आज दोपहर तक के मुख्य समाचार पत्र ✉ *Big Breaking* ऊना,हमीरपुर,बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी,सिरमौर में कल भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

अगले 6 घंटों में चंबा,कांगड़ा,किन्नौर,कुल्लू,लाहौल-स्पीति,मंडी,शिमला,सिरमौर,सोलन जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तीव्र से बहुत तीव्र बारिश की संभावना है

Sep 2, 2025 - 14:32
 0  0
आज दोपहर तक के मुख्य समाचार पत्र ✉ *Big Breaking*  ऊना,हमीरपुर,बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी,सिरमौर में कल भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट

 मंदसौर में आज 1 सितंबर को प्रातः 11 बजे पशुपतिनाथ मंदिर के समीप गधों को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा। पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने बताया कि माँ शिवना के जल ने भगवान श्री पशुपतिनाथ जी के चरण पखार लिए हैं, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी की लहर है।

यह आयोजन वार्ड वासियों द्वारा रखी गई मन्नत के कारण हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि शिवना में पर्याप्त पानी आने पर गधों को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा। अब इन्द्र देवता की कृपा से यह मन्नत पूरी हो रही है।

ऐसा लगता है कि यह परंपरा अच्छी बारिश के लिए निभाई जा रही है, जैसा कि पिछले साल भी हुआ था जब मंदसौर में अच्छी बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया था। इस अनोखी परंपरा को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हुई थी ¹.

मेरे : उत्तर रेलवे जम्मू मंडल के कठुआ-माधोपुर पंजाब रेल खंड में ट्रैफिक सस्पेंड होने के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इनमें वैष्णोदेवी जाने वाली कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

*रद्द ट्रेनों की सूची:*

- *डॉ. अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस*: 01 सितंबर, 2025 को डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 रद्द कर दी गई है।

- *श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा हापा एक्सप्रेस*: 01 सितंबर, 2025 को श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12476 रद्द कर दी गई है।

- *श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस*: 01 सितंबर, 2025 को श्री माता वैष्णोदेवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 रद्द कर दी गई है।

- *बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस*: 01 सितंबर, 2025 को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12471 रद्द कर दी गई है।

- *इंदौर शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर एक्सप्रेस*: 01 सितंबर, 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 22941 भी रद्द कर दी गई है।

अधिक जानकारी के लिए यात्री कृपया भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) पर जाकर देख सकते हैं।

मेरे : मंदसौर में काला भाटा बांध की पुलिया पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा नदी में छलांग लगाने की खबर मिली है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को ढूंढने का प्रयास कर रही है। अभी तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना मंदसौर जिले में हुई है, 

पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और अधिक जानकारी का इंतजार है। यदि आपको इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी मिलती है, तो कृपया पुलिस से संपर्क करें ¹

मेरे WhatsApp : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के आंतरी खुर्द गांव के छात्र-छात्राएं चंबल नदी पार करके स्कूल जाते हैं। नदी पार करने के लिए वे नाव का सहारा लेते हैं, जो खतरनाक साबित हो सकता है। स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों से स्टांप पेपर पर लिखवाया है कि यदि नाव के सफर के दौरान कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी विद्यालय की नहीं होगी।

छात्राओं ने बताया कि नदी पार करते समय उन्हें डर लगता है और कई बार नाव बीच धारा में रुक जाती है। प्रशासन की ओर से कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। नाव पर लाइफ जैकेट नहीं हैं और न ही कोई बचाव इंतजाम है।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि चंबल नदी पर पुल बनाया जाए और सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था की जाए। इस मामले में प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

मेरे WhatsApp ग्रुप में शामिल होने 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला