आज शाम तक का मुख्य समाचार पत्र ✉ *धनगढ़ी में आज भी कर्फ़्यू जारी, गौरीफंटा बॉर्डर नाका बंद।

*बहराइच में नहर रेग्यूलेटर के पास मिला अर्द्धनग्न किशोरी का शव, पुलिस पहचान में जुटी*

Sep 11, 2025 - 18:22
 0  1
आज शाम तक का मुख्य समाचार पत्र ✉  *धनगढ़ी में आज भी कर्फ़्यू जारी, गौरीफंटा बॉर्डर नाका बंद।

TRNDKB: ब्रेकिंग प्रतापगढ़.....

घरेलू कलह के चलते जिला समाज कल्याण अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या...

आशीष कुमार सिंह (40) जिला समाज कल्याण अधिकारी के पद पर आजमगढ़ में थे तैनात।

नगर कोतवाली क्षेत्र के पूरे केशवराय स्थित अपने घर छुट्टी पर आए थे।

वह सुबह आजमगढ़ जाने के लिए तैयार होकर निकलने वाले थे...

मायके में रह रही पत्नी से फोन पर हुई बातचीत के बाद वह कमरे में गए।

कुछ देर बाद जब घरवालों की नजर उन पर गई तो वह फांसी के फंदे पर झूले मिले।

पूरे केशवराय के पूर्व प्रधान शिवजीत सिंह के भतीजे हैं आशीष कुमार सिंह..

कोतवाली पुलिस मौके पर घटना के कारणों की जांच करने में जुटी।

TRNDKB: बरेली- हेड टीचर सरिता वर्मा 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, 

स्कूल निर्माण का बिल पास कराने के लिए ठेकेदार से घूस मांग रही थी, पहले ही पति के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर करवा चुकी थी, और 1 लाख रुपये कमीशन की कर रही थी डिमांड, 

ठेकेदार की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की, बरेली शहर कोतवाली में केस दर्ज, 

मामला बिथरी चैनपुर ब्लॉक के प्राथमिक म्यूडी खुर्द स्कूल का

TRNDKB: *_🌸🌾नई दिल्ली: बाड़ी में चार शव मिलने से सनसनी पांच दिन से लापता था परिवार, पति-पत्नी और दो बच्चों की कर दी गई हत्या_*

*11 Sept 2025 12:18 PM*

*नई दिल्ली:* रायगढ़ जिले में पांच दिन से लापता परिवार के चार सदस्यों पति-पत्नी और बच्चों का शव मिला है। हैरानी की बात है कि, उनके ही घर के बाड़ी से चारों शव बरामद किया गया है। रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां 5 दिनों से एक ही परिवार के पति-पत्नी सहित दो बच्चे लापता है। जिसमें अब खबर मिली है कि, चार डेड बॉडी बरामद की गई है। लापता पति-पत्नी समेत दो बच्चों का शव मिला है।

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला खरसिया थाना क्षेत्र के राजीव नगर ठुसेकेला गांव का है। बंद घर के पीछे बाड़ी से दुर्गंध आने लगी। बाड़ी में गोबर के ढेर से उठ रही थी। इलाके के लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंची।

*मामले की जांच में जुटी पुलिस:*

इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। फॉरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। मृत पति की पहचान बुधराम उरांव नाम के रूप में हुई है। जबकि, पत्नी और दो बच्चों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। फिलहाल, मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है और हत्या के कारणों का पता लगा रही है।

*बांस की लकड़ी को लेकर खूनी संघर्ष:*

वहीं सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां आपसी विवाद में छोटे ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। यह खून-खराबा सिर्फ बांस की लकड़ी को लेकर हुए मामूली विवाद में हुआ।

*छोटे ने बड़े भाई की धारदार हथियार से कर दी हत्या:*

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोमा नाम के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके छोटे भाई सुकालू ने धारदार हथियार से कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही छिंदगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

: *🌸🌾दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                       👇

*=================================11/09/2025*

*1* काशी में गुरुवार को पीएम नरेन्‍द्र मोदी मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम संग बैठक करने पहुंचे। होटल ताज में दोनों देशों के प्रमुखों की मुलाकात हुई तो आपसी संबंधों में गर्मजोशी देखने को म‍िली। द्वि‍पक्षीय बैठक के बाद दोनों ही देशों के प्रमुखों ने संबोध‍ित कर बैठक को लेकर बयान भी जारी कि‍या।

*2* मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने बताया क‍ि प्रधानमंत्री मोदी और मैंने गंभीर वैश्विक चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श किया है और हम साथ मिलकर काम करना जारी रखेंगे। इस यात्रा ने पुष्टि की है कि मॉरीशस और भारत के बीच संबंध केवल इतिहास या भूगोल से नहीं, बल्कि साझा मूल्यों, एक समान दृष्टिकोण और स्थायी मित्रता से परिभाषित होते

*3* भारत-मॉरीशस के बीच स्पेस, अनुसंधान-विज्ञान के क्षेत्र में अहम समझौते, PM मोदी बोले-पार्टनर नहीं बल्कि परिवार है यह देश

*4* RSS चीफ मोहन भागवत का आज 75वां जन्मदिन, PM मोदी ने लिखा- हम स्वयंसेवकों का सौभाग्य हमारे पास भागवत जैसा सरसंघचालक

*5* मुझे सियासी निशाना बनाने के लिए चलाया जा रहा पेड कैम्पेन, एथनॉल विवाद पर बोले नितिन गडकरी

*6* अमित शाह ने पांच और एयरपोर्ट पर शुरू किया फास्ट ट्रैक इमीग्रेशन, अब 12 हवाई अड्डों पर मिलेगी सुविधा

*7* यह योजना सबसे पहले जुलाई 2024 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शुरू हुई थी। इसके बाद दो महीने में इसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बंगलूरू, हैदराबाद, कोचीन और अहमदाबाद में लागू किया गया। अब इस सुविधा को लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली, कोझिकोड और अमृतसर एयरपोर्ट पर भी लागू कर दिया गया है।

*8* CRPF बोली- राहुल गांधी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष को लेटर लिखा- बिना बताए विदेश चले जाते हैं, ये चिंता का विषय

*9* एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का क्रिकेट मैच रद्द करने की याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

*10* दिल्ली-MP सहित 4 राज्यों से 5 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, IED बनाने वाले सामान बरामद; सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे

*11* चोकसी को भारत लाने की प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू, बेल्जियम कोर्ट में CBI-विदेश मंत्रालय सबूत पेश करेंगे, नहीं दे पाए तो रिहाई भी संभव

*12* गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त कार्यभार; सीपी राधाकृष्णन की लेंगे जगह

*13* GST बदलाव के बाद भी सस्ता नहीं होगा अमूल दूध, कंपनी बोली इस पर पहले से ही जीरो टैक्स, अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क सस्ता होगा

*14* Gen-Z नेता बोले- बुजुर्ग नेताओं से तंग आकर आंदोलन किया, संविधान नहीं, संसद भंग करना मकसद; अंतरिम पीएम के लिए सुशीला कार्की और कुलमान घीसिंग का नाम

*15* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

**

7050501418

*(🌍Vijay🪷krishna✍️)*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला