आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ लखनऊ बालागंज चौराहे पर खुलेआम दबंगों का आतंक जारी। मेगा शॉप बालागंज के बाहर जमकर मारपीट। काफी देर चलती रही मारपीट, पुलिस रही नदारद। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हो रही जमकर मारपीट। थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी अंतर्गत मेगा शॉप के बाहर की घटना।

*_🔴यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक टकराईं बस और कारें, 13 लोगों की मौत_* उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा पेश Dhurandhar__2025__BEHIND_THE_SCENES___Rehman_Dacoit_Making___Akshaye_Khanna’s_Transformation__हिंदी

Dec 17, 2025 - 08:29
 0  0
आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ लखनऊ  बालागंज चौराहे पर खुलेआम दबंगों का आतंक जारी।  मेगा शॉप बालागंज के बाहर जमकर मारपीट।  काफी देर चलती रही मारपीट, पुलिस रही नदारद।  पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हो रही जमकर मारपीट।  थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी अंतर्गत मेगा शॉप के बाहर की घटना।

TRN LIVE: *_🕉️✡️श्री गणेशाय नम:✡️🕉️_*

 

     *_⚜️🌞दैनिक पंचांग🌙⚜️_*

*_✡️⚡17 - Dec - 2025⚡✡️_*

*_🔱💥New Delhi, India💥🔱_*

        *_⚜️🌞पंचांग🌙⚜️_*

    

*_🔅 तिथि त्रयोदशी अगले दिन के +02:34 AM तक ✳️_*

*_🔅 नक्षत्र विशाखा 05:11 PM तक ✳️उसके बाद शुभ नक्षत्र अनुराधा🔥_*

*_🔅 करण :-भद्रा👉नहीं है।गर 01:17 PM तक ✳️उसके बाद वणिज अगले दिन के 02:34 AM तक🔥_*

*_🔅 पक्ष कृष्ण✳️_*  

🔅 योग सुकर्मा 02:15 PM

*_🔅 वार बुधवार✳️_*  

*_☀ सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ👇_*    

🔅 सूर्योदय 07:07 AM  

🔅 चन्द्रोदय +05:37 AM  

*_🔅 चन्द्र राशि तुला🔥_*  

🔅 सूर्यास्त 05:26 PM  

🔅 चन्द्रास्त 03:11 PM  

🔅 ऋतु हेमंत  

*_☀ हिन्दू मास एवं वर्ष👇_*    

🔅 शक सम्वत 1947 विश्वावसु

🔅 कलि सम्वत 5127  

🔅 दिन काल 10:19 AM  

🔅 विक्रम सम्वत 2082  

🔅 मास अमांत मार्गशीर्ष  

🔅 मास पूर्णिमांत पौष  

*_☀ शुभ और अशुभ समय👇_*    

*_☀ शुभ समय👇_*    

🔅 अभिजित कोई नहीं

*_☀ अशुभ समय👇_*    

🔅 दुष्टमुहूर्त 11:56 AM - 12:37 PM

🔅 कंटक 04:04 PM - 04:45 PM

🔅 यमघण्ट 09:11 AM - 09:52 AM

*_🔅 राहु काल 12:16 PM - 01:34 PM🔥_*

🔅 कुलिक 11:56 AM - 12:37 PM

🔅 कालवेला या अर्द्धयाम 07:48 AM - 08:29 AM

🔅 यमगण्ड 08:24 AM - 09:42 AM

🔅 गुलिक काल 10:59 AM - 12:16 PM

*_☀ दिशा शूल👇_*    

🔅 दिशा शूल उत्तर  

*_☀ चन्द्रबल और ताराबल👇_*    

*_☀ ताराबल👇_*  

🔅 भरणी, रोहिणी, आर्द्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, पूर्वा फाल्गुनी, हस्त, स्वाति, विशाखा, अनुराधा, ज्येष्ठा, पूर्वाषाढ़ा, श्रवण, शतभिषा, पूर्वाभाद्रपद, उत्तराभाद्रपद, रेवती  

*_☀ चन्द्रबल👇_*  

🔅 मेष, वृषभ, सिंह, तुला, धनु, मकर

*_💫🪴 दिसम्बर महीने 2025 के इन👇तारीखों में शुभाशुभ मुहुर्त🌹🥀_*

🔅 विवाह मुहूर्त

कृपया ध्यान दें👉 11 दिसम्बर को शुक्र अस्त हो गये हैं जो 1 फरवरी को उदय होंगे जिसके कारण इस बीच विवाह जैसे कार्य बन्द रहेंगे।

🔅 मुंडन मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है

🔅 गृह प्रवेश मुहूर्त

कोई मुहूर्त नहीं है

🔅 नामकरण मुहूर्त

 17th, 22nd, 25th, 28th, 29th, 31st

🔅 अन्नप्राशन मुहूर्त

17th, 22nd, 24th, 25th, 29th

🔅 कर्णवेध मुहूर्त

   17th, 24th, 25th, 28th, 29th

🔅 विद्यारम्भ मुहूर्त

नहीं है।

🔅 उपनयन/जनेऊ मुहूर्त

 21st, 22nd, 24th, 25th, 29th

🔅 वाहन खरीद मुहूर्त

   17th, 24th, 25th

🔅 प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त

  19th, 20th, 26th

🔅 सर्वार्थ सिद्धि योग

  17th, 18th, 21st, 22nd, 28th, 30th, 31st

🔅 अमृत सिद्धि योग

17th

🔅 पंचक

24th, 25th, 26th, 27th, 28th, 29th

🔅 भद्रा

 18th, 24th, 27th, 30th

*_⚜️लगन👇तालिका⚜️_*

    सूर्योदय का समय: 07:07:07

सूर्योदय के समय लग्न धनु द्विस्वाभाव

240°17′57″

🔅 धनु द्विस्वाभाव

शुरू: 07:05 AM समाप्त: 09:10 AM

 

🔅 मकर चर

शुरू: 09:10 AM समाप्त: 10:52 AM

 

🔅 कुम्भ स्थिर

शुरू: 10:52 AM समाप्त: 12:20 PM

 

🔅 मीन द्विस्वाभाव

शुरू: 12:20 PM समाप्त: 01:45 PM

 

🔅 मेष चर

शुरू: 01:45 PM समाप्त: 03:21 PM

 

🔅 वृषभ स्थिर

शुरू: 03:21 PM समाप्त: 05:16 PM

 

🔅 मिथुन द्विस्वाभाव

शुरू: 05:16 PM समाप्त: 07:31 PM

 

🔅 कर्क चर

शुरू: 07:31 PM समाप्त: 09:52 PM

 

🔅 सिंह स्थिर

शुरू: 09:52 PM समाप्त: अगले दिन 00:10 AM

 

🔅 कन्या द्विस्वाभाव

शुरू: अगले दिन 00:10 AM समाप्त: अगले दिन 02:26 AM

 

🔅 तुला चर

शुरू: अगले दिन 02:26 AM समाप्त: अगले दिन 04:46 AM

 

🔅 वृश्चिक स्थिर

शुरू: अगले दिन 04:46 AM समाप्त: अगले दिन 07:05 AM

*_⚜️6 बजे प्रातः👇 ग्रह स्पष्ट🪷_*

निरायण, Sidereal

ग्रह राशि

निरायण नक्षत्र, पद

निरायण

लग्न वृश्चिक 15°34' अनुराधा4 ने

 सूर्य धनु1°5' मूल1 ये

 चन्द्र तुला27°49' विशाखा3 ते

 बुध वृश्चिक12°27' अनुराधा3 नू

 शुक्र ^ वृश्चिक26°9' ज्येष्ठा3 यी

 मंगल ^ धनु7°5' मूल3 भा

 बृहस्पति * मिथुन28°57' पुनर्वसु3 हा

 शनि मीन1°20' पूर्वभाद्रपदा4 दी

 राहू * कुम्भ18°49' शतभिष4 सू

 केतु * सिंह18°49' पूर्व फाल्गुनी2 टा

 यूरेनस * वृषभ4°13' कृत्तिका3 उ

 नेपच्यून मीन5°10' उत्तरभाद्रपदा1 दू

 प्लूटो मकर8°4' उत्तराषाढा4 जी

सायन, Tropical

ग्रह Tropical Position

सायन

लग्न 249°48'

 सूर्य 265°19'

 चन्द्र 232°2'

 बुध 246°41'

 शुक्र ^ 260°22'

 मंगल ^ 271°18'

 बृहस्पति * 113°10'

 शनि 355°33'

 राहू * 343°2'

 केतु * 163°2'

 यूरेनस * 58°26'

 नेपच्यून 359°23'

 प्लूटो 302°18'

अयनांश लाहिरी / चित्रपक्ष = 24°13'

*_आज के लिए खास_*

*_यहां जो लेख दिये जा रहे हैं यह पूरी तरह जानकारी और अनुभव आधारित है, इसके प्रयोग के लाभ हानि के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे इसमें लेखक एवं प्रसारणकर्ता की किसी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं होगी_*

क्या आप बार-बार दुर्घटनाग्रस्त होते हैं..?

=========================

शनि

---------

शनि का प्रभाव प्राय: नसों व हड्‍डियों पर रहता है। शनि की खराब स्थिति में नसों में ऑक्सीजन की कमी व ‍हड्‍डियों में कैल्शियम की कमी होती जाती है अत: वाहन-मशीनरी से चोट लगना व चोट लगने पर हड्‍डियों में फ्रैक्चर होना आम बात है। यदि पैरों में बार-बार चोट लगे व हड्‍डी टूटे तो यह शनि की खराब स्थिति को दर्शाता है।

क्या करें :👉 शनि की शांति के उपाय करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें। मद्यपान और माँसाहार से पूर्ण परहेज करें। नौकरों-कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करें। शनि न्याय का ग्रह है इसलिए न्याय का रास्ता अपनाएँ, परिवार से विशेषत: स्त्रियों से संबंध मधुर रखें।

राहु

--------

राहु का प्रभाव दिमाग व आँखों पर रहता है। कमर से ऊपरी हिस्से पर ग्रह विशेष प्रभाव रखता है। राहु की प्रतिकूल स्थिति जीवन में आकस्मिकता लाती है। दुर्घटनाएँ, चोट-चपेट अचानक लगती है और इससे मनोविकार, अंधापन, लकवा आदि लगना राहु के लक्षण हैं। पानी, भूत-बाधा, टोना-टोटका आदि राहु के क्षेत्र में हैं।

क्या करें :👉 गणेश जी व सरस्वती की आराधना करें। अवसाद से दूर रहें। सामाजिक संबंध बढ़ाएँ। रिस्क न लें। खुश रहें व बातें न छुपाएँ।

मंगल

---------

मंगल हमारे शरीर में रक्त का प्रतिनिधि है। मंगल की अशुभ स्थिति से बार-बार सिर में चोट लगती है। खेलते-दौड़ते समय गिरना आम बात है और इस‍ स्थि‍ति में छोटी से छोटी चोट से भी रक्त स्राव होता जाता है। रक्त संबंधी बीमारियाँ, मासिक धर्म में अत्यधिक रक्त स्राव भी खराब मंगल के लक्षण हैं। अस्त्र-शस्त्रों से दुर्घटना होना, आक्रमण का शिकार होना इससे होता है।

क्या करें :👉 मंगलवार का व्रत करें, मसूर की दाल का दान करें। उग्रता पर नियंत्रण रखें। मित्रों की संख्‍या बढ़ाएँ। मद्यपान व माँसाहार से परहेज करें। अपनी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा दें।

कब-कब होगी परेशानी

-------------------------------

जब-जब इन ग्रहों की महादशा, अंतर्दशा या प्रत्यंतर दशा आएगी, तब-तब संबंधित दुर्घटनाओं के योग बनते हैं। इसके अलावा गोचर में इन ग्रहों के अशुभ स्थानों पर जाने पर, स्थान बदलते समय भी ऐसे कुयोग बनते हैं अत: इस समय का ध्यान रखकर संबंधित उपाय करना नितांत आवश्यक है।इसकी सटीक जानकारी के लिए योग्य ज्योतिषी से जन्मपत्री द्वारा प्राप्त करें। यहाँ केवल जानकारी के लिए यह लेख है।

*_हर हर महादेव🙏_*

👉 *मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता आप है।।*

🪷🪴 *विशेष आग्रह* 🪴🪷

👉 *अपने घर में बच्चों के साथ दैनिक पूजन ,भगवान की आरती, माता, पिता व गुरुजनों को प्रणाम करना व मस्तक पर तिलक एवं शिखा (चोटी) अवश्य धारण करायें व हिन्दू धर्म के संस्कार बच्चों को दें एवं शंखनाद करें और अपने पडोसी को व मित्रों को उपरोक्त संस्कार करने के लिए प्रेरित करें इसके दूरगामी लाभ मिलेंगे ।*

🙏🪴 *आज का दिन आपके लिए मंगलमय हो।*🪴🙏

*_अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग, धर्म, ज्योतिष,राशि रत्न,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं।ज्योतिष एक अत्यंत जटिल विषय है, यहां पूरी सतर्कता के उपरांत भी मानवीय त्रुटि संभव है, अतः संबंधित कोई भी कार्य या प्रयोग करने से पहले अपने स्वविवेक के साथ किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें..._*

*_🪴🪷💫 दैनिक राशिफल💫🪷🪴_*

🐑 *_मेष राशि : चू, चे, चो, ल, ली, लू, ले, लो,अ।गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा दिन नहीं है। चलते-फिरते समय ख़ासा ख़याल रखने की ज़रूरत है। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अटके कामों के बावजूद रोमांस और बाहर घूमना-फिरना आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।_*

*_उपाय :- माथे पर केसर का तिलक करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहेगा।_*

🐂 *_वृषभ राशि : इ, उ, ए, ओ, ब, बी ,बू, बे ,बो।किसी भी तरह के द्वन्द्व या विरोध से बचें, क्योंकि आपकी सेहत पर इसका बुरा असर होगा। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। काम में मन लगाएँ और जज़्बाती बातों से बचें। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। लगता है कि आपका जीवनसाथी आज बहुत ख़ुश है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।_*

*_उपाय :- दूध से भरा बर्तन सिरहाने रखें और सुबह घर से बाहर किसी नज़दीक वृक्ष में डालने से हेल्थ अच्छी होगी।_*

👩‍❤️‍👨 *_मिथुन राशि : का,की , कु, घ, ङ ,छ, के, को, ह।आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएँ। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।_*

*_उपाय :- घर में लाल गुलाब के पौधे लगाकर उनकी देख-रेख करने से पारिवारिक खुशियाँ बढ़ेंगी।_*

🦀 *_कर्क राशि : ही, हू, हे, हो, डा, डी ,डू, डे,डो।आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज के दिन भूलकर भी किसी को पैसे उधार न दें और यदि देना जरुरी हो तो देने वाले से लिखित में लें कि वो पैसा वापस कब करेगा। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। बिना किसी को अवगत कराए ही आज आपके घर में किसी दूर के रिश्तेदार की एंट्री हो सकती है जिसके कारण आपका समय खराब हो सकता है। आज के दिन कुछ भी करने के लिए अपने साथी पर दबाव न डाले, अन्यथा आपके दिलों में दूरियां आ सकती हैं।_*

*_उपाय :- लाल चूड़ियाँ व लाल वस्त्र कन्याओं को दान में देने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।_*

🦁 *_सिंह राशि : मा, मी, मू, में, म़ो, ट, टी, टू, टे।आपका सकारात्मक रुख़ आपके आसपास के लोगों को प्रभावित करेगा। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आज आप इश्क़ की चाशनी ज़िन्दगी में घुलती हुई महसूस करेंगे। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।_*

*_उपाय :- ज्ञानी, विद्वान और न्यायकर्ता लोगों का सम्मान करने से पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा।_*

👰🏻‍♀ *_कन्या राशि : टो,पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, प़ो।आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे। जो लोग अपने करीबियों या रिश्तेदारों के साथ मिलकर बिजनेस कर रहे हैं उन्हें आज बहुत सोच समझकर कदम रखने की जरुरत है नहीं तो आर्थिक नुक्सान हो सकता है। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। अगर आप व्यवसाय में किसी नये भागीदार को जोड़ने पर विचार कर रहे हैं, तो यह ज़रूरी होगा कि उससे कोई भी वादा करने से पहले आप सभी तथ्य अच्छी तरह जाँच लें। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। जीवनसाथी का आत्मकेन्द्रित व्यवहार आपको नागवार गुज़रेगा।_*

*_उपाय :- प्रेमी/प्रेमिका को वाइट डक्स(प्लास्टिक आदि का बना) का जोड़ा गिफ्ट में देने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।_*

⚖️ *_तुला राशि : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते।आप आज ऊर्जा से भरपूर होंगे और कुछ असाधारण करेंगे। जिन लोगों ने जमीन खरीदी थी और अब उसे बेचना चाहते हैं उन्हें आज कोई अच्छा खरीदार मिल सकता है और जमीन बेचकर उन्हें अच्छा धन लाभ हो सकता है। आपको चिंतामुक्त होकर अपने क़रीबी दोस्तों और परिवार के बीच ख़ुशी के लम्हे तलाशने की ज़रूरत है। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़, थोड़ी छेड़-छाड़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।_*

*_उपाय :- नौकरी व बिज़नेस में तरक्की के लिए सुबह घर के प्रवेश द्वार को जल से साफ़ करें।_*

🦂 *_वृश्चिक राशि : तो,न, नी, नू, ने, नो, या, यी , यु।आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएँ जो आपके हालात और ज़रूरतों को समझते हैं। आप आज प्यार की मनोदशा में होंगे- और आपके लिए काफ़ी मौक़े भी होंगे। कामकाज के मामले में आज आपकी आवाज़ पूरी तरह सुनी जाएगी। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।_*

*_उपाय :- आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए गाय को गुड खिलाएँ।_*

🏹 *_धनु राशि : ये,यो, भा, भी,, भू, ध,फ, ढ़, भे।लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। आपका जीवनसाथी आपको इतना बेहतरीन पहले कभी महसूस नहीं हुआ। आपको उनसे कोई बढ़िया सरप्राइज़ मिल सकता है।_*

*_उपाय :- सफेद गाय को रोटी खिलाएं हेल्थ बढ़िया रहेगी।_*

🐊 *_मकर राशि : भो,ज, जी,जू,जे जो, खी,खू, खे, खो, गा, गी।सेहत को देखभाल की ख़ास ज़रूरत है। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। आज आपका ऊर्जा से भरपूर, ज़िंदादिल और गर्मजोशी से भरा व्यवहार आपके आस-पास के लोगों को ख़ुश कर देगा। प्रेम भगवान की पूजा की ही तरह पवित्र है। यह आपको सच्चे अर्थों में धर्म व आध्यात्मिकता की ओर भी ले जा सकता है। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप आज एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।_*

*_उपाय :- स्कूल, हॉस्टल या अनाथ आश्रम में आर्थिक मदद, पुस्तकें या उपयोगी सामान दान करने से नौकरी व बिज़नेस में तरक्की होगी।_*

⚱️ *_कुम्भ राशि : गू, गे, गो, सा, सि, सू, से, सो, द।उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। पेशेवर तौर पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। इसका भरपूर उपयोग करें। जिन रिश्तों को आप अहमियत देते हैं उन्हें समय देना भी आपको सीखना होगा नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं। ख़र्चों को लेकर जीवनसाथी से तनातनी संभव है।_*

*_उपाय :- किसी भी गरीब कन्या को हरा वस्त्र दान करने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।_*

🐬 *_मीन राशि: दी, दु, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची।डर आपकी ख़ुशी को बर्बाद कर सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह आपके अपने ख़यालों और कल्पनाओं से पैदा हुआ है। डर सहजता को ख़त्म कर देता है। इसलिए इसे शुरुआत में ही कुचल दें, ताकि यह आपको कायर न बना सके। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। घर में कुछ बदलाव आपको काफ़ी भावुक बना सकते हैं, लेकिन आप अपनी भावनाएँ उनके सामने ज़ाहिर करने में क़ामयाब रहेंगे जो आपके लिए ख़ास हैं। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है, जो आपके दिमाग़ पर दबाव और बढ़ा देगा। यात्राओं से व्यवसाय के नए मौक़े मिलेंगे। आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है। आपके जीवनसाथी की ओर से मिला कोई ख़ास तोहफ़ा आपके खिन्न मन को ख़ुश करने में काफ़ी मददगार साबित होगा।_*

*_उपाय :- तुलसी पत्र का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए अच्छा रहेगा।_*

*_🪴🪷⭐जय श्री राम⭐🪷🪴_*

TRN LIVE: *🕉️🟢 ॐ गं 🟢🕉️*

*🌞पञ्चाङ्ग 17 _ दिसम्बर_ 2025 🌞*

⛅ *दिन _ बुधवार* 

⛅ *विक्रम संवत _ 2082 सिद्धार्थी* 

⛅ *शाक संवत _ 1947*

🌞 *सूर्यायण _ दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु _ हेमंत*

⛅ *मास _ पौष*

🌑 *पक्ष _ कृष्ण*

⛅ *तिथि _ त्रयोदशी रात्रि 02:33 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

🌟 *नक्षत्र _ विशाखा शाम 05:11 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग _ सुकर्मा दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात घृति*

⛅ *करण _ गर दोपहर 01:16 तक तत्पश्चात वणि mज*

🌑 *#राहुकाल _ दोप. 12:17 से दोप. 01:33:34 तक* 

🌞 *सूर्योदय _ 07:13*

🌒 *सूर्यास्त _ 05:23*

🌜 *चंद्र राशि _ तुला /#10:26 वृश्चिक*

🌞 *सूर्य राशि _ धनु*

💫 *दिशाशूल _ उत्तर दिशा में*

🦜 *व्रत_पर्व_विवरण _ प्रदोष व्रत ,अमृतसिद्धियोग*

🧭 *पं.तपेश_अवस्थी* 📱#9549999840

1️⃣ *बुधवार 🟢के शुभाशुभ_मुहूर्त*

राहुकाल दोप. 12:17 - 01:33

 यमगण्ड 08:28 - 09:44

गुलिक काल 11:00 - 12:17

दूरमुहूर्त 18:46 - 18:47

2️⃣🌞 *दिन_का_चौघड़िया*

*लाभ 07:13 - 08:27 शुभ*

*अमृत 08:27 - 09:43 शुभ*

 काल 09:43 - 10:59 अशुभ

*शुभ 10:59 - 12:16 शुभ*

रोग 12:16 - 01:32 अशुभ

उद्वेग 01:32 - 02:49 अशुभ

*चर 02:49 - 04:05 शुभ*

*लाभ 04:05 - 05:21 शुभ*

3️⃣🌒 *रात_का_चौघडिया*

उद्वेग 05:21 - 07:05 अशुभ

*शुभ 07:05 - 08:49 शुभ*

*अमृत 08:49 - 10:32 शुभ*

*चर 10:32 - 12:16 शुभ*

रोग 12:16 - 02:00 अशुभ

काल 02:00 - 03:43 अशुभ

*लाभ 03:43 - 05:27 शुभ*

उद्वेग 05:27 - 07:13 अशुभ

4️⃣🌞 *दिन_का_होरा*

बुध 07:13 - 08:13

चन्द्र 08:13 - 09:13

शनि 09:13 - 10:13

गुरु 10:13 - 11:13

मंगल 11:13 - 12:13

सूर्य 12:13 - 13:13

शुक्र 13:13 - 14:13

बुध 14:13 - 15:13

चन्द्र 15:13 - 16:13

शनि 16:13 - 17:13

गुरु 17:13 - 18:13

मंगल 18:13 - 19:13

5️⃣🌒 *रात_का_होरा*

सूर्य 19:13 - 20:13

शुक्र 20:13 - 21:13

बुध 21:13 - 22:13

चन्द्र 22:13 - 23:13

शनि 23:13 - 24:13

गुरु 24:13 - 01:13

मंगल 01:13 - 02:13

सूर्य 02:13 - 03:13

शुक्र 03:13 -- 04:13

बुध 04:13 - 05:13

चन्द्र 05:13 - 06:13

शनि 06:13 - 07:13

🕉️ *#माँ_पीताम्बरा_ज्योतिष_केंद्र*🕉️

*#ज्योतिष_CUSTOMIZED_VEDIK #pdf_kundli_वास्तुनक़्शे_वैदिक कर्मकांड*

🔻 *पं.#तपेश_अवस्थी*🔻

*📱#9549999840*

TRN: आज का राशिफल व पंचांग

**********************

17 दिसंबर, 2025, बुधवार

=====================

आज और कल का दिन खास

***********************

17 दिसम्बर 2025 : प्रदोष व्रत आज।

18 दिसम्बर 2025 : मासिक शिवरात्रि कल।

18 दिसम्बर 2025 : गुरु घासीदास जयंती कल।

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर्थ डिटेल और हैंडप्रिंट्स भेजें।

आज का राशिफल

****************

17 दिसंबर, 2025, बुधवार

===================

मेष राशि : आज का दिन कुल मिलकर अच्छा बीतने वाला है। हालांकि शारीरिक रूप से थकान महसूस कर सकते हैं। यात्रा से सावधान रहें। बच्चों की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है।

वृषभ राशि : आज आप किसी भी कार्य को अच्छे से संपादित कर पाएंगे। परिवार के सदस्यों के प्रति अच्छा व्यवहार रहेगा। पिता से आर्थिक लाभ का संकेत हैं। दोस्तों के साथ घूमने का प्रोग्राम बना सकते हैं।

मिथुन राशि : लाभ की दृष्टि से आज का दिन खास है। परिवार में भाई-बहनों के साथ खुशनुमा पल बिताने का अवसर मिलेगा। मन चंचल रहेगा, जिस कारण विचार बदलते रहेंगे। शारीरिक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे।

कर्क राशि : किसी कार्य को पूरा न कर पाने के कारण मन में ग्लानि का भाव रहेगा। आँखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है। परिवार के सदस्यों के साथ आपसी बहस हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में सफलता मिलेगी।

सिंह राशि : आज आप आत्मविश्वास से भरे रहने वाले हैं। सरकारी काम से लाभ होने वाला है। पेट से संबंधित समस्या से परेशान हो सकते हैं। उतावलेपन के कारण व्यवहार में परिवर्तन होगा। सामाजिक कार्यों में मान-सम्मान मिलने वाला है।

कन्या राशि : शारीरिक और मानसिक तौर पर कुछ हद तक परेशान रहने वाले हैं। कचहरी के काम से सावधान रहें। अचानक धन लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में धन खर्च होगा। गुस्से के कारण कोई आवश्यक काम बिगड़ सकता है।

तुला राशि : आज का दिन शुभफलदायक साबित होने वाला है। दोस्तों के साथ मिलने-जुलने के कारण मन खुश रहेगा। अविवाहित जातकों को शादी का योग है। व्यापार में आमदनी बढ़ने की उम्मीद है।

वृश्चिक राशि : घर में आनंद और उल्लास का माहौल रहेगा। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए आय का नया स्रोत बनने वाला है। कार्यस्थल पर अधिकारियों का सहयोग मिलने वाला है। सेहत अच्छी रहने वाली है।

धनु राशि : सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता महसूस होगी। कार्य में मन नहीं लगने वाला है। कार्यस्थल पर अधिकारियों से मनमुटाव हो सकता है। घरेलू कार्यों को लेकर चिंता रहेगी।

मकर राशि : नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं। गुस्से पर नियंत्रण रखना लाभकारी साबित होगा। अचानक यात्रा से लाभ का योग है। भागेदारी वाले कार्य में सहयोगी से संबंध खराब हो सकते हैं।

कुंभ राशि : आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है। सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ने वाली है। कार्यस्थल पर नए साथी बनने वाले हैं। वाहन सुख का सौभाग्य प्राप्त होगा।

मीन राशि : परिवार में सुख और शांति का वातावरण रहेगा। कार्यस्थल पर आपका वर्चस्व रहने वाला है। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने वाले हैं। पहले से जो बीमार हैं उनका स्वास्थ्य अच्छा होगा।

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

मो. 911608917

आज का पंचांग

==========

17 दिसंबर 2025, बुधवार  

************************

तिथि त्रयोदशी 02:34 AM

नक्षत्र विशाखा 05:11 PM

करण गर, 01:17 PM,

                        अगले दिन

        वणिज 02:34 AM

पक्ष कृष्ण

योग सुकर्मा 02:15 PM

वार बुधवार   

सूर्योदय 07:07 AM 

सूर्यास्त 05:26 PM

चन्द्रमा तुला 10:26 AM

राहुकाल 12:16 - 01:34 PM 

विक्रमी संवत्  2082

शक सम्वत 1947 ( विश्वावसु )

मास अमांत मार्गशीर्ष

मास पूर्णिमांत पौष

शुभ मुहूर्त 

अभीजित कोई नहीं

राजेन्द्र गुप्ता,

ज्योतिषी और हस्तरेखाविद

मो. 9116089

नोट- अगर आप अपना भविष्य जानना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करके या व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर पहले शर्तें जान लेवें, इसी के बाद अपनी बर् और हैंडप्रिंट्स भेजें।

विक्की प्रजापत की पोस्ट.?

TRN LIVE: *🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक - 17 दिसम्बर 2025*

*⛅दिन - बुधवार*

*⛅विक्रम संवत् - 2082*

*⛅अयन - दक्षिणायण*

*⛅ऋतु - हेमंत*

*⛅मास - पौष*

*⛅पक्ष - कृष्ण*

*⛅तिथि - त्रयोदशी रात्रि 02:32 दिसम्बर 18 तक तत्पश्चात् चतुर्दशी*

*⛅नक्षत्र - विशाखा शाम 05:11 तक तत्पश्चात् अनुराधा*

*⛅योग - सुकर्मा दोपहर 02:17 तक तत्पश्चात् धृति*

*⛅राहुकाल - दोपहर 12:23 से दोपहर 01:43 तक ( उज्जैन मानक समयानुसार)* 

*⛅सूर्योदय - 07:02*

*⛅सूर्यास्त - 05:45 (सूर्योदय एवं सूर्यास्त उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में*

*⛅ब्रह्ममुहूर्त - प्रातः 05:15 से प्रातः 06:08 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*

*⛅अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं*

*⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:57 से रात्रि 12:50 दिसम्बर 18 तक (उज्जैन मानक समयानुसार)*  

*🌥️व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, अमृतसिद्धि योग, सर्वार्थसिद्धि योग (शाम 05:11 से सूर्योदय तक)*

*🌥️विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंड: 27.29-34)*

         🙏🏻 *पं. मुकेश शर्मा* 

*🔹सर्दियों के लिए बल व पुष्टि का खजाना🔹*

*🔸रात को भिगोयी हुई १ चम्मच उड़द की डाल सुबह महीन पीसकर उसमें २ चम्मच शुद्ध शहद मिला के चाटें । १ - १.३० घंटे बाद मिश्रीयुक्त दूध पियें । पूरी सर्दी यह प्रयोग करने से शरीर बलिष्ठ और सुडौल बनता है तथा वीर्य की वृद्धि होती है ।*

*🔸दूध के साथ शतावरी का २ – ३ ग्राम चूर्ण लेने से दुबले-पतले व्यक्ति, विशेषत: महिलाएँ कुछ ही दिनों में पुष्ट जो जाती हैं । यह चूर्ण स्नायु संस्थान को भी शक्ति देता हैं ।*

*🔸रात को भिगोयी हुई ५ – ७ खजूर सुबह खाकर दूध पीना या सिंघाड़े का देशी घी में बना हलवा खाना शरीर के लिए पुष्टिकारक है ।*

*🔸रोज रात को सोते समय भुनी हुई सौंफ खाकर पानी पीने से दिमाग तथा आँखों की कमजोरी में लाभ होता है ।*

*🔸आँवला चूर्ण, घी तथा शहद समान मात्रा में मिलाकर रख लें । रोज सुबह एक चम्मच खाने से शरीर के बल, नेत्रज्योति, वीर्य तथा कांति में वृद्धि होती है ।हड्डियाँ मजबूत बनती हैं ।*

*🔸१०० ग्राम अश्वगंधा चूर्ण को २० ग्राम घी में मिलाकर मिट्टी के पात्र में रख दें । सुबह ३ ग्राम चूर्ण दूध के साथ नियमित लेने से कुछ ही दिनों में बल-वीर्य की वृद्धि होकर शरीर हृष्ट-पुष्ट बनता है ।*

*🔸शक्तिवर्धक खीर : ३ चम्मच गेहूँ का दलिया व २ चम्मच खसखस रात को पानी में भिगो दें । प्रात: इसमें दूध और मिश्री डालकर पकायें । आवश्यकता अनुसार मात्रा घटा-बढ़ा सकते हैं । यह खीर शक्तिवर्धक है ।*

*🔸हड्डी जोडनेवाला हलवा : गेहूँ के आटे में गुड व ५ ग्राम बला चूर्ण डाल के बनाया गया हलवा (शीरा) खाने से टूटी हुई हड्डी शीघ्र जुड़ जाति है । दर्द में भी आराम होता है ।*

*🔸सर्दियों में हरी अथवा सुखी मेथी का सेवन करने से शरीर के ८० प्रकार के वायु-रोगों में लाभ होता है ।*

*🔸सब प्रकार के उदर-रोगों में मठ्ठे और देशी गाय के मूत्र का सेवन अति लाभदायक है । (गोमूत्र न मिल पाये तो गोझरण अर्क का उपयोग कर सकते हैं ।)*

*🌞मेरे श्रीराम आए है तो द्वारिकाधीश भी आयेंगे🌞*

         *🙏🏻. विक्की प्रजापत*

TRN LIVE: . *🚩जय श्री राम🚩*

*बुधवार, 17 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸‘विकसित भारत जी राम जी' विधेयक पर आक्रोशित कांग्रेस, देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी में 

🔸'सबसे अच्छा अभी आना बाकी है': अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार रात देश को करेंगे संबोधित 

🔸PM मोदी को मिला इथोपिया का सर्वोच्च सम्मान 'ग्रेट ऑनर निशान', बोले- 140 करोड़ लोगों का सम्मान है 

🔸अच्छे भविष्य के लिए भारत और जॉर्डन को पुराने संबंधों को पुनर्जीवित करना होगा: पीएम मोदी

🔸देश में आज भी 45.4 फीसदी लड़कियां नहीं जाती स्कूल, महाराष्ट्र का बुरा हाल

🔸बंगाल की एसआईआर ड्राफ्ट सूची से कटे 58 लाख नाम, ECI ने जारी की लिस्ट, सियासी हंगामें के आसार

🔸सबका बीमा सबकी रक्षा: 100% एफडीआई को मिली मंजूरी, 87 साल पुराने नियमों में बदलाव के लिए बिल लोकसभा में पास

🔸कांग्रेस नेता चव्हाण बोले-ऑपरेशन सिंदूर के पहले दिन भारत हारा: 7 मई की झड़प में हमारा एक भी विमान नहीं उड़ा, उड़ता तो पाकिस्तान मार गिराता

🔸जज कैश कांड-सुप्रीम कोर्ट का लोकसभा अध्यक्ष को नोटिस:पूछा- राज्यसभा में महाभियोग प्रस्ताव नामंजूर फिर जांच पैनल क्यों बनाया, संसद में यह कैसे हुआ

🔸आतंकवाद पर पश्चिमी मीडिया का पाखंड, पहलगाम 'चरमपंथी हमला' और सिडनी 'टेरर अटैक' क्यों?

🔸बांग्लादेश: हसनत अब्दुल्लाह ने 'सेवन सिस्टर्स' को भारत से अलग-थलग करने की दी चेतावनी

🔸जम्मू-कश्मीर में आतंकी नेटवर्क का भंडाफोड़, 12 संदिग्ध हिरासत में

🔸Elon Musk का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 600 अरब डॉलर की संपत्ति पार करने वाले पहले इंसान बने, स्पेसएक्स-टेस्ला ने बढ़ाया खजाना

🔸हैदराबाद का रहने वाला है साजिद अकरम, 27 साल पहले गया था ऑस्ट्रेलिया, सिडनी शूटिंग पर बड़ा खुलासा

🔸J&K के इलाके में दिखे संदिग्ध, High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां, सर्च ऑपरेशन जारी

🔸लूथरा ब्रदर्स गिरफ्तार, थाईलैंड से प्रत्यर्पित किए जाने के बाद गोवा पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा

🔸‘‘प्रधानमंत्री को कैद करना ही है लोगों की इच्छा का सम्मान’’: भारत का पाकिस्तान पर करारा तंज

🔸मथुरा: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 25 घायल; बसों में आग लगी

🔹IPL 2026 ऑक्शन खत्म, कैमरून ग्रीन सबसे महंगे; प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने भी बनाया रिकॉर्ड

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

TRN  LIVE ✍️)*

TRN 

*धनबाद में भीषण आग से दो की मौत, छह लोग झुलसे — रूम हीटर से लगी आग की आशंका*

*धनबाद:* जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के विकास नगर स्थित चिंतामणि निवास में सोमवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में 70 वर्षीय चिंता देवी और 18 वर्षीय गोलू की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 1 बजे की है। बताया गया कि चिंतामणि देवी रात 12 बजे रूम हीटर चालू कर सो गई थीं, जिसके करीब एक घंटे बाद अचानक कमरे में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

घर में उस समय कुल 15 लोग मौजूद थे — ग्राउंड फ्लोर पर 8, दूसरे तल पर 3 और तीसरे तल पर 4 लोग सो रहे थे। जब आग लगी, तब ग्राउंड फ्लोर पर सो रहीं चिंता देवी और उनका नाती गोलू सबसे पहले इसकी चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कुंदन प्रसाद, उनकी पत्नी ज्योति और अन्य परिजन झुलस गए।

दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। अग्निशमन अधिकारी दीपक उरांव ने बताया कि संकरी गली और बंद मेन गेट के कारण राहत कार्य में देरी हुई। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से पूरे इलाके में मातम छा गया है।

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*धनबाद में भीषण आग से दो की मौत, छह लोग झुलसे — रूम हीटर से लगी )*पढ़ुआ थाना क्षेत्र के दुलही गांव के रहने वाले कमाल अहमद मोटरसाइकिल से लखीमपुर दवा लेने जा रहे थे।तभी लौखनिया और टहारा के पास अज्ञात वाहन ने कमाल अहमद की मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।टक्कर लगने से कमाल की मौके पर ही मौत हो गई।राहगीरों ने पुलिस को सूचना पहुंची।मौके पर शारदानगर पुलिस पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।*_🔴यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक टकराईं बस और कारें, 13 लोगों की मौत_*

उत्तर प्रदेश के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को भीषण सड़क हादसा पेश आया है। घने कोहरे के चलते यहां 8 बसें और तीन कारें टकरा गईं। हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर के बाद सभी वाहनों में आग लग गई थी, जिसके चलते कई लोग फंस गए थे। वहीं, कई लोग कूदकर जान बचाने में सफल रहे। इस हादसे में 70 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब पेश आया।

इस भीषण हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए सड़क हदासे में जान गंवाना बहुत दुखद और दिल दहला देने वाला है। मेरी गहरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं। मैंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का सही इलाज पक्का करने का निर्देश दिया है। मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायल जल्दी ठीक हों। हादसे में मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देने की घोषणा भी की गई है।

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*लखनऊ

बालागंज चौराहे पर खुलेआम दबंगों का आतंक जारी।

मेगा शॉप बालागंज के बाहर जमकर मारपीट।

काफी देर चलती रही मारपीट, पुलिस रही नदारद।

पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हो रही जमकर मारपीट।

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र के बालागंज चौकी अंतर्गत मेगा शॉप के बाहर की घटना।

TRN 

: .. *जय श्री राम*

*मंगलवार, 16 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸अम्मान पहुँचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए खुद पहुंचे जॉर्डन के पीएम

🔸ऑस्ट्रेलिया नरसंहार पर इजरायल ने दिखाई सख्ती, अपने नागरिकों के लिए जारी की नई ट्रेवल एडवाइजरी

🔸भारत–अमेरिका व्यापार समझौते के बेहद करीब, टैरिफ कम होने की उम्मीद: वाणिज्य सचिव

🔸राजस्थान में देर रात कांपी धरती! खाटूश्यामजी समेत कई इलाकों में महसूस हुए भूकंप के झटके

🔸NIA ने दाखिल की चार्जशीट: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड था लश्कर आतंकी साजिद जट्ट

🔸पीएम मोदी को अपशब्द बोलने पर भड़के किरेन रिजीजू, कहा- माफी मांगें राहुल गांधी और खड़गे

🔸'सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला', बंबीहा गैंग ने ली मोहाली में कबड्डी प्लेयर की हत्या की जिम्मेदारी

🔸गोवा अग्निकांड- लूथरा ब्रदर्स आज भारत लाए जाएंगे: दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगी; 11 दिसंबर को थाईलैंड में पकड़े गए थे

🔸दिल्ली गैस चैम्बर बनी, 228 फ्लाइट कैंसिल: AQI 500 तक, इससे ज्यादा आंकड़े दर्ज नहीं होते

🔸इंडिगो संकट- सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार: याचिकाकर्ता से कहा- हाईकोर्ट जाएं, वहां शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो यहां आपका स्वागत है

🔸PM Modi Jordan Visit: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन एकजुट, PM मोदी बोले- इस मुद्दे पर हमारी सोच साफ और स्पष्ट

🔸सरकार के समर्थन में उतरे थरूर: ट्रंप के सीजफायर वाले दावे को नकारा; कहा- कोई व्यापार रोकने की धमकी नहीं दी गई

🔸Russia Ukraine War: यूक्रेन को सुरक्षा की गारंटी देने पर अमेरिका तैयार, ट्रंप बोले- अब शांति समझौता दूर नहीं

🔸दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला

🔸बाप आतंकी, बेटा ISIS का स्लीपर सेल, घर में 6-6 गन, सिडनी की इनसाइड स्टोरी

🔸आज ऑक्शन में किस्मत आजमाएंगे 5 सबसे युवा क्रिकेटर, भारत के तीन खिलाड़ी भी शामिल

🔸बांग्लादेश में फिर भड़की जुलाई विद्रोह की आग, शेख हसीना को फांसी पर लटकाया जाए

🔸CJI बोले- भगवान को भी चैन से सोने नहीं देते: बांके बिहारी मंदिर में अमीरों की स्पेशल पूजा पर SC सख्त, नोटिस थमाया

🔸शाह-नड्‌डा ने हाथ पकड़कर नितिन नबीन को कुर्सी पर बैठाया: बीजेपी मुख्यालय में नए कार्यकारी अध्यक्ष पर फूल बरसाए गए, जय श्रीराम के नारे लगे

           *आपका दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात*

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*

: *🌸🌾सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

        *💁‍♂️ दिसंबर - मंगलवार*

                       👇

*==================================16/12/2025*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के क्रम में जॉर्डन पहुंच चुके हैं। पहले जहां एयरपोर्ट पर जॉर्डन के पीएम जाफर हसन ने उनका स्वागत किया। वहीं राजधानी अम्मान के हुसैनिया पैलेस में किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने गले लगाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

*2* मोदी बोले- आतंकवाद के खिलाफ जॉर्डन की सोच भारत जैसी, किंग अब्दुल्ला के साथ द्विपक्षीय बैठक की: हुसैनिया महल में पीएम मोदी का स्वागत हुआ

*3* पीएम मोदी के जॉर्डन दौरे का आज दूसरा दिन, बिजनेस फोरम की बैठक को संबोधित करेंगे; कल किंग अब्दुल्ला से द्विपक्षीय बैठक की

*4* शाह–नड्‌डा ने हाथ पकड़कर नितिन नबीन को कुर्सी पर बैठाया, बीजेपी मुख्यालय में नए कार्यकारी अध्यक्ष पर फूल बरसाए गए, जय श्रीराम के नारे लगे

*5* भाजपा ने पीयूष गोयल को तमिलनाडु का चुनाव प्रभारी बनाया, बैजयंत पांडा को असम की जिम्मेदारी; दोनों राज्यों में 2026 में विधानसभा चुनाव

*6* 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' नारे को लेकर संसद में हंगामा, नड्डा बोले- राहुल-सोनिया माफी मांगे; प्रियंका बोलीं- रैली में किसने कहा, हमें नहीं मालूम

*7* आज संसद में पेश होगा VB-G Ram G Bill: गांवों की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख; मजबूत होगी विकसित भारत की नींव

*8* सोमवार को लोकसभा में पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान भारी हंगामा देखने को मिला, जहां आमतौर पर शांत और संयमित रहने वालीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विपक्षी सांसदों की लगातार टोका-टाकी पर नाराजगी जताते हुए कहा, 'सच्चाई है भाई, क्यों नहीं बताऊं... ये नाटक नहीं होना चाहिए

*9* यह तीखी नोकझोंक तब शुरू हुई जब वित्त मंत्री ने यूपीए सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए तत्कालीन रक्षा मंत्री के उस बयान को पटल पर रखा, जिसमें उन्होंने सेना के आधुनिकीकरण के लिए 'फंड न होने' की बात स्वीकारी थी। विपक्ष की ओर से हंगामा करते हुए उन्हें रोकने की कोशिश करने पर वित्त मंत्री ने आक्रामक रुख अपनाते हुए पुरानी रक्षा नीतियों की पोल खोली, इससे सदन का माहौल गरमा गया।

*10* वित्त मंत्री ने 2013 के आर्थिक परिदृश्य की तुलना वर्तमान हालात से करते हुए कहा, "2013 में जब वैश्विक चुनौतियां सामने आईं थीं, तब हमारी अर्थव्यवस्था उनसे जूझ रही थी और डगमगा रही थी। लेकिन आज स्थिति बदल चुकी है। वर्तमान में हमारी अर्थव्यवस्था में एक अद्भुत लचीलापन  है।"

*11* सड़क किनारे के अवैध ढाबे हादसों की वजह- सुप्रीम कोर्ट, पूछा- इसके लिए कौन जिम्मेदार, एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर बढ़ते एक्सीडेंट रोकने गाइडलाइन बनाएंगे

*12* गोवा अग्निकांड के मुख्य आरोपी सह-मालिकों गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को आज भारत वापस लाया जाएगा। दिल्ली एयरपोर्ट पर गोवा और दिल्ली पुलिस की टीमें मौजूद रहेंगी। इसके बाद उनकी पटियाला हाउस कोर्ट पेशी होगी

*13* नीतीश कुमार ने मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की, कांग्रेस-RJD ने वीडियो शेयर कर मांगा इस्तीफा

*14* एनसीपी-एसपी की लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों पर भरोसा जताते हुए विपक्षी दलों के रुख से अलग बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह EVM पर सवाल नहीं उठाएंगी, क्योंकि उन्हीं मशीनों के जरिए वह चार बार सांसद चुनी गई हैं।

*15* क्या कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर? राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग, प्रियंका भी थीं मौजूद

*16* 'महात्मा की विरासत का अपमान न करें', मनरेगा का नाम बदलने पर शशि थरूर का पहला रिएक्शन,राम नाम की आड़ में गांधी को दरकिनार कर रही मोदी सरकार…; 'मनरेगा' का नाम बदलने पर अशोक गहलोत

*17* मोहाली में कबड्‌डी खिलाड़ी की गोलियां मारकर हत्या, फैंस बनकर आए हमलावर, बंबीहा गैंग बोला- सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया

*18* मेसी को जय शाह ने टी-20 वर्ल्डकप का टिकट दिया, टीम इंडिया की जर्सी और दिग्गज क्रिकेटर्स के ऑटोग्राफ वाला बैट भी गिफ्ट किया

*===============================

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

*👉खबरों🎤मे🌎एक📰कदम♥️आगे✍️.....*

*: *🌸🌾शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                      👇

*================================16/12/2025*

*1* जॉर्डन दौरे पर पीएम मोदी के लिए खास सम्मान, क्राउन प्रिंस खुद ड्राइव कर म्यूजियम ले गए; इथियोपिया रवाना हुए PM

*2* भारत-जॉर्डन का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार', पीएम मोदी बोले- पुराने संबंधों को जीवित करना होगा

*3* राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने चुनाव सुधार और एसआईआर मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि मोदी सरकार संसद में किसी भी विषय पर चर्चा से पीछे नहीं हटती। उन्होंने बताया कि संविधान चुनाव आयोग को मतदाता सूची की जांच का अधिकार देता है।

*4* दशकों तक एक परिवार करता रहा चुनाव आयोग के काम की निगरानी, तब कोई सवाल नहीं उठा: नड्डा

*5* सेना के शौर्य को सलाम...,विजय दिवस पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत कृतज्ञ राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

*6* 1971 के युद्ध में भारत के वीरजवानों ने पाकिस्तान को हराकर बांग्लादेश को आजाद कराया था। इसे देश विजय दिवस के रूप में मनाता है। राजनाथ सिंह ने सीडीएस प्रमुख, सीओएएस जनरल, वायु सेना प्रमुख और नौसेना प्रमुख के साथ मिलकर युद्ध में लड़ने वाले उन साहसी सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि दी।

*7* राहुल समेत गांधी परिवार को बड़ी राहत, ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान से इनकार

*8* सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं', गांधी परिवार को कोर्ट से राहत पर बोली कांग्रेस,नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी को दिल्ली की एक कोर्ट से राहत मिली है। कोई ने ईडी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार किया है

*9* बंगाल में SIR की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58.20 लाख वोटरों का नाम कटा; आज राजस्थान, गोवा, लक्षद्वीप और पुडुचेरी की लिस्ट भी आएगी

*10* कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा आज लोकसभा में विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण), VB-G RAM G बिल, 2025 का विरोध किया। यह बिल दो दशक पुराने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA) की जगह लाने का प्रस्ताव है।

*11* मथुरा में 8 बसें-3 कारें टकराईं, 13 जिंदा जले, शरीर के टुकड़े 17 पॉलिथीन में ले गए; एक्सप्रेस-वे पर कोहरे के चलते हादसा, 70 घायल

*12* गोवा अग्निकांड- लूथरा ब्रदर्स को थाइलैंड से दिल्ली लाया गया, गोवा पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया; 25 लोगों की मौत के बाद भागे थे

*13* IPL ऑक्शन-ऑस्ट्रेलिया के ग्रीन 25.20 करोड़ में बिके, लीग के सबसे महंगे विदेशी, KKR ने खरीदा; 23 करोड़ के वेंकटेश को RCB ने 7 करोड़ में लिया

*14* अंबानी-अडाणी जितनी संपत्ति मस्क की एक दिन में बढ़ी, ₹58 लाख करोड़ नेटवर्थ वाले दुनिया के पहले व्यक्ति, स्पेसएक्स की वैल्यू ₹72.80 लाख करोड़

*15* सेंसेक्स 534 अंक गिरकर 84,680 पर बंद, निफ्टी भी 167 अंक लुढ़का, एक्सिस बैंक और जोमैटो 5% टूटे; बैंकिंग और ऑटो शेयरों में बिकवाली

*16* रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 91 के पार, ये लगातार दूसरे दिन ऑल टाइम लॉ पर, विदेशी फंड्स की निकासी से कमजोरी

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

**शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                       👇

*==============================*

*1* PM मोदी जॉर्डन के लिए रवाना, 7 साल बाद PM उनके मेहमान; भारत यहां से 40% फर्टिलाइजर खरीदता है

*2* राहुल आज जर्मनी जाएंगे, अफसरों-भारतीय समुदाय से मिलेंगे, नेता प्रतिपक्ष की 6 महीने में 5वीं विदेश यात्रा; भाजपा ने कहा था- वे लीडर ऑफ पर्यटन

*3* राज्यसभा में बोले जेपी नड्डा: कांग्रेस की रैली में पीएम मोदी का अपमान, सोनिया गांधी को माफी मांगनी चाहिए

*4* मनरेगा की जगह आएगा G Ram G: संसद में नया बिल पेश करेगी सरकार, 125 दिन रोजगार की मिलेगी गारंटी

*5* मनरेगा स्कीम की जगह लेगा 'विकसित भारत-जी राम जी', मोदी सरकार नया बिल ला रही; प्रियंका बोलीं- महात्मा गांधी का नाम क्यों हटा रहे

*6* यूपी: राम मंदिर आंदोलन में भूमिका निभाने वाले डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन, अयोध्या लाया जाएगा पार्थिव शरीर

*7* 77 वर्षीय रामविलास दास वेदांती का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के गुरु अवैद्यनाथ स्वामी परमहंस के साथ-साथ रामविलास दास वेदांती 90 के दशक में मंदिर आंदोलन के अग्रणी किरदार थे। वह 1996 व 1998 में दो बार सांसद भी रहे हैं

*8* भारत का निर्यात नवंबर महीने में 19.37 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जबकि आयात 1.88 प्रतिशत घटकर 62.66 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से इसकी पुष्टि हुई।

*9* वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने कहा कि नवंबर में हुए निर्यात से इस साल अक्टूबर में हुए नुकसान की भरपाई हो गई। उन्होंने कहा कि नवंबर में 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर का निर्यात पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक है। नवंबर में व्यापार घाटा 24.53 अरब अमेरिकी डॉलर रहा

*10* इंडिगो उड़ान रद्दीकरण मामले में 'सुप्रीम' इनकार, याचिकाकर्ता को दिल्ली हाईकोर्ट जाने की दी सलाह

*11* रिटायर्ड IAS राजकुमार गोयल बने देश के मुख्य सूचना आयुक्त, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिलाई शपथ

*12* मां की डांट से नाराज बच्ची 15वीं मंजिल पर चढ़ी, बाउंड्री वॉल पर चढ़कर कहा- मां ने मरने को कहा था, सूरत में फायर ब्रिगेड ने बचाया

*13* रुपया ऑल टाइम लो पर: 1 डॉलर के मुकाबले 90.58 पर आया, विदेशी फंड्स की निकासी से वैल्यू गिर रही

*14* MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा, यूपी-हरियाणा में जीरो विजिबिलिटी के चलते 20 हादसे, 80 गाड़ियों की टक्कर में 12 मौतें

*15* मामुली गिरावट पर कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर

*===============================*

*🌎WELCOME🪷TO✍️*

*Allindiabreakingnews*

✍️)*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला