आज का 50 मुख्य समाचार पत्र कितनी_संपत्ति_छोड़_गए_प्रशांत_तामांग!_Prashant_Tamang_Networth_!_Prashant_Tamang_News
पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री का नम्बर देना , जो बसें पंजाब की हिमाचल आती है उसमें अधिकतर स्टेशन नही है जबकि हिमाचल आ रही पंजाब की बसों के हर जगह स्टेशन होने चिये ताकि हिमाचल के लोगों को बसों की सुविधा मिल सके। पंजाब और हरियाणा के बसों के कंडक्टर लोकल सवारियों को चढ़ाने में आनाकानी करते है।
TRN LIVE: *हिमाचल को हर साल मिले 50 हजार करोड़ ग्रांट, CM ने केंद्रीय वित्त मंत्री से मांगी वित्तीय सहायता*
मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भेंट कर वित्तीय सहायता मांगी
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से शिष्टाचार भेंट में राज्य की वित्तीय स्थिति पर चर्चा की और हिमाचल प्रदेश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार से उदार सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। सीएम सुक्खू ने केंद्रीय मंत्री को 16वें वित्त आयोग को प्रस्तुत किए गए ज्ञापन एवं अतिरिक्त ज्ञापन की जानकारी दी। उन्होंने राजस्व घाटा अनुदान को न्यूनतम 10,000 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष निर्धारित किए जाने का आग्रह किया। उन्होंने 16वें वित्त आयोग के अवार्ड पीरियड के दौरान राज्यों के राजस्व एवं व्यय अनुमानों के यथार्थवादी आकलन पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने पहाड़ी राज्यों के लिए अलग से एक ‘ग्रीन फंड’ के गठन की पैरवी करते हुए कहा कि इसमें प्रतिवर्ष 50,000 करोड़ रुपए का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्वतीय राज्य देश की ‘ग्रीन फ्रंटियर्स’ हैं और उनकी पारिस्थितिक तंत्र को मजबूत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका है।
सीएम ने होरिजेंटल डिवेल्यूवेशन के लिए राज्य द्वारा प्रस्तावित संशोधित फार्मूले की जानकारी भी दी। इसमें वन एवं वनों पर आधारित पारिस्थितिकी के मानदंड का विशेष ध्यान रखने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि हिमाच्छादित एवं शीत मरुस्थलीय क्षेत्रों को भी अधिक सघन एवं मध्यम सघन वनों के साथ शामिल किया जाए, क्योंकि सह अस्तित्व को प्रदर्शित करते हैं। मुख्यमंत्री ने 15वें वित्त आयोग द्वारा विकसित आपदा जोखिम सूचकांक को पुन: परिभाषित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हिमालयी क्षेत्रों की तुलना देश के अन्य क्षेत्रों से नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने के बावजूद राज्य को आपदा राहत के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं मिल पाए हैं। उन्होंने विशिष्ट संकेतकों को ध्यान में रखते हुए पहाड़ी राज्यों के लिए अलग डीआरआई तथा पृथक आवंटन की मांग की।
इस वित्त वर्ष के लिए दी जाए अतिरिक्त लोन लिमिट
मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री से राज्य को अतिरिक्त सहयोग देने का अनुरोध किया और राजस्व घाटा अनुदान में पिछले कुछ वर्षों में आई भारी कमी के कारण राज्य की वित्तीय क्षमता पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव का उल्लेख करते हुए जीएसडीपी का अतिरिक्त दो प्रतिशत उधार लेने की अनुमति देने की मांग की। इस अवसर पर सीएम के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव राकेश कंवर आदि उपस्थित थे।
सेब पर सौ फीसदी आयात शुल्क लगाए केंद्र सरकार
शिमला। मुख्यमंत्री सुक्खू ने केंद्रीय वित्त मंत्री के समक्ष प्रदेश के सेब उत्पादकों के हितों की पुरजोर वकालत करते हुए बागवानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने विदेशी सेबों के बढ़ते आयात से सेब उत्पादकों को हो रही भारी क्षति से अवगत करवाते हुए मांग रखी कि सेब पर सौ फीसदी आयात शुल्क लगाया जाए।
आयुष्मान में फंडिंग फार्मूला बदले केंद्र सरकार
शिमला। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू ने प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को केंद्र के समक्ष रखने तथा प्रदेश के विकास में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में फंडिंग फार्मेट राज्यों के हित में नहीं है।
TRN LIVE: *हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी बने एनआईए चीफ, रिटायर होने तक या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे*
राकेश अग्रवाल के नाम बड़ी उपलब्धि, रिटायर होने तक या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे
केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया चीफ नियुक्त किया है।
राकेश अग्रवाल एनआईए डीजी के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से 31 अगस्त, 2028 तक अपने रिटायर होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। श्री अग्रवाल अब तक के सेवाकाल में अच्छे काम के लिए दो बार मेडल हासिल कर चुके हैं। पांच अगस्त, 1968 को जन्मे राकेश अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। राकेश अग्रवाल कुछ समस से एनआईए चीफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब केंद्र सरकार ने उन्हें नियमित रूप से इस पद पर नियुक्त कर दिया है। वह अब औपचारिक रूप से एनआईए के सातवें प्रमुख बन गए हैं।
राकेश अग्रवाल को पिछले वर्ष सितंबर में एनआईए में स्पेशल डीजी बनाया गया था। इससे पहले जुलाई 2024 में वह एनआईए में एडीजी के पद पर तैनात हुए थे। इसके अलावा वह सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले अग्रवाल सीबीआई में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके पास सीबीआई में काम करने का भी अनुभव है। राकेश अग्रवाल ने एएमआईई की पढ़ाई की है। तीन दशक के सेवा काल में राकेश अग्रवाल ने हर एक भूमिका में बेहतरीन काम कर यह मुकाम हासिल किया है।
TRN LIVE: *Baddi News : बद्दी में बोले डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री, विंटेज श्रेणी में आएंगी 50 साल पुरानी गाडिय़ां*
20 करोड़ से बन रहे ऑटोमैटिक टेस्टिंग एंड सर्टिफिकेशन सेंटर का किया निरीक्षण
प्रदेश में 50 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों को ‘विंटेज’ श्रेणी में लाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, ताकि यातायात व्यवस्था को अधिक सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल बनाया जा सके। यह बात उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बद्दी में वाहनों की फिटनेस के लिए निर्माणाधीन ऑटोमैटिक टेस्टिंग एवं प्रमाणीकरण केंद्र के निरीक्षण के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बद्दी में लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत से यह अत्याधुनिक जांच एवं प्रमाणीकरण केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जो करीब 63 बीघा भूमि पर निर्मित होगा। उन्होंने कहा कि इस केंद्र की स्थापना से जहां वाहनों की फिटनेस जांच प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगीए वहीं दीर्घकाल में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी। यह केंद्र पूरे औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि बद्दी में निर्माणाधीन इस केंद्र में शीघ्र ही मशीनरी स्थापित करने का कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिला के नादौन में परिवहन विभाग तथा ऊना जिला के हरोली में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा ऐसे केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जबकि प्रदेश के कुछ अन्य क्षेत्रों में निजी संस्थानों के माध्यम से भी ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर विकसित किए जा रहे हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मैनुअल पासिंग व्यवस्था को समाप्त कर वाहनों की जांच को पूरी तरह स्वचालित बनाना है, जिससे समय और धन की बचत के साथ कार्यप्रणाली में सुगमता आएगी। उन्होंने बताया कि इन परिसरों में ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, ऑटोमैटिक टेस्टिंग सेंटर, स्क्रैपिंग यूनिट जैसी सुविधाएं विकसित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान राम कुमार चौधरीए हरदीप सिंह बावा, बीबीएनडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनाक्षी सिंह तोमर, उपमंडलाधिकारी संजीव धीमान, पुलिस उपाधीक्षक अशोक वर्मा, नगर परिषद बद्दी के पूर्व अध्यक्ष सुरजीत चौधरी, परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अखिल अग्निहोत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मैनुअल पासिंग की व्यवस्था होगी समाप्त
यह सेंटर शुरू होने के बाद बीबीएन क्षेत्र में मैनुअल वाहन पासिंग की व्यवस्था पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। सभी प्रकार के वाहनों की फिटनेस जांच पूरी तरह मशीनों के माध्यम से होगी, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सटीक बनेगी। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र में चार लेन विकसित की जा रही हैं, जिनमें दो लेन हेवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल और दो लेन लाइट मोटर व्हीकल के लिए होंगी। वाहन चालक को केवल पासिंग गेट पर वाहन खड़ा कर चाबी सौंपनी होगीए, इसके बाद वाहन स्वचालित परीक्षण मशीनों से होकर गुजरेगा। हैवी वाहन की जांच लगभग आठ मिनट और लाइट वाहन की पांच मिनट में पूरी होगी। यदि किसी वाहन में तकनीकी कमी पाई जाती है तो नॉमिनल शुल्क पर री-इंस्पेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। पूरी पासिंग प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।
TRN LIVE: *आठ दिन में बारिश हुई, तो बोधराज होंगे कमरूनाग के गूर, वर्तमान गूर की गद्दी गई, नए पुजारी को सौंपे देवता-संपत्ति*
लंबे समय तक गूर की गद्दी पर बैठे रहे देवी सिंह गुरुवार को गूर पद से हटा दिए गए। अब गोत गांव के 40 वर्षीय बोधराज ठाकुर को मंडी जनपद के बड़ा देव का पुजारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान और पूर्व में रहे करीब आधा दर्जन गूरों सहित सैकड़ों लोगों ने वर्तमान गूर देवी सिंह ठाकुर से देवता और करोड़ों की संपत्ति लेकर नवनियुक्त पुजारी बोधराज को सौंप दिए। बोधराज ने गुरुवार को पुजारी का पदभार संभालने के बाद कमरूनाग से जल्द बारिश की गुहार लगाई है। कमरूनाग के वर्तमान कटवाल चेतराम ठाकुर ने बताया कि यदि आठ दिनों के भीतर क्षेत्र में पर्याप्त बारिश हो जाती है, तो पुजारी बोधराज को गुर की गद्दी पर विराजमान कर दिया जाएगा।
बता दें इससे पूर्व करीब डेढ़ दशक पहले भी कमरूनाग अपने वर्तमान तथा पूर्व में रहे गूरों के व्यवहार से रुष्ठ हो गए थे। उस समय भी लोगों को लंबे समय तक भयंकर सूखे से निपटना पड़ा था। उस समय भी देवता और उनकी तमाम संपत्ति को गूर से वापस लिया गया था। लगभग डेढ़ दशक बाद अब फिर से कमरूनाग का वर्तमान गूर से रुष्ठ होना जगजाहिर हुआ है। लिहाजा अब इससे देवता और करोड़ों की संपत्ति वापस लेकर नवनियुक्त पुजारी बोधराज को सौंप दी गई है, जिसका देवता की समूची हार ने स्वागत किया है।
दो महीने तक चलती रही परता प्रक्रिया, नतीजा शून्य
वर्तमान गूर देवी सिंह द्वारा पिछले दो महीनों से कमरूनाग के समक्ष लगाई जा रही बारिश की गुहार पर देवता की नाराजगी बरकरार रही। परता बार-बार फेल होने के बाद भी देवी सिंह न तो देवता सौंपने को तैयार हुए और न ही तो इनका परता साकार हो पाया। परिणाम शून्य रहने पर लोगों ने आक्रामक अपनाया।
TRN LIVE: *पेट्रोल-डीजल टैक्सियों को E-Taxi में बदलने पर मिलेगी छूट, हिमाचल सरकार देगी इतने प्रतिशत Subsidy*
Petrol-diesel taxis to e-taxi
ई-टैक्सी में एक रुपए प्रति किलोमीटर संचालन का खर्च
4 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
हिमाचल प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में स्वच्छ, हरित और पर्यावरण-अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत पेट्रोल और डीजल से चलने वाली पुरानी टैक्सियों को ई-टैक्सी में परिवर्तित करने पर 40 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य टैक्सी चालकों को आत्मनिर्भर बनाना, वायु प्रदूषण को कम करना तथा हरित ऊर्जा को प्रोत्साहित करना है। परिवहन विभाग के अनुसार, यह योजना विशेष रूप से उन टैक्सी चालकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी जो लंबे समय से इस व्यवसाय से जुड़े हैं और बढ़ती ईंधन लागत के कारण आर्थिक दबाव का सामना कर रहे हैं।
ई-टैक्सी अपनाने से न केवल ईंधन खर्च में भारी कमी आएगी, बल्कि रखरखाव खर्च भी कम होगा। वहीं ई-टैक्सी के संचालन की बात की जाए तो इसका संचालन बहुत कम लागत पर संभव है। मिली जानकारी के अनुसार ई-टैक्सी के संचालन को लेकर एक रुपए प्रति किलोमीटर तक खर्च आता है। ई टैक्सी संचालन से राज्य में पर्यावरण प्रदूषण पर भी कंट्रोल होगा और साथ पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को शोर मुक्त और आरामदायक सुविधा का लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से 04 फरवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक टैक्सी चालक अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
योजना के प्रमुख उद्देश्य
योजना का लक्ष्य प्रदेश में स्वच्छ परिवहन व्यवस्था को मजबूत करना है। इसके अंतर्गत टैक्सी चालकों को स्वरोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, साथ ही हिमाचल प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाया जाएगा। ई-वाहनों के प्रयोग से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
व्यावसायिक टैक्सी चालकों को मिलेगा लाभ
परिवहन विभाग के एसटीए नरेश ठाकुर ने बताया कि योजना का लाभ वही आवेदक ले सकेंगे, जिनका वाहन हिमाचल प्रदेश में व्यावसायिक टैक्सी के रूप में पंजीकृत और सक्रिय हो। पेट्रोल या डीजल टैक्सी का पंजीकरण कम से कम 5 वर्ष पुराना होना अनिवार्य है। आवेदक का हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। हिमाचल में पेट्रोल-डीजल टैक्सियों को ई-टैक्सी में बदलने पर सरकार द्वारा 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ई-टैक्सी के संचालन से लागत में भी कमी आएगी और पर्यावरण को भी लाभ मिलेगा।
TRN LIVE: *हिमाचल में प्रदर्शन की तैयारी, शेड्यूल जारी, मनरेगा बचाओ अभियान के तहत विरोध करेगी कांग्रेस*
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत हर विधानसभा क्षेत्र में प्रदर्शन किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा काननू में की जा रही छेड़छाड़ और मजदूरों के अधिकारों पर हो रहे हमलों और रोजगार छीने जाने के प्रयासों के खिलाफ विरोध दर्ज करना है। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक जिला कांगड़ा के तहत बैजनाथ व पालमपुर विधानसभा क्षेत्र में 16 जनवरी, धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में 17 जनवरी, कांगड़ा व नगरोटा में 24 जनवरी, शाहपुर में 19 जनवरी, जवाली व नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 जनवरी, फतेहपुर में 21, देहरा में 22, इंदौरा में 21 व जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में 23 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।
इसके साथ ही चंबा के चुराह में 16 जनवरी, चंबा में 26, भरमौर में 20, भटियात में 22 जनवरी व डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया है। हमीरपुर जिला के तहत सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 जनवरी, हमीरपुर में 20 जनवरी, बड़सर में 16 जनवरी, भोरंज में 21 जनवरी व नादौन में 19 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। बिलासपुर जिला के तहत घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 19 जनवरी, बिलासपुर में 20 जनवरी, झंडूता में 22 जनवरी व श्रीनयनादेवी में 24 जनवरी को कार्यक्रम रखा गया है।
इन जिलों में ये नेता संभालेंगे जिम्मेदारी
ऊना के हरोली में 19 जनवरी, ऊना में 16 जनवरी, कुटलैहड़ में 20 , गगरेट में 22 व चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 24 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। सिरमौर के तहत नाहन विधानसभा क्षेत्र में 21 जनवरी, पांवटा साहिब में 16 जनवरी, शिलाई में 17 जनवरी, श्रीरेणुकाजी में 19 जनवरी व पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में 20 जनवरी को विरोध दर्ज करवाने का कार्यक्रम रखा गया है। सोलन जिला के तहत नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 19 जनवरी, सोलन में 20, दून में 21, कसौली में 17 व अर्की विधानसभा क्षेत्र में 16 जनवरी को रखा गया है। किन्नौर जिला के तहत किन्नौर विधानसभा क्षेत्र में 20 जनवरी को प्रदर्शन रखा गया है। लाहुल स्पीति विधानसभा क्षेत्र में 20 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा। कुल्लू जिला के तहत मनाली में 19 जनवरी, कुल्लू में 20 जनवरी, बंजार में 21 जनवरी व आनी विधानसभा क्षेत्र में 16 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।
मंडी जिला के तहत बल्ह में 25 जनवरी, मंडी में 13 जनवरी, नाचन में 23 जनवरी, सुंदरनगर में 25 जनवरी, करसोग में 30 जनवरी, दरंग में 28 जनवरी, जागिंद्रनगर में 27 जनवरी, सरकाघाट में 29 जनवरी, धर्मपुर में 31 जनवरी व सिराज विधानसभा क्षेत्र में 24 जनवरी को प्रदर्शन होगा। शिमला जिला के तहत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 19 जनवरी, शिमला शहरी में 25 जनवरी, ठियोग में 20 जनवरी, चौपाल में 21 जनवरी, रोहड़ू में 22 जनवरी, जुब्बल-कोटखाई में 23 जनवरी, शिमला ग्रामीण विधानसभा में 24 जनवरी व कुसुम्पटी विधानसभा में 25 जनवरी को प्रदर्शन किया जाएगा।
TRN LIVE: *Himachal : पक्षियों के लिए जानलेवा बना पतंगबाजी का सीजन, चाइनीज डोर में फंस कर दम तोड़ रहे परिंदे*
प्रदेश में पतंगबाजी का सीजन बना पक्षियों के लिए जानलेवा, प्रतिबंध के बाद भी सरेआम बिक रही विदेशी डोर
प्रदेश में मकर संक्रांति से लेकर बसंत पंचमी तक चलने वाला पतंगबाजी का सीजन मूक पक्षियों के लिए काल बनता जा रहा है। इस दौरान चाइनीज डोर की चपेट में आकर प्रदेश में हर साल 150 से 500 पक्षी सीधे तौर पर मौत का शिकार हो रहे हैं, जबकि 500 से अधिक पक्षी गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। घायल पक्षियों में से करीब 60 प्रतिशत ऐसे होते हैं, जिनके पंख कट जाने के कारण वे जीवनभर दोबारा उड़ नहीं पाते। वन्यजीव संगठनों के आंकड़ों के अनुसार यह समस्या केवल हिमाचल तक सीमित नहीं है। भारत भर में हर साल पतंगबाजी के सीजन में हजारों पक्षी मारे जाते हैं और 15 हजार से अधिक पक्षी गंभीर रूप से घायल होते हैं। इन आंकड़ों में हिमाचल प्रदेश के मामले भी शामिल हैं।
अनुमान के मुताबिक एक वर्ष में 1500 से 2000 पक्षी केवल चाइनीज डोर में उलझकर मौत के आगोश में चले जाते हैं। हिमाचल प्रदेश में चाइनीज और नायलॉन डारे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद इसकी बिक्री खुलेआम जारी है। देवभूमि पर्यावरण रक्षक मंच के अध्यक्ष नरेंद्र सैणी ने कहा कि प्रदेश में पतंग के मांझे पर प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी खुलेआम बिक्री हो रही है। रोजाना दर्जनों पक्षी डोर में फंसकर अपनी जान गंवा रहे हैं।
प्रदेश के तीन जिलों में पतंगबाजी लोकप्रिय
प्रदेश में मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जैसे क्षेत्रों में पतंगबाजी विशेष रूप से लोकप्रिय है। इन इलाकों में हर साल मकर संक्रांति और बसंत पंचमी के दौरान दर्जनों पक्षी, खासकर कबूतर, चील और कौवे डोर की चपेट में आकर दम तोड़ देते हैं।
सबसे ज्यादा फंस रहे कबूतर
आंकड़ों के अनुसार चाइनीज डोरसे सबसे अधिक प्रभावित पक्षियों में कबूतर (45 प्रतिशत), चील (30 प्रतिशत) और कौवे (15 प्रतिशत) शामिल हैं। कभी-कभी दुर्लभ हिमालयन गिद्ध जैसे संरक्षित पक्षी भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
TRN LIVE: *Himachal के 25 दवा उद्योगों में उत्पादन ठप, मानक पूरे न करने वाले कारखानों पर कसा जा रहा शिकंजा*
संशोधित शेड्यूल-एम को लेकर केंद्र सरकार के सख्त रुख का असर अब साफ़ दिखाई देने लगा है। प्रदेश में संशोधित शेड्यूल-एम की जद में आई 25 फार्मास्यूटिकल इकाइयों में उत्पादन ठप हो चुका है, जबकि 80 से अधिक इकाइयों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। राज्य में अब तक 90 दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया जा चुका है, जिनमें से सिर्फ 10 इकाइयां ही संशोधित शेड्यूल-एम के सभी मानकों पर पूरी तरह खरी उतरी हैं। औषधि नियंत्रण विभाग ने नवंबर, 2025 से उन करीब 370 इकाइयों का सघन निरीक्षण अभियान शुरू किया था, जिन्होंने निर्धारित समयसीमा के भीतर अपने संयंत्रों के अपग्रेडेशन के लिए आवेदन नहीं किया था। बताया जा रहा है कि अब तक बंद की गई 25 इकाइयों में से पांच ने स्वेच्छा से अपने निर्माण लाइसेंस सरेंडर कर दिए हैं, जबकि तीन इकाइयों ने संभावित कड़ी कार्रवाई के डर से स्वयं ही उत्पादन रोक दिया।
सात इकाइयों ने अपग्रेडेशन का हवाला देकर अस्थायी रूप से उत्पादन बंद किया है, वहीं 10 इकाइयों पर निरीक्षण के दौरान गंभीर खामियां पाए जाने के बाद सीधे ‘स्टॉप प्रोडक्शन’ आदेश जारी किए गए हैं। संशोधित शेड्यूल-एम मानकों को 2022 में अधिसूचित किया गया था। इसके तहत फार्मास्युटिकल क्वालिटी सिस्टम, क्वालिटी रिस्क मैनेजमेंट, प्रोडक्ट क्वालिटी रिव्यू, उपकरणों का वैलिडेशन और प्रभावी प्रोडक्ट रिकॉल सिस्टम जैसे प्रावधानों को अनिवार्य बनाया गया था। उधर, राज्य औषधि नियंत्रक डा. मनीष कपूर ने कहा कि दवा निर्माण इकाइयों का निरीक्षण केंद के निर्देशों के अनुरूप हो रहा है। दवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा।
राहत मिलनी चाहिए
हिमाचल ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि कई एमएसएमई इकाइयां शेड्यूल-एम के अनुपालन की प्रक्रिया में हैं। जो इकाइयां अपग्रेडेशन के लिए आवेदन कर चुकी हैं, उन्हें समय सीमा में राहत मिलनी चाहिए।
116 इकाइयां ही कर पाई अनुपालन, बाकी तैयारी में
राज्य में कुल 655 दवा निर्माण इकाइयों में से अब तक केवल 116ही संशोधित शेड्यूल-एम का पूर्ण अनुपालन कर पाई हैं, जबकि शेष औषधि नियंत्रण प्रशासन की कड़ी निगरानी में हैं। उद्योग संघों के अनुसार शेड्यूल-एम के अनुरूप संयंत्र अपग्रेडेशन के लिए दो से तीन करोड़ रुपए तक के निवेश की आवश्यकता होती है।
TRN LIVE: ~*सेब पर सौ फीसदी आयात शुल्क लगाएं, CM ने केंद्रीय वित्त मंत्री को प्रदेश के बागबानों की चिंताओं से करवाया अवगत*
सीएम सुक्खू ने केंद्र सरकार से ऑफ-सीजन में विदेशी सेबों की डंपिंग रोकने के लिए आयात शुल्क को बढ़ाकर शत प्रतिशत करने तथा सेब आयात पर मात्रात्मक प्रतिबंध (क्वांटिटेटिव रिस्ट्रिक्शन) लगाने का भी आग्रह किया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समक्ष प्रदेश के सेब उत्पादकों के हितों की पुरजोर वकालत की। उन्होंने बागबानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने विदेशी सेबों के बढ़ते आयात से राज्य के सेब उत्पादकों को हो रही भारी क्षति से केंद्रीय वित्त मंत्री को अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने लगभग 2.5 लाख सेब उत्पादकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए सेब को ‘विशेष श्रेणी’ में शामिल करने की मांग की, ताकि प्रदेश के किसानों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा से संरक्षण मिल सके। उन्होंने हिमाचल में सेब उत्पादन के जुलाई से नवंबर तक की अवधि के दौरान सेब आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि प्रदेश के बागबानों का एक प्रतिनिधिमंडल गत मंगलवार को उनसे मिला तथा न्यूजीलैंड के सेब पर आयात शुल्क को घटाने से प्रदेश के सेब उत्पादकों को हो रहे नुकसान के संबंध में चिंता व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सेब राज्य के रूप में प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश में सेब उत्पादन से हर वर्ष लगभग 4,500 करोड़ रुपए की आय होती है, जो राज्य के कुल फल उत्पादन का करीब 80 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि सेब उत्पादन से 2.5 लाख परिवारों की आजीविका जुड़ी हुई है और इससे लगभग 10 लाख मानव-दिवस सृजित होते हैं।
ऑफ-सीजन व्यापार हो रहा प्रभावित
मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल से अगस्त के दौरान न्यूजीलैंड के सेब पर 25 प्रतिशत शुल्क छूट के कारण कोल्ड स्टोरेज में रखे गए हिमाचल के सेब के दाम गिर रहे हैं, जिससे ऑफ-सीजन व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। राज्य सरकार छोटे किसानों एवं बागबानों की आजीविका के स्रोत को सुरक्षित रखने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है।
भाजपा नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए
नई दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने हिमाचल के भाजपा नेतृत्व की चुप्पी पर भी सवाल उठाए तथा उनसे आग्रह किया कि प्रदेश हित तथा सेब उत्पादकों के मुद्दों को केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष उठाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार तथा सचिव राकेश कंवर उपस्थित थे।
आयुष्मान योजना में फंडिंग फार्मूला बदले केंद्र सरकार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला
दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से भेंट की। उन्होंने स्वास्थ्य अधोसंरचना के विकास से जुड़ी परियोजनाओं सहित आयुष्मान भारत योजना में केंद्रीय सहयोग का आग्रह किया। सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की है और केंद्र से ज्यादा पैसा राज्य का लग रहा है। राज्य सरकार ने आयुष्मान से बचे लोगों के लिए हिमकेयर योजना चला रखी है, लेकिन पैसा आयुष्मान में देना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का फंडिंग फार्मेट राज्यों के हित में नहीं है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित मुद्दों को सुलझाने व प्रदेश के विकास में सहयोग का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य क्षेत्र को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत केंद्रीय मंत्री से विस्तृत चर्चा की। जेपी नड्डा ने हिमाचल को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
TRN LIVE: *माघी त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, नौहराधार में दूसरी दर्दनाक घटना ने झकझोरा सिरमौर, गिरिपार में पसरा सन्नाटा*
सिरमौर के लोग अभी हरिपुरधार का बस हादसा नहीं भूले कि गत बुधवार फिर छह लोगों को काली रात ने काल का ग्रास बना दिया। एक सप्ताह के भीतर नौहराधार के आसपास दूसरी बड़ी घटना ने क्षेत्र के साथ साथ सिरमौर जिला व प्रदेश भर को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र के तलगांना गांव में भीषण अग्निकांड ने सभी को झकझोर कर दिया, जिसमें छह सगे रिश्तेदारों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय निवासी लोकेंद्र ने अपना पूरा परिवार को खो दिया है और वह खुद अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा है। लोकेंद्र नहीं जानता कि उसका परिवार अब इस दुनिया में नहीं रहा। लोकेंद्र को नहीं बताया गया है कि उनके तीन मासूम बच्चे व पत्नी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जैसे ही लोकेंद्र होश में आया, तो उसने अपने परिवार के बारे में पूछा। उसे बताया कि वे बिलकुल ठीक हैं। वहीं टपरोली राजगढ़ निवासी नरेश व उसकी पत्नी भी इस अग्रिकांड की भेंट चढ़ गए।
हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट सेवाएं
हिमाचल समाचार पत्र
जहां खुमड़ा गांव में चार चिताएं एक साथ जलेंगी, तो वहीं टपरोली गांव में पति -पत्नी की चिताएं एक साथ जलेंगी। इन्हें क्या पता था कि मेहमानों की खुशियां मौत का ग्रास बनेंगी। गौर हो कि आजकल गिरिपार क्षेत्र में माघी त्योहार के चलते महमानी का दौर चलता है। अकसर इस त्योहार में बेटियां, भांजे-भांजियां अपने नाना-नानी के घर मेहमानी करने आते हैं व 10 से 15 दिनों तक अपनी नानके के घर रहते हैं। अकसर समूचे गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति को मेहमान पहुंचते हैं, मगर इन्हें क्या पता था कि यह खुशियां मातम में बदल जाएंगी व इतनी दर्दनाक मौत भी मिलेगी। इसी क्षेत्र में गत 12 जनवरी को हरिपुरधार में बस हादसे में 14 लोगों की दर्दनाक मौत व दर्जनों लोग घायल हुए थे।
तीन बच्चों संग मां बनी काल का ग्रास
गत बुधवार रात्रि करीब दो बजे आग लगी, जिसमें सगे छह रिश्तेदारों की जलकर मौत हो गई, जिसमें एक ही परिवार के चार लोग कविता, इनके तीन मासूम बच्चे सारिका, कृतिका व करीब दो वर्ष का कृतिक आग की भेंट चढ़ गए, तो वहीं नरेश व अतरिप्ता पति-पत्नी भी आग में जलकर भगवान को प्यारे हो गए।
TRN LIVE: *CM ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, ईडी अफसरों पर दर्ज FIR पर लगाई रोक*
बंगाल सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में मांगा जवाब
अदालत ने कहा, केंद्रीय एजेंसी के काम में रुकावट न डालें
आईपैक रेड मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट में बड़ा झटका लगा है। ईडी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को ईडी अफसरों पर दर्ज एफआईआर पर रोक लगाने के साथ ही बंगाल सरकार को नोटिस जारी किया और दो हफ्तों में जवाब मांगा। सर्वोच्च अदालत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी के आरोप गंभीर है। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस विपुल पंचोली की बैंच ने कहा कि सरकार ईडी के काम में दखल न डाले। एजेंसी को अपना काम करने दे। कोर्ट ने तीन फरवरी को अगली सुनवाई तक ईडी अधिकारियों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर भी रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले में कुछ बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिला, तो अराजकता फैल सकती है।
अगर केंद्रीय एजेंसियां किसी गंभीर अपराध की जांच के लिए ईमानदारी से अपना काम कर रही हैं, तो क्या उन्हें राजनीति करके रोका जा सकता है। बता दें कि ईडी ने आठ जनवरी को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आईटी हेड और पॉलिटिकल कंसल्टेंट फर्म (आईपैक) डायरेक्टर प्रतीक जैन के घर और कंपनी से जुड़े ठिकानों पर छापा मारा था। जांच एजेंसी का आरोप है कि इस दौरान सीएम ममता वहां बंगाल पुलिस के अफसरों के साथ पहुंचीं और अपने साथ सबूत लेकर चली गईं।
TRN LIVE: *एक्स पर अब बिकिनी वाला गंदा खेल बंद, ग्रॉक अब नहीं बनाएगा एआई से अश्लील तस्वीरें, इमेज क्रिएशन पर रोक*
आखिरकार दुनियाभर में भद्द पिटवाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक में जरूरी बदलाव किए हैं। ये बदलाव इसलिए किए गए हैं, ताकि एक्स पर लोग ग्रॉक का इस्तेमाल करके लोगों की अनुचित तस्वीरें न बनाई जा सकें। बता दें कि इससे पहले एआई चैटबॉट ग्रोक के जरिए लोग महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरें एक्स पर शेयर करके डिजिटली उनके कपड़े उतार रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लगातार हो रही आलोचना और सरकारों की कार्रवाई की चेतावनियों के बाद एलन मस्क ने अपने एआई चैटबॉट में बदलाव किए हैं।
अब ग्रोक महिलाओं की बिकिनी या सेक्सुअल पोज वाली तस्वीरें नहीं बनाएगा। कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ग्रॉक पर नई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। अब यह टूल असली लोगों की तस्वीरों को इस तरह एडिट नहीं कर पाएगा कि वे भडक़ाऊ या आपत्तिजनक कपड़ों में नजर आएं। यह फैसला यूके और अमरीका समेत कई देशों में जताई जा रही उस चिंता के बाद लिया गया है, जहां बिना इजाजत लोगों की तस्वीरों को अश्लील तरीके से पेश करने के लिए एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि इस फीचर को टेस्ट करने वाले पत्रकारों ने बताया है कि ग्रॉक अभी भी अश्लील तस्वीरे बना रहा है। इससे पहले एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि वह इसे ठीक कर रहे हैं। हालांकि रिपोट्र्स के मुताबिक पत्रकारों ने टेस्ट में पाया कि ग्रोक अभी भी बेहद आसानी से किसी की भी बिना कपड़ों के तस्वीर बना पा रहा है।
TRN LIVE: *BMC Election: बीएमसी से बाहर होगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, एग्जिट पोल्स में भाजपा-शिंदे गठबंधन को बढ़त*
महाराष्ट्र में 29 महानगरपालिकाओं के लिए गुरुवार शाम को वोटिंग खत्म होते ही सामने आए एग्जिट पोल ने राजनीतिक दलों की धडक़नें बढ़ गई हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी के चुनाव पर सबकी नजरे हैं। यहां भाजपा और एकनाथ शिंदे मिलकर मैदान में उतरे, वहीं उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे साथ मिलकर लड़े। बीएमसी में कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला 16 जनवरी को होना है, लेकिन इससे पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं। डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा की अगवाई वाली महायुति को 107 से 122 सीटें मिल सकती हैं। ठाकरे बंधुओं के गठबंधन को 68 से 83 सीटें मिलने की संभावना है।
कांग्रेस और वंचित बहुजन अघाड़ी को 18 से 25 सीटें मिल सकती है, वहीं एनसीपी अजित पवार को दो से चार सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं अन्य के खाते में आठ से 15 सीटें आने की संभावना है। एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा गठबंधन को 131 से 151 सीटें मिल सकती हैं। ठाकरे ब्रदर्स को 58 से 68 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस गठबंधन को 12 से 16 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में छह से 12 सीटें जा सकती हैं। जेवीसी एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन को 138, उद्धव ठाकरे के गठबंधन को 59, कांग्रेस गठबंधन को 23 और अन्य को सात सीटें मिल सकती हैं।
TRN LIVE: *भारतीय लोकतंत्र एक विशाल वृक्ष, विविधता इसकी बड़ी ताकत, राष्ट्रमंडल देशों के 28वें सम्मेलन में बोले PM*
जनता के सपनों को पूरा करना सरकार की प्राथमिकता
लोकतंत्र की भावना और मूल्य हमारी रगों और संस्कार में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विविधता को भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए कहा है कि भारत ने यह साबित किया है कि लोकतांत्रिक संस्थाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं लोकतंत्र को स्थिरता, गति और व्यापक स्तर प्रदान करती हैं और इसी का परिणाम है कि देश में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं तथा भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। उन्होंने कहा कि भारत इस विविधता का उत्सव मनाता है, क्योंकि लोकतंत्र की नींव मजबूत है। भारतीय लोकतंत्र एक विशाल वृक्ष की तरह है, जिसे गहरी जड़ें सहारा देती हैं। श्री मोदी ने गुरुवार को यहां राष्ट्रमंडल देशों की संसदों के अध्यक्षों तथा पीठासीन अधिकारियों के 28 वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सम्मेलन के मुख्य विषय ‘संसदीय लोकतंत्र की प्रभावी परिणति’ का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि जब भारत आजाद हुआ, तो उस दौर में यह आशंका व्यक्त की गई थी कि इतनी विविधता में, भारत में लोकतंत्र टिक नहीं पाएगा, लेकिन भारत ने इसी विविधता को लोकतंत्र की ताकत बना दिया।
उन्होंने कहा कि एक बड़ी आशंका यह भी थी कि भारत किसी भी हालत में विकास नहीं कर पाएगा, लेकिन भारत ने साबित किया कि लोकतांत्रिक संस्थान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया से ही लोकतंत्र की स्थिरता, गति और पैमाना तीनों आते हैं। भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया के शीर्ष देशों में शामिल है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में लोकतंत्र का अर्थ अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि हम लोक कल्याण की भावना से हर व्यक्ति के लिए बिना किसी भेदभाव के काम कर रहे हैं और इसी के कारण बीते कुछ वर्षों में भारत में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। लोगों का हित, लोगों की भलाई और उनका कल्याण, यह हमारा संस्कार है और ये संस्कार हमें हमारे लोकतंत्र ने दिए हैं। भारत विकासशील देशों को विकास यात्रा में अपने साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।
TRN LIVE: *Paras Parashar : सरकाघाट के पारस पराशर भारतीय तटरक्षक बल में सहायक कमांडेंट*
सरकाघाट उपमंडल के रखोह गांव के युवा पारस पराशर ने भारतीय तटरक्षक बल में ग्रुप राजपत्रित अधिकारी सहायक कमांडेंट के प्रतिष्ठित पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पारस पराशर, सुपुत्र नरेश पराशर और संतोष पराशर, ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और अथक लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।
उनका प्रशिक्षण 19 जनवरी, 2026 से इंडियन नेवल अकादमी, एझिमाला (जिला कन्नूर, केरल) में आरंभ होगा, जहां देश के श्रेष्ठ अधिकारी प्रशिक्षित किए जाते हैं। पारस राष्ट्रीय स्तर के अंडर-17 क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। पारस ने बीएससी डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से पूरी की है तथा एमएससी (भौतिकी) पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से पूरी की है। उनके माता-पिता शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
TRN LIVE: *जयपुर में बंगाणा के सपूत ने की सेना परेड की अगवाई*
कुटलैहड़ क्षेत्र के लिए यह क्षण गर्व, सम्मान और गौरव से भरा हुआ है। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की धनेत पंचायत के गांव ठठू से संबंध रखने वाले भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर संजय शर्मा ने जयपुर, राजस्थान में आयोजित भारतीय सेना दिवस पर थल सेना दिवस समारोह में परेड का नेतृत्व कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया। सेना की परंपरागत शान, अनुशासन और वीरता का प्रतीक यह परेड देशभर के लिए गर्व का विषय रही।
वहीं, कुटलैहड़ और ऊना जिला ही नहीं हिमाचल के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि बन गई। यह केवल संजय शर्मा की व्यक्तिगत सफलता है, बल्कि यह पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
स्थानीय विधायक बोले
कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने इस उपलब्धि पर गहरी खुशी और गर्व व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मेरे परिवार के लिए यह बेहद गर्व और खुशी के पल हैं। मेरे जीजा बिग्रेडियर संजय शर्मा ने भारतीय सेना दिवस पर राजस्थान के जयपुर में थल सेना की परेड का नेतृत्व किया। यह क्षण मेरे लिए भावुक और सम्मान से भरा हुआ है।
TRN LIVE: *NHM कर्मचारी महासंघ दोफाड़, मंडी में गठित नई यूनियन का विरोध, प्रदेशाध्यक्ष ने किया खंडन*
अब हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी महासंघ दोफाड़ हो गया है। इससे पहले राज्य में दो पेंशनर्ज संघ होने पर भी लंबा विवाद चल रहा है। इसमें अब एक ओर संघ की चर्चा जोरों पर शुरू हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मचारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत धीमान एवं महासचिव सुनील शर्मा व प्रेस सचिव राज महाजन ने कहा कि मंडी में 11 जनवरी को चुनिंदा लोगों द्वारा गठित तथाकथित यूनियन को लेकर कड़ा रोष व्यक्त करते हैं, और उसका सिरे से खंडन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एनएचएम कर्मचारियों का केवल एक ही वैधानिक, लोकतांत्रिक और मान्यता प्राप्त संगठन है, जो मनजीत धीमान के नेतृत्व में कार्य कर रहा है।
मंडी में जिस प्रकार कथित तौर पर एनएचएम कर्मचारी महासंघ की कमान अमीन चंद को सौंपने का दावा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से असंवैधानिक, अवैध और कर्मचारी विरोधी साजिश है। संयुक्त बयान में यह भी आरोप लगाया गया कि कुछ सरकार विरोधी और कर्मचारी विरोधी ताकतें जानबूझकर एनएचएम कर्मचारियों के आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, जिसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
सीएम से अपील
प्रदेश अध्यक्ष मनजीत धीमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से अनुरोध किया है कि प्रदेश में कर्मचारियों को गुमराह करने के उद्देश्य से बनाई जा रही इस तरह की असंवैधानिक, गैर-मान्यता प्राप्त यूनियनों पर सरकार कड़ा संज्ञान ले और ऐसे तत्वों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।
TRN LIVE: *अनुबंध कर्मियों को जल्द करो पक्का, इंडियन ट्रेड यूनियन ने उठाया मुद्दा, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन*
कर्मियों की सेवाएं नियमित करने का भी स्पष्ट उल्लेख किया गया है। कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है। इसलिए इसको जल्द लागू करवाने के लिए 19 जनवरी क़ो ग्रामीण सफाई कर्मी, चौकीदार व वन मजदूर समेत सभी विभागों में काम करने वाले कच्चे कर्मचारी मिलकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त महोदय अंबाला क़ो देंगे
सेंट्र ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन सीटू से संबद्ध ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन की आम सभा प्रधान निर्मल सिंह की अध्यक्षता में कम्युनिटी हाल में हुई। इसका संचालन जिला सचिव रोहताश ने किया। बैठक क़ो ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान बसाऊ राम व हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा के राज्य उपप्रधान बाबू राम ने संबोंधित किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि माननीय पंजाब व हरियाणा उच्च न्यायलय ने 31 दिसंबर 2025 क़ो कच्चे कर्मचारियों की सेवाएं रेगुलर करने का अहम फैसला दिया है। इसमें न्यायलय ने जंहा साल 1993, 1996, 2003 व 2006 की रेगुलराईजेशन पॉलिसी के तहत कच्चे कर्मियों की सेवाएं नियमित करने के आदेश दिए गए है।
TRN LIVE: *जल शक्ति पैरा कर्मियों ने पांच साल की नीति मांगी, आठ वर्ष कार्यकाल पूरा, फिर भी नहीं हुए आदेश*
जल शक्ति विभाग के पैरा कर्मियों के लिए आठ के बजाय पांच वर्ष की पॉलिसी बनाए जाने और इसकी नोटिफिकेशन जल्द किए जाने की मांग उठाई है। शार्ट टर्म पॉलिसी से ही पैरा कर्मियों को पेंशन व अन्य लाभ मिल पाएंगे। यदि सरकार ने मांगों को नहीं माना, तो विभाग के पैरा कर्मी फरवरी माह में हड़ताल पर जाएंगे, जो कि मांगें पूरी न होने तक जारी रहेगी। यह बात कर्मचारी संघर्ष मोर्चा व पैरा कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अमन शर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग में पैरा कर्मचारी पैरा पंप आपरेटर व पैरा फीटर वर्ष 2017 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
वर्ष 2020 में जल शक्ति विभाग में तीन श्रेणियों में पैरा पंप आपरेटर, पैरा फीटर व मल्टी पर्पज वर्कर की भर्ती हुई। उस समय मल्टीपर्पज वर्कर का मानदेय 3900 रुपए और 4600 रुपए पैरा पंप आपरेटर व फीटर का तय किया गया था। वर्तमान में पैरा पंप आपरेटर व फीटर को 6600 रुपए मानदेय दिया जा रहा है। पैरा पंप आपरेटर व फीटर के लिए सरकार की ओर से आठ वर्ष की पॉलिसी बताई गई है, जबकि मल्टी पर्पज वर्कर को विचाराधीन रखा गया है।
TRN LIVE: *अमृतसर में तीन अरब की 40 किलो हेरोइन पकड़ी*
पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में थे नशा तस्कर
पंजाब को नशा मुक्त बनाने की मुहिम के तहत, स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक खुफिया ऑपरेशन के दौरान 40 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद की है। पुलिस ने मोगा जिला के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद हुई हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में दो अरब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उन्होंने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस को इनपुट मिले थे कि नशा तस्करों का एक गिरोह हेरोइन की बड़ी खेप लेकर पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करने की फिराक में है।
पकड़े गए चारों आरोपी मोगा जिला के कोट इसेखान गांव के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन तस्करों ने एक शातिर और आदतन नशा तस्कर के निर्देशों पर यह खेप इक_ा की थी। पुलिस अब इस गिरोह के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज की जांच कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि यह खेप कहां से आई और इसे कहां भेजा जाना था। बॉर्डर रेंज होने के कारण पुलिस इस मामले में सीमा पार संपर्कों की भी बारीकी से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि हेरोइन की यह बड़ी खेप ड्रोन या अन्य माध्यमों से सरहद पार से मंगवाई गई हो सकती है। इस संबंध में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
TRN LIVE: *कूरियर पार्सल के जरिए चरस तस्करी, कसोल से पुणे तक चल रहे ड्रग्स तस्करी रैकेट का हुआ खुलासा*
चरस तस्करी के लिए कुख्यात मणिकर्ण घाटी में नशा तस्करों के तार अब प्रदेश की सीमाओं से बाहर तक जुड़ते दिख रहे हैं। मणिकर्ण पुलिस ने चरस तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें तस्करों के तार कसोल से पुणे तक फैले हुए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान 28 वर्षीय कंचन खटरेला पुत्री प्रकाश खटरेला निवासी प्लाट नंबर-चार स्वयं सिद्धा सोसायटी पौड रोड पुणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की भूमिका नशा तस्करी के नेटवर्क में संदिग्ध पाई गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर, 2025 को जरी चौकी क्षेत्र में नशा तस्करी का मामला सामने आया था। कूरियर सुमारोपा से जुड़े एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी थी कि एक कूरियर पार्सल में चरस होने का संदेह है।
सूचना मिलते ही जरी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पार्सल की जांच की। जांच के दौरान पार्सल से 151 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर तत्काल मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान कूरियर सेवा में कार्यरत शमशेर ने खुलासा किया कि यह पार्सल उसने रेखा बेकर्स कसोल से उठाया था। इसके बाद पुलिस जांच के क्रम में थाना मणिकर्ण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे से महिला को गिरफ्तार किया। कुल्लू पुलिस के अधीक्षक मदन लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
TRN LIVE: *सूखे ने प्रदेश की बागबानी योजनाओं पर लगाई ब्रेक, प्रदेश की नर्सरियों में अटके 5.50 लाख पौधे*
बारिश-बर्फबारी के इंतजार में किसान, रोपाई ठप
सेब पौध समेत स्टोन फ्रूट की बिक्री की रफ्तार भी धीमी
हिमाचल प्रदेश में जारी सूखे ने बागबानी योजनाओं की रफ्तार पर गहरा असर डाला है। नर्सरियों में तैयार होकर खेतों तक पहुंचने वाले लाखों पौधे अभी कागजों और स्टॉक रजिस्टरों तक ही सिमट गए हैं। बारिश और बर्फबारी न होने से खेतों में नमी खत्म हो चुकी है, जिसके चलते किसान रोपाई से हाथ खींचने को मजबूर हैं। नतीजतन, बागबानी विभाग के पास मौजूद करीब 5.50 लाख नए पौधे अब भी नर्सरियों में ही इंतज़ार कर रहे हैं। प्रदेश में सर्दियों के मौसम में हर साल सेब सहित स्टोन फ्रूट के 20 लाख से अधिक पौधे लगाए जाते हैं। इन्हें बागबान नौणी विश्वविद्यालय, बागबानी विभाग और निजी नर्सरियों से खरीदते हैं। इस बार मौसम की बेरुखी ने पूरी व्यवस्था को ठहराव में डाल दिया है। यदि हालात जल्द नहीं सुधरे, तो समय पर रोपाई न होने से किसानों के साथ-साथ नर्सरी संचालकों और विभाग की चिंता और बढ़ सकती है। राज्य में हालांकि बागबानी क्षेत्र का रकबा लगातार बढ़ रहा है, लेकिन उत्पादन में अपेक्षित वृद्धि नहीं हो पा रही। मौसम में हो रहा लगातार बदलाव इसकी बड़ी वजह बनता जा रहा है। प्रदेश में सेब उत्पादन हर साल मौसम के साथ बदल रहा है। वर्ष 2015-16 में सेब उत्पादन की बात करें तो 7.77 लाख मीट्रिक टन राज्य में सेब उत्पादन हुआ है।
उसके बाद 2018-19 में 3.68 लाख मीट्रिक टन वहीं 2022-23 6.72 लाख मीट्रिक टन, और 2025-26 (अब तक) 6.46 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ है। इस सीजन में अब तक 2.74 करोड़ पेटियां सेब देश-प्रदेश की मंडियों में भेजी जा चुकी हैं। हिमाचल की अर्थव्यवस्था में बागबानी का योगदान करीब छह हजार करोड़ रुपए का है। प्रदेश में कुल 236950 हेक्टेयर क्षेत्र बागबानी के तहत है, जिसमें से 85 फीसदी हिस्सा सेब का है। राज्य में सेब के बागीचे 116240 हेक्टेयर में, वहीं स्टोन फ्रूट 27373 हेक्टेयर, ड्राई फू्रट 9277 हेक्टेयर और सिट्रस 26432 हेक्टेयर में लगाए गए हैं। राज्य बागबानी विभाग के निदेशक विनय सिंह ने बताया कि राज्य में सेब सहित स्टोन फ्रूट की बिक्री प्रक्रिया जारी है। बारिश के बाद सभी नर्सियों से अधिक मात्रा में पौधे की डिमांड रहेगी।
50 हजार पौधों की ही बिक्री
बागबानी विभाग के पास इस साल विभिन्न किस्मों के करीब छह लाख पौधे उपलब्ध हैं। प्रदेश भर में लंबे समय से अच्छी बारिश और बर्फबारी न होने के कारण जमीन में नमी नहीं है। करीब 85 फीसदी कृषि व बागबानी भूमि वर्षा पर निर्भर है। अब तक 50 हजार पौधे ही बिक सके हैं, जबकि 5.50 लाख पौधे स्टॉक में पड़े हैं।
TRN LIVE: *छुट्टे की किचकिच खत्म पंजाब की सरकारी बसों में टिकट के लिए ऑनलाइन पेमेंट; यूपीआई और कार्ड से भी भुगतान*
डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीनों की शुरुआत पंजाब में यात्रियों की बस सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने की दिशा में एक अहम सुधार है। इस व्यवस्था के तहत यात्री विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों के माध्यम से टिकट खरीद सकेंगे, जिनमें क्यूआर कोड आधारित भुगतान, यूपीआई, कार्ड आधारित लेन-देन और ऑफलाइन मोड शामिल हैं।
TRN LIVE: पंजाब सरकार के ट्रांसपोर्ट मंत्री का नम्बर देना , जो बसें पंजाब की हिमाचल आती है उसमें अधिकतर स्टेशन नही है जबकि हिमाचल आ रही पंजाब की बसों के हर जगह स्टेशन होने चिये ताकि हिमाचल के लोगों को बसों की सुविधा मिल सके। पंजाब और हरियाणा के बसों के कंडक्टर लोकल सवारियों को चढ़ाने में आनाकानी करते है।
TRN LIVE: *अमेरिका ने पाकिस्तान को दिखाई औकात: वीजा पर रोक लगते ही गिड़गिड़ाया पड़ोसी देश, वीजा के लिए करने लगा मिन्नतें*
अमेरिका ने रूस, ईरान और पाकिस्तान सहित 75 देशों के लिए सभी वीजा प्रोसेसिंग पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान को उम्मीद है कि अमेरिका जल्द ही फिर से वीजा प्रोसेस को शुरू करेगा।
अमेरिका ने बड़ा फैसला लेते हुए 75 देशों के वीजा पर रोक लगा दी है। इस सूची में पाकिस्तान का नाम भी शामिल है। पाकिस्तान ने गुरुवार को उम्मीद जताते हुए कहा है कि अमेरिका जल्द ही वीजा प्रोसेस शुरू करेगा। वह अमेरिका के इस फैसले को केवल आंतरिक समीक्षा का हिस्सा मानता है।
TRN LIVE: *🚩श्री गणेशाय नम:🚩*
*📜 दैनिक पंचांग 📜*
*नमस्कार सुबह की*
*ताजा खबरों के साथ*
*आपका स्वागत है*
*💐16 - Jan - 2026💐*
☀ पंचांग
🔅 तिथि त्रयोदशी 10:24 PM
🔅 नक्षत्र मूल पूर्ण रात्रि
🔅 करण :
गर 09:24 AM
वणिज 09:24 AM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग घ्रुव 09:06 PM
🔅 वार शुक्रवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय +06:11 AM
🔅 चन्द्र राशि धनु
🔅 सूर्यास्त 05:46 PM
🔅 चन्द्रास्त 03:24 PM
🔅 ऋतु शिशिर
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:31 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित 12:09:51 - 12:51:59
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 कंटक 01:34 PM - 02:16 PM
🔅 यमघण्ट 04:22 PM - 05:04 PM
🔅 राहु काल 11:11 AM - 12:30 PM
🔅 कुलिक 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 02:58 PM - 03:40 PM
🔅 यमगण्ड 03:08 PM - 04:27 PM
🔅 गुलिक काल 08:34 AM - 09:52 AM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल पश्चिम
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन
TRN LIVE: *अब बदलेगा प्रदेश में मौसम, 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार*
बर्फ और बारिश का इंतजार कर रहे स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार जहां गुरुवार को प्रदेश में घना कोहरा व शीतलहर छाए रहने का अलर्ट रहेगा, वहीं 16 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में वर्षा और बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से खासतौर पर उच्च पर्वतीय और जनजातीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, जबकि मध्य व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक ऊना में बुधवार सुबह घना कोहरा दर्ज किया गया, जहां दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर रह गई, जबकि पांवटा साहिब में हल्का कोहरा छाया रहा।
राज्य में इस समय सूखी ठंड का कहर जारी है और जनजातीय इलाकों में तापमान लगातार शून्य से नीचे बना हुआ है। मंगलवार रात्रि कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 4.9 डिग्री और ताबो में माइनस 5.1 डिग्री सैल्सियस रहा। मौसम विभाग के अनुसार बीती रात राज्य के औसत न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ौतरी दर्ज की गई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 0.6 डिग्री कम बना हुआ है। मैदानी और निचले इलाकों हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और ऊना में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है और इन क्षेत्रों में कई बार तापमान शिमला जैसे हिल स्टेशन से भी कम दर्ज किया गया है।
TRN LIVE: *शिमला जिले के कुफरी पीएचसी के पास झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपने साथी राजकुमार को मौत के घाट उतार दिया*
घटना देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।लहूलुहान अवस्था में घायल को आईजीएमसी पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में आरोपी को भी चोटें आई हैं, जिसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक राजकुमार निवासी नेपाल कुफरी में किसी ठेकेदार के पास काम करता था और अपने साथी के साथ एक कमरे में रहता था।
TRN LIVE: *देवभूमि शर्मसार: मंडी में सड़क किनारे फेंका नवजात मासूम के शव को नोचते रहे कौवे*
देवभूमि को कलंकित करने वाला एक बेहद दुखद मामला सामने आया है, जहां मानवता की मर्यादा तार-तार हो गई। मंडी शहर के समीप तनरोह मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक ऐसी तस्वीर दिखी, जिसने राहगीरों के कलेजे को छलनी कर दिया। किसी पत्थर दिल ने अपने जिगर के टुकड़े को सड़क किनारे लावारिस फेंक दिया था, जिसके बाद बेजुबान पक्षियों ने मासूम के शरीर को अपना निशाना बनाया।
दिल दहला देने वाला मंजर
गुरुवार सुबह जब लोग इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर एक वीभत्स दृश्य पर पड़ी। सड़क किनारे पड़े एक नवजात के शरीर को कौवे नोच रहे थे। इस भयावह स्थिति को देखकर स्थानीय लोग सन्न रह गए। तुरंत इसकी जानकारी 112 हेल्पलाइन के जरिए पुलिस को दी गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दृश्य इतना विचलित करने वाला था कि किसी की भी रूह कांप जाए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम की सक्रियता
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने बारीकी से साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने नवजात के अवशेषों को अपने संरक्षण में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांच के मुख्य बिंदु
प्रारंभिक पहचान: शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस इसे कन्या (फीमेल) मान रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी।
TRN LIVE: *शिमला में 13.5 ग्राम चिट्टे के साथ 33 वर्षीय युवक गिरफ्तार*
ठियोग पुलिस ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर गश्त के दौरान एक युवक से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान विश्वसनीय सूचना मिली कि राहिघाट क्षेत्र में अबू नरैक नामक व्यक्ति चिट्टा लेकर मौजूद है। सूचना के आधार पर एएसआई रंजय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 13.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान अभिलाष नरैक उर्फ अबू नरैक (33) निवासी गांव सेहडोली, डाकघर कोकुनाला, तहसील कोटखाई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी के विरुद्ध पहले से ही एनडीपीएस अधिनियम के 2 मामले दर्ज हैं। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
TRN LIVE: *राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बोले- हिमाचल में बढ़ते नशे पर पीएम भी चिंतित, भाषणों से नहीं रुकेगा*
सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में सैनिक सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशा भाषणों से नहीं रुकने वाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर...
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल संबोधित करते हुए। -
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि नशा भाषणों से नहीं रुकने वाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिमाचल में बढ़ते नशे को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करिये। जनता को जागरूक करने से ही इस कुरीति को खत्म किया जा सकता है।
TRN LIVE: *भुंतर के निजी होटल में दबिश, दो युवकों से पकड़ा 104 ग्राम चिट्टा; छानबीन में जुटी पुलिस*
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
चिट्टा तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है। भुंतर में कुल्लू पुलिस ने चिट्टा की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने एक निजी होटल में दबिश देकर दो युवकों को 104 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी कुल्लू, दूसरा पंजाब का रहने वाला है। बहरहाल, आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई
TRN LIVE: *हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी बने एनआईए चीफ, रिटायर होने तक या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे*
राकेश अग्रवाल के नाम बड़ी उपलब्धि, रिटायर होने तक या अगले आदेश तक पद पर बने रहेंगे
केंद्र सरकार ने हिमाचल कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का नया चीफ नियुक्त किया है।
राकेश अग्रवाल एनआईए डीजी के रूप में कार्यभार संभालने के दिन से 31 अगस्त, 2028 तक अपने रिटायर होने या अगले आदेश तक इस पद पर बने रहेंगे। श्री अग्रवाल अब तक के सेवाकाल में अच्छे काम के लिए दो बार मेडल हासिल कर चुके हैं। पांच अगस्त, 1968 को जन्मे राकेश अग्रवाल मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। राकेश अग्रवाल कुछ समस से एनआईए चीफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे थे। अब केंद्र सरकार ने उन्हें नियमित रूप से इस पद पर नियुक्त कर दिया है। वह अब औपचारिक रूप से एनआईए के सातवें प्रमुख बन गए हैं।
राकेश अग्रवाल को पिछले वर्ष सितंबर में एनआईए में स्पेशल डीजी बनाया गया था। इससे पहले जुलाई 2024 में वह एनआईए में एडीजी के पद पर तैनात हुए थे। इसके अलावा वह सीबीआई में ज्वाइंट डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। इससे पहले अग्रवाल सीबीआई में बतौर ज्वाइंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। ऐसे में उनके पास सीबीआई में काम करने का भी अनुभव है। राकेश अग्रवाल ने एएमआईई की पढ़ाई की है। तीन दशक के सेवा काल में राकेश अग्रवाल ने हर एक भूमिका में बेहतरीन काम कर यह मुकाम हासिल किया है।
TRN: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 16 जनवरी 2026*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन भी मध्यान तक सेहत संबंधित समस्या लगी रहेगी स्वभाव में चिड़चिड़ाहट और जिद रहने से जो भी संपर्क में आएगा उसे परेशानी होगी। आप किसी को कुछ भी कहे लेकिन किसी की सुनेंगे बिल्कुल नही। मध्यान बाद स्वभाव में कुछ स्थिरता आएगी काम धंधे को लेकर गंभीर होंगे आय के अवसर भी मिलेंगे परन्तु आज जितनी भी आय होगी आने से पहले जाने का रास्ता बना लेगी। संध्या के समय थकान रहने पर भी मन मौज शौक एवं अन्य अनर्गल कार्यो में भटकेगा धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी हो सकती है लेकिन पर्यटन मात्र ही। पैतृक संपर्क से जहां लाभ खोज रहे है वहां माता के सहयोग से ही लाभ हो सकता है व्यवहारिक रहें वरना कामना पूर्ति नही हो पाएगी। विपरीत लिंगीय वर्ग से अच्छी पटेगी।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन पूर्वार्ध से ही सेहत संबंधित समस्या खड़ी होगी सर पर कार्य का भार होने पर भी शारीरिक रूप से तैयार नही रहेंगे फिर भी जबरदस्ती करने पर मध्यान के समय समस्या गहरायेगी लेकिन सेहत की आज अनदेखी ही करेंगे। कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा व्यवसाय में गती रहने से थोड़े ही समय मे अधिक लाभ कमा लेंगे विरोधी वर्ग बाधा पहुचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे लेकिन आज सफल नही हो पाएंगे। धन की आमद एक साथ कई मार्ग से होगी। जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से जल्द लाभ हो सकता हैं फिर भी ज्यादा लालच में ना पढ़ें। परिवार में शांति रहेगी परिजन मोटा खर्च करने की योजना बनाएंगे। संध्या बाद का समय थकान के बाद भी आनंददायक रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन विजय दिलाने वाला है योजनाबद्ध होकर कार्य करे तो आज विचारे कार्यो में अवश्य सफलता मिल सकती है। दिन के आरंभ और अंत के समय अनैतिक कार्यो में मन भटकेगा इससे बचने का प्रयास करें अन्यथा इसी में फंस कर रह जाओगे। नौकरी पेशाओ को कार्य क्षेत्र पर आज सहकर्मियो से ही प्रतिस्पर्धा रहने के कारण बड़ी असमंजस की स्थिति से गुजरना पड़ेगा फिर भी अन्य लोगो की तुलना में आपका कार्य बेहतर रहने से प्रसंशा के हकदार बनेंगे। व्यवसायी वर्ग को भी उतार चढ़ाव देखने के बाद ही प्रयासों में सफलता मिलेगीधन की आमद अवश्य होगी लेकिन कही न कही खर्च भी हो जाएगी। आँख में जलन अथवा शारीरिक शिथिलता रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके भविष्य का निर्धारण करेगा दिन के आरंभ में आलस्य के कारण किसी आवश्यक कार्य मे विलंब होगा निरस्त भी हो सकता है इसके बाद ही स्वभाव में गंभीरता आएगी। ध्यान रखें आज की मेहनत तुरंत लाभ नही देगी लेकिन आने वाले कल धन लाभ आशा से अधिक हो सकता है। आज आपके अधिकांश कार्य अंतिम चरण पर पहुचकर किसी कमी के कारण आगे के लिये टलेंगे। धन की आमद के लिये किसी के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन पूर्व में किये गलत व्यवहार के कारण सहयोग मिलने में परेशानी आएगी। सरकारी अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्य संध्या से पहले करले कल धन को छोड़ अन्य कोई कार्य सफल नही होगा। आज मानसिकता खर्च करने वाली रहेगी इससे परिजन और स्वयं प्रसन्न ही रहेंगे।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कुछ अधिक ही करेंगे हर कार्य मे अतिरिक्त दिमाग चलाएंगे जहां केवल व्यवहारिकता से काम निकल सकता है वहां भी अपनी श्रेष्ठता का परिचय देने से नाहाई चूकेंगे अन्य लोगो को आपका स्वभाव सनकी जैसा लगेगा लेकिन बोलेंगे नही। कार्य क्षेत्र पर आज लाभ कमाने के अवसर मिलते रहेंगे लेकिन सफलता सब मे नही मिल पाएगी धन लाभ मेहनत और चतुराई के बल पर आशाजनक हो जाएगा। कार्य क्षेत्र पर सहकर्मियो को शक की दृष्टि से देखेंगे जिससे कहासुनी तो नही पर मतभेद जरूर रहेंगे। मित्र परिजनों के आगे भी अक्लमंदी दिखाने पर आपकी हसी हो सकती है। पिता से व्यवसाय को लेकर विचार में भिन्नता रहेगी। आज का कुछ हिस्सा दवाओं पर खर्च होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा आज आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनो पर संयम रखने की जरूरत है अथवा के दिनों से जमी दोस्ती अथवा स्नेह व्यवहार टूट भी सकती हैं। दिन के आरंभ से किसी कार्य मे असफल होने पर क्रोध आएगा परिज भी इच्छा के विपरीत कार्य कर आग में घी का काम करेंगे। दोपहर तक मानसिक रूप से विक्षिप्त जैसे व्यवहार करेंगे इसके बाद व्यावसाय से लाभ मिलने पर क्रोध को भूल जाएंगे। लेकिन कार्य क्षेत्र पर छोटे मोटे धन को लेकर भी झगड़ा करने पर आमदा होंगे। विवेकी व्यवहार रखे अन्यथा व्यवसाय में बदनामी होने पर लंबे समय तक परेशानी देखनी पड़ेगी। संध्या बाद दिन भर की खीज घर पर उतारने पर मुश्किल से शांत हुआ वातावरण फिर खराब होगा। चोटादि का भय है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन बीते कल की तुलना में उदासीन रहेगा दिन के आरम्भ से ही कार्यो में लापरवाही बरतेंगे दिनचर्या भी आज धीमी गति से चलेगी। धन संबंधित मामले दिमाग मे बैठे रहने पर भी आज परिस्थिति ज्यादा लाभदायक नही रहने के कारण मन को संतोष देना पड़ेगा। कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय सामान्य रहेगा फिर भी धन की आवक में कमी आएगी। उधारी के व्यवहारों को लेकर मन मे चिंता रहेगी सामर्थ्य होने पर भी चुकाने में आनाकानी करेंगे जिससे छवि खराब हो सकती है। घर का वातावरण खुशनुमा रहेगा परिजन भविष्य की योजनाओ पर विचार करेंगे लेकिन एकराय ना होने से योजना बनते बनते ढीली पड़ेंगी। पिता से भी आंतरिक मतभेद होंगे पर प्रदर्शन नही करेंगे। आलस्य को छोड़ सेहत ठीक रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका स्वभाव दो तरफा रहेगा स्वयं को बाहर से संतोषि प्रदर्शित करेंगे लेकिन अंदर से उथल पुथल लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय को लेकर आज दूरदर्शी सोच लाभ नही करेगी तो हानि होने से भी बचाएगी। व्यावसायिक लेन देन को लेकर ज्यादा माथा पच्ची में नही पड़ेंगे लेकिन किसी के दबाव में आकर जल्दबाजी दिखाएंगे फिर भी कुछ ना कुछ लाभ ही मिलेगा। धन की आमद आज सीमित साधनों से पर आवश्यकता अनुसार हो जाएगी। माता अथवा संतानों से किसी विषय को लेकर तीखी बहस हो सकती है इसमें विजय आपकी ही होगी लेकिन परिजनों का दिल दुखाने पर ही। बाहर की यात्रा के प्रसंग बनेंगे परन्तु इसे टालने के प्रयास करेंगे। महिलाओ का रहस्यमयी व्यवहार घर मे संदेह पैदा करेगा सेहत अकस्मात बिगड़ने अथवा चोट-मोच का भय है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत रहस्यमय रहेगा अन्य लोगो के मन का भेद तुरंत ले लेंगे लेकिन अपने मन की बात किसी से नही बाटेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज दौड़ धूप भी अधिक करनी पड़ेगी फिर भी आरम्भ में कार्यो में विफल होने पर गुस्सा आएगा पराक्रम में कमी आएगी लेकिन पूर्व संचित पुण्य से कुछ न कुछ लाभ कमा ही लेंगे। नौकरी वाले जातक आज मन कही अन्य जगह भटकने के कारण जबरदस्ती कार्य करेंगे अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें गरमा गरमी हो सकती है। संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा सामाजिक क्षेत्र से सम्मान के साथ धन भी मिलेगा लेकिन खर्च भी करना पड़ेगा। आय व्यय में संतुलन बना लेंगे लेकिन बचत नही कर पाएंगे। संध्या बाद शरीर मे शिथिलता बनेगीं।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको प्रतिकूल परिस्थितियो का सामना करना पड़ेगा मध्यान तक किसी विशेष कार्य से भागदौड़ करनी पड़ेगी लेकिन इसका परिणाम निराशाजनक रहने से आगे काम करने का उत्साह नही रहेगा। धन को लेकर आज भी असमंजस की स्थिति में रहेंगे लोग एक बार कोई वस्तु अथवा धन लेकर वापस करने में आनाकानी करेंगे इस वजह से आपका काम बीच मे रुकेगा साथ ही किसी के ताने भी सुनने को मिलेगें। कार्य व्यवसाय से जोड़ तोड़ कर लाभ तो होगा परन्तु आकस्मिक हानि सारे लाभ पर पानी फेर देगी। कार्य क्षेत्र से संबंधित मामले में माता अथवा किसी स्त्री वर्ग के सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन इनका जिद्दी स्वभाव रहने से काम निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। जोड़ो में दर्द और कब्जी की शिकायत रह सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन भी आपको अनुकूल वातावरण मिलने से मन के अनुसार कार्य कर सकेंगे दिन के आरम्भ में किसी कार्य को करने की जल्दी में गलती कर पछतायेंगे पर मध्यान बाद का समय आपकी आशाओं पर खरा उतरेगा। काम धंदे में अन्य प्रतिस्पर्धियों को पीछे छोड़ लाभ के नए मार्ग बनाएंगे पूर्व में की मेहनत के कारण इसके हकदार भी आपही रहेंगे। धन की आमद आज थोड़ी मात्रा में लेकिन कई साधनों से होगी। आर्थिक स्थिति भी बेहतर बनने से सुखोपभोग की मानसिकता बढ़ेगी घर के बुजुर्गों से घर के बजट को लेकर विचारों में भिन्नता रहेगी। केवल पिता को छोड़ अन्य सभी परिजनों को लुभाने में सफल रहेंगे लेकिन अंत मे आवश्यकता पिता की ही पड़ेगी। ठंड से बचे सेहत खराब हो सकती है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन हर प्रकार से शुभ रहेगा कार्य व्यवसाय से में बुद्धि विद्या और संतान का सहयोग मिलने से कई दिनों से टल रही योजना को आगे बढ़ाएंगे। कार्य विस्तार और उन्नति होने से मन प्रसन्न रहेगा। आज आपका स्वभाव भी अन्य दिनों की तुलना में शांत रहेगा मध्यान के बाद धन को लेकर किसी पर गरम हो सकते है फिर भी स्थिति आज आपके पकड़ में ही रहेगी। व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा के कारण नए शत्रु बनेंगे सन्तान भी आज शत्रु वृद्धि का कारण बन सकती है पर इन बातों का आपकी दिनचर्या पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। धन की आमद आवश्यकता से अधिक ही होगी। घर का वातावरण कुछ समय को छोड़ सामान्य रहेगा। पर्यटन की योजना बनेगी उत्तम वाहन भोजन सुख मिलेगा। आरोग्य में थोड़ी नरमी अनुभव करेंगे।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRNLIVE: *माघी त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं, नौहराधार में दूसरी दर्दनाक घटना ने झकझोरा सिरमौर, गिरिपार में पसरा सन्नाटा*
सिरमौर के लोग अभी हरिपुरधार का बस हादसा नहीं भूले कि गत बुधवार फिर छह लोगों को काली रात ने काल का ग्रास बना दिया। एक सप्ताह के भीतर नौहराधार के आसपास दूसरी बड़ी घटना ने क्षेत्र के साथ साथ सिरमौर जिला व प्रदेश भर को झकझोर कर रख दिया है। क्षेत्र के तलगांना गांव में भीषण अग्निकांड ने सभी को झकझोर कर दिया, जिसमें छह सगे रिश्तेदारों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय निवासी लोकेंद्र ने अपना पूरा परिवार को खो दिया है और वह खुद अस्पताल में जिंदगी से लड़ रहा है। लोकेंद्र नहीं जानता कि उसका परिवार अब इस दुनिया में नहीं रहा। लोकेंद्र को नहीं बताया गया है कि उनके तीन मासूम बच्चे व पत्नी अब इस दुनिया में नहीं रहे। जैसे ही लोकेंद्र होश में आया, तो उसने अपने परिवार के बारे में पूछा। उसे बताया कि वे बिलकुल ठीक हैं। वहीं टपरोली राजगढ़ निवासी नरेश व उसकी पत्नी भी इस अग्रिकांड की भेंट चढ़ गए।
जहां खुमड़ा गांव में चार चिताएं एक साथ जलेंगी, तो वहीं टपरोली गांव में पति -पत्नी की चिताएं एक साथ जलेंगी। इन्हें क्या पता था कि मेहमानों की खुशियां मौत का ग्रास बनेंगी। गौर हो कि आजकल गिरिपार क्षेत्र में माघी त्योहार के चलते महमानी का दौर चलता है। अकसर इस त्योहार में बेटियां, भांजे-भांजियां अपने नाना-नानी के घर मेहमानी करने आते हैं व 10 से 15 दिनों तक अपनी नानके के घर रहते हैं। अकसर समूचे गिरिपार क्षेत्र में मकर संक्रांति को मेहमान पहुंचते हैं,
TRN LIVE: .. *जय श्री राम*
*शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*
🔶Srinagar: ईरान ने खोला हवाई क्षेत्र, आज आएगी पहली निकासी उड़ान; फंसे भारतीय छात्रों को लाने की प्रक्रिया तेज
🔶ECI: गोवा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में एसआईआर की समय-सीमा बढ़ी, चुनाव आयोग ने की घोषणा
🔶‘हमारे सैनिक निस्वार्थ सेवा के प्रतीक’: सेना दिवस पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू का संदेश
🔶आर्मी-डे पर पहली बार जयपुर में सेना ने दिखाया शौर्य: शहीद जवान की मां मेडल लेते बेहोश हुईं, राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ
🔶रांची ED ऑफिस में जांच करने पहुंची झारखंड पुलिस: अधिकारियों पर पूछताछ के नाम पर मारपीट का आरोप; सेंट्रल फोर्स के जवान बुलाए गए
🔶इंदौर में राहुल गांधी की मीटिंग को नहीं मिली मंजूरी: अब सिर्फ बॉम्बे हॉस्पिटल और भागीरथपुरा जाएंगे, दूषित पानी से अब तक 24 मौतें
🔶रूस-यूक्रेन युद्ध पर ट्रंप ने फोड़ा बम, बोले- पुतिन डील को तैयार, लेकिन जेलेंस्की नहीं दिखा रहे उत्साह
🔶ईडी की याचिका पर ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, कहा- जांच में हस्तक्षेप गंभीर मुद्दा
🔶कनाडा पुलिस का दावा- बिश्नोई गैंग भारत सरकार की ओर से काम कर रहा है: रिपोर्ट
🔶नाटो के कुछ देशों ने सैन्य अभ्यास के लिए अपने सैनिकों को ग्रीनलैंड भेजा है. रूस ने इसपर चिंता जताई है.
🔶अरब सागर से घुसपैठ की ताक में थे पाकिस्तानी, भारत के वीरों ने दबोच ली गर्दन
🔶"हिंदुओं की गर्दनें काटने से मिलेगी आजादी"... लश्कर आतंकी Abu Musa का खौफनाक ऐलान, दी जिहाद की खुली धमकी!
🔶'इजरायल ना जाएं', भारतीय नागरिकों के लिए दूतावास ने जारी की एजवाइजरी
🔶सीमा पर फिर दिखा संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन, एक हफ्ते में तीसरी घटना
🔶भारतीय लोकतंत्र एक विशाल वृक्ष, विविधता इसकी सबसे बड़ी ताकत : मोदी
🔶यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष लेयेन गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे
🔶Iran Unrest: 'ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने रोकीं 800 लोगों की फांसी', व्हाइट हाउस बोला- हालात पर रखें हैं नजर
🔶BMC Election 2026 Exit Poll: आठ एग्जिट पोल में BJP+ सबसे आगे, ठाकरे बंधुओं और कांग्रेस का कैसा रहेगा प्रदर्शन?
🔶Delhi High Court: पॉक्सो कानून का मकसद है यौन शोषण रोकना, सहमति से बने रोमांटिक रिश्तों को अपराध बनाना नहीं
🔶श्रीनगर में पारा -5.2°, डल झील जमी: राजस्थान में -3 डिग्री, हरियाणा में शून्य के करीब तापमान; उत्तराखंड के दो जिलों में स्कूल बंद
🔷अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की जीत से शुरुआत: अमेरिका को 6 विकेट से हराया, हेनिल पटेल को 5 विकेट; वैभव 2 रन बना सके
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात...!!*
जय हो🙏
TRN LIVE: *कूरियर पार्सल के जरिए चरस तस्करी, कसोल से पुणे तक चल रहे ड्रग्स तस्करी रैकेट का हुआ खुलासा*
चरस तस्करी के लिए कुख्यात मणिकर्ण घाटी में नशा तस्करों के तार अब प्रदेश की सीमाओं से बाहर तक जुड़ते दिख रहे हैं। मणिकर्ण पुलिस ने चरस तस्करी के एक संगठित नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इसमें तस्करों के तार कसोल से पुणे तक फैले हुए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला की पहचान 28 वर्षीय कंचन खटरेला पुत्री प्रकाश खटरेला निवासी प्लाट नंबर-चार स्वयं सिद्धा सोसायटी पौड रोड पुणे (महाराष्ट्र) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपी महिला की भूमिका नशा तस्करी के नेटवर्क में संदिग्ध पाई गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आठ दिसंबर, 2025 को जरी चौकी क्षेत्र में नशा तस्करी का मामला सामने आया था। कूरियर सुमारोपा से जुड़े एक व्यक्ति ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी थी कि एक कूरियर पार्सल में चरस होने का संदेह है।
सूचना मिलते ही जरी चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पार्सल की जांच की। जांच के दौरान पार्सल से 151 ग्राम चरस बरामद की गई, जिस पर तत्काल मामला दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान कूरियर सेवा में कार्यरत शमशेर ने खुलासा किया कि यह पार्सल उसने रेखा बेकर्स कसोल से उठाया था। इसके बाद पुलिस जांच के क्रम में थाना मणिकर्ण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे से महिला को गिरफ्तार किया। कुल्लू पुलिस के अधीक्षक मदन लाल ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस अवैध कारोबार से जुड़े सभी आरोपि
TRN LIVE: 🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌤️ *दिनांक - 16 जनवरी 2026*
🌤️ *दिन - शुक्रवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2082*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ऋतु*
🌤️ *मास - माघ (गुजरात-महाराष्ट्र पौष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 10:21 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌤️ *नक्षत्र - मूल पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *योग - ध्रुव रात्रि 09:06 तक तत्पश्चात व्याघात*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 11:26 से दोपहर 12:49 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 07:19*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:17*
👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*
💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🚩 ~*सनातन पंचांग* ~🚩
🌷 *मौनी अमावस्या* 🌷
🙏🏻 *18 जनवरी 2026 रविवार को मौनी अमावस्या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है | आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय –*
🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |*
🙏🏻 *ये मंत्र बोलकर उबटन जो बापूजी ने बताया था उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है | अमावस्या के दिन तो जरुर करें | उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें, अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें |*
🙏🏻 - *Shri Sureshanandji Chhindwara 1st Feb' 2013*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
➡️ *18 जनवरी 2026 रविवार को मौनी अमावस्या, माघ अमावस्या एवं दर्श अमावस्या है।*
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *मौनी अमावस्या का मंत्र* 🌷
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में बताया है कि माघी अमावश्या के दिन अगर भगवान ब्रम्हाजी का कोई पूजन करे, श्लोक और गायत्री मंत्र बोलकर जो ब्रम्हाजी को नमन करते हैं और थोड़ी देर शांत बैठे और फिर गुरुमंत्र का जप करें तो उनको विशेष लाभ होता है | जो भाई-बहन जो सत्संग में आते हैं वो दैवी सम्पदा पायें और लौकिक सम्पदा भी पायें | किसी के सिर पे भार न रहें | दैवी सम्पदा से खूब धनवान हों और लौकिक धन की भी कमी न रहें |*
🌷 *मंत्र इस प्रकार है –*
*स्थानं स्वर्गेथ पाताले यन्मर्ते किंचिदत्तंम | तद्व्पोंत्य संधिग्धम पद्मयोंने प्रसादत: ||*
🌷 *गायत्री मंत्र –*
*ॐ भू भुर्व: स्व: तत सवितुर्वरेण्यं | भर्गो देवस्य धीमहि | धियो यो न: प्रचोदयात् ||*
🙏🏻 - *Shri Sureshanandji Prayagraj 6th Feb' 2013*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
🏡 *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
🙏🏻 *पूज्य बापूजी - रजोकरी 30th Nov. 2010*
📖 *सनातन पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *सनातन पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻
TRN LIVE : महोबा ब्रेकिंग-
महोबा में कक्षा का माहौल उस वक्त अखाड़े में बदल गया, जब छात्रों के बीच जमकर लात, जूते और घूंसे चले। छात्र एक-दूसरे पर घूंसे बरसाते नजर आए।
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में असाइनमेंट जमा करने को लेकर विवाद हुआ था।
घटना के समय कक्षा में कोई भी अध्यापक मौजूद नहीं था। यह वायरल वीडियो चरखारी कस्बा स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का बताया जा रहा है।
TRN LIVE: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*
*_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*
*_✡️⚡16 - Jan - 2026⚡✡️_*
*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*
*_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*
*_🔅 तिथि त्रयोदशी 10:24 PM तक ✳️उसके बाद चतुर्दशी तिथि 🔥_*
*_🔅 नक्षत्र मूल पूर्ण रात्रि✳️_*
*_🔅 करण :-गर 09:24 AM तक ✳️उसके बाद वणिज 10:24 PM तक उसके बाद भद्रा व्याप्त🔥_*
*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*
🔅 योग घ्रुव 09:06 PM
*_🔅 वार शुक्रवार✳️_*
*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय +06:11 AM
*_🔅 चन्द्र राशि धनु🔥_*
🔅 सूर्यास्त 05:46 PM
🔅 चन्द्रास्त 03:24 PM
🔅 ऋतु शिशिर
*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:31 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*
*_☀ शुभ समय👇_*
🔅 अभिजित 12:09:51 - 12:51:59
*_☀ अशुभ समय👇_*
🔅 दुष्टमुहूर्त 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 कंटक 01:34 PM - 02:16 PM
🔅 यमघण्ट 04:22 PM - 05:04 PM
*_🔅 राहु काल 11:11 AM - 12:30 PM🔥_*
🔅 कुलिक 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 02:58 PM - 03:40 PM
🔅 यमगण्ड 03:08 PM - 04:27 PM
🔅 गुलिक काल 08:34 AM - 09:52 AM
*_☀ दिशा शूल👇_*
🔅 दिशा शूल पश्चिम
*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*
*_☀ ताराबल👇_*
🔅 अश्विनी, भरणी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, आश्लेषा, मघा, पूर्वा फाल्गुनी, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, ज्येष्ठा, मूल, पूर्वाषाढ़ा, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, रेवती
*_☀ चन्द्रबल👇_*
🔅 मिथुन, कर्क, तुला, धनु, कुम्भ, मीन
*_💫🪴 जनवरी महीने 2026 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*
🔅 विवाह मुहूर्त
कृपया ध्यान दें👉 11 दिसम्बर को शुक्र अस्त हो गये हैं जो 1 फरवरी को उदय होंगे जिसके कारण इस बीच विवाह जैसे कार्य बन्द रहेंगे।
🔅 मुंडन मुहूर्त
21, 29
🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त
कोई मुहूर्त नहीं है
🔅 नामकरण मुहूर्त
19, 21, 23, 25, 26, 28, 29
🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त
21, 23, 28
🔅 कर्णवेध मुहूर्त
19, 21, 24, 25, 26, 29, 31
🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त
16, 21, 23, 25, 29, 30
🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त
21, 23, 28, 29, 30
🔅 वाहन खरीद मुहूर्त
19, 21, 28, 29
🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
23, 24, 29
🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग
18, 19, 25, 27, 28, 30
🔅 अमृत सिद्धि योग
नहीं है।
🔅 पंचक
21
🔅 भद्रा
16, 22, 25, 29
*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*
सूर्योदय का समय: 07:15:02
सूर्योदय के समय लग्न मकर चर
270°51′02″
🔅 मकर चर
शुरू: 07:11 AM समाप्त: 08:52 AM
🔅 कुम्भ स्थिर
शुरू: 08:52 AM समाप्त: 10:22 AM
🔅 मीन द्विस्वाभाव
शुरू: 10:22 AM समाप्त: 11:47 AM
🔅 मेष चर
शुरू: 11:47 AM समाप्त: 01:22 PM
🔅 वृषभ स्थिर
शुरू: 01:22 PM समाप्त: 03:18 PM
🔅 मिथुन द्विस्वाभाव
शुरू: 03:18 PM समाप्त: 05:33 PM
🔅 कर्क चर
शुरू: 05:33 PM समाप्त: 07:54 PM
🔅 सिंह स्थिर
शुरू: 07:54 PM समाप्त: 10:12 PM
🔅 कन्या द्विस्वाभाव
शुरू: 10:12 PM समाप्त: अगले दिन 00:28 AM
🔅 तुला चर
शुरू: अगले दिन 00:28 AM समाप्त: अगले दिन 02:48 AM
🔅 वृश्चिक स्थिर
शुरू: अगले दिन 02:48 AM समाप्त: अगले दिन 05:07 AM
🔅 धनु द्विस्वाभाव
शुरू: अगले दिन 05:07 AM समाप्त: अगले दिन 07:11 AM
*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*
निरायण, Sidereal
ग्रह राशि
निरायण नक्षत्र, पद
निरायण
लग्न धनु 12°2' मूल4 भी
सूर्य मकर1°39' उत्तराषाढा2 भो
चन्द्र धनु0°7' मूल1 ये
बुध ^ धनु28°5' उत्तराषाढा1 भे
शुक्र ^ मकर3°54' उत्तराषाढा3 जा
मंगल ^ मकर0°4' उत्तराषाढा2 भो
बृहस्पति * मिथुन25°8' पुनर्वसु2 को
शनि मीन3°4' पूर्वभाद्रपदा4 दी
राहू * कुम्भ17°14' शतभिष4 सू
केतु * सिंह17°14' पूर्व फाल्गुनी2 टा
यूरेनस * वृषभ3°24' कृत्तिका3 उ
नेपच्यून मीन5°32' उत्तरभाद्रपदा1 दू
प्लूटो मकर8°58' उत्तराषाढा4 जी
सायन, Tropical
ग्रह Tropical Position
सायन
लग्न 276°15'
सूर्य 295°52'
चन्द्र 264°20'
बुध ^ 292°19'
शुक्र ^ 298°7'
मंगल ^ 294°17'
बृहस्पति * 109°21'
शनि 357°17'
राहू * 341°27'
केतु * 161°27'
यूरेनस * 57°38'
नेपच्यून 359°45'
प्लूटो 303°11'
अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'
*_आज के लिए खास_*
*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*
*_गोचर » मंगल का मकर राशि में..मंगल का मकर राशि में गोचर_*
*_मंगल का मकर राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में मंगल देव को सेनापति का पद प्राप्त है जो अब 16 जनवरी 2026 की रात 03 बजकर 51 मिनट पर मकर राशि में गोचर करेंगे। यह पुरुष स्वभाव का उग्र ग्रह है। इस आर्टिकल में आपको “मंगल का मकर राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, मंगल का यह गोचर सभी राशि के जातकों को शुभ या अशुभ किस तरह से प्रभावित करेगा, इस बारे में भी हम बात करेंगे।_*
*_मंगल का मकर राशि में गोचर_*
*_बता दें कि अगर मंगल महाराज अपनी स्वयं की राशि मेष में विराजमान होते हैं जो कि इनकी मूल त्रिकोण राशि भी है, तो यह आपको बेहद शुभ परिणाम देते हैं। वहीं, मंगल देव को मेष और वृश्चिक राशि पर स्वामित्व प्राप्त हैं इसलिए इन दोनों राशियों में मंगल की उपस्थिति आपको कई तरह से लाभ करवाती है। वहीं, कुंडली में मंगल ग्रह लग्न भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं। इनकी शुभ स्थिति जातकों को अधिकार और पद प्रदान करती है।चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वर्ष 2026 में मंगल का मकर राशि में गोचर आपके जीवन को किस तरह से प्रभावित करेगा। साथ ही जानेंगे, आप इसके दुष्प्रभावों से कैसे बच सकते हैं।_*
*_वैदिक ज्योतिष में मंगल का महत्व ज्योतिष में मंगल देव को गतिशील ग्रह माना जाता है और इन्हें बेहद शक्तिशाली माना गया है। मंगल महाराज प्रशासनिक क्षमताओं और सिद्धांतों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह एक उग्र ग्रह है जो राजसी गुणों का प्रतीक माने जाते हैं। मंगल ग्रह के आशीर्वाद के बिना कोई भी इंसान करियर में सफलता हासिल नहीं कर सकता है और न ही वह ताकतवर बन सकता है।कुंडली में मंगल देव की स्थिति शुभ होने पर जातक को जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाओं का आशीर्वाद मिलता है। मंगल ग्रह के मज़बूत होने पर जातक को आत्मसम्मान और करियर में उच्च पद की प्राप्ति होती है। मंगल ग्रह शुभ अवस्था में और गुरु देव की शुभ दृष्टि होने पर जातकों को शारीरिक और मानसिक सुख प्राप्त होता है। इसके विपरीत, मंगल देव के अशुभ ग्रहों जैसे राहु, केतु के साथ बैठने पर जातकों को जीवन में नकारात्मक परिणाम प्राप्त होते है। साथ ही, व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याएं, तनाव, मान-सम्मान में कमी और धन हानि आदि का सामना करना पड़ता है। हालांकि, मंगल देव को प्रसन्न और मज़बूत करने के लिए मंगल ग्रह का रत्न मूंगा धारण कर सकते हैं। साथ ही, प्रतिदिन मंगल गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ होता है।_*
*_यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है। मंगल का मकर राशि में गोचर: राशि अनुसार राशिफल और उपाय👇_*
*_अब हम आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं मंगल का मकर राशि में गोचर का राशियों पर पड़ने वाले प्रभाव से।:-_*
मेष राशि
*_मेष राशि वालों के लिए मंगल देव आपके पहले भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह भाव स्वास्थ्य समस्याओं और बाधाओं को दर्शाता है।करियर के क्षेत्र में मंगल गोचर के दौरान आपको कार्यों में लाभ मिलेगा। इस दौरान आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे जबकि कुछ को सरकारी नौकरी मिलने के भी योग बनेंगे जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। इस समय आपको काम के सिलसिले में काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में कभी लाभ मिलेगा और कभी नहीं। साथ ही, आपको प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपके लिए व्यापार में सफलता हासिल करने के लिए निरंतर नीतियों में बदलाव करना आवश्यक होगा, तब ही आप लाभ और स्थिरता दोनों बनाए रख पाएंगे।आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह समय धन कमाने के लिए अनुकूल रहेगा, लेकिन खर्चों में वृद्धि हो सकती है। अगर आप सट्टेबाजी से संबंध रखते हैं, तो आपको अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ होगा और ऐसे में, आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप धन की बचत कर पाएंगे।जब बात आती है प्रेम जीवन की, तो मंगल गोचर का समय आपके रिश्ते के लिए अनुकूल रहेगा और रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। इसके अलावा, आप जीवनसाथी के प्रति ईमानदार और समर्पित रहेंगे, जिससे रिश्ते में खुशियाँ बढ़ेंगी। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा।स्वास्थ्य के मामले में मंगल गोचर की अवधि में आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी, लेकिन आपको सिर दर्द की शिकायत हो सकती है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ ॐ भौमाय नमः” मंत्र का 27 बार जाप करें।_*
वृषभ राशि
*_वृषभ राशि वालों के लिए मंगल देव आपके सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। कुंडली में सातवां और बारहवां भाव जीवनसाथी, रिलेशनशिप और खर्चों का होता है।इसके फलस्वरूप, मंगल का मकर राशि में गोचर की अवधि में आपको जीवनसाथी, बिज़नेस पार्टनर और दोस्तों के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह जातक भाग्य का साथ न मिलने की वजह से असफल हो सकते हैं। ऐसे में, आपको केवल कड़ी मेहनत और समर्पण के द्वारा ही सफलता प्राप्त होगी। हालांकि, आपको सकारात्मक परिणाम पाने के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ेगी। यह जातक अपने दोस्तों के साथ कहीं सैर के लिए जा सकते हैं, परंतु आपको अपनी गतिविधियों को लेकर सावधान रहना होगा।मंगल का मकर राशि में गोचर के दौरान दोस्तों, करीबियों और परिवारजनों की नज़रों में आपके प्रति मान-सम्मान कम हो सकता है। साथ ही, आपको जल्दबाज़ी में आकर निर्णय लेने से बचना होगा। सरल शब्दों में कहें, तो आपको इस अवधि में अपने जीवन से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा। इन जातकों के जीवन में उतार–चढ़ाव रह सकता है। इस दौरान आपके अपने द्वारा लिए गए निर्णयों को लेकर कंफ्यूज़ नज़र आ सकते हैं जिसके चलते आप सफलता हासिल करने में पीछे रह सकते हैं। इन सब वजहों से आपके हाथ से कुछ सुनहरे अवसर निकल सकते हैं।करियर की बात करें, तो आप अपनी मौजूदा नौकरी को छोड़कर एक नई नौकरी की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपको काफ़ी अच्छी लगेगी। अगर आप पदोन्नति की आस लगाए बैठे हुए हैं, तो इस दौरान वह आपको आसानी से प्राप्त नहीं होगी।यदि आपका खुद का व्यापार है, तो आपको मंगल का मकर राशि में गोचर की अवधि में ज्यादा लाभ न मिलने की आशंका है। साथ ही, आपको व्यापार में पार्टनर के साथ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है जिसकी वजह से आपको हानि हो सकती है।प्रेम जीवन में जीवनसाथी और बड़ों के साथ संबंधों में परेशानियां जन्म ले सकती हैं। इसके अलावा, आपको अहंकार से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जिसके चलते आपके रिश्ते में खुशियों का अभाव रह सकता है।स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों को अपने पार्टनर के स्वास्थ्य पर धन ख़र्च करना पड़ सकता है जो आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं इसलिए आपको योग और ध्यान करने की सलाह दी जाती है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ दुर्गाय नमः” मंत्र का 42 बार जाप करें।_*
मिथुन राशि
*_मिथुन राशि के जातकों की कुंडली में मंगल ग्रह आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि छठा भाव प्रयासों, दुख और ग्यारहवां भाव इच्छाओं का होता है।छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी के रूप में मंगल का आपके आठवें भाव में गोचर आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के परिणाम देगा।करियर के क्षेत्र में आपको सीमित प्रगति मिलने के आसार हैं। साथ ही, नौकरी में बदलाव या नौकरी के नए अवसर मिलने में भी बाधाएं आ सकती हैं जिसका असर आपकी तरक्की पर नज़र आ सकता है। करियर में आपको विदेश से भी नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है।अगर आपका व्यापार है, तो आपको कारोबार में डीलिंग के माध्यम से ज्यादा लाभ न होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आप प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में असफल हो सकते हैं।आर्थिक जीवन की बात करें, तो मंगल गोचर के दौरान आपका भाग्य कमज़ोर रहेगा और ऐसे में, आप ज्यादा धन नहीं कमा पाएंगे। साथ ही, आपकी बचत करने की क्षमता भी कमज़ोर रहेगी।जब बात आती है रिश्तों की, तो मंगल गोचर के प्रभाव से रिश्तों में आपसी समझ की कमी रह सकती है, विशेष रूप से जीवनसाथी और करीबियों के साथ। इस प्रकार, आप रिश्ता मज़बूत बनाए रखने में सक्षम नहीं होंगे।स्वास्थ्य के मामले में इस समय आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। हालांकि, छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्याएं जैसे सिर दर्द आदि रह सकता है।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 21 बार जाप करें।_*
कर्क राशि
*_कर्क राशि के जातकों की कुंडली में मंगल महाराज आपके पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं।मंगल का मकर राशि का गोचर के दौरान इन जातकों का सारा ध्यान परिवार की प्रगति और रिश्तों पर केंद्रित होगा। धन प्राप्ति होने की संभावना है और ऐसे में, आपको अच्छा ख़ासा लाभ होगा।करियर की बात करें, तो मंगल गोचर का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान नौकरी में स्थिरता बनी रहेगी और आपका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा। आपको विदेश से नौकरी के अवसर भी प्राप्त होंगे और साथ ही, आपका रिश्ता सहकर्मियों एवं वरिष्ठों के साथ सकारात्मक बना रहेगा। आपको सराहना के रूप में प्रमोशन की प्राप्ति होगी।अगर बात करें व्यापार की, तो इस अवधि में आपको अच्छा लाभ होगा। साथ ही, व्यापार को बढ़ाने के अवसर भी मिलेंगे। यह जातक व्यापार में सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे और आप अपने प्रतिद्वंदियों पर हावी होंगे।आर्थिक जीवन में मंगल का मकर राशि में गोचर की अवधि में आपको लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको भारी लाभ होने के योग बनेंगे, लेकिन ठीक इसी समय आपके खर्चों में भी वृद्धि होगी। ऐसे में, बचत की संभावना कम रह सकती है।प्रेम जीवन में यह समय आपके लिए सकारात्मक रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे और आप हर पल को यादगार बनाने में सक्षम होंगे। इन जातकों के परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे जिनका आप आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।स्वास्थ्य की दृष्टि से, मंगल गोचर की अवधि आपके लिए ज्यादा अच्छी नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपमें उत्साह कम रह सकता है। हालांकि, आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 11 बार जाप करें।_*
सिंह राशि
*_सिंह राशि वालों के लिए मंगल देव आपके चौथे भाव और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, आपका सारा ध्यान परिवार की प्रगति पर केंद्रित होगा। मंगल का मकर राशि में गोचर के दौरान आपके नई संपत्ति खरीदने या उसके माध्यम से लाभ कमाने की संभावना प्रबल होगी। इन जातकों को धन की बचत करने में भाग्य का साथ मिलेगा।करियर के मामले में मंगल का यह गोचर अच्छा रहेगा। इस दौरान आपको नौकरी के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और इनमें विदेश में काम करने का मौका भी शामिल होगा जो आपके लिए फलदायी साबित होगा।जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, उन्हें इस समय बिज़नेस में सफलता पाने का रास्ता मिल सकता है। ऐसे में, आप प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने में सक्षम होंगे। वहीं, आउटसोर्सिंग का व्यापार करने वालों को अपार सफलता के साथ-साथ धन लाभ की प्राप्ति होगी।मंगल गोचर के दौरान आपको पर्याप्त मात्रा में धन लाभ होगा और आप पैसों की बचत भी कर सकेंगे। इस समय आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते आपको अनेक प्रकार से लाभ मिलेगा।बात करें रिश्तों की, तो आप जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सक्षम होंगे। आप इन परिस्थितियों में से प्रसन्न दिखाई देंगे। इस दौरान परिवार में शुभ कार्य होने की संभावना है जिससे घर में खुशहाली का माहौल बना रहेगा।स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह गोचर अच्छा रहेगा क्योंकि आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे।_*
*_उपाय: प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 11 बार जाप करें।_*
कन्या राशि
*_कन्या राशि वालों की कुंडली में मंगल देव आपके तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, मंगल का मकर राशि में गोचर की अवधि में आपको धन हानि और समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपके पास यादें संजोने के ज्यादा पल नहीं होंगे। हालांकि, इन जातकों को अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।बात करें करियर की, तो यह समय समय आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा नहीं रह सकता है। आप कार्यक्षेत्र पर कुछ अप्रिय परिस्थितियों का सामना कर सकते हैं। कुछ जातकों को नौकरी जाने का भय परेशान कर सकता है या कार्यस्थल पर आपके मान-सम्मान में कमी आ सकती है। साथ ही, वरिष्ठों से सराहना मिलना भी इस अवधि में कठिन होगा।अगर आपका खुद का व्यापार है, तो वह इस अवधि में ज्यादा लाभ कमाने में समर्थ नहीं होंगे। साथ ही, आपको हानि होने की आशंका है और आपको प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है जिसके चलते आपके हाथ से लाभ कमाने के सुनहरे अवसर निकल सकते हैं। इस दौरान आप व्यापार के संबंध में बड़े फैसले लेने से बचें, अन्यथा आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।आर्थिक जीवन में मंगल का यह गोचर आपके लिए बड़े खर्चे लेकर आ सकता है। साथ भी, आपको अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करना पड़ सकता है जिसके चलते आप कर्ज़ में आ सकते हैं।बात करें रिश्तों की, तो मंगल गोचर की अवधि में आप पार्टनर से नज़दीकियां बनाए रखने में समस्या का अनुभव कर सकते हैं।जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो आपको पाचन और नींद न आने जैसी स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। साथ ही, आपको आंखों की जांच करवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको आंखों में जलन की समस्या परेशान कर सकती है।_*
*_उपाय: रविवार के दिन भगवान रूद्र के लिए यज्ञ/हवन करें।_*
तुला राशि
*_तुला राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह आपके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं।ऐसे में, मंगल का मकर राशि में गोचर लाभ कमाने की दृष्टि से औसत रहेगा और आपके सामने एक के बाद एक खर्चे आ सकते हैं।जब बात आती है पेशेवर जीवन की, तो यह समय आपके लिए सामान्य कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा। इस दौरान आपके प्रमोशन के योग बनेंगे और साथ ही, आपकी क्षमताओं में भी वृद्धि होगी।जिन जातकों का अपना व्यापार है, तो उन्हें औसत रूप से लाभ की प्राप्ति होगी। हालांकि, आप अपनी बुद्धिमानी साबित करने के साथ-साथ उसका इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप किसी नए व्यापार में प्रवेश कर सकते हैं।आर्थिक जीवन में मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए सामान्य रहेगा। आपके जीवन में धन का प्रवाह सामान्य रहेगा, लेकिन बचत की संभावनाएं कम रह सकती हैं।प्रेम जीवन की बात करें, तो इस समय आप रिश्ते को जीवनसाथी के साथ मधुर बनाए रखने में समर्थ नहीं होंगे जिसकी वजह आपसी समझ की कमी हो सकती है।स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, मंगल गोचर के दौरान आपकी सेहत ज्यादा अच्छी नहीं रहने का अनुमान है। ऐसे में, आपमें ऊर्जा की कमी दिखाई दे सकती है। साथ ही, आपको दांतों और आँखों की जाँच करवाने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको कुछ समस्या का सामना करना पड़ सकता है।_*
*_उपाय: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें।_*
वृश्चिक राशि
*_वृश्चिक राशि वालों के लिए मंगल देव आपके पहले भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं।इसके फलस्वरूप, कार्यों में की जा रही मेहनत और प्रयासों से आपको अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। ऐसे में, आप जीवन में सकारात्मक बदलाव देखेंगे।बात करें करियर की, तो यह समय नौकरी में आगे बढ़ने के लिए श्रेष्ठ रहेगा। मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा, विशेष रूप से उनके लिए जो सरकारी नौकरी और पब्लिक सेक्टर से जुड़े हैं। इस दौरान आपको प्रमोशन और इंसेंटिव मिलने की संभावना है इसलिए आप प्रसन्न दिखाई देंगे।अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप मंगल गोचर के दौरान अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाएंगे। आप अपनी बेहतरीन सर्विस से क्लाइंट को ख़ुश करने में सफल होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप अपनी क्षमताओं के बल पर एक से ज्यादा व्यापार में प्रवेश कर सकेंगे।मंगल का यह गोचर आपके आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा और ऐसे में, आप धन की बचत करने में सक्षम होंगे।प्रेम जीवन को देखें, तो इस दौरान आपका रिश्ता साथी के साथ अच्छा रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे का हर कदम पर साथ देंगे।बात करें स्वास्थ्य की, तो यह समय अनुकूल रहेगा। आप काफ़ी ऊर्जावान और आप सक्रिय रहेंगे।_*
*_उपाय: प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।_*
धनु राशि
*_धनु राशि के जातकों के लिए मंगल ग्रह आपके आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं।इसके फलस्वरूप, मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आ सकता है। सरल शब्दों में कहें, तो आपको सकारात्मक और नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।करियर की बात करें, तो मंगल गोचर का समय आपके करियर के लिए अच्छा रहेगा और आपको लाभ के रूप में पदोन्नति मिल सकती है। इस दौरान आपको प्रमोशन, वेतन वृद्धि या अन्य लाभ मिलने के योग हैं, लेकिन इनमें थोड़ी देरी होने की आशंका है। साथ ही, आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर मिलने की संभावना है।अगर आप खुद का व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में आपको अच्छा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही, आपको भाग्य का साथ मिलने से व्यापार में मुनाफा होगा और कई सुनहरे अवसर मिल सकते हैं।आर्थिक जीवन की बात करें, तो मंगल गोचर को आपके लिए अनुकूल कहा जाएगा। ऐसे में, आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के साथ-साथ बचत करने में भी सक्षम होंगे। अगर आप विदेश में नौकरी करते हैं, तो आपको भाग्य का साथ मिलेगा और आप अपार लाभ कमाने में सक्षम होंगे।प्रेम जीवन में धनु राशि के जातक जीवनसाथी के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सफल होंगे। आप दोनों के बीच आपसी समझ अच्छी रहने के कारण आपके रिश्ते में ख़ुशियाँ बनी रहेंगी।स्वास्थ्य के मामले में यह अवधि अनुकूल रहेगी, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य पर काफ़ी पैसा ख़र्च करना पड़ सकता है।_*
*_उपाय: गुरुवार के दिन भगवान शिव के लिए हवन/यज्ञ करें।_*
मकर राशि
*_मकर राशि वालों के लिए मंगल महाराज आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न/पहले भाव में गोचर करेंगे।इसके परिणामस्वरूप, आपको प्रगति की राह में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपके मन में नकारात्मक विचार रह सकते हैं, जिससे आपका आत्मविश्वास कम हो सकता है। ऐसे में, आपको अपने लक्ष्यों को हासिल करना कठिन लग सकता है। साथ ही, आपके जीवन में मानसिक शांति का अभाव रह सकता है।मंगल का मकर राशि में गोचर करियर के लिए औसत रहेगा और ऐसे में, आप अपनी क्षमताओं को साबित करने में नाकाम रह सकते हैं। साथ ही, वरिष्ठों से भी सराहना न मिलने की संभावना है।अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपको बिज़नेस में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है और ऐसे में, आप ज्यादा लाभ कमाने में सक्षम नहीं होंगे। इस प्रकार, आपको व्यापार में लाभ और हानि दोनों का सामना करना पड़ सकता है जिसे आपके लिए व्यापार को संभालना मुश्किल हो सकता है।आर्थिक जीवन के लिए इस अवधि को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि
TRN LIVE: *🕉️🟢 ॐ गं 🟢🕉️*
*🌞पञ्चाङ्ग 16 _ जनवरी _ 2026 🌞*
⛅ *दिन _ शुक्रवार*
⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी*
⛅ *शाक संवत _ 1947*
⛅ *सूर्यायन _ उत्तरायण*
⛅ *ऋतु _ शिशिर*
⛅ *मास _ माघ*
🌑 *पक्ष _ कृष्ण*
⛅ *तिथि _ त्रयोदशी रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
🌟 *नक्षत्र _ मूल अहोरात्र*
⛅ *योग _ ध्रुव रात्रि 09:06 तक तत्पश्चात व्यघात*
⛅ *करण _ गर 09:22 तक तत्पश्चात वणिज*
🌑 *राहुकाल _ सुबह 11:12 से 12:30:54 तक*
🌞 *सूर्योदय _ 07:20*
🌒 *सूर्यास्त _ 05:43*
🌞 *सूर्य राशि _ मकर*
🌜 *चन्द्र राशि _ धनु*
💫 *दिशाशूल _पश्चिम दिशा में*
🦜 *व्रत_पर्व_विवरण _ प्रदोष व्रत ,मास शिवरात्रि ,मेरु त्रयोदशी*
🧭 *पं. तपेश_अवस्थी* 📱#9549999840
1️⃣ *शुक्रवार 🔺के #शुभाशुभ_मुहूर्त*
राहुकाल 11:12 -12:30
यमगण्ड 15:06 - 16:24
गुलीक काल 08:36 - 09:54
*अभिजित 11:50 -12:35*
दूर मुहूर्त 00:39 - 00:41
दूर मुहूर्त 00:48 - 00:50
2️⃣🌞 *दिन_का_चौघड़िया*
*चर 07:20 - 08:36 शुभ*
*लाभ 08:36 - 09:54 शुभ*
*अमृत 09:54 - 11:12 शुभ*
काल 11:12 - 12:29 अशुभ
*शुभ 12:29 - 01:47 शुभ*
रोग 01:47 - 03:05 अशुभ
उद्वेग 03:05 - 04:23 अशुभ
*चर 04:23 - 05:41 शुभ*
3️⃣🌒 *रात_का_चौघड़िया*
रोग 05:41 - 07:23 अशुभ
काल 07:23 - 09:05 अशुभ
*लाभ 09:05 - 10:47 शुभ*
उद्वेग 10:47 - 12:29 अशुभ
*शुभ 12:29 - 02:11 शुभ*
*अमृत 02:11 - 03:54 शुभ*
*चर 03:54 - 05:35 शुभ*
रोग 05:35 - 07:20 अशुभ
4️⃣🌞 *दिन_का_होरा*
शुक्र 07:20 - 08:20
बुध 08:20 - 09:20
चन्द्र 09:20 - 10:20
शनि 10:20 - 11:20
गुरु 11:20 - 12:20
मंगल 12:20 - 13:20
सूर्य 13:20 - 14:20
शुक्र 14:20 - 15:20
बुध 15:20 - 16:20
चन्द्र 16:20 - 17:20
शनि 17:20 - 18:20
गुरु 18:20 -19:20
5️⃣🌒 *रात_का_होरा*
मंगल 19:20 -20:20
सूर्य 20:20 - 21:20
शुक्र 21:20 - 22:20
बुध 22:20 - 23:20
चन्द्र 23:20 - 24:20
शनि 24:20 - 01:20
गुरु 01:20 - 02:20
मंगल 02:20 - 03:20
सूर्य 03:20 - 04:20
शुक्र 04:20 - 05:20
बुध 05:20 - 06:20
चन्द्र 06:20 - 07:20
🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष_केंद्र*🕉️
*#ज्योतिष_CUSTOMIZED #VEDIK_VAASTU#वास्तु(नक़्शे)-#PDF_KUNDLI_वैदिक_कर्मकांड*
🔻 *पं.#तपेश_अवस्थी*🔻
TRN LIVE: *आज का राशिफल व पंचांग*
**********************
*16 जनवरी, 2026, शुक्रवार*
*===================*
*आज और कल का दिन खास*
***********************
16 जनवरी 2026 : प्रदोष व्रत आज।
16 जनवरी 2026 : मासिक शिवरात्रि आज।
16 जनवरी 2026 : जैन समुदाय की मेरू त्रयोदशी आज।
16 जनवरी 2026 : मुस्लिम समुदाय आज मनायेगा शब ब ए मिराज।
17 जनवरी 2026 : राष्ट्रीय उत्कृष्ट दिवस कल।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।
आज का राशिफल
*******************
16 जनवरी, 2026, शुक्रवार
=====================
मेष राशि : किसी के बहकावे में आकर बना काम बिगाड़ लेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए समय संघर्ष पूर्ण है। धन का दुरुपयोग न करें। जीवनसाथी का साथ आगे बढऩे में मदद करेगा। यात्रा हो सकती है। मौद्रिक लाभ का संकेत है और आप आय का एक अतिरिक्त स्रोत भी स्थापित कर सकते हैं।
वृष राशि : व्यवसाय में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा। विरोधी आप को नीचा दिखाने का हरसंभव प्रयास करेंगे। जो लोग कभी आप को अपना आदर्श मानते थे, वे ही आज आप के किये कार्यों में खामी निकालेंगे। आप परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने जा सकते हैं।
मिथुन राशि : नौकरीपेशा जातकों को कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। आप अपना काम करते हुए आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। समय अनुकूल है, जितना पैसा कमा सकते हैं कमा लो। आजीविका के साधनों में कमी आएगी। भूमि संबंधित किये निवेश से लाभ होगा। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी। यात्रा आनंदप्रद रहेगी।
कर्क राशि : समय के साथ हो रहे बदलाव के कारण तनाव बढ़ेगा। कई महत्वपूर्ण कार्य रुकने के कारण परेशानी बढ़ सकती है। परिवार में हो रही अनदेखी से नाराज रहेंगे। संतान का साथ मन को उत्साहित करेगा। अनुत्पादक गतिविधियों पर समय व्यतीत करने से बचें अन्यथा कुछ अन्य काम आधे-अधूरे रह जाएंगे।
सिंह राशि : जिन लोगों से आपने वादा किया था वह निभाने का वक्त आ गया है। पारिवारिक कार्यक्रमों में बड़ा खर्च होगा। अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए फिजूल खर्च होगा। कान से संबंधित पीड़ा संभव है। प्रॉपर्टी या वाहन में भी निवेश संभव है। प्रतिद्वंद्वी गतिविधि बढ़ेगी।
कन्या राशि : राजनीति में आने का मन हो रहा है। जो भी करें विचार और गहन चिंतन के बाद निर्णय लें। पारिवारिक जनों से मनमुटाव होगा। मांगलिक कार्यों पर धन खर्च होगा। वाहन मशीनरी का प्रयोग सतर्कता से करें। परिवार में कोई उत्सव आदि हो सकता है। आपकी कुछ महत्वाकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं।
तुला राशि : विद्यार्थियों के लिए बेहतर समय है। यदि किसी बड़ी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं, तो सफलता की संभावना बहुत अधिक है। समय रहते जरूरी कार्य पूरे करें। अपनी जिम्मेदारी निभाने में सफल होंगे। आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है। पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे। कोयला कपड़ा कागज और कारखानों के स्वामियों के लिए समय उपयुक्त है।
वृश्चिक राशि : जीवनसाथी के साथ सुखद यात्रा का योग भी बन रहा है। अपनी क्षमता को पहचाने और कार्य करें आप कर सकते हैं, फिर भी रुके हुए है। आत्मविश्वास की कमी के कारण कोई भी कार्य या फैसला लेने में पीछे रहेंगे। संतान सुख संभव है। कहीं फंसा हुआ धन मिलने के योग बनेंगे।यात्रा निरस्त होगी। आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है। पेट संबंधित रोग से ग्रस्त रहेंगे।
धनु राशि : यदि बहुत लंबे समय से संतान सुख से वंचित हैं, तो इससे बेहतर समय अभी और जल्दी नहीं आने वाला, जिसमें आप संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर सकते हैं। आप क्यों दूसरे के मामलों में दखल देते हैं। अपने अधिकारियों से विवाद करना आपके लिए नुकसानदायक होगा। कारोबार में अनचाही अड़चनों से मन खिन्न रहेगा। लौह व्यवसायियों के लिए समय मध्यम है।
मकर राशि : धन के मामले में समय सामान्य है, आप नए कार्यों का प्रारम्भ कर सकते हैं। सोचे कार्य समय पर होंगे। कार्यस्थल पर अनुकूल वातावरण मिलेगा। अधिकारी आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करेंगे। निजी कार्य में दूसरों को प्रवेश न दें। विदेश जाने के योग हैं। अध्ययन में रुचि कम ही रहेगी। आप अपने घर के निर्माण के लिए अत्यधिक धन खर्च कर सकते हैं।
कुम्भ राशि : यात्रा में थोड़ी सावधानी बरतें। धन तथा कीमती सामानों को सुरक्षित रखें। आकस्मिक आये कार्यों की अधिकता से व्यस्त रहेंगे। संतों का सान्निध्य प्राप्त होगा। मकान की मरम्मत पर धन लगेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है। पारिवारिक रीति रिवाजों को करने के लिए धन लगेगा। आत्मविश्वास की कमी के कारण कोई भी कार्य या फैसला लेने में पीछे रहेंगे।
मीन राशि : न्यायालय संबंधित मामले अभी थोड़ा लम्बा चल सकते हैं। मनमर्जी न करें। हालात को समझें फिर फैसले करें। संतान के व्यवहार पारिवारिक माहौल बिगड़ सकता है। नए काम के मिलने से उत्साहित रहेंगे। अध्ययन में आ रही परेशानी दूर होगी। पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा। कारोबार में अनचाही अड़चनों से मन खिन्न रहेगा।
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 911608917
आज का पंचांग
==========
16 जनवरी 2026, शुक्रवार
************************
तिथि त्रयोदशी 10:24 PM
नक्षत्र मूल पूर्ण रात्रि
करण गर, 09:24 AM,
वणिज 10:24 PM
पक्ष कृष्ण
योग ध्रुव 09:06 PM
वार शुक्रवार
सूर्योदय 07:15 AM
सूर्यास्त 05:46 PM
चन्द्रमा धनु
राहुकाल 11:11 - 12:30 PM
विक्रमी संवत् 2082
शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )
मास अमांत पौष
मास पूर्णिमांत माघ
शुभ मुहूर्त
अभीजित 12:09 - 12:51 PM
राजेन्द्र गुप्ता,
ज्योतिषी और हस्तरेखाविद
मो. 9116089175
नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।
विक्की प्रजापत की पोस्ट..?
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

