अब मुझे रात-दिन... छुट्टी पर गई सुंदर कन्या तो बेकरार बॉस ने मांग ली लाइव लोकेशन, भड़के यूजर्स

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
अब मुझे रात-दिन... छुट्टी पर गई सुंदर कन्या तो बेकरार बॉस ने मांग ली लाइव लोकेशन, भड़के यूजर्स

Malaysian Boss Asked For Live Location: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने को मिल ही जाता है. कहीं किसी का बर्ताव हैरान कर देता है तो कहीं कोई घटना सोचने पर मजबूर कर देती है. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है और ऑफिस कल्चर को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

एक महिला कर्मचारी के साथ उसके बॉस के व्यवहार को लेकर बहस छिड़ गई है. मामला छुट्टी के दौरान की एक मांग से जुड़ा है, जिसने प्राइवेसी, पर्सनल स्पेस और को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है. कई यूज़र्स इसे टॉक्सिक बता रहे हैं. तो वहीं कुछ लोग इसे आज के वर्क कल्चर की समस्या का हिस्सा मान रहे हैं. मामला इतना अजीब है कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

छुट्टी के दौरान बॉस ने मांगी महिला की लाइव लोकेशन 

सोचिए आप कहीं छुट्टियां मना रहे हो और इंजॉय कर रहे हैं. इसी बीच आपके बॉस का मैसेज आपके पास आए  कि अपनी लाइव लोकेशन भेजो. तो ऐसे में आपका रिएक्शन क्या होगा. जाहिर है आप गालियां देंगे  मैसेज पर तो नहीं  लेकिन मन ही मन में शायद. छुट्टी के दौरान लाइव लोकेशन कौन सा बॉस मांगता है. लेकिन ऐसा ही कुछ हुआ है मलेशिया की एक महिला के साथ जहां उसके बॉस ने उससे छुट्टी के दौरान उसकी लाइव लोकेशन मांग ली.

यह भी पढ़ें: कुत्ते को पानी में खींच ले गया खूंखार दरिंदा! फिर यूं दे दी मौत, वीडियो देख सिहर उठेगी आत्मा

महिला किसी आईलैंड पर छुट्टियां मनाने गई थी. और उसके बॉस ने इसलिए उसकी लाइव लोकेशन मांगी ताकि साबित हो सके तो वाकई छुट्टी पर है. महिला ने इस बारे में बताया कि उसने समंदर किनारे अपनी एक तस्वीर भेज दी थी. लेकिन इसके बावजूद उसका बॉस उसे लगातार कॉल करके लाइव लोकेशन भेजने को कह रहा था और जब उसने लाइव लोकेशन नहीं भेजी तो वह नाराज भी हुआ. मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: इसे तो तुरंत कर दो बैन... कुआं पूजन में नाच रही महिलाओं को वैन ने कुचला, वायरल हो रहा वीडियो

'कितना टॉक्सिक बॉस है' 

सोशल मीडिया पर @_nnadrahhh नाम से पोस्ट करने वाली इस महिला ने यह भी जानकारी दी कि कंपनी में अगर कोई कर्मचारी अपनी लाइव लोकेशन शेयर नहीं करता. तो उसकी लीव को अबसेंट मार्क कर दिया जाता है, भले ही उसने छुट्टी के लिए पहले से ही क्यों नहीं अप्लाई किया हो और उसे छुट्टी मिल गई हो.

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महिला की इस पोस्ट पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूज़र ने कहा, 'ये बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं है, तुम्हारा बॉस पागल है.' एक और यूजर ने लिखा, टछुट्टी के दौरान कोई भी एम्प्लॉयी क्या कर रहा है, ये जानना बॉस का हक नहीं है, ये तो पूरी तरह से प्राइवेसी का वायलेशन है.' एक और यूजर ने लिखा, 'कितना टॉक्सिक बॉस है.' 

यह भी पढ़ें: हसीन जवानी के पल्लू में फिसले बूढ़े चाचा, फिर याद आई मर्यादा तो कर दी ये हरकत, वीडियो वायरल

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला