आज सुबह 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ *चुराह को मिली बड़ी सौगात सरकारी आईटीआई भवन के लिए 9 करोड़ 84 लाख तो इंडोर स्टेडियम भंजराडु के लिए 7 करोड़ की राशि स्वीकृत।*

Jul 3, 2025 - 06:36
 0  4
आज सुबह 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ *चुराह को मिली बड़ी सौगात सरकारी आईटीआई भवन के लिए 9 करोड़ 84 लाख तो इंडोर स्टेडियम भंजराडु के लिए 7 करोड़ की राशि स्वीकृत।*

: *चंबा: डल्हौजी में चिट्टे के साथ पंजाब के 3 युवक गिरफ्तार*

पुलिस ने डल्हौजी के सुभाष चौक पर एक निजी कार में सवार 3 युवकों से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। *आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह (24) पुत्र गुरप्रीत सिंह निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर, कमलजीत सिंह (23) पुत्र अनायत निवासी गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर और समीर (22) पुत्र अनायत गांव व डाकघर मलावाला तहसील जीरा जिला फिरोजपुर (पंजाब) के रूप में हुई है।*

पुलिस को पंजाब से आ रहे युवकों के पास चिट्टा होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एएसआई देवेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ डल्हौजी के सुभाष चौक पर नाका लगाया। सोमवार रात करीब 2 बजे पंजाब नंबर की कार डल्हौजी बस स्टैंड से सुभाष चौक की ओर आ रहा थी कि चौक पर पहुंचते ही सामने पुलिस को देखकर कार सवार घबरा गए। पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। पुलिस ने कार चालक से गाड़ी के कागजात मांगे और देर रात डल्हौजी आने का कारण पूछा तो कार चालक व कार में सवार अन्य दोनों युवक पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

पुलिस ने शक के आधार पर तीनों युवकों व वाहन की तलाशी ली तो उनके कब्जे से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी हालात में बख्शा नहीं जाएगा और आगामी समय में भी ऐसी धरपकड़ जारी रहेगी।

: *भयानक सड़क हादसा: बेकाबू हाेकर खाई में गिरी कार, शिक्षक की माैके पर मौत*

चम्बा जिला के तहत बग्गी-ब्रंगाल संपर्क मार्ग पर द्रबला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई। *मृतक की पहचान जरम सिंह (50) पुत्र मुलख राज निवास गांव तलोड़ी, डाकघर सुंडला, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के रूप में हुई है जाेकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात थे।* हादसे काे लेकर पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह जरम सिंह सोमवार को स्कूल में ड्यूटी देकर बग्गी से अपने घर की ओर आ रहे थे। शाम 6 बजे जब वह द्रबला के समीप पहुंचे तो अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे जरम सिंह की माैके पर माैत हाे गई। आसपास के ग्रामीणाें काे जैसे ही घटना का पता चला ताे वे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस चौकी ब्रंगाल को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जरम सिंह के शव को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद नागरिक अस्पताल डल्हौजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है और आगामी जांच जारी है।

: *हिमाचल प्रदेश: पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, एनएचएआई अधिकारी के साथ बदसलूकी का आरोप*

*हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ मारपीट और मौखिक दुर्व्यवहार के आरोपों के चलते एफआईआर दर्ज की गई है।*

हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ शिमला जिले में एक साइट निरीक्षण के दौरान भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी पर शारीरिक हमला करने के आरोपों के बाद एफआईआर दर्ज की गई है। *एनएचएआई के प्रबंधक (तकनीकी) अचल जिंदल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, जिन्होंने मंत्री पर 30 जून को भट्टाकुफर क्षेत्र में एक पांच मंजिला इमारत के ढहने के बाद साइट विजिट के दौरान मारपीट और मौखिक दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है।*

वहीं, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना को एनएचएआई की तरफ से पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग भी की गई है। मामले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात की है। गडकरी ने ट्वीट कर लिखा कि 'हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा एनएचआई पीआईयू शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है। अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे एक लोक सेवक पर इस तरह का क्रूर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है बल्कि संस्थागत अखंडता को भी नष्ट करता है। मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात की है, और सभी अपराधियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए।'

*जयराम ठाकुर बोले- मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें*

वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों की प्रदेश के एक मंत्री प्रशासन और पुलिस की उपस्थिति में मारपीट अत्यंत शर्मनाक और निंदनीय कृत्य है। दो एनएचएआई के अधिकरियों को पुलिस प्रशासन और मंत्री की उपस्थिति में बुलाया गया। मीडिया के लोगों को धमकी देकर उनसे उनके कैमरे बंद करवाए गए और इसके बाद कमरे में बंदकर उनसे मारपीट की गई। इसके बाद मंत्री के समर्थकों द्वारा उन्हें कमरे के बाहर भी उन्हें मारा पीटा गया। उनके ऊपर गमले फेंके गए। मारपीट में दोनों अधिकारी लहूलुहान हो गए। उन दोनों अधिकारियों ने मीडिया के सहयोग से किसी तरीके से भाग कर अपनी जान बचाई। अब वे आईजीएमसी में एडमिट हैं। उनका उपचार चल रहा है। मीडिया के लोगों द्वारा बीच बचाव किए जाने की वजह से उनकी जान बची। सबसे शर्मनाक बात यह है कि मौके पर एसडीएम और पुलिस की मौजूदगी के बाद भी उनके बीच बचाव करना तो दूर उन्हें प्रशासन और पुलिस द्वारा अस्पताल भी नहीं पहुंचाया गया। एनएचएआई के अधिकारियों पर यह हमला अत्यंत घटिया और कानून व्यवस्था का पतन का उदाहरण है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था अपने हाथ में लेने वाले मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें और उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। प्रदेश में इस तरीके की अराजकता को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

: *हिमाचल प्रदेश में अब तक 500 करोड़ का नुकसान* 

 *अब तक 500 करोड़ का नुकसान, CM सुक्खू बोले, पावर प्रोजेक्ट को हुआ सबसे अधिक नुकसान* 

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी में बादल फटने की घटनाओं के प्रारंभिक आकलन में जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है, उसके अनुसार प्रदेश में बरसात से अब तक 500 करोड़ का नुकसान हो चुका है। मंडी में आठ लोगों की मौत होने का भी समाचार है। मुख्यमंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र नादौन में बरसात में हुए नुकसान पर बात कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने ब्यास नदी के बढ़े जलस्तर का जायजा भी लिया और भड़ोली में नदी पर बने पुल व आसपास के क्षेत्र की स्थिति जानी और अधिकारियों से फीडबैक भी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि ब्यास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। नादौन में ब्यास किनारे एक महिला का शव भी बरामद हुआ है। कुछ जगहों से नुकसान के अपडेट लगातार आ रहे हैं, ऐसे में नुकसान का आंकड़ा और बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी है। पर्यटकों से अपील करते हुए सीएम के कहा कि पर्यटक शहरी क्षेत्रों में रहें और नदी-नालों और दुर्गम पहाड़ों से दूर रहें। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि नदी- नालों से 500 मीटर तक की दूरी पर रहें।

सीएम सुक्खू ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं, इसलिए ऐसे क्षेत्रों की ओर न जाएं। मुख्यमंत्री ने बताया कि बारिश के चलते पावर प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है और यहां पर काम काज भी प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो-तीन वर्षों से बादल फटने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जोकि चिंताजनक है। इन घटनाओं को लेकर विशेषज्ञों से मंत्रणा की जाएगी। इसके पीछे के कारण की समीक्षा की जा रही है। वर्ष 2023 की आपदा के बाद नदी-नालों के करीब मकान बनाने के टीसीपी नियमों में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को भी ऐसी परिस्थिति में तुरंत मदद करनी चाहिए। उन्होंने एनएचएआई और सडक़ एवं राजमार्ग मंत्रालय के प्रोजेक्ट निर्माण में हो रही देरी पर भी चिंता जाहिर की।

: *राजीव बिंदल की तीसरी पारी शुरू, डा. जितेंद्र सिंह ने की भाजपा अध्यक्ष के पद पर नियुक्ति की घोषणा* 

हिमाचल भाजपा संगठन पर्व के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पूर्व मंत्री डाक्टर राजीव बिंदल के नाम की घोषणा हो गई। होटल पीटरहाफ में आयोजित समारोह में यह घोषणा केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने की। यह डा. बिंदल की अध्यक्ष के तौर पर तीसरी पारी होगी। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, सुरेश भारद्वाज, चुनाव अधिकारी डा. राजीव भारद्वाज, सांसद इंदु गोस्वामी एवं हर्ष महाजन उपस्थित रहे। होटल पीटरहाफ के सभागार में 1000 से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल को सर्टिफिकेट एवं भाजपा का झंडा देकर प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया। समस्त नेतृत्व में मंच पर भाजपा के बड़े झंडा फहरा कर इस घोषणा को सराहा।

जितेंद्र सिंह ने कहा कि वह हिमाचल आकर आपका अध्यक्ष आपको लौटा रहे हैं। यह बहुत कम होता है कि एक अध्यक्ष तीसरी बार मौका मिले। इसका मतलब डाक्टर राजीव बिंदल में वह खूबी है जो कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, सभी सांसद जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सुरेश कश्यप, कंगना रनौत, राजीव भारद्वाज, इंदु गोस्वामी, डा. सिकंदर कुमार और हर्ष महाजन राष्ट्रीय परिषद के पदेन सदस्य निर्वाचित किए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया में भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविंद ठाकुर, महामंत्री बिहारी लाल शर्मा, महामंत्री त्रिलोक कपूर, पवन काजल, रश्मिधर सूद, पायल वैद्य, डा. राजीव सहजल एवं संजीव कटवाल नियुक्त हुए। इन सभी नवनियुक्त नेताओं को केंद्रीय मंत्री ने सर्टिफिकेट दिया। नाम की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने पार्टी मुख्यालय दीप कमल चक्कर में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, संजीव कटवाल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ सहित भाजपा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बिंदल ने कार्यकर्ताओं से लिया वचन

नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर बिंदल ने कहा कि यह सभी कार्यकर्ताओं का प्यार और आशीर्वाद है कि एक बार पुन: उन्हें प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। वह विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्र मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और समस्त राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हैं। बिंदल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कार्य कौशलता को सराहते हुए कहा कि हमने जयराम ठाकुर को जो काम दिया, उन्होंने वह किया। बिंदल ने कहा कि आने वाले दो साल चुनौती पूर्ण रहने वाले हैं और वह पार्टी अध्यक्ष होने के नाते 24& 7 निरंतर कार्य करेंगे। दूसरा हिमाचल प्रदेश में झूठी सरकार को उखाड़ फेंककर भाजपा की सरकार को मजबूती के साथ स्थापित करना। राष्ट्र प्रथम का भाव लेकर कार्य करना। उन्होंने कार्यकर्ताओं से वचन मांगते हुए कहा कि मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर दिन-रात पार्टी को मजबूत करने का काम करना है।

: *Hamirpur News: हमीरपुर में उफनती ब्यास में फंसी रही 51 जिंदगियां* 

हमीरपुर में 24 घंटों में 10 करोड़ गर्क

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ब्यास नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। जिला हमीरपुर में भी सोमवार रात से जारी बारिश का क्रम मंगलवार सुबह तक जारी रहा। जिला मंडी के पंडोह बांध से अलसुबह तीन बजे के करीब 1,64,590 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे अचानक बढ़े जलस्तर के कारण ब्यास नदी उफान पर आई है। इससे सुजानपुर की ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत गांव बल्लह के निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया, जिसके चलते 30 मजदूरों एवं 21 स्थानीय निवासियों सहित कुल 51 लोग पानी में फंस गए थे। इन्हें स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमों के सहयोग से रेस्क्यू किया गया।

जिला में नुकसान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में 10 करोड़ 04 लाख 15 हजार का नुकसान अब तक हो चुका है। इनमें लोक निर्माण विभाग को 93 लाख 08 हजार, जलशक्ति डिपार्टमेंट का आठ करोड़ 97 लाख 22 हजार, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को एक लाख 65 हजार व बागबानी विभाग को 2.17 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। जिले में दो पक्के घरों को 3.50 लाख का नुकसान और एक कच्चे घर को 50 हजार का नुकसान होने की बात कही जा रही है। विभिन्न जगहों पर बारिश के कारण छह डंगे गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनका 3.50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जिला में पिछले 12 दिनों के नुकसान की बात करें तो अब तक जिले में 19 करोड़ 08 लाख 80 हजार का नुकसान हो चुका है।

निर्देशों का पालन करें लोग

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है और समय-समय पर चेतावनियाँ एवं परामर्श जारी करता रहेगा। प्रशासन की ओर से जिलावासियों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हमीरपुर से संपर्क करने की सलाह दी गई है जिनके नंबर 1077, 01972-221277 हैं।

: *CM ने सुनीं समस्याएं, मुख्यमंत्री ने ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान किया दिक्कतों का निपटारा* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को जिला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत धनेटा में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के दौरान जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आगामी शैक्षणिक सत्र से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धनेटा में सीबीएससी पाठ्यक्रम शुरू करने के अलावा विद्यालय को को-एजुकेशन बनाने तथा विज्ञान विषय की कक्षाएं आरभ करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय धनेटा में बीएड और बीसीए कोर्सेज शुरू करने को कहा।

उन्होंने नादौन में नया कृषि विपणन केंद्र स्थापित करने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए अरविंद्र सिंह और सूबेदार कुलदीप चंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि इन वीर सपूतों के गांव में इनके स्मारक द्वार बनाए जाएंगे

पूर्व बीजेपी सरकार ने 21वें स्थान पर पहुंचा दिया था प्रदेश

पूर्व भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने केवल राजनीतिक लाभ के दृष्टिगत बिना बजट प्रावधान के सैकड़ों संस्थान खोले। वर्तमान प्रदेश सरकार ने स्कूलों का युक्तिकरण कर अनावश्यक और शून्य पंजीकरण वाले स्कूलों को बंद किया तथा सरकार के ईमानदार और सशक्त प्रयासों से शिक्षा गुणवत्ता में प्रदेश ने देश में पांचवा स्थान प्राप्त किया है, जो भाजपा के कुप्रबंधन के कारण 21वें स्थान पर पहुंच गया था।

दल-बदलू नेताओं को दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्ष में राज्य की अर्थव्यवस्था को और मजबूती मिलेगी और वर्ष 2027 तक हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि हमारे सभी निर्णय आम लोगों को लाभान्वित करने के दृष्टिगत लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि उनकी पत्नी कमलेश ठाकुर विधायक बनेंगी, लेकिन हिमाचल की जनता ने दल-बदलू नेताओं और राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया।

: *डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा, परीक्षा प्रणाली सुधारेंगे, डाक्टर राजेश ने अध्यक्ष के रूप में संभाला कार्यभार* 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डाक्टर राजेश शर्मा ने मंगलवार को बोर्ड मुख्यालय पहुंच कर अपना कार्यभार संभाला। अढ़ाई साल के बाद अब शिक्षा बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष मिल गया है। मंगलवार को पदभार संभालने के दौरान डाक्टर राजेश शर्मा ने बोर्ड के 38वें अध्यक्ष के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी सहित बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। डाक्टर राजेश शर्मा ने कहा कि उनका मुख्य फोकस शिक्षा प्रणाली में सुधार और पारदर्शिता रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य रहेगा कि पांचवीं का बच्चा पांचवीं की किताब खुद पढ़ सके। नवनियुक्त अध्यक्ष ने बुनियादी शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने की प्रतिबद्धता जताई।

नवनियुक्त चेयरमैन ने कहा कि बोर्ड में मूल्यांकन प्रणाली को तकनीकी रूप से सशक्त किया जाएगा, ताकि परीक्षा परिणाम समय पर और त्रुटिरहित जारी हो सकें। उन्होंने बताया कि डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, परीक्षा प्रणाली को सुधारने और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों तक संसाधनों की बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे पूर्व बोर्ड मुख्यालय पहुंचने पर बोर्ड अधिकारियों और कर्मचारियों सहित समर्थकों ने डा. राजेश शर्मा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

: *Dharamshala में बोले Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री, ऑनलाइन हो विधानसभा की कार्यवाही* 

उपमुख्यमंत्री मुकेश नशे के खिलाफ राज्यपाल के प्रयासों से खुश

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को धर्मशाला विधानसभा में कहा कि प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को अब ऑनलाइन किया जाना चाहिए, जिससे देश-दुनिया के नागरिक देख सकें कि उनके चुने हुए विधायकों का आचरण कैसा है। अपने क्षेत्र का पक्ष में विधानसभा में किस तरह से रखते हैं और लोकतंत्र का यह मंदिर कैसे कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा देश की पहली डिजिटल विधानसभा बनी थी और अब समय आ गया है कि इसे पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर एक नई मिसाल पेश की जाए। उपमुख्यमंत्री ने राज्यपाल की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष से विशेष आग्रह किया कि प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाए।, जिससे पूरे देश में यह एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो सके। उन्होंने कहा कि जमाना बदल रहा है, तकनीक के इस दौर में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन करना समय की मांग है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूरे प्रदेश का दौरा कर नशे के खिलाफ एक सशक्त वातावरण तैयार किया है। उन्होंने सराहना की कि राज्यपाल द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम को प्रदेश सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय मिला है, जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावशाली हुआ है। कानून निर्माण से अपराधियों की धरपकड़ तक राजभवन का सहयोग सराहनीय रहा है। धर्मशाला विधानसभा भवन को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन सिर्फ कुछ दिनों के लिए उपयोग में आने के बावजूद अपे उद्देश्य में पूर्ण है।

: *Mandi में बरपा कुदरत का कहर : बारिश से तबाही का खौफनाक मंजर, घर-दुकानें जलमग्न* 

मंडी शहर में सोमवार रात हुई भारी बारिश तबाही मचाई है। नदी-नाले उफान पर थे, जिस कारण बारिश का पानी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गया। शहर के इंदिरा मार्केट, सुहड़ा मोहल्ला, सैण मोहल्ला में जलभराव जैसी स्थिति बन गई। लोगों क ो आधी रात जागकर सामान समेटना पड़ा। वहीं पुलघराट, टारना, सन्यारड, पुरानी मंडी में जगह-जगह लैड स्लाइड हुआ। शहर के जेल रोड में डंगा धंसने के कारण सडक़ किनारे पार्क किए गए वाहन मलबे में समा गए। उधर गोहर उपमंडल को बारिश ने करीब पांच करोड़ के जख्म दिए है।

इसमें एक दर्जन से अधिक रिहायशी मकान तथा गोशालाएं जमींदोज हो गई। बस्सी क्षेत्र में मनरेगा के तहत बने आधा दर्जन के करीब पुल तथा संपर्क सडक़ें भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रह गई है।

पंडोह में पावर हाउस बर्बाद

पंडोह। पंडोह क्षेत्र में सोमवार रात को भारी बारिश से खूब कोहराम मचाया। मूसलाधार बारिश के कारण जहां पटिकरी प्रोजेक्ट पावर हाउस पूरी तरह से बर्बाद हो गया। वहीं क्षेत्र में बाढ़ आने के कारण कुकलाह और बाखली पुल टूट गए हैं। इससे उक्त क्षेत्रों का आपस में संपर्क टूट गया है। कुकलाह खड्ड में बाढ़ आने के कारण क्षेत्र के कई मकान, वाहन, बाइक्स और कारों को अपनी चपेट में ले लिया।

: *RKS और आउटसोर्स कर्मी हों रेगुलर, TMC के नॉन गेजेटेड आफिसर फेडरेशन ने CM को सौंपा ज्ञापन* 

टीएमसी के नॉन गेजेटेड आफिसर फेडरेशन ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

डा. राजेंद्र प्रसाद आर्युविज्ञान महाविद्यालय व अस्पताल टांडा पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नॉन गेजेटेड आफिसर फेडरेशन टांडा मेडिकल कालेज के अध्यक्ष राजीव समकारिया की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को फेडरेशन के 30-35 कर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा। राजीव समकारिया ने बताया कि आरकेएस और आउटसोर्स कर्मचारियों का नियमितीकरण होना चाहिए। उन्होंने बताया कि आरकेएस के तहत 16 साल से अधिक समय से दैनिक वेतन के आधार पर काम कर रहे कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं और एनएचएम के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को संविदा रोजगार के तहत लाया जाए। सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं, पीजी पाठ्यक्रमों, बीएससी एमएलटी, बीएससी रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया, नर्सिंग और एमबीबीएस प्रशिक्षण के कारण बढ़ते कार्यभार को देखते हुए सभी मौजूदा रिक्त पदों को भरा जाए।

इसके अलावा संस्थान के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आईजीएमसी की तर्ज पर नए पदों का सृजन किया जा सकता है। इसके इलावा प्रमुख सहायक पदों को जिसमें से छात्रावास प्रबंधक वर्तमान में दस छात्रावासों के लिए केवल एक प्रबंधक है, ओटी सहायक और रेडियोग्राफर के पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए, जबकि स्टाफ नर्सों के 80 स्टाफ क्वार्टरों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाना चाहिए। उन्होने टांडा में वार्ड ब्वाय और सफाई कर्मचारियों की कमी को पूरा करने की मांग की।

: *Thailand की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा सस्पेंड, जानिए क्या है मामला* 

संवैधानिक कोर्ट का फैसला, कंबोडिया के पूर्व पीएम को अंकल कहने पर निलंबित

थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न शिनावात्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। देश के संवैधानिक न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें सस्पेंड करने का बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट का यह फैसला एक लीक हुई टेलीफोन कॉल को लेकर आया है, जिसमें उन्होंने कंबोडिया के साथ सीमा विवाद पर अपनी भूमिका में कथित रूप से मंत्री पद की नैतिकता का उल्लंघन किया है। थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने 7-2 के बहुमत से फैसला लेते हुए कहा कि संवैधानिक अदालत बहुमत से निर्णय लेते हुए पहली जुलाई से प्रधानमंत्री को उनके कार्यों से निलंबित करती है, जब तक कि अदालत इस मामले में अंतिम निर्णय न सुना दे।

जब तक इस मामले पर अंतिम फैसला नहीं होता, तब तक डिप्टी पीएम फुमथम वेचायाचाई सरकार चलाएंगे। बता दें कि सीमा पर चल रही तनातनी के बीच प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न ने कंबोडियाई नेता और पूर्व प्रधानमंत्री हुन सेन को फोन किया था। हाल ही में वही टेलीफोन कॉल की एक रिकॉर्डिंग लीक हो गई, जिसमें थाईलैड की प्रधानमंत्री पेटोंगटार्न ने हुन सेन को ‘अंकल’ कहकर संबोधित किया था और थाईलैंड की सेना के एक वरिष्ठ कमांडर को अपना विरोधी कहा था।

: *भगदड़ के लिए आरसीबी जिम्मेदार, बंगलुरु हादसे की जांच में बोला ट्रिब्यूनल, पुलिस से नहीं* …

बंगलुरु हादसे की जांच में बोला ट्रिब्यूनल, पुलिस से नहीं ली थी पूर्व अनुमति

बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ केस में सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (सीएटी) की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (आरसीबी) को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें एक 14 वर्षीय बच्ची भी शामिल थी। आदेश में साफ तौर पर कहा गया कि आरसीबी ने पुलिस से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली थी। अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिसकर्मी भी इनसान हैं, उनके पास अलादीन का चिराग थोड़े है…। ट्रिब्यूनल ने कहा कि आरसीबी ने सोशल मीडिया पर बिना पुलिस की अनुमति के विजय जुलूस का आमंत्रण पोस्ट कर दिया, जिससे भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस के पास सुरक्षा इंतजाम के लिए पर्याप्त समय नहीं बचा।

आदेश में साफ तौर पर लिखा गया कि आरसीबी ने पुलिस से कोई पूर्व अनुमति नहीं ली। अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और इसके चलते भीड़ जमा हो गई। महज 12 घंटे में पुलिस से पूरी व्यवस्था की उम्मीद नहीं की जा सकती। ट्रिब्यूनल ने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी भी इनसान हैं, न तो भगवान और न ही जादूगर। उनके पास अलादीन का चिराग नहीं है, जिससे वे एक झटके में सारी व्यवस्थाएं कर दें। इसी मामले में निलंबित किए गए आईपीएस अधिकारी विकास कुमार विकास को बड़ी राहत मिली है। ट्रिब्यूनल ने उनके निलंबन को रद्द करते हुए कहा कि उनकी निलंबन अवधि को सेवा का हिस्सा माना जाए।

: *आतंक पर कार्रवाई भारत का अधिकार, क्वाड मीटिंग में क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर* ,

क्वाड मीटिंग में विदेश मंत्री जयशंकर बोले, टेरेरिज्म के खिलाफ दुनिया अपनाए जीरो टॉलरेंस पॉलिसी

अमरीका में आयोजित क्वाड समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में डा. एस जयशंकर ने आतंकवाद, क्षेत्रीय सुरक्षा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्रता को लेकर कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया। अपने संबोधन में जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दोहराते हुए कहा कि दुनिया को जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी चाहिए और पीडि़तों तथा अपराधियों के बीच कभी समानता नहीं की जानी चाहिए। जयशंकर ने हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हम अपने लोगों की रक्षा का अधिकार रखते हैं। भारत को आतंकवाद के खिलाफ अपने नागरिकों की रक्षा करने का पूरा अधिकार है और हम इस अधिकार का प्रयोग करना जारी रखेंगे। हम अपने क्वाड साझेदारों से उम्मीद करते हैं कि वे इसे समझेंगे और इसकी सराहना करेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है ,जब भारत हाल ही में जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों से जूझ रहा है। विदेश मंत्री के इस संदेश को भारत की आक्रामक और स्पष्ट विदेश नीति दृष्टिकोण के रूप में देखा जा रहा है, विशेषकर सुरक्षा के मामलों में।

जयशंकर ने इस मौके पर यह भी घोषणा की कि भारत अगली क्वाड शिखर बैठक की मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ प्रस्ताव हैं जो इस बैठक को अधिक उत्पादक बना सकते हैं। मुझे विश्वास है कि हमारे क्वाड साथी भी कुछ अच्छे विचार लेकर आए होंगे। हम उस पर चर्चा करेंगे और सहमति तक पहुंचेंगे। बता दें कि क्वाड जिसमें भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं, का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा, आर्थिक सहयोग, और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में स्वतंत्रता और विकास पर जोर

डा. जयशंकर ने क्वाड के उद्देश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि मैं इस वर्ष दूसरी बार वाशिंगटन डीसी आकर क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेते हुए बहुत प्रसन्न हूं। हम सभी हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र और खुला बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दिशा में हमारी कोशिशें नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को बढ़ावा देने पर केंद्रित हैं। यह आवश्यक है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के देशों को विकास और सुरक्षा के मामले में स्वतंत्र निर्णय लेने की पूर्ण स्वतंत्रता मिले।

राजनाथ ने अमरीकी रक्षा मंत्री से की फोन पर बातचीत

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अमरीकी डिफेंस सेक्रेटरी पीट हेगसेथ से बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को बेहतर करने को लेकर चर्चा हुई। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इस बातचीत के बारे में जानकारी दी। अपने एक्स पोस्ट में राजनाथ ने कहा कि पीट हेगसेथ से बात करके बहुत खुशी हुई। भारत-अमरीका रक्षा साझेदारी को और गहरा करने तथा क्षमता निर्माण में सहयोग को मजबूत करने के लिए चल रही और नई पहलों की समीक्षा करने के लिए बहुत बढिय़ा चर्चा हुई। रक्षा मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमरीका द्वारा भारत को दिए गए अटूट समर्थन के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त की।

: *बिना सबसिडी बंद हो जाएगी मस्क की दुकान, ट्रंप की खुली धमकी, कहा* 

ट्रंप की खुली धमकी, बिजनेस छोडक़र दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा

अरबपति एलन मस्क और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लड़ाई बढ़ती जा रही है। ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुए विवाद में दोनों एक दूसरे को धमकियां दे रहे हैं। एलन मस्क के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को घटिया बताने और नई पार्टी बनाने की बात कहने के बाद ट्रंप ने पलटवार किया है। ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सबसिडी में कटौती की धमकी दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा हुआ तो मस्क को बिजनेस छोडक़र दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर कहा कि एलन को शायद इतिहास में किसी भी इनसान से ज्यादा सबसिडी मिलती है। बिना सबसिडी के उनको अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका जाना होगा।

सबसिडी रुकी तो फिर रॉकेट लांच, सेटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं हो सकेगा। इतना ही नहीं ट्रंप ने डीओजीई के कामकाज की जांच की बात भी कह दी है, जिसका कमान उन्होंने प्रेजिडेंट बनने के बाद मस्क को सौंपी थी। ट्रंप ने एलन मस्क को उनके कारोबार को चोट पहुंचाने की धमकी देने के साथ ही यह भी याद दिलाने की कोशिश की है कि वह अमेरिकी नहीं है। उन्होंने एलन मस्क को साउथ अफ्रीका लौटाने की बात कही है, जहां उनका जन्म हुआ था। मस्क साउथ अफ्रीका से कनाडा आए और फिर अमरीका शिफ्ट हुए।

एलन मस्क का पलटवार; सबसिडी काट दो, मैं तैयार हूं

डोनाल्ड ट्रंप की सबसिडी खत्म कर अमरीका छोडऩे की धमकी पर टेक अरबपति एलन मस्क ने जवाब में ट्रंप को चुनौती देते हुए कहा कि सब कुछ काट दो, मैं तैयार हूं। मस्क ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तुरंत पलटवार करते हुए कहा कि मैं सच में कह रहा हूं, सब कुछ काट दो अभी। उन्होंने साफ कहा कि वह किसी सबसिडी पर निर्भर नहीं हैं।

: *India vs England: टीम इंडिया पलटवार को तैयार, इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच आज* से

आज से बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच, गिल-स्टोक्स में होगी भिड़ंत

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर बुधवार से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के लिए अहम है, क्योंकि इस मैच में अगर हार मिली, तो इंग्लैंड 2-0 से आगे निकल जाएगा और भारतीय टीम के पास वापसी का मौका कम होगा। बर्मिंघम का एजबेस्टन मैदान वह मैदान है, जो भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अभेद्य किला है। आज तक भारत एजबेस्टन में इंग्लैंड को कोई भी टेस्ट मैच हरा नहीं पाया है। शुभमन गिल की अगवाई वाली टीम का पूरा जोर इंग्लैंड के इस अभेद्य किले को ढाहकर सीरीज जीत तक की उम्मीदों को और पंख लगाने पर होगा। भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में इससे पहले तक आठ मुकाबले हो चुके हैं। दोनों देशों के बीच यहां पहला टेस्ट 1967 में खेला गया था।

पिछला टेस्ट 2022 में हुआ था। इन मैचों के परिणामों की बात करें, तो इंग्लैंड इस मैदान पर भारत के खिलाफ अब तक अजेय है। उसने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। सात बार इंग्लैंड जीता है और एक बार मुकाबला ड्रॉ रहा है। दोनों देशों की तरफ से किसी पारी में सर्वोच्च स्कोर की बात करें, तो इस मैदान पर इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर 710 है। भारत का सर्वोच्च स्कोर 416 है। न्यूनतम स्कोर की बात करें, तो इंग्लैंड के लिए यह आंकड़ा 180 रन का है, जबकि भारतीय टीम यहां एक बार 92 रन पर ही सिमट चुकी है।

भारत— शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर/ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड— बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, जोश टंग, क्रिस वोक्स और शोएब बशीर।

बुमराह निश्चित रूप से उपलब्ध

बर्मिंघम। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खेलने पर अपना रुख स्पष्ट किया है। गिल का कहना है कि बुमराह इस मैच के लिए निश्चित रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन वह बस देखना चाह रहे हैं कि आने वाले टेस्ट मैचों में किस तरह बुमराह का कार्यभार मैनेज किया जा सकता है। सीरीज की शुरुआत से ही बुमराह के वर्कलोड को लेकर चर्चा चल रही है। बुमराह की अनुपस्थिति में भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर दिख सकता है, लेकिन गिल ने स्पष्ट किया है कि यह तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध है। गिल ने मैच से पहले कहा, निश्चित रूप से बुमराह उपलब्ध होंगे। हम बस देखना चाहते हैं कि किस तरह आने वाले टेस्ट मैचों में उनका कार्यभार प्रबंध किया जा सके। हमें सही संयोजन की तलाश में हैं, जो 20 विकेट ले सके और रन भी बनाए। मैदान पर जाने के बाद ही हमें अंतिम स्थिति पता चलेगा और देखना होगा कि किस संयोजन के साथ हम इस मैच में उतर सकते हैं।

: *Sanju Samson को टीम में शामिल करेगी चेन्नई सुपर किंग्स* 

आईपीएल में खिलाडिय़ों की ट्रेडिंग विंडो खुल चुकी है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में शामिल करना चाहती है।

हालांकि अभी तक सीएसके की रॉयल्स मैनेजमेंट से कोई ऑफिशियल बातचीत नहीं हुई है। सीएसके के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, हम संजू को लेकर निश्चित रूप से सोच रहे हैं। वह एक इंडियन ओपनर हैं, विकेटकीपर भी हैं और अगर उपलब्ध हुए, तो हम जरूर उन्हें लाने पर विचार करेंगे।

: *मां की गेंद पर बोल्ड हुए श्रेयस; फैंस बोले, गेंद हो या चप्पल मॉम का टारगेट कभी नहीं चूकता* 

 क्लीन बोल्ड होना भला किसे अच्छा लगता है, लेकिन श्रेयस अय्यर को इस बार आउट होकर जरूर अच्छा लगा होगा। आखिर मां ने जो आउट किया है। अय्यर का घर की गैलरी में मां के साथ क्रिकेट खेलने का एक छोटा और बहुत ही प्यारा वीडियो उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, सिर्फ इस बार बोल्ड होने पर सरपंच को बुरा नहीं लग रहा होगा। वीडियो पर फैंस ने लिखा है, बॉल हो या चप्पल, मां कभी निशाना नहीं चूकतीं। एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में अय्यर घर की गैलरी में बल्लेबाजी कर रहे हैं और गेंदबाजी की कमान उनकी मां के हाथों में है।

पहली गेंद फुल टॉस और अय्यर उसे खेलने में कामयाब होते हैं, लेकिन दूसरी गेंद पर वह नाकाम हो जाते हैं। गेंद उनके बल्ले को चकमा देकर पीछे दीवार रूपी स्टंप से टकरा जाती है। उसके बाद तो उनका मां का सेलिब्रेशन भी देखने लायक है। वह दोनों हाथ हवा में उठाकर खुशी से कूदने लगती हैं और बोलती हैं आउट।

: *नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए सामने आई बेहद खास खबर, आप भी जानिए* 

रक्षा मंत्रालय की इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड में जॉब

नौकरी की आस में बैठे युवाओं के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड (आईओएल) ने कई तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां फिक्स्ड टर्म कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जाएंगी। 18 से 27 साल की उम्र के बीच के इच्छुक अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

ऐसे करें अप्लाई: इंडिया ऑप्टेल लिमिटेड में प्रोजेक्ट टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जा रहे हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर भेज सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट पांच जुलाई निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आईओएल की आधिकारिक वेबसाइट www. indiaoptel.in के ‘करियर’ सेक्शन में विजिट कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन

(फिटर इंस्ट्रूमेंट्स)

कुल पद : 25

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन (फिटर इलेक्ट्रॉनिक्स)

कुल पद : 15

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/ एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

प्रोजेक्ट टेक्नीशियन (ऑप्टिकल वर्कर)

कुल पद : 08

योग्यता : 10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई (एनएसी/ एनटीसी)

सैलरी : 20,000 + इंडस्ट्रियल डीए+एचआरए

: *पंडोह में बहकर आई लकड़ी पर वन विभाग की क्लीन चिट, डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में नहीं पाया गया अवैध कटान* 

पंडोह डैम में बहकर आई लकड़ी पर अवैध कटान होने के आरोपों को वन विभाग की रिपोर्ट में खारिज कर दिया है। वन विभाग ने सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और इसमें साफ कहा है कि यह लकड़ी अवैध कटान का प्रतीक नहीं है। कुल्लू की गड़सा घाटी में बादल फटने के बाद बड़े पैमाने पर लकड़ी बहकर पंडोह डैम में पहुंच गई थी जिसे लेकर खुद कांग्रेस के विधायक ने आरोप लगाए थे तो वहीं विपक्ष ने भी इस पर हल्ला किया था। वन बल प्रमुख समीर रस्तोगी ने मामले की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि जंगल में कोई भी अवैध कटान नहीं हुआ है, जो लकड़ी बहकर आई है, ये सब बालन की लकड़ी है, जो जंगलों में गिरी हुई थी। रिपोर्ट में बताया गया है शिलागढ़ में जिस जगह बादल फटा है, उससे करीब 20 हजार हेक्टेयर वन क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। 6,000 हेक्टेयर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के वन क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा है। ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में जो पेड़ गिर जाते हैं उसे उठाया भी नहीं जाता। वह पेड़ वहीं सड़ जाते हैं। ऐसे में विभाग दावा कर रहा है कि यहां पर जो पुराने पेड़ थे वह भी बहकर नदी में आए हैं। रिपोर्ट के बाद मामला शांत हो गया है।

: *Monsoon: पहाड़ दरकने से एनएच-305 बंद, आनी में बारिश से कटा लुहरी-शिमला-रामपुर का संपर्क* 

कुल्लू जिला के आनी उपमंडल में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। सोमवार रात हुई तेज बारिश के कारण आनी-लुहरी के बीच एनएच 305 पर कारशा नाले में अचानक आई बाढ़ से सडक़ पर भारी मलबा आ गया, जिससे सडक़ बंद हो गई है। मलबे के नीचे ट्राले के दबने की सूचना है। एनएच-305 बंद होने से लुहरी, रामपुर, शिमला से सीधा संपर्क कट गया है। आनी के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग परियोजना दलाश उपमंडल के तहत गुगरा-कुटवा, आनी-बश्ता, गुगरा-जाओं, बैहना- दलाश , खादवी-कठार, पुनन से गाड डीम तथा लुहरी-दलाश सडक़ मार्ग पर भी जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। सैंज-लुहरी सडक़ के मध्य पेट्रोल पंप के समीप एनएच का एक हिस्सा अचानक आई बाढ़ से पूरी तरह ढह गया है।

लुहरी से रामपुर, शिमला व किन्नौर सहित अन्य क्षेत्रों का संपर्क कट गया है। खेगसू सब्जी मंडी से नाशपाती सहित अन्य सब्जियों से लदी गाडि़य़ों की आवाजाही भी ठप हो गई है। एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने मंगलवार को आनी उपमंडल के उन क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की, जहां से उन्हें अधिक नुकसान के बाद स्कूल बंद करने की रिक्वेस्ट मिली है। खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी आनी के कार्यालय से आनी खंड के सभी प्राथमिक स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया ।

: *करसोग में ग्रामीण की जान गई, बादल फटने से हर तरफ दहशत का माहौल, दो लोग लापता* 

उपमंडल मुख्यालय करसोग आसपास सोमवार देर रात्रि आसमान से बरपे कहर ने एक व्यक्ति की जान ले ली, वहीं दो व्यक्ति लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। करसोग उपमंडल मुख्यालय के आसपास बादल फटने वाली करीब पांच घटनाएं हुई हैं। इस दौरान लगभग 12 से 15 हल्के वाहन व करीब आधा दर्जन दोपहिया वाहन बाढ़ की भेंट चढ़े हैं। का विस्तार पूर्वक आकलन ग्रामीण राजस्व अधिकारियों व उप मंडल अधिकारी नागरिक गौरव महाजन द्वारा गठित की गई राहत टीमों द्वारा किया जा रहा है । उप मंडल अधिकारी नागरिक गौरव महाजन ने बताया कि मृतक की पहचान जीत राम पुत्र गंगाराम गांव सुरमो उम्र 42 साल के रूप में हुई है,ख् जबकि दो लापता होने वाले व्यक्ति ललित और जितेंद्र की संभावना बताई जा रही है।

देर रात्रि बादल फटने की जो पहली घटना हुई, वह सरकोल गांव के समीप ऊपरी क्षेत्र में हुई, जहां कई ढाबे व घर ताश के पत्तों की तरह लुढक़ते हुए करसोग के पुराना बाजार व अन्य क्षेत्रों में गिरे। कुटी गांव में जब यह बाढ़ पहुंची, तो स्पेयर पार्ट व्यापारी चेतन गुप्ता की दुकान को पिछली दीवार को क्षतिग्रस्त करते हुए अंदर घुसी और लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। कुटी गांव में दो व्यक्ति गोशाला से जब पशुओं को निकालने गए थे, तो वह अंधेरे में ही बाढ़ की भेंट चढ़ गए, जो अभी भी लापता चले हुए हैं। करसोग के पुराना बाजार मैगड़ी पुल के साथ तो बादल फटने वाली इस घटना ने पूरे क्षेत्र की तस्वीर ही बिगाड़ कर रख दी है। पुराना बाजार निवासी ऋषभ भारद्वाज ने कहा कि उनकी दो कार इस बार में बह गई हैं। पास ही तीसरी मंजिल में एक युवती फंस गई, जिसे लोगों द्वारा रस्सी की मदद से निकाला गया।

: *मुख्यमंत्री सुक्खू बोले, कानून के मुताबिक की जाएगी कार्रवाई* 

ग्रामीण विकास मंत्री और एनएचएआई अधिकारियों के मध्य हुए विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन दौरे के के दौरान पूछे गए सवाल पर कहा है कि इस बारे में मंगलवार सुबह उनकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ दूरभाष पर बात हुई है। हमने कहा है कि कानून के दायरे में रहकर जो भी होगा हम कार्रवाई करेंगे। शिमला में हुए इस विवाद के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए इस मामले की निंदा की है।

गडकरी ने लिखा है कि हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा अचल जिंदल पर किया गया हमला निंदनीय है। यह कानून के शासन का अपमान है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात करेक तत्काल अनुकरणीय कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

: *जेपी नड्डा का दौरा एक दिन बढ़ा, भाजपा नेता करेंगे स्वागत* 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के बिलासपुर दौरे की अवधि एक दिन बढ़ गई है। बुधवार दो जुलाई को बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा का पहले चार जुलाई को दिल्ली वापस लौटने का कार्यक्रम था, लेकिन नए शेड्यूल के अनुसार अब वह पांच जुलाई को दिल्ली रवाना होंगे। बिलासपुर दौरे के दौरान वह बरसात के इस मौसम में हिमाचल में नेशनल हाई-वे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा भी करेंगे। इसके मद्देनजर पांच जुलाई को वह डीसी ऑफिस के बचत भवन में प्रस्तावित बैठक में भाग लेंगे।

भाजपा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर ने बताया कि जगत प्रकाश नड्डा का बुधवार सुबह सर्किट हाउस में हिमाचल भाजपा के लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुने गए डाक्टर राजीव बिंदल समेत पार्टी के कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। स्वदेश ठाकुर ने बताया कि तीन-चार जुलाई को जगत प्रकाश नड्डा विजयपुर में अपने आवास में ही रहेंगे। इस दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही वह भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे।

: भयानक सड़क हादसा: बेकाबू हाेकर खाई में गिरी कार, शिक्षक की माैके पर मौत

चम्बा जिला के तहत बग्गी-ब्रंगाल संपर्क मार्ग पर द्रबला के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार की मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान जरम सिंह (50) पुत्र मुलख राज निवास गांव तलोड़ी, डाकघर सुंडला, तहसील सलूणी व जिला चम्बा के रूप में हुई है जाेकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बग्गी में शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात थे। हादसे काे लेकर पुलिस थाना खैरी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार रोजमर्रा की तरह जरम सिंह सोमवार को स्कूल में ड्यूटी देकर बग्गी से अपने घर की ओर आ रहे थे। शाम 6 बजे जब वह द्रबला के समीप पहुंचे तो अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया। इसके चलते कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिससे जरम सिंह की माैके पर माैत हाे गई। आसपास के ग्रामीणाें काे जैसे ही घटना का पता चला ताे वे भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस चौकी ब्रंगाल को दुर्घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जरम सिंह के शव को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद नागरिक अस्पताल डल्हौजी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया है। डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजन को सौंप दिया है और आगामी जांच जारी है।

: राजीव बिंदल बोले- आने वाले दो साल चुनौतीपूर्ण, कांग्रेस को बाहर कर भाजपा को लाना लक्ष्य

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का प्यार और आशीर्वाद है कि फिर प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। उन्होंने कहा कि आने वाले दो वर्ष चुनौतीपूर्ण हैं। पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आने वाले दो वर्ष चुनौतीपूर्ण हैं। झूठ बोलने वाली कांग्रेस सरकार को बाहर कर भाजपा को वापस लाना लक्ष्य है। कार्यभार संभालते ही आक्रामक हुए राजीव बिंदल ने सभी से नगर निकायों चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान किया। नेता विपक्ष जयराम ठाकुर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कार्य कुशलता को सराहा। आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक गोवलकर से प्रेरणा लेते हुए मेरा तेरा छोड़, राष्ट्र और भाजपा के लिए पूरे भाव से काम करने का बिंदल ने सभी से आह्वान किया।

बिंदल ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का प्यार और आशीर्वाद है कि फिर प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की कार्य कुशलता को सराहते हुए कहा कि हमने नेता विपक्ष को जो काम दिया, उन्होंने वह किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी सभी कार्यक्रमों में पार्टी को बल देने का कार्य किया। बिंदल ने सदस्यता अभियान, लोकसभा चुनाव में सभी सीटें जीतने, 68 में से 61 विधानसभाओं में बढ़त दर्ज करने, प्रदेश में 47,000 सक्रिय सदस्य बनाने, मंडलों की संख्या 74 से 171 करने और 8009 बूथों में से 7775 बूथ पर 11 सदस्य समिति बनाने और मंडल स्तर तक सरकार के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने के लिए अपने सहयोगियों का भी आभार जताया। बिंदल ने अपनी नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन का आभार जताया।

आज चुनाव हो जाएं तो कांग्रेस 8 सीटें भी जीत नहीं पाएगी : अनुराग

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर बिंदल की नियुक्ति से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार होगा। अगर हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव हो जाए तो कांग्रेस को 68 में से 8 सीटें भी नहीं प्राप्त होंगी। जनता कांग्रेस से परेशान है। कांग्रेस में अंतर्कलह चरम पर है, कैबिनेट में लड़ाई हो जाती है, मंत्री आते नहीं हैं।

कांग्रेस में 9 महीने से केवल अध्यक्ष, न कोई पदाधिकारी : जयराम

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की जनता कह रही है कि कांग्रेस सरकार को चुनकर गलती हो गई है। सरकार का वर्तमान ढाई साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा है। कभी-कभी तो लगता है कि सरकार को जनता द्वारा केवल मात्र विकास कार्य रोकने के लिए चुना गया है। कांग्रेस के पास 9 महीने से केवल अध्यक्ष है। ना पदाधिकारी हैं और ना ही मंडल।

हर बूथ पर कांग्रेस की जमानत जब्त करने का लें संकल्प : श्रीकांत

भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि हमें संकल्प लेना है की बूथ-बूथ पर कांग्रेस पार्टी की जमानत जब्त करवानी है। प्रदेश में 8009 बूथ पर कमल खिलाया जाएगा। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की सरकार बेईमान है। केंद्र जहां धनराशि प्रदान कर रहा है वहीं राज्य सरकार इस धनराशि को भ्रष्टाचार कर खत्म करने का काम कर रही है। केंद्र के पैसे का हिसाब भी नहीं दिया जा रहा। amar ujala

: अचानक बढ़ा जलस्तर, 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह, 12 लोगों ने भागकर बचाई जान

Cloud Burst In Mandi: जिला मंडी में 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह तबाह हो गया। वहीं, पावर हाउस और बांध साइट पर तैनात 12 लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई। पढ़ें पूरी खबर...

सराज क्षेत्र में सोमवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी। 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह तबाह हो गया। बाढ़ ने पटिकरी बांध से लेकर गुहाड़ स्थित पटिकरी पावर हाउस तक सब कुछ तहस-नहस कर दिया। पावर हाउस और बांध साइट पर तैनात 12 लोगों ने मौके से भागकर जान बचाई।

पावर प्रोजेक्ट के एजीएम एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज श्याम लाल ने बताया कि सोमवार रात को लगातार बारिश के चलते खड्ड का जलस्तर अचानक बढ़ गया। देखते ही देखते पानी पटिकरी पावर हाउस में घुस गया। उस समय पावर हाउस में आठ और डैम साइट पर चार कर्मचारी नाइट सर्विस पर तैनात थे। सभी ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई।

श्याम लाल ने बताया कि कुछ ही घंटों में स्थिति और बिगड़ गई। सुबह जब जायजा लिया तो बांध साइट और पावर हाउस दोनों का नामोनिशान मिट चुका था। रास्ते पूरी तरह टूट चुके हैं। एक ठेकेदार की एक मशीन, टिपर और दो कंकरीट की मशीनें भी बह गई हैं। बताया कि 2023 की बरसात में भी प्रोजेक्ट को करीब 25 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पावर हाउस की सुरक्षा के लिए 6 मीटर ऊंची और 150 मीटर लंबी प्रोटेक्शन वॉल भी बनाई गई थी, लेकिन पानी इससे ऊपर आ गया। तबाही में पानी की सुरंग और पैन स्टॉक को आंशिक नुकसान हुआ है।

amar ujala

: साढ़े 23 हजार अभ्यर्थी TGT परीक्षा से बाहर, 937 पदों पर होनी है भर्ती

By: divyahimachal 

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक और आठ जून को टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल व आट्र्स की जो टेट परीक्षा ली गई थी, उसका अभी तक रिजल्ट नहीं निकला है। रिजल्ट न निकलने के कारण लगभग 23773 अभ्यर्थियों को राज्य चयन आयोग हमीरपुर द्वारा 937 टीजीटी के पदों को भरने हेतु आवेदन से ही बाहर होना पड़ रहा है।

अराजपत्रित कर्मचारी सेवाएं महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष एलडी चौहान ने कहा कि विभिन्न अभ्यर्थी ने उनसे मिलकर अपनी दिक्कत बताई। इस मुद्दे को प्रदेश सरकार सहित हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड व राज्य चयन आयोग हमीरपुर के संज्ञान में लाकर समाधान की अपील भी की। वर्तमान में राज्य चयन आयोग हमीरपुर टीजीटी मेडिकल, नॉन मेडिकल व आट्र्स के 937 पदों को भरने जा रहा है, जिन पदों को भरने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि तीन जुलाई है, लेकिन शर्त ये है कि आवेदन करता टेट पास होना चाहिए जबकि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक और आठ जून को ली गई टेट की परीक्षा का अभी तक रिजल्ट नही निकाला गया है। ऐसे में 23773 अभ्यर्थी 937 पदों के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

एलडी चौहान ने प्रदेश सरकार व राज्य चयन आयोग से मांग की है कि 937 टीजीटी के पदों को भरने हेतु आवेदन तिथि को तुरंत बढ़ाया जाए, ताकि पहले अभ्यर्थियों की टेट परीक्षा का परिणाम घोषित हो सके, उसके बाद ही आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की जाए। इससे 23773 अभ्यर्थियों को न्याय मिल सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग है कि जो अभ्यर्थी 45 साल से ज्यादा हो चुके है। उन्हें भी आवेदन हेतु आयु में छूट दी जाए क्योंकि वर्ष 2023 के उपरांत भर्ती नही हो पाई है, ऐसे में ये युवा 45 से ऊपर हो गए।

: 12वीं पास छात्रों के लिए सुनहरा मौका, IGNOU ने जुलाई सेशन से लांच किया BA होम साइंस कोर्स

By: divyahimachal 

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने छात्रों को एक और नई अपॉर्चुनिटी देते हुए नया कोर्स लॉन्च किया है। संस्थान ने जुलाई सेशन 2025 से बीए होम साइंस कोर्स की शुरुआत की है। यह कोर्स चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (FYUP) के तहत ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड में उपलब्ध होगा। इस कोर्स का संचालन सतत स्कूल शिक्षा(School of Continuing Education) द्वारा किया जाएगा।

जल्द करें आवेदन

इग्नू के बीए होम साइंस कोर्स के लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ही जो स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन के साथ-साथ किसी व्यावसायिक क्षेत्र में भी करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी यह बेहतर विकल्प हो सकता है। कोर्स का मीडियम हिंदी और इंग्लिश होगा। इसका फायदा यह होगा कि देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों को पढ़ाई में आसानी होगी।

क्या है एग्जिट ऑप्शन ?

— फस्र्ट ईयर के बाद: अंडरग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन होम साइंस

— सेकेंड ईयर के बाद : अंडरग्रेजुएट डिप्लोमा इन

होम साइंस

— थर्ड ईयर के बाद : बीए (होम साइंस)

— फोर्थ ईयर के बाद : बीए ऑनर्स (होम साइंस)

कोर्स की फीस

इग्नू के बीए होम साइंस कोर्स की फीस 5000 रुपए सालाना है, जिसमें रजिस्ट्रेशन और डिवेलपमेंट फीस भी शामिल है।

छह साल में पूरा होगा कोर्स

— इग्नू के इस बीए प्रोग्राम को UGC के करिकुलम और क्रेडिट फ्रेमवर्क के अनुसार तैयार किया है । यह नई शिक्षा नीति के दिशा-निर्देशों पर आधारित है।

— इस यूजी कोर्स ड्यूरेशन वैसे तो तीन साल की होगी, लेकिन छात्र इसे अधिकतम छह साल में कंप्लीट कर सकते हैं। परीक्षा हर साल एक बार होगी।

— स्टूडेंट्स को इस कोर्स में ह्युमन डिवेलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज, कम्युनिटी मैनेजमेंट रिसोर्सेस, फूड एंड न्यूट्रीशन, एक्सटेंशन एंड कम्युनिकेशन और फैब्रिक एंड अपेरल साइंस जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा।

— इस यूजी प्रोग्राम में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल है, जिसमें छात्र 120 क्रेडिट पूरे करेंगे।

यहां मिलेगी डिटेल्स

इस कोर्स के बारे में और ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स इग्नू की ऑफिशियल ignou Addmission. samarth.edu.in पर विजिट कर सकते हैं। यह कोर्स के जरिए छात्रों अपना एकेडमिक नॉलेज तो बढ़ा ही सकेंगे।

: मेडिकल सेक्टर में सुनहरा मौका, डीएमईआर ने निकाली 1107 वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी

By: divyahimachal 

मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। द डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट, ड्राइवर, तकनीकी स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट समेत कुल 1107 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नौ जुलाई तक डीएमईआर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी, एमकॉम, एमए या एमएसडब्ल्यू योग्यता मांगी गई है। ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को हैवी व्हीकल चलाने का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

एज लिमिट

न्यूनतम: 18 साल

अधिकतम: 38 साल

सैलरी: इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें लाइब्रेरियन, डाइटीशियन, ऑफिसर और एक्सपर्ट जैसे वरिष्ठ पद शामिल हैं, जिन पर चयनित उम्मीदवारों को 38,600 से 1,22,800 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा असिस्टेंट लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट और डेंटल एक्सपर्ट पदों के लिए 29,200 से 92,300 रुपए प्रति माह तक का वेतनमान तय किया गया है। वहीं, लैबोरेटरी असिस्टेंट और एक्स-रे असिस्टेंट पदों के लिए 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह वेतन निर्धारित है। लाइब्रेरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट और ड्राइवर जैसे ग्रुन सी स्तर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत: आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ड्राइविंग लाइसेंस , संबंधित पद की डिग्री या डिप्लोमा, वोटर आईडी और एक सक्रिय मोबाइल नंबर शामिल हैं।

आवेदन शुल्क: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी/ ओबीसीआदि) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले www.med-edu.in. पर जाएं

होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट 2025 ग्रुप सी पोस्ट्स’ या करियर सेक्शन पर क्लिक करें

अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

लॉगिन कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।

: Jobs In UPSC : यूपीएससी ने 462 वैकेंसी निकाली, ऐसे करें अप्लाई

By: divyahimachal 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 462 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार चार जुलाई तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/ टेक्निकल, मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, केमिस्ट आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आयुसीमा: कैंडीडेट्स की कम से कम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। कुछ कैटेगरी वालों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता: बीई/बीटेक, एमएससी, बीए, एमएस/एमडी/ एमसीएच/ डीएम, एमबीबीएस, डीएनबी, एमफिल और पीएचडी आदि की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

चयन: यूपीएससी इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सैलरी : इन पदों पर निर्धारित वेतन की बात करें तो ये सभी पद लेवल-8 पे-मैट्रिक्स के हैं, जिसके तहत इन पदो पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन 47,600 रुपए प्रति माह होगा। अन्य भत्ते अलग से होंगे।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले कैंडीडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाना होगा।

अब होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें।

इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

: मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 16 से ज्यादा लोग लापता, 4 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे

दिव्य हिमाचल टीम

समय से पहले आई बरसात ने हिमाचल में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मंडी में इस वक्त सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आई तस्वीरें बयां कर रही हैं कि बादल फटने से किस तरह की तबाही हुई है। सोमवार सुबह से जारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। मंडी के करसोग और धर्मपुर इलाके में बादल फटने से 4 लोगों की की मौत हो गई है। धर्मपुर में 2 घर बह गए हैं, जबकि पांच गोशालाएं बाढ़ की भेंट चढ़ गई हैं। बादल फटने से यहां 26 पशु मर गए हैं।

Dharampur, Mandi

करसोग में चार लोग लापता हैं, जबकि एक शव को निकाल लिया गया है। इसके अलावा 99 लोग सुरक्षित जगह शिफ्ट किए गए हैं। धर्मपुर क्षेत्र में भी बादल फटा है। शरण गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। सिराज के बगस्याड़ समेत पूरे इलाके में बादल फटने से कई घर, गाडिय़ां पानी और मलबे में दब गए। गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में बना एक घर फ्लैश फ्लड में बह गया। यहां पर मां बेटी को बचा लिया गया, लेकिन सात लोग सैलाब में बह गए हैं। मूसलधार बारिश ने मंडी जिले में हालात बिगाड़ दिए हैं जिले के तमाम नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। बाखली खड्ड पर 2008 में बना 16 मेगावाट का पटिकरी पावर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है। भारी बारिश के अलर्ट के चलते जिला कांगड़ा के शिक्षण संस्थान मंगलवार को प्रशासन ने बंद कर दिए हैं।

: कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर मामला दर्ज, NHAI प्रबंधक ने लगाए मारपीट के आरोप

By: divyahimachal 

शिमला। शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरने और कई घरों को गिरने का खतरा होने के बाद मौके पर पहुंचे एनएचएआई के इंजीनियर से मारपीट के मामले में पुलिस ने पंचायती राज मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की शिकायत मारपीट में घायल हुए इंजिनियर अचल जिंदल ने पुलिस थाना ढली में दर्ज करवाई है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर अचल जिंदल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मंत्री अनिरुद्ध सिंह पर जिंदल ने शिमला के भट्टाकुफर क्षेत्र में बीते सोमवार को मारपीट करने के आरोप लगाए हैं।

बताया जा रहा है कि वारदात में एनएचएआई के दो इंजीनियर से मारपीट हुई है। मारपीट की वारदात में लोगों ने एक इंजीनियर पर सिर फोड दिया। गुस्साए लोगों की भीड़ की बीच किसी व्यक्ति ने एनएचएआई के इंजीनियर के सिर पर घड़ा दे मारा, इससे एनएचएआई का इंजीनियर बुरी तरह से लहुलूहान हो गया। जिस कमरे में मारपीट हुई वहां फर्श खून से लथ पथ था। वारदात में एनएचएआई के एक अन्य इंजीनियर से भी लोगों ने मारपीट की है।

बताया जा रहा है कि भट्टाकुफर में जहां पर पांच मंजिला भवन गिरा उसके साथ घरों में एनएचएआई के इंजीनियर मौके का जायजा लेने पहुंचे थे। इससे पहले पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण के एसडीएम एवं पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एनएचएआई के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच एनएचएआई के इंजीनियर से कुछ लोगों ने एनएचएआई के इंजीनियरों पर थप्पड़-मुक्के बरसाए। इसी बीच लोगों की भीड़ में किसी व्यक्ति ने एक इंजीनियर के सिर पर घड़ा दे मारा, जिससे इंजीनियर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। अब इस मामले ने घायल इंजिनियर की शिकायत पर पुलिस थाना ढली में पंचायती राज मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अचल जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा, “मंत्री हमें पास के कमरे में ले गए और पानी रखने वाले एक बर्तन से मेरी पिटाई की, जिससे मेरे सिर में चोट लगी। जब योगेश ने बीच-बचाव किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। एसडीएम और पुलिस कर्मी की मौजूदगी के बावजूद किसी ने मेरी मदद नहीं की।” शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।

वहीं, विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस घटना को लेकर अनिरुद्ध सिंह की बर्खास्तगी की मांग की और इस हमले को ‘संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन’ करार दिया। इस बीच, शिकायतकर्ता और हाईवे इंजीनियर एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क, राजमार्ग एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष शिकायत दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

: मंडी में 263 सडक़ें, 1822 ट्रांसफार्मर ठप, जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र में भी तबाही, देखें तस्वीरें

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—मंडी

मंडी जिला में कुदरत का खूब कहर बरपा है। बारिश और बादल फटने की घटनाओं से जिला का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र होगा, जहां नुकसान न हुआ हो। मंडी जिला में दो नेशनल हाईवे सहित 263 सडक़े बंद हैं, जबकि 1822 ट्रांसफार्मर ठप और 260 पेयजल योजनाओं की आपूर्ति भी बाधित हुई है। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र सराज के थुनाग और बगस्ययाड़ में आपदा की बड़ी मार पड़ी है। तस्वीरों में देखिए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के क्षेत्र में हुई तबाही का मंजर…

: NHAI अधिकारी से मारपीट पर गडकरी नाराज, CM सुक्खू से की बात, तत्काल कार्रवाई की मांग

By: divyahimachal

शिमला। शिमला में NHAI के अधिकारी के साथ हुई मारपीट मामले को लेकर केंद्रीय नितिन गडकरी ने नाराजगी जताई है। इस मामले को लेकर गडकरी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात कर तत्काल न्यायपूर्ण कार्रवाई करने का आग्रह किया है। गडकरी ने कहा कि इस मामले में जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी ‘X’ पर पोस्ट के जरिए दी है।

गडकरी ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज मंत्री और उनके सहयोगियों द्वारा NHAI PIU शिमला के प्रबंधक अचल जिंदल पर किया गया जघन्य हमला अत्यंत निंदनीय है और कानून के शासन का अपमान है। अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन कर रहे एक लोक सेवक पर इस तरह का क्रूर हमला न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता है, बल्कि संस्थागत अखंडता को भी नष्ट करता है। मैंने मामले का गंभीरता से संज्ञान लिया है और मुख्यमंत्री @SukhuSukhvinder जी से बात की है, और सभी अपराधियों के खिलाफ तत्काल और अनुकरणीय कार्रवाई करने का आग्रह किया है। जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए और बिना देरी के न्याय मिलना चाहिए।’

बता दें कि शिमला के भट्टाकुफर में जहां पर पांच मंजिला भवन गिरा उसके साथ घरों में एनएचएआई के इंजीनियर अचल जिंदल मौके का जायजा लेने पहुंचे थे। इससे पहले पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह और शिमला ग्रामीण के एसडीएम एवं पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। इस दौरान एनएचएआई के इंजीनियर भी मौके पर पहुंचे थे। इसी बीच एनएचएआई के इंजीनियर से कुछ लोगों ने एनएचएआई के इंजीनियरों पर थप्पड़-मुक्के बरसाए। इसी बीच लोगों की भीड़ में किसी व्यक्ति ने एक इंजीनियर के सिर पर घड़ा दे मारा, जिससे इंजीनियर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। अब इस मामले ने घायल इंजिनियर की शिकायत पर पुलिस थाना ढली में पंचायती राज मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

अचल जिंदल ने अपनी शिकायत में कहा, “मंत्री हमें पास के कमरे में ले गए और पानी रखने वाले एक बर्तन से मेरी पिटाई की, जिससे मेरे सिर में चोट लगी। जब योगेश ने बीच-बचाव किया, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। एसडीएम और पुलिस कर्मी की मौजूदगी के बावजूद किसी ने मेरी मदद नहीं की।” शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि की है।

: जयराम ठाकुर के पूर्व PSO पर टूटा दुखों का पहाड़, भूस्खलन में दब गया चाचा का परिवार

By: divyahimachal

मंडी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के पूर्व PSO बलवंत ठाकुर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत परवाड़ा के गांव तलवाड़ा में बीती रात को हुए भूस्खलन में बलवंत ठाकुर की चाची पूर्णु देवी, उनका बेटा नरेश कुमार और नरेश कुमार की पत्नी भूस्खलन में दब गए हैं। हालांकि नरेश कुमार की 9 महीने की बेटी सुरक्षित है। इस हादसे के बाद नरेश कुमार का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बाकियों की तलाश जारी है। अब इस परिवार में 9 महीने की बेटी के अलावा कोई भी नहीं बचा है। इस घटना की जानकारी बलवंत ठाकुर ने फेसबुक पर पोस्ट कर दी है।

: एवरग्रीन करियर ऑप्शन है बैंकिंग: इस सेक्टर में करियर बनाने का मतलब, सिक्योर फ्यूचर की ओर बढऩा

By: divyahimachal 

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना हर युवा का होता है, क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित और स्थिर सरकारी नौकरी है। इस क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं होती हैं, जिनकी तैयारी करके आप एक उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य बना सकते हैं…

हर युवा का सपना होता है एक अच्छी और स्थिर सरकारी नौकरी पाना। ऐसे में बैंकिंग फील्ड इस सपने को साकार करने का एक बेहतरीन रास्ता हो सकता है। भारत में बैंकिंग की नौकरी सबसे प्रतिष्ठित और डिमांडिंग सरकारी नौकरी मानी जाती है। यह एक ऐसा फील्ड है, जहां तरह-तरह के पोस्ट्स पर काम करके आप अपने करियर को मजबूत बना सकते हैं और अच्छी सैलरी भी कमा सकते हैं। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का मतलब है एक स्ट्रांग और सिक्योर फ्यूचर की ओर बढऩा। इस सेक्टर में एंट्री के लिए अलग-अलग एग्जाम देने होते हैं, जिन्हें पास करके आप अलग-अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें तैयारी

बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए तैयारी करना एक चैलेंजिंग काम हो सकता है। इसके लिए आपको सही गाइडेंस और स्ट्रेटेजी की जरूरत होती है। बैंकिंग परीक्षा की तैयारी के दौरान, कुछ प्रमुख विषय होते हैं जिन पर आपको ध्यान केंद्रित करना होता है। जैसे…

अंग्रेजी : शब्दावली, ग्रामर और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन पर ध्यान देना होता है।

वेरियस मैथमेटिक्स और लॉजिकल थिंकिंग : अंकगणित, डाटा इंटरप्रिटेशन और रीजनिंग से जुड़े सवाल होते हैं।

जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स : बैंकिंग से जुड़ी नीतियां, आर्थिक स्थिति और राजनीति की जानकारी जरूरी है।

कम्प्यूटर : बेसिक कम्प्यूटर ज्ञान होना चाहिए, क्योंकि आजकल अधिकतर काम डिजिटल हो गए हैं।

तैयारी के लिए रिसोर्सेज…

ऑनलाइन चैनल और वेबसाइट्स :

अनअकैडमी: यहां आपको बैंकिंग के लिए लाइव क्लासेस मिल सकती हैं।

बायजूज : यहां पर बैंकिंग के लिए विशेष कोर्स होते हैं।

टेस्टबुक : यहां बैंकिंग और अन्य सरकारी परीक्षाओं के लिए मॉक टेस्ट और स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होते हैं।

स्टेप्स…

रीडिंग प्रैक्टिस के लिए मॉक टेस्ट लें, ताकि आप टाइम को मैनेज कर सकें।

मॉक टेस्ट के माध्यम से डाटा इंटरप्रिटेशन पर अभ्यास करें, क्योंकि यह परीक्षा में अकसर आता है।

भारत सरकार के आर्थिक बजट, नीतियों और योजनाओं पर ध्यान दें।

मनोरमा ईयर बुक को हर साल पढ़ें, क्योंकि इसमें समसामयिक घटनाओं, राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत जानकारी होती है।

दैनिक समाचार पत्र पढ़ें और न्यूज चैनल्स पर अपडेट रहें।

करंट अफेयर्स ऐप्स और वेबसाइट्स से रोजाना अपडेट प्राप्त करें।

इस फील्ड में आगे बढऩे के लिए कुछ मेजर एग्जामिनेशन

बैंकिंग फील्ड में करियर बनाने के लिए कई प्रमुख परीक्षाएं होती हैं, जिन्हें पास करके आप विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। हर एक परीक्षा के

लिए एक स्पेसिफिक प्रोसेस, तैयारी और सिलेबस होते हैं, जैसे..

एसबीआई पीओ

एसबीआई पीओ (एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा एसबीआई में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए आयोजित होती है। यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है और इसे बहुत कॉम्पिटिटिव माना जाता है।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें अंग्रेजी, गणित और तार्किंक क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में सामान्य जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, डाटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल एबिलिटी के अलावा, एक निबंध लेखन और साक्षात्कार भी होता है।

टिप्स

अंग्रेजी और गणित : आरएस अग्रवाल की किताबों से लॉजिकल एबिलिटी और गणित की तैयारी करें।

जनरल अवेयरनेस : बैंकिंग उद्योग से संबंधित वर्तमान घटनाओं और सामान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए बैंकिंग अवेयरनेस की किताबें पढ़ें।

मॉक टेस्ट : मॉक टेस्ट्स लें और टाइम मैनेजमेंट पर ध्यान दें।

आईबीपीएस पीओ

आईबीपीएस पीओ (इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन प्रोबेशनरी ऑफिसर) परीक्षा भारतीय बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए होती है। इसे आईबीपीएस आयोजित किया जाता है। यह परीक्षा भी तीन चरणों में होती है…प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें गणित, अंग्रेजी और तार्किक क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान, बैंकिंग जागरूकता, और डाटा इंटरप्रिटेशन से सवाल होते हैं।

साक्षात्कार : इसके बाद साक्षात्कार होता है, जिसमें आपके व्यक्तित्व और ज्ञान का मूल्यांकन किया जाता है।

टिप्स

बैंकिंग जागरूकता : मनोरमा ईयर बुक और बैंकिंग अवेयरनेस किताब से तैयारी करें।

इंटरव्यू की तैयारी : विभिन्न बैंकिंग मुद्दों और सामान्य ज्ञान पर अपने एप्रोच को क्लियर करें।

एसबीआई क्लर्क

एसबीआई क्लर्क परीक्षा एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद के लिए होती है। यह परीक्षा भी तीन चरणों में होती है… प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें गणित, अंग्रेजी, तार्किक क्षमता और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाते हैं।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में विश्लेषणात्मक सोच और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न होते हैं।

टिप्स

सामान्य जागरूकता : बैंकिंग और वित्त से जुड़े समाचारों को पढ़ें।

मॉक टेस्ट : रोजाना मॉक टेस्ट लें और अपनी गति और सटीकता में सुधार करें।

आईबीपीएस क्लर्क

आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा आईबीपीएस द्वारा आयोजित की जाती है और यह विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए होती है। इसमें प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होती है।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें अंग्रेजी, गणित, और तार्किक क्षमता से प्रश्न होते हैं।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में सामान्य ज्ञान, बैंकिंग जागरूकता और डाटा इंटरप्रिटेशन के सवाल होते हैं।

टिप्स

सामान्य जागरूकता : करंट अफेयर्स और अवेयरनेस किताब से तैयार करें।

गणित और तार्किक क्षमता : आरएस अग्रवाल की किताबों से अध्ययन करें और मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।

आरआरबी

आरआरबी (रीजनल रूरल बैंक) परीक्षा ग्रामीण क्षेत्र के बैंकों में भर्ती के लिए आयोजित होती है। आरआरबी परीक्षा दो प्रमुख पदों के लिए होती है…ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) और ऑफिसर (पीओ)।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें गणित, अंग्रेजी और तार्किक क्षमता से प्रश्न होते हैं।

मुख्य परीक्षा : मुख्य परीक्षा में डाटा इंटरप्रिटेशन, बैंकिंग जागरूकता और सामान्य जागरूकता पर आधारित प्रश्न होते हैं।

टिप्स

ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित सामान्य ज्ञान : मनोरमा ईयर बुक और विभिन्न ग्रामीण विकास योजनाओं के बारे में जानें।

जनरल अवेयरनेस : स्थानीय मुद्दों और बैंकिंग योजनाओं पर ध्यान दें।

आरबीआई ग्रेड-बी

आरबीआई ग्रेड-बी परीक्षा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में अधिकारी (ग्रेड-बी) के पद के लिए होती है। यह एक उच्चतम पद है और इसमें सख्त चयन प्रक्रिया होती है।

परीक्षा प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा : इसमें सामान्य जागरूकता, डाटा इंटरप्रिटेशन, और अंग्रेजी से संबंधित प्रश्न होते हैं।

मुख्य परीक्षा : इसमें आर्थिक और वित्तीय मुद्दों पर आधारित प्रश्न होते हैं, और एक निबंध लेखन भी होता है।

साक्षात्कार : साक्षात्कार में बैंकिंग और आर्थिक मुद्दों पर आपकी समझ की परीक्षा ली जाती है।

टिप्स

आर्थिक मुद्दे : इकोनॉमिक सर्वे और यूनियन बजट से तैयार करें।

निबंध लेखन : विभिन्न कंटेम्पररी मुद्दों पर निबंध लिखने की प्रैक्टिस करें।

: दलबदल कानून को मजबूत बनाना जरूरी

कुलदीप पठानिया बोले, लोगों का विश्वास बनाए रखें जनप्रतिनिधि

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा द्वारा आयोजित दो दिवसीय संसदीय संघ भारत क्षेत्र-2 का वार्षिक सम्मेलन मंगलवार को उद्देश्यपूर्ण तथा सार्थक चर्चा के साथ संपन्न हुआ। इस सम्मेलन का कुल आठ राज्यों की विधानसभाओं तथा तेलंगाना विधान परिषद के चेयरमैन समेत कुल 38 प्रतिनिधियों ने संबोधित किया तथा सार्थक चर्चा के माध्यम से भविष्य की उम्मीदों तथा परिकल्पनाओं को जागृत करने का प्रयास किया। मंगलवार को सुबह 11 बजे आरंभ हुए सत्र में प्रस्तावित दो महत्त्वपूर्ण विषयों क्रमश: अनुच्छेद 102 (2) और 101 (2) की 10वीं अनुसूची के तहत दलबदल के आधार पर अयोग्यता का प्रावधान तथा विधानसभाओं मे एआई का उपयोग पर गहरा मंथन किया गया।

इस पर सभी प्रतिनिधियों ने अपने संबोधनों में महत्त्वपूर्ण सुझाव दिए तथा दोनों विषयों पर स्वतंत्र भाव के साथ स्वतंत्र विचारों की अभिव्यक्ति की। इस अवसर पर सत्र को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि वह दलबदल कानून पर बोलना चाहेंगे, क्योंकि दलबदल पर उन्हीं के एक फैसले से छह विधानसभा सदस्यों को अपनी सदस्यता खोनी पड़ी थी, जिसको माननीय उच्च न्यायालय ने भी अपनी मान्यता दी थी। पठानिया ने कहा कि दलबदल कानून को और भी मजबूत तथा सशक्त बनाए जाने की आवश्यकता है, जिससे जनप्रतिनिधि लोगों के विश्वास को बनाए रखते हुए इसकी अवहेलना न कर सकें।

: मेडिकल सेक्टर में सुनहरा मौका, डीएमईआर ने निकाली 1107 वैकेंसी, इतनी होगी सैलरी

By: divyahimachal 

मेडिकल फील्ड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। द डायरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (डीएमईआर) ने लैबोरेटरी असिस्टेंट, ड्राइवर, तकनीकी स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फार्मासिस्ट समेत कुल 1107 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार नौ जुलाई तक डीएमईआर की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: इस भर्ती में अलग-अलग पदों के लिए 10वीं, 12वीं, डिप्लोमा, बीएससी, एमएससी, एमकॉम, एमए या एमएसडब्ल्यू योग्यता मांगी गई है। ड्राइवर के पद पर आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को हैवी व्हीकल चलाने का अनुभव और ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

एज लिमिट

न्यूनतम: 18 साल

अधिकतम: 38 साल

सैलरी: इस भर्ती के तहत विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें लाइब्रेरियन, डाइटीशियन, ऑफिसर और एक्सपर्ट जैसे वरिष्ठ पद शामिल हैं, जिन पर चयनित उम्मीदवारों को 38,600 से 1,22,800 रुपए प्रति माह वेतन मिलेगा। इसके अलावा असिस्टेंट लाइब्रेरियन, फार्मासिस्ट और डेंटल एक्सपर्ट पदों के लिए 29,200 से 92,300 रुपए प्रति माह तक का वेतनमान तय किया गया है। वहीं, लैबोरेटरी असिस्टेंट और एक्स-रे असिस्टेंट पदों के लिए 21,700 से 69,100 रुपए प्रति माह वेतन निर्धारित है। लाइब्रेरी असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, टाइपिस्ट और ड्राइवर जैसे ग्रुन सी स्तर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 19,900 से 63,200 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत: आवेदन करते समय उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, सिग्नेचर, पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), ड्राइविंग लाइसेंस , संबंधित पद की डिग्री या डिप्लोमा, वोटर आईडी और एक सक्रिय मोबाइल नंबर शामिल हैं।

आवेदन शुल्क: इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार तय किया गया है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित वर्ग (एससी/ एसटी/ ओबीसीआदि) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपए निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया

सबसे पहले www.med-edu.in. पर जाएं

होमपेज पर ‘रिक्रूटमेंट 2025 ग्रुप सी पोस्ट्स’ या करियर सेक्शन पर क्लिक करें

अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

लॉगिन कर फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी प्रिंट कॉपी सुरक्षित रख लें।

: Jobs In UPSC : यूपीएससी ने 462 वैकेंसी निकाली, ऐसे करें अप्लाई

By: divyahimachal 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने असिस्टेंट डायरेक्टर, सहित अन्य पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 462 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई तय की गई है। उम्मीदवार चार जुलाई तक आवेदन फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं। इस भर्ती के जरिए असिस्टेंट डायरेक्टर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट हॉर्टिकल्चरिस्ट, डिप्टी आर्किटेक्ट, कंपनी प्रॉसिक्यूटर, स्पेशलिस्ट ग्रेड 3 असिस्टेंट प्रोफेसर, डिप्टी असिस्टेंट डायरेक्टर (नॉन मेडिकल), डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर/ टेक्निकल, मेडिकल फिजिसिस्ट, साइंटिस्ट ‘बी’ (जियोलॉजी), डिप्टी डायरेक्टर, जूनियर माइनिंग जियोलॉजिस्ट, मेडिकल ऑफिसर, केमिस्ट आदि पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आयुसीमा: कैंडीडेट्स की कम से कम उम्र 30 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। कुछ कैटेगरी वालों को अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता: बीई/बीटेक, एमएससी, बीए, एमएस/एमडी/ एमसीएच/ डीएम, एमबीबीएस, डीएनबी, एमफिल और पीएचडी आदि की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 25 रुपए के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। महिला, एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।

चयन: यूपीएससी इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा। पहले आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। दोनों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

सैलरी : इन पदों पर निर्धारित वेतन की बात करें तो ये सभी पद लेवल-8 पे-मैट्रिक्स के हैं, जिसके तहत इन पदो पर चयनित अभ्यर्थियों को प्रारंभिक वेतन 47,600 रुपए प्रति माह होगा। अन्य भत्ते अलग से होंगे।

ऐसे करें अप्लाई

सबसे पहले कैंडीडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ह्वश्चह्यष्.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाना होगा।

अब होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें।

इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।

इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

[02/07, 7:14 am] +91 94185 64267: पीडब्ल्यूडी, जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, सड़कें बहाल करने के निर्देश

हिमाचल प्रदेश में सड़कें और पेयजल स्रोतों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा ने तबाही मचा दी है। जिला मंडी, कुल्लू, किन्रौर और सिरमौर में जानमाल की हानि हुई है। सड़कें और पेयजल स्रोतों को दुरुस्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारी अवकाश पर जा सकेंगे। 25 हजार कर्मचारियों को फील्ड में लगाकर सड़कें बहाल करने में लगाया गया है।

लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को चार वेली ब्रिज कुल्लू भेजे हैं। मंडी और कुल्लू में इन्हें 15 दिन के भीतर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग के मेकेनिकल विंग को 13 नए बेली ब्रिज बनाने के आदेश जारी किए गए हैं। प्रभावित चार जिलों में सड़कें बहाल करने को जेसीबी और डोजर लगाए गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने चारों जोन के चीफ इंजीनियरों को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा डिविजन और सब डिविजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग ने नए भवनों के निर्माण पर रोक लगा दी है। जब तक मौसम साफ नहीं हो जाता, किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं होगी। इसके साथ ही घरों की छतों से निकलने वाला बारिश का पानी खुले में न छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

चार दिन के भीतर सड़कें बहाल करने के निर्देश

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बादल फटने और मूसलाधार बारिश के चलते जानमाल की हानि हुई है। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर फील्ड में तैनात हैं। हर घंटे अपडेट लिया जा रहा है। फील्ड कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की गई है। जो कर्मचारी अवकाश पर थे, उन्हें भी वापस बुलाया गया है। चार दिन के भीतर सड़कें बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।

: 👇👇👇👇

*हिमाचल की जेलों में अब वर्चुअल माध्यम से होगी हर तरह की पेशी, समय और संसाधनों की होगी बचत*

हिमाचल प्रदेश में अब गुजरात की तर्ज पर कैदी कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होंगे, जिससे जेल से कोर्ट तक उन्हें लाने-ले जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। और भी कई फायदे होंगे जानने के लिए विस्तार से पढ़ें खबर...

 

हिमाचल की जेलों में कैदियों की पेशी का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है। अब गुजरात की तर्ज पर कैदी कोर्ट में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होंगे, जिससे जेल से कोर्ट तक उन्हें लाने-ले जाने की जरूरत खत्म हो जाएगी। यह व्यवस्था लागू करने के लिए प्रदेश की जेलों में स्थापित वीडियो कॅन्फ्रेंसिंग सिस्टम अपग्रेड किया जाएगा। इस बदलाव से जहां समय और संसाधनों की बचत होगी, वहीं कैदियों को कोर्ट लाने-ले जाने का जोखिम भी खत्म हो जाएगा। उच्च न्यायालय और प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होगा।

प्रदेश की जेलों में ई-पेशी की व्यवस्था 2019 में शुरू हो चुकी है, लेकिन मौजूदा समय में सिर्फ रिमांड की अवधि बढ़ाने के लिए ही इसका इस्तेमाल हो रहा है। अन्य पेशियों के लिए कैदियों को बटालियन अथवा गार्द के साथ ही कोर्ट भेजा जाता है। इसका खर्चा कारागार विभाग उठाता है। केंद्रीय आदर्श कारागार कंडा में बटालियन की एक छोटी टुकड़ी विशेष तौर पर कैदियों को लाने ले जाने के लिए तैनात है। अन्य जेलों में इसके लिए पुलिस लाइन से गार्द मांगी जाती है। कारागार विभाग सालाना लाखों रुपये कैदियों को पेशी के लिए लाने ले जाने पर खर्च कर रहा है। नई व्यवस्था लागू होने से यह पैसा बचेगा और इसका प्रयोग कैदियों के कल्याण की अन्य योजनाओं पर खर्च किया जा सकेगा। नई प्रणाली से कैदियों को जेल परिसर से ही वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया जाएगा। प्रदेश की सभी 14 जेलों में यह व्यवस्था लागू की जाएगी।

गुजरात की तर्ज पर व्यवस्था लागू करने की योजना

गुजरात की जेलों में 45 फीसदी कैदियों की पेशी वर्चुअल माध्यम से हो रही है। हिमाचल की जेलों में भी सभी तरह की पेशियां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू करने का प्रस्ताव है। न्यायालय और सरकार की मंजूरी के बाद तुरंत यह व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे विभाग के समय और धन की बचत होगी।- अभिषेक त्रिवेदी, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, कारागार विभाग

टेली मेडिसन और परिजनों से बातचीत की भी मिलेगी सुविधा

जेलों में वीडियो कांफ्रेंसिंग को हाईटेक बनाने के बाद कैदियों के लिए टेली मेडिसन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। जेलों में तैनात डॉक्टर कैदियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेषज्ञ डाक्टरों के साथ चर्चा कर सकेंगे। कैदियों की परिजनों से बातचीत करवाने के लिए भी वीडियो कांफ्रेंसिंग का इस्तेमाल होगा।

: 👇👇👇👇

*19 शिक्षकों को राज्य स्तरीय संस्कृत गौरव, तीन को मिलेगा सेवा सम्मान*

त्रैवार्षिक अधिवेशन में शिक्षकों को विधायक संजय अवस्थी करेंगे सम्मानित

राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के त्रैवार्षिक अधिवेशन में 19 संस्कृत शिक्षकों को राज्यस्तरीय संस्कृत गौरव सम्मान और तीन शिक्षकों को संस्कृत सेवा सम्मान देने की घोषणा की है। यह सम्मान कार्यक्रम छह जुलाई, 2025 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथांलग, जिला सोलन में एक भव्य अभिनंदन समारोह के साथ आयोजित किया जाएगा।

हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के संगठन मंत्री आचार्य ललित शर्मा द्वारा पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं की सूची सार्वजनिक कर दी गई है, जिसमें ऐसे समर्पित शिक्षक शामिल हैं, जिन्होंने कोरोना-काल के कठिन समय में भी संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान दिया। इसके साथ छात्रों में संस्कृत विषय में रुचि बढ़ाने के लिए अपने-अपने विद्यालयों में वातावरण तैयार किया। संस्कृत शिक्षक परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष डा. मनोज शैल ने कहा कि इस कार्यक्रम में अर्की के विधायक एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

: 👇👇👇👇

*HP Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में एक ही रात 17 जगह बादल फटे; 18 लोगों की मौत, 34 लापता, 332 किए रेस्क्यू*

सोमवार की रात प्रकृति ने ऐसा ताडंव मचाया कि कई जिंदगियां लील ली। इस रात 17 जगह बादल फटे। जिला मंडी में 16 लोगों समेत पूरे प्रदेश में 18 की जान चली गई है। पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल प्रदेश में सोमवार रात को 17 जगह बादल फटे हैं। मंडी जिले में 15, जबकि कुल्लू और किन्नौर जिले में एक-एक जगह बादल फटा है। मंडी जिले में बारिश, बादल फटने और ब्यास नदी व नालों के रौद्र रूप से भारी तबाही हुई है। मंडी में 16 लोगों समेत पूरे प्रदेश में 18 की जान चली गई है। 33 लोग अभी लापता हैं। दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। 332 लोगों को जगह-जगह से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है। अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो गई है। कुकलाह के समीप पटीकरी प्रोजेक्ट बह गया है। कई पुल ध्वस्त हो गए हैं।

थुनाग उपमंडल में कुकलाह में भी रात को बादल फटने से आई बाढ़ में करीब आठ घरों के साथ 24 लोग बह गए। मंगलवार शाम को 9 शव मिले हैं, जबकि 21 लोग लापता है। गोहर उपमंडल के स्यांज में सोमवार रात को बादल फटने से नौ लोगों के साथ दो घर बह गए। इनमें दो के शव मिले हैं। बाड़ा में एक घर के ढहने से छह लोग दब गए। इनमें से चार को रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि दो के शव बरामद हुए हैं। बस्सी में फंसे दो लोगों को रेस्क्यू किया गया, जबकि परवाड़ा में मकान बहने के कारण एक ही परिवार के दो सदस्य लापता हैं। एक शव बरामद कर लिया गया है। करसोग में बादल फटने से पुराना बाजार नेगली पुल से चार लोग लापता हैं, जबकि एक शव बरामद कर लिया गया है। यहां छह घरों को नुकसान पहुंचा है।

एनडीआरएफ ने लापता लोगों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। टिकरी प्रोजेक्ट से करीब दो दर्जन लोग रेस्क्यू किए गए हैं। केलोधार में घर ढहने के कारण फंसे आठ लोगों को रेस्क्यू किया गया। लस्सी मोड़ में एक कार व रैल चौक में चार मवेशी बह गए। पटिकरी में 16 मेगावाट का एक पावर प्रोजेक्ट भी बाढ़ में बह गया। इसका नामोनिशान तक नहीं रहा है। करसोग उपमंडल के कुट्टी नाला में सोमवार रात नदी किनारे सात लोग फंस गए। इन्हें एनडीआरएफ की टीमों ने सुरक्षित बचाया। इसके अलावा एक घायल को भी रेस्क्यू किया। करसोग इमला खड्ड में रिक्की गांव से सात लोगों को सुरक्षित बचाया गया। करसोग बाईपास से भी सात लोग रेस्क्यू किए गए। करसोग कॉलेज से 12 छात्रों और चार महिलाओं को रेस्क्यू किया गया। बाढ़ के चलते इन सभी जगहों में भारी नुकसान हुआ है।

सोमवार रात ब्यास नदी का पानी मंडी शहर में घुसने से रातभर लोगों में अफरातफरी मची रही। जल भराव के कारण पंडोह बाजार रात को ही खाली करवाना पड़ा। कुल्लू के आनी बैहना में कारशा नाले में बादल फटने से एनएच पूरी तरह बंद हो गया है। किन्नौर में सांगला तहसील के खरोगला में भी बादल फटा है। वहीं, चंबा में धुंध के चलते सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है जबकि कांगड़ा में ब्यास पुल नादौन के पास पंचायत घुरकाल के नजदीक निर्माणाधीन पुल के नीचे एक महिला का शव बरामद हुआ है। धर्मपुर उपमंडल के स्याठी गांव में बादल फटने की घटना के बाद दो घर और पांच गोशालाओं को नुकसान पहुंचा है। जोगिंद्रनगर उपमंडल में नेरी कोटला में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है। सदर उपमंडल में मंडी शहर में पैलेस कॉलोनी, टारना और डाइट मंडी में जलभराव व भारी बारिश के चलते 56 लोगों को रेस्क्यू किया गया।

मंडी में कहां-कहां फटे बादल

करसोग के रिक्की, कुट्टी, ओल्ड बाजार, गोहर के स्यांज, बाड़ा, बस्सी, परवाड़ा, तलवाड़ा, कैलोधार, धर्मपुर के त्रियंबला, भडराना, थुनाग के कुटाह, लस्सी मोड़, रेल चौक, पट्टीकारी।

कांगड़ा और कुल्लू में उड़ानें रद्द, एक फ्लाइट पहुंची गगल

विजिबिलिटी कम होने के कारण कांगड़ा की चार फ्लाइटें रद्द हो गईं। केवल दिल्ली से फ्लाइट गगल हवाई अड्डा पहुंची। इंडिगो की दिल्ली से दो और एक चंडीगढ़ से एक फ्लाइट रद्द हुई। स्पाइट जेट की दिल्ली से एक उड़ान आई और दूसरी रद्द रही। बारिश के कारण भुंतर हवाई अड्डे के लिए भी हवाई सेवा ठप रही।

सुजानपुर में जलभराव होने से फंसे 51 लोग किए रेस्क्यू

हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल के बल्लह गांव में ब्यास नदी के बढ़े जलस्तर के कारण जलभराव होने से 51 लोग फंस गए, जिन्हें पांच घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। औद्योगिक क्षेत्र नादौन में पानी भर गया है। हमीरपुर-मंडी निर्माणाधीन एनएच समेत कई सड़कें बाधित हैं। हमीरपुर शहर सहित जिले में ब्यास नदी और अन्य खड्डों से संचालित सैकड़ों पेयजल योजनाएं ठप हो गई हैं। बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने से ब्लैकआउट हो गया है।

 

चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल में छह दिनों तक लगातार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। इनमें चार दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दो दिन येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को सोलन, सिरमौर और कांगड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट रहेगा। तीन और चार जुलाई को पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच से सात जुलाई तक अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मंडी, कुल्लू, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के कुछ क्षेत्रों में अगले 24 घंटों के दौरान बाढ़ की आशंका है। वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में सामान्य और कुछ में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

 

हिमाचल में 406 सड़कें, 171 पानी की स्कीमें ठप

हिमाचल में प्राकृतिक आपदा के चलते 406 सड़कें बंद हो गई हैं। पानी की 171 स्कीमें पूरी तरह से ठप हो गई हैं। जिला मंडी में सबसे ज्यादा 248 सड़कें, कांगड़ा में 55, कुल्लू में 37, शिमला में 32, सिरमौर में 21, चंबा में 6, हमीरपुर, ऊना में 4 सोलन में 2, हमीरपुर और किन्नौर में एक-एक सड़क बंद है। हिमाचल में 1515 बिजली ट्रांसफार्मर ठप होने से कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट है।

मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में स्कूल बंद

हिमाचल में भारी बारिश और जगह-जगह बादल फटने से भारी तबाही के बीच मंगलवार को मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जिले में सोमवार को स्कूल बंद रहे।

 

बादल फटने और बारिश से एक रात में 500 करोड़ का नुकसान : सुक्खू

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में सोमवार रात को मंडी जिले सहित कई जगहों पर आठ बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं। प्रारंभिक आकलन में 500 करोड़ के नुकसान की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि नदी-नालों के किनारे पर न जाएं। सभी लोग नदी-नालों से करीब 500 मीटर की दूरी बनाए रखें। 

हिमाचल में 35667.24 लाख रुपये का नुकसान

हिमाचल प्रदेश में भारी मूसलाधार बारिश के चलते 20 जून से 1 जुलाई तक 35667.24 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आपदा प्रबंधन की ओर से नुकसान का आकलन जारी है। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति, बिजली बोर्ड से और भी डाटा एकत्र किया जा रहा है।

: 👇👇👇👇

*Cloud Burst : मंडी में आधी रात जिला में अलग-अलग सात स्थानों पर फटा बादल, 10 की मौत, 28 लापता*

हिमाचल प्रदेश में मानसून के चलते एक ही रात में तबाही का भयावह मंजर सामने आया है। सबसे बड़ा नुकसान मंडी जिला में हुआ है, जहां एक ही रात में सात अलग-अलग जगहों पर बादल फटने से आई बाढ़ और भू-स्खलन में दस लोगों की मौत हो गई है, जबकि 28 लोग लापता बताए जा रहे हैं। अकेले सराज की पखरेर पंचायत से ही 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं। पूरे सराज क्षेत्र का दूरभाष संपर्क कटे होने के कारण देर रात तक नुकसान और लापता लोगों का सही आंकड़ा नहीं मिल पाया था। धर्मपुर का स्याठी गांव बादल फटने के बाद पूरी तरह से भू-स्खलन की चपेट में आकर बर्बाद हो गया है। इसके साथ ही जिला में 30 से अधिक घर व 20 गौशालाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि 50 से अधिक पशुधन की हानि की सूचना है। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश में सोमवार रात को 11 जगह बादल फटे हैं।

चार स्थानों पर फ्लैश फ्लड की घटनाएं पेश आई हैं। चंबा में तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि हमीरपुर में 51, मंडी में 233 लोगों को बचाया गया है। 26 पशुओं की भी इस बाढ़ में बहने की सूचना है, वहीं 10 घर अब तक तबाह हुए बताए जा रहे हैं, जबकि 12 गौशालाएं बह गई हैं। एक पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है, जिसकी वजह से नेशनल हाइवे 305 बंद हो गया है। किन्नौर के रकछम सर्किल में बादल फटने की घटना हुई, वहीं मंडी के थुनाग में बादल फटा, भोरनी नाला में रेस्क्यू खबर लिखे जाने तक चल रहा था। करसोग के कुट्टी बाईपास पर बादल फटा और यहां सात लोग रेस्क्यू किए गए, जबकि ओल्ड बाजार करसोग में बादल फटने से एक व्यक्ति का शव मिला है, वहीं चार अभी लापता हैं। करसोग के रिक्की में भी बादल फटने से सात लोगों को रेस्क्यू किया गया। भारी बारिश के कारण ब्यास सदन मंडी के अलावा टारना डाइट में भी लोगों को रेस्क्यू किया गया है। ब्यास का जलस्तर बढ़ जाने की वजह से पंडोह मार्किट में नुकसान हुआ है। यहां ज्यूणी खड्ड भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई थी। गोहर के ही सियांज में बादल फटने की घटना से यहां नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं। दो घर यहां पर डैमेज हुए हैं। गोहर में बादल फटने की वजह से चार लोग घायल हैं और 25 लोग बचाए गए हैं। टिकरी परियोजना से लोगों को बचाया गया। गोहर के ही बस्सी में भी बादल फटा, जहां दो लोग फंसे हुए हैं।

गोहर के ही तलवाड़ा में बादल फटा है, जहां तीन लोग लापता हैं। धर्मपुर के त्रियांबला सेरठी पर भी बादल फटा, जिसमें दो घर और पांच गौशालाएं ढह गईं व 26 मवेशी मारे गए। धर्मपुर के भदराणा में तीन गौशालाएं बहीं और चार घर तबाह हो गए। बालीचौकी के मंगलोर पुल को फ्लैश फ्लड से नुकसान हुआ है। यहां पुल पूरी तरह से डैमेज हो गया है। एनएच 305 की सुरंग बाली चौकी के पास फ्लैश फ्लड में नुकसान हुआ है। इससे नेशनल हाइवे बंद पड़ा हुआ है। कोटली में दो घरों को भारी बारिश से नुकसान और गौशालाएं बह गई हैं। वहीं जोगिंद्रनगर में भारी बारिश की वजह से एक व्यक्ति की मौत हुई बताई जा रही है। एक अन्य महिला का शव भी बरामद हुआ है, मगर यह काफी पुराना बताया जा रहा है। कुल मिलाकर 287 लोगों को अलग-अलग जगहों पर रेस्क्यू किया गया है।

कांगड़ा, सोलन, सिरमौर में आज भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट

शिमला। मौसम विभाग ने बुधवार को भी तीन जिलों में भारी से बहुत बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि पांच अन्य जिलों में अत्यधिक बारिश होने की आशंका जताई गई है। विभाग के अनुसार बुधवार को कांगड़ा, सोलन और सिरमौर जिला के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी और शिमला जिलों में भारी बारिश हो सकती है। गुरुवार को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर के कुछेक इलाकों में भारी बारिश का अनुमान और इसी तरह से चार जुलाई को ऊना में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। इसी तरह से पांच जुलाई को भी ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा व मंडी जिला में अत्यधिक बारिश की आशंका है, जबकि अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है।

प्रदेश भर में 406 सडक़ें बंद 1515 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

राज्य भर में 406 छोटी-बड़ी सभी सडक़ें बंद पड़ी हैं। इसके साथ 1515 बिजली ट्रांसफार्मर भी अलग-अलग स्थानों पर बंद पड़े हुए हैं, जबकि 171 पेयजल योजनाएं भी बुरी तरह से प्रभावित हैं। मंडी जिला में सबसे अधिक 248 सडक़ें बंद हैं। चंबा में छह सडक़ें बंद पड़ी बताई जा रही हैं, जबकि हमीरपुर में भी एक सडक़ बंद है। कुल्लू में कुल 37 सडक़े बंद पड़ी हैं। इसी तरह से शिमला में 32, सिरमौर में 21, सोलन में दो और ऊना जिला में चार सडक़ें आवाजाही के लिए प्रभावित हैं।

: 👇👇👇👇

*मौसम हिमाचल के कई भागों में पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, एक सप्ताह तक बरसेंगे बादल*

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य में अगले सात दिन तक लगातार बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। पांच दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दो दिन यलो अलर्ट है। विभाग के अनुसार 1, 2, 3, 6 और 7 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 4 और 5 जुलाई  को राज्य में कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, करसोग में बादल फटने से तबाही। - 

हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में अत्यधिक भारी बारिश देखी गई। प्रदेश में सोमवार रात 17 जगह बादल फटे हैं। इसमें मंडी जिले में 15 और कुल्लू और किन्नौर जिले में एक-एक जगह बादल फटा है। मंडी जिले में बारिश, बादल फटने और ब्यास नदी व नालों के रौद्र रूप से भारी तबाही मची है। मंडी में पांच समेत पूरे प्रदेश में 7 लोगों की जान चली गई है। 16 लोग अभी लापता हैं। छह लोग घायल भी हुए हैं। 332 लोगों को जगह-जगह से रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई गई है। अकेले मंडी जिले में 24 घर और 12 गोशालाएं जमींदोज हो गई हैं। 30 पशुओं की मौत हो गई है। बीती रात को संधोल में 223.6, मंडी 216.8, पंडोह में 215.0, बिजाही 196.0, करसोग 160.2, पालमपुर 143.0, चौपाल 139.8, गोहर 125.0, बग्गी 88.8, कोटखाई 83.1, नेरी 77.0, कांगड़ा 73.3, सुजानपुर टिहरा 69.0, नारकंडा 67.5, नादौन

: 👇👇👇👇

*नाले में दो दिन लाश के साथ रहा भारी बारिश झेली, मौत को मात दे कर लौटा*

चम्बा खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के समीप हुआ एक्सीडेंट, तीसरे दिन चला हादसे का पता, पुलिस और लोगों ने सुरक्षित निकाला घायल युवक

जाको राखे साइयां मार सके न कोय की कहावत खैरी-बनीखेत मार्ग पर बडेरू के समीप पेश आए कार हादसे में घायल सुमित ठाकुर पर बिलकुल सटीक बैठी है। कार हादसे में खाई में गिरनेे के बाद दो दिनों तक घायलावस्था में पड़े रहने के बावजूद सुमित ठाकुर मौत को मात देने में कामयाब रहा। पीडि़त युवक दो दिन नाले में लाश के साथ रहा, भारी बारिश का प्रकोप झेलता रहा, पर हिम्मत नहीं हारी और मौत को मात देकर सकुशल लौट आया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं रहा। मंगलवार को हादसे के तीसरे दिन पुलिस व ग्रामीणों ने सुमित ठाकुर को खाई से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया। घायल सुमित ठाकुर को सिविल अस्पताल डलहौजी में प्राथमिक उपचार के बाद शरीर में अदंरूनी चोटों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर मेडिकल कालेज टांडा रैफर कर दिया गया है। छनुई गांव का सुमित ठाकुर गत 29 जून को कर्ण सिंह संग कार में सवार होकर घर से निकला था।

मगर रास्ते में कार हादसे का शिकार होकर गहरी खाई से लुढक़कर नाले में जा गिरी। इस हादसे का पता मंगलवार सवेरे तीसरे दिन चल पाया। इस दौरान सुमित ठाकुर को नीचे नाले में घायलावस्था में पड़ा पाया। इस हादसे में सुमित ठाकुर का दो दिनों तक नाले में गिरे रहने के बावजूद जिंदा बचना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों के सहयोग से सुमित ठाकुर को नाले से सुरक्षित रेस्क्यू करके अस्पताल भिजवाया। उल्लेखनीय है कि खैरी-बनीखेत पर पेश आए इस कार हादसे में कर्ण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई है।

: ● नृत्य में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुनहरा अवसर 

● 6 जुलाई को चम्बा में होंगे हिमाचल डांस चैंपियनशिप सीज़न-3 के ऑडिशन 

● विजेता को मिलेंगे 1 लाख रूपए नकद और 10 ग्राम सोना

● सुबह 10 बजे शुरू होंगे ऑडिशन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला