आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ धौरहरा- धौरहरा में महादेव क्रेशर के पास गन्ना लदी दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में एक ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हुआ, टक्कर के बाद रास्ता कुछ देर बाधित रहा, घायल को इलाज के लिए भेजा गया
*चुराह में चरस की खेप सहित धरा तस्कर ताे भीड़ ने पुलिस पर कर दिया हमला, पंचायत प्रधान सहित 30 लोगों पर केस दर्ज* जिला चम्बा पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) ने नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीसा क्षेत्र में 1.42 किलोग्राम चरस बरामद की है। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान शनेड़ा नाला के पास स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई, जब स्थानीय लोगों की भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और आरोपी को जबरन हिरासत से छुड़ा ले गई। लेकिन पुलिस ने अदम्य साहस दिखाते हुए आरोपी को दोबारा दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एसआईयू चम्बा के प्रभारी इंस्पैक्टर गगनदीप सिंह और एचसी परमेश शर्मा की टीम तीसा- सनवाल मुख्य मार्ग शनेड़ा नाला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच झज्जाकोठी की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही वह घबरा गया और हाथ में मौजूद कैरी बैग फेंककर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 1.42 किलोग्राम चरस बरामद हुई। *आरोपी की पहचान सुभाष चंद (35), पुत्र बलदेव, निवासी गांव भामनोता तहसील चुराह के रूप में हुई है। जैसे ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया ताे मौके पर 20 से 30 स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। भीड़ ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी और सुभाष चंद को पुलिस की पकड़ से छुड़ाकर भगा ले गए। इस हमले के बावजूद पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी। टीम ने आरोपियों का पीछा किया और कड़ी मशक्कत के बाद मुख्य तस्कर सुभाष चंद को दोबारा गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रशासन ने सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिस पर हमला करने को लेकर कड़ा रुख अपनाया है। आरोपी सुभाष चंद पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने और आरोपी को छुड़ाने के आरोप में करीब 30 लोगों के खिलाफ अलग से एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें शलेलाबाड़ी की प्रधान नीलमा देवी, लोभी पुत्र परमा,निवासी भमनोता, प्रकाश पुत्र बलदेव निवासी भमनोता सहित अन्य लाेगाें शामिल हैं। एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि करते हुए चेतावनी दी है कि नशा तस्करों का समर्थन करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भीड़ में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां होंगी।
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR
मुज़फ्फरनगर के मीरापुर से विपिन राठौर की रिपोट पेस्टिसाइड दुकान से नकदी चोरी
मीरापुर। क्षेत्र के गांव कुतुबपुर में पेस्टिसाइड की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों करीब 80 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है
क्षेत्र के गांव कुतुबपुर निवासी दानिश पुत्र यूसुफ की गांव के ही मुख्य मार्ग पर पेस्टिसाइड की दुकान है। रविवार दिन में दुकानदार किसी कार्य से गांव में गया हुआ था। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे गल्ले से करीब 80 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। पुलिस गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में लगी हुई है
TRN LIVE
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR JEETUDEHATI JD SERIES TRN LIVE
TRN LIVE: युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती पर
पीएम मोगी और गृहमंत्री अमित शाह ने X पर क्या लिखा-
भारतीय युवाशक्ति के सशक्त प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व विकसित भारत के संकल्प में निरंतर नई ऊर्जा का संचार करने वाला है। मेरी कामना है कि राष्ट्रीय युवा दिवस का यह दिव्य अवसर सभी देशवासियों, विशेषकर हमारे युवा साथियों के लिए नई शक्ति और नया आत्मविश्वास लेकर आए।
- श्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन तथा समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएँ। भारतीय ज्ञान परंपरा, दर्शन व अध्यात्म से देश के युवाओं को जोड़ने और इसकी व्याप्ति विश्व मंचों तक पहुँचाने वाले स्वामी विवेकानंद जी ने रामकृष्ण मिशन के माध्यम से समाज सेवा के भी आदर्श स्थापित किए। लक्ष्य प्राप्ति से पहले नहीं रुकने का संदेश देने वाले स्वामी जी के विचार युवाओं में कर्त्तव्यबोध और राष्ट्रप्रेम का भाव जागृत कर विकसित भारत के निर्माण को गति दे रहे हैं।
- श्री अमित शाह, केंद्रीय गृहमंत्री
#VivekanandJayanti #Tribute #NationalYouthDay #pmmodi #amitshah #Panchjanya
(Vivekanand Jayanti today, Naredra Modi, Amit Shah)
TRN LIVE: 🔥⚡ दोगले नियम, एक देश – सबसे कड़वा सच! 🇮🇳⚖️🔥
ईसाई के नियम “बाइबल” तय करेंगे 📖✝️,
मुसलमान के नियम “कुरान” तय करेंगे 📜☪️,
और हिन्दुओं के नियम “सुप्रीम कोर्ट” तय करेगा ⚖️📚।
सोचिए ज़रा 🤔🔥 क्या यही समानता है? क्या यही न्याय है? ये सवाल आज हर जागरूक नागरिक के मन में गूंज रहा है 🇮🇳💥। #सवाल_देश_का #समानता_कहाँ ❓⚖️🔥
जब-जब हिन्दू अपनी आस्था की बात करता है 🚩🙏, तब-तब कानून की किताबें खोल दी जाती हैं 📚⚠️। लेकिन बाकी सबके लिए “धर्म” सर्वोपरि और हमारे लिए सिर्फ “नियम” 😡🔥। ये दोगलापन नहीं तो और क्या है? #दोगलापन #हिन्दू_सवाल 🚩🔥😠
यह सिर्फ कानूनों का फर्क नहीं है ⚖️🚫, यह उस सोच का नतीजा है जिसने तुष्टिकरण को नीति बना लिया 🗳️😤। वोट बैंक के चक्कर में देश की आत्मा को बार-बार कुचला गया 💔🇮🇳। और अफसोस… यही सब हमारे सामने खुलेआम हुआ। #वोटबैंक_राजनीति #देश_दर्द 😢🔥
सच बोलो तो लेबल लग जाता है 🏷️😠, सवाल पूछो तो चुप कराने की कोशिश होती है 🤐⚠️। लेकिन अब समय बदल रहा है ⏳🔥। हिन्दू अब जाग रहा है, समझ रहा है और हर अन्याय पर आवाज़ उठा रहा है 🚩📢🇮🇳। #हिन्दू_जागरण #सच_की_आवाज़ 🔥🦁
ये हालात अपने आप नहीं बने 😡🚫। ये सब उन गद्दार सोचों की देन है जिन्होंने देश से ज़्यादा कुर्सी को महत्व दिया 💺🔥। लेकिन याद रखो ⏰🇮🇳—इतिहास सब लिख रहा है और हिसाब जरूर होगा। एक देश, एक कानून, एक न्याय—यही मांग है! 🚩⚖️🔥
#एक_देश_एक_कानून #भारत_जागो
@highlight
TRN LIVE: “इ•स्ला¥मि®क रिपब्लिक ऑफ़ पाकिस्तान में आपका स्वागत है
पाकिस्तान के हाल पर हमारे Umesh bansal भाई कहते हैं कुछ साल रुको सस्ता थाईलैंड पड़ोस में खुल रहा है..
गरीब पाकिस्तानी जनता को ‘म®ज़हब का चूरन’ दिया जाता है, लेकिन हकीकत में पूरा पाकिस्तान एक बड़ा रे®ड-लाइट एरिया बन रहा है
ये कराची की तस्वीर है जहाँ सड़क किनारे अधूरे कपड़ों में खड़ी बहुतेरी ऐसी खातूनें ग्राहक ढूढ़ रही होती हैं
अब तो दिन दहाड़े भी.... और हर शहर सा हाल अब यही है...
पाकिस्तान सेना के शीर्ष नेतृत्व ने इस धंधे से भी कमाई चालू कर दी है 20 प्रतिशत कमीशन तय कर रखा है.... दो और आराम से धंधा करो....
खैर जो मुल्क कायम ही मज़ा हब पर हुआ है वहाँ ये सब तो होना ही है...
बाकी पहले पाकिस्तान में हीरामंडी थी.... अब हीरामंडी पूरा पाकिस्तान है
🤣🤣🤣
TRN LIVE: ईरान की सबसे बड़ी अल रसूल मस्जिद को ईरान के मुसलमानो ने जला दिया उनका कहना है इस्लाम की शिक्षा ने उनके जीवन को बर्बाद कर दिया उनका कहना है महिलाओं को बुर्के में लपेटकर 1979 के बाद उनके जीवन बर्बाद कर दिए।
और पुरुषों नौजवानों को कला कौशल विज्ञान के क्षेत्र से रोक कर , उन्हें मुल्ले मौलवी हलाला हर तरह के बेजुबान काटकर खाने और आतंक खून खराबे में लगा दिया , जमीन से जन्नत आसमान तक केवल सेक्स सेक्स सेक्स ही दिमाग में भर दिया।
इसलिए इस्लामी शिक्षा अब हमको नहीं चाहिए इसीलिए ईरान के महिला पुरुष बच्चे नौजवान सब ईरान में इस्लाम से दूर होना चाहते हैं और इस्लाम में जाने से पहले के अपने मूल संस्कृती में वापस लौटना चाहते हैं।
भारत के कँवर्टेडो को भी सोचना चाहिए कि उनका मूल भारत है भारत की सभ्यता संस्कृति है 5,10 पीढ़ी पहले इस्लामी आक्रमण उन्माद में अपनी बहन बेटियों को बचाने के लिए धर्म बदलने की मजबूरी होगी ठीक है लेकिन ईरान की तरह उन्हें अपने मूल जड़ों की ओर लौटना चाहिए ना की अरबियों से ज्यादा कट्टर होकर कन्वर्टेड होकर भी चाय से ज्यादा केतली गरम बने रहना चाहिए।
ईरान के कन्वर्टेड मुसलमानों ने दुनिया के कन्वर्टेड मुसलमानों को अपनी जड़ों की ओर लौटने का एक मौका दिया है।
ईरान में बदलाव अब कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उन्होंने अपनी जड़ों की ओर लौटने का निर्णय ले लिया है भारत के कन्वर्टेड भी विचार करें उन्होंने अरबी नकल करने में अपनी क्या हालत कर ली।
सुभाष पटेल
TRN LIVE: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में लव जहाद का रैकेट चलाने वाले डॉक्टर रमीज के पुराने फोन का सारा डाटा रिकवर हो गया
उसके पास एक और फोन मिला है उसका डाटा भी रिकवर हुआ है
उसके अनुसार रमीज PFI के पदाधिकारी के संपर्क में था इसको कई PFI के लोग बाकायदा गाइडलाइन बना कर देते थे कि कैसे इसे ज्यादा से ज्यादा हिंदू लड़कियों को खास कर पढ़ी-लिखी डॉक्टर हिंदू लड़कियों को उनके ब्रेनवास करके मुस्लिम बनाना है उनको लव जहाद में फसाना है उनका उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उसे वीडियो के आधार पर ब्लैकमेल करके धर्म परिवर्तन करना है
इस तरह से उसकी कई तरह की गाइडलाइन PFI के लोग देते थे
साथ ही साथ इसके माता-पिता भी धर्मांतरण का गैंग चलाते थे इसके पिता ने चार हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण किया है जिसमें से तीन के साथ उसने निकाह किया है उसमें से दो पंजाबी लड़कियां हैं
इसका पिता भी कई ऐसे मुस्लिम संगठनों के साथ जुड़ा हुआ था जो लव जिहाद को बढ़ावा देते थे
TRN LIVE: जब से अजित डोभाल ने इस्लामिक लुटेरों के मंदिरों को तोड़ने, लूटने की सच्चाई mains stream media में बताया है तब से Secular जोकरो कि नींदे हराम हो गई है कि उनके लुटेरे बलात्कारी आतंकवादी भाईजानो कि पोल पट्टी खोलने की क्या जरूरत थी, हिंदू मुस्लिम करने की क्या जरूरत थी !
मतलब इन Secular महामूर्ख मंदबुद्धि अधर्मियो के लुटेरे बलात्कारी भाईजानो के कुकर्मो को ढका रहने देना चाहिए अपनी आने वाली पीढ़ियों को नही बताना चाहिए इससे हिंदू मुस्लिम होता है !
इतने गधे होते हैं ये Secular नमूने, बल्कि असली वाले गधे भी मुझसे आकर कहने लगे आराधना जी इस तरह आप मेरा अपमान नही कर सकती हम Secular महामूर्ख मंदबुद्धि अधर्मी कुकर्मी जैसे नही है 😎
Secular नमूने के अनुसार हिन्दुओं के मंदिरों को लुटा गया, तोड़ा गया इसे अपने बच्चों को मत बताओ, हिंदू मुस्लिम मत करो, जबकि सवाल ये होना चाहिए कि हिन्दुओं के मंदिरों को क्यों लुटा तोड़ा गया ताकि भविष्य में हिन्दुओं को अपने अस्तित्व के लिए झुझना ना पड़े लेकिन Secular नमूने ये सवाल करने के बजाय ये बकवास कर रहे हैं कि अजीत डोभाल हिंदू मुस्लिम क्यों कर रहे हैं मुसलमानों की सच्चाई बताकर ?
Secular नमूनो (अहिंदु ) जैसा महामूर्ख विश्व में कहीं देखने को नही मिलेगा जो अपने मंदिरों के टूटने पर सवाल नही उठा सकते!
मुसलमानों ने मंदिरों को लुटा तोड़ा वो हिंदू मुस्लिम नही हुआ लेकिन अजीत डोभाल ने इनके भाईजानो की टेटेआ दबा दिया तो हिंदू मुस्लिम हो गया!
AAradhana Dubey
TRN LIVE: राफेल सुनामी: भारत ने अमेरिका को दिखाया दर्पण, फ्रांस से पक्की हुई डील 🇮🇳⚔️✈️
जब President Donald J. Trump टैरिफ पर ट्वीट करने और यह शिकायत करने में व्यस्त थे कि “मोदी मुझसे ख़ुश नहीं है”, तभी भारत चुपचाप फ्रांस के साथ “सदी की डील” की फ़ाइलें तैयार कर रहा था।
रिपोर्टों के अनुसार भारत वायुसेना के लिए 114 राफेल लड़ाकू विमानों और #नौसेना के लिए 26 राफेल–एम की खरीद को अंतिम रूप देने की तैयारी में है। नई दिल्ली ने ट्रम्प के “आर्ट ऑफ़ द डील” को इस सौदे के साथ बख़ूबी मात दे दी है।
अब क्यों रो रहे हो ‘अंकल सैम’ !
तुमने F-18 सुपर हॉरनेट और F-21 को भारत पर थोपने की पूरी कोशिश की, #प्रतिबंधों की धमकी दी, रूसी तेल पर आपत्ति जताई और हम पर टैरिफ लगा दिए।
फिर तो यही होना था ना! क्यूंकि हम मुनीर और शहबाज की तरह रीढ़हीन और निर्लज्ज नहीं हो सकते, जो तुम्हारी खुशामद करें।
बस यही सोच कर मगन रहो कि "I need to be pleased" और अपना #टैरिफ, अपनी घुड़की बत्ती बना कर स्थान विशेष में रख ल।
#भारत ने सब देख–समझ लिया, लेकिन किसी दबाव में झुका नहीं, अमेरिका को कोई भाव नहीं दिया; जैसे #व्हाट्सएप पर “Seen 10:00 PM” – मैसेज पढ़ा, जवाब देना ज़रूरी नहीं समझा।
#सरकार और IAF ने वह लड़ाकू विमान चुना, जिसकी ‘यूज़र मैनुअल’ अमेरिकी कांग्रेस नहीं लिखती।
यह सौदा केवल #हथियार ख़रीद नहीं, “मेक इन इंडिया” की आत्मा में प्राण फूंकने वाला कदम है।
#फ्रांस के साथ समझौते में राफेल के फ्यूज़लेज निर्माण, इंजन और सेंसर के लिए MRO सुविधाएँ और स्वदेशी हथियारों के इंटीग्रेशन के लिए #टेक्नोलॉजी ट्रांसफर जैसी व्यवस्थाएँ शामिल हैं, जिससे अरबों की पूँजी, उच्च तकनीकी ज्ञान और हज़ारों नौकरियाँ सीधे भारत की धरती पर जड़ें जमाएंगी।
हम सिर्फ़ इन्हें उड़ा नहीं रहे, बल्कि ऐसा इकोसिस्टम बना रहे हैं जो कल इन्हीं की जगह हमारे अपने #AMCA को खड़ा करेगा।
#चीन: घबराहट में है, क्योंकि INS विक्रांत पर तैनात राफेल–एम का मतलब है कि हिंद महासागर अब उसके लिए लगभग “नो-एंट्री ज़ोन”
#पाकिस्तान: पहले ही राफेल की गरज और उसकी मारक क्षमता से सदमे में है, और हालिया अभियानों की आक्रामकता ने उसकी पुरानी यादों को और भयावह बना दिया है।
अमेरिका को अब समझ आ रहा है कि “स्ट्रैटेजिक ऑटोनॉमी” का मतलब यह है कि भारत पर दबाव डालकर, धमकी देकर अपने जेट खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
फ्रांस वह देश है जिसने 1998 के #परमाणु परीक्षणों पर दुनिया के नैतिकता-प्रवचन के बीच भारत का साथ नहीं छोड़ा, न कारगिल के समय, न #कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर।
अगले महीने मैक्रों भारत आ रहे हैं और इसी दौरान इस सौदे पर मुहर लगेगी।
अब समझ आया कि पिछले दिनों ट्रम्प क्यूँ मैक्रों का अपमान करने वाली मसखरी कर रहे थे?
#trending #viral #everyone
Sanjay Agrawal
TRN LIVE: जोधपुर- एक स्कूल के बाहर हादसा
सीसीटीवी फुटेज आया सामने,
पिता बड़ी पुत्री को स्कूटी से स्कूल छोड़ने आया,
इस दौरान पीछे बैठी नन्ही बच्ची स्कूटी पर ही छोड़ दी और स्कूटी भी बन्द नही की
बच्ची का स्कूटी की रेस पर हाथ लगा तो हो गया हादसा,
एलाइट चिल्ड्रन एकेडमी के बाहर का वीडियो,
डाली बाई चौराहे की घटना,
जरा से काहिलपने की लापरवाही हो सकती है भारी
TRN LIVE: ईरान की सबसे बड़ी अल रसूल मस्जिद को ईरान के मुसलमानो ने जला दिया उनका कहना है इस्लाम की शिक्षा ने उनके जीवन को बर्बाद कर दिया उनका कहना है महिलाओं को बुर्के में लपेटकर 1979 के बाद उनके जीवन बर्बाद कर दिए।
और पुरुषों नौजवानों को कला कौशल विज्ञान के क्षेत्र से रोक कर , उन्हें मुल्ले मौलवी हलाला हर तरह के बेजुबान काटकर खाने और आतंक खून खराबे में लगा दिया , जमीन से जन्नत आसमान तक केवल सेक्स सेक्स सेक्स ही दिमाग में भर दिया।
इसलिए इस्लामी शिक्षा अब हमको नहीं चाहिए इसीलिए ईरान के महिला पुरुष बच्चे नौजवान सब ईरान में इस्लाम से दूर होना चाहते हैं और इस्लाम में जाने से पहले के अपने मूल संस्कृती में वापस लौटना चाहते हैं।
भारत के कँवर्टेडो को भी सोचना चाहिए कि उनका मूल भारत है भारत की सभ्यता संस्कृति है 5,10 पीढ़ी पहले इस्लामी आक्रमण उन्माद में अपनी बहन बेटियों को बचाने के लिए #धर्म बदलने की मजबूरी होगी ठीक है लेकिन ईरान की तरह उन्हें अपने मूल जड़ों की ओर लौटना चाहिए ना की अरबियों से ज्यादा कट्टर होकर कन्वर्टेड होकर भी चाय से ज्यादा केतली गरम बने रहना चाहिए।
ईरान के कन्वर्टेड मुसलमानों ने दुनिया के कन्वर्टेड मुसलमानों को अपनी जड़ों की ओर लौटने का एक मौका दिया है।
ईरान में बदलाव अब कोई नहीं रोक सकता क्योंकि उन्होंने अपनी जड़ों की ओर लौटने का निर्णय ले लिया है भारत के कन्वर्टेड भी विचार करें उन्होंने अरबी नकल करने में अपनी क्या हालत कर ली।
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR
: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡13 - Jan - 2026⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि दशमी 03:20 PM तक✳️ उसके बाद एकादशी तिथि🔥_*
*_🔅 नक्षत्र विशाखा अगले दिन के+00:07 AM तक✳️_*
*_🔅 करण :- विष्टि👉भद्रा है 03:20 PM तक✳️ उसके बाद बव अगले दिन के 04:38 AM तक।🔥_*
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग शूल 07:03 PM
*_🔅 वार मंगलवार✳️_*
*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय +03:29 AM
*_🔅 चन्द्र राशि तुला🔥_*
🔅 सूर्यास्त 05:44 PM
🔅 चन्द्रास्त 01:09 PM
🔅 ऋतु शिशिर
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:29 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 12:08:51 - 12:50:48
*_☀ अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 कंटक 07:57 AM - 08:39 AM
🔅 यमघण्ट 10:44 AM - 11:26 AM
*_🔅 राहु काल 03:07 PM - 04:25 PM👇_*
🔅 कुलिक 01:32 PM - 02:14 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 यमगण्ड 09:52 AM - 11:11 AM
🔅 गुलिक काल 12:29 PM - 01:48 PM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल उत्तर
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर
*_💫🪴 जनवरी महीने 2026 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
कृपया ध्यान दें👉 11 दिसम्बर को शुक्र अस्त हो गये हैं जो 1 फरवरी को उदय होंगे जिसके कारण इस बीच विवाह जैसे कार्य बन्द रहेंगे।
🔅 मुंडन मुहूर्त
21, 29
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
14, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
21, 23, 28
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
14, 19, 21, 24, 25, 26, 29, 31
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
14, 16, 21, 23, 25, 29, 30
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
21, 23, 28, 29, 30
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
14, 19, 21, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
13, 14, 23, 24, 29
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
14, 18, 19, 25, 27, 28, 30
🔅 अमृत सिद्धि योग
14
🔅 पंचक
21
🔅 भद्रा
13, 16, 22, 25, 29
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 07:15:17
सूर्योदय के समय लग्न धनु द्विस्वाभाव
267°48′09″
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: 05:19 AM समाप्त: 08:28 AM
🔅 मकर चर
शुरू: 08:28 AM समाप्त: 09:05 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 09:05 AM समाप्त: 10:33 AM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 10:33 AM समाप्त: 11:59 AM
🔅 मेष चर
शुरू: 11:59 AM समाप्त: 01:34 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 01:34 PM समाप्त: 03:30 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 03:30 PM समाप्त: 05:45 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 05:45 PM समाप्त: 08:06 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 08:06 PM समाप्त: 10:23 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 10:23 PM समाप्त: अगले दिन 00:40 AM
🔅 तुला चर
शुरू: अगले दिन 00:40 AM समाप्त: अगले दिन 03:00 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: अगले दिन 03:00 AM समाप्त: अगले दिन 05:19 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न धनु 9°15' मूल3 भा
सूर्य धनु28°36' उत्तराषाढा1 भे
चन्द्र तुला24°24' विशाखा2 तू
बुध ^ धनु23°14' पूर्वाषाढा3 फा
शुक्र ^ मकर0°8' उत्तराषाढा2 भो
मंगल ^ धनु27°44' उत्तराषाढा1 भे
बृहस्पति * मिथुन25°32' पुनर्वसु2 को
शनि मीन2°50' पूर्वभाद्रपदा4 दी
राहू * कुम्भ17°23' शतभिष4 सू
केतु * सिंह17°23' पूर्व फाल्गुनी2 टा
यूरेनस * वृषभ3°27' कृत्तिका3 उ
नेपच्यून मीन5°28' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर8°52' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 273°28'
सूर्य 292°49'
चन्द्र 228°38'
बुध ^ 287°28'
शुक्र ^ 294°21'
मंगल ^ 291°58'
बृहस्पति * 109°45'
शनि 357°3'
राहू * 341°37'
केतु * 161°37'
यूरेनस * 57°41'
नेपच्यून 359°42'
प्लूटो 303°6'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
*_गोचर » शुक्र का मकर राशि मे..शुक्र का मकर राशि में गोचर (13 जनवरी 2026)_*
*_शुक्र का मकर राशि में गोचर: शुक्र देव को स्त्री ग्रह माना जाता है जो ऐश्वर्य और सौंदर्य के ग्रह माने जाते है। अब शुक्र ग्रह 13 जनवरी 2026 की सुबह 03 बजकर 40 मिनट पर मकर राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, यह आर्टिकल आपको शुक्र गोचर से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, इस आर्टिकल के माध्यम से हम सभी 12 राशियों पर पड़ने वाले शुक्र गोचर के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव के बारे में बात करेंगे।_*
*_शुक्र का मकर राशि में गोचर 13 जनवरी 2026 को होगा।_*
*_शुक्र का ज्योतिष में प्रभाव वैदिक ज्योतिष में शुक्र को स्त्री ग्रह माना गया है जो राशि चक्र में तुला और वृषभ राशि के स्वामी हैं। यह मीन राशि में उच्च और कन्या राशि में नीच अवस्था में होते हैं। शुक्र ग्रह एक राशि में लगभग 30 दिनों तक रहते हैं और इस दौरान यह वक्री भी होते हैं। साथ ही, सूर्य देव के निकट जाने पर अस्त भी हो जाते हैं।_*
*_अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र तुला और वृषभ राशि में उपस्थित होते हैं, तब आपको शुभ परिणाम देते हैं। तुला राशि को शुक्र ग्रह की मूल त्रिकोण राशि माना जाता है। वहीं, शुक्र देव के मंगल ग्रह के बैठे होने पर आपको सूजन और शरीर में जलन की समस्या परेशान करती है। अगर शुक्र महाराज कन्या राशि में होते हैं, तो जातक को शुगर की समस्या रह सकती है।_*
*_इसके अलावा, शुक्र ग्रह के बृहस्पति देव के साथ कुंडली में मौजूद होने पर जातक मोटापे का शिकार हो सकता है। लेकिन कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आती है। दूसरी तरफ, राहु ग्रह के साथ उपस्थित होने पर शरीर में सूजन और नींद न आने की समस्या परेशान करने लगती है।_*
*_यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है।_*
*_शुक्र का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय👇_*
मेष राशि
*_मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके सातवें और दूसरे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, शुक्र का मकर राशि में गोचर आपकी सुख-सुविधाओं और ख़ुशियों में कमी कर सकता है जिनकी वजह तनाव हो सकता है। इस प्रकार, आपके लिए योग करना फलदायी साबित होगा।करियर के क्षेत्र में अनेक प्रयासों के बाद भी आप पर काम का दबाव रह सकता है और आपकी नौकरी से संतुष्टि और सराहना दोनों ही न मिलने की आशंका है। ऐसे में, आप नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं। अगर आप खुद का व्यापार करते हैं, तो आपको होने वाला लाभ औसत रह सकता है। हालांकि, आर्थिक जीवन में आपके सामने परिवार से जुड़े खर्चें आ सकते हैं जिसकी वजह परिवार में चल रही समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में, आप धन की बचत नहीं कर पाएंगे।रिलेशनशिप की बात करें, तो इन जातकों को रिश्ते में पार्टनर के साथ अहंकार से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपसी समझ की कमी हो सकती है। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों को जलन और आँखों से संबंधित परेशानियां रह सकती हैं।_*
*_उपाय: मंगलवार के दिन लक्ष्मी नारायण के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
वृषभ राशि
*_वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके लग्न भाव और छठे भाव के स्वामी हैं जो आपके नौवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, शुक्र का मकर राशि में गोचर आपको प्रयासों से मिलने वाली सफलता की तरफ संकेत करता है और आपके विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं। इस दौरान आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा।करियर की बात करें, तो इस दौरान आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आपको प्रगति, इंसेंटिव और वरिष्ठों से सराहना मिलने की संभावना है। व्यापार की दृष्टि से, शुक्र गोचर के दौरान आप अपने किस्मत और आउटसोर्सिंग के माध्यम से लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में आप धन की बचत करने के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत बना सकते हैं।प्रेम जीवन की बात करें, तो शुक्र गोचर की अवधि में आप और आपके साथी के बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी। साथ ही, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। वहीं, आपकी सेहत अच्छी रहेगी जिसका कारण आपके भीतर का साहस और दृढ़ता होगी।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।_*
मिथुन राशि
*_मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र ग्रह आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान आप संतान और उनकी प्रगति को लेकर चिंतित नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से धन लाभ होगा।करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी में दबाव झेलना पड़ सकता है जिसके चलते आप असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, नौकरी में तरक्की की संभावना भी कमज़ोर रह सकती है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अचानक से पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के द्वारा धन लाभ होने के योग बनेंगे। हालांकि, इस दौरान सिर्फ़ व्यापार से लाभ होने की संभावना बहुत कम रहेगी। आर्थिक जीवन में शुक्र का मकर राशि में गोचर की अवधि में आप अच्छा ख़ासा धन कमाएंगे, लेकिन इस दौरान आपके सामने खर्चे भी बने रह सकते हैं। ऐसे में, आप धन की बचत करने में असफल रह सकते हैं।बात करें प्रेम जीवन की, तो यह जातक अपने रिश्ते को साथी के साथ बनाए रखने में समर्थ नहीं होंगे जिसके चलते आपके रिश्ते से ख़ुशियाँ नदारद रह सकती हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों को पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ बुधाय नमः” का 41 बार जाप करें।_*
कर्क राशि
*_कर्क राशि वालों की कुंडली में शुक्र देव को चौथे और ग्यारहवें भाव पर स्वामित्व प्राप्त हैं जो अब आपके सातवें भाव में गोचर कर जाएंगे। शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान आपको काफ़ी ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। साथ ही, आपके भीतर सुख-सुविधाओं को बढ़ाने की इच्छा प्रबल होगी।करियर के क्षेत्र में शुक्र का यह गोचर आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है। इस दौरान नौकरी में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे। व्यापार की बात करें, तो आप नई बिजनेस डील कर सकते हैं जो आपको अधिक लाभ देगी। वहीं, आर्थिक जीवन में आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाने के साथ-साथ बचत करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही, आपको अपने दोस्तों से आर्थिक सहायता भी मिल सकती है।जब बात आती है रिश्तों की, तो इन जातकों को अपने जीवनसाथी और प्रियजनों का हर कदम पर साथ मिलेगा। ऐसे में, आपको उनके साथ आपसी तालमेल बेहतर होगा। स्वास्थ्य को देखें, तो शुक्र गोचर के दौरान आप स्वस्थ और फिट रहेंगे जिसकी वजह आपकी प्रसन्नता होगी।_*
*_उपाय: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
सिंह राशि
*_सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आप संतुष्टि की कमी की वजह से नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं। साथ ही, आप आत्म-विकास पर विशेष ध्यान दे सकते हैं।करियर के क्षेत्र में आपका झुकाव सेवा से जुड़े क्षेत्रों में हो सकता है और आप इसी क्षेत्र से संबंधित कार्य करते हुए दिखाई दे सकते हैं। शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान करियर में किसी बड़े बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार कर रहे जातकों को मनचाहा लाभ नहीं मिल पाएगा। साथ ही, प्रतिद्वंदियों की तरफ से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है जिसके चलते आप ज्यादा बचत करने में नाकाम रह सकते हैं।प्रेम जीवन में आपके और जीवनसाथी के रिश्ते में ऐसी स्थिति बन सकती है जिसमें आप दोनों एक-दूसरे से नाराज़ होंगे। लेकिन, एक-दूसरे के प्रति अपनी नाराज़गी सीधे तौर पर ज़ाहिर नहीं करेंगे। स्वास्थ्य के संबंध में आपको पैरों में दर्द और सर्दी की समस्या घेर सकती है।_*
*_उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
कन्या राशि
*_कन्या राशि वालों की कुंडली में शुक्र देव आपके दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। शुक्र का मकर राशि में गोचर आपकी कार्य क्षमता को बढ़ाने का काम करेगा और ऐसे में, आपको सकारात्मक परिणाम मिल सकेंगे। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा और इस प्रकार, आप ट्रेड और सट्टेबाजी के माध्यम से धन लाभ कमाने में सक्षम होंगे।करियर के क्षेत्र में आप संतुष्ट रहेंगे और आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। वहीं, व्यापार के संबंध में आप मिलने वाले लाभ से प्रसन्न दिखाई देंगे और ऐसे में, आपको नए अवसर मिलने की संभावना है। आर्थिक जीवन में आप अधिक धन जमा करने में सक्षम होंगे क्योंकि आपके पास धन अर्जित करने के अनेक अवसर होंगे।बात करें प्रेम जीवन की, तो शुक्र गोचर के दौरान आप जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में सक्षम होंगे। स्वास्थ्य के मामले में आप ऊर्जावान रहेंगे और आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी मज़बूत रहेगी, जिससे आप खुद को फिट रख सकेंगे।_*
*_उपाय: शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
तुला राशि
*_तुला राशि वालों की कुंडली में शुक्र महाराज आपके पहले/लग्न भाव और आठवें भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको अचानक धन लाभ कमाने के अवसर मिलेंगे। साथ ही, शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान आपकी इच्छाओं की भी पूर्ति होगी और आप अपनी सुख-सुविधाओं में वृद्धि करने में सक्षम होंगे।करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के नए अवसर मिलेंगे जो आपको संतुष्टि और ख़ुशी दोनों देने का काम करेंगे। व्यापार में आपको नया बिज़नेस करने के मौके मिलेंगे जिससे आपको संतुष्टि और अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी। तुला राशि के कुछ जातक फैमिली बिज़नेस में कदम रख सकते हैं। आर्थिक जीवन में काफी धन कमाकर अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।बात करें प्रेम जीवन की, तो यह जातक जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुशियों को बनाए रखने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे जिससे आपके रिश्ते में खुशियाँ बनी रहेगी। इससे आपका संबंध मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य को देखें, तो आपके भीतर की ऊर्जा और साहस आपके स्वास्थ्य को मज़बूत रखेगा।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ महालक्ष्म्यै नमः” मंत्र का जाप करें।_*
वृश्चिक राशि
*_वृश्चिक राशि वालों के लिए शुक्र ग्रह आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपके लिए रिश्तों को बनाए रखना और व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देना आवश्यक होगा।जब बात आती है करियर की, तो इस अवधि में आपके लिए बड़ी सफलता हासिल करना मुश्किल हो सकता है। साथ ही, नौकरी में आपको स्थान परिवर्तन का सामना भी करना पड़ सकता है। बात करें व्यापार की, तो व्यापार में आपके हाथ से निकले हुए सुनहरे अवसर आपके बिज़नेस करने और लाभ कमाने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं। आर्थिक जीवन में धन कमाने के अवसर सीमित हो सकते हैं इसलिए बचत की संभावनाएं कम रह सकती हैं।प्रेम जीवन को देखें, तो शुक्र का मकर राशि में गोचर की अवधि में आप साथी को लेकर असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं जिसकी वजह अहंकार से जुड़ी समस्याएं और बहस आदि हो सकती हैं। हालांकि, इन सब परिस्थितियों का सामना आपको बातचीत की कमी के कारण करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के मामले में कमज़ोर रोगप्रतिरोधक क्षमता आपको पाचन से जुड़ी समस्याएं दे सकती हैं।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “भौमाय नमः” मंत्र का जाप करें।_*
धनु राशि
*_धनु राशि वालों की कुंडली में शुक्र देव आपके ग्यारहवें भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों को अपने शब्दों और कार्यों को लेकर सतर्क रहना होगा, अन्यथा आप किसी के साथ बहस में पड़ सकते हैं। साथ ही, इस दौरान आपको बड़े फैसले लेने से बचना होगा।करियर के क्षेत्र में आपको भाग्य का साथ न मिलने की आशंका है। इस समय आप पर नौकरी का दबाव बढ़ सकता है और साथ ही, वरिष्ठों के साथ समस्याएं जन्म ले सकती हैं। व्यापार की बात करें, तो इस अवधि में आपको ज्यादा लाभ न मिलने का अनुमान है, बल्कि आपको प्रतिद्वंदियों की वजह से हानि झेलनी पड़ सकती है। आर्थिक जीवन में आपकी आय सीमित रहने का असर आपकी बचत पर पड़ सकता है।प्रेम जीवन को देखें, तो साथी के साथ आपके रिश्ते में ख़ुशियों का अभाव रह सकता है जिसकी वजह आपके द्वारा साथी को अपशब्द कहना हो सकता है। ऐसे में, आप में बातचीत की कमी रह सकती है। स्वास्थ्य के मामले में आपको शुगर और मोटापे से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमः शिवाय” का जाप करें।_*
मकर राशि
*_मकर राशिवालों के लिए शुक्र देव आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके पहले/लग्न भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपको अपनी संतान की प्रगति पर ध्यान देना होगा। इस दौरान आपका मन प्रेम भावनाओं से गुलज़ार रह सकता है और साथ ही, आप धार्मिक स्थलों की यात्रा कर सकते हैं।करियर को देखें, तो इस अवधि में आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जिससे आप प्रसन्न दिखाई देंगे। आपको सहकर्मियों और वरिष्ठों की नज़रों में सम्मान प्राप्त होगा। व्यापार में आपको धन लाभ मिलेगा और जो जातक सट्टेबाजी और ट्रेड का व्यापार करते हैं, वह इस अवधि में ज्यादा से ज्यादा धन लाभ कमाने में सक्षम होंगे। वहीं, आर्थिक जीवन में आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे और ऐसे में, आप पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने में भी सक्षम होंगे।प्रेम जीवन में शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान आप साथी पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे और आपका व्यवहार उनके साथ अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत बनेगा और आप साथी की इच्छाओं को पूरा करने का काम करेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से, शुक्र गोचर के दौरान आप फिट रहेंगे।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ मंदाय नमः” का जाप करें।_*
कुंभ राशि
*_कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज आपके चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो आपके बारहवें भाव में प्रवेश करेंगे। इसके फलस्वरूप, आपको परिवार में समस्याओं, भाग्य का साथ न मिलना और बड़े भाई/बहन के साथ रिश्तों में परेशानियों आदि का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यात्रा के दौरान आप परेशान नज़र आ सकते हैं।करियर के क्षेत्र में आप ज्यादा लाभ प्राप्त करने में सक्षम नहीं होंगे और अगर आप धन कमा भी लेंगे, तब भी आप असंतुष्ट दिखाई देंगे। आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है। बात करें व्यापार की, तो आपको कारोबार को बहुत ध्यान से करना होगा क्योंकि आपको हानि होने की आशंका है। आर्थिक जीवन में आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और बचत की संभावना औसत रहेगी।प्रेम जीवन की बात करें, तो आप रिश्ते में जीवनसाथी के साथ मिठास बनाए रखने में सक्षम नहीं होंगे जिसके चलते आपके रिलेशनशिप से ख़ुशियाँ नदारद रह सकती हैं। आप दोनों को आपसी तालमेल बनाए रखना होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों को शुक्र का मकर राशि में गोचर के दौरान पैरों में दर्द की समस्या रह सकती है और इसकी वजह कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन लिंगाष्टकम का पाठ करें।_*
मीन राशि
*_मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके आठवें और तीसरे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, आपको अपनी व्यक्तिगत प्रगति पर ध्यान देना होगा और इस दिशा में अनेक प्रयास करने होंगे। इस समय आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे।शुक्र गोचर के दौरान आपको अचानक से धन लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे जो कि आपको सट्टेबाजी और पैतृक संपत्ति के माध्यम से प्राप्त होंगे।करियर की बात करें, तो आपको अपने आत्मविश्वास और बेहतरीन योजनाओं के बल पर नौकरी में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा, आपको विदेश से भी नौकरी के अवसर मिल सकते हैं जो आपके लिए ऑनसाइट नौकरी के द्वार खोलेंगे जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आपको कोई नया पद मिल सकता है।व्यापार के क्षेत्र में शुक्र गोचर के दौरान आपको लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आप कोई नया व्यापार भी शुरू कर सकते हैं। आर्थिक जीवन में आप अच्छा ख़ासा लाभ कमाने में सक्षम होंगे इसलिए आप धन की पर्याप्त बचत करने में सक्षम होंगे।प्रेम जीवन में मीन राशि वाले अपने रिश्ते में जीवनसाथी की सभी इच्छाओं को पूरा करके संतुष्ट दिखाई देंगे। साथ ही, आपके अच्छे व्यवहार से आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा।स्वास्थ्य के मामले में इस दौरान आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी जो कि आपकी मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम होगा। ऐसे में, आप फिट बने रहेंगे।_*
*_उपाय: प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।_*
*_अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न_*
*_1. शुक्र का मकर राशि में गोचर कब होगा?_*
*_शुक्र देव 13 जनवरी 2026 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे।_*
*_2. मकर राशि का स्वामी कौन है?_*
*_राशि चक्र की दसवीं राशि मकर के स्वामी शनि देव हैं।_*
*_3. शुक्र ग्रह की उच्च राशि कौन सी है?_*
*_प्रेम के ग्रह शुक्र मीन राशि में उच्च अवस्था में होते हैं।_*
*_हर हर महादेव🙏_*
👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*
🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷
👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*
🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏
*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*
*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*
🐑 *_मेष राशि : चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। जीवनसाथी के साथ ख़रीदारी मज़ेदार रहेगी। इससे आप दोनों के बीच की समझ में भी इज़ाफ़ा होगा। सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। दिवास्वप्नों में समय खपाना नुक़सानदेह रहेगा, इस मुग़ालते में न रहें कि दूसरे आपका काम करेंगे। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।_*
*_उपाय :- जेब में तांबे का सिक्का रखना आपकी नौकरी/बिज़नेस में चार चाँद लगाएगा।_*
🐂 *_वृषभ राशि : इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।अपने मनमौजी और ज़िद्दी स्वभाव को क़ाबू में रखें, ख़ास तौर पर किसी जलसे या पार्टी में। क्योंकि ऐसा न करने पर वहाँ का माहौल तनावग्रस्त हो सकता है। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। हो सकता है
TRN LIVE: *🕉️🟢 ॐ गं 🟢🕉️*
*🌞पञ्चाङ्ग 13 _ जनवरी_ 2026 🌞*
⛅ *दिन _ मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी*
⛅ *शाक संवत _ 1947*
⛅ *सूर्यायन _ उत्तरायण*
⛅ *ऋतु _ शिशिर*
⛅ *मास _ माघ*
🌑 *पक्ष _ कृष्ण*
⛅ *तिथि _ दशमी दोपहर 03:18 तक तत्पश्चात एकादशी*
🌟 *नक्षत्र _ विशाखा रात्रि 12:06 तक तत्पश्चात अनुराधा*
⛅ *योग _ शूल शाम 07:04 तक तत्पश्चात गण्ड*
⛅ *करण _ विष्टि दोपहर 03:18 तक तत्पश्चात बव*
🌒 *राहुकाल _ दोप. 03:05 से शाम 04:22:38 तक*
🌜 *चंद्र राशि _ तुला /#17:21 वृश्चिक*
🌞 *सूर्य राशि _ धनु*
🌞 *सूर्योदय _ 07:20*
🌒 *सूर्यास्त _ 05:41*
💫 *दिशाशूल _ उत्तर दिशा में*
🦜 *व्रत_पर्व_विवरण _ लोहड़ी उत्सव , भद्रा, भौगी*
🧭 *पं.तपेश_अवस्थी*📱#9549999840
1️⃣ *मंगलवार🔺के #शुभाशुभ_मुहूर्त*
राहुकाल दोप. 03:05 - 04:22
यम गण्ड 09:54 - 11:12
गुलिक काल 12:29 - 13:47
*अभिजित 11:50 -12:35*
दूर मुहूर्त 21:39 - 21:41
दूर मुहूर्त 31:50 -33:28
2️⃣🌞 *#दिन_का_चौघड़िया*
रोग 07:20 - 08:36 अशुभ
उद्वेग 08:36 - 09:54 अशुभ
*चर 09:54 - 11:11 शुभ*
*लाभ 11:11 - 12:28 शुभ*
*अमृत 12:28 - 01:46 शुभ*
काल 01:46 - 03:04 अशुभ
*शुभ 03:04 - 04:21 शुभ*
रोग 04:21 - 05:39 अशुभ
3️⃣🌒 *रात_का_चौघड़िया*
काल 05:39 - 07:21 अशुभ
*लाभ 07:21 - 09:04 शुभ*
उद्वेग 09:04 - 10:46 अशुभ
*शुभ 10:46 - 12:28 शुभ*
*अमृत 12:28 - 02:11 शुभ*
*चर 02:11 - 03:54 शुभ*
रोग 03:54 - 05:36 अशुभ
काल 05:36 - 07:20 अशुभ
4️⃣🌞 *दिन_का_होरा*
मंगल 07:20 - 08:20
सूर्य 08:20 - 09:20
शुक्र 09:20 - 10:20
बुध 10:20 - 11:20
चन्द्र 11:20 - 12:20
शनि 12:20 - 13:20
गुरु 13:20 - 14:20
मंगल 14:20 - 15:20
सूर्य 15:20 - 16:20
शुक्र 16:20 - 17:20
बुध 17:20 - 18:20
चन्द्र 18:20 - 19:20
5️⃣🌒 *रात_का_होरा*
शनि 19:20 -- 20:20
गुरु 20:20 - 21:20
मंगल 21:20 - 22:20
सूर्य 22:20 - 23:20
शुक्र 23:20 - 24:20
बुध 24:20 - 01:20
चन्द्र 01:20 - 02:20
शनि 02:20 - 03:20
गुरु 03:20 - 04:20
मंगल 04:20 - 05:20
सूर्य 05:20 - 06:20
शुक्र 06:20 - 07:20
🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष_केंद्र*🕉️
*#ज्योतिष_CUSTOMIZED_VAIDIK #वास्तु(नक़्शे)_PDF_KUNDLI_वैदिक_कर्मकांड*
🔻 *पं.#तपेश_अवस्थी*🔻
TRN LIVE: *आज का राशिफल व पंचांग*
**********************
*13 जनवरी, 2026, मंगलवार*
=====================
*आज और कल का दिन खास*
***********************
13 जनवरी 2026 : पंजाब में लोहड़ी पर्व आज।
14 जनवरी 2026 : षटतिला एकादशी व्रत कल।
14 जनवरी 2026 : पोंगल उत्सव कल।
14 जनवरी 2026 : मकर संक्रांति कल।
14 जनवरी 2026 : धनु मलमास कल होगा पूर्ण।
14 जनवरी 2026 : तैल संक्रांति कल।
14 जनवरी 2026 : गंगासागर स्नान कल।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 8960068501
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।
आज का राशिफल
****************
13 जनवरी, 2026, मंगलवार
===================
मेष राशि : त्वरित पैसा बनाने की योजनाओं या आकर्षक प्रस्तावों से दूर रहना बेहतर है। इससे आने वाले महीनों में समस्या हो सकती है। आज आकस्मिक लाभ हो सकता है। निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम मिलने की उम्मीद है। विदेश जाने के योग बनेंगे।
वृष राशि : लाभप्रद सौदे हाथ लगेंगे। प्रभावशाली एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों से आपका मिलना होगा और इससे आपको फायदा भी होगा। आप को पारिवारिक जिम्मेदारी बढऩे से व्यस्तता बढ़ेगी। आज कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। दिन अनुकूल रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी और कीर्ति बढ़ेगी।
मिथुन राशि : शत्रु आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। आर्थिक संचय में वृद्धि मन्द गति से हो सकती है। आप की मेहनत के अनुरूप सफलता मिलने में संदेह है। आज किसी हनुमान मंदिर में जाकर सिंदूर और तेल अर्पण करें, सभी रुके कार्य पूर्ण होंगे। आपको सफलता प्राप्त होगी। दूसरों के झंझटों में न पड़ें।
कर्क राशि : आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। बिना सोच विचार के कोई भी काम न करें। आप अपनी योग्यता को साबित करने के लिए बेहतर अवसरों का सुचारू रूप से लाभ उठाएंगे। मांगलिक आयोजनों के लिए रूपरेखा में परिवर्तन होगा। अच्छे कार्यों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे। सामाजिक समारोहों में भाग ले सकते हैं। विरोधियों से सावधान रहें।
सिंह राशि : वित्तीय लाभ प्राप्त हो सकते हैं और नई साझेदारी भी होने की संभावना है। लेकिन बढ़े हुए व्यय के कारण साझेदारी में कुछ समस्याएं पनप सकती है। सामाजिक कुछ लोग आप के किये कार्यों से नाखुश रहेंगे। आज कार्यों को परिजनों में प्रशंसा मिलेगी। मन में उत्साह बढ़ेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी। खर्चों में कमी करें, कानूनी विवाद निपटेंगे।
कन्या राशि : नौकरीपेशा जातकों को अधिकारियों के साथ अपने संबंधों के मामले में कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है। अपने बॉस पर हावी होने की कोशिश न करें, वरना आप खुद मुसीबत में पड़ सकते हैं। आप की दिनचर्या में बदलाव होगा। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ संभव है। रचनात्मक अथवा व्यापारिक कार्यों से आर्थिक लाभ होगा। नवीन योजनाओं में निवेश संभव है।
तुला राशि : सामान्य रूप से लोगों के साथ आपके संबंध बेहतर होंगे और आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। यह अवधि निवेश प्रयासों के लिए भी परिपक्व है। व्यापार-व्यवसाय अनुकूल रहेगा। परिवार में तनाव से चिंता बढ़ेगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रह सकती है। परोपकार में रुचि बढ़ेगी। धर्म-कर्म में समय व्यतीत होगा। लक्ष्मी जी को सौंदर्य सामग्री अर्पण करें। आपकी हर मनोकामना पूरी होगी।
वृश्चिक राशि : आकस्मिक लाभ के अलावा साझेदारी से आपके लिए कुछ बेहतरीन प्रोत्साहन मिल सकते हैं, जो आपकी वित्तीय स्थिति को काफी मजबूत कर सकते हैं। आलस्य से बचकर रहें, वरना बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे। कार्यों में रुकावट आ सकती है। कार्यस्थल पर किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें।
धनु राशि : वित्तीय मामलों के लिए दिन अच्छा है। निवेश और बचत की योजनाएं भी बन जाएंगी। दिन की शुरुआत आनंदप्रद रहेगी। नौकरी में पदोन्नति के योग बन रहे हैं। जो आपके हितचिंतक रहेंगे उनसे आपकी भेंट होगी। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा। कीर्ति बढ़ेगी।
मकर राशि : वित्तीय मामले बिना किसी बाधा के आसानी से आगे बढ़ेंगे। जिसे आप किसी काम का नहीं समझते थे, आज वही आप के कार्यों में सहभागी बनेगा। यात्रा का योग बन रहा है। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद बड़ा रूप ले सकते है, सतर्क रहें। आज कार्य सिद्धि होंगे।
कुम्भ राशि : क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे। राजनेताओं को नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आज आपका दिन मध्यम है। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल होगा। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात और आत्मबल में मजबूती आयेगी। लापरवाही से काम न करें। वाहन सुख संभव है।
मीन राशि : अविवाहित युवक और युवतियों को अपना जीवनसाथी मिल सकता है। आलस्य त्यागें और समय पर अपना काम करें। आप की मेहनत से व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। सश्रम किए गए कार्य सफल होंगे। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। आय से अधिक व्यय न करें। माता को काजल और कमल गट्टे की माला अर्पण करें, शत्रु परास्त होंगे। आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 911608917
आज का पंचांग
==========
13 जनवरी 2026, मंगलवार
************************
तिथि दशमी 03:20 PM
अगले दिन
नक्षत्र विशाखा 00:07 AM
करण विष्टि, 03:20 PM,
अगले दिन
बव 04:38 AM
पक्ष कृष्ण
योग शूल 07:03 PM
वार मंगलवार
सूर्योदय 07:15 AM
सूर्यास्त 05:44 PM
चन्द्रमा तुला 05:21 PM
राहुकाल 03:07 - 04:25 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत पौष
मास पूर्णिमांत माघ
शुभ मुहूर्त
अभीजित 12:08 - 12:50 PM
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।
विक्की
: *चम्बा के चुराह में विवाहिता लापता, पति को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज 'मैं मर जाऊंगी'*
रिश्तेदारी और मायके में तलाश करने पर कहीं नहीं मिली, पुलिस में दर्ज करवाई रिपोर्ट
जिला चम्बा के उपमंडल चुराह के अंतर्गत ग्राम पंचायत देहग्रां के त्रड़ोग गांव से एक 20 वर्षीय विवाहिता के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पति की शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई सूचना में त्रड़ोग निवासी फारूख खान ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2024 में कीमती (काल्पनिक नाम) से हुई थी।फारूख खान के अनुसार 8 जनवरी, 2026 को सुबह वह मजदूरी के लिए गया था। सुबह करीब 10 बजे उसकी पत्नी से फोन पर बात हुई, जिसमें उसने राशन लेने झज्जाकोठी जाने की बात कही थी। फारूख खान ने बताया कि दोपहर के बाद जब उसने दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो पत्नी ने फोन नहीं उठाया। शाम को कीमती (काल्पनिक नाम) व्हाट्सएप पर ऑनलाइन थी, लेकिन उसने मैसेज में लिखा कि 'मैं मर जाऊंगी
उसके बाद शाम को जब फिर से बात हुई तो उसने बताया कि वह देहरादून में हैं और उसके बाद फोन काट दिया। तब से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। उसने बताया कि परिजनों ने अपने स्तर पर रिश्तेदारी और मायके में हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एस.पी. चम्बा विजय कुमार सकलानी ने की है।
TRN LIVE TRNDKBJITENDRA KUMAR: 👇👇👇👇
*अब पंचायत सचिव देखेंगे सनवाल पंचायत का कामकाज*
चम्बा जिले से भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का बड़ा संदेश सामने आया है। जिला प्रशासन द्वारा तीसा क्षेत्र की सनवाल पंचायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पूरी पंचायत को निलंबित करने के बाद अब पंचायत सचिव सनवाल पंचायत का कामकाज देखेंगे।
पंचायत निलंबित होने के बाद पंचायत के आम लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा। वहीं भ्रष्टाचार मामले में प्रशासन की कार्रवाई से पूरे प्रदेश को कड़ा संदेश भी गया है।
सनवाल पंचायत में हुए करोड़ों के कथित भ्रष्टाचार ने पूरे जिले को हिला कर रख दिया था। इस मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था। पुलिस में मामला जाने के बाद मामले में संलिप्त आरोपी जमानत के लिए देश की सर्वोच्च अदालत तक गए थे, लेकिन वहां से राहत न मिलने पर उन्हें आत्मसमर्पण करना पड़ा था। इसके बाद प्रधान व उपप्रधान को 14 दिन से ज्यादा समय तक सलाखों के पीछे रहना पड़ा था।
विभागीय जांच रिपोर्ट के अनुसार, सनवाल पंचायत में सेब के पौधों के रोपण के नाम पर करीब 64 लाख रुपए के सरकारी बजट की भारी हेराफेरी की गई है। धरातल पर कार्य के नाम पर अनियमितताएं पाए जाने के बाद प्रशासन ने यह सख्त रुख अपनाया है।
इस घोटाले में निर्वाचित प्रतिनिधियों, पूर्व जिला परिषद व पंचायत सदस्यों के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत भी उजागर हुई है।
एस.डी.एम. तीसा राजेश कुमार जरयाल ने बताया कि पंचायत में भ्रष्टाचार के मामले में पंचायत निलंबन के बाद अब पंचायत के तमाम प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार पंचायत सचिव को सौंप दिए गए हैं, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।
अधिकारी और कर्मचारी भी आए थे भ्रष्टाचार के लपेटे में
यह केवल जनप्रतिनिधियों तक सीमित मामला नहीं है। इस घोटाले की आंच में विभाग के अधिकारी भी आए हैं। मामले में पंचायत सचिव, कनिष्ठ अभियंता और ग्राम रोजगार सेवक को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय तैनात रहे बी.डी.ओ. को भी पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है।
TRN LIVE: *लुधियाना में पुलिस एनकाउंटर दोनों तरफ से चली दनादन गोलियां, रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाश घायल*
पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुए हैं। यह मुठभेड़ लुधियाना के हैबोवाल इलाके में हुई है।
लुधियाना में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। लुधियाना की हैबोवाल इलाके में दोनों तरफ से दनादन गोलियां चली हैं। इस जबरदस्त मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई है। आरोपियों से पुलिस ने अवैध हथियार और कई कारतूस (राउंड) बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरा हुआ था, तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटनास्थल पर पुलिस टीम जांच कर सबूत जुटाने में जुटी है।
TRN LIVE: *चिट्टा गतिविधियों में शामिल 11 पुलिस कर्मी नौकरी से बर्खास्त*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आज 11 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की चिट्टा और नशे के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति के अनुरूप, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त पाये जाने पर की गई है। यह कार्रवाई भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के तहत की गई है। यह कार्रवाई स्पष्ट और कठोर संदेश है कि कानून की रक्षा करने वाली पुलिस बल में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।
एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त 1-भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर नीरज कुमार, जिला बिलासपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल शुभम ठाकुर, 3- भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में तैनात कांस्टेबल कपिल, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल शिव कुमार, जिला शिमला पुलिस में तैनात कांस्टेबल लक्ष्य चौहान, एसवी एंड एसीबी में तैनात कांस्टेबल/ड्राइवर विशाल ठाकुर, 4-भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबैरी में तैनात कांस्टेबल गौरव वर्मा, 2-भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह में तैनात कांस्टेबल/ड्राईवर संदीप राणा, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल अंकुश कुमार, स्टेट सीआईडी में तैनात कांस्टेबल रजत चंदेल तथा जिला शिमला में तैनात कांस्टेबल राहुल वर्मा को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
आज शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की है। अगर पुलिस कर्मी ही चिट्टा गतिविधियों में शामिल होंगे तो इस तरह की सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। चिट्टा तस्करी व अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चिट्टा गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने पुलिस विभाग द्वारा चिट्टा के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चिट्टे की तस्करी और चिट्टा गतिविधियों में शामिल सभी कर्मचारियांे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसकी सूचना मुख्य सचिव को शीघ्र प्रदान की जाए। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा चिट्टे से कमाई गई सम्पत्ति की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि दो ग्राम तक के चिट्टे की सूचना के लिए 10 हजार रुपये, पांच ग्राम के लिए 25 हजार रुपये, 25 ग्राम के लिए 50 हजार रुपये, एक किलो के लिए पांच लाख रुपये तथा एक किलो से अधिक मात्रा में चिट्टे की सूचना देने के लिए 10 लाख रुपये ईनाम राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े गिरोह के सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये से अधिक की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिट्टे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 112 आपातकालीन नंबर शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों से इस संबंध में किसी भी जानकारी को साझा करने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करने का आह्वान किया।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव सी. पालरासु, महाधिवक्ता अनूप रतन, निदेशक ग्रामीण विकास राघव शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
TRN LIVE: *तीन हादसों से दहला सुंदरनगर चार लोगों की माैत, महिला जिंदा जली, तीन घायल*
सुंदरनगर उपमंडल के लिए हादसों भरा दिन रहा। यहां एक ही दिन में तीन दर्दनाक हादसों में चार लोगों की माैत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं
सोमवार का दिन सुंदरनगर उपमंडल के लिए हादसों भरा दिन रहा। यहां एक ही दिन में तीन दर्दनाक हादसों में चार लोगों की माैत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। इसमें दो गंभीर रूप से घायलों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 8:00 बजे एक प्राइवेट बस चरखड़ी के पास उस वक्त हादसे का शिकार हो गई जब ड्राइवर बस स्टार्ट करके चाय पीने चला गया। एएसपी मंडी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि हादसे के वक्त बस में एक बच्चे सहित तीन महिलाएं सवार थीं। बस अचानक पीछे की तरफ खिसकती हुई गई। इस हादसे में 75 वर्षीय कलावती की मौत हो गई है जबकि 11 वर्षीय यक्षित और उसकी 31 वर्षीय माता गीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इन दोनों का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। एक अन्य महिला 55 वर्षीय कृष्णा देवी को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है
TRN LIVE: संख्याः 77/2026 शिमला 12 जनवरी, 2026
चिट्टा गतिविधियों में शामिल 11 पुलिस कर्मी नौकरी से बर्खास्त
हिमाचल प्रदेश सरकार ने चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आज 11 पुलिस कर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इन कर्मचारियों के खिलाफ यह कार्रवाई प्रदेश सरकार की चिट्टा और नशे के खिलाफ शून्य सहिष्णुता नीति के अनुरूप, एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त पाये जाने पर की गई है। यह कार्रवाई भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2)(बी) के तहत की गई है। यह कार्रवाई स्पष्ट और कठोर संदेश है कि कानून की रक्षा करने वाली पुलिस बल में कानून तोड़ने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है।
एनडीपीएस एक्ट के मामलों में संलिप्त 1-भारतीय रिजर्व बटालियन बनगढ़ में तैनात इंस्पेक्टर नीरज कुमार, जिला बिलासपुर में तैनात पुलिस कांस्टेबल शुभम ठाकुर, 3- भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में तैनात कांस्टेबल कपिल, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल शिव कुमार, जिला शिमला पुलिस में तैनात कांस्टेबल लक्ष्य चौहान, एसवी एंड एसीबी में तैनात कांस्टेबल/ड्राइवर विशाल ठाकुर, 4-भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबैरी में तैनात कांस्टेबल गौरव वर्मा, 2-भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह में तैनात कांस्टेबल/ड्राईवर संदीप राणा, एसडीआरएफ में तैनात कांस्टेबल अंकुश कुमार, स्टेट सीआईडी में तैनात कांस्टेबल रजत चंदेल तथा जिला शिमला में तैनात कांस्टेबल राहुल वर्मा को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
आज शिमला में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पुलिस की जिम्मेदारी चिट्टे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की है। अगर पुलिस कर्मी ही चिट्टा गतिविधियों में शामिल होंगे तो इस तरह की सख्त कार्रवाई अनिवार्य है। चिट्टा तस्करी व अवैध कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। चिट्टा गतिविधियों में शामिल सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने पुलिस विभाग द्वारा चिट्टा के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि चिट्टे की तस्करी और चिट्टा गतिविधियों में शामिल सभी कर्मचारियांे की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर इसकी सूचना मुख्य सचिव को शीघ्र प्रदान की जाए। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा चिट्टे से कमाई गई सम्पत्ति की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि दो ग्राम तक के चिट्टे की सूचना के लिए 10 हजार रुपये, पांच ग्राम के लिए 25 हजार रुपये, 25 ग्राम के लिए 50 हजार रुपये, एक किलो के लिए पांच लाख रुपये तथा एक किलो से अधिक मात्रा में चिट्टे की सूचना देने के लिए 10 लाख रुपये ईनाम राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बड़े गिरोह के सूचना देने वाले को पांच लाख रुपये से अधिक की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिट्टे से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी साझा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 112 आपातकालीन नंबर शुरू किया गया है। उन्होंने लोगों से इस संबंध में किसी भी जानकारी को साझा करने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करने का आह्वान किया।
बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव के.के. पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव सी. पालरासु, महाधिवक्ता अनूप रतन, निदेशक ग्रामीण विकास राघव शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
.0.
: *हिमाचल में बदले BPL के नियम, जानिए नए साल में किन परिवारों की खुलेगी किस्मत?*
*हिमाचल प्रदेश में ऐसे पात्र परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध करवाएगी सरकार.नए साल में हिमाचल प्रदेश में BPL सूची में शामिल होने के लिए सरकार ने लोगों को बहुत बड़ी राहत दी है.*
*प्रदेश में अब सालाना 50 हजार आय वाले ऐसे परिवारों को भी BPL सूची में शामिल किया जाएगा, जिनके पास रहने के लिए अपना पक्का मकान है.*
इसके लिए प्रदेश में दूसरे चरण का सर्वे चल रहा है, जिसमें अभी तक 35,355 अतिरिक्त परिवार अतिनिर्धन इस श्रेणी में जोड़े गए हैं. जिसके बाद प्रदेश में अति निर्धन परिवारों की अपरिवारों की कुल संख्या 63,070 हो गई है. वहीं, तीसरे चरण में निर्धन परिवारों की श्रेणी में अनाथ, दिव्यांग और विधवाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे इन परिवारों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. यह सर्वेक्षण सरकार चौथे और पांचवें चरण में भी करेगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस सूची में शामिल किया जा सके.
पहले चरण में शामिल हुए थे इतने हजार परिवार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि, प्रदेश सरकार राज्य के उन पात्र गरीब परिवारों को पक्के मकान की सुविधा उपलब्ध करवाएगी, जो अभी भी कच्चे मकानों में रह रहे हैं. सुरक्षित आवास केवल एक बुनियादी आवश्यकता ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का सामाजिक अधिकार है और सरकार इसे सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठा रही है.
सीएम सुक्खू ने कहा कि, अति निर्धन परिवारों (पूअरेस्ट ऑफ द पुअर) के चयन के लिए किए गए सर्वेक्षण के पहले चरण में 27,715 परिवारों को शामिल किया गया है. ये वह परिवार हैं, जो पिछले 20 वर्षों से आईआरडीपी में शामिल थे, लेकिन उन्हें अभी तक पक्का मकान नहीं मिला है. पहले चरण के सर्वेक्षण में आय सीमा 50 हजार रुपए निर्धारित की गई थी. इसमें उन लोगों को शामिल नहीं किया गया था, जिनके पास पक्का घर है. ऐसे में दूसरे चरण के सर्वे में उन परिवारों को भी शामिल किया गया है, जिनके पास पहले से पक्के मकान हैं. इस सर्वे के बाद 35,355 अतिरिक्त परिवार अतिनिर्धन श्रेणी में जोड़े गए हैं और अब इन परिवारों की कुल संख्या 63,070 हो गई है.
तीसरे चरण में ये होंगे शामिल
सीएम सुक्खू ने कहा कि, तीसरे चरण में निर्धन परिवारों की श्रेणी में अनाथ, दिव्यांग और विधवाओं को भी शामिल किया जाएगा, जिससे इन परिवारों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी. यह सर्वेक्षण चौथे और पांचवें चरण में भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक पात्र परिवारों को इस सूची में शामिल किया जा सके. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया के हर चरण में उदारीकरण कर मानदंडों में छूट दी जा रही है. ताकि कोई भी पात्र परिवार आईआरडीपी से बाहर नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य केवल मकान निर्माण तक सीमित नहीं है, बल्कि गरीब परिवारों को सम्मानजनक जीवन स्तर उपलब्ध करवाना है. मूलभूत सुविधाओं, स्वच्छता, पेयजल और आजीविका के अवसरों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये परिवार BPL सूची से बाहर
ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य आयकर देता है.
ऐसे परिवार जिनकी समस्त स्रोत से अर्जित वार्षिक आय 50 हजार रुपए से अधिक है.
ऐसे परिवार जिनके पास एक-एक हेक्टेयर से अधिक भूमि है.
ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य सरकारी/अर्ध सरकारी या निजी नौकरी में है, BPL सूची में शामिल होने के लिए अपात्र हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाना हुआ आसान, सुक्खू सरकार ने सिस्टम में किया ये बड़ा बदलाव
ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस विभाग के भवनों के रूफटॉप पर लगेंगे सोलर सिस्टम, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश
TRN LIVE: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 13 जनवरी 2026*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन सेहत के लिये प्रतिकूल रहेगा। भाग दौड़ भरी दिनचर्या और असंयमित खान-पान के कारण स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है। आज आकस्मिक दुर्घटना के योग भी बन रहे है यात्रा अधिक आवश्यक होने पर ही करें घर अथवा कार्य क्षेत्र पर भी उपकरणों के प्रयोग में सावधानी बरतें। कार्य व्यवसाय से मध्यान तक ही लाभ उठा सकते है इसके बाद सेहत और परिस्थिति दोनो आर्थिक लाभ से वंचित रखेगी उल्टे व्यर्थ खर्च ही बढेगें। घर मे उदासीनता का वातावरण रहेगा परिजनों को किसी न किसी रूप में कष्ट होने की संभावना है। स्वभाव में चिड़चिड़ा पन आने से सीधी बातो का भी बेतुका जवाब देकर माहौल को अधिक खराब करने से बचे।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए विजय दिलाने वाला रहेगा स्वार्थ सिद्धि की भावना प्रबल रहेगी अपना काम साधने के लिये दूसरे का बिगाड़ने से भी नही चूकेंगे। मुह से मीठा बोलेंगे लेकिन अंदर ईर्ष्या भरी रहेगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी सहकर्मियों से कुछ ज्यादा ही खुलापन दिखाने पर अपमानित हो सकते है सतर्क रहें अन्यथा काम निकलने में दिक्कत आएगी। मध्यान बाद जिस भी काम में हाथ डालेंगे अथवा जो भी कामना करेंगे उसमे चालाकी से देर अबेर सफलता मिल ही जाएगी धन लाभ भी चतुराई से जरूरत के अनुसार हो जाएगा फिर भी संतुष्टि नाहाई होगी ज्यादा पाने की लालसा में मैन की शांति खो देंगे। संध्या बाद का समय मौज शौक में बीतेगा खर्च आंख बंद कर करेंगे। घर का वातावरण आंनद दायक रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी रात्रि में पेट संबंधित शिकायत हो सकती है।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आरम्भ में शुभ फलदायक।रहेगा मन मे जो भी सोचेंगे थोड़ा बहुत कम ही सही लेकिन मिलेगा जरूर दिनचर्या आज उथल पुथल ही रहेगी किसी सामूहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये नियत कार्यो में बदलाव करना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर आज आकस्मिक लाभ के योग बनेंगे नियमित बिक्री की जगह आज जनसंपर्कों के द्वारा अधिक लाभ की संभावना है व्यवहार में थोड़ा रूखापन आ सकता है इससे बचे अन्यथा सामाजिक क्षेत्र पर आपकी छवि खराब होगी। मनोरंजन पर आज अधिक आकर्षण रहेगा लेकिन ध्यान रहे घर परिवार का वातावरण संध्या के समय अभद्रता अथवा अनैतिक कर्मो के कारण अशांत होगा। थकान भी अधिक रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी दिनचर्या और स्वभाव में सुधार आएगा पिछली गलतियों से सीख लेंगे लेकिन हम की भावना आज भी बनी रहेगी। घर का वातावरण आज भी मध्यान तक उथल पुथल रहेगा घर के सदस्य एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप करेंगे लेकिन मतलब साधने के लिये पुरानी बातों को भूल जाएंगे। मध्यान बाद बुद्धि विवेक जाग्रत होने पर पूर्ण शांति स्थापित होगी फिर भी मन का द्वेष आज मिटना असम्भव है। कार्य क्षेत्र पर लाभ की संभावना कम ही रहेंगी अपने बुद्धि चातुर्य से खर्च निकालने लायक आय बना लेंगे लेकिन व्यर्थ के खर्च भी लगे रहने से रुकेगा नही। संध्या बाद का समय अनर्गल कार्यो मौज शौक मनोरंजन में बीतेगा इसी में प्रसन्न भी रहेंगे। व्यर्थ के आडंबर से बचने की सलाह देंगे लेकिन खुद उसी में।फंसे रहेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन मानसिक रूप से दुविधा बनी रहेगी जिस कार्य को करना चाहिये उसे ना कर व्यर्थ के कामो में उलझेंगे। अपने काम छोड़ पराये कामो में टांग अड़ाने से अपमानित भी हो सकते है। कार्य क्षेत्र पर आज निर्णय लेने में परेशानी आएगी लाभ के अवसर इसी कारण हाथ से निकलने की संभावना है। मन मे अहम की भावना रहने से किसी से सहायता लेना पसंद नही करेंगे लेदेकर काम निकालने की मानसिकता से थोड़ा बहुत धन लाभ अवश्य होगा परन्तु थोड़ा विलंब भी होगा। नौकरी पेशा लोग उच्चाधिकारियों से जले भुने रहेंगे मन की बात मन मे ही रखे अन्यथा आगे के लिये नई समस्या खड़ी होगी। गृहस्थ में शांति बनी रहेगी फिर भी अपनी बेतुकी हरकतों से माहौल खराब करेंगे। इच्छापूर्ति पर खर्च होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप आज का दिन सुख शांति से बिताएंगे दिन के आरंभ से ही किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा झंझट में पड़ने से बचेंगे मन भी आज काम के प्रति कम ही समर्पित रहेगा कार्य व्यवसाय में मध्यान तक मंदी का सामना करना पड़ेगा इसके बाद थोड़ा बहुत व्यवसाय होने से दैनिक खर्च लायक आय हो जाएगी। नौकरी वाले लोग आज आलस्य से भरे रहेंगे बेमन से कार्य करने पर अधिकारी वर्ग से मतभेद हो सकते है। पारिवारिक वातावरण वैसे तो शांत ही रहेगा कुछ समय के लिये किसी गकतफहमी अथवा परिजन के उद्दंड व्यवहार के कारण अशांति होगी। घूमने फिरने मौज शौक पूरे करने पर खर्च होगा। आरोग्य छोटी मोटी बातो को छोड़ बना रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन अस्त व्यस्त रहेगा दिन को व्यवस्थित करने का प्रयास भी करेंगे लेकिन सफल नही हो सकेंगे। दिन के आरंभ में घरेलू कार्यक्रम के कारण कार्य क्षेत्र पर देर होगी एक बार किसी कारण से विलंब हुआ तो दिन भर यही क्रम चलता रहेगा कोई भी काम समय पर नही कर पाएंगे गुस्सा भी आएगा लेकिन अशांति फैलने के डर से प्रदर्शन नही करेंगे। कार्य क्षेत्र से आज काफी संभावनाए लगाए रहेंगे आर्थिक लाभ की कामना दिन भर लगी रहेगी लेकिन लाभ रुक रुक कर होने से मन संतुष्ट नही होगा। नौकरिपेशाओ को किसी सहकर्मी के हिस्से का कार्य भी करना पड़ेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति होने से प्रसन्न रहेंगे लेकिन फिर भी किसी न किसी कारण छोटी मोटी नाराजगी लगी रहेगी। संतानों के ऊपर ध्यान रखे। संध्या बाद शारीरिक कष्ट अनुभव होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आकस्मिक लाभ वाला है लेकिन आज आपका ध्यान मौज मस्ती में अधिक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर आज पिछले कुछ दिनों से चल रही सुस्ती टूटेगी। मध्यान तक लाभ के लिये इंतजार करना पड़ेगा लेकिन इसके बाद व्यस्तता बढ़ने पर बैठने का समय नही मिलेगा। नौकरी पेशा भी आज मध्यान तक अधिक व्यस्त रहेंगे जल्दबाजी में कार्य करने पर गलती होने की संभावना अधिक है विशेष कर कागजी काम देखभाल कर ही करे बड़ी चूक होने के आसार है। मध्यान बाद का समय बाहर घूमने मनोरंजन में बीतेगा उत्तम भोजन पर्यटन का आनंद लेंगे घर मे आज खर्च करने के बाद ही शांति का अनुभव होगा। संध्या बाद स्वास्थ्य में नरमी आएगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन परिस्थितियां हानिकारक बन रही है कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले अच्छी तरह विचार करे या अनुभवी की सलाह अवश्य लें संभव हो तो आज टालना भी बेहतर ही रहेगा। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे दुखद समाचार मिलने से मानसिक रूप से बेचैन रहेंगे नुकसान आज किसी न किसी रूप में होकर ही रहेगा। धन संबंधित निवेश को आज रोके लेकिन लेन देन को तुरंत निपटाने से आगे के लिये मार्ग खुला रहेगा। सहकर्मी अथवा कार्य क्षेत्र के किसी अन्य व्यक्ति के कारण किसी परेशानी में फस सकते है मित्र मंडली में बैठते समय भी अनैतिक कार्यो से बचे मान हानि के प्रसंग बनेंगे। संध्या के समय मनोरंजन के अवसर मिलने से मन हल्का तो होगा लेकिन भविष्य को लेकर फिर भी उहा पोह लगी रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपके जन सम्पर्क में वृद्धि होगी सामाजिक दायरा बढ़ाने से इसका भविष्य में कुछ ना कुछ लाभ अवश्य मिलेगा लोगो मे आपकी छवि क्रोधी अथवा स्वार्थी जैसी बनेगी लेकिन आज लोग स्वयं ही मतलब से व्यवहार बनायेगे इसलिये किसी की सोच का आपके व्यक्तित्त्व पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ेगा। मध्यान तक किसी अधूरे कार्य को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे इसके बाद धन लाभ को लेकर इंतजार करना पड़ेगा संध्या के आसपास सोच से अधिक होने पर उत्साहित रहेंगे। परिजनों में आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी फिर भी घरेलू वातावरण शांत बना रहेगा घर के सभी सदस्य अपने अपने कार्य मे मस्त रहेंगे। ठंड संबंधित बीमारी की संभावना है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन शुभ रहेगा भविष्य की चिंता आज कम ही रहेगी। आज आपका मन पुरानी बातों में खोया रहेगा कुछ समय के लिए पुराने दिन को याद कर भावुक भी होंगे। कार्य क्षेत्र पर आज जो भी करेंगे उसमे सफलता अवश्य मिलेगी आज वैसे तो ज्यादा भाग दौड़ के पक्ष में नही रहेंगे लेकिन जस काम को आरम्भ करेंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। व्यावसायिक यात्रा के प्रसंग बनेंगे लेकिन कोई व्यवधान आने पर निरस्त भी हो सकती है। नौकरी करने वाले आज जल्दी काम निपटा मित्र परिजनों के साथ समय बिताना चाहेंगे लेकिन अन्य काम आने से कामना पूर्ति से अधिक समय लगेगा। धन की आमद मध्यान से पहले आवश्यकता से अधिक ही होगी। सेहत में कुछ विकार रहेगा फिर भी अनदेखा करेंगे।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन पिछले दिनों की अपेक्षा शांतिदायक रहेगा। आज आपकी धार्मिक भावनाओं का उदय होगा घर मे पूजा के प्रसंग बनेंगे धार्मिक क्षेत्र की लघु यात्रा भी होगी लेकिन ध्यान दूसरी जगह भटकने से आध्यात्म का पूरा लाभ नही उठा सकेंगे। व्यवसाय स्थल पर आज वातावरण उत्साह बढ़ाने वाला मिलेगा धन की आमद थोड़ी कम रहेगी लेकिन मित्र शत्रु सभी का शुभ स्नेह आचरण मिलेगा भले दिखावे को ही हो। मध्यान बाद किसी काम से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन व्यर्थ ही जाएगी। घर मे भी आज सुख शांति का अनुभव करेंगे किसी की जिद के कारण थोड़ी असुविधा होगी परन्तु कुछ समय के लिये ही। संध्या बाद उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRN LIVE: *पंचायत चुनाव पर 20 जनवरी को बुलाई बैठक*
कोर्ट के ऑर्डर के बाद चुनाव विभाग ने मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज, शहरी विकास सचिव बुलाए
हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य चुनाव विभाग ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने 20 जनवरी को राज्य सरकार के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। इनमें मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंचायती राज और शहरी विकास विभाग के सचिवों को बैठक के लिए सूचना भेजी गई है। राज्य चुनाव इस बैठक में हाई कोर्ट द्वारा दी गई डेडलाइन यानी 30 अप्रैल से पहले चुनाव प्रक्रिया को पूरी करवाने के लिए शेड्यूल सामने रखेगा। वर्तमान में चल रही परिसीमन या पुनर्गठन की प्रक्रिया पर राज्य सरकार की बात भी सुनी जाएगी। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में राज्य चुनाव आयोग को सभी पक्षों को बैठकर रास्ता निकालने का सुझाव दिया है
इसलिए आयोग के अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और शहरी विकास विभाग समेत कुल चार पक्ष मिलकर अगली रणनीति तय करेंगे। दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। संभव है कि हाईकोर्ट के फैसले को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाए। कैबिनेट की बैठक अभी तय नहीं है। सरकार और महा अधिवक्ता पहले ही कह चुके हैं कि हाई कोर्ट में तय डेडलाइन यानी 30 अप्रैल से पहले चुनाव करवाना मुश्किल है।
TRN LIVE: *मनरेगा के लिए प्रदर्शन सिर्फ नौटंकी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर बोला सियासी हमला*
मनरेगा का नाम बदलने और इसके स्वरूप में किए फेरबदल पर प्रदेश में कांग्रेस के चल रहे आंदोलन को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेता केवल अपने दिल्ली स्थित हाईकमान की नजरों में बने रहने के लिए सडक़ों पर उतर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इन नेताओं को विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) योजना की जमीनी हकीकत और तथ्यों की जानकारी तक नहीं है। जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की ओर से मिलने वाली मदद पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के हितों की रक्षा के लिए केंद्र पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जनता के बीच यह भ्रम फैलाना बंद करें कि प्रदेश को मिलने वाली मदद में कटौती हुई है। हिमाचल को पूर्ववत 90-10 के अनुपात में ही केंद्रीय सहायता मिलती रहेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल विरोध की राजनीति कर रहे हैं, जबकि उन्हें यह भी मालूम नहीं है कि विकसित भारत-रोजगार और आजीविका मिशन में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह बताना चाहिए कि क्या मनरेगा का नाम पहले नरेगा नहीं था? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार योजनाओं में पारदर्शिता लाने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक बदलाव कर रही है
TRN LIVE: *सीयूईटी पीजी का फॉर्म भरने की लास्ट डेट आई सामने, आप भी जानिए*
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए सीयूईटी पीजी परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी साझा की है। जारी सूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी 2026 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जनवरी तय की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि समय रहते ऑनलाइन फॉर्म भरकर निर्धारित शुल्क का भुगतान कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। सीयूईटी पीजी परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार स्वयं ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, उम्मीदवार संबंधित पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
सीयूईटी पीजी 2026 के लिए अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार शुल्क निर्धारित किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 1200 रुपए रखा गया है। एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1100 रुपए, जबकि दिव्यांग (पीएच) अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। यदि कोई उम्मीदवार अतिरिक्त टेस्ट पेपर चुनता है, तो सामान्य वर्ग से 700 रुपए और अन्य श्रेणियों से 600 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। विदेशी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 7000 रुपए तय किया गया है, जबकि एडिशनल पेपर के लिए 3500 रुपए शुल्क देना होगा।
सुधार का मिलेगा अवसर
एनटीए की ओर से आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद सुधार का मौका भी दिया जाएगा। जिन उम्मीदवारों से फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाती है, वे करेक्शन विंडो के दौरान उसमें संशोधन कर सकेंगे। सुधार की यह सुविधा 18 से 20 जनवरी तक उपलब्ध रहेगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर सीयूईटी पीजी लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक चुनकर आवश्यक विवरण भरते हुए पंजीकरण करें। रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करके बाकी जानकारी दर्ज करें और आवेदन फॉर्म पूरा करें।
अंत में अपनी श्रेणी और कोर्स के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करें। फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
TRN LIVE: *UPSC NDA और एनए-1 परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी*
संघ लोकसेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी-1, 2026 के लिए परीक्षा तिथि जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने एनडीए एवं एनए-1, 2026 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चैक कर सकते हैं। यूपीएससी द्वारा एनडीए एवं एनए-1 परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल, 2026 को दो शिफ्टों में किया जाएगा। यूपीएससी एनडीए एवं एनए-1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को परीक्षा से कुछ दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 394 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आर्मी में 208 (10 महिला पद), नेवी में 42 (5 महिला पद), एयर फोर्स में फ्लाइंग के 92 (2 महिला पद), ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के 18 (2 महिला पद), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल)- 10 (2 महिला पद), नेवल अकैडमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के 24 पद (3 महिला पद) शामिल हैं।
टाइम टेबल
1. गणित (सब्जेक्ट कोड-01)— सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
2. सामान्य योग्यता परीक्षण (सब्जेक्ट कोड-02)
दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक
ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए ‘वट्स न्यू’ सेक्शन में जाकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी-1 लिंक पर क्लिक करें। अब आपकी स्क्रीन पर एग्जाम शेड्यूल ओपन हो जाएगा। आप शेड्यूल को ध्यान से चैक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
TRN LIVE: *जल शक्ति विभाग में सेवाओं के लिए छोड़नी होगी वरिष्ठता, नियमों से कराया अवगत*
बिजली बोर्ड के सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को समायोजित करने के लिए जल शक्ति विभाग ने अपने नियमों से अवगत करा दिया है। बता दें कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर बिजली बोर्ड के कर्मियों को अन्य विभागों में शिफ्ट किया जा रहा है। अब जल शक्ति विभाग में सेवाएं देने के लिए बिजली बोर्ड कर्मियों को अपनी वरिष्ठता छोड़नी होगी।
जल शक्ति विभाग में सेवाएं देने के लिए बिजली बोर्ड कर्मियों को अपनी वरिष्ठता छोड़नी होगी। बोर्ड के सहायक और कनिष्ठ अभियंताओं को समायोजित करने के लिए जल शक्ति विभाग ने अपने नियमों से अवगत करा दिया है। ऊर्जा विभाग के अवर सचिव ने नियमों के अनुसार बोर्ड कर्मियों से दूसरे विभाग में जाने को आवेदन मांगे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशों पर बिजली बोर्ड के कर्मियों को अन्य विभागों में शिफ्ट किया जा रहा है।
बिजली बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक) की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि समायोजन को लेकर जल शक्ति विभाग के साथ मामला उठाया गया था। इस पर विभाग ने कुछ अहम बिंदुओं पर स्पष्टता अनिवार्य बताते हुए शर्तें रखी हैं। जल शक्ति विभाग का कहना है कि सहायक अभियंता (सिविल) और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के समायोजन से पहले लिखित सहमति जरूरी होगी, अन्यथा भविष्य में अनावश्यक कानूनी विवाद खड़े हो सकते हैं। जल शक्ति विभाग ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड से आने वाले सहायक अभियंता (सिविल) और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) को जल शक्ति विभाग की वरिष्ठता सूची में सबसे नीचे स्थान स्वीकार करना होगा। यदि कर्मचारी यह विकल्प नहीं देते हैं तो विभाग उनकी सेवाएं लेने को तैयार नहीं होगा।
जल शक्ति विभाग ने बोर्ड में सहायक अभियंता (सिविल) और कनिष्ठ अभियंता (सिविल) की भर्ती की प्रक्रिया, इन पदों के लिए लागू भर्ती एवं पदोन्नति (आरएंडपी) नियमों का पूरा ब्योरा भी मांगा है। विभाग ने यह शर्त भी रखी है कि प्रस्तावित अधिकारी/कर्मचारी जल शक्ति विभाग के आरएंडपी नियमों में निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक और तकनीकी योग्यताओं को पूरा करते हों। यदि कोई कर्मचारी इन मानकों पर खरा नहीं उतरता है तो उसके समायोजन पर सवाल खड़े हो सकते हैं। पत्र में यह भी पूछा गया है कि बोर्ड में कार्यरत एई (सिविल) और जेई (सिविल) का वेतनमान क्या हिमाचल प्रदेश सिविल सेवा (संशोधित वेतन) नियम 2022 के अनुसार है या नहीं। इसके साथ ही पेंशन का मुद्दा भी अहम बन गया है। राज्य सरकार के सभी कर्मचारी जहां सीसीएस (पेंशन) नियमों के तहत आते हैं, वहीं बोर्ड के कर्मचारी इन नियमों के दायरे में नहीं हैं।
ऐसे में वित्त विभाग से इस विषय पर स्पष्टता और अनुमति लेना अनिवार्य बताया गया है। जल शक्ति विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह बताया जाए कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी नियमित हैं, अनुबंध पर कार्यरत हैं या जॉब ट्रेनी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा उनके खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई या न्यायालय में मामला लंबित है या नहीं, इसकी पूरी जानकारी भी मांगी गई है। इन सभी शर्तों और बिंदुओं के मद्देनजर बोर्ड ने उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से, जिन्होंने जल शक्ति विभाग में स्थायी समायोजन के लिए इच्छा जताई है, आग्रह किया है कि यदि वे इन शर्तों से सहमत हैं तो अपनी लिखित सहमति उचित माध्यम से पांच दिनों के भीतर भेजें। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
TRN LIVE: *Himachal Weather : हिमाचल में शीतलहर का कहर, कंपकंपी छूटी, कोहरे ने बढ़ाई दिक्कतें*
हिमाचल प्रदेश में जनवरी की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन लगातार गिरते तापमान के कारण शीतलहर का असर तेज हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि मैदानी और निचले पर्वतीय इलाकों में भी ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहुल-स्पीति के कोकसर में माइनस 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे अधिक तापमान कुल्लू जिला के बजौरा में 23.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार लाहुल-स्पीति और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है, जबकि निचले व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य के आसपास या कुछ स्थानों पर सामान्य से कम दर्ज किया गया।
बिलासपुर और हमीरपुर जिलों में गंभीर शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। कांगड़ा, ऊना और मंडी जिलों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 13 जनवरी को प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। 14 जनवरी के बाद मौसम में आंशिक सुधार आने और कोहरे व शीतलहर से कुछ राहत मिलने की संभावना है।
तेज हवाओं ने बढ़ी ठिठुरन
रिकांगपिओ में 48 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चलीं, जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई। प्रदेश के किसी भी हिस्से में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश या बर्फबारी दर्ज नहीं की गई।
पश्चिमी विक्षोभ का असर
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मध्य क्षोभमंडल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका असर प्रदेश के मौसम पर बना हुआ है। 15 जनवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 16 और 18 जनवरी के दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
कोहरे से यातायात प्रभावित
प्रदेश के मैदानी इलाकों में कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है। पांवटा में मध्यम स्तर का घना कोहरा दर्ज किया गया, जबकि सुंदरनगर में हल्का कोहरा छाया रहा। सुबह के समय दृश्यता कम होने से राष्ट्रीय राजमार्गों और संपर्क सडक़ों पर वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
TRN LIVE: *जलाशयों के वाष्पीकरण पर होगी रिसर्च, ग्लेशियर पिघलने की दर-बाढ़ प्रबंधन को लेकर भी होगा अध्ययन*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के आदेश, ग्लेशियर पिघलने की दर और बाढ़ प्रबंधन को लेकर भी होगा अध्ययन
हिमाचल प्रदेश में बांधों और जलाशयों के वाष्पीकरण का वैज्ञानिक अध्ययन होगा। प्रदेश के शहरों में बढ़ते धुंध के स्तर को लेकर पहली मर्तबा सरकार इस तरह का कदम उठा रही है। इसके अलावा प्रदेश में ग्लेशियरों के पिघलने की दर और बाढ़ प्रबंधन को लेकर भी स्टडी करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आदेश भी जारी कर दिए है। जानकारी के अनुसार सोमवार को शिमला में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न विभागों और उपक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने विभिन्न बांधों और जलाशयों से गर्मियों के मौसम में पानी के वाष्पीकरण का विस्तृत अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस विषय का गहन अध्ययन किया जाना चाहिए कि बांधों से पानी के वाष्पीकरण का क्या बादल फटने की घटनाओं से संबंध है या नहीं? इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न शहरों में बढ़ता धुंध का स्तर चिंता का विषय है। इस संबंध में वैज्ञानिक अध्ययन करना समय की मांग है।
हिमाचल में पहला मौका है, जब प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बढ़ रही धुंध को लेकर इस तरह की रिसर्च की जाएगी। सीएम ने प्रदेश में ग्लेशियरों के पिघलने की दर तथा बाढ़ प्रबंधन का अध्ययन करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि ग्लेशियरों का पिघलना पारिस्थितिक तंत्र पर विपरीत प्रभाव डालता है तथा इससे प्राकृतिक संतुलन भी प्रभावित होता है। इस दौरान सीएम ने ऊर्जा क्षेत्र में निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट मीटर पर विस्तृत चर्चा की तथा फीडर बिलिंग की मैपिंग करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि 13 जल विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूरा होने से राज्य में ऊर्जा दोहन में 1229 मेगावाट क्षमता की वृद्धि हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, महाधिवक्ता अनूप रतन, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर आदि अधिकारी उपस्थित थे।
TRN LIVE: *Himachal News : ई-टैक्सी में बदलेंगी पेट्रोल टैक्सियां, हिमाचल सरकार देगी 40 फीसदी सबसिडी*
प्रदेश की सडक़ों पर दौडऩे वाली पेट्रोल टैक्सियां भी अब ई-टैक्सी में बदलेंगी। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले चरण में प्रदेश में 1000 पेट्रोल टैक्सियों को ई-टैक्सी में बदलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसका लाभ जहां पात्र को मिलेगा, वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी यह ई-टैक्सियां अपनी अहम भूमिका निभाएंगी। सरकार की ओर से पेट्रोल टैक्सियों को ई-टैक्सी में बदलने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार राजीव गांधी ई-टैक्सी स्टार्टअप योजना के अंतर्गत पात्र को 50 फीसदी सबसिडी की सुविधा प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया करवाई जा रही है। अभी तक सैकड़ों लोग सरकार की इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। प्रदेश भर से कई लोगों ने ई-टैक्सी के लिए आवेदन किया हुआ है और संबधित विभाग की ओर से नियमानुसार प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। सरकार की योजना का लाभ पात्र को प्रदान किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उदेश्य से पेट्रोल पर आधारित टैक्सियों को चरणबद्ध तरीके से ई-टैक्सी में बदलने का निर्णय लिया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार राजीव गांधी स्टार्ट योजना के तहत ही इन ई-टैक्सियों को लाया जाएगा।
इस योजना के तहत टैक्सी मालिकों को ई-टैक्सी खरीद पर 40 प्रतिशत तक की सबसिडी प्रदान की जाएगी। परिवहन विभाग को बाकायदा इस बारे में निर्देश दिए गए हैं। निर्देश दिए गए हैं कि पेट्रोल टैक्सी से ई-टैक्सी में करवाने को लेकर आवश्यक प्रक्रिया जल्द से जल्द अपनाई जाए। इसी कड़ी में इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिन पुरानी पेट्रोल टैक्सियों को ई-टैक्सी में बदला जाएगा, उन पुरानी पेट्रोल टैक्सियों की स्क्रैपिंग केवल पंजीकृत केंद्रों में की जाएगी, ताकि पर्यावरणीय मानकों का पालन भी सुनिश्चित हो सके। बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई राजीव गांधी स्टार्टअप योजना युवाओं के लिए कारगर साबित हुई है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई इस योजना के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। सरकार द्वारा 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना शुरू की गई। उधर, जिला रोजगार अधिकारी बिलासपुर राजेश मेहता ने बताया कि सरकार ने पेट्रोल टैक्सी को ई-टैक्सी में बदलने की प्रक्रिया शुरू की है। इस बारे में उन्हें निर्देश मिले हैं। युवाओं के लिए प्रदेश सरकार की यह योजना कारगर साबित हो रही है।
TRN LIVE: *बैजनाथ में कार गिरी, तीन की गई जान, उत्तराला-होली सडक़ पर सोखडू में हादसा, दो युवक जख्मी*
उत्तराला-होली सडक़ पर सोमवार रात सुराही पास सडक़ के सोखडू में एक गाड़ी करीब 1200 फुट नीचे बिनवा खड्ड में जा गिरी। कार में पांच लोग सवार थे। हादसे के दौरान तीन सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल कर्मचारियों के सहयोग से शवों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। उत्तराला के पंचायत प्रधान ओम प्रकाश ने व पूर्व प्रधान महिंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार रात सवा सात बजे के करीब उन्हें सूचना मिली कि एक कार (एचपी 53 ए 7600) सुराही पास के पास करीब 1200 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई है।
हिमाचल प्रदेश यात्रा गाइड
गाड़ी की मालिक पपरोला से है, जबकि दो लोग उत्तराला से हैं बाकी एक पपरोला से व एक फटाहर से है। मृतकों की पहचान पपरोला से वरुण सूद व शिवांश, रोहित निवासी फटाहर के रूप में हुई है, जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों युवा रमन व उसका भाई उतराला से है, जिनका बैजनाथ अस्पताल मेंं इलाज चल रहा है। भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने उतराला सडक़ हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।
TRN LIVE: *जमीन दान करो और पैसे भी अपने खर्च करो, PMGSY के तहत सडक़ निर्माण की गिफ्ट डीड को ढीली करनी पड़ रही जेब*
पीएमजीएसवाई के तहत सडक़ निर्माण की गिफ्ट डीड को ढीली करनी पड़ रही जेब
हिमाचल प्रदेश में सडक़ सुविधा के लिए ग्रामीणों को अपनी जेबें खुद ढीली करनी पड़ रही है। इस स्थिति में ग्रामीणों को सडक़ जैसी बुनियादी सुविधा प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन तो दान करनी ही पड़ रही है, साथ ही गिफ्ट डीड, स्टांप ड्यूटी, रजिस्ट्री शुल्क और अन्य औपचारिकताओं का पूरा खर्च भी स्वयं वहन करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई मामलों में यह खर्च हजारों से लेकर लाखों रुपए तक पहुंच जाता है।
इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गौर हो कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के साथ अन्य योजनाओं के तहत निजी भूमि पर सडक़ निर्माण से पहले पीडब्ल्यूडी के नाम करवाना अनिवार्य है। इसके लिए गिफ्ट-डीड करवानी होती है, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार की सडक़ से जुड़ी योजनाओं में गिफ्ट डीड करवाने पर आने वाले खर्च हेतु बजट का प्रबंध ही नहीं है। इसी के चलते अब खासकर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत गांवों को सडक़ सुविधा से जोडऩे का सपना अब कई क्षेत्रों में ग्रामीणों के लिए आर्थिक बोझ बनता जा रहा है।
प्रदेश सरकार की शर्त
पूर्व में लोक निर्माण विभाग ने कई सडक़ों के निर्माण कार्य आरंभ कर दिए, लेकिन बीच में निजी भूमि आने के चलते ये कार्य लटक कर रह गए। इसी के मध्यनजर लोक निर्माण विभाग ने किसी भी सडक़ का निर्माण कार्य चलाने से पहले बीच में आने वाली निजी भूमि को पीडब्लयूडी के नाम करने यानी गिफ्ट-डीड की शर्त रखी है। लेकिन इसके लिए न तो केंद्र सरकार की योजना में कोई अलग बजट का प्रावधान है और न ही राज्य स्तर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा कोई व्यवस्था की गई है।
लोक निर्माण विभाग खुद उठाए सारा खर्च
लोगों का कहना है कि मौजूदा समय में पीएमजीएसवाई के तहत सडक़ों के निर्माण हो रहे हंै, लेकिन लोगों को अपनी जमीन दान करने के साथ इसे विभाग के नाम करने का सारा खर्च भी खुद उठाना पड़ रहा है। हालांकि कई स्थानों पर पंचायत प्रतिनिधि इस खर्च को उठा रहे हैं। सडक़ निर्माण सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए जमीन देने के साथ-साथ लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक भार डालना न्यायसंगत नहीं है।
लोगों ने मांग की है कि पीएमजीएसवाई के तहत गिफ्ट डीड और रजिस्ट्री से जुड़े खर्चों के लिए अलग से बजट का प्रावधान किया जाए या लोक निर्माण विभाग स्वयं इस प्रक्रिया का खर्च वहन करें। उधर, लोक निर्माण विभाग के इएनसी ई. एनपी सिंह का कहना है कि गिफ्ट डीड के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत अलग से बजट का प्रबंध केंद्र की ओर से नहीं किया है। प्रदेश स्तर पर भी इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं है। उनका कहना है कि गिफ्ट-डीड का ज्यादा खर्च नहीं होता है, लेकिन पंचायत प्रतिनिधि भी इसके लिए अपने स्तर पर पूरी कारवाई कर सकते हैं।
TRN LIVE: *देहरा में सजने लगा वन्य जीवों का नया आशियाना*
देश के पांच बड़े चिडिय़ाघरों से लाए जाएंगे पशु-पक्षी, एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत हिमाचल आएंगे वन्य प्राणी
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला के देहरा (बनखंडी) में निर्माणाधीन दुर्गेश अरण्य ज़ू को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। इस चिडिय़ाघर को जीवंत बनाने के लिए देश के पांच प्रतिष्ठित और बड़े चिडिय़ाघरों के साथ समझौता किया गया है। इसके तहत एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और पक्षियों को हिमाचल लाया जाएगा, जिससे यहां पर्यटन की विविधता और बढ़ेगी। चिडिय़ाघर के निर्माण का पहला चरण अब अंतिम दौर में पहुंच गया है। पहले फेज़ के तहत वन्यजीवों के लिए आधुनिक अस्पताल भवन, क्वॉरेंटाइन एरिया और फूड कमीशन के साथ भोजन केंद्र का निर्माण कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। सुरक्षा की दृष्टि से तैयार की जा रही बाहरी दीवार का काम भी लगभग मुकम्मल है, ताकि वन्यजीवों को एक सुरक्षित वातावरण मिल सके। सरकार ने इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए बजट का प्रावधान किया है।
जानकारी के अनुसार परियोजना के दोनों चरणों के लिए करीब 50-50 करोड़ रुपए के टेंडर आबंटित किए जा चुके हैं। इस भारी निवेश के माध्यम से देहरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। पहले चरण की सफलता के साथ ही दूसरे फेज़ का काम भी शुरू कर दिया गया है। इसमें पर्यटकों के आकर्षण के लिए एक विशाल एक्वेरियम बनाया जा रहा है। इसके अलावा अंदरूनी सडक़ मार्ग, बिजली ग्रिड और सुचारू पानी की व्यवस्था पर काम चल रहा है। 240 हेक्टेयर में फैले इस विशाल क्षेत्र में पानी की कमी न हो, इसके लिए वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कांगड़ा जल्द बनेगा पर्यटन का नया केंद्र
दुर्गेश अरण्य के पूरी तरह तैयार होने के बाद कांगड़ा जिला न केवल धार्मिक पर्यटन, बल्कि वन्यजीव पर्यटन के मानचित्र पर भी मजबूती से उभरेगा। पांच बड़े ज़ू से आने वाले पशु-पक्षी यहां आने वाले सैलानियों के लिए मुख्य आकर्षण होंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगेे। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस जू में अनेक अनुभवी लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि ज़ू के आसपास के क्षेत्र में यहां आने वाले सैलानियों की संख्या से स्वरोजगार के द्वार खलेंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्धारित समय पर पूरा होने की उम्मीद है। इसका कार्य भी तेज गति से चल रहा है।
TRN LIVE: *BPL : न उम्र की सीमा, न पक्के मकान का बंधन, BPL में चयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने किए बदलाव*
बीपीएल में चयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने किए महत्त्वपूर्ण बदलाव, पात्र लोगों को मिलेगा लाभ
बीपीएल में चयन के लिए अब पक्का मकान और आयु सीमा बाधा नहीं बनेगी। अब पक्का मकान वाले पात्र परिवार को भी बीपीएल में जगह मिलेगी। यही नहीं, बीपीएल चयन के लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से आयु सीमा में भी राहत प्रदान की गई है। हालांकि इससे पहले कई लोग इन शर्तों के चलते बीपीएल के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब ग्रामीण विकास विभाग ने बीपीएल सूची के लिए महत्त्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसका लाभ प्रदेश भर के पात्र लोगों को मिलेगा। जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा किए गए पहले बदलाव में पक्के मकान की वजह से बाहर हुए परिवारों अब बीपीएल में शामिल किया जाएगा। पक्का मकान होने की वजह से बीपीएल सूची से बाहर हुए परिवारों को अब छूट प्रदान की है और इन परिवारों को अब बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी 15 जनवरी तक इन पात्र परिवारों को सूची में शामिल कर अधिसूचित करेगी। इसके अलावा दूसरा बदलाव समावेशन मानदंड में किया गया है।
इसके अनुसार बीपीएल पात्रता के लिए 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे सदस्य की जगह अब आयु 27 वर्ष कर दी गई है। वहीं, 18 से 59 व्यस्क सदस्य की जगह आयु 27 से 59 कर दी गई है। उधर, ग्रामीण विकास विभाग बिलासपुर के जिला विकास अधिकारी यशपाल सिंह परमार ने बताया कि बीपीएल के चयन के लिए सरकार की ओर से आम जनता को राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पक्का मकान वाले व्यक्ति बीपीएल के लिए पात्र होगा। इसके अलावा आयु सीमा में भी राहत प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले बीपीएल को लेकर कई आवेदन रिजेक्ट हुए हैं, लेकिन अब नए नियमों के तहत पात्र लोगों को लाभ मिलेगा। बीपीएल की फाइनल सूची एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी 31 जनवरी तक अधिसूचित करेगी। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से नए नियमों के तहत आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए संबधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं।
रद्द आवेदनों की समीक्षा होगी
पहले की शर्तों के आधार पर आयु सीमा के चलते कई आवेदन रिजेक्ट भी हो चुके हैं, लेकिन अब विभाग द्वारा किए गए बदलाव के तहत आयु छूट के लाभ के लिए पहले रिजेक्ट हुए आवेदनों की समीक्षा होगी। अगर कोई अन्य अपात्रता का कारण नहीं है, तो इन परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दो शर्तों में किए गए बदलाव के आधार पर पुराने और नए आवेदन 25 जनवरी तक बीडीओ कार्यालय में जमा करवाने होंगे। एसडीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी बीपीएल की फाइनल सूची 31 जनवरी तक अधिसूचित करेगी।
TRN LIVE: *बुक्स स्कैनिंग के नाम पर ठगे 30.55 लाख, कांगड़ा के तीन युवाओं को ऑनलाइन विज्ञापन देखना पड़ा महंगा*
जिला कांगड़ा में बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। शातिरों ने सुनियोजित तरीके से जाल बिछाकर तीन स्थानीय युवाओं से कुल 30,55,500 रुपए ठग लिए। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत के आधार पर सारवेव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक, बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर और अन्य के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ठगी का शिकार हुए अमन रत्ना निवासी गांव सेवकरा कांगड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सितंबर 2025 में उन्होंने इंटरनेट पर सारवेव सॉल्यूशन कंपनी के बुक्स स्कैनिंग प्रोजेक्ट और फ्रैंचाइजी से संबंधित विज्ञापन देखे थे। विज्ञापन देखने के बाद कंपनी के हिमाचल प्रदेश प्रभारी व बिजनेस डिवेलपमेंट मैनेजर ने उनसे व्हाट्सऐप और फोन के जरिए संपर्क साधा। श्रीधर ने खुद को कंपनी का अधिकृत प्रतिनिधि बताते हुए उन्हें निवेश पर भारी मुनाफे के लुभावने ऑफर दिए। मामले में तेजी लाते हुए आरोपी श्रीधर 21 सितंबर, 2025 को स्वयं कांगड़ा पहुंचा।
उसने राजपूत सभा भवन और खांची इन्फोसिस के कार्यालय में पीडि़तों के साथ मुलाकात की। इस दौरान आरोपियों ने प्रिंटेड दस्तावेजों के माध्यम से प्रोजेक्ट की पूरी जानकारी साझा की और उन पर तुरंत निवेश करने का मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया। आरोपियों के झांसे में आकर अमन रत्ना, अजय कुमार चौधरी निवासी बड़ी हलेड़ और अंकिता चौधरी निवासी मटौर ने कुल 30.55 लाख रुपए की राशि सौंप दी। पैसे हड़पने के बाद जब कंपनी की ओर से कोई प्रोजेक्ट शुरू नहीं हुआ और न ही कोई संतोषजनक जवाब मिला। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के निदेशक राजीव वर्मा, मैनेजर श्रीधर और अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
TRN LIVE: *27 वोल्वो बसों के काटे चालान, पौने पांच लाख जुर्माना, परमिट पैसेंजर लिस्ट न होने, राज्य टैक्स चोरी पर कार्रवाई*
ऊना-हमीरपुर में परमिट पैसेंजर लिस्ट न होने, राज्य टैक्स चोरी पर कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश परिवहन विभाग जिला कांगड़ा की फ्लाइंग स्कवायड की ओर से एक दिन में ही 27 वोल्वो बसों के चालान किए गए हैं। विभाग ने नियमों की अवेहलना कर राज्य में दौड़ाई जा रही वोल्वो बसों में पौने पांच लाख का जुर्माना ठोंका गया है। इसमें वोल्वो बसों को परमिट न होने, राज्य टैक्स की चोरी व पैंसेजर लिस्ट न होने पर सहित नियमों की दरकिनार करने पर बड़ी कार्रवाई की गई है। परिहवन विभाग की फ्लाइंग स्कवायड ने धर्मशाला डिवीजन के तहत आने वाले ऊना व हमीरपुर में उक्त कार्रवाई की है। प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा-चंबा, ऊना व हमीरपुर में नियमों की अवेहलना करने पर परिवहन विभाग फ्लाइंग स्कवायड़ कांगड़ा धर्मशाला डिवीजन की ओर से कड़ी कार्रवाई की जाती है।
वोल्वो बसों पर परिवहन विभाग की उडऩदस्ता टीम ने चार लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। आरटीओ, फ्लाइंग स्क्वायड जिला कांगड़ा स्थित धर्मशाला असीम सूद ने बताया कि 27 वोल्वो बसों के चालान काट कर चार लाख 64 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है। नियमों की अवहेलना पर कार्रवाई जारी रहेगी।
TRNLIVE: *भारत से जरूरी कोई देश नहीं, अमरीकी राजदूत सर्जियो गोर बोले, ट्रंप-मोदी असली दोस्त*
भारत में अमरीका के नए राजदूत सर्जियो गोर ने सोमवार को नई दिल्ली में पदभार संभाला। उन्होंने कहा कि अमरीका के लिए भारत से ज्यादा जरूरी कोई देश नहीं है। उन्होंने ट्रेड डील को लेकर कहा कि आज यानी मंगलवार को दोनों देशों के अधिकारियों के बीच इसे लेकर फोन पर बात होने वाली है। अमरीकी राजदूत ने राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की दोस्ती को असली बताया। उन्होंने कहा कि सच्चे दोस्त असहमत हो सकते हैं, लेकिन अंत में हमेशा अपने मतभेदों को सुलझा लेते हैं। गोर ने उम्मीद जताई है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक से दो साल में भारत का दौरा कर सकते हैं। अपने पहले संबोधन की शुरुआत गोर ने ‘नमस्ते’ के साथ की और कहा कि भारत में अमरीकी राजदूत होना उनके लिए गर्व की बात है।
उन्होंने भारत को एक असाधारण राष्ट्र बताया और यहां काम करने को सम्मान की बात कहा। गोर ने कहा कि ट्रेड भारत-अमरीका रिश्तों का अहम हिस्सा है, लेकिन सहयोग केवल व्यापार तक सीमित नहीं है। दोनों देश सुरक्षा, काउंटर-टेरारिज्म, ऊर्जा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिलकर काम कर रहे हैं।
अमरीका की पहल में शामिल होगा भारत
सर्जियो ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया कि भारत अगले महीने ‘पॉक्स सिलिका’ पहल में एक पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होगा। यह अमरीका के नेतृत्व वाली एक रणनीतिक पहल है, जिसका मकसद खनिज पदार्थों, सेमीकंडक्टर, एआई विकास और उन्नत मैन्युफेक्चरिंग के लिए एक सुरक्षित सिलिकॉन सप्लाई चेन बनाना है।
TRN LIVE: *राज ठाकरे के रसमलाई वाले तंज पर भडक़े भाजपा नेता, अन्नामलाई का चैलेंज, दम है तो पैर काट कर दिखाएं*
भाजपा नेता के अन्नामलाई ने सोमवार को मनसे चीफ राज ठाकरे पर हमला बोला। अन्नामलाई ने राज ठाकरे को ललकारते हुए कहा कि वह मुंबई आ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो रोककर दिखाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी में दम है तो मेरा पैर काट दे। भाजपा नेता के अन्नामलाई ने सोमवार को मनसे चीफ राज ठाकरे पर हमला बोला। अन्नामलाई ने राज ठाकरे को ललकारते हुए कहा कि वह मुंबई आ रहे हैं। अगर हिम्मत है तो रोककर दिखाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी में दम है तो मेरा पैर काट दे।
असल में राज ठाकरे ने अन्नामलाई के नाम का मजाक उड़ाते हुए उन्हें रसमलाई कह दिया था। इसके अलावा राज ठाकरे ने अन्नामलाई के मुंबई के मुद्दों पर बोलने को लेकर भी सवाल उठाया था। चेन्नई में एक प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि उन्हें कई धमकियां मिली हैं। कुछ लोगों ने उनका पैर काटने की धमकी दी है। अन्नामलाई ने कहा कि आदित्य ठाकरे और राज ठाकरे मुझे धमकी देने वाले होते कौन हैं?
TRN LIVE: *ईरान में बाहर न निकलें भारतीय, खामेनेई सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बीच भारत सरकार की सख्त चेतावनी*
ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सख्त चेतावनी जारी की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि भारत ईरान में चल रहे घातक विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी नजर रख रहा है। ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों को सख्त चेतावनी जारी की है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को कहा कि भारत ईरान में चल रहे घातक विरोध प्रदर्शनों पर कड़ी नजर रख रहा है। उन्होंने भारतीय नागरिकों, विशेष रूप से वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों और छात्रों को सलाह दी कि वे ‘बाहर न निकलें’ या खुद को अशांति के बीच न फंसाएं।
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की भारत की पहली यात्रा के बाद एक विशेष मीडिया ब्रीफिंग में विक्रम मिस्री ने कहा कि हम ईरान में हो रहे घटनाक्रमों पर नजर रख रहे हैं। ईरान में प्रवासी भारतीयों और भारत से आए छात्रों का एक महत्त्वपूर्ण समुदाय है। उन्होंने बताया कि भारतीय दूतावास ने छात्रों और अन्य नागरिकों से संपर्क किया है और वे सुरक्षित हैं, लेकिन सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
TRN LIVE: *बांग्लादेश को भारत में ही खेलना होगा T20 World Cup, आईसीसी ने खारिज की वेन्यू बदलने की मांग*
कहा; हमने जांच की, भारत में कोई खतरा नहीं
हिमाचल प्रदेश सांस्कृतिक कार्यक्रम टिकट
हिमाचल प्रदेश में नौकरी सेवाएं
हिमाचल प्रदेश के स्थानीय समाचार
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की टी-20 वल्र्ड कप के वेन्यू बदलने की मांग खारिज कर दी है। आईसीसी ने साफ किया कि वल्र्ड कप के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने इंटरनेशनल एक्सपर्ट की जांच में पाया कि बांग्लादेश टीम और अधिकारियों को भारत में कोई खतरा नहीं है। खासतौर पर कोलकाता और मुंबई में बांग्लादेश के तय मुकाबलों को लेकर जोखिम को सुरक्षा इंतजामों से संभाला जा सकता है। आईसीसी ने कहा कि टी-20 वल्र्ड कप 2026 का मैच शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है और सभी भाग लेने वाली टीमों से नियमों के तहत अपनी जिम्मेदारियां निभाने की उम्मीद है। आईसीसी ने यह भी दोहराया कि उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
आईसीसी ने कहा कि कुछ मीडिया रिपोट्र्स ने कंटिन्जेंसी प्लानिंग को वास्तविक खतरे के रूप में पेश किया, जो सही नहीं है। संभावित परिस्थितियों पर पहले से योजना बनाना एक सामान्य और पेशेवर प्रक्रिया है, ताकि हर स्थिति के लिए तैयारी रहे, भले ही उसकी संभावना बहुत कम क्यों न हो। इन परिकल्पनाओं को किसी तरह का आदेश या निष्कर्ष नहीं माना जाना चाहिए।
TRN LIVE: *अवैध सिलेंडरों ने फूंक दिया अर्की, चंद सिक्कों के लालच में कई परिवारों की जीवन लीला समाप्त, धमाकों से दहला क्षेत्र*
चंद सिक्कों की खनक के लालच में अर्की अग्निकांड ने कई परिवारों की जीवन लीला समाप्त कर दी। अवैध रूप से रखे गए गैस सिलेंडरों के धमाकों से पूरा प्रदेश हिल गया तथा ताउम्र न भूलने वाले ऐसे जख्म दे गया जो नासूर बनकर अर्की में रिसते रहेंगे। इस अग्निकांड में उस लाचार विभागीय व्यवस्था की भी पूरी पोल खोलकर रख दी जिनकी नाक तले निजी बिल्डिंग में गैस सिलेंडर के भंडार रखे हुए थे। एक-एक सिलेंडर के लिए आम जनता से ओटीपी मांगने वाले खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी व रसोई गैस आपूतिकर्ता एजेंसियों की मिलीभगत से क्या यह स्टॉक रखे व बेचे जा रहे थे। यह एक बड़ी जांच का विषय बन गया है। क्षेत्र में फैली चर्चा के अनुसार बिल्डिंग में भारी मात्रा में रसोई गैस के सिलेंडरों के साथ-साथ एक अन्य ज्वलनशील तरल पदार्थ भी था, जो कि अब फोरेंसिक जांच के बाद भी पता चलेग
अभी तक जो सूचना है उसके अनुसार अग्निकांड में कुल पांच बच्चे व चार व्यस्क सहित कुल नौ लोगों के झुलसने की बातें सामने आ रही हैं, जिसमें से तीन शव बरामद भी कर लिए गए हैं। रविवार रात को अर्की बाजार की तंग गलियों में हुए हादसे में यदि रात को स्थानीय लोग व बाद में फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर राहत कार्य शुरू न करते तो पुराने अर्की शहर के अस्तित्व पर भी खतरा हो सकता था। इस अग्निकांड में घर के अंदर रसोई गैस सिलेंडर का इतना भंडार क्यूं व कैसे रखा गया। लकड़ी के एक पुराने जर्जर मकान से नेपाली मजदूरों की अंगीठी से उठी चिंगारी से गैस सिलेंडरों में लगी आग ने ऐसा तांडव खेला कि जिसने कई परिवारों के सदस्यों को जिंदा जला दिया।
सिलेंडरों की होगी जांच
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक रामकुमार गौतम ने कहा कि यह बहुत ही गंभीर मामला है। एक निजी घर में किसी भी सूरत में आठ-दस सिलेंडर नहीं रखे जा सकते। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी से भी सांठ-गांठ की बात पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महिला ने लगाई छलांग
जाको राखे सांईयां मार सके न कोई वाली बात इस अग्निकांड में भी चरितार्थ हुई। आग की प्रबल दहक कमरे में सो रही एक महिला तक जब पहुंची तो उसने एकदम दूसरे रास्ते से छलांग लगा दी। हालांकि महिला को चोटें आई हैं, किंतु अस्पताल में हो रहे इलाज से उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सोलन-बालूगंज से पहुंची दमकल विभाग की गाडिय़ां
अर्की में घर से हो रहे धमाके व उठ रही आग की लपटों से घिरे मकान की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी तो लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। होमगार्ड, फायर ब्रिगेड के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया तथा थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद बनलगी, सोलन, अंबुजा व बालूगंज से भी दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंच गईं।
मृतकों के परिवारों को चार लाख,घायलों को 25 हजार
अर्की के विधायक संजय अवस्थी सोमवार सुबह ही घटनास्थल पर पहुंच गए तथा बचाव व राहत कार्य का जायजा लेते रहे। विधायक ने कहा कि अग्निकांड की पूरी जांच की जाएगी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित करने को कहा गया। सरकार की ओर से फौरी तौर पर 25-25 हजार की राशि व मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख की राशि दी जाएगी।
मलबे दबे लोग
कांशी राम पुत्र हरिराम (42), टिका पत्नी कांशी राम (30), अनू पुत्री कांशीराम (13), संदीप पुत्र कांशीराम (8), धन बहादुर (33), कविता पत्नी धन बहादुर (32), राधा पुत्री धन बहादुर (16), रेणुका पुत्री धन बहादुर (11) व रेजन पुत्र धन बहादुर (1.6) । यह सभी मूलत: नेपाल के निवासी हैं।
एसडीआरएफ ने संभाला मोर्चा
राज्य आपदा प्रबंधन टीम की मुस्तैदी से भी बचाव कार्य में तेजी आई। भयंकर आग से राख में तबदील हुई पुरानी इमारत के मलबे से एसडीआरएफ के जवान जले हुए शवों को निकालने के लिए कोशिश में जुटे रहे। एएसपी सोलन, डीएसपी दाड़लाघाट, एसडीएम अर्की सहित सारा प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंच गया।
पांच करोड़ का नुकसान
अग्निकांड में पांच करोड़ रुपए से भी अधिक नुकसान होने का अनुमान है। इसमें एक जूते, दो वस्त्रों, एक घड़ी व एक किराने की दुकान जलकर राख हो गई है। भवन में पूरी तरह जलकर राख हो गया है।
TRN LIVE: *हिमाचल में हर साल तीन हजार सडक़ हादसे, दस साल में 11 हजार लोगों की मौत, 40 हजार से ज्यादा घायल*
हिमाचल प्रदेश में हर दिन हो रहे सडक़ हादसे गहरे जख्म देने के साथ ही सालाना 3500 करोड़ भी गर्क कर रहे हैं। इन हादसों में शामिल होने वाले वाहनों सहित मानवीय हानि हो रही है। मोर्थ रिपोट्र्स, स्टेटिस्टा और राज्य सरकार के आंकडे तो यही बता रहे हैं कि हिमाचल में हर साल लगभग 2,500 से 3,000 सडक़ हादसे होते हैं। इनमें 900 से 1200 लोग मारे जाते हैं और 3000 से 4500 घायल होते हैं। राज्य स्तरीय सटीक आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर सडक़ हादसों से तीन से पांच प्रतिशत जीडीपी का नुकसान होता है।
TRN LIVE: *पंचायत चुनाव पर 20 जनवरी को बुलाई बैठक*
कोर्ट के ऑर्डर के बाद चुनाव विभाग ने मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन, पंचायती राज, शहरी विकास सचिव बुलाए
हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट सेवाएं
हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य चुनाव विभाग ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग ने 20 जनवरी को राज्य सरकार के अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। इनमें मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन के अतिरिक्त मुख्य सचिव, पंचायती राज और शहरी विकास विभाग के सचिवों को बैठक के लिए सूचना भेजी गई है। राज्य चुनाव इस बैठक में हाई कोर्ट द्वारा दी गई डेडलाइन यानी 30 अप्रैल से पहले चुनाव प्रक्रिया को पूरी करवाने के लिए शेड्यूल सामने रखेगा। वर्तमान में चल रही परिसीमन या पुनर्गठन की प्रक्रिया पर राज्य सरकार की बात भी सुनी जाएगी। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में राज्य चुनाव आयोग को सभी पक्षों को बैठकर रास्ता निकालने का सुझाव दिया है।
इसलिए आयोग के अलावा आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यानी राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग और शहरी विकास विभाग समेत कुल चार पक्ष मिलकर अगली रणनीति तय करेंगे। दूसरी तरफ, राज्य सरकार ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। संभव है कि हाईकोर्ट के फैसले को कैबिनेट में चर्चा के लिए लाया जाए। कैबिनेट की बैठक अभी तय नहीं है। सरकार और महा अधिवक्ता पहले ही कह चुके हैं कि हाई कोर्ट में तय डेडलाइन यानी 30 अप्रैल से पहले चुनाव करवाना मुश्किल है। राज्य सरकार की ओर से अभी भी डिजास्टर एक्ट प्रदेश में लागू किया हुआ है। इसे कब वापस लिया जाएगा, इस बारे में अभी बहुत कुछ स्पष्ट नहीं है। इसलिए अब सारी नजरें 20 जनवरी की बैठक पर टिकी हैं।
हाई कोर्ट के फैसले का अध्ययन कर रही सरकार
पंचायती राज चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पंचायत चुनावों को लेकर जो हाईकोर्ट का फैसला है, प्रदेश सरकार उसका अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पंचायती राज चुनाव करवाने हैं और हमने तो पहले भी कहा है कि अप्रैल या मई में चुनाव करवाने हैं। सीएम सुक्खू ने कहा कि आने वाले समय में हम सभी स्टेक होल्डर से बात करके आगे बढ़ेंगे।
नए सिरे से वोटर लिस्ट बनाने में वक्त लगेगा
पंचायती राज विभाग के सचिव सी पालरासू ने बताया कि वर्तमान में परिस्थितियों ऐसी हैं कि 30 अप्रैल की डेडलाइन के भीतर रहकर चुनाव करवाना मुश्किल है। अभी परिसीमन की प्रक्रिया चल रही है और 31 जनवरी तक वर्तमान पंचायत का कार्यकाल है, इसलिए वोटर लिस्ट भी नए सिरे से बनानी होगी। फिलहाल यह जरूरत भी नहीं लग रही कि पंचायत में प्रशासक की नियुक्ति एकदम करनी पड़े।
TRN LIVE: *कलैहली में दोमंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान*
जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत कलैहली में रविवार रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। रात को घर से आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही अग्रिशमन केंद्र कुल्लू से दमकल टीम वाहन लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का कार्य आरंभ कर दिया। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में दो कमरे जलकर राख हो गए हैं।
किचन का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। मालिक राकेश कुमार ने बताया कि अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्रिशमन केंद्र कुल्लू के फायर आफिसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि कलैहली में आग की घटना रविवार रात की है। राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर जाकर आग की घटना का जायजा लिया है।
TRN LIVE: *कलैहली में दोमंजिला मकान राख, लाखों का नुकसान*
जिला कुल्लू की भुंतर तहसील के तहत कलैहली में रविवार रात एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। रात को घर से आग की लपटें उठते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। उधर, सूचना मिलते ही अग्रिशमन केंद्र कुल्लू से दमकल टीम वाहन लेकर घटनास्थल के लिए रवाना हो गई और टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने का कार्य आरंभ कर दिया। कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड में दो कमरे जलकर राख हो गए हैं।
किचन का सामान भी आग की भेंट चढ़ गया है। मालिक राकेश कुमार ने बताया कि अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अग्रिशमन केंद्र कुल्लू के फायर आफिसर प्रेम भारद्वाज ने बताया कि कलैहली में आग की घटना रविवार रात की है। राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर जाकर आग की घटना का जायजा लिया है।
TRN LIVE: *Mandi Bus Accident: मंडी में निजी बस हादसे का शिकार, एक महिला की मौत, चार यात्री घायल*
मंडी के चरखड़ी में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां एक निजी बस दुर्घटना ग्रस्त होने से 75 साल की महिला की मौत हो गई है, जबकि चार यात्री घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए पांगणा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक निजी बस को स्टार्ट कर चालक और परिचालक बस से नीचे उतर कर सवारियों का इंतजार कर रहे थे कि इतने में अचानक बस चल पडी और लुढ़क गई। इस हादसे में कलावती नाम की 75 साल की महिला की मौत हो गई। घायलों में एक छोटा बच्चा और तीन महिलाएं शामिल है। इन घायलों में से एक को झुंगी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।
TRN LIVE: *मंडी रसोई घर में आग लगने से 85 वर्षीय वृद्धा की जलकर मौत*
पुलिस थाना बीएसएल कालोनी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में एक हृदयविदारक आग की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार 85 वर्षीय हिमी देवी पत्नी स्व. बंगालू राम निवासी गांव भरमोढ़ डाकघर सिलहनू तहसील चच्योट जिला मंडी, जो वर्तमान में अपने दामाद परस राम उर्फ कालू राम के पास गांव कुशला, डाकघर घीड़ी तहसील सुंदरनगर में रह रही थी, की मध्य रात्रि रसोई घर में आग लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार घर के बाकी सदस्य मकान में सोए हुए थे जबकि वृद्धा घर के साथ बने रसोईघर में सोई हुई थी, इसी दौरान रविवार देर रात रसोई घर में अचानक आग लग गई, जिससे हिमी देवी पूरी तरह झुलस गईं। आग इतनी भीषण थी कि उनका पूरा शरीर लगभग जल गया था, केवल कुछ ही अवशेष शेष पाए गए। इस हादसे में रसोई सहित घरेलू सामान का भी भारी नुक्सान हुआ है, जिसका अनुमानित मूल्य करीब 5 लाख रुपए आंका गया है। आग के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना बीएसएल कालोनी की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आरंभ की। प्रारंभिक जांच में आगजनी और वृद्धा की मृत्यु को लेकर किसी प्रकार के संदेह या आपराधिक पहलू की पुष्टि नहीं हुई है। परिजनों ने भी किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक जांच के लिए आरएफएसएल मंडी की टीम को मौके पर बुलाया गया।
TRNLIVE: *शादी में शराब परोसने पर प्रतिबंध, डीजे एक दिन बजेगा, काम करने वालों के लिए नहीं कटेगा बकरा*
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के टौरू गांव के लोगों ने बच्चे के जन्म, शादी, मृत्यु भोज जैसे आयोजनों में खर्च कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं।
बदलते समय में शादियों और अन्य सामाजिक आयोजनों में बढ़ती दिखावे की प्रवृत्ति आम लोगों के लिए आर्थिक बोझ बनती जा रही है। कई परिवार इन आयोजनों के लिए कर्ज लेने या जमीन बेचने तक को मजबूर हो जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र के टौरू गांव के लोगों ने बच्चे के जन्म, शादी, मृत्यु भोज जैसे आयोजनों में खर्च कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इन फैसलों में शादी में शराब परोसने पर प्रतिबंध, डीजे एक दिन ही बजाने समेत काम करने वालों के लिए बकरा नहीं काटना मुख्य हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

