मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में लगे एक बीएलओ को कार्य से संबंधित जानकारी मीडिया से साझा करना मंहगा पड़ गया है। मटिहानी विधान सभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) कार्यों में लापरवाही के आरोप में उक्त बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। डीएम तुषार सिंगला ने बताया कि 144 मटिहानी विधान सभा क्षेत्र के पार्ट नंबर-6 मदरसा फोकानिया नूरपूर पूर्वी भाग के बीएलओ बजाहत अली फारुकी (पंचायत शिक्षक) ने एक न्यूज चैनल पर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में गलत और भ्रामक जानकारी देने संबंधित वीडियो की जानकारी मिली। सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह- बरौनी के प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरौनी एवं मटिहानी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता को जांच करने का निर्देश दिया गया। गणना प्रपत्रों की फिर से जांच कराई जाएगी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर ने प्रथम दृष्टया जांच के दौरान बीएलओ की ओर से निर्वाचन संबंधी गलत और भ्रामक जानकारी Media चैनल में साझा करने, बीएलओ कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करने और विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पंचायत शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और नए बीएलओ की नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही उस बीएलओ के संग्रह किए गए सभी गणना प्रपत्रों की फिर से जांच मटिहानी के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से कराई जा रही है। उसके बाद आगे प्रक्रिया की जाएगी। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएलओ बजाहत अली फारुकी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है।