बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं, घनघोर हुआ मौसम, यूपी-बिहार, राजस्थान से दिल्ली-NCR तक IMD का अलर्ट

Jul 14, 2025 - 08:19
 0  0
बंगाल की खाड़ी से आ रही हवाएं, घनघोर हुआ मौसम, यूपी-बिहार, राजस्थान से दिल्ली-NCR तक IMD का अलर्ट

राजधानी दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, बंगाल से लेकर बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के कई हिस्सों में रविवार (13 जुलाई, 2025 ) को भारी बारिश हुई. इसके कारण शहर के कई हिस्सों में भारी जलभराव देखने को मिला. एनसीआर के शहरों सोनीपत, खरखौदा, झज्जर, फरुखनगर, सोहाना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल (हरियाणा), बागपत, खेकड़ा, पिलखुआ, नंदगांव (यूपी) भिवाड़ी, तिजारा (राजस्थान) में रात 9 बजे तक भारी बारिश हुई. 

मौसम विभाग ने बारिश के लिए सोमवार (14 जुलाई 2025) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण-पूर्व से आ रहे बादलों के कारण दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. 

हवा साफ होने पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने जताई खुशी 
दिल्ली की हवा भी लगातार साफ बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 79 रहा. इस स्तर की हवा को संतोषजनक माना जाता है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी दिल्ली में एक्यूआई कम होने पर खुशी जाहिर की है.

यूपी, राजस्थान और अन्य जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में और 14 और 15 जुलाई को पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. 17 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. 19 जुलाई तक उत्तराखंड, 16 जुलाई तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली,17 और 18 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: 

सारे जहां से अच्छा... अंतरिक्ष से चंद घंटों में धरती पर लौटेंगे शुभांशु शुक्ला, जानें कहां और कब होगा स्प्लैशडाउन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला