भास्कर न्यूज | निर्मली प्रखंड के बेलासिंगारमोती पंचायत के लौकहा टोला में एक परिवार पर शनिवार रात हमला हुआ। पीड़ित बुधन मेहता के परिजनों ने बताया कि रात करीब 11 बजे उमेश मेहता समेत सात नामजद और चार अज्ञात लोग हथियार लेकर घर पहुंचे। उमेश ने नकल का हिसाब मांगते हुए गाली-गलौज की। फिर लाठी से हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे बुधन के पुत्र राजेश मेहता, अमर लाल, पतोहू पूनम देवी और पत्नी भूलूर देवी को भी पीटा। पूनम देवी का मंगलसूत्र छीन लिया गया। इसकी कीमत 50 हजार रुपये बताई गई है। बक्से से खेत खरीदने के लिए रखे 50 हजार रुपये नकद भी ले गए। परिजनों का आरोप है कि पूनम देवी की दाहिनी बांह की हड्डी टूट गई। उन्हें गंभीर चोटें आईं। राजेश और अमर लाल के सिर पर फरसे से वार किया गया। दोनों बेहोश हो गए। राजेश की हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल से डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। घटना के बाद ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। अन्य घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में चल रहा है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।