जहानाबाद| बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 के पुनरीक्षण का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाणपत्र एवं क्रॉस लिस्ट, सारणीयन पंजी विद्यालयवार समिति द्वारा जहानाबाद सहित सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेज दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह सभी दस्तावेज विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) कार्यालय से प्राप्त किए जाएंगे। स्कूल स्तर पर प्रधानाचार्य को सभी दस्तावेज प्राप्त कर सत्यापन करने के बाद ही छात्रों को वितरित करने होंगे। बोर्ड ने यह भी निर्देश दिया है कि अगर किसी छात्र का अंकपत्र, प्रमाणपत्र या अन्य दस्तावेज त्रुटिपूर्ण है।