आज सुबह का राशिफल और पंचांग शास्त्र अनुसंधान केंद्र दिवाली मिलन समारोह आयोजित हुआ
जन्मदिन_पर_अकेले_पड़े_अमिताभ_बच्चन,_बहु_ऐश्वर्या_ने_की_सारी_हदें_पार!_Amitabh_Bachchan
TRN LIVE: *📝आज दिनांक 👉*
*📜 20 अक्टूबर 2025*
*सोमवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*20 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ*
1568 - अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया।
1740 - मारिया थेरेसा आस्ट्रिया, हंगरी और बोहमिया की शासक बनी।
1774 - कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) भारत की राजधानी बनी।
1822 - लंदन संडे टाइम्स का पहला अंक प्रकाशित।
1880 - एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना।
1904 - चिली और बोलविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षकर किया।
1905- रूस में 11 दिन तक चले ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई।
1946 - वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने 20 अक्टूबर को वियतनाम महिला दिवस के रूप में घोषित किया।
1947 - अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किये।
1962 - चीन ने भारत पर हमला किया और अरुणाचल प्रदेश के रास्ते भारत के अंदर तक प्रवेश की कोशिश की।
1963 - दक्षिण अफ्रिका में नेल्सन मंडेला और आठ अन्य के खिलाफ मामला शुरु 1970- सैयद बर्रे ने साेमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया।
1991 - भारत के उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत।
1995 - संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष स्वर्ण जयंती अधिवेशन आरम्भ।
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया।
1998 - मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम पांचवी बार पुन: राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित।
2003 - बेटिकन सिटी में जीवन पर्यन्त दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष करने वाली ग़रीबों की मसीहा मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च सत्ता पोप जॉन पाल द्वितीय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बोलीविया के राष्ट्रपति सांचेज का इस्तीफ़ा स्वीकार एवं कार्लोस मेसा नये राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की घोषणा की। सोयुज अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से जुड़ा।
2004 - बांग्लादेश में 3 पूर्व सेनाधिकारियों को मौत की सज़ा मिली। ब्रिटेन का प्रतिष्ठित साहित्य सम्मान एलन होलिंघर्स्ट को मिला।
2007 - अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नये प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने। अमेरिका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने म्यांमार के सैन्य शासकों के ख़िलाफ़ नये प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की।
2008- आरबीआई ने रेपो दर में एक प्रशिशत की कटौती की।
2011 - लीबिया पर 40 साल तक राज करने वाले तानाशाह मोहम्मद गद्दाफी को गृहयुद्ध में मारा गया।
*20 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति*
1988 - कृष्णप्पा गौतम - भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
1930 - लीला सेठ - भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश थीं।
1969 - सुदर्शन भगत - नरेन्द्र मोदी का कैबिनेट मंत्रिमण्डल में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री।
1978 - वीरेन्द्र सहवाग - आक्रामक बल्लेबाजी के प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी।
1957 - कुमार सानु - भारतीय सिनेमा के सर्वाधिक प्रसिद्ध और सफलतम पार्श्वगायकों में से एक हैं।
1947 - मैनुअल फ्रेडरिक - भारतीय हॉकी खिलाड़ी हैं।
1923 - वी. एस. अच्युतानन्दन - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजनीतिज्ञ हैं, जो केरल के ग्यारहवें मुख्यमंत्री रहे हैं।
1920 - सिद्धार्थ शंकर राय - पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे।
1855 - गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी - आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा इतिहासकार।
1784 - विस्काउंट पामर्स्टन - 19वीं शताब्दी के मध्य में दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले एक ब्रिटिश राजनेता थे।
*20 अक्टूबर को हुए निधन*
2019 - दादू चौगुले दत्तात्रेय - भारत के प्रसिद्ध पहलवानों में से एक थे।
1982 - निरंजन नाथ वांचू - वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल।
1964 - एच. सी. दासप्पा - भारत के क्रांतिकारियों में से एक।
*20 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव*
विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस
काली चतुर्दशी
रूप चतुर्दशी ,
नरक चतुर्दशी (पंचांगभेद से आज भी)
दीवाली ,
🌹*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
TRN LIVE: . 20 - 10- 2025
. 🪔 || शुभ दीपावली || 🪔
जीवन के अज्ञान रूपी अंधकार को मिटाने के लिए ज्ञान रूपी दीपक जलाना ही एकमात्र उपाय है। अज्ञान एवं असत्य की कालिमा के विनाश के लिए ज्ञान एवं सत्य रूपी दीपक के प्रकाश से जीवन को प्रकाशित करने का पावन पर्व ही दीपावली है। काम-क्रोध-लोभ और मोह जैसी घनघोर अमावस में ज्ञान रुपी दीप प्रज्वलित कर भीतर के तम का नाश करना ही इस पावन पर्व का मुख्य उद्देश्य है।
जहाँ प्रेम एवं श्रद्धा रूपी दीये जले हों, प्रभु श्रीराम उसी हृदय रुपी अयोध्या में विराजते हैं। हृदय सिंहासन पर धर्म के विग्रह स्वरूप श्रीराम के विराजमान होने पर मनुष्य के भीतर स्वतः ही सत्य, प्रेम एवं करुणा का प्रकाश फैलने लगता है। इस दीपावली पर मिठाई ही नहीं, प्रेम भी बाँटें, पटाखे ही नहीं, दुर्गुणों को भी जलायें और केवल घर को ही नहीं, सुविचारों से हृदय को भी सजायें। हमारे जीवन में धर्म रुपी नारायण होंगे तो सुख-समृद्धि रूपी माँ लक्ष्मी का स्वतः आगमन हो जायेगा।
प्रकाशोत्सव दीपावली आप सभी के लिए शुभ एवं मंगलमय हो।
जय श्री राधे कृष्ण
TRNDKB: *🌞🔔 || सुप्रभात, 🪔सुविचार* ||🔔🌞
1⃣ यह दीवाली आपके जीवन को इंद्रधनुष के रंगों जैसे भर दे,
आप जीवन की सुंदरता और विविधता का अनुभव कर सकें
दीवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे।
आने वाला साल आपको सब खुशी प्रदान करें।
2️⃣ 🪔 बेटी, बहु, पत्नी, बहन, मां के रूपों में स्त्री मात्र लक्ष्मी है, *इन साकार लक्ष्मियों का सदा सम्मान और संरक्षण* ही लक्ष्मी का आदर है।
🪔 दीपावली पर लक्ष्मी की आराधना तभी सार्थक है जब हम *प्रकृति के सम्मान और उसकी शुचिता के संरक्षण* के लिए संकल्पित हो।
🪔 यदि स्वास्थ्य है तो सभी सुख है तभी तो धन, संपदा एवं पद का होना सार्थक है, इस दिवाली पर *स्वास्थ्य लक्ष्मी* के प्रति सजग होने का संकल्प अवश्य लेवे।
3️⃣ दीपावली के पावन पर्व पर धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ माँ महालक्ष्मी आपके सुख, स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!!
🎇 !! शुभ दीपावली !! 🎇
🚩🐚🪔🌞🪔 🐚🚩
🌻🦚 *आप का दिन मंगलमय हो*🦚🌻
⚪🔴🟠🟡🟢🔵🟣⚪
TRNDKB: 🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨🟨
*20 अक्टूबर 2025 सोमवार*
🥣🥣🥣🥣🥣🥣🥣🥣🥣
*आज का अनमोल विचार*
💧💧💧💧💧💧💧💧💧
*एक चिंतन..................................*
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*सफलता एक वाहन है ,जो कर्म के पहियों पर चलता है......!!!!*_
_*◉‿◉" लेकिन "◉‿◉*_
_*आत्मविश्वास के ईंधन के बिना यात्रा करना असंभव है.......!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*अगर जिंदगी को कामयाब बनाना हो तो याद रखें.......!!!!!*_
_*◉‿◉" क्योंकि "◉‿◉*_
_*पांव भले ही फिसल जाएं पर जुबान को कभी फिसलने नहीं देना.........!!!!!*_
◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️◻️
_*बहुत बड़ा बहम था कि सारा बाग़ अपना है........!!!!!*_
_*◉‿◉" लेकिन "◉‿◉*_
_*तूफान के बाद पता चला....सूखे पत्तों पर भी..... हक हवाओं का था.....!!!!*_
◽◽◽◽◽◽◽◽◽
🟨🟨🟨🟥💓🟥🟨🟨🟨
*‼️ जयश्रीराम ‼️*
🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪🟪
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*20- अक्टूबर - सोमवार*
*!! शुभ दीपावली!!*
TRN LIVE
*🪔🪔🪔🪔🪔🪔🪔*
👇
*==============================*
*1* दीपावली से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने एक पुरानी तस्वीर को दोबारा पोस्ट करते हुए एक्स हैंडल पर लिखा, 'आइए इस त्योहारी सीजन में 140 करोड़ भारतीयों की कड़ी मेहनत, रचनात्मकता और नवाचार का जश्न मनाएं।'
*2* प्रधानमंत्री ने देशवासियों से गर्व का अनुभव करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करने की अपील भी की। उन्होंने लिखा, 'आइए, भारतीय उत्पाद खरीदें और कहें- गर्व से कहो ये स्वदेशी है! आपने जो खरीदा है उसे सोशल मीडिया पर भी साझा करें। इस तरह आप दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।'
*3* जरूरतमंदों के जीवन में खुशियां लाने का अवसर है दिवाली'; राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं
*4* भारत 200 मेगावाट का न्यूक्लियर पावर रिएक्टर बना रहा, नौसेना की ताकत बढ़ेगी, मर्चेंट नेवी और कॉमशिर्यल शिप में भी होगा इस्तेमाल
*5* लद्दाख के प्रतिनिधि 22 अक्टूबर को केंद्र से बातचीत करेंगे, लेह एपेक्स बॉडी और कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस दोनों शामिल होंगे, हिंसा के बाद पहली मुलाकात
*6* भागवत बोले- 'मैकाले नॉलेज सिस्टम' से आजाद होना होगा, इससे हमारी सोच विदेशी हुई; दुनिया अभी विनाश के रास्ते पर, लेकिन भारत के पास मौका
*7* ट्रेन के डस्टबिन से डिस्पोजल निकाले, धोकर खाना देने रखा, सतना के यात्री ने पैंट्री में बनाया VIDEO, अमृत भारत एक्सप्रेस के कर्मचारी ने धमकाया
*8* अयोध्या में 26 लाख 17 हजार दीपक जलाने का रिकॉर्ड, राम की पैड़ी पर लेजर शो में दिखे रामायण के प्रसंग, 2128 अर्चकों ने की महाआरती
*9* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू तट पर मां सरयू की आरती कर दीपोत्सव-2025 का शुभारंभ किया। लाखों दीपों से आलोकित अयोध्या में मुख्यमंत्री ने कहा कि रामभक्तों के लहू से लथपथ की गई यह नगरी आज दीपों के सागर में नहा रही है और यही नया भारत है, जो अपनी आस्था, अस्मिता और विकास तीनों में आत्मविश्वास से जगमगा रहा है।
*10* महागठबंधन में 10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट; RJD-कांग्रेस में तल्खी बढ़ी, सीट बंटवारे पर बातचीत बंद
*11* फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार
*12* विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार तीसरी हार, इंग्लैंड ने 4 रन से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री की; हीथर नाइट ने सेंचुरी लगाई
*13* पहला वनडे- ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, कप्तान मार्श ने नाबाद 46 रन की पारी खेली, कोहली-रोहित नहीं चले
*14* तमिलनाडु में रेल रूट पर लैंडस्लाइड, कई ट्रेनें रद्द, 7 दिनों तक दक्षिण भारत में तेज बारिश की चेतावनी; उत्तर-पूर्वी मानसून एक्टिव हुआ
*15* पुतिन की शर्तें मान लो, नहीं तो रूस तबाह कर देगा यूक्रेन; जेलेंस्की से बोले ट्रंप
*=============================*
*सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाए*
*दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाए*
*खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं*
*आपको दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं*
*दीपों की ज्योति से हर कोना उजाला हो*
*आपके घर में लक्ष्मी का वास हो*
*सभी दुख-दर्द आपसे दूर हो जाएं*
*और खुशियों का सागर आपके जीवन में बह जाए*
*दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
*सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो*
*बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,*
*ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।*
*दीपावली की शुभकामनाएं*
TRN LIVE: .. *जय श्री राम*
आप सभी को दीपावली पर्व की ढ़ेरों शुभकामनायें
*सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸हम तुम्हें इंडियन बॉर्डर तक दौड़ाकर मारेंगे... PAK फौज को तालिबान की चेतावनी
🔸स्वदेशी खरीदें और सेल्फी लें... पीएम मोदी ने दिवाली पर लोगों से की अनोखी अपील
🔸ईरान ने दिखाया सख्त रुख, इजराइल के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को दी फांसी
🔸उत्तराखंड के वैज्ञानिकों ने 1980 की थ्योरी प्रूव की: अंतरिक्ष में 2 ब्लैक होल्स को एक तस्वीर में कैद किया, रूसी सैटेलाइट की मदद ली
🔸दिल्ली में साल 2028 से एयर टैक्सी की शुरुआत संभव: 3 घंटे तक का सफर 10 से 12 मिनट में पूरा होगा, शुरुआती किराया ₹500 होगा
🔸रेलवे स्टेशनों पर बिहार-यूपी जाने वालों की भारी भीड़: सूरत में 15 हजार से ज्यादा यात्रियों ने सड़क पर बिताई रात, दिल्ली में खचाखच भरे प्लेटफॉर्म
🔸अयोध्या में फिर जगमगाई आस्था की गंगा: 26 लाख 17 हजार दीपों से रामनगरी ने रचा नया इतिहास
🔸Alert : दिवाली पर सीमा पार से घुसपैठ का खतरा... एलओसी तक हाईअलर्ट, आईबी पर तैनात किये गये अतिरिक्त जवान
🔸Manipur: 'शांतिपूर्ण संवाद ही जातीय संघर्ष का एकमात्र स्थायी समाधान', पुलिस स्थापना दिवस पर डीजीपी का बयान
🔸Watch Video: OMG! समोसे के बदले घड़ी, UPI पेमेंट नहीं होने पर दुकानदार बन गया हैवान, गिरफ्तार
🔸अमेरिका में ट्रंप के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू, सड़कों पर उतरे हजारों लोग
🔸बंगाल में फिर बीजेपी सांसद के काफिले पर हमला, पार्टी ने कहा भाड़े के गुंडों से नहीं डरेंगे हम
🔸तालिबान से शिकस्त के बाद मुनीर की भारत को परमाणु धमकी: ऑपरेशन सिंदूर की हार छिपाने की कोशिश !
🔸मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के उत्तर बंगाल इलाके में आई बाढ़ के लिए भूटान को जिम्मेदार ठहराया.
🔸हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर फलस्तीनी आम नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा: अमेरिका का दावा
🔸असम: मुख्यमंत्री ने चाय जनजाति और आदिवासी समुदायों के लिए सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की घोषणा की
🔸ट्रम्प के शांति प्रस्ताव को हमास का झटका : न गाजा छोड़ेंगे और न हथियार, निरस्त्रीकरण का सवाल ही नहीं
🔹जीता हुआ मैच हारा भारत, इंग्लैंड ने 4 रन से जीता रोमांचक मुकाबला, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की उम्मीदों को झटका
🔹IND vs AUS : बल्लेबाजों ने किया निराश, ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा प्रभावित पहले वनडे में भारत को सात विकेट से हराया
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
TRNDKB: 2️⃣0️⃣❗1️⃣0️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*🌹एक मृत ब्राह्मण को जीवन प्रदान करना🌹*
*भक्तमाल में वर्णन है कि एक ब्राह्मण था, परंतु कुछ विद्वान बताते है कि वह ब्राह्मण नहीं, एक भुलई नाम का कलवार था जो भक्ति पथ और गोस्वामी जी की निन्दा किया करता था।*
*उसकी मृत्यु हो गयी, उसकी पत्नी उसके साथ सती होने के लिए जा रही थी। गोस्वामी श्री तुलसीदास जी अपनी कुटी के द्वार पर बैठे हुए भजन कर रहे थे। उस ब्राह्मण की स्त्री ने उन्हें दूर से ही देखा तो फिर श्री चरणों में आकर इन्हें प्रणाम किया।*
*श्री तुलसीदास जी ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि सौभाग्यवती होओ। उस स्त्री ने कहा कि मेरे पति का देहांत हो गया है और मैं सती होने के लिए श्मशान घाट पर जा रही हूँ। तब इस आशीर्वाद का क्या अर्थ होगा?*
*गोस्वामीजी ने कहा कि अब तो मेरे मुख से आशीर्वाद निकल चूका है, यदि तुम और तुम्हारे परिवार के लोग भगवान श्रीराम का भजन करें तो मै तुम्हारे मृत पति को जीवित कर दूँगा।*
*यदि काल सत्य है, तो मेरे प्रभु काल के भी काल है, यह बात भी तो सत्य है। उस स्त्री ने अपने सभी कुटुम्बियों को बुलाकर कहा कि यदि आप लोग सच्चे हृदय से श्रीराम भक्ति करने की दृढ़ प्रतिज्ञा करे तो मेरे यह मृत पति जीवित हो जायेंगे।*
*सभी ने गोस्वामीजी की बात को स्वीकार करते हुए श्रीराम नाम का संकीर्तन प्रारंभ किया। तब गोस्वामी जी ने उसे सुंदर भक्तिमय जीवन दान दिया। श्री राम की कृपा से उस ब्राह्मण को जीवन दान मिल गया और इससे प्रभावित होकर उसके परिवार के लोग भगवद्क्त हो गए..!!*
*🙏🏻🌹🩵जय श्री राम*🧡🚩
TRNDKB: 2️⃣0️⃣❗1️⃣0️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*शरणागत वत्सल श्री कृष्ण भगवान*
*एक बार दुर्वासा मुनि अपने शिष्यों के साथ कुरुराज दुर्योधन के यहां गए। दुर्योधन ने भयवश मुनिवर का शिष्यों सहित खूब आदर- सत्कार किया और उनकी रुचि के अनुसार भोजन कराया। जब मुनिवर प्रसन्न हो गए तो उसने पूर्व योजना के अनुसार उनसे यह वरदान मांगा कि आप मेरे बड़े भाई युधिष्ठिर के पास उस समय वन में अपने शिष्यों सहित जाइए, जब वहां द्रौपदी भोजन कर चुकी हो। इसका कारण यह था कि द्रौपदी और पांडवों के लिए सूर्य भगवान ने एक अक्षय पत्र दिया था। जब द्रौपदी भोजन कर लेती थी तो उससे भोजन मिलना बंद हो जाता था। इसीलिए दुर्योधन ने यह कहा था कि मुनिवर आप शिष्यों सहित समय जाइएगा जब द्रौपदी भोजन कर चुकी हो और सब लोग विश्राम कर रहे हों। मुनिवर दुर्वासा ने ऐसा ही किया। मुनिवर दुर्वासा बहुत ही क्रोधी महर्षि माने जाते थे और अल्प अपराध पर कठोर शाप दे देते थे। उनके इस स्वभाव का उपयोग करके पांडवों का नाश करने के लिए दुर्योधन ने ऐसा वरदान मांगा था। मुनिवर ने तथास्तु कह दिया। एक दिन मुनिवर यह पता लगाकर कि द्रौपदी भोजन कर ली है, तभी शिष्यों सहित पांडवों के पास आये और भोजन के लिए बोले। युधिष्ठिर ने उनका यथोचित सत्कार किया।उस समय पांडव वनवास कर रहे थे।उस समय उनके घर में- कुटिया में कुछ भी अन्न शेष नहीं बचा था। महा क्रोधी दुर्वासा मुनि के आगमन का समाचार सुनकर पांडवों के नाश के भय से द्रौपदी चिंतित और अधीर हो गई। उसने भोजन के लिए बहुत सोच विचार किया।जब कुछ समझ में नहीं आया तो उसने मन ही मन श्री कृष्ण भगवान का स्मरण किया कि हम लोगों को संकट से बचाइए अन्यथा हम लोगों का विनाश निश्चित है। "मनसा चिन्तयामास कृष्णं कंस निषूदनम्"। अपने भक्त द्रौपदी की दीन पुकार सुनकर श्री कृष्ण भगवान तत्काल वहां कुटिया में पहुंच गए और पहुंचते ही श्री कृष्ण भगवान ने द्रौपदी से कहा कि तुरंत भोजन कराओ, मुझे बहुत भूख लगी है। इस समय हास परिहास- चिढ़ाने का समय नहीं है। मैं बहुत दूर से आ रहा हूं और थक गया हूं।मुझे बहुत भूख प्यास लगी है। पहले भोजन कराओ, फिर अन्य कुशल समाचार पूछना। द्रौपदी चिंता में पड़ गई। उसने कहा कि घर में प्रभो एक अन्न भी नहीं बचा है। मैं क्या खिलाऊं। श्री कृष्ण भगवान कहने लगे कि मैं इसे नहीं मानता, मुझे बर्तन दिखाओ, वह बटलोई जिसमें भोजन पकता है, उसे मुझे दिखाओ। हो सकता है, उसमें कुछ भोजन बचा हो। श्री कृष्ण भगवान के हठ को देखकर द्रौपदी ने बटलोई लाकर उन्हें दिखा दिया। श्री कृष्ण भगवान ने देखा कि उसमें अन्न का एक बहुत ही छोटा सा न दिखने वाला शाक का एक टुकड़ा लगा हुआ है। उन्होंने तुरंत उसे मुंह में रख लिया और यह कहा कि इससे यज्ञ भोक्ता श्री हरि संतुष्ट और तृप्ति हों। इतना कहते ही शिष्यों सहित दुर्वासा का पेट फूलने लगा और कच्ची डकार आने लगी। वे भयवश शिष्यों सहित भाग खड़े हुए, पुनः पांडवों के पास आने का साहस न कर सके। इस प्रकार श्री कृष्ण भगवान ने अद्भुत लीला करके अपने भक्त पांडवों और द्रौपदी की रक्षा की। पांडवों को भयभीत देकर श्री कृष्ण भगवान ने रहस्य उद्घाटन किया कि आप लोगों पर भयंकर विपत्ति आई है, यह जानकर द्रौपदी ने मेरा स्मरण किया था और मैं तुरंत यहां आपकी रक्षा के लिए चला आया ।अब आप लोग भय त्याग कर निश्चिंत हो जाइए, आपको दुर्वासा से कोई भय नहीं है। वह आपके भय से भाग खड़े हुए हैं ,अब पुनः नहीं आ सकते।तब सब पांडव अत्यंत प्रसन्न हो गए और उन्होंने श्री कृष्ण भगवान से कहा कि आप ऐसे ही भक्तों की रक्षा किया करिए।आप शरणागत वत्सल हैं। यह है योगेश्वर श्री कृष्ण भगवान की अद्भुत लीला का एक अद्भुत प्रसंग..!!*
*🌹🙏🏻जय श्री कृष्ण*🩵®️🧡
TRNDKB: 2️⃣0️⃣❗1️⃣0️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! संयम और साहस !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बहुत दिन पहले किसी गांव में एक नाई रहता था। वह बहुत आलसी था। सारा दिन वह आईने के सामने बैठा टूटे कंघे से बाल संवारते हुए गंवा देता। उसकी बूढ़ी मां उसके आलसीपन के लिए दिन-रात फटकारती थी, लेकिन उसके कानों पर जूं भी नहीं रेंगती थी। आखिरकार एक दिन मां ने गुस्से में उसकी पिटाई कर दी। जवान बेटे ने खुद को बहुत अपमानित महसूस किया और घर छोड़ कर चला गया। उसने कसम खाई कि जब तक कुछ धन जमा नहीं कर लेगा, वह घर नहीं लौटेगा। चलते-चलते वह जंगल पहुंचा। उसे कोई काम तो आता नहीं था इसलिए अब वो भगवान को मनाने बैठ गया। अभी वह प्रार्थना के लिए बैठता, उससे पहले ही उसका एक ब्रम्हराक्षस से सामना हो गया। ब्रम्हराक्षस नाई को देखकर खुश हुआ और खुशी मनाने के लिए लिए नाचने लगा। यह देख नाई के होश उड़ गए, पर अपने डर को जाहिर नहीं होने दिया। उसने साहस बटोरा और राक्षस के साथ नाचने लगा।
कुछ देर बाद उसने राक्षस से पूछा- तुम क्यों नाच रहे हो? तुम्हें किस बात की खुशी है? राक्षस हंसते हुए बोला, मैं तुम्हारे सवाल का इंताज़ार कर रहा था। तुम तो निरे उल्लू हो। तुम समझ नहीं पाओगे। मैं इसलिए नाच रहा हूं कि मुझे तुम्हारा नरम-नरम मांस खाने को मिलेगा। वैसे, तुम क्यों नाच रहे हो? नाई ने ठहाका लगाते हुए कहा, मेरे पास इससे भी बढ़िया कारण है। हमारा राजकुमार सख्त बीमार है। चिकित्सकों ने उसे एक सौ एक ब्रम्हराक्षसों के हृदय का रक्त पीने का उपचार बताया है। महाराज ने मुनादी करवाई है जो कोई यह दवा लाकर देगा, उसे वे अपना आधा राज्य देंगे और राजकुमारी का विवाह भी उससे कर देंगे। मैंने सौ ब्रम्हराक्षस तो पकड़ लिए हैं। अब तुम भी मेरी गिरफ्त में हो। यह कहते हुए उसने जेब से छोटा आईना उसकी आंखों के सामने किया। आतंकित राक्षस ने आईने में अपनी शक्ल देखी। चांदनी रात में उसे अपना प्रतिबिम्ब साफ नज़र आया। उसे लगा कि वह वाकई उसकी मुट्ठी में है। थर-थर कांपते हुए उसने नाई से विनती की कि उसे छोड़ दे, पर नाई राज़ी नहीं हुआ। तब राक्षस ने उसे सात रियासतों के खज़ाने के बराबर धन देने का लालच दिया। पर इस भेंट में नाई ने दिलचस्पी न लेने का नाटक करते हुए कहा- पर जिस धन का तुम वादा कर रहे हो, वह है कहां और इतनी रात में उस धन को और मुझे घर कौन पहुंचाएगा?
राक्षस ने कहा, खज़ाना तुम्हारे पीछे वाले पेड़ के नीचे गड़ा है। पहले तुम इसे अपनी आंखों से देख लो, फिर मैं तुम्हें और इस खज़ाने को पलक झपकाते ही तुम्हारे घर पहुंचा दूंगा। राक्षसों की शक्तियां तुमसे क्या छुपी है, कहने के साथ ही उसने पेड़ को जड़ समेत उखाड़ दिया और हीरे-मोतियों से भरे सोने के सात कलश बाहर निकाले। खज़ाने की चमक से नाई की आंखें चौंधिया गईं, पर अपनी भावनाओं को छुपाते हुए उसने रौब से उसे आदेश कि वह उसे और खज़ाने को उसके घर पहुंचा दे। राक्षस ने आदेश का पालन किया। राक्षस ने अपनी मुक्ति की याचना की, पर नाई उसकी सेवाओं से हाथ नहीं धोना चाहता था। इसलिए अगला काम फसल काटने का दे दिया। बेचारे राक्षस को यकीन था कि वह नाई के शिकंजे में है। सो उसे फसल तो काटनी ही पड़ेगी।
वह फसल काट ही रहा था कि वहां से दूसरा ब्रम्हराक्षस गुजरा। अपने दोस्त को इस हालत में देख वह पूछ बैठा। ब्रम्हराक्षस ने उसे आपबीती बताई और कहा कि, इसके अलावा कोई चारा नहीं है। दूसरे ने हंसते हुए कहा, पागल हो गए हो? राक्षस आदमी से कहीं शक्तिशाली और श्रेष्ठ होते हैं। तुम उस आदमी का घर मुझे दिखा सकते हो? हाँ, दिखा दूंगा, पर दूर से। धान की कटाई पूरी किए बिना उसके पास जाने की मेरी हिम्मत नहीं है। यह कहकर उसने उसे नाई का घर दूर से दिखा दिया।
वहीं अपनी कामयाबी के लिए नाई ने भोज का आयोजन किया। और एक बड़ी मछली भी लेकर आया। लेकिन एक बिल्ली टूटी खिड़की से रसोई में आकर ज्यादा मछली खा गई। गुस्से में नाई की बीवी बिल्ली को मारने के लिए झपटी, पर बिल्ली भाग गई। उसने सोचा, बिल्ली इसी रास्ते से वापस आएगी। सो वह मछली काटने की छुरी थामे खिड़की के पास खड़ी हो गई। उधर दूसरा राक्षस दबे पांव नाई के घर की ओर बढ़ा। उसी टूटी हुई खिड़की से वह घुसा। बिल्ली की ताक में खड़ी नाइन ने तेज़ी से चाकू का वार किया। निशाना सही नहीं बैठा, पर राक्षस की लम्बी नाक आगे से कट गई। दर्द से कराहते हुए वह भाग खड़ा हुआ। और शर्म के मारे अपने दोस्त के पास वो गया भी नहीं।
पहले राक्षस ने धीरज के साथ पूरी फसल काटी और अपनी मुक्ति के लिए नाई के पास गया। धूर्त नाई ने इस बार उल्टा शीशा दिखाया। राक्षस ने बड़े गौर से देखा। उसमें अपनी छवि न पाकर उसने राहत की सांस ली और नाचता-गुनगुनाता चला गया।
*शिक्षा:-*
धैर्य और संयम से बड़ी मुसीबतें भी टल जाती हैं। साहस से बड़ी कोई शक्ति नहीं होती है..!!
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
TRN LIVE: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*⚜️ आज का राशिफल ⚜️*
*दिनांक : 20 अक्टूबर 2025*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कार्यो में देरी एवं सेहत को लेकर आपको आज के दिन थोड़ा कष्ट सहना पड सकता है। क्रोध आने पर भी आंतरिक रूप से प्रसन्न रहेंगे। कार्य क्षेत्र पर सही दिशा ना मिल पाने से दुगना परिश्रम करना पड़ेगा फिर भी आशाजनक धन नही मिल पायेगा। शारीरिक अस्वस्थता के चलते स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा प्रियजनों से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। यात्रा में सावधानी रखें। शारीरिक जाँच कराएं।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपको मिश्रित फल देने वाला रहेगा। दिन का पहला भाग ख़राब सेहत की भेंट चढ़ेगा। किसी भी कार्य को करने का मन होते हुए भी साहस नहीं जुटा पाएंगे। नौकरी पेशा जातक अधिकारियों के गर्म रवैये से बच कर रहें। मध्यान के बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। व्यापार में विस्तार होने से धन की आमद होने लगेगी। अधीनस्थों पर आज विशेष नजर रखें। पारिवारिक वातावरण स्थिर रहेगा। धन लाभ मुश्किल से होगा लेकिन होगा जरूर।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन भी विपरीत फलों की प्राप्ति होने से अशान्त रहेगा। घर एवं कार्य क्षेत्र पर खींच-तान बनी रहेगी। मानसिक दुविधा एवं प्रतिकूल स्वास्थ्य के कारण उत्साहहीनता रहेगी। कार्यो में असफलता की खींज आज किसी प्रियजन पर उतर सकती है रिश्तों में समीपता बनाये रखने के लिए आज वाणी में मिठास रखें। निषेधात्मक कार्यो से दूर रहें प्रलोभन में ना आएं। धन की आमद संध्या के आसपास जरूरत के अनुसार थोड़ी कम होगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप बीते दिन की अपेक्षा परिस्थितियों में सुधार अनुभव करेंगे। कई दिनों से मन में चल रही दुविधा का किसी परिजन की सहायता से निराकरण होने से दिल का बोझ हल्का होगा। आप अपने भाग्य के प्रताप से विरोधियो का मुँह बंद करेंगे। कार्य व्यवसाय में अचानक बदलाव आने से आश्चर्यचकित होंगे धन की आमद अकस्मात होगी। मित्र परिवार से अधिक स्नेह मिलेगा। सेहत भी आज ठीक ठाक ही रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपमें उदासीनता अधिक रहेगी। कार्यो को लापरवाही से करने से नुक्सान हो सकता है जिस कारण आवेश बढेगा धन की प्राप्ति अधिक मेहनत के बाद जरूरत के लायक ही होगी। कार्य क्षेत्र पर मौन रहने का प्रयास करें मुश्किलों से बचे रहेंगे। किसी पुराने निर्णय के कारण मन में ग्लानि होगी। प्रेम प्रसंगों से भी सावधानी रखें धोखा हो सकता है। परिवारिक वातावरण अस्त-व्यस्त रहेगा। विवादों में ना पडे।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन भाग्योदय कारक रहेगा। शरीर स्वस्थ्य रहेगा। आज आपको किसी सहारे की तलाश रहेगी मध्यान तक इसके पूरे होने की संभावना है। भागीदारी के कार्यो में निश्चित सफलता मिलेगी। फिर भी जमीन सम्बंधित कार्य ना ही करे तो बेहतर रहेगा। कला एवं साहित्य से जुड़े लोग आज नई रचनाओं का सृजन करेंगे। परिवार में शांति बनाने के लिए कड़े कदम उठाएंगे। धन की आमद रुक रुक कर होने से अधिक सतर्कता की आवश्यकता रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप किसी गलत निर्णय अथवा मार्गदर्शन की कमी के कारण घर एवं बाहर आलोचना के शिकार हो सकते है। किसी भी कार्य को करने से पहले दोनों पहलु को ध्यान में रख कर निर्णय लें। नए कार्यानुबंध को एक दिन के लिए टालें। प्रेम प्रसंगों में भावुकता बढ़ने से कार्य अथवा पढाई पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। धन सम्बंधित परेशानियां संध्या के समय कुछ हद तक सुलझेंगी। आरोग्य आज थोड़े मानसिक तनाव को छोड़ लगभग सामान्य बना रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको धर्म एवं समाज से काफी आशाएं रहेंगी। किसी काम के अटकने पर आध्यात्म अथवा समाज के वरिष्ठ लोगो की सहायता लेनी पड़ सकती है। धार्मिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज उम्मीद के अनुसार लाभ नहीं कमा पाएंगे फिर भी छोटे मोटे साधनों से आय हो जाएगी। विवाहोत्सुकों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। घर में सुख शांति रहेगी। सेहत बनी रहेगी।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज दिन का कुछ समय मित्र प्रियजनों के साथ धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन में बितायेंगे। मनोरंजन पर अधिक खर्च करेंगे। सीमा से अधिक खर्च होने से आर्थिक समस्या भी खड़ी हो सकती है। दिखावे एवं फिजूल खर्ची से बचें अन्यथा कर्ज लेना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र पर संसाधनों की कमी के कारण लाभ के अवसर सीमित रहेंगे फिर भी कामचलाऊ धन कही न कही से मिल ही जायेगा। उत्तम संतान सुख मिलेगा। सेहत में छोटे मोटे बदलाव आ सकते है।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन भी अनुकूल रहने वाला है। आज उत्तम परिस्थितियों का समय से लाभ उठाये आलस में पड़कर कार्यो का नुकसान भी हो सकता है। सेहत के दृष्टिकोण से भी आज का दिन ठीक रहेगा। कार्य क्षेत्र पर सटीक निर्णय धन एवं मान में बढ़ोतरी कराएगा। परिजनों के साथ मामूली बात पर अनबन हो सकती है परंतु स्थिति नियंत्रण में रहेगी। धन की आमद आज प्रयास करने पर ही होगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन मिलाजुला रहेगा। सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव आने से आलस्य बढेगा। परन्तु कार्य व्यस्तता भी अधिक रहने से आलस्य को त्यागना ही पड़ेगा। दिन भर घर की अपेक्षा बाहर समय बिताना पसंद करेंगे। धर्म-कर्म में आस्था बढ़ेगी धार्मिक क्षेत्र की यात्रा भी कर सकते है। कार्य क्षेत्र पर सामान्य व्यवसाय रहेगा जिससे आय भी आज कामचलाऊ ही होगी। उधार लेन-देन आज ना करें।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आप आज के दिन का भरपूर फायदा उठाएंगे। कार्यो में आज आसानी से सफलता मिलने एवं आकस्मिक धन लाभ होने से निश्चिन्त होकर कार्य करेंगे। कार्य क्षेत्र पर धन सम्बंधित व्यवहारों के कारण किसी से गरमा-गर्मी भी हो सकती है शब्दो का सोच समझ कर प्रयोग करें अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है। धन की आमद सामान्य से अधिक होगी। धार्मिक क्षेत्र पर दान-पुण्य के अवसर मिलेंगे। अनावश्यक यात्रा करनी पड़ सकती है। सेहत में दोपहर के समय नरमी आ सकती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
TRN LIVE: 🌿दीपावली व लक्ष्मी पूजन का मुहूर्त🌿
🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️🕉️
20 अक्टूबर 2025 कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी सोमवार को प्रदोष काल में अमावस्या होने से इसी दिन दीपावली मनाई जाएगी व महालक्ष्मी पूजन किया जायेगा । लक्ष्मी पूजन प्रदोष युक्त अमावस्या को स्थिर लग्न व स्थिर नवांश में किया जाना सर्वश्रेष्ठ होता है ।
इस वर्ष लक्ष्मी पूजन का समय इस प्रकार रहेगा :--
1. प्रदोष काल - सांय 5:51 से रात 8:23 तक
2. वृष लग्न - रात 7:18 से 9:15
तक
3. सिंह लग्न - रात 1:48 से
4:04 तक
🕉️ चौघड़िया मुहूर्त 🕉️
4. चर - सांय 5:51 से 7:26
5. लाभ - रात 10:37 से 12:12
6. शुभ व अमृत - 1:48 से 4:58
🕉️सर्वश्रेष्ठ पूजन समय :
रात 7:30 से 7:42 बजे तक, जिसमें प्रदोष काल, स्थिर वृष लग्न तथा कुम्भ का स्थिर नवांश भी होगा ।
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
आप सभी को दीपोत्सव के पंच दिवसीय महापर्व की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
🙏 जय रामजी की 🙏
TRN LIVE: 🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*********|| जय श्री राधे ||*********
🌺🙏 *महर्षि पाराशर पंचांग* 🙏🌺
🙏🌺🙏 *अथ पंचांगम्* 🙏🌺🙏
*********ll जय श्री राधे ll*********
🌺🌺🙏🙏🌺🌺🙏🙏🌺🌺
*दिनाँक:-20/10/2025,सोमवार*
चतुर्दशी, कृष्ण पक्ष,
कार्तिक
""""""""""""""""""""""""""""""""""""""(समाप्ति काल)
तिथि----------- चतुर्दशी 15:44:20. तक
पक्ष-------------------------- कृष्ण
नक्षत्र-------------- हस्त 20:15:55
योग------------- वैधृति 26:33:58
करण----------- शकुनी 15:44:20
करण---------- चतुष्पद 28:47:25
वार------------------------ सोमवार
माह------------------------ कार्तिक
चन्द्र राशि------------------ कन्या
सूर्य राशि-------------------- तुला
रितु--------------------------- शरद
आयन------------------ दक्षिणायण
संवत्सर------------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)-------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082
गुजराती संवत-------------- 2081
शक संवत------------------ 1947
कलि संवत--‐--------------- 5126
वृन्दावन
सूर्योदय---------------- 06:23:17
सूर्यास्त----------------- 17:44:12
दिन काल-------------- 11:20:55
रात्री काल-------------- 12:39:41
चंद्रास्त----------------- 16:59:25
चंद्रोदय----------------- 30:03:15
लग्न ---- तुला 2°40' , 182°40'
सूर्य नक्षत्र-------------------- चित्रा
चन्द्र नक्षत्र--------------------- हस्त
नक्षत्र पाया------------------- रजत
*🚩💮🚩 पद, चरण 🚩💮🚩*
ष---- हस्त 07:00:14
ण---- हस्त 13:37:34
ठ---- हस्त 20:15:55
पे---- चित्रा 26:55:11
*💮🚩💮 ग्रह गोचर 💮🚩💮*
ग्रह =राशी , अंश ,नक्षत्र, पद
============================
सूर्य= तुला 02°49 , चित्रा 3 रा
चन्द्र= कन्या 16°30 , हस्त 2 ष
बुध = तुला 24°52 ' विशाखा 2 तू
शु क्र= कन्या 13°05, हस्त , 2 तू
मंगल= तुला 24°30 ' विशाखा 2 तू
गुरु= कर्क 00°30 पुनर्वसु, 4 ही
शनि=मीन 02°28 ' पूo भा o , 4 दी
राहू=(व) कुम्भ 21°55 पू o भा o, 1 से
केतु= (व) सिंह 21°55 पूoफा o 3 टी
============================
*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*
राहू काल 07:48 - 09:14 अशुभ
यम घंटा 10:39 - 12:04 अशुभ
गुली काल 13:29 - 14:54 अशुभ
अभिजित 11:41 - 12:26 शुभ
दूर मुहूर्त 12:26 - 13:12 अशुभ
दूर मुहूर्त 14:43 - 15:28 अशुभ
वर्ज्यम 29:08* - 30:55 अशुभ
प्रदोष 17:44 - 20:18. शुभ
💮चोघडिया, दिन
अमृत 06:23 07:48 शुभ
काल 07:48 09:14 अशुभ
शुभ 09:14 10:39 शुभ
रोग 10:39 - 12:04 अशुभ
उद्वेग 12:04 - 13:29 अशुभ
चर 13:29 14:54 शुभ
लाभ 14:54 16:19 शुभ
अमृत 16:19 17:44 शुभ
🚩चोघडिया, रात
चर 17:44 19:19 शुभ
रोग 19:19 - 20:54 अशुभ
काल 20:54 22:29 अशुभ
लाभ 22:29 - 24:04* शुभ
उद्वेग 24:04* - 25:39* अशुभ
शुभ 25:39* - 27:14* शुभ
अमृत 27:14* - 28:49* शुभ
चर 28:49*- 30:24* शुभ
💮होरा, दिन
चन्द्र 06:23- 07:20
शनि 07:20- 08:17
बृहस्पति 08:17 -09:14
मंगल 09:14 -10:10
सूर्य 10:10 -11:07
शुक्र 11:07 -12:04
बुध 12:04- 13:00
चन्द्र 13:00- 13:57
शनि 13:57- 14:54
बृहस्पति 14:54 -15:51
मंगल 15:51- 16:47
सूर्य 16:47 -17:44
🚩होरा, रात
शुक्र 17:44- 18:48
बुध 18:48 -19:51
चन्द्र 19:51- 20:54
शनि 20:54 -21:57
बृहस्पति 21:57- 23:01
मंगल 23:01- 24:04
सूर्य 24:04-25:07
शुक्र 25:07-26:11
बुध 26:11-27:14
चन्द्र 27:14-28:17
शनि 28:17-29:21
बृहस्पति 29:21-30:24
*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल 🚩*
तुला > 06:18 से 08:34 तक
वृश्चिक > 08:34 से 10:50 तक
धनु > 10:50 से 12:58 तक
मकर > 12:58 से 14:30 तक
कुम्भ > 14:30 से 16:10 तक
मीन > 16:10 से 17:40 तक
मेष > 17:40 से 19:10 तक
वृषभ > 19:10 से 21:04 तक
मिथुन > 21:04 से 23:32 तक
कर्क > 23:32 से 01:44 तक
सिंह > 01:44 से 03:48 तक
कन्या > 03:48 से 06:18 तक
=======================
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।
*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
15 + 14 + 2 + 1 = 32 ÷ 4 = 0 शेष
पृथ्वी लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है
केतु ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
29 + 29 + 5 = 63 ÷ 7 = 0 शेष
शमशान वास = मृत्यु कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮*
*शुभ दीपावली ( प्रदोषे लक्ष्मी पूजन)
*निशिथे काली पूजन
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
न देवो विद्यते काष्ठे न पाषाणे न मृण्मये ।
भावे हि विद्यते देवस्तस्माद्भावो हि कारणम् ।।
।।चाo नीo।।
देवता न काठ में, पत्थर में, और न मिट्टी ही में रहते हैं वे तो रहते हैं भाव में। इससे यह निष्कर्ष निकला कि भाव ही सबका कारण है।
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: सांख्ययोग - अo-2
यनेहाभिक्रमनाशोऽस्ति प्रत्यवातो न विद्यते।
स्वल्पमप्यस्य धर्मस्य त्रायते महतो भयात्॥
इस कर्मयोग में आरंभ का अर्थात बीज का नाश नहीं है और उलटा फलरूप दोष भी नहीं है, बल्कि इस कर्मयोग रूप धर्म का थोड़ा-सा भी साधन जन्म-मृत्यु रूप महान भय से रक्षा कर लेता है
।।40।।
*💮🚩 दैनिक राशिफल 🚩💮*
देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।
🐏मेष
यात्रा मनोनुकूल रहेगी। कारोबार से संतुष्टि रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। प्रयास सफल रहेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। प्रमाद न करें। निवेश से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। व्यापार-व्यवसाय में उत्साह से काम कर पाएंगे। भाग्य अनुकूल है, जल्दबाजी न करें। प्रसन्नता रहेगी।
🐂वृष
आंखों का विशेष ध्यान रखें। चोट व रोग से बचाएं। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यवसाय की गति धीमी रहेगी। आय बनी रहेगी। नौकरी में कार्यभार रहेगा। थकान महसूस होगी। सहकर्मी सहयोग नहीं करेंगे। चिंता रहेगी।
👫मिथुन
व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। रोजगार मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि का प्रयोग करें। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण बनेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। कोई अनहोनी होने की आशंका रहेगी। काम में मन नहीं लगेगा।
🦀कर्क
शुभ समाचार प्राप्त होंगे। प्रसन्नता रहेगी। बिछड़े मित्र व संबंधी मिलेंगे। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में सहकर्मी सहयोग करेंगे। लाभ होगा। जल्दबाजी व लापरवाही से हानि होगी। राजकीय कोप भुगतना पड़ सकता है। विवाद न करें।
🐅सिंह
आय में निश्चितता रहेगी। शत्रु शांत रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप की अधिकता का स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ेगा। थकान व कमजोरी रह सकती है। वाणी में कड़े शब्दों के इस्तेमाल से बचें। दूसरों की बातों में नहीं आएं।
🙍♀️कन्या
किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा पाएंगे। यात्रा लाभदायक रहेगी। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। लेन-देन में सावधानी रखें। लाभ होगा।
⚖️तुला
स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। मनपसंद रोजगार मिलेगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कर्ज समय पर चुका पाएंगे। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। तनाव रहेगा।
🦂वृश्चिक
आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलने से खिन्नता रहेगी। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होने से प्रसन्नता रहेगी। निवेश से लाभ होगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेंगे।
🏹धनु
वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखें। विशेषकर गृहिणियां लापरवाही न करें। आवश्यक वस्तुएं गुम हो सकती हैं। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे।
🐊मकर
धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेश लाभ देगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जल्दबाजी से हानि संभव है।
🍯कुंभ
राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। व्यापार में वृद्धि होगी। स्त्री वर्ग से समयानुकूल सहायता प्राप्त होगी। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। निवेश शुभ रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाणी में शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें। प्रतिद्वंद्विता में कमी होगी।
🐟मीन
बिगड़े काम बनेंगे। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। कोई पुराना रोग बाधा का कारण हो सकता है। सामाजिक कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। विरोध होगा। आर्थिक नीति में परिवर्तन होगा। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। तत्काल लाभ नहीं होगा।
🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
TRNDKB: *भारत के मुसलमान को भारत छोड़ के चले जाना चाहिए क्योंकि यहां काफिरों का कानून और काफिरों की हुकूमत है*
*इस जमीन पर रहकर मर गए तो वो जहन्नुम में जाएंगे ऐसा कुरान चैप्टर नंबर 4 सुरा 97 में लिखा हे*
*मुस्लिम भाई की बातों ने दिल छू लिया*
*यह वीडियो हर मदरसे-मौलवी तक जाना चाहिए।*
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

