बीएलओ काम के प्रेशर से आत्महत्या कर रहे हैं या कोंग्रेस प्रेशर डाल रही है एक भी घुसपैठिए का नाम मत काटो राहुल धमकी दे चुका है
*_🛑SIR एक तरफ टेंशन दूसरी तरफ_* जश्न... राजस्थान के चौमूं में विधानसभा में SIR का कार्य पूर्ण होने पर एसडीएम दलीप सिंह राठौड़ ने सभी बीएलओ को पार्टी दी और उनके साथ डांस किया ऐसे अधिकारियों को भी सलाम एक अच्छा मैसेज देते हुए एक वायरल वीडियो
*ऐसा लगता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्ष का भारत की छवि को खराब करना ही एकमात्र एजेंडा है।*
लोकसभा में जॉर्जियाई प्रतिनिधिमंडल के सामने विपक्ष का हुड़दंग: भारत की छवि को खराब करने की कोशिश? 🇮🇳
#लोकसभा में आज जॉर्जिया की संसदीय प्रतिनिधि टीम की उपस्थिति के दौरान कुछ अशोभनीय घटनाएं हुईं।
#जॉर्जिया के संसद अध्यक्ष "शाल्वा पापुआश्विली" की अगुवाई में यह प्रतिनिधिमंडल भारत की संसद की कार्यप्रणाली देखने आया था और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उनका स्वागत किया ।
सुबह 11 बजे जैसे ही लोकसभा की #कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष के सदस्यों ने जानते बुझते हुये भी कि लोकसभा की कार्यवाही देखने के लिये जॉर्जिया का प्रतिनिधिमंडल स्पीकर गैलरी में बैठा हुआ है,अपने अव्यवस्थित नारों और अनुचित व्यवहार के साथ सत्र को बाधित करने की कोशिश की।
इस घटना के बाद स्पीकर ओम बिरला ने #विपक्षी सदस्यों को शांत करने का भरसक प्रयास किया। लेकिन अव्यवस्था कम होने की बजाय और उग्र हो गयी और लगातार बनी रही और कार्यवाही कई बार बाधित हुई।
हाल के बिहार विधानसभा के चुनावों में करारी हार के बाद विपक्ष अपने आंतरिक गतिरोध और विघटन के दबाव में है।
ऐसे में विपक्ष के लिए अपनी छवि बनाए रखने के लिए जैसे-तैसे एकता बनाए रखना और सत्तारूढ़ दल को चुनौती देना जरूरी है। लेकिन क्या यही एक तरीका बचा था, कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सामने #संसदीय गरिमा को तार-तार करना।
जॉर्जियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल को लोकसभा में किसी स्वस्थ बहस की जगह सिर्फ विपक्ष का हुड़दंग और लोकसभा कार्यवाही का स्थगन का दृश्य देखने को मिला।
TRN LIVE
जिस मकान के लिए कोई हिन्दू ग्राहक 65 लाख से ज्यादा देने को तैयार नहीं उस मकान के लिए ईमान वाले 1.60 करोड़ देने को तैयार है।
क्या उसे नहीं पता कि इस मकान की असली कीमत क्या है।
रिसेल मैं उसे खुद को कभी यह कीमत नहीं मिलेगी।
लेकिन इसके 1 रुपए की चीज को 3 रुपए में खरीदने की समझ ही उन्हें अद्वितीय बनाती है। पहले चार पांच मकान ऐसे ही महंगे महंगे खरीदेंगे फिर ऐसी स्थिति बना देंगे कि हिन्दू खुद ही आधे से भी कम दाम में मकान बेच बेच कर भागेंगे।आखिरी के कुछ मकान तो खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी यूं ही कब्जा लिए जाएंगे।
इसी पैटर्न से पूरा पूराना शहर लगभग खाली हो गया है।
छल से
बल से
संघर्ष से
आतंकवाद से
जैसे बात बनती हो
लेकिन ऐसे कर करके 57 देश बना लिए
कश्मीर से मारकर भगा दिया
और यहुदियों के पास जो 1 देश है उसे भी सहन करने को तैयार नहीं
20 साल में इस मौहल्ले में 1 हिन्दू परिवार नहीं बचेगा
TRN LIVE
छत पर कबूतर उडाने का विरोध करने पर किशोरी पर बलकटी से हमला
मीरापुरः गांव खेडी सराय में छत पर चढ़कर कबूतर उडाने के बहाने घर में तांका-झांकी कर रहे युवकों का विरोध करने पर दोनों पक्षों में झगडा हो गया। आरोपितों ने एक किशोरी को बलकटी से घायल कर दिया।
खेडी सराय निवासी कुर्बान पुत्र हफीज ने दी तहरीर में बताया कि उसका पड़ोसी तुराब कबूतरबाजी करता है। आरोप है कि कबूतर बाजी के चक्कर में लोग छत पर चढ़े रहते हैं। पीड़ित ने घर में बहन-बेटी का हवाला देते हुए तुराब से छत पर कबूतर उड़ाने का विरोध किया था। आरोप है कि दोपहर में आरोपित ने अपने कई साथियों के साथ उसके घर में घुसकर मारपीट की तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। गले के पास बलकटी लगने से उसकी 12 वर्षीय पुत्री अंशिफा घायल हो गई। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार को भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी तथा मंगलवार की रात ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया था लेकिन बुधवार की दोपहर फिर से दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि अभी तहरीर नहीं आई है, मामले की जांच कराकर संवैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
----
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

