आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ Delhi_Sadar_bajar_mein_Aag_ka_kahar
👇👇👇👇 *बिना लाइसेंस बीड़ी-सिगरेट बेचने पर होगा अब 3 लाख का जुर्माना, पहली बार 25 हजार, दूसरी बार एक लाख जबकि तीसरी दफा होगा तीन लाख का जुर्माना :DC चंबा*
TRNDKB: *चंबा,ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव बनाएंगे तंबाकू वेंडर लाइसेंस*
*चंबा।* जिले में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव तंबाकू वेंडर लाइसेंस जारी करेंगे। यह निर्णय उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के दौरान लिया।
*बैठक में उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए जानकारी और जागरूकता गतिविधियों को और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों, महाविद्यालयों, साथ ही तकनीकी शिक्षा एवं पैरामेडिकल संस्थानों में युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जाए।*
उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की संपत्तियों तथा दुकानों में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न हो। साथ ही उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि वे तंबाकू वेंडर लाइसेंस की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करवाएं।
उन्होंने वीएलसीसी समितियों के गठन के भी निर्देश दिए, ताकि पंचायत स्तर पर निगरानी और कार्रवाई प्रभावी ढंग से की जा सके। इसके साथ ही निजी आयोजनों को नशा व तंबाकू मुक्त थीम पर आयोजित करने की संभावनाएं तलाशने को भी कहा। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, स्वास्थ्य करण हितेषी ने अभियान की अब तक की प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी दी।
*स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि कोटपा अधिनियम के अंतर्गत 458 लोगों के चालान कर 44,650 रुपये जुर्माना वसूला है। उन्होंने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘सक्षम अभियान’ की गतिविधियों की भी जानकारी दी।
*अब तक 34 दुकानदारों को जारी हुए लाइसेंस*
नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता ने बैठक में जानकारी दी कि अब तक जिले में 34 दुकानदारों को तंबाकू वेंडर लाइसेंस जारी किए जा चुके हैं। पंचायत सचिवों के माध्यम से यह प्रक्रिया अब ग्रामीण स्तर पर और तेज़ी से आगे बढ़ाई जाएगी।
TRNDKB: 👇👇👇👇
*बिना लाइसेंस बीड़ी-सिगरेट बेचने पर होगा अब 3 लाख का जुर्माना, पहली बार 25 हजार, दूसरी बार एक लाख जबकि तीसरी दफा होगा तीन लाख का जुर्माना :DC चंबा*
TRNDKB: *कुलदीप सिंह पठानिया ने 43 लाख की राशि से नवनिर्मित पंचायत भवन जन्द्रोग का किया लोकार्पण*
*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़क परियोजनाएं अनुमोदन के लिए प्रेषित*
*राज्य सरकार अपने संसाधनों से आपदा प्रभावित लोगों की कर रही सहायता*
*प्रदेश सरकार को अब तक नहीं मिली प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ की आपदा राहत राशि–*
*कुलदीप सिंह पठानिया*
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज भटियात उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत जन्द्रोग में 43 लाख 29 हजार रुपये की राशि से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह भवन ग्रामवासियों के लिए विकास का प्रतीक है और पंचायत स्तर पर योजनाओं के सुचारु संचालन का केन्द्र बनेगा।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत शुरू किए गए विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के निर्माण कार्यों का अधिकांश हिस्सा पूर्ण किया जा चुका है तथा इन परियोजनाओं के लोकार्पण का क्रम अब ग्राम पंचायत जन्द्रोग से आरंभ हो गया है।
कुलदीप सिंह पठानिया ने गत मानसून के दौरान प्रदेश सहित जिले में हुई भारी क्षति का उल्लेख करते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा से सब कुछ गंवा चुके प्रभावित लोगों को वन भूमि उपलब्ध करवाने के लिए वन अधिकार अधिनियम (एफआरए) के अंतर्गत केंद्रीय सरकार से अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एफआरए नियमों में संशोधन को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष कई बार अपना पक्ष मजबूती से रखा है। परंतु अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई सकारात्मक उत्तर नहीं मिला है ।
विधानसभा अध्यक्ष ने साथ में यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिमाचल प्रदेश को घोषित 1500 करोड़ की आपदा राहत राशि अब तक राज्य सरकार को नहीं मिली है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने भटियात क्षेत्र में जारी विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि दूरदराज के सभी गांव (टेल एंड विलेज) में संपर्क सड़क, सुचारू पेयजल आपूर्ति तथा निर्वाध विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूरदराज चक्की और रखेड गांव वासियों की सुविधा के लिए जल्द संपर्क सड़क का निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।
साथ में विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण की गति बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 12 सड़क परियोजनाओं को अनुमोदन के लिए भेजा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नाग बिनतरु मंदिर परिसर के लिए 9 किलोमीटर लंबी संपर्क सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है और इसका उद्घाटन नवंबर माह के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में कहा कि जलवायु परिवर्तन के चलते विकासात्मक परियोजनाओं के लिए विशेष कार्य योजना की आवश्यकता है और प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई भी आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष का इससे पहले स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर सदस्य निर्देशक मंडल राज्य सहकारी बैंक राजकुमार चांबियाल, उपाध्यक्ष नगर पंचायत सुरेंद्र चाढक, एसडीएम पारस अग्रवाल, डीएसपी योगराज चंदेल, वन मण्डल अधिकारी रजनीश महाजन, तहसीलदार सुमन धीमान,खंड विकास अधिकारी अनिल गुराडा, अधिशाषी अभियंता राकेश ठाकुर, पंकज राठौर, नरेंद्र चौधरी,स्थानीय पंचायत प्रधान सरिष्टा देवी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
TRNDKB: *हिमाचल: 250 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की माैत, यहां हुआ हादसा*
*कुल्लू जिले के सैंज के शरण गांव के पास एक कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।*
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की सैंज घाटी के शरण गांव के पास एक अनियंत्रित होकर एक कार करीब 250 मीटर खाई में जा गिरी। हादसे में पंचायत सुचैहण के करटाह और मातला गांव के युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा मंगलवार देर रात को पेश आया। कार में सवार होकर दोनों युवक अपने घर लौट रहे थे। हादसे के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया है। *जानकारी के अनुसार तेजा सिंह 38, पुत्र दोत राम, निवासी गांव मातला, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू और राजकुमार 25, पुत्र झाबे राम, निवासी गांव करटाह, डाकघर रोपा, तहसील सैंज, जिला कुल्लू ठेकेदारी का काम पूरा करने के बाद शाम को मारुति कार से घर लौट रहे थे।*
इस बीच शरण के समीप कैंची मोड़ पर कार अनियंत्रित होने के बाद कार खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि हादसे वाली जगह पर सड़क की हालत बेहद खराब बनी हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी।हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल में भेजे। दूसरी ओर, सैंज के दो युवकों के शरण के समीप हुए सड़क हादसे का शिकार होने से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान ने कहा कि बंजार अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।
सैंज हादसे में छीन लिए दो घरों के चिराग
सैंज घाटी की शांत वादियों में मंगलवार की रात एक ऐसा सन्नाटा छोड़ गई जिसने दो गांवों के आंगनों से हंसी-खुशी छीन ली। करटाह गांव के झाबे राम का जवान बेटा राजकुमार और मातला गांव का एक अन्य युवक सड़क हादसे में जिंदगी की जंग हार गए। जिस बेटे को देखकर मां-बाप ने बुढ़ापे की लाठी समझी थी, वही बेटा असमय काल का ग्रास बन गया। राजकुमार के छोटे बेटे की मासूम आंखों में अब सवाल हैं कि पापा कहां गए। पत्नी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। गांव के लोगों की आंखें नम हैं। यह हादसा न केवल दो परिवारों को तोड़ गया, बल्कि पूरी पंचायत को गहरे शोक में डुबो गया। पंचायत सुचैहण के करटाह गांव में झाबे राम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की मौत के बाद परिवार गहरे सदमे में है।
शरण के समीप हुए हादसे ने बुढ़ापे का सहारा छीन लिया है। बेटा कमाई करने जाता था। रोजाना की तरह घर से निकला था। मां-बाप को क्या पता था कि वह वापस नहीं आएगा। जब झाबे राम को हादसे के बारे में पता तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। मां और बाप संभल नहीं पा रहे हैं। मृतक राजकुमार की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक का मासूम बेटा भी है। इसे पापा की कमी ताउम्र खलेगी। जवान बेटे की मौत के बाद ग्रामीण और रिश्तेदार परिवार को ढांढस बंधाने आ रहे हैं। परिजनों को रोता-बिलखता देखकर उनकी आंखों में आंसू छलक रहे हैं। सुचैहण पंचायत के मातला गांव के एक अन्य युवक भी हादसे में मौत हुई है। उसका परिवार भी सदमे में हैै। मंगलवार की रात दो परिवारों को गहरे जख्म दे गई है। पंचायत सुचैहण की प्रधान सीतावती ठाकुर ने कहा कि हादसे में पंचायत के दो युवकों की मौत हुई है।
TRNDKB: *यह है भाई दूज के लिए शुभ मुहूर्त*
भाई दूज का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर को रात 8:16 बजे से शुरू होकर 23 अक्टूबर को रात 10:46 बजे समाप्त होगी। भाई दू पर्व के लिए शुभ मुहूर्त अभिजीत मुहूर्त माना जाता है जिसमें पहला शुभ मुहूर्त 23 अक्तूबर को सुबह 11:43 से 12:28 बजे तक और दूसरा शुभ मुहूर्त दोपहर 1:29 से 2:53 बजे तक है।
TRNDKB: *सोना 3,726 रुपए सस्ता, पांच दिन में 5,677 रुपए गिरे दाम, चांदी भी रिकॉर्ड हाई से 25,000 रु. नीचे*
दिवाली के बाद सोना-चांदी के दाम में भारी गिरावट आई है। सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5,677 रुपए और चांदी भी रिकार्ड हाई से 25,599 रुपए सस्ती हो गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार बुधवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 3,726 रुपए घटकर 1,23,907 रुपए के स्तर पर आ गया। इससे पहले यह 20 अक्तूबर को यह 1,27,633 रुपए पर था। वहीं 17 अक्तूबर को सोने ने 1,29,584 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। उधर, चांदी के दाम बुधवार को 10,549 रुपए घटकर 1,52,501 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं।
इससे पहले चांदी 1,63,050 रुपए प्रति किलो थी। वहीं, 14 अक्तूबर को चांदी 1,78,100 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। बताया जा रहा है कि दिवाली जैसे फेस्टिवल के बाद भारत में सोने-चांदी की खरीददारी का सिलसिला थम गया। इससे सोना-चांदी की डिमांड में कमी आई है। उधर, ग्लोबल मार्केट से मंदी की खबरें सामने आने के बाद निवेशक महीनों की रिकार्डतोड़ बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट के असर से आज कीमतों में और गिरावट का अनुमान
सोना और चांदी का भाव 17 अक्तूबर को रिकार्ड हाई पर पहुंचने के बाद अब तेजी से गिरने लगे हैं। ग्लोबल स्तर पर अचानक आई यह गिरावट मुनाफाखोरी की लहर का संकेत है, जहां निवेशक महीनों की रिकार्डतोड़ बढ़ोतरी के बाद मुनाफावसूली कर रहे हैं। इस गिरावट का बुधवार को भारतीय बाजार में उतना असर नहीं दिखा, क्योंकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स दिवाली-बलिप्रतिपदा के मौके पर बुधवार को बंद रहा। यानी घरेलू बाजार ने अभी तक वैश्विक बिकवाली का कोई असर नहीं दिखाया है। गुरुवार को जब फिर से एमसीएक्स खुलेगा, तो सोना और चांदी के दाम में गिरावट दिख सकती है। हालांकि गिरावट कितनी होगी, यह कहना मुश्किल है।
TRNDKB: *Snowfall In Himachal: पहाड़ों पर हिमपात से रोहतांग और कुंजुम दर्रे बंद, लाहुल-स्पीति से टूटा सडक़ संपर्क*
चंद्रा घाटी हुई सफेद; बारालाचा, शिंकुला दर्रा, भरमौर-पांगी, अटल टनल क्षेत्र ने भी ओढ़ी बर्फ की चादर, बर्फबारी के साथ प्रदेश में बढ़ गई ठंड
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात से रोहतांग और कुंजम दर्रे बंद हो गए हैं, जिससे लाहुल-स्पीति जिला से पारंपरिक सडक़ संपर्क टूट गया है। ताजा हिमपात होने के कारण कोकसर-पलचान (रोहतांग होते हुए) और कोकसर-लोसर (कुंजुम होते हुए) मार्ग बंद हैं, जबकि सुरंग से होकर गुजरने वाले मनाली-केलांग राजमार्ग सहित अन्य सभी प्रमुख सडक़ें खुली हैं। दर्रे बंद होने के कारण अटल सुरंग से यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है। पुलिस ने यात्रियों को सुरंग के उत्तरी द्वार के पास संभावित बर्फीले धब्बों के प्रति आगाह किया है और उदयपुर-ङ्क्षटडी जैसे आंतरिक मार्गों पर चारपहिया वाहनों का उपयोग करने की सलाह दी है। एससीपी चंद्रताल मार्ग 2026 की गर्मियों तक बंद रहेगा। बुधवार तडक़े ताजा हिमपात से चंद्रा घाटी बर्फ से सफेद हो गई है। इसके अलावा रोहतांग दर्रा, बारालाचा, शिंकुला दर्रा, कुंजम दर्रा, अटल टनल क्षेत्र ने भी बर्फ की चादर ओढ़ ली। बर्फबारी से घाटी के पर्यटन कारोबारी के चेहरे भी खिल गए हैं।
उधर, राजधानी शिमला में बुधवार को धूप खिली रही। हालांकि शिमला में शाम को बादल छाए रहे। इससे अब शिमला सहित पूरे प्रदेश में ठंड की बढ़ गई है। चंबा जिले में मौसम ने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। भरमौर-पांगी के ऊपरी क्षेत्रों की चोटियों पर 7.62 सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। बारिश और बर्फबारी के कारण शीतलहर बढ़ गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं। खासतौर पर चंबा-किलाड़ वाया सचे जोत मार्ग, भरमौर की कालीछौ, मणिमहेश और कुगति जोत में ताजा बर्फबारी के कारण पांगी और भरमौर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए फिर बंद
ताजा बर्फबारी के कारण रोहतांग दर्रा पर्यटकों के लिए फिर बंद हो गया है। पुलिस ने पर्यटकों को संता-बंता मोड़ तक ही भेजा। इससे आगे किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, रोहतांग जाने के लिए बुधवार को 374 वाहनों ने ऑनलाइन परमिट हासिल किए थे, लेकिन बर्फबारी होने के कारण यह वाहन संता-बंता मोड़ से आगे नहीं जा पाए।
आज से 27 तक के लिए मौसम साफ
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि 23 अक्तूबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 27 अक्तूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की आशंका है। इससे प्रभाव से प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
TRNDKB: *हिमाचल में भी एम्स दिल्ली वाली रोबोटिक सर्जरी, टांडा-चमियाणा के बाद IGMC-नेरचौक को मिलेगा रोबोट*
प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं दे रही सरकार, चमियाणा-टांडा के बाद आईजीएमसी-नेरचौक को मिलेगा रोबोट
जिस रोबोटिक सर्जरी के लिए पहले एम्स दिल्ली में जाना पड़ता था, इस तकनीक का रोबोट अब हिमाचल में उपलब्ध है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोशिश से राज्य सरकार ने अब तक शिमला के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत कर दी है। बता दें कि चमियाणा में अब तक 40 से ज्यादा और टांडा में कब तक 10 से ज्यादा ऑपरेशन रोबोट के जरिए हो चुके हैं। अब मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी रोबोटिक सर्जरी शुरू करने का ऐलान किया है। इस तरह से चार रोबोट की खरीद पर करीब 120 करोड़ रुपए सरकार खर्च करेगी। रोबोटिक सर्जरी बाद में हिमकेयर और आयुष्मान के तहत भी उपलब्ध होगी। अभी इस सर्जरी पर औसतन 80 हजार रुपए का खर्चा आ रहा है। चमियाणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में यूरोलॉजी डिपार्टमेंट ने अधिकतर सर्जरी की हैं। सर्जिकल टीम को रोबोट की मदद से ऑपरेशन करने में ज्यादा आसानी हुई है। सटीक ऑपरेशन के कारण इस तकनीक से रिकवरी फास्ट है।
ब्लड लॉस काम होता है और टिशु डैमेज भी मिनिमम है। इस कारण मरीजों को जल्दी घर भेजा जा सकता है। अब मुख्यमंत्री ने शीघ्र ही आईजीएमसी शिमला में यह सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा है, जहां केएनएच से गायनी विभाग की सर्जरी भी होंगी। आईजीएमसी शिमला में कमला नेहरू अस्पताल के मरीजों की रोबोटिक सर्जरी के लिए 40 बेड आबंटित किए जाएंगे। केएनएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ रोबोटिक सर्जरी के अलावा आईजीएमसी में इलेक्टिव सर्जरी भी करेंगे। आईजीएमसी में रोबोटिक और इलेक्टिव सर्जरी का तीन माह तक ट्रायल किया जाएगा। इसके बाद समीक्षा कर आगामी बदलाव किए जा सकते हैं। मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए भी मुख्यमंत्री रोबोटिक सर्जरी का ऐलान कर चुके हैं।
स्क्रीन न दिखे, तो फ्रीज हो जाता है रोबोट
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल चमियाणा के प्रिंसीपल डॉक्टर बृज शर्मा ने बताया कि यह रोबोट काफी आधुनिक है। सर्जन कंसोल से ही इसे कंट्रोल करता है और उंगलियों के साथ कलाई की मूवमेंट से सारा काम होता है। यदि सर्जन को सर्जिकल एरिया में कैमरे का व्यू न दिखे, तो सेंसर के कारण सारे रोबोटिक इंस्ट्रूमेंट्स फ्रीज हो जाते हैं। यह रोबोट सर्जन की कमांड के बिना कुछ नहीं करता। इसलिए इसके जरिए ऑपरेशन प्रभावी और सुरक्षित है। प्रदेश सरकार की यह पहल मरीजों के लिए एक वरदान से कम नहीं हैं
TRNDKB: *RBI : बुजुर्गों को बैंकों के चक्करों से छुट्टी, 2026 से बदलेंगे कानून, अधिकारी घर आकर देंगे जरूरी सेवाएं*
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने देश की बैंकिंग व्यवस्था में बड़ा सुधार करने की तैयारी के अतंर्गत 238 नए बैंकिंग नियमों का ड्राफ्ट जनता के लिए जारी किया है और इस पर 10 नवंबर तक सुझाव मांगे हैं। इन नियमों को जनता की राय और बैंकिंग संस्थानों की प्रतिक्रिया के बाद 2026 की शुरुआत से लागू किया जा सकता है। इन प्रस्तावित बदलावों का मकसद ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाना, बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाना और बैंकों की जवाबदेही तय करना है। नए नियमों में 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधा देने का प्रस्ताव भी रखा गया है। यानी उन्हें बैंक शाखा जाने की जरूरत नहीं होगी। बैंक अधिकारी घर पर जाकर जरूरी सेवाएं प्रदान करेंगे। आरबीआई ने कहा है कि अगर किसी ग्राहक के खाते से साइबर धोखाधड़ी होती है और वह इसकी जानकारी तीन दिनों के अंदर बैंक को देता है, तो उसकी जवाबदेही शून्य मानी जाएगी।
यानी ग्राहक को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। इसके साथ ही, अगर बैंक ऐसे मामलों में समय पर कार्रवाई नहीं करते हैं, तो उन पर 25,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकेगा। इससे बैंकों को साइबर सुरक्षा को लेकर और सतर्क रहने की जरूरत होगी। लॉकर से जुड़े विवादों में भी ग्राहकों के हित में बड़ा बदलाव किया गया है। अगर किसी ग्राहक का लॉकर बैंक की लापरवाही या सुरक्षा चूक के कारण चोरी या नुकसान का शिकार होता है, तो बैंक को लॉकर किराए के 100 गुना तक हर्जाना देना होगा। नए नियमों में केवाईसी प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है। सामान्य खातों के लिए केवाईसी हर 10 साल में एक बार करनी होगी। मध्यम जोखिम वाले खातों के लिए हर आठ साल में और उच्च जोखिम वाले ग्राहकों के लिए हर दो साल में यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इससे ग्राहकों को बार-बार दस्तावेज जमा कराने की झंझट से राहत मिलेगी।
लोन पर प्री-पेमेंट पेनल्टी पूरी तरह होगी खत्म
अब सभी बैंकों को लोन पर ब्याज दर तय करने के लिए एक समान फार्मूला अपनाना होगा। साथ ही सभी लोन पर प्री-पेमेंट पेनल्टी (तय अवधि से पहले लोन चुकाने पर जुर्माना) पूरी तरह खत्म कर दी जाएगी। इससे ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के समय से पहले अपना लोन चुका सकेंगे।
पहली जनवरी से लागू होंगे नए नियम
आरबीआई ने कहा है कि जनता और बैंकों के सुझावों पर विचार करने के बाद पहली जनवरी, 2026 से पहली अप्रैल 2026 के बीच ये सभी नए नियम चरणबद्ध तरीके से लागू किए जाएंगे।
TRNDKB: *HRTC : भाई दूज पर महिलाओं को HRTC बसों में फ्री यात्रा, जानिए कब से कब तक मिलेगी ये सुविधा*
एचआरटीसी बसों में सूर्य उदय से सूर्य अस्त पर ही मिलेगी फ्री यात्रा की सुविधा
सूर्य अस्त के बाद महिलाओं को भी एचआरटीसी की बसों में देना होगा बस किराया
भाई दूज के पर्व पर गुरुवार को प्रदेश में महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में फ्री बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। बसों में सूर्य उदय से सूर्य अस्त तक महिलाओं को बसों में निश्शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम प्रबंधन कार्यालय की ओर से चालकों व परिचालकों को आदेश जारी किए गए हैं कि रक्षा बंधन पर कोई महिला सरकारी बस को रुकने का इशारा करती है तो उसे रोका जाना जरूरी है। ऐसा नहीं करने पर चालक या परिचालक की यदि शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। एचआरटीसी की बसों में सूरज ढलने के बाद निगम की बसों में महिलाओं से पहले की तरह आधा किराया लिया जाएगा। एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जाती है। भाई दूज पर कई बार प्रदेश से बाहरी राज्यों जैसे चंडीगढ़ व दिल्ली जाने वाली महिलाओं को लेकर विवाद हो जाता है।
ऐसे में निगम प्रबंधन ने साफ किया है कि सिर्फ हिमाचल में ही भाईदूज व रक्षाबंधन पर महिलाओं को प्रदेश के बार्डर तक महिलाओं को फ्री बस सेवा मिलती है। जैसे शिमला से कोई महिला भाई दूज के पर्व पर चंडीगढ़ जा रही है तो परवाणू के बाद उस महिला का किराया लगेगा। वहीं, चंडीगढ़ से कोई महिला शिमला आ रही है तो परवाणू तक किराया अदा करना होगा। परवाणू के बाद महिला को फ्री बस सेवा होगी। वहीं, महिलाओं को सूर्य अस्त के बाद शाम के समय बस में सफर करने के लिए आधा किराया देना होगा।
दीपावली के बाद यात्रियों की सुविधा को एचआरटीसी ने चलाई विशेष बसें
दीपावली पर्व के बाद घरों से लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने प्रदेशभर में विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। दीवाली का पर्व समाप्त होने के उपरांत जब बड़ी संख्या में लोग रोजगार, व्यवसाय और पढ़ाई के सिलसिले में पुन: दिल्ली, चंडीगढ़, नालागढ़ जैसे शहरों की ओर लौट रहे हैं, तो उनके लिए एचआरटीसी ने वापसी यात्रा को आसान बनाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा हमीरपुर, पालमपुर, धर्मशाला, चंबा, बिलासपुर, घुमारवीं, सरकाघाट, धर्मपुर, ऊना, नूरपुर, देहरा सहित प्रदेश के विभिन्न परिचालन केंद्रों से विशेष बसें चलाई जा रही हैं। ये बसें यात्रियों की मांग के अनुसार संचालित होंगी और यात्रियों की संख्या अधिक रहने तक जारी रहेंगी।
एचआरटीसी के एमडी के निपुण जिंदल ने बताया कि दीपावली के बाद बड़ी संख्या में यात्री राज्य से बाहर लौटने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते निगम ने अतिरिक्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि यह कदम त्योहार दिनों में बस अड्डों पर भीड़ कम करने और यात्रियों को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से उठाया गया है। उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा समय, टिकट बुकिंग और सीट उपलब्धता की जानकारी के लिए अपने नजदीकी एचआरटीसी बस अड्डे या निगम की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप से संपर्क करें।
TRNDKB: *इलेक्ट्रिक बसों से HRTC को नुकसान, खराब बसें बन रही कबाड़, कलपुर्जे न मिलने से बढ़ी दिक्कत*
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बसें विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही हैं। इन बसों में यात्रा करना न कोई पसंद कर रहा है और न ही यह बसें ज्यादा चल पा रही हैं। आए दिन इन बसों के खराब होने की सूचना विभाग को मिल रही है। आलम यह है कि जो बसें खराब हुई हैं, उन्हें काफी समय से ठीक तक नहीं किया गया है। इन बसों के कलपुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं। इन वाहनों को चलाने वाले चालकों का भी कहना है कि यदि अधिक चढ़ाई हो, तो ये बसें सडक़ में ही रुक जाती हैं। वहीं हल्की तकनीकी खराबी के चलते भी ये बसें खड़ी हो जाती हैं, जबकि डीजल बसों के कलपुर्जे कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार ‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के तहत शहर में इलेक्ट्रिकल बसें लाने जा रही है।
इन बसों की बारीकी से जांच भी होने वाली है। वहीं, पुरानी बसों की बात करें, तो अधिकतर बसें कबाड़ बन गई हैं। शिमला डीपों की बात करें तो यहां पर करीब 20 इलेक्ट्रिकल बसें खड़ी हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि इलेक्ट्रिक बसों के ज्यादातर कलपुर्जें दूसरे देशों से मंगवाए जाते हैं। इसको देखते हुए अब एचआरटीसी निजी कंपनियों के साथ वार्षिक आधार पर बसों की मरम्मत को लेकर करार करने पर भी विचार कर रहा है।
एचआरटीसी का प्लान
निगम का मानना है कि इलेक्ट्रिक बसों की मरम्मत को लेकर उनके तकनीकी स्टाफ के पास जरूरी दक्षता नहीं है। ऐसे में कंपनियों के साथ रिपेयर को लेकर सीधे करार करने से कलपुर्जों की खरीद के साथ मरम्मत का बोझ भी नहीं पड़ेगा। वहीं, अब परिवहन निगम इन बसों को ठीक करने को लेकर भी ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इनमें से कई बसें ऐसी हैं, जो काफी समय से खड़ी हैं और इन बसों में मेजर फॉल्ट हैं। इन्हें ठीक करने में ही लाखों रुपए लग जाएंगे। वहीं कंपनी से जब कलपुर्जों के ऑर्डर किए जाते हैं, तो उन्हें आने में भी महीनों लग जाते हैं।
TRNDKB: *Baba Balaknath Temple: अब नहीं होगी गड़बड़, चढ़ावे की गणना को लागू होगा नया सिस्टम*
बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए बनेगी नई एसओपी, मां वैष्णो देवी मंदिर और काशी विश्वनाथ की प्रबंधन प्रणाली का हो रहा अध्ययन
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ कहे जाने वाले दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालकनाथ मंदिर में 29 सितंबर को चढ़ावे की गणना में सामने आए गड़बड़ी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा नई एसओपी तैयार की जा रही है। दरअसल जिला प्रशासन यहां के लिए देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर नया सिस्टम लागू करने की तैयारी कर रहा है। नई एसओपी के तहत चढ़ावे की गणना से लेकर सामग्री की बिक्री और आय-व्यय के लिए नया सिस्टम लागू होगा, ताकि गड़बड़ी की संभावना न रहे। इसके लिए जिला प्रशासन उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ और जम्मू-कश्मीर के मां वैष्णो देवी मंदिर ट्रस्ट की प्रबंधन प्रणाली का अध्ययन कर रहा है। वहां के मॉडल को दियोटसिद्ध में लागू करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक ट्रस्ट में चढ़ावे की गणना में पारदर्शिता के लिए नया डिजिटल सिस्टम लागू किया जाएगा। गणना की प्रिंटेड स्लिप निकलेगी, जिसमें नोटों की संख्या और कुल राशि का ब्यौरा अंकित होगा। मैनुअल रूप से गिनती की पुष्टि की जाएगी। हर बंडल पर प्लास्टिक सील बैंड लगाया जाएगा, जिसमें रकम और नोटों की गिनती दर्ज होगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस नए प्रयोग और प्रोसेस में गड़बड़ी की संभावनाएं नहीं रहेंगी। यही नहीं, मंदिर में चढ़ावे के अलावा आटा, घी और बकरे की नीलामी जैसी प्रक्रिया को भी नई एसओपी में पूरी तरह ट्रैक और रिकॉर्ड आधारित बनाया जाएगा, ताकि हर तरह के लेन-देन का सही रिकॉर्ड रहे। विदित रहे कि पूर्व में मंदिर में राशन और बकरा नीलामी जैसी प्रक्रियाएं भी जांच के दायरे में आ चुकी हैं।
भक्तों की आस्था को चोट न पहुंचे
बाबा बालकनाथ मंदिर में हिमाचल के अलावा पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, सहित देश भर के कई राज्यों के अलावा विदेशों से भी हर साल श्रद्धालु न केवल शीश नवाने पहुंचते हैं, बल्कि लाखों का चढ़ावा भी चढ़ाते हैं। चैत्र मेलों के दौरान तो कई देशों की करंसी श्रद्धालु चढ़ाते हैं। ऐसे करोड़ों भक्तों की आस्था को मंदिर में गड़बड़ी के घटनाक्रम चोट न पहुंचाएं, इसके लिए यहां पारदर्शिता के लिए नया सिस्टम लागू किया जाना जरूरी हो गया है।
TRNDKB: *Himachal News: प्रदेश में लगेंगे 13 हजार मेगावाट के प्रोजेक्ट, पहले चरण में 4300 मेगावाट की दो परियोजनाएं*
बीबीएमबी ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में करेगी बड़ा निवेश, पहले चरण में 4300 मेगावाट की दो परियोजनाएं
देश के सबसे बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट भाखड़ा बांध और डैहर परियोजना का निर्माण कर चुका भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड अब एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में बड़ा निवेश करने जा रहा है। बीबीएमबी चेयरमैन ई. मनुज त्रिपाठी ने सुंदरनगर में बताया कि बोर्ड प्रदेश में करीब 13 हजार मेगावाट क्षमता के नए हाइड्रो प्रोजेक्ट स्थापित करेगा। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर को चंडीगढ़ में हुई बीबीएमबी बोर्ड बैठक में हिमाचल सरकार और बीबीएमबी के अधिकारियों के बीच इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों पक्षों ने एमओयू का प्रारूप ड्राफ्ट तैयार किया है। इसके तहत एक पार्टनर स्टेट कमेटी गठित की गई है जो 31 अक्तूबर को अंतिम निर्णय लेगी कि परियोजनाओं का निर्माण किस प्रकार किया जाएगा।
बीबीएमबी चेयरमैन ने बताया कि 31 अक्तूबर के बाद 1500 मेगावाट की भाखड़ा परियोजना और 2800 मेगावाट की पौंग परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का कार्य शुरू किया जाएगा। डीपीआर तैयार करने में करीब 18 माह का समय लगेगा, जिसके बाद इसे सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी से स्वीकृति मिलेगी। बीबीएमबी चेयरमैन ई. मनुज त्रिपाठी ने कहा कि बिजली उत्पादन में हिमाचल की बड़ी भूमिका है। हिमाचल प्रदेश के पास ऊर्जा उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं। बीबीएमबी और सरकार मिलकर आने वाले वर्षों में देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कुछ परियोजनाओं में ऊर्जा नीति बनी बाधा
बीबीएमबी चेयरमैन ई. मनुज त्रिपाठी ने यह भी स्वीकार किया कि वर्तमान में प्रदेश सरकार की ऊर्जा नीति कुछ परियोजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा बन रही है। इसी कारण 42 मेगावाट क्षमता का बग्गी हाइड्रो प्रोजेक्ट फिलहाल अटका हुआ है। हालांकि, अगर 31 अक्तूबर की बैठक में बीबीएमबी और प्रदेश सरकार के बीच सहमति बन जाती है, तो भाखड़ा और पौंग दोनों में कार्य शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा।
छह साल में पूरा होगा निर्माण कार्य
ई. मनुज त्रिपाठी ने बताया कि डीपीआर तैयार करने और पास होने की प्रक्रिया में करीब दो वर्ष लगेंगे। इसके बाद प्रोजेक्ट्स के निर्माण कार्य को चार वर्षों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि दोनों परियोजनाओं के बाद बीबीएमबी कुल 13 हजार मेगावाट क्षमता वाले अन्य हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर कार्य शुरू करेगी, जिस पर करीब 65 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी।
TRNDKB: *Himachal : दीपावली की दूसरी रात आग का तांडव, पटाखों ने फूंके 12 आशियाने 1.6 करोड़ का नुकसान*
प्रदेश भर में 20 अग्निकांड, पटाखों ने फूंके 12 आशियाने 1.6 करोड़ का नुकसान, दमकल कर्मचारियों ने पाया काबू
दिवाली की दूसरी रात भी हिमाचल प्रदेश में आग का तांडव जारी रहा है। प्रदेश में 20 जगहों पर आग की घटनाएं पेश आई। दो दिन आग के तांडव ने लोगों को परेशानी में डाले रखा। आग इन घटनाओं में करीब एक करोड़ छह लाख 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि दमकल विभाग के जवानों की मुस्तैदी ने करीब छह करोड़ की संपत्ति को राख होने से बचा लिया। दिवाली की दूसरी रात भी दमकल कर्मी आग की घटनाओं में बचाव कार्य में जुटे रहे। दिवाली की दूसरी रात अधिकतर जगहों पर पटाखों से आग लगी। जानकारी के अनुसार दिवाली की रात प्रदेश के सात जिलों में पेश आई आग की घटनाओं में एक करोड़ छह लाख 45 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। दिवाली की दूसरी रात 12 घर और तीन जगह जंगल में आग लगी है।
वहीं पांच अन्य आग की घटनाएं पेश आई हैं। प्रदेश के शिमला जिला में चार आग की घटना में 93 लाख एक हजार का नुकसान हुआ है, जिसमें अग्निश्मन विभाग ने तीन करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई है। शिमला में चार जगहों पर आग की घटनाएं पेश आईं, जिसमें तीन घरों, जंगल में एक जगह पर आग की घटनाएं पेश आई। बिलासपुर में भी एक घर आग की एक घटना में जला है। मंडी जिला में भी आग की एक घटना में एक घर जला है, चंबा जिला में चार आग की घटनाओं में एक घर, जंगल में एक जगह और दो अन्य जगहों पर आग की घटनाएं पेश आई। कांगड़ा जिला में छह आग की घटनाओं में पांच घर जले हैं और एक जगह जंगल में आग लगी है। हमीरपुर में एक और सोलन जिला में आग की घटनाओं में एक घर जला है।
छह करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई
अग्निशमन विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार का कहना है कि दिवाली की दूसरी रात भी प्रदेश में 20 जगहों पर आग की घटनाएं पेश आई हैं। आग की इन घटनाओं में एक करोड़ छह लाख 45 हजार का नुकसान हुआ है, जबकि अग्निशमन विभाग के जवानों ने छह करोड़ छह लाख 50 हजार की संपत्ति जलने बचाई है।
TRNDKB: *रास्ता मांगने पर भाइयों पर चाकू से हमला, दौलतपुर चौक के जोह में पड़ोसी ने किए वार, पुलिस की जांच शुरू*
क्षेत्र के नजदीकी गांव जोह में बुधवार को रास्ता बंद करने को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच कहासुनी के बाद मामला हिंसक झड़प में बदल गया। झगड़े के दौरान आरोपी ने गुस्से में आकर पड़ोसी सुरेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार दोनों सगे भाइयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान और घायल हो गए। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसी ओंकार और अन्य लोगों ने घायल भाइयों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए उन्हें रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच रास्ते को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था।
बुधवार को जब सुरेंद्र और जितेंद्र बाइक पर घर से बाहर निकल रहे थे तो आरोपी ने अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर रास्ता बंद कर रखा था। जब दोनों भाइयों ने गाड़ी हटाने का अनुरोध किया, तो बात बढ़ गई और आरोपी ने गुस्से में आकर चाकू से हमला कर दिया। घायल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमलावर ने उन पर चाकू से वार कर दिया, जिससे उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई रविपाल टीम सहित मौके पर पहुंचे और पीडि़तों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अमित यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पीडि़तों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं ।
TRNDKB: *बेल्जियम में केस हारा मेहुल चौकसी, भारत वापसी का रास्ता खुला*
बेल्जियम में एंटवर्प की एक अदालत ने भगोड़े कारोबारी मेहुल चौकसी की अपील खारिज कर दी है और उसे भारत भेजने के फैसले को बरकरार रखा है। हीरा कारोबारी चौकसी 13,000 करोड़ रुपए के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में एक प्रमुख आरोपी है। अदालत ने मामले पर गौर करने के बाद पाया कि उसके प्रत्यर्पण के लिए सभी कानूनी शर्तें पूरी होती हैं। अदालत ने 2018 और 2021 के भारतीय गिरफ्तारी वारंटों को लागू करने योग्य बताया। चौकसी ने अदालत से अपनी दलील में कहा था कि भारत में उसके जीवन और स्वतंत्रता को खतरा होगा।
उसने यह भी दावा किया कि वह राजनीतिक उत्पीडऩ का शिकार है और उसे निष्पक्ष सुनवाई नहीं मिलेगी। यही नहीं, उसने अपनी खराब सेहत का भी हवाला दिया। लेकिन अदालत ने चौकसी की दलीलों को अपर्याप्त बताया और कहा कि वह भारत में किसी तरह के अमानवीय व्यवहार की आशंका या इन्साफ नहीं मिलने के ‘वास्तविक जोखिम’ को साबित नहीं कर सका है।
TRNDKB: *बिहार महागठबंधन में सुलह का महामंथन, अशोक गहलोत-तेजस्वी यादव मिले, सीटों पर आज दूर होगा हर भ्रम*
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने बिहार में महागठबंधन में चल रही तकरार को खत्म करने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव से बुधवार को मुलाकात की और इस बैठक में सीट बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा हुई, जिसके बाद गहलोत ने महागठबंधन के एकजुट होकर चुनाव लडऩे का भरोसा दिलाया। उन्होंने कुछ सीटों पर दोस्ताना मुकाबले की संभावना जताते हुए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मिलकर प्रचार करने की बात कही। बता दें कि बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत और बिहार के एआईसीसी प्रभारी कृष्णा अल्लावरू राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंचे थे। कांग्रेस और राजद नेताओं की यह मुलाकात महागठबंधन में खटपट की चर्चाओं के बीच हुई। बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने राजद प्रमुख लालू यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात पर कहा कि हमारी अच्छी चर्चा हुई। गुरुवार को प्रेस कान्फ्रेंस है।
गुरुवार को ही हर भ्रम दूर हो जाएगा। महागठबंधन मिलकर चुनाव लड़ रहा है। बिहार में 243 सीटें हैं। पांच से10 सीटों पर दोस्ताना मुकाबला हो सकता है। गहलोत ने जोर देते हुए कहा कि हम एनडीए के खिलाफ मजबूती से चुनाव लडऩे जा रहे हैं। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मिलकर चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। हम साथ मिलकर प्रचार करेंगे और चुनाव जीतेंगे। कृष्णा अल्लावरु ने बताया कि हमने आगे की रणनीतियों और सरकार बनने के बाद राज्य के लोगों के लिए कैसे काम कर सकते हैं, इस पर चर्चा की। गुरुवार को हर विवरण दिया जाएगा। एनडीए को बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले पांच सालों में क्या किया है।
महागठबंधन के एक और प्रत्याशी का नामांकन रद्द
कैमूर। महागठबंधन सुगौली के बाद अब मोहनियां विधानसभा सीट पर बिना चुनाव लड़े ही हार गया है। महागठबंधन से इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने श्वेता सुमन को प्रत्याशी बनाया था। उन्होंने नामांकन भी कर दिया, लेकिन बुधवार को उनका नामांकन पर्चा रद्द कर दिया गया। श्वेता सुमन ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए ईसी से न्याय की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि उनका नामांकन सही था।
TRNDKB: *10 कैंप किए बंद, 85000 रिफ्यूजी डिपोर्ट, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के शरणार्थियों पर ढाया कहर*
पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अपने दक्षिणी-पश्चिमी प्रांत बलूचिस्तान में अफगान शरणार्थियों पर फिर बड़ा कहर ढाया है। रिपोर्ट के मुताबिक बलूचिस्तान प्रांत में 10 शिविरों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जबकि 85,000 अफगान शरणार्थियों को जबरन डिपोर्ट कर दिया गया है। क्वेटा शहर में 3,800 प्रवासियों को गिरफ्तार भी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक क्वेटा में अफगान शरणार्थियों के खिलाफ पाक सरकार की कठोर कार्रवाई जारी है। इसी के तहत मंगलवार को शहर में अवैध रूप से रह रहे 3,888 अफगान शरणार्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद, प्रवासियों की गिरफ्तारी और अफगान शरणार्थियों का जबरन निर्वासन पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गया है।
एक प्रवासी ने बताया कि पूरे पाकिस्तान में रोजाना और रात, जबरन निर्वासन किया जा रहा है। हम अपने घरों के अंदर ही रहते हैं और बाहर नहीं जा सकते। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने भी अंतिम अफगान शरणार्थी शिविर को बंद कर दिया है और प्रांत में अवैध रूप से रह रहे करीब 22,000 अफगान नागरिकों को निर्वासित कर दिया। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अवैध रूप से रह रहे विदेशी (अफगान) नागरिकों को पंजाब से उनके देश भेजने के अभियान का यह तीसरा चरण है।
रक्षा मंत्री बोले, सम्मान के साथ वापस भेजा जाएगा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ और खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री सोहेल अफरीदी ने एक बार फिर शरणार्थियों की अफगानिस्तान वापसी पर जोर देते हुए कहा है कि अफगान प्रवासियों को सम्मान के साथ उनके देश वापस भेजा जाएगा। ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा कि जिस तरह हमने उनका सम्मान के साथ स्वागत किया, उसी तरह अब हम उन्हें उसी सम्मानजनक तरीके से उनके देश वापस भेजेंगे।
TRNDKB: *चीन पर 155 फीसदी टैरिफ लगाने पर अड़े ट्रंप, कहा, मैं अच्छा बर्ताव करना चाहता हूं, पर कुछ सालों से* …
कहा; मैं अच्छा बर्ताव करना चाहता हूं, पर कुछ सालों से हमारे साथ बुरा कर रहा डै्रगन
अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर के चलते दुनियाभर के देशों से अपने संबंध खराब कर लिए हैं। इस बीच, उन्होंने एक बार फिर से साफ किया है कि भले ही उनकी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात होने वाली हो, लेकिन अमरीका चीन पर 155 फीसदी टैरिफ लगाना एक नवंबर से जारी रखेगा। एक सवाल का जवाब देते हुए कि क्या चीन पर टैरिफ लगाने पर विचार किया जाएगा, क्योंकि वह अब भी रूस का सबसे बड़ा तेल इंपोर्टर है, अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि अभी पहली नवंबर से, चीन पर लगभग 155 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि यह उनके लिए टिकाऊ है।
ट्रंप का कहना है कि वह व्यक्तिगत तौर पर चीन के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं, लेकिन सालों से एकतरफा इकोनॉमिक डील की वजह से अमरीका के पास सख्त ऐक्शन लेने के अलावा कोई और विकल्प बचा नहीं था। ट्रंप ने कहा कि मैं चीन के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहता हूं, लेकिन चीन पिछले कुछ सालों से हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव कर रहा है, क्योंकि हमारे प्रेजिडेंट बिजनेस के जरिए से स्मार्ट नहीं थे। उन्होंने चीन और हर दूसरे देश को हमारा फायदा उठाने दिया। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैंने यूरोपियन यूनियन के साथ एक डील की। मैंने जापान और साउथ कोरिया के साथ एक डील की। इनमें से बहुत सी डील बहुत अच्छी हैं। यह नेशनल सिक्योरिटी के बारे में है। मैं टैरिफ की वजह से ऐसा कर पाया। हमें अमरीका में सैकड़ों बिलियन, यहां तक कि ट्रिलियन डॉलर मिल रहे हैं, हम कर्ज चुकाना शुरू कर देंगे।
हंगरी में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात स्थगित, समय तय नहीं
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हंगरी में होने वाली प्रस्तावित मुलाकात स्थगित कर दी गई है और इसकी कोई नई तारीख तय नहीं की गई है। अमरीकी और रूसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में अमरीकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के बीच रचनात्मक, लेकिन अनिर्णायक फोन पर हुई बातचीत के बाद हंगरी के बुडापेस्ट में संभावित बैठक की तैयारियां स्थगित कर दी गईं।
TRNDKB: *हथियार न डाले, तो खत्म कर देंगे, अमरीकी उपराष्ट्रपति की हमास को चेतावनी; सहयोग किया, तो बख्श देंगे*
अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि अगर हमास हथियार डालने से इनकार करता है तो उसे ‘समाप्त’ कर दिया जाएगा। श्री वेंस ने गाजा के उत्तर में स्थित किर्यत गत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अगर हमास समूह सहयोग करे, तो उसके लड़ाकों को बख्शा जा सकता है, लेकिन अगर सहयोग नहीं करता है तो उसका सफाया हो जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही यह भी कहा कि विश्वास है कि हम ऐसी जगह पहुंचेंगे, जहां यह शांति बनी रहेगी। उपराष्ट्रपति ने गाजा में युद्धविराम की प्रगति को उम्मीद से बेहतर बताया और तबाह हुए इस क्षेत्र के पुनर्निर्माण में आने वाली चुनौतियों को भी स्वीकार किया। उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील की कि आइए सुरक्षा, पुनर्निर्माण और लोगों को भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करें।
उल्लेखनीय है कि अभी भी इस क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक योजना पर सवाल बने हुए हैं कि गाजा में अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा बल कब और कैसे तैनात होंगे और युद्ध के बाद इस क्षेत्र पर कौन शासन करेगा। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि एक बार जब हम उस मुकाम पर पहुंच जाएंगे, जहां गाजा के लोग और हमारे इजरायली मित्र, दोनों कुछ हद तक सुरक्षा पा सकें, तब हम गा•ाा के दीर्घकालिक शासन के बारे में ङ्क्षचता करेंगे। उपराष्ट्रपति ने बंधकों और शवों को सौंपे जाने में हो रही देरी पर निराशा व्यक्त की और थोड़ा धैर्य रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ बंधक ह•ाारों पाउंड मलबे के नीचे दबे हुए हैं। कुछ बंधकों के बारे में तो किसी को पता ही नहीं है कि वे कहां हैं।
इजरायल अमरीका के भरोसे नहीं, हम अपनी सुरक्षा खुद लेंगे
इजरायल-हमास के बीच शांति की कोशिशों में लगे डोनाल्ड ट्रंप को एक और झटका लगा है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को साफ-साफ कह दिया कि हम किसी के भरोसे नहीं हैं, हम अपनी सुरक्षा खुद कर लेंगे। अमरीकी उपराष्ट्रपति जेडी वैंस से मुलाकात से ठीक पहले कड़े टोन में नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के बाद जो भी डेलिगेशन या इंटरनेशनल सिक्योटिरी सिस्टम बनेगा, आखिरी फैसला इजरायल ही करेगा।
TRNDKB: *IND vs AUS: सीरीज में वापसी करने उतरेगा भारत*
एडिलेड में आज होगा वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला, करो या मरो जैसी स्थिति
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज होने जा रहा है। पर्थ में खेले गए पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम एडिलेड में वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने भले ही सीरीज की शुरुआत निराशाजनक तरीके से की हो, लेकिन अब पूरा ध्यान दूसरे वनडे पर है। सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मुकाबला 23 अक्तूबर (गुरुवार) को सुबह 9 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 8.30 बजे होगा। दोनों टीमों को पहले मैच के बाद करीब तीन दिन का आराम मिला है, जिससे खिलाड़ी ताजगी के साथ उतरेंगे। भारत के लिए यह मैच सीरीज में बने रहने का ‘करो या मरो’ जैसा मौका है, जबकि टीम ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ बढ़त मजबूत करना चाहेगी।
शुभमन गिल के लिए यह मैच बेहद अहम साबित हो सकता है। बतौर कप्तान उनकी यह पहली वनडे सीरीज है और वह अपनी कप्तानी में पहली जीत हासिल करने के लिए बेकरार हैं। टीम संयोजन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं, खासतौर पर बल्लेबाजी क्रम में। पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय टीम अब एडिलेड में नई रणनीति और जोश के साथ उतरेगी। प्रशंसकों को उम्मीद है कि कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर करेगी।
पर्थ में फ्लॉप रही टीम इंडिया
पहले वनडे में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा। बारिश से बाधित इस मैच में भारत ने केवल 26 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य मात्र 21.1 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने सबसे बड़ी 46 रनों की पारी खेली, जबकि दोनों टीमों के किसी भी बल्लेबाज को अद्र्धशतक लगाने का मौका नहीं मिला। भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी मैच में कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे।
दोनों देशों की संभावितप्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
(रिजर्व : वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, धु्रव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा)
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड
(रिजर्व: बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन
फिटनेस बनाए रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलें कोहली और रोहित
नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिर्फ एक प्रारूप खेल रहे भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को मैच फिटनेस बरकरार रखने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। बीसीसीआई के पूर्व सचिव जगदाले ने कहा कि दोनों की 2027 विश्व कप में खेलने की उम्मीद उनके फॉर्म और फिटनेस पर निर्भर करेगी। जगदाले ने कहा कि उन्होंने सिर्फ एक प्रारूप में खेलने का फैसला लिया है और यह उनके लिए कठिन है। उन्होंने कहा कि वे दोनों सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शानदार रहे हैं, लेकिन अगर आप नियमित रूप से नहीं खेल रहे हैं, तो इससे आपका खेल प्रभावित होगा।
रोहित-कोहली बड़ा स्कोर बनाएं, तो हैरान मत होना
नई दिल्ली। महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि पर्थ में दोनों के फ्लॉप शो पर बहुत ज्यादा जोर नहीं दिया जाना चाहिए। गावस्कर ने कहा, ‘वे संभवत: ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा उछाल वाली पिच पर खेल रहे थे। यह बहुत आसान नहीं था खासकर उन खिलाडिय़ों के लिए जो महीनों से इंटरनेशनल क्रिकेट न खेले हों। यह शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के लिए भी चुनौतीपूर्ण था, जो नियमित तौर पर खेल रहे हैं।’ गावस्कर ने भविष्यवाणी की कि अगर बाकी दो मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाएं, तो इसमें हैरानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इंडिया अब भी बहुत अच्छी, बहुत ही अच्छी टीम है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। अगर अगले दो मैचों में रोहित और कोहली बड़े स्कोर बनाते हैं तो हैरान मत होना। वे जितना ज्यादा खेलेंगे, जितना ज्यादा नेट पर समय बिताएंगे, जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे…वे उतनी ही जल्दी लय हासिल करेंगे। एक बार जब वे रन बनाना शुरू कर देंगे, इंडिया 300, 300 प्लस बनाने लगेगी।’
TRNDKB: *CSIR UGC Net के लिए कल आखिरी तिथि*
27-28 अक्तूबर को फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे अभ्यर्थी, 18 दिसंबर को होगी परीक्षा
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बहुत नजदीक है, इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन फॉर्म नहीं भरा है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करें। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2025 के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 24 अक्तूबर 2025 निर्धारित की है। आखिरी तारीख के बाद उम्मीदवारों के आवेदन फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनटीए ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर, 2025 सत्र के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 सितंबर, 2025 से शुरू कर दी थी। सीएसआईआर नेट परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2025 को किया जाएगा। 27 औैर 28 अक्तूबर को फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा जेआरएफ, विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप (एलएस) असिस्टेंट प्रोफेसर पद की पात्रता और पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा साल में दो बार होती है।
आवेदन शुल्क: जनरल कैटेगरी- 1150 रुपए, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी, ओबीसी कैटेगरी- 600 रुपए, एससी/एसटी/ दिव्यांग- 325 रुपए, फीस का भुगतान नेट बैकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड या यूपीआई से ऑनलाइन किया जा सकता है।
इसमें पांच पेपर होंगे: 1. केमिकल साइंसेज, 2. अर्थ, एटमोस्फरिक, ओशियन एंड प्लांटेरी साइंसेज, 3. लाइफ साइंसेसज, 4. फिजिकल साइंसेज, 5. मैथेमेटिकल साइंसेज
आयु सीमा: जेआरएफ उम्मीदवारों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, थर्ड जेंडर, पीडब्ल्यूडी, महिलाओं के लिए ऊपरी आयु सीमा पांच वर्ष तक और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए तीन वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है। हालांकि, लेक्चरशिप (एलएस) या असिस्टेंट प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। एक उम्मीदवार को केवल एक ही आवेदन फॉर्म भरने की अनुमति है। अगर कोई उम्मीदवार एक से अधिक आवेदन फॉर्म को जमा करता है तो उसके आवेदन फॉर्म मान्य नहीं होगा। अगर उम्मीदवारों को आवेदन करते समय किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो वे हेल्पलाइन डेस्क 011-69227700 या 011-40759000 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।
TRNDKB: *नवोदय विद्यालय में एडमिशन का अंतिम मौका, नौवीं-ग्याहरवीं के लिए समिति ने कल तक की रजिस्ट्रेशन की डेट*
कक्षा नौवीं-ग्याहरवीं के लिए समिति ने कल तक की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की डेट
नवोदय विद्यालय समिति ने जेएनवीएसटी 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है। जिन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे अब भी आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दरअसल, नवोदय विद्यालय में क्लास नौ और 11 में एडमिशन के लिए 21 अक्तूबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका था। अब एनवीएस ने रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ाकर आवेदन का एक और मौका दिया है। जो पेरेंट्स किन्हीं वजहों से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, वे अब बढ़ी अवधि का फायदा उठाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनवीएस ने जेएनवीएसटी 2026 की रजिस्ट्रेशन डेट 21 अक्टूबर से बढ़ाकर 23 अक्तूबर कर दी है।
पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार, सुधार विंडो 24 से 26 अक्तूबर, 2025 तक खुली रहेगी, जिससे उम्मीदवारों को क्षेत्र, लिंग, श्रेणी, परीक्षा का माध्यम और दिव्यांगता की स्थिति जैसे सीमित क्षेत्रों में करेक्शन की अनुमति मिलेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक नोटिस को ध्यान से पढ़ें। आवेदन करने के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ पर जाएं। होम पेज पर उपलब्ध कक्षा नौवीं और कक्षा 11 के लिए जेएनवीएसटी 2026 पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण विवरण दर्ज करना होगा।
जेएनवीएसटी एग्जाम सात फरवरी को
नवोदय विद्यालय क्लास नौवीं और ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए सेलेक्शन टेस्ट सात फरवरी, 2026 को आयोजित किया जाएगा। एंट्रेंस एग्जाम संबंधित जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय या नवोदय विद्यालय समिति द्वारा अलॉट किसी अन्य केंद्र में आयोजित की जाएगी। लेटरल एंट्री चयन परीक्षा आयोजित होने से पहले उम्मीदवारों/ अभिभावकों द्वारा एडमिट कार्ड नि:शुल्क डाउनलोड किए जा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवाीर एनवीएस की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
TRNDKB: *मेडिकल कालेजों को मिले 53 डाक्टर, अनुबंध आधार पर तैनाती, 31 तक ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश*
हिमाचल प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय ने प्रदेश के चार सरकारी मेडिकल कालेजों में कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और रजिस्ट्रार-कम-लेडी मेडिकल ऑफिसर के कुल 53 पदों पर तीन वर्ष के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज आईजीएमसी, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कालेज टांडा, राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर और अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा इन संस्थानों में नियुक्ति की गई हैं। यह नियुक्तियां चयन समिति की सिफारिशों और राज्य सरकार की स्वीकृति के आधार पर की गई हैं। नियुक्त सभी अभ्यर्थियों को 31 अक्तूबर 2025 या उससे पहले नियुक्ति आदेश प्राप्ति की तिथि से 15 दिनों के भीतर कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य किया गया है।
मासिक वेतन तय
कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर सीएमओ, मेडिकल ऑफिसर एमओ, अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी, महिला मेडिकल ऑफिसर-सह-रजिस्ट्रार, मेडिकल ऑफिसर सभी पदों के लिए निश्चित मासिक वेतन 33,660 तय किया गया है।
मेडिकल कालेज : पद
आईजीएमसी 16
आरपीजीएमसी टांडा 20
आरकेजेएमसी हमीरपुर 8
एआईएमएसएस चमियाणा 9
यहां भरे खाली पद
इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज आईजीएमसी में चार एमओ और 12 सीएमओ के पद, डाक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कालेज टांडा में रजिस्ट्रार-कम-लेडी मेडिकल ऑफिसर के दो, 15 सीएमओ, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के एक, एक एमओ के पद, राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर में आठ सीएमओ के पद और अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में पांच सीएमओ और चार एमओ के पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।
TRNDKB: *Airtel के निदेशक शिवन भार्गव ने दिया इस्तीफा*
देश की अग्रणी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक (कस्टमर एक्सपेरियंस) शिवन भार्गव ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और तीन-चार महीने बाद वह कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधन का हिस्सा नहीं रहेंगे। शिवन भार्गव ने भारती एयरटेल लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शाश्वत शर्मा के नाम सौंपे अपने इस्तीफे में लिखा है कि वह ”संगठन के बाहर अपने पेशेवर लक्ष्यों की तलाश” के लिए उत्सुक हैं, और इसलिए पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने दो बार में कंपनी के साथ 15 साल के अपने जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक टीम के रूप में उन्होंने जो काम किया है उसके लिए वह काफी गौरवान्वित हैं।
TRNDKB: *प्रदेश के शारीरिक अध्यापकों ने वेतनमान में असमानता को लेकर मांगा स्पष्टीकरण*
केंद्र सरकार की तृतीय वेतनमान रिपोर्ट के आधार पर केंद्र शासित राज्य दिल्ली के एनडीएस आईज शारीरिक अध्यापकों को जनवरी 1973 से 440 /750 और 550 /900 का वेतनमान दिया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश के एन डी एस आईज शारीरिक अध्यापकों को केंद्रीय सरकार के ही शिक्षा मंत्रालय के अधीन की गई सेवा के दौरान 330/ 560 का ही वेतनमान दिया गया है जो एक ही सरकारी सेवा में भिन्नता है । हिमाचल प्रदेश नेशनल फिटनेस कोर शारीरिक अध्यापक संघ के राज्य प्रधान ज्ञान सिंह बिष्ट ने बताया कि वेतन की इस भिन्नता को दूर करने के लिए केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय को पत्र लिख कर स्पष्टीकरण मांगा है।
उन्होंने बताया कि भारतवर्ष के महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तथा केंद्रीय शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव भारत सरकार ने संघ की मांग पत्र पर उचित कार्रवाई करने हेतु हिमाचल सरकार को भी पत्र प्रेषित किए हैं जिससे संघ के शारीरिक अध्यापकों को अपनी मागों को लेकर अब न्याय की उम्मीद बंधी है। संघ के राज्य प्रधान ज्ञान सिंह बिष्ट ने राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से पेंशनरों के लिए तीन प्रतिशत के बजाय चार प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा चिकित्सा भक्तों के बकाया राशि की भुगतान करने हेतु शीघ्र बजट का प्रावधान करने का आग्रह किया है ताकि वृद्धा अवस्था में पेंशनर सुचारू रूप से अपना इलाज करवा सकें ।
TRNDKB: *एक करोड़ की ऑनलाइन ठगी पर तीन अरेस्ट, राजस्थान से हिरासत में लिए शातिर, पौने आठ लाख की राशि बरामद*
साइबर नॉर्थ जोन धर्मशाला ने राजस्थान से हिरासत में लिए शातिर, पौने आठ लाख की राशि बरामद
हिमाचल प्रदेश के नॉर्थ जोन साइबर पुलिस थाना धर्मशाला से संबंधित एक करोड़ के तीन अलग-अलग मामलों में बड़ी गिरफ्तारी की है। इन मामलों में डिजिटल गिरफ्तारी में 46 लाख, टेलीग्राम ठगी पर 32 लाख व ऑनलाइन टॉस्क धोखाधड़ी में 24 लाख से जुड़े हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। साइबर पुलिस थाना नोर्थ जोन धर्मशाला की टीम ने उक्त आरोपियों को जोधपुर रातानाड़ा पुलिस से संबंधित क्षेत्र से हिरासत में लिया है। टीम ने शुरुआती जांच पड़ताल में ही आरोपियों से सात लाख 63 हजार रुपए की राशि भी बरामद कर ली है। इसमें एक करोड़ दो लाख से अधिक की हुई ठगी के पैसों की रिकवरी सहित अन्य की गई ठगी के मामलों का भी खुलासा हो सकता है। साईबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के समक्ष साल 2023 व 2024 में पेश आए ऑनलाइन ठगी के तीन मामलों में शातिरों की तलाश को राजस्थान गई टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला कांगड़ा के तीन ऑनलाइन ठगी के मामलों ये यह शातिर संलिप्त थे।
साइबर थाना नोर्थ रेंज के एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि इसमें पहला मामला साल 2023 में पेश आया था, जिसके तहत जिला कांगड़ा के एक व्यक्ति को शातिरों ने टैलीग्राम फ्रॉड के माध्यम से 32 लाख रूपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया था। इस मामले के तहत टीम द्वारा आरोपी रघुप्रताप सिंह चौधरी पुत्र राजीव चौधरी, निवासी हरजी भवन, हाइकोर्ट कालोनी रतानाड़ा जोधपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया हैै। जबकि दूसरा मामला साल 2024 में पेश आया था। जिसमें ऑनलाइन ठगों ने डिजिटल अरेस्ट के तहत एक व्यक्ति को 46 लाख रुपए का चूना लगाया था। इस मामले में टीम द्वारा आरोपी धर्म राम पुत्र जेता राम, निवासी रजनी पुनिया भीयासर, जोधपुर राजस्थान से शिकंजे में लिया है, जबकि तीसरा मामला साल 2023 में पेश आया था, जिसके तहत शातिरों ने ऑनलाइन टास् रुपए की ऑनलाइन ठगी की थी। इस मामले में संलिप्त आरोपी राकेश पुत्र मांगी लाल, निवासी थाटा नगर, श्री जमशेदगनर, जिला फिलौदी को साइबर टीम ने धरा है। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि मामले में कार्रवाई व जांच-पड़ताल को तेज कर दिया गया है।
TRNDKB: *सुजानपुर का जवान पंचतत्त्व में विलीन, पनियाला में सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आंखों से दी विदाई*
फैजाबाद में ड्यूूटी के दौरान चक्कर आने से दुनिया छोडऩे वाले जवान सुशील कुमार बुधवार को पंचतत्त्व में विलीन हो गए। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशील कुमार की पार्थिव देह बुधवार को लखनऊ से चंडीगढ़ विमान के माध्यम से तथा उसके आगे एंबुलेंस से पैतृक गांव तक पहुंची। भारत माता की जय के उद्घोष के बीच तिरंगे में लिपटे जवान को देखकर हर आंख नम हो गई। मृतक के भाई तिलक ने बताया कि सुशील कुमार कुछ दिन पहले ही घर पर आया था। अपने परिवार में सुशील कुमार ही एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उनका बेटा तथा बेटी अभी छोटे हैं तथा पत्नी पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। बेटे नक्ष राणा ने पिता का मुखाग्नि दी। इस मौके पर विधायक सुजानपुर रणजीत कुमार, तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि हमीरपुर के तहत ग्राम पंचायत देई का नौण के गांव पनियाला के सुशील कुमार (39) का ड्यूटी के दौरान चक्कर आने से देहांत हुआ था। सुनील कुमार सेना में 13 रेजिमेंट में बतौर नायक अपनी सेवाएं दे रहे थे।
सुशील कुमार फैजाबाद में ड्यूटी कर रहे थे कि सुबह चार बजे अचानक उन्हें चक्कर आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उन्हें कमांडो अस्पताल ले गए। सोमवार शाम को करीब सात बजे उनका देहांत हो गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा करवाने के लिए आए नायब सूबेदार बलविंद्र सिंह ने कहा कि सुशील कुमार काफी मेहनती था। वह अपने काम के प्रति पूरा निष्ठावान था। सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने जवान सुशील कुमार के निधन पर शोक जताया है। सुशील कुमार के पिता भी 15 डोगरा से सेवानिवृत्त हुए थे।
TRNDKB: *रोबोटिक सर्जरी से कम दर्द और रिकवरी तेज, चमियाणा अस्पताल से हुई रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत, कई मरीजों की हुई सफल सर्जरी*
अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा में आधुनिक तकनीक की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए अगस्त से रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत की गई है। अब तक यहां करीब 37 जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। यूरोलॉजी विभाग में 28.50 करोड़ रुपए की लागत से मंगवाए गए अत्याधुनिक रोबोट ने अब तक कई मरीजों को नया जीवन दिया है। रोबोटिक सर्जरी में पारंपरिक सर्जरी की तुलना में केवल मामूली चीरा लगाया जाता है, जिससे कम खून बहता है, कम दर्द होता है और मरीज जल्द स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा लेते हैं। इस तकनीक से सर्जरी अधिक स्टीक और सुरक्षित होती हैै। चमियाणा के प्रिंसीपल डा. बृज शर्मा ने बताया कि इस आधुनिक तकनीक से मरीजों को ज्यादा समय अस्पताल में रोकने की जरूरत नहीं रहती। राज्य सरकार के स्तर पर भी इस तकनीक की मॉनिटरिंग हो रही है और मरीजों का फीडबैक भी रिकॉर्ड किया जा रहा है।
अब बिलकुल ठीक, ऑपरेशन के एक हफ्ते में मिल गई छुट्टी
जम्मू-कश्मीर निवासी 45 वर्षीय शीला देवी की सर्जरी 11 अगस्त को रोबोटिक तकनीक से की गई। उनके परिवार के सदस्य ने बताया कि सर्जरी के बाद वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं। शीला देवी को ऑपरेशन के सात दिन बाद ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। करीब 60-70 हजार रुपए खर्च हुए।
थोड़ी तकलीफ है, पर सर्जरी सफल और सुरक्षित रही
12 अगस्त को सिरमौर निवासी 35 वर्षीय कमलेश की भी रोबोटिक सर्जरी हुई। उनके परिजनों ने बताया कि फिलहाल वह स्वस्थ हैं, हालांकि घाव में हल्की समस्या के लिए वह चैकअप करवाएंगी। कमलेश को सर्जरी के 4-5 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दवाओं का खर्च उन्होंने अपने हिमकेयर कार्ड से पूरा किया।
तीन दिन में छुट्टी, अगले ही दिन चलना शुरू कर दिया था
23 वर्षीय प्रियंका, जो चौपाल की रहने वाली हैं, की सर्जरी भी 12 अगस्त को की गई। उन्होंने बताया कि यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। सर्जरी के तीन दिन बाद ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रियंका ने बताया कि सर्जरी के अगले दिन से ही वह चलने-फिरने लगी थी। बहुत कम चीरा लगा और रिकवरी भी जल्दी हो गई।
ऑपरेशन को हो गए दो महीने अब तबीयत बिलकुल ठीक
बिलासपुर निवासी 31 वर्षीय नीलम कुमारी की रोबोटिक सर्जरी को दो महीने बीत चुके हैं। नीलम कुमारी के पति ने बताया कि अब उनकी तबीयत पहले से काफी ठीक है। रोबोटिक सर्जरी से चीरा लगाने की नौबत नहीं आई, जिससे रिकवरी भी जल्दी हुई है। ऑपरेशन के बाद फिलहाल वह स्वस्थ हैं।
TRNDKB: *सलूणी में युवती के अपहरण की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार*
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा, छात्रा का सुराग नहीं
सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पंचायत से युवती को अगवा करने के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर युवती का पता लगाने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि सलूणी की दूरस्थ पचंायत की एक युवती 28 सितंबर से लापता है। युवती के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिपोर्ट में एक शिक्षक पर बेटी के अपहरण का संदेह जाहिर किया था। पिता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई के लिए चंबा आई थी। यहां बालू में किराए के कमरे में रहती थी। 28 सितंबर को बेटी के फोन पर बात करना प्रयास किया तो स्विच ऑफ पाया।
उन्होंने बताया कि सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन बेटी के बारे में कोई पता नहीं चला। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने युवती के लापता होने के मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफतार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लापता युवती को भी तलाश लिया जाएगा।
TRNDKB: *Kangra News: जवाली में ठेंगे पर ट्रैफिक रूल्ज, बाइक रैली में सरेआम उड़ी नियमों की धज्जियां*
जवाली विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को मंडल भाजपा की ओर से आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन से पहले निकाली गई बाइक रैली में ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ती नजर आईं। रैली में शामिल अधिकांश बाइक चालक बिना हेलमेट के दिखाई दिए, जबकि कई जगहों पर ट्रिपल राइडिंग भी की गई।
एसडीएम जवाली ने बताया कि रैली के लिए प्रशासन से किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। ऐसे में बिना अनुमति रैली निकालना नियमों का उल्लंघन है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की रैलियों से ट्रैफिक व्यवस्था पर भी असर पड़ता है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी रैलियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि सडक़ सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
TRNDKB: *इलेक्ट्रिक बसों से HRTC को नुकसान, खराब बसें बन रही कबाड़, कलपुर्जे न मिलने से बढ़ी दिक्कत*
हिमाचल प्रदेश में एचआरटीसी की इलेक्ट्रिकल बसें विभाग को करोड़ों का नुकसान पहुंचा रही हैं। इन बसों में यात्रा करना न कोई पसंद कर रहा है और न ही यह बसें ज्यादा चल पा रही हैं। आए दिन इन बसों के खराब होने की सूचना विभाग को मिल रही है। आलम यह है कि जो बसें खराब हुई हैं, उन्हें काफी समय से ठीक तक नहीं किया गया है। इन बसों के कलपुर्जे ही नहीं मिल रहे हैं। इन वाहनों को चलाने वाले चालकों का भी कहना है कि यदि अधिक चढ़ाई हो, तो ये बसें सडक़ में ही रुक जाती हैं। वहीं हल्की तकनीकी खराबी के चलते भी ये बसें खड़ी हो जाती हैं, जबकि डीजल बसों के कलपुर्जे कहीं भी आसानी से मिल जाते हैं। हालांकि हिमाचल प्रदेश सरकार ‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के तहत शहर में इलेक्ट्रिकल बसें लाने जा रही है।
इन बसों की बारीकी से जांच भी होने वाली है। वहीं, पुरानी बसों की बात करें, तो अधिकतर बसें कबाड़ बन गई हैं। शिमला डीपों की बात करें तो यहां पर करीब 20 इलेक्ट्रिकल बसें खड़ी हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि इलेक्ट्रिक बसों के ज्यादातर कलपुर्जें दूसरे देशों से मंगवाए जाते हैं। इसको देखते हुए अब एचआरटीसी निजी कंपनियों के साथ वार्षिक आधार पर बसों की मरम्मत को लेकर करार करने पर भी विचार कर रहा है।
TRNDKB: *नमस्कार*🙏
*हिमाचल प्रदेश में वजूद खो रहे परंपरागत घराट, कुल्लू में तीन साल में 451 का मिटा अस्तित्व; अब 500 भी नहीं बचे*
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बीते तीन साल में ही 451 घराट अपना वजूद खो गए। लिहाजा, अब जिला में करीब 500 घराट ही बचे हैं, जिनमें चालू हालत में महज 200 के करीब ही बच पाए हैं।
कुल्लू जिले के गड़सा घाटी में लगे घराट के अंदर का दृश्य।
पहाड़ की पथरीली ढलानों में कभी घर्रर-घर्रर की गूंजती आवाज जीवन की लय हुआ करती थी। इन घराटों की दहलीज पर लोकगीत पनपते थे और प्रेम के किस्से जन्म लेते थे। लेकिन समय के साथ ये घराट मिटते गए और इनके साथ एक भावनात्मक अध्याय थी थम गया। कुल्लू जिले में बीते तीन साल में ही 451 घराट अपना वजूद खो गए। यह आंकड़ा अपने आप में बहुत बड़ा है। हालांकि, करीब ढाई दशक पहले जिला में 2,500 से अधिक परंपरागत घराट हुआ करते थे।
जैसे ही जिले में बागवानी और नकदी फसलों की ओर लोगों का रुझान बढ़ता गया, तब से घराट का वजूद खतरे में पड़ना शुरू हो गया था। इससे परंपरागत कृषि करने वाले किसानों की संख्या में भी काफी गिरावट आई और घराट में पिसाई के लिए अनाज न मिलने से ये घराट वीरान पड़ने लगे, रही सही कसर आपदा ने पूरी कर दी। लिहाजा, अब जिला में करीब 500 घराट ही बचे हैं, जिनमें चालू हालत में महज 200 के करीब ही बच पाए हैं। ये घराट उन क्षेत्र के नालों में हैं, जहां अभी भी गेंहूं, मक्की, जौ, कादरा, सलियारा
TRNDKB: *हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम साफ रहने के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बढ़ी ठंडक*
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 23 से 27 अक्तूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल पर बर्फबारी के बाद पहुंचे पर्यटक
अटल टनल रोहतांग के दोनो छोर के अलावा लाहौल और पांगी में बुधवार को बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। बर्फबारी के चलते एनएच-505 कोकसर से लोसर, एनएच तीन कोकसर से रोहतांग और सचे जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वीरवार से प्रदेश में मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार तड़के मौसम ने करवट बदली। कुल्लू में झमाझम बारिश हुई और लाहौल में इस सीजन का दूसरा हिमपात हुआ। चंद्रा घाटी की वादियां बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। रोहतांग दर्रा, बारालाचा, शिकुंला दर्रा, कुंजम दर्रा, अटल टनल का सौंदर्य बर्फबारी से खिल उठा है। बर्फबारी से कुंजम दर्रा होकर गुजरने वाला कोकसर से लोसर एनएच-505 और कोकसर से रोहतांग हाईवे तीन बंद हो गया है। रोहतांग दर्रा में 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। इसके अलावा कोकसर में 10, अटल टनल रोहतांग में 5, दारचा में 8, कुंजम दर्रा में 15, बारालाचा में 15 और शिकुंला दर्रा में 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी दर्ज की
TRN: *सलूणी में युवती के अपहरण की शिकायत पर शिक्षक गिरफ्तार*
चंबा के सलूणी में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दबोचा, छात्रा का सुराग नहीं
सलूणी उपमंडल की दूरस्थ पंचायत से युवती को अगवा करने के मामले में नामजद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर युवती का पता लगाने में जुटी हुई है। उल्लेखनीय है कि सलूणी की दूरस्थ पचंायत की एक युवती 28 सितंबर से लापता है। युवती के पिता ने पुलिस में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। उन्होंने रिपोर्ट में एक शिक्षक पर बेटी के अपहरण का संदेह जाहिर किया था। पिता ने शिकायत में बताया कि उसकी बेटी पढ़ाई के लिए चंबा आई थी। यहां बालू में किराए के कमरे में रहती थी। 28 सितंबर को बेटी के फोन पर बात करना प्रयास किया तो स्विच ऑफ पाया।
उन्होंने बताया कि सभी रिश्तेदारों से संपर्क किया, लेकिन बेटी के बारे में कोई पता नहीं चला। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने युवती के लापता होने के मामले में आरोपी शिक्षक को गिरफतार किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जल्द ही लापता युवती को भी तलाश लिया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

