज बैंक को भी अपना पैसा समय पर न मिलने के चलते ही सोसायटी के इस होटल को नीलाम करना पड़ रहा है। ऐसे में कांगड़ा सहकारी बैंक की टीम ने बैंक को सीज कर दिया है। एलपीएस पर अब वर्तमान में दस करोड़ रुपए का कर्ज है, जिस कारण से एलपीएस का आलीशान होटल अब नीलामी होने जा रहा है। अभी होटल की वैल्यू साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए लगाई है। फिल्हाल अभी तक कोई भी इसे लेने के लिए आगे नहीं आया है। यह होटल कभी मनाली के सबसे लक्ज़री और लोकप्रिय होटलों में गिना जाता था।
क्या बोले चेयरमैन
एलपीएस के चेयरमैन सुदर्शन जस्पा ने बताया कि लंबे समय से बैंक की ओर से होटल को सीज करने की प्रक्रिया चल रही थी। क्योंकि बैंक का लोन समय पर न चुकाने के चलते इस तरह से हुआ है। वर्ष 2011 में किए लोन के चलते होटल बैंक के पास प्लज था। कुछ लोग भ्रम भी फैला रहे कि सारी प्रोपर्टी नीलाम हो रही है, जो कि सरासर गलत है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सोसायटी की छवि को खराब करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा।
सोसायटी के पास मनाली में एक और होटल
इसके अलावा अगर एलपीएस सोसायटी की अन्य प्रोपर्टी की बात करे तो सोसायटी के पास मनाली में ही एक और होटल जिसका नाम एपीएस होटल है, जिसे लीज पर दिया है। यह होटल 18 कमरों का है, जिससे सोसायटी को सालाना 55 लाख रुपए का लाभ मिलता है। इसी के साथ सोसायटी के दो पेट्रोल पंप एक सिस्सू व एक तांदी में है, जहां से भी अच्छी इनकम सोसायटी को आ जाती है। साथ ही चार फ्लीलाइजर व राशन सेंटर है। इसी के साथ दस क्लेक्शन सेंटर इत्यादि शामिल है। सोसायटी के साथ करीब 2400 सदस्य जुड़े है।
डिफाल्टर किसानों पर होगी कार्रवाई
सोसायटी के सदस्यों ने हालांकि इस मामले को लेकर अनेक बैठकें की। सरकार से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई भी अभी तक मदद के लिए नहीं आया। आज कर्ज अधिक होने के चलते सोसायटी दस करोड़ भरने से पीछे इसलिए हुई बताया जा रहा है कि ताकि अन्य प्रोपर्टी पर फोकस करते हुए उन कार्यों को आगे बढ़ाया जा सके जिससे सोसायटी को लाभ मिल सके। सोसायटी जल्द ही उन किसानों पर भी कार्रवाई करने वाली है। जो सोसायटी से लाभ तो लेते है, लेकिन बाद भी भुगतान नहीं करते है।
TRN LIVE: *Shivangi Singh: पकड़ा गया दुश्मन देश का झूठ, राफेल पर राष्ट्रपति संग दिखीं शिवांगी सिंह*
पकड़ा गया दुश्मन देश का झूठ, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान स्क्वाड्रन लीडर को पकडऩे का किया था दावा
पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर बेनकाब हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने भारत के राफेल लड़ाकू विमान को मार गिराया है और एक भारतीय पायलट को पकड़ लिया है। सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्टों में यह भी प्रचारित किया गया कि वह पायलट विंग कमांडर शिवांगी सिंह हैं। बुधवार को ये सारे झूठ तब धराशायी हो गए, जब राफेल फाइटर पायलट शिवांगी सिंह अंबाला एयरबेस पर नजर आईं। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राफेल विमान में सफलतापूर्वक उड़ान भरी। शिवांगी सिंह भारतीय वायुसेना की पहली महिला राफेल पायलट हैं। उड़ान से पहले की तस्वीरों में राष्ट्रपति मुर्मू और शिवांगी सिंह दोनों मुस्कुराते हुए नजर आईं, जिसने पाक के झूठे दावों पर विराम लगा दिया।
राष्ट्रपति ने राफेल में उड़ान भर रचा इतिहास
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को अंबाला एयरबेस से राफेल लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इसके साथ ही राष्ट्रपति मुर्मू दो लड़ाकू विमानों में उड़ान भरने वाली भारत की पहली राष्ट्रपति बन गई हैं। अप्रैल 2023 में उन्होंने असम के तेजपुर वायु सेना स्टेशन से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थी। बुधवार को राष्ट्रपति की आधे घंटे की उड़ान के दौरान राफेल 17वीं स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन अमित गेहानी ने उड़ाया।
TRN LIVE: *फाइनल की टिकट को भिड़ेगा भारत, आज वूमन वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर*
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के बीच आईसीसी वूमन वल्र्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्तूबर को डा. डीवाई पाटिल स्पोट्र्स एकेडमी मुंबई, इंडिया में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर बाद 03.00 बजे शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया और इंडिया आईसीसी वूमन वल्र्ड कप में एक बार फिर से आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच इस बार विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी मैच जीते हैं और वह गु्रप स्टेज पर पहले स्थान पर रही है। कप्तान एलिसा हीली और एशले गार्डनर बल्ले के साथ बेहतरीन फार्म में चल रही है। एनाबेल सदरलैंड ने भी अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
इंडिया टीम भी न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही है। इस मैच में शतक लगाने वाली सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गई हैं। इनके स्थान पर शेफाली वर्मा को टीम में शामिल किया गया है। स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा भारत की तरफ से अच्छी फार्म में हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी, जिसमें टीम ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही थी। दोनों टीमों की कोशिश इस मैच को जीतकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर रहेगी। ऑस्ट्रेलिया वूमेन और इंडिया वूमेन हेड-टू-हेड आंकड़ों की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 10 में से 9 मैच जीते हैं।
आज दोनों टीमों की इन खिलाडिय़ों पर नजर
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, एलाना किंग, मेगन स्कट।
TRNDKB: *TET Exam : साढ़े 36 हजार छात्र देंगे टेट, दस विषयों के लिए इस डेट को होगी परीक्षा*
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से 10 विषयों के टेट नवंबर-2025 की परीक्षाओं की तिथि और समयसारिणी जारी कर दी गई है। राज्य भर में इस बार 36 हज़ार 500 के करीब उम्मीदवार विभिन्न 10 विषयों में टेट में भाग लेंगे। शिक्षा बोर्ड द्वारा पंजाबी, उर्दू, टीजीटी (आट्र्स) और टीजीटी (मेडिकल) विषयों की परीक्षाएं आगामी दो और पांच नवंबर को आयोजित की जाएंगी। पंजाबी टेट दो नवंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा उर्दू टीईटी की परीक्षा उसी दिन दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक आयोजित होगी। वहीं, टीजीटी (आट्र्स) टीईटी की परीक्षा पांच नवंबर को प्रात: 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और टीजीटी (मेडिकल) टीईटी की परीक्षा पांच नवंबर को दोपहर दो से साढ़े चार बजे तक ली जाएगी।
पंजाबी टीईटी में 88, उर्दू टीईटी में 11, टीजीटी (आर्ट्स) में 12 हज़ार 26 और टीजीटी (मेडिकल) में चार हज़ार 747 अभ्यर्थी भाग लेंगे। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा ने बताया है कि सभी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर टेट लिंक पर जाकर अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड कार्यालय के दूरभाष नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
TRNLIVE: *इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन की मांग, बिजली बोर्ड में खाली पद जल्द भरे प्रदेश सरकार*
हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इम्प्लॉइज यूनियन की नई कार्यकारिणी का ऐलान हो चुका है। यह ऐलान हाल ही में हुए अधिवेशन में किया गया था। इसके बाद बुधवार को इस कार्यकारिणी को कार्यभार संभाला गया। यूनियन के नव निर्वाचित अध्यक्ष नीतीश भारद्वाज और महामंत्री प्रशांत शर्मा ने बुधवार को शिमला में प्रेस वार्ता कर संगठन की प्राथमिकताएं और आगामी दिशा तय की। कार्यक्रम के दौरान यूनियन ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली बोर्ड की व्यवस्था को सुधारने के बजाय राजनीतिक मोड़ दिया जा रहा है।
यही वजह है कि विभाग में हजारों पद खाली पड़े हैं और कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पूर्व महामंत्री हीरा लाल ने स्पष्ट कहा कि संगठन की पहली मांग ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली है ताकि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा मिल सके। दूसरी बड़ी मांग है कि बिजली बोर्ड में खाली पड़े पदों को तुरंत भरा जाए,वरना यूनियन आंदोलन का रास्ता अपनाने पर मजबूर होगी।
TRN LIVE: *Chamba News: चंबा के मैहला में बच्चे पर हाथ उठाने वाला जेबीटी सस्पेंड*
आरोपी शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कार्यालय कल्हेल एट नकरोड लगाया बिना परमिशन न छोडऩे के निर्देश
मैहला विकास खंड की एक सरकारी पाठशाला में बच्चे को पीटने के मामले को लेकर जेबीटी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सस्पेंड शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कल्हेल एट नकरोड कार्यालय निर्धारित किया है। साथ ही शिक्षक को बिना किसी सूचना के हैडक्वार्टर न छोडऩे के आदेश भी जारी किए गए हैं। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक चंबा बलवीर सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मैहला विकास खंड की एक सरकारी पाठशाला में अध्यापक ने बच्चे की पिटाई कर दी थी। इस कारण बच्चे के कान में चोट आई थी। बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा दाखिल किया गया था। इसी बीच यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शिक्षा विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच बिठा दी थी। इसके लिए बाकायदा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी की रिपोर्ट व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जेबीटी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर हैडक्वार्टर फिक्स कर दिया है। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक चंबा बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित कमेटी और वायरल वीडियो के आधार पर जेबीटी के खिलाफ ार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया है। सस्पेंड शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कार्यालय कल्हेल एट नकरोड तय किया गया।
TRNDKB: *10 से 30 नवंबर तक होगी घरों की गिनती, मुख्य सचिव ने की जनगणना-2027 की तैयारियों की समीक्षा*
हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय जनगणना समन्वय समिति की पहली बैठक मुख्य सचिव संजय गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें जनगणना 2027 की तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रदेश सचिवालय में आयोजित इस बैठक में जनगणना कार्य निदेशालय की निदेशक दीपशिखा शर्मा द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुति से जनगणना-2027 के लिए डिजिटल रोडमैप और संचालन ढांचे की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
जनगणना के प्रथम चरण मकान सूचीकरण और मकानों की गणना के पूर्व परीक्षण हेतु चयनित नमूना क्षेत्रों, शिमला नगर निगम (इंजन घर वार्ड नंबर-18), रामपुर (शिमला के 10 चयनित गांव) और सांगला (किन्नौर के सात चयनित गांव) में 10 से 30 नवंबर के दौरान आयोजित करने की जानकारी से भी अवगत कराया। मुख्य सचिव ने आगामी पूर्व परीक्षण को ध्यान में रखते हुए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। सभी संबंधित विभागों ने डिजिटल जनगणना के लिए पूर्ण समर्थन और सहयोग देने का आश्वासन दिया।
TRN LIVE: *जेल से फरार कैदी ने अब पशुशाला में लगा दी आग, पशुओं ने ऐसे बचाई जान*
चंबा जेल से फरार कैदी इब्राहिम पर अब पलूहीं पंचायत के गदरी गांव में पशुशाला को आग लगाने का आरोप लगा है। इब्राहिम नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में राजपुरा जेल में कैद था, वहां जेल कर्मियों को चकमा देकर 27 मई को फरार हो गया था, लेकिन अब तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। अब पशुशाला को आग लगाने की सूचना के बाद पुलिस थाना चम्बा की टीम थाना प्रभारी की अगुवाई में घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। लड़की के पिता अहमद व चाचा महरदीन की एक पशुशाला सहित चार घाडे़ व चार घासनियों में बुधवार रात करीब 8.30 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने की भनक लगते ही परिवार के सदस्य तुरंत पशुशाला में पहुंचे तथा भीतर मौजूद मवेशियों को बचाने में जुट गए। उन्होंने पशुशाला की दीवार तोड़कर पशुओं को बाहर निकाला। घासनी व घाड़े का घास जलकर राख हो गया है। आग की घटना पर प्रभावित परिवार ने शक के आधार पर आरोपी इब्राहिम पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
ताया पर दाग चुका है गोली और परिवार को दी थी धमकी
बता दें कि जेल से फरार होने के बाद इब्राहिम ने गदरी गांव में अपने ताया को गोली मार दी थी। गोली ताया के कंधे पर लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गत 10 सितम्बर को इब्राहिम पर पशुशाला में धमकी भरा पत्र लिखकर छोड़ने का भी आरोप लगा था। नाबालिग के पिता अहमद ने पुलिस को बताया था कि इससे पहले भी उसके घर की दीवार पर धमकियां लिखी गई थीं।
TRNDKB: 👇👇👇👇
*चंबा के मैहला में बच्चे पर हाथ उठाने वाला जेबीटी सस्पेंड*
आरोपी शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कार्यालय कल्हेल एट नकरोड लगाया बिना परमिशन न छोडऩे के निर्देश
मैहला विकास खंड की एक सरकारी पाठशाला में बच्चे को पीटने के मामले को लेकर जेबीटी को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही सस्पेंड शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कल्हेल एट नकरोड कार्यालय निर्धारित किया है। साथ ही शिक्षक को बिना किसी सूचना के हैडक्वार्टर न छोडऩे के आदेश भी जारी किए गए हैं। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक चंबा बलवीर सिंह ने खबर की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मैहला विकास खंड की एक सरकारी पाठशाला में अध्यापक ने बच्चे की पिटाई कर दी थी। इस कारण बच्चे के कान में चोट आई थी। बच्चे को उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा दाखिल किया गया था। इसी बीच यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
शिक्षा विभाग ने घटना का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच बिठा दी थी। इसके लिए बाकायदा तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया गया। शिक्षा विभाग ने जांच कमेटी की रिपोर्ट व सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर जेबीटी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर हैडक्वार्टर फिक्स कर दिया है। शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक चंबा बलवीर सिंह ने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित कमेटी और वायरल वीडियो के आधार पर जेबीटी के खिलाफ ार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया है। सस्पेंड शिक्षक का हैडक्वार्टर बीईईओ कार्यालय कल्हेल एट नकरोड तय किया गया।
TRN LIVE: 👇👇👇👇
*एसएमसी टीचर्ज को 45 फीसदी अंक लेना जरूरी*
राज्य के शिक्षा विभाग में एसएमसी शिक्षकों के लिए एलडीआर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैबिनेट से मिली अनुमति के बाद पहले शिक्षा सचिव ने स्कूल शिक्षा निदेशक को यह प्रक्रिया शुरू करने को कहा था। अब स्कूल शिक्षा निदेशक ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को परीक्षा लेने के लिए पत्र लिख दिया है। इसमें कुल 939 पदों को अभी भरने के लिए भेजा गया है। इनमें जेबीटी के 62, टीजीटी हिंदी, संस्कृत और ड्राइंग मास्टर के 877 पद शामिल हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से ली जाने वाले इस परीक्षा में इन शिक्षकों को अब सामान्य श्रेणी में 45 और आरक्षित वर्गों में 40 फ़ीसदी नंबर हासिल करने होंगे अन्यथा यह इस परीक्षा में फेल माने जाएंगे।
हालांकि इन्हें इस साल के बाद भी एलडीआर कोटा मिलता रहेगा। इस भर्ती के लिए वैसे सामान्य तौर पर पांच फ़ीसदी लिमिटेड डायरेक्ट रिक्रूटमेंट कोटा रखा गया है, लेकिन इसमें सभी एसएमसी शिक्षक कवर नहीं हो रहे थे। इसलिए इस कोटा को आने वाली बैचवाइज भर्तियों में एडजस्ट किया जाएगा। यही वजह है कि एसएमसी टीचर्स के लिए गए इस फैसले से बैच के आधार पर होने वाली भर्तियां प्रभावित होंगी।
TRNDKB: *चुराह में दर्दनाक कार हादसा, तीन की मौत, दो घायल*
चुराह उपमंडल के बैरागढ़-देवीकोठी टेपा मार्ग पर एक दर्दनाक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं। हादसा शाम करीब 5:45 बजे टेपा नाला के समीप हुआ।
*मृतकों की पहचान*
1. राजेन्द्र पुत्र श्री जगत राम (गाँव बाहला, चालक) तहसील चुराह
2. सचिन पुत्र किशन चन्द (गाँव चण्डरू) तहसील चुराह
3. पम्मी पुत्र नरैण सिंह (गाँव बाहला) तहसील चुराह
*घायलों की पहचान*
1. अमर सिंह पुत्र कांशी (गाँव बाहला) तहसील चुराह
2. धर्म सिंह पुत्र मान सिंह (गाँव जिणी) तहसील चुराह
घायलों का इलाज सिविल अस्पताल तीसा में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

