औरंगाबाद| जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दंपती जख्मी हो गए। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के साड़ी गांव की है। जख्मी लोगों में उक्त गांव निवासी मो इस्लाम के 40 वर्षीय पुत्र मो इकबाल व उसकी पत्नी शामिल है। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी इकबाल ने बताया कि उसके चाचा ने अपने हिस्से की जमीन को बेचकर बची हुई जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। रविवार को वह अपने घर दरवाजे के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान चाचा कुछ लोगों के साथ पहुंचे और जमीन विवाद से संबंधित गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। बचाने गई पत्नी के साथ भी उक्त लोगों ने मारपीट की। जिससे दोनों जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों ने दोनों जख्मी पति-पत्नी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया।