आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ *ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद, लश्कर और जैश बना रहे जम्मू-कश्मीर पर हमले की योजना* _पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, अमेरिका से बेहतर संबंधों का फायदा उठाकर आतंकियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रही है।_

कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर बीती रात बिहार के हाइवे अन्दर बाईपास में हुए सड़क हादसे में तीन सगे भाइयों की मौत के बाद शव पहुंचे गाँव तो मची चीख पुकार हृदय विदारक घटना,

Nov 6, 2025 - 10:29
 0  0
आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ *ऑपरेशन सिंदूर के 6 महीने बाद, लश्कर और जैश बना रहे जम्मू-कश्मीर पर हमले की योजना*  _पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, अमेरिका से बेहतर संबंधों का फायदा उठाकर आतंकियों को फिर से सक्रिय करने की कोशिश कर रही है।_

TRNDKB: *🛑अमेरिका में बड़ा विमान हादसा।केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर के अनुसार लुइसविल एयरपोर्ट के पास हुए भयानक विमान हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत और 11 घायल हुए हैं।*

जानकारी के मुताबिक UPS का MD-11 कार्गो विमान टेकऑफ के तुरंत बाद क्रैश हुआ।विमान में 38,000 गैलन ईंधन था।फायर फाइटर इमारतों में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।विमान होनोलूलू जा रहा था।

TRNDKB: *राजस्थान में स्कॉर्पियो में जिंदा जला युवकः जानवर से बचने के चक्कर में हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकराई*

ब्यावर-पिंडवाड़ा (सिरोही) नेशनल हाईवे पर जानवर से बचने के चक्कर में स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ रॉन्ग साइड जाकर मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियों में आग लग गई। उसमें सवार युवक जिंदा जल गया। ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। मामला पाली जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी दूर गुड़ा एंदला इलाके का है।

 *अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा* 

गुड़ा एंदला SHO घेवरराम डांगी ने बताया- NH-162 पर सुबह करीब 7 बजे किरवा के पास हादसा हुआ है। पाली से सुमेरपुर की तरफ जा रही स्कॉर्पियो के सामने अचानक जानवर आ गया।

इस कारण स्कॉर्पियो सवार ने ब्रेक लगाए। गाड़ी बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी लेन में चल रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। इसके बाद स्कॉर्पियो में आग लग गई।

 *हादसे में एक युवक घायल* 

मिनी ट्रक ड्राइवर हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी निवासी रवि जाट (40) घायल हुआ है। उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मिनी ट्रक में ड्राइवर और उसका एक साथी था। घायल ट्रक ड्राइवर रवि जाट के साथी हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बा निवासी जगदीश ने बताया कि ट्रक पंजाब से मुंबई जा रहा था। ट्रक में दवाइयां भरी हुई हैं।

TRNDKB: *_🌸🌾जयपुर: पैर एक्सीलेटर पर था… याद कुछ नहीं, पूछताछ में आरोपी डंपर चालक का चौंकाने वाला खुलासा_*

*05 नवंबर बुधवार 2025-26*

*जयपुर:* जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में लोहामंडी कट पर डंपर से कुचलकर एक दर्जन से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले ड्राइवर कल्याण मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने इतनी शराब पी रखी थी कि कुछ याद ही नहीं। बस पैर एक्सीलेटर पर और वह डंपर चला रहा था।

एक्सप्रेस हाईवे स्थित लोहामंडी कट पर डपंर दौड़ाने वाले चालक कल्याण मीणा का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार शाम उसे अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने रात को ही डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि डंपर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। पूछताछ में सामने आया कि विराट नगर के भामोद निवासी डंपर चालक कल्याण मीणा दीपावली पर जयपुर से घर गया था। वह गांव से सोमवार सुबह प्लांट पर जाने के लिए निकला। चंदवाजी में एक ठेके पर शराब पी। इसके बाद जयपुर में प्लांट पर पहुंचकर फिर शराब पी और डंपर लेकर क्रेशर पर रोडी भरने निकला था।

*सबसे पहले डंपर ने कार को मारी थी टक्कर:*

पूछताछ में सामने आया कि डंपर सबसे पहले एक कार से टकराया। जिस पर कार चालक से कहासुनी हो गई। इसके बाद एक और डंपर चालक से नशे में धुत ड्राइवर की कहासुनी हुई। ऐसे घबराकर चालक गलत दिशा में डंपर को सड़क पर दौड़ाता रहा और रास्ते में जो भी आया, उसे कुचलता गया। पुलिस ने जब डंपर चालक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया, तब भी वह शराब के नशे में था।

*डंपर मालिक से भी होगी पूछताछ:*

बड़ा सवाल है कि आरोपी चालक कल्याण नशे में था। इसके बावजूद उसे प्लांट से डंपर लेकर कैसे निकलने दिया गया। पुलिस डंपर मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा का कहना है कि मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जा रही है। शराब के नशे में होने के बावजूद कल्याण को डंपर की चाबी किसने दी। पुलिस अब डंपर मालिक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ करेगी।

*सामने आया हादसे का फुटेज:*

हादसे के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि किस तरह डंपर करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक के बाद एक गाड़ियों को कुचलता चला गया। यह मंजर इतना भयानक था कि सड़क पर अफरा-तफरी मच गई थी।

TRNDKB: महिला सुरक्षित, दावे हजार...

महिला सशक्तिकरण दावे हजार, लखनऊ पॉलिटेक्निक मार्ग युवक गाड़ी रोक युवती को मार रहा.भीड़ मूक दर्शक बनी थी.क्या हो सकता है, प्रेम का इजहार या अश्लीलता करने का विरोध?

TRNDKB: *ब्रेकिग*

*चुनार स्टेशन पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से 6 महिलाओं की मौत*

चुनार (मिर्जापुर)। चुनार रेलवे स्टेशन पर आज सुबह ट्रैक पार कर रहीं आधा दर्जन महिलाओं के ट्रेन की चपेट में आकर उनकी दर्दनाक मौत होने की खबर है, 

कुछ यात्रियों के घायल होने की भी बात कही जा रही है। कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने पहुंचे यात्री गलत दिशा में उतरने के कारण हादसे का शिकार हुए, 

घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि चुनार स्टेशन पर ट्रैक पार करने के लिए 2 साल से बन रहा पुल अधूरा पड़ा है। 

*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।*

TRN LIVE: *🌼✨ मन की स्थिरता ✨🌼*

🕊️ “जिसने अपने विचारों पर नियंत्रण पा लिया,

उसने जीवन का सबसे बड़ा युद्ध जीत लिया।” 🌿💫

*💭 शांति किसी जगह पर नहीं,*

*वह आपके भीतर की स्थिति है। 🪷*

👉 कम क्रोध करो 😌

👉 ज़्यादा मुस्कुराओ 😊

👉 और हर परिस्थिति में संतुलित रहो ⚖️

*☀️ – स्थिर मन ही सच्चे आनंद का आधार है। 🙏*

TRNDKB: *Breaking News kanpur अमित कुमार*

*कल्याणपुर-बिठूर रोड पर दर्दनाक हादसा, गंगा स्नान जा रहे श्रद्धालुओं से भरा ऑटो नाले में गिरा — दो की मौत, नौ घायल*

*बुधवार तड़के कल्याणपुर-बिठूर रोड पर श्री मंगलदीप अपार्टमेंट के पास बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान के लिए जा रहा ऑटो सामने से आती ट्रक की तेज रोशनी से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खुले नाले में जा गिरा। हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हुए हैं*।

*जानकारी के मुताबिक ऑटो में चालक समेत 11 सवारियां थीं, सभी कानपुर देहात के रहने वाले हैं। हादसे में मुकुटपुर गांव की संता (35) और बिलासपुर के गोलू (20) की मौत हो गई। दोनों की मौत दम घुटने से होने की आशंका जताई जा रही है।*

*क्षेत्रीय थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि हादसा सड़क पर बने गड्ढे और ट्रक की तेज लाइट के कारण हुआ। ट्रक चालक ने गड्ढा देखकर अचानक साइड ली, जिससे सामने से आ रहे ऑटो चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ऑटो पलटकर नाले में जा गिरा*।

*हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। नवशीलधाम चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया*।

*खास बात यह भी है कि ऑटो में क्षमता से कई गुना ज्यादा 11 सवारियां भरी गई थीं। गंगा स्नान जैसे मौकों पर लोगों द्वारा ऑटो और लोडर में भीड़ भरकर जाने की यह लापरवाही एक बार फिर हादसे की वजह बन गई*।

TRNDKB: *दोपहर-शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                      👇

*===============================*

*1* राहुल बोले- हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राजील की मॉडल, इसने 10 बूथ पर 22 बार वोट डाला; राज्य में 25 लाख वोट चोरी हुए

*2* 'हरियाणा में कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया, 100 फीसदी सच बोलने आया हूं...', वोट चोरी पर राहुल गांधी का हाइड्रोजन बम

*3* राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक युवती की तस्वीर दिखाई गई. इस फोटो के साथ अलग-अलग नाम से 22 जगह वोटिंग का आरोप लगा राहुल गांधी ने कहा कि इस युवती ने कहीं सीमा, कहीं सरस्वती नाम से 22 वोट डाले. राहुल गांधी ने कहा कि यह ब्राजीलियन महिला हरियाणा की वोटर लिस्ट में क्या कर रही थी. कभी सीमा, कभी स्वीटी, कभी सरस्वती... हरियाणा में ब्राजीलियन मॉडल ने डाले 22 वोट: राहुल गांधी

*4* राहुल गांधी ने एक ही बूथ पर 223 बार एक ही महिला का नाम होने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि उस महिला ने कितनी बार वोट किया. चुनाव आयोग को इसके लिए धन्यवाद दिया जाना चाहिए. यही वजह है कि सीसीटीवी फूटेज डिलीट कर दिया गया. सीसीटीवी फूटेज से यह खुलासा हो जाता कि उस बूथ पर क्या हुआ था.

*5* भाजपा बोली- वोट चोरी पर राहुल के दावे फर्जी, छिपकर थाईलैंड-कंबोडिया जाते हैं; कहते हैं एटम बम फटेगा, बम फटता क्यों नहीं

*6* 'बिहार में मतदान है और ये हरियाणा की कहानी सुना रहे', राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का तीखा पलटवार

*7* कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तरफ से हरियाणा में कथित वोट हेरफेर के आरोपों को चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बेबुनियाद करार दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने इस सूत्र के हवाले से कहा कि राज्य की मतदाता सूची के खिलाफ कोई अपील दायर नहीं की गई थी।

*8* भारत बनेगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था... वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान

*9* अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान में भारत को मृत अर्थव्यवस्था कहे जाने पर सीतारमण ने करारा जवाब दिया, उन्होंने कहा अगर हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई डराने या नीचा दिखाने की कोशिश करता है,तो हमें अपने लक्ष्यों पर विश्वास बनाए रखना चाहिए

*10* प्रियंका गांधी बोलीं- अंग्रेजों का नहीं अब मोदी का साम्राज्य, यहां अडाणी-अंबानी का कर्ज माफ होता है,किसानों का नहीं; बीजेपी वाले आपको घुसपैठिया बता रहे

*11* बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सभी बूथों पर सशस्त्र बलों की तैनाती की गई है।चुनाव कार्य में करीब साढ़े चार लाख सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं, जिनमें 1500 कंपनी केंद्रीय बल शामिल है। इसके अलावा बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र बल, एसएसबी, होमगार्ड आदि की भी ड्यूटी लगाई गई है।

*12* UP-मिर्जापुर में 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत, कार्तिक स्नान के लिए गंगा घाट जा रही थीं, ट्रैक पार करते समय हादसा

*13* संपत्ति हड़पने वाले माफिया का UP में होगा बुरा हश्र, यूपी असीमित संभावनाओं वाला राज्य : योगी आदित्यनाथ

*14* कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नानार्थियों की बढ़ती संख्या के कारण दिल्ली-हरिद्वार हाईवे और शहर की ओर आने वाले मुख्य मार्गों पर लंबा जाम लग गया। दूर-दूर तक वाहनों की कतारें लगने से हाईवे पर यातायात रेंगता हुआ चलता रहा। शहर के अंदरूनी मार्गों पर भी जाम की समस्या बनी हुई है।

*15* ट्रम्प की धमकियों के बावजूद भारतवंशी ममदानी जीते, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव में 50% से ज्यादा वोट मिले; 100 साल में सबसे युवा मेयर होंगे

*16* मेयर चुनाव जीते भारतवंशी ममदानी ट्रम्प से बोले, जानता हूं आप देख रहे हैं, वॉल्यूम तेज कीजिए; न्यूयॉर्क ने आपको पैदा किया, वही हराएगा

*17* MP में दो दिन बाद ठंड, राजस्थान में ओले गिरे, उत्तराखंड के बद्रीनाथ में बर्फबारी; हरियाणा में बारिश की संभावना

*18* भारतीय शेयर बाजार आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर कारोबार बंद, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में आज बड़ी गिरावट 

*===============================*

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

TRNDKB ✍️)*

TRNDKB: शामली– थानाभवन क्षेत्र के लोहारी गांव में युवक को पेड़ से बांधकर दर्जनों लोगों ने पिटाई की, मारपीट के बाद उसे पैरों में गिराकर माफ़ी मंगवाई

हमलावरों ने युवक को लाठी-डंडों और बेल्टों से पीटा, और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया

वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कई युवकों को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी है

नोट- गाली गलौज है

TRNDKB: आज का राशिफल व पंचांग

**********************

06 नवम्बर, 2025, गुरुवार

=====================

आज और कल का दिन खास

***********************

06 नवम्बर 2025 : अशून्य शयन व्रत आज।

06 नवम्बर 2025 : आज होगा चन्द्रभागा का मेला पूर्ण।

06 नवम्बर 2025 : जबलपुर में भेड़ाघाट मेला आज।

07 नवम्बर 2025 : राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस कल।

07 नवम्बर 2025 : जैन समाज कल रखेगा रोहिणी व्रत।

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

मो. 9116089175

नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल

****************

06 नवम्बर, 2025, गुरुवार

==================

मेष : सुबह से ही किसी नई सोच को लेकर आपके अन्दर नई शक्ति और उर्जा का संचार महसूस करेंगे। दिन के महत्व को समझें और लाभ उठाने से न चूकें। आपका कोई करीबी किसी रुके हुए काम को पूरा करने में आपकी मदद करेगा। धन लाभ के भी संकेत मिल रहे हैं।

वृषभ : आज का दिन आपका व्यस्ततापूर्वक बीतेगा, अधूरे कार्य पूर्ण होंगे, व्यवसाय हो या नौकरी सभी कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न होंगे। विद्यार्थियों के लिए भी आज का दिन अच्‍छा है। उन्‍हें कोई शुभ समाचार प्राप्‍त होगा। बहुत दिनों से चली आ रहीं परेशानियां समाप्‍त होंगी। नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

मिथुन : आज भाग्य का साथ पाएंगे तो सभी कार्य बनते जाएंगे। उपाय करके ही कार्य की शुरुआत करें तभी कार्य में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। दांपत्‍य जीवन में मधुरता आएगी। दोस्‍तों के साथ शाम का वक्‍त मौज-मस्‍ती में बीतेगा। किसी अतिथि का भी आगमन हो सकता है। उसकी आवभगत करेंगे।

कर्क : आज वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतें। बिना सोच-विचार के आज कोई कार्य न करें। नहीं तो लेने के देने पड़ सकते हैं। संतान की ओर से कोई परेशानी वाली बात सामने आ सकती है। झगड़े-विवाद की चीजों से खुद को दूर रखने में ही समझदारी है।

सिंह : आज आपको आपके जीवनसाथी और प्रिय व्यक्ति का साथ मिलेगा। बस उनकी राय पर ध्यान दें, भावनात्मक संबंध स्थापित होंगे। संतान की ओर से भी सुखद समाचार मिलेगा। परिवार के लोग आपकी मदद के लिए खड़े रहेंगे। मित्रों और रिश्‍तेदारों से भी संबंधों में बेहतरी आएगी।

कन्या : आज विरोधियों की आलोचना के प्रति ध्यान न दें, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी, अचानक कोई शुभ सूचना से मन प्रसन्न रहेगा। शिक्षा संबंधी प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। घर से बाहर यदि किसी काम से जा रहे हैं तो आपको लाभ जरूर होगा।

तुला : आज आपको आपकी योग्यता के अनुसार मान-सम्मान मिलेगा। प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान से सुख की प्राप्ति होगी और यात्रा में सफलता के योग बन रहे हैं। दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों के बीच में आपका रुतबा बढ़ेगा। आपकी प्रभावशाली बातें अच्‍छा प्रभाव डालेंगी।

वृश्चिक : आज आपकी मानसिक प्रवृत्ति नकारात्मक हो सकती है। क्रोध और आवेश से बचें, वाणी पर संयम रखें। वाद-विवाद से बचें तभी दिन की शुभता प्राप्त होगी। वाहन सावधानी के साथ धीरे गति से चलाएं। रुपये-पैसे किसी को भी उधार न दें।

धनु : आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात यादगार रहेगी। यात्रा मंगलमय रहेगी, कार्य पूर्ण होंगे। आज का दिन शुभ है। धन निवेश के बारे में भी आज आप कुछ योजना बना सकते हैं। लाभ होने के योग हैं। शॉपिंग का भी मन बना सकते हैं।

मकर : अचानक धन लाभ के योग हैं। आज कोई नया कार्य या प्रॉजेक्ट शुरू करना लाभदायक रहेगा। मौके बार-बार आपके दरवाजे पर दस्तक नहीं देंगे। इसलिए मौके का लाभ उठाकर आगे बढ़ें। नौकरीपेशा और व्‍यापारी दोनों के लिए ही आज का दिन शुभ है।

कुंभ : आज सोचा हुआ कार्य पूर्ण होगा। कार्य सिद्धि का दिन है। आज मन और चित्त दोनों से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। मानसिक भार आज हल्का रहेगा। कोई पिता तुल्‍य व्‍यक्ति कार्यक्षेत्र में आपकी मदद कर सकता है जो कि आपके लिए बहुत ही काम की साबित होगी। आपको प्रॉजेक्‍ट्स में लाभ होगा।

मीन : आज धन के अपव्यय का योग है, किसी को उधार न दें, यात्रा करने से परहेज करें, मानसिक तनाव से बचें, असंतोष छोड़कर आत्मसंतोषी बनें। धन को भविष्‍य के लिए जमा करके चलें। जो कि आगे चलकर आपको ही लाभ देगा। दूसरों के मामले में पड़ने से अच्‍छा है आप अपने काम में मन लगाएं।

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

मो. 911608917

आज का पंचांग

==========

06 नवंबर 2025, गुरुवार  

************************

तिथि प्रतिपदा 02:56 PM

                        अगले दिन

नक्षत्र कृत्तिका 03:28 AM

करण कौलव, 02:56 PM, 

                      अगले दिन

        तैतिल 01:00 AM

पक्ष कृष्ण

योग व्यतीपात, 07:04 AM,

        वरियान 02:41 AM  

वार गुरुवार   

सूर्योदय 06:36 AM 

सूर्यास्त 05:32 PM

चन्द्रमा मेष 11:47 AM

राहुकाल 01:26 - 02:48 PM 

विक्रमी संवत्  2082

शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )

मास अमांत कार्तिक

मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष

शुभ मुहूर्त 

अभीजित 11:42 - 12:26 PM

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

मो. 9116089175

नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

विक्की प्रजापत की रिपोर्ट.?

TRNDKB: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*

 

    *_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*

*_✡️⚡06 - Nov - 2025⚡✡️_*

*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*

        *_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*

    

*_🔅 तिथि प्रतिपदा 02:56 PM तक✳️ उसके बाद द्वितीय तिथि🔥_*

*_🔅शुभ नक्षत्र कृत्तिका अगले दिन के +03:28 AM तक✳️_*

*_🔅 करण :-भद्रा👇 नहीं है।✳️_*

  कौलव 02:56 PM तक,

   तैतिल अगले दिन के 01:00 AM तक।

*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*  

🔅 योग :-व्यतीपात 07:04 AM तक,

  वरियान अगले दिन के 02:41 AM तक।

*_🔅 वार गुरूवार✳️_*  

*_🌞सूर्य व 🌙चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*    

🔅 सूर्योदय 06:36 AM  

🔅 चन्द्रोदय 05:59 PM  

*_🌙चन्द्र राशि मेष 11:47 AM तक✳️ उसके बाद वृषभ राशि🔥_*  

🔅 सूर्यास्त 05:32 PM  

🔅 चन्द्रास्त 07:18 AM  

🔅 ऋतु हेमंत  

*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*    

🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु

🔅 कलि सम्वत 5127  

🔅 दिन काल 10:56 AM  

🔅 विक्रम सम्वत 2082  

🔅 मास अमांत कार्तिक  

🔅 मास पूर्णिमांत मार्गशीर्ष  

*_✡️शुभ और 🔥अशुभ समय👇_*    

*_✡️शुभ समय👇_*    

🔅 अभिजित 11:42:41 - 12:26:27

*_🔥अशुभ समय👇_*    

🔅 दुष्टमुहूर्त 10:15 AM - 10:58 AM

🔅 कंटक 02:37 PM - 03:21 PM

🔅 यमघण्ट 07:20 AM - 08:03 AM

*_🔅 राहु काल 01:26 PM - 02:48 PM🔥_*

🔅 कुलिक 10:15 AM - 10:58 AM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 04:05 PM - 04:49 PM

🔅 यमगण्ड 06:36 AM - 07:58 AM

🔅 गुलिक काल 09:20 AM - 10:42 AM

*_☀ दिशा शूल👇_*    

🔅 दिशा शूल दक्षिण  

*_🌙चन्द्रबल और ✨ताराबल👇_*    

*_✨ताराबल👇_*  

🔅 भरणी, कृत्तिका, रोहिणी, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, हस्त, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, श्रवण, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती  

*_🌙चन्द्रबल👇_*  

🔅 मेष, मिथुन, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुम्भ

*_💫🪴 नवम्बर महीने 2025 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*

🔅 विवाह मुहूर्त

"श्री हृषीकेश काशी-विश्वनाथ पंचांग" में इस समय विवाह जैसे मांगलिक कार्य जो 15 नवम्बर तक मुहूर्त नहीं है। 16 नवम्बर से विवाह मुहूर्त मिल रहा है,और कम्प्यूटर ऑनलाइन सोशल साईट पर 👇नीचे वाला मुहूर्त उपलब्ध है।

🔅 विवाह मुहूर्त

6th, 8th, 12th, 13th, 15th, 16th, 17th, 18th, 21st, 22nd, 23rd, 25th, 30th

*_विस्तार से👇_*

दिनांक एवं दिन

नक्षत्र

तिथि

मुहूर्त का समय👇

06 नवंबर 2025, गुरुवार 

रोहिणी

द्वितीया

सुबह 03 बजकर 28 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 40 मिनट तक 

08 नवंबर 2025, शनिवार

मृगशीर्ष

चतुर्थी 

सुबह 07 बजकर 31 मिनट से रात 10 बजकर 01 मिनट तक

12 नवंबर 2025, बुधवार

माघ

नवमी

रात 12 बजकर 50 मिनट से सुबह 06 बजकर 43 मिनट तक

13 नवंबर 2025, गुरुवार 

मघा

नवमी

सुबह 06 बजकर 45 मिनट से शाम 07 बजकर 38 मिनट तक 

15 नवंबर 2025, शनिवार

उत्तराफाल्गुनी, हस्त

एकादशी, द्वादशी

सुबह 06 बजकर 44 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 45 मिनट तक

16 नवंबर 2025, रविवार

हस्त

द्वादशी

सुबह 06 बजकर 45 मिनट से रात 02 बजकर 10 मिनट तक

17 नवंबर 2025, सोमवार

स्वाति

त्रयोदशी

सुबह 05 बजकर 01 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक

18 नवंबर 2025, मंगलवार

स्वाति 

चतुर्दशी, त्रयोदशी

सुबह 06 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक 

21 नवंबर 2025, शुक्रवार

अनुराधा

प्रतिपदा

सुबह 10 बजकर 44 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक 

22 नवंबर 2025, शनिवार

मूल

तृतीया 

रात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक

23 नवंबर 2025, रविवार

मूल

तृतीया

सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक

25 नवंबर 2025, मंगलवार

उत्तराषाढ़ा 

पंचमी, षष्ठी

दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक

30 नवंबर 2025, रविवार

उत्तराभाद्रपद, रेवती

दशमी, एकादशी

सुबह 07 बजकर 12 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक

🔅 मुंडन मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है

🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त

7th, 14th, 15th, 17th, 20th, 21st

🔅 नामकरण मुहूर्त

7th, 10th, 14th, 16th, 17th, 20th, 21st, 26th, 27th, 28th, 30th

🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त

7th, 17th, 27th

🔅 कर्णवेध मुहूर्त

10th, 16th, 17th, 20th, 21st, 26th, 27th

🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त

21st

🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त

7th, 9th, 23rd, 30th

🔅 वाहन खरीद मुहूर्त

7th, 9th, 10th, 17th, 20th, 21st, 26th, 28th, 30th

🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

 9th, 10th, 14th, 19th, 20th, 21st, 30th

🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग

  10th, 11th, 16th, 20th, 21st, 23rd, 30th

🔅 अमृत सिद्धि योग

16th

🔅 पंचक

27th, 28th, 29th, 30th

🔅 भद्रा

  7th, 11th, 14th, 18th, 24th, 28th

*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*

    सूर्योदय का समय: 06:36:21

सूर्योदय के समय लग्न तुला चर

198°54′07″

🔅 तुला चर

शुरू: 05:08 AM समाप्त: 07:28 AM

 

🔅 वृश्चिक स्थिर

शुरू: 07:28 AM समाप्त: 09:47 AM

 

🔅 धनु द्विस्वाभाव

शुरू: 09:47 AM समाप्त: 11:51 AM

 

🔅 मकर चर

शुरू: 11:51 AM समाप्त: 01:34 PM

 

🔅 कुम्भ स्थिर

शुरू: 01:34 PM समाप्त: 03:01 PM

 

🔅 मीन द्विस्वाभाव

शुरू: 03:01 PM समाप्त: 04:27 PM

 

🔅 मेष चर

शुरू: 04:27 PM समाप्त: 06:02 PM

 

🔅 वृषभ स्थिर

शुरू: 06:02 PM समाप्त: 07:58 PM

 

🔅 मिथुन द्विस्वाभाव

शुरू: 07:58 PM समाप्त: 10:13 PM

 

🔅 कर्क चर

शुरू: 10:13 PM समाप्त: अगले दिन 00:34 AM

 

🔅 सिंह स्थिर

शुरू: अगले दिन 00:34 AM समाप्त: अगले दिन 02:51 AM

 

🔅 कन्या द्विस्वाभाव

शुरू: अगले दिन 02:51 AM समाप्त: अगले दिन 05:08 AM

*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*

निरायण, Sidereal

ग्रह राशि

निरायण नक्षत्र, पद

निरायण

लग्न तुला 11°5' स्वाति2 रे

 सूर्य तुला19°38' स्वाति4 ता

 चन्द्र मेष26°19' भरणी4 लो

 बुध वृश्चिक11°42' अनुराधा3 नू

 शुक्र तुला4°38' चित्रा4 री

 मंगल वृश्चिक6°52' अनुराधा2 नी

 बृहस्पति कर्क0°53' पुनर्वसु4 ही

 शनि * मीन1°27' पूर्वभाद्रपदा4 दी

 राहू * कुम्भ20°59' पूर्वभाद्रपदा1 से

 केतु * सिंह20°59' पूर्व फाल्गुनी3 टी

 यूरेनस * वृषभ5°52' कृत्तिका3 उ

 नेपच्यून * मीन5°28' उत्तरभाद्रपदा1 दू

 प्लूटो मकर7°16' उत्तराषाढा4 जी

सायन, Tropical

ग्रह Tropical Position

सायन

लग्न 215°18'

 सूर्य 223°51'

 चन्द्र 50°32'

 बुध 245°55'

 शुक्र 208°52'

 मंगल 241°5'

 बृहस्पति 115°6'

 शनि * 355°40'

 राहू * 345°13'

 केतु * 165°13'

 यूरेनस * 60°6'

 नेपच्यून * 359°41'

 प्लूटो 301°30'

अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'

*_आज के लिए खास_*

*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*

★★★कालपुरुष से वास्तु पुरुष ★★★

                      √●कालपुरुष की कल्पना सूर्य के पूर्वी क्षितिज पर उदय को लेकर की गई है। सूर्य पूर्व दिशा में जहां से उदय होते हैं, वहां से एक कल्पित पुरुष का सिर माना गया है और जहां सूर्य पश्चिम में अस्त होते हैं, उस दिशा में पुरुष के पैर माने गए है। बीच के भाग में कालपुरुष के अन्य अंगों की कल्पना की गई है। यह ऐसा कालपुरुष है जिसका शरीर पृथ्वी पर आवृत्त किया जा सकता है तथा उस पुरुष के अंगों का अनुपात अपने आश्रय, शरीर या भूखण्ड के अनुपात में घटता है या बढ़ता है। कालपुरुष का अंग- सौष्ठव मानव अंगों के अनुपात में कल्पित किया गया है। काल का अर्थ संभवतः ज्योतिष के उस दार्शनिक पक्ष को प्रकट करता है जिसमें ज्योतिष चौथे आयाम पर आधारित मानी गई है। न्यूटन की परंपरा के विद्धान तीन ज्ञात आयाम से भी आगे बढ़कर जिस चौथे आयाम की चर्चा करते हैं, उसे स्टीफन हाकिंग ने टाइम स्पेस का नाम दिया है। अगर समय और आकार या आकृति या दूरी का परस्पर संबंध जोड़ दिया जाए तो जो घटनाचक्र जन्म लेता है उसे ज्योतिष के माध्यम से ज्ञात किया जा सकता है। यही कारण है कि खगोलीय पिण्डों की कोणीय दूरी को काल विवरण के ज्ञान में प्रयुक्त किया जा सका है। भारतीय वैदिक ऋषियों को तो इसके अलावा भी अन्य आयामों की जानकारी थी परंतु वह विषय आगे चलकर आध्यात्म या दर्शन का विषय हो जाता है। हम हमारे इस विषय को ज्योतिष या वास्तु शास्त्र तक ही सीमित रखेंगे।

√●कालपुरुष की गणना खगोलीय विषुवत् वृत्त पर आधारित है। यह वृत्त स्थिर है और इसमें कोण नहीं बनते परंतु अनन्त ब्रह्मांड में हमारे सूर्य ने इस विषुवत् वृत्त पर परिक्रमा करते-करते जैसे हल्की सी करवट ले ली और उसकी कक्षा विषुवत् वृत्त के ऊपर से हटकर और खिसकती हुई विषुवत् वृत्त से कोण बनाने लगी। ज्योतिष की भाषा में 50.1/3 विकला प्रतिवर्ष का कोणीय अंतर बढ़ता गया जो आज 24° अंश के आसपास है। इस एक बात से बहुत कुछ बदल गया। ग्रहों पर धूप-छाया, सर्दी-गर्मी का मौसम या बर्फ और रेगिस्तान का बनना जैसी घटना होने लगी। हम चूंकि पृथ्वी पर रहते हैं इसलिए यह सब हमें पृथ्वी पर नजर आने लगा।

√●ऋषियों को इस खगोलीय परिवर्तन का अनुमान था परंतु अपने ही बनाए हुए कालपुरुष को वे अब परिवर्तित नहीं कर सकते थे। वैदिक धारणाओं में सत्य के अंश हैं और वे सार्वभौम प्रकृति के है। इस बात को समझते हुए ऋषियों ने एक अन्य गौण चक्र की रचना की और उसमें इस खगोलीय परिवर्तन को स्थान दिया। इसे उन्होंने वास्तु चक्र का नाम दिया और एक कोणीय अंतर लेकर सूर्य के नए कक्षा पथ पर आधारित वास्तु पुरुष की कल्पना को रूप दिया।

√●कालपुरुष की दिशा - वैज्ञानिक गणनाओं के अनुसार अयनांश बढ़ता जा रहा है और अब करीब 24 अंश के आसपास है। कुछ लोग सूर्य कक्षा को विषुवत् वृत्त पर 285 ईस्वी या 294 ईस्वी में होना मानते हैं और इसके बाद यह लगातार प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है जो कि -27° अंशों तक पहुंचेगा। इसके बाद सूर्य का दोलन (oscillation) पुनः खगोलीय विषुवत् वृत्त की ओर आते हुए और विपरीत दिशा में 27° अंश तक पहुंचेगा। सूर्य सिद्धान्त पर आधारित गणनाओं में अयनांश अधिकतम 27° अंशों तक पहुंच सकता है या - 27° अंशों पर पहुंच सकता है।

√●मंजुल ने एक चक्रीय अयनांश की कल्पना की जो कि अपनी स्थिति में नहीं लौटेगा और + 27° अंश से आगे जाकर भी वृत्त को पूरा करके पुनः खगोलीय विषुवत् वृत्त पर लौटेगा। अगर सूर्य का कक्षा पथ इस तरह से परिभाषित हुआ तो किसी दिन उत्तर दिशा दक्षिण दिशा हो जाएगी और दक्षिण दिशा उत्तर दिशा हो जाएगी। यह सिद्धान्त ज्यादा चल नहीं पाया और भारतीय पद्धतियों पर आधारित अयनांश की पद्धति को ज्यादा मान्यता मिली। इस बात को लेकर या अयनांश की गणना को लेकर भारतीय और पश्चिमी विचार-धाराओं में अभी भी गंभीर मतभेद हैं। परंपरागत अयनांश गणना पद्धतियों में 2299 ईस्वी के बाद अयनांश 27° अंश (अक्षांश) पहुंचने के बाद पुनः घटना शुरु हो जाएगा।

√●पूर्व दिशा मध्य से ईशान कोण की ओर 22.1/2° अंश पार करने के ज्ञान से वास्तु पुरुष की कल्पना ने जन्म ले लिया। ग्रहों के राशि प्रवेश की तरह ही काल पुरुष के सिर ने ईशान कोण के क्षेत्राधिकार में प्रवेश कर लिया है जो कि वास्तुचक्र की प्रमुख गणना है। इस तरह से वैदिक ऋषि सूर्य के बदलते हुए कक्षा पथ को पहचान पाए थे और एक स्थिर कक्षा पथ पर एक चलायमान कक्षा पथ का आविष्कार कर पाए थे। वास्तुचक्र के ईशान कोण में तब के कालपुरुष और वर्तमान के वास्तु पुरुष के सिर का होना उनके खगोलीय ज्ञान का उत्कृष्ट प्रमाण है।

√●जिस तरह से कालपुरुष का अंग विभाजन है उसी भांति एक भूखण्ड में अवतरित वास्तु पुरुष का अंग-विन्यास भी उसी भांति किया गया है। परंतु कालपुरुष का शरीर जहां खड़ा हुआ है वास्तु पुरुष का शरीर पुमाकृति है और वह भूमि में औधे मुंह लेटे हुए हैं। इसका वैज्ञानिक कारण खोजना अभी शेष है यद्यपि मुश्किल नहीं है। उसका कारण यह है कि कालपुरुष चतुः आयामी हैं जबकि वास्तु पुरुष की सत्ता भूमि खण्ड पर ही सीमित करने की चेष्टा की गई है और समस्त परिणाम भूखण्ड के माध्यम से ही प्राप्त करने की चेष्टा की गई है। अतः वे चतुः आयामी होने से रह गए हैं। यह भी कहा जा सकता है कि चतुः आयामी कालपुरुष वास्तुपुरुष के रूप में थोड़ा सा सीमित हो गए हैं। यही कारण है कि ज्योतिष के सर्वतोभद्र चक्र के सभी देवता वास्तुचक्र में कल्पित नहीं किए गए है।

√●नवग्रह मण्डल में नवग्रहों के अतिरिक्त अन्य ग्रहों को ऋषिगण तब तक स्थान नहीं दे सकते थे जब तक कि वे ग्रहों की संज्ञा प्राप्त करने लायक गुण नहीं रखते हों। प्लूटो पाश्चात्य वैज्ञानिक की नजर में ग्रह थे और उनका गति साम्य अन्य ग्रहों के अनुरूप नहीं था। बाद में पाश्चात्य वैज्ञानिक ही इन्कार करने लगे और प्लूटो का ग्रहों का दर्जा नहीं रहा। परंतु भारतीय ऋषियों को प्लूटो का सही-सही ज्ञान था अतः उन्होंने यम को नवग्रह में स्थान ना देकर अपेक्षाकृत गौणचक्र में स्थान दिया जिसे हम वास्तुचक्र कहते हैं। वास्तु चक्र की दक्षिणी दिशा यम को समर्पित है।

√●अगर वास्तु चक्र की कल्पना सूर्य सिद्धान्त या चित्रा पक्षीय अयनांश गणना पर आधारित मानें तो हमें यह भी स्वीकार करना पड़ेगा कि कालपुरुष की कल्पना तो स्थाई रहेगी और वास्तु पुरुष की परिकल्पना में परिवर्तन आते रहेंगे। इसका अर्थ यह भी निकलता है कि जब अयनांश खगोलीय विषुवत् वृत्त के -22.1/2°अंश पर पहुंचेगा तब वास्तु पुरुष का सिर अग्रिकोण की ओर हो जाएगा। तब उनका सिर दक्षिणी अयनांशों में रहेगा।

*_हर हर महादेव🙏_*

👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*

🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷

👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*

🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏

*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*

*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*

🐑 *_मेष राशि : चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। जमीन या किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना आज आपके लिए घातक हो सकता है जितना हो सके इन चीजों में निवेश करने से बचें। दिन चढ़ने पर किसी पुराने दोस्त से सुखद मुलाक़ात होगी। अपने प्रिय की बातों के प्रति आप ज़रूरत से ज़्यादा संवेदनशील रहेंगे- आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवनसाथी की ख़राब सेहत के चलते आप चिंताग्रस्त हो सकते हैं।_*

*_उपाय :- आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लाल मिर्च (सूर्य की कारक वस्तु) का भोजन में संतुलित प्रयोग करें।_*

🐂 *_वृषभ राशि : इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। आज कुछ नया और सृजनात्मक करने के लिए अच्छा दिन है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।_*

*_उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए झूठ, फरेब व छल-कपट से बचें।_*

👩‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि : का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। नई शुरू की परियोजनाएँ उम्मीद के मुताबिक़ परिणाम नहीं देंगी। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। एक बढ़िया जीवनसाथी के साथ जीवन वाक़ई अद्भुत लगता है और आज आप इस बात का अनुभव कर सकते हैं।_*

*_उपाय :- पिता अथवा गुरु के सुबह उठते ही पाँव छुए व सेवा करें। पारिवारिक जीवन सुख-शांतिमय रहेगा।_*

🦀 *_कर्क राशि : ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घर में उल्लास का माहौल आपके तनावों को कम कर देगा। आप भी इसमें पूरी सहभागिता करें और महज़ मूक दर्शक न बने रहें। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।_*

*_उपाय :- बुध विष्णु रूप होने से इसकी प्रसन्नता के लिए हो सके तो मांस, मदिरा का सेवन बिलकुल न करें। इससे आर्थिक उन्नति होगी।_*

🦁 *_सिंह राशि : मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।छोटी-छोटी चीज़ों को ख़ुद के लिए परेशानी का सबब न बनने दें। आपको कमीशन, लाभांश या रोयल्टी के ज़रिए फ़ायदा होगा। आपके बच्चे के पुरुस्कार वितरण समारोह का बुलावा आपके लिए ख़ुशनुमा एहसास रहेगा। वह आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और आप उसके ज़रिए अपने सपने साकार होते हुए देखेंगे। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आप किसी बड़ी योजना या घटना में भागीदार होंगे, जिसके लिए आपको सराहना और पुरस्कार मिलेंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।_*

*_उपाय :- सरसों के तेल में अपना मुख देखकर दान करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।_*

👰🏻‍♀ *_कन्या राशि : टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैसा होगी। ऐसे दोस्तों के पास जाएँ, जिन्हें आपकी ज़रूरत है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय आपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। अपना बायोडाटा भेजने या किसी इंटरव्यू में जाने के लिए अच्छा समय है। आज आप सब कामों को छोड़कर उन कामों को करना पसंद करेंगे जिन्हें आप बचपन के दिनों में करना पसंद करते थे। आज आपके वैवाहिक जीवन के सबसे अच्छे दिनों में से एक हो सकता है।_*

*_उपाय :- स्त्रियों का आदर-सम्मान करना व उनकी भावनाओं को ठेस न पहुँचाने से फैमिली लाइफ अच्छी रहती है।_*

⚖️ *_तुला राशि : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।आपकी उम्मीद एक महक से भरे हुए ख़ूबसूरत फूल की तरह खिलेगी। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न लें- ख़ासतौर पर अहम आर्थिक सौदों में मोलभाव करते वक़्त। छोटे बच्चे आपको व्यस्त रखेंगे और दिली सुकून देंगे। अपने प्रिय की ग़ैर-ज़रूरी भावनात्मक मांगों के सामने घुटने न टेकें। काम और घर पर दबाव आपको थोड़ा ग़ुस्सैल बना सकता है। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।_*

*_उपाय :- प्रेमी/प्रेमिका को वाइट डक्स(प्लास्टिक आदि का बना) का जोड़ा गिफ्ट में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि : तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। स्वयं को ज़रूरत से ज़्यादा काम के नीचे न दबाएँ, थोड़ा आराम करें और आज के कामों को कल तक के लिए टाल दें। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। आपका अड़ियल स्वभाव आपके माता-पिता का चैन छीन सकता है। आपको उनकी सलाह पर ध्यान देने की ज़रूरत है। सकारात्मक बातों पर विचार करने में कोई बुराई नहीं है। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। सेहत के नज़रिे से गले लगने के अपने फ़ायदे हैं और आपको यह एहसास आज अपने जीवनसाथी से मिल सकता है।_*

*_उपाय :- हल्दी गाँठ, केसर, पीला चन्दन, पीली दाल का अधिक सेवन करने से हेल्थ बेहतर बनेगी।_*

🏹 *_धनु राशि : ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।बहुत ज़्यादा रोमांच और दीवानगी की ऊँचाई आपके तंत्रिका-तंत्र को नुक़सान पहुँचा सकती है। इन दिक़्क़तों से बचने के लिए अपने जज़्बात क़ाबू में रखें। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें। आज आपको महसूस होगा कि आपका महबूब आपसे कितना प्यार करता है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। वैवाहिक जीवन में स्नेह को दिखलाने का अपना महत्व है और इस चीज़ का अनुभव आज आप करेंगे।_*

*_उपाय :- अच्छे स्वास्थ्य के लिए जेब में लाल रंग का रुमाल रखें।_*

🐊 *_मकर राशि : भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का फ़ायदा उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। जो लोग टैक्स चोरी करते हैं आज वो बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। इसलिए आपको यही सलाह दी जाती है कि टैक्स की चोरी न करें। जीवनसाथी आपको धूम्रपान की लत से छुटकारा पाने के लिए प्रेरित करेगा। दूसरी बुरी आदतें छोड़ने के लिए भी बढ़िया समय है, क्योंकि जब लोहा गर्म हो तभी वार किया जाता है। सोशल मीडिआ पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा। आपके लिए आज बहुत सक्रिय और लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा। लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे और जो भी आप कहेंगे, उसे बिना सोचे मान लेंगे। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की एहमियत कितनी हे।_*

*विक्की प्रजापत की पोस्ट*

*_उपाय :- परिवार में किसी का भी जन्मदिन हो तो उस दिन ग़

TRNDKB: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 06 नवम्बर 2025*

🌤️ *दिन - गुरूवार*

🌤️ *विक्रम संवत 2082*

🌤️ *शक संवत -1947*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - हेमंत ॠतु* 

🌤️ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात- महाराष्ट्र कार्तिक)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - प्रतिपदा दोपहर 02:54 तक तत्पश्चात द्वितीया*

🌤️ *नक्षत्र - कृत्तिका 07 नवम्बर रात्रि 03:28 तक तत्पश्चात रोहिणी*

🌤️ *योग - व्यतीपात सुबह 07:05 तक तत्पश्चात वरीयान*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 01:47 से शाम 03:11 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:45*

🌤️ *सूर्यास्त - 05:59*

👉 *दिशाशूल - दक्षिण दिशा मे*

🚩 *व्रत पर्व विवरण-  

💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड (कुम्हड़ा पेठा) न खाएं क्योकि यह धन का नाश करने वाला है (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞

🌷 *मार्गशीर्ष मास* 🌷

🙏🏻 *मार्गशीर्ष हिन्दू धर्म का नौवाँ महीना है। मार्गशीर्ष को अग्रहायण नाम भी दिया गया है। अग्रहायण शब्द 'आग्रहायणी' नक्षत्र से संबंधित है जो मृगशीर्ष या मृगशिरा का ही दूसरा नाम है । अग्रहायण का तद्भव रूप 'अगहन' है । इस वर्ष 06 नवंबर 2025 (उत्तर भारत हिन्दू पञ्चाङ्ग के अनुसार) से मार्गशीर्ष का आरम्भ हो रहा है। (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी कार्तिक मास चल रहा है) वैदिक काल से मार्गशीर्ष माह का विशेष महत्व रहा है। प्राचीन समय में मार्गशीर्ष से ही नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता था। मार्गशीर्ष माह में सनातन संस्कृति के दो प्रमुख विवाह संपन्न हुए थे। शिव विवाह तथा राम विवाह। मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को राम विवाह तो सर्वविदित है ही साथ ही शिवपुराण, रुद्रसंहिता, पार्वतीखण्ड के अनुसार सप्तर्षियों के समझाने से हिमवान ने शिव के साथ अपनी पुत्री का विवाह मार्गशीर्ष माह में निश्चित किया था ।*

👉🏻 *श्रीमद्भागवतगीता में श्रीकृष्ण स्वयं कहते हैं “मासानां मार्गशीर्षोऽहं नक्षत्राणां तथाभिजित्” अर्थात मैं महीनों में मार्गशीर्ष और नक्षत्रों में अभिजित् हूँ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षोऽधिकस्तस्मात्सर्वदा च मम प्रियः ।। उषस्युत्थाय यो मर्त्यः स्नानं विधिवदाचरेत् ।। तुष्टोऽहं तस्य यच्छामि स्वात्मानमपि पुत्रक ।।” श्रीभगवान कहते हैं की मार्गशीर्ष मास मुझे सदैव प्रिय है। जो मनुष्य प्रातःकाल उठकर मार्गशीर्ष में विधिपूर्वक स्नान करता है, उस पर संतुष्ट होकर मैं अपने आपको भी उसे समर्पित कर देता हूँ।*

💥 *मार्गशीर्ष में सप्तमी, अष्टमी मासशून्य तिथियाँ हैं। मासशून्य तिथियों में मंगलकार्य करने से वंश तथा धन का नाश होता है।*

👉🏻 *महाभारत अनुशासन पर्व अध्याय 106 के अनुसार “मार्गशीर्षं तु वै मासमेकभक्तेन यः क्षिपेत्। भोजयेच्च द्विजाञ्शक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्बिषैः।। सर्वकल्याणसम्पूर्णः सर्वौषधिसमन्वितः। कृषिभागी बहुधनो बहुधान्यश्च जायते।।” जो मार्गशीर्ष मास को एक समय भोजन करके बिताता है और अपनी शक्ति के अनुसार ब्राह्माण को भोजन कराता है, वह रोग और पापों से मुक्त हो जाता है । वह सब प्रकार के कल्याणमय साधनों से सम्पन्न तथा सब तरह की औषधियों (अन्न-फल आदि) से भरा-पूरा होता है। मार्गशीर्ष मास में उपवास करने से मनुष्य दूसरे जन्म में रोग रहित और बलवान होता है। उसके पास खेती-बारी की सुविधा रहती है तथा वह बहुत धन-धान्य से सम्पन्न होता है ।*

👉🏻 *स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार “मार्गशीर्षं समग्रं तु एकभक्तेन यः क्षिपेत् ।। भोजयेद्यो द्विजान्भक्त्या स मुच्येद्व्याधिकिल्विषैः।।” जो प्रतिदिन एक बार भोजन करके समूचे मार्गशीर्ष को व्यतीत करता है और भक्तिपूर्वक ब्राह्मणों को भोजन कराता है, वह रोगों और पातकों से मुक्त हो जाता है।*

👉🏻 *शिवपुराण के अनुसार मार्गशीर्ष में चाँदी का दान करने से वीर्य की वृद्धि होती है। शिवपुराण विश्वेश्वर संहिता के अनुसार मार्गशीर्ष में अन्नदान का सर्वाधिक महत्व है “मार्गशीर्षे ऽन्नदस्यैव सर्वमिष्टफलं भवेत् ॥ पापक्षयं चेष्टसिद्धिं चारोग्यं धर्ममेव च॥” अर्थात मार्गशीर्ष मास में केवल अन्नका दान करने वाले मनुष्यों को ही सम्पूर्ण अभीष्ट फलों की प्राप्ति हो जाती है | मार्गशीर्षमास में अन्न का दान करने वाले मनुष्य के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं |*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष माह में मथुरापुरी निवास करने का बहुत महत्व है। स्कन्दपुराण में स्वयं श्रीभगवान, ब्रह्मा से कहते हैं -*

🌷 *“पूर्णे वर्षसहस्रे तु तीर्थराजे तु यत्फलम् । तत्फलं लभते पुत्र सहोमासे मधोः पुरे ।।” अर्थात तीर्थराज प्रयाग में एक हजार वर्ष तक निवास करने से जो फल प्राप्त होता है, वह मथुरापुरी में केवल अगहन (मार्गशीर्ष) में निवास करने से मिल जाता है।*

🙏🏻 *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनके आत्मा शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं के पूजन करते है भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*

📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*

*विक्की प्रजापत की पोस्ट*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

TRNDKB: ✍️ बिहार 

*पहले मतदान, फिर जलपान बिहार में वोटरों से PM मोदी ने की अपील*

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। 

पहले चरण में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी समेत 1314 प्रत्याशियों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

TRNDKB: .. *जय श्री राम*

*गुरुवार, 06 नवम्बर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में ट्रंप के वैश्विक टैरिफ कानून पर सवाल, न्यायाधीशों ने जताई शंका 

🔸पश्चिम बंगाल: तालाब में मिले सैकड़ों आधार कार्ड, क्या SIR के डर से फेंके गए कार्ड 

🔸18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग आज: मोकामा समेत 10 हॉट सीटें; 2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप भी मैदान में

🔸Bihar Election 2025 : सेना की कोई धर्म और जाति नहीं होती, राहुल के 10 प्रतिशत वाले बयान पर भड़के चिराग

🔸ज़ोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर, पूंजीपतियों के विरोध और इस्लामोफोबिक हमलों के बीच रचा इतिहास

🔸भारत की महिला विश्व कप विजेता टीम से मिले प्रधानमंत्री मोदी, खिलाड़ियों ने पीएम को दिया खास गिफ्ट

🔸राहुल ने जिसे हरियाणवी वोटर बताया, वह ब्राजीलियन मॉडल: दावा- कभी सीमा, कभी स्वीटी बन 22 बार वोट डाला, यहां से BJP जीती

🔸राहुल गांधी का दावा गलत? जिस महिला का लिया नाम, उसने खोल दिया उनकी PPT की पोल

🔸चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को बताया बेबुनियाद

🔸केंद्र सरकार ने वापस लिया PU सीनेट भंग करने का फैसला, नोटिफिकेशन रद्द

🔸अमेरिका पर इस्लाम का कब्जा… ममदानी की जीत पर भड़कीं ट्रंप की करीबी, बताया जिहादी

🔸Weather Update: हाड़ कंपाने वाली ठंड की दस्तक! कोहरे की चादर से ढके कई प्रदेश, IMD ने जारी की चेतावनी

🔸आगरा के बीएसएफ जवान ने रचा इतिहास, बुलेट पर बिना हैंडल पकड़े तय की 58.6 किमी की दूरी

🔸ट्रंप ने दागी न्यूक्लियर मिसाइल, अब पुतिन ने कर दिया ऐलान-ए-जंग

🔸मुख्तार अंसारी से जब्त जमीन पर गरीबों का घर, CM योगी ने सौंपी चाबियां

🔸हिमाचल स्कूल में लोहे के स्केल से पिटाई, बच्चा लहूलुहान: टीचर ने छात्र को थप्पड़ भी जड़े; सिर पर आई चोट, काफी खून बहा

🔸बिलासपुर ट्रेन हादसा...11 यात्रियों की मौत, 20 घायल: गेवरा मेमू मालगाड़ी से टकराई, बोगी काटकर शव-घायलों को निकाला, मृतकों में बिलासपुर के लोग ज्यादा

🔸पंजाब DIG रिश्वत केस, भुल्लर ने 14 अफसरों के नाम उगले: इनमें 10 IPS और 4 IAS; CBI को ब्लैक मनी प्रॉपर्टी में खपाने का शक

🔹IND vs AUS चौथा टी-20 आज: हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

TRNDKB: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

        *06 - नवम्बर - गुरुवार*

                     👇

=============================

*1* 18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग शुरू, बेगूसराय में वोट डालने पहुंचे गिरिराज सिंह; बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन

*2* प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!

*3* पीएम मोदी से मिली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय महिला टीम, जर्सी गिफ्ट की, मंधाना बोलीं- PM ने हमें मोटिवेट किया; प्रतिका रावल व्हीलचेयर से पहुंचीं

*4* बिहार वोटिंग के बीच PM मोदी आज करेंगे मतदाताओं से मनुहार, अररिया और भागलपुर में जनसभा

*5* सेना में आरक्षण की बात करके अराजकता फैला रहे हैं राहुल गांधी; राजनाथ सिंह का तीखा हमला

*6* NISAR सैटेलाइट 7 नवंबर से ऑपरेशनल होगा, भूकंप-सुनामी जैसी आपदाओं की सूचना पहले ही दे देगा; भारत और अमेरिका ने बनाया

*7* संविधान के सिद्धांत तभी साकार होंगे जब लोकतंत्र के तीनों स्तंभ साथ काम करेंगे', बोले CJI गवई

*8* 'झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे', राहुल गांधी ने दिखाया था नायब सिंह सैनी का वीडियो; हरियाणा CM का पलटवार

*9* जीतन राम मांझी की समधन ज्योति देवी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला; बाराचट्टी से HAM प्रत्याशी हैं

*10* स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस महाराष्ट्र से शुरू होगी, इलॉन मस्क की कंपनी के साथ डील करने वाला देश का पहला राज्य बना

*11* एक टिकट से बदल गई जयपुर के सब्जीवाले की जिंदगी,पंजाब लॉटरी से जीते 11 करोड़

*12* काशी में देव दीपावली- 25 लाख दीये जगमगाए, आरती में एक लाख लोग पहुंचे, 40 देशों के टूरिस्ट भी मौजूद

*13* IND vs AUS चौथा टी-20 आज, हेड और कुलदीप नहीं खेलेंगे, ग्लेन मैक्सवेल वापसी कर सकते हैं; सीरीज 1-1 से बराबर

*14* मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाएं आने वाले दिनों में बंगाल और राजस्थान दोनों राज्यों में सर्दी का असर बढ़ा देंगी। दोनों ही राज्यों में सुबह और रात के समय तापमान में गिरावट और हवा में नमी की कमी महसूस की जाएगी।

==============================

TRNDKB ✍️*

7050501418

*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला