आज दोपहर का मुख्य समाचार पत्र ✉ *चुराह के चांजू क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। निजी बस चांजू से चंबा जा रही थी, जब खल्ली नामक जगह पर पहुंची तो सड़क धंसने से बस लटक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।*

*बहराइच में दिल दहलाने वाली घटना, 2 नाबालिगों की हत्या के बाद परिवार संग खुद को लगाई आग; 6 की मौत*

Oct 3, 2025 - 15:01
 0  1
आज दोपहर का मुख्य समाचार पत्र ✉ *चुराह के चांजू क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। निजी बस चांजू से चंबा जा रही थी, जब खल्ली नामक जगह पर पहुंची तो सड़क धंसने से बस लटक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।*

TRNDKB: *हिमाचल में तय होंगे फ्लड जोन, बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य रोकने को आएगा नया कानून* 

हिमाचल में आपदा से सबक लेते हुए पहली बार फ्लड जोन तय होंगे और ऐसे जोन में नया निर्माण रोकने के लिए बाकायदा कानून लाया जाएगा। साथ में संवेदनशील क्षेत्रों में प्रॉपर्टी का बीमा भी किया जाएगा। यानी हिमाचल में डिजास्टर रिस्क इंश्योरेंस पर पहली बार काम हो रहा है। ये कदम हिमाचल सरकार को वल्र्ड बैंक से मिले 2687 करोड़ के प्रोजेक्ट में उठाए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का नाम रेडी- एचपी यानी रेसिलियंट एक्शन फॉर डिवेलपमेंट एंड डिजास्टर रिकवरी रखा गया है। प्रोजेक्ट में 537 करोड़ की हिस्सेदारी राज्य सरकार की होगी, जबकि 2150 करोड़ वल्र्ड बैंक देगा। इसकी अवधि वर्ष 2024 से 2019 तक रखी गई है और दिसंबर में लोन एग्रीमेंट साइन होना है। आजकल वल्र्ड बैंक का मिशन हिमाचल के दौरे कर रहा है। फंडिंग एजेंसी के एक दल ने सिराज विधानसभा क्षेत्र के जंजैहली का दौरा भी किया है। पिछले सप्ताह बैंक का मिशन लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, ऊर्जा विभाग और स्टेट रूरल लाइवलीहुड मिशन से मिलकर गया है। अगले हफ्ते यह दल फिर से हिमाचल आ रहा है। वल्र्ड बैंक इस प्रोजेक्ट में हिमाचल में पहली बार फ्लड जोनेशन तय कर रहा है।

हिमाचल की नदियों के हाई फ्लो लेवल से फ्लड जोन तय होंगे। इनमें नई कंस्ट्रक्शन को रोकने के लिए राज्य सरकार कानून बनाएगी। यह देखा गया है कि हिमाचल के कई हिस्सों में टीसीपी के नियमों से हो रहे निर्माण से हादसे नहीं रुक रहे हैं। यदि फ्लड जोन में सरकारी इन्फ्रास्ट्रक्चर या निजी भवन बनाया जाएगा तो उसके लिए आपदा राहत की कोई स्कीम नहीं होगी। इसके साथ डिजास्टर रिस्क इंश्योरेंस प्रणाली को भी लागू किया जाएगा, ताकि जो लोग अपनी प्रॉपर्टी का बीमा करवाना चाहते हैं, उन्हें इसकी सुविधा मिल सके। विश्व बैंक की टीम ने इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार के अधिकारियों से कई स्तर की बैठकें की हैं। वल्र्ड बैंक चाहता है कि आपदा राहत पर यदि हिमाचल में काम करना है, तो वह सस्टेनेबल होना चाहिए। यही वजह है कि ऐसे क्षेत्रों में नया निर्माण रोका जा रहा है, जहां बाढ़ का पानी पहुंच सकता है।

आपदा पर दो प्रोजेक्ट एक साथ चलेंगे

हिमाचल सरकार को पोस्ट डिजास्टर नीड एसेस्मेंट के तहत भी 2006 करोड़ भारत सरकार से मिल रहे हैं, लेकिन यह सिर्फ 2023 की बरसात में हुए नुकसान के बदले हैं और इस नुकसान की भरपाई पर खर्च होंगे। वल्र्ड बैंक का एचपी रेडी प्रोजेक्ट 2023 से 2025 के बीच हुई क्षति के पुनर्निर्माण पर काम करेगा। इसलिए इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार इस साल हुए नुकसान के काम भी कर सकती है। आपदा राहत के लिए हिमाचल में दो प्रोजेक्ट अब एक साथ काम करेंगे।

TRNDKB: *Kullu Dussehra: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का भव्य आगाज* 

दुनिया के सबसे बड़े देव समागम के हजारों भक्त बने गवाह, भगवान का रथ खींचकर विदेशियों ने भी कमाया पुण्य

भगवान रघुनाथ जी की अलौकिक रथयात्रा और अनूठे देव-मानस मिलन के साथ गुरुवार को देश-दुनिया के सबसे बड़े देव समागम ‘अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा’ उत्सव का भव्य आगाज हुआ। भगवान राघव की विस्मृत कर देने वाली इस भव्य रथयात्रा में देवी हिडिंबा, बिजली महादेव, ज्वाणी महादेव, देवता नाग धूमल समेत ठारा करड़ू देवताओं ने भाग लेते हुए धरा पर हुए इस सबसे बड़े देव समागम में चार चांद लगा दिए। ठीक साढ़े चार बजे शुरू हुई भगवान रघुनाथ की इस अद्भुत, अलौकिक, अद्वितीय रथयात्रा में घाटी के काफी संख्या में देवी-देवताओं ने हिस्सा लेकर रथयात्रा की शोभा को बढ़ा दिया। हिमाचल प्रदेश के हजारों श्रद्धालु इस पल के साक्षी बने। हजारों की संख्या में लोगों ने अधिष्ठाता देव भगवान रघुनाथ के रथ को खींचकर पुण्य भी कमाया। इतना ही नहीं, विदेशी सैलानी भी इस अद्भुत व अलौकिक नजारे को अपने कैमरे में कैद करने के लिए उत्साहित नजर आए। ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ ढालपुर गूंज उठा। भगवान रघुनाथ के साथ देवी-देवताओं की शक्तियां वाद्य यंत्रों की धुनों के साथ चारों तरफ फैलीं, तो हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने अपने आप में यह महसूस किया कि सचमुच उन्हें प्रगट रूप में आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

प्राचीन वाद्य यंत्रों ढोल, नगाड़ों, नरसिंगों, करनाल, भाणा, घंटी की देव स्वरलहरियों पर ढालपुर में हुए भव्य देव मिलन ने हजारों लोगों को स्वर्गलोक जैसी अनुभूति करा दी। हजारों लोगों ने अपने-अपने ईष्ट देवी-देवताओं के आगे सिर झुकाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। आस्था के इस सैलाब में हर कोई राम रंग में ही रंगा हुआ नजर आया। अपनी ही धुन में नाचते देवलुओं ने रघुनाथ की भव्य रथयात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं में भी जोश भर दिया। भक्तों ने भगवान रघुनाथ जी के रथ को खींचते हुए आगे बढ़ाया। फिर यह रथ ढालपुर मैदान के बीच बने अस्थायी कैंप के सामने पहुंचे। जहां भगवान रघुनाथ को ठहराया। बाकी देवताओं को भी यहीं और आसपास बने अस्थायी शिविरों में ठहराया गया। इस देव महाकुंभ के नजारे के साक्षी राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बने। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक भुवनेश्वर गौड़, विधायक सुरेंद्र शौरी, महिला आयोग की अध्यक्षा विद्या नेगी, उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश, एसपी कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन भी इस अवसर पर मौजूद थे।

राज्यपाल परिवार संग बने देव महाकुंभ के साक्षी

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अपने परिवार के साथ विश्व के सबसे बड़े देव महाकुंभ के साक्षी बने। अंतरराष्ट्रीय दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल ने इस दौरान भगवान रघुनाथ से आशीर्वाद भी लिया। देव संस्कृति की अनूठी परंपरा देख वह भी पुलकित नजर आए।

तहसीलदार और देवता के हारियानों में झड़प

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ढालपुर का वीडियो

तहसीलदार कुल्लू पर देवलुओं के साथ अभद्रता का आरोप

विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी तहसीलदार पर उठाए सवाल

ढालपुर मैदान पर चल रहे दशहरा उत्सव के दौरान तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव और देवता भृगु ऋषि के देवलुओं के बीच झड़प हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि देवलू तहसीलदार कुल्लू को खींचकर ले जा रहे हैं और देवता भृगु ऋषि के समक्ष भी तहसीलदार के द्वारा माफी मांगी गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम तहसीलदार कुल्लू की देवता के देवलू से किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिसके चलते देव समाज से जुड़े लोग नाराज थे। ऐसे में गुरुवार दोपहर के समय जब तहसीलदार कुल्लू ढालपुर का निरीक्षण कर रहे थे, तो इस दौरान काफी संख्या में लोग आए और उन्हें देवता के शिविर तक ले गए।

इस दौरान तहसीलदार को देवता से माफी मांगने की भी बात कही। प्रशासन भी अपने स्तर पर इस मामले की जांच में जुट गया है। वहीं, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने तहसीलदार की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि साल 2023 में भी तहसीलदार कुल्लू के द्वारा देवी-देवताओं के शिविरों को हटाया गया था और उस दौरान भी देव समाज ने तहसीलदार का विरोध किया था। साल 2024 में भी इनकी कार्य प्रणाली संतोषजनक नहीं रही और विधानसभा में भी इनके खिलाफ प्रस्ताव लाया गया है। कांग्रेस की सरकार के द्वारा पता नहीं क्यों इस तरह के अधिकारी को कुल्लू में तैनाती दी गई है, जबकि देव समाज से जुड़े लोगों के साथ अभद्रता करने के आरोप में तहसीलदार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

TRNDKB: *बंगाणा में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियां डूबी, पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज* 

मंदिर जाने के बहाने निकली थीं तीनों, नाले में नहाते हुए गहरे पानी में डूबीं

पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेजे

बंगाणा उपमंडल के तहत बल्ह पंचायत के परनोलियां सन्हाल गांव में गुरुवार को दो सगी बहनों सहित तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुशी (14) पुत्री मंजीत सिंह निवासी परनोलियां सन्हाल, कोमल (12) व सोनाक्षी (14) पुत्री अजय कुमार मूल निवासी लिदकोट के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों बच्चियों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परनोलियां सन्हाल गांव से खुशी, कोमल व सोनाक्षी शाम करीब पांच बजे अपने घरों से मंदिर में माथा टेकने के लिए निकली थीं। आशंका जताई जा रही है कि इसी बीच तीनों बच्चियां घर से करीब आधा किलोमीटर दूर पड़ते एक नाले में नहाने उतर गईं और इस दौरान नाले के गहरे पानी में डूब गईं। करीब छह बजे खुशी के पिता मंजीत सिंह नाले के समीप से गुजरे तो उन्होंने नाले के पास बच्चियों की चप्पलें पड़ी देखीं।

जिसके बाद मंजीत ने तुरंत शोर मचाया व आसपास के लोगों को एकत्रित किया। इसी दौरान उन्होंने नाले से बेसुध पड़ी बच्चियों को बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद ग्रामीणों की मदद से तीनों बच्चियों को थानाकलां अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया। मृतक कोमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सन्हाल में सातवीं कक्षा तथा खुशी व सोनाक्षी नवमीं कक्षा की छात्राएं थीं। मामले की सूचना मिलते ही बंगाणा पुलिस टीम भी मौका पर पहुंच गई। इस दुखदायी घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। घटना के समय मृतक कोमल व सोनाक्षी के माता-पिता घर पर नहीं थे तथा लुधियाना दवाई लेने गए थे। कोमल व सोनाक्षी के पिता अजय लुधियाना में ही प्राइवेट नौकरी करते हैं, जबकि मृतका खुशी के पिता मंजीत सिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करते है। उधर, एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बल्ह पंचायत के तहत परनोलियां सन्हाल गांव में नाले में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हुई है। तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेजे गए हैं। इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

TRNDKB: *डिजिटल आज़ादी की ओर बड़ा कदम, Whatsapp के लिए खतरे की घंटी, स्वदेशी App ने मचाया तहलका* 

खास खबर में आज बात उस डी़जिटल प्लैटफोर्म की करेंगे जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग करते हैं। जो काम करता है आपको अपने दोस्तों दूर रह रहे परिवार के सदस्यों के करीब लाने का- ये प्लेटफोर्म है whatsapp- देखिए आज गांधी जयंती थी। दिन भर महात्मा गांधी और उनकी शिक्षाओं को याद किया गया। महात्मा गांधी अक्सर स्वदेशी की बात करते थे। वो मानते थे – “स्वदेशी केवल एक विचार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता की राह है। मौजूदा केंद्र सरकार भी आत्मनिर्भरता का ही अलख जगा रही है। लोकल फॉर वोकल, मेंड इन इंडिया जैसे कई प्रोजेक्ट- स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए ये चलाए जा रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे की आखिर हम कहना क्या चाह रहे हैं। भला स्वदेशी आंदोलन का विदेशी मैसेजिंग ऐप्प whatsapp से क्या लेना देना। तो चलिए अब आप को आसान भाषा में बताते हैं की क्या आखिर क्यों इन दिनों whatsapp के लिए भारत में खतरे की घंटी बज रही है, और क्यों ये स्वदेशी के साथ whatsapp चर्चा में हैं।

दरअसल जिस तरह खादी, चर्खा और स्वदेशी आंदोलन ने भारत को आज़ादी की राह दिखाई, आज वैसा ही संदेश डिजिटल दुनिया में एक भारतीय मैसेजिंग ऐप “अरट्टई” दे रहा है। आज जब हम विदेशी ऐप्स पर निर्भर हैं, हमारे निजी डेटा की सुरक्षा अक्सर सवालों में घिरी रहती है, तब इस देशी एप्प अरट्टई ने भारत के बाजार में तहलका मचा दिया है। भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho का मैसेजिंग ऐप है। जो बिल्कुल whatsapp की तरह है। zoho चेन्नई की कंपनी है। यह वही कंपनी है जिस पर पिछले दिनों आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शिफ्ट होने की बात कही थी। यह पूरी तरह से मेड इन इंडिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीते दिनों लिखा था । Arattai इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप, फ्री, इस्तेमाल में आसान, सुरक्षित और ‘मेड इन इंडिया’ है। हालांकि अरट्टई शब्द भले ही आपको साधारण भाषा में बोलने सुनने में थोड़ा अलग लगे लेकिन आपको बता दें कि अरट्टई नाम का तमिल में अर्थ “इस्टैंट चैट” होता है…दावा किया जा रहा है कि अरट्टई (Arattai) लो इंटरनेट एरिया और सस्ते स्मार्टफोन पर भी आसानी से काम करेगा।

अभी कुछ समय पहले ही इस ऐप्प को लॉन्च किया गया था, लेकिन आपको ये जान कर हैरानी होगी की लोग इस ऐप्प को लेकर एक दम क्रेजी हो चुके हैं। चारो तरफ इसकी चर्चा हो रही है। बहुत से लोग व्हाटस्अप से अब इस स्वदेशी एप्प पर शिफ्ट हो रहे हैं। भारत के डाउनलोड चार्ट में टॉप पर पहुंच गया है। इस ऐप्प के कुछ ही दिनों में 1 मीलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। प्ले स्टोर पर इसे 4.7 की रेटिंग मिली है, और लगभग 70 हजार से ज्यादा लोगों ने रिव्यू किया है। और रोजाना अब इसे 3 लाख से ज्यादा डाउनलोड इसे मिल रहे हैं।

दावा किया जा रहा है कि- Zoho कंपनी की और से बनाया गया यह ऐप फीचर्स से भरपूर और सुरक्षा के मामले में किसी भी विदेशी ऐप की तरह हाई-फाई है। इस ऐप के जरिए बेहद आसानी से चैटिंग, फोटो-वीडियो शेयरिंग, वॉइस नोट्स, ऑडियो और वीडियो कॉल किए जा सकते हैं। इस ऐप को इस तरह से डिजाइन किया गया है किसी भी उम्र का व्यक्ति इसे आसानी से इस्तेमाल कर सकता है। Zoho का दावा है कि इसमें सुरक्षा और प्राइवेसी का अच्छे से ध्यान रखा गया है। कहा ये भी जा रहा है कि इस ऐप को इस तरह के डेवलप किया गया है कि ये फोन की कम मेमोरी को यूज करता है। इससे आपकी बैटरी पर भी कम लोड पड़ता है। साथ ही स्टोरीज और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स भी इस ऐप में मिलते हैं। यह ऐप्प ऐप्पल स्टोर पर भी उपल्बध है। यानि की सीधे तौर पर देखा जाए तो इस ऐप्प को लोग भारत में whatsapp को टक्कर देने वाला मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग यहां तक कह रहे हैं कि अरट्टई को अपनाना डिजिटल स्वदेशी आंदोलन का हिस्सा है। स्वदेशी ऐप्प के इस्तेमाल से आपके डेटा के चोरी होने का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है, वहीं दूसरी और एक और चर्चा भी तेज हो गई है। आज जब भारत दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल आबादी रखता है, तो क्या ऐसे में क्या हम हमेशा दूसरों के ऐप्स के उपभोक्ता बने रहेंगे या फिर अपनी तकनीकी शक्ति खुद गढ़ेंगे। जैसे चर्खे ने आज़ादी के आंदोलन को गति दी, वैसे ही अरट्टई डिजिटल युग में आत्मनिर्भर भारत का पहचान बन कर तो जरूर उभर रहा है लेकिन क्या ये अपने लक्ष्य में कामयाब हो पाता है या फिर नहीं। ये अहम सवाला है । क्योंकि सव्देशी ऐप्प के सामने कई चुनौतियां हैं….Arattai के आने से पहले भी Hike, जैसे कई ऐप्स WhatsApp को चुनौती देने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सफल नहीं हो पाए। अब देखना होगा कि ये स्वदेशी एप्प क्या whatsapp से टेक्नोलोजी के मामले में कम्पीट कर पाता है या नहीं

TRNDKB: *हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 5 अक्तूबर को यलो, 6 को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी* 

4 अक्तूबर को होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

5 अक्तूबर को 9 जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट

6 अक्तूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से हिमाचल प्रदेश के कई भागों में तीन दिन भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का येलो-ऑरेंज अलर्ट है। हालांकि बुधवार रात को भी लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है। जिससे अब प्रदेश में ठंड बढऩे लग गई है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार अब ठंड लगातार बढ़ती रहेगी। वहीं शिंकुला दर्रे में करीब साढ़े सात सेंटीमीटर ताजा बर्फ गिरी। है। वहीं कांगड़ा जिले के धर्मशाला, पालमपुर के साथ लगते इलाकों और हमीरपुर में गुरुवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में धूप खिलने के साथ हल्के बादल छाए रहे। प्रदेश में तीन अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले हफ्ते के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पांच से सात अक्टूबर के बीच प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफानी हवाओं की संभावना है। इस दौरान पहाड़ी और मैदानी दोनों इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तीन और चार अक्टूबर को प्रदेश के निचले और मध्य क्षेत्रों में हल्की बारिश का क्रम रहेगा।

पांच अक्टूबर से मौसम पूरी तरह बिगड़ जाएगा। बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चंबा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिलों में इस दिन ओलावृष्टि, भारी बारिश, गर्जन-तडि़त और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है। 6 और 7 अक्टूबर को मौसम और अधिक खराब होगा। इन दो दिनों में चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और सोलन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इससे बादल फटने, फ्लैश फ्लड, भूस्खलन और सडक़ें बंद होने की घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। वहीं 8 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान भूस्खलन, मलबा गिरने और जलभराव की स्थिति बन सकती है। बागवानी और खेती को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है। ट्रैफिक जाम और सडक़ हादसों की संभावना को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों, नदियों और नालों के किनारे जाने से परहेज करने की सलाह दी गई है। विभाग ने प्रशासन को अलर्ट रहने और राहत-बचाव दलों को तैनात रखने के निर्देश जारी किए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 4 अक्तूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 4 से 8 अक्तूबर तक कई भागों में भारी बारिश, अंधड़ चलने व ओलावृष्टि होने का पूर्वानुमान है। 2 से 4 अक्तूबर तक कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। 5 अक्तूबर को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होगी। 6 अक्तूबर को अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है, कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। चोटियों पर बर्फबारी होगी। 7 अक्तूबर को भी राज्य के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 8 अक्तूबर को भी कुछ स्थानों पर बारिश जारी रहने के आसार हैं। विभाग ने 5 और 7 अक्तूबर के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 7 अक्तूबर के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

इन जिलो में भारी बारिश-बर्फबारी, ओलावृष्टि का अलर्ट

मौसम विभाग ने 5 अक्तूबर के लिए किन्नौर व लाहौल-स्पीति को छोडक़र सभी के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 6 अक्तूबर को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला के लिए भारी बारिश, अंधड़ व ओलावृष्टि, जबकि किन्नौर व लाहौल-स्पीति के लिए बारिश के साथ भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान

अगले 2-3 दिनों के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। शिमला में न्यूनतम तापमान 14.2, सुंदरनगर 18.8, भुंतर 16.4, कल्पा 8.4, धर्मशाला 16.6, ऊना 19.2, नाहन 20.3, पालमपुर 15.0, सोलन 16.7, मनाली 13.1, कांगड़ा 18.8, मंडी 19.6, बिलासपुर 20.6, हमीरपुर 18.7, कुफरी 13.7, कुकुमसेरी 7.6, नारकंडा 10.8, भरमौर 15.3, रिकांगपिओ 13.0, बरठीं 19.3, पांवटा साहिब 23.0, ताबो 4.3 व बजौरा में 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

TRNDKB: *हिमाचल को मिला फेस्टिवल सीजन का तोहफा, केंद्र ने दी 843 करोड़ की अतिरिक्त किस्त* 

त्योहारी सीजन को देखते हुए केंद्र सरकार ने केंद्रीय करों में राज्यों के हिस्सेदारी के तौर पर हिमाचल के 843 करोड़ रुपए की अतिरिक्त किस्त जारी की है, ताकि राज्य अपनी स्पेंडिंग बढ़ा सकें और विकास योजनाओं को गति दे सके। यह पैसा आ गया है, जबकि 10 अक्तूबर को इस महीने की रूटीन किस्त अलग से आएगी। भारत सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने कुल 1,01,603 करोड़ की राशि राज्यों में बांटी है। इस हिस्सेदारी के तौर पर हिमाचल को 843 करोड़ मिले हैं। इस किस्त के अलावा रूटीन किस्त 10 अक्तूबर को आएगी। भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने यह राशि जारी करने के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया है।

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए तथा राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उनके विकास संबंधी व्यय को वित्तपोषित करने में सक्षम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने पहली अक्तूबर को राज्य सरकारों को 1,01,603 करोड़ का अतिरिक्त कर हस्तांतरण जारी किया है। हिमाचल प्रदेश को इस राशि के अंतर्गत 843 करोड़ मिले हैं। उन्होंने कहा कि लगातार केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश को सहायता राशि भेज रही है और ऐसा कोई सा त्योहार नहीं, जहां हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा कुछ मिला नहीं है।

सीएम बोले; रूटीन किस्त है, थोड़ा एडवांस मिल गई

रिज पर गांधी जयंती कार्यक्रम के लिए आए मुख्यमंत्री सुक्खू से जब इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने कहा कि यह रूटीन किस्त है। फर्क सिर्फ इतना है कि 10 दिन पहले मिल गई है। राज्य सरकार अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिमाचल दौरे के दौरान घोषित किए गए 1500 करोड़ रुपए के आपदा राहत पैकेज का इंतजार कर रही है। यह पैसा अभी तक हिमाचल को नहीं मिला। न ही यह जानकारी सामने आई है कि किस फार्मूले के तहत यह पैकेज दिया जाएगा?

TRNDKB: *KCC Bank: केसीसी बैंक को स्थायी एमडी का इंतजार, कभी किसी को चार्ज, तो कभी किसी को मिल रही जिम्मेदारी* 

अपने इतिहास के 100 साल पूरे करने वाला बैंकिंग क्षेत्र का हिमाचल का प्रमुख एवं बड़ा संस्थान केसीसी बैंक स्थायी एमडी को तरस रहा है। पिछले लंबे समय से बैंक प्रबंधन का काम अतिरिक्त कार्यभार से चलाया जा रहा है। इससे काम करने वाले बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी पशोपेश की स्थिती बनी हुई है। हालात यह है कि कभी एक तो कभी दूसरे अधिकारी को अतिरिक्त कार्यभार का जिम्मा सौंपा जा रहा है। हालात यह हैं कि इस बार तो कुछ दिनों में ही सेटलमेंट आफिसर संदीप कुमार की जगह नगर निगम धर्मशाला के कमीश्रर जफर इकवाल को अतिरिक्त जिम्मा सौंप दिया है।

हालांकि इससे पहले भी उनके पास कार्यभार रहा है। बैंक से जुड़े हजारों लोगों के मन में यही सवाल उठ रहे हैं कि एक शताब्दी पूरी कर चुके बैंक में आखिर इन दिनों खेल क्या चल रहा है। इससे बैंक की वित्तीय सेहत पर क्या असर पड़ेगा। ऐसे अनेकों सवाल बैंक से जुड़े खाताधारक, बैंक के अधिकारी, कर्मचारी व सहकारी समितियों से जुड़े लोग उठा रहे हैं।

लगभग सवा लाख खाताधारक जुड़े

निचले हिमाचल के पांच जिलों में केसीसी की 216 शाखाओं में लगभग सवा लाख से अधिक खाताधारक बैंक से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं बैंक के साथ डेढ़ हजार के करीब सहकारी समितियों जुड़ी हुई हैं, जिनकी जमा पंूजी कांगड़ा बैंक में है। ऐसे में बैंक को नियमित एमडी न मिल पाने से अब लोग व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं। बैंक में हुई लोन व अन्य वित्तीय अनियमितताओं के कारण भी लोगों का भरोसा डगमगा है। ऐसे में सरकार को प्रदेश के इस अहम वित्तीय संस्थान पर जनता का भरोसा कायम रखने के लिए कड़े निर्णय लेने के साथ साथ व्यवस्था में भी सुधार करने होंगे।

TRNDKB: *फूंकने से पहले छीन लिया पुतला, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने जलाने थे विधायाकों के पुतले, ऐन वक्त पर पहुंची पुलिस* 

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने प्रदेश सरकार सहित 68 विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गुरुवार को कुनिहार में विजयदशमी के मौके पर संगठन की ओर से 68 विधायकों के सामूहिक पुतले को फूंकने का कार्यक्रम रखा गया था, हालांकि वहां पर पहले से ही मौजूद भारी पुलिस बल ने कार्यकर्ताओं से पुतला छीन लिया और उनके कार्यक्रम को सफल नहीं होने दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और भाजपा व कांग्रेस सहित प्रदेश के सभी 68 विधायकों को जमकर कोसा। कार्यकर्ता कुनिहार के पुराने बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए और प्रदेश के 68 विधायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए नारेबाजी करने लग गए। इस दौरान जैसे ही कार्यकर्ताओ ने पुतला फूंकने का प्रयास किया तो पुलिस कर्मियों ने उसे छीनने का प्रयास किया।

पुतला छीनने को लेकर काफी देर तक छीना झपटी चलती रही और पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच काफ़ी जोर आजमाईश भी हुई। हालांकि अंत में पुलिस बल पुतला छीनने में कामयाब हो गई। अब प्रदेश की जनता वर्ष 2027 में इन्हें सबक सिखाएगी और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी एक विकल्प के रूप में सामने आएगी।

जमकर निकाली भड़ास

पार्टी के पुतला फूंकने का कार्यक्रम विफल हो गया, लेकिन बावजूद इसके कार्यकर्ता वहां से टस से मस नहीं हुए और प्रदेश के भाजपा व कांग्रेस विधायकों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों की पार्टियों ने केवल प्रदेश को लूटने का कार्य किया है।

TRNDKB: *लोकतंत्र पर हमला भारत के लिए खतरा* 

कोलंबिया में राहुल का मोदी सरकार पर हमला, देश में अलग-अलग विचारों को मिले जगह

लैटिन अमरीकी देशों के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। ऐसा होना देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। इससे देश में संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। कोलंबिया की ईआईए यूनिवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ कान्फ्रेंंस में उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता और लोकतंत्र है, लेकिन मौजूदा हालात में इन मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है। भारत का लोकतंत्र सिर्फ हमारी राजनीति नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। जब उस पर हमला होता है, तो यह पूरे देश को कमजोर करता है। उन्होंने केंद्र सरकार (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग चाहते हैं कि हर संस्थान सिर्फ उनके हिसाब से काम करे।

यह भारत की आत्मा के खिलाफ है। असहमति की आवाज को लोकतंत्र में जगह मिलनी चाहिए। छात्रों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत में एआई हेल्थ औए एजुकेशन में बड़ा रोल निभाने वाला है। भारत में बड़ा हिस्सा प्राइवेट अस्पतालों से सेवा लेता है। लेकिन आप सफल देश नहीं हो सकते, जब तक एक बड़े गरीब तबके को आप सरकारी सुविधाएं नहीं प्रदान कर सकते। हमारी पार्टी के विचार इसको लेकर एक मत हैं। भारत में नौकरियां कम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने भारत की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। वर्तमान सरकार सोचती है कि कुछ लोगों के हाथों में ही पूरी इकोनॉमी सौंप देनी चाहिए। साथ ही पूरे देश में सेंट्रलाइज्ड करप्शन है।

भडक़ गई भाजपा

राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर भाजपा भडक़ गई है और उन पर विदेश जाकर भारत को बदनाम करने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर एलओपी यानी लीडर ऑफ प्रोपेगेंडा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। विदेश जाकर भारतीय लोकतंत्र पर हमला करते हैं। आखिरकार, वह भारत से लडऩा चाहते हैं।

TRNDKB: *सीएम पिनाराई विजयन ने संघ पर बोला हमला, पीएम पर भी साधा निशाना, जानिए क्या कहा* 

यहूदी और आरएसएस दोनों ‘जुड़वा भाई’

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और संघ की इजरायल के यहूदियों से तुलना करते हुए दोनों को ‘जुड़वां भाई’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों कई बातों पर एकमत हो सकते हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने यह टिप्पणी कन्नूर में पूर्व माकपा राज्य सचिव कोडियेरी बालकृष्णन की स्मृति सभा में की। आरएसएस के शताब्दी समारोह मनाने के केंद्र सरकार के कदम की आलोचना करते हुए पी विजयन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आरएसएस पर डाक टिकट और 100 रुपए का सिक्का जारी करना हमारे संविधान का घोर अपमान है। उन्होंने कहा कि ये सम्मान एक ऐसे संगठन को प्रभावी रूप से वैधता प्रदान करते हैं, जिसने आजादी की लड़ाई से दूरी बनाए रखी और एक विभाजनकारी विचारधारा को बढ़ावा दिया।

उन्होंने अपने पोस्ट में संघ के सम्मान को सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति और उनके द्वारा देखे गए धर्मनिरपेक्ष, एकीकृत भारत पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम केवल एक सिक्का या डाक टिकट जारी तक सीमित नहीं है, बल्कि इतिहास को फिर से लिखने और हमारे सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का अपमान करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई संविधान में निहित मूल्यों को कमजोर करती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह फैसला राष्ट्र की सामूहिक स्मृति पर हमला है।

प्रधानमंत्री मोदी को ट्रंप का विनम्र सेवक बताया

उन्होंने न सिर्फ संघ को अपना निशाना बनाया, बल्कि पीएम मोदी की भी तीखी आलोचना की। उन्होंने पीएम को डोनाल्ड ट्रंप का विनम्र सेवक बताया। सीएम ने कहा कि इस बात का पता ऐसे चलता है कि जब ट्रंप प्रशासन ने हथकड़ी लगाकर देशवासियों को भारत वापस भेजा था, वीजा शुल्क भी बढ़ाया था, उस समय मोदी ने ट्रंप के खिलाफ एक भी शब्द नहीं कहा। सीएम ने कहा कि इतना ही नहीं, बल्कि जब ट्रंप ने हमारे देश की वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाया था, तब भी उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सीएम ने कहा कि देश में हमने कुछ ऐसे शासक देखे हैं, जो विनम्र सेवक बन जाते हैं।

TRNDKB: *भारत-चीन में हवाई मार्ग फिर खुला, पांच साल बाद हवाई सेवा बहाल, इसी महीने से शुरू होंगी डायरेक्ट फ्लाइट* 

भारत और चीन ने लंबे समय बाद सीधे हवाई उड़ानों को फिर से शुरू करने पर सहमति दी है। यह कदम गालवान संघर्ष के बाद पांच साल तक तनावपूर्ण रिश्तों के बाद उठाया गया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की। इसके बाद एयरलाइन इंडिगो ने भी ऐलान किया है कि वह 26 अक्तूबर से भारत-चीन के बीच प्रत्यक्ष उड़ानों को फिर से शुरू करेगी। दरअसल, विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत से ही भारत और चीन के बीच संबंधों को धीरे-धीरे सामान्य करने के सरकार के दृष्टिकोण के तहत दोनों देशों के नागरिक उड्डयन प्राधिकरणों ने तकनीकी स्तर पर वार्ता की है, ताकि सीधी हवाई सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सके और एयर सर्विसेज एग्रीमेंट में संशोधन किया जा सके। सीधी उड़ानें डोकलाम विवाद के बाद बंद कर दी गई थीं और कोविड-19 महामारी के कारण इसे और आगे टाला गया।

विदेश मंत्रालय के अनुसार, अब बातचीत के बाद तय हुआ है कि भारत और चीन के चुनिंदा हवाई मार्गों पर सीधी उड़ानें अक्तूबर 2025 के अंत तक शुरू हो जाएंगी। यह उड़ानें दोनों देशों की एयरलाइंस की व्यावसायिक मंजूरी और सभी संचालन नियमों के पालन पर निर्भर होंगी। इस समझौते से दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क आसान होगा और द्विपक्षीय रिश्ते धीरे-धीरे सामान्य होंगे। इंडिगो ने कहा कि हाल की कूटनीतिक पहल के बाद एयरलाइंस ने अपनी सेवाओं को मुख्यभूमि चीन के लिए फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जो कोलकाता से ग्वांगझू के बीच दैनिक, गैर-स्टॉप उड़ानें 26 अक्तूबर से संचालित करेगी।

TRNDKB: *राजा जगत सिंह ने 1660 में शुरू की दशहरे की परंपरा, आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है उत्सव* 

कुल्लू दशहरा समारोह के पीछे है रोचक कहानी, ब्राह्मण की आत्महत्या के अभिशाप से निजात पाने को राजा ने अयोध्या से मंगवाई थी भगवान रघुनाथ की प्रतिमा

देवभूमि कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव का आगाज भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा और अनूठे देव-मानस मिलन के साथ हुआ। 1660 ई. में शुरू हुए कुल्लू दशहरा को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप मिला है। हालांकि दशहरा उत्सव का इतिहास काफी पुराना है, लेकिन आधुनिकता के दौर में अब यह उत्सव अंतरराष्ट्रीय स्थान ले चुका है। कुल्लू में दशहरा का शुभारंभ 17वीं शताब्दी में हुआ। राजा जगत सिंह (1637ई.-1672 ई.) से एक बार किसी ने झूठी शिकायत कर दी कि मणिकर्ण के समीप टिपरी गांव में एक ब्राह्मण, जिसका नाम दुर्गादत्त था, के पास डेढ़ किलो शुद्ध मोती हैं। राजा ने उसे मोती सौंपने के लिए कहा। ब्राह्मण को लगा कि राजा द्वारा उसे उसके परिवार को इस बात के लिए प्रताडि़त किया जाएगा। राजा से भयभीत होकर गरीब ब्राह्मण ने परिवार सहित अपने घर को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। ब्राह्मण की आत्महत्या के अभिशाप के कारण राजा जगत सिंह को खाने में कीड़े तथा पानी में खून दिखाई देने लगा तथा राजा की कनिष्ठिका में कुष्ठ रोग के लक्षण उभर आए। राजा ने अपने कष्ट निवारण के लिए अनेक प्रार्थनाएं कीं। उन दिनों नगर के समीप बाबा कृष्ण पयहारी रहते थे। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि राजा अयोध्या के त्रेतानाथ मंदिर से उस प्रतिमा को लाएं, जो भगवान राम ने अपने जीवन काल में स्वयं बनाई है और उसकी प्रतिष्ठा अपनी राजधानी में करें, तो उसका चरणामृत पीने से राजा कुष्ठ मुक्त हो सकता है। इस कार्य के लिए दामोदर दास को बुलाया गया। दामोदर दास गटका सिद्धि का ज्ञाता था।

अत: वह अयोध्या पहुंच गया तथा एक दिन उसने रघुनाथ जी द्वारा बनाई मूर्तियों को चुरा लिया और कुल्लू के लिए रवाना हो गया, लेकिन पता लगने पर पुजारियों ने उसका पीछा किया और वह रास्ते में पकड़ा गया। उसने वास्तविकता से पुजारियों को अवगत करवाया, लेकिन पुजारियों ने मूर्ति ले जाने से मना कर दिया। वे मूर्ति को अयोध्या ले जाने लगे, तो उनकी आंखों के आगे अंधेरा छाने लगा। जब वे कुल्लू की ओर जाने लगे, तो उनकी दृष्टि स्पष्ट होने लगी। पुजारियों ने इस घटनाक्रम को प्रभु की इच्छा समझा और मूर्ति दामोदर को सौंप दी। प्रतिमा को लेकर दामोदर दास वर्ष 1651 में मकड़ाहर पहुंचा, उसके बाद 1653 में मणिकर्ण मंदिर में रखने के बाद सन 1660 में रघुनाथ मंदिर में विधि-विधान से मूर्ति को स्थापित किया। उसके पश्चात राजा राजपाठ छोडक़र स्वयं प्रतिनिधि सेवक के रूप में कार्य करने लगा तथा रोग मुक्त हो गया। रघुनाथ जी के सम्मान में ही राजा जगत सिंह द्वारा वर्ष 1660 में दशहरे की परंपरा को आरंभ किया गया।

देव महाकुंभ के साक्षी बने राज्यपाल

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा का शुभारंभ भगवान रघुनाथ जी की रथयात्रा के साथ हुआ। इस देव महाकुंभ के नजारे के साक्षी राज्यपाल शिव पताप शुक्ल बने। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने उनका अभिनंदन किया। हजारों लोगों ने देवी-देवताओं के आगे सिर झुकाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

TRNDKB: *बीआरसीसी भर्ती पर अब नया ट्विस्ट, हाई कोर्ट में एप्लीकेशन देगी प्रदेश सरकार, इससे पहले रिव्यू होगा फैसला* 

हिमाचल के शिक्षा विभाग में ब्लॉक रिसोर्स सेंटर कोऑर्डिनेटर के 282 पद भरने के लिए चल रही प्रक्रिया बीच में उलझ गई है। इसके लिए नियुक्ति की परीक्षा भी हो गई थी, लेकिन पहले कोर्ट में केस जाने के कारण मामला लटक गया और अब स्कूल कांप्लेक्स सिस्टम के कारण दिक्कत आई है। हालांकि हाई कोर्ट में अनुमति के लिए राज्य सरकार एप्लीकेशन डाल रही है, लेकिन पहले यह फैसला होगा कि ब्लॉक एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर और ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर को ही यह काम दे दिया जाए तो कैसा रहेगा, ये दोनों पद वर्तमान सिस्टम में चल रहे हैं। स्कूल कॉम्प्लेक्स सिस्टम बनाने के बावजूद डीडीओ पॉवर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए इस तरह पुनर्विचार चल रहा है। दूसरी दिक्कत यह है कि 282 ब्लॉक रिसोर्ट सेंटर को-ऑर्डिनेटर लगाने के कारण टीचर्स को भी फ्री करना पड़ेगा। हिमाचल में इस समय कुल 141 एजुकेशन ब्लॉक हैं।

लेकिन स्कूल कॉम्प्लेक्स सिस्टम के कारण इस प्रणाली में भी बदलाव हो रहा है। यही कारण है कि अब तक बीआरसी की भर्ती पूरी नहीं हो पाई है। कोर्ट ने अनुमति लिए बगैर नियुक्ति करने से मना किया है। इस रोक को देखते हुए शिक्षा सचिव ने विभाग को हाई कोर्ट में एप्लीकेशन डालने को कहा है। हालांकि अनुमति मिलने के बाद भी रिव्यू मीटिंग में ही विभाग ये निर्णय लेगा की बीआरसी लगाने भी हैं या नहीं। विभाग की समीक्षा बैठक जल्द ही शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली है। इसमें इस मसले पर भी चर्चा होगी।

प्री-प्राइमरी भर्ती में देरी पर रिपोर्ट मांगी

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी टीचर रखने के लिए चल रही प्रक्रिया में देरी होने पर राज्य सरकार ने रिपोर्ट मांगी है। शिक्षा सचिव ने स्कूल शिक्षा निदेशक से देरी के कारण जानने चाहे हैं। यह भर्ती विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स डिवेलपमेंट कारपोरेशन को दी थी, जहां पहले चरण में 3000 पद विज्ञापित किए गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में बहुत समय लग रहा है। इस कारण देरी हो रही है। इस देरी के कारण दूसरे चरण के पद भी विज्ञापित नहीं किए जा सके हैं।

TRNDKB: *दो साल से नहीं मिला दिवाली का चीनी कोटा, अतिरिक्त कोटे को एपीएल में कन्वर्ट करने की मांग* 

प्रदेश के कई डिपुओं के उपभोक्ताओं को वर्ष 2023 और 24 से दिवाली में मिलने वाला चीनी का कोटा नहीं मिला है। इससे दो वर्षों से उपभोक्ताओं की दिवाली फीकी रह रही है। इस बाबत प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने दिवाली पर मिलने वाले चीनी के अतिरिक्त कोटे को बहाल करने की भी मांग की है। अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश सरकार दिवाली पर हमेशा चीनी का अतिरिक्त कोटा देती आई है, लेकिन पिछले वर्ष विभाग द्वारा चीनी का अतिरिक्त कोटा नहीं दिया गया था।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 का दिवाली पर खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा दिया गया चीनी का अतिरिक्त कोटा पड़ा है, जो उपभोक्ता नहीं ले पाए थे, विभाग ने न तो इस कोटे को आज तक एपीएल में कन्वर्ट किया और न ही 2024 में दिवाली का अतिरिक्त कोटा ज़ारी किया, यदि विभाग 2024 में दिवाली का अतिरिक्त कोटा देता तो 2023 का शेष कोटा उसमें समायोजित हो सकता था। उन्होंने इस अतिरिक्त कोटे को एपीएल में कन्वर्ट करने की मांग प्रदेश सरकार व विभाग से की है।

मशीनों में डाला जाए बैकलॉग का विकल्प

इसके अलावा प्रदेश में सितंबर माह में सस्ते राशन से वंचित उपभोक्ताओं को अक्टूबर माह में राशन वितरित करने का विकल्प डिपुओं पर लगी मशीनों में डालने की मांग प्रदेश डिपो संचालक समिति ने प्रदेश सरकार व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग से की है। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के कारण प्रदेश अधिकांश भाग सडक़ सुविधा से कट गए थे, जिस कारण निगम के गोदामों से समय पर डिपुओं में राशन उपलब्ध नहीं करवाया जा सका।

प्रदेश के अधिकतर डिपुओं में बीस सितंबर के बाद ही निगम के गोदामों से राशन भेजा गया और माह के अंतिम दिनों में सर्वर की समस्या के चलते डिपो धारक उपभोक्ताओं को राशन वितरित नहीं कर पाए। ऐसे में लाखों उपभोक्ताओं को सस्ते राशन से वंचित रहना पड़ा। अशोक कवि ने कहा कि दिवाली के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए डिपुओं पर लगी मशीनों में बैक लॉग का विकल्प डाला जाए, ताकि उपभोक्ताओं को सस्ते राशन का लाभ मिल सके।

TRNDKB: *फर्जी कस्टमर केयर नंबर से अलर्ट, ऑनलाइन खोजे नंबरों से खाली हो सकता है आपका बैंक खाता* 

ऑनलाइन वेबसाइट पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। अगर आप बैंकों में खाताधारक हैं और अपनी बैंक शाखा का कस्टमर केयर नंबर गूगल से खोजते हैं, तो ऐसा न करें। अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप जो नंबर निकाल रहे हैं, वह आपकी परेशानी और बढ़ा सकता हैं। अभी हाल ही में बैंकों की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर जो नंबर आते हैं, उनमें अधिकतर नंबर फर्जी होते हैं।

अगर आप इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते हैं, तो आपके जरिए दी गई जानकारी से आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले ठगों ने देश के बड़े बैंकों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट पर अपलोड कर रखे हैं। जब कोई कस्टमर इन नंबर्स पर कॉल करता है, तो साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर आपसे सारी डिटेल्स ले लेते हैं और फिर कुछ ही समय में आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। साइबर ठगों से बचने को लेकर साइबर सेल शिमला ने भी एडवाइजरी जारी की है।

सही जानकारी, सतर्कता बचने का उपाय

एसपी साइबर क्राइम रोहित मालपानी का कहना है कि अगर आपको बैंक से किसी भी तरह का काम है, तो आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबरों पर ही संपर्क करें। इसके अलावा, बैंक के दस्तावेजों पर भी ये नंबर्स मौजूद होते हैं। उन्होंने कहा कि कभी आपको थोड़ा भी संदेह हो, तो तुरंत केंद्र सरकार के स्पेशल साइबर अपराध रोधी शिकायत नंबर 155260 पर कॉल करें या हेल्पलाइन 1930 पर भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

TRNDKB: *सीएम सुक्खू से मिले नए मुख्य सचिव संजय गुप्ता, दोनों के बीच कई मसलों पर हुई चर्चा* 

हिमाचल के नए मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने दशहरे के दिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात की। पहली अक्तूबर की शाम को 1988 बैच के आईएएस संजय गुप्ता को राज्य सरकार ने मुख्य सचिव के पद का अतिरिक्त कार्य भर दिया था। दो अक्तूबर को संजय गुप्ता ने मुख्यमंत्री के सरकारी निवास ओकओवर में शिष्टाचार भेंट की। माना जा रहा है कि इसमें भविष्य की चुनौतियों से लेकर राज्य सरकार की आगामी रणनीति तय हुई है। हिमाचल सरकार को दिसंबर तक सबसे पहले वित्तीय चुनौती का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस साल केंद्र से मिलने वाला राजस्व घाटा अनुदान सबसे कम है। राज्य सरकार को 16वें वित्त आयोग के अवार्ड से भी उम्मीद है, जो अगले दो महीनों में आ सकता है। मुख्यमंत्री इससे पहले तीन बार इसके लिए दिल्ली जा चुके हैं और एक बार फिर केंद्रीय वित्त मंत्री से मुलाकात के लिए दिल्ली रवाना हो सकते हैं, ताकि लोन लिमिट को बढ़ाया जा सके।

नए मुख्य सचिव से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें नए कार्यभार के लिए शुभकामनाएं दीं। संजय गुप्ता तीन अक्तूबर से राज्य सचिवालय में पूरी तरह कामकाज संभालेंगे। हालांकि पहली अक्तूबर को वह ज्वाइन कर चुके हैं। मुख्य सचिव कार्यालय में अब नए कर्मचारियों की नियुक्ति होगी और प्रशासनिक सचिवों के साथ भी वह बैठक करेंगे। मुख्य सचिव के पद पर बदलाव के बाद अब कुछ प्रशासनिक फेरबदल होने की भी उम्मीद है। राज्य सरकार कुछ जिलों में जिलाधीश भी बदल सकती है। सचिवालय में प्रशासनिक सचिवों के कार्यभार में भी कुछ परिवर्तन संभव है। सरकार ने नया प्रयोग करते हुए आईएफएस अधिकारी सुशील कुमार सिंगला और आईपीएस अधिकारी अभिषेक त्रिवेदी को भी राज्य सचिवालय में नियुक्ति दी है। ऐसे में अब नए मुख्य सचिव के साथ आने वाले दिन सरकार के लिए नई घटनाओं भरे रहने वाले हैं।

TRNDKB: *बस डिपो-अड्डे के भवन की रखी नींव, एक साल के भीतर पूरा होगा काम, जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बोले उपमुख्यमंत्री* 

हिमाचल पथ परिवहन निगम के 51वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में बस डिपो व बस अड्डे के भवन निर्माण की आधारशिला रखी। इस अवसर पर खेल मंत्री यादवेंद्र गोमा भी उपस्थित रहे। जयसिंहपुर डिपो व बस स्टैंड के भवन निर्माण के लिए जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के काथला में एक जनसभा का आयोजन किया गया जहां उपमुख्यमंत्री ने इन दोनों भवनों के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। बस डिपो और बस अड्डे का भवन एक साल के भीतर तैयार कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आगामी एक सप्ताह के भीतर जयसिंहपुर बस डिपो बस अड्डे के साथ बिलासपुर के भराड़ी बस स्टैंड के टेंडर लगाने की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट के लिए 248 लाख मंजूर किए गए हैं जिसके तहत पहली किस्त के रूप में एक करोड़ 20 लाख जारी कर दिए गए हैं इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आयुष मंत्री यादवेंद्र गोमा के साथ लंबागांव रेस्ट हाउस की आधारशिला रखी। इस अवसर पर एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन अजय वर्मा एबीओडी रामगोपाल शर्मा एजीएम पवन महाजन, मंडलीय प्रबंधक पंकज चढ़ा, जलशक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक गर्ग, जसवंत डढवाल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

पंद्रह-पंद्रह लाख की राशि मंजूर

आयुष मंत्री ने उपमुख्यमंत्री से विधानसभा क्षेत्र के तहत माता आशापुरी मंदिर और कुंजेश्वर महादेव मंदिर लंबागांव के जीर्णोद्वार के लिए पंद्रह-पंद्रह लाख की राशि की मांग की जिसे उपमुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया।

TRNDKB: *नैनाटिक्कर के किला-कलांच में गिरी कार, दो की मौत, तीन घायलों में से दो की हालत गंभीर* 

सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के नैनाटिक्कर-ढंगयार सडक़ पर किला-कलांच के समीप एक कार गुरुवार सुबह करीब नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में कार में सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर तीन घायलों को एमएमयू मेडिकल कालेज सुल्तानपुर अस्पताल रैफर किया गया है। अर्की उपमंडल के घेणा भूमती गांव से बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। इस दौरान एक कार अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें मौके पर वीरेंद्र तथा लीला दत्त की मौत हो गई, जबकि घायलों में गाड़ी चालक केशव, जयदेव तथा कमल चंद शामिल हैं। जयदेव तथा केशव की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।

पच्छाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। उधर जब इस संदर्भ में पच्छाद पुलिस थाना प्रभारी जय सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि किला-कलांच के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत तथा तीन लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

TRNDKB: *लंदन में भारतीय दूतावास पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, पर्यटन विकास पर चर्चा* 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 5 अक्तूबर से 12 अक्तूबर, 2025 तक बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाऊन में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने गये हैं। पठानिया आजकल लंदन में हैं। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया पिछले कल यूनाइटेड किंगडम, लंदन में एल्डविच स्थित भारतीय दूतावास इंडिया हाऊस पहुंचे। उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी मौजूद थे। इस दौरान पठानिया ने लंदन में भारत के उच्चायुक्त विक्रम के दोरईस्वामी से मुलाकात की तथा कई राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय विषयों पर चर्चा की।

बैठक के दौरान पठानिया ने विशेषकर सतत पर्यटन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिवेश में सतत पर्यटन का विशेष महत्व है तथा इसे विकसित करना आज समय की मांग है। पठानिया ने कहा कि सतत पर्यटन एक ऐसा पर्यटन दृष्टिकोण है जिसका लक्ष्य पर्यावरण, समाज और अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव डालना है जिससे वर्तमान और भविष्य की पीढिय़ों की जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पर्यटन को किसी भी क्षेत्र में इस तरह और इस पैमाने पर विकसित व अनुरक्षित करना चाहिए ताकि वह पृथ्वी की जीवन रक्षक प्रणाली की सुरक्षा करते हुए अनंत काल तक व्यवहार्य बना रहे और आने वाली पीढिय़ों का कल्याण इसमें सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काल में ही भारत के शिमला, डलहौजी जैसे पर्यटक स्थलों पर कई खूबसूरत इमारतों का निर्माण हुआ है जिन्हें आज भी पर्यटक बड़े चाव से देखने आते हैं तथा आकर्षण का केंद्र बने हैं। इस अवसर पर पर्यटन के अलावा और भी कई कूटनीतिक संबंधों तथा भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। पठानिया 3 अक्तूबर को सम्मेलन में भाग लेने के लिए लंदन से बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाऊन के लिए रवाना होंगे।

TRNDKB: *हिमाचल में पहला इंटरनेशनल म्यूजिक कंसर्ट, 5 अक्तूबर को धर्मशाला बनेगा गवाह* 

हिमाचल में पहली वार इंटरनेशनल म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन धर्मशाला में होने जा रहा है। महाराजा संसार चंद म्यूजियम एवं पैनोरमा एडिशंस की ओर से अपनी तरह के इस अनोखे कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के कल्चर व इतिहास को संजोने से लेकर तमाम सारे मासलों को जोड़ा जाएगा। प्रदेश का यह बड़ा एवं प्रमुख आयोजन पांच अक्तूबर को पुलिस मैदान धर्मशाला में होगा, जिसमें स्पेन के प्रसिद्ध कलाकार सोल पेरोडी और फ्रेंक सनत्यूस्ते अपनी जादुई आवाज में प्रस्तुति देंगे। इस प्रमकुख आयोजन की घोषणा महाराजा संसार चंद म्यूजियम के संचालक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी के पुत्र ऐश्वर्य कटोच ने बुधवार को धर्मशाला में आयोजित एक प्रेस वार्ता में की।

यह कंसर्ट महाराजा संसार चंद म्यूजियम कांगड़ा और पेनोरमा एडिशंस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा। ऐश्वर्य कटोच ने बताया कि कांगड़ा में एक आधुनिक म्यूजियम की स्थापना की गई है, जो क्षेत्र की कला, इतिहास और संस्कृति को समर्पित है। यही नहीं, लंबागांव में आयोजित कांगड़ी धाम जैसे भव्य आयोजनों से भी स्थानीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने की कोशिश की गई है। कांगड़ा की विश्वप्रसिद्ध चित्रकला और पारंपरिक व्यंजन भी इस सांस्कृतिक अभियान का अहम हिस्सा हैं। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हिमाचल व देश की संस्कृति व इतिहास को भी आगे लाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

TRNDKB: *मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 नवंबर तक करना होगा, विस्तृत कार्यक्रम जारी*

*हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के सामान्य निर्वाचन निकट भविष्य में होने हैं, जिसके लिए वार्ड और मतदान केंद्र स्तर पर ड्राफ्ट मतदाता सूचियां तैयार की जा चुकी हैं।*

मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 नवंबर 2025 या इससे पूर्व किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के सामान्य निर्वाचन निकट भविष्य में होने हैं, जिसके लिए वार्ड और मतदान केंद्र स्तर पर ड्राफ्ट मतदाता सूचियां तैयार की जा चुकी हैं। आयोग की ओर से तैयार की गई ड्राफ्ट मतदाता सूचियों के अपडेशन के दावे और आक्षेप आमंत्रित करने के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं

यह जानकारी आयोग के सचिव सुरजीत सिंह राठौर ने जानकारी दी। मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 6 अक्तूबर, पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष दावे एवं आक्षेप दायर करने का अवधि 8 से 17 अक्तूबर होगी। पुनरीक्षण प्राधिकारी की ओर से दावे एवं आक्षेप का निपटारा दावे एवं आक्षेप दर्ज करने के 10 दिनों के भीतर होंगे। पुनरीक्षण प्राधिकारी के आदेश के विरुद्ध अपील दायर करने की अवधि आदेश जारी करने के 7 दिनों के भीतर, अपीलीय प्राधिकारी की ओर से अपील का निपटारा अपील दायर करने के 7 दिनों के भीतर और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 13 नवंबर 2025 या इससे पहले होगा।

ड्राफ्ट मतदाता सूचियां भारत निर्वाचन आयोग के डाटाबेस से तैयार की गई हैं। आयोग की ओर से ईआरएमएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ईसीआई से प्राप्त डाटाबेस के मतदाताओं को पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के संबंधित वार्ड में मैप कर ड्राफ्ट तैयार किया गया है। इस ड्राफ्ट को ग्राम सभा व शहरी निकायों की विशेष बैठकों में अवलोकन के लिए रखा गया था। इन बैठकों में लिए निर्णय और लिखित कार्रवाई के आधार पर ड्राफ्ट मतदाता सूचियां तैयार की गई हैं।

TRNDKB: *चुराह: पहाड़ी से गिरे पत्थर ने ली युवक की जान, परिवार में पसरा मातम*

चम्बा जिले के चुराह उपमंडल के कालाबन में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जंगल में काम कर रहे एक 32 वर्षीय युवक पर पहाड़ी से अचानक पत्थर आ गिरा, जिससे सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। *मृतक की पहचान बुधिया राम (32) पुत्र जीत राम निवासी गांव भदयोग, डाकघर दियोला के रूप में हुई है।*

जानकारी के अनुसार बुधिया राम वन निगम के एक ठेकेदार के अधीन कालाबन जंगल में मंगलवार काे अपने कुछ साथियों के साथ काम कर रहा था। इसी दौरान पहाड़ी से लुढ़का एक पत्थर सीधे उसके सिर पर आ लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके साथी उसे तुरंत नागरिक अस्पताल तीसा ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चम्बा रैफर कर दिया गया।

चम्बा अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने किसी पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।

*एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया* कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस घटना के विस्तृत कारणों की जांच कर रही है। वहीं युवक की अचानक इस तरह हुई माैत के चलते परिवार और क्षेत्र में मातम पसर गया है।

TRNDKB: *हिमाचल प्रदेश: 10 लाख विद्यार्थियों और अध्यापकों के स्वास्थ्य की होगी जांच, स्कूलों में भेजी जा रही टीमें*

*हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 10 लाख विद्यार्थियों और अध्यापकों के स्वास्थ्य जांच का टारगेट दिया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की भी चिंता है।*

हिमाचल के स्कूलों में अब विद्यार्थियों और अध्यापकों के स्वास्थ्य की जांच होगी। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों से स्कूलों के लिए डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की टीमें भेजी जा रही हैं। स्कूलों में एलईडी स्क्रीन में बच्चों को ठीक से दिखाई देता भी है या नहीं, इसके लिए आंखों की भी जांच होगी। प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को 10 लाख विद्यार्थियों और अध्यापकों के स्वास्थ्य जांच का टारगेट दिया है। जिन विद्यार्थियों की नजरें कमजोर होंगी, उन्हें स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाइयां निशुल्क दी जाएंगी। यही नहीं, विद्यार्थियों और अध्यापकों के ब्लड टेस्ट भी होंगे। शुगर, टीवी और एनिमिया की भी जांच होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की भी चिंता है।

स्वास्थ्य जांच के बाद जिन विद्यार्थियों में खून की कमी और फिर नजरें कमजोर होंगी। इसकी जानकारी स्कूल प्रधानाचार्य को दी जाएगी। ज्यादा दिक्कत होने पर विद्यार्थियों को अस्पताल में इलाज करने की सलाह दी जाएगी। इसके अलावा स्कूलों में विद्यार्थियों को खानपान में क्या परहेज करना चाहिए व किस उम्र तक विद्यार्थियों का कितना वजन कितना होना चाहिए, इसकी जानकारी भी डाॅक्टर देंगे। यह अभियान एक महीने तक चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार को भी इसकी रिपोर्ट देनी होगी। स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने बताया कि हिमाचल का हर व्यक्ति स्वस्थ रहें। इसके चलते यह अभियान चलाया गया है।

बुजुर्गों का भी घर-द्वार पर इलाज

हिमाचल के 70 साल से ज्यादा आयु के बुजुर्गों का घर द्वार पर उपचार होगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एबुलेंस के साथ द्वार पर जाएंगी। इसमें एक डाॅक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ का कर्मचारी होगा। बुजर्गों के बीपी, शुगर की जांच होगी। अगर बुजुर्ग को ज्यादा दिक्कत होगी, तो उन्हें अस्पताल में उपचार करने की सलाह दी जाएगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य विभाग को यह आदेश जारी किए हैं।

TRNDKB: 👇👇👇

*हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों ने 2 अक्तूबर रात 8:00 बजे से 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया है। यह हड़ताल 3 अक्तूबर रात 8:00 बजे तक जारी रहेगी। 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी यूनियन (सीटू संबंधित) ने नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल करने का निर्णय लिया है।*

TRNDKB: *चुराह के चांजू क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। निजी बस चांजू से चंबा जा रही थी, जब खल्ली नामक जगह पर पहुंची तो सड़क धंसने से बस लटक गई। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।*

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला