शाम का मुख्य समाचार पत्र ✉ और अन्य गीत और इस तरह हम सब मिलकर इस तरह वह धरातल एक दिन
इतिहास_में_सबसे_बड़ी_हथियार_डील___India_big_blow_to_china_after_114_Rafale_reached_on_final_Deal_
TRNDKB: *चंबा बाट में ढांक से गिरकर ग्रामीण की मौत*
ग्राम पंचायत बाट में ढांक से गिरकर मौत हो गई है। *मृतक की पहचान भिंद्र कुमार पुत्र रावण वासी गांव व डाकघर बाट तहसील एवं जिला चंबा के तौर पर की गई है। पुलिस ने मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है*। पुलिस ने घटना की रपट रोजनामचे में डालकर विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। उपमंडलीय प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को पच्चीस हजार रूपए फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। जानकारी के अनुसार भिंद्र कुमार अपने दैनिक कार्य निपटाकर शनिवार देर शाम घर की ओर जा रहा था। घर से कुछ ही दूरी पर अचानक भिंद्र कुमार पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर ढांक में जा गिरा। भिंद्र कुमार के चिल्लाने की आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए।
परिजनों ने स्थानीय लोगों की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद भिंद्र कुमार को ढांक से बाहर निकलकर मेडिकल कालेज चंबा पहुंचाया, लेकिन घाव के ताव न सहते हुए बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मेडिकल कालेज पहुंचने पर चिकित्सकों ने भिंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों के बयान भी कलमबद्ध किए। पुलिस ने इस संदर्भ में बीएनएसएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज चंबा में शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत वारिसों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।
TRNDKB: *हिमाचल में कैबिनेट की बैठक कल, नौकरियों को खुल सकता है पिटारा*
*मुख्यमंत्री 200 मेडिकल ऑफिसर और 400 नर्सों की भर्ती को देंगे मंजूरी*
*100 सीबीएसई स्कूलों के मामले पर भी होगा फैसला*
हिमाचल सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार दोपहर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सचिवालय में होगी। *इस बैठक में नई भर्तियों के मामलों को मंजूरी दी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग से करीब 600 पद भरने का मामला कैबिनेट में जा ही रहा है*। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा के मानसून सत्र में भी यह संकेत दिया था कि सत्र के बाद नए रोजगार को लेकर सरकार फैसले लेगी। कैबिनेट में भेजे जा रहे मामले के अनुसार मेडिकल अफसर के 200 पद सरकार भर सकती है। इसी तरह 400 नर्सों के पद भी भरे जा रहे हैं।
शिमला में सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए 30 और पद अलग से दिए जा रहे हैं। हालांकि हैल्थ में रोगी मित्र भर्ती करने का मामला अभी नहीं आ रहा है। वन विभाग में फोरेस्ट गार्ड भर्ती का मामला भी अभी नए नियमों के कारण नहीं लाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा शिक्षा विभाग का सबसे बड़ा मामला सीबीएसई स्कूलों को लेकर है। राज्य सरकार स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त 100 स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड में कन्वर्ट करना चाह रही है। मुख्यमंत्री ने 200 स्कूलों को सीबीएसई का करने की घोषणा कर रखी है।
*राज्य चयन आयोग के नए रेगुलेशन पर लेंगे निर्णय*
राज्य चयन आयोग के नए रेगुलेशन को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है। इससे पहले राज्य चयन आयोग में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का ही रेगुलेशन चल रहा था। स्वास्थ्य और कार्मिक विभाग से कई मामले कैबिनेट में रखे जा रहे हैं, जबकि राजस्व विभाग का कोई बड़ा मामला अभी तक नहीं है।
TRNDKB: *संख्याः 1067/2025 शिमला* *14 सितम्बर, 2025*
*राज्यपाल ने डलहौजी में आपदा प्रभावित लोगों को वितरित की खाद्य एवं राहत सामग्री*
*राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज ज़िला चम्बा के उप-मंडल डलहौज़ी के तहत बनीखेत नगर पंचायत के सभागार में आपदा प्रभावित लोगों को खाद्य एवं राहत सामग्री वितरित की।*
राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज़ से संवेदनशील हो रहा है।
शिव प्रताप शुक्ल ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि वर्ष 2023 के बाद से प्रदेश में आपदाओं की आवृत्ति बढ़ी है। इससे न केवल जन-धन की हानि हुई है बल्कि विकास कार्य भी प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हिमाचल दौरे के दौरान राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए राज्य सरकार को 1500 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित जिलों का दौरा करने के पश्चात केंद्रीय मंत्रियों तथा अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल द्वारा किए गए आकलन के आधार पर प्रदेश को अतिरिक्त राहत राशि देने का आश्वासन भी प्रधानमंत्री ने दिया है।
श्री शुक्ल ने प्रदेश को खाद्य एवं राहत सामग्री भेजने के लिए केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने क्षेत्र में परिस्थितियों के लिहाज से अतिरिक्त खाद्य एवं राहत सामग्री की मांग के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों को सचिव राज्यपाल एवं राज्य रेडक्रॉस तथा उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस के कार्यालय में सूची प्रेषित करने को कहा।
राज्यपाल ने आपदा के दौरान प्रदेशवासियों के मनोबल और साहस की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोगों ने धैर्य, साहस और एकजुटता से विपरीत परिस्थितियों का डटकर सामना किया।
उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिला में आगामी दो-तीन माह की समयावधि में सभी व्यवस्थाएं सामान्य होंगी।
उन्होंने इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज तथा डीएस ठाकुर ने भी अपने विचार साझा किए।
राज्यपाल ने इस दौरान विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया।
उन्होंने इस दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154-ए के विभिन्न आपदाग्रस्त स्थलों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बनीखेत कस्बे के समीप क्षतिग्रस्त क्षेत्र, ककियांणा गांव और चौहड़ा के समीप आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक बिक्रम जरयाल, पवन नैय्यर, भाजपा के जिला अध्यक्ष धीरज नरयाल, राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एसडीएम अनिल भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहंे।
.0.
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

