आज दोपहर 🕛 के मुख्य समाचार पत्र ✉ योगी_के_एक्शन_से_हिला_गोरखपुर..दीपक_गुप्ता_के_गुनहगार_पर_बुलडोजर!
modi 17 September, Amit shah, home ministry, bsf, nepal protest
*पूर्णिया एयरपोर्ट उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के कान में पप्पू यादव ने मंच पर कुछ कहा, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ठहाके लगाने लगे. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है और हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है*.
#NarendraModi #
TRNDKB *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*===============================*
*1* '2047 का विजन तभी सफल, जब देश हो नशा मुक्त', NCB सम्मेलन में शाह बोले- युवा पीढ़ी देश की नींव
*2* शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2047 तक भारत को एक विकसित और महान राष्ट्र बनाने का लक्ष्य तय किया है। इस सपने को पूरा करने के लिए देश का सुरक्षित होना जरूरी है और सुरक्षा तभी संभव है जब युवा पीढ़ी को ड्रग्स के खतरे से बचाया जाए। उन्होंने कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की नींव होते हैं और यदि वे नशे की चपेट में आ जाएंगे तो देश कमजोर हो जाएगा।
*3* हां, मारा गया मसूद अजहर का परिवार; उड़ गए चिथड़े, ऑपरेशन सिंदूर पर जैश कमांडर का बड़ा कबूलनामा
*4* 'राहुल गांधी नाटक कर रहे हैं', पंजाब पुलिस के साथ तीखी बहस पर भड़की बीजेपी; अमित मालवीय ने पोस्ट किया वीडियो
*5* गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या, SP घायल, बवाल-आगजनी; योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
*6* शिक्षकों के लिए TET अनिवार्य: सीएम ने SC के आदेश पर रिवीजन दाखिल करने के दिए निर्देश, बोले- शिक्षक अनुभवी हैं
*7* सट्टेबाजी ऐप मामले में ED ने कसा शिकंजा...सोनू सूद, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को किया तलब, आज अंकुश हाजरा हुए पेश
*8* 22 सितंबर से दूध 2 रुपये लीटर हुआ सस्ता... घी-पनीर, Ice Cream के भी घट गए दाम, मदर डेयरी का बड़ा ऐलान, ग्राहकों को मिलेगा GST का पूरा फायदा,
*9* इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख एक दिन बढ़ी, आज आखिरी मौका; अब तक 7 करोड़ से ज्यादा ITR फाइल
*10* असम की अफसर के घर मिले 2 करोड़ के जेवर, 92 लाख कैश बरामद; असम CM बोले- रिश्वत लेकर हिंदुओं की जमीन संदिग्धों के नाम की
*11* देहरादून के सहस्त्रधारा में बादल फटा, टपकेश्वर मंदिर डूबा, ट्रैक्टर-ट्रॉली टोंस नदी में बहीं, 10 लोग सवार थे, 6 के मरने की आशंका; मंडी में लैंडस्लाइड
*12* IND vs PAK: 'हाथ मिलाना सिर्फ परंपरा है, नियम नहीं', हैंडशेक विवाद पर टीम के साथ BCCI; पाकिस्तान को करारा जवाब
*13* सेंसेक्स 4500 अंक चढ़कर 82,250 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में 135 अंकों का उछाल; ऑटो, मेटल, मीडिया और फार्मा शेयरों में तेजी
*14* आनंदकुमार वेलकुमार ने रचा इतिहास, स्पीड स्केटिंग विश्व चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण
*===============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
/: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡17 - Sep - 2025⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि एकादशी 11:41 PM तक✳️ उसके बाद द्वादशी तिथि🔥_*
*_🔅 शुभ नक्षत्र पुनर्वसु 06:26 AM तक✳️ उसके बाद शुभ नक्षत्र पुष्य नक्षत्र🔥_*
*_🔅 करण :-भद्रा 👇 नहीं है।✳️_*
बव 11:59 AM तक,
बालव 11:41 PM तक।
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग परिघ 10:54 PM
*_🔅 वार बुधवार✳️_*
*_🌞सूर्य व🌙चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 06:06 AM
🔅 चन्द्रोदय +02:30 AM
*_🌙चन्द्र राशि कर्क🔥_*
🔅 सूर्यास्त 06:24 PM
🔅 चन्द्रास्त 03:52 PM
🔅 ऋतु शरद
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 12:17 PM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत भाद्रपद
🔅 मास पूर्णिमांत आश्विन
*_✡️शुभ और🔥अशुभ समय👇_*
*_✡️शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित कोई नहीं
*_🔥अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 11:50 AM - 12:40 PM
🔅 कंटक 04:46 PM - 05:35 PM
🔅 यमघण्ट 08:34 AM - 09:23 AM
*_🔅 राहु काल 12:15 PM - 01:47 PM🔥_*
🔅 कुलिक 11:50 AM - 12:40 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 06:55 AM - 07:45 AM
🔅 यमगण्ड 07:38 AM - 09:11 AM
🔅 गुलिक काल 10:43 AM - 12:15 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल उत्तर
*_🌙चन्द्रबल और ✨ताराबल👇_*
*_✨ताराबल👇_*
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_🌙चन्द्रबल👇_*
🔅 वृषभ, कर्क, कन्या, तुला, मकर, कुम्भ
*_💫🪴 सितम्बर महीने 2025 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
नहीं है,हरिशयन दोष है।इसलिए इस समय विवाह जैसे मांगलिक कार्य बन्द रहेंगे। विवाह के कोई मुहूर्त नहीं है।हरि शयन दोष जो लगभग दो मास तक विवाह मुहूर्त नहीं है।
🔅 मुंडन मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
17th, 22nd, 24th
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
24th
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
22nd, 24th, 27th
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
23rd
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
24th, 27th
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
17th, 22nd, 24th
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
26th, 27th
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
18th, 21st, 26th, 28th
🔅 अमृत सिद्धि योग
18th
🔅 पंचक
नहीं है।
🔅 भद्रा
19th, 25th, 29th
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 06:06:39
सूर्योदय के समय लग्न सिंह स्थिर
149°28′16″
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 03:51 AM समाप्त: 06:09 AM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 06:09 AM समाप्त: 08:25 AM
🔅 तुला चर
शुरू: 08:25 AM समाप्त: 10:45 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: 10:45 AM समाप्त: 01:04 PM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 01:04 PM समाप्त: 03:08 PM
🔅 मकर चर
शुरू: 03:08 PM समाप्त: 04:51 PM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 04:51 PM समाप्त: 06:19 PM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 06:19 PM समाप्त: 07:44 PM
🔅 मेष चर
शुरू: 07:44 PM समाप्त: 09:19 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 09:19 PM समाप्त: 11:15 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 11:15 PM समाप्त: अगले दिन 01:30 AM
🔅 कर्क चर
शुरू: अगले दिन 01:30 AM समाप्त: अगले दिन 03:51 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न सिंह 27°58' उत्तर फाल्गुनी1 टे
सूर्य कन्या0°10' उत्तर फाल्गुनी2 टो
चन्द्र कर्क3°6' पुनर्वसु4 ही
बुध ^ कन्या3°17' उत्तर फाल्गुनी2 टो
शुक्र सिंह2°44' मघा1 मा
मंगल तुला2°15' चित्रा3 रा
बृहस्पति मिथुन26°20' पुनर्वसु2 को
शनि * मीन4°42' उत्तरभाद्रपदा1 दू
राहू * कुम्भ23°39' पूर्वभाद्रपदा2 सो
केतु * सिंह23°39' पूर्व फाल्गुनी4 टू
यूरेनस * वृषभ7°13' कृत्तिका4 ए
नेपच्यून * मीन6°43' उत्तरभाद्रपदा2 थ
प्लूटो * मकर7°19' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 172°11'
सूर्य 174°23'
चन्द्र 117°19'
बुध ^ 177°30'
शुक्र 146°57'
मंगल 206°28'
बृहस्पति 110°33'
शनि * 358°55'
राहू * 347°52'
केतु * 167°52'
यूरेनस * 61°26'
नेपच्यून * 0°56'
प्लूटो * 301°32'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
*_गोचर » सूर्य का कन्या ..सूर्य का कन्या राशि में गोचर (17 सितंबर 2025)_*
*_सूर्य का कन्या राशि में गोचर: सूर्य महाराज 17 सितंबर 2025 की रात 01 बजकर 38 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। सूर्य का कन्या राशि में गोचर विस्तार, व्यावहारिकता और अनुशासन के लिए जाना जाता है। यह जातक को फोकस, स्पष्टता और चीजों को व्यवस्थित करने की इच्छा प्रदान कर सकता है। यह लेख आपको “सूर्य का कन्या राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सूर्य के इस राशि परिवर्तन के दौरान आपको किन उपायों को करना चाहिए, यह भी हम आपको बताएंगे।सूर्य का कन्या राशि में गोचर 17 सितंबर 2025 को होने जा रहा है।_*
*_सूर्य का कन्या राशि में गोचर: ज्योतिष में सूर्य का महत्व:-यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में विराजमान हो तो ये जातक को जीवन में सभी आवश्यक संतुष्टि, अच्छा स्वास्थ्य और एक तेज दिमाग प्रदान करता है। एक मजबूत सूर्य जातकों को सकारात्मक परिणाम के साथ-साथ अपार सफलता भी प्रदान करता है और यह आपको सही निर्णय लेने में मार्गदर्शन भी करता है, जिसके चलते आप जीवन में तेजी से आगे बढ़ सकते हैं। ऐसे जातक एडमिनिस्ट्रेशन और नेतृत्व से जुड़े क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरते हैं। साथ ही, यह लोग ध्यान और अध्यात्म से संबंधित क्षेत्रों में भी महारत हासिल करते हैं। सूर्य ग्रह जब अपनी राशि सिंह या अपनी उच्च राशि मेष में होते हैं तो जातक को आपार सफलता प्रदान करते हैं।_*
*_यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। सूर्य का कन्या राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय👇_*
मेष राशि
*_मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य पांचवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर छठे भाव में होगा।इस समय आपके बच्चों की सेहत में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं। आपका ध्यान भी थोड़ा भटका हुआ रह सकता है और मन में असुरक्षा जैसी भावनाएं आ सकती हैं।करियर के क्षेत्र में काम का बोझ बढ़ सकता है। इसके चलते आप नौकरी बदलने का विचार भी कर सकते हैं।अगर आप व्यापार करते हैं तो आशंका है कि इस समय उम्मीद के अनुसार सफलता नहीं मिल पाएं और परिणाम उसके विपरीत मिले।सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है। इस अवधि आपके लिए अधिक धन लाभ प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।आपके और अपनों के बीच बहस या तकरार हो सकती है और यह विवाद आपसी समझ की कमी को कारण हो सकता है।स्वास्थ्य के मोर्चे पर, इस अवधि में आप अपनी डाइट यानी खान-पान को लेकर सतर्क रहें। इस दौरान पाचन से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं।_*
*_उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ऊँ नमो नारायण” का जाप करें।_*
वृषभ राशि
*_वृषभ राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के चौथे भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके पांचवें भाव में होगा। इस गोचर के प्रभाव से आप अपने बच्चों की प्रगति के बारे में अधिक सोच सकते हैं और शेयर बाज़ार या सट्टा जैसे क्षेत्रों में लाभ की प्राप्ति होगी।करियर के क्षेत्र में, संभावना है कि इस समय काम का दबाव ज़्यादा रहे। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों से तालमेल बैठाना मुश्किल हो सकता है। उनके सहयोग की कमी के कारण तनाव बढ़ सकता है।बिज़नेस करने वालों के लिए, यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कई अच्छे मौक़े आपके हाथ से निकल सकते हैं जिससे आपका आत्मविश्वास थोड़ा कम हो सकता है।धन की स्थिति भी इस समय उतनी मजबूत नहीं रहेगी। आशंका है कि भाग्य का साथ अपेक्षित रूप से न मिले और इस वजह से बड़ा आर्थिक लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है।व्यक्तिगत जीवन में, जीवनसाथी के साथ अनबन या मतभेद हो सकता है और यह आपसी समझ की कमी के कारण हो सकता है।स्वास्थ्य की बात करें तो, पेट दर्द या पाचन से जुड़ी तकलीफ हो सकती है, जिससे आशंका है कि असहजता महसूस हो।_*
*_उपाय : शुक्रवार को भगवान लक्ष्मी नारायण के लिए यज्ञ-हवन करें।_*
मिथुन राशि
*_मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के तीसरे भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य का कन्या राशि में गोचर चौथे भाव में होगा।आपके बच्चों की ओर से आपको खुशी मिलेगी और उनका सहयोग आपके मन को प्रसन्न रखेगा। इसके अलावा, आप अधिक लाभ कमाने में सफल होंगे।इस दौरान आपको नई जॉब से जुड़ी ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं और ऑनसाइट यानी विदेश या बाहरी स्थान जाने के अवसर भी बन सकते हैं।अगर आप व्यापार करते हैं, तो आप सामान्य व्यवसाय की तुलना में शेयर मार्केट, सट्टा आदि से ज़्यादा लाभ कमाने में सफल होंगे।आर्थिक रूप से आप मज़बूत रहेंगे। अच्छी कमाई होगी और आप धन बचा भी पाएंगे। इस समय आप धन संचय करने में सफल हो सकते हैं।आपके जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। आप दोनों साथ में खुशियां बांट पाएंगे और एक-दूसरे की भावनाओं को समझ पाएंगे।आपकी मानसिक प्रसन्नता आपकी सेहत को भी अच्छा बनाए रखेगी। आपकी इम्युनिटी (प्रतिरोधक क्षमता) भी मज़बूत रहेगी, जिससे आप स्वस्थ महसूस करेंगे।_*
*_उपाय- गुरुवार को बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।_*
कर्क राशि
*_कर्क राशि के लिए सूर्य आपके दूसरे भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर तीसरे भाव में होगा।इस समय आपके कामों में रुकावटें आ सकती हैं और आपकी कोशिशों में देरी हो सकती है। साथ ही, आपके पास मौजूद कीमती चीजें या पैसे किसी लापरवाही के कारण खो सकते हैं।करियर में भी बहुत ज़्यादा तरक्की नजर नहीं आ रही है, जिससे असंतोष महसूस हो सकता है और आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं।व्यवसाय में लाभ की कमी हो सकती है क्योंकि आपकी योजना और प्रबंधन में कुछ कमी रह सकती है। इस समय प्रतिस्पर्धा की भावना भी थोड़ी कम हो सकती है।आर्थिक रूप से, खासकर यात्रा करते समय, आपकी लापरवाही और बिना योजना के कारण धन हानि की संभावना है।निजी जीवन में, जीवनसाथी से कहासुनी या बहस हो सकती है जो रिश्ते में खटास ला सकती है।स्वास्थ्य के मामले में भी पेट से जुड़ी दिक्कतें या कंधों में दर्द जैसे परेशानी हो सकती है, इसलिए खानपान और आराम का ध्यान रखें।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें।_*
सिंह राशि
*_सिंह राशि वालों के लिए सूर्य आपकी कुंडली के पहले भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर दूसरे भाव में होगा।इस समय पारिवारिक जीवन में कुछ परेशानियां आ सकती हैं, जैसे घर के सदस्यों से मतभेद या पैसों की कमी महसूस होना।करियर के क्षेत्र में भी आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है, जिससे वरिष्ठ अधिकारियों से बहस या कहासुनी होने की संभावना है। बिज़नेस में इस समय प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है और कुछ नुकसान भी हो सकता है। वहीं, पारिवारिक तनाव के कारण जीवनसाथी से भी अनबन हो सकती है।आर्थिक रूप से, आपकी आमदनी और खर्चों में संतुलन बना पाना आपको कठिन लग सकता है। आपके खर्चे आपकी आमदनी से अधिक हो सकते हैं।निजी जीवन में भी पारिवारिक मतभेदों के कारण जीवनसाथी से बहस हो सकती है।सेहत की बात करें तो, आशंका है कि आंखों में जलन या तकलीफ हो, जिससे असहजता महसूस हो सकती है।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।_*
कन्या राशि
*_कन्या राशि वालों के लिए सूर्य बारहवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके पहले भाव में होगा।इस समय आपकी कोशिशों में देरी हो सकती है और जो काम आप लंबे समय से कर रहे हैं, उनमें समय लग सकता है। साथ ही, आपको लंबी यात्राओं पर जाना पड़ सकता है।करियर में काम का दबाव बहुत ज़्यादा रह सकता है और इससे निपटने के लिए आपको पहले से योजना बनाकर चलना होगा।व्यवसाय में भी लाभ कमाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन तुरंत सफलता मिलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।आर्थिक जीवन के मामले में आप थोड़ी लापरवाही कर सकते हैं, जिससे अनावश्यक खर्च बढ़ सकते हैं और चिंता हो सकती है।निजी जीवन में अहंकार की वजह से जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं, जिससे रिश्ते पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।सेहत के मामले में पेट से जुड़ी गंभीर समस्या हो सकती है, खासकर बाहर का या अस्वस्थ खाना खाने से, इसलिए अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 41 बार “ऊँ नमो नारायण” का जाप करें।_*
तुला राशि
*_तुला राशि वालों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी है। सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होगा।इस समय आपको लाभ भी होंगे और खर्चे भी बढ़ सकते हैं, यानी एक तरफ सफलता मिलेगी तो दूसरी ओर कुछ असफलताएं भी हो सकती हैं, जिससे आशंका है कि आप पूरी तरह संतुष्ट महसूस न करें।करियर में विदेश से जुड़े किसी नए नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन संभावना है कि वे उतने शानदार या लाभदायक न हो जितना आपने उम्मीद की होगी।व्यवसाय में आपको कठ़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, जिससे दबाव बढ़ेगा और मुनाफे में गिरावट आ सकती है।आर्थिक रूप से, आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव रह सकता है और यह धन को संभालने के आपके तरीके के कारण हो सकता है।निजी जीवन में, जीवनसाथी से बातचीत की कमी के कारण संभावना है कि आप रिश्ते में संतुष्ट महसूस नहीं करेंगे।सेहत के मामले में आपको पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, इसलिए अपने खानपान पर ध्यान देना ज़रूरी है।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।_*
वृश्चिक राशि
*_वृश्चिक राशि वालों के लिए सूर्य दसवें भाव के स्वामी है। सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होगा।यह समय आपके लिए बेहद शानदार रहने वाला है। आप अपनी कोशिशों में सफलता पाएंगे और अपने सपनों को साकार करने में सक्षम होंगे। आप अपने लक्ष्य तय करने में सफल होंगे और उन्हें पाने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।करियर के क्षेत्र में भी यह समय अच्छा है। आपको कोई नई नौकरी मिल सकती है जो आपके करियर को नई दिशा देगी और तरक्की के रास्ते खोलेगी।व्यवसाय में भी यह समय बहुत अच्छा है, आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं और खुद को एक सफल व्यवसायी के रूप में स्थापित कर सकते हैं। आप किसी नए बिज़नेस की शुरुआत भी कर सकते हैं।आर्थिक रूप से, यह समय आपको बड़ा धन लाभ दे सकता है और आप अच्छी बचत भी कर पाएंगे।निजी जीवन में भी जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता और गहरा होगा और जिससे प्यार और समझ बढ़ेगी।सेहत की बात करें तो इस समय आपकी ऊर्जा बहुत अच्छी रहेगी और आप जोश से भरे रहेंगे, जिससे आप खुद को फिट और उत्साही महसूस करेंगे।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ मंगलाय नमः” का जाप करें।_*
धनु राशि
*_धनु राशि वालों के लिए सूर्य नौवें भाव के स्वामी हैं। सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा।इस समय आप अपने सिद्धांतों पर चलने वाले और ऊंचे लक्ष्य रखने वाले व्यक्ति बनेंगे। आप खुद को बेहतर बनाने और ऊंचाई तक पहुँचने की कोशिश में लगे रहेंगे।करियर के क्षेत्र में आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं जो आपके लिए सफलता का रास्ता खोलेंगे।व्यवसाय में भी आपकी सोच बड़ी होगी और आप अच्छे मुनाफे के लिए मजबूत योजना बनाएंगे। आप अपने बिज़नेस में ऊंचे मानदंड स्थापित करेंगे।आर्थिक जीवन में भी भाग्य आपका साथ देगा और आपको अच्छा लाभ होगा। साथ ही, धन कमाने और बचत करने में सफल होंगे।निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मधुर रहेगा और आपके मन की आकर्षक ऊर्जा रिश्ते में खुशियां लाएगी, जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा।स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय अच्छा रहेगा और आपको कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें।_*
मकर राशि
*_मकर राशि वालों के लिए सूर्य आठवें भाव के स्वामी है और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होगा।इस समय आपको पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव और मतभेद का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मन थोड़ा उदास रह सकता है।करियर के क्षेत्र में, आशंका है कि प्रगति के अवसर कम प्राप्त हो और आपको संतोषजनक लेकिन सीमित सफलता मिल सकती है।व्यवसाय में अधिक मुनाफा पाने के लिए आपको ठोस और समझदारी से भरी योजनाएं बनानी होंगी। साथ ही, गहराई से विचार करने की आवश्यकता होगी।आर्थिक जीवन के मामले में आपकी आमदनी तो होगी लेकिन साथ ही खर्चे भी ज़्यादा रह सकते हैं, जिससे संतुलन बनाना मुश्किल हो सकता है।निजी जीवन में भी जीवनसाथी से बहस हो सकती है और यह पारिवारिक विवादों की वजह से हो सकता है।सेहत की बात करें तो इस समय आंखों में जलन या परेशानी हो सकती है, इसलिए आपके लिए अपना ध्यान रखना बेहद जरूरी होगा।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ऊँ शिवाय नमः” का जाप करें।_*
कुंभ राशि
*_कुंभ राशि वालों के लिए सूर्य सातवें भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होगा।इस समय आप अपने दोस्तों और संबंधों में मधुरता बनाए रखने में थोड़ी कठिनाई महसूस कर सकते हैं और आशंका है कि जो भी काम आप कर रहे हैं, उसमें आपको पूरी तरह खुशी न मिले।करियर के क्षेत्र में आप नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं ताकि आपको संतोष और एक अच्छी पहचान मिल सके। इस दौरान पदोन्नति (प्रमोशन) की संभावना भी बन सकती है।व्यवसाय में मुनाफा कमाने में कुछ संघर्ष हो सकता है और कभी-कभी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।आर्थिक जीवन में खर्चे ज़्यादा होंगे और उन्हें संभालना मुश्किल हो सकता है, इसलिए बेहतर होगा कि पहले से ही बेहतर तरीके से योजना बना लें।निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखना ज़रूरी होगा और आपको धैर्य से काम लेना पड़ेगा।सेहत की दृष्टि से, समय पर खाना न खाने की वजह से पाचन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए अपने खानपान का ध्यान रखें।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 44 बार “ॐ शनैश्चराय नमः” का जाप करें।_*
मीन राशि
*_मीन राशि वालों के लिए सूर्य छठे भाव के स्वामी हैं और सूर्य का कन्या राशि में गोचर सातवें भाव में होगा।इस समय आपको अपने दोस्तों और करीबी रिश्तों में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यात्राओं के दौरान रुकावटें आ सकती हैं और आराम व सुख-सुविधाओं में भी कमी महसूस हो सकती है।करियर के क्षेत्र में आप अपने काम से संतुष्ट नहीं रहेंगे और इसका असर आपके प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है।व्यापार में लापरवाही और गलत प्रबंधन के कारण नुकसान हो सकता है, इसलिए ध्यान से काम करना जरूरी है।आर्थिक जीवनकी बात करें तो इस दौरान खर्चे ज़्यादा रहेंगे, जिन्हें संभालना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।निजी जीवन में आप और आपके जीवनसाथी के बीच अहंकार की वजह से मनमुटाव हो सकता है, जिससे रिश्तों में तनाव आ सकता है।स्वास्थ्य के मामले में आपको अपने जीवनसाथी की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है और इलाज पर खर्च भी करना पड़ सकता है।_*
*_उपाय- प्रतिदिन 33 बार “ॐ दुर्गाय नमः” का जाप करें।_*
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*
*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि :चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।शारीरिक व्यायाम और वज़न घटाने की कोशिशें आपके रूप-रंग को निखारने में फ़ायदेमंद साबित होंगी। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। साझीदार से संवाद क़ायम करना बहुत कठिन सिद्ध होगा। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है।_*
*_उपाय :- सुबह उठते ही ज़मीन पर पाँव रखने से पहले भूमि (क्योंकि मंगल भूमिपुत्र है) को प्रणाम करने से नौकरी/ बिज़नेस में तरक्की होगी।_*
🐂 *_वृषभ राशि :इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। ख़र्चों में हुई अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी आपके मन की शांति को भंग करेगी। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। अगर आप हुक़्म चलाने की कोशिश करेंगे, तो आपके और आपके प्रिय के बीच काफ़ी परेशानी खड़ी हो सकती है। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। अपने समय की कीमत समझें, उन लोगों के बीच रहना जिनकी बातें आपके समझ में नहीं आती हैं गलत है। ऐसा करना भविष्य में आपको परेशानियों के अलावा कुछ नहीं देगा। जीवनसाथी से बिना पूछे योजना बनाएंगे, तो उनकी ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है।_*
*_उपाय :- अपने घर में अपने इष्टदेव की चाँदी की मूर्ति स्थापित करके उनकी नियमित पूजा करने से धन वृद्धि होगी।_*
👩❤️👨 *_मिथुन राशि :का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।एक आध्यात्मिक व्यक्ति आशीर्वाद की वर्षा करेगा और मन की शांति लेकर आएगा। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।_*
*_उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए सफेद चंदन का तिलक मस्तक पर करें।_*
🦀 *_कर्क राशि :ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।ख़ुद को परिष्कृत करने की कोशिश कई तरीक़ों से अपना असर दिखाएगी- आप ख़ुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। रोमांस के लिए अच्छा दिन है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।_*
*_उपाय :- दुर्गाजी के मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर गरीबों में बाँटने से पारिवारिक जीवन अच्छा होगा।_*
🦁 *_सिंह राशि :मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। शाम ढलते-ढलते कोई आकस्मिक रुमानी झुकाव आपके दिलोदिमाग़ पर छा सकता है। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।_*
*_उपाय :- पलाशपुष्पसंकाशं तारकाग्रहमस्तकम्। रौद्रंरौद्रत्मकं घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम।। इस मंत्र का 11 बार उच्चारण करें।_*
👰🏻♀ *_कन्या राशि :टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।आँखों के मरीज़ प्रदूषित जगहों पर जाने से बचें, क्योंकि धूँआ आपकी आँखों को और नुक़सान पहुँचा सकता है। अगर मुमकिन हो तो सूरज की तेज़ रोशनी से भी बचे। आप घूमने-फिरने और पैसे ख़र्च करने के मूड में होंगे- लेकिन अगर आपने ऐसा किया तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। रोमांस रोमांचक होगा- इसलिए उससे संपर्क करें जिससे आप प्रेम करते हैं और दिन का भरपूर लुत्फ़ लें। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।_*
*_उपाय :- पीले कपड़े में अपने किसी पूर्वज की सोने की चीज़ बाधंकर लॉकर में रखने से नौकरी व बिज़नेस में उन्नति होगी।_*
⚖️ *_तुला राशि :रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। आज आप हर तरफ़ प्यार-ही-प्यार फैलाएंगे। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।_*
*_उपाय :- लाल चूड़ियाँ व लाल वस्त्र कन्याओं को दान में देने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।_*
🦂 *_वृश्चिक राशि :तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।पिता आपको जायदाद से बेदख़ल कर सकते हैं। लेकिन निराश न हों। ध्यान रखें कि संपन्नता दिमाग़ को ज़ंग लगा देती है और कठिनाई उसे पैना करती है। जीवन की गाड़ी को अच्छे से चलाना चाहते हैं तो आज आपको पैसे की आवाजाही पर विशेष ध्यान देना होगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे। इसे महसूस करें। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आँखें दिल की बातें बयान कर देती हैं। यह दिन अपने जीवनसाथी के साथ इसी भाषा में बात करने के लिए है।_*
*_उपाय :- हरे रंग की कांच की बोतल में पानी भरकर धूप में रखें व उस जल से स्नान करना स्वास्थ्य लाभ देगा।_*
🏹 *_धनु राशि :ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे- लेकिन ख़र्च में इज़ाफ़ा आपके लिए बचत को और ज़्यादा मुश्किल बना देगा। बढ़िया दिन है जब आप सबके ध्यान को अपनी तरफ़ खींचेंगे- आपके सामने चुनने के लिए कई चीज़ें होंगी और आपके सामने समस्या यह होगी कि किसे पहले चुना जाए। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज आप अपना खाली समय अपनी माता की सेवा में बिताना चाहेंगे लेकिन ऐन मौके पर किसी काम के आ जाने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। इससे आपको परेशानी होगी। अगर आप अपने जीवनसाथी से स्नेह की आशा रखते हैं, तो यह दिन आपकी आशाओं को पूरा कर सकता है।_*
*_उपाय :- त्रिफला का सेवन किसी भी रूप में करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।_*
🐊 *_मकर राशि :भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। आपका जीवनसाथी आपकी सहायता करेगा और मददगार साबित होगा। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। एक ऐसा वक़्त जब नौकरियों या व्यापार के नए प्रस्ताव आएंगे, आपके दिन को ख़ुशनुमा बना देगा। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।_*
*_उपाय :- आर्थिक उन्नति के लिए घर में केले का पेड़ लगाकर उसकी सेवा करना अच्छा रहेगा।_*
⚱️ *_कुम्भ राशि :गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।मानसिक दबाव के बावजूद आपकी सेहत अच्छी रहेगी। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। रोमांस आनन्ददायी और काफ़ी रोमांचक रहेगा। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।_*
*_उपाय :- गणेश मंदिर में लडडुओं का भोग लगवाकर गरीब लोगों में बाँटने से आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा।_*
🐬 *_मीन राशि:दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।दोस्त आपका परिचय किसी ख़ास इंसान से कराएंगे, जो आपकी सोच पर गहरा प्रभाव डालेगा। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। कई लोगों के लिए आज की रोमांटिक शाम ख़ूबसूरत तोहफ़ों और फूलों से भरपूर रहेगी। यदि आप नई जानकारी और क्षमताएँ विकसित करने की थोड़ी ज़्यादा कोशिश करेंगे, तो आपको बहुत लाभ होगा। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।_*
*_उपाय :- हल्दी की एक गाँठ, पीपल के पाँच पत्ते, सवा किलो पीली दाल, केसर, सूर्यमुखी का एक फूल, पीले वस्त्र यह सारी सामग्री किसी ब्राह्मण को श्रद्धापूर्वक दान करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।_*
*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*
: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 17 सितम्बर 2025*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - एकादशी रात्रि 11:39 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 06:26 तक तत्पश्चात पुष्य*
🌤️ *योग - परिघ रात्रि 10:55 तक तत्पश्चात शिव*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:05 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:27*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:38*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - इन्द्रिरा एकादशी,एकादशी का श्राद्ध,विश्वकर्मा पूजा,षडशीति-कन्या संक्रांति (पुण्यकाल:सूर्योदय से दोपहर 12:21 तक)*
💥 *विशेष - *हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *इंदिरा एकादशी* 🌷
➡️ *17 सितम्बर 2025 बुधवार को इंदिरा एकादशी है।*
🙏🏻 *इंदिरा एकादशी व्रत से बड़े – बड़े पापों का नाश हो जाता है | यह नीच योनियों में पड़े हुए पितरों को भी सद्गति देनेवाली है | इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है | - पद्म पुराण*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷
➡ *18 सितम्बर 2025 गुरुवार को सूर्योदय से सुबह 06:32 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*
🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*
*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*
🙏🏻 *- Shri Sureshanandji Kharghar -Navi Mumbai 7th Apr'13*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷
🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*
🙏🏻 *-लोककल्याण सेतु – जून २०१४ से*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷
🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*
🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! विश्वकर्मा - जयंती!!*
*17- सितंबर - बुधवार*
👇
*==============================*
*देश के प्रति सदैव समर्पित, राष्ट्रहित में अनेक साहसिक और ऐतिहासिक फैसलों के प्रणेता भारत को विश्व के सबसे मजबूत और विकसित राष्ट्र बनाने की ओर अग्रसित करने वाले, दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी, राष्ट्रनायक प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं।ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और यशस्वी जीवन की कामना करते है*
*1* पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर सबसे पहले ट्रम्प की बधाई, फोन कर कहा- आप अद्भुत काम कर रहे; PM बोले- थैंक यू, मेरे दोस्त
*2* पीएम मोदी अपने 75वें जन्मदिन पर आज मध्य प्रदेश आ रहे हैं। यह अवसर खास इसलिए भी है, क्योंकि मोदी दूसरी बार प्रदेश की धरती पर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 17 सितंबर, 2022 को 72वें जन्मदिन पर कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़कर प्रोजेक्ट चीता की शुरुआत की थी। इस बार पीएम धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे
*3* पीएम मोदी यहां वे प्रदेश को कई अहम सौगातें देंगे, जिनमें देश का पहला पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान और आदि सेवा पर्व प्रमुख हैं। इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
*4* पीएम मोदी जनसेवक, प्रधान सेवक से कामदार तक...हर शब्द से हुए जनता के करीब; सत्ता को सेवा का अवसर बता बदली सियासत,पीएम मोदी ऐसे नेता बन चुके हैं, जिनकी एक आवाज पर गरीब, किसान, युवा और महिलाएं सब एकजुट हो जाते हैं।
*5* यात्रियों को सौगात, PM मोदी ने दिखाई दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत की। पहली ट्रेन सहरसा–छेहरटा रूट पर चलेगी, जबकि दूसरी जोगबनी–ईरोड के बीच दौड़ेगी।
*6* गडकरी बोले-समाज को जाति-भाषा के नाम पर बांटने की कोशिश, खुद को पिछड़ा बताना राजनीतिक स्वार्थ, एकजुट रहेंगे तभी देश प्रगति करेगा
*7* वाणिज्य मंत्रालय बोला- भारत-अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर हुई सकारात्मक बातचीत, जल्द नतीजे की उम्मीद
*8* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि युद्ध की प्रकृति लगातार बदल रही है, इसलिए भारतीय सशस्त्र बलों को पारंपरिक युद्ध की सोच से आगे बढ़कर 'अदृश्य चुनौतियों' से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कोलकाता में आयोजित 16वें संयुक्त कमांडर्स कॉन्फ्रेंस (सीसीसी) 2025 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज के समय में खतरे सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं हैं।
*9* सुप्रीम कोर्ट बोला-महाराष्ट्र में 31 जनवरी तक निकाय चुनाव कराएं, देरी पर राज्य चुनाव आयोग को फटकार लगाई; 2022 में होने थे इलेक्शन
*10* निकाय चुनाव को लेकर एनसीपी शरद की SEC से मांग, कहा- सुप्रीम कोर्ट के आदेश का किया जाए पालन
*11* भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र के अहमदनगर रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा
*12* उत्तराखंड की टोंस नदी में ट्रैक्टर बहा-8 लोगों की मौत, देहरादून में बादल फटा, सोंग नदी में बहने से 4 लोगों की जान गई
*13* माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा 22 दिनों के ठहराव के बाद आज 17 सितंबर से फिर होगी शुरू
*14* अमेरिका के आगे नहीं झुका भारत, कायम रखी दोस्ती; सिंतबर में रूसी तेल खरीद में जबरदस्त उछाल
*15* ट्रंप झूठा साबित! खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने किया स्वीकार- भारत ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव को कर दिया था रिजेक्ट
*16* एशिया कप- बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराया, सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदें कायम; मुस्तफिजुर रहमान ने 3 विकेट लिए
*17* अपोलो टायर्स टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सर बनी, 142 मैचों के लिए 579 करोड़ रुपए देगी कंपनी, 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट
*=============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
: .. *जय श्री राम*
*बुधवार, 17 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का पूरा परिवार: जैश कमांडर ने किया खुलासा
🔸जन्मदिन की बधाई देने के बाद ट्रंप ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं
🔸इजरायल ने यमन के बंदरगाह पर किया बड़ा हमला, हूती विद्रोहियों के सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
🔸भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हुई अहम बातचीत, जल्द समझौते की दिशा में तेजी लाने पर सहमति
🔸नेपाल में तख्तापलट के पीछे भी अमेरिका का हाथ: वॉशिंगटन ने लिखी GenZ स्क्रिप्ट, सुशीला कार्की की नियुक्ति भी इसी गेम का हिस्सा
🔸पाकिस्तान का बड़ा खुलासा - भारत ने अमेरिका के युद्धविराम का प्रस्ताव नहीं किया था स्वीकार
🔸Chhattisgarh: ऑपरेशन से घबराये नक्सली; कहा- हथियार छोड़कर बातचीत को तैयार, रखी शर्त- सीजफायर करे सरकार
🔸सूचना, वैचारिक और जैविक युद्ध से निपटने के लिए सेनाएं रहें सतर्क, ‘सुदर्शन चक्र’ मिशन की तैयारी तेज : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
🔸राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन : रबी अभियान 2025 में शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- मिलावटी उर्वरक-बीज पर लगेगी रोक, किसानों के हित सर्वोपरि
🔸CJI बोले- जाओ, भगवान से ही कुछ करने को कहो: खजुराहो के वामन मंदिर में खंडित विष्णु मूर्ति बदलने की याचिका खारिज
🔸अयोध्या राम मंदिर में सेंसरयुक्त बाउंड्री वॉल का निर्माण शुरू:14 फीट चौड़ी और 30 फीट ऊंची बनेगी दीवार, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी
🔸ओडिशा: सरकारी स्कूल की शिक्षिका ने पांव न छूने पर 31 छात्रों को बेरहमी से पीटा, निलंबित
🔸यूएन के स्वतंत्र जांच आयोग ने कहा है कि अक्टूबर 2023 से अब तक गाजा में इस्राएल ने फलस्तीनियों के खिलाफ “नरसंहार” किया .
🔸मदर डेयरी ने घटाए दूध, घी और पनीर के दाम, GST कटौती से जनता को होगा फायदा
🔸टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर बना अपोलो टायर्स, हर मैच के लिए देगा 4.5 करोड़ रुपए
🔸‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत मादक तस्कर पर शिकंजा, 1 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
🔸“भारत में नहीं चलेगी घुसपैठियों की मनमानी” बिहार के सीमांचल से पीएम मोदी का कड़ा संदेश
🔸शाहिद अफरीदी बोले- भारत इजराइल बनने की कोशिश कर रहा: हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर कहा– जब तक मोदी हैं, यही चलेगा; राहुल गांधी का पॉजिटिव माइंडसेट
🔹Asia Cup: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को हराया, अब राशिद की नजरें श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
: *🔴नई दिल्ली: 17 सितंबर 2025 आज सुबह की बड़ी हेडलाइन्स*
👉 PM Modi🇮🇳 को डोनाल्ड ट्रंप🇺🇸 ने किया फोन, जन्मदिन की दी बधाई
👉 पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिन्दूर🇮🇳 के बाद हुए सीजफायर पर तीसरे देश के मध्यस्थता का दावा किया खारिज😱
👉 PM Modi🇮🇳 को मिले तोहफ़ों की ई-नीलामी आज से, 1300 से ज़्यादा तोहफ़े ऑनलाइन होंगे नीलाम
👉 एशिया कप🏏 में 'नो हैंडशेक' पर पाकिस्तान को झटका, ICC ने मैच रेफरी को हटाने की PCB की मांग की खारिज🤣
👉 रूस🇷🇺 के बयान से बढ़ी WW3 की आशंका, क्रेमलिन ने कहा- NATO देश हमारे साथ युद्ध के करीब
👉 इज़रायली🇮🇱 सेना ने दी चेतवानी, यमन के हुदैदा पोर्ट को खाली करने का दिया एलर्ट
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
*👉जुड़े अपने whatsapp group लिंक से....*
: 🆕 लखनऊ ब्रेकिंग....
लखनऊ के कैसरबाग में बड़ा हादसा...
पुराना पेड़ गिरा, कई लोग दबे...
आसपास के मकान क्षतिग्रस्, पेड़ के नीचे तीन लोग दबे, 2 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती, दमकल कर्मी रेस्क्यू कार्य में जुटे, मछली मंडी के व्यापारियों पर पेड़ गिरा, भीड़भाड़ होने के चलते कई लोग घायल, मंडलायुक्त रौशन जैकब सहित तमाम अफसर पहुंचे, कैसरबाग के लाटूश रोड बल्दा मछली मंडी में पीपल का पेड़ गिरने के कारण पोल टूट गया जिसके कारण सप्लाई बाधित रही वही दारुलसाफा पॉवर हाउस की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद विद्युत सप्लाई चालू हो पाई।
: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर दुनियाभर के नेता उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भूटान के प्रधानमंत्रियों ने जहां पीएम मोदी को बधाई दी है और उनकी नेतृत्व क्षमता की तारीफ की है। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी पीएम मोदी को बधाई दे चुके हैं
*2* दुनिया आपके मार्गदर्शन पर भरोसा जता रही', राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को बधाई
*3* पीएम मोदी का 75 वां जन्मदिन-राहुल गांधी ने बधाई दी,BJP ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा; राजनाथ और शाह ने सुनाई मोदी स्टोरी
*4* मोदी बोले- नया भारत परमाणु धमकी से नहीं डरता, हम घर में घुसकर मारते हैं, ऑपरेशन सिंदूर में हमारे जवानों ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया
*5* 'उनके आतंकी अड्डे उड़ाए, ये जैश ने भी कुबूला...', मध्यप्रदेश के धार से PM मोदी ने किया पाकिस्तान पर धारदार प्रहार :
*6* मोदी बोले- हर दुकान पर स्वदेशी का बोर्ड लगाएं, वही खरीदें जिसमें देशवासी का पसीना हो, भारतीय सामान खरीदकर GST कटौती का फायदा उठाएं
*7* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने और उनकी मां का एआई-जनरेटेड वीडियो जारी करने पर पटना उच्च न्यायालय ने कड़ा एतराज व्यक्त किया है। कोर्ट ने अब कांग्रेस को यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी सोशल मीडिया से अविलंब वीडियो डिलीट करें।
*8* पीएम मोदी को मिली 1300 तोहफों की आज से ई-नीलामी, देवी भवानी की मूर्ति की बेस प्राइज ₹1 करोड़; पैरालंपिक मैडलिस्टों के जूते भी बिकेंगे
*9* कुछ लोग कहते थे भारत-पाक संघर्ष उन्होंने रुकवाया, अब पता चल गया न', इशाक डार के बयान पर राजनाथ सिंह
*10* राजनाथ सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने राजनीतिक परिपक्वता और कुशल रणनीति के बल पर रियासतों को शांति से भारत में मिला लिया। भारत और भारत के लोग सदैव सरदार पटेल जी के ऋणी रहेंगे। सरदार पटेल जी के नेतृत्व में भारत ने ऑपरेशन पोलो शुरू किया। आज उस ऑपरेशन के विजय की वर्षगांठ है।
*11* कर्नाटक में SBI से ₹21 करोड़ की डकैती, हथियारबंद लुटेरे सेना जैसी वर्दी में आए थे; स्टाफ को बंधक बनाया, 20 किलो सोना लेकर फरार
*12* सुप्रीम कोर्ट बोला-पराली जलाने वालों की गिरफ्तारी क्यों नहीं, जुर्माना नाकाफी, किसानों को जवाबदेह बनाना जरूरी; एजेंसियां वायु प्रदूषण से निपटने के उपाय बताएं
*13* जयपुर में पीट-पीटकर मां को मार डाला, बेहोश होने के बाद भी मुक्के मारता रहा बेटा, पति बचाने की कोशिश करता रहा
*14* एशिया कप 2025 में आज UAE का सामना PAK से, जीतने वाली टीम सुपर-4 में पहुंचेगी, हारने वाली बाहर होगी
*15* सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 82,700 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी 100 अंक चढ़ा, अर्बन कंपनी का IPO 63% ऊपर लिस्ट; बैंकिंग शेयरों में 2% की तेजी
*==============================*
*🌎WELCOME🪷TO✍️*
*Allindiabreakingnews*
*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*
*🌍WS🪷Cn✍️*
7050501418
*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की 18 सितंबर 2024 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश...*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 18 सितम्बर 2025*
*बृहस्पतिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* आश्विन
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* द्वादशी - 23:26 तक
*🗒पश्चात्-* त्रयोदशी
*🌠नक्षत्र-* पुष्य - 06:33 तक
*🌠पश्चात्-* आश्लेषा
*💫करण-* कौलव - 11:30 तक
*💫पश्चात्-* तैतिल
*✨योग-* शिव - 21:37 तक
*✨पश्चात्-* शिव
*🌅सूर्योदय-* 06:07
*🌄सूर्यास्त-* 18:23
*🌙चन्द्रोदय-* 27:33
*🌛चन्द्रराशि-* कर्क - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:50 से 12:39
*🤖राहुकाल-* 13:47 से 15:19
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* दक्षिण
*✍विशेष👉*
*_🔅आज गुरुवार को 👉 आश्विन बदी द्वादशी 23:26 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , द्वादशी का श्राद्ध , चक्रांकित महाभागवतों - यति - वैष्णवों - संन्यासियों का श्राद्ध , मूल संज्ञक नक्षत्र 06:33 से , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग / गुरु-पुष्य योग सूर्योदय से 06:33 तक , श्री भगवान दास (भारतरत्न सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी) स्मृति दिवस , श्री रवि एस नाइक जन्म दिवस , हास्य कवि काका हाथरसी जन्म दिवस / स्मृति दिवस (दोनों आज) , विश्व जल निगरानी दिवस , अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस व विश्व बांस दिवस' (World Bamboo Day)।_*
*_🔅कल शुक्रवार को 👉आश्विन बदी त्रयोदशी 23:38 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , त्रयोदशी का श्राद्ध , मघा श्राद्ध , विघ्नकारक भद्रा 23:38 से , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , प्रदोष व्रत , युगादि , मास शिवरात्रि व्रत , मुक्तावलि व्रत (जैन)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*यदा यदा हि धर्मस्य*
*ग्लानिर्भवति भारत।*
*अभ्युत्थानमधर्मस्य*
*तदात्मानं सृजाम्यहम्॥*
*अर्थात् 👉*
_हे भारत (अर्जुन) , जब-जब धर्म का ह्रास होता है और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं स्वयं को रचता हूँ, अर्थात् अवतार लेता हूँ। साधु-संतों की रक्षा करने के लिए व दुष्टों के विनाश तथा धर्म की स्थापना के लिए मैं युग-युग में प्रकट होता हूँ।_
🌹
*18 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1180 - फिलिप अगुस्टस फ्रांस का राजा बने।
1502 – अपनी चौथी और अंतिम यात्रा में क्रिस्टोफर कोलंबस कोस्टा रीका पहुंचा।
1615 - इंग्लैंड के राजा जेम्स प्रथम के एंबेसडर थामस रॉ जहाँगीर से मिलने सूरत पहुँचा।
1635 – फर्डिनैंड द्वितीय ने फ्रांस के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
1739 – तुर्की तथा ऑस्ट्रिया ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।
1803 - अंग्रेजों ने ओडिशा के पुरी पर कब्ज़ा किया।
1809 - लंदन में रॉयल ऑपेरा हाउस खुला।
1810 – चिली ने स्पेन से स्वतंत्र होने की घोषणा की।
1812 – मॉस्को में लगी आग से शहर का 75 फीसदी हिस्सा जलकर खाक हुआ, 12 हजार लोग मारे गए।
1842 - पिट्सबर्ग पोस्ट-गैजेट का पहला संस्करण प्रकाशित किया गया।
1851- न्यूयार्क टाइम्स अख़बार ने प्रकाशन शुरू किया।
1905 – नीदरलैंड के रोटरडम शहर में विद्युत ट्रामलाइन की शुरुआत हुई।
1919 – हालैंड में महिलाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त हुआ।
1922 -हंगरी लीग ऑफ नेशंस में शामिल हुआ।
1926 - अमेरिका के मियामी में चक्रवाती तूफान से 250 लोगों की मौत।
1931 – जापान की सेना ने पूर्वोत्तरी चीन में स्थित मन्चूरी के क्षेत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया। यह क़ब्ज़ा चीन और जापान के बीच दूसरे युद्ध का कारण बना।
1947 – अमेरिका में वायु सेना का गठन हुआ।
1947 – राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम पारित हुआ।
1961 – तत्कालीन सोवियत संघ ने नोवाया जेमल्या में परमाणु परीक्षण किया।
1967 - नागालैंड ने अंग्रेज़ी को आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया।
1976 – ब्राज़ील के प्रसिद्ध फ़ुटबाल खिलाड़ी रोनाल्डो का जन्म हुआ। जिनका पूरा नाम रोनाल्डो रुइस नेज़रियो डेलीमा है।
1986 – मुम्बई से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान बम्बई से गोआ के बीच उड़ाया।
1987 – अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन ने आज ही के दिन ये घोषणा की थी कि आने वाले कुछ सालों में 1000 परमाणु मिसाइलें ख़त्म कर दी जायेगीं।
1988 - बर्मा ने अपना संविधान रद्द किया।
1986 - मुम्बई से पहली बार महिला चालकों ने जेट विमान उड़ाया।
1997 – संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ने ‘होलोग’ नाम से भूमिगत परमाणु परीक्षण किया।
1997 - ओज़ोन परत की रक्षा के लिए 100 देशों ने सन् 2015 तक मिथाइल ब्रोमाइड का उत्पादन बन्द करने का निश्चय किया।
1998 - सं.रा. अमेरिका के ऊपर संयुक्त राष्ट्र का 1 अरब डॉलर बकाये की घोषणा।
2003 – ढाका-अगरतला के बीच बस सेवा शुरू हुई।
2006 - रूसी राकेट सोयूज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना।
2006 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद की दौड़ में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व वित्तमंत्री अशरफ़ गनी शामिल।
2007 - कनाडा में 1960 के दशक में जीवाश्म की खोज से तहलका मचाने वाले भारतीय जियोलॉजिस्ट जी.बी. मिश्रा को विशेष सम्मान से नवाजा गया।
2008- शोभना भरतीय एच.टी. मीडिया की अध्यक्ष नियुक्त हुई।
2009 - सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कम्पनी एच. सी. एल. के संस्थापक अध्यक्ष शिव नायर को ब्रिटेन के ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट बिजनेस पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
2009 - भारत ने लद्दाख क्षेत्र में अपनी एक और हवाई पट्टी खोली।
2019 - भारतीय डाक विभाग ने बोसनिया-हर्जेगोविना, ब्राजील, इक्वाडोर, कजाखस्तान, लिथुआनिया और उत्तर मैसेडोनिया के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पीड पोस्ट-ई एम एस को शुरू करने की घोषणा की।
2019 - लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के निकट उपनगरीय इलाके के एक आवासीय विद्यालय में आग लग जाने से 23 बच्चों की मौत हो गई।
2019 - भारत ने कम दूरी तक मार करने वाली वंशी मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
2020 - प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में ऐतिहासिक कोसी रेल महासेतु राष्ट्र को समर्पित किया।
2020 - SBI ने ATM में होने वाले अनऑथराइज्ड ट्रांजेक्शंस में कमी लाने के मकसद से वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड ATM विदड्रॉल सुविधा को 24×7 लागू किया।
2020 - पहली बार वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस मनाया गया।
2021 - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2021 - झारखंड में करमा विसर्जन करने गईं सात लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हुई।
2022 - चीन के गुइझोऊ प्रांत में भयंकर सड़क दुर्घटना में 27 लोगों की मौत व 20 अन्य घायल हुए।
2022 - ताइवान में लगभग 24 घंटों में तीन बड़े भूकंप ( 6.4, 6.8 और फिर 7.2 तीव्रता) आए जिनमें काफी तबाही हुई तथा जापान ने सुनामी अलर्ट जारी किया।
2023 - संसद के विशेष सत्र के बीच हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में 33 फीसदी महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी गई।
2023 - आदित्य-एल1 ने अपना वैज्ञानिक प्रयोग शुरू किया।
2023 - पुरानी संसद में मोदी जी ने 50 मिनट की आखिरी स्पीच दी।
2023 - एएआई ने निरीक्षण बेड़े में दो नए बी-360 विमान शामिल किए।
2024 - लेबनान में पेजर के बाद वॉकी-टॉकी में ब्लास्ट से 9 मौतें व 300 घायल हुए। हिजबुल्लाह कमांडर के जनाजे में भी धमाका हुआ।
*18 सितंबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1883 - मदनलाल धींगड़ा- भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अप्रतिम क्रान्तिकारी थे।
1900 - शिवसागर रामगुलाम - मॉरीशस के प्रथम मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री एवं छठे गवर्नर-जनरल थे।
1906 – हास्य रचनाओं के प्रसिद्ध भारतीय महाकवि काका हाथरसी का जन्म हुआ।
1931 - श्रीकांत वर्मा - हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध कथाकार, गीतकार, समीक्षक और राजनीतिज्ञ।
1946 - रवि एस नाइक भारत के गोवा में एक पूर्व मुख्यमंत्री ।
1950 – अभिनेत्री शबाना आजमी का हैदराबाद में जन्म हुआ।
1957 - श्रीमति स्नेहलता श्रीवास्तव लोकसभा की पहली महिला महासचिव।
1979 - विनय राय, भारतीय अभिनेता ।
1983 - सनाया ईरानी, भारतीय अभिनेत्री ।
1989 – भारत की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा का जन्म हुआ।
*18 सितंबर को हुए निधन👉*
1899 - राजनारायण बोस - बांग्ला भाषा के प्रसिद्ध लेखक और बंगाली पुनर्जागरण के चिंतकों में से एक थे।
1930 - जोसेफ़ बैपटिस्टा - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता।
1953 - असित सेन - हिंदी फ़िल्मों के हास्य अभिनेता थे।
1957 - सारंगधर दास - स्वतंत्रता सेनानी थे।
1958 - भगवान दास - 'भारत रत्न' सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सेवी और शिक्षा शास्त्री।
1961 - डैग हैमरस्क्जोंल्ड - संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव थे।
1977 - एस आर दास भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे।
1992 - मुहम्मद हिदायतुल्लाह - भारत के पहले मुस्लिम मुख्य न्यायाधीश व पूर्व उपराष्ट्रपति।
1995 - काका हाथरसी - भारतीय हास्य कवि।
2002 - शिवाजी सावंत - मराठी भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार।
2019 - हॉरर फिल्मों को नई दिशा देने वाले श्याम रामसे का निधन।
2021 - मनोरमा महापात्रा एक भारतीय लेखक, कवि और संपादक थीं।
2023 - हॉल ऑफ फेम हॉकी खिलाड़ी हेनरी बूचा का 72 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
2023 - ब्राज़ीली फुटबॉल खिलाड़ी मरिन्हो पेरेस (76) का निधन हुआ।
2024 - जर्मन सड़क साइकिल चालक रॉल्फ वोल्फशोल का 85 वर्ष की आयु में निधन हुआ।
*18 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री मदनलाल ढींगरा जयन्ती।
🔅 श्री भगवान दास (भारतरत्न सम्मानित स्वतन्त्रता सेनानी) स्मृति दिवस।
🔅 श्री रवि एस नाइक जन्म दिवस।
🔅 हास्य कवि काका हाथरसी जन्म दिवस / स्मृति दिवस (दोनों आज)।
🔅 विश्व जल निगरानी दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस।
🔅 विश्व बांस दिवस' (World Bamboo Day)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 18 सितम्बर 2025*
🌤️ *दिन - गुरूवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ऋतु*
🌤️ *मास - आश्विन (गुजरात-महाराष्ट्र भाद्रपद)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:24 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*
🌤️ *नक्षत्र - पुष्य सुबह 06:32 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
🌤️ *योग - शिव रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात सिद्ध*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:36 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:27*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:37*
👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - द्वादशी का श्राद्ध, सन्यासी-यति-वैष्णवों का श्राद्ध, गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से सुबह 06:32 तक )*
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️~*वैदिक पंचांग* ~🕉️
👉🏻 *सर्व पित्र अमावस्या पर यह कार्य करके पूर्वजो से शुभ आशीर्वाद प्राप्त करे*⤵️
🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷
👉🏻 *19 सितम्बर 2025 शुक्रवार को मासिक शिवरात्रि है।*
🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*
🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*
🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:*
🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*
🌷 *4).ॐ हराय नम:*
🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*
🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*
🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*
🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:*
🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:*
🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*
🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*
🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*
🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*
🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*
🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:*
🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:*
🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*
🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻
👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*
👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*
🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*
🙏🏻 *-श्री सुरेशानंन्दजी*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 19 सितम्बर, शुक्रवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें। उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।*
👉🏻 *ये उपाय करें*
*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🙏🌹🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🌷🙏
: .. *जय श्री राम*
*गुरूवार, 18 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸दुबई के बुर्ज खलीफा पर छाए पीएम मोदी, ऐसे मिली बर्थडे की बधाई; सामने आया VIDEO
🔸मेरी इच्छा है 2047 तक नेतृत्व करें PM मोदी, आज तक ऐसा नेता नहीं देखा: अंबानी
🔸ट्रंप का नया ड्रामा, अफगानिस्तान-पाकिस्तान जैसे देशों के साथ भारत को जोड़ा
🔸Rahul Gandhi: हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले हैं राहुल गांधी? आज सुबह 10 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, पटना में उठाया था मुद्दा
🔸UP Weather: यूपी में बारिश और बिजली गिरने से 10 की मौत, सबसे ज्यादा जौनपुर में गई तीन लोगों की जान
🔸राहुल गांधी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए मांगे 20000 करोड़ रुपये
🔸असम के 377 सिम कार्ड के साथ जामताड़ा से साइबर अपराधी अरेस्ट, फ्लाइट से जाता और ट्रेन से लौटता था अकबर हुसैन
🔸जॉर्जिया में 56 भारतीय नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार, ठंड में बिना खाना-पानी फूटपाथ पर बैठने को किया मजबूर
🔸Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 100 ड्रोन और 150 बम दागे; अमेरिका ने दी थी यूक्रेन को हथियार सहायताy
🔸मणिपुर में आतंकवाद विरोधी अभियान : सुरक्षा बलों ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार, गोला-बारूद और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद
🔸आतंकी पन्नू का दावा- अमृतसर में खालिस्तानी नारे लिखे: दिवाली पर ब्लैकआउट की धमकी, बोला- राहुल गांधी को सिरोपा देने वाले वड़िंग-औजला टारगेट पर
🔸गोरखपुर में NEET छात्र के हत्यारोपी का एनकाउंटर: कुशीनगर में दोनों पैरों में गोली मारी, कंधे पर टांगकर ले गए पुलिसवाले
🔸बिहार की तरह देशभर में SIR होगा: आधे से ज्यादा वोटर्स को पेपर नहीं दिखाने होंगे, 1987 के बाद जन्मे नए वोटर्स को पेरेंट्स के दस्तावेज दिखाने होंगे
🔸पोलैंड ने यूरोपीय संघ से अपील की है कि रूस से ऊर्जा आयात को 2026 के अंत तक पूरी तरह समाप्त करें.
🔸पटना हाईकोर्ट का आदेश: कांग्रेस PM मोदी की मां का AI वीडियो हटाए, चुनाव आयोग-X को नोटिस
🔸पीएम मोदी के चचेरे भाई ने कहा- 5000 ही कमाता हूं, लेकिन कभी मदद नहीं मांगी
🔸दिशा पटानी के घर फायरिंग मामलाः STF से मुठभेड़ में मारे गए 2 आरोपी
🔸यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो- 2025 में प्रदर्शित होगी राज्य की सांस्कृतिक समृद्धि और विरासत, खास मंडप भी लगेगा
🔹PAK vs UAE: यूएई को हारकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में मारी एंट्री, रविवार को टीम इंडिया से होगी टक्कर
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*18- सितंबर - गुरुवार*
👇
*=============================*
*1* मोदी बोले-गर्व से कहो स्वदेशी है, दुकान पर बोर्ड लगाओ, धार से दिया ट्रम्प टैरिफ से लड़ने का मंत्र, बोले- स्वदेशी ही खरीदो-स्वदेशी ही बेचो
*2* EVM पर अब कैंडिडेट्स के रंगीन फोटो लगेंगे, नाम भी बड़े अक्षरों में लिखा जाएगा, ताकि वोटर आसानी से पढ़ सकें; बिहार चुनाव से शुरुआत
*3* नए रुख से टैरिफ विवाद खत्म होने के संकेत,अब संपूर्ण कृषि-डेयरी क्षेत्र खोलने की मांग नहीं कर रहा अमेरिका
*4* भारतीय आयात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने से पहले अमेरिका चाहता था कि भारत उसके लिए कृषि और डेयरी क्षेत्र खोले। हालांकि भारत के इन्कार और इस टैरिफ जंग से होने वाले नुकसान के बाद अमेरिका के रुख में बड़ा परिवर्तन आया है।
*5* GST सुधार से अर्थव्यवस्था में ₹2 लाख करोड़ आएंगे, वित्त-मंत्री बोलीं- रोजमर्रा के सामान सस्ते होंगे, आम लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा
*6* दिल्ली में राहुल गांधी की आज प्रेस कॉन्फ्रेंस, वोट चोरी के आरोपों पर नए दावे कर सकते हैं; 11 सितंबर को कहा था- धमाकेदार सबूत देंगे
*7* मेरी इच्छा है 2047 तक नेतृत्व करें, पीएम मोदी, आज तक ऐसा नेता नहीं देखा: मुकेश अंबानी
*8* 20 हजार करोड़ का नुकसान, राहत पैकेज सिर्फ 1600 करोड़... पंजाब में बाढ़ को लेकर राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी
*9* सीडीएस चौहान बोले- भविष्य के लिए तैयार हो रही भारतीय सेनाएं लगातार जारी रहेंगे सुधार
*10* PM मोदी का परिवार: कोई चॉ
कलेट-बिस्किट बेचता, तो कोई हाथठेला चलाता है; गुजरात में ऐसी आम जिंदगी जी रहे हैं सभी भाई
*11* पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े की शुरुआत, जयपुर में सीएम भजनलाल ने झाड़ू लगाई और चाय बनाई
*12* बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों का एनकाउंटर, गाजियाबाद में ढेर हुए दोनों शूटर
*13* GST-2.0 इफेक्ट, ₹1.11 लाख तक सस्ती हुई मारुति की गाड़ियां, अल्टो, स्विफ्ट से लेकर ग्रैंड विटारा तक के दाम घटे,
*14* 'वक्त आने वाला है, जब दरिया, डैम से लेकर पूरा कश्मीर...', पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी की भारत को गीदड़भभकी
*15* पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचा, UAE को 41 रन से हराया, फखर जमान की फिफ्टी; शाहीन, हारिस और अबरार को 2-2 विकेट
*==============================*
TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR JEETUDEHATI JD SERIES TRN LIVE
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

