होटल रूम में परदा लगाना भूल गया फिजिकल रिलेशन बना रहा कपल, जयपुर के फ्लाईओवर पर लग गया ट्रैफिक जाम

Jun 21, 2025 - 13:01
 0  0
होटल रूम में परदा लगाना भूल गया फिजिकल रिलेशन बना रहा कपल, जयपुर के फ्लाईओवर पर लग गया ट्रैफिक जाम

Jaipur Hotel Couple Video: अगर आप अपने पार्टनर के साथ बेहद निजी पलों में हैं तो आपको अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो आपके साथ भी वह हो सकता है, जो जयपुर में एक कपल के साथ हुआ. इंटरनेट पर जयपुर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो जयपुर के सिविल लाइंस स्थित एक पांच सितारा होटल का है, जहां एक कपल बेहद ही निजी पलों में था. इस कपल ने अपनी प्राइवेसी का ध्यान नहीं रखा, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कपल फिजिकल रिलेशन बना रहा है, लेकिन होटल की विंडो पर परदा न होने की वजह से उनका प्राइवेट मोमेंट सड़क पर खड़े लोगों को साफ दिख रहा था. लोगों की नजर जब इस बेपरवाह कपल पर पड़ी तो धीरे-धीरे वहां भीड़ लग गई और ट्रैफिक जाम लग गया. 

कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल

होटल के सामने खड़े लोगों को इस कपल के प्राइवेट मोमेंट की सारी हरकतें साफ दिखाई दे रही थीं. इसके बाद वही हुआ जो इंटरनेट के इस दौर में बेहद आम है. किसी ने इस कपल का प्राइवेट वीडियो बना लिया और इंटरनेट पर डाल दिया, जिसके बाद यह इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगा. 

खिड़की पर शीशा सोचकर बेपरवाह रहा कपल

होटल में ठहरा यह कपल इस बात को लेकर बेपरवाह है कि उनकी हरकतें सड़क पार साफ दिखाई दे रही थीं. बता दें, यह कपल इस बात को लेकर बेपरवाह था कि विंडो में लगा शीशा उनके प्राइवेट मोमेंट को प्रोटेक्ट कर रहा है. इस चक्कर में उन्होंने परदा नहीं लगाया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि सड़क के दूसरे छोर से कोई उनका वीडियो बना रहा है.

यूजर्स कर रहे तरह-तरह के कमेंट्स

जयपुर के होटल में फिजिकल रिलेशन बनाते हुए कपल का वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ, यूजर्स इस पर कई तरह के कमेंट करने लगे. कुछ यूजर्स कपल को प्राइवेसी का ध्यान रखने की सलाह देते दिखे तो कुछ ने इसमें होटल मैनेजमेंट की गलती बताई. वहीं, कुछ लोगों ने इस तरह के वीडियो वायरल करने वालों को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'दिल पे चलाई छुरियां...' ट्रेंड ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, विराट कोहली से लेकर पीएम मोदी के मीम हो रहे शेयर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला