इसे तो तुरंत कर दो बैन... कुआं पूजन में नाच रही महिलाओं को वैन ने कुचला, वायरल हो रहा वीडियो

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
इसे तो तुरंत कर दो बैन... कुआं पूजन में नाच रही महिलाओं को वैन ने कुचला, वायरल हो रहा वीडियो

Agra Accident: कुआं पूजन की खुशी एक पल में मातम में कैसे बदल सकती है, इसका खौफनाक नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है. ये वीडियो रोंगटे खड़े कर देने वाला है. दिन के उजाले में सड़क पर कुआं पूजन के लिए बारात निकल रही है. गाजे-बाजे की धुनों पर महिलाएं झूम रही हैं. चेहरे पर मुस्कानें हैं. माहौल जश्न से भरा हुआ है. लेकिन तभी एक ऐसा हादसा होता है, जो हर किसी को अंदर तक हिला देता है. बारात के बीच तेज रफ्तार से दौड़ती एक इको वैन अचानक घुसती है और डांस करती महिलाओं को बेरहमी से कुचलते हुए निकल जाती है. कुछ सेकंड पहले तक जहां मस्ती थी, वहां अब सिर्फ चीखें हैं. खून है. अफरातफरी है और मातम की एक डरावनी चुप्पी.

सड़क पर डांस कर रही महिलाओं को वैन ने रौंदा

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर कुआं पूजन का जश्न है और गाजे बाजे के साथ बारात निकली है. बैंड-बाजे की धुन पर महिलाएं सजधजकर डांस कर रही हैं. कुछ बच्चे भी उनके साथ थिरक रहे हैं. पीछे से ढोल की थाप, फूलों से सजे पूजन के सामान, और चारों तरफ जश्न का शोर गूंज रहा है. लेकिन इस चहकते माहौल में अचानक एक तेज रफ्तार इको वैन पूरे बेकाबू अंदाज में बारात में घुस जाती है. वैन इतने जोर से आती है कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिलता. वो सीधे उन महिलाओं को कुचल देती है जो सड़क के बीचोंबीच डांस कर रही थीं. कैमरे में कैद ये मंजर इतना खौफनाक है कि वीडियो देखने वालों की भी रूह कांप जाए. महिलाएं जमीन पर गिरती हैं. कुछ दूर तक घसीट जाती हैं. वहां मौजूद लोग चीखने लगते हैं. बैंड बजाने वालों के हाथ से साज गिर जाते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ABP News (@abpnewstv)

पुलिस ने जब्त की गाड़ी, चालक फरार

यह कार्यक्रम दिवाकर सिंह पुत्र परशुराम के घर पर आयोजित किया गया था. ग्रामीण महिलाएं और बच्चे मंदिर के पास ढोल-नगाड़ों पर डांस कर रहे थे. उसी वक्त एक तेज रफ्तार वैन भीड़ में आती है और डांस कर रही महिलाओं को बुरी तरह से कुचल देती है. फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और कहा जा रहा है कि UP80GS3038 गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है.

यह भी पढ़ें: गुटकेबाज दुल्हन! अपनी शादी में दुल्हन ने पीटा कूटा और फांक लिया मावा, वायरल हो रहा वीडियो

भड़के यूजर्स

वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है. वहीं, कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा... सड़क पर नाचने पर रोक लगनी चाहिए और कार सवार का जिंदगी भर के लिए लाइसेंस कैंसिल कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा... बेहद दर्दनाक हुआ. एक और यूजर ने लिखा... कार वाला या तो अंधा था या नशे में था.

यह भी पढ़ें: बागपत के ऐतिहासिक 'चाट युद्ध' के बाद कानपुर में भी हुआ संग्राम, ग्राहकों के लिए भिड़ गए दुकानदार, वीडियो वायरल 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला