आज सुबह का मुख्य समाचार पत्र ✉ Rahul_Kharwar___जिला_कलेक्टर_से_भेड़_सांसद_जी..__#बीजेपी_#सांसद_#artcollector_#viral_#follow___Instagram
नकली पनीर, नकली पनीर फैक्ट्री, fake cheese factory, fake paneer, paneer scam, cheese oil fraud, fake dairy products, dairy products adulteration, food adulteration India, fake food expose, milawat ka sach, nakli khane ka sach, fake cheese oil, cheese processing factory, dairy products scam India, dangerous food India, fake food documentary, Indian food scam, fake paneer kaise bante hain
TRN LIVE TRNDKB: *उद्योगों को देंगे सस्ती बिजली, CM बोले, एक साल के भीतर एक रुपए प्रति यूनिट तक कम होंगे दाम*
Him MSME Fest 2026
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, एक साल के भीतर एक रुपए प्रति यूनिट तक कम होंगे दाम
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य के उद्योगपतियों से संवाद के बाद बड़ी घोषणा की है कि अब राज्य में बिजली और सस्ती होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली बोर्ड में रिफार्म लाकर इंप्लाइज कॉस्ट को कम किया है। यह काम जारी है। इस कारण एक साल के भीतर बिजली के रेट एक रुपए प्रति युनिट तक कम होंगे। इसका सबसे ज्यादा लाभ उद्योगों को मिलेगा। वह उद्योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 में पीटरहॉफ शिमला में देश विदेश के प्रमुख उद्योगों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्यमियों से संवाद कर रहे थे। एमएसएमई फेस्ट में 12000 करोड़ के 37 एमओयू साइन होने पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नई उद्योग नीति लाई जाएगी। प्रदेश सरकार निवेश-अनुकूल परितंत्र विकसित करने के लिए निरंतर नवीन पहलें कर रही है, ताकि हिमाचल प्रदेश निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद और आकर्षक इन्वेस्ट डेस्टिनेशन बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की परिकल्पना इसे हरित औद्योगिकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रगति के साथ-साथ ग्रामीण औद्योगिकीकरण का एक सशक्त आर्थिक केंद्र बनाने की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पेट्रो फ्यूल ईंधन से चलित सभी 22 हजार टैक्सी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से ईवी वाहनों से बदला जाएगा। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार नई योजना लेकर आ रही है, जिसके तहत 40 प्रतिशत सबसिडी प्रदान की जाएगी। प्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन से बसों के परिचालन के लिए टेंडर शीघ्र ही जारी किया जाएगा। उद्यमियों की धारा 118 से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
प्रदेश सरकार राज्य में टेक्सटाइल इंडस्ट्री को भी बढ़ावा देगी। प्रदेश सरकार ने बद्दी से चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए केंद्र सरकार को अपने सारे शेयर का अग्रिम भुगतान कर दिया है। हम प्रदेश में निवेश को बढ़ाएंगे। पर्यटन उद्योग हमारी विशेष प्राथमिकता है। इसके दृष्टिगत संपर्क सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। 31 मार्च तक कांगड़ा हवाई अड्डे के लिए जमीन का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रदेश में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को प्रोत्साहित करने के लिए 200 पांच सितारा होटल खोलने की अनुमति प्रदान की जाएगी। सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक अवसंरचना को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। इसके अंतर्गत एमएसई फार्मा लैब, एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों में गैस कनेक्टिविटी, बद्दी एवं ऊना में कौशल विकास केंद्र तथा सीआईपीईटी जैसी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। भविष्य की ओर देखते हुए, हमारी परिकल्पना एक सशक्त और प्रतिस्पर्धी राज्य के निर्माण की है, जिसकी नींव मजबूत एमएसएमई आधार, सतत औद्योगिक पार्क, जीवंत स्टार्ट-अप संस्कृति तथा हमारे युवाओं के लिए भविष्य-उन्मुख कौशल विकास पर आधारित हो। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के विकास के लिए उदार नीतियां तैयार की जा रही हैं, ताकि राज्य में औद्योगिक विकास के साथ-साथ रोजग़ार के अवसर सृजित हों और आर्थिकी को भी बढ़ावा मिले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उद्यमियों को हर संभव मदद प्रदान की जा रही है। विभिन्न नियमों और प्रक्रियाओं को सरल बनाया गया है।
चंडीगढ़ के पास विश्वस्तरीय शहर बसाएगी सरकार
हिमाचल में चंडीगढ़ के समीप हिम चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि प्रदेश में उद्योगों को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी तथा सबसे कम दरों पर विद्युत उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस साल बल्क ड्रग पार्क स्थापित करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि ऊना में बल्क ड्रग पार्क है, जिसे 568.75 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए अंतिम पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 2071 करोड़ रुपए की पूंजीगत लागत वाला यह पार्क 8000 रुपए से 10,000 करोड़ रुपए तक के निवेश को आकर्षित करने तथा लगभग 15000 से 20,000 प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करने की क्षमता रखता है।
TRN LIVE: *Him MSME Fest में सात लाख का चंबा रूमाल, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चंबा की अंजलि ने लगाया है स्टाल*
सास से मिली प्रेरणा महज 15 दिन में सीख गई अनूठी कला
मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में भी मिला था चंबा रूमाल का ऑर्डर
सात लाख रुपए का चंबा रूमाल शिमला में चल रहे हिम एमएसएमई फेस्ट-2026 की शान बन गया है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित चंबा की अंजलि वकील शिमला में चल रहे एमएसएमई हिमफेस्ट-2026 के तहत आयोजित वन डिस्ट्रिक-वन प्रोडक्ट कार्यक्रम में यह विशेष रूमाल लेकर आई हैं। पीटर हाफ में सजे उनके स्टाल पर इस अनूठी कला की बारीकियों को जानने के लिए लोगों में भी खूब दिलचस्पी देखने को मिली। ‘दिव्य हिमाचल’ से बातचीत में अंजलि वकील ने बताया कि इस कारीगरी के लिए वर्ष 2018 में उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है और जापान में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। उनकी सास ललिता वकील को चंबा रूमाल की अनूठी कसीदाकारी के लिए पद्मश्री पुरस्कार से भी नवाजा गया है। अंजलि वकील बताती है कि चंबा रूमाल की प्रेरणा उन्हें सास से मिली और महज पंद्रह दिनों में ही इसे सीखने में वह कामयाब हो गई, जबकि अमूमन इस कारीगरी को सीखने के लिए लंबा वक्त लग जाता है। वह बताती है कि चंबा रूमाल तैयार करने के उपरांत उन्होंने अन्य डिजाइन पर काम करना शुरू किया।
लिहाजा अब दुपटट्े, शॉल और साड़ी पर भी इस कारीगरी को कर रही है। उनका कहना है कि सिल्क, बरवरी सिल्क आदि के कपड़े पर इसे तैयार करती है और इसके लिए रेशम का धागा इस्तेमाल किया जाता है, जिन्हें वह दिल्ली से मंगवाती है। वह बताती है कि 1500 रुपए से चंबा रूमाल की कीमत शुरू होती है। वह बताती हैं कि चंबा रूमाल की तीस से चालीस लाख तक की कीमत का भी है, जबकि सात लाख रूपए तक का चंबा रूमाल उन्होंने तैयार किया है। उनका कहना है कि मुकेश अंबानी की बेटे की शादी में भी विशेष तौर पर ललिता वकील को आमंत्रित किया गया था और चंबा रूमाल का ऑर्डर भी मिला था। अंजलि वकील बताती हंै कि वह आईआईटी मंड़ी और रूडक़ी में भी चंबा रूमाल का प्रशिक्षण दे चुकी है। इसके अलावा देश व प्रदेश के अन्य संस्थानों में भी ट्रेनिंग दे चुकी हैं।
TRN LIVE: *वेनेजुएला पर ट्रंप के एक्शन पर बवाल, रूस, चीन, उत्तर कोरिया, ब्राजील समेत कई देश कार्रवाई के विरोध में*
वेनेजुएला में अमरीका की सैन्य कार्रवाई और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार करने के ट्रंप के कदम ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है। वेनेजुएला के खिलाफ अमरीका की इस कार्रवाई को दुनिया के कई देशों ने एकतरफा और संयुक्त राष्ट्र के चार्टर के खिलाफ बताया। चीन ने अमरीका से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को तुरंत रिहा करने की मांग की है। चीनी विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि राष्ट्रपति को इस तरह अपने देश ले जाना गलत है। इस मुद्दे का हल बातचीत से होना चाहिए। इससे पहले भी चीन ने अमरीका की कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। न्यूयार्क सिटी के मेयर जोहरान ममदानी ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी पर नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे ‘एक्ट ऑफ वॉर’ बताया और कहा कि यह कदम अंतरराष्ट्रीय और अमरीकी कानून, दोनों का उल्लंघन है। ईरान ने इस मामले में सीधे अमरीका पर निशाना साधा और हिज़्बुल्लाह ने भी अमरीकी कार्रवाई का विरोध किया।
ज़्यादा जानें
पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहें
वेनेजुएला के करीबी देश रूस ने कहा कि यह किसी भी देश की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून का गंभीर उल्लंघन है। वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला डा सिल्वा ने चेतावनी दी कि वेनेज़ुएला के इलाक़े में बमबारी और उसके राष्ट्रपति को पकडऩा एक ऐसी हद पार करना है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और ये हरकतें वेनेजुएला की संप्रभुता पर एक बहुत गंभीर हमला हैं। उन्होंने इस घटना को पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए एक और बेहद ख़तरनाक मिसाल बताया। उत्तर कोरिया ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति को अगवा करने की निंदा करते हुए अमरीकी कार्रवाई को वेनेजुएला की संप्रभुता पर गंभीर हमला बताया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वेनेजुएला में अमरीका की यह कार्रवाई उसकी दबंगई का एक और उदाहरण है। यह घटना दिखाती है कि अमेरिकी किस तरह गुंडागर्दी से काम करता है। पोप लियो ने वेनेजुएला के हालात पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा है कि वेनेजुएला को एक आजाद देश बना रहना चाहिए और वहां के लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान होना जरूरी है। पोप ने यह भी कहा कि वेनेजुएला के लोगों की भलाई, शांति और सम्मान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
भारत की सधी हुई प्रतिक्रिया, वेनेजुएला में शांति और स्थिरता बताई जरूरी
वेनेजुएला में अमरीकी सैन्य कार्रवाई के 24 घंटे बाद भारत सरकार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सधी सी प्रतिक्रिया दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने रविवार को वहां के ताजा हालातों पर गहरी चिंता व्यक्त की। भारत ने स्पष्ट किया है कि वह वेनेजुएला में तेजी से बदलती स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर वेने•ाुएला के लोगों की भलाई और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के जरिए संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने, क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखने का आह्वान किया। बयान में यह भी कहा गया है कि काराकस में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के संपर्क में है और इस अशांत अवधि के दौरान उन्हें सभी जरूरी मदद जारी रखी जाएगी।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई आपात बैठक
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूनएससी) ने अमरीका के वेनेजुएला पर हमले और मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पांच जनवरी को आपात बैठक बुलाई है। यह बैठक न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजे (भारतीय समय के मुताबिक शाम साढ़े आठ बजे) होगी। जनवरी महीने के लिए यूनएससी की अध्यक्षता सोमालिया के पास है।
हमले के खिलाफ अमरीका में भी प्रदर्शन
अमरीका की तरफ से वेनेजुएला में की गई सैन्य कार्रवाई के खिलाफ पूरे अमरीका में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लॉस एंजेलेस के डाउनटाउन इलाके में बारिश के बीच सैकड़ों लोग सडक़ों पर उतरे। प्रदर्शनकारी वेनेजुएला पर ‘बमबारी तुरंत रोको’ और ’तेल के लिए खून नहीं’ जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर खड़े थे।
भारत की पांच वामपंथी पार्टियों ने भी की आलोचना
भारत की पांच वामपंथी पार्टियों (सीपीआई, सीपीआई(एम), सीपीआई(एमएल) लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को अगवा किए जाने की कड़ी निंदा की है और अमरीका की कार्रवाई को गलत बताया है।
TRN LIVE: *ट्रंप की तरह पाकिस्तान से आतंकियों को लाएं मोदी, ओवैेसी ने दी चुनौती, भडक़ी भाजपा, दिया करारा जवाब*
वेनेजुएला में अमरीकी सेना की सर्जिकल स्ट्राइक और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी की गूंज अब भारतीय राजनीति में भी सुनाई दे रही है। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस घटना का उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। एक रैली के दौरान ओवैसी ने कहा कि यदि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दूसरे देश में घुसकर मादुरो को न्यूयार्क ला सकते हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी को भी पाकिस्तान जाकर 26/11 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड को भारत वापस लाना चाहिए। ओवैसी ने aचुनौती देते हुए कहा कि मोदी जी हम आपको कह रहे हैं कि 26/11 आतंकी हमले करने वाले चाहें वो मसूद अजहर हों या लश्कर-ए-तैयबा का जालिम शैतान। आपका (मोदी) 56 इंच का सीना हो, तो उन्हें उठाकर भारत ले आओ। अगर ट्रंप कर सकता है तो क्या आप कम हैं? जब वह कर सकते हैं, तो आपको भी करना पड़ेगा, क्योंकि मोदी ने कहा था अबकी बार ट्रंप सरकार।
ओवैसी ने ये बातें मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं। ओवैसी के इस तीखे बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद गुलाम अली खटाना ने पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने हमेशा आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। हम एक जिम्मेदार राष्ट्र और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र हैं। भारत अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध चाहता है और हम किसी के उकसावे में आकर कार्रवाई नहीं करते। खटाना ने जोर देकर कहा कि भारत की रणनीति देशों को नहीं, बल्कि सीधे तौर पर आतंकवाद के अड्डों को निशाना बनाने की रही है। वहीं, बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने ओवैसी के बयान पर तंज कसते हुए इसे केवल सनसनी फैलाने की कोशिश करार दिया।
TRN LIVE: *Gram Panchayat NOC Rules : हिमाचल में TCP एरिया में भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों के NOC नियम बदले* **
अब ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से ही जारी होगी एनओसी, मैनुअल प्रक्रिया होगी बंद
आवासीय भवनों की 100 रुपये, गैर-आवासीय भवनों के लिए लगेंगे 1000 रुपये
प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायतों द्वारा जारी की जाने वाली अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंचायती राज विभाग के सचिव की ओर से इस बारे में आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि अब भवन निर्माण के लिए एनओसी जारी करने की प्रक्रिया को पूरी तरह ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ा जाएगा। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतें एक समान तय प्रारूप में ही एनओसी या अस्वीकृति प्रमाण पत्र जारी करेंगी। परिपत्र के अनुसार, किसी भी आवेदन को केवल उसी स्थिति में अस्वीकार किया जा सकता है जब प्रस्तावित निर्माण से पंचायत या सार्वजनिक संपत्ति जैसे सडक़, रास्ते, पानी की पाइपलाइन, नालियां, सीवरेज लाइन, खेल मैदान या पंचायत द्वारा संरक्षित ढांचे को नुकसान पहुंचने की आशंका हो।
एनओसी जारी या अस्वीकार करने से पहले पंचायत सचिव राजस्व रिकॉर्ड की जांच करेंगे। आवश्यकता पडऩे पर मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद ग्राम पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पारित कर कारण दर्ज किए जाएंगे और उसी आधार पर एनओसी या अस्वीकृति प्रमाण पत्र जारी होगा। प्रदेश सरकार ने स्पष्ट किया है कि सेवा शुरू होने के बाद ग्राम पंचायतें अब कोई भी एनओसी मैनुअल रूप से जारी नहीं करेंगी। सभी आवेदन और प्रमाण पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही निपटाए जाएंगे।
पंचायती राज विभाग ने टाउन एंड कंट्री प्लानिंग क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए एनओसी शुल्क तय किए हैं, जिसमें आवासीय भवनों के लिए 100 रुपये के साथ जीएसटी और गैर-आवासीय भवनों के लिए 1000 रुपये की राशि के साथ जीएसटी तय की गई है। वसूली गई राशि ई-डिस्ट्रिक्ट से जुड़े विभागीय खाते में जमा की जाएगी। इसका उद्देश्य पारदर्शिता लाने के साथ-साथ एकरूपता सुनिश्चित करना है।
TRN LIVE: *CBSE सूची में जुड़े 18 नए स्कूल, सरकार ने शिक्षा व्यवस्था की मजबूती के लिए लिया फैसला*
प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए सीबीएसई स्कूलों की सूची में नए स्कूल शामिल कर लिए हैं। आगामी शिक्षा सत्र से अब राज्य में 118 सरकारी स्कूल सीबीएसई बोर्ड के अंतर्गत संचालित होंगे, जबकि पहले यह संख्या लगभग 100 थी। नई सूची में शिमला जिले के शोघी, कुमारसेन, कांगड़ा के धर्मशाला महंता, मझीण, रैत, सोलन के बरोटीवाला, धुंधन, परागपुर, शिमला के चौपाल, देहा-बलसन, सिरमौर के ददाहू, कांगड़ा के गरली, मंडी के रिवालसर, भरेड़ी, बड़सर, किन्नौर के झाकड़ी, हमीरपुर के कांगू, कांगड़ा के कपाहड़ा, कोटला, सलियाणा, शिमला के दत्तनगर, चंबा के ककीरा और किन्नौर के निचार स्कूलों को शामिल किया गया है। इन सभी स्कूलों को सीबीएसई के सरस 6.0 पोर्टल पर अपनी संबद्धता का केस सबमिट करने के निर्देश दिए गए हैं।
ज़्यादा जानें
पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहें
यह है सरकार का उद्देश्य
प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, पाठ्यक्रम और शैक्षणिक सुविधाओं को राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप बनाना है। प्रदेश के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई संबद्धता (सीबीएसई एफिलिएशन) के संबंध में अहम निर्देश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन विद्यालयों के लिए संबद्धता प्रस्तावित है, उन्हें एसएआरएएस फॉर्म निर्धारित प्रारूप में भरकर पांच दिनों के भीतर जमा करना होगा।
TRN LIVE: *Him MSME Fest 2026 : 12,000 करोड़ के 37 एमओयू साइन, राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति*
एमएसएमई फेस्ट 2026 में निवेश का नया अध्याय, राज्य की औद्योगिक अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति
पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहें
हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा में एमएसएमई फेस्ट-2026 का दूसरा दिन एक आर्थिक मील का पत्थर बनकर सामने आया। शिमला के ऐतिहासिक पीटरहॉफ परिसर में आयोजित इन्वेस्टर मीट ने राज्य की निवेश क्षमता, नीति स्थिरता और भविष्य उन्मुख औद्योगिक दृष्टि को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से स्थापित किया। इस उच्चस्तरीय सत्र में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की उपस्थिति में कुल 37 समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए, जिनके माध्यम से लगभग 12,000 करोड़ के प्रस्तावित निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ। इन्वेस्टर मीट के दौरान जिन क्षेत्रों में निवेश प्रस्ताव सामने आए, वे राज्य की दीर्घकालिक औद्योगिक नीति और सतत विकास मॉडल के अनुरूप हैं।
इनमें फूड प्रोसेसिंग, मूल्य संवर्धन, पोस्ट-हार्वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर और एग्री-बेस्ड एमएसएमई को मजबूती, फार्मास्यूटिकल्स, अनुसंधान आधारित उत्पादन, बल्क ड्रग्स और निर्यात क्षमता में विस्तार, डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग, आत्मनिर्भर भारत के अनुरूप रक्षा उत्पादन में भागीदारी, ग्रीन मोबिलिटी, इलेक्ट्रिक वाहन, कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग इकोसिस्टम सोलर एवं नवीकरणीय ऊर्जा, स्वच्छ ऊर्जा, कार्बन न्यूट्रलिटी और ग्रीन इंडस्ट्रियलाइजेशन ये क्षेत्र न केवल उच्च निवेश गुणक रखते हैं, बल्कि तकनीकी दक्षता, हरित अर्थव्यवस्था और स्थानीय रोजगार को भी बढ़ावा देते हैं। उद्योग विभाग की मेहनत काम आई।
निवेश से बढ़ेगा रोजगार, पूजी का होगा निर्माण
यह निवेश राज्य की औद्योगिक जीडीपी, पूंजी निर्माण, रोजग़ार सृजन और क्षेत्रीय संतुलित विकास के लिए एक निर्णायक आधार सिद्ध होगा।
इन्वेस्टर मीट का लाभ
इन्वेस्टर मीट की अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग) आरडी नज़ीम ने कहा कि ये एमओयू केवल निवेश प्रस्ताव नहीं, बल्कि निवेशक विश्वास, नीतिगत स्पष्टता और प्रशासनिक सुगमता का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि राज्य सरकार निवेशकों को सिंगल विंडो क्लीयरेंस और नीति स्थिरता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे निवेश प्रस्ताव वास्तविक उत्पादन इकाइयों में शीघ्र परिवर्तित हो सकें।
आय पर फोकस
सत्र में निदेशक उद्योग डा. यूनुस तथा अतिरिक्त निदेशक तिलक राज शर्मा की सक्रिय भूमिका रही। अधिकारियों ने निवेशकों को राज्य की औद्योगिक पारिस्थितिकी, भूमि उपलब्धता, प्रोत्साहन योजनाओं और एमएसएमई-अनुकूल ढांचे की विस्तृत जानकारी दी। यह स्पष्ट किया गया कि सरकार का उद्देश्य केवल एमओयू साइन करना नहीं, बल्कि निवेश को धरातल पर उतारना, उत्पादन क्षमता बढ़ाना और राज्य की आय संरचना को सुदृढ़ करना है।
TRN LIVE: *BPL सूची से किसी का नाम नहीं काटा, CM बोले, सिर्फ सर्वे करवाकर जरूरतमंदों का डाटा किया जा रहा तैयार*
जी राम जी योजना के खिलाफ जनता की अदालत में जाएगी प्रदेश सरकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि बीपीएल परिवारों का नाम प्रदेश में किसी भी पंचायत में अभी किसी का नहीं काटा गया है। अभी महज सर्वे में गरीब लोगों का डाटा एकत्र किया गया है। इसमें ऐसे गरीब और जरूरतमंद लोगों का डाटा तैयार किया जा रहा है, जिन्हें एक भी बार गरीबों के लिए चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है, जबकि वे बीपीएल में है। उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में सरकार द्वारा इस कार्य के तहत अध्ययन किया जा रहा है। एक दिवसीय दौरे पर रविवार को नादौन पहुंचे मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन अटकलों पर बीजेपी के उन बयानों पर विराम लगा दिया, जिनमें कहा जा रहा था कि बीपीएल सूची से लोगों का नाम काट दिया गया है।
यहां मीडिया के सवालों के जबाव में प्रदेशभर की पंचायतों में बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अभी एसडीएम और बीडीओ के माध्यम से इन परिवारों को सत्यापित किया जा रहा है कि बीपीएल में होना चाहिए अथवा नहीं। अभी इन्हें बीपीएल से काटने का निर्णय नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने बीजेपी सरकार के जनमंच कार्यक्रमों को लेकर कहा कि लगभग 50 करोड़ रुपया जनमंच पर खर्च किया गया। इस जनमंच में अधिकारियों को डांटने और जलील करने का कार्य किया गया है।
केंद्र सरकार को कोसा
मुख्यमंत्री ने भाजपा के प्रदेश में जी राम जी योजना पर जन जागरण अभियान शुरू करने के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा को खत्म करने का कार्य किया गया है। मनरेगा की आत्मा को मार दिया गया है। पहले पंचायत की मांग के अनुसार मनरेगा योजना चलती थी। केंद्र सरकार ने इसमें बदलाव किया है कि अब केंद्र सरकार की ओर से पंचायतों को इस योजना में चिहिन्त किया जाएगा।
अब इसमें तालाब-रास्ते नहीं बनेंगे, बल्कि जो स्कूल बिल्डिंगें आदि बनेंगी, उसमें लोगों को काम दिया जाएगा। यही नहीं, पहले 100 फीसदी खर्च केंद्र सरकार उठाती थी, लेकिन अब 10 फीसदी प्रदेश सरकार को भी वहन करना होगा। उन्होंने कहा कि योजना पर पूरा कंट्रोल केंद्र सरकार का रहेगा। प्रदेश की कांग्रेस सरकार इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश के सांसदों को इसका विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार केंद्र की इस योजना के विरोध में जनता की अदालत में जाएगी।
TRN LIVE: *Chitta News: चिट्टे के साथ हिमाचल-पंजाब के तस्कर गिरफ्तार, पुलिस टीम ने बरामद किया 31.46 ग्राम नशा*
Chitta Free Himachal Campaign
शिमला पुलिस टीम ने निहारी के पास आरोपियों से बरामद किया 31.46 ग्राम नशा
पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहें
शिमला पुलिस का चिट्टा तस्करों पर चाबुक जारी है। अब पुलिस ने शिमला के कोटखाई पुलिस थाना क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शिमला पुलिस की टीम ने 31.46 ग्राम चिट्टे के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। चिट्टे की खेप के साथ पकड़े गए आरोपियों में एक स्थानीय और दो पंजाब के तस्कर शमिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम एएसआई पुरुषोत्तम चंद पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान चालनेयर क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली कि कार में सवार तीन लोग चिट्टा बेचने का काम कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके की ओर रवाना हुई। जब पुलिस एनएच-705 पर निहारी के पास पहुंची, तो बताई गई कार सडक़ किनारे खड़ी मिली। पुलिस ने कार में बैठे तीनों लोगों को सूचना के बारे में अवगत कराया और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में वाहन की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान कार से 31.46 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ को कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया और तीनों आरोपियों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार आरोपियों की पहचान व्योम खोकटा उम्र 27 वर्ष निवासी गांव शौन, डाकघर गरावग, तहसील कोटखाई, जिला शिमला, गुरविंदर सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी बसंत नगर, लुधियाना पंजाब और करमजीत सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी ढिल्लों नगर, लुधियाना, पंजाब के रूप में हुई है। उधर, एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने चिट्टे के साथ पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पंजाब के दो तस्कर काबू
बंगाणा। पुलिस थाना बंगाणा के तहत डूमखर में दो व्यक्तियों से 7.86 ग्राम चिट्टा पकड़ है। पुलिस ने मामले में सुखवीर सिंह निवासी कोठे कृष्णानगर जिला होशियारपुर व गगनदीप सिंह निवासी होशियारपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
क्वार्टर में युवक से पकड़ा चिट्टा
सुंदरनगर। सुंदरनगर के पुलिस थाना धनोटू की टीम ने अंकुर सैणी निवासी तहसील बल्ह, मंडी के रिहायशी क्वार्टर से 7.28 ग्राम चिट्टा बरामद किया। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना धनोटू में मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
दो से हेरोइन बरामद
नूरपुर। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) धर्मशाला जिला की टीम ने जसूर चौक नाकाबंदी के दौरान में दो आरोपियों के कब्जे से 26.63 ग्राम हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। एसपी नूरपुर कुलभूषण वर्मा ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहित कुमार उर्फ चिक्की व शिवम पठानकोट के रूप में हुई है।
TRN LIVE: *वेनेजुएला तक ही नहीं रुकेंगे ट्रंप, अब क्यूबा, मैक्सिको और कोलंबिया को भी दे दी वार्निंग*
वेनेजुएला पर अमरीकी हवाई हमलों और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अमरीका अस्थायी रूप से वेनेजुएला का ‘शासन करेगा’ और चेतावनी दी कि वेनेजुएला के अन्य ‘पड़ोसी देशों’ को भी इसी तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उनकी यह सीधी चेतावनी क्यूबा, मैक्सिको और कोलंबिया के लिए है। अमरीकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगली बारी इन तीनों देशों की हो सकती है। उधर, ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला को चलाने के लिए एक खास टीम बनाई गई है।
इसमें अमरीका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो, रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ और अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। यह टीम वेनेजुएला में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, सरकारी संस्थानों को दोबारा कामकाजी बनाने, तेल, ऊर्जा और सुरक्षा जैसे अहम सेक्टर को स्थिर करने और ट्रांजिशन पीरियड को संभालने में मदद करेगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि अमरीका इसके लिए वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज के साथ मिलकर काम कर रहा है।
अमरीका की सबसे डरावनी जेल में वेनेजुएला के राष्ट्रपति, चलेगा केस
न्यूयार्क के स्टीवर्ट एयर नेशनल गार्ड बेस पर वेनेजुएला से लाए गए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो जब विमान से उतरे, तो उनके हाथ में हथकड़ी लगी थी। उनका पहला वीडियो सामने आया, जिसमें वह मुस्कराते हुए दो डीईए अधिकारियों के साथ फैसिलिटी में जाते हुए दिखे। मादुरो ने अपने साथ चल रहे अमरीकी अधिकरियों से ‘गुड नाइट, हैप्पी न्यू ईयर’ कहते हुए हॉल में कदम रखा। न्यूयार्क पहुंचने के बाद उनका अगला ठिकाना मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) है, जो न्यूयार्क में अमरीका की सबसे विवादित और डरावनी जेल है। अमरीकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने कहा कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति पर न्यूयार्क के दक्षिणी जिला में अभियोग लगाया जाएगा। मादुरो पर मादक पदार्थों से संबंधित आतंकवाद की साजिश रचने, कोकीन आयात की साजिश रचने, मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने और अमरीका के खिलाफ मशीनगन और विनाशकारी उपकरण रखने की साजिश रचने के आरोप हैं।
वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति ने संभाली सत्ता
राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उप राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने तत्काल प्रभाव से कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाल लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की व्यापक रक्षा सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। कार्यभार संभालने के बाद जस्टिस रोड्रिग्ज ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय रक्षा परिषद के सत्र की अध्यक्षता की। उन्होंने मादुरो दंपति की ‘तत्काल रिहाई’ की मांग की और अमरीकी ऑपरेशन की ङ्क्षनदा करते हुए इसे ‘अंतरराष्ट्रीय कानून और वेनेजुएला की संप्रभुता का खुला उल्लंघन’ बताया। जस्टिस रोड्रिग्ज ने इस बात पर जोर दिया कि श्री मादुरो ही वेनेजुएला के एकमात्र वैध राष्ट्रपति हैं। उन्होंने वेनेजुएला के लोगों से इस ऑपरेशन का विरोध करने का आग्रह किया।
TRN LIVE: *ईरान में भडक़ी बगावत की आग, सडक़ों पर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में चार की मौत*
ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। लोगों का गुस्सा महंगाई और आर्थिक संकट को लेकर तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच पश्चिमी ईरान में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई झड़पों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। दो मानवाधिकार संगठनों ने आरोप लगाया कि रिवोल्यूशनरी गाड्र्स ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई। देशभर के कई शहरों में शनिवार को भी प्रदर्शन जारी रहे। ये प्रदर्शन ईरान में बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुस्से की वजह से शुरू हुए। देखते ही देखते इन प्रदर्शनों में हिंसा बढ़ती जा रही है। कार्यकर्ताओं के अनुसार, ये प्रदर्शन ईरान में 2022-2023 के आंदोलन के बाद सबसे बड़े हैं। नॉर्वे स्थित मानवाधिकार संगठन हेंगॉ ने कहा कि पश्चिमी ईरान के इलाम प्रांत के मालेकशाही इलाके में रिवोल्यूशनरी गाड्र्स ने प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलियां चलाईं। इसमें ईरान की कुर्द अल्पसंख्यक समुदाय के चार लोगों की मौत हो गई।
संगठन ने यह भी कहा कि वह इस बात की जांच कर रहा है कि क्या दो और लोगों की मौत हुई है। उसके अनुसार, दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात दिन में ईरान के 31 में से 25 प्रांतों के 60 शहरों में कम से कम 174 जगहों पर प्रदर्शन दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कम से कम 582 लोगों को गिरफ्तार किया गया और कम से कम 15 प्रदर्शनकारियों की मौत हुई। हालांकि, इन आंकड़ों की तुरंत पुष्टि नहीं हो सकी।
TRN LIVE: *फ्लाइट में पावर बैंक से नहीं कर पाएंगे चार्जिंग, डीजीसीए ने प्लेन में बढ़ती आग की घटनाओं पर जारी किया नया नियम*
लिथियम बैटरी से चलने वाले पावर बैंक से प्लेन में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। दुनिया भर में कई मामले सामने आए हैं। अब भारत के एविएशन रेगुलेटर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने सख्त नियम जारी किए हैं। अब फ्लाइट में पावर बैंक से फोन या कोई डिवाइस चार्ज करना पूरी तरह बंद हो जाएगा। डीजीसीए की एडवाइजरी में कहा गया है कि लिथियम बैटरी आग लगने का बड़ा कारण बन सकती है। बता दें हाल के सालों में विमान के केबिन में लिथियम बैटरी से जुड़े हादसों की संख्या बढ़ी है।
पावर बैंक या स्पेयर बैटरी के ज्यादा गर्म होने, धुआं निकलने या आग लगने की स्थिति में यात्रियों और कू्र की जान जोखिम में पड़ सकती है। इसी वजह से डीजीसीए ने साफ किया है कि पावर बैंक और अतिरिक्त बैटरियां सिर्फ हैंड बैग में रखें, उन्हें ओवरहेड बिन में न रखें और उड़ान के दौरान उनका इस्तेमाल न करें।
एयरलाइंस के लिए सख्त जिम्मेदारियां
डीजीसीए ने एयर ऑपरेटर्स को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों द्वारा लाई जा रही लिथियम बैटरियों से जुड़े जोखिमों की समीक्षा करें। केबिन में आग की जल्दी पहचान और प्रभावी फायर फाइटिंग सिस्टम सुनिश्चित करना होगा। इसके अलावा, केबिन कू्र को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे बैटरी के ओवरहीट होने, धुएं या आग के शुरुआती संकेत पहचान सकेंऔर सही फायर एक्सटिंग्विशर का इस्तेमाल कर सकें। यात्रियों को जागरूक करने के लिए केबिन अनाउंसमेंट और डिजिटल मैसेजिंग भी मजबूत करनी होगी।
TRN LIVE: *उत्तरी नाइजीरिया फिर दहला, गोलीबारी से 30 से ज्यादा लोगों की हत्या, कई ग्रामीण अगवा*
नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में एक बार फिर खूनी हमला हुआ है। नाइजर राज्य के एक गांव में हथियारबंद लोगों ने 30 लोगों की हत्या कर दी और कई ग्रामीणों को अगवा कर लिया। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की। यह इलाका पहले से ही हिंसा और असुरक्षा से जूझ रहा है। पुलिस के अनुसार, यह हमला शनिवार शाम को नाइजर राज्य के बोरगु लोकल गवर्नमेंट एरिया के कसुवान-दाजी गांव में हुआ। हथियारबंद हमलावर अचानक गांव में घुसे और सीधे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। गोलीबारी के बाद हमलावरों ने गांव के बाजार और कई घरों में आग लगा दी, जिससे भारी नुकसान हुआ।
कसुवान-दाजी गांव के पास ही पापिरी समुदाय है, जहां पिछले साल नवंबर में एक कैथोलिक स्कूल से 300 से ज्यादा बच्चों और शिक्षकों का अपहरण किया गया था। नाइजर स्टेट पुलिस के प्रवक्ता वासियू अबियोदुन ने कहा कि इस हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है। हालांकि गांव के कुछ लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 37 या उससे भी ज्यादा हो सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता हैं। रविवार तक कुछ ग्रामीणों का कोई पता नहीं चल पाया था, जिससे मौत का आंकड़ा और बढऩे की आशंका है।
TRN LIVE: *जिलाध्यक्ष बनाएंगे आंदोलन की रूपरेखा, विनय कुमार ने मनरेगा बचाओ संग्राम पर आठ को बुलाई मीटिंग*
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत हिमाचल प्रदेश में नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी। इसके लिए हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षों की एक बैठक भी बुला ली है और शिमला स्थित राजीव भवन में आठ जनवरी को यह बैठक होने जा रही है। मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और इसके स्वरूप में लाए बदलाव के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का अभियान 47 दिनों तक चलेगा। केंद्र के खिलाफ जनमत तैयार करने और गांव स्तर पर अभियान को पहुंचाने के लिए पार्टी जिला अध्यक्षों के साथ मिलकर रूपरेखा तय करेगी। बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशा-निर्देशों के तहत मनरेगा बचाओ संग्राम 10 जनवरी से 25 फरवरी तक चलेगा।
इसकी पहली कड़ी में आठ जनवरी को पीसीसी स्तर पर तैयारी बैठकों का आयोजन हो रहा है, जिसके बाद 10 जनवरी को जिला स्तर पर प्रेस कान्फ्रेंस और 11 जनवरी को एक दिन का उपवास व प्रतीकात्मक विरोध होगा। अभियान के तहत पार्टी वार्ड स्तरीय धरना प्रदर्शन और जिला स्तरीय मनरेगा बचाओ धरने होंगे। वहीं नए कानून की खामियों को लेकर भी गांव स्तर पर लोगों को जागरूक किया जाएगा। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि मनरेगा बचाओ संग्राम में कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों की भागीदारी सुनिशिचत करने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्षों के साथ प्रदेश भर में चलाने वाले अभियान की रूपरेखा तय की जाएगी।
मनरेगा बचाओ संग्राम के लिए समन्वय कमेटी गठित
देश में मनरेगा बचाओ संग्राम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक समन्वय समिति का गठन भी कर दिया है। कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के तहत यह कमेटी मनरेगा बचाओ संग्राम की निगरानी करेगी। साथ ही समय समय पर संगठन को दिशा-निर्देश भी देगी। आठ सदस्यों की कमेटी में अजय माकन को कमेटी का कन्वीनर बनाया गया है। सदस्यों मेंं जयराम रमेश, संदीप दीक्षित, डा. उदित राज, प्रियांक खारगे, डी अनासूया, दीपिका पांड़े सिंह, सुनील पंवर और मनीष शर्मा को शामिल किया गया है।
TRN LIVE: *कालेज प्रोफेसर के पास दी थी रैगिंग की शिकायत, छात्रा के मौत के मामले में मोड़, आरोपी युवती ने वीडियो में कही बड़ी बात*
धर्मशाला की छात्रा मौत मामले में नया मोड़ आया है। इसमें आरोपी युवती ने वीडियो में बड़ी बात कही है, जिसमें रविवार को सोशल एवं इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही एक वीडियो में आरोपी युवती कहती हुई नज़र आ रही है कि ‘उस दिन हमें अशोक सर ने बताया था कि कोई लडक़ी है फाइनल ईयर की, जिसने रैगिंग की है, तो हम भी शोक में थे, क्योंकि पल्लवी मेरी भी फ्रेंड रह चुकी है, मैं मानती हूं कि उनकी फैमिली के साथ बहुत बूरा हुआ है, पल्लवी को न्याय मिलना चाहिए…।’ ऐसे में अब तक रैगिंग की बात से पूरी तरह से मुखर रहे पीजी कालेज प्रबंधन पर भी बड़े सवाल खड़े हो गए हैं, यदि इस मामले में शिक्षक के पास छात्रा की ओर से पहले ही शिकायत दी गई थी, तो उस पर कार्रवाई के बजाय उसे दबाने का आखिर क्यों प्रयास किया गया। वहीं अब तक पुलिस की जांच में भी इसी बात को लेकर सूई अटक रही थी कि 18 सितंबर की जिस घटना का जिक्र पल्लवी ने वेटिलेंटर में सहमे हुई स्वर में कहा था और परिजनों में शिकायत में जिक्र किया था, उसे लेकर कोई बात ही सामने नहीं आ रही है।
अब जब युवती के सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में यह बात सामने आ रही है, तो पुलिस की जांच में अहम खुलासा हो सकता है। इस मामले में पहले ही चार छात्राओं के खिलाफ मामला दर्ज है, जबकि युवती ने एक फाइनल ईयर की लडक़ी की तरफ भी ईशारा किया है। साथ ही पल्लवी की एक ओर सहेली का नाम लेते हुए उसके मोबाइल फोन की भी जांच करने की बात कह रही है। उक्त वीडियो के सामने आने पर अब पीजी कॉलेज व एंटी रैगिंग कमेटी की कार्यप्रणाली बात पर भी सवाल उठ गए हैं। अब तक कालेज प्रबंधन किसी भी शिकायत से किनारा कर रहा था। वहीं छात्रा मौत मामले की जांच को यूजीसी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग टीम इसी सप्ताह धर्मशाला कालेज का दौरा कर मामले की अपने स्तर पर भी जांच करेगी।
हर पहलू की जांच
एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर सिंह ने बताया कि मामले के सभी पहलूओं की गहनता से जांच की जा रही है। सभी आरोपी युवतियों से भी नियमों के तहत पूछताछ की जा रही है। किसी वीडियो में युवती ने कोई बात कही है, तो उसे लेकर भी पुलिस की ओर से जांच की जाएगी।
TRN LIVE: *कालाअंब में मारपीट के बाद मजदूर की मौत, फैक्टरी में काम करने वाले तीन मजदूरों पर हमला*
औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब की शिवालिक कालोनी में स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले मजदूरों के साथ हुई कथित बर्बर मारपीट में गंभीर रूप से घायल मजदूर लखनपाल पुत्र रोशन लाल (24 वर्ष) निवासी चूली (ददाहू) की पीजीआई चंडीगढ़ में रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। इससे क्षेत्र में शोक व आक्रोश का माहौल है। वहीं सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक का शव उसके पैतृक गांव ददाहू लाया जाएगा। इस मामले में हरियाणा पुलिस के नागरिक सेवा पोर्टल के माध्यम से थाना नारायणगढ़ में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शिकायतकर्ता नीरज निवासी गांव नारायण जिला सिरमौर ने बताया कि वह अपने साथियों लखनपाल और विजय कुमार के साथ कालाआंब की उक्त फैक्टरी में पैकिंग का कार्य करता था। गत दो जनवरी को दोपहर काम को लेकर हुए विवाद के बाद फैक्टरी मालिक व उनके अन्य साथियों ने कथित रूप से लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से तीनों मजदूरों पर हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
TRN LIVE: *होम-स्टे को भी प्रोत्साहित करे सरकार, एमएसएमई फेस्ट में महिला उद्यमियों ने उद्योग मंत्री के समक्ष रखी मांग*
एमएसएमई फेस्ट-2026 के तहत महिला उद्यमियों ने होम-स्टे संचालक महिलाओं को उद्योग विभाग से सहयोग मांगा है। वहीं महिला उद्यमियों ने पैकैजिंग के लिए विशेष प्रशिक्षण के साथ-साथ इंटरनेशल मार्किंग मुहैया करवाने की दिशा में भी प्रयास करने का आग्रह किया है। इसके अलावा महिला उद्यमियों ने कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना की भी जमकर तारीफ की है और इससे जुडऩे के बाद बदले हालातों को भी साझा किया है। उल्लेखनीय है कि शिमला में इन दिनों एमएसएमई फेस्ट-2026 का तीन दिवसीय आयोजन चल रहा है। फेस्ट के दूसरे दिन रविवार को महिला उद्यमियों के लिए पीटर हाफ में महिला उद्यमी नेटवर्किंग मीट का आयोजन किया गया।
ज़्यादा जानें
पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहें
इसमें उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरक्त की। मीट के दौरान महिला उद्यमियों के सुझाव और अनुभवों को लेकर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया। इसमें महिला उद्यमियों ने अपने अनुभवों को साझा करने के साथ-साथ कई सुझाव भी उद्योग मंत्री के समक्ष रखें है। सत्र के दौरान शिमला की महिला उद्यमी तनुजा ने होम-स्टे का संचालन कर रही महिलाओं को भी मुख्यमंत्री स्टार्ट-अप योजना के तहत प्रोत्साहित करने का सुझाव उद्योग मंत्री के समक्ष रखा। सत्र में मंडी की महिला उद्यमी कंचन शर्मा ने प्रदेश के उत्पादों को इंटरनेशन मार्किंग में एक्सपोर्ट करने के लिए उद्यमियों की मदद का आग्रह मंत्री के समक्ष किया।
TRN LIVE: *पर्यटकों के घूमने-फ़िरने की जगहेंजल शक्ति विभाग में 419 को मिली करुणामूलक आधार पर नौकरी : मुकेश अग्निहोत्री*
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार करुणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान करने के लिए प्रमुखता से कार्य कर रही है। इस क्रम में जल शक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर 419 नियुक्तियां दी गई हैं। इसमें श्रेणी तीन के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 100 पदों और मल्टी-टास्क वर्कर के 319 पदों को भरा गया है और इस संबंध में सचिव जल शक्ति द्वारा इंजीनियर-इन-चीफ को पत्र जारी किए गए हैं।
उन्होंने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले व्यक्तियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। इससे परिवारों को दीर्घकालीन आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य की सेवा करने वालों के आश्रितों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री सुक्खू के व्यापक प्रयासों और उनके दूरदर्शिता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। सरकार के इस कदम से पिछली भाजपा सरकार द्वारा करुणामूलक संबंधी मामलों के बैकलॉग को खत्म किया जा सकेगा। पिछली भाजपा सरकार ने करुणामूलक नियुक्तियों के मामलों को लंबित रखा जबकि वर्तमान सरकार ने इनके वर्षों के इंतजार को समाप्त करते हुए इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए।
करुणामूलक आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आवेदकों को सरकार ने नए साल का उपहार दिया है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में 127, गृह में 74 और अभियोजन विभाग में एक पद भरा गया है। उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का विज़न सिर्फ रोजगार तक सीमित नहीं है बल्कि राज्य सरकार पूर्व कर्मचारियों के योगदान का सम्मान करती है और उनके प्रियजनों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
TRN LIVE: *मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू लंबे समय के बाद जब अपने घर भवडां में पहुंचे तो उनकी मां संसार देई उनसे गले मिलकर भावुक हो उठीं। मुख्यमंत्री ने अपने मां के पांव छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मां ने बेटे को गले लगाया और उनकी आंखें नम हो गई। सिर पर हाथ रखकर बेटे को आशीर्वाद दिया। आधे घंटे तक घर में रूकने के बाद सीएम शिमला के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएम सुक्खू ने कहा कि वह लंबे समय से मां से नहीं मिले थे। नए साल के उपलक्ष्य पर मां से भी मिलना हो गया।*
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
* जनवरी 2026 , सोमवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा व अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य लाभ होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपकी व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। धर्म के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा व धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा और सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप खुशनुमा रहेंगे और आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। विरोधी पक्ष ईर्ष्या सकता है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । थौड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में हल्का तनाव रह सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 💎0️⃣1️⃣💎2️⃣0️⃣2️⃣6️⃣
*🔥 आज की प्रेरणा प्रसंग 🔥*
*🌹 शोरगुल किसलिये 🌹*
मक्खी एक हाथी के ऊपर बैठ गयी। हाथी को पता न चला मक्खी कब बैठी। मक्खी भिनभिनाई की आवाज मे कहा, ‘भाई! तुझे कोई तकलीफ हो तो बता देना, वजन ज्यादा लगे तो खबर कर देना, मैं हट जाऊंगी।’ लेकिन हाथी को कुछ सुनाई न पड़ा।
फिर हाथी एक पुल पर से गुजरने लगा, बड़ी पहाड़ी नदी थी, भयंकर गङ्ढ था, मक्खी ने कहा कि ‘देखलो, दो हैं, कहीं पुल टूट न जाए! अगर ऐसा कुछ डर लगे तो मुझे बता देना। मेरे पास पंख हैं, मैं उड़ जाऊंगी।’ हाथी के कान में थोड़ी-सी कुछ भिनभिनाहट पड़ी, पर उसने कुछ ध्यान न दिया। फिर मक्खी के विदा होने का वक्त आ गया। उसने कहा, ‘यात्रा बड़ी सुखद हुई, साथी-संगी रहे, मित्रता बनी, अब मैं जाती हूं, कोई काम हो, तो मुझे कहना.. तब मक्खी की आवाज थोड़ी हाथी को सुनाई पड़ी, उसने कहा, ‘तू कौन है कुछ पता नहीं, कब तू आयी, कब तू मेरे शरीर पर बैठी, कब तू उड़ गयी, इसका मुझे कोई पता नहीं है। लेकिन मक्खी तब तक जा चुकी थी...
सन्त कहते हैं, ‘हमारा होना भी ऐसा ही है। इस बड़ी पृथ्वी पर हमारे होने ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। हाथी और मक्खी के अनुपात से भी कहीं छोटा, हमारा और ब्रह्मांड का अनुपात है। हमारे ना रहने से क्या फर्क पड़ता है? लेकिन हम बड़ा शोरगुल मचाते हैं। वह शोरगुल किसलिये है? वह मक्खी क्या चाहती थी? वह चाहती थी कि हाथी स्वीकार करे, मैं भी हूँ.. मेरा भी अस्तित्व है, वह कहना चाहती थी।
हमारा अहंकार अकेले नहीं जी सकता, दूसरे उसे मानें तो ही जी सकता है। इसलिए हम सब उपाय करते हैं कि किसी भांति दूसरे उसे मानें, ध्यान दें, हमारी तरफ देखें और हमारी उपेक्षा न हो।
सन्त विचार- हम वस्त्र पहनते हैं तो दूसरों को दिखाने के लिये... स्नान करते हैं सजाते-संवारते हैं ताकि दूसरे हमें सुंदर समझें, धन इकट्ठा करते, मकान बनाते, तो दूसरों को दिखाने के लिये.. दूसरे देखें और स्वीकार करें कि हम कुछ विशिष्ट हैं, ना कि साधारण। हम मिट्टी से ही बने हैं और फिर मिट्टी में मिल जाएंगे। हम अज्ञान के कारण खुद को खास दिखाना चाहते हैं वरना तो हम बस एक मिट्टी के पुतले हैं और कुछ नहीं। अहंकार सदा इस तलाश में रहता है कि वे आंखें मिल जाएं, जो मेरी छाया को वजन दे दें।
*👉शिक्षा*
याद रखना चाहिए आत्मा के निकलते ही यह मिट्टी का पुतला फिर मिट्टी बन जाएगा इसलिए हमे झूठा अहंकार त्याग कर,जब तक जीवन है सदभावना पूर्वक जीना चाहिए और सब का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि जीवों में परमात्मा का अंश आत्मा हैं।
*सदैव प्रसन्न रहिये।*
*जो प्राप्त है, वो पर्याप्त है।।*
TRN LIVE: . *जय श्री राम*
*सोमवार, 05 जनवरी 2026 के मुख्य समाचार*
🔶कुछ बड़ा होने वाला ! ट्रम्प के निशाने पर अब यह 3 देश, राष्ट्रपतियों को दी खुली धमकी-“अगली तुम्हारी बारी...अपनी जान बचा लो"
🔶अमेरिकी स्ट्राइक में वेनेजुएला सुरक्षा को झटका, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह
🔶VIDEO:मादुरो की गिरफ्तारी पर खुशी में जोर से रोने लगे लोग ! वेनेजुएला में सड़कों से घरों तक जश्न, बोले-"Than You Trump"
🔶वेनेजुएला में अमेरिकी हमलों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया, कहा- "बातचीत से हो विवाद का हल, हालात पर पैनी नजर"
🔶मादुरो को गिरफ्तार करने बाद ट्रंप की धमकी-"सारी दुनिया के नेता सुन लें, अमेरिका से पंगे का भुगतोगे बुरा अंजाम
🔶सुकमा में नक्सलियों पर शिकंजा, सुरक्षाबलों ने 12 को किया ढेर, 60 लाख रुपये का था इनाम
🔶Grok पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट बैन होगा:भले अपलोड न किया हो; X पर महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें शेयर करने पर नियम सख्त
🔶दिल्ली ब्लास्ट-हर आतंकी डॉक्टर के पास थी घोस्ट सिम:फिजिकल SIM के बिना मैसेजिंग ऐप्स चलाए; खुलासे के बाद ही लागू हुआ एक्टिव सिम का नियम
🔶'राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा...', बांग्लादेश ने बताई भारत में T20 वर्ल्ड कप न खेलने की वजह
🔶ट्रंप की नीतियों से परिवार के बिजनेस को मिला 'रॉकेट' जैसा बूस्ट, एक साल में 18000 करोड़ का चंदा, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
🔶वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डेल्सी रोड्रिग्ज ने कार्यवाहक राष्ट्रपति का कार्यभार संभाला
🔶अमेरिका के कई शहरों में वेनेजुएला के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग
🔶भारत से विदाई की तैयारी, Toyota Innova Crysta 2027 तक रहेगी उपलब्ध, उसके बाद होगी बंद
🔶बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 40 दिन की पैरोल, 15वीं अस्थायी रिहाई
🔶अमृतसर: AAP सरपंच को शादी समारोह में गोलियों से भूना, गैंगस्टर डोनी बल ने ली हत्या की जिम्मेदारी
🔶Cold Brutality : सर्दी का सितम तेज: घनी धुंध और कोल्ड वेव के बीच घरों में दुबके लोग, पहाड़ों में बर्फबारी की चेतावनी
🔶लोकतंत्र पर हमला; ममता बनर्जी का ज्ञानेश कुमार को लेटर, कहा- तुरंत रोको SIR
🔶श्रीलंका में शिफ्ट होंगे बांग्लादेश के सभी मैच? जल्द आ सकता है ICC का बड़ा फैसला
🔶इसलिए 4 करोड़ कम लिए, रवींद्र जडेजा को मिल सकता है राजस्थान रॉयल्स में बड़ा रोल
🔶5 जनवरी से मिलेंगे गणतंत्र दिवस परेड-2026 के टिकट:कीमत ₹20 से ₹100; पहली बार दो कूबड़ वाले ऊंट समेत कई जानवर कर्तव्य पथ पर चलेंगे
🔷पीएम मोदी ने 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का किया उद्घाटन
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
* जनवरी - सोमवार*
👇
*==============================*
*1* अमित शाह बोले-तमिलनाडु में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार, अप्रैल 2026 में NDA सरकार बनेगी; गृहमंत्री ने तमिल में बोल ना पाने पर माफी मांगी
*2* शाह ने तमिलनाडु की मौजूदा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। तमिलनाडु सरकार का सिर्फ एक ही मकसद है, और वो है मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को राज्य का मुख्यमंत्री बनाना। मैं तमिलनाडु के लोगों से कहना चाहता हूं कि तमिलनाडु में वंशवादी राजनीति का अंत करने का समय आ गया है
*3* ICG को मिलेगा पहला स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत 'समुद्र प्रताप', रक्षा मंत्री करेंगे राष्ट्र को समर्पित,राजनाथ सिंह 5 जनवरी को तटरक्षक बल के पहले स्वदेशी रूप से तैयार प्रदूषण नियंत्रण पोत 'समुद्र प्रताप' को बेड़े में शामिल करेंगे।
*4* आज सुबह उत्तर-पूर्व भारत के दो राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक तरफ असम के मोरीगांव में 5.1 की तीव्रता का भूकंप सुबह 04:17 बजे आया, दूसरी ओर त्रिपूरा के गोमती में सुबह 03:33 बजे 3.9 की तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि मोरीगांव में आए तेज झटकों के बाद भी अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है
*5* भाजपा नेता और पूर्व सांसद मेनका गांधी ने आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की आलोचना की है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पूरे भारत में नफरत का माहौल बना दिया है। न्यायाधीशों ने जो किया है वह गलत है।
*6* कांग्रेस ने पांच राज्यों के लिए उम्मीदवार चयन समितियों का किया गठन, प्रियंका गांधी को असम की जिम्मेदारी
*7* केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप सेना ने आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक लाख से अधिक ड्रोन ऑपरेटरों का पूल तैयार किया है। तैयार नया विशेष बल भैरव पैदल सेना को आधुनिक और घातक बनाएगा, जो दुश्मन पर कहर बनकर टूटने को पूरी तरह तैयार है
*8* पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासत गरमा गई है। मतुआ समुदाय ने वैध नाम हटाए जाने और एक गोसाय पर कथित हमले का आरोप लगाया है। इसी के विरोध में टीएमसी समर्थित मतुआ समुदाय ने राज्यभर में सड़क जाम का एलान किया है।
*9* मतुआ महासंघ का आरोप है कि भाजपा और आरएसएस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर के इशारे पर मतुआ धार्मिक नेताओं पर सुनियोजित हमला किया। महासंघ ने कहा कि सोमवार को होने वाले सड़क जाम के दौरान गोसाय पर हुए हमले की तुरंत जांच और वोटर लिस्ट से हटाए गए नामों को दोबारा जोड़ने की मांग की जाएगी।
*10* मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर कहा, 'पश्चिम बंगाल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान देखी जा रही गंभीर अनियमितताओं, प्रक्रियात्मक उल्लंघनों और प्रशासनिक खामियों के संबंध में अपनी गहरी चिंता व्यक्त करने के लिए मैं एक बार फिर आपको पत्र लिखने के लिए विवश हूं।'
*11* महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भाजपा और शिवसेना के 32 उम्मीदवारों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जाने के बाद विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और एमएनएस ने नगर निगम चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है। विपक्ष ने इसे लेकर कानूनी कार्रवाई की मांग भी की है
*12* इंदौर के बाद गांधीनगर में दूषित पानी, 104 बच्चे बीमार, अस्पताल में नए वार्ड खोलने पड़े; पाइप लाइन में लीकेज से पानी में सीवेज की गंदगी मिली
*13* बूंदी जिले में चौथ माता मंदिर पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर कपास से भरा ट्रक पलट गया। हादसे में तीन की मौत, आठ से अधिक घायल हुए। कोटा एमबीएस में इलाज जारी है। विधानसभा अक्ष्यक्ष ओम बिरला ने अस्पताल पहुंचकर आवश्यक निर्देश दिए
*14* चीन बोला- अमेरिका मादुरो को तुरंत रिहा करे, राष्ट्रपति को अगवा करना गलत; उत्तर कोरिया भी वेनेजुएला के समर्थन में, कहा- अमेरिका गुंडागर्दी कर रहा
*15* मौसम का अलर्ट: पहाड़ों से मैदान तक ठंड का कहर, कश्मीर-हिमाचल में पारा माइनस; उत्तर भारत घने कोहरे में लिपटा
*==============================*
TRN LIVE: *बाप ने बेटी को मार डाला: मोहाली में बीकॉम कर रही थी युवती, वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट थी चमनप्रीत कौर*
घोर कलयुग कोई धर्म नहीं बचा बुरा हाल है पंजाब में यहां हर दिन हो रही है हत्याएं पंजाब में एक कलयुगी पिता ने अपनी नौजवान बेटी को मार दिया। पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी होशियार बेटी पर आरोपी पिता ने कस्सी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना मुक्तसर के लंबी हलके के गांव मिड्ढा की है।
मुक्तसर के लंबी हलके के गांव मिड्ढा में पिता ने अपनी 18 साल की बेटी की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी पिता ने बेटी पर कस्सी से हमला किया और उसकी मौत हो गई। हत्या को अंजाम देकर आरोपी पिता फरार हो गया। थाना कबरवाला पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी मानसिक तौर पर परेशान है। मृतका बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी। आरोपी पिता उसे आगे पढ़ने से रोकता था। इसलिए उसने बेटी की जान ले ली। आरोपी की पहचान हरपाल सिंह के तौर पर हुई है और मृतका चमनप्रीत कौर थी।
जानकारी अनुसार आरोपी हरपाल सिंह किसान है। चमनप्रीत कौर मोहाली में बीकॉम की पढ़ाई कर रही थी और पीजी में रहती थी। हरपाल सिंह पुराने ख्यालात का व्यक्ति था और वह इस बात से डरता था कि कहीं बेटी बाहर रहकर बिगड़ न जाए। चमनप्रीत कौर की माता बेटी को आगे और पढ़ाना चाहती थी। इस बात को लेकर घर में अकसर ही कलह-क्लेश रहता था।
*खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें*🙏
TRN LIVE: *हिमाचल में महंगी होगी पढ़ाई... 10 से 30 रुपये तक बढ़े शिक्षा बोर्ड की किताबों के दाम*
*स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकों के दामों में 10 से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन कक्षाओं में एनसीईआरटी का नया सिलेबस लागू किया जा रहा है और पाठ्यक्रम पूरी तरह बदल दिया गया है।*
शैक्षणिक सत्र 2026-27 में चौथी से छठी कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को किताबों के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इन कक्षाओं की पाठ्य पुस्तकों के दामों में 10 से 30 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन कक्षाओं में एनसीईआरटी का नया सिलेबस लागू किया जा रहा है और पाठ्यक्रम पूरी तरह बदल दिया गया है। *बोर्ड के अनुसार चौथी, पांचवीं और छठी कक्षा के लिए इस बार पूरी तरह नई पाठ्य पुस्तकें तैयार करवाई गई हैं। एनसीईआरटी की ओर से किए गए बड़े बदलावों के चलते किताबों की दोबारा डिजाइनिंग और छपाई करवानी पड़ी*। प्रिंटिंग लागत बढ़ने का सीधा असर पाठ्य पुस्तकों की कीमतों पर पड़ा है। हालांकि, कुछ किताबों के दाम घटाए भी गए हैं, लेकिन कुल मिलाकर इन कक्षाओं में पढ़ाई महंगी हो गई है। वहीं, सातवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को राहत मिलेगी। इन कक्षाओं के सिलेबस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में अधिकतर पाठ्य पुस्तकें पिछले वर्ष के दामों पर ही उपलब्ध होंगी।
*इन पुस्तकों के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी*
केवल कुछ किताबों के दामों में आंशिक बढ़ोतरी की गई है। बोर्ड की ओर से सभी कक्षाओं की पुस्तकों के नए मूल्य तय कर दिए गए हैं। चौथी कक्षा की वीणा-2, मैथ्स मेला और छठी कक्षा की विज्ञान व भाषा से जुड़ी कुछ पुस्तकों के दामों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। नई कीमतें लागू होने से छोटी कक्षाओं के बच्चों के अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि कुछ पाठ्यपुस्तकों की लागत बढ़ने के कारण उनके दाम बढ़ाने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि अधिकांश किताबें विद्यार्थियों को पुराने दामों पर ही उपलब्ध करवाई जाएंगी और केवल कुछ ही पुस्तकों में आंशिक वृद्धि की गई है।
*पिछले वर्ष के मुकाबले दाम*
किताब 2025 2026
कक्षा पांचवीं वीणा-2 87 115
संतूर 106 98
मैथ्स मेला 131 165
ईवीएस 156 126
कक्षा चौथी वीणा-3 99 109
संतूर 110 100
मैथ्स मेला 143 149
ईवीएस 142 139
कक्षा छठी मल्हार 68 90
पूर्वी 196 87
दीपाकम 54 95
गणित प्रकाश 188 197
खयाल (उर्दू) 33 83
क्यूरोसिटी 109 186
TRN LIVE: *हिमाचल मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बोले- विभिन्न विभागों में रिकॉर्ड 980 करूणामूलक नियुक्तियां*
*हिमाचल प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में 980 प्रार्थियों को करूणामूलक आधार पर नियुक्तियां प्रदान की हैं। इससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को बड़ी राहत मिली है।*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में 980 प्रार्थियों को करूणामूलक आधार पर नियुक्तियां प्रदान की हैं। *इससे दिवंगत सरकारी कर्मचारियों के परिवारों को समय पर सहायता, सामाजिक सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नियुक्तियां 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर, 2025 तक दी गई विशेष छूट अवधि के दौरान प्रदान की गईं।* इनमें विभिन्न विभागों में 366 तृतीय श्रेणी और 614 चतुर्थ श्रेणी (मल्टी टास्क वर्कर) के पद शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा यह कदम मानवीय दृष्टिकोण से उठाया गया है, ताकि वर्षों से प्रक्रियागत देरी के कारण न्याय की प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को तुरंत आर्थिक सहारा मिल सके और उनका आत्मसम्मान बहाल हो सके। उन्होंने आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा कि जल शक्ति विभाग में सबसे अधिक 419 नियुक्तियां की गईं, जिनमें 100 तृतीय श्रेणी और 319 चतुर्थ श्रेणी के पद शामिल हैं। इससे लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे परिवारों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा लोक निर्माण विभाग में 175 नियुक्तियां की गईं, जिनमें 15 जेओए (आईटी) और 160 मल्टी टास्क वर्कर (एमटीडब्ल्यू) शामिल हैं। वहीं शिक्षा विभाग में 128 नियुक्तियां हुईं, जिनमें 108 तृतीय श्रेणी और 20 चतुर्थ श्रेणी के पद हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य विभागों में भी पात्र प्रार्थियों को बड़ी संख्या में नियुक्तियां प्रदान की गई हैं। गृह विभाग में 75 नियुक्तियां, जिनमें पुलिस विभाग में 52 और गृह रक्षा विभाग में 23 पद शामिल हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 34, जबकि पशुपालन विभाग में 56 नियुक्तियां की गईं। इसके अलावा आयुष, कृषि, अग्निशमन सेवाएं, ग्रामीण विकास, राजस्व, शहरी विकास, एचपीटीडीसी, एचआरटीसी सहित कुल 19 विभागों में करूणामूलक आधार पर नियुक्तियां प्रदान की गईं।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने कई वर्षों तक इन परिवारों को बिना किसी कारण पात्र परिवारों को न्याय और सामाजिक सुरक्षा से वंचित रखा। उन्होंने इसे पूर्व सरकार की गंभीर विफलता क़रार देते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने पूर्व सरकार की इन गलतियों और अन्याय को सुधारते हुए इन पात्र परिवारों का दर्द समझते हुए प्राथमिकता के आधार पर इन्हें नियुक्तियां प्रदान कीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास में योगदान देने वाले कर्मचारियों के कल्याण और उनके परिवारों के आत्मसम्मान की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के सभी निर्णय जन कल्याण की दिशा में लिए जा रहे हैं और यह उपलब्धि केवल प्रशासनिक दक्षता नहीं, बल्कि हर पात्र परिवार को सम्मान, संवेदनशीलता और न्याय देने के सरकार के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।
TRN LIVE: *बाल कल्याण समिति (सीडब्लूसी ) से संबंधित मुद्दों पर समीक्षा बैठक आयोजित, उपायुक्त ने की अध्यक्षता*
*मटवाड़ गांव के बेसहारा बच्चों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ*
*चम्बा, 5 जनवरी*
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में आज उपमंडल सलूणी में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) से संबंधित मुद्दों पर राष्ट्रीय सूचना केंद्र चम्बा में वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई।
*बैठक में उपमंडल सलूणी की भजोत्रा पंचायत के गांव मटवाड़ में बेसहारा बच्चों के मामले पर चर्चा की गई, जिनके पिता का निधन हो चुका है तथा माता द्वारा बच्चों को त्याग दिया गया है*। उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रशासन द्वारा बच्चों की सहायता के लिए विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। जिला बाल कल्याण समिति, चम्बा की संस्तुति पर मृतक के बच्चों के भूमि अधिकार सुरक्षित किए गए हैं तथा बच्चों के पिता स्व. जगीर सिंह की पैतृक भूमि का इंतकाल वैध वारिसों के पक्ष में दर्ज हो चुका है। वर्तमान में भूमि पत्नी व बच्चों के संयुक्त नाम पर दर्ज है तथा किसी प्रकार का विस्थापन या कब्जा विवाद नहीं है। भूमि धारक होने के कारण बच्चे बिस्वा/भूमिहीन भूमि आवंटन योजना के पात्र नहीं हैं, जबकि निर्धारित शर्तों की पूर्ति पर पीएम-किसान योजना के अंतर्गत आवेदन के पात्र हैं। इस संबंध में नायब तहसीलदार, तेलका को आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्व. जगीर सिंह के परिवार के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच व निगरानी स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से की जा रही है तथा सभी बच्चे स्वस्थ हैं। आईसीडीएस के अंतर्गत विशेष पोषण कार्यक्रम के तहत सभी पात्र सदस्यों को निर्धारित मानकों के अनुसार निरंतर पोषण सहायता प्रदान की जा रही है। साथ ही, सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं, ताकि किसी भी पात्र बच्चे अथवा किशोरी को पोषण लाभ से वंचित न रखा जाए।
उन्होंने बताया कि बच्चों को बाल देखभाल संस्थान साहू एवं चम्बा में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
उपायुक्त ने बैठक में वर्चुअल माध्यम से जुड़े जिले के सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें तथा बेसहारा बच्चों को सुख-आश्रय योजना एवं मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना से जोड़ा जाए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. जालम सिंह भारद्वाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर शर्मा, खंड विकास अधिकारी महेश चंद तथा ओएसडी उमाकांत आनंद सहित अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
TRN LIVE: *चंबा में साहित्य उत्सव का होगा आयोजन- उपायुक्त मुकेश रेपसवाल*
*उपायुक्त की अध्यक्षता में सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित*
*उत्सव में प्रदेश व राज्य के बाहर से वरिष्ठ व नवोदित साहित्यकार लेंगे हिस्सा*
*चंबा, जनवरी 5*
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि मार्च माह के द्वितीय सप्ताह में जिला मुख्यालय चंबा में साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। उत्सव में राज्य सहित प्रदेश के बाहर से वरिष्ठ एवं नवोदित साहित्यकार, लेखक, कवि, शोधार्थी तथा विद्यार्थी भाग लेंगे।
उन्होंने साहित्य उत्सव के आयोजन को लेकर विभिन्न विषयों पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।
उपायुक्त ने बताया कि इस उत्सव के माध्यम से साहित्य, संस्कृति और रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने का प्रयास किया जाएगा। उत्सव के दौरान साहित्य से जुड़े विविध विषयों पर परिचर्चाएं, काव्य पाठ तथा संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पुस्तक तथा हस्तशिल्प कलाकृतियों की प्रदर्शनी के साथ-साथ लोकगीत एवं लोकनृत्य, ग़ज़ल संध्या तथा नाट्य प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन को सफल बनाने के लिए साहित्य एवं कला क्षेत्र से जुड़ी स्थानीय गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
मुकेश रेपसवाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आयोजन की तैयारियों को समयबद्ध एवं समन्वित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि साहित्य उत्सव न केवल साहित्यकारों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा, बल्कि विद्यार्थियों और युवाओं को भी साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा देगा।
बैठक में आयोजन स्थल, अतिथियों के आमंत्रण, आवास, यातायात, मंच व्यवस्था तथा प्रचार-प्रसार से जुड़े विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, सहायक आयुक्त अपराजिता चंदेल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा डा. विद्यासागर शर्मा, परियोजना अर्थशास्त्री जिला विकास कार्यालय विनोद कुमार, प्राचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंबा राकेश राठौर, सहायक आचार्य डॉ. प्रशांत रमन रवि इस अवसर पर उपस्थित रहे ।
TRN LIVE: *एफसीए के अंतर्गत लंबित मामलों का समयबद्ध रूप से किया जाए निपटारा–उपायुक्त मुकेश रेपसवाल*
*चंबा, जनवरी 5*
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि वन संरक्षण अधिनियम (एफसीए) के अंतर्गत लंबित मामलों का समयबद्ध रूप से निपटारा सुनिश्चित बनाया जाए।
*उपायुक्त आज एफसीए के अंतर्गत उपमंडल चंबा एवं तीसा में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं से संबंधित अनुमति मामलों की प्रगति की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।*
उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री स्वयं एफसीए मामलों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं, ऐसे में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने इस दौरान उपमंडल चंबा एवं तीसा के अंतर्गत विभिन्न मामलों के अंतर्गत प्रगति की विस्तृत समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को विभिन्न स्तरों पर लगने वाली आपत्तियों के त्वरित समाधान को लेकर आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने इस दौरान गत बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों की भी समीक्षा की।
बैठक में वन मंडल अधिकारी चंबा कृतज्ञ कुमार, जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण मंडल चंबा जोगेंद्र शर्मा तथा सहायक अभियंता तीसा संजीव अत्री उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

