आज के 100 मुख्य समाचार पत्रों को कार्य करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें आम महोत्सव में शामिल *ब्रेकिंग न्यूज़* *पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन* सत्यपाल मलिक का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने कृषि आंदोलन, भ्रष्टाचार और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।

Aug 6, 2025 - 14:39
 0  1
आज के 100 मुख्य समाचार पत्रों को कार्य करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें आम महोत्सव में शामिल *ब्रेकिंग न्यूज़*  *पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन*   सत्यपाल मलिक का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।   वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।   सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के राज्यपाल रह चुके हैं।   उन्होंने कृषि आंदोलन, भ्रष्टाचार और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।

[04/08, 9:31 AM] +91 99568 19376: *सोमवार, 04 अगस्त 2025 के मुख्य समाचार*


🔸Gonda Accident: गोंडा में नहर में समाई बोलेरो, 11 की मौत, सीएम योगी ने किया आर्थिक सहायता का एलान


🔸​ग़ाज़ा में भूखमरी के बीच हमास ने फ़िलिस्तीनी देश की स्थापना के बिना हथियार डालने से इनकार किया


🔸केरल: छत्तीसगढ़ में गिरफ़्तार दो नन ज़मानत पर बाहर आईं, राजनीतिक दलों में श्रेय लेने की होड़


🔸विज बोले- कांग्रेस के DNA में तानाशाही भरी:आतंकवाद की नींव उसी ने रखी, लोकतंत्र बचाने के लिए BJP जान लगा देगी


🔸पूर्व CJI बोले-अब UCC लागू होना चाहिए:सभी जातियों, समुदायों और वर्गों को विश्वास में लिया जाए; संविधान ने देश को स्थिरता देने का काम किया


🔸सावन का आखिरी सोमवार- मंदसौर में निकलेगी पशुपतिनाथ की सवारी:शिवालयों में जल चढ़ाएंगे कांवड़िए; महाकालेश्वर-काशी विश्वनाथ में 5 लाख लोगों के पहुंचने का अनुमान


🔸कश्मीर के अखल में सर्च ऑपरेशन का तीसरा दिन:दो आतंकी ढेर, 2 की सर्चिंग जारी; तलाशी अभियान के दौरान 3 जवान घायल


🔸चुनाव आयोग का तेजस्वी यादव को नोटिस:कहा- प्रेस कांफ्रेंस में दिखाया दूसरा वोटर कार्ड नंबर ऑफिशियल नहीं; इसे सरेंडर करें


🔸देश को आपकी जरूरत है... शशि थरूर ने कोहली से की रिटायरमेंट वापस लेने की अपील


🔸​Odisha: दिल्ली से ओडिशा लाया गया 15 वर्षीय लड़की का शव, अज्ञात बदमाशों ने 19 जुलाई को किया था आग के हवाले


🔸Gaza War: IDF ने हमास के 130 ठिकानों पर किए हमले, गाजा में स्थापित हो सकता है अंतरराष्ट्रीय प्रशासन


🔸​​Ghazipur: माफिया मुख्तार का छोटा बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, मां आफ्शा के फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप


🔸​​भारत बन रहा है ग्लोबल सेमीकंडक्टर हब, इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगी नई रफ्तार


🔸​​​अधिक लगेज पर बवाल : श्रीनगर एयरपोर्ट पर सैन्य अफसर का तांडव, स्पाइसजेट के 4 कर्मी घायल


🔸​​​​​​चीन को चुनौती : भारतीय नौसैनिक जहाज मनीला बंदरगाह पहुंचे, दक्षिण चीन सागर में भारत-फिलीपिंस संयुक्त नौसैनिक अभ्यास आज से


🔸​​​चीन के मुकाबले क्षेत्र में बेहतर रणनीतिक स्थिति में पहुंचा भारत, सीमा सड़क संगठन ने बना दी डोकलाम तक सड़क


🔸केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस


🔸Video:यूक्रेनी ड्रोन अटैक से रूस तेल डिपो में लगी भीषण आग, रूस ने भी दागे 76 ड्रोन और 7 मिसाइलें


🔹ओवल टेस्ट में अब 5वें दिन होगा फैसला, भारत जीत से चार विकेट दूर, इंग्लैंड को चाहिए 35 रन

[05/08, 10:24 AM] +91 99568 19376: ➡लखनऊ- जाति-धर्म आधारित आदेश पर CM योगी का एक्शन, भेदभावपूर्ण आदेश को CM ने बताया अस्वीकार्य, विवादास्पद आदेश में यादव, मुस्लिम समुदाय का ज़िक्र, संविधान विरोधी, समाज को बांटने वाला आदेश-CM, पंचायती राज विभाग के संयुक्त निदेशक निलंबित, संयुक्त निदेशक एस.एन. सिंह किए गए निलंबित, सरकार की नीति पूर्वाग्रह से प्रेरित नहीं हो सकती-CM, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को दी चेतावनी , भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होनी चाहिए- CM 


➡लखनऊ- मर्चेंट नेवी अफसर की पत्नी ने लगाई फांसी , पति ने नौकर की मदद से शव को उतारा नीचे, महिला के पिता ने पति पर हत्या का आरोप लगाया , मेरी बेटी को मारकर फंदे पर टांगा गया- पिता, मृतका की पहचान मधु सिंह के रूप में हुई, सुशांत गोल्फ सिटी के ओमेक्स वाटर में रहती थी, पति अनुराग सिंह मर्चेंट नेवी में सेकेंड ऑफिसर, पुलिस ने बताया- अनुराग छुट्टी लेकर आया था घर, लगभग 10 दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था, दंपति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद महिला ने सुसाइड कर लिया- पुलिस


➡लखनऊ- आज 72 ताबूत के कार्यक्रम पर होगा डायवर्जन, डालीगंज, रूमी गेट, खदरा की ओर डायवर्जन, बड़े इमामबाड़े में निकलेगा 72 ताबूत का जुलूस, हजारों की संख्या में लोग जुलूस में करते है शिरकत, जुलूस की ओर जाने वालों रास्तों का ट्रैफिक डायवर्ट


➡लखनऊ- सीएम योगी का आज आगरा, अलीगढ़ दौरा, अलीगढ़ को सीएम देंगे 1200 करोड़ की सौगात, 188 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे सीएम, लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे सीएम योगी, आगरा में सीएम अटलपुरम का करेंगे शुभारंभ, ADA की प्रस्तावित टाउनशिप में है अटलपुरम, विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे सीएम योगी

लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज आगरा दौरा, आगरा को कई विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात, 7 अगस्त को संभल जाएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ   


➡बस्ती- आज बस्ती आएंगी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सुबह 9:30 बजे तक बस्ती पहुंचेंगी राज्यपाल, जनपद में करेंगी कई कार्यक्रमों में शिरकत, कार्यक्रम को लेकर डीएम,एडीएम ने की समीक्षा, अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में करेंगी किट वितरण, ट्रांसजेंडर के साथ करेंगी स्मार्ट क्लास का उद्घाटन, शाम 4:05 बजे लखनऊ के लिए करेंगी प्रस्थान


➡सोनभद्र- जिला अस्पताल में बम की सूचना पर मचा हड़कंप, डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने दी थी फर्जी सूचना, फॉरेंसिक,फायर ब्रिगेड समेत पुलिस मौके पर पहुंची, जिला अस्पताल में चलाया गया तलाशी अभियान, फर्जी सूचना निकलने पर सभी ने ली राहत की सांस, फर्जी सूचना देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित है जिला अस्पताल 


➡हापुड़- चोर के शक में भीड़ ने दिव्यांग व्यक्ति को पीटा, भीड़ ने कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति को पीटा , पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यक्ति को छुड़ाया , थाने पहुंच भीड़ ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को थाने से खदेड़ा, लोगों ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप, पुलिस ने 5 लोगों को मौके से हिरासत में लिया, नगर कोतवाली के गांव सबली का मामला


➡अमेठी- तेंदुए के मौत का कारण हुआ स्पष्ट , पीएम रिपोर्ट के बाद कारण हुआ स्पष्ट, 12 वर्ष से अधिक का था तेंदुआ, सेप्टिसीमिया नामक बीमारी से ग्रस्त था तेंदुआ, सेप्टिसीमिया बीमारी के चलते भूखा था तेंदुआ, तभी आबादी क्षेत्र की ओर गया था तेंदुआ, तेंदुए की बीमारी, हृदय गति रुकने से हुई मौत, टीम ने जांच के लिए बरेली प्रयोगशाला भेजा, दो दिन पूर्व जिले के नवादा गांव मृतक मिला था तेंदुआ


➡अमेठी- अचानक पीपल का पेड़ घर पर गिरा, जिसके चलते घर में रखा सामान क्षतिग्रस्त, नहीं हुई किसी भी प्रकार की कोई जनहानि, ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल, अमेठी तहसील के संग्रामपुर ब्लॉक का मामला


➡हापुड़- चोर के शक में भीड़ ने दिव्यांग व्यक्ति को पीटा, भीड़ ने कूड़ा बिनने वाले व्यक्ति को पीटा, पुलिस ने मौके पर पहुंच व्यक्ति को छुड़ाया, ने पहुंच भीड़ ने किया जमकर हंगामा, पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को थाने से खदेड़ा, लोगों ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप, पुलिस ने 5 लोगों को मौके से हिरासत में लिया, नगर कोतवाली के गांव सबली का मामला


➡बलिया- जीआरपी बलिया की कार्रवाई नोटों से भरा बैग बरामद, दिल्ली से बिहार जा रहे युवक के पास से बैग बरामदस्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से युवक जा रहा था, पुलिस ने 53 लाख 96 हजार 500 रुपए किए बरामद, चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक के पास से मिला बैग, युवक के पास पैसे संबंधित कोई पेपर भी नहीं मिला


➡रायबरेली- पहली बारिश में बीच सड़क पर हुआ गड्ढा, लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ गड्ढा, सड़क धंसने से कभी भी हो सकता है हादसा, NHAI की देखरेख में सड़क का हुआ था निर्माण, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे का मामला


➡रायबरेली- कूड़ा घर को विधवा महिला ने बनाया आशियाना, बारिश को देखते हुए कूड़ाघर को बनाया आशियाना, मासूम बच्चों के साथ कूड़ा घर में रह रही पीड़िता, महिला को नहीं मिला रहने के लिए कोई आशियाना, बरसात होने के चलते गिरा गरीब का था आशियाना, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर गांव का मामला


➡अलीगढ़ - युवक ने पुलिस को झूठी लूट की दी सूचना, दो युवकों के बीच आपस में हुई थी मारपीट, लूट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस ने युवक से लूटपाट के बारे में की पूछताछ, पूछताछ में युवक ने पुलिस को दी जानकारी, वक को फंसाने के लिए झूठी सूचना दी- युवक, अलीगढ़ के क्वार्सी के स्वर्ण जयंती नगर की घटना


➡गाजियाबाद- सावन में मीट बेचने पर की गई शिकायत, मीट बेचने को लेकर पुलिस से की गई शिकायत,. पुलिस मौके से दो लोगों को चौकी ले गई, भूरा चौधरी नाम का व्यक्ति दोनों को छुड़ाने पहुंचा, भूरा चौधरी नाम के व्यक्ति ने पुलिस को दी धमकी, पुलिस चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , मुरादनगर थाने के कस्बा पुलिस चौकी का मामला


➡ललितपुर- लाठी डंडों से पीट पीटकर युवक की हत्या, राजेंद्र सिंह की हत्या से गांव में हड़कंप, परिजनों ने एक दर्जन से अधिक लगाया आरोप, एक दर्जन से अधिक पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गांव में तनाव देखते हुए पुलिस बल तैनात, मंडावर थाना क्षेत्र हंसारी गांव का मामला


➡दिल्ली- दिल्ली में लड़की की गोली मारकर की गई हत्या , पुलिस को पीसीआर कॉल के जरिए मिली जानकारी , पुलिस मौके पर मौजूद, सीसीटीवी को खंगाला रही , आर्यन नाम के युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते मारी गोली, आर्यन मृतक लड़की का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है, आर्यन ने दोस्त के साथ मिलकर चलाई गोली, चश्मदीदों के मुताबिक सुम्बुल को मारी गई 4 गोलियां, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके का मामला


➡दिल्ली- NDA संसदीय दल की आज सुबह बैठक, सुबह 9.30 बजे संसद भवन में होगी बैठक, जीएमसी बालयोगी सभागार में बैठक होगी, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगी बैठक

[05/08, 11:35 AM] +91 99568 19376: *रेपिस्ट राम रहीम अपना बर्थडे मनाने के लिए जेल से 40 दिन की छुट्टी लेकर आया है।*


2017 से हरियाणा की सुनारिया जेल में है। तब से आज तक 14 बार जेल के बाहर घूमने जा चुका है।



अक्टूबर 2020 : 1 दिन

मई 2021 : 1 दिन

फरवरी 2022 : 21 दिन

अक्टूबर 2022 : 40 दिन

जून 2022 : 30 दिन

जनवरी 2023 : 40 दिन

जुलाई 2023 : 30 दिन

नवंबर 2023 : 21 दिन

जनवरी 2024 : 60 दिन

अगस्त 2024 : 21 दिन

सितंबर 2024 : 21 दिन

जनवरी 2025 : 30 दिन

अप्रैल 2025 : 21 दिन

अगस्त 2025 : 40 दिन

[05/08, 2:09 PM] +91 99568 19376: *ब्रेकिंग न्यूज़*


*पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन*


 सत्यपाल मलिक का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।


 वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।


 सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर, गोवा, बिहार और मेघालय के राज्यपाल रह चुके हैं।


 उन्होंने कृषि आंदोलन, भ्रष्टाचार और कई राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला