आज सुबह 10 बजे का मुख्य समाचार पत्र ✉ और क्यों_हिन्दू_रीति_रिवाज_से_हुआ_जरीन_खान_का_अंतिम_संस्कार!_Zarine_Khan_Funeral_!_Bollywood_News

पैसा_कैसे_छपता_है_जानिए_पुरी_सच्चाई!_How_indian_currency_notes_are_made___Money_making___Money

Nov 10, 2025 - 10:38
 0  0
आज सुबह 10 बजे का मुख्य समाचार पत्र ✉ और क्यों_हिन्दू_रीति_रिवाज_से_हुआ_जरीन_खान_का_अंतिम_संस्कार!_Zarine_Khan_Funeral_!_Bollywood_News

: 👇👇👇👇

*पांगी का ब्लैकआउट मिटाएगा नया ‘सूर्योदय’, उदयपुर से किलाड़ तक 600 पोल से जुड़ेगी लाइन*

चंबा के अति दुर्गम क्षेत्र पांगी में वर्ष 2026 के बाद से अच्छे दिन आ पाएंगे। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की ओर से बिजली व्यवस्था को सूचारू व दुरुस्त करने को 45 करोड़ के बजट से कार्य किया जा रहा है, जिसमें ग्रिड से 33केवी को जोड़ा जाएगा, साथ ही एक मेगावाट का सोलर प्लांट भी पांगी में स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए बिजली बोर्ड की ओर से दिसंबर 2026 तक का लक्ष्य कार्य पूरा करने को रखा गया है, जिससे आगामी सर्दियों में जनवरी-फरवरी से ही बड़ी राहत पांगी घाटी को मिल सकती है। अब तक कुछ समय के लिए बिजली मिलने व सर्दियों के दिनों में पूरी तरह से ब्लैकआउट होने की समस्या आज आजादी के 79 वर्षों के बाद भी जनजातीय क्षेत्र पांगी में टस से मस बनी हुई है।

आगामी वर्ष 2026 में पांगी वासियों के लिए भी नया सूर्योदय होगा। जनवरी-फरवरी सर्दियों तक सब ठीक रहा, तो जिला चंबा के पांगी में निर्बाध बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी। पांगी में बिजली की सप्लाई वर्तमान में तीन से चार घंटे ही दी जा रही है, जो कि पांगी के लोगों की सबसे बड़ी समस्या है, जिसके समाधान के लिए बिजली बोर्ड ने कवायद शुरू कर दी है। इसी दिशा में कार्य करते हुए जहां एक मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट पांगी लगाया जा रहा है। वहीं ग्रिड से 33 केवी से जोडऩे के लिए 45 करोड़ का टेंडर हो चुका है। इस प्रोजेक्ट के तहत लाहुल-स्पीति के उदयपुर से चंबा पांगी के किलाड़ तक 600 पोल के माध्यम से लाइन पहुंचाई जाएगी। इसके लिए कार्य शुरू हो चुका है। बिजली बोर्ड इस कार्य को पूरा करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, जिससे दिसंबर, 2026 तक कार्य पूरा कर जनवरी, 2027 से सूचारू बिजली प्रदान किए जाने का कार्य किया जा सकेगा। वहीं ई. अजय गौतम, चीफ इंजीनियर बिजली बोर्ड कांगड़ा-चंबा ने बताया कि पांगी में एक मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है। पांगी में 33केवी को ग्रिड से भी जोडऩे की योजना है। इसके लिए 45 करोड़ का टेंडर हो चुका है, इसके लिए उदयपुर से लाइन जाएगी। इसमें किलाड़ तक 600 पोल के माध्यम से लाइन पहुंचाई जा रही है।

TRNDKB: *काँगड़ा में नशे की हालत में ठंड से बचने के लिए लगाई बसों को आग*

बैजनाथ पुलिस ने 2 दिन पहले राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे खड़ी हिमाचल परिवहन और चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों को जलाने का मामला मात्र 36 घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने बैजनाथ के चथम्मी गांव के सुशांत को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने कहा कि 2 दिन पहले आधी रात को इन दोनों बसों को जलाने का मामला सामने आया था। मामले के कोई साक्ष्य मौके पर मौजूद नहीं पाए गए थे, फिर भी कड़ी दर कड़ी को जोड़ते हुए पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसने पुलिस को बताया कि वह नशे की हालत में था और उसे ठंड लग रही थी।

हिमाचल परिवहन निगम नगरोटा बगवां की बस की आड़ में उसने हाथ-पैर सेंकने के लिए आग जलाई, लेकिन देखते ही देखते आग बस के एक किनारे में लग गई और बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। जब उसने देखा कि बस में आग लग चुकी है तो उसने साथ खड़ी चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बस को भी आग लगा दी। जब आग लगी तो वह युवक वहां से भाग गया और बस अड्डे के भीतर खड़ी निजी बस के शीशे तोड़ डाले। इसी रात उसने बैजनाथ केक सर्विस स्टेशन में खड़ी गाड़ी का पिछला शीशा तोड़ दिया, लेकिन यह युवक वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से बच नहीं पाया और उसमें कैद हो गया। बस इसी इनपुट के आधार पर युवक की पहचान हुई। थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने कहा कि सुशांत आईटीआई डिग्री होल्डर है।

TRNDKB: *चबा घर के बाहर से वाहन चोरी, पुलिस में मामला दर्ज*

चंबा। शहर के समीप स्थित जुलाहकड़ी मोहल्ला में घर के बाहर से वाहन चोरी होने का मामला सामने आया है। *पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला ने तहरीर दी है कि 28 मई को 2025 को उन्होने एक वाहन सलूणी निवासी व्यक्ति से खरीदा था।* बीते दिनों उसके पति ने वाहन घर के समीप पार्क किया।

वाहन के भीतर घर का राशन भी था। जिसकी लागत करीब दस हजार रुपये थी। जब सुबह वे अपनी गाड़ी से राशन निकालने गए तो गाड़ी ही गायब थी। उन्होंने अपने स्तर पर हर जगह तलाश कर ली है मगर कोई सुराग नहीं लग पाया है। ऐसे में पुलिस में यह शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एएसपी चंबा हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

TRNDKB: *चबा,बाइक से टक्कर मारकर भागे चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

चंबा। ड्यूटी पर जा रहे पीडब्ल्यूडी के चौकीदार को टक्कर मार मौत के घाट उतारने वाले बाइक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। *उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला भी दर्ज किया गया है। शुक्रवार रात करीब 6:15 बजे जब सुरेश कुमार (58) पुत्र भीलो राम निवासी सरू ड्यूटी देने के लिए तड़ोली के पास विभाग के स्टोर में जा रहा था। उसी दौरान रोहित कुमार निवासी सदर बाजार डलहौजी तेज रफ्तार से बाइक लेकर वहां से गुजरा।*

उसकी बाइक सीधे चौकीदार से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। बाइक सवार भी सड़क पर गिर पड़े। एंबुलेंस के जरिये घायल को बेसुध हालत में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

इतने में बाइक चालक वहां से भाग गया। पुलिस ने चश्मदीदों के बयान के आधार पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी। देर रात उसे पकड़ लिया गया। मौजूदा समय में वह पुलिस की हिरासत में है। एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है।

TRNDKB: *अंतिम संस्कार से पहले न्याय की मांग, रंजना के शव को NH पर रखकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम*

पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले सासन का क्षेत्र में एक नाबालिक युवक की दरिंदगी का शिकार हुई 43 वर्षीय महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया है। महिला के साथ हुई इस दरिंदगी को ग्रामीण किसी भी सूरत बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। नेशनल हाईवे पर खनियारा में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए हैं तथा शव को मार्ग पर रखकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है तथा मृतक महिला को न्याय दिलाने की मांग हो रही है

ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 103 पर महिला के शव को रखकर आरोपी को मौके पर लाने की भी जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों के इस आक्रोश से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया इसके उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि ग्रामीण पुलिस के आश्वासन को भी अनसुना कर आरोपी को मौके पर लाकर प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं।

बता दें की 3 नवंबर को शासन क्षेत्र की 43 वर्षीय रंजना कुमारी दोपहर बाद अपने खेतों की तरफ घास लाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान एक नाबालिक युवक ने ग

TRNDKB: *Himachal : आज मंडी में आपदा प्रभावितों को 82 करोड़ बांटेंगे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू* 

तीन जिलों मंडी, कुल्लू, बिलासपुर के 5000 प्रभावितों के लिए पड्डल में होगा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सोमवार को आपदा प्रभावितों को राहत पैकेज के तौर पर 82.15 करोड़ रुपए बाटेंगे। इसके लिए तीन जिलों मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के बाढ़ पीडि़तों की मदद का कार्यक्रम मंडी के पड्डल मैदान में रखा गया है। मंडी जिला को 36 करोड़, जबकि कुल्लू को सबसे अधिक 40 करोड़ 65 लाख तथा बिलासपुर को साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि मुहैया करवाई जाएगी। करीब 5000 आपदा प्रभावितों को यह धनराशि बांटी जाएगी। यह पहली बार है, जब राज्य सरकार उन आपदा प्रभावितों को पहली किस्त के तौर पर चार लाख रुपए देने जा रही है, जिनका घर पूरी तरह तबाह हो गया है। उनको पहले सिर्फ 1.30 लाख दिया जाता था। इस बार बरसात में घर टूटने के बाद जिन लोगों को 1.30 लाख की पहली किस्त मिल चुकी है, उन्हें 2.70 लाख का चेक अतिरिक्त तौर पर दिया जाएगा। इस पैकज की घोषणा राज्य सरकार अपने स्तर पर कर रही है और अन्य जिलों के प्रभावितों के लिए कार्यक्रम अलग-अलग होंगे। राज्य सरकार ने पहले ही पूरे प्रदेश के लिए एक जैसा पैकेज देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि इन प्रभावितों के लिए काम पहले करने के बाद राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर सोचेगी। इसीलिए डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत इस बारे में मुख्य सचिव ने एक आदेश कर रखा है। आपदा प्रभावितों को कंसोलिडेटेड पैकेज राज्य सरकार ने 2023 में हुए नुकसान के बाद पहली बार दिया था और इस पैकेज को अब अपग्रेड किया गया है। 2025 में हुए नुकसान को देखते हुए अब सात लाख पैकेज के साथ 70000 घरों के साजो-सामान के लिए अतिरिक्त तौर पर जोड़े गए हैं। इस बारे में कैबिनेट से मंजूरी पहले ही ली जा चुकी है और अब सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा मंडी में की जाने वाली घोषणा से साफ होगा कि बाकी प्रदेश के जिलों के लिए राज्य सरकार की क्या योजना है।

नहीं आए पीएम मोदी के 1500 करोड़

राज्य सरकार सोमवार को आपदा प्रभावितों के लिए राहत पैकेज का ऐलान करने जा रही है, लेकिन केंद्र सरकार से 1500 करोड़ रुपए अब भी नहीं मिले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरसात के दौरान कांगड़ा जिला के दौरे के बाद इस पैकेज की घोषणा की थी, लेकिन यह पैसा किस फार्मूले में मिलेगा, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।

फिर बनेंगे 1,513 परिवारों के टूटे घर, 3,401 घरों की दरारों पर लगेगा सीमेंट

मंडी। सुक्खू सरकार द्वारा दी जा रही इस राहत राशि से 1,513 परिवारों के टूटे घर फिर बनेंगे। ये परिवार फिर अपनी छत के नीचे अपने परिवार के साथ रहेंगे। इन परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जो किराए पर या फिर रिश्तेदारों के घरों में रहने को मजबूर हैं। 3,401 घरों मे आई दरारों को सुक्खू सरकार सीमेंट लगाएगी। आपदा के दौरान ये घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। मंडी, कुल्लू और बिलासपुर के लगभग पांच हजारों प्रभावितों से सोमवार को सीएम मिलेंगे और उन्हें चैक प्रदान करेंगे। आपदा में घर खो चुके लोगों पड्डल तक लाने की व्यवस्था सरकारी अमला करेगा और इसके लिए बस सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। मंडी एडीसी गुरसिमर सिंह ने बताया कि राहत राशि आबंटन के इस मौके पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी और तकनीकी मंत्री राजेश धर्माणी भी विशेष रूप से साथ रहेंगे।

आपदा से निपटने के तरीके आएंगे सामने

आपदा से निपटने के गुर सिखाने को एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और होमगार्ड द्वारा पड्डल मैदान में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस प्रर्दशनी के माध्यम से प्रभावितों और आम जनता को आपदा जैसी स्थिति से कैसे निपटना है, यह सिखाया जाएगा। सीएम भी इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेकर जानकारी लेंगे। प्रदर्शनी में आपदा से बचने का रोड मैप भी प्रदर्शित किया जाएगा।

TRNDKB: *बगैर रजिस्ट्री भी मान्य होगा समझौता, पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला* 

सुप्रीम कोर्ट ने पारिवारिक संपत्ति बंटवारे से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि बिना रजिस्ट्री वाला पारिवारिक समझौता बंटवारा साबित करने के लिए पूरी तरह मान्य होगा। कोर्ट ने कहा कि अपंजीकृत पारिवारिक समझौता टाइटल स्थापित नहीं कर सकता, लेकिन साक्ष्य के रूप में मान्य होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालतों ने कानून की गलत व्याख्या की थी। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजनिया की बैंच ने कर्नाटक हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट के फैसलों को निरस्त कर दिया।

उनका कहना है कि निचली अदालतों ने गलत फैसला सुनाया था। अपीलकर्ता के पक्ष में ये दस्तावेज होने के बावजूद निचली अदालतों ने दो भाइयों के पंजीकृत त्यागपत्रों और 1972 के पारिवारिक समझौते को नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने संपत्ति को संयुक्त परिवार की संपत्ति मानकर सभी वारिसों में बराबर बांटने का आदेश दे दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालतों ने कानून का गलत इस्तेमाल किया और कहा कि पंजीकृत त्यागपत्र स्वयं में वैध होता है और इसे लागू करने की कोई अतिरिक्त शर्त नहीं होती। मगर पंजीकृत पारिवारिक समझौता टाइटल स्थापित नहीं कर सकता, लेकिन साक्ष्य के रूप में मान्य होगा।

संपत्ति बंटवारे में यह होता है पारिवारिक समझौता

पारिवारिक समझौता की अगर बात करें, तो यह परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति (जैसे पैतृक या संयुक्त संपत्ति) के बंटवारे या विवाद निपटारे का एक लिखित या मौखिक समझौता होता है। इसका उद्देश्य परिवार में शांति बनाए रखना और भविष्य के मुकदमों से बचना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फैमिली सेटलमेंट को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह परिवार की एकता को बनाए रखता है।

TRNDKB: *हम मान्यता प्राप्त संस्था हैं पंजीकरण की जरूरत नहीं, RSS पर उठे सवालों का भागवत ने दिया जवाब* 

संघ में आने वालों की जाति या धर्म नहीं पूछा जाता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कांग्रेस नेताओं के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि संघ को व्यक्तियों के समूह के रूप में मान्यता प्राप्त है और इसका पंजीकरण कराना जरूरी नहीं है। भागवत ने एक सवाल-जवाब सत्र में कहा आरएसएस की स्थापना 1925 में हुई थी। क्या आप उम्मीद करते हैं कि हम ब्रिटिश सरकार के साथ पंजीकृत होते। उन्होंने आगे बताया कि आजादी के बाद भारत सरकार ने ऐसे संगठनों के लिए पंजीकरण को अनिवार्य नहीं बनाया है। भागवत ने कहा हम ‘बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स’ के रूप में वर्गीकृत हैं और एक मान्यता प्राप्त संगठन हैं। संघ प्रमुख ने बताया कि आयकर विभाग और अदालतों ने भी आरएसएस को बॉडी ऑफ इंडिविजुअल्स के रूप में मान्यता दी है, जिसके कारण संगठन को आयकर से छूट मिली हुई है। भागवत ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा हम पर तीन बार प्रतिबंध लगाया गया। अगर हम होते ही नहीं, तो सरकार ने किस पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने आगे कहा कि कई चीजें हैं, जो पंजीकृत नहीं होतीं।

यहां तक कि हिंदू धर्म भी पंजीकृत नहीं है। जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछा गया कि क्या मुसलमानों को संघ में शामिल होने की अनुमति है, तो उन्होंने कहा संघ में किसी ब्राह्मण, किसी दूसरी जाति, किसी मुस्लिम या ईसाई को अलग से नहीं लिया जाता। संघ में केवल हिंदू समाज के सदस्य आते हैं। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि संघ में आने वाले व्यक्ति अपनी अलग पहचान घर पर छोडक़र आते हैं। भागवत ने कहा कि मुस्लिम हों, ईसाई हों या किसी भी पंथ के लोग सबका स्वागत है, लेकिन शाखा में आने के बाद सब भारत माता के बेटे माने जाते हैं। एक अन्य सवाल के जवाब में भागवत ने कहा कि संघ में भगवा को गुरु मानते हैं, लेकिन हम तिरंगे का बहुत सम्मान करते हैं। 1933 में राष्ट्रीय ध्वज तय करने वाली समिति ने भगवा रंग की सिफारिश भी की थी, लेकिन महात्मा गांधी ने तीन रंगों वाला तिरंगा चुना। भागवत ने कहा हमारा भगवा अपना है और तिरंगा हमारा राष्ट्रीय प्रतीक, दोनों में कोई टकराव नहीं है।

TRNDKB: *Bihar Elections : दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थमा, दिग्गजों ने झोंकी ताकत, कल 22 जिलों में वोटिंग* 

बिहार जीतने को आखिरी दिन दिग्गजों ने झोंकी ताकत, कल 22 जिलों में वोटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज के लिए 20 जिलों की 122 सीटों पर चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इन सीटों पर वोटिंग 11 नवंबर को होगी। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हंै या फिर अंतिम चरण में हैं। चुनाव आयोग ने 14 नवंबर को मतगणना की तारीख तय की है। बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है। भारत-नेपाल बॉर्डर को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमा पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए 45339 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 4109 बूथों को संवेदनशील बनाया गया है। इसमें 4003 अति संवेदनशील बूथ घोषित हैं। यहां पर चार बजे तक मतदान होगा। दूसरे चरण के मतदान में 1302 प्रत्याशी चुनावी मैदान हैं। इनमें 1165 पुरुष उम्मीदवार, 136 महिला उम्मीदवार और एक थर्ड जेंडर हैं। वहीं तीन करोड़ 70 लाख मतदाता दूसरे चरण में मतदान करेंगे। एक करोड़ 95 लाख पुरुष वोटर हैं।

एक करोड़ 74 लाख महिला वोटर हैं। चार लाख चार हजार दिव्यांग वोटर हैं। 63373 सर्विस वोटर हैं। 943 थर्ड जेंडर हैं। 43 एनआरआई हैं। वहीं18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या सात लाख 69 हजार 356 है। वहीं प्रचार के अंतिम दिन बगहा के वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र में भोजपुरी कलाकारों का जमावड़ा देखा गया। अंतिम दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का पूरा प्रयास किया। इसी कड़ी में एनडीए उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह के समर्थन में भोजपुरी अभिनेत्री अंजना सिंह, गायिका शिल्पी राज और अभिनेत्री आस्था सिंह ने रोड शो किए।

इन विधानसभा क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान

कटोरिया, बेलहर, चैनपुर, चेनारी, गोह, नवीनगर, कुटुंबा, औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज, बाराचट्टी के (36 बूथ), बोधगया (200 बूथ), रजौली, गोविंदपुर, सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई विधानसभा में बनाए गए बूथों पर शाम चार बजे मतदान होगा। वहीं बोधगया में 106 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। इन बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में डिप्टी सीएम को पद से हटाने की याचिका

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने चुनावी नामांकन के हलफनामे में उम्र को लेकर गलत जानकारी दी है। याचिकाकर्ता ने उन्हें डिप्टी सीएम पोस्ट से हटाने और उनका नामांकन रद्द करने और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की है। याचिका में दावा किया गया है कि सम्राट चौधरी ने वर्ष 1995 में एक आपराधिक मामले में अपनी उम्र 15 वर्ष बताई थी, लेकिन पांच साल बाद, 1999 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने खुद को 25 वर्ष का बताया। याचिकाकर्ता के अनुसार, इस विरोधाभास से यह साबित होता है कि उन्होंने अदालत और निर्वाचन आयोग दोनों को गुमराह किया। इतना ही नहीं, याचिका में यह भी कहा गया है कि सम्राट चौधरी के 2020 और 2025 के चुनावी हलफनामों में भी उम्र के आंकड़े मेल नहीं खाते। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया जाए कि वह इस पूरे मामले की जांच करे और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू करे।

गोपालगंज में राजद को वोट न देने पर मारपीट

गोपालगंज। गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर गांव में वोटिंग को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। पीडि़त परिवार का कहना है कि राजद के लोगों ने उन्हें इसलिए पीटा, क्योंकि उन्होंने 6 नवंबर को भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया था। घायलों में नारद यादव, संजय कुमार यादव और उनकी पत्नी रीना देवी शामिल हैं। घायलों ने बताया कि उन पर हमला करने वालों ने उनसे सवाल किया कि यादव होकर बीजेपी को वोट क्यों दिया। उनके अनुसार, हमलावरों ने बीजेपी को समर्थन करने पर पिटाई की गई।

TRNDKB: *नशा तस्करों पर शिमला पुलिस की कार्रवाई, दो मामलों में अफीम-चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए दो लोग* 

ठियोग और रोहड़ू में युवकों से चिट्टा व अफीम बरामद

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की आगामी कार्रवाई

शिमला पुलिस की नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों के अफीम और चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से पकड़ी गई चिट्टे और अफीम को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने शिमला के ठियोग और रोहड़ू पुलिस थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा और अफीम पकड़ी है। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंकेज खंगाल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा और अफीम कहां से लेकर आए और कहां लेकर जा रहे थे। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों से अहम खुलासे हो सकते हैं।

जानकारी के अनुसार पहला मामला पुलिस थाना ठियोग क्षेत्र का है। पुलिस टीम नेशनल हाईवे-पांच पर विद्युत बोर्ड के कार्यालय के पास गश्त के दौरान एक युवक की तलाशी ली गई। जांच के दौरान युवक के कब्जे से करीब 9.690 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान लोवेश निवासी गांव चौकी, डाकघर कुफरी, तहसील एवं जिला शिमला के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरा मामला पुलिस थाना रोहड़ू क्षेत्र का है। पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने आईएसबीटी रोहड़ू में एक व्यक्ति से 128 ग्राम अफीम बरामद की। आरोपी की पहचान सुरेंद्र चौहान उम्र 40 वर्ष निवासी गांव रगटू, डाकघर क्यौरा, तहसील ठियोग जिला शिमला के रूप में हुई है। आरोपी एक निजी बस कंपनी में कंडक्टर के रूप में कार्यरत है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

उधर, एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस चिट्टे और अफीम के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस का नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसएसपी ने कहा कि नशा तस्करों से जुड़े लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

TRNDKB: *Himachal : केलांग का पारा माइनस 2.5 डिग्री, सुबह-शाम बढ़ रही ठंड, अभी बारिश के आसार नहीं* 

हिमाचल प्रदेश में सर्दी ने अब दस्तक दे दी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। सबसे कम तापमान केलांग में -2.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि सबसे अधिक तापमान पांवटा साहिब में 31 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह और देर शाम ठंड का असर तेज हो गया है। वहीं निचले इलाकों में दिन के समय हल्की धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।

शिमला, कुफरी, मनाली और मंडी में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले सप्ताह तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कोहरा पडऩे के संकेत हैं और मौसम वैज्ञानिकों ने चेताया है कि जल्द ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो सकता है।

प्रदेश के प्रमुख स्थानों का न्यूनतम तापमान

राजधानी शिमला में न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री, पर्यटन स्थल कुफरी में 3.5 डिग्री, वहीं मनाली में 4.8 डिग्री, धर्मशाला में 10.1 डिग्री, ऊना में 11.3 डिग्री, मंडी में 8.4 डिग्री, सोलन में 7.1 डिग्री, हमीरपुर में 9.5 डिग्री और बिलासपुर में 10.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। सबसे ठंडा स्थान केलांग रहा, जहां पारा -2.5 डिग्री तक लुढक़ गया।

TRNDKB: *Chamba News: चंबा थाना बुलाए चुराह के विधायक, युवती से यौन शोषण के मामले में पूछताछ को किए तलब* 

चुराह के विधायक डा. हंसराज को युवती के यौन शोषण के मामले में पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना चंबा तलब किया गया है। पुलिस की ओर से विधायक को मैसेज भेजकर सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया गया है। साथ ही रविवार को महिला पुलिस थाना की टीम ने युवती की निशानदेही पर किहार क्षेत्र के एक सरकारी रेस्ट हाउस में जाकर साक्ष्य जुटाए हैं। इस दौरान युवती भी पुलिस टीम के साथ मौजूद रही। पुलिस का कहना है कि अभी युवती की निशानदेही पर अन्य जगहों का विजिट भी किया जाएगा। पुलिस की जांच का दायरा बढऩे के साथ ही युवती से यौन शोषण के आरोपों से घिरे विधायक की मुश्किलें भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में युवती द्वारा यौन शोषण की दर्शाई जगहों पर साक्ष्य जुटाकर एक मजबूत आधार तैयार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले चुराह की एक युवती ने चुराह के विधायक हंसराज पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के आरोप लगाए हैं।

युवती का आरोप था कि जब वह नाबालिग थी, तो बहला-फुसलाकर उसका शोषण किया गया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने विधायक के खिलाफ बीएनएस की धारा 69 व पोक्सो अधिनियम छह के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद से पुलिस युवती के आरोपों की जांच में जुटी हुई है। युवती की मौजूदगी में यौन शोषण के दर्शाए स्थानों का स्पाट विजिट कर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। इस मामले में विधायक की गिरफ्तारी तय है। इसी बीच पुलिस ने सोमवार को विधायक को पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने बताया कि विधायक को पूछताछ के लिए सोमवार को महिला पुलिस थाना बुलाया गया है।

TRNDKB: *सोना-चांदी जीतने पर करोड़ों के इनाम, पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों की प्रोत्साहन राशि में किया इजाफा* 

खेल संस्कृति को बढ़ावा दे रही प्रदेश सरकार, पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों की प्रोत्साहन राशि में किया इजाफा

युवाओं की ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों की ओर संचारित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार खेल गतिविधियों को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। राज्य सरकार ने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है। ओलंपिक, शीतकालीन ओलंपिक और पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि तीन करोड़ रुपए से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए की गई है। रजत पदक विजेताओं को अब दो करोड़ रुपए के बजाय तीन करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को एक करोड़ रुपए के बजाय दो करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। एशियाई खेलों और पैरा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपए से बढ़ाकर चार करोड़ रुपए कर दी गई है।

रजत पदक विजेताओं को अब 30 लाख रुपए के बजाय 2.50 करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपए के बजाय 1.50 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रमंडल और पैरा राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों को 50 लाख रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ रुपए, रजत पदक विजेताओं को 30 लाख से बढ़ाकर दो करोड़ रुपए और कांस्य पदक विजेताओं को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर एक करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जा रही है। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने पैरालंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल खेलों और विश्व कप में पदक जीतने या भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाडिय़ों को कुल 17,44,28,000 रुपए की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की।

खिलाडिय़ों को अवकाश

सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को उस अवधि के दौरान विशेष अवकाश दिया जाएगा। इसके साथ ही उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को रोजगार देने के लिए तीन प्रतिशत खेल कोटा निर्धारित किया गया है, जिसके तहत वर्ष 2024 से अब तक 99 उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को रोजगार प्रदान किया गया है।

आहार भत्ता बढ़ाया, किराया भी दे रही सुक्खू सरकार

सुक्खू सरकार द्वारा हिमाचल में खिलाडिय़ों को उचित व संतुलित पोषण सुनिश्चित करने के लिए आहार भत्ता भी बढ़ाया गया है। प्रदेश के बाहर प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को अब 200 किलोमीटर तक की दूरी के लिए एसी थ्री-टियर रेल किराया और लंबी दूरी के लिए इकोनॉमी क्लास हवाई किराया प्रदान किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 में खेल मैदानों और अत्याधुनिक खेल अवसंरचना के निर्माण एवं रखरखाव के लिए लगभग 38 करोड़ आबंटित किए गए। यह राशि कुल 74 खेल परियोजनाओं पर खर्च की गई। शिमला जिले के रामपुर बुशहर के दत्तनगर में 9.45 करोड़ की लागत से एक खेल छात्रावास का निर्माण किया गया है, जिसमें 50 खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था है। सिरमौर जिले के माजरा में 7.28 करोड़ की लागत से एक हॉकी एस्ट्रोटर्फ विकसित किया गया है।

TRNDKB: *Renuka Thakur : घर पहुंचीं रेणुका ठाकुर, मां से मिलकर हुंई भावुक, हाटकोटी मंदिर में टेका माथा* 

हार्टकोटी मंदिर में टेका माथा, वल्र्ड कप जीती बेटी का रोहड़ू में जबरदस्त स्वागत

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप जीतने के बाद भारतीय टीम की तेज गेंदबाज शिमला की बेटी रेणुका ठाकुर रविवार को अपने गृह क्षेत्र रोहड़ू पहुंचीं। रेणुका ने कहा कि मां से कड़ी मेहनत की सीख मिली। उनकी सफलता में मां सुनीता ठाकुर और चाचा भूपिंद्र ठाकुर का विशेष सहयोग रहा। मेहनत की कभी हार नहीं होती। विश्व कप जीतने के बाद लड़कियों की रुचि क्रिकेट में और बढ़ेगी। आने वाले विश्व कप को जीतने के लिए भी अभी से प्रयास शुरू हो गए हैं। घर जाने से पहले उन्होंने हाटकोटी मंदिर में माथा टेका। जब लोगों ने नारेबाजी के साथ रेणुका का स्वागत किया तो रेणुका ठाकुर ने अपनी मां का हाथ पकड़ा और भावुक हो गई। वहीं पूरे स्वागत कार्यक्रम में रेणुका ठाकुर ने अपनी मां का हाथ पकडक़र ही रखा।

लोगों ने बड़े शौक और इस ऐतिहासिक पल को याद करने के लिए रेणुका ठाकुर के साथ सेल्फी ली और उनका ओटोग्राफ भी लिया। वहीं एसडीएम कार्यालय के चांशल सम्मेलन कक्ष में रोहडू प्रशासन ने भव्य स्वागत किया। एसडीएम रोहडू धर्मेश रामोत्रा ने उन्हें शाल व टोपी पहनाकर स्वागत किया। रोहडू में रेणुका को चांदी का मुकुट भी पहनाया गया।

वल्र्ड कप में ही तय किया था, पहले घर जाउंगी

रेणुका ठाकुर ने बताया कि मैंने पहले ही सोचा था कि वल्र्ड कप जीतने के बाद पहले मैं अपनी मां से मिलने अपने गांव जाउंगी। उसके बाद अपने गांव के देवताओं के मंदिर में पुजा करूंगी। इसलिए मैं वल्र्ड कप जीतने के बाद कहीं नहीं गई और गांव आ गई।

13 साल की उम्र में पहुंचाया एचपीसीए

रेणुका ठाकुर के चाचा भूपेंदर सिंह ठाकुर ने सबसे पहले रेणुका के अंदर हुनर तलाशा और उसे 13 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट अकादमी (एचपीसीए) धर्मशाला तक पहुंचाया। पिता का साया तीन साल की उम्र में उनके सिर के ऊपर से हट गया था।

पेंटिंग बनाकर दूर करती थी तनाव

रेणुका ने कहा कि प्रतियोगिता के दौरान लगातार तनाव बना रहता है। इस तनाव को दूर करने क लिए ड्रेसिंग रूम में पहले से हंसी-खुशी का माहौल तैयार किया जाता है। इसलिए मैंने भी मोर की पेंटिंग बनाकर तनाव को दूर कर सकारात्मक उर्जा का संचार करने का प्रयास किया। कहा कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए परिवार के सहयोग के साथ दिन-रात कड़ी मेहनत की जरूरत रहती है।

परिवार ने दी दावत

रेणुका ठाकुर के आगमन पर घर वालों ने खुशी में दावत रखी है। इसमें सैकड़ों लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। वहीं इस मौके रेणुका ठाकुर के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। सभागार में रेणुका ठाकुर की बायोग्राफी भी दिखाई गई। किस तरह से 1996 में जन्मी रेणुका ने परिवार के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत की और यह मुकाम हासिल किया। इस कड़ी में रेणुका ने अपनी माता और मामू का विशेष जिक्र भी किया।

TRN LIVE: *धर्मशाला को 25 करोड़ का समृद्धि भवन देगी सुक्खू सरकार, इस विधानसभा सत्र के दौरान CM करेंगे शुभारंभ* 

आखिर पिछले चार से पांच वर्षों से चल रहे कार्य व भवन के तैयार होने के एक वर्ष बाद नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी धर्मशाला के 25 करोड़ के समृद्धि भवन का उद्घाटन किया जाएगा। नए समृद्धि भवन में नगर निगम धर्मशाला, स्मार्ट सिटी लिमिटेड सहित कंमाड कंट्रोल सेंटर कुल मिलाकर तीन कार्यालयों का संचालन किया जाएगा। इस माह ही विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू उद्घाटन कर समर्पित करेंगे। स्मार्ट सिटी धर्मशाला के 24 करोड़ 47 लाख के बजट से एमसी का नया ऑफिस तैयार किया गया है। अब उद्घाटन के लिए पूरी तैयारियां किए जाने के लिए एक दर्जन के करीब खोकों-दुकानों को दूसरे स्थान में शिफ्ट किए जाने के बाद डंगा लगाया जा रहा है।

जबकि फर्नीचर सहित साजो-सजा का कार्य भी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसके लिए एमसी धर्मशाला के पूर्व महापौर एवं पार्षद देवेंद्र जग्गी ने अधिकारियों के साथ दौरा कर कार्यों को फाइनल किए जाने के लिए समीक्षा की है। देवेंद्र जग्गी ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से इसी माह समृद्धि भवन का उद्घाटन

किया जाएगा।

अत्याधुनिक तरीके से तैयार

भवन को अत्याधुनिक तरीके से तैयार किया गया है, जिसमें महापौर, उप-महापौर, पार्षदों सहित आयुक्त व सभी एमसी के अधिकारियों, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों व कमांड कंट्रोल सेंटर के तकनीकी अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कार्यालयों की व्यवस्था की गई है। साथ ही जनता की सुविधाओं को भी ध्यान में रखा गया है।

मेयर नीनू शर्मा के बोल

नगर निगम धर्मशाला की मेयर नीनू शर्मा ने बताया कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला चरान में बन रहा नगर निगम का भवन तमाम सुविधाओं से लैस नगर निगम का समृद्धि भवन को इसी माह के अंत तक शुरू किया जाएगा। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से समय लेकर नया कार्यालय भवन का उद्घाटन शीत सत्र के दौरान किया जाएगा।

जल्द मिलेगी सौगात

यह चार मंजिला समृद्धि भवन हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा। ऐसे में अब दिसंबर माह 2025 से लोगों को नगर निगम के पुराने दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा। नगर निगम धर्मशाला के समृद्धि भवन को इसी माह से जनता की शिकायतें या समस्याएं का समाधान होगा। शहर के लोगों की समस्याओं का निदान के साथ वार्ड के पार्षदों को ढूंढऩा नहीं पड़ेगा।

ये सुविधाएं मिलेंगी

नगर निगम का समृद्धि भवन में नगर निगम महापौर, उपमहापौर, आयुक्त, सहायक आयुक्त कक्ष के अलावा कान्फ्रेंस रूम बनाया गया है। इसके साथ अन्य फ्लोर में इंजीनियर को बैठने के लिए कक्ष, एकाउंट सेक्शन और सहायक कर्मियों के लिए कक्ष, भवन में मीटिंग बैठने के लिए सभाकक्ष, कांफ्रेंस हॉल समेत कई दफ्तर होंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना धर्मशाला का कार्यालय भी अब उक्त भवन में ही चलाया जाएगा। भवन के बैसमेंट में पार्किंग की सुविधा होगी। ग्राउंड फ्लोर में कैंटीन, जन शिकायत समेत कई सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

TRNDKB: *गुजरात एटीएस ने पकड़े ISI के तीन आतंकवादी, देश में कई जगह हमले करने की कर रहे थे प्लानिंग* 

हथियार जमा करने यूपी से पहुंचे थे गुजरात

गुजरात एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का निवासी है। तीनों यूपी से गुजरात के अडालज पहुंचे थे।

इनके पास से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है। आतंकी हथियार जमा करने के लिए गुजरात आ रहे थे और इनकी योजना देश में कई जगहों पर हमले करने की थी। तीनों आतंकी दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कडिय़ां जोडऩे में जुटी हैं।

TRNDKB: *बिहार में नक्सलवाद लाने की कोशिश, अरवल में शाह का विपक्ष पर हमला, लोगों से सतर्क रहने की अपील* 

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरवल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोला और चेतावनी दी कि लाल झंडे की आड़ में बिहार में नक्सलवाद लाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने राज्य से नक्सलवाद और जंगलराज दोनों को खत्म किया है। अमित शाह ने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार को भय और हिंसा से मुक्त किया है।

अब कोई अपराधी यह हिम्मत नहीं कर सकता कि बिहार में फिरौती मांगे, अपहरण करे या खून-खराबा फैलाए। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को सतर्क रहना होगा, ताकि लाल झंडे की आड़ में ‘माले’ जैसे संगठन दोबारा हिंसा का माहौल न बना सकें।

नीतीश बोले, दोबारा जंगलराज नहीं आने देंगे

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को रोहतास के करगहर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने एनडीए-जदयू प्रत्याशी वशिष्ठ सिंह के समर्थन में हाई स्कूल के मैदान में आयोजित इस विशाल सभा में शिरकत की। इस दौरान नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के लोगों को अब यह तय करना होगा कि वे विकास चाहते हैं या पुराने दिनों की अराजकता। उन्होंने स्पष्ट किया कि हम फिर से जंगलराज नहीं आने देंगे। कानून व्यवस्था और विकास की राह को मजबूत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

TRNDKB: *यूक्रेन ने बरसाए ड्रोन, अंधेरे में रूस, वोरोनिज शहर में बिजली और हीटिंग सप्लाई को पहुंचा नुकसान* 

यूक्रेन के ड्रोन हमले से रूस के वोरोनिज शहर में बिजली और हीटिंग सप्लाई को नुकसान पहुंचा और आपूर्ति अस्थायी रूप से ठप हो गई। रविवार को दक्षिण-पश्चिमी रूस के वोरोनिज शहर में यूक्रेन के रातभर चले ड्रोन हमले के कारण बिजली और हीटिंग की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई। यह जानकारी क्षेत्रीय गवर्नर ने दी है। गवर्नर अलेक्जेंडर गूसेव ने बताया कि यह हमला वोरोनिज शहर पर हुआ, जो वोरोनिज क्षेत्र का प्रशासनिक केंद्र है। हालांकि, हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि कई ड्रोन को इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम की मदद से निष्क्रिय कर दिया गया, लेकिन इससे एक यूटिलिटी फैसिलिटी में आग लग गई, जिसे तुरंत बुझा लिया गया।

सुरक्षा कारणों से कुछ घरों में सेंट्रल हीटिंग का तापमान अस्थायी रूप से बदला गया और शहर के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती हुई, हालांकि बाद में आपूर्ति सामान्य कर दी गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने डेली अपडेट में वोरोनिज क्षेत्र के ऊपर किसी ड्रोन के गिराए जाने का जिक्र नहीं किया। मंत्रालय यह बताता है कि कितने ड्रोन नष्ट किए गए, न कि यूक्रेन ने कितने भेजे। मंत्रालय ने बताया कि रातभर में कुल 44 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए या इंटरसेप्ट किए गए, जिनमें से 43 ब्रायंस्क सीमा क्षेत्र में और एक रोस्तोव क्षेत्र में गिराया गया। इस हमले पर यूक्रेन की ओर से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की गई। हाल के हफ्तों में यूक्रेन ने रूस के अंदर लंबी दूरी के ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं, जिनका निशाना तेल रिफाइनरी, डिपो और लॉजिस्टिक केंद्र होते हैं।

TRNDKB: *भारत-अंगोला के बीच तीन समझौते, रक्षा, कृषि और औषधि क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश* 

राष्ट्रपति दौरे के दौरान बनी सहमति; रक्षा, कृषि और औषधि क्षेत्र में परस्पर सहयोग बढ़ाएंगे दोनों देश

भारत ने अंगोला को रक्षा खरीद के लिए ऋण मुहैया कराने, कृषि और औषधि क्षेत्र में परस्पर सहयोग के लिए तीन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इन दिनों अंगोला की सरकारी यात्रा पर हैं और उनकी मौजूदगी में रविवार को इन समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे पहले यहां के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको ने प्रेसिडेंशियल पैलेस में राष्ट्रपति मुर्मू का भव्य स्वागत किया। उन्हें यहां सलामी गारद भी दी गई। वह अंगोला और बोत्सवाना की राजकीय यात्रा पर हैं। यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इन देशों की पहली राजकीय यात्रा है। इस अवसर पर श्रीमती मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि वह अंगोला की प्रगति, विकास कार्यों की प्रशंसा करती हैं और एक समृद्ध अंगोला की कामना करती हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अंगोला ने परस्पर सहयोग के नए क्षेत्रों की तलाश, निवेश और व्यापार को बढ़ाने पर सहमति प्रकट की है। भारत और अंगोला मत्स्य पालन, एक्वाकल्चर, मरीन के क्षेत्र में भी परस्पर सहयोग पर भी सहमत हुए हैं।

उन्होंने इस बात पर भी प्रसन्नता जताई कि अंगोला वैश्विक बायोफ्यूल एलायंस समूह में शामिल हो गया है। राष्ट्रपति मुर्मू, अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंजाल्विस लौरेंको के निमंत्रण पर यहां आई हैं। भारत और अंगोला इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उनका राष्ट्रपति लौरेंको के साथ द्विपक्षीय वार्ता का भी कार्यक्रम है। वह अंगोला की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेंगी। उनका भारतीय समुदाय के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम है

TRNDKB: *भारत हर स्थिति के लिए तैयार, ट्रंप के न्यूक्लियर दावे के बाद रक्षा मंत्री की पाकिस्तान को सख्त चेतावनी* 

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक बार फिर सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान गुप्त रूप से भूमिगत परमाणु परीक्षण कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि कई देश अभी भी परमाणु हथियारों का परीक्षण जारी रखे हुए हैं, जबकि अमरीका संयम बरत रहा है। इस बयान ने न केवल दक्षिण एशिया की सुरक्षा स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें अब भारत-पाकिस्तान की परमाणु नीतियों पर टिक गई हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने इसे झूठा और भ्रामक दावा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्रंप के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत किसी भी स्थिति के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो देश परीक्षण करना चाहते हैं करें। हम किसी को रोकने नहीं जा रहे, लेकिन अगर वक्त आया तो भारत हर चुनौती का जवाब देने को तैयार है। उन्होंने साफ किया कि भारत ऐसी रिपोर्टों से विचलित नहीं होता। भारत की नीति संयम और तत्परता दोनों पर आधारित है।

अमरीका के आरोपों पर दुश्मन देश की सफाई

अमरीका के आरोपों पर पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम एकतरफा परीक्षण-रोक नीति पर कायम हैं। न तो हमने पहले परमाणु परीक्षण किया था, न अब करने जा रहे हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम पारदर्शिता से दूर है।

TRN LIVE: *IPL 2026 : संजू सैमसन के बदले राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके से मांग लिए जडेजा-ब्रेविस* 

इंडियन प्रीमियर लीग 2026 सीजन के लिए एक बड़ा प्लेयर ट्रेड चर्चा में है। रिपोट्र्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अपने दो स्टार खिलाडिय़ों रविंद्र जडेजा और संजू सैमसन को आपस में बदलने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स द्वारा एक अतिरिक्त खिलाड़ी की मांग के कारण यह 18 करोड़ रुपए का संभावित स्वैप अटक गया है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान रॉयल्स इस सीधे स्वैप डील में सिर्फ रविंद्र जडेजा को ही नहीं, बल्कि सीएसके के युवा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस को भी शामिल करना चाहती है।

ब्रेविस ने फ्रेंचाइजी सर्किट में अपनी धाक जमाई है और आरआर का मानना है कि जडेजा को लेने के लिए उन्हें कुछ अतिरिक्त एसेट की जरूरत होगी, ताकि यह डील संतुलित हो सके। सीएसके हालांकि इस मांग को मानने के लिए तैयार नहीं है। फ्रेंचाइजी का स्पष्ट कहना है कि वे इस ट्रेड में किसी भी अतिरिक्त खिलाड़ी को शामिल नहीं करेंगे, खासकर युवा और प्रतिभाशाली डेवाल्ड ब्रेविस को। सीएसके का तर्क है कि जडेजा, जो दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं, अपने आपमें एक बहुत बड़ा एसेट हैं और उनकी कीमत 18 करोड़ रुपए है।

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी और महंगी अदला-बदली

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या दोनों टीमें इस गतिरोध को तोडक़र किसी समझौते पर पहुंच पाती हैं। अगर यह डील होती है, तो यह आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी और सबसे महंगी खिलाड़ी अदला-बदली में से एक होगी, जिसका टीमों की ताकत पर गहरा असर पड़ेगा।

TRNDKB: *आज खुलेगी करेक्शन विंडो, यूजीसी नेट दिसंबर फॉर्म में सुधार का मिलेगा सिर्फ एक मौका* 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सोमवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन फॉर्म भरा है और वे अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 करेक्शन विंडो 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार को सिर्फ एक बार ही फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा।

एक बार करेक्शन फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म फ्रीज हो जाएगा। उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे। यूजीसी नेट भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है। 1. जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति। 2. सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन। 3. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 आयोजित करेगी।

ऐसे करें फॉर्म में सुधार

सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करें। इसके बाद करेक्शन फीस को जमा कीजिए। आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

इनमें कर सकेंगे बदलाव

जन्मतिथि, कैटेगरी, पिता का नाम, माता का नाम।

इनमें नहीं होगा कोई तबदीली उम्मीदवार का नाम, जेंडर, फोटो और सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थायी और अस्थायी पता, एग्जाम सिटी (परीक्षा शहर)।

TRNDKB: *आज खुलेगी करेक्शन विंडो, यूजीसी नेट दिसंबर फॉर्म में सुधार का मिलेगा सिर्फ एक मौका* 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी सोमवार को यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन फॉर्म में सुधार/एडिट के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने यूजीसी नेट दिसंबर 2025 आवेदन फॉर्म भरा है और वे अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन करना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ह्वद्दष्ठ्ठद्गह्ल.ठ्ठह्लड्ड.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर जाकर कर सकेंगे। अभ्यर्थियों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर 2025 करेक्शन विंडो 10 नवंबर से लेकर 12 नवंबर रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। उम्मीदवार को सिर्फ एक बार ही फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा।

एक बार करेक्शन फॉर्म सबमिट होने के बाद फॉर्म फ्रीज हो जाएगा। उम्मीदवार दूसरी बार फॉर्म में करेक्शन नहीं कर पाएंगे। यूजीसी नेट भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है। 1. जूनियर रिसर्च फेलोशिप का अवॉर्ड और सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति। 2. सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन। 3. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कम्प्यूटर आधारित टेस्ट मोड में 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 आयोजित करेगी।

ऐसे करें फॉर्म में सुधार

सबसे पहले उम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए यूजीसी नेट दिसंबर, 2025 करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन करें। इसके बाद करेक्शन फीस को जमा कीजिए। आप सबमिट कर दीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

इनमें कर सकेंगे बदलाव

जन्मतिथि, कैटेगरी, पिता का नाम, माता का नाम।

इनमें नहीं होगा कोई तबदीली उम्मीदवार का नाम, जेंडर, फोटो और सिग्नेचर, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थायी और अस्थायी पता, एग्जाम सिटी (परीक्षा शहर)।

TRNDKB: *एसडीएम की आपत्तिजनक फोटो वायरल, शातिर ने महिला अधिकारी का सोशल मीडिया पर बनाया फर्जी अकाउंट* 

शिमला शहरी एसडीएम की सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। एसडीएम शिमला ने कहा कि शनिवार को सोशल मीडिया में उनका फर्जी सोशल मीडिया अकांउट बनाकर किसी ने आपत्तिजनक फोटो वायरल की है। फोटो देखने के बाद तुरंत उन्होंने एफआईआर दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि उनके पहले भी इस प्रकार के फर्जी अकाउंट बनाए थे, जिसको लेकर भी केस दर्ज किए हैं। ऐसे में जो भी इस प्रकार की हरकत कर रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इसे गंभीर साइबर अपराध मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अज्ञात लोगों ने एसडीएम की तस्वीरों का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई फर्जी अकाउंट बनाए थे। इन्हीं में से एक फर्जी अकाउंट से एआई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एसडीएम की आपत्तिजनक और भ्रामक तस्वीर अपलोड की गई। यह तस्वीर वायरल होने के बाद महिला अधिकारी को इसकी जानकारी मिली और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। एसडीएम ने कहा कि इस प्रकार के लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि यदि एक अधिकारी महिला की फोटो के साथ वह इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं, तो अन्य महिलाओं के साथ भी वे इस प्रकार की घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में इस प्रकार के लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए, ताकि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में इस प्रकार की गंदगी न फैला सके।

TRNDKB: *एक प्लग में ओवरलोडिंग, तो भडक़ेगी आग, सर्दियों में विद्युत उपकरणों के बेतरतीब उपयोग से बढ़ सकता है खतरा* 

बिजली के उपकरणों का बेतरतीब उपयोग सर्दियों में महंगा और खतरनाक हो सकता है। हीटिंग, प्रकाश और अन्य उपकरणों के अधिक उपयोग से बिजली का बिल बढ़ सकता है और असुरक्षित उपयोग से आग लगने या बिजली के झटके का खतरा हो सकता है। सर्दियों में बिजली उपकरणों के बेतरतीब उपयोग से महंगा पड़ सकता है। खासकर हीटिंग और प्रकाश उपकरणों के कारण आग या बिजली के झटके जैसी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकता है। सर्दियों के मौसम और सूखे के चलते आग की घटनाओं का क्रम फिर से शुरू हो गया है। अग्निशमन विभाग की मानें, तो सर्दियों में शार्ट सर्किट की वजह से ज्यादातर घरों में आग लगती है। सर्दियों में लोग बिजली उपकरणों का बेतरतीब तरीके से प्रयोग करते हैं। यही शार्ट-सर्किट की वजह बनती है। सर्दियों के दौरान लोग हीटर, पानी गर्म करने की तार और कई अन्य उपकरणों का प्रयोग करते हैं। ज्यादातर लोग एक ही प्लग से कई उपकरणों का प्रयोग करते हैं। एक ही प्लग पर ओवरलोडिंग से शार्ट-सर्किट होने की संभावना बढ़ जाती है।

दूसरी ओर बिजली के खराब स्विच भी शार्ट-सर्किट की वजह बन सकते हैं। ऐसे में सर्दियां शुरू होने से पहले इन्हें ठीक करवाने की जरूरत है। एक ही प्लग से कई उपकरणों का प्रयोग करने से बचें। सर्दियों के मौसम को लेकर अग्निशमन ने एड़वाईजरी जारी की है। अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि खाना बनाने के बाद गैस रेगुलटर से बंद करें, सर्दियों में आपने आसपास की जगह को साफ रखें। इसके अलावा घर के आसपास आग जलाते समय सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि सर्दियों में हीटर का प्रयोग करते समय साथ में कई ज्वलनशील वस्तु न हो। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दिनों में हाउस फायर की घटनाएं बढ़ रही है। ज्यादात्तर वजह शार्ट सर्किट है। ऐसे में सर्दियों में लोगों को बिजली उपकरणों का सावधानी से प्रयोग करना चाहिए। खासकर बिजली के खराब स्विच ठीक करवाए और एक ही प्लग पर ओवरलोंडिंग न करें।

TRN LIVE: *ई-परिवार पोर्टल से अब हर परिवार का डाटा ऑनलाइन, लोगों को अब नहीं लगाने पड़ेेंगे दफ्तरों के चक्कर* 

प्रदेश में परिवारों का 84 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शासन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार की पहल पर अब पंचायतों में रखे जाने वाले मैनुअल परिवार रजिस्टर को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। इसके लिए ई-परिवार पोर्टल तैयार किया गया है, जिससे हर ग्रामीण परिवार की जानकारी अब ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत राज्य के 19.24 लाख परिवारों में से 83.91 प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। अब तक 75.92 लाख सदस्यों का आधार ई-केवाईसी सत्यापन, 54.98 लाख लोगों की राशन कार्ड मैपिंग और 18.58 लाख पशुधन का पंजीकरण पोर्टल पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने अप्रैल, 2025 में डिजिटल परिवार रजिस्टर, डिजिटल बीपीएल रजिस्टर और डिजिटल पशुधन रजिस्टर की स्थापना तथा सभी डाटा को आधार ई-केवाईसी से सत्यापित करने के निर्देश दिए थे।

इसी दिशा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ई-परिवार पोर्टल के माध्यम से यह व्यापक सर्वेक्षण प्रारंभ किया। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि डिजिटल परिवार रजिस्टर से नागरिकों को अब पंचायत में बार-बार जाकर परिवार रिकॉर्ड संशोधित करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी परिवर्तन डिजिटल रूप से दर्ज किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सत्यापित परिवार डाटा के आधार पर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, आवास और किसान कल्याण योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं पारदर्शी रूप से मिलेगा। राघव शर्मा ने बताया कि डिजिटल परिवार रजिस्टर से पंचायतों एवं विभागों को रियल-टाइम परिवार आधारित डाटा उपलब्ध होगा, जिससे योजनाओं की निगरानी, मूल्यांकन और लक्ष्य निर्धारण अधिक सटीक होगा। डिजिटल बीपीएल और डिजिटल कैटल रजिस्टर के साथ यह पहल ग्रामीण आजीविका एवं कल्याण योजनाओं के लिए सशक्त आधार बनेगी। विभागों के बीच डाटा एकीकरण बढ़ेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी होगा।

ग्रामीणों को होगा फायदा

पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया ई-परिवार पोर्टल हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण प्रशासन को डिजिटल युग में ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। यह प्रणाली शासन में पारदर्शिता, दक्षता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करेगी तथा प्रत्येक ग्रामीण परिवार को योजनाओं का लाभ समय पर और समान रूप से प्राप्त होगा।

TRN LIVE: *ई-परिवार पोर्टल से अब हर परिवार का डाटा ऑनलाइन, लोगों को अब नहीं लगाने पड़ेेंगे दफ्तरों के चक्कर* 

प्रदेश में परिवारों का 84 प्रतिशत सर्वेक्षण पूरा

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल शासन की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार की पहल पर अब पंचायतों में रखे जाने वाले मैनुअल परिवार रजिस्टर को पूरी तरह डिजिटल बना दिया गया है। इसके लिए ई-परिवार पोर्टल तैयार किया गया है, जिससे हर ग्रामीण परिवार की जानकारी अब ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान के तहत राज्य के 19.24 लाख परिवारों में से 83.91 प्रतिशत परिवारों का सर्वेक्षण पूरा किया जा चुका है। अब तक 75.92 लाख सदस्यों का आधार ई-केवाईसी सत्यापन, 54.98 लाख लोगों की राशन कार्ड मैपिंग और 18.58 लाख पशुधन का पंजीकरण पोर्टल पर किया गया है। मुख्यमंत्री ने अप्रैल, 2025 में डिजिटल परिवार रजिस्टर, डिजिटल बीपीएल रजिस्टर और डिजिटल पशुधन रजिस्टर की स्थापना तथा सभी डाटा को आधार ई-केवाईसी से सत्यापित करने के निर्देश दिए थे।

इसी दिशा में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने ई-परिवार पोर्टल के माध्यम से यह व्यापक सर्वेक्षण प्रारंभ किया। पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि डिजिटल परिवार रजिस्टर से नागरिकों को अब पंचायत में बार-बार जाकर परिवार रिकॉर्ड संशोधित करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। सभी परिवर्तन डिजिटल रूप से दर्ज किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सत्यापित परिवार डाटा के आधार पर राशन कार्ड, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, आवास और किसान कल्याण योजनाओं का लाभ शीघ्र एवं पारदर्शी रूप से मिलेगा। राघव शर्मा ने बताया कि डिजिटल परिवार रजिस्टर से पंचायतों एवं विभागों को रियल-टाइम परिवार आधारित डाटा उपलब्ध होगा, जिससे योजनाओं की निगरानी, मूल्यांकन और लक्ष्य निर्धारण अधिक सटीक होगा। डिजिटल बीपीएल और डिजिटल कैटल रजिस्टर के साथ यह पहल ग्रामीण आजीविका एवं कल्याण योजनाओं के लिए सशक्त आधार बनेगी। विभागों के बीच डाटा एकीकरण बढ़ेगा और योजनाओं का क्रियान्वयन अधिक प्रभावी होगा।

ग्रामीणों को होगा फायदा

पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आरंभ किया गया ई-परिवार पोर्टल हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण प्रशासन को डिजिटल युग में ले जाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है। यह प्रणाली शासन में पारदर्शिता, दक्षता और उत्तरदायित्व सुनिश्चित करेगी तथा प्रत्येक ग्रामीण परिवार को योजनाओं का लाभ समय पर और समान रूप से प्राप्त होगा।

TRNDKB: *शादी से पहले ‘आशीर्वाद का उत्सव’, डिप्टी सीएम की पुत्री को शुभाशीष देने पहुंचे दिग्गज* 

राज्यपाल, राधास्वामी डेरा प्रमुख सहित कई हस्तियों ने दी शुभकामनाएं

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पुत्री डा. आस्था अग्निहोत्री एवं आईएएस अधिकारी सचिन शर्मा के ‘आशीर्वादोत्सव’ का आयोजन रविवार को किया गया। यह कार्यक्रम ऊना जिले के गोंदपुर जयचंद स्थित निज गृह परिसर में स्नेहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। धर्म, समाज, राजनीति, प्रशासन एवं सार्वजनिक जीवन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तित्वों के साथ ही हरोली एवं ऊना सहित प्रदेश और देश के विभिन्न राज्यों से पधारे विशिष्ट अतिथियों एवं नागरिकों ने नवयुगल को शुभाशीष एवं मंगलकामनाएं प्रदान कीं। समारोह में प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल एवं लेडी गवर्नर जानकी शुक्ला, राधास्वामी सत्संग डेरा व्यास के प्रमुख श्रद्धेय बाबा गुरिंद्र सिंह ढिल्लों तथा श्रीश्री 1008 जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने पधारकर आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, विधायक सतपाल सत्ती, विधायक आशीष बुटेल, विधायक नीरज नैय्यर, विधायक विवेक शर्मा, विधायक राकेश कालिया, सुदर्शन बबलू, हिमफेड चेयरमैन महेश्वर चौहान, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा सहित वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों तथा प्रदेश भर एवं हरोली क्षेत्र से आए लोगों ने भाग लेकर नवयुगल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उल्लेखनीय है कि विवाह की प्रमुख रस्में 22 नवंबर को पूर्णत: वैदिक परंपरानुसार संपन्न की जाएंगी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी अतिथियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्नेहपूर्ण उपस्थिति एवं शुभाशीष ने इस शुभ अवसर को और अधिक मंगलमय बना दिया।

TRNDKB: *ग्रामीणों की मांग, रंजना के कातिल को हो फांसी* 

गुस्साए लोग बोले, क्रिमिनल पर न की जाए कोई दया

गलत नीयत से नाबालिग युवक के कातिलाना हमले की शिकार हुई सासन की रंजना की मौत के बाद परिजनों तथा ग्रामीणों ने अपराधी को फांसी की सजा देने की मांग की है। रविवार को नेशनल हाइवे-103 पर महिला के शव को रखकर ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए इंसाफ मांगा। इनका कहना था कि अपराधी चाहे नाबालिग हो या बालिग उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए ताकि इस तरह के जघन्य अपराध दोबारा न हों। ग्रामीणों ने इस दौरान अपराधी के नाबालिग होने की बात पर भी आपत्ति जताई।

इनका कहना था कि अपराधी देखने में नाबालिग नहीं लगता है। वहीं मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए मृतक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने के लिए कहा। हमीरपुर के सासन क्षेत्र में नाबालिग युवक द्वारा गलत नीयत से महिला पर किए गए जानलेवा हमले ने पढ़े लिखे हमीरपुर को शर्मसार किया है। युवक ने दराटी तथा डंडे से महिला पर निर्मम वार किए जिस वजह से इसकी उपचार के दौरान मौत हुई है। नाबालिग अपराधी की उम्र 14 साल बताई जा रही है। इस उम्र में गलत नीयत से जघन्य अपराध को अंजाम देना चिंताजनक है। ग्रामीणों ने झनियारी क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। इनका कहना है कि यहां पर कई शिक्षण संस्थान संचालित हंै तथा नशे के प्रचलन की बात सामने आ रही है।

विधायक और कांग्रेस नेता भी मौके पर पहुंचे

मृतक महिला रंजना कुमारी के शव को एनएच-103 पर रखकर ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक अशीष शर्मा मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मृतका के परिजनों से बात की तथा उचित कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं कांग्रेस नेता डा. पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर मौजूद रहे तथा उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की बात कही।

ग्रामीणों के प्रदर्शन से एनएच पर फंसी गाडिय़ां

महिला की निर्मम हत्या के मामले में गुस्साए ग्रामीणों के चक्का जाम की वजह से नेशनल हाइवे -103 पर आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई तथा वाहनों में सफर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वाहनों की लंबी कतारें नेशनल हाइवे-103 पर लगी रहीं। महिला के शव को सडक़ पर रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने माना की मार्ग के बाधित होने से लोगों को परेशानी हो रही है, लेकिन उनका कथन था कि मृतक महिला को इंसाफ मिलना बहुत जरूरी है।

TRNDKB: RSS प्रमुख बोले- स्थाई शांति के लिए भारत को “पाकिस्तान की भाषा बोलनी” होगी

बेंगलुरु। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ स्थाई शांति के लिए भारत को “पाकिस्तान की समझ में आने वाली भाषा में बात करनी चाहिए”, जिसमें शक्ति, आत्मनिर्भरता और प्रभावी ढंग से जवाब देने की क्षमता का समावेश हो। मोहन भागवत संघ स्थापना के 100 वर्ष पूरे पर होने के उपलक्ष्य में बेंगलुरु में आयोजित व्याख्यान शृ्ंखला के तहत एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत अपनी ओर से शांति बनाए रख सकता है, लेकिन स्थायी स्थिरता पाकिस्तान की पारस्परिक प्रतिक्रिया की इच्छा पर निर्भर करेगी। उन्होंने अगले दशक में द्विपक्षीय संबंधों में स्थिरता प्राप्त करने के लिए एक व्यावहारिक दृष्टिकोण की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें तैयारी, प्रतिरोध और रचनात्मक जुड़ाव पर ज़ोर दिया गया।

उन्होंने कहा, “जब तक पाकिस्तान भारत को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियां जारी रखेगा, इसलिए शांति के किसी भी दृष्टिकोण में तत्परता, दृढ़ता और सहयोग का समावेश होना चाहिए।” मोहन भागवत ने ज़ोर देकर कहा, “हमें पाकिस्तान की समझ में आने वाली भाषा में बात करनी होगी जो ताकत, आत्मनिर्भरता और प्रभावी ढंग से जवाब देने की क्षमता है और तभी शांति स्थायी हो सकती है।” उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत को एक ईमानदार और सहयोगी पड़ोसी बने रहना चाहिए और अपने हितों की रक्षा करते हुए पाकिस्तान की प्रगति का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने कहा, “समय के साथ यह दृष्टिकोण पाकिस्तान को संघर्ष का स्रोत बनने के बजाय भारत की प्रगति के साथ जुड़ा एक शांतिपूर्ण पड़ोसी बनने के लिए प्रोत्साहित कर सकता है।”

मोहन भागवत ने भारत की ओर से शांति बनाए रखने, किसी भी विश्वासघात का मुक़ाबला करने के लिए तैयार रहने और आपसी समझ को बढ़ावा देने के लिए रचनात्मक रूप से बातचीत करने का एक समग्र रणनीतिक संयोजन बताया। भागवत ने रोहिंग्याओं सहित अवैध घुसपैठ को बढ़ावा देने वाली ऐतिहासिक, प्रशासनिक और सामाजिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुये कहा कि कुछ स्थानों पर सीमा क्षेत्रों में कमजाेर सुरक्षा स्थितियों का फायदा उठाकर घुसपैठ की जा रही है।

RSS प्रमुख ने कहा कि भारत की कई वर्तमान सीमाएं “अप्राकृतिक” हैं और औपनिवेशिक शासन के दौरान मनमाने ढंग से खींची गई थीं जिससे देश का विभाजन हो गया था। उन्होंने इस तरह के सीमांकन में मौजूद विसंगतियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि कुछ इलाकों में रसोई बांग्लादेश में हो सकती है जबकि शौचालय भारत में। उन्होंने कहा, “ऐसे विभाजन पूर्ण बंदोबस्ती को जटिल बना देते हैं।”

मोहन भागवत ने ज़ोर देकर कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित और सुदृढ़ हों ताकि प्रशासनिक खामियों का फायदा उठाकर अवैध प्रवास और संगठित गिरोहों की गतिविधियों को रोका जा सके। भ्रष्टाचार और सामाजिक मिलीभगत को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि इन मुद्दों को ठीक करने के लिए सरकार की कड़ी कार्रवाई और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की ज़रूरत है। भागवत ने इस बात पर ज़ोर दिया कि सीमाओं को सुरक्षित करना राष्ट्रीय सुरक्षा, भारत की संस्कृति के संरक्षण और एकता बनाए रखने के लिए ज़रूरी है।

TRNDKB: 👇👇👇👇

*बगैर रजिस्ट्री भी मान्य होगा समझौता, पारिवारिक संपत्ति बंटवारे पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*

सुप्रीम कोर्ट ने पारिवारिक संपत्ति बंटवारे से जुड़े एक मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि बिना रजिस्ट्री वाला पारिवारिक समझौता बंटवारा साबित करने के लिए पूरी तरह मान्य होगा। कोर्ट ने कहा कि अपंजीकृत पारिवारिक समझौता टाइटल स्थापित नहीं कर सकता, लेकिन साक्ष्य के रूप में मान्य होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालतों ने कानून की गलत व्याख्या की थी। जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस संदीप मेहता और जस्टिस एनवी अंजनिया की बैंच ने कर्नाटक हाई कोर्ट और ट्रायल कोर्ट के फैसलों को निरस्त कर दिया।

उनका कहना है कि निचली अदालतों ने गलत फैसला सुनाया था। अपीलकर्ता के पक्ष में ये दस्तावेज होने के बावजूद निचली अदालतों ने दो भाइयों के पंजीकृत त्यागपत्रों और 1972 के पारिवारिक समझौते को नजरअंदाज कर दिया था। उन्होंने संपत्ति को संयुक्त परिवार की संपत्ति मानकर सभी वारिसों में बराबर बांटने का आदेश दे दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि निचली अदालतों ने कानून का गलत इस्तेमाल किया और कहा कि पंजीकृत त्यागपत्र स्वयं में वैध होता है और इसे लागू करने की कोई अतिरिक्त शर्त नहीं होती। मगर पंजीकृत पारिवारिक समझौता टाइटल स्थापित नहीं कर सकता, लेकिन साक्ष्य के रूप में मान्य होगा।

संपत्ति बंटवारे में यह होता है पारिवारिक समझौता

पारिवारिक समझौता की अगर बात करें, तो यह परिवार के सदस्यों के बीच संपत्ति (जैसे पैतृक या संयुक्त संपत्ति) के बंटवारे या विवाद निपटारे का एक लिखित या मौखिक समझौता होता है। इसका उद्देश्य परिवार में शांति बनाए रखना और भविष्य के मुकदमों से बचना है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फैमिली सेटलमेंट को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, क्योंकि यह परिवार की एकता को बनाए रखता है।

TRNDKB: *व्यवस्था पतन की राह पर चल रही सरकार, जयराम बोले, योजनाएं-संस्थान बंद करने में ही लगा दिए तीन साल*

सुजानपुर में नारी सम्मान समारोह के दौरान बोले नेता प्रतिपक्ष, योजनाएं-संस्थान बंद करने में ही लगा दिए तीन साल

प्रदेश की कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन तीन साल में जिस तरीके का काम सरकार ने किया है, उसे देखकर तो यही लगता है कि इस सरकार ने व्यवस्था पतन की राह चुनी है। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का। रविवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के सराकड़ में सर्वकल्याणकारी संस्था के नारी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि जयराम ठाकुर की सरकार ने कोई विकास नहीं कराया, जबकि तीन साल हो गए और वह हमारी सरकार द्वारा खोले गए संस्थान ही बंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के पांच विधानसभा क्षेत्र में कोई भी ऐसा विधानसभा क्षेत्र नहीं होगा, जहां पर उन्होंने दो दर्जन डेढ़ दर्जन संस्थाओं को बंद न किया हो। प्रदेश भर में हजारों संस्थान बंद किए और हमारी दर्जनों योजनाओं को अधर में छोड़ दिया। नई योजनाएं चलना तो छोड़ दीजिए, वह पूर्व सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को भी नहीं चला पाए।

जयराम ने कहा कि वह निजी तौर पर किसी के खिलाफ बोलना पसंद नहीं करते हैं,

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला