सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो

Jun 27, 2025 - 15:17
 0  0
सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो

Traffic Police Officer Singing Video: ट्रैफिक सिग्नल पर आमतौर पर सख्त अंदाज़ में ड्यूटी करती पुलिसकर्मी नजर आती हैं. लेकिन जब कोई अपनी यूनिफॉर्म में रहकर भी कुछ अलग कर जाए. तो नज़ारा देखने लायक बन जाता है. ऐसा ही कुछ एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. जिसे देख लोग हैरान भी हैं और तारीफ करते नहीं थक रहे.

हर दिन ट्रैफिक की गहमागहमी के बीच जहां लोग अक्सर चिड़चिड़े हो जाते हैं. वहीं यह महिला कॉन्स्टेबल कुछ ऐसा कर रही है जिससे माहौल ही बदल जाता है. न सख्त लहजा, न सीटी की तेज़ आवाज़ बल्कि महिला कॉन्स्टेबल ऐसा गाना गा रही है. जिसे सुनकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाए. वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

 

महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने गाना गाकर बताए ट्रैफिक रूल

इंदौर की सड़कों पर इन दिनों ट्रैफिक से ज़्यादा एक ट्रैफिक पुलिसवाली की सुरीली आवाज़ सुर्खियों में है. यूनिफॉर्म में ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सोनाली सोनी ने जब माइक उठाकर गाना गाया. तो लोगों ने रुककर न सिर्फ सुना बल्कि मुस्कुराते हुए वीडियो भी बना लिया. ट्रैफिक रूल्स को लेकर जागरूक करने का उनका यह तरीका इतना दिलचस्प था. जो कि लोगों को काफी पसंद आया. लोग सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.

यह भी पढ़ें: जॉइनिंग के दिन ही छोड़ दी नौकरी, HR से बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो में वह गाती हुई दिख रही हैं,'किसी राह पे किसी मोड़ पे कहीं चल ने देना सिग्नल तोड़ के मेरे भाइयों मेरी बहनों.' ट्रैफिक नियमों को समझाने के लिए ट्रैफिक कॉन्स्टेबल सोनाली का म्यूजिकल अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है. उन्हें इस तरह ट्रैफिक संभालते देख लोग काफी हैरान भी हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो. 

यह भी पढ़ें: और बना लो व्लॉग...कैमरे पर वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी महिला तभी हुआ कुछ ऐसा की अटक गई सांसे, वायरल हो रहा वीडियो

लोग कर रहे हैं तारीफ

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @ibmindia20 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 1.80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है,'गाना गाकर ट्रैफिक को बेहतर बनाने का आया नया अंदाज गाना गाकर कोई ट्रैफिक नियम को नहीं तोड़ रहा है इसी तरह का पूरे भारत में लागू होना चाहिए मैडम जो गाना गाकर सुना रही है सलूट करता हूं बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं.' एक और यूजर ने लिखा है 'प्रशासन को जागृत करने के लिए सरकार को न जाने कौन कौन सी तकनीके अपनानी पड़ रही है पर ये लोग समझ ही नही रहे.' 

यह भी पढ़ें: भाभी ने डीजे पर लगाई ऐसी आग, यूजर्स बोले- 'भाई जल्दी घर आ जा'; देखें वीडियो

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला