आज का मुख्य समाचार पत्र ✉ 1_जनवरी_2026_से_यूपी_मे_नए_नियम__बैंक_खाता,_बीमा,_बिजली,_20_बड़े_बदलाव_CM_Yogi_January_New_Rule

*जल शक्ति विभाग का एडिशनल चार्ज उठाएंगे IAS डॉ. अभिषेक जैन*CM_Yogi_की_बात_ही_कुछ_..डॉन_हाजी_मस्तान_की_बेटी_ने_की_तारीफ___Haseen_Mastaan_Mirza_!_cm_yogi

Jan 3, 2026 - 13:21
 0  0
आज का मुख्य समाचार पत्र ✉ 1_जनवरी_2026_से_यूपी_मे_नए_नियम__बैंक_खाता,_बीमा,_बिजली,_20_बड़े_बदलाव_CM_Yogi_January_New_Rule

TRN LIVE: नए साल पर महंगाई का झटका, बढ़ गए LPG गैस सिलेंडर के दाम, कई कंपनियों की कारें भी हुईं महंगी

नई दिल्ली। आज से नववर्ष 2026 की शुरुआत हो गई है। साल के पहले ही दिन की शुरूआत महंगाई के झटके साथ हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देशभर में आज LPG Cylinder की कीमतों में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर में हुई है। साल के पहले ही दिन ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 111 रुपए की बढ़ोतरी की है। राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

कमर्शियल सिलेंडर में हुए ताजा बदलाव के साथ ही दिल्ली में 19KG वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1580.50 रुपए से बढ़कर 1691.50 रुपए हो गई है। कोलकाता में 1684 रुपए से बढ़कर 1795 रुपए, मुंबई में 1531.50 रुपए से बढ़कर 1642.50 रुपए और चेन्नई में यह 1739.50 रुपए से बढ़कर 1849.50 रुपए का हो गया है।

एक ओर जहां ऑयल कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है तो दूसरी तरफ हवाई यात्रियों के लिए राहत भरी खबर भी सामने आई है। कंपनियों ने हवाई ईंधन या जेट फ्यूल के दाम में कटौती की है। दिल्ली में इसकी कीमत 99,676.77 रुपये से कम करके अब 92,323.02 रुपए प्रति किलोलीटर की गई है।

तीसरा बदलाव कार की कीमतों को लेकर हुआ है। नई कार खरीदने का सपना देखने वालों के लिए साल के पहले ही दिन महंगाई का झटका लगा है। दरअसल कई दिग्गज कार कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। इन कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में 2 से लेकर 3 फीसदी तक का इजाफा करने का ऐलान किया है।

TRN LIVE: 1 फरवरी से बीड़ी-सिगरेट पीना होगा महंगा, सरकार ने तंबाकू उत्पादों पर GST की अधिसूचना की जारी

नई दिल्ली। सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा से राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर अधिनियम, 2025 को आगामी 01 फरवरी से लागू करने और तंबाकू उत्पादों पर वस्तु एवं सेवा कर (GST) की नई दरें तय करने संबंधी अधिसूचनाएं जारी कर दी हैं। ये अधिसूचनाएं बुधवार देर रात जारी की गईं। संसद के शीतकालीन सत्र में उपकर से संबंधित विधेयक पारित किया गया था। अधिनियम में सामान बनाने या बनाने के लिए लगाई गई मशीनरी या की जाने वाली प्रक्रिया पर उपकर लगाने का प्रस्ताव है।

इस उपकर से होने वाली कमाई केंद्र के समेकित कोष (कंसोलिडेटेड फंड) में जाएगी और सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा तथा सार्वजनिक स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों को पूरा करने में मदद करेगी। शुरुआत में इसे पान मसाले पर लागू किया गया है हालांकि अगर जरूरी हुआ तो सरकार दूसरे सामानों पर भी उपकर लगाने के लिए अधिसूचित कर सकती है। वित्त मंत्रालय इससे संबंधित नियम के लिए भी अधिसूचना जारी की है।

एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, 01 फरवरी से बीड़ी पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा। पान मसाला, गैर-विनिर्मित तंबाकू और उसके अपशिष्ट, तंबाकू या तंबाकू के विकल्प से बनी सिगरेट, चेरूट, सिगारिलो और सिगार, अन्य विनिर्मित तंबाकू और तंबाकू के विकल्प, बिना दहन के उपभोग के लिए बने तंबाकू उत्पाद, और तंबाकू तथा निकोटीन के विकल्प से बने बिना दहन के उपभोग के लिए बने तंबाकू उत्पादों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जीएसटी परिषद की अनुशंसा पर नई दरों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*नया साल मनाकर वापस लौट रहे थे, कार हुई दुर्घटनाग्रस्त; एक युवक और तीन युवतियों की मौत*

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में नववर्ष का जश्न मनाकर कार में वापस लौट रहे एक युवक और तीन युवतियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। 

Car accident near Bhoothnath bridge four killed They were returning after celebrating the New Year

नववर्ष का जश्न मनाने के बाद कार में घर वापस लौट रहे तीन युवतियां और एक युवक हादसे का शिकार हुए हैं। नेशनल हाईवे तीन फोरलेन में भूतनाथ पुल के समीप एक कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई। हादसे में एक युवक और दो युवतियों की मौत पर ही मौके गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवती एम्स बिलासपुर में मृत घोषित कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात 2:40 बजे भूतनाथ पुल के नजदीक जिया की तरफ से आ रही कार फोरलेन सड़क पर सड़क किनारे पार्क किए हुए ट्रक के साथ टकरा गई। कार में एक युवक और तीन युवतियां सहित चार सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कार चकनाचूर हो गई। गाड़ी में सवार सभी को लोहे की रोड की सहायता से बाहर निकाला गया। टक्कर के बाद कार चालक सतपाल 25, पुत्र ध्यानचंद, निवासी चामुंडा नगर, डाकघर ढालपुर, तहसील व जिला कुल्लू, अंकिता (20 वर्ष), पुत्री राकेश कुमार, ग्राम उदयपुर, जिला लाहौल एवं स्पीति और कशिश 20, पुत्री तेजराम निवासी निवासी जल्लुग्रां, उप तहसील जरी, कुल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल युवती रतांजलि उर्फ रूचि 20, पुत्री युधिष्ठिर लाल निवासी सचानी, तहसील भुंतर, कुल्लू को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया।

एम्स बिलासुपर में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने कहा कि पुलिस थाना कुल्लू में प्राथमिकी दर्ज की गई है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

संजौली के चलौंठी चौक पर कार दुर्घटनाग्रस्त

शिमला में संजौली के चलौंठी चौक पर कार देर रात कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों को चोटे आईं हैं। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात एचपी 30बी-4972 गाड़ी सड़क पर पलट गई है और नीचे गिर गई है। इसमें रोहित पुत्र मनसा राम निवासी गांव सेरटी, पोस्ट ऑफिस मेहेंदी, तहसील करसोग, जिला मंडी तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*AIIMS Bilaspur: एम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में लगेगा अत्याधुनिक जेल डॉक्युमेंटेशन सिस्टम, इसमें मिलेगी मदद*

एम्स बिलासपुर के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक जेल डॉक्युमेंटेशन सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रणाली के जरिये कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के साथ विभिन्न जेनेटिक विकारों की पहचान शुरुआती चरण में करना संभव होगा। पढ़ें पूरी खबर...

Microbiology department at AIIMS Bilaspur will be equipped with a state-of-the-art gel documentation system

एम्स बिलासपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक तकनीक से लैस करने की दिशा में अहम पहल की जा रही है। संस्थान के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में अत्याधुनिक जेल डॉक्युमेंटेशन सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस हाईटेक सिस्टम के स्थापित होने से गंभीर, जटिल और लंबे समय तक इलाज वाली बीमारियों की जांच में अभूतपूर्व सटीकता आएगी। इस प्रणाली के जरिये कैंसर, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के साथ विभिन्न जेनेटिक विकारों की पहचान पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान और भरोसेमंद हो जाएगी। इससे बीमारी को शुरुआती चरण में ही पकड़ना संभव होगा, जिससे इलाज की सफलता दर भी बढ़ेगी।

यह सिस्टम केवल जांच तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि एम्स में मेडिकल रिसर्च और अकादमिक गतिविधियों को भी मजबूती देगा। डॉक्टर और शोधकर्ता इस तकनीक की मदद से नई बीमारियों, उनके प्रसार और नवीन उपचार पद्धतियों पर गहन अध्ययन कर सकेंगे। इससे भविष्य में मरीजों के लिए अधिक प्रभावी उपचार विकल्प सामने आ सकेंगे। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तकनीक रोग की पहचान को केवल अनुमान तक सीमित न रखकर वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर सुनिश्चित करेगी। जेल डॉक्युमेंटेशन सिस्टम एक अत्याधुनिक डिजिटल इमेजिंग प्रणाली है, जो जैविक नमूनों की बहुत ही स्पष्ट तस्वीरें तैयार करती है। जब मरीज के खून, थूक या अन्य सैंपल की जांच की जाती है, तो उसमें मौजूद वायरस, बैक्टीरिया या आनुवांशिक बदलाव नग्न आंखों से दिखाई नहीं देते। यह मशीन उन नमूनों को डीएनए और प्रोटीन स्तर पर पकड़कर उनका विश्लेषण करती है।

जल्द मिलेगी रिपोर्ट, तुरंत शुरू होगा उपचार

जेल डॉक्युमेंटेशन सिस्टम उन्नत सॉफ्टवेयर से लैस है, जो जांच प्रक्रिया को तेज करता है। इससे नमूनों के विश्लेषण में कम समय लगेगा और मरीजों को जांच रिपोर्ट शीघ्र प्राप्त होगी। समय पर रिपोर्ट मिलने से डॉक्टर तुरंत उपचार शुरू कर सकेंगे, जिससे मरीजों को मानसिक और आर्थिक दोनों तरह की राहत मिलेगी।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*प्रदेश के सरकारी सस्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए खास खबर है।*

 अब स्कूलों में गैर शिक्षण कार्य से शिक्षकों को छुटकारा मिल जाएगा । शिक्षा विभाग में सरकार के आदेशों पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बाबत गुरुवार को तमाम जिला उपनिदशकों को विभाग ने आदेश जारी कर नए सिरे से शिक्षकों को गैर शिक्षण कार्य सौंपने को कहा है। शिक्षा विभाग ने इसके लिए नियम तय किए है। अब स्कूल में हर शिक्षक को एक से दो कार्य ही दिए जाएंगे। ताकि शिक्षक केवल छात्रों को पढ़ाने पर ही फोकस कर सके और गैर शिक्षक कार्यों के बोझ से भी मुक्त हो सके। आपको बता दें स्कूलों में शिक्षकों से 31 विभिन्न तरह के गैर शैक्षणिक कार्य करवाए जाते हैं। जिसमें छात्रवृत्ति, एनएसएस, ईको क्लब, एनसीसी, मिड-डे-मील, वर्दी और किताबों का वितरण, स्काउट एंड गाइड, आपदा प्रबंधन, पुस्तकालय रखरखाव, युवा संसद, स्वच्छता अभियान, सरकारी सर्वे, मतदाता सूची अद्यतन, जनगणना, जागरूकता अभियान, प्रशिक्षण, रिकॉर्ड रखरखाव, विभिन्न प्रोजेक्ट की फीडिंग, स्कूल-स्तरीय कार्यक्रमों के आयोजन का जिम्मा शिक्षकों पर रहता है।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*डिजिटल यूनिवर्सिटी में अगले सत्र से कक्षाएं, मंत्री धर्माणी बोले, शिक्षा-स्वास्थ्य में प्रदेश सरकार के बेहतर प्रयास*

घुमारवीं में सार्वजनिक.निजी सहभागिता (पीपीपी) मॉडल के अंतर्गत मल्टीडिसिप्लिनरी इंस्टीच्यूूट ऑफ इनोवेशन, स्किल, टेक्नोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी (एमआईआईएसटीईआर) की स्थापना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस विश्वविद्यालय के स्थापित हो जाने पर प्रदेश के युवाओं को नवाचार, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास तथा उद्यमिता के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण अवसर उपलब्ध होंगे। इस विश्वविद्यालय में अगले शैक्षणिक सत्र से कुछ विषयों की कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। ये शब्द तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहे। मंत्री ने कहा शिक्षा तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रदेश सरकार ने महत्त्वपूर्ण कदम उठाए हैं। श्री धर्माणी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक आपदाओं, आर्थिक दबावों एवं राजनीतिक चुनौतियों के बावजूद अपना तीन वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण किया है।

इन तमाम कठिन परिस्थितियों के बीच भी प्रदेश सरकार ने जनहित, जनकल्याण तथा प्रदेशवासियों के उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निरंतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश हित में अपेक्षाकृत सहयोग नहीं मिला है। वर्ष 2023 में प्राकृतिक आपदा के दौरान प्रदेश सरकार ने अपने सीमित आर्थिक संसाधनों से 4500 करोड़ रुपए का विशेष राहत पैकेज जारी किया। इसके विपरीत प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार से 9300 करोड़ रुपये की राहत की मांग की गई थीए जिसके सापेक्ष केंद्र से केवल 1500 करोड़ रुपए ही स्वीकृत किए गए वह भी दो किश्तों में। उन्होंने बताया कि पूर्व में केंद्रीय सहायता के रूप में प्रदेश को लगभग 11,432 करोड़ रुपये प्राप्त होते थे जो अब घटकर मात्र 3,257 करोड़ रुपए रह गए हैं।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*Gaggal Airport : खराब मौसम के चलते गगल हवाई अड्डे पर सभी विमान सेवाएं रद्द*

गुरुवार को खराब मौसम के चलते गगल हवाई अड्डे पर सभी निर्धारित विमान सेवाएं रद्द कर दी गईं। सुबह से ही मौसम प्रतिकूल बना रहा, जिसके कारण दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाली कोई भी उड़ान गगल हवाई अड्डे पर लैंड नहीं कर सकी। गगल हवाई अड्डे के वायु यातायात वरिष्ठ प्रबंधक सोनू कुमार ने बताया कि गुरुवार को दिल्ली से स्पाइस जेट एयरलाइंस की दो विमान सेवाएं तथा इंडिगो एयरलाइंस की तीन विमान सेवाएं गगल हवाई अड्डे पर आने वाली थीं। इनमें इंडिगो की दो उड़ानें दिल्ली से और एक उड़ान चंडीगढ़ से गगल पहुंचनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण सभी पांचों विमान सेवाएं रद्द करनी पड़ीं।

उन्होंने बताया कि खराब दृश्यता और मौसम की स्थिति उड़ान संचालन के अनुकूल नहीं थी, जिस कारण यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। विमान सेवा संचालित करने वाली कंपनियों द्वारा यात्रियों को पहले ही उड़ान रद्द होने की सूचना दे दी गई थी। फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा, हालांकि एयरलाइंस ने टिकट रिफंड की प्रक्रिया की जानकारी यात्रियों को उपलब्ध करवाई।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*जयशंकर के साथ हाथ मिलाने को बड़ी उपलब्धि बताने लगा पाक*

बांग्लादेश में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान के एक अधिकारी से हाथ क्या मिला लिया, पाकिस्तान इस बात को भी तूल देने लगा। पाकिस्तान इस हद तक हताश है कि उसने इस मामले को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा है कि पाक बातचीत के लिए हमेशा तैयार है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान को उसकी जगह दिखाते हुए यह स्पष्ट कर दिया है कि यह महज एक शिष्टाचार भेंट थी।

इससे पहले पाकिस्तान ने कहा कि नेशनल असेंबली के अध्यक्ष सरदार अयाज सादिक और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में संक्षिप्त मुलाकात हुई। दोनों नेताओं ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार से इतर एक संक्षिप्त मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पाक नेशनल असेंबली सचिवालय ने एक बयान में कहा कि जब सादिक जिया के निधन से संबंधित शोक पुस्तिका में संदेश लिखने संसद भवन पहुंचे तो विभिन्न देशों के विदेश मंत्रियों और प्रतिनिधियों की मौजदूगी में जयशंकर ने उनसे मुलाकात की और हाथ मिलाया।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 300 और डॉक्टरों की होगी भर्ती, 600 नर्सों के पद भी मंजूर*

हिमाचल प्रदेश में 300 और डॉक्टरों की भर्ती होगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने 600 नर्सों के पदों को भरने की मंजूरी दी है। 

हिमाचल के आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 300 और डॉक्टरों की भर्ती होगी। इससे पहले इन संस्थानों में 200 डाॅक्टरों की तैनाती की जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह भर्ती लोक सेवा आयोग के माध्यम से होगी। इसके साथ ही आदर्श अस्पतालों में चिकित्सा आधारभूत ढांचा भी विकसित होगा। इन अस्पतालों में डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन और कुछेक में एमआरआई मशीनें भी लगाई जाएंगी। एमआरआई मशीनों को पीपीपी मोड पर लगाया जाना है। सरकार की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जानी है। हाल ही में प्रदेश सरकार ने 600 नर्सों के पदों को भरने की मंजूरी दी है। इन नर्सों को भी आदर्श अस्पतालों में लगाया जाना है।

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*हिमाचल में नए साल पर बड़ी घटना! पुलिस थाने के पास रहस्यमय धमाका, पूरा इलाका सील*

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले ही दिन एक बड़ी घटना सामने आई है। नालागढ़ पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में सुबह-सुबह जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरा इलाका दहल उठा। धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज से आसपास के लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विस्फोट की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल के पास मौजूद इमारतों और आर्मी कैंटीन के शीशे चकनाचूर हो गए। स्थानीय लोगों और वहां मौजूद प्रवासी मजदूरों के अनुसार धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका होते ही पूरा इलाका दहल गया और एक पल के लिए कुछ भी दिखाई नहीं दिया। चाय की दुकानों पर बैठे लोग भी तेज आवाज सुनकर सहम गए।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही नालागढ़ पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस ने घटनास्थल को पूरी तरह से सील कर दिया है और दोनों तरफ बैरिकेडिंग लगाकर जांच शुरू कर दी है। एसपी बद्दी विनोद धीमान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए शिमला से फाेरैंसिक टीम को भी सुबूत इकट्ठा करने के लिए बुलाया गया है।

पुलिस हर पहलू से मामले की गहन तफ्तीश कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह धमाका किस चीज में हुआ या इसके पीछे क्या कारण था। एसपी और पुलिस प्रशासन की ओर से फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*काँगड़ा में 6710 परिवारों की BPL से छुट्टी, प्रशासन की कार्रवाई से मचा हड़कंप*

 प्रदेश के अंदर सरकार ने बीपीएल और अंत्योदय परिवारों की बड़े पैमाने पर छंटनी कर दी है, जिसमें 90 फीसदी से ऊपर उक्त परिवार बीपीएल सूचियों से बाहर हो गए हैं। अधिकांश पंचायतों के अंदर ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने के चलते सरकार ने संबंधित एसडीएम, बीडीओ तथा पंचायत इंस्पैक्टर की एक कमेटी गठित कर 31 दिसम्बर तक बीपीएल सूचियों को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया था। पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव, संबंधित पटवारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं की अनुशंसा पर खंड स्तरीय कमेटी ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक लाखों परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर करने का रास्ता दिखा दिया है। मार्च 2025 में सरकार ने जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा था कि बीपीएल सूचियों को अंतिम रूप देने का कार्य 15 अक्तूबर 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा लेकिन सरकार निर्धारित अवधि में इस कार्य को ग्राम सभा का कोरम पूर्ण न होने के कारण पूर्ण नहीं कर सकी।

इस सारी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने एक खंड स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया, जिसमें संबंधित एसडीएम को अध्यक्ष बनाया गया तथा संबंधित बीडीओ और पंचायत इंस्पैक्टर को कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। इस कमेटी को 31 दिस.बर 2025 तक बीपीएल सूचियों को ग्राम सभा की सिफारिश के बिना अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया। बुधवार को खंड स्तरीय कमेटी ने बीपीएल परिवारों में शामिल होने के लिए आए आवेदनो

TRN LIVE: 👇👇👇👇

*काँगड़ा कालेज में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, प्रोफैसर पर अश्लील हरकतों के आरोप*

धर्मशाला कालेज की एक छात्रा की पिछले सप्ताह हुई संदिग्ध मौत से कई सवाल उठ रहे हैं। इस मामले में बड़ी बात सामने आ रही है कि युवती से कालेज में अध्ययन के दौरान जातीय आधार पर भेदभाव होने की बात सामने आ रही है। पुलिस में दर्ज शिकायत में छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी धर्मशाला कालेज की छात्रा थी। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 सितम्बर को कालेज की 3 छात्राओं ने उनकी बेटी को पीटने, जबकि प्रोफैसर पर मानसिक प्रताड़ना व अश्लील हरकतें करने के आरोप लगाए हैं। जिसका जिक्र छात्रा की मौत से पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे छात्रा के वीडियो में भी नजर आ रहा है।

शिकायत में पिता ने बताया है कि इस सारी बात से डरी-सहमी उनकी बेटी कुछ समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थी, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा था, जबकि अब 26 दिसम्बर को उनकी बेटी की डीएमसी अस्पताल लुधियाना में मौत हो गई है। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने और पिता की शिकायत पर मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। उधर, पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस द्वारा उक्त छात्राओं व प्रोफैसर पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

TRNLIVE: 👇👇👇👇

*चिट्टे के साथ पठानकोट के 3 तस्कर गिरफ्तार*

  हिमाचल के चम्बा पुलिस ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर केरू के पास पठानकोट के 3 व्यक्तियों से 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चुवाड़ी थाना में मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसआईयू सैल की टीम वीरवार शाम कटोरी बंगला तक गश्त करने के बाद वापस चम्बा की ओर लौट रही थी। केरू पहुंचने पर पुलिस टीम की नजर वर्षाशालिका में बैठे 3 लोगों पर पड़ी।

पुलिस को देखकर तीनों घबरा गए। संदेह के आधार पर पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो 22.04 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों की पहचान सेठी सिंह, सनी देओल और करण भल्ला तीनों निवासी मोहल्ला रामपुरा डाकघर तहसील एवं जिला पठानकोट पंजाब के तौर पर हुई है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

TRN LIVE: *हिमाचल का गला घोंट रही केंद्र सरकार, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का बड़ा आरोप, अब तक रोके 12000 करोड़* 

राज्य सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन सिंह चौहान ने बड़ा आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार हिमाचल सरकार का गला घोंटने की कोशिश कर रही है। राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेस वार्ता में हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने पैसा रोककर हिमाचल का 12,000 करोड़ का नुकसान किया है, जबकि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से तीन साल की अवधि में 50,000 करोड़ से ज्यादा जुटाए हैं। हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र से जो जीएसटी कंपनसेशन मिलता था, उसे बंद कर दिया गया। इससे पहले राजस्व घाटा अनुदान को 10000 करोड़ से घटाकर 3257 करोड़ कर दिया था। ओल्ड पेंशन देने के कारण 1770 करोड़ के एडिशनल लोन को भी बंद कर दिया।

इन तीन मदों से ही 12000 करोड़ का नुकसान राज्य का हुआ है। उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान कोविड काल में केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को दो फ़ीसदी अतिरिक्त लोन लेने की अनुमति दे दी थी, लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2023 और 2025 में भयंकर प्राकृतिक आपदा आने के बावजूद लोन लिमिट को बढ़ाने की अनुमति नहीं दी गई। यह हिमाचल के लोगों के साथ भेदभाव है। हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा सरकार के पूरे पांच साल में 55564 करोड़ का राजस्व अर्जित किया गया, जबकि हमारी सरकार के तीन साल में ही 50000 करोड़ का राजस्व जुटाया गया है। र

केंद्रीय मदद पर झूठे दावे कर रहे भाजपा नेता

हर्षवर्धन सिंह चौहान ने कहा कि आपदा राहत को लेकर भाजपा के नेता मीडिया में झूठे दावे कर रहे हैं। अभी तक केंद्र सरकार से 4270 करोड़ मिले हैं, जिसमें यदि राज्य का हिस्सा हटा दिया जाए, तो यह धनराशि सिर्फ 3554 करोड़ बनती है। यह एसडीआरएफ और एनडीआरएफ इत्यादि का पैसा है, जो राज्य को तय फार्मूले के तहत आना ही था। भाजपा नेताओं को यह बताना चाहिए कि डबल इंजन की सरकार होते हुए कर्मचारियों की 10000 करोड़ की लायबिलिटी क्यों छोड़ कर गए? पूर्व सरकार के फैसलों से बिजली बोर्ड और एचआरटीसी को भारी नुकसान हुआ।

नहीं मिले 1500 करोड़

उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का केंद्र सहयोग नहीं कर रहा है। पहले हिमाचल को केंद्र सरकार से लिबरल सहायता मिलती रहती थी, चाहे सरकार कोई भी हो, लेकिन हमारी सरकार को टारगेट किया जा रहा है। 2024 में सरकार को गिराने के लिए राज्यसभा चुनाव के बहाने ऑपरेशन लोटस चलाया गया। 2025 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने 1500 करोड़ देने को कहा, लेकिन आज तक यह धनराशि नहीं मिली।

TRN LIVE: *हिमाचल पर्यटन पैकेज युवती का दर्द देखकर हर आंख नम, रैगिंग-यौन उत्पीडऩ से परेशान पल्लवी की मौत से हिला हिमाचल, न्याय की मांग* 

स्वास्थ्य संस्थान में वेंटिलेटर में मृतक युवती की अब दर्दनाक वीडियो देख हर कोई कराह उठ रहा है। तनाव के बाद युवती की 26 दिसंबर को मौत के बाद गुरुवार से सोशल मीडिया में वीडियो सामने आ रहे हैं। इसके बाद लोगों की ओर से भी मृतका को जोर-शोर से न्याय देने की मांग उठी है। मामले में मृतक युवती के पिता की ओर से कहा जा रहा है कि समय पर कार्रवाई होती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती। मामले में वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सहित देश भर में इस बारे में बात हो रही है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से एक बेहद गंभीर और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। कालेज में कथित तौर पर रैगिंग और यौन उत्पीडऩ से परेशान एक 19 वर्षीय छात्रा की डीएमसी लुधियाना में 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। गौरतलब है कि इस मामले में छात्रा के दो वीडियो भी सामने आए हैं, जिन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने चार छात्राओं और एक कॉलेज प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि कॉलेज प्रशासन मृतक छात्रा को इस सत्र की छात्रा मानने से इनकार कर रहा है। कॉलेज में पढऩे वाली 19 वर्षीय पल्लवी की इलाज के दौरान मौत के बाद रैगिंग और यौन उत्पीडऩ के गंभीर आरोप सामने आए हैं। पीडि़ता के पिता की शिकायत के आधार पर धर्मशाला थाना में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 75, 115 (2), 3(5) यौन उत्पीडऩ, स्वेच्छा से चोट पहुंचाना और समान आशय और हिमाचल प्रदेश एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन (रैगिंग निषेध) अधिनियम 2009 की धारा 3 के तहत दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक कांगड़ा आईपीएस अशोक रतन ने की है।

समय पर कार्रवाई होती, तो बेटी जिंदा होती

मृतका के पिता विक्रम कुमार ने कालेज प्रशासन, पुलिस व्यवस्था और समाज की सोच तीनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उनका आरोप है कि कॉलेज में उनकी बेटी के साथ न केवल छात्राओं ने दुव्र्यवहार किया, बल्कि एक प्रोफेसर ने भी मानसिक और शारीरिक प्रताडऩा दी। पीडि़ता पर लगातार मानसिक दबाव बनाया गया, जिससे वह पूरी तरह टूट गई। मेरी बेटी को इतना प्रताडि़त किया गया कि वह यह सब सह नहीं पाई। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद मेरी बेटी आज जिंदा होती।

इस शैक्षणिक सत्र में छात्रा की एनरोलमेंट नहीं

कालेज प्रिंसीपल राकेश पठानिया ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक छात्रा उनके कॉलेज की छात्रा रही है, लेकिन इस शैक्षणिक सत्र में उसकी एनरोलमेंट नहीं हो पाई थी। छात्रा पिछले वर्ष प्रथम वर्ष में तीन विषयों में अनुत्तीर्ण हो गई थी और नियमों के विरूद्ध दूसरे वर्ष में दाखिले का दबाव बना रही थी। कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग के आरोपों को भी खारिज करते हुए जीरो टॉलरेंस नीति का हवाला दिया। कॉलेज में एंटी-रैगिंग कमेटी सक्रिय है। किसी भी स्तर पर हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई।

चार छात्राएं और एक प्रोफेसर नामजद

एसपी अशोक रतन ने बताया कि मामला पहले सीएम हेल्पलाइन पर भी गया था। जानकारी मिलते ही पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया था। उस समय छात्रा इलाज के लिए बाहर थी, ऐसे में परिजनों ने बयान देने से मना किया था। इस मामले में चार छात्राओं और एक प्रोफेसर को नामजद किया गया है।

प्राध्यापक पर लगाए आरोप निराधार

पीजी कॉलेज धर्मशाला की मनोविज्ञान विभाग की प्रोफेसर मोनिका मक्कड़ ने आरोपों को निराधार बताते हुए प्रोफेसर अशोक के चरित्र पर सवाल उठाने से इनकार किया। मैं पिछले कई वर्षों से उन्हें जानती हूं। आज तक उनके खिलाफ किसी तरह का दुव्र्यवहार सामने नहीं आया।

पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग

इस बीच मामले में एबीवीपी की प्रांत मंत्री नैंसी अटल ने कॉलेज और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है।

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बोले बच्ची को दिलाएंगे इनसाफ

शिमला। जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक छात्रा की मौत मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कड़ी कारवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द कारवाई की उम्मीद भी जताई है। शुक्रवार को जारी प्रेस बयान में हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने एक छात्रा के साथ हुई कथित तौर पर रैगिंग और उसके बाद हुई उसकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि इस घटना से वह बहुत आहत और दुखी है,इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। विनय कुमार ने कहा है कि एक कॉलेज में छात्रा के साथ दुव्र्यवहार और जिस प्रकार से उस छात्रा ने अस्पताल में एक बयान दिया है बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने प्रशासन से मामले की जल्द जांच की मांग की है।

छात्रा की मौत पर डीजीपी से मिली माकपा

शिमला। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने धर्मशाला में कॉलेज छात्रा पल्लवी की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं प्रकट की हैं। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। माकपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को शिमला में डीजीपी अशोक तिवारी से मिला और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के राज्य सचिव संजय चौहान, राज्य कमेटी सदस्य जगत राम, जगमोहन ठाकुर, राम सिंह सहित बालक राम, विवेक कश्यप, सन्नी सेकटा और पवन शर्मा शामिल रहे। पार्टी ने पुलिस की ओर से कार्रवाई में देरी पर भी सवाल उठाए हैं। घटना सितंबर की है, जबकि पुलिस द्वारा कार्रवाई और मुकदमा जनवरी में दर्ज किया गया।

कॉलेज प्राध्यापक संंघ ने मांगी मामले की निष्पक्ष जांच

धर्मशाला। धर्मशाला युवती मौत मामले में कॉलेज प्रध्यापक संघ ने निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस संबंध में एसपी कांगड़ा अशोक रतन को भी एक लिखित प्रस्ताव शुक्रवार को सौंपा है। प्रध्यापक संघ ने पूर्व छात्रा के निधन पर शोक जताया है। साथ ही कॉलेज में इस संबंध में पहले कोई भी शिकायत न मिलने की बात कही है। हिमाचल प्रदेश राजकीय प्राध्यापक संघ राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला इकाई की एक आपात बैठक शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक का विषय महाविद्यालय के एक प्राध्यापक पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के संबंध में रहा। इस संवेदनशील विषय के संबंध में कुछ तथ्य प्रस्तुत किए गए, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि मृतका सत्र 2024-25 की छात्रा रही है और वर्तमान सत्र में दाखिला नहीं है। इकाई के अध्यक्ष डा. विक्रम श्रीवत्स और महासचिव डा. आशीष रंजन ने कड़ी जांच की मांग की है।

TRN LIVE: *पिता-पुत्र ने की थी महिला की हत्या, नयनादेवी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, जंगल में फेंक गए थे शव* 

नयनादेवी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, जंगल में फेंक गए थे शव

नयनादेवी क्षेत्र में महिला के हत्या के मामले को बिलासपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। बिलासपुर पुलिस द्वारा इस मामले में पिता, पुत्र के साथ ही एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात में भी पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर इस हत्याकांड में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की ओर से इन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां पर इन्हें पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। थाना कोट के अंतर्गत 17 दिसंबर को एक महिला रूखसाना बानो का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। पुलिस टीम द्वारा हत्या से जुड़े इस मसले को लेकर जांच शुरू की गई, तो इस जांच में महिला की हत्या का खुलासा हुआ। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान राज किशोर पुत्र मंगल प्रसाद निवासी कोडरावतक उत्तर प्रदेश, प्रवीण कुमार ऊर्फ अंकित पुत्र राज किशोर गांव दौदापुर कुमेदान व अवनीश कुमार पुत्र राजकुमार गांव रूथूखेड़ा पनहन उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।

पुलिस द्वारा इन तीनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां इन्हें छह जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। बता दें कि प्रवीण की रूखसाना बानो के साथ दोस्ती थी। हालांकि रूखसाना बानो पहले से ही शादीशुदा थी, लेकिन फिर भी दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे। प्रवीण कुमार के पिता दोनों की शादी के खिलाफ थे। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को यह लोग रूखसाना बानो को हिमाचल घुमाने के बहाने नयनादेवी ले आए और रात को रूखसाना बानो की हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया। हत्या करने के बाद तीनों हिमाचल से अपने-अपने गंतव्य की ओर निकल गए। बिलासपुर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने बताया कि पुलिस ने नयनादेवी में महिला की हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

TRN LIVE: *आतंकवाद परोसने वालों को कैसे जवाब देना है, यह हम तय करेंगे* 

विदेश मंत्री डा. एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर शुक्रवार को कहा कि दुर्भाग्य से हमारे पास बुरे पड़ोसी भी हैं। अगर कोई देश फैसला करता है कि वह जानबूझकर, लगातार और पश्चाताप के बगैर आतंकवाद बढ़ाना जारी रखेगा, तो हमारे पास आतंकवाद के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और हम इस अधिकार का इस्तेमाल कैसे करेंगे, यह हम तय करेंगे। आईआईटी मद्रास के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान का पानी रोकने के

सवाल पर विदेश मंत्री ने कहा कि हमें खुद की रक्षा के लिए जो करना होगा, हम करेंगे। कई सालों पहले हम पानी साझा करने के लिए एक समझौते पर सहमत हुए थे, क्योंकि हमारा मानना था कि यह सद्भावना का संकेत है, क्योंकि एक अच्छे पड़ोसी के तौर पर हम ऐसा कर रहे थे। लेकिन अगर आप दशकों तक आतंकवाद को बढ़ावा देंगे, तो अच्छे पड़ोसी की भावना नहीं रह जाती है।

अगर अच्छे पड़ोसी का भाव नहीं है, तो आपको अच्छे पड़ोसियों वाला फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि प्लीज हमारे साथ पानी शेयर कीजिए, लेकिन हम आतंकवाद को जारी रखेंगे। यह बात हमें मंजूर नहीं है। बांग्लादेश में अशांति पर विदेश मंत्री ने कहा कि मैं अभी दो दिन पहले बांग्लादेश में था। मैं बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारत का प्रतिनिधित्व करने गया था। हमें कई तरह के पड़ोसी मिले हैं। अगर आपका कोई पड़ोसी आपके लिए अच्छा है या कम से कम आपके लिए नुकसानदायक नहीं है, तो इसमें परेशानी नहीं है। जहां भी अच्छे पड़ोसी होने की भावना होती है, भारत निवेश करता है, भारत मदद करता है, भारत शेयर करता है। उन्होंने यूक्रेन संकट के दौरान कोविड के खिलाफ वैक्सीन, ईंधन और खाद्य मदद का जिक्र किया। साथ ही श्रीलंका को आर्थिक संकट के दौरान की गई मदद की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए भारत की ग्रोथ बढ़ती हुई लहर है। हमारे अधिकांश पड़ोसी मानते हैं कि अगर भारत बढ़ता है, तो उसके साथ हम भी बढ़ेंगे

TRN LIVE: *दिव्यांगों के भरे जाएंगे 94 पद, बोर्ड ने टीजीटी आर्ट्स-मेडिकल-नॉन मेडिकल के लिए मांगे आवेदन* 

प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय ने दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक कला, नॉन-मेडिकल और मेडिकल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती जॉब ट्रेनी आधार पर की जाएगी। ये पद हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड, हमीरपुर अथवा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला से अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पत्र दिनांक 28 अगस्त, 2017 में निर्धारित मापदंडों के अनुरूप किया जाएगा।

भर्ती जॉब ट्रेनी आधार पर की जाएगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को 23,000 प्रतिमाह स्थिर वेतन दिया जाएगा। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। टीजीटी आट्र्स 43 पद, टीजीटी नॉन मेडिकल 34 पद, टीजीटी मेडिकल 17 पद विभिन्न दिव्यांग श्रेणियों जैसे दृष्टिबाधित, श्रवण बाधित, ऑर्थोपेडिकली दिव्यांग, ऑटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर, विशिष्ट अधिगम अक्षमता, मानसिक बीमारी एवं बहुविकलांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित किए गए हैं। आवेदक ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीए, बीकॉम, बीएससी के साथ बीएड उत्तीर्ण की हो और साथ ही टेट पास किया हो।

15 फरवरी तक भेजें फार्म

पात्र अभ्यर्थी अपना पूर्ण विवरण निर्धारित बायोडाटा फार्म में भरकर, आवश्यक प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियों सहित निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय, लालपानी शिमला के पते पर 15 फरवरी तक भेज सकते हैं। बायोडाटा फार्म विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। साक्षात्कार की तिथि पात्र अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाइट, बुलावा पत्र एवं समाचार पत्रों के माध्यम से सूचित की जाएगी।

TRN LIVE: *किन्नौर में दोमंजिला मकान राख, नालिंग दो में अचानक सुलगी चिंगारी ने मचाई तबाही, लाखों का नुकसान* 

जनजातीय जिला किन्नौर के दुर्गम क्षेत्र में बसा रूपी पंचायत क्षेत्र के नालिंग-2 में शुक्रवार सुबह लकड़ी से निर्मित दो मंजिला मकान में अचानक आग लग गई। अग्निकांड की इस घटना में मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग से पीडि़तों का लाखों रुपए का सामान पलभर में राख हो गया। घटना के समय मकान के भीतर एक युवक सो रहा था। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा तोडक़र युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिस से एक बड़ा मानवीय हादसा टल गया। आग की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास में लगे रहे। मकान लकड़ी का होने के कारण आग तेजी से फैल गई और देखते ही देखते भीषण आग में सब कुछ राख हो गया।

बता दें कि घटनास्थल दुर्गम क्षेत्र में होने के कारण अग्निशमन वाहन समय पर मौके पर नहीं पहुंच सका, जिससे आग बुझाने में कठिनाई आई। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम भावानगर नारायण सिंह चौहान ने प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की नकद सहायता राशि जारी की ताकि पीडि़त परिवार को फौरी मदद मिल सके। एसडीएम नारायण सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासन की ओर से सहायता भी नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

TRN LIVE: *Himachal Weather: हिमाचल में 32 साल बाद दिसंबर में सबसे कम बारिश, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानिए* 

Himachal Weather News

मौसम विभाग का पूर्वानुमान छह जनवरी तक खिली रहेगी धूप

हिमाचल प्रदेश में बदले मौमस के मिजाज से अब लोग भी हैरान हो रहे हैं। देश के सबसे छोटे इस पहाड़ी राज्य में दिसंबर का महीना आमतौर पर बर्फबारी और अच्छी बारिश के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार 32 वर्षों बाद दिसंबर महीने में महज 0.1 एमएम बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों पर गौर करें तो 124 वर्षों के मौसम इतिहास में पांच बार ही ऐसा हुआ है, जब दिसंबर में बारिश की बूंद तक नहीं गिरी है। इस दौरान प्रदेश में 0.0 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस बार दिसंबर महीने में सबसे कम 0.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य से 99 फीसदी कम है।

दिसंबर महीने में सामान्य बारिश का आंकड़ा 38.1 एमएम बारिश का है। इससे पहले वर्ष 1993 में प्रदेश में 0.0 फीसदी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। हिमाचल में 124 सालों का इतिहास में पांच बार ऐसा भी हुआ है, जब आसमान पूरी तरह से खामोश रहा। राज्य में वर्ष 1902, वर्ष तक 1907, वर्ष 1925, वर्ष 1939 व वर्ष 1996 ऐसे दुर्लभ और ऐसे चिंताजनक पल रहे। विभाग में छह जनवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना जताई है।

TRN LIVE: *एम्स में रीढ़ की हड्डी का आधुनिक इलाज* 

एंडोस्कोपी स्पाइन सिस्टम स्थापित करने को प्रक्रिया तेज, कम चीरे से होगी सर्जरी

रीढ़ की गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर में अब स्पाइन से संबंधित जटिल रोगों के आधुनिक उपचार की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एम्स प्रशासन ने एंडोस्कोपी स्पाइन सिस्टम स्थापित करने की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी है। इस अत्याधुनिक तकनीक के स्थापित होने से स्पाइन डिस्क, नसों पर दबाव, स्लिप डिस्क, कमर एवं गर्दन दर्द जैसी समस्याओं का इलाज कम चीरे वाली सर्जरी के माध्यम से संभव हो सकेगा। इससे मरीजों को इलाज के लिए चंडीगढ़ दिल्ली या अन्य बड़े मेडिकल संस्थानों का रुख नहीं करना पड़ेगा। एंडोस्कोपी स्पाइन सिस्टम आधुनिक कैमरा तकनीक और विशेष सर्जिकल उपकरणों से लैस होगा, जिससे सर्जरी अधिक सटीक, सुरक्षित और प्रभावी हो सकेगी। इस तकनीक के जरिए आपरेशन के बाद दर्द कम होगा, रक्तस्राव न्यूनतम रहेगा और मरीज की रिकवरी तेजी से होगी। कई मामलों में मरीज कुछ ही दिनों में सामान्य जीवन में लौट सकेगा।

अब तक स्पाइन से गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों को इलाज के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एंडोस्कोपी स्पाइन सिस्टम की स्थापना से हिमाचल प्रदेश सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को स्थानीय स्तर पर उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। एम्स बिलासपुर में नित नई नई टेक्रोलॉजी का विस्तार हो रहा है। मरीजों को एम्स में ही हर प्रकार के इलाज की सहूलियत उपलब्ध करवाई जा रही है। आने वाले समय में यह स्वास्थ्य संस्थान तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और मरीजों को इलाज के लिए अन्य जगहों का रुख नहीं करना पड़ेगा।

बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं

एम्स बिलासपुर प्रशासन का कहना है कि यह पहल संस्थान की चिकित्सा सेवाओं को और सुदृढ़ करेगी तथा ऑर्थोपेडिक्स और न्यूरो-स्पाइन विभाग को तकनीकी रूप से नई मजबूती प्रदान करेगी। सिस्टम के स्थापित होते ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्पाइन सर्जरी शुरू कर दी जाएगी। इस कदम के साथ एम्स बिलासपुर रीढ़ संबंधी रोगों के उपचार का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में एक और उपलब्धि हासिल करने जा रहा है।

TRN LIVE: *हिमाचल के उद्योगों को मजबूती देगी यह टीम* 

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर तीन से पांच जनवरी तक आयोजित हो रहे हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 राज्य के हुनर को वैश्विक मंच तक पहुंचाने की कोशिश है। इस फेस्ट के दौरान नई औद्योगिक नीति पर उद्योगों से ही चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के व्यवस्था परिवर्तन के नारे को साकार करते हुईइस फेस्ट के लिए उद्योग विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव से लेकर निदेशालय तक पूरी टीम दिन रात मेहनत कर रही है। आइए, मिलते हैं उस टीम से…

एमएसएमई फेस्ट-2026 हिमाचल के पारंपरिक उत्पादों को मिली गिनीज़ वल्र्ड रिकॉर्ड की उपलब्धि भी खास आकर्षण है। हिमाचली शॉल ने यह रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश के कारीगरों को वैश्विक पहचान दिलाई है। इससे हिमाचली उत्पादों की ग्लोबल विजिबिलिटी बढ़ेगी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के रास्ते खुलेंगे।

आरडी नजीम, अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग

एमएसएमई फेस्ट स्थानीय उद्यमियों और ग्रामीण उत्पादकों को सीधे उपभोक्ताओं से जोडऩे का अवसर देगा। विभिन्न सत्रों के माध्यम से नेटवर्किंग, बिजऩेस लिंकेज और मार्केट एक्सेस को बढ़ावा मिलेगा। रिज पर लगा एक्सपो पर्यटकों को असली हिमाचली उत्पादों और विभिन्न जिलों के पारंपरिक स्वादों से रूबरू कराएगा, जिससे पर्यटन व्यापार को भी गति मिलेगी।

डा. युनुस, निदेशक, उद्योग विभाग

इस फेस्ट में महिला उद्यमिता और युवा स्टार्टअप्स के लिए विशेष सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, जहां नेटवर्किंग और फंडिंग के अवसर उपलब्ध होंगे। राज्य सरकार की आगामी औद्योगिक निवेश नीति पर उद्योगपतियों से सुझाव लेंगे। स्टार्टअप्स को और मजबूती देने का भरोसा मिलेगा। स्थानीय उत्पादों को ई-कामर्स दुनिया तक पहुंच मिलेगी।

तिलक राज शर्मा, अतिरिक्त निदेशक, उद्योग

हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 के लिए प्रशासनिक स्तर पर महीनों तक विस्तृत योजना बनाई गई। लॉजिस्टिक्स, स्टॉल आवंटन, प्रतिभागियों की सुविधा, सुरक्षा और समन्वय पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि उद्यमियों और आगंतुकों को एक सुगम और पेशेवर अनुभव मिल सके। यह आयोजन प्रशासनिक दक्षता का उदाहरण है।

हरीश गज्जू, अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन

इस फेस्ट के माध्यम से एमएसएमई को सरकारी योजनाओं, सबसिडी और वित्तीय सहायता से जोडऩे पर विशेष फोकस रखा गया है। बजट प्रबंधन और वित्तीय समन्वय इस तरह किया गया है कि अधिक से अधिक उद्यमियों को सीधे लाभ मिल सके और राज्य के औद्योगिक विकास को दीर्घकालीन मजबूती प्राप्त हो।

मनोज, अतिरिक्त नियंत्रक, उद्योग विभाग

हिम एमएसएमई फेस्ट महिला उद्यमियों के लिए एक सशक्त मंच बनकर उभरा है। महिला उद्यमिता से जुड़े विशेष सत्र, संवाद और फंडिंग मीट न केवल महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाएंगे, बल्कि उन्हें बिजऩेस नेटवर्किंग और मार्केट एक्सेस के नए अवसर भी प्रदान करेंगे। यह आयोजन समावेशी विकास की दिशा में ठोस कदम है।

दीपिका खत्री, संयुक्त निदेशक , उद्योग विभाग

शिमला में होने वाले इस एमएसएमई फेस्ट-2026 में राज्य के विभिन्न जिलों से आए लोकल उत्पाद हिमाचल की विविधता और गुणवत्ता को दर्शाते हैं। यह मंच स्थानीय उत्पादों को ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग के आधुनिक तरीकों से जोडऩे में मदद करेगा, जिससे ‘मेड इन हिमाचल’ की पहचान और अधिक सशक्त होगी। इससे प्रदेश के उत्पादों को भी पहचान मिलेगी

रमेश वर्मा, संयुक्त निदेशक, उद्योग विभाग

युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिए एमएसएमई फेस्ट-2026 फेस्ट प्रेरणा और अवसर दोनों लेकर आया है। इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और नए बिजऩेस आइडिया को प्रोत्साहित करने वाले सत्र युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ाएंगे। आगामी औद्योगिक निवेश नीति के साथ मिलकर यह आयोजन हिमाचल में स्टार्टअप कल्चर को नई ऊंचाई देगा

अंशुल धीमान, संयुक्त निदेशक उद्योग, विभाग

फेस्ट 2026 पर्यटन और उद्योग के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। रिज पर आयोजित यह एक्सपो पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति, उत्पादों और स्वादों से सीधे जोड़ता है, जिससे पर्यटन आधारित एमएसएमई को नया बाज़ार और नई ऊर्जा मिल रही है। इससे औद्योगिक विकास को भी मजबूती मिलेगी

TRN LIVE: *हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष घोषित* 

himachal congress

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने 11 जिलों के अध्यक्षों की सूची की जारी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हिमाचल प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। यह सूची कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई है। जारी आदेश के अनुसार मंडी जिला से चंपा ठाकुर, कांगड़ा से अनुराग शर्मा, हमीरपुर से सुमन भारती शर्मा और लाहौल-स्पीति से दोरजे अंगरुप को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है। कुल्लू जिले की जिम्मेदारी सेस राम आजाद को सौंपी गई है।

TRN LIVE: *इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार* 

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने वाली बसों के लिए निगम प्रबंधन ने ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार किया है। निगम में अब नई बसों के रंग में भी परिवर्तन किया गया है। अब नई बसों का रंग पूरी तरह से हरा किया गया है। इन बसों की कीमत 1.71 करोड़ तय की गई है। इन बसों की खास बात यह है कि इसकी बैटरी बैकअप पहले से भी बेहतर बनाया जा रहा है। पहले जहां पुरानी बसों को चार्ज करने के लिए करीब दो घंटे का समय लग रहा था वहीं अब नई बसों में आधे घंटे के भीतर चार्जिंग होनी सुनिश्चित की जा रही है। ओलेक्ट्रा कंपनी को निगम प्रबंधन ने हालांकि इसी माह 9 जनवरी तक बसों को डिलीवर करने को लेकर आर्डर जारी किए हैं लेकिन अभी इन बसों को आने में और अधिक समय लग सकता है। निगम के बेड़े में निगम प्रबंधन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए 270 इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही है।

इन नई बसों के फिचर पहले लाई गई इलेक्ट्रिक बसों के काफी अलग होंगे। नई इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी। पहले जहां कंपनी 180 किलोमीटर रेंज वाली बैटरी दे रही थी, वहीं अब बैटरी क्षमता में जबरदस्त इजाफा किया गया है। खास बात यह है कि ये बसें सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाएंगी। जिससे बार-बार चार्जिंग की झंझट से यात्रियों और निगम—दोनों को राहत मिलेगी। निगम की इन नई इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी से पहले दो बसें हिमाचल में ट्रायल के लिए भेजी जा रही है। पहले इन बसों को राज्य के ऊंचे क्षेत्रों में ट्रायल किया जाएगा। जल्द ही इन बसों के हिमाचल आने की उम्मीद है। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर ओलेक्ट्रा कंपनी के साथ करार किया है। नई बसें पहले लाई गई बसों के काफी ज्यादा हाईटैक होंगी जिससे लोगों को पहले से ज्यादा आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। ज्यादा रेंज और फास्ट चार्जिंग के साथ एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बसें हिमाचल के परिवहन को नई रफ्तार देंगी। वर्ष 2026 में प्रदेश के लाखों यात्रियों को इन बसों की यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।

इलेक्ट्रिक बस निर्माण में अग्रणी ओलेक्ट्रा

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड भारत में इलेक्ट्रिक बस निर्माण और इंसुलेटर के क्षेत्र में अग्रणी है। पर्यावरण संरक्षण के प्रति ओलेक्ट्रा के दृष्टिकोण ने समाज के लिए नवोन्मेषी समाधान विकसित करके एक नए चरण को जन्म दिया है। अपने मिशन के अंतर्गत, ओलेक्ट्रा ने आधुनिक हरित प्रौद्योगिकी की दिशा में विकास का मार्ग अपनाया है।

32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी फ्री

बैटरी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी ने बड़ा तोहफा भी दिया है। 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन फ्री दिए जा रहे हैं। इनमें से 12 स्टेशन हिमाचल पहुंच चुके हैं। इन बसों को आधे घंटे में फुल चार्ज होने को लेकर तैयार किया जा रहा है। बैट्री बैकअप को बढ़ाने के लिए कंपनी प्रबंधन द्वारा बाहर के देशों से भी तकनीकी को शेयर करने को लेकर संपर्क किया जा रहा है।

TRN LIVE: *तीसा के कुछ क्षेत्रों में 3 जनवरी को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित*

तीसा: विद्युत उपमंडल तीसा के अंतर्गत आवश्यक रखरखाव (मेंटेनेंस) कार्य के चलते 3 जनवरी 2026 को कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान। *नेरा,मंडका, दियूलेरा जूनूहु पधर चिरवाड़ी,बिहाली सहित आसपास के गांवों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।*

बिजली आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक या कार्य पूर्ण होने तक बंद रह सकती है। विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि शटडाउन मौसम की स्थिति पर भी निर्भर करेगा।

TRN LIVE: *धर्मशाला छात्रा मौत मामला: राजकीय प्राध्यापक संघ ने आपात बैठक बुलाई, एसपी कांगड़ा से भी की मुलाकात*

*हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिले के धर्मशाला कॉलेज की छात्रा की मौत पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। कॉलेज के प्रोफेसर और तीन छात्रों पर केस दर्ज किया है। वहीं मामले में एक आपात बैठक शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित की गई*। 

हिमाचल राजकीय प्राध्यापक संघ की राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला इकाई की एक आपात बैठक शुक्रवार को कॉलेज परिसर में आयोजित की गई। *बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष डॉ. विक्रम श्रीवत्स तथा महासचिव डॉ. आशीष रंजन ने की। बैठक का मुख्य विषय सोशल मीडिया पर छात्रा के साथ रैगिंग, मारपीट और अश्लील हरकत रहा। बैठक में संबंधित महाविद्यालय के एक प्राध्यापक पर लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।* बैठक की शुरुआत सत्र 2024-25 की एक छात्रा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए की गई तथा दिवंगत छात्रा के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।

इस संवेदनशील प्रकरण से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को बैठक में प्रस्तुत किया गया, जिनमें यह स्पष्ट किया गया कि संबंधित छात्रा सत्र 2024-25 की छात्रा थी और वर्तमान शैक्षणिक सत्र में उसका राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में कोई दाखिला नहीं है। संघ ने बताया कि महाविद्यालय में यौन शोषण एवं रैगिंग जैसे गंभीर मामलों से निपटने के लिए यूजीसी के निर्देशों के अनुरूप एक सुदृढ़ और प्रभावी कार्य प्रणाली पहले से ही लागू है। कॉलेज रिकॉर्ड के अनुसार, जब छात्रा महाविद्यालय की नियमित छात्रा थी, उस दौरान उसने इस प्रकार की कोई शिकायत कभी भी कॉलेज प्रशासन के समक्ष दर्ज नहीं करवाई।

बैठक में यह भी कहा गया कि सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों में कई प्रकार के विरोधाभास सामने आ रहे हैं, इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष और गंभीर जांच आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, संबंधित प्राध्यापक पर जातिगत आरोप भी लगाए गए हैं, जबकि वह स्वयं पिछड़ा वर्ग से संबंधित हैं। संघ ने यह भी रेखांकित किया कि संबंधित प्राध्यापक वर्ष 2006 से विभिन्न महाविद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं और उनका सेवा-आचरण सदैव उच्च नैतिक मूल्यों पर आधारित रहा है। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष डॉ. विक्रम श्रीवत्स और महासचिव डॉ. आशीष रंजन ने आग्रह किया कि भविष्य में होने वाली किसी भी कार्रवाई में प्रस्तुत तथ्यों को ध्यान में रखा जाए, ताकि जांच की निष्पक्षता बनी रहे। बैठक के उपरांत संघ पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक अशोक रतन से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की तथा कहा कि जांच प्रक्रिया में कॉलेज के पक्ष को भी मजबूती से शामिल किया जाए।

TRN LIVE: *स्कूल शिक्षा बोर्ड ने घोषित किया टेट का परीक्षा परिणाम, 33,083 में से 8,459 अभ्यर्थी ही पास*

*हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने द्वारा 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित हो चुका है। परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा है।*

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया। इस दौरान 33,083 अभ्यर्थियों में से 8,459 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा है। वहीं इस दौरान शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान नकल मारने वाले दो अभ्यर्थियों को एक वर्ष के लिए डिस क्वालिफाई किया है।

जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों के लिए नवंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के पास कुल 36,571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 33,083 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे। 3488 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे, जबकि दो अभ्यर्थियों का यूएमसी केस बना है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान 24,622 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल घोषित किया है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पात्रता परीक्षा का परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के अनुसार कियार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम को शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। इसके साथ ही उत्तीर्णए हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डीजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने टेट परीक्षा के दौरान दो अभ्यर्थियों को नकल करते हुए पकड़ा था। इनमें एक अभ्यर्थी टीजीटी हिंदी, जबकि दूसरा अभ्यर्थी जेबीटी विषय के लिए अध्यापक पात्रता परीक्षा दे रहा था। इन दोनों अभ्यर्थियों को बोर्ड की यूएमसी शाखा ने एक वर्ष के लिए डिस क्वालिफाई घोषित कर दिया है।

: *2 जनवरी, 2026*

*तीन वर्षों में सामजिक सुरक्षा पेंशन के 99,799 मामले स्वीकृत: मुख्यमंत्री*

*इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत निधि जारी करने के निर्देश*

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज यहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

*इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत जनजातीय क्षेत्र पांगी, लाहौल-स्पीति, डोडरा क्वार तथा कुपवी में पात्र लाभार्थियों को बकाया निधि का शीघ्र भुगतान करने के निर्देश दिए।*

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में 8,41,917 लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके तहत 1,04,740 लोगों को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, 5,04,253 लोगों को वृद्धावस्था पेंशन, 25,414 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, 1,26,808 को विधवा, परित्यक्त व एकल नारी पेंशन, 1,340 को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन और 78,291 को दिव्यांगता राहत भत्ता राशि प्रदान की जा रहा है।

ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीन वर्षों के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 99,799 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 41,799, वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 41,012 और वित्त वर्ष 2025-26 में अभी तक 16,988 नए मामले स्वीकृत किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 0 से 18 वर्ष आयु के 20,735 लाभार्थियों तथा 18 से 27 वर्ष आयु के 853 लाभार्थियों को सहायता राशि प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को 1,000 रुपये, 2,500 रुपये तथा 4,000 रुपये मासिक की दर से सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को पेंशन व सहायता राशि प्रदान करने के लिए नवीनतम सूचना प्रौद्योगिकी आधारित सॉफटवेयर का इस्तेमाल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि नए पेंशनरों के चयन व पेंशन वितरण का कार्य समयबद्ध सुनिश्चित हो सके।

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्याम भगत नेगी, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, निदेशक महिला एवं बाल विकास डॉ. पंकज ललित और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

000

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला