आज दोपहर तक का मुख्य समाचार पत्र ✉

Sep 5, 2025 - 14:38
 0  0
आज दोपहर तक का मुख्य समाचार पत्र ✉

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

         *05- अगस्त - शुक्रवार*

            *!! शिक्षक दिवस!!*

                        👇

*==============================*

*1* जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था, इसलिए बनाए नया कानून', ऑनलाइन गेमिंग पर पीएम मोदी

*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला नया कानून बिना किसी दबाव के लागू किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेमिंग बुरा नहीं है, लेकिन जुआ युवाओं और परिवारों को बर्बाद कर रहा था।

*3* PM मोदी 13 सितंबर को मणिपुर जा सकते हैं, मिजोरम में रेल प्रोजेक्ट का इनॉगरेशन करेंगे, चुराचांदपुर 'नो-ड्रोन जोन' घोषित

*4* एडीआर रिपोर्ट में दावा-देश के 47% मंत्रियों पर आपराधिक केस, 174 पर मर्डर-रेप जैसे गंभीर आरोप; भाजपा के 136 और कांग्रेस के 45 मंत्री शामिल

*5* रामभद्राचार्य बोले- बगैर पढ़े सब वेदव्यास-वाल्मीकि बनना चाहते हैं, मोदी एक बार और PM बनेंगे, चीन से हथियाई जमीन वापस लेंगे

*6* कृषिमंत्री शिवराज पंजाब बाढ़ में कमर तक पानी में उतरे, किसानों से फसलों का हाल जाना; बोले- 2 केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रहीं

*7* जघन्य अपराधों पर सख्त सुप्रीम कोर्ट, कहा- जरूरी हैं अधिक समर्पित एनआईए अदालतें

*8* भारत-चीन मिलकर देंगे US को झटका; डॉलर में नहीं होगा बिजनेस, नया पेमेंट सिस्टम लाने की तैयारी

*9* अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव का ऐलान संभव, बिहार में दीपावली-छठ के बाद हो सकती है वोटिंग, 30 सितंबर को जारी होगी फाइनल वोटर लिस्ट

*10* इस देश में धर्म बदल सकते हैं, जाति नहीं; मराठा आरक्षण पर भड़के मंत्री छगन भुजबल बोले

*11* जयपुर की MI रोड पर 15 फीट का गड्ढा; गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे पर धंसी सड़क,जाम से त्राहिमाम

*12* नेपाल में नहीं चलेंगे फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप, सरकार ने लगाया बैन

*13* ट्रम्प की डिनर पार्टी में मस्क को न्योता नहीं, उनके विरोधी ओपन AI के ऑल्टमैन को बुलाया; गेट्स-जुकरबर्ग और सुंदर पिचाई भी रहेंगे

*14* डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर मारी पलटी, 25 से घटाकर 15 फीसदी किया टैरिफ

*15* पंजाब में हाहाकार, दिल्ली में बाढ़ का खतरा बढ़ा; आज यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में होगी 

(🌍Vijay🪷krishna✍️)

*शुक्रवार, 05 सितंबर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸अफगानिस्तान में भूकंप से तबाही: मरने वालों की संख्या 2,200 के पार, राहत कार्य जारी 

🔸राहुल गांधी ने पुराने GST ट्वीट फिर से किए शेयर, कांग्रेस बोली - बीजेपी को 8 साल बाद समझ आई अपनी गलती

🔸यूक्रेन युद्ध खत्म करवाने में भारत का अहम रोल; PM मोदी से बातचीत के बाद EU चीफ

🔸अगले कुछ घंटो में खोला जा सकता है भाखड़ा डैम का Flood Gate, आस पास के इलाकों में मंडराया बाढ़ खतरा

🔸कांग्रेस ने लोगों का बजट बिगाड़ा था, साइकिल पर भी टैक्स... PM मोदी ने कहा अब आम जनता को मिलेगी राहत

🔸भारत और सिंगापुर एआई, डिजिटल टेक्नोलॉजी और न्यूक्लियर के क्षेत्र में मिलकर करेंगे काम

🔸असम के बारपेटा में पकड़े गए 13 अवैध घुसपैठियों को बांग्लादेश भेजा गया

🔸मौसम: जम्मू-हिमाचल में भूस्खलन, कश्मीर से कटा सपंर्क; पंजाब में बाढ़ की स्थिति गंभीर, दिल्ली में यमुना उफान पर

🔸US-Japan Trade: अमेरिका-जापान व्यापार समझौता लागू, ट्रंप ने कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए; बेसलाइन टैरिफ 15% रखा 

🔸 जबलपुर के सरकारी अस्पताल में 5.2 KG के नवजात का जन्म; डॉक्टर बोले- इतना वजन दुर्लभ, SNCU में निगरानी

🔸पलामू में नक्सलियों से मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी शहीद: एक जवान की हालत गंभीर, सर्च ऑपरेशन जारी, राज्यपाल-सीएम ने जताया शोक

🔸गुरुग्राम में नेपाली बदमाश का एनकाउंटर: फेसबुक पर नेपाल के नौकरों का गैंग बनाता; बस से भारत आता, लूटकर टैक्सी से लौटता था

🔸नूंह में केंद्रीय-मंत्री अश्विनी ने ATL कंपनी किया शुभारंभ: जापान की एटीएल की 3000 करोड़ की इकाई की स्थापना, होगा लिथियम आयरन बैटरी का निर्माण

🔸100 की स्पीड, ट्रक में घुसी कार-5 दोस्तों की मौत: कटर से काटकर निकाली गई डेडबॉडी, पटना में एक्सीडेट से पहले हंसते हुए ली थी सेल्फी

🔸UPPSC ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 निकाली, 1253 पदों पर होगा चयन

🔸'पेड़ों की अवैध कटाई से आई बाढ़-भूस्खलन की आपदाएं', पहाड़ी राज्यों पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

🔸ट्रंप की धौंस-धमकी से नहीं डरता भारत, एससीओ से मोदी के संदेश पर ‘टाइम’ ने कर दिया बखान

🔸नेपाल में फेसबुक, एक्स, यूट्यूब बैन समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नकेल, इन छह को मिली राहत  

🔹Asia Cup Hockey: भारत ने मलेशिया को 4-1 से हराया, फाइनल से बस चंद कदम दूर

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

(🌍Vijay🪷krishna✍️)

*हिमाचल प्रदेश ब्रेकिंग*...

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में नेशनल हाईवे-05 पर वांगटू ब्लॉक पॉइंट के पास खड़ी आधा दर्जन गाड़ियों पर चट्टानें गिर गईं, जिससे वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा*ब्रेकिंग न्यूज़ बाराबंकी*

बाराबंकी में श्री श्री 1008 बाबा श्री खुशाल दास जी का विशाल मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। इस धार्मिक मेले में बाबरी गाँव समेत आसपास के सभी गाँवों के श्रद्धालु भारी संख्या में पहुँचकर बाबा के दर्शन करते हैं।

हर साल की तरह इस बार भी मेले में धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलेगा । श्रद्धालुओं का मानना है कि बाबा श्री खुशाल दास जी के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि और शांति मिलती है।

मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहर से भी भक्त बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ शामिल हुए। प्रशासन की ओर से मेले में सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए जाए।

👉 बाराबंकी का यह मेला न सिर्फ आस्था का प्रतीक है बल्कि गाँव-गाँव की एकता और परंपरा को भी मजबूती देता है।.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला