आज आप पुरे देश भर की मुख्य समाचार पत्र जन राजनीतिक सलाहकार परिषद सदस्य चंद्र क्षेत्र बंद 🔐

May 5, 2025 - 22:31
 0  0
आज आप पुरे देश भर की मुख्य समाचार पत्र जन राजनीतिक सलाहकार परिषद सदस्य चंद्र क्षेत्र बंद 🔐

: Seema Haider: कौन है सीमा हैदर पर हमला करने वाला? तीन-चार थप्पड़ मारे, गला दबाने की कोशिश; परिजनों ने पकड़ा

सीमा हैदर पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि पहले से संवेदनशील माने जा रहे सीमा हैदर के घर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई।

कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की शाम करीब 7 बजे एक युवक सीमा हैदर के घर में घुस गया और उस पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक ने पहले घर के मुख्य दरवाजे पर जोर-जोर से पैर मारे और फिर अंदर घुसते ही सीमा हैदर का गला दबाने लगा।

इसी दौरान उसने सीमा को तीन-चार थप्पड़ भी मारे। अचानक हुई इस घटना से सीमा हैदर घबरा गई और शोर मचा दिया। शोर सुनते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे और हमलावर युवक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

घटना की सूचना मिलते ही सीमा हैदर ने तुरंत मोबाइल के जरिए कोतवाली रबूपुरा और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान तेजस झानी पुत्र जयेंद्र भाई निवासी टीबी हॉस्पिटल के पास जिला सुरेंद्रनगर गुजरात के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन से दिल्ली आया और वहां से किसी तरह रबूपुरा पहुंचा। प्रथम दृष्टया उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है और उसकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

घटना के बाद यह सवाल भी उठने लगे हैं कि पहले से संवेदनशील माने जा रहे सीमा हैदर के घर की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई। पहलगाम की घटना के बाद से ही सीमा हैदर की सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की बात कही जा रही थी।

एसीपी सार्थक सेंगर ने बताया कि युवक से गहन पूछताछ की जा रही है और उसके मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने परिजन को सूचित किया है। युवक ने पूछताछ में कहा है कि सीमा ने उसके ऊपर काला जादू कर दिया है।amar ujala

: Pahalgam: पर्यटकों के निशाने पर होने का खुफिया इनपुट मिला था; हमले से पहले 22 अप्रैल को ही रोकी गई थी तलाशी...

amar ujala

पहलगाम हमले पर अधिकारियों ने कहा कि अब तक जो बात सामने आ रही है उससे पता चला है कि दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे। जैसे ही पहली गोली चली उन्होंने पर्यटकों को एक फूड कोर्ट परिसर में इकट्ठा कर लिया, जहां दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी थे। 

पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले खुफिया एजेंसियों ने पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई थी। इनपुट पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। 22 अप्रैल को ही अभियान बंद हुआ और उसी दिन हमला हो गया।

पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की थी आशंका

खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले से पहले जबरवान की पहाड़ियों के दामन में स्थित होटलों में ठहरे पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद श्रीनगर के बाहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। दाछिगाम, निशात और आसपास के इलाकों में श्रीनगर में डेरा डाले शीर्ष पुलिस अधिकारियों की देखरेख में तलाशी अभियान चलाए गए। पिछले साल अक्तूबर में सोनमर्ग के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले के बाद इन इलाकों पर ध्यान गया और सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी थी। इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए थे। यह इलाका जबरवान रेंज के दूसरी तरफ स्थित है, जहां से श्रीनगर शहर दिखता है।

दो हफ्ते चला तलाशी अभियान

दो सप्ताह के अभियान के बावजूद सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के बाहरी इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया लेकिन इन प्रयासों से कोई सफलता नहीं मिली। 22 अप्रैल को अभियान बंद कर दिया गया और उसी दिन आतंकवादियों ने पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों को निशाना बनाया।

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते थे

ऐसे इनपुट थे कि आतंकवादी कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इस तरह के नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं। हालांकि कटड़ा क्षेत्र में तेज हवा चलने के पूर्वानुमानों के कारण प्रधानमंत्री की 19 अप्रैल को होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति स्थगन का एकमात्र कारण है लेकिन जल्द ही नए उद्घाटन की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार बैठे सरकारी और गैर-सरकारी तत्व कभी नहीं चाहते कि पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दृश्य अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करें और इसलिए उन्होंने इस तरह की बर्बर हत्याओं के साथ इस घटना को फीका करने की साजिश रची होगी।

दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे...साजिशन सबको फूड कोर्ट की ओर ले गए

पहलगाम हमले पर अधिकारियों ने कहा कि अब तक जो बात सामने आ रही है उससे पता चला है कि दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे। जैसे ही पहली गोली चली उन्होंने पर्यटकों को एक फूड कोर्ट परिसर में इकट्ठा कर लिया, जहां दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी थे। इसके बाद गोलीबारी कर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई।

कवचभेदी गोलियों समेत स्नाइपर राइफल इस्तेमाल कर रहे आतंकी

पिछले दिनों मुठभेड़ स्थलों से एम-सीरीज राइफल, स्नाइपर राइफल और कवचभेदी गोलियों जैसे उन्नत हथियारों की बरामदगी हुई है। संदेह है कि ये अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के बचे हुए हथियार और गोला-बारूद हैं। अधिकारियों ने इस सबको देखते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बदलते तौर-तरीकों पर भी रिपोर्ट की है।

पर्यटकों के आगमन को केवल शांति के प्रतीक के रूप में देखने के खिलाफ दी चेतावनी

अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के आगमन को केवल शांति के प्रतीक के रूप में देखे जाने के खिलाफ भी चेतावनी दी। अफसरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने कार्यकाल के दौरान पर्यटकों के आगमन को सामान्य स्थिति के सूचकांक के रूप में इस्तेमाल किया था। उनके बयान के तुरंत बाद, मई 2006 में गुजरात के पर्यटकों को मुगल गार्डन ले जा रही बस पर श्रीनगर में हमला किया जिसमें चार पर्यटक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए थे।

पर्यटन को आर्थिक गतिविधि के रूप में देखा जाना चाहिए

अधिकारियों के अनुसार, पर्यटन को मुख्य रूप से एक आर्थिक गतिविधि के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि सामान्य स्थिति को मापने के लिए एक बैरोमीटर के रूप में। बायसरन को पर्यटकों के लिए खोलने की मंजूरी नहीं दिए जाने की रिपोर्टों के बारे में, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अमरनाथ यात्रा या भारी बर्फबारी की अवधि को छोड़कर, यह क्षेत्र पूरे वर्ष खुला रहता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बायसरन के लिए एक निविदा जारी की थी, जिसे पिछले अगस्त में दक्षिण कश्मीर के एक व्यक्ति को तीन साल की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये में ठेके पर दिया गया था। तब से पूरे बायसरन मैदान को बाड़ लगा दिया गया है और यहां तक कि जिपलाइन की सुविधा भी है।

आतंकवादी विरोधी अभियानों में इस्तेमाल घरों को विस्फोट से उड़ाने पर कहा- इसे सरकार के अनुरोध पर रोक दिया गया

हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किए गए घरों को विस्फोट से उड़ाने पर, अधिकारियों ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर की निर्वाचित सरकार के अनुरोध पर रोक दिया गया था। नई दिल्ली को 22 अप्रैल को पहलगाम हत्याकांड के बाद पूरे कश्मीर घाटी में स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान देने की सलाह दी गई थी, जो नई दिल्ली में निर्भया मामले के दौरान देखे गए सार्वजनिक आंदोलनों की याद दिलाते थे।

: क्या है पाकिस्तान की अब्दाली हथियार प्रणाली: तनाव के बीच जिसके सफल परीक्षण का दावा, भारत से क्या है मुकाबला?

अब्दाली वेपन सिस्टम क्या है? पाकिस्तान इसके परीक्षण से क्या हासिल करना चाहता है? उसका यह वेपन सिस्टम भारत के मुकाबले कहां ठहरता है? आइये जानते हैं...

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर है। भारत ने कूटनीतिक और राजनयिक स्तर पर कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनसे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। इस बीच भारत की तरफ से संभावित हमले के खतरे को देखते हुए पाकिस्तान ने परमाणु बम की गीदड़भभकियां देना जारी रखा है। इस बीच आतंक को पनाह देने वाले इस पड़ोसी मुल्क ने शनिवार को अपनी एक हथियार प्रणाली के सफल परीक्षण की भी बात कही। 

मजेदार बात यह है कि पाकिस्तान की इस सफल टेस्टिंग की खबरों को चीनी मीडिया ने भी जोर-शोर से चलाया है। जिस हथियार प्रणाली की सफल टेस्टिंग की बात कही जा रही है, उसका नाम दिया गया है- अब्दाली वेपन सिस्टम। इस्लामाबाद का दावा है कि उसने इस हथियार प्रणाली की बैलिस्टिक मिसाइल का अपने इंडस सैन्य अभ्यास में सफल परीक्षण किया। 

ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर अब्दाली वेपन सिस्टम क्या है? पाकिस्तान इसकी टेस्टिंग से क्या हासिल करना चाहता है? उसका यह वेपन सिस्टम भारत के मुकाबले कहां ठहरता है? आइये जानते हैं...

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने अब्दाली को रोड मोबाइल ट्रांसपोर्टर के जरिए परीक्षण वाली जगह पर पहुंचाया। एक वाहन पर रखने की वजह से मिसाइलों को कहीं भी पहुंचाकर वार करने में आसानी होती है। यह मिसाइल उच्च क्षमता वाले विस्फोटकों और पारंपरिक वॉरहेड को लॉन्च कर सकती है। यह मिसाइल 250 से 450 किलोग्राम तक के पेलोड को एक बार में ले जा सकती है। इसे छोटी दूरी तक मार करने वाली यानी शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल की श्रेणी में रखा गया है। हालांकि, स्वतंत्र विश्लेषकों ने पाकिस्तान के इस मिसाइल की 450 किमी रेंज होने की पुष्टि नहीं की है। वहीं कुछ जानकारों ने इसकी रेंज 150 किमी. ही मानी है।

पाकिस्तान इस मिसाइल के जरिए हासिल क्या करना चाहता है?

पाकिस्तान सरकार के मुताबिक, इस परीक्षण के जरिए वह अब्दाली मिसाइल के तकनीकी पहलुओं की जांच करना चाहता था और यह इसकी संघर्ष में तैयारियों को परखना चाहता था। इस परीक्षण में सिस्टम की आधुनिक नैविगेशन क्षमताएं (निशाने को ढूंढने की क्षमता) परखी गईं, जो कि लगातार बदलते युद्धक्षेत्र के परिदृश्य के लिहाज से अहम है। इस परीक्षण से सेना की अभियान के दौरान मिसाइल सिस्टम को तुरंत इस्तेमाल करने की क्षमता की भी पुष्टि की गई। 

भारत की मिसाइलों के आगे कहां ठहरती है अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल?

भारत के पास यूं तो दर्जनों ऐसी मिसाइल हैं, जो कि खतरनाक होने के साथ-साथ दुश्मनों को कुछ ही समय में पूरी तरह नेस्तनाबूत कर सकती हैं। हालांकि, यहां उन सभी मिसाइलों की बात करना बेइमानी होगी। इसलिए हमने ऐसी मिसाइलों को ही चुना है, जो कि पाकिस्तान की तरफ से टेस्ट की गई अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल के आसपास की हो। 

इसके लिए यह मानक रखे गए

मिसाइल बैलिस्टिक होनी चाहिए।

मिसाइल छोटी दूरी तक मार करने वाली होनी चाहिए।

मिसाइल सतह से सतह पर मार करने की क्षमता वाली होनी चाहिए।

भारत के पास इस रेंज में पृथ्वी मिसाइल, प्रहार मिसाइल और प्रलय मिसाइल हैं। इन तीनों के बारे में विस्तार से जानिए...

1. पृथ्वी सीरीज की मिसाइलें 

पृथ्वी मिसाइल को सतह से सतह पर मार करने की क्षमता वाली शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल (एसआरबीएम) के तौर पर विकसित किया गया था। यह पहली बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे भारत में विकसित करने के साथ सेवा में रखा गया था। इनके तीन वर्जन बन चुके हैं और सबसे आधुनिक प्रारूप को नौसेना के लिए बनाया गया है। यह सबसे ताकतवर है। इस वर्जन को 750 किलोमीटर की रेंज तक लॉन्च किया जा सकता है।

2. प्रहार मिसाइल

प्रहार मिसाइलों को मुख्य तौर पर छोटी दूरी तक मार कर सकने वाली पृथ्वी-1 मिसाइलों की जगह लेने के लिए बनाया गया। पाकिस्तान ने जिस अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है, प्रहार उनके सबसे करीब है। यह मिसाइलें छोटी दूरी में मौजूद निशाने के 10 मीटर तक करीब गिरने की सटीकता रखती हैं। इनकी सबसे खास बात यह है कि इन्हें एक वाहन से कहीं भी पहुंचाया और लॉन्च किया जा सकता है। इनकी रेंज करीब 150 किमी है और ये एक बार में 200 से 300 किग्रा का पेलोड लेकर दुश्मन पर वार कर सकती हैं। इनसे पारंपरिक वॉरहेड भेजे जा सकते हैं। 

3. प्रलय मिसाइल

अपने नाम की तरह ही यह मिसाइलें शॉर्ट रेंज में तबाही मचाने की क्षमता रखती हैं। डीआरडीओ की तरफ से 2015 से विकसित की जा रही इन मिसाइलों को 26 जनवरी 2025 की गणतंत्र दिवस परेड में भी प्रदर्शित किया गया।

4. अग्नि-1 मिसाइल

भारत के पास सतह से सतह पर छोटी दूरी तक मार करने वाली एक और खतरनाक बैलिस्टिक मिसाइल है अग्नि-1। यह मिसाइल कितनी खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके जरिए पूरे पाकिस्तान को निशाना बनाया जा सकता है। इसे सड़क और रेल मार्ग के किसी भी वाहन के जरिए लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस मिसाइल का निर्माण पाकिस्तान की तरफ से गुपचुप तरीके भारत के खिलाफ छेड़े गए करगिल युद्ध के बाद शुरू किया गया था। 2007 में भारत ने इसकी तैनाती भी कर दी थी।

: प्रदेश को मिले 87 नए जेल वार्डर

By: divyahimachal 

हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय डरोह में जेल वार्डर के चौथे दस्ते का सात माह का मूलभूत प्रशिक्षण पूरा होने के बाद शनिवार को दीक्षांत परेड समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में संजीव रंजन ओझा महानिदेशक कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं हिमाचल प्रदेश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान 87 प्रशिक्षु पासआउट हुए, जिसमें 12 महिला प्रशिक्षु और 12 एक्स मैन प्रशिक्षु शामिल है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने परेड की सलामी ली। जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला के जेल अधीक्षक विकास भटनागर ने नव दीक्षित प्रशिक्षुओं को संविधान के अनुसार कत्र्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई। मुख्यातिथि ने प्रशिक्षुओं द्वारा रखी छुट्टी की मांग को पूरा कर सभी प्रशिक्षुओं को सात दिन की छुट्टियां देने की घोषणा की। —एचडीएम

ये प्रशिक्षु सम्मानित

समारोह में जेल वार्डर प्रशिक्षुओं को विभिन्न विषयों में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने पर मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक प्रदान किए गए, जिसमें जेल वार्डर गौरव ठाकुर कुल्लू बेस्ट ऑलराउंडर, जेल वार्डर शौर्य ठाकुर चंबा बेस्ट इंडोर, जेल वार्डर विपुल शिमला बेस्ट आउटडोर, जेल वार्डर चंद्र लाल शिमला बेस्ट फायरिंग, जेल वार्डर अंशुल शर्मा सिरमौर परेड कमांडर, जेल वार्डर सलोनी मंडी सेकंड परेड कमांडर के खिताब से नवाजा गया। पीटीसी के अधिकारियो ने मुख्यातिथि संजीव रंजन ओझा और श्रीमती ओझा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

: कर्मचारियों ने भी दिया 80 हजार रुपए का योगदान

By: divyahimachal 

रेडक्रॉस रैफरल ड्रा के लिए कई संस्थाएं और आम नागरिक बढ़चढ़ कर निभा रहे अपनी भागीदारी

स्टाफ रिपोर्टर – हमीरपुर

जिला रेडक्रॉस सोसायटी हमीरपुर द्वारा 8 मई को आयोजित किए जा रहे रैफरल ड्रा को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों, शैक्षणिक संस्थानों और बैंकों सहित आम नागरिकों द्वारा सराहनीय उत्साह के साथ सहभागिता की जा रही है। इस रैफरल ड्रा का उद्देश्य रेडक्रॉस सोसायटी के लिए अधिकतम अंशदान एकत्र करना है, जिससे समाज के जरूरतमंद, असहाय और कमजोर वर्गों को सहायता प्रदान की जा सके। जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय और पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मिलकर इस पुनीत कार्य में सराहनीय योगदान करके 80 हजार रुपए की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स बेचीं। इन स्लिप्से की काउंटर फॉइल्स को जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को औपचारिक रूप से सौंपा। उपायुक्त ने बैंक अधिकारियों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण है और अन्य संस्थाओं को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस रैफरल ड्रा से एकत्र की गई राशि का उपयोग चिकित्सा सहायता, आपातकालीन राहत, दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण प्रदान करने एवं अन्य मानवीय सेवाओं हेतु किया जाएगा। उन्होंने जिला के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में भाग लेकर कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीदें और समाज सेवा में सक्रिय योगदान दें। उपायुक्त ने यह भी बताया कि हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) तथा होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), हमीरपुर ने भी इस अभियान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। एचआरटीसी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कुल एक लाख रुपए की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स तथा आईएचएम के अधिकारियों ने 20 हजार रुपए की स्लिप्स की बिक्री कर उपायुक्त कार्यालय को शुक्रवार को काउंटर फॉइल्स सौंपी हैं।

: BSC नर्सिंग को इस डेट तक करें आवेदन

By: divyahimachal 

बीएससी नर्सिंग तीसरे और चौथे वर्ष के लिए वार्षिक और अनुपूरक परीक्षाएं भी मई में होनी हैं। इसके लिए छात्र बिना लेट फीस के 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से लेट फीस वसूल की जाएगी।

इसके लिए परीक्षा फॉर्म नर्सिंग कॉलेज और संबंधित संस्थान में प्रिंसीपल कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। छात्रों को यह परीक्षा फॉर्म समय पर जमा करवाने होंगे, अन्यथा उनकी फीस और रजिस्ट्रेशन नंबर रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।

: पाकिस्तान की फिर गीदड़ भभकी कहा; सिंधु पर डैम बनाया, तो कर देंगे नष्ट

By: divyahimachal 

इस्लामाबाद। सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी पाकिस्तान को न देने के मोदी सरकार के ऐलान के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर गीदड़ भभकी दी है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि भारत सिंधु नदी का पानी रोकने के लिए डैम बनाता है, तो उस पर पाकिस्तान हमला करके नष्ट कर देगा।

एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भडक़ाऊ बयान देते हुए कहा पाकिस्तान को दिए जाने वाले सिंधु के पानी को रोकना आक्रामकता माना जाएगा। जब मंत्री से पूछा गया कि अगर भारत सिंधु बेसिन पर डैम बनाने की तैयारी करता है, तो पाकिस्तान का रिएक्शन क्या होगा, इस पर पाकिस्तानी मंत्री ने कहा कि यह पाकिस्तान के खिलाफ आक्रामकता होगी। हमला सिर्फ तोपों और गोलियों से ही नहीं होता, पानी को रोकना या मोडऩा भी पाकिस्तान पर हमला ही है। उन्होंने (भारत) इस तरह का कोई प्रयास किया, तो पाकिस्तान उस स्ट्रक्चर को नष्ट कर देगा।

: कड़ी पाबंदियों में नीट परीक्षा आज, प्रदेश में 10 जिलों में होगा एग्जाम

By: divyahimachal 

शिमला शहर में बनाए नौ केंद्र

दोपहर बाद दो से पांच बजे के बीच होगी परीक्षा

स्टाफ रिपोर्टर— शिमला

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) नई दिल्ली द्वारा रविवार को देशभर में नीट परीक्षा करवाई जाएगी। हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में नीट एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं शिमला जिला में नीट परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। शिमला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज संजौली, पोर्टमोर, कोटशेरा, आरकेएमवी, यूआईआईटी एचपीयू, मॉडल स्कूल समरहिल, केवी जतोग, लालपानी और केवी जाखू शामिल हैं। परीक्षा का समय दोपहर बाद दो बजे से सायं पांच बजे तक निर्धारित है। छात्रों को इसमें परीक्षा आरंभ होने से कम से कम एक घंटा पूर्व यानी दोपहर एक बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। दोपहर डेढ़ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, स्वयं सत्यापित पासपोर्ट साइज की एक फोटो तथा एक वैध पहचान पत्र लाना जरूरी है।

ये ड्रेस कोड अनिवार्य

नीट परीक्षा देने वाले छात्रों कोआधी बाजू के हल्के कपड़ों में आना होगा। जूते नहीं बल्कि चप्पल-सैंडल पहनना जरूरी है। भारी कपड़ों या लंबी आस्तीन की अनुमति नहीं होगी। वहीं यदि कोई भी व्यक्ति परीक्षा हॉल के अंदर वर्जित की गई वस्तुओं के साथ मिलता है, तो उसे अनुचित साधन का प्रयोग समझा जाएगा। धार्मिक पोशाक वालों को परीक्षा से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा, ताकि उनकी तलाशी के लिए पर्याप्त समय मिल सके।

इन वस्तुओं को ले जाने पर है रोक

कोई भी कम्युनिकेशन डिवाइस जैसे मोबाइल फोन ब्लूटूथ

बटुआ, धूप का चश्मा, थैला, हेयर पिन, ताबीज, बेल्ट, टोपी, स्कॉर्फ

गहने, जैसे अंगूठी, कड़ा, कान के बंूदे, गले का हार

कलाई की घड़ी, ब्रेसलेट, कैमरा, पानी की बोतल

: प्रदेश में साफ-सुथरी पंचायत को मिलेंगे दस लाख जानिए कैसे…

By: divyahimachal 

प्रदेश सरकार ने नोटिफाई की महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार स्कीम

राज्य स्तर पर दस लाख, मंडल पर पांच लाख, जिला पर तीन लाख अवार्ड

प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर 91 पंचायतों को मिलेगा एक लाख कैश अवार्ड

राज्य ब्यूरो प्रमुख-शिमला

यदि आपकी पंचायत साफ -सुथरी है, तो पंचायत को दस लाख रुपए का कैश प्राइज मिल सकता है। हिमाचल सरकार ने महर्षि वाल्मीकि संपूर्ण स्वच्छता पुरस्कार योजना नोटिफाई कर दी है, जिसके तहत इस साल वित्त वर्ष 2024-25 के अवार्ड दिए जाएंगे। पंचायती राज विभाग के सचिव राजेश शर्मा ने यह स्कीम अधिसूचित की है। इसमें राज्य स्तर पर आने वाली एक पंचायत को दस लाख कैश प्राइज दिया जाएगा। मंडल स्तर पर तीन पंचायतों को पांच लाख प्रत्येक, जिला स्तर पर 16 पंचायतों को तीन लाख प्रत्येक और ब्लॉक स्तर पर 91 पंचायतों को एक लाख प्रत्येक कैश प्राइज दिया जा रहा है। इस स्कीम में एक करोड़ 64 लाख रुपए का अवार्ड पंचायतों में बांटा जाएगा।

स्कीम में कहा गया है कि इसे 15 मई, 2025 से शुरू किया जाएगा और पात्र पंचायतें इस अवार्ड के लिए 30 जून, 2025 तक आवेदन कर सकती हैं। यदि एक ब्लॉक से 25 से ज्यादा पंचायतें आवेदन करती हैं, तो इनकी स्क्रुटनी के लिए खंड स्तर पर कमेटी बनाई जाएगी। जो एसडीएम की अध्यक्षता में होगी, जिसमें बीडीओ और पंचायत समिति के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर को शामिल किया जाएगा। ब्लॉक लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल और डिवीजन लेवल के लिए अलग-अलग इवेलुएशन टीम इसके लिए बनाई गई है। पंचायत द्वारा किए गए क्लेम का इवैल्यूएशन यह टीम करेगी। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारी भी होंगे। यह मूल्यांकन अगस्तए सितंबर और अक्तूबर के महीने में होगा। पंचायती राज सचिव ने निदेशक को कहा है कि हर ब्लॉक के स्तर पर इवैल्यूएशन टीम पहले बना ली जाए और पूरी प्रक्रिया के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी जाए।

: Himachal Weather: हिमाचल में अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश, बर्फबारी के आसार

By: divyahimachal 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में अगले चार-पांच दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में वर्षा, बर्फबारी और आंधी-तूफान के आसार हैं। पाकिस्तान से आ रहे एक नए पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान में बने चक्रवाती प्रणाली के कारण है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इसके अलावा, शिमला, सोलन, मंडी, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर, चंबा और कुल्लू सहित मध्य और निम्न पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कई जिलों में 50 किलोमीटर (किमी) प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी दी है। पिछले 24 घंटों में देहरा गोपीपुर में सबसे अधिक 37.2 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज हुई। पांवटा साहिब में 17.4 मिमी और शिमला में 16.6 मिमी बारिश होने के साथ तेज हवाएं भी चलीं। कंडाघाट, जुब्बड़हट्टी, कुफरी, सोलन और करसोग में भी अच्छी बारिश हुई। राज्य में अब तक ताजा बर्फबारी की कोई सूचना नहीं है, लेकिन दिन के तापमान में तेज गिरावट आई है, जो सामान्य से तीन- आठ डिग्री तक नीचे रहा। शिमला में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम था। सोलन में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से लगभग 13 डिग्री सेल्सियस कम है।

ऊना सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। रात का तापमान सामान्य के करीब रहा। कुकुमसेरी सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रहा। कल्पा, मनाली और केलांग जैसे अन्य हिल स्टेशन भी ठंडे रहे। मौसम विभाग ने तीन- चार मई को ओलावृष्टि की चेतावनी दी है। विभाग ने लोगों को आंधी-तूफान के समय घर के अंदर रहने, पेड़ों के नीचे नहीं जाने और बिजली के तारों और जल स्रोतों से दूर रहने को कहा है। बागवानों को फसलों की सुरक्षा के लिए ओलावृष्टि जाल (हैल नेट) लगाने की सलाह दी गई है।

: कृषि मंत्री ने दिए संकेत चाय उद्योग से मार्केटिंग फीस हटाएगी सरकार

By: divyahimachal 

 सीएम से करेंगे बात

दिव्य हिमाचल टीम—पालमपुर

प्रदेश के चाय उद्योग को पंख लगने वाले हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार हरसंभव सहायता करेगी। इसके साथ ही चाय उद्योग से मार्केटिंग फीस हटाई जा सकती है और इसके लिए मुख्यमंत्री के साथ बात की जाएगी। यह बात हिमाचल प्रदेश टी डिवेलपमेंट बोर्ड की बैठक में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार ने कही। यह बैठक कृषि विभाग के तत्त्वावधान में प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कृषि मंत्री ने चाय उद्योग को आ रही दिक्कतों व समस्याओं को सुना और चाय उद्योग से जुड़े लोगों से सुझाव भी लिए। उन्होंने आईएचबीटी पालमपुर के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई चाय की नई किस्म को कृषि विभाग के चाय विंग के साथ मिलकर पूर्णता तकनीकी सहयोग कर चाय उत्पादकों के बागानों में डेमोस्ट्रेशन फार्म तैयार करने की भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नई वैरायटी बदलते वातावरण के अनुरूप बेहतर परिणाम देगी।

उन्होंने चाय उत्पादकों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने को भी कहा। उन्होंने सहकारिता विभाग को भी चाय उत्पादन के लिए निर्मित को-ऑपरेटिव सोसायटियों को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने चाय उत्पादकों को सोसायटियों के माध्यम से चाय उत्पादन करने का सुझाव दिया। बैठक में विधायक पालमपुर आशीष बुटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल, हिमाचल प्रदेश् कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. नवीन कुमार, निदेशक कृषि विभाग कुमद सिंह, अध्यक्ष को-ऑपरेटिव की फैक्टरी पालमपुर वीना श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष को-ऑपरेटिव टी फैक्टरी पालमपुर रचिता बुटेल, निदेशक आईएचबीटी पालमपुर सुदेश यादव, टी बोर्ड इंडिया के प्रतिनिधि हेमचंद अग्रवाल सहित कमेटी के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।

: सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम की पोस्ट से हलचल, चर्चाओं का दौर शुरू

By: divyahimachal 

धड़ाधड़ कमेंट कर रहे लोग

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट से प्रदेश की राजनीति गरमा गई हैं। पोस्ट पर लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे है। इस पोस्ट से प्रदेश सरकार व कांग्रेस संगठन के बीच सब कुछ ठीक न होने के संदेश मिल रहे हैं, वहीं इसे लोग कई नजरिए से भी देख रहे है। कांग्रेस का एक धड़ा इसे डिप्टी सीएम व सरकार के बीच संबंध खराब करने को लेकर विपक्ष पर झूठ फैलाने की बात कर रहा है। कुछ भी हो डिप्टी सीएम की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया एक पोस्टर शेयर की है। जिसमें लिखा है ‘साजिशों का दौर..झूठ के पांव नहीं होते’। उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। कोई डिप्टी सीएम व सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की बात कह रहा है।

: शिमला में जमकर गिरे ओले, सेब-मटर की फसल को भारी नुकसान

By: divyahimachal 

ओलों की मार, सेब-मटर को भारी नुकसान

ऊपरी शिमला में किसानों-बागबानों की मेहनत पर फिरा पानी, नौ मई तक खराब रहेगा मौसम, कांगड़ा-मंडी-कुल्लू में गेहूं पर असर

कुफरी; फागूू, ठियोग, कुमारसैन में जमकर गिरे ओले, सफेद हुई सडक़

प्रदेश भर में बारिश ने बढ़ाई परेशानी, किसानों में चिंता

चीफ रिपोर्टर — शिमला

मई महीने में बेमौसमी बारिश ने फसलों की सेहत बिगाड़ दी है। ऊपरी शिमला में शनिवार को हुई ओलावृष्टि ने कई स्थानों पर बागबानों की सेब व मटर की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। अभी मौसम का यह सितम नौ मई तक रहेगा, वहीं पांच मई को कई स्थानों पर दोबारा से ओलावृष्टि होने की आशंका है। भारी ओलावृष्टि से ऊपरी शिमला के कुछ क्षेत्रों जिनमें कुफरी, फागू, ठियोग व कुमारसैन शामिल हंै, में सेब, गुठलीधार फलों के साथ सब्जियों की फसल को भारी नुकसान पहुंचा, वहीं सडक़ें ओले गिरने से सफेद हो गईं। मौसम के कड़े तेवरों ने किसानों-बागबानों को चिंता में डाल दिया है। पहाड़ों पर कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने के साथ मैदानी इलाकों में बारिश रिकार्ड की गई है। बारिश होने से गेहूं की तैयार फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। दोपहर दो बजे के करीब ऊपरी शिमला के छराबड़ा, फागू, कुफरी, ठियोग के चेवग, बलसन, धमांदरी, देवरीघाट के साथ कुमारसैन, कोटगढ़ और नारकंडा में भारी ओलावृष्टि रिकार्ड की गई है। मटर, फ्रांसबीन सहित अन्य सब्जियों को भारी क्षति पहुंची है। प्रदेश के कांगड़ा, मंडी व कुल्लू में भी कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड की गई है। मैदानों में बारिश गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रही है। मौसम में आए बदलाव के बाद पहाड़ों पर दिन के समय गर्मी कम हुई है। 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर बारिश रिकार्ड हुई है। देहरागोपीपुर में 35.2 मिलीमीटर, पांवटा साहिब में 17.4, शिमला में 16.6, कंड़ाघाट में 15.0, जुब्बलहट्टी में 14.8, सोलन में 10.0 और करसोग में 8.1 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आज पांच जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें, तो रविवार को प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने की आशंका है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र द्वारा कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर में भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में भी कई स्थानों पर आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान जताया जा रही है, जबकि राज्य में नौ मई तक मौसम खराब बना रहेगा। इससे पहले आठ मई तक मौसम खराब बताया गया था।

: 👇👇👇👇

*सोशल मीडिया पर डिप्टी सीएम की पोस्ट से हलचल, चर्चाओं का दौर शुरू*

धड़ाधड़ कमेंट कर रहे लोग

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री द्वारा सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट से प्रदेश की राजनीति गरमा गई हैं। पोस्ट पर लोगों के कई तरह के कमेंट्स आ रहे है। इस पोस्ट से प्रदेश सरकार व कांग्रेस संगठन के बीच सब कुछ ठीक न होने के संदेश मिल रहे हैं, वहीं इसे लोग कई नजरिए से भी देख रहे है। कांग्रेस का एक धड़ा इसे डिप्टी सीएम व सरकार के बीच संबंध खराब करने को लेकर विपक्ष पर झूठ फैलाने की बात कर रहा है। कुछ भी हो डिप्टी सीएम की सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है।

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने शनिवार को सोशल मीडिया एक पोस्टर शेयर की है। जिसमें लिखा है ‘साजिशों का दौर..झूठ के पांव नहीं होते’। उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर आते ही लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई। कोई डिप्टी सीएम व सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने की बात कह रहा है।

: 👇👇👇👇

*पाक महिला से शादी करने वाला सीआरपीएफ जवान बर्खास्त*

भारत-पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने अपने जवान मुनीर अहमद को पाकिस्तानी महिला से अपनी शादी की बात छिपाने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। मुनीर अहमद का यह काम राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक पाया गया। जवान की आखिरी तैनाती देश के प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल सीआरपीएफ की 41वीं बटालियन में थी। सूत्रों के अनुसार उसे उन नियमों के तहत सेवा से बर्खास्त किया गया है, जिसके तहत जांच की जरूरत नहीं होती।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता उप महानिरीक्षक (डीआईजी) एम दिनाकरन ने कहा कि मुनीर अहमद को पाकिस्तानी नागरिक से अपनी शादी को छिपाने और जानबूझकर उसके वीजा की वैधता से परे उसे शरण देने के कारण तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए कूटनीतिक उपायों के तहत भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोडऩे के लिए कहने के बाद अहमद की मीनल खान के साथ शादी का पता चला था। दोनों ने पिछले साल 24 मई को एक वीडियो कॉल के जरिए शादी की थी। सीआरपीएफ की जांच में पाया गया कि जवान ने संबंधित अधिकारियों को अपनी शादी और उसके भारत में रहने की सूचना नहीं दी थी।

: 👇👇👇👇

*Pahalgam: पर्यटकों के निशाने पर होने का खुफिया इनपुट मिला था; हमले से पहले 22 अप्रैल को ही रोकी गई थी तलाशी...*

पहलगाम हमले पर अधिकारियों ने कहा कि अब तक जो बात सामने आ रही है उससे पता चला है कि दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे। जैसे ही पहली गोली चली उन्होंने पर्यटकों को एक फूड कोर्ट परिसर में इकट्ठा कर लिया, जहां दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी थे। 

पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले खुफिया एजेंसियों ने पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई थी। इनपुट पर तलाशी अभियान भी चलाया गया। 22 अप्रैल को ही अभियान बंद हुआ और उसी दिन हमला हो गया।

पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की थी आशंका

खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले से पहले जबरवान की पहाड़ियों के दामन में स्थित होटलों में ठहरे पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद श्रीनगर के बाहरी इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। दाछिगाम, निशात और आसपास के इलाकों में श्रीनगर में डेरा डाले शीर्ष पुलिस अधिकारियों की देखरेख में तलाशी अभियान चलाए गए। पिछले साल अक्तूबर में सोनमर्ग के गगनगीर में एक निर्माण स्थल पर हुए आतंकी हमले के बाद इन इलाकों पर ध्यान गया और सुरक्षाबलों ने गश्त बढ़ा दी थी। इस हमले में एक डॉक्टर समेत सात लोग मारे गए थे। यह इलाका जबरवान रेंज के दूसरी तरफ स्थित है, जहां से श्रीनगर शहर दिखता है।

दो हफ्ते चला तलाशी अभियान

दो सप्ताह के अभियान के बावजूद सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के बाहरी इलाकों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया लेकिन इन प्रयासों से कोई सफलता नहीं मिली। 22 अप्रैल को अभियान बंद कर दिया गया और उसी दिन आतंकवादियों ने पहलगाम क्षेत्र में पर्यटकों को निशाना बनाया।

पीएम मोदी की यात्रा के दौरान नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते थे

ऐसे इनपुट थे कि आतंकवादी कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान इस तरह के नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं। हालांकि कटड़ा क्षेत्र में तेज हवा चलने के पूर्वानुमानों के कारण प्रधानमंत्री की 19 अप्रैल को होने वाली यात्रा को स्थगित कर दिया गया था। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि मौसम की स्थिति स्थगन का एकमात्र कारण है लेकिन जल्द ही नए उद्घाटन की तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है। अधिकारियों ने कहा कि सीमा पार बैठे सरकारी और गैर-सरकारी तत्व कभी नहीं चाहते कि पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के दृश्य अंतरराष्ट्रीय ध्यान आकर्षित करें और इसलिए उन्होंने इस तरह की बर्बर हत्याओं के साथ इस घटना को फीका करने की साजिश रची होगी।

दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे...साजिशन सबको फूड कोर्ट की ओर ले गए

पहलगाम हमले पर अधिकारियों ने कहा कि अब तक जो बात सामने आ रही है उससे पता चला है कि दो स्थानीय आतंकवादी पहले से ही पर्यटकों के साथ मिल गए थे। जैसे ही पहली गोली चली उन्होंने पर्यटकों को एक फूड कोर्ट परिसर में इकट्ठा कर लिया, जहां दो अन्य पाकिस्तानी आतंकवादी थे। इसके बाद गोलीबारी कर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई।

कवचभेदी गोलियों समेत स्नाइपर राइफल इस्तेमाल कर रहे आतंकी

पिछले दिनों मुठभेड़ स्थलों से एम-सीरीज राइफल, स्नाइपर राइफल और कवचभेदी गोलियों जैसे उन्नत हथियारों की बरामदगी हुई है। संदेह है कि ये अफगानिस्तान में नाटो सैनिकों के बचे हुए हथियार और गोला-बारूद हैं। अधिकारियों ने इस सबको देखते हुए जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के बदलते तौर-तरीकों पर भी रिपोर्ट की है।

पर्यटकों के आगमन को केवल शांति के प्रतीक के रूप में देखने के खिलाफ दी चेतावनी

अधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों के आगमन को केवल शांति के प्रतीक के रूप में देखे जाने के खिलाफ भी चेतावनी दी। अफसरों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने अपने कार्यकाल के दौरान पर्यटकों के आगमन को सामान्य स्थिति के सूचकांक के रूप में इस्तेमाल किया था। उनके बयान के तुरंत बाद, मई 2006 में गुजरात के पर्यटकों को मुगल गार्डन ले जा रही बस पर श्रीनगर में हमला किया जिसमें चार पर्यटक मारे गए और छह अन्य घायल हो गए थे।

पर्यटन को आर्थिक गतिविधि के रूप में देखा जाना चाहिए

अधिकारियों के अनुसार, पर्यटन को मुख्य रूप से एक आर्थिक गतिविधि के रूप में देखा जाना चाहिए, न कि सामान्य स्थिति को मापने के लिए एक बैरोमीटर के रूप में। बायसरन को पर्यटकों के लिए खोलने की मंजूरी नहीं दिए जाने की रिपोर्टों के बारे में, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अमरनाथ यात्रा या भारी बर्फबारी की अवधि को छोड़कर, यह क्षेत्र पूरे वर्ष खुला रहता है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बायसरन के लिए एक निविदा जारी की थी, जिसे पिछले अगस्त में दक्षिण कश्मीर के एक व्यक्ति को तीन साल की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये में ठेके पर दिया गया था। तब से पूरे बायसरन मैदान को बाड़ लगा दिया गया है और यहां तक कि जिपलाइन की सुविधा भी है।

आतंकवादी विरोधी अभियानों में इस्तेमाल घरों को विस्फोट से उड़ाने पर कहा- इसे सरकार के अनुरोध पर रोक दिया गया

हाल ही में आतंकवाद विरोधी अभियानों में इस्तेमाल किए गए घरों को विस्फोट से उड़ाने पर, अधिकारियों ने कहा कि इसे जम्मू-कश्मीर की निर्वाचित सरकार के अनुरोध पर रोक दिया गया था। नई दिल्ली को 22 अप्रैल को पहलगाम हत्याकांड के बाद पूरे कश्मीर घाटी में स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान देने की सलाह दी गई थी, जो नई दिल्ली में निर्भया मामले के दौरान देखे गए सार्वजनिक आंदोलनों की याद दिलाते थे।

: *जम्मू कश्मीर के रामबन में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा सेना का ट्रक, तीन जवान शहीद*

रामबन। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां जिले के बैटरी चश्मा के पास सेना का एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में तीन जवान शहीद हो गए हैं। शहीद जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के तौर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि हादसा नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास सुबह 11:30 बजे हुआ था। सेना का यह ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। हादसे के तुरंत बाद, एसडीआरएफ, पुलिस, सेना और स्थानीय स्वयंसेवकों ने मिलकर बचाव अभियान चलाया गया

अधिकारियों की मानें तो हादसा इतना दर्दनाक है कि वाहन दुर्घटना के बाद लोहे के ढेर में तब्दील हो गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन का संतुलन बिगड़ने की वजह से वह गहरी खाई में गिर गया। तीनों शहीद जवानों के बलिदान को सम्मानित करते हुए सेना ने एक शोक सभा का आयोजन किया। सेना के सीनियर अधिकारियों ने पूरी घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

: *चंबा कुदरत का कहर, 60 भेड़-बकरियाें के साथ नाले में बह गया भेड़पालक*

 

  

भटियात की रायपुर पंचायत में रविवार को कुदरत का ऐसा कहर बरपा जिसने एक भेड़ पालक सहित 60 बेजुवानों की जान ले ली। जानकारी के अनुसार बारिश से बलोह नाले में आई बाढ़ में एक भेड़पालक बकरियों के साथ नाले में बह गया जिससे उसकी मौत हो गई। साथी भेड़पालक की शिकायत पर पुलिस ने इस बारे में जांच शुरू कर दी है।

*जानकारी के मुताबिक रविवार रात चुवाड़ी-फगोट संपर्क मार्ग के मध्य चेली नामक स्थान के साथ लगते बलोह नाले के ऊपरी क्षेत्र में हुई बारिश के कारण नाले में अचानक पानी आ जाने से खड्ड के साथ अपनी भेड़ बकरियों को किनारे कर रहे अमरो (70) पुत्र फिनू राम निवासी गांव चेली डाकघर रायपुर पानी की चपेट में आ गया। इससे अमरो की मौके पर ही मौत हो गई।*

नाले में आए पानी में लगभग 60 भेड़ बकरियां भी बह गईं। रायपुर पंचायत के प्रधान राजमल सहित पुलिस व प्रशासन ने रविवार को मौके स्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया तथा ग्रामीणों व परिजनों की उपस्थिति में शव की भी तलाश करके आगामी आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25000 रूपए की फौरी राहत प्रदान की गई तथा आगामी कार्यवाही की जा रही है।

: *पाकिस्तान को बड़ा झटका; भारत ने चिनाब का पानी रोका, झेलम का बहाव रोकने की भी योजना* 

तनाव के बीच पाकिस्तान को बड़ा झटका, झेलम का बहाव रोकने की भी योजना

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार ने सिंधु जल संधि रद्द करने का ऐलान कर दिया था। अब इस फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने जम्मू के रामबन में बने बगलिहार बांध से चिनाब का पानी रोक दिया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की योजना बनाई जा रही है। जम्मू के रामबन में स्थित बगलिहार बांध और उत्तरी कश्मीर में स्थित किशनगंगा बांध इन नदियों पर भारत को पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में रखते हैं। भारत सरकार इन बांधों के जरिए विद्युत उत्पादन करती है और इसके साथ ही यही बांध भारत को इन नदियों में पानी रोकने और छोडऩे की क्षमता प्रदान करते हैं। उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास सात लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक, पीएम और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई। वहीं रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है। इसी बीच पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन एलओसी पर सीजफायर तोड़ा है।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रखा है। रक्षा प्रवक्ता ने रविवार को यहां कहा कि तीन-चार मई की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के समीपवर्ती इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि Þभारतीय सेना ने त्वरित एवं उचित जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के 17 अप्रैल को हिंदू-मुस्लिम को लेकर दिए भडक़ाऊ बयान पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हमने 1947 में तय किया था कि हम भारत नहीं छोड़ेंगे, हमने (मोहम्मद अली) जिन्ना का पैगाम ठुकरा दिया था। भारत हमारी सरजमीं थी, है और इंशाअल्लाह हमेशा रहेगी। पाकिस्तान में जो लोग बकवास कर रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि तुम इस्लाम को नहीं जानते, तुम उसकी तालीम से महरूम हो। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्य शेर अफजल खान मरवत ने कहा कि अगर दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ता है तो वह इंग्लैंड भाग जाएंगे। दरअसल अफजल पत्रकार के सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो क्या वह बंदूक लेकर सीमा पर जाएंगे, तो मरवत ने कहा कि अगर भारत के साथ युद्ध होता है तो मैं इंग्लैंड चला जाऊंगा।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद अध्यक्ष अरशद मदनी बोले, पानी रोककर कहां ले जाओगे

भारत की तरफ से सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष अरशद मदनी ने कहा कि अगर कोई पानी रोकना चाहता है तो रोक ले। ये नदियां हजारों सालों से बह रही हैं, आप इनके पानी को कहां ले जाओगे? ये इतना आसान नहीं है। मेरा मानना है कि देश में नफरत नहीं, बल्कि मोहब्बत का कानून होना चाहिए। मैं एक मुसलमान हूं और इसी देश में अपनी जिंदगी गुजार रहा हूं और मैं जानता हूं कि जो बातें यहां फैलाई जा रही हैं, वे देश के लिए मुनासिब नहीं हैं।

इमरान खान-बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट ब्लॉक

पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का एक्स अकाउंट भी भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। इनके साथ-साथ पाकिस्तान के फेमस सेलेब्रिटिज फवाद खान, सिंगर अतिफ असलम, ‘सनम तेरी कसम’ फेम मावरा होकेन और मशहूर सूफी गायिका आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे पहले माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद, अली जफर सहित 13 फिल्मी हस्तियों के अकाउंट बंद किए गए थे। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में अवरुद्ध कर दिया गया है। भारत ने सरकार ने कार्रवाई करते हुए 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर भी रोक लगा दी है, जिन पर भारत-विरोधी और भडक़ाऊ कंटेंट फैलाने का आरोप है।

: *शराब फैक्टरी पर छापेमारी, कर-आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, अवैध रूप से चल रहा था काम* 

नकली ब्रांड से तैयार की जा रही थी दारु; कर-आबकारी विभाग की टीम ने दी दबिश, अवैध रूप से चल रहा था काम

सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्टेट टैक्स एंड एक्साइज विभाग की टीम ने एक शराब फैक्टरी पर छापेमारी कर अवैध रूप से बिना परमिट हजारों लीटर शराब बरामद की है। इस दौरान टीम ने फैक्टरी कैंपस में हजारों की संख्या में शराब के ऐसे रैपर व मार्का बरामद किए हैं, जिनकी शराब फैक्टरी में निर्माण की भी इजाजत नहीं थी। फिलहाल सिरमौर जिला के कालाअंब स्थित तिलोक सन्ज बु्रवरी एंड डिस्टिलरी शराब उद्योग को सील कर दिया गया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि कालाअंब स्थित तिलोक सन्ज ब्रिबरी एंड डिस्टेलीरी शराब उद्योग में अवैध रूप से शराब का निर्माण व बिना इजाजत अनेकों ब्रांड शराब की बोतलों में चिपका कर शराब बेची जा रही है। इसके बाद विभाग की टीम ने अतिरिक्त आयुक्त सतर्कता आबकारी एवं कराधान विभाग उज्ज्वल राणा के नेतृत्व में कालाअंब स्थित शराब उद्योग में शनिवार रात करीब डेढ़ बजे दबिश दी। दबिश के दौरान उद्योग में बिना परमिशन के शराब की बोटलिंग की जा रही थी।

छापेमारी के दौरान पाया गया कि शराब फैक्टरी में रॉयल ब्लू व्हीस्की जो फॉर सेल इन उत्तराखंड के नाम से बनाई जा रही थी की कोई इजाजत नहीं थी। छापेमारी के दौरान उद्योग के कैंपस में करीब 22 मजदूर भी पकड़े गए, जो शराब उद्योग के रिकार्ड में दर्ज नहीं थे। ऐसे में स्पष्ट तौर पर उद्योग में अवैध लोगों द्वारा अवैध शराब निर्माण का सीधे तौर पर खुलासा हुआ। यही नहीं, छापेमारी के दौरान शराब उद्योग में रॉयल ब्लू मार्क की 230 पेटियां बरामद की गई। इसके अलावा ड्राइजिन लेवल जो कि उत्तराखंड के रूद्रपुर के नाम से प्रिंट किए गए थे, के करीब 3.95 लाख लेवल भी पाए गए। इसके अलावा संतरा शराब के 42 हजार लेवल यह भी उत्तराखंड में बिक्री के फैक्टरी कैंपस में पकड़े गए।

यही नहीं, छापेमारी के दौरान देसी शराब के 2100, अंग्रेजी शराब के 1100 फालतू केसिज भी बरामद किए गए हैं। विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सतर्कता उज्जवल राणा ने कहा कि शराब उद्योग के कैंपस में रिकार्ड व उद्योग को सील कर रिपोर्ट मुख्यालय को प्रेषित कर दी गई है। उद्योग में अवैध रूप से शराब के निर्माण व अवैध मार्क लगाकर सप्लाई की शिकायत मिली थी। पूरी रात व रविवार दिन भर छापेमारी व छानबीन चलती रही। (एचडीएम)

41 हजार प्लास्टिम की बोतलें बरामद

विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सतर्कता उज्ज्वल राणा ने खुलासा किया कि टीम ने जब शराब उद्योग में जांच को आगे बढ़ाया तो फैक्टरी कैंपस में एक कैंटर वाहन खड़ा था, जिसमें 41 हजार अवैध रूप से प्लास्टिक की बोतलें भी पकड़ी गई। फैक्टरी कैंपस में करीब 22 हजार शराब की बोतल के ढक्कन, जो शिवालिक बु्रवरीज चंडीगढ़ के नाम से प्रिंट थे, भी पाए गए हैं। उद्योग में 4500 लीटर अतिरिक्त ईएनए भी पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शराब उद्योग में तैनात विभाग के निरीक्षक के बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि उनके शराब उद्योग में ऑफिस व अन्य दस्तावेज के ताले टूटे हुए थे। छापेमारी शनिवार रात डेढ़ बजे से रविवार देर शाम तक चलती रही।

: *बड़े फैसलों की कैबिनेट मीटिंग आज से, लगातार दो दिन मंत्रिमंडल के साथ चर्चा करेंगे CM सुक्खू* 

हिमाचल सरकार की बड़े फैसलों वाली कैबिनेट बैठक सोमवार और मंगलवार होने वाली हैं। यह पहली बार है कि मुख्यमंत्री ने लगातार दो दिन मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। सोमवार को सुबह 12:00 बजे राज्य सचिवालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। इस बैठक से पहले सीएम दिल्ली से लौट कर आए हैं और इस वित्त वर्ष में आर्थिक सुधारों की जरूरत भी सरकार को महसूस हो रही है। कैबिनेट की इन बैठकों में जिन बड़े फैसलों का लोगों को इंतजार हैए उनमें रिटायरमेंट की उम्र तय करने के अलावा नई भर्ती पॉलिसी और राज्य चयन आयोग की फीस निर्धारित करने के मामले हैं। रिसोर्स मोबिलाइजेशन कैबिनेट सब-कमेटी ने एक साल रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने की सिफारिश की है, ताकि 3000 करोड़ रुपए की पेंशन देनदारी टाली जा सके। अब यदि सभी के लिए सेवानिवृत्ति की उम्र न बढ़ी, तो शिक्षा विभाग के लिए साल में सिर्फ 31 मार्च को ही रिटायरमेंट की व्यवस्था बनाई जा सकती है। इस बारे में एजेंडा कैबिनेट के लिए भेजा गया है।

हालांकि इसमें भी एक दिक्कत यह है कि पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार के दौरान भी एक बार ऐसा किया गया था, लेकिन बाद में कुछ कानूनी दिक्कत आ गई थी। इस बार सरकार किस फार्मूले से यह करती है, यह फैसले से ही पता लगेगा। हिमाचल में सरकार ने कांट्रेक्ट की भर्तियों को रोक दिया है। अब सरकारी विभागों में भर्तियों के लिए नई नीति लाई जा रही है। माना जा रहा है कि सोमवार को नहीं, तो मंगलवार को यह मामला चर्चा के लिए लिया जा सकता है। इसके अलावा एक फैसला राज्य चयन आयोग की भर्तियों को लेकर अभ्यर्थियों से ली जाने वाली फीस का है। राज्य के राजस्व मामलों की ऑनलाइन प्रक्रिया को शुरू करने को लेकर भी नए रूल्स का ड्राफ्ट कैबिनेट में रखा जाएगा।

: *Divya Himachal Survey: पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान को इस तरह की सजा चाह रहा हिमाचल* 

सिंधु जल संधि से हटने के बाद नापाक पड़ोसी पर कड़ी पाबंदियां लगाने की जरूरत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को पाक समर्थित आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। उसके बाद देश भर में आक्रोश है। भारत सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नापाक पड़ोसी देश को सबक लगाने के लिए सिंधु जल संधि को सस्पेंड करने के साथ कई पाबंदियां लगा दी हैं। अब सवाल यह है कि ‘पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए क्या सिंधु जल संधि से हटना ही काफी है?’ इस ज्वलंत सवाल का जवाब जानने के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया हाउस ने इस बार के अपने साप्ताहिक सर्वे में यह सवाल रखा। सात दिन के सर्वे में 27971 लोगों तक यह सवाल पहुंचा। इसमें कुल 1182 लोगों ने अपनी राय दी। इस दौरान 80 प्रतिशत लोगों ने न में जवाब देकर पाकिस्तान पर और कड़ी कार्रवाई की मांग की। महज 15 प्रतिशत लोगों ने हां में अपना पक्ष रखकर भारत सरकार की अभी तक हुई कार्रवाई से संतुष्टि जाहिर की।

पांच फीसदी लोगों ने ‘पता नहीं ’ कहकर सवाल से किनारा कर लिया। सर्वे में सबसे ज्यादा रिएक्शन दिव्य हिमाचल के यूट्यूब चैनल पर मिले, जबकि दिव्य हिमाचल टीवी के फेसबुक पेज और न्यूज वेबसाइट दिव्य हिमाचल डॉटकॉम पर भी लोगों ने अपनी राय दी। कुल मिलाकर सर्वे से जनता ने यही संदेश देने का प्रयास किया है कि पाकिस्तान के खिलाफ और सख्त एक्शन लेने होंगे।

लोगों ने कमेंट बाक्स में निकाला गुबार

सर्वे के कमेंट सेक्शन में संजू ठाकुर ने लिखा कि युद्ध का विकल्प अंतिम नहीं है, तो इसे टालना चाहिए। टीआर भारद्वाज से सुझाव दिया कि पाक से सभी संबंध खत्म कर लेने चाहिएं। आनंद भारद्वाज का कहना था कि बरसात में पानी का क्या करेंगे। योगेश सिंह नामक यूजर ने लिखा कि हम इतने एडवांस हैं, तो बरसात में कैसे हिमाचल में इतनी तबाही हो गई।

: *Himachal Weather : हिमाचल में बदल गया मौसम का मिजाज, मई में मार्च वाली ठंड* 

ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश, चोटियों पर हुई बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में मई का गर्म महीना मार्च में बदलता दिख रहा है। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच रविवार को राज्य के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलीं, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और तापमान में भी काफी गिरावट आई। शनिवार की रात को धौलाधार की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के धौलाधार की पर्वत श्रृंखलाओं सहित किन्नौर व लाहुल-स्पीति की चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई बताई जा रही है। रविवार को शिमला, कांगड़ा, चंबा और कुल्लू जैसे जिलों में ओलावृष्टि और गरज के साथ बारिश हुई, जिससे दृश्यता कम हो गई और निवासियों और पर्यटकों को असुविधा हुई। चंबा जिले में 100 से अधिक भेड़-बकरियां नाले में बह गईं। शनिवार देर रात चेली गांव के डोंडरा नाला में बारिश के कारण बढ़े जलस्तर की चपेट में आकर भेड़पालक की बहने से मौत हो गई। रविवार सुबह भेड़पालक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाले से बरामद कर लिया गया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भेड़पालक के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश में आगामी दिनों के दौरान भी मौसम कड़े तेवर दिखाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आठ मई तक राज्य में आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होगी।

उक्त अवधि के दौरान कांगड़ा, शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा और सिरमौर में कई स्थानों पर आंधी के साथ ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है। 9 व 10 मई को भी कई स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी, जिसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। अधिकांश स्थानों पर रविवार को सुबह से दोपहर तक मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद आसमान पर काले बादल घिर आए और फिर झमाझम बारिश का दौर देर शाम तक जारी रहा। शिमला में दोपहर बाद तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में भी झमाझम बारिश हुई है। कुल्लू व मंडी में एक दो स्थानों पर बारिश आंकी गई है। हालांकि तेज धूप के खिलने से मैदानी इलाकों में लोगों को उमस भरी गर्मी की मार झेलते हुए देखा गया। मगर पहाड़ों पर बारिश होने से दोपहर बाद ठंड का प्रकोप रहा। अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले गिरावट आंकी गई है। मई महीने में जब पिछले दिनों गर्मी बढऩे लगी थी, वहां अचानक से ठंड हो गई है। शिमला में लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। ऊपरी शिमला के कई इलाकों में ओलावृष्टि ने बागवानों का सुकून छीन लिया है। यहां सेब समेत अन्य फलों व दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा है। लगातार दूसरे दिन यहां ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है।

जोत पर सबसे अधिक वर्षा

चंबा के जोत में सबसे अधिक 37.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उसके बाद नगरोटा सूरियां में 24.8, नारकंड़ा में 24.5, भरमौर में 22.0, सुजानपुर टिहरा में 21.6, मंडी में 20.4, रोहडू में 20.0, गोहर में 19.0, हमीरपुर में 18.5, चंबा में 18.0, देहरागोपीपुर में 14.0, मनाली में 13.0 और कांगडा में 11.0 मिलीमीटर बारिश हुई।

कहां कितना तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री, भुंतर में 14.4, कल्पा में 6, धर्मशाला में 12.7, ऊना में 18.8, नाहन में 17.7, केलांग में 4.8, सोलन में 14.4, मनाली में 10.3, कांगड़ा में 16.6, मंडी में 16.9, बिलासपुर में 19.7, हमीरपुर में 17, चंबा में 15..9 और डलहौजी में 10.2, जुब्बरहट्टी में 16.2, कुफरी में 8.9, नारकंडा में 5.9, कसौली में 15.6 डिग्री रहा।

: *CM की पसंद का होगा नया अध्यक्ष, मुख्यमंत्री ने सुझाए हैं कुछ नाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी दौड़ में शामिल* 

मुख्यमंत्री सुक्खू ने सुझाए हैं कुछ नाम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी दौड़ में शामिल

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बदलाव की अटकलों के बीच नए अध्यक्ष को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। आखिर कौन कांग्रेस का अध्यक्ष होगा, इसको लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है और इस बीच यह जानकारी मिल रही है कि जो भी नया अध्यक्ष होगा, वह मुख्यमंत्री की पसंद का ही बनेगा। यहां चर्चा तेज हो चुकी है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी पसंद के नेता को अध्यक्ष बनाएंगे। वैसे प्रदेश में सीएम की पसंद का अध्यक्ष बनता है, तो दोनों में सामंजस्य रहेगा, जिससे संगठन को बल मिल सकता है। वह इस संबंध में हाइकमान को पहले ही कह चुके हैं, लेकिन बताया जा रहा है कांग्रेस हाइकमान वरिष्ठ नेताओं को लेकर भी सोच रही है। पार्टी के पास कई ऐसे वरिष्ठ नेता हैं, जो कि अध्यक्ष बन सकते हैं और पूर्व में वेे लोग अपनी इच्छा भी जता चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि हाइकमान न केवल वरिष्ठ नेताओं को लेकर सोच रहा है, बल्कि यहां मुख्यमंत्री की पसंद का भी ध्यान रखा है। वरिष्ठ नेताओं की बात करें तो कौल सिंह ठाकुर, राम लाल ठाकुर व आशा कुमारी के नाम चर्चा में हैं, वहीं कुलदीप सिंह राठौर का भी नाम लिया जा रहा है, मगर सीएम सुक्खू की पसंद की बात करें, तो उसमें अनिरुद्ध सिंह, संजय अवस्थी और सुरेश कुमार के अलावा चंद्र शेखर का भी नाम शामिल है। अब इन सभी नेताओं में से हाइकमान किस पर दांव खेलती है, यह देखना होगा। कांग्रेस के पास अभी संगठन नहीं है और इसके गठन में उसे काफी समय लग रहा है, मगर यहां चर्चा अब अध्यक्ष की शुरू हो गई है।

शनिवार को जिस तरह से तीन नेताओं से कांगे्रस प्रभारी रजनी पाटिल की अलग-अलग बैठकें हुईं, उसमें इसी मुद्दे को लेकर चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री रविवार को वापस लौट आए हैं, मगर अभी प्रतिभा सिंह दिल्ली में ही हैं। उधर, उप मुख्यमंत्री की सोशल मीडिया में की गई पोस्ट से भी हल्ला मचा हुआ है। हालांकि यह जरूरी है कि इस समय कांग्रेस पार्टी को नई कार्यकारिणी मिले, क्योंकि संगठन पूरी तरह से निष्क्रिय हो चुका है। कांग्रेस को वापस सत्ता में लाने के लिए मजबूत संगठन की जरूरत है और ऐसे में यहां मजबूत नेताओं को उसकी कमान सौंपनी बेहद जरूरी है। हाइकमान के सामने मुख्यमंत्री ने अपनी पसंद रख दी है और अब देखना होगा कि हाइकमान क्या करता है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। उन्होंने कार्यकाल के दौरान पुरानी कार्यकारिणी के साथ ही काम किया। अब सभी की नजरें इस बात पर है कि पार्टी हाइकमान नए अध्यक्ष के साथ कार्यकारिणी बनाती है या फिर प्रतिभा सिंह की अगवाई में ही नई कार्यकारिणी बनती है।

राज्य अध्यक्ष की नियुक्ति से हैरान रह जाएंगे लोग

संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बार राज्य अध्यक्ष की नियुक्ति सभी को चौंका सकती है। नई नियुक्ति में पुरानी परंपरा को कांग्रेस बदल सकती है। कांग्रेस की परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अलग-अलग धड़ों से ही बनते आए हैं। इस बार यह परंपरा बदल सकती है और एक ही धड़े को अधिमान मिल सकता है। इसके लिए नेताओं के नामों पर मंथन चला हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिल्ली में पार्टी प्रदेश प्रभारी से बैठक की है। प्रतिभा सिंह सोमवार को वापस शिमला लौटेंगी।

15 मई तक शिमला आ सकती हैं रजनी पाटिल

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल 15 मई तक शिमला आ सकती हंै। अब संगठन के गठन को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। हाइकमान अब चाहता है कि आपसी विवाद को सुलझा कर नई कार्यकारिणी का जल्द ऐलान कर दिया जाए। कांग्रेस की इस महीने संविधान बचाओ रैलियां भी आयोजित होनी हैं। रैलियों में भीड़ जुटाने का पूरा दारोमदार कांग्रेस पदाधिकारियों पर रहता है। जब कार्यकारिणी ही नहीं है, तो भीड़ कैसे जुटेगी, यह बड़ी चुनौती है। हाइकमान भी इससे पूरी तरह वाकिफ है।

: *1984 में जो हुआ, वह गलत था, राहुल बोले, कांग्रेस से हुई गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार* 

राहुल बोले, कांग्रेस से हुई गलतियों की जिम्मेदारी लेने को तैयार

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों पर अमरीका के ब्राउन यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में कांग्रेस की गलतियों को स्वीकारते हुए कहा कि वह पार्टी के इतिहास में हुई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं, भले ही यह घटना उनके राजनीति में आने से पहले की हो। यह बयान उन्होंने वॉटसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल एंड पब्लिक अफेयर्स में आयोजित एक सत्र के दौरान दिया, जब एक सिख युवक ने उनसे तीखे सवाल किए। सिख युवक ने राहुल गांधी से पूछा कि आपने कहा था कि बीजेपी राज में सिखों को कड़ा पहनने और पगड़ी बांधने से रोका जा सकता है, लेकिन कांग्रेस ने खुद भी सिखों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं दी। क्या आप 1984 के दंगों सज्जन कुमार जैसे नेताओं को बचाने की पार्टी की भूमिका की जिम्मेदारी लेंगे? राहुल गांधी ने सिख युवक के सवाल के जवाब में कहा कि बहुत सी गलतियां तब हुईं जब मैं राजनीति में नहीं था, लेकिन मैं कांग्रेस पार्टी द्वारा की गई हर गलती की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं।

मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि 1984 में जो हुआ वह गलत था। मैं कई बार स्वर्ण मंदिर जा चुका हूं और सिख समुदाय के साथ मेरे अच्छे संबंध हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर जो डर है, वह वास्तविक है। राहुल गांधी के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि राहुल गांधी अब न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में मजाक का पात्र बन चुके हैं। दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह सिखों के दर्द और गुस्से की अभिव्यक्ति थी। राहुल गांधी का बयान कोई माफी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक ड्रामा था। बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी वाकई जिम्मेदारी लेना चाहते हैं, तो उन्हें तत्काल सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कमलनाथ को पार्टी से बाहर करना चाहिए।

[: *चलती गाड़ी से कूदीं एमपी की दो युवतियां, एचपी गवर्नमेंट लिखे एक वाहन चालक से लिफ्ट लेना पड़ा महंगा* 

धर्मशाला में आईपीएल मैचों को लेकर मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद गत शनिवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। मध्य प्रदेश से धर्मशाला घूमने आईं दो युवतियों को एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर से लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया। लिफ्ट लेने के बाद कोतवाली बाजार पहुंचने पर जब युवतियों ने गाड़ी रोकने को कहा, तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। हालात को देखते हुए युवतियों ने अपनी सुरक्षा के लिए चलती गाड़ी से छलांग लगा दी। रात करीब 10 बजे की यह घटना विनोद रसोई के प्रबंधक ने देखी, जिसमें स्थानीय लोगों ने गाड़ी की पहचान को लेकर बताया है कि गाड़ी में एचपी गवर्नमेंट लिखा था। हालांकि पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सहित गाड़ी को खोजने में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार वाहन से पहले एक युवती ने और फिर कुछ क्षणों बाद दूसरी लडक़ी ने गाड़ी से छलांग लगाई।

इस घटना के बाद कोतवाली बाजार व्यापार मंडल के सदस्यों ने घायल युवतियों को जोनल अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया। प्राथमिक उपचार के बाद युवतियों ने पूरी घटना के बारे में बताया। उधर, पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवतियों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उनके बयान पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज कर लिए गए हैं। गाड़ी और ड्राइवर की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। उधर, व्यापार मंडल के महासचिव शेखर रॉय सहित अन्य पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है। साथ ही मामले की गहन जांच की मांग भी की है।

: *प्लीज मेरी मदद कीजिए, मैंने सब बताया था, पाक महिला से शादी करने पर बर्खास्त जवान की पीएम से गुहार* 

पाकिस्तानी महिला से बिना जानकारी दिए शादी करने और उसे अवैध रूप से देश में रखने के आरोप में नौकरी से बर्खास्त किए गए सीआरपीएफ जवान ने कहा कि मैंने सीआरपीएफ अधिकारियों को अपनी शादी के बारे में सूचित किया था। ्रमुनीर ने कहा कि मैं पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करता हूं और चाहता हूं कि पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से न्याय की अपील करता हूं। मेरी पत्नी ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया था, जो प्रोसेस में है।

मुनीर अहमद ने कहा कि हमारा परिवार 1947 में अलग हो गया था। हमारे कई रिश्तेदार पाकिस्तान चले गए, मेरी शादी मेरे माता-पिता ने मेरे मामू की लडक़ी से तय की थी। मैंने अपनी शादी के बारे में अधिकारियों को सूचित किया था। मेरी शादी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुई। मेरी पत्नी को शादी के बाद वीज़ा मिला। हालांकि, उसे पहले 15 दिनों के लिए वीज़ा मिला था। फिर, उसने लंबी अवधि के वीज़ा के लिए आवेदन किया था।

बाकायदा परमिशन लेकर की थी शादी

सीआरपीएफ जवान ने कहा कि शादी के जब मैंने ड्यूटी ज्वॉइन की तो मुझे शुरू में बताया गया था कि मेरा तबादला कर दिया जाएगा। मैंने 2024 में शादी की और 2022 से लगातार विभाग के अधिकारियों को सूचित करता आ रहा हूं। फिर भी मेरे ऊपर कार्रवाई की गई। मेरे पास सभी तरह का पू्रफ है। मैं पीएम मोदी साहब और गृह मंत्री साहब से अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरे मामले का संज्ञान लें और मुझे न्याय दिलाएं।

मुनीर ने कहा कि 2022 में विभाग से शादी की परमिशन मांगी थी, लेकिन देरी हुई। इसके बाद 24 मई 2024 को पाकिस्तानी मीनल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शादी की। मुनीर ने कहा- शादी की बात अधिकारियों को भी बताई थी। उन्हें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी दिए थे। जिसमें शादी का कार्ड, शादी की जगह और पत्नी के वीजा से जुड़ी जानकारी थी।

: *नैस्ट को 20 मई तक करवाएं पंजीकरण, इस महीने होगी परीक्षा* 

जून में परीक्षा, विजेताओं को चार साल तक मिलेगी 80 हज़ार रुपए स्कॉलरशिप

देश भर में जून महीने में फिजिक्स के आंनद का महाकुंभ शुरू होगा। नेशनल अन्वेषिका एक्सपेरिमेंटल स्किल टेस्ट यानी नैस्ट, जिसके लिए नौवीं कक्षा से लेकर एमएससी तक के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिमाचल के टॉपर स्टूडेंट को आकर्षक नगद पुरस्कार तो दिए ही जाएंगे, इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं को 80 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष तक की छात्रवृत्ति लगातार चार वर्ष तक प्रदान की जाएगी। पूरी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी को एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता और यदि उसका चयन सेमीफाइनल के लिए होता है, तो उसका भी सारा खर्च नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ़ इंडिया द्वारा ही वहन किया जाता है। भारत का यह इकलौता और अनूठा एग्जाम है नैस्ट, जिसके लिए नौवीं कक्षा से लेकर एमएससी तक के विद्यार्थी नैस्ट शिक्षा की वेबसाइट पर जाकर 20 मई तक निशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।

एनआईटी हमीरपुर में कार्यरत भारतीय भौतिक शिक्षक परिषद हिमाचल इकाई के राज्य अध्यक्ष प्रोफेसर कुलदीप शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हिम अन्वेषिका के प्रांत संयोजक दिनेश कुमार एवं राज्य सचिव सेंट बीड्स कॉलेज की भौतिकी विभाग प्रमुख सपना शर्मा ने रोचक एग्जाम के बारे में जानकारी साझा की। आईआईटी कानपुर में कार्यरत रहे प्रो. एचसी वर्मा जो नेशनल अन्वेषिका नेटवर्क ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक हैं, उनके मार्गदर्शन में 32 अन्वेषिकाओं की एक सुदृढ़ टीम पूरे भारतवर्ष में कम लागत या शून्य लागत से भौतिकी के प्रयोगों को बढ़ावा दे रही है।

: *IPL : प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने को उतरेगी दिल्ली, सनराइजर्स बिगाड़ेंगे खेल* 

सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जब सोमवार की शाम 7:30 बजे से राजीव गांधी स्टेडियम में टकराएंगे, तो मैदान पर गजब का माहौल होगा। अक्षर पटेल की अगवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। दिल्ली के लिए एक हार यानी प्लेऑफ का रास्ता मुश्किल। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अभी 10 मैच में 12 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

टीम को अपने पिछले दो मैच में घरेलू मैदान पर नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली ने अपने पिछले पांच में से तीन मुकाबले गंवाए हैं और टीम लीग के इस महत्त्वपूर्ण चरण में और झटकों से बचने की कोशिश करेगी। दूसरी ओर पिछले साल फाइनल तक पहुंचने वाली सनराइजर्स हैदराबाद इस बार प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो गई।

सनराइजर्स हैदराबाद— पैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन, अथर्व तायडे, अनिकेत वर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हैड, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और इशान मलिंगा।

दिल्ली कैपिटल्स— अक्षर पटेल (कप्तान), जैक फ्रेजर , अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, ड्वेन फरेरा, दुष्मंता चमीरा, फाफ डुप्लेसिस, टी नटराजन।

: *हिमाचल को पानी पर अपना हक मिलना चाहिए* 

मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, पिछली सरकारों की देनदारियों के कारण बिगड़ी प्रदेश की आर्थिक स्थिति

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों को पानी पर अपना हक मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि पानी हिमाचल प्रदेश की बहुमूल्य प्राकृतिक संपदा है। उन्होंने कहा कि राज्य 12000 मेगावाट बिजली पैदा करता है, फिर भी हिमाचल को इससे क्या मिला।् एसजेवीएनएल 6700 करोड़ रुपए की कंपनी बन गई है, लेकिन हमें पूछना चाहिए कि हिमाचल को क्या मिला। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और हरियाणा पानी को लेकर लड़ रहे हैंए लेकिन पानी हिमाचल से बह रहा है। बदले में हमें क्या मिल रहा है? मुख्यमंत्री ने यह बात न्यू शिमला के सेक्टर-5 में 18 करोड़ रुपए की लागत से बनी पार्किंग के उद्घाटन अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि तीन मंजिला इस पार्किंग में 50 से अधिक वाहन खड़े हो सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 1.5 करोड़ की लागत से नई पार्किंग सुविधा की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि न्यू शिमला में एक और पार्किंग सुविधा के निर्माण, सामुदायिक केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए 50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव है। उन्होंने कहा कि उनकी बहन यहीं रहती हैं। उनका बचपन इसी इलाके में बीता है और उनकी राजनीतिक यात्रा भी यहीं से शुरू हुई। सुक्खू ने वर्तमान सरकार को विरासत में मिली वित्तीय चुनौतियों के संदर्भ में कहा कि जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई, तो राज्य सरकार पर 75000 करोड़ रुपए का कर्ज था और सरकारी कर्मचारियों की 10,000 करोड़ की देनदारियां बकाया थीं। उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए राज्य सरकार को कुछ कड़े फैसले लेने पड़े। राज्य सरकार ने ईमानदार और पारदर्शी प्रयासों से पिछले अढ़ाई वर्ष में 2500 करोड़ का अतिरिक्त राजस्व अर्जित किया है। इसके परिणामस्वरूप राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है।

प्रदेश सरकार ने दी ओपीएस

सीएम ने कहा कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से उगाए गए मक्का, गेहूं और जौ सहित पशुपालकों को दूध पर न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जा रहा है। हिमाचल ने 1.36 लाख कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू की, जबकि पंजाब ने अब तक इसे लागू नहीं किया है।

विकासनगर में 250 करोड़ से बनेगा मल्टीपर्पज काम्प्लेक्स

सीएम ने विकासनगर क्षेत्र के मुद्दों को सक्रियता से उठाने के लिए ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह की सराहना की। उन्होंने 250 करोड़ की लागत से विकासनगर में एक बहुउद्देश्यीय परिसर के निर्माण की घोषणा की। इस भवन में पार्किंग की सुविधा सहित विभिन्न सरकारी कार्यालय होंगे। अनिरुद्ध सिंह ने न्यू शिमला में पार्किंग की समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 250 करोड़ के विकास कार्य किए जा रहे हैं। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि न्यू शिमला में एक आधुनिक पुस्तकालय भी बनाया जाएगा और हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य बनाने के मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की सराहना की। स्थानीय पार्षद आरआर वर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और नई पार्किंग सुविधा के लिए आभार व्यक्त किया। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, एपीएमसी के अध्यक्ष देव आनंद वर्मा, पार्षद और अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

: *शराब पीकर गाड़ी चलाने पर 692 ड्राइवर गिरफ्तार, प्रदेश में अप्रैल में ड्रिंक एंड ड्राइव के 1457 चालान* 

प्रदेश में अप्रैल में ड्रिंक एंड ड्राइव के 1457 चालान

पुलिस ने 303 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश भेजी

पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कस दिया है। पुलिस ने प्रदेश भर में शराब पीकर वाहन चला रहे 692 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। अप्रैल में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों पर ये कार्रवाई की है। अप्रैल माह में ही पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के 1457 चालान किए हैं। पुलिस ने प्रदेश में ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में 303 वाहन चालकों के लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी हंै। प्रदेश में सडक़ सुरक्षा बढ़ाने के सक्रिय प्रयास में प्रदेश पुलिस यातायात, पर्यटक और रेलवे (टीटीआर) मुख्यालय सडक़ यातायात दुर्घटनाओं, उल्लंघनों, मौतों की निगरानी और प्रबंधन के लिए वास्तविक समय डाटा विश्लेषण का उपयोग कर रहा है।

ट्रैफिक टूरिस्ट एवं रेलवे पुलिस के विश्लेषणों में खुलासा हुआ है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने, तेज गति से गाड़ी चलाने और नशे में गाड़ी चलाने के कारण काफी दुर्घटनाएं हुई हैं। विनोद कुमार ने बताया कि प्रदेश पुलिस सडक़ सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी सडक़ उपयोगकर्ताओं से अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात कानूनों का पालन करने का आग्रह करती है। (एचडीएम)

इन जिलों में ड्रिंक एंड ड्राइव पर शिकंजा

अप्रैल में पुलिस जिला बद्दी में ड्रिंक एंड ड्राइव के 125 चालान किए गए हैं, 46 वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया है व 18 लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी हैं। बिलासपुर में 96 चालान, नौ चालक गिरफ्तार, सात लाइसेंस के निलंबन की सिफारिशें, चंबा में 47 चालान, 24 चालक गिरफ्तार, 27 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, पुलिस जिला देहरा में 16 चालान, दो लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, हमीरपुर में 48 चालान, 19 गिरफ्तार और 22 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, कांगड़ा में 117 चालान, 14 गिरफ्तार और 117 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, किन्नौर में 35 चालान, 33 गिरफ्तार और 27 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, कुल्लू में 104 चालान, सात चालक गिरफ्तार, एक लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, लाहुल-स्पीति में 39 चालान, 17 गिरफ्तार, पांच लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, मंडी में 201 चालान, 160 चालक गिरफ्तार, 39 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, पुलिस जिला नुरपुर में 92 चालान, 40 चालक गिरफ्तार, 21 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, शिमला में 201 चालान, 84 चालक गिरफ्तार, 72 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, सिरमौर में 157 चालान, 67 चालक गिरफ्तार, 15 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, सोलन में 121 चालान, 17 चालक गिरफ्तार, 24 लाइसेंस के निलंबन की सिफारिश, ऊना में 58 चालान, 52 वाहन चालक गिरफ्तार और नौ लाइसेंसों के निलंबन की सिफारिशें भेजी गई हैं।

: *नाले में बकरियों संग बहा भेड़पालक, भटियात के डोडरा नाला में बारिश से बढ़े जलस्तर के कारण हादसा* 

भटियात उपमंडल की ग्राम पंचायत रायपुर के डोडरा नाला में बारिश के कारण बढ़े जलस्तर की चपेट में आकर भेड़पालक की बहने से मौत हो गई। इस घटना में करीब सौ भेड़-बकरियां भी लापता बताई गई हैं। रविवार सुबह भेड़पालक का शव घटनास्थल से कुछ दूरी पर नाले से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने सिविल अस्पताल चुवाडी में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों के हवाले कर दिया है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पच्चीस हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। अमरो गांव चेली व प्रदीप कुमार बलोह कांगड़ा जिला लोधवा से भेड़-बकरियों को लेकर लाहुल-स्पीति की ओर जा रहे थे। चेली गांव में चुवर्खी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए इन दोनों भेड़-बकरियों संग डोडरा नाला के पास डेरा डाला हुआ था। शनिवार देर रात मूसलाधार बारिश के कारण अचानक डोडरा नाले का जलस्तर बढऩे से भेड़-बकरियां पानी के तेज बहाव में बहने लगीं।

भेड़- बकरियों को बहता देख अमरो व प्रदीप इन्हें पकडऩे का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान अचानक अमरो का पांव फिसलने के कारण अंधेरे में टार्च सहित नाले के बहाव में बहकर लापता हो गया। प्रदीप कुमार ने तुरंत इसके परिजनों को दी। रविवार सुबह अमरो को नाले में मृत हालत में पड़ा पाया। एसडीपीओ चुवाड़ी योगराज चंदेल, तहसीलदार, पटवारी आदि मौके पर गए। उधर, एसडीपीओ चुवाडी योगराज चंदेल ने घटना की पुष्टि की है।

: *बनखंडी जू में 17 पक्षियों-जानवरों के बनेंगे घर, प्रथम चरण के दौरान सीपीडब्ल्यूडी करेगा बाड़ों का निर्माण* 

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के बनखंडी में बनने वाले दुर्गेश अरण्य प्राणी उद्यान में प्रथम चरण में 17 प्रकार के जानवरों व पक्षियों के एनक्लोजर (बाड़े) बनाए जाएंगे। कई प्रकार के जानवरों तथा पक्षियों के लिए बाड़ों का निर्माण कार्य किया जाएगा। सीपीडब्ल्यूडी के माध्यम से इन एनक्लोजर का ढांचा निर्मित किया जाएगा। वहीं राज्य स्तर से जानवरों की खरीद के लिए योजना बनाई जा रही है। एनक्लोजर का निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत चिडिय़ाघर में जानवरों व पक्षियों को लाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। बनखंडी चिडिय़ाघर परिसर में अस्पताल सहित एडमिन ब्लॉक का कार्य किया जा रहा है। यहां पर क्वारंटीन कम रेस्क्यू सेंटर का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि प्रथम चरण में बनने वाले जानवरों के बाड़ों में शेर, टाइगर, गिद्ध प्रजाति के पक्षियों सहित अन्य जानवरों तथा पक्षियों को रखा जाएगा। बनखंडी चिडिय़ाघर स्थापित करने के लिस सेंट्रल जू अथॉरिटी से मंजूरी मिली है। चिडिय़ाघर कांगड़ा के बनखंडी में करीब 192 हेक्टेयर भूमि में स्थापित किया जा रहा है। इस चिडिय़ाघर को आईजीबीसी से प्लेटिनम रेटिंग दिलवाने के लिए भी कार्य किया जाएगा। इसके लिए इसके परिसर में 21 हजार पौधे लगाए जाएंगे। आईजीबीसी से रेटिंग प्राप्त करने वाला यह देश का पहला चिडिय़ाघर होगा। बाड़ों में एशियाई शेर, हॉग डियर, मॉनिटर छिपकली, मगरमच्छ, घडिय़ाल और विभिन्न प्रक्षियों की प्रजातियों को प्रदर्शित करने की योजना है।

: *गाडिय़ों में आज से चैक होंगे डस्टबिन* 

आरटीओ को कॉमर्शियल व्हीकल की चैकिंग-चालान के निर्देश

प्रदेश में कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन को लेकर सोमवार से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। परिवहन विभाग ने आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि एक सप्ताह से जागरूकता फैलाने का काम हो चुका है और अब कार्रवाई की जाए। कॉमर्शियल व्हीकल की चैकिंग के साथ चालान किए जाएं, जैसा नियमों में प्रावधान किया गया है। वैसे प्राइवेट बस ऑपरेटर्ज ने सरकारी नियमों पर अमल शुरू कर दिया है, मगर एचआरटीसी की सभी बसों में इसकी व्यवस्था अभी नहीं हो पाई है। अभी सभी ट्रकों या फिर टैक्सियों में डस्टबिन रख दिए हैं, यह भी कहा नहीं जा सकता है। जारी निर्देशों के बाद अधिकांश कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन की व्यवस्था हो गई है। अभी भी पथ परिवहन निगम की बसों में उक्त व्यवस्था सभी बसों में नहीं दिख रही है। हालांकि बीते दिनों निगम प्रबंधन द्वारा सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को बसों में डस्टबिन स्थापित करने के निर्देश जारी किए गए थे।

वैसे जो-जो बसें कर्मशाला में लग रही हैं, उनमें इसकी व्यवस्था की जा रही है,। परिवहन विभाग द्वारा भी सभी कॉमर्शियल व्हीकल्स में चार मई तक डस्टबिन लगाने की छूट दी गई थी और विभाग ने पांच मई से नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दे दिए हैं। अब कॉमर्शियल वाहन में डस्टबिन न लगाने पर 10 हजार रुपए जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में जैव कचरा इधर-उधर फेंकने पर भी 1500 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है। प्रदेश में यह योजना 29 अप्रैल से लागू हो गई है।

[: *बिजली कर्मचारी बन लोगों से ठगी, साइबर क्रिमिनल बिल अपडेट करने का झांसा देकर लगा रहे चूना* 

साइबर क्रिमिनल लोगों को ठगने के लिए नित नए तरीके अपना रहे हैं। अब साइबर ठगों ने बिजली उपभोक्ताओं को अपने निशाने पर ले रहे हैं। बिजली विभाग के कर्मचारी बनकर अब वे लोगों के बैंक अकाउंट साफ करने में लगे हैं। साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। साइबर ठग ऐसे लोगों को निशाना बना रहे हैं, जिनका बिजली का बिल बकाया है। शातिर बिजली कनेक्शन काटने का डर दिखाकर बिजली उपभोक्ता से उसके बैंक अकाउंट सहित अन्य व्यक्तिगत जानकारियां हासिल कर धोखाधड़ी कर रहे हैं। साइबर ठग लोगों के फोन नंबरों पर टेक्स्ट मैसेज भेजकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं। शातिरों द्वारा भेजे जा रहे मैसेज में लिखा होता है कि आपके द्वारा भरा गया बिजली बिल अपडेट नहीं हुआ, इसलिए आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के भी मैसेज लोगों को भेजे जा रहे हैं। भेजे गए एसएमएस में फोन नंबर भी दिए जा रहे हैं, जिस पर संपर्क कर बिल अपडेट करवाने की बात कह रहे हैं।

जब कोई व्यक्ति साइबर ठगों द्वारा दिए गए नंबर पर संपर्क करता है, तो शातिर उसे उलझाना शुरू करते हैं। वे बिजली बिल भुगतान या फिर बैंक संबंधी कोई अन्य वैरिफिकेशन करने का झांसा देकर उपभोक्ता से बैंक खाते की डिटेल शेयर करने को कहते हैं। साइबर ठगी से बचने के लिए साइबर सेल शिमला की ओर से समय समय पर एडवाइजरी भी जारी की जा रही है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि जो लोग इन ठगों की बातों में आकर अपनी बैंक डिटेल या कोई अन्य जानकारी इनको शेयर कर देता है, तो साइबर ठग उसकी सहायता से उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति इन ठगों के कहने पर कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर लेता है, तो फिर ये ठग फोन हैक करके बैंक अकाउंट से पैसा उड़ा लेते हैं।

: *HRTC News : हिमाचल में घाटे वाले 450 रूट सरेंडर करेगी hrtc* 

सुधार करके परिवहन विभाग को वापस भेजी फाइल

कैबिनेट से पहले ही मिल चुकी है मंजूरी, निगम से सूची संशोधित करने को कहा था

एचआरटीसी ने परिवहन विभाग को 450 घाटे वाले रूटों को सरेंडर करने के लिए फाइल भेज दी है। इस सूची को सुधार करने के लिए एचआरटीसी को भेजा गया था, जिसमें जरूरी संशोधन कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि पहले निगम ने आधे रूट ही डाले हुए थे, जबकि उन रूटों का नाम ही परिवहन विभाग के पास नहीं था। कैबिनेट से इनको सरेंडर करने की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है, जिसमें अब केवल संशोधन किया जाना था। उधर, एचआरटीसी के निदेशक मंडल की बैठक में इसको लेकर चर्चा हो चुकी है। निगम प्रबंधन ने अब इसका प्रस्ताव तैयार कर रूट फॉर्मूलेशन कमेटी को भेज दिया है। कमेटी इन रूटों की छंटनी करेगी व देखेगी कि रूटों में कोई खामियां तो नहीं है। कमेटी की सिफारिशों पर आगे परिवहन विभाग अपनी कार्रवाई करेगा। परिवहन विभाग इसे विज्ञापित कर इसके लिए आवेदन मांगेगा। आवेदनों के आधार पर ही रूटों का आबंटन होगा। निगम प्रबंधन ने पिछले साल 107 व 55 रूट सरेंडर किए थे। हालांकि अभी तक इनमें से 30 के करीब रूटों को ही निजी ऑपरेटर्ज ने लिया है। घाटे के रूट होने के चलते ऑपरेटर इन्हें लेने में रुचि ही नहीं दिखा रहे हैं। उधर, प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है कि जब तक निजी बस ऑपरेटर इन रूटों पर बसें चलाना शुरू नहीं कर देते, तब तक निगम इस पर अपनी बस सेवाओं को जारी रखेगा। एचआरटीसी के 31 डिपो और चार मंडल हैं।

3180 बसें हैं, जो प्रतिदिन 5.60 लाख किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। 2684 रूट पर निगम की बसें सेवाएं देती हैं। निगम का घाटा 2200 करोड़ तक पहुंच गया है। इसको कैसे कम किया जा सकता है, इस पर विस्तृत चर्चा लगातार हो रही है। निगम प्रबंधन बसों का फ्लीट 50 प्रतिशत तक कम करने की तैयारी कर रहा है। कई बार निदेशक मंडल में इसको लेकर बैठकें हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू भी निगम के अधिकारियों के साथ इसको लेकर बैठक कर चुके हैं। बता दें कि पहले एचआरटीसी को बेड़ा 1500 के करीब बसों का था और उस दौरान एचआरटीसी की आर्थिक हालत भी ठीक थी। अब एचआरटीसी का घाटा बसों का फ्लीट बढ़ाने से हुआ है, जो कि 3000 से ज्यादा का है। यही वजह है कि विभाग लगातार बस रूटों को सरेंडर कर रहा है, क्योंकि अधिकांश रूट उनके पास ऐसे हैं, जो कि घाटे में हैं। अब इन रूटों को लेने के लिए भी कोई आगे नहीं आ रहा है।

: *अब ऑनलाइन फाइल होंगे राजस्व मामले* 

लंबे समय तक नहीं लटकेंगे केस, आसानी से हो सकेगी ट्रैकिंग

राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से 3.26 लाख रेवेन्यू केस निपटाने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार इस सेक्टर में एक बड़ा रिफॉर्म करने जा रही है। प्रदेश के आम लोगों को राहत देने के लिए अब राजस्व मामलों को दायर करने से लेकर फैसला देने तक की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए सोमवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में ऑनलाइन कोर्ट केस रूल्स को लाया जा रहा है, ताकि अनुमति मिलने के बाद ये लागू हो जाएं। इन नियमों के नोटिफाई होने के बाद फिर रेवेन्यू केस दायर करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हो जाएगी। इसके साथ-साथ प्रोसेसिंग, कॉज लिस्ट से लेकर डिसीजन तक ऑनलाइन ही आएगा। केस दायर होते ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर याचिकाकाकर्ता को मिल जाएगा और इस नंबर के माध्यम से केस की ट्रैकिंग भी हो सकेगी। यह नंबर जेनरेट होने के बाद राजस्व अधिकारी मामलों को लंबे टाइम के लिए लटका भी नहीं सकेंगे।

हिमाचल में राजस्व मामले लाखों की संख्या में अब भी पेंडिंग हैं। वर्तमान सरकार ने राजस्व लोक अदालतों की माध्यम से अक्तूबर, 2023 से मार्च, 2025 के बीच कुल 3,25,926 केस निपटाए हैं। यह भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है, लेकिन मंडल आयुक्त कार्यालयों तक लाखों मामले अब भी पेंडिंग हैं। इसलिए राज्य सरकार इस बारे में सुधार का स्थायी रास्ता ढूंढ रही है। पहले चरण में मामला दर्ज होने से लेकर डिसीजन तक ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा। इस प्रक्रिया को बदलने का मकसद सिर्फ पेपरलेस वर्क है और मॉनिटरिंग सिस्टम को ठीक करना है।

चार स्तर पर होती है मामलों की सुनवाई

हिमाचल में रेवेन्यू केस चार स्तर पर सुने जाते हैं। ट्रायल कोर्ट तहसीलदार देखते हैं और उसके बाद अपील एसडीएम को आती है। इसके बाद मामला मंडल आयुक्त को जाता है और आखिरी स्तर पर रिवीजन की पिटीशन फाइनांशियल कमिश्नर अपील के पास दायर होती है। प्रक्रिया लंबी होने के कारण कई केस कई पीढिय़ों से चल रहे हैं। यही वजह है कि अब ऑनलाइन मॉनिटरिंग को ठीक करने के लिए रेवेन्यू कोर्ट से संबंधित नियमों को बदलकर ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की जा रही है।

: *बजट से ज्यादा खर्च कर रहे सरकारी महकमे* 

वित्त विभाग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की दी चेतावनी

सरकारी विभाग बजट से ज्यादा खर्चा कर रहे हैं। सरकार द्वारा विधानसभा में जो बजट पारित किया जाता है, उसमें विभागों के लिए बजट का प्रावधान रहता है, मगर आखिर में जब आंकड़े जुटाए जाते हैं, तो वह आंकड़े बजट से ज्यादा रहते हैं। ऐसे में बाद में दोबारा मामला विधानसभा में लाना पड़ता है। इस पर महालेखाकार बार-बार टिप्पणी करते हैं, मगर लगातार वित्तीय अनुशासन बरता जा रहा है, जिसको लेकर वित्त विभाग ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बार भी महालेखाकार की लोकलेखा समिति ने जवाब मांगा है और वित्त विभाग को इस पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। वित्त विभाग की बजट शाखा ने इस पर सभी प्रशासनिक सचिवों और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखा है और स्पष्टीकरण देने को कहा है। बार बार वित्तीय अनुशासन टूटने से वित्त विभाग भी परेशान है। प्रधान सचिव वित्त की ओर से जारी हुए पत्र के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में जो बजट से ज्यादा खर्चा विभागों ने किया है, उसके बारे में उनसे जवाब मांगा गया है।

महालेखाकार ने इसको लेकर टिप्पणियां की हैं। समिति चाहती है कि जो विभाग बिना पूर्व अनुमति के अथवा बिना प्रावधान के अतिरिक्त व्यय करते हैं या वर्ष के अंत तक अधिक मात्रा में बचतें दर्शाते हैं, उन विभागों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई हो। वित्त विभाग ने कहा है कि विभागों द्वारा वित्तीय अनुशासन नियमों की अनुपालना नहीं की जा रही है। विभाग द्वितीय आधिक्य व अभ्यर्पण विवरणिका में व्यय के अनुमान बिना पड़ताल के प्रेषित कर रहे हैं। इस कारण अनावश्यक अनुपूरक मांगें बन रही हैं। इसके पश्चात विभाग अंतिम आधिक्य एवं अभ्यर्पण विवरणिका में बड़ी मात्रा में प्रावधानों का अभ्यर्पण भी कर रहे हैं। विभागों द्वारा बार-बार दोहराई जा रही इस प्रवृति पर आपत्ति जताते हुए अनुशंसा की गई है कि वित्तीय अनुशासन नियमों की अनुपालना न करने वाले विभागों पर ठोस कार्रवाई की जाए।

सभी महकमे खर्च के सही आंकड़े वित्त विभाग को भेजें

वित्त विभाग ने कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि वित्त विभाग की पूर्व सहमति व बजट प्रावधान के बिना किसी भी प्रकार का व्यय न हो। द्वितीय आधिक्य तथा अभ्यर्पण विवरणिका में व्यय के सही आंकड़े वित्त विभाग को भेजें, ताकि अनावश्यक अनुपूरक मांगें न बनें, न ही अंत में विभाग के पास अधिक बचतें बचें। वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव प्रदीप कुमार ने लिखा है कि भविष्य में विभागों द्वारा वित्तीय अनुशासन का पालन नहीं किया जाता है, तो वित्त विभाग संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा करने के लिए बाध्य होगा। इसके साथ सभी विभागों से आने वाले स्पष्टीकरण पर महालेखाकार कार्यालय की लोक लेखा समिति को अवगत कराया जाएगा।

: *सैनिक स्कूल सुजानपुर को तीन बड़ी सौगातें* 

सीएम ने बढ़ाई डाइट मनी; होस्टल को दिए तीन करोड़, ग्राउंड पर बनेगा सिंथेटिक ट्रैक

प्रदेश के एकमात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा के छात्रों की डाइट मनी को 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए की गई है। इसके साथ ही स्कूल में होस्टल निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपए की राशि जारी करने की घोषणा भी की गई। ये दोनों सौगातें मुुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस साल राष्ट्र स्तरीय होली उत्सव के शुभारंभ पर दी हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अपने बजट भाषण में भी सैनिक स्कूल के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए बजट का प्रावधान करने का ऐलान किया है। बता दें कि सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा जल, थल और वायु यानी तीनों सेनाओं में आज तक कई अफसर दे चुका है। इनके अलावा पुलिस व अद्र्धसैनिक बलों, प्रशासनिक सेवाओं, मेडिकल, इंजीनियरिंग, कॉरपोरेट सेक्टर और अन्य क्षेत्रों में भी सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

प्रदेश के इतिहास में शायद यह पहला मौका होगा, जब किसी प्रदेश सरकार ने भी इस स्कूल में दिलचस्पी दिखाई हो। दरअसल सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा पिछले कुछ दशकों से ढांचागत समस्याओं से जूझ रहा है। हालांकि, यह संस्थान रक्षा मंत्रालय के अधीन है, लेकिन इसके विकास में प्रदेश सरकार भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सकारात्मक कदम से इस संस्थान की तस्वीर बदलने की उम्मीद जगी है। —एचडीएम

दो बार दौरा कर सुविधाओं का लिया जायजा

सीएम अपने सवा दो साल के कार्यकाल के दौरान ही स्वयं दो बार सैनिक स्कूल का दौरा करके विभिन्न सुविधाओं का जायजा ले चुके हैं और प्रदेश के बजट में पहली बार सैनिक स्कूल का उल्लेख किया गया है। इन बड़ी घोषणाओं के अलावा भी उन्होंने सरकार की ओर से स्कूल के लिए हरसंभव मदद देने तथा बजट में बढ़ोतरी करने का भरोसा दिया है।

: *प्रदेश में बारिश, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, लाहुल-स्पीति, मनाली में ठंड बढऩे से गर्म कपड़ों में लिपटे लोग* 

प्रदेश में रविवार को बारिश व ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति की ऊंची चोटियों में गत शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में मौसम खराब होने पर ताजा हिमपात हुआ है। ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर फिर ओढ़ ली है। ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से लाहुल में मई महीने में सर्दी जैसी ठंड का एहसास लोगों ने किया। वहीं, बर्फबारी मनाली-लेह मार्ग में हो रही मार्ग बहाली के कार्य में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे में भी हल्की बर्फबारी हुई है।

रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा दर्रा में भी मई महीने में बर्फबारी हो रही है। वहीं, मढ़ी और रोहतांग सहित ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात से पर्यटन नगरी मनाली में ठंड बढ़ गई है। इसके चलते शाम के समय मनाली व उसके साथ लगते क्षेत्रों में लोगों को एक बार फिर से गर्म कपड़े पहनने पड़े हैं। जानकारी के अनुसार शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को रोहतांग दर्रे सहित धुंधी की पहाडिय़ों, मकरवेद, शिकरवेद की पहाडिय़ों सहित अन्य ऊंची चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है। दूसरी ओर लाहुल घाटी की भी ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी हुई है।

: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 05 मई 2025*

🌤️ *दिन - सोमवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - अष्टमी सुबह 07:35 तक तत्पश्चात नवमी*

🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - वृद्धि रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:43 से सुबह 09:21 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:06*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:04*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

 💥 *विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*🌤️ *नक्षत्र - अश्लेशा दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात मघा*

🌤️ *योग - वृद्धि रात्रि 12:20 तक तत्पश्चात ध्रुव*

🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:43 से सुबह 09:21 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:06*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:04*

👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

 💥 *विशेष- अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *तुलसी के बीज का चमत्कार* 🌷

➡ *तुलसी के बीज पीसकर रखो । एक चुटकी बीज रात को भिगा दो । सुबह खा लो । इससे ....*

🌿 *पेट की तकलीफ़ भागेगी|* 

🌿 *यादशक्ति बढेगी ।*

🌿 *बुढ़ापे की कमजोरी से बचोगे ।*

🌿 *heart attack नहीं होगा ।*

🌿 *High Blood Pressure भी नहीं होगा ।*

🙏🏻 *- पूज्य बापूजी Jodhpur 3rd Sep, 2011*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🌷 *वास्तु शास्त्र*

🏡 *यदि घर में लक्ष्मीजी की फोटो लगानी हो तो ऐसी फोटो लगाए, जिसमें वे बैठी हुई हों। जिस फोटो में लक्ष्मीजी खड़ी हुई दिखाई देती हैं, वह फोटो घर में लगाने से बचना चाहिए।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🌷 *भूख नहीं लगती हो तो* 🌷

🍲 *भूख नहीं लगती है मजबूत बनना है तो-आंवले का रस, अदरक का रस, पुदीने का रस और शक्कर मिलाकर पी लो, टानिक बनती है | स्वास्थ्य बढ़िया रहता है |*

🙏🏻 *Pujya Bapuji Etawah 25th July' 2012*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन-निलेश ठक्कर*

📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

          🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻

: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*

     *📜 05 मई 2025*

                 *सोमवार*

 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* वैशाख 

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* अष्टमी - 07:38 तक

*🗒पश्चात्-* नवमी 

*🌠नक्षत्र-* आश्लेषा - 14:02 तक

*🌠पश्चात्-* मघा

*💫करण-* बव. - 07:38 तक

*💫पश्चात्-* बालव

*✨योग-* वृद्धि - 24:19 तक

*✨पश्चात्-* ध्रुव 

*🌅सूर्योदय-* 05:37

*🌄सूर्यास्त-* 18:58

*🌙चन्द्रोदय-* 12:37

*🌛चन्द्रराशि-* कर्क - 14:02 तक

*🌛पश्चात्-* सिंह

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण 

*🌞गोल-* उत्तरगोल

*💡अभिजित-* 11:51 से 12:44

*🤖राहुकाल-* 07:17 से 08:57

*🎑ऋतु-* ग्रीष्म 

*⏳दिशाशूल-* पूर्व

*✍विशेष👉*

*_🔅आज सोमवार को 👉 वैशाख सुदी अष्टमी 07:38 तक पश्चात् नवमी शुरू , श्री दुर्गाष्टमी व्रत , श्री सीता नवमी , सर्वदोषनाशक रवियोग 14:01 से , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री हंसराजस्वामी पुण्य तिथि - परंदा (उस्मानाबाद) , श्री बगलामुखी जयंती (वैशाख शुक्ल अष्टमी) , श्री शंकर महाराज पुण्यतिथि (पुणे , वैशाख शुक्ल अष्टमी) , श्री जानकी / सीता जयन्ती (वैष्णव मतानुसार) , त्रिचुर पुरम (केरल) , श्री मनोहर लाल खट्टर जन्म दिवस , मेजर श्री होशियार सिंह जयन्ती (लब्ध परमवीर चक्र) , श्री ज्ञानी जैल सिंह जयन्ती , विश्व हाथ स्वच्छता दिवस ( World Hand Hygiene Day ) व अंतर्राष्ट्रीय दाई दिवस (International Day of the Midwife)._*

*_🔅कल मंगलवार को 👉 वैशाख सुदी नवमी 08:41 तक पश्चात् दशमी शुरू।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹

*अथ यो गुणसम्पन्नान्*

     *हृदयस्याप्रियानपि ।*

*प्रियेण कुरुते वश्यां-*

     *श्चिरं यशसि तिष्ठति।।* 

      ★महाभारतम् उद्योगपर्व ९१-३१

 *अर्थात्👉* 

        _जो अपने मन को प्रिय न लगने वाले गुणवान् व्यक्तियों को भी अपने प्रिय व्यवहार द्वारा वश में कर लेता है, वह दीर्घकाल तक यशस्वी बना रहता है।_

🌹

*5 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1260 – कुबलाई खां मंगोल साम्राज्य का राजा बना।

1700 - विलियम पेन मुक्ति की वकालत अश्वेतों के लिए मासिक बैठकों में शुरू हुई।

1705 - यूसुफ आई रोमन का सम्राट अपनी पिता की वजह से सफल हुआ।

1762 – रूस और प्रशा ने सेंट पीटर्सबर्ग शांति समझौते पर हस्ताक्षर किया।

1764 - नोबल प्राप्त लड़कियों के लिए सेंट पीटर्सबर्ग में स्मोल्नी संस्थान की स्थापना की गयी।

1789 - फ्रांस में, एस्टेट्स-जनरल ने 175 वर्षों में पहली बार मुलाकात की।

1835 - ब्रायुलियो कैरिलो को कोस्टा रिका राज्य के प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई गई। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1847 - वास्तुकला एसोसिएशन स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर की स्थापना लंदन में की गई।

1883 – सुरेन्द्र नाथ बनर्जी जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने।

1902 - राष्ट्रमंडल लोक सेवा अधिनियम ऑस्ट्रेलिया की सार्वजनिक सेवा बना।

1912 – स्वीडन के स्टॉकहोम में पाँचवें ओलंपिक खेलों की शुरुआत हुई।

1913 – अफ़्रीक़ी देश गिनी पर फ़्रांसीसी सेना का नियंत्रण हो गया किन्तु सन 1946 में गिनी ने अपनी स्वाधीनता की घोषणा कर दी और अंततः वर्षों के प्रयास के बाद वर्ष 1958 में इस देश ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्त कर ली।

1932 – जापान और चीन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1936 – इटली के सैनिकों ने अदीस अबाबा पर कब्जा किया।

1944 – महात्मा गाँधी को जेल से रिहा किया गया।

1949 - भारत में झारखंड पार्टी की स्थापना हुई ।

1961 – एलन शेफर्ड अंतरिक्ष में जाने वाले पहले अमेरिकी बने। 

1980 – लंदन में स्थित ईरानी दूतावास को कुछ हमलावरों से आज़ाद कराया गया।

1981 – आयरलैंड की संघर्षकर्ता बॉबी सैन्ड्रज़ सप्ताहों के संघर्ष और ब्रिटेन की जेल में 66 दिन की भूख हड़ताल के बाद मर गयीं।

1984 – फुदोरजी बिना ऑक्सीजन के एवरेस्ट फतह करने वाले पहले भारतीय बने।

1994 – ब्रिटेन में स्थानीय चुनाव में लेबर पार्टी ने कंजरवेटिव पार्टी को हराया।

1999 - रोजाने प्रोदी यूरोपीय संघ के कार्यकारी अध्यक्ष बने।

2003 - भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक सिलहट में शुरू।

2003 - बेल्जियम में गुय वेरहोफ्सराड के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार का पतन।

2005 - ब्रिटेन में मतदान।

2008 - पद्मविभूषण पं. किशन महाराज का अन्तिम संस्कार सम्पन्न।

2008 - एनटीपीसी के रिहन्द सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट को लगातार तीसरे वर्ष ग्रीनटेक गोल्ड सेफ्टी अवार्ड मिला।

2010- आंध्र प्रदेश के श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से नई पीढ़ी के उच्च क्षमता वाले साउंडिंग रॉकेट का उड़ान परीक्षण सफल रहा। इसरो द्वारा विकसित तीन टन भार वहन क्षमता वाला यह राकेट देसी रॉकेटों में अब तक का सबसे भारी रॉकेट है। इसमें एयर ब्रीथिंग तकनीक युक्त स्क्रैमजेट इंजन मॉड्यूल का इस्तेमाल किया गया है।

2010 - भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने नारको एनालिसिस, ब्रेन मैपिंग या पोलीग्राफ टेस्ट जैसी जांचों को व्यक्ति के संविधान में प्राप्त स्वदोषारोपण से छूट व निजी स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन बताकर अस्वीकार कर दिया।

2010 - राजस्थान सरकार द्वारा गुर्जरों को 1 % आरक्षण तत्काल व 4 % का बैकलॉग रखने के समझौते के बाद गुर्जरों ने आंदोलन समाप्त कर दिया।

2010 - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने सभी कोर्सों में सेक्स वर्कर्स व उनके आश्रितों की फ़ीस माफ करने की घोषणा की।

2012 – नेपाल में बाढ़ से 17 लोग मारे गए और 47 लापता हुए।

2017- इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया साउथ एशिया सैटेलाइट।

2019 - उत्तर कोरिया ने रॉकेट लॉन्चर और हथियारों का परीक्षण किया।

2019 - पाकिस्तान ने आईएमएफ में कार्यरत अर्थशास्त्री को केंद्रीय बैंक का गवर्नर बनाया ।

2019 - हेलीकॉप्टर दुर्घटना मे वेनेजुएला के सात सैन्य अधिकरियों की मौत हुई।

2020 - अमरीकी राष्‍ट्रपति ने भारतीय मूल की अमरीकी राजनयिक मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग व विकास संगठन में अपना दूत नियुक्‍त किया।

2020 - चीन ने 'लॉन्ग मार्च-5बी' रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा।

2020 - राहुल देव पाकिस्तानी वायुसेना के पहले हिंदू पायलट बने।

2021 - केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और यूनाइटेड किंगडम ऑफ ग्रेट ब्रिटेन तथा नार्दर्न आयरलैंड के बीच प्रवास व आवागमन के लिये समझौता - ज्ञापन को मंजूरी प्रदान की।

2021 - पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली।

2022 - जम्मू कश्मीर में 5.3 की तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र ताजिकिस्तान में रहा।

2022 - राष्ट्रपति जो बाइडन ने दक्षिण-पश्चिमी अमेरिका के पर्वतीय प्रांत न्यू मेक्सिको में लगी आग को आपदा घोषित किया।

2022 - अफगानिस्तान में महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने पर रोक लगी।

2023 - एमपी के जिला मुरैना के लेपा भिड़ोसा गांव में एक परिवार के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

2023 - वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने वैश्विक महामारी के तौर पर कोरोना के खत्म होने का ऐलान किया।

2023 - जापान के इशिकावा प्रान्त में 6.3 तीव्रता का भूकंप आया , जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और 22 अन्य घायल हुए।

2023 - म्यांमार की सैन्य जुंटा ने व्यापक माफी के हिस्से के रूप में 38 मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया।

2023 - मॉस्‍को में आतंकवाद से मुकाबले पर भारत-रूस संयुक्‍त कार्य समूह की 12वीं बैठक आयोजित हुई।

2024 - चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग पांच साल में पहली बार यूरोप के दौरे पर फ्रांस पहुंचे।

2024 - ब्राजील के रियो ग्रांडे डो सुल राज्य में आई भीषण बाढ़ से 100 लोगों की मौत व 100 लोग लापता हुए। कई पुल टूटे व 70000 बेघर हुए।

2024 - राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में ट्रक व कार की टक्कर से एक ही परिवार के छह सदस्यों की मौत हुई व दो अन्य घायल हुए।

*5 मई को जन्मे व्यक्ति👉*

1818 - कार्ल मार्क्स - प्रसिद्ध जर्मन दार्शनिक, अर्थशास्त्री और वैज्ञानिक।

1903 - अविनाशलिंगम चेट्टियार - भारतीय अधिवक्ता, गाँधीवादी नेता, राजनीतिज्ञ और स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।

1911 - क्रांतिकारी प्रीतिलता वादेदार का जन्म तत्कालीन पूर्वी भारत(अब बांग्लादेश) में स्थित चटगाँव के एक गरीब परिवार में हुआ।

1916 - ज्ञानी ज़ैल सिंह - भारत के पूर्व राष्ट्रपति।

1929 - अब्दुल हमीद कैसर - भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारियों में से एक। मुकेश शास्त्री हालुवास भिवानी द्वारा संकलित पंचांग।

1935 - आबिद सुरती - राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तथा हिन्दी-गुजराती साहित्यकार।

1936 - नरिंदर नाथ वोहरा भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं जम्मू और कश्मीर राज्य के राज्यपाल भी बने।

1937 - मेजर होशियार सिंह, परमवीर चक्र सम्मानित भारतीय सैनिक।

1954 - मनोहर लाल खट्टर - हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता।

1956 - गुलशन कुमार टी-सीरीज़ संगीत लेबल के संस्थापक और एक भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म निर्माता थे।

1970 - समरेश जंग - भारत के प्रसिद्ध निशानेबाज़।

*5 मई को हुए निधन👉*

1821 – फ्रांस के सम्राट (फ़्राँसीसी सैन्य अधिकारी) नेपोलियन बोनापार्ट का सेंट हेलेना द्वीप पर निधन हुआ।

1953 - आर. के. शनमुखम चेट्टी - राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री थे।

1961 - गोरख प्रसाद - गणितज्ञ, हिंदी विश्वकोश के संपादक तथा हिंदी में वैज्ञानिक साहित्य के बहुप्रतिभ लेखक थे।

2006 - नौशाद अली, प्रसिद्ध फ़िल्मी संगीतकार।

2017 - लीला सेठ -भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश थीं।

2021 - यूपी भाजपा के प्रदेश सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह का कोरोना से निधन हुआ।

2021 - देश में सबसे लंबे समय त‍क बिशप रहे 103 वर्षीय डॉ. फिलिपोज़ मार क्राईसॉसटम मार थोमा वलिया मेट्रोपॉलिटन का निधन हुआ। 

2022 - जर्मन फुटबॉल खिलाड़ी लिओ विल्डन (85) का निधन हुआ।

2023 - स्पेनिश फुटबॉल खिलाड़ी आर्सेनियो इग्लेसियस (92) का निधन हुआ।

2023 - जर्मन-अमेरिकी व्यापारी क्रिस स्ट्राच्विट्ज़ (91) का निधन हुआ।

2023 - फिनिश क्रॉस-कंट्री स्‍काइर सिइरी रैंटनेन (98) का निधन हुआ।

2024 - अर्जेंटीनियन फुटबॉल खिलाड़ी सीज़र लुइस मेनोटी (85) का निधन हुआ।

*5 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🔅 श्री हंसराजस्वामी पुण्य तिथि - परंदा (उस्मानाबाद)।

🔅 श्री बगलामुखी जयंती (वैशाख शुक्ल अष्टमी)।

🔅 श्री शंकर महाराज पुण्यतिथि (पुणे , वैशाख शुक्ल अष्टमी)।

🔅 श्री जानकी / सीता जयन्ती (वैष्णव मतानुसार)।

🔅 त्रिचुर पुरम (केरल)।

🔅 श्री मनोहर लाल खट्टर जन्म दिवस।

🔅 मेजर श्री होशियार सिंह जयन्ती (लब्ध परमवीर चक्र)।

🔅 श्री ज्ञानी जैल सिंह जयन्ती।

🔅 विश्व हाथ स्वच्छता दिवस ( World Hand Hygiene Day )।

🔅 अंतर्राष्ट्रीय दाई दिवस (International Day of the Midwife).

*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      *आज का राशिफल* 

 *05 मई 2025 , सोमवार* 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपको मान-सम्मान मिलेगा। कामकाज, व्यवहार, सौदेबाजी हर चीज में ईमानदारी रखें। सब आपके अनुकूल होगा। पुराने दोस्त ओर रिश्तेदारों से बातचीत हो सकती है। कोई चिंता भी परेशान कर सकती है। कोई भी फैसला करने से पहले सावधानी रखें व उस पर गौर फरमाएँ। आपकी यात्रा सफल रहेगी। पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता आएगी। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । कोई व्यक्ति आपके करियर की समस्या का सही समाधान निकाल सकता है। रास्ता साफ होते ही आप उस दिशा में कोशिशें शुरू कर दें। सफलता मिलेगी। काम में मन लगेगा। काम करना चाहेंगे तो परिस्थितियां आपके साथ हो सकती हैं। धैर्य रखें और समय बीत जाने दें। कुसंगति से बचें।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको शुभ समाचार मिलेंगे। आपका स्वाभिमान बना रहेगा। किसी मजबूर व्यक्ति की मदद भी कर सकते हैं। किसी धार्मिक काम में भी आपका पैसा लग सकता है। सुबह व्यायाम करें, अतिरिक्त लाभ मिलेगा। आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आज आपका मन रोमांस की चाह रखेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

दिन के शुरुआती समय में बड़े फायदे का कोई काम या सौदा आपके सामने आ सकता है। किसी भी बड़ी जरूरत पर कोई न कोई मदद मिल जाएगी। पैसों के संबंध में बड़े फैसले के लिए किसी से सलाह लेनी पड़ सकती है। किसी पुराने प्रोजेक्ट या काम को शुरु करने के लिए आज का दिन शुभ है।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी यात्रा आरामदेह रहेगी। आपको नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। किस्मत का साथ मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ सकता है। दिमाग में कई तरह की बातें भी रहेंगी। कुछ कर दिखाने की इ'छा तेज हो सकती है। कोई अज्ञात भय सताएगा। आमदनी बढऩे के आसार हैं, कार्य क्षेत्र में लाभ होगा।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज फालतू खर्च होगा। आपका पुराना रोग उभर सकता है। सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होंगे। बिजनेस, प्यार और परिवार के बारे में आपको कुछ बातें पता चलेंगी, जो आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। आपको शुभ समाचार मिलेंगे। वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा बेचैनी से मुक्ति पाने के लिए आने वाले दिनों में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। जिनसे आपको फायदा भी होगा। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। संतान और शिक्षा से जुड़े काम पूरे होंगे।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपके रचनात्मक कार्य लाभदायक रहेंगे। आज भागदौड़ रहेगी। कोई शोक समाचार मिल सकता है। आज आप परिवार के लिए समय निकाल सकते हैं, बाहर जाने का कार्यक्रम बनाएं तो बेहतर रहेगा। ब'चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। गलतफहमियां दूर होंगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज नई योजना बनेगी। आपके कार्यप्रणाली में सुधार होगा। किसी काम के लिए सीमा तय करें और खुद पर कंट्रोल करें। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है। कई मामलों में प्रगति होगी। पैसों के मामलों में कोई कदम बढ़ाने के पहले अ'छी तरह जांच लें।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपकी यात्रा मनोरंजक रहेगी। शारीरिक कष्ट संभव है। आप धैर्य और संयम रखें। कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के जरिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें। आपके प्रेम-प्रसंग अनुकूल रहेंगे।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। आपके आसपास के कुछ लोग तनाव से बाहर आने में आपकी मदद कर सकते हैं। आपके लिए अ'छा रहेगा। घर वालों के साथ मिलकर कुछ अलग और रोमांचक किया जाना चाहिए। एकतरफ़ा प्यार आपको निराश कर सकता है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज जल्दबाजी न करें। किसी विवाद से बचें। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजमर्रा की समस्याएं आसानी से सुलझ सकती हैं। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपके कामकाज की सराहना होगी।

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

        🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

: 0️⃣5️⃣❗0️⃣5️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣

*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*

              *!! चिड़िया की सीख !!* 

~~~~~~~~~

एक समय की बात है. एक राज्य में एक राजा राज करता था. उसके महल में बहुत ख़ूबसूरत बगीचा था. बगीचे की देखरेख की ज़िम्मेदारी एक माली के कंधों पर थी. माली पूरा दिन बगीचे में रहता और पेड़-पौधों की अच्छे से देखभाल किया करता था. राजा माली के काम से बहुत ख़ुश था.

बगीचे में एक अंगूर की एक बेल लगी हुई थी, जिसमें ढेर सारे अंगूर फले हुए थे. एक दिन एक चिड़िया बगीचे में आई. उनसे अंगूर की बेल पर फले अंगूर चखे. अंगूर स्वाद में मीठे थे. उस दिन के बाद से वह रोज़ बाग़ में आने लगी.

चिड़िया अंगूर की बेल पर बैठती और चुन-चुनकर सारे मीठे अंगूर खा लेती. खट्टे और अधपके अंगूर वह नीचे गिरा देती. चिड़िया की इस हरक़त पर माली को बड़ा क्रोध आता. वह उसे भगाने का प्रयास करता, लेकिन सफ़ल नहीं हो पाता.

बहुत प्रयासों के बाद भी जब माली चिड़िया को भगा पाने में सफ़ल नहीं हो पाया, तो राजा के पास चला गया. उसने राजा को चिड़िया की पूरी कारिस्तानी बता दी और बोला, “महाराज! चिड़िया में मुझे तंग कर दिया है. उसे काबू में करना मेरे बस के बाहर है. अब आप ही कुछ करें.”

 

राजा ने ख़ुद ही चिड़िया से निपटने का निर्णय किया. अगले दिन वह बाग़ में गया और अंगूर की घनी बेल की आड़ में छुपकर बैठ गया. रोज़ की तरह चिड़िया आई और अंगूर की बेल पर बैठकर अंगूर खाने लगी. अवसर पाकर राजा ने उसे पकड़ लिया.

चिड़िया ने राजा की पकड़ से आज़ाद होने का बहुत प्रयास किया, किंतु सब व्यर्थ रहा. अंत में वह राजा से याचना करने लगी कि वो उसे छोड़ दें. राजा इसके लिए तैयार नहीं हुआ. तब चिड़िया बोली, “राजन, यदि तुम मुझे छोड़ दोगे, तो मैं तुम्हें ज्ञान की ४ बातें बताऊंगी.”

राजा चिड़िया पर क्रोधित था. किंतु इसके बाद भी उसने यह बात मान ली और बोला, “ठीक है, पहले तुम मुझे ज्ञान की वो ४ बातें बताओ. उन्हें सुनने के बाद ही मैं तय करूंगा कि तुम्हें छोड़ना ठीक रहेगा या नहीं.”

चिड़िया बोली, “ठीक है राजन. तो सुनो. पहली बात, कभी किसी हाथ आये शत्रु को जाने मत दो.”

“ठीक है और दूसरी बात?” राजा बोला.

“दूसरी ये है कि कभी किसी असंभव बात पर यकीन मत करो.” चिड़िया बोली.

“तीसरी बात?”

“बीती बात पर पछतावा मत करो.”

“और चौथी बात.”

“राजन! चौथी बात बड़ी गहरी है. मैं तुम्हें वो बताना तो चाहती हूँ, किंतु तुमनें मुझे इतनी जोर से जकड़ रखा है कि मेरा दम घुट रहा है. तुम अपनी पकड़ थोड़ी ढीली करो, तो मैं तुम्हें चौथी बात बताऊं.” चिड़िया बोली,

राजा ने चिड़िया की बात मान ली और अपनी पकड़ ढीली कर दी. पकड़ ढ़ीली होने पर चिड़िया राजा एक हाथ छूट गई और उड़कर पेड़ की ऊँची डाल पर बैठ गई. राजा उसे ठगा सा देखता रह गया.

पेड़ की ऊँची डाल पर बैठी चिड़िया बोली, “राजन! चौथी बात ये कि ज्ञान की बात सुनने भर से कुछ नहीं होता. उस पर अमल भी करना पड़ता है. अभी कुछ देर पहले मैंने तुम्हें ज्ञान की ३ बातें बताई, जिन्हें सुनकर भी आपने उन्हें अनसुना कर दिया. पहली बात मैंने आपसे ये कही थी कि हाथ में आये शत्रु को कभी मत छोड़ना. लेकिन आपने अपने हाथ में आये शत्रु अर्थात् मुझे छोड़ दिया. दूसरी बात ये थी कि असंभव बात पर यकीन मत करें. लेकिन जब मैंने कहा कि चौथी बात बड़ी गहरी है, तो आप मेरी बातों में आ गए. तीसरी बात मैंने आपको बताई थी कि बीती बात पर पछतावा न करें और देखिये, मेरे आपके चंगुल से छूट जाने पर आप पछता रहे हैं.”

इतना कहकर चिड़िया वहाँ से उड़ गई और राजा हाथ मलता रह गया.

*शिक्षा:-*

मात्र ज्ञान अर्जित करने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता. ज्ञानी वो होता है, जो अर्जित ज्ञान पर अमल करता है.

जीवन में जो बीत गया, उस पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं. किंतु वर्तमान हमारे हाथों में हैं. आज का वर्तमान कल के भविष्य कल का निर्माण करेगा. इसलिए वर्तमान में रहकर कर्म करें और अपना भविष्य बनायें.

 *सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।* 

*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*

✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     *सोमवार - 05- मई -2025*

                       👇🏻

*===============================*

*1* बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आगाज, PM मोदी ने वैभव का किया जिक्र; खिलाड़ियों को लिट्टी-चोखा खाने की दी सलाह

*2* पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेल अब एक संस्कृति के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। ये खेल संस्कृति जितनी बढ़ेगी, उतनी ही यह भारत की सॉफ्ट पावर भी बढ़ाएगी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत में खेलों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। उन्होंने खेल के क्षेत्र में देश की ताकत को बढ़ावा देने का भी संकल्प लिया

*3* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि देश जो चाहता है वह होकर रहेगा और हमला करने वालों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है

*4* रक्षामंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनकी कार्यशैली, दृढ़ संकल्प और जिस तरह से वह जोखिम उठाते हैं, उससे वे भली-भांति परिचित हैं।

*5* भारत ने चिनाब का पानी रोका, पंजाब में सेना ने ब्लैकआउट ड्रिल की, 30 मिनट अंधेरा छाया; राजनाथ बोले- देश जैसा चाहता है, वैसा होगा

*6* सुप्रीम कोर्ट वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई करेगा, केंद्र का हलफनामा- 12 साल में वक्फ संपत्ति 20 लाख एकड़ बढ़ी; याचिकाकर्ता ने गलत बताया

*7* कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस उसका पूरा समर्थन करेगी। कांग्रेस कार्यसमिति ने पहले ही इस पर प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट किया है कि पार्टी सरकार के साथ खड़ी है

*8* राफेल पर नींबू-मिर्ची बयान विवाद: कांग्रेस नेता अजय राय पर BJP का पलटवार, कहा- सेनाओं का अपमान करना इनकी पहचान

*9* रविवार को अजय राय ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और केवल बड़ी-बड़ी बातें की हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान खरीदे हैं, लेकिन वे हैंगर में पड़े हैं और उन पर नींबू मिर्ची लटकी हुई है। राय ने एक खिलौना विमान दिखाया जिस पर राफेल लिखा हुआ था और उस पर नींबू-मिर्ची लटकी हुई थी।

*10* पूर्व राजनयिक के. पी. फेबियन ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय के राफेल पर 'नींबू-मिर्ची' वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह गंभीर मुद्दे को हल्के में लेने जैसा है।

*11* पहलगाम पर तनाव: रामदेव बोले- पाकिस्तान खुद टूटने वाला है, लगता है हमें कराची और लाहौर में गुरुकुल बनाना पड़ेगा

*12* गवर्नर ने मुर्शिदाबाद हिंसा को बताया प्री-प्लांड, गवर्नर की चेतावनी- बंगाल में कट्टरपंथ और उग्रवाद बड़ा खतरा, राष्ट्रपति शासन भी विकल्प

*13* कानपुर में मां-पिता और बेटी जिंदा जले, 2 की तलाश, 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग; फर्स्ट-सेकेंड फ्लोर पर जूता-चप्पल फैक्ट्री, ऊपर फैमिली थी

*14* कोलकाता ने राजस्थान को एक रन से हराया, रियान पराग ने लगातार 6 बॉल पर 6 छक्के लगाए, पर टीम को नहीं जिता सके

*15* पंजाब ने निकाली लखनऊ की हवा, ऋषभ पंत फिर फ्लॉप, पॉइंट्स टेबल में नंबर 2 पर श्रेयस अय्यर की PBKS

*16* देश के अधिकतर हिस्सों में 8 तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार, IMD का अलर्ट- आंधी-तूफान की भी आशंका

*=============================*

: ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭ ╭

 🌄 🇮🇳𝐒𝐇𝐔𝐁𝐎𝐔𝐃𝐇a𝐘🙏

 𝕴𝖓𝖉𝖎𝖆`𝖘 1𝖘𝖙 𝖂𝖍𝖆𝖙𝖘𝖆𝖕𝖕 𝕹𝖊𝖜𝖘, 𝓼𝓲𝓷𝓬𝓮 2013  

 ╰ ╰╰ ON ─ ╰ ╰ ╰

 *05 मई (सोमवार)* 

 * वैदिक रितु/* वासंत

 * Drik Ritu*: Grishma (समर)

 S पकtum :: *शुक्लपक्ष * 

 (पूर्णिमांता कैलेंडर में) 

 *विक्रम समवत - 2082* 

 * महीना*: वैषाक 23

 (अमंता कैलेंडर में) 

 *शाका समवत - 1947* 

  * महीना*: वैषाक 08

  * तीथी:* नवमी

 *नक्षत्र*: अशलेशा (2:01 बजे तक) माघा

  * राहु*: 07:32 AM - 09:09 AM

  * यमगांडा*: 10:46 पूर्वाह्न - 12:23 बजे

 क्या है विज्ञान ने नमक का क्या किया है

 https://youtu.be/7zlqpxyqcnu

 ________________________

  *आज के शीर्ष समाचार* 

 ---------------------------------------

 1। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल एक वीडियो संदेश के माध्यम से बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के 7 वें संस्करण का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय खेल मंत्री डॉ। मानसुख मंडविया ने पटना में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उद्घाटन समारोह को संबोधित किया।

 2। उपराष्ट्रपति जगदीप धिकर ने कल मध्य प्रदेश में ग्वालियर का दौरा किया। उपराष्ट्रपति ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषी विश्वियालाया में प्रोफेसरों और छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव कार्यक्रम में भाग लिया।

 3। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत की पहली जीनोम-एडिटेड राइस किस्मों का शुभारंभ किया; उपज बढ़ाने और लागत को कम करने के लिए दो किस्में।

 4। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जोर देकर कहा कि लोगों को संस्कृत भाषा सीखने और अभ्यास करने की आवश्यकता है क्योंकि संस्कृत में ज्ञान की एक बड़ी मात्रा उपलब्ध है।

 5। चुनाव आयोग जल्द ही हितधारकों के लिए एकल-बिंदु ऐप ECINET लॉन्च करेगा। नया वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म, ECINET, EC के मौजूदा मोबाइल और वेब एप्लिकेशन में से 40 से अधिक को एकीकृत और पुन: प्राप्त करेगा।

 6। केंद्रीय सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण राज्य मंत्री डॉ। रामदास अथावले ने कहा कि सरकार सिक्किम की समग्र प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सिक्किम के लोगों को बधाई दी, क्योंकि राज्य 50 साल के राज्य का जश्न मना रहा है।

 7। 55,000 से अधिक चार धाम यात्रा शुरू होने के साथ दो दिनों में केदारनाथ का दौरा करें।

 8। लद्दाख के केंद्र क्षेत्र से हज तीर्थयात्रियों के पहले बैच को कल हज समिति, यूट लद्दाख के अध्यक्ष द्वारा चिह्नित किया गया था। बैच, जिसमें लेह जिले से 43 तीर्थयात्री शामिल हैं।

 9. केंद्रीय युवा मामलों और खेल मंत्री, डॉ। मानसुख मंडविया ने नई दिल्ली में मेजर ध्यानन चंद नेशनल स्टेडियम में, साइकिलिंग विद टीचर्स के साथ टीचर्स के साथ फिट इंडिया रविवार को फिट इंडिया रविवार के एक विशेष संस्करण में भाग लिया।

 10। तेलंगाना के गवर्नर जिशनू देव वर्मा ने गवर्नर के विवेकाधीन अनुदानों से वित्त पोषित आदिवासी गांवों को पर्यावरण के अनुकूल पत्ती प्लेटों और कप बनाने के लिए मशीनरी ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

 11। पुणे रेलवे स्टेशन प्रमुख पुनर्विकास के लिए सेट, नई ट्रेन सेवाएं शुरू की गईं। पुनर्विकास में चार नए प्लेटफार्मों का निर्माण और विश्व स्तरीय डिजिटल बुनियादी ढांचे की स्थापना शामिल होगी।

 12। उपाध्यक्ष जगदीप धिकर आज कर्नाटक के एक दिन के दौरे पर होंगे। इस यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में सिरसी में वानिकी कॉलेज के लिए एक यात्रा का भुगतान करेंगे।

 13। योगा प्रैक्टिशनर, पद्म श्री अवार्डी, बाबा शिवनंद का शनिवार रात वाराणसी में निधन हो गया। वह 128 साल का था। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण 30 अप्रैल को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

 14। बारिश ने रविवार को आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों को चकरा दिया, जिससे पूरे राज्य में तापमान में दो से नौ डिग्री सेल्सियस कम हो गए। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कुछ स्थानों और पीले रंग के लिए एक नारंगी चेतावनी का अनुमान लगाया है।

 15। भारत के मौसम संबंधी विभाग (IMD) ने अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और निकोबार द्वीप समूह में अलग -थलग स्थानों पर भारी वर्षा का अनुमान लगाया है।

 ---------------------------------------

         *कानूनी रिपोर्ट* 

 ---------------------------------------

 1। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में दो व्यक्तियों को पाकिस्तान के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के लिए गिरफ्तार किया है। पलाक शेर मासिह और सूरज मासीह के रूप में पहचाने जाने वाले अभियुक्त, कथित तौर पर एम्रिट्सार में सेना के छावनी और हवाई अड्डों सहित संवेदनशील जानकारी और सैन्य प्रतिष्ठानों की तस्वीरों को लीक करने में शामिल थे।

 2। माओवादियों के साथ कोई बातचीत नहीं जब तक वे हथियार नहीं डालते हैं: केंद्रीय राज्य के राज्य मंत्री बांदी संजय कुमार ने यह स्पष्ट कर दिया कि माओवादियों के साथ बातचीत करने का कोई सवाल नहीं है।

 3। एक 23 वर्षीय कश्मीरी युवाओं की मौत के बाद उन्हें हाल ही में उग्रवाद से संबंधित घटना के संबंध में पूछताछ के लिए सुरक्षा बलों द्वारा उठाया गया था, जो कि दक्षिणी जिले कुलगाम में हुई थी और रविवार को राजनीतिक दलों द्वारा एक निष्पक्ष जांच के लिए विरोध प्रदर्शन किया था।

 4। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने रविवार को घोषणा की कि उनकी सरकार आदिवासी लोगों के धार्मिक रूपांतरण को रोकने के लिए एक नया, कड़े कानून पेश करेगी, और संभवतः अन्य।

 5। एक पाकिस्तानी महिला के साथ कथित तौर पर अपनी शादी को छुपाने के लिए सेवा से बर्खास्त किए जाने के बाद, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स ट्रूपर मुनिर अहमद ने रविवार को कहा कि उन्होंने पिछले साल फोर्स के मुख्यालय से अनुमति प्राप्त करने के लगभग एक महीने बाद अपने चचेरे भाई से शादी की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और सीआरपीएफ से भी अपील की, जिसमें उन्होंने दावा किया कि "उन्होंने नियमों के अनुसार सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है और कोई गलत नहीं किया है।"

 ------- *गलतफहमी *------------

 ओडिशा सरकार कटक ब्रिज ढहने पर तीन-सदस्यीय जांच पैनल बनाती है। कटक के खानगर इलाके में कथाजोदी नदी के ऊपर एक नए पुल के निर्माण स्थल पर शनिवार शाम को हादसा हुआ था

 ---------------------------------------

             *वित्त* 

 ---------------------------------------

  * USD * ₹ 85 (लगभग) 

 💷 * GBP * ₹ 113 (लगभग)

 € * यूरो *: ₹ 96 लगभग) 

  * 🇨🇳 युआन ¥*: ₹ 12 

 ---------------------------------------

  *Bse sensex* 

 80,501.99 +259.75 (0.32%) 🌲

  *निफ्टी* 

  24,346.70 +12.50 (0.051%) 🌲 

 ---------------------------------------

  *वित्तीय पूंजी मुंबई में दरें* 

  * सोना*: of 95,500/ 10gm (24 KRT) 

  * चांदी*: ₹ 98,000/किग्रा

 ---------------------------------------

  *मनोरंजन समाचार* 

 ---------------------------------------

 

  1। फर्स्ट वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट, वेव्स का निष्कर्ष; वेव्स बाज़ार में एक हजार तीन सौ करोड़ रुपये से अधिक के व्यापारिक सौदे होते हैं।

 2। आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने राज्य में पहला "ट्रांसमीडिया एंटरटेनमेंट सिटी" विकसित करने के लिए अग्रणी कंपनी क्रिएटिवलैंड एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

 ---------------------------------------

           *रक्षा समाचार* 

 ---------------------------------------

 1। पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एयर चीफ मार्शल एपी सिंह के एयर स्टाफ के प्रमुख से मुलाकात की। पाहलगम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बैठक हुई।

 2। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज नई दिल्ली में अपने जापानी समकक्ष, श्री जनरल नकातानी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

 3। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एक रक्षा मंत्री के रूप में, सशस्त्र बलों के साथ काम करना और भारत पर बुरी नजर रखने वालों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है। रक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में संस्कृत जागर महोत्सव को संबोधित करते हुए यह कहा।

 4। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने मध्य प्रदेश में Sheopur परीक्षण स्थल से अपने स्ट्रैटोस्फेरिक एयरशिप प्लेटफॉर्म के युवती उड़ान-परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया।

 5। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स को 16 और बटालियन जुटाने के लिए सरकार की अंतिम नोड प्राप्त करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसमें लगभग 17,000 सैनिक शामिल हैं, और क्रमशः पाकिस्तान और बांग्लादेश के मोर्चे की रखवाली करने वाले अपने पश्चिमी और पूर्वी कमांड के लिए दो आगे का मुख्यालय स्थापित किया गया है।

 6। एक जूनियर कमीशन अधिकारी सहित तीन सेना कर्मियों को मार दिया गया था, जब उनके वाहन ने सड़क से बाहर कर दिया और रविवार को जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में 500 मीटर के गहरे कण्ठ में डूब गए। सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के साथ जम्मू से श्रीनगर तक जाने वाले एक काफिले का हिस्सा था। यह दुर्घटना लगभग 11.30 बजे बैटरी चश्मा के पास हुई।

 ---------------------------------------

 ✈ *अंतर्राष्ट्रीय समाचार * 

 ---------------------------------------

 1। एयर इंडिया हवाई अड्डे के पास हौथी विद्रोहियों द्वारा मिसाइल हड़ताल के बाद मंगलवार तक इज़राइल में तेल अवीव से और इज़राइल में तेल अवीव से सभी उड़ानों को निलंबित कर देता है।

 2। वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री निर्मला सितारमन इटली के मिलान में एशियाई विकास बैंक (ADB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 58 वीं वार्षिक बैठक में भाग लेंगे।

 3। अंगोला जोआओ मैनुअल गोनकॉल्स के अध्यक्ष लौरेंको ने कहा कि भारत और अंगोला द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। नई दिल्ली में इंडिया अंगोला बिजनेस फोरम में बोलते हुए, उन्होंने कहा कि भारत एक प्रमुख भागीदार है जिसमें जेनेरिक दवाओं में विशेषज्ञता है।

 ---------------------------------------

 🌎 * विश्व समाचार * 🌍 

 ---------------------------------------

 1। पाकिस्तान में, बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे को ब्लॉक कर दिया।

 2। इज़राइल के प्रति यमन के हौथी विद्रोहियों द्वारा आज एक मिसाइल निकाल दी गई, आज इज़राइल के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेन गुरियन हवाई अड्डे के पास उतरा, जिससे टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के बीच घबराहट हुई।

 3। बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने कलात जिले, बलूचिस्तान के मोंगोचर क्षेत्र में एक बड़ा हमला किया, जो क्वेटा-कराची नेशनल हाईवे (एन -25) को अवरुद्ध करता है। बीएलए ने कई सरकारी इमारतों को आग लगा दी। बलूचिस्तान पाकिस्तान के दक्षिण -पश्चिमी क्षेत्र में एक प्रांत है।

 ---------------------------------------

 🚣🚴🏇🏊 *खेल * 

 ---------------------------------------

  *इंडियन प्रीमियर लीग 2025* 

 74 टी 20

 22 मार्च - 25 मई

 (a) 53 वां मैच

 रविवार, 04 मई 2025

 कोलकाता, ईडन गार्डन

 कोलकाता-नाइट-राइडर्स

 केकेआर: 206-4 (20)

 बनाम

 राजस्थान-रॉयल

 आरआर: 205-8 (20)

 कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1 रन से जीता

 (b) ५४ वां मैच • धरमासला, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

 पंजाब-राजा

 पीबीकेएस: 236-5 (20)

 बनाम

 लखनऊ-सुपर-जायंट्स

 एलएसजी: 199-7 (20)

 पंजाब किंग्स ने 37 रन जीते

 2। रविवार, 04 मई 2025

 4 वां मैच • कोलंबो, आर.प्रेमदासा स्टेडियम

 भारत-भुजा

 INDW: ​​275-9 (50)

 बनाम 

 श्री-लंका-महिला

 एसएलडब्ल्यू: 278-7 (49.1)

 श्रीलंका महिलाओं ने 3 wkts से जीता

 3। भारतीय महिलाओं की हॉकी टीम ने पर्थ हॉकी स्टेडियम में पांचवें और अंतिम मैच में मेजबानों पर 1-0 की जीत के साथ अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे का समापन किया। 

 4। KHELO INDIA UTHER GAMES 2025 कल बिहार में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ किक करने के लिए। 

 5। गुरुग्राम के अनर्ग्य अभिषेक पंचावतकर ने दुबई में आयोजित 11 वीं बुडोकन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

 --------------------------------------------------

 Ⓝⓐⓥⓔⓔⓝ ⓚⓤⓜⓐⓡ

 🇮🇳 * भरत के बारे में तथ्य * 🇮🇳

 ===========================

 हम्पी एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जो प्राचीन मंदिरों, किलों और अन्य स्मारकों के कारण है। हम्पी 1500 ईस्वी के आसपास विजयनगर साम्राज्य की राजधानी थी, और कुछ खातों द्वारा, उस समय दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर था।

 हम्पी को पाम्पा क्षत्र, किश्कंधा क्षत्र और यहां तक ​​कि भास्कर क्षत्र के नाम से भी जाना जाता है। ये नाम प्रसिद्ध तुंगभद्र नदी पम्पा से प्राप्त हुए थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह कहा जाता है कि पाम्पा ब्रह्म की बेटी थी, जिसकी शादी बाद में शिव से हुई थी। यह वह जगह थी जहाँ शहर का निर्माण किया गया था

 ===========================

 *😀 दिन के बारे में**

 ===========================

   आप अपने जीवन को परिभाषित करते हैं। अन्य लोगों को अपनी स्क्रिप्ट नहीं लिखने दें ======================================

 *joke of the day*

 ===========================

   क्लास मीन टीचर बाचो एसई इंग्लिश मेइन ट्रांसलेशन करवा राही थी।

 * शिक्षक चिंटु एसई:* "मुख्य तेरी जान निकल डोंगा" आईएसई इंग्लिश मीन अनुवाद करो? "

 * चिनटू*: 😳😟 "अंग्रेजी की ऐसी की ताइसी, तु हैथ टू लागा के दीिखा" 😡😝

 ===========================

 *😳why❓❓❓*

 ===========================

 *मासिक धर्म क्यों होता है ..?* 

  अंडा एक पतली ट्यूब के माध्यम से यात्रा करता है जिसे एक फैलोपियन ट्यूब कहा जाता है, जो गर्भाशय के लिए होता है। यदि अंडे को एक शुक्राणु सेल द्वारा निषेचित किया जाता है, तो यह गर्भाशय की दीवार से जुड़ता है, जहां समय के साथ यह एक बच्चे में विकसित होता है। यदि अंडे को निषेचित नहीं किया जाता है, तो गर्भाशय अस्तर टूट जाता है और खून बहता है, जिससे एक अवधि होती है।

 ===========================

 *संस्कृत सीखें*🙏🏻

 ===========================

   11। एलेलवेन अराय (इकादशा)

 12।

 13। तेरह पचुर (ट्रेओदाशा)

 14। चौदह पर (चतुरदाशा)

 15। पंद्रह सन्न (पंचदशा)

 16। सोलह षोडश (शोडश)

 17। सत्रह सिनक (सप्तदशा)

 18। अठारह अठारस (अष्टदशा)

 19। उन्नीस नवदश (नवदशा)

 20। बीस विंशतिः (विमशति)

 ===========================

  🤔 * यह कैसे काम करता है *⁉ ==================================

 * गीजर कैसे काम करता है* ..?

  जिस सिद्धांत पर गीजर काम करता है, वह बस पानी के प्रवाह के प्रवाह के माध्यम से पानी के तापमान को बढ़ाने के लिए गर्मी तत्वों के उपयोग के माध्यम से गर्मी में विद्युत ऊर्जा का रूपांतरण है।

 गीजर में दो पाइपों के साथ फिट एक पानी की टंकी होती है - एक ठंडे पानी के इनलेट के लिए और दूसरा गर्म पानी के आउटलेट के लिए। पानी की टंकी हीटिंग तत्वों से सुसज्जित है जो थर्मोस्टैट्स द्वारा नियंत्रित होते हैं। थर्मोस्टैट्स यह सुनिश्चित करते हैं कि पानी को सेट तापमान मूल्य से ऊपर गर्म नहीं किया जाता है। टैंक आम तौर पर कुछ इन्सुलेट सामग्री के साथ कवर किया जाता है और एक धातु आवरण के अंदर संलग्न होता है।

 ===========================

 💁🏻‍ *आज GK * * 

 ===========================

  विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामलों में दिखती है। 7 अप्रैल, 1948 को स्थापित, इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड के जिनेवा में स्थित है

 ===========================

 * आज जन्मे* 🐣💐

 ===========================

 *गुरु अमर दास*(5 मई 1479 - 1 सितंबर 1574), कभी -कभी गुरु अमरदास के रूप में लिखा जाता था, सिख धर्म के दस गुरुओं में से तीसरा था और 26 मार्च 1552 को सिख गुरु बन गया था।

 ===========================

  🙏🏻 *मुहावरे और वाक्यांश * 

 ===========================

 *यह आखिरी तिनका है* 

 मेरा धैर्य बाहर चला गया है

 ===========================

 *विलोम शब्द* 

  उदार एक्स का मतलब लालची

 *समानार्थी शब्द* 

  सहायता ~ सहायता

 ==============================

 🛕 *वेदिक ज्ञान * 

 (कृपया सूचित करें, यदि दी गई जानकारी वास्तविक तथ्यों से भिन्न है) ======================================

  भागीरथ (rayrथ), इक्ष्वाकु राजवंश का एक पौराणिक राजा है, जो पवित्र नदी गंगा को लाता है, जो हिंदू नदी देवी गंगा के रूप में, पृथ्वी पर, आकाश से पृथ्वी पर है।

 भागीरथ कोसाला का राजा था, जो प्राचीन भारत का एक राज्य था। वह सूर्यवंश के महान राजा सगारा के वंशज थे। वह भगवान राम के पूर्वजों में से एक थे

 कई पीढ़ियों के बाद, भागीरथ सगरा के वंशज, अपने पूर्वजों के भाग्य के बारे में सीखा और उन्होंने गंगा को पृथ्वी पर लाने की कसम खाई ताकि उनके पवित्र जल का इस्तेमाल उनके पूर्वजों की आत्माओं को मुक्त करने और उन्हें स्वर्ग में छोड़ने के लिए किया जा सके।

 ===========================

 🧬 *स्वास्थ्य देखभाल: घरेलू उपचार *🩺

 ।

 * सौनफ*। भोजन के बाद सौनफ (या सौंफ के बीज) की एक चुटकी लेना भारतीय परंपरा का एक सामान्य हिस्सा है। यह मुंह की गंध के साथ मदद करता है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अभ्यास शुरू हुआ क्योंकि यह पाचन में मदद करता है। पाचन के लिए सौनफ और मिश्री का मिश्रण बेहतर है। SAUNF को छोटे बच्चों को शूल से राहत देने के लिए दिया जाता है - यह उपयोग करने के लिए सुरक्षित और प्रभावी है। भोजन के बाद के अलावा, रात भर पानी में भिगोए गए सौन का उपयोग भी किया जा सकता है या गर्म Saunf पानी बनाया जा सकता है। SAUNF को चाय में भी जोड़ा जा सकता है। थोड़ी चीनी जोड़ने से अधिक मदद मिलती है।

 ===========================

 *सम्मान*

 *Ch nαʋҽҽɳ kɱαɾ ..*। ✒

 ।

 *🙏 *plz इसे साझा करें *

: *🚩🚩जय श्री राम🚩🚩*

*सोमवार, 05 मई 2025 के मुख्य समाचार*

🔸भारत को उपदेश देने वालों की नहीं, साझेदारों की तलाश है; यूरोप को जयशंकर का संदेश

🔸भारत ने बगलिहार से रोका चिनाब का बहाव, पाकिस्तान की खेती पर मंडराया संकट

🔸राजस्थान: MLA जयकृष्ण पटेल 20 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार, ACB ने रंगे हाथ दबोचा

🔸'आप जो चाहते हैं, वह निश्चित रूप से होगा’, पहलगाम हमले को लेकर राजनाथ सिंह

🔸पाकिस्तान पहुंचा तुर्की का वॉर शिप, एर्दोगन का बड़ा कदम, पहलगाम हमले के बाद से खौफ में PAK

🔸​तेल अवीव पर हमले के बाद गुस्साए नेतन्याहू ने खाई कसम, हूतियों का होगा सफाया?

🔸राहुल गांधी का कबूलनामा- ऑपरेशन ब्लू-स्टार कांग्रेस की गलती थी, जिम्मेदारी लेने को तैयार

🔸आग उगलने वाला सूरज अंदर से ठंडा निकला... सबसे बड़े सोलर टेलीस्कोप से खींची तस्वीरों ने दुनिया को चौंकाया

🔸UP : कानपुर में छह मंजिला इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत

🔸Weather Updates: देश के अधिकतर हिस्सों में 8 तक बारिश-ओलावृष्टि के आसार, IMD का अलर्ट- आंधी-तूफान की भी आशंका

🔸​PM Modi के भाषण में छा गया बिहार का लाल ‘वैभव’, प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को दी लिट्टी-चोखा खाने की सलाह 

🔸मुर्शिदाबाद दंगे, बंगाल गवर्नर ने गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजी:लिखा- यहां कट्टरता-उग्रवाद चुनौती; सुझाव दिया- राज्य में राष्ट्रपति शासन का विकल्प है

🔸प्रियंका गांधी ने कहा, कांग्रेस पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र की किसी भी कार्रवाई का करेगी समर्थन

🔸​​​​​वक्फ कानून की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज SC में सुनवाई

🔸​ग्रीष्मकालीन मिलावट विरोधी अभियान प्रदेशभर में सफलतापूर्वक संचालित, एक मई तक लिए 6280 नमूने

🔸राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन युद्ध में अब तक परमाणु हथियारों की जरूरत नहीं पड़ी है और उम्मीद है आगे भी ना पड़े.

🔸Punjab: अमृतसर में दो जासूस गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सेना की खुफिया जानकारी

🔹KKR vs RR, IPL 2025 : रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को हराया, एक रन से जीता मैच

 *आप सभी का दिन शुभ सुखद और मंगलमय हो.. सुप्रभातम् ....!*

       *जय हो🙏🚩🚩*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला