आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक पंचांग प्रकाशित स्थल *लोहड़ी और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ ! ये त्यौहार आपके जीवन में तिल-गुड़ की मिठास, पतंगों की उड़ान और सूर्य की ऊर्जा लेकर आएँ, आप सभी को खुशियाँ और समृद्धि प्रदान करें । अन्नत शुभकामनाओं सहित आप सभी को पुनः हार्दिक मंगलकामनाएँ और बधाई* 🙏
सीएम योगी का बुलडोजर चला उत्तर प्रदेश के देवरिया में रविवार को 50 साल पुरानी अवैध मजार पर बुलडोजर चलाया गया. मेन गेट, बाउंड्री, 6 पिलर, 3 दुकानें और गुंबद को तोड़ा गया. अब सोमवार को 11 बजे के बाद फिर से ध्वस्तीकरण शुरू होगा. बेसमेंट का छत और हॉल तोड़ा जाएगा. नगर पालिका ने
TRN LIVE: *हिमाचल सीएम सुक्खू बोले- अप्रैल और मई में ही पंचायत चुनाव करवाना चाहती है सरकार*
*सीएम सुक्खू ने कहा कि निश्चित रूप से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने हैं। पहले भी कह चुके हैं कि सरकार अप्रैल और मई में चुनाव करवाना चाहती है।*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि पंचायती राज चुनाव के बारे में हाईकोर्ट के फैसले का राज्य सरकार अध्ययन कर रही है। निश्चित रूप से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाए जाने हैं। पहले भी कह चुके हैं कि सरकार अप्रैल और मई में चुनाव करवाना चाहती है। इस बारे में निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी स्टेक होल्डरों से बातचीत होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने यह बात राज्य सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही।
*चुनाव के लिए आयोग तैयार 20 जनवरी को बुलाए अफसर*
हिमाचल प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव कराने को तैयार है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त अनिल खाची ने आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक की। करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में चुनाव तैयारियों पर चर्चा की गई। हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेशों पर भी गहनता से मंत्रणा की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस मामले में 20 जनवरी को सरकार के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय में हुई बैठक में बताया गया कि हिमाचल में 65 हजार वोटर है।
वार्डों में पोलिंग स्टेशन स्थापित किए जाने हैं, लेकिन यह पोलिंग स्टेशन परीक्षा खत्म होने के बाद चयनित किए जाएंगे। इसके अलावा 22,000 बूथ स्थापित होंगे। चुनाव में 35 हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जानी है। 20 जनवरी को होने वाली बैठक में पंचायत रोस्टर जारी किए जाने पर चर्चा होनी है। 28 फरवरी से पहले पहले इन सभी प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वर्ष 2011 की जनगणना को पंचायत चुनाव आधार मानते हुए तैयारियां की हैं। अब हाईकोर्ट के फैसले के बाद आयोग और सरकार की कसरत शुरू हो गई है।
TRN LIVE: *चिट्टा तस्करी में संलिप्त पुलिस कर्मियों की संपत्ति की होगी गहन जांच, सीएम सुक्खू ने दिए निर्देश*
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बाद सरकार ने तय किया है कि ऐसे सभी पुलिस कर्मियों की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जाएगी
हिमाचल प्रदेश में चिट्टा तस्करी में संलिप्त पाए गए पुलिस कर्मियों के खिलाफ अब कार्रवाई और सख्त होने जा रही है। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बाद सरकार ने तय किया है कि ऐसे सभी पुलिस कर्मियों की संपत्ति और वित्तीय लेन-देन की गहन जांच की जाएगी। अवैध कारोबार से अर्जित संपत्ति का पता लगाने के लिए उनके बैंक खातों, निवेश और अन्य आर्थिक स्रोतों को खंगाला जाएगा, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उन्होंने नशा तस्करी से कितना धन कमाया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जांच एजेंसियां पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) भी खंगालेंगी। इससे यह पता लगाया जाएगा कि वे किन-किन लोगों के लगातार संपर्क में थे और नशा तस्करी के नेटवर्क में उनकी भूमिका कितनी गहरी थी।
TRN LIVE: *हिमाचल के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार, 19 स्थानों पर पारा 5 डिग्री से कम*
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उधर, राज्य के 19 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है।
नए पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में चार दिन बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। उधर, राज्य के 19 स्थानों पर रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। इनमें से दो स्थानों पर माइनस व तीन जगह शून्य में दर्ज किया गया है। बीते 24 घंटों के दाैरान बरठीं, हमीरपुर, ऊना, मंडी, कांगड़ा व बिलासपुर में शीतलहर दर्ज की गई। वहीं पांवटा-साहिब में मध्यम कोहरा छाया रहा। आज राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए हुए हैं।
कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 6.6, सुंदरनगर 1.5, भुंतर 1.3, कल्पा 0.0, धर्मशाला 3.2, ऊना 2.0, नाहन 6.1, पालमपुर 2.0, सोलन 0.6, मनाली 2.6, कांगड़ा 2.4, मंडी 2.7, बिलासपुर 3.0, हमीरपुर 1.4, जुब्बड़हट्टी 6.5, कुफरी 6.0, कुकुमसेरी -7.4, नारकंडा 4.1, रिकांगपिओ 1.6, सेऊबाग 2.8, बरठीं 0.3, चाैपाल 6.0, कसाैली 8.3, पांवटा साहिब 8.0, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -7.7, नेरी 7.5 व बजाैरा में 2.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इस दिन से बारिश-बर्फबारी के आसार
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार पूरे प्रदेश में 15 जनवरी तक माैसम साफ रहने के आसार हैं।
*खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें*
TRN LIVE: *बरनाला में एनकाउंटर: बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग एक आरोपी को लगी गोली, दो गैंगस्टर गिरफ्तार*
पंजाब के बरनाला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ है और पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बरनाला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो गैंगस्टरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इस दौरान गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जबकि पुलिस की गाड़ी को भी गैंगस्टरों की गोली लगी है।
TRN LIVE देश और राज्यों से बड़ी खबरें*
*1* सनातन धर्म को मिटाना आसान नहीं, ये सूरज और चांद की तरह अमर', सोमनाथ मंदिर को लेकर बोले शाह
*2* अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। मंगलवार को अमित शाह ने गांधीनगर में 267 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।शाह ने कहा, '16 बार तबाह किए जाने के बावजूद सोमनाथ मंदिर 1000 साल बाद भी पूरे गर्व और सम्मान के साथ खड़ा है और इसके शीर्ष पर धर्मध्वजा लहरा रही है।'
*3* शाह ने कहा, 'एक हजार साल पहले महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और इसे तोड़ा। उसके बाद अन्य हमलावरों जैसे अलाउद्दीन खिलजी, अहमद शाह, महमूद बेगड़ा और औरंगजेब ने भी हमले किए, लेकिन हर हमले के बाद मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया।
*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- कुत्ते के काटने पर भारी मुआवजा तय होगा, जो आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित, वे अपने घर ले जाएं; उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते
*5* आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा
*6* हमने पाकिस्तान की परमाणु हमले की गीदड़भभकी की हवा निकाली', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले सेना प्रमुख
*7* कांग्रेस बोली- BJP और चीन में कौन सा गुप्त समझौता, भाजपा मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए
*8* भाजपा मुख्यालय के बाद अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का दल संघ के दरवाजे पर पहुंचा है। चीनी नेताओं ने आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की। इस दौरान यह बैठक करीब एक घंटे चली। यह शिष्टाचार भेंट चीनी पक्ष के अनुरोध पर हुई।
*9* राहुल गांधी ने विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज अटकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'जन नायकन' को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर हमला है। पीएम मोदी आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’
*10* तमिलनाडु में सबसे ज्यादा IVF क्लिनिक, एक्सपर्ट बोले- महिलाओं की हाई एजुकेशन, रोजगार और शहरी लाइफस्टाइल बड़ा कारण; गुजरात दूसरे नंबर पर
*11* बंगाल में दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण मिले, दोनों की हालत गंभीर, प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हैं; केंद्र बोला- एक्सपर्ट्स टीम भेजी
*12* PM मोदी की डिग्री मामला: आप नेताओं को मानहानि मामले में हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल-संजय सिंह की याचिकाएं खारिज
*13* नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-शिवसेना की जीत पर कोई संदेह नहीं, विपक्ष के पास देने के लिए कुछ नहीं, बोले फडणवीस
*14* मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए छतें किराए पर, अहमदाबाद में छतों का किराया 20 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक; पतंगें, खाना-पीना साथ में
*15* '10 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद', ब्लिंकिट ने हटाया फीचर; Zepto, जोमैटो और स्विगी ने भी मानी सरकार की बात
*16* चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई, सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर
*17* सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,628 पर बंद, निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, फार्मा और ऑटो शेयर्स में बिकवाली
*18* दावा- ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की हत्या, ज्यादातर की उम्र 30 साल से कम; जर्मनी बोला- ईरान में सरकार का खेल खत्म
TRN LIVE: *हिमाचल में ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के तबादलों से सरकार ने हटाई रोक, अब सशर्त हो सकेंगे*
*प्रदेश सरकार ने तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।*
हिमाचल प्रदेश सरकार ने तबादलों पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। इस संबंध में मंगलवार को कार्मिक विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। *सरकार ने यह तय किया है कि संबंधित मंत्री 31 मार्च 2026 तक शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के टीचिंग कैडर को छोड़कर सी और डीसी श्रेणी कर्मचारियों के ट्रांसफर को मंजूरी दे सकेंगे*। इस समय के दौरान संबंधित मंत्री शर्तों का सख्ती से पालन करते हुए सामान्य तबादला आदेश जारी कर सकेंगे।
*तबादलों के इन शर्तों का करना होगा पालन*
ट्रांसफर आदेश पूरी तरह से "व्यापक मार्गदर्शक सिद्धांत-2013 के अनुसार दिया जाना चाहिए, जो 10 जुलाई 2013 के जरिये सर्कुलेट किया गया था और जिसे समय-समय पर बदला गया है। ट्रांसफर का ऑर्डर देते समय, किसी अधिकारी के तीन साल के सामान्य कार्यकाल/स्टे पर विचार किया जाना चाहिए। प्रभारी मंत्री अपने-अपने विभागों में ऐसे सभी नियमित ग्रुप-सी और ग्रुप-डी कर्मचारी के ट्रांसफर को मंजूरी देने-फैसला करने के लिए अधिकृत हैं, जिन्होंने अभी की पोस्टिंग की जगह पर सामान्य स्टे पूरा कर लिया है। इसमें शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभागों के टीचिंग कैडर शामिल नहीं है।
*कर्मचारी सीधे अपने विभाग में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे*
प्रशासनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ताबदले कम से कम होंगे और किसी भी हालत में विभाग में कैडर की संख्या के तीन प्रतिशत से ज्यादा नहीं होंगे। यह पक्का करना संबंधित विभाग/निगम/बोर्ड/यूनिवर्सिटी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी कि किसी भी हालत में यह तीन फीसदी की लिमिट पार न हो। जहां कम समय के लिए रहने, कम दूरी आदि में छूट/माफी शामिल है, वहां ट्रांसफर, नियमों के अनुसार प्रभारी मंत्री के जरिये मुख्मंत्री की मंज़ूरी से किया जाएगा। कर्मचारी सीधे अपने विभाग में ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्मिक विभाग सभी प्रशासनिक सचिवों, विभाग प्रमुखों, मंडलीय प्रबंधकों व डीसी को इन निर्देशों को सभी संबंधित लोगों के ध्यान में लाने को कहा है ताकि इसका सख्ती से पालन हो सके। इन निर्देशों को विभाग की वेबसाइट यानी www.himachal.nic.in/personnel पर देखा जा सकता है।
TRN LIVE: *आवारा कुत्ते के काटने पर देना पड़ेगा मुआवजा, SC बोला, राज्य सरकारों पर डाली जाएगी जिम्मेदारी*
जो आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित वे अपने घर ले जाएं
मामले पर अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि बच्चों या बुजुर्गों को कुत्तों के काटने, चोट लगने या मौत के हर मामले में हम राज्य सरकारों से भारी मुआवजा दिलवाएंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में नियमों को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगर आपको इन जानवरों से इतना प्यार है, तो इन्हें अपने घर क्यों नहीं ले जाते। ये कुत्ते सडक़ों पर क्यों घूमते रहें, लोगों को काटें और डराएं। उन्हें हम ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बैंच ने कहा कि कुत्तों में एक खास तरह का वायरस होता है, जिसका कोई इलाज नहीं है। अब तक चार दिन की सुनवाई में इमोशन सिर्फ कुत्तों के लिए ही दिख रही है। जब कुत्ते नौ साल के बच्चे पर हमला करते हैं, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
क्या हम इस पर आंखें मूंद लें। जस्टिस नाथ ने कहा कि हम बच्चों या बुजुर्गों को कुत्ते के काटने से होने वाली हर मौत या हमले के लिए राज्य सरकार पर भारी मुआवजा तय करेंगे। सरकार कुछ नहीं कर रही है। साथ ही उन लोगों पर भी जवाबदेही तय होनी चाहिए, जो कह रहे हैं कि हम कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। ऐसा करो, उन्हें अपने घर ले जाओ। कुत्ते इधर-उधर गंदगी क्यों फैलाएं, काटें और लोगों को डराएं? इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को दोपहर दो बजे से होगी।
TRN LIVE: *नई गाडिय़ां आने के बाद हटाई जाएंगी पुरानी बसें, अग्निहोत्री बोले, पैसा कमाना नहीं, जनसेवा है निगम का उद्देश्य*
उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एचआरटीसी के पास वर्तमान में लगभग 3200 बसें हैं, जिनमें से करीब 500 बसें हटाना अनिवार्य हो गया है। औसतन 15 वर्ष या नौ लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को हटाया जाता है। जब तक 297 इलेक्ट्रिक बसें और 250 मिनी बसें और 100 टैम्पो ट्रैवलर शामिल नहीं होती, तब तक पुरानी बसों को पूरी तरह हटाना संभव नहीं है। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल घाटे-मुनाफे के पैमाने पर आंकना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी एक व्यावसायिक संस्था नहीं, बल्कि जनसेवा का उपक्रम है, जिसने प्रदेश में पिछले 50 वर्षों से लोगों की जीवनरेखा के रूप में काम किया है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी को लोगों की सुविधा के लिए 28 तरह की विभिन्न श्रेणियों किराए में छूट देनी पड़ती हैं। कई दुर्गम और घाटे वाले क्षेत्रों में निजी ऑपरेटर बसें नहीं चलाते, लेकिन वहां भी निगम अपनी सेवाएं जारी रखता है। कोरोना काल हो या प्राकृतिक आपदाएं एचआरटीसी ने हर परिस्थिति में लोगों की सेवा की है। ऐसे में मुनाफा कमाना स्वाभाविक रूप से कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को मिलने वाली आर्थिक सहायता पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा दी जाती है।
इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल
इलेक्ट्रिक बसों के ट्रायल को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल एक बस ट्रायल के लिए लाई गई है। इसे 18 डिपुओं के अंतर्गत 36 स्थानों पर चलाकर परखा जा रहा है। अर्की, सोलन और सराहन जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में बस की चार्जिंग और संचालन की व्यावहारिकता का परीक्षण किया जा रहा है।
ओवरलोडिंग से एक्सीडेंट
सिरमौर जिले के हरिपुरधार में हुए बस हादसे पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 82 यात्री सवार थे, जबकि हादसे में 14 लोगों की मौत हुई। ओवरलोडिंग को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।
जारी रहेगी व्यवस्था
हिमकार्ड को लेकर फैल रही अफवाहों पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी में जो व्यवस्था अभी लागू है, वही आगे भी जारी रहेगी। हिमकार्ड यात्रा से संबंधित नहीं है, बल्कि कर्मचारियों के लिए अलग पहचान पत्र है।
TRN LIVE: *IAS-IPS पर दो मंत्री आमने-सामने, विक्रमादित्य के धन आबंटन में बंदरबांट के आरोप पर जगत सिंह खफा*
हिमाचल कैडर के बाहरी राज्यों के आईएएस-आईपीएस जैसे प्रशासनिक अधिकारियों पर धन के आबंटन में बंदरबांट के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह के आरोपों से बागबानी मंत्री जगत सिंह नेगी निराश दिखाई दिए। जगत सिंह नेगी विक्रमादित्य सिंह द्वारा सोशल मीडिया पर की पोस्ट पर कहा कि वह विक्रमादित्य सिंह के बयान से इतेफाक नहीं रखते है। बाहर के प्रदेशों के बहुत सारे अफसर अच्छा काम भी कर रहे हैं। गुण-दोष दोनों तरफ होता है। स्पेस्फिक होना चाहिए कि कौन ठीक नहीं है। जरनल स्टेटमेंट देने से काम नहीं चलता। इससे जो अच्छा काम कर रहे हैं, वह भी हतोत्साहित होते हंै। इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि हिमाचल के संसाधन प्रदेश के लोगों के हैं, यदि केंद्र से भी पैसे लाए जा रहे हैं, वो भी हिमाचल के लोगों के हैं। अधिकारियों को कोई अधिकार नहीं कि वह अपने हिसाब से पैसों की एलोकेशन करें।
उन्होंने कहा कि पैसों की बंदरबाट अगर हुई भी है, तो उसे सहन नहीं किया जाएगा और इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा। बता दें कि मंगलवार देर शाम को अपने सोशल मीडिया पेज पर आईएएस व आईपीएस अधिकारियों को लेकर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हम उपमुख्यमंत्री के मंडी अभिभाषण से सहमत है कि कुछ बाहरी अधिकारी हिमाचल की धज्ज्यिां उड़ा रहे हैं, उन्हें हिमाचल से कोई ज्यादा सरोकार नहीं है। समय रहते उनसे निपटने की आवश्यकता हैं, नहीं तो हिमाचल के हित निपट जाएंगे।
क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सचिवालय में बन रहे भवन के निर्माण को लेकर जो खामियां उजागर हुई है, वह रिपोर्ट अप्रैल 2025 की है। रिपोर्ट उनके पास पहुंच गई है और इसका अवलोकन किया जा रहा है। अगर संबंधित एजेंसी ने क्वालिटी के साथ समझौता किया है, तो विभाग नियमानुसार कारवाई करेगा।
TRN LIVE: *Cabinet Meeting : 19 को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, बैठक में पंचायत चुनाव पर बड़ा फैसला ले सकती है सरकार*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक 19 जनवरी सोमवार को बुलाई है। यह बैठक सुबह 11 बजे बजे राज्य सचिवालय में शिखर सम्मेलन हाल में होगी। इस बैठक के लिए संबंधित सचिवों को एजेंडा तैयार करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने दे दिए हैं। इस बैठक में राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर फैसला ले सकती है। हाई कोर्ट ने 30 अप्रैल से पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने को कहा है, जबकि वर्तमान परिसीमन प्रक्रिया के अनुसार इस डेडलाइन को फॉलो करना संभव नहीं है। इसलिए इस फैसले के खिलाफ अपील का निर्णय भी हो सकता है। 19 जनवरी की कैबिनेट के बाद 20 जनवरी को राज्य चुनाव आयोग ने पंचायती राज चुनाव पर ही फैसला लेने के लिए मुख्य सचिव और अन्य संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई है। कैबिनेट में हुए फैसले की जानकारी राज्य चुनाव आयोग को अगले दिन दी जा सकती है।
राज्य सरकार ने नए बजट पर फरवरी में काम शुरू करना है। इसके लिए पहले सप्ताह में विधायक प्राथमिकता बैठकें बुुलाई गई हैं। केंद्र सरकार का बजट पहली फरवरी को आ जाएगा। रेल बजट भी इसी का हिस्सा होगा। इस बार संसद सत्र में 16वें वित्त आयोग की सिफारिशें भी रखी जानी हैं। हिमाचल को यह पता करना है कि राज्य के लिए 16वें वित्त आयोग ने क्या सिफारिश की है? अगले पांच साल कैसे चलेंगे, यह वित्त आयोग की इसी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
दिल्ली जा सकते हैं सीएम
कैबिनेट से पहले सीएम बुधवार को दिल्ली भी जा सकते हैं। उनका केंद्रीय मंत्रियों में मिलने का प्रोग्राम है। सेब बागबानों के साथ मंगलवार को हुई बैठक मेंं भी उन्होंने आयात शुल्क का मामला दिल्ली में वित्त मंत्री और वाणिज्य मंत्री से उठाने का आश्वासन दिया है।
TRN LIVE: *भवन निर्माण कामगारों के बनेंगे हिमकेयर कार्ड, बैठक के दौरान CM के निर्देश, कामगारों की e-KYC भी होगी*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत सभी कामगारों का हिमकेयर कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को यहां आयोजित बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि कामगार, समाज का अभिन्न अंग हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। मुख्यमंत्री ने कामगारों का ई-केवाईसी हिम परिवार पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश देते हुए इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग इत्यादि के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि उसी दर पर प्रदान की जाए, जितनी सरकारी संस्थानों में उस विषय की फीस है। उन्होंने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के दिव्यांग बच्चों को मुख्यमंत्री सहारा योजना से जोड़ा जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगार के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की वित्तीय सहायता तथा कामगार के दो बच्चों के लिए भी विवाह के लिए 51-51 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि की विस्तार से जानकारी दी।
प्रदेश सरकार ने दिए 500 करोड़ के लाभ
बोर्ड के सदस्य सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत कामगारों को लाभ प्रदान करने के लिए अभी तक लगभग 500 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बोर्ड के तहत 4,76,052 कामगार पंजीकृत हैं। बैठक में मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव प्रियंका बासु इंगटी और आशीष सिंहमार, निदेशक डीडीटीजी डॉ. निपुण जिंदल, श्रम आयुक्त वीरेंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
इस साल 1606 लाभार्थियों को 31.06 लाख की पेंशन
प्रदेश सरकार द्वारा मजदूरों के समग्र कल्याण के लिए विभिन्न कार्यक्रम लागू किए जा रहे हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं पर 20.70 करोड़ रुपए, 2024-25 में 33.27 करोड़ रुपए और वर्ष 2025-26 में अभी तक 26.23 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं, जो सराहनीय है। वित्त वर्ष 2025-26 में बोर्ड की पेंशन योजना के तहत 1606 लाभार्थियों को 31.06 लाख रुपए की पेंशन प्रदान की गई है।
TRN LIVE: *Himachal : पंचायतों में 21-22 को एंटी चिट्टा सभा*
Sukhu Sarkar ke teen saal :
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, नशे में फंसे युवाओं के पुनर्वास और कार्रवाई पर होगी चर्चा
हिमाचल प्रदेश के स्थानीय समाचार
साहसिक पर्यटन गतिविधियाँ
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 21 और 22 जनवरी, 2026 को एंटी चिट्टा ग्राम सभा आयोजित की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में चिट्टा से संबंधित विभिन्न सूचनाओं की समीक्षा, चिट्टा की लत में फंसे स्थानीय युवाओं के पुनर्वास सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा और कार्यवाही की जाएगी। इन एंटी चिट्टा ग्राम सभाओं में अन्य विभागों के अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे। ग्राम सभा में चिट्टा से संबंधित पंचायत की संपूर्ण मैपिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टा के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश भर में प्रीमियर लीग की तर्ज पर एंटी चिट्टा अवयेरनेस स्पोट्र्स टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे। इन टूर्नामेंट में कबड्डी, क्रिकेट और वॉलीबाल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। ये टूर्नामेंट ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीमों को मुख्यमंत्री द्वारा ईनाम राशि भी प्रदान की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि चिट्टा तस्करी और सप्लाई की चेन को तोडऩे के लिए बहुआयामी रणनीति अपनाई जा रही है। चिट्टा तस्करों की संपत्तियों की पहचान कर ली गई है। इन संपत्तियों को ध्वस्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग को चिट्टे के दुष्प्रभावों के संबंध में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए स्कूल की पाठ्य पुस्तकों में एक अध्याय शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत स्तर पर गठित नशा निवारण समितियों में ग्राम पंचायत प्रधान और पंचायत समिति सदस्यों को विशेष आमंत्रित सदस्यों में भी शामिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चिट्टा के खिलाफ अभियान में एफपीओ और महिला मंडलों को शामिल करने के निर्देश भी दिए। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार राम सुभग सिंह, मुख्य सचिव संजय गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव केके पंत, मुख्यमंत्री के सचिव राकेश कंवर, सचिव सी पालरासु, महाधिवक्ता अनूप रतन, निदेशक ग्रामीण विकास राघव शर्मा और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
TRN LIVE: *दिल्ली पहुंचा बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन का मुद्दा, धर्माणी ने वित्त मंत्री से परियोजनाओं के लिए मांगी सहायता*
हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ आयोजित बैठक में भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के साथ साथ बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन परियोजना का मुद्दा उठाया गया है। केंद्र से आग्रह किया गया है कि प्रदेश में चल रही ऐसी सभी बड़ी परियोजनाओं का खर्चा केंद्र सरकार स्वयं वहन करे। यह खुलासा अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने किया है।
मंत्री राजेश धर्माणी हाल ही में दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए। उनका कहना है कि केंद्र सरकार को आगामी बजट में प्रदेश की वित्तीय सहायता में बढ़ोतरी करनी चाहिए। मंत्री ने प्रदेश प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है इसलिए आपदाओं से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र सरकार से उदार आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की गई है।
प्रदेश सरकार के खर्चे गिनवाए
सामरिक महत्त्व की रेलवे लाइन बिलासपुर-भानुपल्ली-बैरी के अलावा बद्दीं-चंडीगढ़ रेलवे लाइन के निर्माण पर हो रहे खर्च का मुद्दा भी उठाया गया है। उन्होंने बैठक में तथ्यों के साथ स्थिति रखी कि रेलवे लाइन निर्माण में प्रदेश सरकार को लगभग 38 प्रतिशत खर्च वहन करना पड़ रहा है, जबकि कांगड़ा हवाई पट्टी के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण पर भी प्रदेश सरकार को 50 प्रतिशत व्यय करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार ऊना में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण पर भी प्रदेश सरकार को ही खर्च उठाना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है कि प्रदेश में चल रही ऐसी सभी परियोजनाओं का खर्चा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाए।
TRN LIVE: *वन विभाग बांटेगा ईको टूरिज्म साइट्स, आबंटन के 8वें चरण की तैयारी, फॉरेस्ट सर्कल को रेकमेंडेशन भेजने के निर्देश*
हिमाचल में ईको टूरिज्म की चिन्हित साइट्स के आबंटन के लिए वन विभाग ने पांचवें चरण की तैयारी भी आरंभ कर दी है। इस कड़ी में विभाग ने फॉरेस्ट सर्कल को आदेश जारी कर साइट्स को लेकर अपनी रेकमेंडेशन भेजने को कहा है। फील्ड से रिपोर्ट मिलने के उपरांत विभाग इनके आबंटन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करेगा। वन विभाग के प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट डा. संजय सूद ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने चार अलग-अलग चरणों में राज्य भर में 18 ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित कर दिया है, वहीं मौजूदा समय में प्रांरभिक तौर पर विभाग के पास 73 चिन्हित साइट्स है। हालांकि इनकी संख्या अधिक या कम भी हो सकती है। अहम है कि विभाग के इस कदम से जहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिला है, वहीं प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को नए डेस्टिनेशन भी दिए गए हैं। सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिले हंै। वहीं, स्थानीय उत्पादों के लिए भी एक व्यापारिक मंच मिल रहा है।
वन विभाग ने पहले चरण में दो ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया। दूसरे चरण में पांच, तीसरे में तीन और चौथे चरण में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की आठ ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया है। उधर, वन विभाग ने अब राज्य में पांचवें चरण के तहत ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत विभाग ने फील्ड से चिन्हित साइट्स में से पांचवें चरण में आबंटित किए जाने वाले स्थानों को लेकर रेकमेंडेशन मांगी है। वन विभाग के प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट डा. संजय सूद का कहना है कि महकमे ने प्रदेश भर में चार चरणों के माध्यम से 18 साइट्स को आबंटित कर दिया है, जबकि पाचवें चरण में साइट्स को आबंटित करने की तैयारी भी शुरू कर दी है। उनका कहना है कि चिन्हित साइट्स को लेकर फील्ड की रेकमेंडेशन मांगी गई है।
TRN LIVE: *डॉलर महंगा होने से शिमला रोपवे की बढ़ी लागत, डिप्टी CM बोले, सिंगल टेंडर कंपनी 500 करोड़ लागत घटाने को तैयार*
Shimla Ropeway Project:
डिप्टी सीएम मुकेश अग्रिहोत्री बोले, सिंगल टेंडर कंपनी 500 करोड़ लागत घटाने को तैयार
अब 2300 करोड़ का है सिंगल टेंडर, सरकार लेगी अलॉटमेंट पर फैसला
रोपवे के निर्माण में विलंभ पर एक साल और लटक जाएगी परियोजना
शिमला रोपवे परियोजना को लेकर डॉलर का दाम बढऩे से रोपवे प्रोजेक्ट का बजट भी बढ़ रहा है। इस परियोजना को लेकर लंबे अरसे से कार्य किया जा रहा है। अब तक एक ही कंपनी ने रोपवे निर्माण को लेकर अपना इंट्रस्ट दिखाया है। सिंगल टेंडर को अनुमति देना या न देना कैबिनेट का निर्णय है। प्रोजेक्ट निर्माण की बाधाओं को पार करने में अब तक अलग-अलग विभागों से मंजूरी लेने में करीब पांच साल लग गए, जिससे लागत बढक़र 500 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। डॉलर की कीमत बढऩे का असर भी परियोजना पर पड़ा है। यह एक ग्लोबल टेंडर है और कंपनी के साथ बातचीत चल रही है। फिलहाल टेंडर फाइनल नहीं हुआ है। रोपवे प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर अभी तक 2800 करोड़ रुपए की लागत आ रही है।
जानकारी के अनुसार जिस कंपनी द्वारा रोपवे निर्माण को लेकर टेंडर डाला गया है उससे अभी बातचीत चल रही है और कंपनी 2300 करोड़ रुपए में इस प्रोजेक्ट निर्माण के लिए तैयार है। बातचीत के माध्यम से कपंनी को इस प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर 500 करोड़ रुपए नीचे लाया गया है। अब यदि इस प्रोजेक्ट निर्माण को लेकर और विलंभ होता है, तो यह प्रक्रिया एक वर्ष तक और लटक सकती है। शिमला रोपवे परियोजना को लेकर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सिंगल टेंडर को अनुमति देना या न देना कैबिनेट का निर्णय है। यदि कैबिनेट मंजूरी देती है, तो इसके बाद डीपीआर को संशोधित करके एडीबी को भेजा जाएगा।
TRN LIVE: *एस ने एक लाख वीजा रद्द किए, ट्रंप प्रशासन का कड़ा कदम, आठ हजार छात्रों को भी दिया झटका*
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगभग एक साल पहले पदभार संभालने के बाद से अब तक एक लाख से अधिक वीजा रद्द किए जा चुके हैं। अमरीकी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। विभाग ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि रद्द किए गए वीजा में लगभग 8,000 छात्रों के वीजा और 2,500 स्पेशल वीजा उन लोगों के शामिल हैं, जिनका आपराधिक गतिविधि लिप्त होने पर अमरीकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों से सामना हुआ था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अमरीका को सुरक्षित रखने के लिए इन गुंडों को निर्वासित करते रहेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, ज्यादातर वीजा उन व्यापार और पर्यटक यात्रियों के रद्द किए गए, जिन्होंने अपने वीजा की अवधि से ज्यादा समय तक देश में बिताया था।
रद्द किए गए वीजा में से लगभग 8,000 छात्रों के वी•ाा है, क्योंकि प्रशासन ने हाल के महीनों में छात्र वी•ाा की जांच बढ़ा दी है। मंत्रालय ने कहा कि इससे पहले 2025 में अमरीकी सरकार ने कुछ सोशल मीडिया स्क्रीनिंग की शर्तें लागू की थीं, जिनका मुख्य उद्देश्य उन छात्रों को वापस भेजना था जिन्होंने गाजा में इजरायल की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लिया है। करीब 500 छात्रों के वीजा ड्रग्स रखने और उसकी सप्लाई से जुड़े मामलों में रद्द किए गए। इसके अलावा सैकड़ों विदेशी कामगारों पर बच्चों के साथ दुव्र्यवहार के आरोपों के चलते भी कार्रवाई की गई।
5.5 करोड़ से अधिक अमरीकी वीजाधारकों की निगरानी
गौरतलब है कि विस्तारित आव्रजन प्रवर्तन केवल छात्र वी•ाा तक सीमित नहीं है। अगस्त में, अमरीकी विदेश विभाग ने कहा था कि वह 5.5 करोड़ से अधिक अमरीकी वी•ाा धारकों के रिकॉर्ड की समीक्षा कर रहा है, ताकि निर्वासन योग्य किसी भी उल्लंघनकर्ता की पहचान की जा सके। यह कदम आव्रजन पर बढ़ती सख्ती का हिस्सा है।
TRN LIVE: *एक रुपए में हवाई सफर करेंगे बच्चे, इंडिगो एयरलाइंस की महासेल, व्यस्कों के लिए 1499 में उड़ान भरने का मौका*
अगर आप भी साल 2026 में छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बड़ी खुशखबरी है। नए साल और सोलो ट्रिप के शौकीनों के लिए इंडिगो एयरलाइंस ने अपनी सेल इंटू 2026 हैशटैग039 का ऐलान किया है। इस सेल के तहत घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भारी छूट दी जा रही है, जो आपके सफर के सपने को और भी सस्ता और आसान बना देगी। इंडिगो एयरलाइंस की इस धमाकेदार सेल के तहत घरेलू उड़ानों के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत मात्र 1,499 रुपए रखी गई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए यात्रियों को 4,499 रुपए से टिकट उपलब्ध होंगे।
वहीं, प्रीमियम सफर का अनुभव देने वाली इंडिगो स्ट्रेच कैटेगरी के लिए चुनिंदा घरेलू रूटों पर किराया 9,999 से शुरू होगा। सबसे खास ऑफर छोटे बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों के लिए है। सेल के दौरान 0 से 24 महीने तक के शिशु घरेलू उड़ानों में मात्र एक रुपए के टोकन किराए पर यात्रा कर सकेंगे। इसके लिए बस एक छोटी सी शर्त यह है कि टिकट इंडिगो के आधिकारिक ऐप या वेबसाइट जैसे डायरेक्ट चैनल्स के जरिए ही बुक किया गया हो।
बुकिंग की तारीख और शर्तें
इंडिगो की यह सेल मंगलवार से शुरू हो चुकी है और 16 जनवरी तक बुकिंग के लिए खुली रहेगी, जिसमें यात्री 20 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक के सफर का आनंद ले सकेंगे। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए टिकट उड़ान की तारीख से कम से कम सात दिन पहले बुक किया जाए।
अतिरिक्त सुविधाओं पर 70 फीसदी तक की छूट
सस्ते किरायों के अलावा, एयरलाइन ने कई खास अतिरिक्त सेवाओं पर भी छूट का पिटारा खोल दिया है। यात्रियों को चुनिंदा सेवाओं पर 70 फीसदी तक की बड़ी बचत करने का मौका मिलेगा, साथ ही प्री-पेड एक्स्ट्रा बैगेज पर 50 फीसदी और स्टैंडर्ड सीट सिलेक्शन पर 15 फीसदी तक की रियायत दी जाएगी।
TRN LIVE: *अब 10 मिनट में नहीं मिलेगी डिलीवरी, गिग वर्कर्स के लिए सरकार ने हटाई टाइम लिमिट वाली शर्त*
देशभर के गिग वर्कर्स की हड़ताल का एक बड़ा असर हुआ है। अब आम लोगों को 10 मिनट के अंदर डिलीवरी की सुविधा नहीं मिल सकेगी। सरकार ने डिलीवरी ब्यॉज की सुरक्षा को देखते हुए इस टाइम लिमिट की शर्त हटा दी है। श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया के हस्तक्षेप के बाद क्विक ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट ने अपने सभी ब्रांड से 10 मिनट में डिलीवरी का दावा हटा दिया है। सूत्रों के मुताबिक, क्विक कॉमर्स कंपनी ब्लिकिंट जल्द ही अपने विज्ञापनों और प्रचार सामग्री से भी 10 मिनट में डिलीवरी’ का दावा हटाने जा रही है।
ब्लिंकिट के बाद बाकी अन्य कंपनियों की ओर से भी जल्द ही इस तरह का ऐलान किया जा सकता है। केंद्रीय श्रम मंत्री ने ब्लिंकिट के अलावा जेप्टो, स्विगी और जोमैटो जैसी कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी बात की है और उन्हें भी डिलीवरी ब्यॉज की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। यह फैसला सरकार के हस्तक्षेप और डिलीवरी कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं के बाद लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि ‘10 मिनट डिलीवरी’ का टैग हटाने का मतलब यह नहीं है कि अब डिलीवरी देर से होगी, बल्कि कंपनियां अब अपने प्रचार में निश्चित समय का वादा करने से बचेंगी, ताकि कर्मचारियों पर असुरक्षित तरीके से काम करने का दबाव न बने।
TRN LIVE: *प्रसार भारती में Vacancy, यहां ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, जानिए लास्ट डेट*
भारत के पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर, प्रसार भारती में नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतरीन अवसर है। प्रसार भारती को मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पोस्ट के लिए योग्य लोगों की तलाश है, जो कैंडीडेट्स योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस नई भर्ती के जरिए प्रसार भारती रायपुर, जलंधर, पटना, मुंबई, भोपाल, रांची समेत विभिन्न शहरों में दूरदर्शन केंद्र (डीडीके), आकाशवाणी और कमर्शियल ब्रॉडकास्टिंग सर्विस (सीबीएस) में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की पोस्ट को भरेगा। योग्य उम्मीदवार आखिरी तारीख 21 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट या विश्वविद्यालय से एमबीए/ एमबीए मार्केटिंग या पीजी डिप्लोमा मैनेजमेंट/मार्केटिंग में किया हो। साथ में न्यूनतम एक साल काम का अनुभव हो। जिनको मीडिया संगठनों के साथ डायरेक्ट सेलिंग में अनुभव हो उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
TRN LIVE: *सोशल मीडिया पर बिक रहे अवैध फलदार पौधे, 15 दिन में जांच रिपोर्ट तलब, दोषियों पर होगी कार्रवाई*
बिना लाइसेंस बेचने पर बागबानी विभाग सख्त; 15 दिन में जांच रिपोर्ट तलब, दोषियों पर होगी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से अवैध रूप से फल पौधों की बिक्री का गंभीर मामला सामने आया है। हिमाचल प्रदेश बागबानी निदेशालय ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में बागबानी निदेशालय के वरिष्ठ प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर डॉक्टर बीएस नेगी ने कड़ा रुख अपनाया है। निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप और फेसबुक पर एप्पल म्यूजिक एंड कन्फेशन के माध्यम से ऐसे फल पौधों का प्रचार व बिक्री की जा रही है, जो हिमाचल प्रदेश फल नर्सरी पंजीकरण एवं विनियमन अधिनियम, 2015 तथा नियम 2020 के अंतर्गत पंजीकृत नहीं हैं।
इस संबंध में निदेशालय ने अधिकृत अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसी कड़ी में उपनिदेशक बागबानी, शिमला जिला को निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर की जा रही इस गतिविधि की तथ्यात्मक जांच करवाई जाए। विभाग का कहना है कि यदि जांच में अधिनियम और नियमों का उल्लंघन पाया जाता है, तो दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बागबानी निदेशालय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत की जाए।
बिना लाइसेंस नर्सरी और बडवुड बैंक का उल्लंघन
पत्र में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित व्यक्ति या संस्था के पास न तो नर्सरी लाइसेंस है और न ही बडवुड लाइसेंस, जो कि अधिनियम के तहत अनिवार्य है। अधिनियम की धारा 3(1) के अनुसार कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम प्राधिकारी से पंजीकरण व वैध लाइसेंस के फल पौधों का उत्पादन या बिक्री नहीं कर सकता। धारा 3(4) के अंतर्गत केवल पंजीकृत व लाइसेंस प्राप्त बडवुड बैंकों से ही रोपण सामग्री लेने की अनुमति है।
किसानों से अपील
बागबानी विभाग ने किसानों और बागबानों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत एवं लाइसेंस प्राप्त नर्सरियों से ही फल पौधे खरीदें और सोशल मीडिया पर मिलने वाले अनधिकृत विज्ञापनों से सावधान रहें।
TRN LIVE: *बोर्ड परीक्षाओं के लिए अलग बैंक अकाउंट जरूरी, 15 दिन के भीतर खाता खोल कर जानकारी साझा करने के निर्देश*
स्कूलों को 15 दिन के भीतर खाता खोल कर जानकारी बोर्ड के साथ साझा करने के निर्दे
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े वित्तीय लेनदेन को सुव्यवस्थित, पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से राज्य के सभी संबद्ध सरकारी एवं निजी विद्यालयों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रत्येक विद्यालय को बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित कार्यों के लिए अलग से एक समर्पित बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा। यह खाता राष्ट्रीयकृत अथवा अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक में खोला जाएगा और इसे विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा से जुड़े कार्यों तक ही सीमित रखा जाएगा। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिए हैं कि परीक्षा खाते से होने वाले प्रत्येक वित्तीय लेनदेन का अलग से कैश बुक एवं रिकॉर्ड रखा जाएगा। विद्यालयों को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षा खाते से किया गया कोई भी भुगतान केवल अधिकृत प्रयोजन के लिए हो और आवश्यकता पडऩे पर उसका विवरण ऑडिट अथवा सत्यापन के लिए प्रस्तुत किया जा सके।
आदेश
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बैंक खाता अनिवार्य रूप से प्रिंसीपल/ हेडमास्टर, (स्कूल का नाम) – एचपीबीओएसई एग्ज़ैम हेड/ अकाउंट के नाम से होगा व इस समर्पित खाते का उपयोग केवल परीक्षा शुल्क की प्राप्ति, प्रायोगिक परीक्षाओं के संचालन, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन तथा बोर्ड द्वारा समय-समय पर निर्धारित अन्य परीक्षा संबंधी मदों के लिए ही किया जाएगा। किसी भी स्थिति में विद्यालय की सामान्य निधि, विकास शुल्क, खेलकूद, पुस्तकालय, निजी दान अथवा अन्य गैर-परीक्षा मदों की राशि इस खाते में जमा नहीं की जाएगी।
प्रधानाचार्यों को निर्देश
सभी प्रधानाचार्यों- मुख्याध्यापकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पत्र जारी होने के 15 दिन के भीतर समर्पित परीक्षा बैंक खाता खोलकर उसका पूर्ण विवरण—खाता संख्या, बैंक का नाम, शाखा तथा आईएफएससी कोड—बोर्ड कार्यालय/ वित्त शाखा को
उपलब्ध करवाएं।
एसओएस केंद्र की फीस बढ़ाई, नियमों में संशोधन
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने हिमाचल प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) के अध्ययन केंद्रों की स्थापना, उन्नयन और नवीनीकरण से संबंधित नियमों में महत्त्वपूर्ण संशोधन अधिसूचित किए हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा अधिनियम, 1968 की धारा 19(3) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड अध्यक्ष ने पूर्व में जारी अधिसूचना दिनांक आठ दिसंबर 2023 में संशोधन किया है। अधिसूचना के अनुसार, निजी और सरकारी दोनों विद्यालय को एसओएस के अध्ययन केंद्र सृजन हेतु निर्धारित शुल्क 36 हजार रुपए बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य होगा, जो केवल दो वर्षों के लिए मान्य रहेगा। इसके पश्चात प्रत्येक वर्ष निजी विद्यालयों को अध्ययन केंद्र नवीनीकरण शुल्क के रूप में छह हजार बोर्ड कार्यालय में जमा करवाना होगा। इसके अतिरिक्त, जो निजी अथवा सरकारी विद्यालय पहले से ही कक्षा आठवीं या दसवीं तक एसओएस अध्ययन केंद्र संचालित कर रहे हैं और जमा दो में अपग्रेड करना चाहते हैं, उनके लिए अपग्रेडेशन कम एसओएस स्टडी सेंटर क्रिएशन फीस के रूप में भी 36 हजार रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है।
TRN LIVE: *कांगड़ा को मिलेगा बड़ा तोहफा, जिला में लगातार दो बड़े समारोह होने से लोगों को बंधी उम्मीद*
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 25 जनवरी पूर्ण राज्यत्व दिवस व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राज्य भर सहित जिला के लिए अहम होने वाले हैं। दोनों ही महत्त्वपूर्ण आयोजनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ओर राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर परागपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, वहीं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ऐसे में प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा को दो महत्वपूर्ण समारोहों में बड़ा तोहफा भी मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कार्यक्रम इस वर्ष एक परागपुर में आयोजित किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुक्खू मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को डीसी कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई, तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, तथा सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।
TRN LIVE: *स्कूलों के विंटर ब्रेक में ऑनलाइन टेस्ट, डीसी चंबा ने जारी किए नए निर्देश*
विंटर क्लोजिंग स्कूलों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से पहले होने वाली लंबी ब्रेक के कारण सरकारी स्कूलों के बच्चे पढ़ाया गया सिलेबस भी भूल जाते हैं। बाद में इसका असर खराब रिजल्ट के रूप में दिखता है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए डीसी चंबा मुकेश रेप्सवाल ने एक नया प्रयोग किया है। उन्होंने अपने आकांक्षी जिला में विंटर और समर क्लोजिंग स्कूलों के लिए बोर्ड एग्जाम से ठीक पहले यूनिट टेस्ट का शेड्यूल जारी करवा दिया है। ये निर्देश सभी स्कूलों के प्रिंसीपल और हेड मास्टर को डिप्टी डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन चंबा की ओर से जारी हुए हैं।
उनके अनुसार विंटर क्लोजिंग स्कूलों में क्योंकि 11 फरवरी तक छुट्टियां हैं और 12 से प्रैक्टिकल शुरू हो रहे हैं इसलिए ऑनलाइन आधार पर यूनिट टेस्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं। समर क्लोजिंग स्कूलों में रूटिंग क्लास पीरियड के साथ ही यूनिट टेस्ट होंगे। इस टेस्ट के लिए सिलेबस को भी डिवाइड कर दिया गया है। प्रश्र पत्र उपनिदेशक कार्यालय ही बीईईओ को भेजेगा। सामान्य तौर पर बोर्ड परीक्षाएं मार्च के पहले सप्ताह से शुरू हो जाती हैं। अब यूनिट टेस्ट और रिमेडियल क्लासेस का आदेश हुआ है। यूनिट टेस्ट 15 जनवरी से पांच फरवरी तक चलेंगे।
अन्य जिलों में भी लागू करेंगे
चंबा में लिया गया यह फैसला अब राज्य के शिक्षा विभाग को भी आया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक बाबूराम शर्मा ने बताया कि डीसी चंबा की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद उपनिदेशक चंबा ने यूनिट टेस्ट के निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय में भी इन्हीं निर्देशों के अनुसार अन्य जिलों में भी बोर्ड परीक्षाओं से पहले इस तरह की प्रैक्टिस के लिए प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही इस बारे में नए निर्देश जारी होंगे।
चंबा की ही लेक्चरर ने उठाया था मामला
महत्त्वपूर्ण बात यह है कि विंटर क्लोजिंग स्कूलों की लंबी ब्रेक के कारण होने वाले शैक्षिक नुकसान का मामला शिमला में हुई वर्कशॉप में चंबा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल जडेरा की लेक्चरर पूजा शर्मा ने उठाया था। समग्र शिक्षा ने 21 से 23 नवंबर को शिमला के हिपा में यह वर्कशॉप की थी। इसमें प्रतिभागियों से सुझाव लिये गये थे, लेकिन उसके बाद यह सुझाव फाइलों में ही रह गया। अब चंबा में ये निर्देश लागू हुए हैं।
TRN LIVE: *🚩श्री गणेशाय नम:🚩*
*📜 दैनिक पंचांग 📜*
*नमस्कार सुवह की*
*ताज़ा ख़बरों के साथ*
*आपका स्वागत है*🙏
*🌹14 - Jan - 2026🌹*
☀ पंचांग
🔅 तिथि एकादशी 05:55 PM
🔅 नक्षत्र अनुराधा +03:04 AM
🔅 करण :
बालव 05:55 PM
कौलव 05:55 PM
🔅 पक्ष कृष्ण
🔅 योग गण्ड 07:55 PM
🔅 वार बुधवार
☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ
🔅 सूर्योदय 07:15 AM
🔅 चन्द्रोदय +04:25 AM
🔅 चन्द्र राशि वृश्चिक
🔅 सूर्यास्त 05:45 PM
🔅 चन्द्रास्त 01:48 PM
🔅 ऋतु शिशिर
☀ हिन्दू मास एवं वर्ष
🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु
🔅 कलि सम्वत 5127
🔅 दिन काल 10:29 AM
🔅 विक्रम सम्वत 2082
🔅 मास अमांत पौष
🔅 मास पूर्णिमांत माघ
☀ शुभ और अशुभ समय
☀ शुभ समय
🔅 अभिजित कोई नहीं
☀ अशुभ समय
🔅 दुष्टमुहूर्त 12:09 PM - 12:51 PM
🔅 कंटक 04:21 PM - 05:03 PM
🔅 यमघण्ट 09:21 AM - 10:03 AM
🔅 राहु काल 12:30 PM - 01:48 PM
🔅 कुलिक 12:09 PM - 12:51 PM
🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 07:57 AM - 08:39 AM
🔅 यमगण्ड 08:33 AM - 09:52 AM
🔅 गुलिक काल 11:11 AM - 12:30 PM
☀ दिशा शूल
🔅 दिशा शूल उत्तर
☀ चन्द्रबल और ताराबल
☀ ताराबल
🔅 अश्विनी, कृत्तिका, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, मघा, उत्तरा फाल्गुनी, चित्रा, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, मूल, उत्तराषाढ़ा, धनिष्ठा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती
☀ चन्द्रबल
🔅 वृषभ, मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर, कुम्भ
TRN LIVE: *आज 14 जनवरी को एकादशी है एकादशी को चावल खाना महां पाप माना गया है*👇
एकादशी के दिन चावल न खाएं धार्मिक, पौराणिक और वैज्ञानिक कारण हैं, जिनमें मुख्य है कि चावल को महर्षि मेधा का अंश माना जाता है और इस दिन इसे खाना उनके मांस-रक्त के सेवन के समान है, साथ ही चावल में जल तत्व अधिक होने से मन चंचल होता है और व्रत का असर कम हो जाता है, इसलिए एकादशी पर चावल से परहेज किया जाता है।
पौराणिक और धार्मिक कारण
महर्षि मेधा की कथा: एक पौराणिक कथा के अनुसार, माता शक्ति के क्रोध से बचने के लिए महर्षि मेधा ने एकादशी तिथि पर अपने शरीर का त्याग कर दिया था, और उनका अंश पृथ्वी में समाकर चावल और जौ के रूप में उत्पन्न हुआ। इसलिए, इस दिन चावल खाना महर्षि के शरीर का मांस-रक्त खाने जैसा माना जाता है।
पाप का निवास: कुछ मान्यताओं के अनुसार, एकादशी के दिन चावल में पाप पुरुष का वास होता है, और इसे खाने से व्यक्ति पाप का भागीदार बनता है और उसका पुण्य क्षीण होता है।
भगवान विष्णु से संबंध: अन्न को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, और भगवान विष्णु को चावल अर्पित नहीं किया जाता है, इसलिए एकादशी पर चावल का सेवन वर्जित है।
वैज्ञानिक और आध्यात्मिक कारण
आलस्य और जड़ता: चावल में जल की मात्रा अधिक होती है और चंद्रमा के प्रभाव से शरीर में जल का अंश बढ़ता है, जिससे मन चंचल और भारी हो सकता है। एकादशी व्रत का उद्देश्य मन को वश में करना और एकाग्रता बढ़ाना है, जो चावल खाने से बाधित होता है।
व्रत के उद्देश्य में बाधा: एकादशी व्रत इंद्रिय संयम और मन को शुद्ध करने के लिए किया जाता है। चावल के सेवन से आलस्य और नींद बढ़ती है, जिससे व्रत के आध्यात्मिक फल (सात्विकता और एकाग्रता) में कमी आती है।
इन कारणों से, एकादशी के दिन चावल और चावल से बनी चीजों से परहेज करने की सलाह दी जाती है
TRN LIVE: *21 और 22 जनवरी को हिमाचल की हर पंचायत में होगा ये बड़ा काम, CM सुक्खू ने जारी किए सख्त निर्देश*
प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 21 व 22 जनवरी को एंटी चिट्टा ग्राम सभा आयोजित की जाएंगी। इन ग्राम सभाओं में चिट्टा से संबंधित विभिन्न सूचनाओं की समीक्षा, चिट्टा की लत में फंसे स्थानीय युवाओं के पुनर्वास सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा और कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सचिवालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एंटी चिट्टा ग्राम सभाओं में अन्य विभागों के अधिकारी पर्यवेक्षक के रूप में तैनात किए जाएंगे। ग्राम सभा में चिट्टा से संबंधित पंचायत की संपूर्ण मैपिंग की जाएगी।
प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित होंगे एंटी चिट्टा अवेयरनैस स्पोर्ट्स टूर्नामैंट
मुख्यमंत्री ने कहा कि चिट्टा के दुष्प्रभावों से लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश व्यापी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेशभर में प्रीमियर लीग की तर्ज पर एंटी चिट्टा अवेयरनैस स्पोर्ट्स टूर्नामैंट आयोजित किए जाएंगे। इन टूर्नामैंट में कबड्डी, क्रिकेट और वॉलीबॉल की स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। ये टूर्नामैंट ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। विजेता टीमों को मुख्यमंत्री द्वारा ईनाम राशि भी प्रदान की जाएगी।
TRN LIVE: *मणिमहेश सेवा दल ने बेसहारा पशुओं के साथ मनाया लोहड़ी पर्व*
मणिमहेश सेवा दल लव-ज्वाली, राजा का तालाब, रैहन, नागाबाड़ी, धमेटा, भरमाड़, मैरा की संयुक्त टीम ने खब्बल हार में स्थित गौशाला में मंगलवार को लोहड़ी का त्यौहार बेसहारा पशुओं के साथ मनाया। इस दौरान टीम ने लगभग 250 कनाल क्षेत्र में फैली गौशाला के खुले मैदान में पशुओं के बीच में लोहड़ी के त्यौहार को मनाकर लोगों को संदेश दिया कि जानवर भी प्यार के भूखे हैं। इन्हें प्यार दिया जाए तो यह अपने चाहने वालों को भी उसी तरह प्यार देते हैं। जैसे इन्हें कोई अनजान अपना समझकर प्यार देता है।
लोहड़ी का त्यौहार मनाते समय गौशाला के खुले मैदान में जैसे ही आग का बड़ा अलाव जलाया गया और टीम लोहड़ी का पर्व मना रही थी। उसी समय बेसहारा छोड़े गए जानवरों का आश्रय बनी खब्बल हार गौशाला में रखे पशु भी अपने शैड से बाहर आ गए। कुछ पशु आग के पास खड़े हो गए। जैसे कह रहे हों कि हमें भी त्यौहार मनाना है। श्री मणिमहेश सेवादल के चेयरपर्सन और गौशाला संचालन में अपनी विशेष भूमिका निभा रहे राम नाथ शर्मा, सदस्य पवन जट्ट, जिम्मी ने बताया कि सभी लोग लोहड़ी का पर्व अपने परिवारों के साथ उत्साह पूर्वक मना रहे हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए टीम ने संयुक्त रूप से फैसला लिया कि बेसहारा पशुओं का सहारा बन चुकी श्री मणिमहेश सेवा दल की टीम के तो भी यह पशु अब परिवार के ही सदस्य बन चुके हैं तो क्यों न लोहड़ी का पर्व इनके साथ मनाया जाए।
TRN LIVE: *मंडी चैक बाऊंस मामले में दोषी को 2 साल की जेल, 48 लाख का जुर्माना*
मंडी की एक अदालत ने चैक बाऊंस से जुड़े एक गंभीर आर्थिक अपराध में कड़ा फैसला सुनाया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत ने आरोपी रमेश आर्य को दोषी करार देते हुए 2 साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही अदालत ने शिकायतकर्त्ता कंपनी को हुए नुक्सान की भरपाई के लिए 48,00,000 रुपए का मुआवजा देने का भी आदेश दिया है। यह मामला श्रीराम फाइनांस लिमिटेड और रमेश आर्य के बीच हुए एक वाहन ऋण से जुड़ा है। रमेश आर्य ने 16 अक्तूबर 2012 को एक महिंद्रा अर्थ मास्टर जेसीबी मशीन खरीदने के लिए कंपनी से 25,98,080 रुपए का लोन लिया था।
अपनी देनदारी चुकाने के लिए रमेश ने 20 दिसम्बर 2013 को 24,00,000 रुपए का एक चैक जारी किया। जब कंपनी ने इसे बैंक में लगाया, तो यह खाते में अपर्याप्त राशि होने के कारण बाऊंस हो गया। कंपनी ने 13 जनवरी 2014 को कानूनी नोटिस भेजा, लेकिन भुगतान न मिलने पर परक्राम्य लिखित अधिनियम की धारा 138 के तहत मामला दर्ज करवाया। अदालत ने आरोपी के उन सभी तर्कों को खारिज कर दिया, जिन्हें उसने बचाव में पेश किया था। आरोपी ने दावा किया कि चैक पर उसके हस्ताक्षर नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि आरोपी ने अपने हस्ताक्षरों के मिलान के लिए कोई आवेदन नहीं दिया। इसके अलावा बैंक ने चैक को हस्ताक्षर गलत होने के कारण नहीं, बल्कि पैसे न होने के कारण वापस किया था।
आरोपी ने तर्क दिया कि वह कंपनी का कर्मचारी था और चैक सुरक्षा के तौर पर दिया गया था। कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया
TRN LIVE: *मंडी में जहरीला पदार्थ निगलने से 25 वर्षीय युवक की मौत*
बल्ह थाना क्षेत्र के तहत गदवाहन गांव के एक 25 वर्षीय युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। युवक की पहचान पेईस डाकघर सरकीधार तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक युवक ने गत सोमवार को किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ते देख परिजन उसे इलाज के लिए मैडीकल कालेज नेरचौक लाए थे, जहां उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
TRN LIVE: *हिमाचल में करवट बदलेगा मौसम 4 दिन तक बारिश-बर्फबारी के आसार*
हिमाचल में करीब 3 महीने से चले आ रहे सूखे दौर के बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान ने राहत की उम्मीद जगा दी है। विभाग के अनुसार 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि 16 से 18 जनवरी के बीच विशेष रूप से ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश व हिमपात की संभावना है, जबकि 19 जनवरी को मैदानी और मध्यवर्ती इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं। इस दौरान शिमला और मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों में इस सर्दी के सीजन की पहली अच्छी बर्फबारी होने की उम्मीद जताई जा रही है।हालांकि इससे पहले 14 और 15 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन इन 2 दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है। मंगलवार को भी राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा और “सूखी ठंड” का असर लगातार बढ़ता नजर आया।
बागवानों व किसानों की बढ़ रहीं मुश्किलें
बारिश और बर्फबारी के अभाव में ठंड जहां तीखी होती जा रही है, वहीं सूखे हालातों ने बागवानों व किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। निचले व मैदानी इलाकों में रबी की प्रमुख फसल गेहूं बारिश न होने से प्रभावित हो रही है। वहीं बागवानी क्षेत्र में सेब सहित अन्य फसलों की आगामी पैदावार को लेकर भी आशंकाएं गहराने लगी हैं।
TRN LIVE: *काँगड़ा में डर के मारे घर नहीं गए थे स्कूल से लापता हुए दो बच्चे*
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते रक्कड़ से सोमवार को लापता हुए दोनों बच्चे लड़का व लड़की मंगलवार की सुबह रक्कड़ में ही सुरक्षित मिल गए। दोनों ही बच्चे रक्कड़ में एक कैफे में रात बिताने के बाद सुबह खुद ही निकल आए, इस दौरान ही उन्हें रात से ढूंढने के प्रयास में डटे एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें पहचान लिया। बच्चों के बयान के तहत दोनों स्कूल न जाने और लोहड़ी मांगने के बाद अपने घर के आसपास कुत्तों से डरकर घर जाने की बजाय सड़क व स्कूल के पास ही एक कैफे दुकान में छिप गए थे।
जबकि इस बीच सोमवार को दोपहर तीन बजे के बाद से ही रात भर अभिभावक, परिजन, पुलिस टीम व स्थानीय लोगों सहित सोशल मीडिया में भी लोग मैसेज आगे बढ़ाते हुए तलाशने के प्रयास में जुटे रहे। हालांकि लोहड़ी पर्व के दिन दोनों ही बच्चों के सुरक्षित मिलने के बाद माता-पिता, परिजनों सहित सभी लोगों ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि मूल रूप से ज्वाली के रहने वाले दंपति के दो छोटे-छोटे बच्चे एक 12 वर्षीय लड़का व एक 10 वर्षीय लड़की सोमवार को स्कूल जाने के बाद दोपहर तीन बजे से लापता हो गए थे।
बताया जा रहा है कि दोनों ही बच्चे स्कूल गए थे, जबकि वह दोनों स्कूल भी नहीं पहुंचे थे, जबकि उसके बाद दोपहर तीन बजे के बाद घर ही नहीं लौटे। इस संबंध में माता-पिता ने परिजनों सहित आसपास पता किया है, जहां उनका कोई पता नहीं लग पाया। इसके बाद पुलिस थाना धर्मशाला को सूचित किया गया था।
TRN LIVE: *ऊना के डंगेड़ा गांव में मिला कुछ ऐसा कि मच गया हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच*
ऊना जिला मुख्यालय के निकट स्थित ग्राम पंचायत बरनोह के डंगेड़ा गांव में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब वहां एक संदिग्ध गुब्बारा देखा गया। यह गुब्बारा देखने में साधारण लग रहा था, लेकिन इस पर पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइंस (पीआईए) का नाम, लोगो और पाकिस्तान का झंडा बना हुआ था। हाल ही में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के गुब्बारे मिलने की घटनाओं के चलते स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता और जिज्ञासा बढ़ गई, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक गांव के ही निवासी अक्षय कुमार ने मंगलवार सुबह अपने घर के पिछवाड़े खुले स्थान पर यह गुब्बारा पड़ा देखा। जब उन्होंने करीब जाकर जांच की तो उस पर विदेशी चिन्ह और पीआईए लिखा देख वे सतर्क हो गए। अक्षय कुमार ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को इस संदिग्ध वस्तु के बारे में सूचित किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत बरनोह के प्रधान बक्शीश सिंह ने तत्काल थाना सदर पुलिस को सूचित किया। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया और जांच के लिए सुरक्षित रख लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए।
TRN LIVE: *कुल्लू के भुंतर में देह व्यापार का भंडाफोड़, नेपाली युवती रैस्क्यू हाेटल मैनेजर गिरफ्तार*
हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। भुंतर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेला ग्राऊंड के पास स्थित एक निजी होटल में छापेमारी कर देह व्यापार के धंधे का खुलासा किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने रैकेट चलाने की आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि एक युवती को सुरक्षित रैस्क्यू किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि भुंतर के एक निजी होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने बीती रात होटल में दबिश दी। जांच के दौरान वहां देह व्यापार कराए जाने की पुष्टि हुई।
पुलिस ने मौके से हाेटल मैनेजेर काे गिरफ्तार किया है, जिस पर इस धंधे को संचालित करने का आरोप है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने होटल के कमरे से एक युवती को रैस्क्यू किया है। पीड़िता नेपाल की रहने वाली है। पुलिस ने युवती को संरक्षण में ले लिया है और उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं। भुंतर पुलिस ने अनैतिक व्यापार (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तार आराेपी से पूछताछ जारी है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस रैकेट के तार और कहां-कहां जुड़े हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया कि होटल में देह व्यापार करवाने के आराेप में हाेटल मैनेजर काे गिरफ्तार किया है
TRN LIVE: *आवारा कुत्ते के काटने पर देना पड़ेगा मुआवजा, SC बोला, राज्य सरकारों पर डाली जाएगी जिम्मेदारी*
जो आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित वे अपने घर ले जाएं
मामले पर अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आवारा कुत्तों के हमलों पर सख्त टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि बच्चों या बुजुर्गों को कुत्तों के काटने, चोट लगने या मौत के हर मामले में हम राज्य सरकारों से भारी मुआवजा दिलवाएंगे, क्योंकि उन्होंने पिछले पांच सालों में नियमों को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया। कोर्ट ने कहा कि आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी। अगर आपको इन जानवरों से इतना प्यार है, तो इन्हें अपने घर क्यों नहीं ले जाते। ये कुत्ते सडक़ों पर क्यों घूमते रहें, लोगों को काटें और डराएं। उन्हें हम ऐसे ही नहीं छोड़ सकते। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजारिया की बैंच ने कहा कि कुत्तों में एक खास तरह का वायरस होता है, जिसका कोई इलाज नहीं है। अब तक चार दिन की सुनवाई में इमोशन सिर्फ कुत्तों के लिए ही दिख रही है। जब कुत्ते नौ साल के बच्चे पर हमला करते हैं, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा?
क्या हम इस पर आंखें मूंद लें। जस्टिस नाथ ने कहा कि हम बच्चों या बुजुर्गों को कुत्ते के काटने से होने वाली हर मौत या हमले के लिए राज्य सरकार पर भारी मुआवजा तय करेंगे। सरकार कुछ नहीं कर रही है। साथ ही उन लोगों पर भी जवाबदेही तय होनी चाहिए, जो कह रहे हैं कि हम कुत्तों को खाना खिला रहे हैं। ऐसा करो, उन्हें अपने घर ले जाओ। कुत्ते इधर-उधर गंदगी क्यों फैलाएं, काटें और लोगों को डराएं? इस मामले में अब अगली सुनवाई 20 जनवरी को दोपहर दो बजे से होगी।
TRN LIVE: *नई गाडिय़ां आने के बाद हटाई जाएंगी पुरानी बसें, अग्निहोत्री बोले, पैसा कमाना नहीं, जनसेवा है निगम का उद्देश्य*
उपमुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि एचआरटीसी के पास वर्तमान में लगभग 3200 बसें हैं, जिनमें से करीब 500 बसें हटाना अनिवार्य हो गया है। औसतन 15 वर्ष या नौ लाख किलोमीटर चल चुकी बसों को हटाया जाता है। जब तक 297 इलेक्ट्रिक बसें और 250 मिनी बसें और 100 टैम्पो ट्रैवलर शामिल नहीं होती, तब तक पुरानी बसों को पूरी तरह हटाना संभव नहीं है। इसके लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम को केवल घाटे-मुनाफे के पैमाने पर आंकना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी एक व्यावसायिक संस्था नहीं, बल्कि जनसेवा का उपक्रम है, जिसने प्रदेश में पिछले 50 वर्षों से लोगों की जीवनरेखा के रूप में काम किया है।
शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि एचआरटीसी को लोगों की सुविधा के लिए 28 तरह की विभिन्न श्रेणियों किराए में छूट देनी पड़ती हैं। कई दुर्गम और घाटे वाले क्षेत्रों में निजी ऑपरेटर बसें नहीं चलाते, लेकिन वहां भी निगम अपनी सेवाएं जारी रखता है। कोरोना काल हो या प्राकृतिक आपदाएं एचआरटीसी ने हर परिस्थिति में लोगों की सेवा की है। ऐसे में मुनाफा कमाना स्वाभाविक रूप से कठिन हो जाता है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी को मिलने वाली आर्थिक सहायता पूरी तरह राज्य सरकार द्वारा दी जाती है
TRN LIVE: *भवन निर्माण कामगारों के बनेंगे हिमकेयर कार्ड, बैठक के दौरान CM के निर्देश, कामगारों की e-KYC भी होगी*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के तहत पंजीकृत सभी कामगारों का हिमकेयर कार्ड बनाकर उन्हें योजना का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को यहां आयोजित बोर्ड की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम ने कहा कि कामगार, समाज का अभिन्न अंग हैं और राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान अतुलनीय है। मुख्यमंत्री ने कामगारों का ई-केवाईसी हिम परिवार पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश देते हुए इस प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने को भी कहा।
सीएम सुक्खू ने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के बच्चों को उच्च शिक्षा जैसे पीएचडी, एमबीबीएस, इंजीनियरिंग इत्यादि के लिए प्रदान की जाने वाली सहायता राशि उसी दर पर प्रदान की जाए, जितनी सरकारी संस्थानों में उस विषय की फीस है। उन्होंने कहा कि बोर्ड में पंजीकृत कामगारों के दिव्यांग बच्चों को मुख्यमंत्री सहारा योजना से जोड़ा जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि बोर्ड द्वारा पंजीकृत कामगार के विवाह के लिए 51 हजार रुपए की वित्तीय सहायता तथा कामगार के दो बच्चों के लिए भी विवाह के लिए 51-51 हजार रुपए प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत दी जाने वाली सहायता राशि की विस्तार से जानकारी दी।
TRN LIVE: *वन विभाग बांटेगा ईको टूरिज्म साइट्स, आबंटन के 8वें चरण की तैयारी, फॉरेस्ट सर्कल को रेकमेंडेशन भेजने के निर्देश*
हिमाचल में ईको टूरिज्म की चिन्हित साइट्स के आबंटन के लिए वन विभाग ने पांचवें चरण की तैयारी भी आरंभ कर दी है। इस कड़ी में विभाग ने फॉरेस्ट सर्कल को आदेश जारी कर साइट्स को लेकर अपनी रेकमेंडेशन भेजने को कहा है। फील्ड से रिपोर्ट मिलने के उपरांत विभाग इनके आबंटन को लेकर टेंडर की प्रक्रिया आरंभ करेगा। वन विभाग के प्रिंसीपल चीफ कंजरवेटर ऑफ फॉरेस्ट डा. संजय सूद ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार वन विभाग ने चार अलग-अलग चरणों में राज्य भर में 18 ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित कर दिया है, वहीं मौजूदा समय में प्रांरभिक तौर पर विभाग के पास 73 चिन्हित साइट्स है। हालांकि इनकी संख्या अधिक या कम भी हो सकती है। अहम है कि विभाग के इस कदम से जहां ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिला है, वहीं प्रकृति के बीच सुकून के पल बिताने के लिए देशी-विदेशी पर्यटकों को नए डेस्टिनेशन भी दिए गए हैं। सरकार की इस पहल से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर मिले हंै। वहीं, स्थानीय उत्पादों के लिए भी एक व्यापारिक मंच मिल रहा है।
वन विभाग ने पहले चरण में दो ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया। दूसरे चरण में पांच, तीसरे में तीन और चौथे चरण में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों की आठ ईको टूरिज्म साइट्स को आबंटित किया है।
TRN LIVE: *कांगड़ा को मिलेगा बड़ा तोहफा, जिला में लगातार दो बड़े समारोह होने से लोगों को बंधी उम्मीद*
प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में 25 जनवरी पूर्ण राज्यत्व दिवस व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राज्य भर सहित जिला के लिए अहम होने वाले हैं। दोनों ही महत्त्वपूर्ण आयोजनों में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू एक ओर राज्यस्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर परागपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, वहीं उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस मैदान धर्मशाला में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ऐसे में प्रदेश भर सहित जिला कांगड़ा को दो महत्वपूर्ण समारोहों में बड़ा तोहफा भी मिल सकता है। हिमाचल प्रदेश के राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कार्यक्रम इस वर्ष एक परागपुर में आयोजित किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री सुक्खू मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने सोमवार को डीसी कार्यालय स्थित एनआईसी सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में राज्य स्तरीय पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई, तथा संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उपायुक्त ने कहा कि समारोह के सफल एवं सुचारू आयोजन के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, तथा सभी तैयारियां निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जाएं। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार, एडीएम शिल्पी बेक्टा, पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी आदि अधिकारी भी उपस्थित रहे।
TRN LIVE: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 14 जनवरी 2026*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा मन मे बड़ी बड़ी योजनाए चलेंगी लेकिन परिस्थितियां इनको साकार रूप देने में बाधक बनेगी। साहस पराक्रम से भरे रहेंगे लेकिन जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे किसी अन्य व्यक्ति का सहयोग ना मिलने से पूरा नही कर पाएंगे। मध्यान के समय काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे ख्यालो में समय खराब करने से बेहतर कुछ ना कुछ कर्म करते रहे आने वाले दिन में स्थिति बदलने से अवश्य ही धन कमा सकेंगे अगर आज हाथ पर हाथ रख बैठे रहे तो कल का दिन भी आज की ही भांति व्यर्थ जाएगा। घर का माहौल छूट पुट बहस को छोड़ सामान्य बना रहेगा किसी आवश्यक कार्य को आज भी टालने पर परिजनों से बहस होगी। संचित कोष में कमी आएगी। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे। स्वास्थ्य लगभग ठीक रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप प्रतिकूल परिस्थिति में भी स्वयं को शान्त रखने का प्रयास करेंगे लेकिन महात्त्वकांक्षाये आज बढ़ी हुई रहेंगी आवश्यकता पूर्ति आसानी से हो जाएगी लेकिन संतोष नही होगा ज्यादा पाने के चक्कर मे अनैतिक मार्ग भी अपना सकते है। कार्य क्षेत्र पर आपके विचार पल पल में बदलने से सहकर्मी गुस्से में रहेंगे धन की आमद कही न कही से अवश्य होगी परन्तु हाथ खुला रहने के कारण बचत करने में परेशानी आएगी। संध्या के समय सावधान रहे छोटी मजाक की बात अथवा आवश्यकता से अधिक बोलने पर किसी से झगड़ा होने की संभावना है। घर के सदस्य आज आपकी बातों पर जल्दी से यकीन नही करेंगे ठंड के कारण सेहत में नरमी बनेगी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप जान बूझ कर व्यर्थ के झंझट मोल लेंगे। दिन के पूर्वार्ध में ही कोई अप्रिय घटना घटने से या अशुभ समाचार मिलने से परेशान रहेंगे कार्य क्षेत्र पर मेहनत करने के बाद भी लाभ की उम्मीद नही दिखेगी उल्टे खर्च अनियंत्रित होने से जमा पूंजी में कमी आएगी। पुराने उधार को लेकर किसी से कहासुनी होने की संभावना है लेकिन आज भी उधार लेने की आवश्यकता पड़ेगी संभव हो तो आज टाले अन्यथा चुकाना भारी पड़ेगा। आज जल्दी से कोई सहायता करने के लिये तैयार नही होगा जिससे मन राग द्वेष से भरा रहेगा। घर के सदस्य कुछ मामलों में सहयोग करेंगे पर कही कही जिद पर अड़ने से कार्य हानि होगी। धन की आमद ना के बराबर रहेगी। मूत्र अथवा पेट संबंधित समस्या रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी दिनचर्या पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी। दिन के आरंभ में कार्यो के गलत दिशा लेने से गुस्सा आएगा लेकिन स्वतः ही ठीक हो जाएंगे। कई दिनों से जिस कार्य मे लगे है उसकी सफलता के नजदीक पहुचने से उत्साहित होंगे परन्तु आज पूर्ण सफलता संदिग्ध ही रहेगी निष्ठा से लगे रहे निकट भविष्य में धन और सम्मान दोनो मिलने वाले है। नौकरी पेशाओ पर अधिकारियों का भरोसा बढ़ने से अपनी अनैतिक मांगे मनवाने की तिकडम लगाएंगे परिस्थिति अनुसार इसमे आज नही तो कल सफलता मिल जाएगी। आज धन की आमद होते होते कई व्यवधान आएंगे फिर भी खर्च लायक मिल जाएगी। परिवार में मौसमी बीमारी के प्रकोप के कारण परिजन दैनिक कार्यो के लिये एक दूसरे पर आश्रित रहेंगे जिससे थोड़ी अव्यवस्था फैलेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन अपने काम से काम रखना बेहतर रहेगा। दिन भर क्रोध और कलह के प्रसंग बनते रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लोगो को आपका काम पसंद नही आएगा लोग अपना काम छोड़ आपके कार्य मे टांग अडायेंगे जिससे पहले से ही परेशान दिमाग और ज्यादा चिड़चिड़ा होगा। अधिकारी वर्ग भी बात-बात पर मीन मेख निकालेंगे। धन लाभ के लिये भी आज दिन विषम रहेगा छोटी मोटी आय बनाने के लिये भी तरसना पड़ेगा। घर मे भी आज किसी न किसी से कहा सुनी होगी महिलाए शकि मिजाज रहने पर बात बात में खोट देखेंगी बेतुकी बातो से बचे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। सेहत भी आज नरम-गर्म रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको व्यवसाय से आर्थिक लाभ पाने के लिये बड़ी जोड़ तोड़ करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक ना होने से मन मे नकारत्मक भाव आएंगे। धन की कमी रहने पर भी आपकी जीवनशैली धनाढ्यों जैसी रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आडंबर युक्त दिनचर्या के कारण मान सम्मान मिलेगा। आज किसी दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने के लिये मध्यस्थता करनी पड़ेगी इससे बचने का प्रयास करें अति आवश्यक होने पर पक्षपात से बचे अन्यथा बैठे बिठाये दुश्मनी होगी। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय मंदा रहेगा फिर भी किसी वादे के पूरे होने पर बैठे बिठाये धन लाभ हो जाएगा। घर मे सुख शांति रहेगी बड़े परिजन आपकी प्रसंशा करेंगे। स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी लेकिन अनदेखी करेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपके मन मे काफी उलझने रहेंगी कार्य क्षेत्र और घर मे तालमेल बैठाना प्राथमिकता रहेगी एक काम को करने पर दूसरे में विलंब होगा फिर भी मध्यान तक स्थिति को संभाल लेंगे। धन एवं व्यवसाय को लेकर मध्यान तक चिंतित रहेंगे बौखलाहट में कुछ उटपटांग हरकत करने से बचे अन्यथा बाद में स्वयं के लिये नई मुसीबत बढ़ाएंगे। संध्या के आस पास किसी की सहायता से जरूरत की पूर्ति हो जाएगी। घर के बुजुर्ग सामने से बुराई करेंगे जिससे संबंधों में कड़वाहट आ सकती है लेकिन आपके पीछे से आपकी बड़ाई ही करेंगे इसका ध्यान भी रखें। परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेने से स्त्री संतानों को लेकर आज जरूर संतोष होगा। यात्रा की योजना बनेगी आज की जगह कल करना बेहतर रहेगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये कामना पूर्ति वाला रहेगा। स्वयंजन एवं सहकर्मियों से विवेकी व्यवहार रखें अन्यथा इच्छाओं पर पानी फेरते समय नही लगाएंगे। व्यवसायी वर्ग को आज आकस्मिक धन मिलने की सम्भवना है लेकिन पहले दिमागी कसरत भी करनी पड़ेगी इससे घबराए ना धन और सम्मान दोनो मिलेंगे। नौकरी पेशाओ को भी आज अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे लेकिन ज्यादा प्रलोभन में ना पढ़ें अन्यथा हानि के साथ किसी से कहा सुनी भी हो सकती है। सहकर्मियो का पूरा ख्याल रखेंगे आज आपसे प्रसन्न रहेंगे जिससे कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे। घर की स्थिति सुख दायक रहेगी परिजनों का स्नेह मिलने से थकान भूल जाएंगे। आरोग्य भी बना रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य मे सावधानी बरतें की आवश्यकता हैं। पूर्व में बनाई योजना अथवा गतिशील कार्यो में नुकसान होने की प्रबल संभावना है। आज पहले अधूरे कार्यो को पूर्ण करें उसके बाद ही नया कार्य आरंभ करें अन्यथा दोनो ही अधूरे रहने से लोगो की खरी-खोटी सुनने को मिलेगी साथ ही धन लाभ की कामना पर भी पानी फिर जाएगा। नौकरी पेशाओ को अतिरिक्त कार्य मिलने से बेमन से करने पर बड़ी गलती होने की संभावना है इसमे सुधार कर लेंगे पर अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा। धन की आमद कम व्यर्थ के खर्च या हानि होने से आर्थिक संतुलन नही बन पाएगा। घर का माहौल आपके विपरीत व्यवहार से उदासीन बनेगा। सेहत भी कुछ विकार युक्त रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान दिलायेगा। स्वभाव अनुसार आज भी क्रोध में रहेंगे लेकिन गुस्सा केवल कमजोरी पर ही उतरेगा। कार्य क्षेत्र पर आज व्यवसाय स्थिर रहेगा उधारी के व्यवहार अधिक परेशान करेंगे किसी से पैसे को लेकर कीच कीच भी होगी फिर भी मामला जल्द ही सुलझ जाएगा लेकिन धन की आमद के लिये संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक नही होगा। घर मे आपका कड़वा व्यवहार रहने से परिजन दूरी बना कर रखेंगे महिलाए भी व्यर्थ की बातों पर क्रोध कर घर का वातावरण खराब करेंगी। संतान घर का वातावरण शांत बनाने में सहयोग करेंगी। यात्रा के योग बन रहे है आज करना लाभदायक रहेगा लेकिन अधिक बोलने से बचे। शारीरिक कमजोरी बन सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन परिस्थितियां आपके लिये मार्ग बनाने वाली रहेंगी लेकिन स्वभाव में गरमी रहने से बनते कामो को स्वयं ही बिगाड़ेंगे। दिन के आरंभ में मन शांत रहेगा लेकिन मध्यान के समय किसी काम में विलंब होने से क्रोध आएगा सहकर्मी पर बिना बात बिगड़ना परेशानी में डाल सकता है धैर्य से काम करे तो कुछ ना कुछ धनलाभ अवश्य मिलेगा। जमीन जायदाद संबंधित कार्य आज करना शुभ रहेगा आकस्मिक लाभ के साथ भविष्य के लिये भी रोजगार मिलेगा। घरेलू वातावरण में नोकझोंक लगी रहेगी खास कर पिता का जिद्दी स्वभाव कामना पूर्ति में बाधा डालेगा। संध्या के समय दुविधा में रहेंगे किसी और कि गलती भोगने पर भाग्य को दोष देंगे। सेहत में भी गड़बड़ आने लगेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सुख शांति दायक रहेगा दिन के पूर्वार्ध से ही मजाकिया व्यवहार से घर का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे लेकिन बोलने में शब्दों का चयन ठीक ना होने से किसी से नाराजगी भी हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी उसके अनुकूल लाभ नही मिलने से थोड़ी निराशा होगी लेकिन विवेक भी रहने से आगे के लिये अधिक बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आज की गई मेहनत खाली नही जाएगी आज नहीं तो कल अवश्य ही धन लाभ होगा। जोखिम वाले कार्यो में निवेश करने से ना डरे भविष्य में अधिक होकर ही मिलेगा। संध्या के समय मन अनैतिक कार्यो में भटकेगा व्यसन पर खर्च होगा। सेहत में भी रात्रि के समय कमी आएगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRN LIVE: *जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार होंगे मुख्य अतिथि*
*चंबा, 13 जनवरी*
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 77वां जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, *जिसमें प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।*
*उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि सर्वप्रथम ध्वजारोहण करेंगे, तत्पश्चात मार्च-पास्ट का निरीक्षण कर परेड की सलामी लेंगे। इसके उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन दिया जाएगा।*
समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
TRN LIVE 13 जनवरी 2026,*
*सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों/कर्मचारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित,*
*आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5 बजे तक*
जिला चंबा में सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों से पुनर्नियोजन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2026 सांय 5:00 बजे तक है। यह जानकारी देते हुए
उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि जिला चम्बा में लंबित राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे के लिए सेवानिवृत्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी के पदों का पुनर्नियोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों का राजस्व विभाग में कम से कम 5 वर्ष सेवाकाल व अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि पुनर्नियोजित तहसीलदार को 70 हजार, नायब तहसीलदार को 60 हजार, कानूनगो को 50 हजार व पटवारी को 40 हजार मासिक वेतन दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पात्र सेवानिवृत्त अधिकारी आवेदन प्रारूप, आवेदन व पुनर्नियोजन से संबंधित अन्य शर्तों व नियमों तथा इस संबंध में अधिक जानकारी उपायुक्त कार्यालय चम्बा अथवा उनकी वेबसाइट https://hpchamba.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं।
TRN LIVE: *टिकाऊ होंगी हिमाचल की सड़कें, 10 साल तक खराब नहीं होंगी; दो नई आधुनिक तकनीकों का होगा प्रयोग*
*हिमाचल की सड़कें टिकाऊ होंगी, कम से कम 10 साल तक खराब नहीं होंगी। ये जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दी।*
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए दो आधुनिक और प्रभावी तकनीकों ‘सीमेंट ग्राउटेड बिटुमिनस मैकाडम (सीजीबीएम) और स्टेबलाइज्ड बेस लेयर तकनीक को परीक्षण के लिए चुना गया है। शुरुआत में इन तकनीकों का प्रयोग शोघी-मैहली सड़क पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग राज्य में लगभग 35,000 किलोमीटर सड़कों का रखरखाव करता है और सड़क गुणवत्ता सुधारने तथा हर मौसम में संपर्क सुविधा सुचारु बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इस तकनीक से हिमाचल की सड़कें टिकाऊ होंगी, कम से कम 10 साल तक खराब नहीं होंगी। मंत्री ने यह जानकारी सचिवालय में मीडिया को दी। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि खराब मौसम और जलभराव के कारण राज्य की लगभग 20 फीसदी सड़कें बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती हैं, जिससे बार-बार मरम्मत करनी पड़ती है। इससे रखरखाव की लागत बढ़ जाती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई और टिकाऊ सड़क निर्माण तकनीकों को दीर्घकालीन उपाय के रूप में अपनाया जाएगा। केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के साथ चर्चा के बाद शोघी-मेहली सड़क के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर इन तकनीकों से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इन तकनीकों से सड़कें अधिक मजबूत होने के साथ-साथ भारी यातायात के लिए सक्षम होंगी। पानी से होने वाले नुकसान से भी बेहतर रूप से बचाव होगा, जिससे बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी।
कहा कि इन तकनीकों से बनीं सड़कों के करीब 10 साल तक खराब नहीं होने की उम्मीद है, जिससे रखरखाव खर्च कम होगा और लोगों को सुरक्षित व आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा। मंत्री ने यह भी कहा कि ये तकनीक पहले से ही देश के कई राज्यों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई), अन्य सरकारी योजनाओं और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा सफलतापूर्वक उपयोग की जा रही हैं। नई तकनीकों पर आधारित अधिकारियों ने एक प्रस्तुति भी दी गई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को एक समिति गठित करने के निर्देश भी दिए हैं, जो वर्ष 2026-27 की वार्षिक रखरखाव योजना के तहत उन सड़कों की पहचान करेगी, जहां इन तकनीकों का उपयोग किया जा सकता है।
TRN LIVE: *चुराह में अपहरणकर्ता समझ पुलिस से भिड़े थे ग्रामीण, कहा- चरस तस्करी का आरोपी कोई और, मामले में नया मोड़ सामने आया है*
*इसलिए अपहरणकर्ता समझ कर गांव के लोग पुलिस के साथ भिड़ गए। साथ ही उन्होंने चरस रखने पर सुभाष कुमार नहीं नरेश कुमार नाम के व्यक्ति को आरोपी बताया है।*
चंबा। चुराह में शनिवार रात को पुलिस टीम पर हुए हमले के मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। अब शलेला बाड़ी पंचायत के लोग उपायुक्त के पास पहुंचे और कहा कि ग्रामीणों को लगा कि गांव के निवासी सुभाष कुमार को कुछ लोग अगवा कर रहे हैं। *इसलिए अपहरणकर्ता समझ कर गांव के लोग पुलिस के साथ भिड़ गए। साथ ही उन्होंने चरस रखने पर सुभाष कुमार नहीं नरेश कुमार नाम के व्यक्ति को आरोपी बताया है।*
मंगलवार को उपायुक्त मुकेश रेपसवाल को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण प्रकाश चंद, सुरेंद्र, अश्वनी कुमार, लक्ष्मण, मानदेई, चतर सिंह, प्रकाश चंद, मोती राम, तुला राम और चुनी लाल ने बताया उन्हें यह पता नहीं था कि यह पुलिस की टीम है और उसे चरस के आरोप में पकड़कर ले जा रही है।
सुभाष का गांव में चाल चलन काफी अच्छा है। इससे पहले उसके ऊपर ऐसे कोई आरोप नहीं लगे। वह आयुष विभाग में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात है और भुमनोता में ढाबा चलाता है। ऐसे में उसे साजिश के तहत इस अपराध में फंसाया जा रहा है। उन्हें सुभाष ने बताया कि इस चरस को दूसरा व्यक्ति उसके ढाबे में लेकर आया था, लेकिन पुलिस टीम ने उसे चरस के आरोप में पकड़ लिया।
पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश तक नहीं की। इसमें नरेश कुमार का नाम सामने आया है, इसलिए पुलिस को उसे गिरफ्तार करके बेगुनाह को छोड़ देना चाहिए।
उन्होंने साथ ही कहा कि पुलिस की टीम सादे कपड़ों में वहां आई थी और उनके पास गाड़ी भी निजी थी। उनकी झड़प का फायदा उठाकर सुभाष गाड़ी की डिक्की का शीशा तोड़कर वहां से भाग गया, उसे किसी ने भी नहीं भगाया था। इतने में पंचायत प्रधान और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और गुस्साई भीड़ को शांत करवाया। *यदि पुलिस टीम वर्दी में होती तो यह विवाद नहीं होना था।
12 किलोमीटर दूर शनेड़ा नाला का जिक्र समझ से परे
लोगों ने आरोप लगाया कि जब आरोपी को गांव भुमनोता से पकड़ा था तो पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में 12 किलोमीटर दूर शनेड़ा नाला का जिक्र क्यों किया। इसका भी लोग विरोध कर रहे हैं। इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। यदि पुलिस टीम की इसमें कोई लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।
माफी मांगने के लिए तैयार, ग्रामीण नशा तस्करी के हैं खिलाफ
ग्रामीणों ने कहा कि यह सारा घटनाक्रम अनजाने में हुआ है, इसके लिए वे क्षमा मांगने के लिए भी तैयार है। स्थानीय लोग नशा तस्करी के खिलाफ हैं, इसलिए बाद में उन्होंने आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
*डीएसपी रंजन शर्मा करेंगे मामले की जांच*
चंबा। चुराह में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले की जांच अब डीएसपी रंजन शर्मा करेंगे। एसआईयू की जिस टीम पर यह हमला हुआ है, उसमें इंस्पेक्टर रैंक का पुलिस अफसर भी शामिल था। ऐसे में थाना प्रभारी इस मामले की जांच नहीं कर सकते। यही वजह है कि पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी ने इस मामले की जांच करने के लिए डीएसपी स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया है। अब डीएसपी सलूणी दोनों पक्षों को बुलाकर इस मामले में पूछताछ करेंगे। इससे पहले थाना प्रभारी ने 10 लोगों को पूछताछ के लिए थाने में तलब किया था। लेकिन, अब इस मामले की निष्पक्ष जांच डीएसपी करेंगे। वह जल्द ही दोनों पक्षों की सुनवाई करने के लिए तीसा में जा सकते हैं। उनकी जांच पूरी होने के बाद पुलिस आगामी कदम उठाएगी।
TRN LIVE
TRN LIVE देश राज्यों से बड़ी खबरें..*
👇
================================
*1* सनातन धर्म को मिटाना आसान नहीं, ये सूरज और चांद की तरह अमर', सोमनाथ मंदिर को लेकर बोले शाह
*2* अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। मंगलवार को अमित शाह ने गांधीनगर में 267 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।शाह ने कहा, '16 बार तबाह किए जाने के बावजूद सोमनाथ मंदिर 1000 साल बाद भी पूरे गर्व और सम्मान के साथ खड़ा है और इसके शीर्ष पर धर्मध्वजा लहरा रही है।'
*3* शाह ने कहा, 'एक हजार साल पहले महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर पर हमला किया और इसे तोड़ा। उसके बाद अन्य हमलावरों जैसे अलाउद्दीन खिलजी, अहमद शाह, महमूद बेगड़ा और औरंगजेब ने भी हमले किए, लेकिन हर हमले के बाद मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया।
*4* सुप्रीम कोर्ट बोला- कुत्ते के काटने पर भारी मुआवजा तय होगा, जो आवारा कुत्तों को लेकर चिंतित, वे अपने घर ले जाएं; उन्हें ऐसे नहीं छोड़ सकते
*5* आर्मी चीफ बोले- पाकिस्तान बॉर्डर पर 8 आतंकी कैंप एक्टिव, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है, किसी भी दुस्साहस का जवाब दिया जाएगा
*6* हमने पाकिस्तान की परमाणु हमले की गीदड़भभकी की हवा निकाली', ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले सेना प्रमुख
*7* कांग्रेस बोली- BJP और चीन में कौन सा गुप्त समझौता, भाजपा मुख्यालय में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और बीजेपी नेताओं की मुलाकात पर सवाल उठाए
*8* भाजपा मुख्यालय के बाद अब चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का दल संघ के दरवाजे पर पहुंचा है। चीनी नेताओं ने आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की। इस दौरान यह बैठक करीब एक घंटे चली। यह शिष्टाचार भेंट चीनी पक्ष के अनुरोध पर हुई।
*9* राहुल गांधी ने विजय की ‘जन नायकन’ की रिलीज अटकने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने इसको लेकर अपने एक्स पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट में राहुल ने पीएम मोदी का जिक्र किया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा, ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'जन नायकन' को रोकने का प्रयास तमिल संस्कृति पर हमला है। पीएम मोदी आप तमिल जनता की आवाज को दबाने में कभी सफल नहीं होंगे।’
*10* तमिलनाडु में सबसे ज्यादा IVF क्लिनिक, एक्सपर्ट बोले- महिलाओं की हाई एजुकेशन, रोजगार और शहरी लाइफस्टाइल बड़ा कारण; गुजरात दूसरे नंबर पर
*11* बंगाल में दो नर्सों में निपाह वायरस के लक्षण मिले, दोनों की हालत गंभीर, प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हैं; केंद्र बोला- एक्सपर्ट्स टीम भेजी
*12* PM मोदी की डिग्री मामला: आप नेताओं को मानहानि मामले में हाईकोर्ट से झटका, केजरीवाल-संजय सिंह की याचिकाएं खारिज
*13* नागपुर नगर निगम चुनाव में भाजपा-शिवसेना की जीत पर कोई संदेह नहीं, विपक्ष के पास देने के लिए कुछ नहीं, बोले फडणवीस
*14* मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के लिए छतें किराए पर, अहमदाबाद में छतों का किराया 20 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक; पतंगें, खाना-पीना साथ में
*15* '10 मिनट में डिलीवरी सर्विस बंद', ब्लिंकिट ने हटाया फीचर; Zepto, जोमैटो और स्विगी ने भी मानी सरकार की बात
*16* चांदी दो दिन में ₹20,000 बढ़कर ₹2.63 लाख/kg हुई, सोना ₹1.40 लाख प्रति 10 ग्राम बिक रहा; दोनों लगातार दूसरे दिन ऑलटाइम हाई पर
*17* सेंसेक्स 250 अंक गिरकर 83,628 पर बंद, निफ्टी में भी 58 अंक की गिरावट रही, फार्मा और ऑटो शेयर्स में बिकवाली
*18* दावा- ईरान में अब तक 12 हजार लोगों की हत्या, ज्यादातर की उम्र 30 साल से कम; जर्मनी बोला- ईरान में सरकार का खेल खत्म
==============================
: *===============================*
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR JEETUDR
〰️🌼〰️〰️〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️〰️🌼〰️〰️〰️🌼〰️
एक दुकानदार बड़ा दुखी रहता था। क्यूंकी उसका बेटा बहुत आलसी था। वह अपने पुत्र को एक मेहनती इंसान बनाना चाहता था। एक दिन उसने अपने पुत्र से कहा कि आज तुम घर से बाहर जाओ और शाम तक कुछ अपनी
मेहनत से कमा के लाओ नहीं तो आज शाम को खाना नहीं मिलेगा - लड़का पहुत परेशान हो गया वह रोते हुए अपनी माँ के पास गया और उन्हें रोते हुए सारी बात बताई माँ का दिल पासीज गया और उसने उसे एक सोने का सिक्का दिया कि जाओ और शाम को
पिताजी को दिखा देना। शाम को जब पिता ने
पूछा की क्या कमा कर लाए हो तो उसने वो सोने का सिक्का दिखा दिया यह देखकर उसने पुत्र से वो सिक्का कुएँ मे डालने को कहा, लड़के ने खुशी खुशी सिक्का कुएँ में फेंक दिया अगले दिन पिता ने माँ को अपने मायके भेज दिया और लड़के को फिर से कमा के लाने को कहा। अबकी बार लड़का रोते हुए बड़ी बहन के पास गया तो बहन ने दस रुपये दे दिए।
लड़के ने फिर शाम को पैसे लाकर पिता को दिखा दिए पिता ने कहा कि जाकर कुएँ में डाल दो लड़के ने फिर डाल दिए।
अब पिता ने बहन को भी उसके ससुराल भेज दिया। अब फिर लड़के से कमा के लाने को कहा अब तो लड़के के पास कोई चारा नहीं था वह रोता हुआ बाजार गया और वहाँ उसे एक सेठ ने कुछ लकड़ियाँ अपने घर ढोने के लिए कहा और कहा कि बदले में दो रुपये देगा।
लड़के ने लकड़ियाँ उठाईं और चल पड़ा चलते चलते उसके पैरों में छाले पड़ गये और हाथ पैर भी दर्द करने लगे शाम को जब पिताजी ने फिर कहा की बेटा कुएँ मे डाल दो तो लड़का गुस्सा होते हुए बोला कि मैने इतनी मेहनत से पैसे कमाए हैं और आप कुएँ में डालने को
बोल रहे हैं। पिता ने मुस्कुराते हुए कहा कि यही तो मैं तुम्हें सीखाना चाहता था तुमने सोने का सिक्का तो कुएँ में फेंक दिया लेकिन दो रुपये फेंकने में डर रहे हो क्यूंकी ये तुमने मेहनत से कमाएँ हैं।
अबकी बार पिता ने दुकान की चाबी निकल कर बेटे के हाथ में दे दी और बोले की आज वास्तव में तुम इसके लायक हुए हो क्यूंकी आज तुम्हें मेहनत का अहसास हो गया है।
*✍️ज्यो:शैलेन्द्र सिंगला पलवल हरियाणा mo no/WhatsApp no9992776726*
*नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान*
*आप भी अपना जन्म विवरण भेजकर नारायण सेवा ज्योतिष संस्थान से अपना वर्तमान, भूतकाल और भविष्य विस्तृत जानकारी ग्रह दोष और निवारण जान सकते है। कुण्डली बेचना हमारा व्यवसाय नही है आप से प्राप्त दक्षिणा पूर्ण रूप से विकलांग ऑपरेशन के सहयतार्थ नारायण सेवा संस्थान उदयपुर में प्रेषित की जाती है।*
*दक्षिणा 501₹*
8960068501
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️〰️🌼〰️〰️
TRN LIVE: सत्ता जब अहंकार में डूब जाती है, तब उसे यह भान नहीं रहता कि संत को बंदी बनाया जा सकता है…
पर उसकी भक्ति को नहीं।
यह घटना उस युग की है, जब दिल्ली की गद्दी पर अकबर का शासन था और भारत की आत्मा में राम नाम की धारा बह रही थी। उस धारा के सबसे प्रखर प्रवाह थे — गोस्वामी तुलसीदास जी।
तुलसीदास जी कोई दरबारी कवि नहीं थे, वे किसी राजा की प्रशंसा के लिए नहीं लिखते थे।
वे तो राम के दास थे — और राम ही उनके राजा थे।
एक बार अकबर के कानों तक यह बात पहुँची कि तुलसीदास जी ने मृत व्यक्ति को जीवित कर दिया है।
दरबारियों ने इसे चमत्कार कहा,
पर अकबर के मन में जिज्ञासा नहीं,
अहंकार जाग उठा।
उसने संदेश भिजवाया —तुलसीदास को हमारे दरबार में उपस्थित किया जाए।
तुलसीदास जी ने विनम्रता से मना कर दिया।
उन्होंने कहा —मैं किसी राजा के दरबार में नहीं जाता, मैं तो केवल राम के चरणों में बैठता हूँ।”
यह उत्तर अकबर को चुभ गया।
जिस सत्ता ने बड़े-बड़े राजाओं को झुकाया था,
वह एक संत की अस्वीकृति सहन न कर सकी।
आदेश हुआ —तुलसीदास को बलपूर्वक बंदी बनाकर दरबार में लाया जाए।
दरबार में पहुँचते ही अकबर ने कहा —सुना है, तुम चमत्कार करते हो, मुर्दों को जिंदा कर देते हो, हमें भी कोई चमत्कार दिखाओ।
तुलसीदास जी शांत थे।
उनके मुख पर न भय था, न गर्व।
उन्होंने दृढ़ स्वर में कहा —मैं कोई चमत्कार नहीं करता, मैं तो केवल राम नाम का जप करता हूँ और यदि कोई चमत्कार है,
तो वह राम नाम में है… मुझमें नहीं।
यह सुनकर अकबर क्रोधित हो उठा।
जिस राजा ने स्वयं को खुदा का साया समझ लिया था,
उसे यह स्वीकार न था कि कोई शक्ति उससे ऊपर भी हो सकती है।
आदेश हुआ —इसे जेल में डाल दिया जाए।
तुलसीदास जी को फतेहपुर सीकरी की कारागार में बंद कर दिया गया।
अंधेरी कोठरी…
बेड़ियाँ…
पर मन पूरी तरह स्वतंत्र।
जहाँ एक साधारण मनुष्य टूट जाता,
वहीं तुलसीदास जी ने राम नाम का दीप जला लिया।
उसी कारागार में,
उनके हृदय से एक अनुपम स्तुति का प्रवाह फूटा —
हनुमान चालीसा।
कहा जाता है कि वे प्रतिदिन केवल एक चौपाई लिखते थे।
एक चौपाई… एक दिन…
पूरी श्रद्धा, पूरी एकाग्रता के साथ।
कारागार की दीवारें मंत्रों से गूँजने लगीं।
राम नाम का कंपन वातावरण में फैलने लगा।
और जैसे-जैसे चालीसा पूर्णता की ओर बढ़ी,
वैसे-वैसे फतेहपुर सीकरी में विचित्र घटनाएँ होने लगीं।
अचानक एक दिन —
हजारों की संख्या में बंदर नगर में आ गए।
छतों पर… महलों में…
सेनाओं के बीच…
किसी के वश में नहीं।
दरबार में हड़कंप मच गया।
सैनिक असहाय थे।
हथियार बेकार हो चुके थे।
तब अकबर के एक विवेकशील सलाहकार ने कहा —जहाँ बंदरों का ऐसा उत्पात हो,वहाँ यह हनुमान जी की लीला हो सकती है।राजन्, यह किसी संत का अपमान है।
अकबर के अहंकार पर पहली बार भय छाया,उसे समझ आया कि जिसे उसने बंदी बनाया है,वह कोई साधारण मनुष्य नहीं।
तुरंत आदेश हुआ —तुलसीदास को मुक्त किया जाए।
जैसे ही तुलसीदास जी को कारागार से बाहर लाया गया,
उसी क्षण —
सारे बंदर शांत होकर
नगर छोड़कर चले गए।
न कोई युद्ध…
न कोई रक्तपात…
केवल राम नाम की विजय।
अकबर स्तब्ध था।
उस दिन उसे समझ आया कि
सत्ता तलवार से चलती है,
पर संसार भक्ति से चलता है।
हनुमान चालीसा पूर्ण हो चुकी थी और उसके साथ यह सत्य भी स्थापित हो चुका था कि —जो राम का दास है, उसे कोई बाँध नहीं सकता।
आज भी जब संकट आते हैं…
जब चारों ओर अंधकार होता है…
तो हनुमान चालीसा वही दीपक है
जो रास्ता दिखाता है।
यह केवल एक रचना नहीं…
यह अनुभव है…
यह रक्षा कवच है…
यह राम कृपा का साक्षात स्वरूप है।
🙏🙏🙏
यदि यह घटनाक्रम ज्ञानवर्धक लगे और आपके हृदय को स्पर्श कर गया हो , तो इसे अपने मित्रों और अन्य समूहों में अवश्य साझा करें।
जय जय सियाराम 🚩 🚩 🚩 🚩
🌞🚩🚩 ' ll जय श्री राम ll ' 🚩🚩🌞
🌞🚩🚩 ' ll जय बजरंग बली ll ' 🚩🚩🌞
TRN LIVE: *🕉️🟢 ॐ गं 🟢🕉️*
*🌞पञ्चाङ्ग 14 _ जनवरी_ 2026 🌞*
⛅ *दिन _ बुधवार*
⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी*
⛅ *शाक संवत _ 1947*
🌞 *सूर्यायण _ उत्तरायण*
⛅ *ऋतु _ शिशिर*
⛅ *मास _ माघ*
🌑 *पक्ष _ कृष्ण*
⛅ *तिथि _ एकादशी शाम 05:53 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌟 *नक्षत्र _ अनुराधा रात्रि 03:03 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
⛅ *योग _ गण्ड शाम 07:55 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *करण _ बालव शाम 05:53 तक तत्पश्चात कौलव*
🌑 *#राहुकाल _ दोप. 12:30 से दोप. 01:47:54 तक*
🌞 *सूर्योदय _ 07:20*
🌒 *सूर्यास्त _ 05:42*
🌜 *चंद्र राशि _ वृश्चिक*
🌞 *सूर्य राशि _ धनु /मकर*
💫 *दिशाशूल _ उत्तर दिशा में*
🦜 *व्रत_पर्व_विवरण _ सूर्य मकर में प्रवेश ,मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी व्रत , सर्वार्थसिद्धि योग ,अमृतसिद्धि योग , राजयोग ,संक्रांति पुण्य काल सुबह 08:43 से संपूर्ण दिन, गंगासागर यात्रा व स्नान, पोंगल,माघ बिहू*
🧭 *पं.तपेश_अवस्थी* 📱#9549999840
1️⃣ *बुधवार 🟢के शुभाशुभ_मुहूर्त*
राहुकाल दोप. 12:30 - 01:47
यमगण्ड 08:36 - 09:54
गुलिक काल 11:12 - 12:30
दूरमुहूर्त 22:46 - 22:48
2️⃣🌞 *दिन_का_चौघड़िया*
*लाभ 07:20 - 08:36 शुभ*
*अमृत 08:36 - 09:54 शुभ*
काल 09:54 - 11:11 अशुभ
*शुभ 11:11 - 12:29 शुभ*
रोग 12:29 - 01:46 अशुभ
उद्वेग 01:46 - 03:04 अशुभ
*चर 03:04 - 04:22 शुभ*
*लाभ 04:22 - 05:40 शुभ*
3️⃣🌒 *रात_का_चौघडिया*
उद्वेग 05:40 - 07:22 अशुभ
*शुभ 07:22 - 09:04 शुभ*
*अमृत 09:04 - 10:46 शुभ*
*चर 10:46 - 12:29 शुभ*
रोग 12:29 - 02:11 अशुभ
काल 02:11 - 03:53 अशुभ
*लाभ 03:53 - 05:36 शुभ*
उद्वेग 05:36 - 07:20 अशुभ
4️⃣🌞 *दिन_का_होरा*
बुध 07:20 - 08:20
चन्द्र 08:20 - 09:20
शनि 09:20 - 10:20
गुरु 10:20 - 11:20
मंगल 11:20 - 12:20
सूर्य 12:20 - 13:20
शुक्र 13:20 - 14:20
बुध 14:20 - 15:20
चन्द्र 15:20 - 16:20
शनि 16:20 - 17:20
गुरु 17:20 - 18:20
मंगल 18:20 - 19:20
5️⃣🌒 *रात_का_होरा*
सूर्य 19:20 - 20:20
शुक्र 20:20 - 21:20
बुध 21:20 - 22:20
चन्द्र 22:20 - 23:20
शनि 23:20 - 24:20
गुरु 24:20 - 01:20
मंगल 01:20 - 02:20
सूर्य 02:20 - 03:20
शुक्र 03:20 -- 04:20
बुध 04:20 - 05:20
चन्द्र 05:20 - 06:20
शनि 06:20 - 07:20
🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष_केंद्र*🕉️
*#ज्योतिष_CUSTOMIZED_VEDIK #pdf_kundli_वास्तुनक़्शे_वैदिक कर्मकांड*
🔻 *पं.#तपेश_अवस्थी*🔻
TRN LIVE: जब पूरी दुनिया डोनाल्ड ट्रम्प से थर्रा रही है, एक भारत ही ऐसा देश है जिसने अबतक अपना सिर उनके सामने नहीं झुकाया है। ट्रम्प के चेहरे पर इसकी बौखलाहट साफ़ नज़र आती है और यही उन्हें बार-बार PM नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उन्हें कोसने को मजबूर करता है।
मोदी अकेले व्यक्ति हैं इस पृथ्वी पर, जिन्होंने ट्रम्प की नोबेल वाली महत्वाकांक्षा को झटका दिया है। ट्रम्प बार-बार कहते रहे कि उन्होंने युद्ध रुकवाया, पाकिस्तान तक ने उनका साथ दिया लेकिन भारत ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि अमेरिका का युद्ध रुकवाने में कहीं कोई रोल नहीं। ट्रम्प के तंजों को मोदी ने ऐसे नज़रअंदाज़ किया जैसे किसी नटखट बच्चे की हरकतों पर बड़ों को आश्चर्य नहीं होता। ट्रम्प चाहते थे कि उन्हें 'ऑपरेशन सिंदूर' रुकवाने का क्रेडिट मिले ताकि वो विश्व शांति के अग्रदूत कहलाएँ, लेकिन भारत ने बार-बार दोहराया कि ये ऑपरेशन जारी है, ज़रूरत हुई तो फिर घर में घुसकर मारेंगे।
बात समझिए। ट्रम्प ने अपने क़रीबी सर्जियो गोर को नई दिल्ली में राजदूत बनाकर भेजा है। आते ही उन्होंने घोषणा की कि मोदी-ट्रम्प के बीच 'ग्रेट फ्रेंडशिप' है। ट्रेड डील को लेकर भी वो सकारात्मक बातें कर रहे हैं। सर्जियो इससे पहले बतौर राष्ट्रपति ट्रम्प के अपॉइंटमेंट्स विभाग के हेड रह चुके हैं, ट्रम्प की किताबें छापने वाली प्रकाशन संस्था के मुखिया रह चुके हैं।
समस्या ये है कि सर्जियो गोर को ट्रम्प ने भारत के अम्बेस्डर के साथ-साथ दक्षिण व मध्य एशिया के लिए विशेष दूत बनाकर भी भेजा है। इसमें पाकिस्तान भी आता है। जब तक ट्रम्प भारत और पाकिस्तान को एक तराजू में रखकर देखते रहेंगे, तब तक मोदी उन्हें भाव नहीं देंगे।
ये भी जान लीजिए कि फार्मा और इलेक्ट्रॉनिक - इन दोनों पर ट्रम्प टैरिफ लागू नहीं होते। होंगे तो अमेरिका का ही भारी नुक़सान है। भारत के दफ्तरों में बैठी कई टीमें अमेरिका में मुख्यालय वाली कंपनियों को सर्विस देती हैं। IT से लेकर बिजनेस और रिसर्च व प्रोडक्ट सपोर्ट तक, ये सब सर्विस सेक्टर में आते हैं। अमेरिकी कंपनियाँ इन्हें पैसे देकर काम लेती हैं, दुनियाभर में 60% अमेरीकी फिनटेक और सोशल मीडिया कम्पनियों को भारतीय आईटी कंपनियां ही चलाती हैं। कोई वस्तु इम्पोर्ट होती ही नहीं तो टैरिफ किस बात की। हां टेक्सटाइल और ज्वेलरी के बाजार पर ज़रूर असर पड़ा है, लेकिन जीएसटी कम होने और दशहरा-दीपावली जैसे त्यौहारों के कारण भारत में ही बम्पर ख़रीददारी हो गई है।
ट्रंप टैरिफ के बाद भी भारतीय एक्सपोर्ट 22% बढ़ गया है।
तानाशाही यहाँ किसी की नहीं चलेगी, चाहे वो कोई भी हो! भारत अब अपने हितों को ध्यान में रखकर व्यापार करता है। इसी नीति से अमेरिकी और यूरोपीय देशों को भारी व्यापार घाटा हो रहा है।
TRN LIVE: 📔 शास्त्र-विवेक 📔
[ शास्त्र पढ़ना और शास्त्र समझना – दोनों में अन्तर ]
यह छोटी-सी कथा अत्यन्त स्पष्ट रूप से यह शिक्षा देती है कि शास्त्र का अध्ययन करना और शास्त्र का विवेकपूर्वक बोध होना — ये दोनों एक नहीं हैं।
एक स्थान पर चार ब्राह्मण रहते थे। चारों विद्याभ्यास हेतु कान्यकुब्ज गये। निरन्तर बारह वर्ष तक विद्या पढ़ने के उपरान्त वे सम्पूर्ण शास्त्रों के पारंगत विद्वान् तो हो गये, किन्तु व्यवहार-बुद्धि से सर्वथा शून्य रहे।
विद्याभ्यास पूर्ण कर चारों स्वदेश के लिए लौट पड़े। कुछ दूर चलने पर मार्ग दो ओर विभक्त हो गया। “किस मार्ग से जाना चाहिए” — इस विषय में कोई निर्णय न कर पाने के कारण वे वहीं बैठ गये।
उसी समय वहाँ से एक मृत वैश्य बालक की अर्थी निकली। अर्थी के साथ अनेक महाजन भी चल रहे थे। “महाजन” शब्द सुनते ही उनमें से एक को शास्त्र का वाक्य स्मरण हो आया। उसने पुस्तक के पृष्ठ पलटकर देखा—
“महाजनो येन गतः स पन्थाः”
अर्थात् — जिस मार्ग से महाजन जाते हैं, वही मार्ग है।
पुस्तक-वाक्य को ब्रह्मवाक्य मान लेने वाले वे चारों पण्डित महाजनों के पीछे-पीछे श्मशान की ओर चल पड़े।
थोड़ी दूर चलने पर श्मशान में उन्होंने एक गधे को खड़ा देखा। गधे को देखते ही उन्हें शास्त्र का दूसरा वाक्य स्मरण हो गया—
“राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः”
अर्थात् — राजद्वार और श्मशान में जो खड़ा हो, वही बन्धु होता है। फिर क्या था — श्मशान में खड़े उस गधे को उन्होंने अपना भाई मान लिया। कोई उसके गले से लिपट गया, कोई उसके पाँव धोने लगा।
उसी समय उधर से एक ऊँट गुज़रा। उसे देखकर वे सब विचार में पड़ गये कि यह कौन है, क्योंकि बारह वर्षों तक विद्यालय की चारदीवारी में रहते हुए उन्हें पुस्तकों के अतिरिक्त संसार की किसी वस्तु का ज्ञान न था।
ऊँट को तीव्र वेग से भागते देखकर उनमें से एक को शास्त्र-वाक्य स्मरण हो आया—
“धर्मस्य त्वरिता गतिः”
अर्थात् — धर्म की गति अत्यन्त वेगवान होती है।
उन्होंने निश्चय कर लिया कि वेग से चलने वाली यह वस्तु अवश्य धर्म है। तभी उनमें से एक को दूसरा वाक्य याद आया—
“इष्टं धर्मेण योजयेत्”
अर्थात् — धर्म का संयोग इष्ट से कर देना चाहिए।
उनकी समझ में इष्ट था गधा और धर्म था ऊँट। अतः दोनों का संयोग कराना उन्होंने शास्त्रोक्त कर्तव्य मान लिया। खींच-खाँच कर उन्होंने ऊँट के गले में गधा बाँध दिया।
वह गधा एक धोबी का था। उसे जब इसका पता चला तो वह दौड़ता हुआ आया। उसे अपनी ओर आते देखकर वे चारों शास्त्र-पारंगत पण्डित वहाँ से भाग खड़े हुए।
थोड़ी दूर आगे एक नदी थी। नदी में पलाश का एक पत्ता तैरता हुआ आ रहा था। उसे देखते ही उनमें से एक को शास्त्र का यह वाक्य स्मरण हो आया—
“आगमिष्यति यत्पत्रं तदस्मांस्तारयिष्यति”
अर्थात् — जो पत्ता तैरता हुआ आएगा, वही हमारा उद्धार करेगा। उद्धार की इच्छा से वह मूर्ख पण्डित उस पत्ते पर लेट गया। पत्ता डूबा, तो वह भी डूबने लगा। केवल उसकी शिक्षा जल से बाहर रह गयी।
उसी प्रकार बहते-बहते जब वह दूसरे मूर्ख पण्डित के पास पहुँचा, तो उसे एक और शास्त्र-वाक्य याद आ गया—
“सर्वनाशे समुत्पन्ने अर्धं त्यजति पण्डितः”
अर्थात् — सम्पूर्ण का नाश होता देखकर पण्डित आधे को बचाता है और आधे का त्याग कर देता है। यह स्मरण होते ही उसने बहते हुए पूरे व्यक्ति का आधा भाग बचाने के लिए उसकी शिखा पकड़कर गर्दन काट दी। उसके हाथ में केवल सिर का भाग रह गया, देह जल में बह गयी।
अब उन चार में से केवल तीन शेष रह गये।
गाँव पहुँचने पर तीनों को अलग-अलग घरों में ठहराया गया। भोजन के समय—
एक को सेमियाँ दी गयीं, तो उसने यह कहकर छोड़ दीं—
“दीर्घसूत्री विनश्यति”
(दीर्घ तन्तु वाली वस्तु नष्ट हो जाती है।)
दूसरे को रोटियाँ दी गयीं, तो उसे स्मरण हो आया—
“अतिविस्तारविस्तीर्णं तद्भवेन्न चिरायुषम्”
(अत्यधिक विस्तृत वस्तु आयु को घटाती है।)
तीसरे को छिद्र वाली वटिका दी गयी, तो उसे यह वाक्य याद आ गया—“छिद्रेष्वनर्था बहुली भवन्ति”
(छिद्र वाली वस्तु में अनेक अनर्थ होते हैं।)
परिणाम यह हुआ कि तीनों की हँसी भी हुई और तीनों भूखे भी रह गये। इसीलिए कहा गया है—
“शास्त्राण्यधीत्यापि भवन्ति मूर्खाः”
अर्थात् — केवल शास्त्र पढ़ लेने मात्र से ही विवेक उत्पन्न नहीं होता; विवेकहीन शास्त्र-ज्ञान मनुष्य को मूर्ख ही बना देता है।
TRN LIVE: लोहड़ी पर्व 13 जनवरी विशेष
〰️〰️🌼〰️🌼〰️🌼〰️〰️
पौराणिक प्रचलित लोक कथा
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
लोहड़ी से संबद्ध परंपराओं एवं रीति-रिवाजों से ज्ञात होता है कि कई प्रागैतिहासिक गाथाएँ भी इससे जुड़ गई हैं। दक्ष प्रजापति की पुत्री सती के योगाग्नि-दहन की याद में ही यह अग्नि जलाई जाती है।
इस पर्व के मनाये जाने के पीछे एक और प्रचलित लोक कथा भी है कि मकर संक्रांति के दिन कंस ने कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल में भेजा था, जिसे कृष्ण ने खेल–खेल में ही मार डाला था। उसी घटना की स्मृति में लोहिता जिसे आगे जाकर लोहड़ी का नाम मिला का पावन पर्व मनाया जाता है।
लोहड़ी को दुल्ला भट्टी की एक कहानी से भी जोड़ा जाता हैं। दुल्ला भट्टी मुग़ल शासक अकबर के समय में पंजाब में रहता था। उसे पंजाब के नायक की उपाधि से सम्मानित किया गया था। उस समय संदल बार के जगह पर लड़कियों को ग़ुलामी के लिए बल पूर्वक अमीर लोगों को बेच जाता था जिसे दुल्ला भट्टी ने एक योजना के तहत लड़कियों को न केवल मुक्त ही करवाया बल्कि उनकी शादी भी हिन्दू लड़कों से करवाई और उनके शादी की सभी व्यवस्था भी करवाई। दुल्ला भट्टी एक विद्रोही था और जिसकी वंशावली भट्टी राजपूत थे। उसके पूर्वज पिंडी भट्टियों के शासक थे जो कि संदल बार में था। अब संदल बार पाकिस्तान में स्थित हैं। वह सभी पंजाबियों का नायक था।
लोहड़ी पर अग्नि का पूजन
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
सूर्य ढलते ही खेतों में बड़े–बड़े अलाव जलाए जाते हैं। घरों के सामने भी इसी प्रकार का दृश्य होता है। लोग ऊँची उठती अग्नि शिखाओं के चारों ओर एकत्रित होकर, अलाव की परिक्रमा करते हैं तथा अग्नि को पके हुए चावल, मक्का के दाने तथा अन्य चबाने वाले भोज्य पदार्थ अर्पित करते हैं। 'आदर आए, दलिदर जाए' इस प्रकार के गीत व लोकगीत इस पर्व पर गाए जाते हैं। यह एक प्रकार से अग्नि को समर्पित प्रार्थना है। जिसमें अग्नि भगवान से प्रचुरता व समृद्धि की कामना की जाती है। परिक्रमा के बाद लोक मित्रों व सम्बन्धियों से मिलते हैं। शुभकामनाओं का आदान–प्रदान किया जाता है तथा आपस में भेंट बाँटी जाती है और प्रसाद वितरण भी होता है। प्रसाद में पाँच मुख्य वस्तुएँ होती हैं - तिल, गजक, गुड़, मूँगफली तथा मक्का के दाने। शीतऋतु के विशेष भोज्य पदार्थ अलाव के चारों ओर बैठकर खाए जाते हैं। इनमें सबसे महत्त्वपूर्ण व्यंजन है, मक्के की रोटी और सरसों का हरा साग।
लोहड़ी की संध्या पर होली की तरह लकड़ियाँ एकत्रित करके जलायी जाती हैं और तिलों से अग्नि का पूजन किया जाता है। इस त्योहार पर बच्चों के द्वारा घर–घर जाकर लकड़ियाँ एकत्र करने का ढंग बड़ा ही रोचक है। बच्चों की टोलियाँ लोहड़ी गाती हैं, और घर–घर से लकड़ियाँ माँगी जाती हैं। वे एक गीत गाते हैं, जो कि बहुत प्रसिद्ध है —
सुंदर मुंदरिये ! ..................हो
तेरा कौन बेचारा, .................हो
दुल्ला भट्टी वाला, ...............हो
दुल्ले घी व्याही, ..................हो
सेर शक्कर आई, .................हो
कुड़ी दे बाझे पाई, .................हो
कुड़ी दा लाल पटारा, ...............हो
यह गीत गाकर दुल्ला भट्टी की याद करते हैं।
इस दिन सुबह से ही बच्चे घर–घर जाकर गीत गाते हैं तथा प्रत्येक घर से लोहड़ी माँगते हैं। यह कई रूपों में उन्हें प्रदान की जाती है। जैसे तिल, मूँगफली, गुड़, रेवड़ी व गजक। पंजाबी रॉबिन हुड दुल्ला भट्टी की प्रशंसा में गीत गाते हैं। दुल्ला भट्टी अमीरों को लूटकर, निर्धनों में धन बाँट देता था। एक बार उसने एक गाँव की निर्धन कन्या का विवाह स्वयं अपनी बहन के रूप में करवाया था।
लोहड़ी का त्योहार नवविवाहितों के लिए खास होता है. नव विवाहित जोड़ा इस दिन अग्नि में आहुति देते हुए उसके चारों ओर घूमता है और अपनी सुखी वैवाहिक जीवन की प्राथना करता है. माना जाता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन में कोई परेशानी नहीं आती।
डॉ0 विजय शंकर मिश्र:।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
TRN LIVE: माघमास महात्म्य (दसवाँ अध्याय)
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
यमदूत कहने लगे कि हे वैश्य! एक बार भी गंगाजी में स्नान करने से मनुष्य सब पापों से छूटकर अत्यंत शुद्ध हो जाता है. जो मनुष्य गंगाजी को दूसरे तीर्थों के समान समझता है वह अवश्य नर्क में जाता है. भगवान के चरणों से उत्पन्न हुई गंगाजी के पवित्र जल को श्रीशिवजी अपने मस्तक में धारण करते हैं. वह ब्रह्मा जो संदेहरहित प्रकृति से अलग और निर्गुण हैं ब्रह्माण्ड में उसकी समानता किससे हो सकती है. गंगाजी का नाम हजारों योजन दूर से ही लेने वाला नर्क में नहीं जाता इसलिए मनुष्य को अवश्यमेव गंगाजी में स्नान करना चाहिए।
हे वैश्य! जो ब्राह्मण दान लेने का अधिकारी होकर भी दान नहीं लेता वह आकाश के नक्षत्रों में चंद्रमा के समान है. जो कीचड़ से गौ को निकालता है, जो रोगी की रक्षा करता है या जो गौशाला में मरता है वह आकाश में तारा होता है. प्राणायाम करने वाले मनुष्य सदैव उत्तम गति को प्राप्त होते हैं। प्रात: समय स्नान के पश्चात जो सोलह प्राणायाम करते हैं वह घोर पापों से बच जाते हैं. जो पराई स्त्री को माता समान मानते हैं वह यम की यातना को नहीं भोगते।
जो मन से भी कभी पर-स्त्री का चिंतन नहीं करता वह दोनों लोकों को अपने आधीन करता है. जो पराये धन को मिट्टी के समान समझता है वह स्वर्ग में जाता है. जिसने क्रोध को जीत लिया मानो उसने स्वर्ग को ही जीत लिया. जो माता-पिता की सेवा देवता तुल्य करता है वह यमद्वार नहीं देखता और जो गुरु की सेवा करते हैं वह ब्रह्मलोक को प्राप्त होते हैं. शील की रक्षा करने वाली स्त्री धन्य है। शील भंग करने वाली स्त्री यमलोक जाती है. जो वेदों और शास्त्रों को पढ़ते हैं या पुराण और संहिता पढ़ते और सुनते हैं तथा जो स्मृति का व्याख्यान और धर्मशास्त्र समझते हैं या जो वेदांत में लीन रहते हैं वह पापरहित होकर ब्रह्मलोक को प्राप्त होते हैं।
जो अज्ञानियों को वेदशास्त्र का ज्ञान देते हैं वे देवताओं से भी पूजित होते हैं. यमदूत ने कहा कि वैश्य श्रेष्ठ यमराज ने हमको वही आज्ञा दे रखी है कि तुम किसी वैष्णव को मेरे पास मत लाओ. हे वैश्य्! पापी लोगों को इस संसार रुपी नर्क को पार करने के लिए भगवान की भक्ति के सिवाय दूसरा ओर कोई उपाय नहीं। भगवान की भक्ति न करने वाले मनुष्य को चांडाल के समान समझना चाहिए।
भगवान के भक्त अपने माता-पिता दोनों के कुलों को तार देते हैं और उनको नर्क में नहीं रहने देते और जो मनुष्य वैष्णव का भोजन करते हैं वे भी भगवान की कृपा से श्रेष्ठ गति को प्राप्त होते हैं। बुद्धिमान को सदैव वैष्णव का अन्न खाना चाहिए. इससे बुद्धि पवित्र होकर मनुष्य पाप नहीं करता।
“गोविंदाय नम:” इस मंत्र का जाप करता हुआ जो मनुष्य मृत्यु को प्राप्त होता है वह परम धाम को प्राप्त होता है, इसमें कोई संदेह नहीं है. जो “ऊँ नम: भगवते वासुदेवाय: मनमोनारायण” इस द्वादशाक्षर मंत्र या ऊँ अष्टाक्षर मंत्र का जाप करता है उसके ब्रह्म इत्यादि बड़े पाप नष्ट हो जाते हैं ।
डॉ0 विजय शंकर मिश्र:।
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
TRN LIVE: अद्भुत बंटवारा के मुद्दे पर आदत से मजबूर मनुष्य और ऊंट :
--------------------------------------------------- -----------
राजस्थानी लोककथा के अनुसार रेगिस्तान के एक गांव में 19 ऊंटों की मालिक रहता था। एक दिन उसकी मृत्यु हो गयी। मृत्यु के पश्चात उनकी वसीयतनामा पढ़ी गयी तो उसमें लिखा था :-- "मेरे 19 ऊंटों में से आधे मेरे बेटे को, उसका एक चौथाई मेरी बेटी को और उसका पांचवाँ हिस्सा मेरे नौकर को दे दिए जाएँ।।"
सब लोग चक्कर में पड़ गए कि ये बँटवारा कैसे हो! 19 ऊंटों का आधा अर्थात एक ऊँट काटना पड़ेगा, फिर तो ऊँट ही मर जायेगा। चलो एक को काट दिया तो बचे 18 ऊंटों। उनका एक चौथाई साढ़े चार को कैसे बांट किया जाए! सब के सब उलझन में थे। इस स्थिति को सुलझाने के लिए पड़ोस के गांव से एक बुद्धिमान व्यक्ति को बुलाया गया। वह व्यक्ति अपने ऊँट पर चढ़ कर आया, समस्या सुनी, थोडा दिमाग लगाया, फिर बोला-- "इन 19 ऊंटों में मेरा भी ऊँट मिलाकर बाँट दो।" गांव के लोगों ने पहले सोचा था कि एक वो पागल आदमी था, जो ऐसी वसीयत कर के मर गया और अब ये दूसरा पागल आ गया, जो बोलता है कि 19 ऊंटों के साथ उनकी ऊँट को मिलाकर बंटवारा कर दो। फिर स्थिर हुआ कि ऐसा ही किया जाए।।
19+1=20 हुए। 20 का आधा 10 बेटे को दे दिए। 20 का चौथाई 5 बेटी को दे दिए। 20 का पांचवाँ हिस्सा 4 नौकर को दे दिए। ऐसे हुआ 10+5+4=19 और बच गया एक ऊँट, जो उस व्यक्ति का था। उस व्यक्ति ने अब अपनी ऊंट को लेकर अपने गॉंव लौट गया।।
---- अंतर्निहित आध्यात्मिक रहस्य यह है की, हम सब के जीवन में 5 ज्ञानेंद्रियाँ, 5 कर्मेन्द्रियाँ, 5 प्राण, और अंतःकरण चतुष्टय मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार-- कुल 19 प्रतीकात्मक ऊँट होते हैं। सारा जीवन मनुष्य इन्हीं के बँटवारे में उलझा रहता है और जबतक उस में "आत्मा रूपी ऊँट" यानी की आध्यात्मिक जीवन अर्थात आध्यात्मिक बुद्धिमत्ता नहीं मिलाया जाता, तबतक "जीने" की "विबेक" जाग्रत नहीं होती और जीवन में निर्मल- विमल सुख, शांति, संतोष व आनंद की प्राप्ति कभी नहीं हो सकती।।
आदत से मजबूर ऊंट और मनुष्य :
-----------------------------------------
एक प्रसिद्ध लोककथा के अनुसार रेगिस्तान में एक साथ सौ ऊंट अपने मालिक के साथ जा रहे थे। अंधेरा होता देख मालिक ने एक सराय में रुकने का मनस्थ कर निन्यानवे ऊंटों को जमीन में खूंटियां गाड़कर उन्हें रस्सियों से बांध दिया। मगर काफी खोजबीन पर भी एक ऊंट के लिए रस्सी कम पड़ रहा था। तब सराय के मालिक ने सलाह दी कि तुम खूंटी गाड़ने जैसी चोट करो और ऊंट को रस्सी से बांधने का अहसास करवाओ। यह बात सुनकर मालिक हैरानी में पड़ गया, पर दूसरा कोई रास्ता नहीं था तो उसने वैसा ही किया। झूठी खूंटी गाड़ी गई और चोटें की गईं। उस ऊंट ने चोटें सुनीं और समझ लिया कि वह भी बंध चुका है। वह बैठा और सो गया।।
सुबह निन्यानबे ऊंटों की खूटियां उखाड़ीं और रस्सियां खोलीं। सभी ऊंट उठकर चल पड़े, पर वही एक ऊंट बैठा रहा। मालिक को आश्चर्य हुआ - 'अरे, यह तो बंधा भी नहीं है, फिर भी उठ नहीं रहा है !' सराय के मालिक ने समझाया - "तुम्हारे लिए वहां खूंटी का बंधन नहीं है; मगर ऊंट के लिए है। जैसे रात में व्यवस्था की, वैसे ही अभी खूंटी उखाड़ने और बंधी रस्सी खोलने का अहसास करवाओ।" मालिक ने खूंटी उखाड़ने और रस्सी खोलने की अभिनय किया। इसके बाद वह ऊंट भी उठकर चल पड़ा।।
-- इस घटना से यह साफ होता है कि, मनुष्य भी ऐसी ही खूंटियों से और रस्सियों से बंधे होते हैं, जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता। मनुष्य बंधता है-- अपने ही गलत दृष्टिकोण से, गलत सोच से, विपरीत मान्यताओं की पकड़ से। ऐसा व्यक्ति सच को झूठ और झूठ को सच मानता है। वह दोहरा जीवन जीता है। उसके आदर्श और आचरण में लंबी दूरी होती है। इसीलिए जरूरी है कि मनुष्य का मन जब भी जागे, लक्ष्य का निर्धारण सबसे पहले करे। बिना उद्देश्य मीलों तक चलना सिर्फ थकान, भटकाव और निराशा देगा, मंजिल नही। जिंदगी को सफल बनाने का एक ही तरीका है-- पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसी दिशा में ही काम करे। उन्नीश ऊंटों की प्रतीकात्मक आध्यात्मिक रहस्य से जकड मनुष्य के लिए 'सफल- जीवन' जीने की असली जीवनमन्त्र, इसके अलावा और कुछ नहीं है।।
।।आचार्य डॉ0 विजय शंकर मिश्र:।।
TRN LIVE: लोहड़ी और पोंगल त्योहार विशेष :
-----------------------------------------
मकर संक्रांति से पहले ही उत्तर भारत, खासकर पंजाब में "लोहड़ी" और दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु में चार दिनों की "पोंगल" उत्सव को अपनी- अपनी परम्पराओं के साथ मनाया जाता है। यह दोनों भारत के प्रमुख फसल- उत्सव अर्थात रबी फसलों (पंजाब में गेहूं फसल) की कटाई के त्योहार हैं, जो सूर्य के उत्तरायण होने और सर्दी के अंत का प्रतीक हैं। रीति- रिवाज में फर्क यही है कि, लोहड़ी में अलाव जलाया जाता है और पोंगल में उबलते चावल (पोंगल) का प्रसाद बनता है। दोनों में अंतर यह है कि, लोहड़ी में आग और लोकगीतों पर जोर है, जबकि पोंगल में सूर्य और पशुधन के लिए पकवान बनाने पर गुरुत्व दिया जाता है। पूर्वोत्तर भारत में इसको "बिहू" पर्व और झारखंड में "टुसू" पर्व के रूप में मनाया जाता है।।
लोहड़ी त्योहार :
-------------------
जैसे कहा गया है कि, मकर संक्रांति से पहले वाली रात को सूर्यास्त के बाद मनाया जाने वाला पंजाब प्रांत का पर्व है "लोहड़ी", जिसका का अर्थ है- ल(लकड़ी) + ओह (गोहा यानी सूखे उपले) + ड़ी (रेवड़ी)। इस पर्व के 20-25 दिन पहले ही बच्चे 'लोहड़ी' के लोकगीत गा- गाकर लकड़ी और उपले इकट्ठे करते हैं। फिर बड़ों से बच्चों तक इकट्ठी की गई सामग्री को चौराहे/ मुहल्ले के किसी खुले स्थान पर लेकर आग से जलाते हैं। गोबर के उपलों की माला बनाकर मन्नत पूरी होने की खुशी में लोहड़ी के समय जलती हुई आग में उन्हें चर्खा चढ़ाने की रिवाज के साथ भेंट किया जाता है। ऐसे लोगों ने मन से नकारात्मक रिपु को आग में झोंककर सकारात्मक उर्जा को अपनाते हैं। इस शाम को ढोल- नगोड़ा के ताल में सबके सब खुसी से भंगड़ा तथा गिद्दा नृत्य आदि के साथ गाना गा कर नाचते हैं। उनके साथ अन्य रिश्तेदारों भी इस उत्सव में शामिल होते हैं। बड़े बुजुर्गों के पैर छुं कर सब लोग उनसे आशीर्वाद लेते हैं।।
इस त्योहार में रेवड़ी और मूंगफली का विशेष महत्व बना हुआ है। वहां सभी उपस्थित लोगों को यही चीजें प्रसाद के रूप में बांटी जाती हैं। इसके साथ ही पंजाबी समुदाय में घर लौटते समय 'लोहड़ी' में से 2-4 दहकते कोयले भी प्रसाद के रूप में घर लाने की प्रथा आज भी जारी है। ढोल- नगोड़ा की थाप के साथ गिद्दा नाच का यह उत्सव शाम होते ही शुरू हो जाता है और देर रात तक चलता ही रहता है।।
लोहड़ी मनाने के लिए लकड़ियों की ढेरी पर सूखे उपले भी रखे जाते हैं। समूह के साथ लोहड़ी पूजन करने के बाद उसमें तिल, गुड़, रेवड़ी एवं मूंगफली का भोग लगाया जाता है। पंजाबी समाज में इस पर्व की संबंध मन्नत से जोड़ा गया है अर्थात जिस घर में नई बहू आई होती है या घर में संतान का जन्म हुआ होता है, उस परिवार की ओर से खुशी बांटते हुए लोहड़ी मनाई जाती है। सगे- संबंधी और रिश्तेदार उन्हें इस दिन विशेष सौगात के साथ बधाइयां भी देते हैं।।
लोहड़ी एवं मकर संक्रांति एक- दूसरे से जुड़े रहने के कारण सांस्कृतिक उत्सव और धार्मिक पर्व का एक अद्भुत त्योहार है। लोहड़ी के दिन जहां शाम के वक्त लकड़ियों की ढेरी पर विशेष पूजा के साथ लोहड़ी जलाई जाएगी, वहीं अगले दिन प्रात: मकर संक्रांति का स्नान करने के बाद उस आग से हाथ सेंकते हुए लोग अपने घरों को आएंगे। इस प्रकार लोहड़ी पर जलाई जाने वाली आग सूर्य के उत्तरायण होने के दिन का पहला सार्वजनिक यज्ञ कहलाता है।।
लोहड़ी त्योहार को मनाने की परंपरा, इतिहास, महत्व और कथा के अनुसार मकर संक्रांति के दिन कंस ने श्री कृष्ण को मारने के लिए लोहिता नामक राक्षसी को गोकुल भेजा था, जिसे श्री कृष्ण ने खेल- खेल में ही मार डाला था। उसी घटना के फलस्वरूप मकर संक्रांति के पूर्व दिन लोहड़ी पर्व मनाया जाता है। लोहड़ी को पहले "तिलोड़ी" कहा जाता था। यह शब्द तिल तथा रोड़ी (गुड़ की रोड़ी) शब्दों के मेल से बना है, जो समय के साथ बदल कर लोहड़ी के रूप में प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि संत कबीर की पत्नी लोई की याद में यह पर्व मनाया जाता है। एक लोककथा प्रचलित है कि, सुंदरी एवं मुंदरी नाम की लड़कियों को राजा से बचाकर एक दुल्ला भट्टी नामक डाकू ने किसी अच्छे लड़कों से उनकी शादी करवा दी थी और उस खुसी को लेकर लोहड़ी उत्सव मनाया जाता है। एक पौराणिक मान्यता के अनुसार दक्ष के यज्ञ में शिव जी का अपमान को बर्दाश्त न कर सती ने आत्मदाह की थी और उस त्याग को स्मरण कर, इस पर्व में सती- पार्वती रूपिणी माता महालक्ष्मी की पूजार्चन भी किया जाता है।।
वैसाखी त्योहार की तरह लोहड़ी का सबंध भी पंजाब के गांव, फसल और मौसम से है। इस दिन से मूली और गन्ने की फसल बोई जाती है। इस से पहले रबी की फसल काटकर घर में रख ली जाती है। खेतों में सरसों के फूल लहराते दिखाई देते हैं।।
।।आचार्य डॉ0 विजय शंकर मिश्र:।।
TRN LIVE TRNDKB JITENDRA KUMAR
: 🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌤️ *दिनांक - 14 जनवरी 2026*
🌤️ *दिन - बुधवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2082*
🌤️ *शक संवत - 1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - शिशिर ऋतु*
🌤️ *मास - माघ (गुजरात-महाराष्ट्र पौष)*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - एकादशी शाम 05:52 तक तत्पश्चात द्वादशी*
🌤️ *नक्षत्र - अनुराधा 15 जनवरी रात्रि 03:03 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*
🌤️ *योग - गण्ड शाम 07:56 तक तत्पश्चात वृद्धि*
🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:48 से दोपहर 02:10 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 07:19*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:15*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- षटतिला एकादशी, मकर संक्रांति* (*पुण्यकाल : दोपहर 03:13 से सूर्यास्त तक), धनुर्मास समाप्त पोंगल*
💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*
💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*
💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*
💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*
💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*
🚩 ~*सनातन पंचांग* ~ 🚩
👉🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए मकर संक्रांति पर शिवलिंग पर करें यह उपाय घर में कभी धन की कमी नहीं होगी*⤵️
🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷
➡️ *13 जनवरी 2026 मंगलवार को शाम 03:17 से 14 जनवरी, बुधवार को शाम 05:52 तक एकादशी है।*
💥 *विशेष - 14 जनवरी, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*
🙏🏻 *इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन तिल का उपयोग 6 कामों में करने का विधान है। ये 6 काम इस प्रकार हैं-*
🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*
*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*
🙏🏻 *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है।*
👉🏻 *तिल का इन 6 कामों में करें उपयोग, होंगे ये फायदे*
1⃣ *तिल मिले जल से स्नान*
*ठंड के मौसम में त्वचा रुखी हो जाती है। तिल मिले पानी से स्नान करने से त्वचा चमकदार व कोमल हो जाती है।*
2⃣ *तिल का उबटन*
*तिल का उबटन लगाने से त्वचा संबंधी रोग अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं।*
3⃣ *तिल मिला जल पीना*
*तिल मिला पानी पीने से पाचन तंत्र व्यवस्थित होता है। अनिद्रा में भी राहत मिलती है।*
4⃣ *तिल का भोजन*
*ठंड के मौसम में तिल से बनी चीजें खाने से शरीर को पर्याप्त गर्मी व ऊर्जा मिलती है।*
5⃣ *तिल का दान*
*तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं।*
6⃣ *तिल का हवन*
*तिल का हवन करने पर वायुमंडल सुगंधित होता हैं।*
💥 *विशेष - सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना चाहिए।(मनु स्मृतिः 4.75)*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *उत्तरायण / सूर्य मंत्र* 🌷
🙏🏻 *इसका जप करें । वो ब्रह्मवेत्ता महाव्याधि और भय, दरिद्रता और पाप से मुक्त हो जाता है ।*
🌞 *सूर्य देव का मूल मंत्र है --*
🌷 *ॐ ह्रां ह्रीं सः सूर्याय नमः ।*
🙏🏻 *ये पद्म पुराण में आता है ....*
🌞 *सूर्य नमस्कार करने से ओज, तेज और बुद्धि की बढोत्तरी होती है |*
🌷 *ॐ सूर्याय नमः ।*
🌷 *ॐ रवये नमः ।*
🌷 *ॐ भानवे नमः ।*
🌷 *ॐ खगाय नमः ।*
🌷 *ॐ अर्काय नमः ।*
🙏🏻 *सूर्य नमस्कार करने से आदमी ओजस्वी, तेजस्वी और बलवान बनता है इसमें प्राणायाम भी हो जाते हैं ।*
💥 *विशेष -14 जनवरी 2026 बुधवार को मकर संक्रांति (पुण्यकाल : दोपहर 03:13 से सूर्यास्त तक ) है ।*
🙏🏻 *- Pujya Bapuji Ahemdabad 12th Jan' 2013*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🌷 *मकर संक्रांति* 🌷
🌷 *नारद पुराण के अनुसार*
*“मकरस्थे रवौ गङ्गा यत्र कुत्रावगाहिता । पुनाति स्नानपानाद्यैर्नयन्तीन्द्रपुरं जगत् ।।”*
🌞 *सूर्य के मकर राशिपर रहते समय जहाँ कहीं भी गंगा में स्नान किया जाय, वह स्नान आदि के द्वारा सम्पूर्ण जगत् को पवित्र करती और अन्त में इन्द्रलोक पहुँचाती है।*
🌷 *पद्मपुराण के सृष्टि खंड अनुसार मकर संक्रांति के दिन स्नान जो स्नान नही करता है तो सात जन्मो तक दरिद्रता उसका पीछा नही छोडती है इसलिए संक्रांति के दिन सूर्योदय से पहले स्नान जरूर करना चाहिए। इससे दस हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। उस समय किया हुआ तर्पण, दान और देवपूजन अक्षय होता है।*
🌷 *गरुड़पुराण के अनुसार मकर संक्रान्ति, चन्द्रग्रहण एवं सूर्यग्रहण के अवसर पर गयातीर्थ में जाकर पिंडदान करना तीनों लोकों में दुर्लभ है।*
👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन लक्ष्मी प्राप्ति व रोग नाश के लिए गोरस (दूध, दही, घी) से भगवान सूर्य, विपत्ति तथा शत्रु नाश के लिए तिल-गुड़ से भगवान शिव, यश-सम्मान एवं ज्ञान, विद्या आदि प्राप्ति के लिए वस्त्र से देवगुरु बृहस्पति की पूजा महापुण्यकाल / पुण्यकाल में करनी चाहिए।*
👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन तिल (सफ़ेद तथा काले दोनों) का प्रयोग तथा तिल का दान विशेष लाभकारी है। विशेषतः तिल तथा गुड़ से बने मीठे पदार्थ जैसे की रेवड़ी, गजक आदि। सुबह नहाने वाले जल में भी तिल मिला लेने चाहिए।*
🌷 *विष्णु पुराण, द्वितीयांशः अध्यायः 8 के अनुसार*
*कर्कटावस्थिते भानौ दक्षिणायनमुच्यते । उत्तरायणम्प्युक्तं मकरस्थे दिवाकरे ।।*
🌞 *सूर्य के कर्क राशि में उपस्थित होने पर दक्षिणायन कहा जाता है और उसके मकर राशि पर आने से उत्तरायण कहलाता है ॥*
🌷 *धर्मसिन्धु के अनुसार*
*तिलतैलेन दीपाश्च देया: शिवगृहे शुभा:। सतिलैस्तण्डुलैर्देवं पूजयेद्विधिवद् द्विजम्।। तस्यां कृष्ण तिलै: स्नानं कार्ये चोद्वर्त्नम तिलै: . तिला देवाश्च होतव्या भक्ष्याश्चैवोत्तरायणे*
👉🏻 *उत्तरायण के दिन तिलों के तेल के दीपक से शिवमंदिर में प्रकाश करना चाहिए , तिलों सहित चावलों से विधिपूर्वक शिव पूजन करना चाहिए. ये भी बताया है की उत्तरायण में तिलों से उबटन, काले तिलों से स्नान, तिलों का दान, होम तथा भक्षण करना चाहिए .*
🌞 *अत्र शंभौ घृताभिषेको महाफलः . वस्त्रदानं महाफलं*
👉🏻 *मकर संक्रांति के दिन महादेव जी को घृत से अभिषेक (स्नान) कराने से महाफल होता है . गरीबों को वस्त्रदान से महाफल होता है .*
🌞 *अत्र क्षीरेण भास्करं स्नानपयेव्सूर्यलोकप्राप्तिः*
👉🏻 *इस संक्रांति को दूध से सूर्य को स्नान करावै तो सूर्यलोक की प्राप्ति होती है .*
🌷 *नारद पुराण के अनुसार “क्षीराद्यैः स्नापयेद्यस्तु रविसंक्रमणे हरिम् । स वसेद्विष्णुसदने त्रिसप्तपुरुषैः सह ।।”*
🌞 *जो सूर्य की संक्रान्ति के दिन दूध आदि से श्रीहरि को नहलाता है, वह इक्कीस पीढ़ियों के साथ विष्णुलोक में वास करता है।*
📖 *सनातन पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *सनातन पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺💐🍁🌸🌷🙏🏻
TRN LIVE: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 14 जनवरी 2026*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन उतार चढ़ाव से भरा रहेगा मन मे बड़ी बड़ी योजनाए चलेंगी लेकिन परिस्थितियां इनको साकार रूप देने में बाधक बनेगी। साहस पराक्रम से भरे रहेंगे लेकिन जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे किसी अन्य व्यक्ति का सहयोग ना मिलने से पूरा नही कर पाएंगे। मध्यान के समय काल्पनिक दुनिया की सैर करेंगे ख्यालो में समय खराब करने से बेहतर कुछ ना कुछ कर्म करते रहे आने वाले दिन में स्थिति बदलने से अवश्य ही धन कमा सकेंगे अगर आज हाथ पर हाथ रख बैठे रहे तो कल का दिन भी आज की ही भांति व्यर्थ जाएगा। घर का माहौल छूट पुट बहस को छोड़ सामान्य बना रहेगा किसी आवश्यक कार्य को आज भी टालने पर परिजनों से बहस होगी। संचित कोष में कमी आएगी। धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे। स्वास्थ्य लगभग ठीक रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज के दिन आप प्रतिकूल परिस्थिति में भी स्वयं को शान्त रखने का प्रयास करेंगे लेकिन महात्त्वकांक्षाये आज बढ़ी हुई रहेंगी आवश्यकता पूर्ति आसानी से हो जाएगी लेकिन संतोष नही होगा ज्यादा पाने के चक्कर मे अनैतिक मार्ग भी अपना सकते है। कार्य क्षेत्र पर आपके विचार पल पल में बदलने से सहकर्मी गुस्से में रहेंगे धन की आमद कही न कही से अवश्य होगी परन्तु हाथ खुला रहने के कारण बचत करने में परेशानी आएगी। संध्या के समय सावधान रहे छोटी मजाक की बात अथवा आवश्यकता से अधिक बोलने पर किसी से झगड़ा होने की संभावना है। घर के सदस्य आज आपकी बातों पर जल्दी से यकीन नही करेंगे ठंड के कारण सेहत में नरमी बनेगी
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आप जान बूझ कर व्यर्थ के झंझट मोल लेंगे। दिन के पूर्वार्ध में ही कोई अप्रिय घटना घटने से या अशुभ समाचार मिलने से परेशान रहेंगे कार्य क्षेत्र पर मेहनत करने के बाद भी लाभ की उम्मीद नही दिखेगी उल्टे खर्च अनियंत्रित होने से जमा पूंजी में कमी आएगी। पुराने उधार को लेकर किसी से कहासुनी होने की संभावना है लेकिन आज भी उधार लेने की आवश्यकता पड़ेगी संभव हो तो आज टाले अन्यथा चुकाना भारी पड़ेगा। आज जल्दी से कोई सहायता करने के लिये तैयार नही होगा जिससे मन राग द्वेष से भरा रहेगा। घर के सदस्य कुछ मामलों में सहयोग करेंगे पर कही कही जिद पर अड़ने से कार्य हानि होगी। धन की आमद ना के बराबर रहेगी। मूत्र अथवा पेट संबंधित समस्या रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी दिनचर्या पिछले दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी। दिन के आरंभ में कार्यो के गलत दिशा लेने से गुस्सा आएगा लेकिन स्वतः ही ठीक हो जाएंगे। कई दिनों से जिस कार्य मे लगे है उसकी सफलता के नजदीक पहुचने से उत्साहित होंगे परन्तु आज पूर्ण सफलता संदिग्ध ही रहेगी निष्ठा से लगे रहे निकट भविष्य में धन और सम्मान दोनो मिलने वाले है। नौकरी पेशाओ पर अधिकारियों का भरोसा बढ़ने से अपनी अनैतिक मांगे मनवाने की तिकडम लगाएंगे परिस्थिति अनुसार इसमे आज नही तो कल सफलता मिल जाएगी। आज धन की आमद होते होते कई व्यवधान आएंगे फिर भी खर्च लायक मिल जाएगी। परिवार में मौसमी बीमारी के प्रकोप के कारण परिजन दैनिक कार्यो के लिये एक दूसरे पर आश्रित रहेंगे जिससे थोड़ी अव्यवस्था फैलेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन अपने काम से काम रखना बेहतर रहेगा। दिन भर क्रोध और कलह के प्रसंग बनते रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी लोगो को आपका काम पसंद नही आएगा लोग अपना काम छोड़ आपके कार्य मे टांग अडायेंगे जिससे पहले से ही परेशान दिमाग और ज्यादा चिड़चिड़ा होगा। अधिकारी वर्ग भी बात-बात पर मीन मेख निकालेंगे। धन लाभ के लिये भी आज दिन विषम रहेगा छोटी मोटी आय बनाने के लिये भी तरसना पड़ेगा। घर मे भी आज किसी न किसी से कहा सुनी होगी महिलाए शकि मिजाज रहने पर बात बात में खोट देखेंगी बेतुकी बातो से बचे अन्यथा बाद में पछताना पड़ेगा। सेहत भी आज नरम-गर्म रहेगी।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आपको व्यवसाय से आर्थिक लाभ पाने के लिये बड़ी जोड़ तोड़ करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक ना होने से मन मे नकारत्मक भाव आएंगे। धन की कमी रहने पर भी आपकी जीवनशैली धनाढ्यों जैसी रहेगी सार्वजनिक क्षेत्र पर आडंबर युक्त दिनचर्या के कारण मान सम्मान मिलेगा। आज किसी दो पक्षो के झगड़े को सुलझाने के लिये मध्यस्थता करनी पड़ेगी इससे बचने का प्रयास करें अति आवश्यक होने पर पक्षपात से बचे अन्यथा बैठे बिठाये दुश्मनी होगी। मध्यान के समय कार्य क्षेत्र पर व्यवसाय मंदा रहेगा फिर भी किसी वादे के पूरे होने पर बैठे बिठाये धन लाभ हो जाएगा। घर मे सुख शांति रहेगी बड़े परिजन आपकी प्रसंशा करेंगे। स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी लेकिन अनदेखी करेंगे।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपके मन मे काफी उलझने रहेंगी कार्य क्षेत्र और घर मे तालमेल बैठाना प्राथमिकता रहेगी एक काम को करने पर दूसरे में विलंब होगा फिर भी मध्यान तक स्थिति को संभाल लेंगे। धन एवं व्यवसाय को लेकर मध्यान तक चिंतित रहेंगे बौखलाहट में कुछ उटपटांग हरकत करने से बचे अन्यथा बाद में स्वयं के लिये नई मुसीबत बढ़ाएंगे। संध्या के आस पास किसी की सहायता से जरूरत की पूर्ति हो जाएगी। घर के बुजुर्ग सामने से बुराई करेंगे जिससे संबंधों में कड़वाहट आ सकती है लेकिन आपके पीछे से आपकी बड़ाई ही करेंगे इसका ध्यान भी रखें। परिस्थिति के अनुसार स्वयं को ढाल लेने से स्त्री संतानों को लेकर आज जरूर संतोष होगा। यात्रा की योजना बनेगी आज की जगह कल करना बेहतर रहेगा। सर्दी जुखाम की शिकायत हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिये कामना पूर्ति वाला रहेगा। स्वयंजन एवं सहकर्मियों से विवेकी व्यवहार रखें अन्यथा इच्छाओं पर पानी फेरते समय नही लगाएंगे। व्यवसायी वर्ग को आज आकस्मिक धन मिलने की सम्भवना है लेकिन पहले दिमागी कसरत भी करनी पड़ेगी इससे घबराए ना धन और सम्मान दोनो मिलेंगे। नौकरी पेशाओ को भी आज अतिरिक्त आय बनाने के अवसर मिलेंगे लेकिन ज्यादा प्रलोभन में ना पढ़ें अन्यथा हानि के साथ किसी से कहा सुनी भी हो सकती है। सहकर्मियो का पूरा ख्याल रखेंगे आज आपसे प्रसन्न रहेंगे जिससे कार्य समय पर पूर्ण कर लेंगे। घर की स्थिति सुख दायक रहेगी परिजनों का स्नेह मिलने से थकान भूल जाएंगे। आरोग्य भी बना रहेगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपको प्रत्येक कार्य मे सावधानी बरतें की आवश्यकता हैं। पूर्व में बनाई योजना अथवा गतिशील कार्यो में नुकसान होने की प्रबल संभावना है। आज पहले अधूरे कार्यो को पूर्ण करें उसके बाद ही नया कार्य आरंभ करें अन्यथा दोनो ही अधूरे रहने से लोगो की खरी-खोटी सुनने को मिलेगी साथ ही धन लाभ की कामना पर भी पानी फिर जाएगा। नौकरी पेशाओ को अतिरिक्त कार्य मिलने से बेमन से करने पर बड़ी गलती होने की संभावना है इसमे सुधार कर लेंगे पर अतिरिक्त परिश्रम करना पड़ेगा। धन की आमद कम व्यर्थ के खर्च या हानि होने से आर्थिक संतुलन नही बन पाएगा। घर का माहौल आपके विपरीत व्यवहार से उदासीन बनेगा। सेहत भी कुछ विकार युक्त रहेगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी सामाजिक क्षेत्र से मान-सम्मान दिलायेगा। स्वभाव अनुसार आज भी क्रोध में रहेंगे लेकिन गुस्सा केवल कमजोरी पर ही उतरेगा। कार्य क्षेत्र पर आज व्यवसाय स्थिर रहेगा उधारी के व्यवहार अधिक परेशान करेंगे किसी से पैसे को लेकर कीच कीच भी होगी फिर भी मामला जल्द ही सुलझ जाएगा लेकिन धन की आमद के लिये संध्या तक इंतजार करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक नही होगा। घर मे आपका कड़वा व्यवहार रहने से परिजन दूरी बना कर रखेंगे महिलाए भी व्यर्थ की बातों पर क्रोध कर घर का वातावरण खराब करेंगी। संतान घर का वातावरण शांत बनाने में सहयोग करेंगी। यात्रा के योग बन रहे है आज करना लाभदायक रहेगा लेकिन अधिक बोलने से बचे। शारीरिक कमजोरी बन सकती है।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन परिस्थितियां आपके लिये मार्ग बनाने वाली रहेंगी लेकिन स्वभाव में गरमी रहने से बनते कामो को स्वयं ही बिगाड़ेंगे। दिन के आरंभ में मन शांत रहेगा लेकिन मध्यान के समय किसी काम में विलंब होने से क्रोध आएगा सहकर्मी पर बिना बात बिगड़ना परेशानी में डाल सकता है धैर्य से काम करे तो कुछ ना कुछ धनलाभ अवश्य मिलेगा। जमीन जायदाद संबंधित कार्य आज करना शुभ रहेगा आकस्मिक लाभ के साथ भविष्य के लिये भी रोजगार मिलेगा। घरेलू वातावरण में नोकझोंक लगी रहेगी खास कर पिता का जिद्दी स्वभाव कामना पूर्ति में बाधा डालेगा। संध्या के समय दुविधा में रहेंगे किसी और कि गलती भोगने पर भाग्य को दोष देंगे। सेहत में भी गड़बड़ आने लगेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन सुख शांति दायक रहेगा दिन के पूर्वार्ध से ही मजाकिया व्यवहार से घर का वातावरण खुशनुमा बनाएंगे लेकिन बोलने में शब्दों का चयन ठीक ना होने से किसी से नाराजगी भी हो सकती है। कार्य व्यवसाय में आज परिश्रम अधिक करना पड़ेगा फिर भी उसके अनुकूल लाभ नही मिलने से थोड़ी निराशा होगी लेकिन विवेक भी रहने से आगे के लिये अधिक बेहतर करने का प्रयास करेंगे। आज की गई मेहनत खाली नही जाएगी आज नहीं तो कल अवश्य ही धन लाभ होगा। जोखिम वाले कार्यो में निवेश करने से ना डरे भविष्य में अधिक होकर ही मिलेगा। संध्या के समय मन अनैतिक कार्यो में भटकेगा व्यसन पर खर्च होगा। सेहत में भी रात्रि के समय कमी आएगी।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRN LIVE: 1️⃣4️⃣❗0️⃣1️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣6️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! अनोखा स्वयंवर !!*
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
एक राजा की बेटी का स्वयंवर था। बेटी की यह शर्त थी कि जो भी 20 तक की गिनती सुनाएगा, वही राजकुमारी का पति बनेगा। गिनती ऐसी होनी चाहिए जिसमें सारा संसार समा जाए। जो यह गिनती नहीं सुना सकेगा, उसे 20 कोड़े खाने पड़ेंगे। यह शर्त केवल राजाओं के लिए ही थी।
अब एक तरफ राजकुमारी का वरण और दूसरी तरफ कोड़े! एक-एक करके राजा महाराजा आए। राजा ने दावत का आयोजन भी किया। मिठाई और विभिन्न पकवान तैयार किए गए। पहले सभी दावत का आनंद लेते हैं, फिर सभा में राजकुमारी का स्वयंवर शुरू होता है।
एक से बढ़कर एक राजा-महाराजा आते हैं। सभी गिनती सुनाते हैं, जो उन्होंने पढ़ी हुई थी, लेकिन कोई भी ऐसी गिनती नहीं सुना पाया जिससे राजकुमारी संतुष्ट हो सके।
अब जो भी आता, कोड़े खाकर चला जाता। कुछ राजा तो आगे ही नहीं आए। उनका कहना था कि गिनती तो गिनती होती है, यह केवल हम सबको पिटवा कर मज़े लूट रही है।
यह सब नज़ारा देखकर एक हलवाई हंसने लगा। वह कहता है, "डूब मरो राजाओं, आप सबको 20 तक की गिनती नहीं आती!"
यह सुनकर सभी राजा उसे दंड देने के लिए कहने लगे। राजा ने उससे पूछा, "क्या तुम गिनती जानते हो?
यदि जानते हो तो सुनाओ।"
हलवाई कहता है, "हे राजन, यदि मैंने गिनती सुनाई तो क्या राजकुमारी मुझसे शादी करेगी? क्योंकि मैं आपके बराबर नहीं हूँ और यह स्वयंवर भी केवल राजाओं के लिए है। तो गिनती सुनाने से मुझे क्या फायदा?"
पास खड़ी राजकुमारी बोलती है, "ठीक है, यदि तुम गिनती सुना सको तो मैं तुमसे शादी करूँगी। और यदि नहीं सुना सके तो तुम्हें मृत्युदंड दिया जाएगा।"
सब देख रहे थे कि आज तो हलवाई की मौत तय है। हलवाई को गिनती बोलने के लिए कहा गया।
राजा की आज्ञा लेकर हलवाई ने गिनती शुरू की..
एक भगवान,
दो पक्ष,
तीन लोक,
चार युग,
पांच पांडव,
छह शास्त्र,
सात वार,
आठ खंड,
नौ ग्रह,
दस दिशा,
ग्यारह रुद्र,
बारह महीने,
तेरह रत्न,
चौदह विद्या,
पन्द्रह तिथि,
सोलह श्राद्ध,
सत्रह वनस्पति,
अठारह पुराण,
उन्नीसवीं तुम
और
बीसवां मैं…
सब लोग हक्के-बक्के रह गए। राजकुमारी हलवाई से शादी कर लेती है। इस गिनती में संसार की सारी वस्तुएं मौजूद हैं।
*शिक्षा:-*
यहाँ शिक्षा से बड़ा अनुभव है।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
TRN LIVE: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*आप सभी को मकर संक्रान्ति एवं षट्तिला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🎉🙏*
*इतिहास की 14 जनवरी 2025 तक की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश...*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 14 जनवरी 2026*
*बुधवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* माघ
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* एकादशी - 17:55 तक
*🗒पश्चात्-* द्वादशी
*🌠नक्षत्र-* अनुराधा - 27:04 तक
*🌠पश्चात्-* ज्येष्ठा
*💫करण-* बालव - 17:55 तक
*💫पश्चात्-* कौलव
*✨योग-* गण्ड - 19:55 तक
*✨पश्चात्-* वृद्धि
*🌅सूर्योदय-* 07:15
*🌄सूर्यास्त-* 17:45
*🌙चन्द्रोदय-* 28:25
*🌛चन्द्रराशि-* वृश्चिक - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*💡अभिजित-* कोई नहीं
*🤖राहुकाल-* 12:30 से 13:48
*🎑ऋतु-* शिशिर
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅कल बुधवार को 👉 माघ बदी एकादशी 17:55 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , षट्तिला एकादशी व्रत (सभी के लिए) , सूर्य की मकर माघ संक्रान्ति व सूर्य उत्तराषाढा नक्षत्र में 15:07 पर (पुण्यकाल 08:43 से सूर्यास्त तक , काष्ठ - अन्न - तिल दान , प्रयाग / गंगासागर / काशी के दशाश्वमेध-घाट पर स्नान) , सर्वार्थसिद्धियोग कार्यसिद्धियोग अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 27:04 तक , धनु मल (खर) मास समाप्त , तिल संक्रान्ति (खिचड़ी) , पोंगल (द.भा.) , माघ बिहू (आसाम) , निरयण सूर्य उत्तरायण और संकल्प आदि में प्रयोजनीय शिशिर ऋतु प्रारंभ , मूल संज्ञक नक्षत्र 27:04 से , खिचड़ी उत्सव गोरखपुर , देवदर्शन दिवस (जैन) , संत श्री निवृत्तिनाथ यात्रा त्र्यंबकेश्वर , श्री मार्लेश्वर यात्रा 14 - मराल (रत्नागिरी) , गंगासागर यात्रा / मेला।_*
*_🔅कल बृहस्पतिवार को 👉 माघ बदी द्वादशी 20:19 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , तिल द्वादशी।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*अनसूयार्जवं शौचं*
*सन्तोषः प्रियवादिता ।*
*दमः सत्यमनायासो*
*न भवन्ति दुरात्मनाम्।।*
*विदुर―नीति(2/72)*
*भावार्थ👉*
_दुष्टों में ये गुण नहीं होते―गुणों में दोष न देखना, सरलता, अन्तः तथा बाह्य पवित्रता, सन्तोष, मधुर भाषण, इन्द्रियों और मन का दमन, सत्य भाषण तथा सहिष्णुता ।_
🌹
*14 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1514 - पोप लियो एक्स ने दासता के विरुद्ध आदेश पारित किया।
1641 - यूनाइटेड ईस्ट इंडिया कंपनी ने मलक्का शहर पर विजय प्राप्त की।
1659 - एलवास के युद्ध में पुर्तग़ाल ने स्पेन को पराजित किया।
1703 - भूकंप ने इटली नॉरकिए को झकझोर दिया।
1717 - एम्स्टर्डम में जर्मन जमाकर्ता नेता "सजको" को मौत की सजा सुनाई गई।
1724 - स्पेन के राजा फिलिप V ने अपने 16 वर्षीय बेटे लुइस प्रथम के लिए सिंहासन का त्याग किया।
1758 - ईस्ट इंडिया कंपनी को भारत में लड़ाई में जीती हुई संपत्ति अपने पास रखने का अधिकार इंग्लैंड नरेश ने दिया।
1760 – फ्रांसीसी जनरल लैली ने अपने उपनिवेश पाँडिचेरी को ब्रिटिश कप्तान आयरे कूट को सौंप दिया।
1761 - पानीपत की तीसरी लड़ाई मराठों और अहमदशाह अब्दाली के बीच हुई।
1784 - अमरीका ने ब्रिटेन के साथ शांति संधि की पुष्टि की।
1809 - इंग्लैंड और स्पेन ने 'नेपोलियन बोनापार्ट' के ख़िलाफ़ गठबंधन किया।
1858 - नेपोलियन तृतीय की हत्या की साजिश का भंडाफोड़ हुआ।
1867 - पेरू ने स्पेन के ख़िलाफ़ जंग का ऐलान किया।
1907 - जमैका में भूकंप से किंगस्टन शहर तबाह हो गया और एक हज़ार से अधिक लोग मारे गये।
1912 - रेमंड पोंकारे फ्रांस के प्रधानमंत्री बने।
1914 – हेनरी फोर्ड ने मॉडल-टी कार के उत्पादन के लिए उन्नत असेम्बली लाइन तकनीक की।
1918 - फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जोसेफ कैलाक्स को देशद्रोह के आरोप में गिरफ़्तार किया गया।
1938 – बेलूर मठ के श्री रामकृष्ण मंदिर की प्रतिष्ठा की गई।
1942 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान मोरक्को की कासाब्लांका बंदरगाह पर इसी नाम से एक ऐतिहासिक सम्मेलन आरंभ हुआ।
1950 - ईरान में मुहम्मद सईद ने सरकार का गठन किया।
1954 - जगदगुरु कृपालु महाराज ने 7 दिनों तक 500 हिन्दू विद्वानों के समक्ष भाषण दिया। उन्हें पाँचवाँ जगदगुरु चुना गया।
1962 - अल्जीरिया के शहरों में आतंकवादी हमलों में 6 लोग मारे गये।
1965 - भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) की स्थापना तमिलनाडु के तंजावुर शहर में की गई।
1966 - इंडोनेशिया ने राष्ट्रसंघ स्थित अपना मिशन बंद कर दिया।
1974 - विश्व फुटबाल लीग की स्थापना की गयी।
1975 - सोवियत संघ ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को समाप्त किया।
1975 – नार्वे की अनीता वोल्ड ने 98 मीटर की दूरी के साथ महिलाओं की स्की कूद का विश्व रिकार्ड बनाया।
1980 – संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा ने एक प्रस्ताव पारित करके अफ़ग़ानिस्तान से विदेशी सैनिकों के बाहर निकलने की मांग की।
1982 - श्रीमती इंदिरा गाँधी ने 20सूत्री कार्यक्रम की घोषणा की।
1985 - हुन सेन कंबोडिया के प्रधानमंत्री निर्वाचित।
1986 – मध्य अमेरिकी देश ग्वाटेमाला में संविधान लागू हुआ।
1986 - ग्वाटेमाला में विनिसियों केरजो 6 वर्षों में पहले असैनिक राष्ट्रपति बने।
1989 - इलाहबाद में बारह वर्ष बाद कुम्भ का मेला प्रारम्भ हुआ।
1992 - इज़रायल ने जार्डन के साथ शांतिवार्ता शुरू की।
1992 - पौलैंड के एक जहाज़ के बाल्टिक सागर में डूब जाने से 54 लोग मारे गये।
1994 – 300 वर्ष में पहली बार ब्रिटेन के शाही परिवार के किसी सदस्य ने कैथोलिक धर्म अपनाया।
1994 - एक प्राइवेट सर्विस में डचेस ऑफ़ केन्ट कैथोलिक चर्च की सदस्य बनीं।
1994 - यूक्रेन, रूस तथा संयुक्त राज्य अमेरीका द्वारा मास्को में परमाणु अस्त्र कम करने सम्बन्धी समझौते पर हस्ताक्षर।
1998 - पाकिस्तान में एक अफ़ग़ान कार्गो जहाज़ के दुर्घटनाग्रस्त होने से क़रीब 50 लोगों की मौत हो गई।
1999 - भारत का पहला अत्याधुनिक 'हवाई यातायात परिसर', दिल्ली राष्ट्र को समर्पित किया गया।
1999 - बुलंट इसेविट तुर्की के नये प्रधानमंत्री नियुक्त।
2000 - कम्प्यूटर बादशाह बिल गेट्स ने स्टीव वाल्मर को विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर साफ़्टवेयर कम्पनी सौंपी।
2001 - अल साल्वाडोर में भूकम्प, 234 लोग मारे गये ।
2001 - मैच फ़िक्सिंग के प्रकरण में भारतीय सटोरिया संजीव चावला लंदन में गिरफ़्तार व जमानत पर रिहा।
2002 - आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में चीन भारत के साथ , भारत के रक्षामंत्री जार्ज फर्नांडीज़ ने कहा कि आतंकवाद की समाप्ति के बाद ही सेना सीमा से हटेगी।
2005 - जम्मू - कश्मीर में दो मुठभेड़ों में पाँच आतंकवादी मारे गये।
2007 - नेपाल में अंतरिम संविधान को मंजूरी मिली।
2008 - उत्तर प्रदेश शासन की निविदा मूल्यांकन कमेटी ने जेपी समूह को एक हज़ार किमी लम्बी 'गंगा एक्सप्रेस वे योजना' का काम सौंपने की संस्तृति की।
2008 - फ़्रांस के मुख्य विपक्षी दल ने यूरोपीय संघ के पहले राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के नाम के प्रस्ताव को खारिज किया।
2009 - सरकार ने विदेशी पत्रों के फेसीमाइल (प्रति) संस्करणों से शत-प्रतिशत विदेशी निवेश को मंज़ूरी देने की घोषणा की।
2011 – जन विरोध और क्रांति के बाद ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति जायन अल-आबिदिन बिन अली देश छोड़ सऊदी अरब भागे।
2017- बिहार के पटना में गंगा नदी में नाव डूबने से कम से कम 24 लोगों की मृत्यु।
2019 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्कृष्ट नेतृत्व और राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा के लिए पहले फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशियल पुरस्कार से सम्मानित।
2019 - ईरान में एक मालवाहक विमान दुर्घटना में पंद्रह लोगों के मारे जाने की आशंका ।
2019 - एवनफील्डः नवाज की सजा पर रोक के खिलाफ याचिका खारिज।
2020 - अफगानिस्तान में हुए 2 बम विस्फोटों में 2 बच्चों की मौत और 9 लोग घायल।
2020 - आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय संगठन 'शंघाई सहयोग संगठन' (एससीओ) ने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को एससीओ के आठ अजूबो में शामिल किया।
2020 - केरल नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाने वाला पहला राज्य बना।
2020 - अमेरिका ने चीन को करेंसी मैनीपुलेटर की सूची से हटाया।
2021 - नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ग्यावली तीन दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
2021 - आरसीएस-उड़ान के अंतर्गत हिसार हवाई अड्डे का शुभारम्भ हुआ।
2021 - भारत का पहला स्वदेशी 9 एमएम मशीन पिस्तौल संयुक्त रूप से डीआरडीओ तथा भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया।
2022 - मकर संक्रांति पर प्रथम ‘वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम’ में एक करोड़ लोग शामिल हुए।
2023 - ओडिशा के कटक में मकर मेला के दौरान भगदड़ में एक की मौत व 20 जख्मी हुए।
2023 - भारत में नवाचार और स्टार्ट-अप को बढ़ावा देने के लिए भू-स्थानिक हैकथॉन का शुभारंभ हुआ।
2023 - ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 21वां संस्करण ढाका में शुरू हुआ।
2024 - मेसर्स टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड, कोलकाता में 25टी बोलार्ड पुल टग, भीष्म का शुभारंभ हुआ।
2025 - केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया।
*14 जनवरी को जन्मे व्यक्ति👉*
1551 - अबुल फ़ज़ल- मुग़ल काल में अकबर के नवरत्नों में से एक।
1804 - मशहूर संगीतकार जॉन पार्क का जन्म हुआ।
1875 – प्रसिद्ध वेदांती, संगीतज्ञ, दार्शनिक और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता अलबर्ट श्वाइत्सर का जन्म हुआ।
1886 - मंगूराम - समाज सुधारक थे।
1896 - सी. डी. देशमुख, ब्रिटिश शासन के अधीन आई.सी.एस. अधिकारी और स्वतंत्रता के बाद भारत के तीसरे वित्त मंत्री।
1899 - कश्मीर के रक्षक व देश के पहले महावीर चक्र विजेता ब्रिगेडियर राजेन्द्र सिंह।
1905 - दुर्गा खोटे, हिन्दी व मराठी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री।
1918 - सुधाताई जोशी - पुर्तग़ाली साम्राज्यवादियों से गोवा की मुक्ति के स्वतंत्रता संग्राम की प्रमुख नेता थीं।
1921 - बिन्देश्वरी दुबे - बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ।
1926 – लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता महाश्वेता देवी का जन्म हुआ।
1934 - पर्वत पुरूष दशरथ माँझी जिन्होंने अकेले 22 वर्षों तक नि:शुल्क छेनी-हथौड़ा से पहाड़ को काटकर सड़क का निर्माण किया (जन्म वर्ष 1929 का भी वर्णन)।
1942 - योगेश कुमार सभरवाल - भारत के सर्वोच्च न्यायालय के 36वें भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश।
1950 - जगद्गुरु रामभद्राचार्य प्रख्यात विद्वान्, शिक्षाविद्, बहुभाषाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिन्दू धर्मगुरु।
1951 - ओ. पन्नीरसेल्वम - भारतीय राजनीतिज्ञ व तमिलनाडु के छठे मुख्यमंत्री।
1967 - अमेरिकी अभिनेत्री एमिली वॉटसन का जन्म हुआ।
1977 – फॉर्मूलावन रेस में फर्राटा भरने वाले पहले भारतीय नारायण कार्तिकेयन का जन्म हुआ।
1979 – वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज डरेन गंगा का जन्म हुआ।
*14 जनवरी को हुए निधन👉*
1742 – दुनिया को हेली कॉमेट से परिचय कराने वाले इंग्लैंड के सबसे प्रसिद्ध खगोलविद एडमंड हेली का निधन हुआ।
2016 - राजेश विवेक - भारतीय नाटक अभिनेता थे जो लगान फ़िल्म में अपने ज्योतिषी गुरन के लिए जाने जाते हैं।
2017 - सुरजीत सिंह बरनाला - पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री, तमिलनाडु , उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पूर्व राज्यपाल।
2020 - अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के पूर्व उपाध्यक्ष पीटी उम्मेर कोया का केरल में लंबी बीमारी के बाद निधन।
2022 - रोहतक के डोभ से कैप्टन साहिल वत्स (26) की माइनस 14 डिग्री तापमान में ड्यूटी देते हुए हृदय गति रुक जाने से निधन हुआ।
2023 - जालंधर के कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी (76) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ।
2024 - ऑस्ट्रेलियाई युद्ध-विरोधी कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ व कलाकार जोन कॉक्सहेज उर्फ रोचेस्टर (93) का निधन हुआ।
2025 - ब्रिटिश अभिनेता और हास्य कलाकार टोनी स्लैटरी (65) का निधन हुआ।
*14 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🌟 सूर्य मकर / माघ संक्रान्ति पर्व।
🌟 निरयण सूर्य उत्तरायण।
🌟 पोंगल (द.भा.)।
🌟 माघ बिहू (आसाम)।
🌟 खिचड़ी उत्सव गोरखपुर।
🌟 देवदर्शन दिवस (जैन)।
🌟 संत श्री निवृत्तिनाथ यात्रा त्र्यंबकेश्वर।
🌟 श्री मार्लेश्वर यात्रा 14 - मराल (रत्नागिरी)।
🌟 गंगासागर यात्रा / मेला।
🌟 श्री बिन्देश्वरी दुबे जयन्ती।
🌟 श्री ओ. पन्नीरसेल्वम जन्म दिवस।
🌟 श्री सुरजीत सिंह बरनाला स्मृति दिवस।
🌟 श्रीमती महाश्वेता देवी जयन्ती।
🌟 सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे , 8वां , प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को)।
🌟 भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) का 60वां स्थापना दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना, तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
TRN LIVE: .. *जय श्री राम*
*बुधवार, 14 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*
🔶'हम बिकाऊ नहीं हैं, अमेरिका का हिस्सा नहीं बनेंगे' – ग्रीनलैंड के PM ने ट्रंप को दिया करारा जवाब
🔶ईरान का कत्लेआम पर कबूलनामा ! सरकार ने प्रदर्शनों में 2000 मौतों की पुष्टि की
🔶'मदद आ रही है, प्रोटेस्ट जारी रखो', ईरान के प्रदर्शनकारियों को ट्रंप का खुला समर्थन
🔶गुजरात हाइकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज की: पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा मामला, संजय सिंह से अलग ट्रायल की मांग की थी
🔶राजौरी में फिर दिखे संदिग्ध ड्रोन... सेना प्रमुख की चेतावनी के बावजूद बाज नहीं आया PAK
🔶भारत की अध्यक्षता में होने वाले 'ब्रिक्स 2026' की वेबसाइट, थीम और लोगो लॉन्च, जयशंकर ने सामने रखे चार संकल्प
🔶बंगाल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस का संक्रमण, 2 नर्स वेंटिलेटर पर, 102 लोगों को किया गया कोरेंटिन
🔶महाराष्ट्र: चुनाव आयोग ने निकाय चुनावों से पहले ‘लाडकी-बहिन’ योजना की क़िस्त देने पर रोक लगाई
🔶भारत के विरोध के बावजूद शक्सगाम पर चीन अड़ा, कश्मीर में निर्माण को बताया जायज
🔶'क्या आपकी भावनाएं केवल कुत्तों के लिए हैं?', डॉग लवर्स पर बरसा सुप्रीम कोर्ट
🔶सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X हुआ डाउन, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों में यूजर्स परेशान
🔶राष्ट्रपति का जालंधर दौरा: 14 से 16 जनवरी तक शहर में लगी सख्त पाबंदी
🔶फ्रांस में EU-मर्कोसुर डील पर भड़के किसान, संसद तक सैंकड़ों ट्रैक्टरों से लगा दिया जाम (Video)
🔶अब नहीं मिलेगी 10 मिनट में डिलीवरी : ब्लिंकिट ने हटाया दावा, वर्कर्स की सुरक्षा पर दिया ध्यान
🔶अमेरिका ने एक साल में रद्द किए एक लाख से अधिक वीजा, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
🔶करूर भगदड़ मामला: सीबीआई की पूछताछ के बाद टीवीके प्रमुख विजय चेन्नई के लिए रवाना
🔶सिंगापुर कोर्ट में आज शुरू होगी सिंगर जुबीन गर्ग की मौत की जांच
🔶इजराइल ने UN एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से तोड़े सभी रिश्ते
🔶टी20 विश्व कप : बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी बात पर अड़ा, टीम को भारत भेजने से किया इनकार
🔷193 के चेज में चमकीं हरमनप्रीत, रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में MI को दिलाई जीत
*आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात..!!*
जय हो🙏
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

