आज के दिन का मुख्य समाचार प्राप्त हुई बातचीत चल और चिराग पर विचार 💭
: *PM से मुलाकात के बाद ADB अध्यक्ष का ऐलान, 10 अरब डालर से विकसित होंगे 100 शहर*
पीएम से मुलाकात के बाद एडीबी अध्यक्ष का ऐलान, मेट्रो सेवाओं का भी होगा विस्तार
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने भारत के शहरी विकास के लिए अगले पांच वर्षों में 10 अरब डालर (करीब 83 हजार करोड़ रुपए) देने की प्रतिबद्धता जताई है। इसमें मेट्रो का विस्तार भी शामिल है। एडीबी के अध्यक्ष मसातो कांडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद रविवार को यह जानकारी दी। दोनों की मुलाकात शनिवार देर शाम हुई थी। मसातो कांडा ने कहा कि शहर विकास के इंजन हैं। एडीबी भारत की शहरी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाएगा, परियोजनाओं को तेजी से लागू करेगा और लोगों को 2047 तक विकसित भारत की राह में आगे बढऩे में मदद करेगा। एडीबी ने एक बयान में कहा कि इस बदलावकारी योजना में सरकारी कर्ज, निजी क्षेत्र से वित्तपोषण और तीसरे पक्ष की पूंजी शामिल है। यह योजना भारत की अर्बन चैलेंज फंड (यूसीएफ) पर आधारित है, जिसे एडीबी इसलिए मदद दे रहा है, ताकि शहरों के विकास के लिए निजी कंपनियां निवेश करें।
भारत के 100 शहरों में यह देखा जा रहा है कि कहां-कहां तेजी से विकास हो सकता है, शहरों को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है, और पानी-सफाई की सुविधाएं कैसे सुधारी जा सकती हैं। यह सब मिलकर अर्बन चैलेंज फंड की नींव तैयार कर रहा है। एडीबी ने कहा कि वह 30 लाख डालर की तकनीकी मदद भी देगा, ताकि ऐसी परियोजनाएं तैयार की जा सकें, जिनमें निवेश किया जा सके और राज्यों व शहरी निकायों की क्षमता को मजबूत किया जा सके। अनुमान के अनुसार, 2030 तक भारत की 40 फीसदी से ज्यादा आबादी शहरों और कस्बों में रहने लगेगी। एडीबी अब तक 22 राज्यों के 110 से ज्यादा शहरों में पानी की आपूर्ति, स्वच्छता, आवास (हाउसिंग) और कचरा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं पर काम कर चुका है। इस समय एडीबी की शहरों से जुड़ी 27 योजनाएं जारी हैं।
: *Himachal Congress: नए संगठन के गठन पर चर्चा कर दिल्ली लौटीं रजनी पाटिल*
हिमाचल में नया अध्यक्ष चुनना बड़ी चुनौती, कई नेताओं ने प्रतिभा सिंह का कार्यकाल बढ़ाने को कहा
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस संगठन के लिए इस वक्त अध्यक्ष को चुनना बड़ी चुनौती बन गई है। कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल खुद असमंजस में हैं, क्योंकि उन्होंने जिस किसी नेता से बात की, उन्होंने अलग-अलग राय रखी और कहीं पर भी कोई एकमत नहीं है। रजनी पाटिल का यह दौरा पूरी तरह से संगठन को लेकर रहा है, जिसमें सरकार से जुड़ी कोई बात नहीं की गई। वह रविवार को वापस लौट गईं, जिन्होंने यहां सभी नेताओं के साथ चर्चा की है। प्रदेश में सरकार अपने हिसाब से काम कर रही है और संगठन के नाते बेहतरीन काम किया जा रहा है। इसे लेकर प्रभारी रजनी पाटिल का कोई दखल नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने इस दौरे के दौरान नेताओं से जो बातचीत की है, उसमें कहीं पर सरकार की बात नहीं हुई। केवल संगठन को लेकर उन्होंने फोकस किया और सभी से यह पूछा कि कौन दमदार अध्यक्ष हो सकता है। दो दिनों तक उन्होंने नेताओं से कुछ मुद्दों पर उनकी राय को जाना है। जानकारी के अनुसार कुछ नेताओं ने वर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के कार्यकाल को ही आगे बढ़ाने की पैरवी की है।
क्योंकि प्रतिभा सिंह का नाता होलीलॉज से है, लिहाजा हॉलीलॉज को इग्रोर नहीं किया जा सकता। कांग्रेस हाइकमान भी इस बारे में सोच रहा है और होलीलॉज को इग्रोर करना इतना आसान नहीं होगा या फिर प्रतिभा सिंह को कोई और जिम्मेदारी देनी होगी। इसके अलावा कुछ नेताओं ने युवा चेहरों पर दांव खेलने को भी कहा है। कुछ युवा चेहरे रजनी पाटिल के ध्यान में हैं, जिनको अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इनमें मंत्रियों को अध्यक्ष बनाए जाने की बात सामने आ रही है, क्योंकि उनके अलावा कोई दूसरे बड़े चेहरे नहीं दिख रहे। हालांकि एक धड़ा विनोद सुल्तानपुरी की बात कर रहा है, जिनके बारे में भी सोचा जा सकता है, मगर उनकी संगठन में उतनी पैठ न होने के चलते वह ज्यादा दमदार नजर नहीं आ रहे। वैसे अनुसूचित जाति वर्ग से यदि अध्यक्ष बनाया जाता है, तो विनोद का नाम सबसे आगे है, क्योंकि यादविंद्र गोमा मंत्रिपद नहीं छोडऩा चाहते हैं जिनके बारे में भी चर्चा हुई है।
अब दिल्ली में आला नेताओं से बात करेंगी प्रदेश प्रभारी
फिलहाल अभी असमंजस की स्थिति चल रही है, लेकिन रजनी पाटिल दिल्ली में आला नेताओं से इसे पूरे मामले पर चर्चा करेंगी। वह चाहती हैं कि जातिय व क्षेत्रीय संतुलन बनाया जाए, तो हो सकता है कि कांगड़ा जिला को कमान मिल जाए, मगर कहीं कोई बात नहीं बनती है, तो फिर प्रतिभा सिंह ही अध्यक्ष का कार्यभार देख सकती हैं, मगर एक धड़ा इसे पचा नहीं पाएगा, क्योंकि अगला चुनाव फिर उसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगा और टिकट आबंटन में उसका पूरा दवाब रहेगा। कांग्रेस की धड़ेबंदी अध्यक्ष के इस पद के लिए इसी राजनीति में उलझी हुई हैं और रजनी पाटिल फिलहाल चयन नहीं कर पा रही हैं। अब हाइकमान इसका तोड़ कैसे निकालता है, यह देखना होगा कि क्योंकि यहां सभी नेताओं ने अपना पूरा दमखम लगा दिया है और अब सब कुछ हाइकमान के हाथ में है।
: *HP News: HPMC को वाइन बेचने का लाइसेंस, हिमाचल से बाहर भेजने को भी बनाई जाएगी रणनीति*
निगम अपने सभी स्टॉल्स पर रखेगी वाइन, प्रदेश से बाहर भेजने को भी बनाई जाएगी रणनीति
हिमाचल सरकार के उपक्रम एचपीएमसी को वाइन बेचने का लाइसेंस मिल गया है। काफी समय से एचपीएमसी ने राज्य कर एवं आबकारी विभाग को लाइसेंस के लिए आवेदन कर रखा था, जिसकी औपचारिकताओं को पूरा करने में लगभग एक साल का समय लग गया। अब एचपीएमसी को लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिसके साथ उसने वाइन बनाना शुरू कर दिया है। अलग-अलग फलों पर आधारित वाइन ठियोग के पराला प्रोसेसिंग प्लांट में तैयार की जा रही है, जो जल्दी ही एचपीएमसी के सभी स्टॉल में मिलनी शुरू हो जाएगी।
एक तरफ एचपीएमसी फलों पर आधारित वाइन मार्केट में उतारेगा, तो दूसरी ओर उसने प्रदेश से बाहर भी इसे भेजने की सोची है। इस पर अभी अधिकारी संभावनाएं देख रहे हैं कि आखिर किस-किस प्रदेश में इसे भेजा जा सकता है। वैसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसे सबसे पहले भेजने की सोची है, जहां पर इसकी अच्छी खासी बिक्री हो सकती है। इसको लेकर मामला निदेशक मंडल की बैठक जाएगा, जहां पर आगे निर्णय लिया जाएगा कि आखिर क्या करना है। इससे पहले एचपीएमसी का साइडर भी अच्छा खासा बिकता है। हालांकि वह प्रदेश में ही बेचा जाता है, मगर अब वाइन को दूसरे राज्यों को भी भेजा जाएगा।
अच्छा सेब ही खरीदेंगे
पिछली बार की तरह इस बार भी एचपीएमसी ए और बी ग्रेड का ही सेब खरीदेगा, क्योंकि सरकार ने जो नियम बनाए हैं, उसमें अच्छा सेब खरीदने को ही कहा है। इससे निगम को फायदा भी मिला है। अब वाइन कारोबार से कितना फायदा होता है, यह देखना होगा।
एचपीएमसी ने पराला में लगाया है बड़ा प्रोसेसिंग प्लांट
पराला में एक बड़ा और बेहतरीन प्रोसेसिंग प्लांट एचपीएमसी ने लगाया है, जिसमें करोड़ों की आधुनिक मशीनें हैं। इसका पूरा उपयोग किया जाए, इसके लिए एचपीएमसी प्रशासन योजनाएं बना रहा है। इससे पहले यहां पर सेब का कंसंट्रेट बनाया गया है, जिसकी अच्छी डिमांड रही है और 1900 मीट्रिक टन एप्पल कंसंट्रेट एचपीएमसी ने बेच भी दिया है। अब पराला प्रोसेसिंग प्लांट में जो सेब बचा है, उससे वह एचपीएमसी के लिए कंसंट्रेट बना रहा है, ताकि वर्ष भर वह इसका कारोबार जारी रखे।
: *Divya Himachal Survey: हिमाचल पुलिस में सुधार की गुंजाइश*
विमल नेगी जांच प्रकरण में एसपी बनाम डीजीपी विवाद में जनता ने दी राय, बंटे दिखे लोग
पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत मामले में जांच को लेकर तत्कालीन एसपी शिमला और डीजीपी आमने-सामने आ गए थे। सरकार ने इस मामले में पुलिस अफसरों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की है। बड़े अफसरों में तालमेल न होने की बात सामने आने पर सवाल उठ रहा है कि ‘क्या हिमाचल पुलिस में सब ठीक नहीं है, आप क्या सोचते हैं?’ दिव्य हिमाचल मीडिया हाउस ने इसी सवाल को अपने साप्ताहिक सर्वे में शामिल किया, तो 49 प्रतिशत लोगों ने हां में जवाब देकर माना कि हिमाचल पुलिस में सब ठीक नहीं है।
हालांकि 42 प्रतिशत लोगों को ने नहीं में जवाब देकर दर्शाया कि पुलिस में सब ठीक है। एक प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। सात दिन में 16791 लोगों तक पहुंचने वाले सवाल पर कुल 1261 लोगों ने राय दी। कुल मिलाकर ज्यादातर लोगों को लगता है कि हिमाचल पुलिस में थोड़ी सुधार की गुंजाइश है।
विपक्ष को छोडक़र सबको ठीक लग रहा
विश्वा विश नामक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार ने हिमाचल पुलिस की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। अरुण शर्मा ने सबको ठीक लग रहा है विपक्ष को छोडक़र। सुरिंद्र कुमार का कमेंट था कि अनुशासन नाम की कोई चीज नहीं है विभाग में। रिंकू ठाकुर ने कहा कि संजीव गांधी राइट पर्सन। विजय ने कहा, ‘अब भरोसा नही रहा।’
अफसर ऐसे आए आमने-सामने
पावर कारपोरेशन के लापता चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में 18 मार्च को मिला था। उसके बाद पुलिस की एसआईटी की जांच शुरू हुई। डीजीपी ने जांच पर सवाल उठाए । साथ ही कहा कि तीन मई को एसपी शिमला लिखी चिट्टी पर सात मई तक रिस्पॉंस नहीं मिला। दूसरी ओर एसपी ने डीजीपी के रवैये को गैर जिम्मेदाराना बताया। कहा कि उनके स्टाफ का एक जवान चिट्टे में संलिप्त है। इससे विवाद को हवा मिली। अब संजीव गांधी ने हाईकोर्ट में एलपीए दायर कर दी है।
: *Himachal : वनखंडी जू के बाहर सरकार बसाएगी राजस्थान के चोखी धानी जैसा कांगड़ा विलेज*
वनखंडी जू के बाहर बसाएगी सरकार
आने वाले समय में पूरी होगी मुख्यमंत्री की सोच
मंगलवार को वनखंडी का दौरा करेंगे सीएम सुक्खू
राजस्थान के चोखी धानी जैसा कांगड़ा विलेज होगा। यह कांगड़ा विलेज देहरा के वनखंड़ी में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जू के बाहर बसेगा जहां पर कांगड़ा का आर्ट एंड कल्चर नजर आएगा। यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह बेहतरीन जगह होगी। जहां एक तरफ से अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जू को देखने पहुंचने वाले पर्यटक उस जू में घूमेंगे वहीं इससे बाहर निकलकर कांगड़ा विलेज में पहुंच जाएंगे। यहां उन्हें बहुत कुछ ऐसा मिलेगा जिससे पूरा दिन उनका वनखंडी में आराम से निकल जाएगा। यहां पर उसके बाद सफारी बनाने की भी योजना है और वन विभाग का वन्य प्राणी विंग इस सबको अंजाम देगा। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने अधिकारियों के साथ चर्चा में भविष्य की योजनाओं को फलीभूत करने को कहा है जो मंगलवार को वनखंडी जा रहे हैं। अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू इस अंतर्राष्ट्रीय जू में होने वाले कुछ कार्यों का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। पर्यटन मानचित्र में सरकार का इस तरह का प्रयास भविष्य में साफ नजर आएगा और बड़े पैमाने पर यहां टूरिज्म विकसित होने की पूरी संभावनाएं हैं।
वनखंडी में जानवरों के लिए अस्पताल भवन बनाया जा रहा है जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे। सीपीडब्ल्यूडी द्वारा यह काम किया जाना है वहीं क्वारंटीन भवन और फूड कमीश्ररी का भी शिलान्यास होगा। इसके साथ यहां वन वैभव पथ, पशुबाड़ों की भी मुख्यमंत्री आधारशिला रखेंगे। इसके साथ बहुत तेजी के साथ यहां पर काम शुरू हो जाएगा और आने वाले कुछ सालों में यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का जू तैयार हो जाएगा। एक तरफ सीपीडब्ल्यूडी इन कामों को अंजाम देगी और दूसरी तरफ हिमुडा ने अपने काम यहां पर चला रखे हैं। हिमुडा यहां बाउंड्री वॉल का निर्माण कर रहा जिसे सीएम देखेंगे कि अब तक कितना काम हो चुका है। कुछ और काम भी यहां हिमुडा को दिए गए हैं। बता दें कि 600 करोड़ रूपए का यह प्रोजेक्ट है जोकि सरकार हिमाचल प्रदेश जू कंजरवेशन एंड ब्रिडिंग सोसायटी के माध्यम से करवा रही है। सरकार इस प्रोजेक्ट को ग्रांट इन एड प्रदान कर रही है।
इसमें सबसे अहम बात यह है कि एक तरफ जहां जू का निर्माण किया जा रहा है वहीं इसके साथ भविष्य में कांगड़ा विलेज पर काम होगा जोकि टूरिस्ट का हब बनेगा। राजस्थान में जिस तरह पर्यटकों के लिए वहां के राजस्थानी कल्चर को उजागर करता एक स्थान चोखी धानी है उसकी तरह से यहां पर कांगड़ा विलेज विकसित करने की सोच सरकार रखती है। मुख्यमंत्री ने उसी तर्ज पर इसे तैयार करने के लिए कहा गया है और मंगलवार को मुख्यमंत्री अधिकारियों से मौके पर इस दिशा में भी वनखंडी में बात करेंगे। इसके लिए जो जगह चिन्हित की गई है उसे सीएम देखेंगे। कांगड़ा जिला की अपनी वृहद संस्कृति है जिसे बढ़ावा देने के साथ यहां पर्यटकों के लिए विशेष मनोरंजन के साधन होंगे। इसके साथ यहां सफारी का निर्माण भी किया जाना है। कांगड़ा विलेज में पर्यटकों के लिए विशेष रूप से फूड स्टॉल लगेंगे जिसमें पूरे हिमाचल के व्यंजन उन्हें परोसे जाएंगे। अलग-अलग स्थानों पर यहां अलग-अलग व्यंजन बनते हैं जिनका जायका यहां टूरिस्ट ले सकेगा। इसके साथ यहां पर एंफी थियेटर भी चलाया जाएगा जिसमें कांगड़ा के ऑर्ट को बताया जाएगा। सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इस काम को अंजाम दिया जाए क्योंकि इससे हिमाचल में पर्यटक गतिविधियों का बहुत ज्यादा बढ़ावा मिलेगा और कांगड़ा जिला में स्वरोजगार के लिए बड़ा द्वार खुलने की पूरी उम्मीद है।
वनखंडी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जू निर्माण को काम तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री इन कार्यों का जायजा लेंगे और जरूरी निर्देश देंगे। जू के साथ यहां कांगड़ा विलेज को डवलप करने की भी सोच है जिसे आने वाले समय में सिरे चढ़ाया जाएगा।
: *पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ने कबूला, भारत की एयर स्ट्राइक में साथी के उड़ गए परखचे*
पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा कमांडर सैफुल्लाह कसूरी ने भी माना है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की एयर स्ट्राइक में उसके एक साथी आतंकी मुदस्सर के शव के परखचे उड़ गए थे। इसके बाद कसूरी उसके जनाजे में भी शामिल नहीं हो सका और खूब रोया। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीओके और पाकिस्तान स्थित लश्कर और जैश के नौ ठिकानों पर हवाई हमले करके 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर कर दिया था। इसी हमले में लश्कर का आतंकी मुदस्सर भी मारा गया था। एक रैली में आतंकी सैफुल्लाह कसूरी ने कबूल किया कि उसके एक साथी आतंकी मुदस्सर के शव के परखचे सात मई को मुरीदके (जेयूडी/एलईटी मुख्यालय) पर की गई भारतीय एयर स्ट्राइक में उड़ गए थे।
भारत ने यह हमला 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया था। कसूरी ने कहा कि मुझे उसके जनाजे में शिरकत करने की मंजूरी नहीं दी गई। उसके जनाजे के दिन मैं खूब रोया। उसने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया कि मुदस्सर के जनाजे में शामिल होने से किसने रोका। दूसरी ओर, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शीर्ष सैन्य, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने मुदस्सर और दो अन्य जेयूडी सदस्यों के जनाजे में हिस्सा लिया और इसकी तस्वीर सामने आई थी।
: *Plastic Water Bottle: हिमाचल में पानी की छोटी बोतल बैन*
सरकारी समारोहों-होटलों में नहीं दिखेंगी प्लस्टिक की बोतलें
प्रदेश में सरकारी समारोह और होटलों में पानी की छोटी प्लास्टिक की बोतलें अब नजर नहीं आएंगी। इस पर प्रतिबंध को पहली जून से लागू कर दिया गया है और अब सोमवार से पर्यावरण विभाग कार्रवाई शुरू कर देगा। पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मिलकर इस अभियान को सिरे चढ़ाएंगे और जहां कहीं पर भी इस तरह की छोटी 500 एमएल की प्लास्टिक की बोतल सरकारी समारोह या होटलों में मिलेगी उनपर कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने जो अधिसूचना एक महीने पहले लागू की थी, वह पहली जून से लागू हो गई है। हालांकि पिछले कल शनिवार को इस पर कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई, लेकिन सोमवार से पर्यावरण विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इसपर कदम उठाएगा।
वैसे मिनरल एसोसिएशन ने सरकार से इस संबंध में मामला उठाया था, मगर उनको राहत नहीं मिल पाई है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के नियमों को सख्ती से लागू करते हुए सरकार ने सरकारी समारोह और होटलों में इनको बंद कर दिया है। हालांकि मार्केट में अभी इसकी सप्लाई जारी रहेगी, क्योंकि घरेलू उपयोग के लिए लोग इसे ले सकेंगे, परंतु आने वाले दिनों में इसपर भी पूरी तरह से रोक लग जाएगी क्योंकि तब तक स्टॉक खत्म हो जाएगा। अभी पहले चरण में सरकार ने सरकारी समारोह में इसपर प्रतिबंध लगाया है लेकिन भविष्य में सभी पर इस रोक को लागू कर दिया जाएगा।
: *मुंबई-दिल्ली-राजस्थान-यूपी में छापामारी, साइबर कमांडो की दबिश, बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए थे इतने करोड़*
साइबर कमांडो की दबिश, राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए थे 11.55 करोड़
हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले की साइबर कमांडो की टीम ने मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, यूपी में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। साइबर कमांडो की टीम ने राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले में पूछताछ के लिए अलग-अलग राज्यों से चार आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। साइबर कमांडो की टीम पता लगा रही है कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इस नेटवर्क को कौन सा गिरोह चला रहा है। राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले की जांच साइबर कमांडों की टीम चार अलग-अलग टीम गठित की गई है। साइबर सैल की जांच में पता चला है कि राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले में म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है। म्यूल बैंक खाता यानी जिसका बैंक खाता फ्रॉड में उपयोग किया गया है, उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं थी।
वहीं, मामले की जांच कर रही सर्टइन की टीम ने भी मामले की जांच को लेकर अभी तक साइबर सैल को रिपोर्ट नहीं दी है। ऐसे में साइबर सैल की टीमों को मामले की जांच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि साइबर सैल की टीम ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच में पूछताछ के लिए तलब किए गए चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान राज्य सहकारी बैंक के फ्रॉड से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। उधर, डीआईजी मोहित चावला का कहना है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 1.55 करोड़ रुपए की संदिग्ध ऑनलाइन निकासी के मामले में चार अलग-अलग राज्यों से चार आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। साइबर कमांडों की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच में इस केस से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
20 बैंक खातों में राशि ट्रांसफर
राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर शातिरों ने 20 अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की है। केंद्र की सर्टइन की टीम और साइबर सैल शिमला के साइबर कमांडो की टीम ने मामले की जांच कर रही है। सर्टइन और साइबर कमांडो की टीम बैंक के डाटा सर्वर को भी चैक कर रही हैं। बैंक डिवाइस और डाटा सेंटर की जांच कर रही है।
: *अब आसानी से नहीं मिलेगा राज्य सचिवालय में प्रवेश, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने जारी किए नए नियम*
राज्य सचिवालय में प्रवेश को लेकर नियम सख्त हो गए है। सचिवालय प्रशासन ने नए नियम जारी किए हैं जिसके तहत अब यहां प्रवेश आसान नहीं होगा। पिछले दिनों एक सुरक्षा कर्मी के साथ यहां हाथापाई हुई थी, जिसके बाद अब प्रवेश पर सख्ती कर दी गई है। नए नियमों के तहत हिमाचल प्रदेश सचिवालय में आगंतुकों को प्रवेश सुलभ हो व सचिवालय का कार्य भी बाधित न हो, आगंतुकों को प्रात: 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक प्रवेश पत्र संबंधित विभाग से लिखित अधियाचना या ई मेल, अनुभाग अधिकारी, स्वागत कक्ष को भेजने के उपरांत ही उपलब्ध होगा। मौखिक आग्रह पर प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे। आगंतुक को संबंधित विभाग से अपने नाम की स्लिप मगंवाने के लिए स्वागत कक्ष में दो टेलिीफोन लगा रखे हैं। यहां से आगंतुक 9-नंबर डॉयल करके संबंधित विभाग से अपने नाम की स्लिप व ई-मेल मंगवा सकते हैं।
इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को सभी लोगों से सचिवालय के संवाद भवन में मिलते हैं। इस संबंध में प्रवेश पत्र प्रात: 10:30 से दोपहर 01:00 बजे तक बनेंगे। यदि किन्ही अपरिहार्य कारणों से मुख्यमंत्री शिमला में न हों अथवा प्रशासनिक एवं अन्य कारणों से लोगों से न मिल पाएं, तो उनके प्रतिनिधि आगंतुकों से मिलेंगे। वहीं, मंत्रियों-अधिकारियों के साथ कार्यरत निजी सचिव तथा अन्य अधिकारी व अनुभाग अधिकारी दोपहर के 01:00 बजे से पहले केवल निर्धारित बैठक और अति आवश्यक सरकारी काम के लिए ही आगंतुकों के प्रवेश हेतु लिखित अधियाचना अपने हस्ताक्षर, नाम तथा मोहर सहित मिजवाना सुनिश्चित करें, तभी प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। सचिवालय में प्रवेश के लिए आगंतुक को प्रवेश पत्र दोपहर 02:00 से सायं 05:00 बजे तक जारी किए जाएंगे।
आधार कार्ड, वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाना होगा
सुरक्षा कारणों को देखते हुए आगंतुक को प्रवेश पत्र बनवाने के लिए अपना पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) दिखाना होगा। प्रवेश पत्र की अवधि दो घ्ंटे तक ही रहेगी। आगंतुक के प्रवेश पत्र को संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी व कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षरित करने के उपरांत अपने कार्यालय में ऑफिस रिकॉर्ड हेतु रखना सुनिश्चित करना होगा, ताकि आगंतुक सचिवालय के अन्य विभागों में न जाए। प्रवेश पत्र जारी होने पर आगन्तुक को सचिवालय गेट पर सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा कम्प्यूटर पर उपलब्ध जानकारी पहचान का सत्यापन करने के बाद ही सचिवालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा कर्मियों को सख्त आदेश हैं कि पहचान पत्र अथवा प्रवेश पत्र के बिना किसी भी व्यक्ति को अंदर आने की अनुमति न दें।
: *Supreme Court : डांटना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं, होस्टल वार्डन बरी*
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी को डांटना उसे सुसाइड के लिए उकसाना नहीं माना जा सकता। इसके साथ ही कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट के आदेश को खारिज कर दिया, जिसमें होस्टल वार्डन को आईपीसी की धारा 306 के तहत स्टूडेंट को सुसाइड के लिए उकसाने का दोषी माना था। जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की बैंच ने कहा कि कोई यह सोच भी नहीं सकता कि डांटने से ऐसी घटना हो सकती है। दरअसल, वार्डन ने एक स्टूडेंट की शिकायत पर एक अन्य स्टूडेंट को डांट लगाई थी। इसके बाद स्टूडेंट ने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी।
वार्डन का तर्क था कि उसने अभिभावक के तौर पर स्टूडेंट को डांटा था, ताकि वह आगे से गलती न करे। वार्डन ने कहा था कि उसके और सुसाइड करने वाले स्टूडेंट के बीच कोई निजी संबंध नहीं था।
: *IPL 2025 : पंजाब किंग्स फाइनल में, मुंबई को पांच विकेट से हराया
*
मुंबई इंडियन को पांच विकेट से हराकर पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली। पंजाब की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 87 नाबाद रन बनाए। इससे पहले आईपीएल 2025 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। तय समय पर जैसे ही टॉस हुआ, बारिश विलेन बनकर आ गई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चुना और बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मैच रविवार रात 9:45 बजे शुरू हुआ।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने कुल 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 203 रन बनाए और पंजाब के सामने जीतने के लिए 204 का टारगेट रखा। मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा सिर्फ आठ ही रन बना सके। वहीं, जानी बेयरस्टो ने 38 रन की पारी खेली। तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव 44-44 रन बनाकर आउट हुए। तिलक को काइल जेमिसन ने प्रियांश के हाथों कैच कराया, जबकि सूर्यकुमार यादव युजवेंद्र चहल की बॉल पर छक्का मारने के बाद कैच आउट हुए। हार्दिक पंड्या (15 रन) को अजमतुल्लाह ओमरजाई ने जोश इंग्लिस के हाथों व नमन धीर (37) को माक्र्स स्टोइनिस के हाथों कैच करवाया। पंजाब के लिए अजमतुल्लाह ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।
: *मुंबई-दिल्ली-राजस्थान-यूपी में छापामारी, साइबर कमांडो की दबिश, बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए थे इतने करोड़*
साइबर कमांडो की दबिश, राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर उड़ाए थे 11.55 करोड़
हिमाचल राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले की साइबर कमांडो की टीम ने मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, यूपी में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। साइबर कमांडो की टीम ने राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले में पूछताछ के लिए अलग-अलग राज्यों से चार आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया है। साइबर कमांडो की टीम पता लगा रही है कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इस नेटवर्क को कौन सा गिरोह चला रहा है। राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले की जांच साइबर कमांडों की टीम चार अलग-अलग टीम गठित की गई है। साइबर सैल की जांच में पता चला है कि राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले में म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है। म्यूल बैंक खाता यानी जिसका बैंक खाता फ्रॉड में उपयोग किया गया है, उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं थी।
वहीं, मामले की जांच कर रही सर्टइन की टीम ने भी मामले की जांच को लेकर अभी तक साइबर सैल को रिपोर्ट नहीं दी है। ऐसे में साइबर सैल की टीमों को मामले की जांच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। हालांकि साइबर सैल की टीम ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच में पूछताछ के लिए तलब किए गए चार आरोपियों से पूछताछ के दौरान राज्य सहकारी बैंक के फ्रॉड से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। उधर, डीआईजी मोहित चावला का कहना है कि हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 1.55 करोड़ रुपए की संदिग्ध ऑनलाइन निकासी के मामले में चार अलग-अलग राज्यों से चार आरोपियों को पूछताछ के लिए तलब किया गया है। साइबर कमांडों की टीम मामले की जांच कर रही है। जांच में इस केस से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
20 बैंक खातों में राशि ट्रांसफर
राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर शातिरों ने 20 अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की है। केंद्र की सर्टइन की टीम और साइबर सैल शिमला के साइबर कमांडो की टीम ने मामले की जांच कर रही है। सर्टइन और साइबर कमांडो की टीम बैंक के डाटा सर्वर को भी चैक कर रही हैं। बैंक डिवाइस और डाटा सेंटर की जांच कर रही है।
: *Black Sunday In Himachal : हिमाचल में चार सडक़ हादसों में दस लोगों की मौत*
हिमाचल में रविवार को चार सडक़ हादसों में दस लोगों की जान चली गई। मंडी में जहां पिकअप की बे्रक फेल होने से उसमें सवार पांच लोगों की जान चली गई, वहीं कंडाघाट में बस से टक्कर में बाइक सवार दो युवक जान से हाथ धो बैठे। पांवटा साहिब में पेड़ से बाइक टकराने से दो नाबालिग अपने घर सूने छोड़ गए, वहीं कांगड़ा के राजा का तालाब में बाइक स्किड होने से एक युवक की मौत हो गई…
मंडी में ब्रेक फेल होने से गिरी पिकअप, पांच की गई जान
मंडी जिला में रविवार को पेश आए दर्दनाक सडक़ हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब नौ बजे पेश आया। दरअसल, पंजाब के लुधियाना से एक महिंंद्रा पिकअप (पीबी 02 ईजी 4543) गाड़ी टेंट का सामान लेकर आईआईटी कमांद आ रही थी। पिकअप चालक दलजीत जैसे ही क मांद पुल के पास पहुंचा, तो सडक़ पर ढलान के कारण वह ब्रेक लगाने लगा, लेकिन ब्रेक नहीं लगी, जिसका कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी रोकने के लिए चालक ने उसे पुल पर ही मोड़ा, तो गाड़ी मंडी की ओर मुडक़र पलट गई। पिकअप के पीछे सामान पर बैठे
चार लोग गाड़ी से उछलकर उहल नदी के साथ बनी कच्ची सडक़ पर जा गिरे। इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के अंदर कंडक्टर सीट पर बैठा युवक भी नीचे सडक़ पर जा गिरा। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी। गाड़ी में सवार छह लोगों में से केवल चालक की ही जान बच पाई है। चालक ने बताया कि बे्रक फेल हो गई थी, जिस कारण वह गाड़ी को नहीं रोक पाया।
गाड़ी मंडी की दिशा से आईआईटी कमांद की ओर जा रही थी। घटना का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायल चालक दलजीत को टैक्सी चालक नरेंद्र ने तुरंत जोनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पांच शवों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है। तीन मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम जीटी रोड प्रतापनगर (अमृतसर) तथा सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव फिरोजपुर (अमृतसर) के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं गाड़ी चालक दलजीत पुत्र जगतार सिंह पंजाब के गांव मलिया, जिला तरनतारण का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कमांद के निकट हुए सडक़ हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस कठिन समय में प्रदेश सरकार पीडि़त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायल को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी हादसे पर शोक जताया है।
पांवटा में पेड़ से मारी बाइक, दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के क्यारदा गांव में रविवार को बाइक के पेड़ से टकराने से दो नाबालिगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरजीत (15) पुत्र हरपाल सिंह बौर देवांश शर्मा उर्फ देव (13) पुत्र बंटू शर्मा, दोनों निवासी क्यारदा के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 15 साल का गुरजीत बाइक चला रहा था। दोनों नाबालिग एक मंदिर में भंडारे में जा रहे थे। इस दौरान नहर के किनारे बाइक अनियंत्रित हुई और सडक़ के साथ खड़े पेड़ से टकरा गई।
कंडाघाट में बस से बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
कंडाघाट। चंडीगढ़-शिमला एनएच पर पंचायत कंडाघाट में बस और बाइक के बीच हुई भयंकर टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान,नीरज शर्मा (27) पुत्र रामराज शर्मा गांव लदेहड़ा तहसील भोरंज (हमीरपुर) और सूरज नागरे (25) पुत्र अशोक कुमार डाकखाना सन्हु, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। सूरज नागरे का रविवार को जन्मदिन भी था। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।
राजा का तालाब में बाइक स्किड, डिलीवरी ब्वाय की मौत
राजा का तालाब। पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत राजा का तालाब में ज्वाली रोड पर वरोह आईटीआई के पास रविवार को एक बाइक सवार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पहले बाइक और फिर कार से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नियाल निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई है। मृतक डिलीवरी ब्वाय का काम करता था।
: *Black Sunday In Himachal : हिमाचल में चार सडक़ हादसों में दस लोगों की मौत*
हिमाचल में रविवार को चार सडक़ हादसों में दस लोगों की जान चली गई। मंडी में जहां पिकअप की बे्रक फेल होने से उसमें सवार पांच लोगों की जान चली गई, वहीं कंडाघाट में बस से टक्कर में बाइक सवार दो युवक जान से हाथ धो बैठे। पांवटा साहिब में पेड़ से बाइक टकराने से दो नाबालिग अपने घर सूने छोड़ गए, वहीं कांगड़ा के राजा का तालाब में बाइक स्किड होने से एक युवक की मौत हो गई…
मंडी में ब्रेक फेल होने से गिरी पिकअप, पांच की गई जान
मंडी जिला में रविवार को पेश आए दर्दनाक सडक़ हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सुबह करीब नौ बजे पेश आया। दरअसल, पंजाब के लुधियाना से एक महिंंद्रा पिकअप (पीबी 02 ईजी 4543) गाड़ी टेंट का सामान लेकर आईआईटी कमांद आ रही थी। पिकअप चालक दलजीत जैसे ही क मांद पुल के पास पहुंचा, तो सडक़ पर ढलान के कारण वह ब्रेक लगाने लगा, लेकिन ब्रेक नहीं लगी, जिसका कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई। गाड़ी रोकने के लिए चालक ने उसे पुल पर ही मोड़ा, तो गाड़ी मंडी की ओर मुडक़र पलट गई। पिकअप के पीछे सामान पर बैठे
चार लोग गाड़ी से उछलकर उहल नदी के साथ बनी कच्ची सडक़ पर जा गिरे। इन चारों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गाड़ी के अंदर कंडक्टर सीट पर बैठा युवक भी नीचे सडक़ पर जा गिरा। उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई थी। गाड़ी में सवार छह लोगों में से केवल चालक की ही जान बच पाई है। चालक ने बताया कि बे्रक फेल हो गई थी, जिस कारण वह गाड़ी को नहीं रोक पाया।
गाड़ी मंडी की दिशा से आईआईटी कमांद की ओर जा रही थी। घटना का पता जैसे ही स्थानीय लोगों को चला, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायल चालक दलजीत को टैक्सी चालक नरेंद्र ने तुरंत जोनल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। वहीं पांच शवों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया गया है। तीन मृतकों की पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी लुधियाना, उमेश कुमार पुत्र राजा राम जीटी रोड प्रतापनगर (अमृतसर) तथा सागर पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी गांव फिरोजपुर (अमृतसर) के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक अन्य दो मृतकों की पहचान नहीं हो पाई थी। वहीं गाड़ी चालक दलजीत पुत्र जगतार सिंह पंजाब के गांव मलिया, जिला तरनतारण का रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उधर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कमांद के निकट हुए सडक़ हादसे में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इस कठिन समय में प्रदेश सरकार पीडि़त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता और घायल को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी हादसे पर शोक जताया है।
पांवटा में पेड़ से मारी बाइक, दो नाबालिगों की दर्दनाक मौत
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब के क्यारदा गांव में रविवार को बाइक के पेड़ से टकराने से दो नाबालिगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गुरजीत (15) पुत्र हरपाल सिंह बौर देवांश शर्मा उर्फ देव (13) पुत्र बंटू शर्मा, दोनों निवासी क्यारदा के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 15 साल का गुरजीत बाइक चला रहा था। दोनों नाबालिग एक मंदिर में भंडारे में जा रहे थे। इस दौरान नहर के किनारे बाइक अनियंत्रित हुई और सडक़ के साथ खड़े पेड़ से टकरा गई।
कंडाघाट में बस से बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
कंडाघाट। चंडीगढ़-शिमला एनएच पर पंचायत कंडाघाट में बस और बाइक के बीच हुई भयंकर टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों की पहचान,नीरज शर्मा (27) पुत्र रामराज शर्मा गांव लदेहड़ा तहसील भोरंज (हमीरपुर) और सूरज नागरे (25) पुत्र अशोक कुमार डाकखाना सन्हु, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। सूरज नागरे का रविवार को जन्मदिन भी था। पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस थाना कंडाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच जारी है।
राजा का तालाब में बाइक स्किड, डिलीवरी ब्वाय की मौत
राजा का तालाब। पुलिस थाना रैहन के अंतर्गत राजा का तालाब में ज्वाली रोड पर वरोह आईटीआई के पास रविवार को एक बाइक सवार ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर पहले बाइक और फिर कार से टकरा गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नियाल निवासी अनिल कुमार (32) पुत्र साहब सिंह के रूप में हुई है। मृतक डिलीवरी ब्वाय का काम करता था।
: *मार्च से मई तक 27 फीसदी कम बरसे मेघ, मौसम विभाग ने जारी किया प्री-मॉनसून सीजन का डाटा*
प्रदेश में सबसे कम वर्षा वर्ष 2022 में 63.8 मिलीमीटर प्री-मानसून सीजन में हुई थी। हालांकि इस बार उससे अधिक वर्षा हुई है, मगर रिकार्ड के अनुसार प्री मॉनसून सीजन में जितनी बारिश होनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई है। मौसम विभाग ने यह आंकड़ा रविवार को जारी किया है। राज्य में प्री-मानसून सीजन में 240.7 मिमी (मिलिमीटर) सामान्य वर्षा के मुकाबले 175.0 मिमी की वास्तविक वर्षा के साथ माइनस 27 प्रतिशत कम आंकी गई है। जिला सिरमौर में बहुत अधिक वर्षा हुई, जिला सोलन में अधिक वर्षा हुई, जिला कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर में सामान्य वर्षा हुई और जिला चंबा, लाहुल-स्पीति व किन्नौर में कम वर्षा हुई। मार्च और मई महीन में राज्य में कुछ दिनों में भारी बारिश देखी गई, लेकिन उस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई है। प्री-मानसून सीजन में राज्य में कुछ दिनों में अलग-अलग ओलावृष्टि की गतिविधि दर्ज की गई।
प्री-मानसून सीजन के लिए जिलेवार वर्षा और प्रस्थान की बात करें, तो इस पूरे सीजन में बिलासपुर में कुल 137.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है, वहीं चंबा में 194.6, हमीरपुर में 155.6, कांगड़ा में 166.5, किन्नौर में 134.5, कुल्लू में 247.5, लाहुल-स्पीति में 135.7, मंडी 194.2, शिमला 220.8, सिरमौर में 217.6, सोलन में 205.1 तथा ऊना में 111.6 मिलीमीटर वर्षा हुई है। इसमें माइनस 27 फीसदी वर्षा बताई गई है, यानि पुराने सालों के आंकड़ों के मुताबिक कम बारिश हुई है। मई महीने की ही अगर बात करें, तो बिलासपुर में 74.4 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि चंबा में 65.2, हमीरपुर में 89.9, कांगड़ा में 83.7, किन्नौर में 18.4, कुल्लू में 45.3 तथा लाहुल-स्पीति में 25.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। अब इसमें आगे जून महीने का आंकड़ा भी प्री-मॉनसून के आंकड़ों में जुड़ेगा, क्योंकि अभी हिमाचल में मॉनसून नहीं आया है और 15 जून के बाद ही इसके सक्रिय होने की संभावना है।
: *प्रदेश में बर्फबारी से जून का स्वागत, चोटियों पर गिरी बर्फ; कल से आंधी-बारिश-ओलावृष्टि*
राज्य में जून महीने में भी बर्फबारी हुई है। यह बर्फबारी मनाली से ऊपर और लाहुल-स्पीति की तरफ रोहतांग के टॉप पर हुई है। रविवार को हुई बर्फबारी अब इतिहास में दर्ज हो गई है, क्योंकि इस महीने में हिमाचल में भी गर्मी चरम पर होती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार छह जून से मौसम साफ हो जाएगा, जो लगभग एक महीने से खराब चल रहा है और आए दिन यहां बारिश हो रही है। इसके साथ अभी तीन व चार जून को मौसम विभाग ने कई स्थानों पर भारी बारिश, आंधी व ओलावृष्टि का अलर्ट दिया है।
जून महीने में राज्य में अगामी दिनों के दौरान भी आंधी, बारिश, ओलावृष्टि व चोटियों पर एक दो स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के मुताबिक प्रदेश 3 व 5 जून को बहुत भारी बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि होगी। मौसम विज्ञान केन्द्र द्वारा प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल स्पीति व शिमला में मूसलाधार बारिश के सहित आंधी व ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी है।
बर्फबारी ने रोके पांगी घाटी के लोगों के कदम
चंबा। चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग पर करीब डेढ़ फुट तक ताजा बर्फबारी हुई है। ताजा बर्फबारी के बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। इससे पांगी घाटी के लोगों को अब चंबा मुख्यालय पहुंचने के लिए जम्मू-कश्मीर या कुल्लू का सैकड़ों किलोमीटर लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा। जब तक मार्ग बहाल नहीं होता, तब तक पर्यटक साच पास नहीं जा सकेंगे।
: *Himachal News: चिट्टे के बाद पंजाब से आ रहा नया नशा, एक युवक किया है गिरफ्तार*
प्रदेश में एमडीएमए ड्रग की सप्लाई
चिट्टे के बाद अब पंजाब से एमडीएमए ड्रग की सप्लाई हिमाचल आ रही है। 3,4-मेथिलीनडाईऑक्सी-एन-मेथैम्फेटामाइन या एमडीएमए ड्रग अवैध रूप से बनाई जा रही है। एमडीएमए प्रतिबंधित दवा है। एमडीएमए मस्तिष्क न्यूरॉन्स से सेरोटोनिन और नोरेपिपेफ्रिन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर के स्त्राव को उत्तेजित करता है। पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर जैसी स्थिति में इसका उपयोग किया जाता है, लेकिन अब तस्कर नशे के रूप में इसका सब्सटेंस तैयार कर बेच रहे हैं। इसकी कीमत भी चिट्टे से ज्यादा है। तस्कर इन टेबलेट या कैप्सूल को पीसकर चुरा बनाते हैं, जिसे नशेड़ी सुंघकर नशे के रूप में उपयोग कर रहे हैं। कई बार तो सीरिंज के माध्यम से भी इसे शरीर में इंजेक्ट किया जाता है। मंडी में पहला एमडीएमए ड्रग का मामला दर्ज किया गया है। हटली पुलिस द्वारा पांच ग्राम एमडीएमए ड्रग के साथ गिरफ्तार किए गए आशीष को न्यायालय ने चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।
रिमांड के दौरान पुलिस द्वारा युवक से मामले में पूछताछ की जाएगी। आशीष ने बताया कि वह यह ड्रग पंजाब से लेकर आया था। आशीष चिट्टे का आदी है। दिनेश ठाकुर, एमओएच जोनल अस्पताल मंडी ने बताया कि एमडीएमए एक प्रतिबंधित दवा है। इसका उपयोग पोस्ट-ट्रॉमेटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर जैसे मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों में इलाज के लिए होता है। युवक इसका उपयोग बिना डॉक्टरी सलाह के नशे के रूप में सबस्टांस तैयार कर करते हैं। डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने बताया कि सरकाघाट में युवक से 5 ग्राम एमडीएमए ड्रग बरामद किया है। यह प्रतिबंधित दवा है, इसलिए उसके उपयोग पर कानून में सजा का प्रावधान है।
[02/06, 6:53 am] +91 94185 64267: *एआई से पकड़े जाएंगे मुन्ना भाई, तकनीकी शिक्षा मंत्री के व्यवस्था बनाने के निर्देश, बोर्ड को सौंपी जिम्मेदारी*
हिमाचल प्रदेश में अब राज्य सहित बाहरी राज्यों के हाईटेक हो रहे मुन्ना भाइयों को नकल करने से रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राज्य में एआई तकनीक से नकल रोकने की व्यवस्था बनाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को नई तकनीक पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब तकनीकी बोर्ड की ओर से एआई से नकल रोकने की तकनीक को ईजाद कर लिया जाता है, तो तकनीकी बोर्ड सहित राज्य की प्रतियोगी व अन्य प्रवेश परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाली एजेंसियों में भी उक्त एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
ऐसे में डिजिटल व एआई तकनीक की रफ्तार में दौड़ रहे युग में अब पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में नकल रोकने की दिशा में काम करने पर आगे बढ़ रहा है। इस प्रयोग के सार्थक होने से कई महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन हो पाएगा। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में ही बाहरी राज्यों के बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है। ऐसे ही अन्य गिरोह व मुन्ना भाईयों को अब एआई तकनीक नकल करने से रोकेगी।
बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणाी में जिला कांगड़ा में आयोजित कार्यक्रम के बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव अशोक पाठक, सह-सचिव रविंद्र व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने परीक्षाओं की प्रादर्शिता सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्रयोग किए जाने वाली तननीकी के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर के बच्चों को अच्छी तकनीकी व वोकेशनल शिक्षा प्रदान किए जाने की बात कही
[: *विमल नेगी केस में राजनीति कर रहे जयराम*
मुख्यमंत्री बोले, आरोप लगाने के बजाय सीबीआई को सबूत दें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को खुद जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर हर दिन विमल नेगी मौत पर राजनीति कर रहे हैं। विमल नेगी की मौत पर हम भी दुखी हैं और उनके परिवार के साथ खड़े हैं। जो उन्होंने कहा था कि एफआईआर करनी है, वह हमने कर दी। इसके अलावा हमारी सरकार ने एसआईटी गठित की। सीएम ने कहा कि राजनीति करने के बजाय जयराम ठाकुर को चाहिए कि जब सीबीआई इंक्वायरी शुरू हो गई है, तो यदि आपके पास विमल नेगी केस से संबंधित कोई कागजात हैं, तो उन्हें सीबीआई को दीजिए। आपकी पार्टी के पास जो सबूत हैं, उन्हें भी सीबीआई को दें। किसी भी व्यक्ति या पत्रकार के पास कागजात हैं, तो वह उन्हें सीबीआई को दे।
विमल नेगी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। हमारी सहानुभूति उनके साथ है। हमने जो एसआईटी गठित की थी, उसकी रिपोर्ट भी दी गई है। इसमें कोई दो राय नहीं है कि विमल नेगी के परिवार को न्याय मिलना चाहिए। इस न्याय के लिए हम सीबीआई को पूरा सहयोग देंगे।
सीएम का तंज, जयराम को हो गया राजनीतिक फोबिया
मुख्यमंत्री ने कहा कि जयराम ठाकुर को राजनीतिक फोबिया हो गया है। वह अपनी राजनीति करने के लिए इस प्रकार की बात कर रहे हैं। उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए। मौत पर राजनीति करना अच्छी बात नहीं है। हम जब न्याय की लड़ाई लड़ते हैं, उस समय आपको यह देखना है कि हमें इसे कैसे आगे बढ़ाना है। इस दृष्टिकोण से हमारा यह मानना है। हम जयराम ठाकुर को यह कहना चाहते हैं कि प्रैस वार्ता की जगह सीबीआई का सहयोग करना चाहिए।
: *प्रदेश भर में 15 जून को बंद हो जाएंगे गेहूं खरीद केंद्र*
प्रदेश में अधिकतर किसानों ने गेहूं की फसल बेच दी है। गेहूं खरीद केंद्रों में भी अब किसान फसल बचने नहीं आ रहे हैं। किसानों से लगभग गेहूं की फसल खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। ऐसे में अब 15 जून को केंद्रों में गेहूं खरीद की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। प्रदेश के किसानों को गेहूं की फसल का अब तक 7.25 करोड़ का भुगतान जारी किया गया है। अब तक गेहूं खरीद केंद्रों में किसानों से 2990.95 एमटी गेहूं की फसल की खरीद की गई है। राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा किसानों से गेहंू की खरीद की जा रही है।
प्रदेश में किसानों से गेहंू की फसल की खरीद करने के लिए 11 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें धौला कुंआ, एपीएमसी पावंटा साहिब जिला सिरमौर, एपीएमसी रामपुर, मारकेट यार्ड टकारला जिला ऊना, मारकेट यार्ड नालागढ़, मलपुर बददी जिला सोलन, अनाज मंडी फतेहपूर, मिलवां इंदौरा, रियाली, नगरोटा वगवां, सब्जी मंडी बैजनाथ जिला कांगड़ा शामिल है। इन मंडियों के माध्यम से किसानों से गेहूं की फसल की खरीद की जा रही है।
: *बाइक पर मंदिर में भंडारे को जा रहे थे दो नाबालिग, बीच रास्ते में हो गया हादसा, दोनों की मौत*
पांवटा साहिब में रविवार को बेहद दुखद हादसा पेश आया। यहां क्यारदा गांव के समीप अमरगढ़ पुरुवाला नहर रोड पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में दो नाबालिग लड़कों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिग क्यारदा गांव के रहने वाले थे, जिनमें से एक की उम्र 15 साल और दूसरी की 13 साल बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 15 साल उम्र का किशोर बाइक चला रहा था।
हादसे के समय दोनों नाबालिग पास ही एक खेड़ा मंदिर में भंडारे में जा रहे थे। इस दौरान नहर के किनारे बाइक अनियंत्रित हुई और सड़क के साथ खड़े एक पेड़ से टकरा गई। दोनों नाबालिकों ने हेलमेट नहीं पहने थे। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई। गंभीर चोटों के कारण एक लड़के की मौत घटनास्थल पर यह हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दूसरे लड़के को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर ले जाया जा रहा था। इस दौरान रास्ते में दूसरे नाबालिक ने भी दम तोड़ दिया। दो नाबालिकों की आकस्मिक मौत के बाद क्षेत्र में मातम पसरा है।
उधर, पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। माजरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों नाबालिकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
: *सरकार ने बेसहारा गोवंश की देखभाल के लिए चारा अनुदान राशि बढ़ाने का किया ऐलान*
शिमला। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में बेसहारा गोवंश की देखभाल और उनके कल्याण के उद्देश्य से राज्य सरकार ने गोसदनों में रखे गए पशुओं के लिए मासिक चारा अनुदान को 700 रुपए से बढ़ाकर 1200 रुपए प्रति पशु करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार की पशुधन कल्याण और किसानों के हितों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि बढ़ा हुआ अनुदान बेसहारा गोवंश की बेहतर देखभाल सुनिश्चित करने में कल्याणकारी साबित होगा। इस निर्णय से खेतों में बेसहारा घूमने वाले पशुओं से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा।
राज्य सरकार ने पशुधन कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। गोसदनों की स्थापना और विस्तार के लिए स्थानीय लोगों और संस्थाओं को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है। नए गोसदनों की स्थापना के लिए सरकार लोगों को 10 लाख रुपए अथवा परियोजना लागत की 50 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में प्रदान कर रही है। इसी प्रकार गो सदन के विस्तार के लिए पांच लाख अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत अनुदान भी दिया जाता है। प्रदेश सरकार ने इन प्रयासों को मजबूती देने के लिए शराब पर उपकर बढ़ाकर 2.50 रुपए प्रति बोतल किया है, जिससे प्राप्त अतिरिक्त राजस्व को गौ सेवा के लिए उपयोग में लाया जा रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार पशुधन की सुरक्षा और किसानों के हितों को सर्वोपरी मानते हुए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पशु खेतों में घुसकर खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे किसानों को आर्थिक हानि होती है। इस स्थिति में किसान निराश हो रहे हैं और खेती से विमुख होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस गंभीर समस्या को समझती है और इसे दूर करने के लिए निरंतर प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि चारे के लिए बढ़ाया गया अनुदान गोसदनों की स्थिति में सुधार लाने और प्रदेश में बेसहारा पशुओं की समस्या को कम करने में मददगार सिद्ध होगा।
: 🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️🚩🕉️
: 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक - 02 जून 2025*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रत संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - सप्तमी रात्रि 08:34 तक तत्पश्चात अष्टमी*
🌤️ *नक्षत्र - मघा रात्रि 10:55 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
🌤️ *योग - व्याघात सुबह 08:21 तक तत्पश्चात हर्षण*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 07:36 से सुबह 09:17 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 05:57*
🌤️ *सूर्यास्त - 07:16*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌷 *घर को तीर्थ जैसा पवित्र बनाने* 🌷
🔥 *सुबह - शाम घी का दीपक करें।*
⬜ *जहाँ सोते हैं वहां २-३ दिन पुरानी चादर न बिछी रहे। एक या दूसरे दिन चादर बदल दें... फिर भले पानी से ही धो कर सुखा दें।*
🍝 *घर में नाश्ता करने से पहले सफाई हो जानी चाहिए। ऐसा करने वाले के घर से लक्ष्मी जाती नहीं।*
🍽 *जूठे बर्तन रख कर न सो जाएँ।*
🙏🏻 *- श्री सुरेशान्दजी Vadodara 9/11/11*
🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️
🌷 *भविष्य पुराण* 🌷
🙏🏻 *भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों को भोगना पड़ता है। उसमें भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें महापाप माना गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नरक में सबसे ज्यादा यातनाएं झेलनी पड़ती है।*
➡ *ये हैं 5 सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वालें को नर्क में मिलती है सबसे ज्यादा सजा*
1⃣ *अनीति का धन*
*किसी को ठग कर गलत काम कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना और धन का दान न करने वाले को भी भविष्यपुराण में महापापी माना गया है।*
2⃣ *गुरु से धोखाधड़ी*
*गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देते है। गुरु को पिता के समान मानना चाहिए। गुरु के साथ कभी भी कंपट एवं धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना सबसे बड़ा पाप माना गया है। ऐसे इंसान को उसके पापों की सजा मिलती है।*
3⃣ *पशुओं पर अत्याचार*
*पशुओं पर अत्याचार करना, ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करना, नौकरों से बुरा व्यवहार करने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नर्क की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए भुलकर भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*
4⃣ *शराब पीना*
*शराब में तीन प्रकार के पाप बताएँ गए है। स्त्री हो या पुरुष सभी को शराब व अन्य मादक पदार्थों से दुर रहना चाहिए। किसी भी तरह की शराब पीने से मनुष्य महापाप का भागी बन जाता है।*
5⃣ *चोरी करना*
*जो मनुष्य दुसरों की वस्तु हड़पने या चुराने की कोशिश करता है, वह पापी माना गया है। चोरी करने वाले इंसान या ऐसे काम में साथ देने वाले को नर्क में दुःख भोगने पड़ते है। इसलिए मनुष्य को कभी भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🕉️ ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🕉️
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🌹🌷🙏🏻
: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 02 जून 2025*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप दिन के आरंभ से ही आलस्य में भरे रहेगें मध्यान तक कि दिनचर्या धीमी रहेगी इसके बाद भी काम तो करेंगे लेकिन ध्यान कही और ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के अवसर अवश्य मिलेंगे लेकिन आज सुख सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिससे धन संचय नही हो पायेगा। कार्य क्षेत्र पर अधिक कार्य भार सौपने पर आपसे अधीनस्थ लोग नाराज रहेंगे। नौकरी पेशाओ के लिये दिन आरामदायक रहेगा छोटे मोटे घरेलू कार्य को छोड़ अन्य किसी कार्य को नही करेंगे। सामाजिक क्षेत्र के लिये समय नही देने से प्रेमीजन नाराज होंगे लेकिन मित्र वर्ग से अच्छी पटेगी। घर मे भी समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन वाहन पर्यटन के अवसर मिलेंगे सेहत बनी रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी छोटी मोटी घटनाओं से अशांत बनेगा फिर भी बीते कल की तुलना में थोड़ी शांति भी रहेगी। प्रातः काल घर के सदस्यों से बीती बातो के कारण मतभेद रहेंगे केवल मतलब से ही व्यवहार करेंगे लेकिन मध्यान बाद स्थिति बदलेगी घर के सभी सदस्य स्वार्थ से एक मत होंगे बाहर घूमने पर्यटन के अवसर मिलने से भी कड़वाहट में कमी आएगी लेकिन घर के बुजुर्गों को आज संतुष्ट नही कर पाएंगे। पैतृक संपत्ति के मामलों को छेड़ने की जगह अभी विराम दे अन्यथा दिन खराब हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा आशा नही रहेगी फिर भी अकस्मात लाभ होने से खुशी मिलेगी। महिलाए आज अधिक खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च घरेलू सामान पर अधिक करेंगी। संध्या बाद का समय दिन की तुलना में शांति से बीतेगा लेकिन सेहत में बदलाव भी आने से असहज रहेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपको कार्य क्षेत्र पर कल जैसी अनुकूलता नही मिलेगी फिर भी छोटे मोटे कार्यो में सफलता मिलने से धन की आमद निश्चित होगी। शरीर आलस्य में रहने के कारण आज ज्यादा उलझनों में पड़ने से बचेंगे घरलू कार्य भी चार बाते सुनने के बाद ही करेंगे। मध्यान तक दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी मित्र अथवा रिश्तेदारी में जाने के कारण अन्य कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। मध्यान बाद का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा खर्च करने के बाद सुख सुविधा और आनंद में वृद्धि होगी। महिलाओं में आज अन्य लोगों से तुलना करने पर हीं भावना आएगी। धार्मिक अथवा पर्यटन क्षेत्र की योजना बनते बनते अंत समय मे निरस्त करने पर घर मे उदासीनता छाएगी। सेहत आज संध्या बाद खराब हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका स्वभाव बीते कुछ दिनों से संतोषि रहेगा। आज धन संबंधित उलझने रहने के बाद भी पारिवारिक कार्यो एवं आपसी संबंधों को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक घर मे कोई न कोई आपसे असंतुष्ट रहेगा लेकिन संध्या बाद खर्च करने के बाद नाराजगी प्रसन्नता में बदल जाएगी मनोरंजन सुख वृद्धि के लिये खर्च में कमी नही करेंगे। भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध कुछ समय के लिये मानसिक रूप से अशांत बनाएँगे पैतृक कारणों से बहस होने की संभावना है फिर भी आपका व्यवहार आज थोड़ा शालीन रहने से स्थिति को संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ मेहनत के बाद ही साधारण रहेगा। संध्या के समय भाग दौड़ से बचने का प्रयास करेंगे दुर्व्यसनों पर भी खर्च होगा। सेहत में थोड़ी समस्या रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये शुभफलदायी रहेगा स्वभाव में थोड़ी चंचलता अवश्य रहेगी लेकिन इससे आस पास का वातावरण खुशनुमा ही बनाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज किसी के भटकाने से गलत निर्णय हो सकते है देखभाल कर ही कार्य करें व्यवसाय में चाहकर भी निवेश करना पड़ेगा इसका भविष्य में सामान्य लाभ मिल जाएगा। उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये बेचैनी बढ़ाएंगे पुरानी शीघ्र चुकाने के प्रयास करें नई करने से बचे अपमानित हो सकते है। दोपहर के बाद काम करने का मन नही करेगा मित्र परिजनों के साथ धार्मिक अथवा एकांत स्थान की यात्रा करेंगे दिखावे से बचे नाहाई तो बाद में आर्थिक विषमताएं बनेगी। सेहत में आज सुधार रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन हानिकर रहने वाला है किसी भी कार्य मे जल्दबाजी से बचे सोच समझकर अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही कोई कदम उठाए। कार्य व्यवसाय आज भगवान भरोसे रहेगा लाभ होते होते किसी अन्य के पक्ष में जाने से निराशा होगी। आज जहां से सहायता की उम्मीद लगाएंगे वही आपको टरकायेगा ज्यादा जोर देने पर आगे के लिये संबंध खराब होने का भर रहेगा। धन की आमद अत्यंत सीमित होगी वह भी पुराने व्यवहारों से ही कार्य क्षेत्र पर स्वयं अथवा नौकरों के हाथ नुकसान हो सकता है क्रोध से बचे। घर मे भी परिजनों के द्वारा हानि होने की संभावना है। सेहत ठीक रहेगी लेकिन आकस्मिक चोटादि का भय है उपकरणों से काम करते समय सावधानी बरतें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान दिलाएगा आप भी आज परोपकार में रुचि लेंगे धार्मिक क्षेत्र पर भी दान पुण्य करने के अवसर मिलेंगे परन्तु दिखावे की वृत्ति भी रहेगी। ठाठ-बाट की जीवनशैली रहने पर समाज मे आपकी पहचान धनी जैसी बनेगी। कार्य क्षेत्र पर आज समय कम देंगे फिर भी अल्प समय मे दिन भर की पूर्ति हो जाएगी। धन लाभ एक हाथ से होगा दूसरे हाथ से चला जायेगा। मध्यान बाद भी लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन मनोरंजन में रुचि होने पर ज्यादा ध्यान नही देंगे। लंबी दूरी की यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु किसी कारण स्थगित करने पड़ेंगे अगर करनी भी पड़े तो सामान और सेहत का अधिक ध्यान रखें। घरेलू वातावरण में विश्वास की कमी दिखेगी इसलिये बाहर समय बिताना अधिक भायेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी आपके लिये कुछ न कुछ लाभ देकर जाएगा दिन के आरंभ में कामो की गति धीमी रहेगी दैनिक कार्य भी आलस्य में करेंगे लेकिन मध्यान से पहले बाहर घूमने की योजना बनने पर शरीर मे चुस्ती आ जायेगी दिन का अधिकांश समय यात्रा पर्यटन में बीतेगा उत्तम भोजन वाहन सुख मिलने से मन प्रसन्न भी रहेगा लेकिन सेहत में नरमी आने से रंग में भंग पड़ने वाली स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र के प्रति आज उदासीन रहेंगे अन्य लोगो के भरोसे रहने के कारण उचित लाभ से वंचित रह जाएंगे फिर भी धन लाभ जरूरत के अनुसार हो ही जायेगा। घरेलू सामान की आवश्यकता पड़ने पर भी कंजूस वृति के कारण खर्च करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों से कहासुनी होगी। संध्या के समय पेट की समस्या गैस कब्ज वमन की शिकायत रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन सुख शांति की चाह में रहेंगे लेकिन फल इसके विपरीत ही मिलेगा। आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ मध्यान बाद तक किसी न किस काम से भाग दौड़ लगी रहेगी। घर मे आज मन नही लगेगा लेकिन कई दिनों से लटके घरेलुकार्य आज एकसाथ सर पर आने से असहजता बनेगी फिर भी मध्यान तक धीरे धीरे काफी हद तक पूर्ण कर लेंगे। परिजनों का व्यवहार अत्यंत स्वार्थी रहेगा कामनापूर्ति करने पर ही चैन से बैठने देंगे। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा धन लाभ की आशा ना रखे नाहाई ज्यादा समय देंगे जिससे सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। संध्या के समय वरिष्ठ लोगो के टोकने के बाद भी किसी की नही सुनेंगे अपने मन की करेंगे बाद में पछतायेंगे भी। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे पर अनैतिक कार्यो से बचे सेहत अकस्मात खराब हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन सेहत का साथ कम मिलेगा लेकिन बीते कल की तुलना में सुधार भी आयेगा। मध्यान तक कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे सोचने में ही समय खराब होगा मध्यान बाद व्यवसाय में अधूरे कार्य को पूर्ण करने की चिंता में रहेंगे प्रयास करने पर भी पूरे नही कर सकेंगे अधिकारी वर्ग से अनबन होगी। लेकिन थोड़ा बहुत धन लाभ जोड़ तोड़ कर कही न कही से अवश्य हो जाएगा। मध्यान बाद आरोग्य लाभ मिलेगा लेकिन कार्य करने की जगह मनोरंजन एवं व्यर्थ की गतिविधियों में रुचि लेंगे। विवेक से काम ले आज भी कामोतेजना अधिक रहेगी रंगीन मिजाजी के कारण घर मे कलह हो सकती है। गृहस्थी के कार्यो मे रुचि नही लेंगे बल्कि आस पड़ोसियों की बाते सुनने में आनंद आएगा। छोटी यात्रा हो सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपको किसी न किसी रूप में लाभ देकर जाएगा। दिन के आरंभी भाग में आलस्य दिखाएंगे मेहनत से बचने की मानसिकता रहने से आवश्यक कार्यो में विलंब होगा जिससे घर के सदस्यों से फटकार भी सुनने को मिलेगी। दोपहर का समय कार्य व्यवसाय के लिये शुभ रहेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने से इसका जमकर लाभ उठाएंगे धन की आमद आशासे अधिक होगी लेकिन सहकर्मी का व्यवहार आज परेशान करने वाला रहेगा फिर भी संध्या से पूर्व ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संध्या का समय काम की जगह मनोरंजन में बिताना अधिक पसंद करेंगे। मौज शौक पर खर्च अधिक होगा व्यसनों से बचे अन्यथा अपमानित हो सकते है। जरूरी कार्य भी आज ही निपटा ले कल कुछ न कुछ व्यवधान आने से लटक सकते है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपके हानि लाभ बराबर रहेंगे धन लाभ समय से थोड़ा विलंब से होगा जिससे थोड़ी असुविधा होगी इसके कारण कार्यक्रम में बदलाव भी करना पड़ेगा। मध्यान बाद दिनचर्या स्थिर बनेगी पर व्यस्तता भी बढ़ेगी कार्य क्षेत्र के साथ सामाजिक व्यवहारों के लिये भी समय निकालने से परेशानी आएगी घर के बड़ो का सहयोग मिलने से इसका भी समाधान हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग दैनिक कार्यो के साथ नए कार्यो में भी भाग्य आजमाएंगे इसमे लाभ होगा लेकिन आशाजनक नही। घरेलू वातावरण गलतमहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा कुछ देर में सामान्य भी हो जाएगा लेकिन किसी की जिद पूरी करने के बाद ही। सेहत संध्या बाद विपरीत होने की संभावना है ठंडे प्रदार्थो से परहेज करें। धार्मिक यात्रा के योग है इससे मन को शान्ति मिलेगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
: *⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 02 जून 2025*
🐐🐂💏💮🐅👩
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आप दिन के आरंभ से ही आलस्य में भरे रहेगें मध्यान तक कि दिनचर्या धीमी रहेगी इसके बाद भी काम तो करेंगे लेकिन ध्यान कही और ही रहेगा। कार्य व्यवसाय में धन लाभ के अवसर अवश्य मिलेंगे लेकिन आज सुख सुविधाओं को बढ़ाने पर आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे जिससे धन संचय नही हो पायेगा। कार्य क्षेत्र पर अधिक कार्य भार सौपने पर आपसे अधीनस्थ लोग नाराज रहेंगे। नौकरी पेशाओ के लिये दिन आरामदायक रहेगा छोटे मोटे घरेलू कार्य को छोड़ अन्य किसी कार्य को नही करेंगे। सामाजिक क्षेत्र के लिये समय नही देने से प्रेमीजन नाराज होंगे लेकिन मित्र वर्ग से अच्छी पटेगी। घर मे भी समय पर आवश्यकता पूर्ति करने पर शांति बनी रहेगी। उत्तम भोजन वाहन पर्यटन के अवसर मिलेंगे सेहत बनी रहेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन भी छोटी मोटी घटनाओं से अशांत बनेगा फिर भी बीते कल की तुलना में थोड़ी शांति भी रहेगी। प्रातः काल घर के सदस्यों से बीती बातो के कारण मतभेद रहेंगे केवल मतलब से ही व्यवहार करेंगे लेकिन मध्यान बाद स्थिति बदलेगी घर के सभी सदस्य स्वार्थ से एक मत होंगे बाहर घूमने पर्यटन के अवसर मिलने से भी कड़वाहट में कमी आएगी लेकिन घर के बुजुर्गों को आज संतुष्ट नही कर पाएंगे। पैतृक संपत्ति के मामलों को छेड़ने की जगह अभी विराम दे अन्यथा दिन खराब हो सकता है। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा आशा नही रहेगी फिर भी अकस्मात लाभ होने से खुशी मिलेगी। महिलाए आज अधिक खर्चीली रहेंगी लेकिन खर्च घरेलू सामान पर अधिक करेंगी। संध्या बाद का समय दिन की तुलना में शांति से बीतेगा लेकिन सेहत में बदलाव भी आने से असहज रहेंगे।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपको कार्य क्षेत्र पर कल जैसी अनुकूलता नही मिलेगी फिर भी छोटे मोटे कार्यो में सफलता मिलने से धन की आमद निश्चित होगी। शरीर आलस्य में रहने के कारण आज ज्यादा उलझनों में पड़ने से बचेंगे घरलू कार्य भी चार बाते सुनने के बाद ही करेंगे। मध्यान तक दिनचार्य अस्त व्यस्त रहेगी मित्र अथवा रिश्तेदारी में जाने के कारण अन्य कार्यो में फेरबदल करना पड़ेगा। मध्यान बाद का समय दिन की तुलना में बेहतर रहेगा खर्च करने के बाद सुख सुविधा और आनंद में वृद्धि होगी। महिलाओं में आज अन्य लोगों से तुलना करने पर हीं भावना आएगी। धार्मिक अथवा पर्यटन क्षेत्र की योजना बनते बनते अंत समय मे निरस्त करने पर घर मे उदासीनता छाएगी। सेहत आज संध्या बाद खराब हो सकती है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपका स्वभाव बीते कुछ दिनों से संतोषि रहेगा। आज धन संबंधित उलझने रहने के बाद भी पारिवारिक कार्यो एवं आपसी संबंधों को अधिक महत्त्व देंगे। मध्यान तक घर मे कोई न कोई आपसे असंतुष्ट रहेगा लेकिन संध्या बाद खर्च करने के बाद नाराजगी प्रसन्नता में बदल जाएगी मनोरंजन सुख वृद्धि के लिये खर्च में कमी नही करेंगे। भाई बंधुओ से ईर्ष्या युक्त संबंध कुछ समय के लिये मानसिक रूप से अशांत बनाएँगे पैतृक कारणों से बहस होने की संभावना है फिर भी आपका व्यवहार आज थोड़ा शालीन रहने से स्थिति को संभाल लेंगे। कार्य व्यवसाय से लाभ मेहनत के बाद ही साधारण रहेगा। संध्या के समय भाग दौड़ से बचने का प्रयास करेंगे दुर्व्यसनों पर भी खर्च होगा। सेहत में थोड़ी समस्या रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिये शुभफलदायी रहेगा स्वभाव में थोड़ी चंचलता अवश्य रहेगी लेकिन इससे आस पास का वातावरण खुशनुमा ही बनाएंगे। कार्य क्षेत्र पर आज किसी के भटकाने से गलत निर्णय हो सकते है देखभाल कर ही कार्य करें व्यवसाय में चाहकर भी निवेश करना पड़ेगा इसका भविष्य में सामान्य लाभ मिल जाएगा। उधारी के व्यवहार कुछ समय के लिये बेचैनी बढ़ाएंगे पुरानी शीघ्र चुकाने के प्रयास करें नई करने से बचे अपमानित हो सकते है। दोपहर के बाद काम करने का मन नही करेगा मित्र परिजनों के साथ धार्मिक अथवा एकांत स्थान की यात्रा करेंगे दिखावे से बचे नाहाई तो बाद में आर्थिक विषमताएं बनेगी। सेहत में आज सुधार रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन हानिकर रहने वाला है किसी भी कार्य मे जल्दबाजी से बचे सोच समझकर अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही कोई कदम उठाए। कार्य व्यवसाय आज भगवान भरोसे रहेगा लाभ होते होते किसी अन्य के पक्ष में जाने से निराशा होगी। आज जहां से सहायता की उम्मीद लगाएंगे वही आपको टरकायेगा ज्यादा जोर देने पर आगे के लिये संबंध खराब होने का भर रहेगा। धन की आमद अत्यंत सीमित होगी वह भी पुराने व्यवहारों से ही कार्य क्षेत्र पर स्वयं अथवा नौकरों के हाथ नुकसान हो सकता है क्रोध से बचे। घर मे भी परिजनों के द्वारा हानि होने की संभावना है। सेहत ठीक रहेगी लेकिन आकस्मिक चोटादि का भय है उपकरणों से काम करते समय सावधानी बरतें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपको सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान दिलाएगा आप भी आज परोपकार में रुचि लेंगे धार्मिक क्षेत्र पर भी दान पुण्य करने के अवसर मिलेंगे परन्तु दिखावे की वृत्ति भी रहेगी। ठाठ-बाट की जीवनशैली रहने पर समाज मे आपकी पहचान धनी जैसी बनेगी। कार्य क्षेत्र पर आज समय कम देंगे फिर भी अल्प समय मे दिन भर की पूर्ति हो जाएगी। धन लाभ एक हाथ से होगा दूसरे हाथ से चला जायेगा। मध्यान बाद भी लाभ के अवसर मिलेंगे लेकिन मनोरंजन में रुचि होने पर ज्यादा ध्यान नही देंगे। लंबी दूरी की यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु किसी कारण स्थगित करने पड़ेंगे अगर करनी भी पड़े तो सामान और सेहत का अधिक ध्यान रखें। घरेलू वातावरण में विश्वास की कमी दिखेगी इसलिये बाहर समय बिताना अधिक भायेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन भी आपके लिये कुछ न कुछ लाभ देकर जाएगा दिन के आरंभ में कामो की गति धीमी रहेगी दैनिक कार्य भी आलस्य में करेंगे लेकिन मध्यान से पहले बाहर घूमने की योजना बनने पर शरीर मे चुस्ती आ जायेगी दिन का अधिकांश समय यात्रा पर्यटन में बीतेगा उत्तम भोजन वाहन सुख मिलने से मन प्रसन्न भी रहेगा लेकिन सेहत में नरमी आने से रंग में भंग पड़ने वाली स्थिति बनेगी। कार्य क्षेत्र के प्रति आज उदासीन रहेंगे अन्य लोगो के भरोसे रहने के कारण उचित लाभ से वंचित रह जाएंगे फिर भी धन लाभ जरूरत के अनुसार हो ही जायेगा। घरेलू सामान की आवश्यकता पड़ने पर भी कंजूस वृति के कारण खर्च करने में आनाकानी करेंगे जिससे परिजनों से कहासुनी होगी। संध्या के समय पेट की समस्या गैस कब्ज वमन की शिकायत रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन सुख शांति की चाह में रहेंगे लेकिन फल इसके विपरीत ही मिलेगा। आज दिन के पूर्वार्ध को छोड़ मध्यान बाद तक किसी न किस काम से भाग दौड़ लगी रहेगी। घर मे आज मन नही लगेगा लेकिन कई दिनों से लटके घरेलुकार्य आज एकसाथ सर पर आने से असहजता बनेगी फिर भी मध्यान तक धीरे धीरे काफी हद तक पूर्ण कर लेंगे। परिजनों का व्यवहार अत्यंत स्वार्थी रहेगा कामनापूर्ति करने पर ही चैन से बैठने देंगे। कार्य व्यवसाय से आज ज्यादा धन लाभ की आशा ना रखे नाहाई ज्यादा समय देंगे जिससे सीमित लाभ से ही संतोष करना पड़ेगा। संध्या के समय वरिष्ठ लोगो के टोकने के बाद भी किसी की नही सुनेंगे अपने मन की करेंगे बाद में पछतायेंगे भी। मनोरंजन के अवसर मिलेंगे पर अनैतिक कार्यो से बचे सेहत अकस्मात खराब हो सकती है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन सेहत का साथ कम मिलेगा लेकिन बीते कल की तुलना में सुधार भी आयेगा। मध्यान तक कार्यो के प्रति लापरवाही करेंगे सोचने में ही समय खराब होगा मध्यान बाद व्यवसाय में अधूरे कार्य को पूर्ण करने की चिंता में रहेंगे प्रयास करने पर भी पूरे नही कर सकेंगे अधिकारी वर्ग से अनबन होगी। लेकिन थोड़ा बहुत धन लाभ जोड़ तोड़ कर कही न कही से अवश्य हो जाएगा। मध्यान बाद आरोग्य लाभ मिलेगा लेकिन कार्य करने की जगह मनोरंजन एवं व्यर्थ की गतिविधियों में रुचि लेंगे। विवेक से काम ले आज भी कामोतेजना अधिक रहेगी रंगीन मिजाजी के कारण घर मे कलह हो सकती है। गृहस्थी के कार्यो मे रुचि नही लेंगे बल्कि आस पड़ोसियों की बाते सुनने में आनंद आएगा। छोटी यात्रा हो सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपको किसी न किसी रूप में लाभ देकर जाएगा। दिन के आरंभी भाग में आलस्य दिखाएंगे मेहनत से बचने की मानसिकता रहने से आवश्यक कार्यो में विलंब होगा जिससे घर के सदस्यों से फटकार भी सुनने को मिलेगी। दोपहर का समय कार्य व्यवसाय के लिये शुभ रहेगा प्रतिस्पर्धा कम रहने से इसका जमकर लाभ उठाएंगे धन की आमद आशासे अधिक होगी लेकिन सहकर्मी का व्यवहार आज परेशान करने वाला रहेगा फिर भी संध्या से पूर्व ही दिन भर की पूर्ति कर लेंगे। संध्या का समय काम की जगह मनोरंजन में बिताना अधिक पसंद करेंगे। मौज शौक पर खर्च अधिक होगा व्यसनों से बचे अन्यथा अपमानित हो सकते है। जरूरी कार्य भी आज ही निपटा ले कल कुछ न कुछ व्यवधान आने से लटक सकते है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपके हानि लाभ बराबर रहेंगे धन लाभ समय से थोड़ा विलंब से होगा जिससे थोड़ी असुविधा होगी इसके कारण कार्यक्रम में बदलाव भी करना पड़ेगा। मध्यान बाद दिनचर्या स्थिर बनेगी पर व्यस्तता भी बढ़ेगी कार्य क्षेत्र के साथ सामाजिक व्यवहारों के लिये भी समय निकालने से परेशानी आएगी घर के बड़ो का सहयोग मिलने से इसका भी समाधान हो जाएगा। व्यवसायी वर्ग दैनिक कार्यो के साथ नए कार्यो में भी भाग्य आजमाएंगे इसमे लाभ होगा लेकिन आशाजनक नही। घरेलू वातावरण गलतमहमी के कारण थोड़ी देर के लिये अशांत बनेगा कुछ देर में सामान्य भी हो जाएगा लेकिन किसी की जिद पूरी करने के बाद ही। सेहत संध्या बाद विपरीत होने की संभावना है ठंडे प्रदार्थो से परहेज करें। धार्मिक यात्रा के योग है इससे मन को शान्ति मिलेगी।
: 0️⃣2️⃣💎0️⃣6️⃣💎2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*🔥 आज का प्रेरक प्रसंग 🔥*
*🌹 जोकर की सीख 🌹*
एक बार एक जोकर सर्कस में लोगों को एक चुटकुला सुना रहा था। चुटकुला सुनकर लोग खूब जोर-जोर से हंसने लगे। कुछ देर बाद जोकर ने वही चुटकुला दुबारा सुनाया। अबकी बार कम लोग हंसे। थोडा और समय बीतने के बाद तीसरी बार भी जोकर ने वही चुटकुला सुनाना शुरू किया।
पर इससे पहले कि वो अपनी बात ख़त्म करता बीच में ही एक दर्शक बोला, “अरे ! कितनी बार एक ही चुटकुला सुनाओगे… कुछ और सुनाओ अब इस पर हंसी नहीं आती।”
जोकर थोड़ा गंभीर होते हुए बोला, धन्यवाद भाई साहब, यही तो मैं भी कहना चाहता हूँ, जब ख़ुशी के एक कारण की वजह से आप लोग बार-बार खुश नहीं हो सकते तो दुःख के एक कारण से बार-बार दुःखी क्यों होते हो, भाइयों हमारे जीवन में अधिक दुःख और कम ख़ुशी का यही कारण है, हम ख़ुशी को आसानी से छोड़ देते हैं पर दुःख को पकड़ कर बैठे रहते हैं।
*👉शिक्षा:-*
जीवन में सुख-दुःख का आना- जाना लगा रहता है। पर जिस तरह एक ही खुशी को हम बार- बार नहीं महसूस करना चाहते उसी तरह हमें एक ही दु:ख से बार-बार दुःखी नहीं महसूस करना चाहिए। जीवन में सफलता तभी मिलती है जब हम दु:खों को भूलकर आगे बढने का प्रयत्न करते हैं।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
: *सोमवार, 02 जून 2025 के मुख्य सामाचार*
🔸डेढ़ साल की प्लानिंग, ट्रकों में ड्रोन और एक बटन दबाते ही 40 बॉम्बर्स तबाह... यूक्रेन ने रूस में घुसकर मचाई तबाही
🔸'पाकिस्तान से केवल PoK पर होगी बात', सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का संदेश; कहा- आतंकवाद के खिलाफ हो वैश्विक एकजुटता
🔸Russia-Ukraine War: 'दुश्मन देश में शानदार ऑपरेशन, केवल सैन्य लक्ष्य निशाना'; हमले के बाद जेलेंस्की का आया बयान
🔸हमास ने कहा, राहत सामग्री लेने आए लोगों पर हमले में 31 की मौत, इसराइल ने किया इनकार
🔸सुप्रीम कोर्ट बोला- डांटना आत्महत्या के लिए उकसाना नहीं: कोई नहीं सोच सकता कि ऐसी घटना हो सकती है; आरोपी हॉस्टल वार्डन बरी
🔸शाह बोले- पहलगाम हमला हुआ तो ममता बनर्जी चुप रहीं: अब ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहीं, ताकि मुस्लिम वोट बैंक को खुश कर सकें
🔸पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़-लैंडस्लाइड से 34 की मौत: सिक्किम में 1200 पर्यटक फंसे; असम के 19 जिलों के 3.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित
🔸‘सिंदूर’ के समय पाक से हुए UPI:हवाला लेनदेन से पकड़े गए 12 जासूस; देश के गद्दारों तक ऐसे पहुंचीं खुफिया एजेंसियां
🔸Covid-19: लगातार पैर पसार रहा है कोरोना, एक दिन में आए 685 नए मामले...3,758 के पार हुए एक्टिव केस
🔸राज कुंद्रा 2 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राजस्थान रॉयल्स में हुए बड़े घोटाले का करेंगे खुलासा
🔸हम पूर्ण और बिना शर्त युद्ध विराम का प्रस्ताव रखते हैं: जेलेंस्की
🔸सेना के तीनों अंगों ने संयुक्त सुरक्षा अभ्यास किया, फोर्स वन और मुंबई पुलिस ने भी हिस्सा लिया
🔸पश्चिमी रूस में विस्फोट के कारण दो पुल ढहे, सात लोगों की मौत: अधिकारी
🔸पहलगाम अटैक के मास्टरमाइंड ने कबूला, भारत के हमले में साथी के परखच्चे उड़ गए
🔸भारत के दोस्त ने चीन की सीमा के पास शुरू की F-35 लड़ाकू विमानों की तैनाती, सेनकाकू द्वीप को बचाने की कोशिश, ड्रैगन से युद्ध की तैयारी?
🔸नाइजीरिया में भीषण सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी 35 एथलीटों को ले जा रही बस, 22 की मौत
🔸उन्नाव में आवारा सांड का कहर: चाचा की मौके पर मौत और भतीजे की हालत गंभीर... CCTV में कैद हुआ भयानक हादसा
🔸पहले ममता से मुलाकात, फिर शाह की रैली से दूरी; दिलीप घोष को लेकर अटकलें तेज
🔹IPL 2025: श्रेयस की दमदार बल्लेबाजी, फाइनल में पंजाब बनाम बेंगलुरु; 18वें सत्र में मिलेगा नया आईपीएल चैंपियन
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभातम्....!*
*जय हो🙏🚩🚩*
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! सोमवार - 02- जून -2025 !!*
👇🏻
*==============================*
*1* 2026 का चुनाव सिर्फ बंगाल का नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा का चुनाव है. ममता सरकार ने सीमा खोल रखी है और घुसपैठियों को खुली छूट दी है.'– अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
*2* अमित शाह ने कहा कि "पूरे देश में चुनावी हिंसा बंद हो गई है, मगर बंगाल में चुनाव के समय और दीदी को विजय मिलने के बाद, सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतार दिया जाता है। आपका समय अब समाप्त हो गया है, 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने वाली है।"
*3* शाह बोले- पहलगाम हमला हुआ तो ममता बनर्जी चुप रहीं, अब ऑपरेशन सिंदूर का विरोध कर रहीं, ताकि मुस्लिम वोट बैंक को खुश कर सकें
*4* 'रक्षा मंत्री को सर्वदलीय बैठक में देनी चाहिए थी जानकारी', कांग्रेस ने पूछा- CDS ने सिंगापुर में क्यों दिया बयान?
*5* CDS के बयान पर कांग्रेस बोली- केंद्र संसद सत्र बुलाए, खड़गे ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी खुद की तारीफ करना बंद करें
*6* सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने जर्मनी और सिंगापुर के रक्षा प्रमुखों से मुलाकात कर सैन्य सहयोग व ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने इस वार्ता के दौरान हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता पर भी जोर दिया। दोहराई गई।
*7* भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं, किसानों और वंचित वर्गों को सशक्त किया है और 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष सिर्फ नारे लगाता रहा, जबकि असली काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया
*8* सात राज्यों के 19 जिलों के कई स्वास्थ्य केंद्रों की खुली पोल, अस्पतालों में न दवाएं, न डॉक्टर,आईसीएमआर, डब्ल्यूएचओ और बीएचयू की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ग्रामीण सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में मधुमेह व उच्च रक्तचाप की दवाएं साल की शुरुआत में खत्म हो जाती हैं, जिससे मरीज बाकी महीनों में बिना दवा के रहते हैं। 7 राज्यों के 415 केंद्रों में हुआ यह चिंताजनक सर्वे।
*9* नासिक में होने वाले सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखों का ऐलान,अगस्त 2027 में शुरू होगा नासिक सिंहस्थ कुंभ मेला,सीएम फडणवीस बोले- तैयारी पूरी
*10* इंडिगो फ्लाइट टर्बुलेंस में फंसी, रायपुर से दिल्ली आ रही थी, 80 KMPH की आंधी के कारण हवा में कई चक्कर लगाए, फिर सेफ लैंडिंग
*11* अयोध्या में राममंदिर का शिखर सोने से जगमगाया, दूर से ही बिखेर रहा चमक; 5 जून को होगी राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा
*12* भिवानी के नमन ने थाईलैंड में जीता गोल्ड, थाईलैंड ओपन में चाइना के बॉक्सर को हराया, पहले ब्रॉन्ज जीत चुके, पिता राष्ट्रपति के सुरक्षाकर्मी रहे
*13* पंजाब किंग्स की IPL फाइनल में एंट्री, श्रेयस अय्यर ने बल्ले से ऐसे मचाई 'तबाही', मुंबई का टूटा सपना, पंजाब किग्स फाइनल में पहुंची
*14* क्रिकेटर रिंकू सिंह-सपा सांसद प्रिया की सगाई 8 जून को, लखनऊ के होटल में रिंग सेरेमनी होगी; 6 महीने बाद वाराणसी में शादी
*15* मई में सरकार ने ₹2.01 लाख करोड़ GST वसूला, पिछले साल की तुलना में 16.4% बढ़ा; अप्रैल में रिकॉर्ड ₹2.37 लाख करोड़ कलेक्शन हुआ था
*16* शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी का अनुमान, RBI इंटरेस्ट रेट डिसीजन से FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल
*17* यूक्रेन का दावा- रूस के 41 एयरक्राफ्ट तबाह किए, 4 एयरबेस को निशाना बनाया, इनमें एक 4 हजार किमी दूर; ₹17 हजार करोड़ का नुकसान
*=============================*
: *चबा:स्वास्थ्य विभाग की लाखों रुपए की खटारा गाडिय़ां सरोल में खा रही जंग*
*चंबा के दर्जनों सरकारी वाहन माइलेज पूरी करने के बाद खटारा, 108 एंबुलेंस भी कंडम होने के बाद सडक़ किनारे की गईं खड़ी, लोग कई बार कर चुके हैं हटाने की मांग*
स्वास्थ्य विभाग में लाखों रुपए के खटारा वाहन कंडम होने के बावजूद सरोल स्थित विभागीय परिसर में जंग खा रहे हैं। हालात यह है कि पिछले लंबे समय से इन कंडम वाहनों की सडक़ किनारे लंबी कतारें लगी हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इन खटारा वाहनों को कंडम घोषित करने के बाद सूची सरकार व स्वास्थ्य निदेशालय भेजी जा चुकी हैं। इन वाहनों को सरकार की स्क्रैब पॉलिसी के तहत आदेश मिलते ही डिस्पाज आफ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग चंबा के दर्जनों वाहन माइलेज पूरी करने के बाद खटारा होने के बाद आफ रोड हो चुके हैं। इन वाहनों को स्वास्थ्य विभाग के सरोल स्थित कुष्ठ रोग अस्पताल परिसर के बीचों बीच गुजरने वाले मार्ग के किनारों पर खड़ा किया गया है। इसके अलावा दर्जनों 108 एंबुलेंसों भी कंडम होने के बाद सडक़ किनारे खड़ी की गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन खटारा वाहनों के आफ रोड होने के बाद कंडम घोषित करने की औपचारिकताएं भी दो वर्ष पहले पूरी की जा चुकी हैं। मगर इन वाहनों को अभी तक नीलाम या स्कै्रब पालिसी के तहत डिस्पाज आफ नहीं किया गया है। इसके चलते लाखों रुपए के वाहनों को जंग लग गया है। सरोल के घोल्टी गांव के लोगों की मानें तो इन कंडम वाहनों के सडक़ किनारे खड़े होने से बड़े वाहनों को इस हिस्से से ले जाने में मुश्किलें पेश आ रही हैं। उन्होंने बताया कि वे कई मर्तबा स्वास्थ्य विभाग से इन खटारा व कंडम वाहनों को हटाने की मांग कर चुके हैं। मगर इन वाहनों के हटने की बजाय संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
*क्या बोले सीएमओ चंबा*
*सीएमओ चंबा डा. विपिन ठाकुर ने बताया* कि विभाग के माइलेज पूरी करने के बाद आफ रोड वाहनों को कंडम घोषित किया जा चुका है। इन कंडम वाहनों की सूची उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने बताया कि अब इन कंडम वाहनों को सरकार की स्कै्रब पालिसी के तहत डिस्पाज आफ किया जाएगा। इसके लिए सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों से आदेश प्राप्त होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
: *चबा:रात के अंधेरे में काटा देवदार का पेड़, खाली पड़े मकान पर गिरा*
चंबा। वन परिक्षेत्र मसरूंड के नालथारू गांव में वन काटुओं ने रात के अंधेरे में देवदार के पेड़ को अवैध रूप से काट दिया। *यह पेड़ कटकर गांव में एक पुराने घर पर जा गिरा। गनीमत यह रही कि उस घर में कोई नहीं रहता था। पेड़ गिरने के आवाज सुन आसपास के घरों में सो रहे घरों से बाहर निकल आए*। जबकि वन काटु लोगों को देख वहां से भाग खड़े हुए। लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी वन विभाग को दी। वन रक्षक अपनी टीम के साथ रात को गांव पहुंचे। उन्होंने अवैध रूप से काटे देवदार के पेड़ की वन हानि की रिपोर्ट बनाई। साथ ही लकड़ी को कब्जे में लिया।
लोगों का कहना है कि वन काटुओं ने देवदार के पेड़ को कटर से काटकर रातों रात गायब करने की योजना बनाई थी, लेकिन गांव वालों के जाग जाने पर उन्हें भागना पड़ा। इस घटना के बाद गांव वासी डरे हुए हैं। क्योंकि, उन्हें यह सोच कर चिंता हो रही है कि यदि पेड़ उनके घर पर गिरा होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। लोग वन विभाग से मांग कर रहे हैं कि वन काटुओं को पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं, ताकि कोई भी दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम न दे सके।
वन विभाग ने कटे हुए पेड़ की लकड़ी को जब्त कर लिया है। जिन लोगों ने अवैध तरीके से पेड़ को काटा है, उनकी तलाश जारी है। *-कृतज्ञ कुमार, वन मंडल अधिकारी*
: 🙏 🙏 🙏 *ABHIYAN* 🙏 🙏 🙏 🇮🇳 एक प्रयास...
✍️'आतंकवाद के खिलाफ भारत ने खींच दी लक्ष्मण रेखा', सिंगापुर में CDS अनिल चौहान बोले- पाकिस्तान में 300 KM घुसकर किया टारगेट।
✍️रूस ने भारत को दिया 5वीं पीढ़ी के Su-57E का ऑफर, अगर डील हुई तो पाकिस्तान के साथ चीन भी रहेगा चुप।
✍️दूसरों पर आरोप लगाना बंद करें... सिंधु जल संधि पर टिप्पणी को लेकर पाकिस्तान को भारत की दो टूक।
✍️मणिपुर में नई सरकार पर भाजपा में सहमति बनी, पूर्व CM बीरेन सिंह बैठक में शामिल नहीं हुए, 7 कुकी-जो विधायक भी दूर रहे।
✍️कोरोना ने फिर डराया, बीते 24 घंटे में 350 से ज्यादा नए केस, 2 की मौत; देश में एक्टिव केस 3758 पहुंचे।
✍️पाकिस्तान के लिए काम करने वाले जासूसी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, NIA ने 15 जगहों पर रेड की।
✍️दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई है. शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर करीब 10 फीट लंबा लोहे का पाइप रख दिया था. ट्रैक पर भी पत्थर बिछा दिए थे. हालांकि, लोको पायलट की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. घटना शनिवार रात की है।
✍️कर्नल कुरैशी या विंग कमांडर व्योमिका को चुनाव प्रचार का चेहरा बनाने की खबरें झूठी, BJP नेता अमित मालवीय बोले- 'ये फेक न्यूज'।
✍️विचारधारा के सच्चे सिपाही है भजनलाल शर्मा इसीलिए सीएम बनाया है - जेपी नड्डा, वसुंधरा बोली ए मंत्रीजी जोर से ताली बजा दो;नड्डा के सामने वसुंधरा राजे का मंच से दिखा अलग अंदाज।
✍️भगवान जगन्नाथ के रथ में सुखोई जेट के टायर लगाए, कोलकाता इस्कॉन ने 48 साल बाद पहिए बदले; रथयात्रा 27 जून से शुरू होगी।
*✍️अब्बास अंसारी की विधायकी खत्म,* सीट घोषित हुई रिक्त, छुट्टी के दिन खुला सचिवालय... चुनाव आयोग को भेजी गई सूचना।
✍️नॉर्थ-ईस्ट में बारिश-बाढ़, 2 दिन में 32 मौतें, मणिपुर में लैंडस्लाइड, 883 घर टूटे; असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर।
✍️जापान के मुकाबले भारत में 4 गुना अमीर बढ़ेंगे, 2028 तक अल्ट्रा रिच में 50% इजाफा; अमीरों के मामले में हम दुनिया में चौथे नंबर पर।
✍️इस महीने 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, जून में 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 5 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
✍️शेख हसीना ने दिए थे नरसंहार के आदेश; बांग्लादेश में पूर्व PM के खिलाफ मुकदमा, फांसी तक की हो सकती है सजा।
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*एआई से पकड़े जाएंगे मुन्ना भाई, तकनीकी शिक्षा मंत्री के व्यवस्था बनाने के निर्देश, बोर्ड को सौंपी जिम्मेदारी*
*हिमाचल प्रदेश में अब राज्य सहित बाहरी राज्यों के हाईटेक हो रहे मुन्ना भाइयों को नकल करने से रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटिलिजेंस (एआई) का प्रयोग किया जाएगा।*
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने राज्य में एआई तकनीक से नकल रोकने की व्यवस्था बनाने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला को नई तकनीक पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में अब तकनीकी बोर्ड की ओर से एआई से नकल रोकने की तकनीक को ईजाद कर लिया जाता है, तो तकनीकी बोर्ड सहित राज्य की प्रतियोगी व अन्य प्रवेश परीक्षाओं का जिम्मा संभालने वाली एजेंसियों में भी उक्त एआई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
ऐसे में डिजिटल व एआई तकनीक की रफ्तार में दौड़ रहे युग में अब पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में नकल रोकने की दिशा में काम करने पर आगे बढ़ रहा है। इस प्रयोग के सार्थक होने से कई महत्त्वपूर्ण परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालन हो पाएगा। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला में ही बाहरी राज्यों के बड़े नकल गिरोह का पर्दाफाश भी हुआ है। ऐसे ही अन्य गिरोह व मुन्ना भाईयों को अब एआई तकनीक नकल करने से रोकेगी।
बच्चों को मिले अच्छी शिक्षा
तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणाी में जिला कांगड़ा में आयोजित कार्यक्रम के बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव अशोक पाठक, सह-सचिव रविंद्र व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने परीक्षाओं की प्रादर्शिता सहित विभिन्न परीक्षाओं के लिए प्रयोग किए जाने वाली तननीकी के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश के शहरी से लेकर ग्रामीण स्तर के बच्चों को अच्छी तकनीकी व वोकेशनल शिक्षा प्रदान किए जाने की बात कही
: 👇👇👇🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*चंबा में 280 अभ्यर्थियों ने दी टेट की परीक्षा*
*पीएम श्री स्कूल चंबा में 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित, दो चरणों में हुई परीक्षा*
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की पीएम श्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में आयोजित टेट परीक्षा में कुल 280 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया, जबकि 39 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। टेट परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया। परीक्षा केंद्र में पाठशाला स्टाफ की तैनाती के अलावा सीसीटीवी कैमरे की तीसरी आंख का पहरा भी बिठाया गया था। पीएमश्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा में रविवार सवेरे पहर टीजीटी आर्टस की टेट परीक्षा में कुल 237 में 213 अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस परीक्षा से 24 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। दोपहर बाद टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा संपन्न हुई। टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा में कुल 72 में 57 ने उपस्थिति दर्ज करवाई। 15 अभ्यार्थी परीक्षा देने केंद्र पर नहीं पहुंचे। टीजीटी आर्टस व मेडिकल की टेट परीक्षा के बेहतर आयोजन को लेकर पाठशाला प्रबंधन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
क्या बोले प्रिंसीपल
पीएमश्री राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के प्रिंसीपल जितेंद्र सिंह जंदरोटिया ने बताया कि रविवार को टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा में कुल 280 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि 39 अभ्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि टीजीटी आर्टस व टीजीटी मेडिकल की टेट परीक्षा का स्टाफ के सहयोग से सफल संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को गहन जांच-पड़ताल के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश की इजाजत दी
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

