आज दिन तक की खबर 100 पढे और अन्य स्टाफ मौजूद अन्य समारोह आयोजित हुआ
: *हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल*
हिमाचल सरकार ने तीन जिलों के डीसी बदलने के साथ ही 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जबकि तीन आईएएस अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। इसके अलाव पांच एचएएस अधिकारियों को भी तबदील किया गया है, जिनमें से चार के पुराने आदेशों को बदला गया है। रविवार की छुट्टी के दिन सरकार ने अधिकारियों का इंतजार खत्म कर दिया। रविवार को जारी तबादला सूची के अनुसार बिलासपुर के जिलाधीश आईएएस आबिद हुसैन सादिक को हिमाचल पावर कारपोरेशन का एमडी लगाया है, जो राकेश प्रजापति को इस अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। वहीं सिरमौर के जिलाधीश सुमित खिमटा को वहां से बदलकर निदेशक इम्पावरमेंट, एससी, ओबीसी एवं अल्पसंख्यक विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। लाहुल-स्पीति के जिलाधीश राहुल कुमार को वहां से तबदील करके अब डीसी बिलासपुर लगाया गया है। लाहुल-स्पीति में डीसी का पदभार अब किरण भडाना देखेंगी। सरकार ने निदेशक इम्पावरमेंट के पद से तबदील किया है। इसके साथ ही प्रियंका वर्मा अब सिरमौर की जिलाधीश होंगी, जोकि वर्तमान में नेशनल हेल्थ मिशन की मिशन डायरेक्टर थीं। निदेशक आयुष डा.निपुण जिंदल से सरकार ने आयुष विभाग की जिम्मेदारी ले ली है। वह निदेशक डिजीटल टेक्रोलॉजी एवं गवर्नेंस तथा एचआरटीसी के एमडी बने रहेंगे।
डायरेक्टर पब्लिक फाइनांस एंड पब्लिक इंटरप्राइजिज एवं विशेष सचिव वित्त रोहित जमवाल को सरकार ने निदेशक आयुष के पद की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनके पास निदेशक लॉटरी एंड अकाउंट्स और वित्त निगम के प्रबंध निदेशक का जिम्मा भी था, जो भी वापस ले लिया गया है। प्रदीप कुमार सेटलमेंट ऑफिसर शिमला डिवीजन को नेशनल हेल्थ मिशन का मिशन डायरेक्टर लगाया गया है। एग्रो इंडिस्टज कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रीमा कश्यप को यहां से ट्रांसफर करके निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह सचिव कला संस्कृति व भाषा का दायित्व भी साथ में देखेंगी। धर्मशाला नगर निगम के आयुक्त जफर इकबाल को सरकार ने कांगड़ा सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक का प्रबंधन निदेशक लगाया है। इसके अतिरिक्त भार से वह आदित्य नेगी को मुक्त करेंगे। भाषा, कला एवं संस्कृति विभाग के निदेशक पद पर तैनात डा.पंकज ललित को तबदील करके निदेशक महिला एवं बाल विकास के पद पर लगाया है। निदेशक लैंड रिकॉर्ड शिमला रितिका को वहां से ट्रांसफर करके आयुक्त धर्मशाला नगर निगम का जिम्मा सौंपा गया है। वह सीईओ कम मैनेजिंग डायरेक्टर धर्मशाला स्मार्ट सिटी का अतिरिक्त जिम्मा देखेंगी। एसडीओ सिविल मंडी ओम कांत ठाकुर को वहां से बदलकर एडीसी विकास एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए बिलासपुर में तैनाती मिली है, वहीं अभिषेक कुमार गर्ग एसडीओ सिविल बिलासपुर को वहां से बदलकर एडीसी विकास एवं निदेशक परियोजना डीआरडीए हमीरपुर लगाया है। वह नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त का भी अतिरिक्त जिम्मा देखेंगे। वर्ष 2021 बैच के तीन नए अधिकारियों को सरकार ने नियुक्तियां दी हैं, जिनमें विजय वर्धन को स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला का सचिव लगाया है, जबकि रूपिंदर कौर को एसडीओ सिविल मंडी तथा डा.राजदीप सिंह को एसडीओ सिविल बिलासपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
पांच एचएएस अधिकारी ट्रांसफर
हिमाचल सरकार ने पांच एचएएस अधिकारियों का भी तबादला किया है, जिनमें से चार के पुराने आदेशों को बदला गया है। पंकज शर्मा को महाप्रबंधक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट शिमला के पद से बदलकर शिमला का एडीएम कानून एवं व्यवस्था का महत्त्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है। मनीष कुमार सोनी सहायक बंदोबस्त अधिकारी शिमला डिवीजन को आरटीओ कांगड़ा के पद पर तैनाती दी गई है। मनोज कुमार, जोकि एसडीएम देहरा के लिए स्थानांतरणाधीन थे, को अब एसडीएम उदयपुर लगाया है, तो वहीं अमित कथाईक, जिन्हें पहले एसडीएम आनी लगाया था, को अब एसडीएम रिकांगपिओ के पद पर भेजा गया है। कुलवंत सिंह जो एसडीएम सुजानपुर के पद पर तबदील किए गए थे, को अब एसडीएम देहरा लगाया है। संजीत सिंह को एसडीएम सुजानपुर के पद पर पूर्ववत काम करने को कहा गया है।
: *हिमाचल में अब कांट्रेक्ट नहीं, अब प्रोबेशन पर होंगी सरकारी भर्तियां*
कैबिनेट लेगी प्रोबेशन की अवधि पर फैसला, कार्मिक और विधि विभाग में नई पॉलिसी पर चर्चा शुरू
20 फरवरी, 2025 के बाद की नियुक्तियां भी बदल जाएंगी
लोक सेवा आयोग, राज्य चयन आयोग को रुकने को कहा
हिमाचल में अब सरकारी भर्तियों की पॉलिसी बदलने जा रही है। वर्ष 2003 की कांट्रेक्ट भर्ती नीति को खत्म करने के बाद राज्य सरकार अब प्रोबेशनरी भर्ती नीति लाने जा रही है। कार्मिक विभाग ने विधि विभाग के साथ इस ड्राफ्ट पर चर्चा शुरू कर दी है। इस पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को एक फिक्स प्रोबेशन पीरियड के लिए भर्ती किया जाएगा, जिसमें वेतन भी फिक्स ही रहेगा। यह अवधि कितनी होगी, इस बारे में कैबिनेट को फैसला लेना है। राज्य सरकार गुजरात मॉडल को भी हिमाचल में जस का तस लागू करने नहीं जा रही है, क्योंकि यह मॉडल भी अभी सुप्रीम कोर्ट में स्कू्रटनी के अधीन है। गुजरात सरकार भी इसे उसी तरह कोर्ट में डिफेंड नहीं कर पाई है, जैसे हिमाचल सरकार एग्रीमेंट के बावजूद कांट्रेक्ट पॉलिसी पर हार गई। अब पहले कैबिनेट प्रोबेशन भर्ती के नए ड्राफ्ट को अप्रूव करेगी। उसके बाद सभी विभाग अपने यहां भर्ती नियमों में इस प्रावधान को जोडक़र इसे नोटिफाई करेंगे। इसके बाद ही हिमाचल में नई नियुक्तियों और नई भर्तियों की प्रक्रिया शुरू होगी।
20 फरवरी के बाद कांट्रेक्ट पर ज्वाइन करने वाले कर्मचारियों के लिए भी नई पॉलिसी ही लागू होगी। जिन लोगों को अभी ज्वइनिंग नहीं मिली है, उन्हें नए रूल्स का इंतजार करना होगा। लोकसेवा आयोग और राज्य चयन आयोग को नए रूल्स आने तक इंतजार करने को कहा गया है। इन भर्ती एजेंसियों में जो रिक्विजिशन गई है, वह भी मॉडिफाई होकर दोबारा जाएगी। राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही कांट्रेक्ट पॉलिसी के तहत हो रही नियुक्तियों को रोक दिया था। दरअसल वर्ष 2024 के विधानसभा शीतकालीन सत्र में कर्मचारी एक्ट के पारित होने के बाद अनुबंध के प्रावधान को हटा दिया गया है। राज्य सरकार को यह इसलिए करना पड़ा था, क्योंकि अनुबंध कर्मचारी नियुक्ति की तिथि से सीनियोरिटी और अन्य परिणामी लाभ का केस सुप्रीम कोर्ट तक जीत गए थे। इस वित्तीय देनदारी को टालने के लिए नए कानून का सहारा लिया गया, जिसे 2003 से लागू किया गया। इसी रेट्रोस्पेक्टिव इफेक्ट के कारण इस कर्मचारी एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है।
कैबिनेट मीटिंग 30 को, पर नहीं जाएगी नई पॉलिसी
कैबिनेट की बैठक 30 अप्रैल को करने की तैयारी चल रही है। प्रशासनिक सचिवों को इसी आधार पर एजेंडा बनाने को कहा गया है, लेकिन कार्मिक विभाग 30 अप्रैल की कैबिनेट में प्रोबेशनरी भर्ती वाली नई नीति को ले जाने के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि अभी कंसल्टेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। इसके लिए इसके बाद वाली कैबिनेट का इंतजार करना होगा।
: *HP WEATHER : सूर्यदेव प्रचंड : 42 डिग्री पहुंचा ऊना का पारा, जानिए कब बदलेगा मौसम*
तीन जिलों में लू का अलर्ट, पहली मई से बदलेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश के ऊना का तापमान अब 42 डिग्री पर पहुंच गया है। प्रदेश के मैदानों में भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके चलते अगले तीन दिनों तक लू चलने का अलर्ट दिया गया है। मैदानी क्षेत्रों के लोगों को लू से खुद का बचाव रखना होगा जिसकी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। प्रदेश के पांवटा, बिलासपुर, हमीरपुर में भी प्रचंड गर्मी है। पांवटा का तापमान भी 41 डिग्री पर पहुंच चुका है। तापमान के मामले में ऊना इस वक्त सबसे आगे है। ऊना का तापमान इस सीजन का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया है। भीषण गर्मी के चलते दिन के समय यहां पर लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो मैदानी इलाकों में आगामी 3 दिनों के दौरान लोगों की मुश्किल और बढऩे वाली हैं क्योंकि लू चलने का अलर्ट दिया गया है। खासकर तीन जिलों ऊना, कुल्लू, मंडी में तीन दिनों तक लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है जिससे मैदानी इलाकों में गर्मी का प्रकोप और अधिक बढ़ सकता है।
प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार को पूरा दिन मौसम साफ रहा। तेज धूप के खिलने से मैदानी इलाकों में दिन के समय भीषण गर्मी का प्रकोप देखा गया। खासतौर पर ऊना, पांवटा साहिब, बिलासपुर, हमीरपुर कांगड़ा धौला कुआं और सोलन में लोगों को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ी। ऊना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। पांवटा साहिब में तापमान 41 डिग्री पर है। बिलासपुर में 37.9, हमीरपुर में 37 व कांगड़ा में भी तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। दोपहर बाद मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों सहित चोटियों पर बादल घिरने शुरू हो गए थे वहीं शाम के समय पहाड़ों पर ठंडी हवाएं भी चलीं। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान भी मौसम साफ बना रहा है जिससे न्यूनतम तापमान में भी इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस तक का उछाल दर्ज किया गया है। तापमान में बढ़ोतरी होने से रात के समय भी गर्मी पसीने छुड़ाने लगी है। प्रदेश के किन्नौर व लाहौल स्पीति में अभी भी सुबह और शाम के समय हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। मगर प्रदेश के शेष इलाकों में रात के समय गर्मी पडऩे लगी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में 1 से 3 मई के बीच बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। पहली मई से यहां का मौसम बदलेगा और इसके करवट लेने से प्रदेश के मैदानी इलाकों को भी कुछ राहत मिल सकती है। इस दौरान बारिश के साथ आंधी ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है। कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफतार से तेज हवाएं चलने को भी कहा गया है। फिलहाल हिमाचल के मैदानी इलाकों में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़े हैं और यहां लोग परेशान हो चले हैं। अब तीन दिनों तक लोगों को लू से बचना होगा वरना उनके लिए आफत खड़ी हो सकती है।
: *Cyber ठगों के निशाने पर हिमाचल, चार महीने में 33 करोड़ की ऑनलाइन ठगी*
साइबर सैल ने होल्ड करवाई 6.75 करोड़ की राशि
हिमाचल प्रदेश में चार माह में साइबर ठगों ने हिमाचल प्रदेश के लोगों से 33 करोड़ ठग लिए हैं। प्रदेश में हर दूसरे दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। प्रदेश में पहले के मुकाबले साइबर क्राइम के मामले बढ़े हैं। स्टेट सीआईटी के साइबर सेल के विश्लेषण में हिमाचल में बढ़ रहे साइबर क्राइम के आंकड़ों का खुलासा हुआ है। लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए एक ओर जहां साइबर पुलिस समय-समय पर एडवाइजरी जारी करके जागरूक कर रही है, वहीं साइबर पुलिस की विश्लेषण में खुलासा हुआ है कि हर दूसरे दिन साइबर ठग लोगों को साइबर ठगी का शिकार बना रहे हैं। इस साल में अब तक साइबर क्राइम की 5695 शिकायतें दर्ज की गई हैं। शातिरों ने प्रदेश की जनता से पहली जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 33 करोड़ 36 लाख 85 हजार 960 रुपए की राशि ठगी है। प्रदेश के साइबर थानों में अप्रैल माह तक साइबर क्राइम से जुड़ी विभिन्न मामलों की 5695 शिकायतें दर्ज की गई हैं। प्रदेश में साइबर क्राइम की शिकायतों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता जा रहा है।
2025 में साइबर क्राइम की रोजाना 670 शिकायतें साइबर पुलिस थानों में पहुंच रही हैं। एनसीआरपी के पोर्टल पर 4950 शिकायतें अपलोड की गई हैं। साइबर सैल की टीम साइबर ठगी के मामलों में कार्रवाई करते हुए 20.24 प्रतिशत राशि होल्ड करवाई है, जिसमें साइबर ठगों ने प्रदेश की जनता से पहली जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक 33 करोड़ 36 लाख 85 हजार 960 रुपए की राशि ठगी है, जिसमें साइबर सैल की टीम ने छह करोड़ 75 लाख 60 हजार 671 रुपए की राशि होल्ड करवाई है। साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है। उधर, डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि जो लोग इन ठगों की बातों में आकर अपनी बैंक डिटेल या कोई अन्य महत्त्वपूर्ण जानकारी इनको शेयर कर देता है, तो साइबर ठग उसकी सहायता से उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट में से पैसा निकाल लेते हैं। इसके अलावा जो व्यक्ति इन ठगों के कहने पर कोई ऐप अपने फोन में डाउनलोड कर लेता है, तो फिर ये ठग फोन हैक करके बैंक अकाउंट से पैस उड़ा लेते हैं।
: *हर साल बढ़ रहा श्रद्धालुओं का आंकड़ा, दियोटसिद्ध के लिए तैयार होगा मास्टर प्लान*
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देख बन रही योजना, तिरुपति घटनाक्रम के बाद से मंदिरों के भविष्य का तैयार हो रहा खाका
उत्तरी भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ दियोटसिद्ध स्थित बाबा बालक नाथ मंदिर में हर साल श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनकी सुरक्षा और विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया करवाने के दृष्टिगत मास्टर प्लान बनाने के आदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं। हालांकि मास्टर प्लान के नाम पर अभी फिलहाल मंदिर प्रशासन की ओर से कोई बड़ी योजना तो नहीं बनाई गई है, लेकिन सरकार चाहती है कि भविष्य के लिए कोई ऐसा प्लान मंदिर की जरूरतों के हिसाब से बनाया जाए, जिसमें भक्तों को सुविधाएं तो मिलें हीं, साथ ही उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। सूत्रों की मानें, तो मास्टर प्लान के नाम पर मंदिर प्रशासन अभी शौचालयों और रेलिंग इत्यादि से आगे नहीं सोच पा रहा है। दरअसल इस साल की शुरुआत में जनवरी में आंध्रप्रदेश के वेंकेटेश्वर मंदिर में बैकुंठ द्वार के पास मची भगदड़ के कारण छह श्रद्धालुओं की मौत और 50 से अधिक के घायल होने के बाद सरकार की ओर से प्रदेश के मंदिरों के लिए मास्टर प्लान बनाने की बात कही गई थी।
दियोटसिद्ध में जहां हर साल लाखों भक्त पहुंचे हैं, वहां भी भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है, इसके लिए भी सरकार की ओर से लिखा गया है। दरअसल दियोटसिद्ध में जिस पहाड़ी पर बाबा जी का मंदिर बना है, वहां कंस्ट्रक्शन का अत्याधिक लोड हर साल बढ़ता जा रहा है। मंदिर की अपनी कंस्ट्रक्शन के अलावा वहां नई दुकानें और होटल इत्यादि भी बनने लगे हैं। पूर्व में ऐसा भी कहा जाता रहा है कि वहां पहाड़ी से कई बार पत्थर भी गिरते हैं। यहीं नहीं, कुछ साल पहले आर्कोलॉजी सर्वे ऑफ इंडिया की टीम ने पहाड़ी की ग्राउंटिग करवाने के लिए भी कहा था। हालांकि इस दिशा में कितना काम हुआ, यह तो कह पाना मुश्किल है, लेकिन कंस्ट्रक्शन वर्क से पहाड़ी पर लोड बढ़ रहा है। ऐसे में यहां के लिए समय रहते एक बेहतर मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता है। उधर, अमरजीत सिंह, डीसी हमीरपुर/कमिश्नर ट्रस्ट बीबीएन टैंपल ने बताया कि सरकार की ओर से बाबा बालकनाथ मंदिर के लिए मास्टर प्लान बनाने के लिए कहा गया है। मंदिर न्यास के अध्यक्ष व एसडीएम बड़सर को हमने कहा है कि मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार करें। उम्मीद है कि जल्द ही दियोटसिद्ध के लिए एक बेहतर प्लान बनकर आएगा, जो कि सरकार को भेजा जाएगा। (एचडीएम)
हर साल बढ़ रहा श्रद्धालुओं का आंकड़ा
बाबा बालकनाथ मंदिर न केवल हिमाचल, प्रदेश बल्कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और कई अन्य राज्यों के लोगों की आस्था का केंद्र रहा है। विदेशों से भी एनआरआई हर साल यहां पहुंचते हैं। आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं, तो वर्ष 2022 में 35 लाख के लगभग श्रद्धालु बाबा के दर पहुंचे थे। एक महीना लगने वाले चैत्र मेलों में उस वक्त यह आंकड़ा छह लाख के लगभग था। 2023 में सालभर आने वाले भक्तों की संख्या बढक़र 37 लाख हुई और चैत्र मेलों का आंकड़ा साढ़े छह लाख तक था। 2024 में 40 लाख के लगभग श्रद्धालु मंदिर पहुुंचे और चैत्र मेलों में भक्तों की संख्या आठ लाख थी। इस साल 2025 में अभी चैत्र मेलों की बात करें, तो इस बार करीब साढ़े नौ लाख श्रद्धालु बाबा जी के दर्शन करने एक महीने में पहुंचे।
बाबा के दरबार झुके 35 हजार भक्त
दियोटसिद्ध। उत्तरी भारत के सिद्ध सिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में रविवार को 35000 के करीब श्रद्धालुओं ने बाबाजी की पावन गुफा के दर्शन किए। हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों व विदेश से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचे थे। नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने बाबाजी के पावन गुफा के दर्शन किए। श्रद्धालु की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रशासक द्वारा शनिवार रात को मंदिर के कपाट दर्शनों के लिए खुले रखे गए थे। श्रद्धालुओं के लिए लंगर, शुद्ध पेयजल, श्रद्धालु की सुरक्षा हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
: *द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल दौरा तय, चार मई को शिमला पहुंचेंगी राष्ट्रपति*
छह को आएंगी धर्मशाला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला आने का कार्यक्रम लगभग फाइनल हो गया है। चार से आठ मई तक राष्ट्रपति शिमला से सटे मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास दि रिट्रीट में रुकेंगी। राष्ट्रपति चार मई को दिल्ली से शिमला पहुंचेंगी। वह पांच मई को कैचमेंट एरिया का दौरा करेंगी। इसके बाद छह को राष्ट्रपति केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। सात को सुबह संकटमोचन और तारादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना में शामिल होंगी। दोपहर बाद मालरोड और रिज मैदान में सैर करेंगी।
जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान हवाई अड्डा से दि रिट्रीट तक, संकटमोचन मंदिर और तारा देवी मंदिर के लिए जाने वाले मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। मार्गों पर बिजली के तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। डीसी शिमला की ओर से नगर निगम, साडा और वन विभाग को दि रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। अग्निशमन विभाग को भी फायर ऑडिट करने और स्वास्थ्य विभाग को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि दि रिट्रीट सैंकड़ों साल पुरानी इमारत है। इसका निर्माण 1850 में कोटी के राजा ने करवाया था। वर्ष 1860 में एमसी कमिश्नर लॉर्ड विलियम ने इसे कोटी के राजा से लीज पर लिया था।
: *सिद्धारमैया का बयान पड़ोसी देश में बना ब्रेकिंग न्यूज, बीजेपी बोली- ये पाकिस्तान रत्न हैं*
कहा था, पड़ोसी देश से युद्ध की जरूरत नहीं, कांग्रेस ने किया किनारा
पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया कितनी मजबूत होनी चाहिए, इस बारे में पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध की कोई जरूरत नहीं है। हम इसके पक्ष में नहीं हैं, हमें कड़े कदम उठाने चाहिएं। अपनी सुरक्षा को और पुख्ता करना चाहिए। उनके इस बयान का वीडियो पाकिस्तानी सोशल मीडिया हैंडल्स से खूब शेयर किया जा रहा है। इसे लेकर भाजपा ने सिद्धारमैया पर हमला बोला है। कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने कहा कि सिद्धारमैया पाकिस्तान की कठपुतली की तरह बयान दे रहे हैं, वह भी ऐसे समय में जब देश बहुत संवेदनशील स्थिति का सामना कर रहा है और सीमा पर युद्ध का खतरा मंडरा रहा है। सिद्धारमैया को ‘पाकिस्तान रत्न’ कहकर संबोधित करते हुए आर. अशोक ने कहा कि अपने बचकाने और बेतुके बयानों के कारण वह रातोंरात पाकिस्तान में प्रसिद्ध हो गए हैं।
उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आपको बधाई, यदि आप कभी दोबारा पाकिस्तान गए तो आपका शाही स्वागत किया जाएगा इस बात की गारंटी है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा यदि पाकिस्तानी सरकार आपको उनकी वकालत करने वाले महान शांतिदूत के रूप में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करे। वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरी दुनिया निंदा कर रही है, लेकिन कांग्रेस नेताओं की आदत बन गई है कि वे वास्तविक स्थिति जाने बिना देश के बारे में हल्की बातें करते हैं। वहीं भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, कांग्रेस पाकिस्तान को बचाने के लिए आगे आई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया मुस्लिम वोटों के कारण अपने पद पर हैं। पाकिस्तान में उनका वह वीडियो वायरल है, जिसमें वह सुझाव दे रहे हैं कि हमें पाकिस्तान से युद्ध करने की बजाय कश्मीर में सुरक्षा मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जबकि वे भारतीय हिंदुओं की निर्मम हत्या कर रहे हैं।
येदियुरप्पा बोले, देश से माफी मांगें सिद्धारमैया
सिद्धारमैया के बयान की कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब हमें एकजुट होने की जरूरत है, सिद्धारमैया के बयान बेहद निंदनीय और बचकाने हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया को वास्तविकता समझनी चाहिए और ऐसे समय में ऐसी टिप्पणियां नहीं करनी चाहिए, जब पूरा देश एकजुट है। यह मुख्यमंत्री के तौर पर उनके पद के लिए ठीक नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए और अपने तौर-तरीके सुधारने चाहिए।
देशद्रोही टिप्पणी करने पर सात राज्यों में 28 गिरफ्तार
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने पर सात राज्यों से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इन सभी गिरफ्तारियों में असम के विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम, एक पत्रकार, एक वकील, दो रिटायर्ड टीचर और 23 स्टूडेंट शामिल हैं। सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने पर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, असम, मेघालय और त्रिपुरा में गिरफ्तारियांं हुई हैं। सबसे अधिक 16 गिरफ्तारियां असम से की गई हंै। पहलगाम हमले पर सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर पहली गिरफ्तारी 24 अप्रैल को असम के एक विधायक की हुई। गिरफ्तार विधायक अमीनुल इस्लाम असम की विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ से हैं। उन्होंने 2019 के पुलवामा हमले और 22 अप्रैल के पहलगाम हमले को ‘सरकार की साजिश’ बताया था। उन पर राजद्रोह का केस दर्ज हुआ और 25 अप्रैल को उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।
कांग्रेस बोली, यह उनका व्यक्तिगत बयान
सिद्धारमैया के बयान से कांग्रेस ने किनारा किया है। कांग्रेस नेता एचआर श्रीनाथ ने कहा कि यह एक व्यक्तिगत बयान है, कांग्रेस का नहीं, उनका बयान पार्टी का प्रतिनिधित्व नहीं करता है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह के व्यक्तिगत बयान देना चाहते हैं, तो आप पार्टी और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
सीएम की सफाई, मैंने नहीं कहा, युद्ध नहीं होना चाहिए
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पहलगाम हमले पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने 26 अप्रैल को कहा था कि हम पाकिस्तान से युद्ध के पक्ष में नहीं हंै। रविवार को उन्होंने कह कि मैंने कभी नहीं कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं करना चाहिए, मैंने बस इतना कहा कि युद्ध समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों को सुरक्षा दी जानी चाहिए थी। इसकी जिम्मेदारी किसकी है? मैंने कहा है कि इसमें विफलता हुई है। यह खुफिया तंत्र की विफलता है। भारत सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की। जहां तक युद्ध का सवाल है, अगर यह बहुत जरूरी ही होगा, तो हमें युद्ध करना ही होगा।
[: *धर्मशाला में IPL मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, युवाओं ने नहीं दिखाया उत्साह*
धर्मशाला में पंजाब बनाम लखनऊ मैच के टिकट की ऑफलाइन बिक्री की शुरुआत
आईपीएल मैचों के लिए रविवार से ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू हो गई। इस बार टिकटों को लेकर अधिक उत्साह युवाओं में देखने को नहीं मिल रहा है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर टिकटें ब्लैक करने का खेल खुलेआम चल रहा है। इस संबंध में पुलिस व एचपीसीए की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। धर्मशाला में आईपीएल के दो मैचों की टिकटों की ऑफलाइन बिक्री रविवार को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई।
पंजाब किंग्स के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स चार मई, दिल्ली के बीच आठ मई व मुंबई के साथ 11 मई को मुकाबले खेले जाने हैं। इसकी ऑफलाइन टिकट स्टेडियम के बाहर लगे काउंटर में बिक रही है। हालांकि इस बार पूर्व के सालों के मुकाबले कम ही लोग टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम में पहुंचे। कुछ दर्जन युवा हल्की कतारों में खड़े होकर टिकट आराम से लेते हुए नजर आए।
धर्मशाला स्टेडियम में एंट्री बंद होने से मायूस लौटे पर्यटक
धर्मशाला। आईपीएल मैचों की तैयारियों के चलते धर्मशाला स्टेडियम को पर्यटकों के दीदार के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। इसके चलते अब देश-विदेश से कांगड़ा घाटी व पर्यटन नगरी धर्मशाला-मकलोडगंज में घूमने पहुंचे पर्यटकों को स्टेडियम का दीदार करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। रविवार को भी काफी संख्या में पर्यटक स्टेडियम के गेट के बाहर पहुंचे, लेकिन वहां पर ताला लगा हुआ है। साथ ही स्टेडियम में आईपीएल मैचों के चलते पर्यटकों के प्रवेश के रोक की सूचना भी लगी है। पर्यटक स्टेडियम के गेट के बाहर सडक़ों पर ही काफी देर तक अंदर प्रवेश के लिए निवेदन भी कर रहे हैं। बावजूद इसके गेट के पास ही सडक़ों पर फोटो क्लिक करवाकर मायूस होकर लौट रहे हैं। आईपीएल मैचों की तैयारियों चलते स्टेडियम में पर्यटकों का प्रवेश 26 अप्रैल से बंद कर दिया गया है, जो कि आगामी 11 मई के मैच के बाद तक जारी रहेगा। ऐसे में लगभग 15 दिनों यानी आधा महीने तक देश-विदेश के पर्यटकों को स्टेडियम के दीदार के बिना ही मायूस होकर लौटना होगा।
: *सेवा शर्तें बदलने से बिजली बोर्ड कर्मी असमंजस में*
सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन में जाने को लेकर आदेश स्पष्ट न होने से नहीं चुन पा रहे विकल्प
पावर यूटिलिटी में स्थायी नियुक्तियां देना चाहती है प्रदेश सरकार
30 अप्रैल से आगे बढ़ सकता है विकल्प का मौका
प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड के अभियंताओं व कर्मचारियों को दूसरी पावर यूटिलिटी में स्थायी नियुक्तियां देने के लिए विकल्प दिया है, मगर अभी तक किसी की भी तरफ से ऐसा विकल्प नहीं दिया गया है। कर्मचारी अपनी सेवा शर्तों को लेकर आशंकित हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने कहा है कि सेवा शर्तों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा, परंतु फिर भी कर्मचारी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यहां बताया जा रहा है कि पावर करपोरेशन, ट्रांसमिशन कारपोरेशन व ऊर्जा निदेशालय में अलग-अलग श्रेणियों की अलग-अलग सेवा शर्तें हैं। वहां जाने पर कर्मचारियों को ओपीएस मिल पाएगा या नहीं, उनकी प्रोमोशन निर्धारित समय पर होगी या नहीं और इन्क्रीमेंट के बेनिफिट, जो बिजली बोर्ड में मिलते हैं, वो एक समान रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कर्मचारी आशंकित हैंं। हालांकि कर्मचारियों को यह भी पता है कि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन में जाने से उनको लाभ भी हो सकता है, क्योंकि वहां पर सेवा शर्तें नए सिरे से बनाई गई थीं और नए वेतनमानों के आधार पर हैं।
बिजली बोर्ड सालों पुराना है और पंजाब बिजली बोर्ड की तर्ज पर अपने कर्मचारियों को लाभ देता है। दोनों वेतनमानों में अंतर हो सकता है। बताया जाता है कि बोर्ड के अभियंताओं व कर्मचारियों का यह भी मानना है कि जब तक प्रबंधन इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं करता, तब तक वे कदम नहीं बढ़ा सकते। अभी केवल एक पत्र बिजली बोर्ड की ओर से इस दिशा में जारी किया गया है, जिससे कई बातें स्पष्ट नहीं हो रही हैं। अभी बोर्ड की ओर से 30 अप्रैल तक विकल्प देने का अंतिम मौका दिया गया है मगर उपरोक्त तथ्यों के आधार पर अभी इस विकल्प के मौके को आगे बढ़ाया जा सकता है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा का कहना है कि पहले बोर्ड को यह स्पष्ट करना होगा कि कर्मचारी अगर दूसरे विंगों में जाएंगे तो उनकी सेवा शर्तों को कैसे बहाल रखा जाएगा। इस संबंध में अभी तक स्पष्टीकरण नहीं होने से कोई विकल्प नहीं देना चाहता। कर्मचारी तभी विकल्प देंगे यदि उन्हें फायदा होगा। हालांकि स्थायी नियुक्ति सभी चाहते हैं और सरकार ने इस संबंध में सकारात्मक सोचा है, परंतु सभी मसलों का पहले समाधान होना चाहिए।
: *29 अप्रैल से पहले अपनी गाड़ी में कर लें ये काम, नहीं तो प्रदेश में कटेगा चालान*
नियम न मानने वाले चालकों से वसूला जाएगा जुर्माना
शर्त लागू; परिवहन विभाग की तैयारी, बिना डस्टबिन पास नहींं होंगे कमर्शियल वाहन
राज्य में बसों व दूसरे कमर्शियल वाहनों में डस्टबिन रखने की योजना को 29 अप्रैल से लागू किया जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग ने सभी आरटीओ को निर्देश दिए हैं। जहां पुराने वाहनों में भी इस तरह की व्यवस्था करनी होगी, वहीं नए वाहनों की पासिंग तब तक नहीं होगी, जब तक उसमें यह व्यवस्था न हो। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी की है। सभी टैक्सी चालकों, एचआरटीसी और निजी सार्वजनिक परिवहन वाहनों में कार बिन्स कूड़ेदान लगाना अनिवार्य किया है, ताकि वाहन में उत्पन्न कचरे को एकत्रित कर निर्धारित स्थानों पर फेंका जा सके। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ और मोटर वाहन निरीक्षक एमवीआई अब केवल उन्हीं वाहनों को पास करेंगे या पंजीकरण देंगे, जिनमें कार बिन्स लगाए गए हों। इसके लिए अधिकारियों को निरीक्षण की शक्तियां भी प्रदान की गई हैं।
प्रदेश सरकार ने वाहन में कार बिन्स न लगाने पर 10 हजार रुपए और जैव कचरा इधर-उधर फेंकने पर 1500 रुपए का जुर्माना निर्धारित किया है। यह प्रावधान 29 अप्रैल से पूरे राज्य में लागू हो जाएगा। फिलहाल यह व्यवस्था नए वाहनों में जरूर नजर आएगी, जिनकी पासिंग होगी, मगर पुराने वाहनों में व्यवस्था बनाते हुए समय लग सकता है। 29 अप्रैल के बाद परिवहन विभाग इस मामले को लेकर सडक़ों पर उतरेगा, तो चालान होने शुरू होंगे। इसमें काफी बड़ी जुर्माना राशि रखी गई है, जो एक बार लागू हुई, तो फिर व्यवस्था आसानी से बन जाएगी। फिलहाल इन आदेशों को अंजाम देने के लिए परिवहन विभाग तैयारी कर रहा है।
सरकारी-प्राइवेट बस, टैक्सी आपरेटर्ज को निर्देश
परिवहन विभाग ने अपनी तरफ से तैयारी कर ली है और परिवहन निदेशक ने विशेष रूप से सभी के लिए आदेश जारी किए हैं। बताया जाता है कि बसों में डस्टबिन की व्यवस्था को लेकर एचआरटीसी को भी कहा गया है, मगर एचआरटीसी ने अभी तक अपनी बसों में इसकी व्यवस्था नहीं की है। वहीं प्राइवेट आपरेटरों को भी निर्देश दिए गए हैं, लेकिन अभी तक वेे भी तैयार नहीं है।
: *हिमाचल सरकार ने चिकित्सा विशेषज्ञों के स्टाइपंड में 170 प्रतिशत तक की वृद्धि की*
राज्य सरकार ने प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने और विशेषज्ञ चिकित्सकों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग और चिकित्सा बुनियादी ढांचे को उन्नत करने के साथ-साथ, सरकार ने वरिष्ठ रेजिडेंट, विशेषज्ञ और सुपर स्पेशलिस्ट के स्टाइपंड में बढ़ोतरी की घोषणा की है। राज्य सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए, चिकित्सा विशेषज्ञों के मासिक स्टाइपंड में 50 से 170 प्रतिशत की वृद्धि की है। वरिष्ठ रेजिडेंट और ट्यूटर स्पेशलिस्ट के लिए स्टाइपंड 60,000-65,000 रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया गया है, जबकि सुपर स्पेशलिस्ट और वरिष्ठ रेजिडेंट (सुपर स्पेशलिस्ट) के लिए स्टाइपंड 60,000-65,000 से बढ़ाकर 1.30 लाख रुपए तक कर दिया गया है।
हिमाचल प्रदेश में छह मेडिकल कॉलेज और एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल हैं। आईजीएमसी शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय टांडा जैसे संस्थान पोस्टग्रेजुएट सुपर स्पेशलिस्ट और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के सहयोग से महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हालांकि, राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्वीकृत 751 पदों में से, वर्तमान में केवल 375 ही भरे हुए हैं, 376 विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त हैं, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं। इस चुनौती की गंभीरता को समझते हुए, वर्तमान राज्य सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं, जो पूर्व सरकार नहीं उठा सकी। बढ़ाए गए स्टाइपंड से कुशल चिकित्सा पेशेवरों के लिए सरकारी सेवा को और अधिक आकर्षक बनाने की उम्मीद है, जिससे इस महत्वपूर्ण अंतर को मिटाने और सभी स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
राज्य में चिकित्सा विशेषज्ञों को आकर्षित करने के एक अन्य कदम में, अध्ययन अवकाश पर गए चिकित्सकों को पूरा वेतन मिलेगा, जिससे उनके पेशेवर विकास को और बढ़ावा मिलेगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार डॉक्टर-नर्स-रोगी अनुपात के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों को लागू करने के लिए कार्य कर रही है और इन मानदंडों को पूरा करने के लिए भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है, जिससे राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सकें। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, हर वर्ष लगभग 9.5 लाख मरीज इलाज के लिए हिमाचल प्रदेश से बाहर जाते हैं, जिससे राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 1350 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान होता है। अगर राज्य के भीतर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएं तो राज्य के सकल घरेलू उत्पाद का वार्षिक 550 करोड़ रुपये बचाया जा सकता है, साथ ही मरीजों का बहुमूल्य समय भी बचेगा।
: *Bilaspur News: सलूर-जयोरी के जंगल में आग का तांडव, करोड़ों की वन संपदा जलकर राख*
बिलासपुर जिले के बैहल बीट के अंतर्गत आने वाले सलूर-जयोरी जंगल में पिछले दो दिनों से आग धधक रही है। आग की भयावहता लगातार बढ़ती जा रही है और अब तक करोड़ों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है। आग के चलते हजारों वन्य जीव भी जलकर मर गए हैं, जिससे जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 100 हेक्टेयर वन जलकर राख हो गया है।
बताते चलें कि वन विभाग द्वारा पिछले साल 30 हेक्टेयर भूमि पर प्लांटेशन की गई थी जो जलकर राख हो गई है। वन विभाग स्वारघाट की ब्लॉक अधिकारी के नेतृत्व में वन रक्षक दल दिन-रात आग बुझाने के प्रयासों में जुटे हुए हैं। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही है, जिससे नियंत्रण पाना अत्यंत कठिन हो गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें 20 से 30 फुट ऊंची उठ रही थीं, जिससे आग बुझाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने भी अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने में मदद की।
कौडावाला पंचायत के प्रधान प्रदीप ठाकुर ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने में अहम भूमिका निभाई। प्रदीप ठाकुर ने बताया, “स्थिति बहुत भयावह है। हम सभी मिलकर आग को काबू करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशासन और फायर ब्रिगेड का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन तेज हवाओं के कारण स्थिति पूरी तरह काबू में नहीं आ पा रही है।”
प्रधान की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कई घंटों तक आग बुझाने का प्रयास किया गया। हालांकि अभी भी कुछ क्षेत्रों में आग धधक रही है। वन विभाग अधिकारियों का कहना है कि यदि मौसम में सुधार होता है और हवाओं की गति धीमी पड़ती है तो अगले 24 घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है।
: *बिलासपुर के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा कल दिल्ली में पाएंगे पद्मश्री अवार्ड*
प्रगतिशील बागबान 29 को निहारेंगे राष्ट्रपति भवन प्रधानमंत्री संग्रहालय
राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में सौंपा जाएगा सम्मान, गृह मंत्रालय के निदेशक ने पत्र के माध्यम से दी सूचना
अब वह घड़ी आ गई है, जब बिलासपुर के प्रगतिशील बागवान हरिमन शर्मा देश की राजधानी दिल्ली में पद्मश्री अवार्ड प्राप्त करेंगे। गर्म इलाके में सेब की खोज करने वाले जिला बिलासपुर के पनियाला के प्रगतिशील बागबान हरिमन शर्मा को 28 अप्रैल को राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड से नवाजा जाएगा। इसके लिए हरिमन शर्मा को गृह मंत्रालय के निदेशक पांडेय प्रदीप कुमार द्वारा पत्र भेजकर सूचित किया गया है। पत्र में कहा गया है कि अवार्ड राष्ट्रपति भवन के दरबार हाल में 28 अप्रैल शाम को छह बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा तथा 29 अप्रैल को उन्हें राष्ट्रपति भवन का भ्रमण करवाने के साथ ही प्रधानमंत्री संग्रहालय भी घुमाया जाएगा। हरिमन शर्मा को आने-जाने सहित ठहरने की व्यवस्था भी गृह मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएगी। वह अपने साथ एक और व्यक्ति को अपने साथ ले जा सकते हैं। यह हिमाचल के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि पहली बार किसी किसान बागबान को पद्मश्री जैसा बहुत बड़ा अवार्ड मिलने जा रहा है।
बता दें कि गत गत 25 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इसकी घोषणा की थी। देश के 119 लोगों को यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा, जिसमें दो बागबान व किसान भी शामिल हैं। इसमें महाराष्ट्र के किसान के साथ ही प्रदेश के हरिमन शर्मा भी शामिल हैं। हरिमन शर्मा ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है। अब तक 18 नेशनल और 15 राज्य स्तरीय अवार्ड मिल चुके हैं, जबकि पांच जिला व उपमंडल स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस बार 19वीं मर्तबा उन्हें राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड से नवाजा जा रहा है। यह उनके लिए गर्व के क्षण हैं। उन्होंने बताया कि देश भर में उनके द्वारा उत्पादित सेब की पौध तैयार की जा रही है। यही नहीं, विदेशों में भी सेब की खुशबू महक रही है। दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन की बगिया में भी यह सेब अपनी महक बिखेर रहा है। महाराष्ट्र के नागपुर में दो हजार पौधे तैयार किए हैं, जबकि पूरे महाराष्ट्र में एचआरएमएन-99 वेरायटी के डेढ़ लाख पौधे महक रहे हैं। उन्होंने बताया कि देश के 29 राज्यों में उनका सेब सफलतम रूप से तैयार होकर फल दे रहा है, जबकि विदेश में जर्मनी, बांगलादेश, साउथ अफ्रीका और नेपाल में भी सेब का सफल उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में पनियाला नामक स्थान पर उनकी सेब की एक बड़ी नर्सरी है।
: *‘दिव्य हिमाचल’ सर्वे : डमी एडमिशन पर कड़ा एक्शन ले सरकार*
‘दिव्य हिमाचल’ के सर्वे में 84 प्रतिशत लोगों ने हां में दिया जवाब
हिमाचल के कई स्कूलों में डमी एडमिशन लेने का खेल चल रहा है। बच्चे की एडमिशन स्कूल में दर्शाई जा रही है, जबकि वह कोचिंग सेंटरों में प्रशिक्षण ले रहा है। ऐसी शिकायतें मिलने के बाद शिक्षा बोर्ड प्रबंधन अलर्ट हो गया है। बताते हैं कि बोर्ड अब डमी एडमिशन देने वाले स्कूलों पर कार्रवाई की योजना बना रहा है। इस ज्वलंत मसले पर ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया हाउस ने अपने साप्ताहिक सर्वे में इससे जुड़ा सवाल प्रदेश की जनता के समक्ष रखा।
सवाल इस प्रकार था। ‘क्या आपकी राय में स्कूलों में डमी एडमिशन पर कार्रवाई होनी चाहिए?’ सात दिन चले सर्वे में कुल 1164 प्रबुद्धजनों ने अपनी राय दी। सर्वे में 83 प्रतिशत लोगों हां में जवाब देकर डमी एडमिशन पर कार्रवाई मांगी, जबकि 13 प्रतिशत ने नहीं में अपना पक्ष रखा। तीन प्रतिशत लोगों ने पता नहीं में जवाब देकर सवाल का खारिज कर दिया। कुल मिलाकर सर्वे में ज्यादातर लोगों ने डमी एडमिशन पर कार्रवाई मांगी।
कमेंट से कही दिल की बात
सर्वे के कमेंट सेक्शन में राजेश नामक यूजर ने ऐसे स्कूलों की मान्यता रद्द करने का सुझाव दिया। जीत कुमार ठाकुर ने कहा कि डमी एडमिशन होती है, ताकि स्कूल बंद न हो। प्रदीप ने कहा कि लूटपाट बंद होनी चाहिए। हरजिंदर ने नहीं कहकर अपनी राय दी। प्रियंका शर्मा ने लिखा कि डमी एडमिशन फैशन हो गया है। एक यूजर ने लिखा कि स्कूल में पढ़ाई करके कोई एंट्रेंस एग्जाम पास नहीं कर सकता। इस यूजर ने कड़े कंपीटीशन का हवाला दिया।
: 'किसी निर्दोष का घर न गिराया जाए': सेना की कार्रवाई पर बोलीं महबूबा मुफ्ती; हमारी लड़ाई कमजोर न पड़ जाए
Amar Ujala
नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करती है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्दोष कश्मीरियों को आतंकवाद विरोधी अभियानों का खामियाजा न भुगतना पड़े।
जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारत सरकार से आतंकियों और निर्दोष नागरिकों के बीच अंतर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विभाजन बढ़ाने के बजाय एकता को मजबूत करने वाली कार्रवाई की जाए।
बढ़ सकता है आक्रोश
महबूबा ने कश्मीर में हजारों गिरफ्तारियों और आतंकवादियों के साथ आम नागरिकों के घरों को ध्वस्त करने की शिकायतों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के व्यापक उपायों को सावधानीपूर्वक नहीं किया गया, तो निर्दोष कश्मीरियों को अलग-थलग करने और आक्रोश बढ़ने का जोखिम है।
निर्दोषों को न भुगतना पड़े
नागरिकों के खिलाफ अंधाधुंध कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई को कमजोर करती है। सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि निर्दोष कश्मीरियों को आतंकवाद विरोधी अभियानों का खामियाजा न भुगतना पड़े। अलगाव केवल उन लोगों की मदद करता है जो विभाजन पर पनपते हैं।
नागरिकों की गरिमा की सुरक्षा जरूरी
मुफ्ती ने सरकार से सुरक्षा बलों और अधिकारियों को लक्षित, साक्ष्य आधारित अभियान अपनाने का निर्देश देने का आग्रह किया, जिसमें मानवाधिकारों और नागरिकों की गरिमा की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
: मिट्टी में मिले आतंकियों के घर: 48 घंटे में नौ दहशतगर्दों के मकान किए गए तबाह, अभी जारी रहेगा आतंक पर प्रहार
Amar Ujala
अधिकारियों के अनुसार, बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जमील अहमद शेरगोजरी का घर ध्वस्त कर दिया गया। शेरगोजरी 2016 से सक्रिय आतंकवादी है। इसी तरह पुलवामा जिले में सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर का घर भी ढहा दिया गया है।
पहलगाम हमले के बाद आतंकवादी तंत्र पर सुरक्षाबलों का कड़ा प्रहार जारी है। दो और आतंकियों के घर मिट्टी में मिला दिए गए। वीरवार रात से लेकर अब तक नौ आतंकवादियों के घर मिट्टी में मिल चुके हैं।
रविवार को दो और आतंकियों के घर मिट्टी में
अधिकारियों के अनुसार, बांदीपोरा जिले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जमील अहमद शेरगोजरी का घर ध्वस्त कर दिया गया। शेरगोजरी 2016 से सक्रिय आतंकवादी है। इसी तरह पुलवामा जिले में सक्रिय आतंकवादी आमिर नजीर का घर भी ढहा दिया गया है।
दिया जा रहा सख्त संदेश
इससे पहले आतंकी एहसान-उल-हक शेख, लश्कर-ए-ताइबा के सक्रिय शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे, जाकिर अहमद गनी, अदनान शफी, आतंकी फारूक तीड़वा, आदिल हुसैन ठोकर और आसिफ शेख का घर जमींदोज किया जा चुका है। इस तरह से घर ढहाकर आतंकियों, उनके मददगारों और उनके शरणदाताओं को एक सख्त संदेश दिया गया कि उनका हश्र बहुत बुरा होने वाला है।
पूरी कश्मीर घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर छापेमारी
हमले के बाद से पूरी कश्मीर घाटी में 63 आतंकी ठिकानों पर छापे मारे गए और 1,500 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। अकेले अनंतनाग से ही करीब 175 संदिग्ध पकड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत कई अन्य जगहों पर भी आतंकियों व उनके समर्थकों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे मारकर संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इस बीच, जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 14 स्थानीय आतंकियों की सूची जारी की गई है। ये आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों को रसद व जमीनी सहायता के अलावा सुरक्षित पनाह भी मुहैया कराते हैं। इनमें तीन हिजबुल मुजाहिदीन, आठ लश्कर और तीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं।
इन सब का घर जमींदोज
अधिकारियों ने बताया, शुक्रवार रात पुलवामा, शोपियां व कुलगाम में आतंकियों के घर ध्वस्त किए गए। पुलवामा के मुरान में अहसान उल हक शेख का घर ढहाया गया। 2018 में पाकिस्तान में प्रशिक्षण लेने वाले अहसान ने हाल में घुसपैठ की थी। शोपियां के छोटीपोरा में लश्कर के शीर्ष कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर ध्वस्त किया गया। तीन-चार वर्षों से सक्रिय कुट्टे कई वारदातों में शामिल रहा है। कुलगाम के मतलहामा में जाकिर अहमद गनी का घर भी गिरा दिया गया। गनी 2023 से सक्रिय है। दक्षिण कश्मीर के कलरूस स्थित लश्कर आतंकी फारूक तीड़वा का घर ध्वस्त कर दिया गया। शोपियां के वांदिना जैनापोरा में आतंकी अदनान शफी का घर भी ढहाया गया। एक साल से सक्रिय शफी ने एक गैर स्थानीय श्रमिक की हत्या की थी। इससे पहले, हमले के मुख्य संदिग्ध सहित दो आतंकियों आदिल ठोकर व आसिफ शेख के घर तलाशी के दौरान विस्फोटक फटने से नष्ट हो गए थे।
सुराग हासिल करने की कोशिश
सुरक्षाबलों ने घाटी में मौजूद आतंकियों व उनके समर्थकों की व्यापक तलाश और धरपकड़ शुरू की है। हिरासत में लिए संदिग्ध आतंकी संगठनों से जुड़े ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) व उनके मददगार हैं। इनमें से अधिकतर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों से हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनसे आतंकियों के ठिकानों का पता हासिल करने की कोशिश में जुटी हैं।
सुरक्षाबलों ने शनिवार को श्रीनगर में भी एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापे मारे। अनंतनाग में भी सुरक्षाबल सख्त तलाशी अभियान चला रहे हैं। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरे जिले में मोबाइल वाहन जांच चौकियां बनाई गई हैं।
: Pahalgam Attack: भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान की उड़ी नींद; खुद को बचाने के लिए चीन-रूस के कदमों में गिरा
Amar ujala
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान की घबराहट बढ़ी हुई है। आतंकवाद को समर्थन देने को लेकर हो रहे चौतरफा हमलों से पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है।
पहलगाम में आतंकी हमले के बाद आतंकियों को संरक्षण देने वाले पाकिस्तान की वैश्विक स्तर पर कड़ी आलोचना हो रही है। तमाम देशों के नेताओं ने आतंक से निपटने के लिए भारत के प्रति अपना समर्थन जताया है। वहीं इस हमले के बाद भारत के कड़े रुख और जवाबी एक्शन से पड़ोसी देश की नींद उड़ गई है। आतंकवाद के मुद्दे पर फंसे पाकिस्तान ने हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच की मांग की है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने जांच के लिए अपने पुराने दोस्त चीन का नाम लिया है।
रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को दिए गए एक हालिया साक्षात्कार में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले की अंतरराष्ट्रीय जांच में चीन और रूस की भागीदारी की बात की। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि रूस या चीन या यहां तक कि पश्चिमी देश इस संकट में बहुत ही सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। वे एक जांच दल भी गठित कर सकते हैं, जिसे जांच का काम सौंपा जाना चाहिए कि भारत झूठ बोल रहा हैं या सच। उन्होंने कहा कि एक अंतरराष्ट्रीय दल को इस बात का पता लगाने दें।
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी अंतरराष्ट्रीय जांच कराने का प्रस्ताव रखा है। इस बात के कुछ सबूत होने चाहिए कि पाकिस्तान इसमें शामिल है या इन लोगों को पाकिस्तान का समर्थन प्राप्त था। ये सिर्फ खोखले बयान और कुछ नहीं।
पाकिस्तानी मंत्री अपनी मनगढ़ंत कहानी को सही ढंग से बता भी नहीं पा रहे
इस बीच, मॉस्को के एक स्वतंत्र अमेरिकी विश्लेषक एंड्रयू कोरिबको ने भी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जैसा कि पहले से ही उम्मीद थी, पाकिस्तान ने भारत के आरोपों का खंडन किया है। वहीं, उसके दो शीर्ष मंत्रियों ने हैरान करने वाले ऐसे दावे किए हैं जिससे वे खुद ही बेइज्जत हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसहाक डार ने टिप्पणी की कि 22 अप्रैल को जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम जिले में हमले करने वाले लोग स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं। ऐसे में पर्यटकों का नरसंहार करना आतंकवाद का निर्विवाद कृत्य है। ऐसे में यह अनुमान लगाना कि अपराधी 'स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं' यह दुनिया भर के सच्चे स्वतंत्रता सेनानियों को बदनाम करना है और चुपचाप आतंकवाद को उचित ठहराता है। वहीं, दूसरी ओर पहलगाम आतंकवादी हमले के बारे जो दूसरा दावा रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने किया जिसमें उन्होनें कहा कि ये 'झूठा' बयान हो सकता है। ऐसे में इसहाक डार और ख्वाजा आसिफ के बयानों को अगर देखें तो एक स्पष्ट विरोधाभास दिख रहा है। पहले पाकिस्तानी मंत्री ने जहां पहलगाम हमले को मंजूरी देते हुए अनुमान लगाया कि अपराधी स्वतंत्रता सेनानी हो सकते हैं, वहीं दूसरे ने हमले को दृढ़ता से अस्वीकार करते हुए इसका सारा दोष भारत पर मढ़ दिया। दोनों के बयानों से साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तानी मंत्री अपनी मनगढ़ंत कहानी को सही ढंग से बता भी नहीं पा रहे हैं। यह दर्शाता है कि वे अपने पक्ष की मिलीभगत को छिपाने की अनाड़ी कोशिश कर रहे हैं।
भारत लगातार लगा रहा आरोप
पहलगाम हमले को लेकर भारत लगातार पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। भारत ने पाकिस्तान पर सिंधु जल संधि पर रोक समेत कई प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं पाकिस्तान हमले में संलिप्तता से इनकार कर रहा है। पाकिस्तान ने भारत के विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।
: धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास इंतजाम, परोसे जाएंगे लजीज हिमाचली व्यंजन; जानें सब
एचपीटीडीसी ने आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले तीन मैचों के लिए खास तैयारी की है। होटलों में सैलानियों को लजीज हिमाचली व्यंजन और पेय परोसे जाएंगे। वहीं, आईपीएल सीजन के दौरान फुल बार चलाने की तैयारी की जा रही है।
आईपीएल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले तीन मैचों से हिमाचल में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने इन मैचों के लिए खास तैयारियां की हैं। धर्मशाला में 4, 8 और 11 मई को आईपीएल के मैच होंगे। 2 मई से 12 मई तक हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमियाें और देश-विदेश के अन्य सैलानियों के धर्मशाला पहुंचने की उम्मीद है।
ऐसे में पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत होटल धौलाधार, कुनाल, भागसू, कश्मीर हाउस और क्लब हाउस में विशेष तैयारियां की गई हैं। होटलों में सैलानियों को लजीज हिमाचली व्यंजन और पेय परोसे जाएंगे। प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार के निर्देशों पर यहां स्टाफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निगम के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों की सुविधा के लिए होटल धौलाधार के टैरेस पर 4 बाई 6 की बड़ी स्क्रीन लगाने की योजना है, जहां लाइव मैच दिखाया जाएगा। होटल भागसू में सैलानियों को फुल बार की सुविधा उपलब्ध करवाने की भी तैयारी है। पहले यहां बीयर बार था, जो बंद कर दिया गया है। आईपीएल सीजन के दौरान यहां फुल बार चलाने की तैयारी की जा रही है।
निगम ने धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत सभी होटलों में किचन, लाइटिंग, सेनेटरी को भी अपग्रेड किया है। निगम ने धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के तहत पार्किंगों को अपग्रेड करने का भी काम शुरू कर दिया है। परंपरागत पर्ची सिस्टम के स्थान पर पार्किंग शुल्क मशीनों से वसूलने की व्यवस्था लागू कर दी गई है। बूम बैरियर लगाना भी प्रस्तावित है। पर्यटन विकास निगम के धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि निगम प्रबंधन के निर्देशों पर आईपीएल सीजन के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। निगम के होटलों में ठहरने वाले अतिथियों की हर सुख-सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा।
आईपीएल मैचों के मद्देनजर धर्मशाला कॉम्प्लेक्स के होटलों में विशेष तैयारियां की गई हैं। होटल स्टाफ को अतिथियों की आवभगत और किचन स्टाफ को विशेष व्यंजनों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है। होटलों में बुनियादी सुविधाएं भी अपग्रेड की गई हैं। आईपीएल सीजन में अच्छे कारोबार की उम्मीद है- डॉ. राजीव कुमार, प्रबंध निदेशक, एचपीटीडीसी
आईपीएल मैचों के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। धर्मशाला के साथ पूरे प्रदेश में निगम के होटलों में खास तैयारियां की गई हैं। मैच देखने धर्मशाला आने वाले टूरिस्ट प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों का भी रुख करेंगे। उम्मीद है आईपीएल सीजन से पूरे प्रदेश में पर्यटन कारोबार रफ्तार पकड़ेगा- रघुवीर सिंह बाली, चेयरमैन, एचपीटीडीसी—अमर उजाला से साभार
: इस दिन जारी होगा नीट यूजी का एडमिट कार्ड, जानें Exam पैटर्न
By: divyahimachal
नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जल्द ही नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड का इंतजार है। अभ्यर्थी नीट यूजी 2025 का एडमिट कार्ड वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना होगा।
एनटीए की ओर से नीट यूजी 2025 परीक्षा का आयोजन चार मई को किया जाएगा। नीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावित तिथि पहली मई है। नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। उम्मीदवारों से फिजिक्स और कैमिस्ट्री सेक्शन से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि बायोलॉजी सेक्शन से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों से कुल 180 अनिवार्य प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे, जिनका कुल अंक 720 होगा।
एडमिट कार्ड में लिखी जानकारियां जरूर जांचें
परीक्षा का नाम, परीक्षा सेंटर का पता, परीक्षा का समय, परीक्षा की तिथि उम्मीदवार का नाम, उम्मीदवार की जन्मतिथि, उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर, परीक्षा के लिए गाइडलाइंस, परीक्षा के विषय, परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय।
: सेवा शर्तें बदलने से बिजली बोर्ड कर्मी असमंजस में
By: divyahimachal
सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन में जाने को लेकर आदेश स्पष्ट न होने से नहीं चुन पा रहे विकल्प
पावर यूटिलिटी में स्थायी नियुक्तियां देना चाहती है प्रदेश सरकार
30 अप्रैल से आगे बढ़ सकता है विकल्प का मौका
चीफ रिपोर्टर—शिमला
प्रदेश सरकार ने बिजली बोर्ड के अभियंताओं व कर्मचारियों को दूसरी पावर यूटिलिटी में स्थायी नियुक्तियां देने के लिए विकल्प दिया है, मगर अभी तक किसी की भी तरफ से ऐसा विकल्प नहीं दिया गया है। कर्मचारी अपनी सेवा शर्तों को लेकर आशंकित हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने कहा है कि सेवा शर्तों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा, परंतु फिर भी कर्मचारी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि यहां बताया जा रहा है कि पावर करपोरेशन, ट्रांसमिशन कारपोरेशन व ऊर्जा निदेशालय में अलग-अलग श्रेणियों की अलग-अलग सेवा शर्तें हैं। वहां जाने पर कर्मचारियों को ओपीएस मिल पाएगा या नहीं, उनकी प्रोमोशन निर्धारित समय पर होगी या नहीं और इन्क्रीमेंट के बेनिफिट, जो बिजली बोर्ड में मिलते हैं, वो एक समान रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कर्मचारी आशंकित हैंं। हालांकि कर्मचारियों को यह भी पता है कि सिस्टर ऑर्गेनाइजेशन में जाने से उनको लाभ भी हो सकता है, क्योंकि वहां पर सेवा शर्तें नए सिरे से बनाई गई थीं और नए वेतनमानों के आधार पर हैं।
बिजली बोर्ड सालों पुराना है और पंजाब बिजली बोर्ड की तर्ज पर अपने कर्मचारियों को लाभ देता है। दोनों वेतनमानों में अंतर हो सकता है। बताया जाता है कि बोर्ड के अभियंताओं व कर्मचारियों का यह भी मानना है कि जब तक प्रबंधन इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी नहीं करता, तब तक वे कदम नहीं बढ़ा सकते। अभी केवल एक पत्र बिजली बोर्ड की ओर से इस दिशा में जारी किया गया है, जिससे कई बातें स्पष्ट नहीं हो रही हैं। अभी बोर्ड की ओर से 30 अप्रैल तक विकल्प देने का अंतिम मौका दिया गया है मगर उपरोक्त तथ्यों के आधार पर अभी इस विकल्प के मौके को आगे बढ़ाया जा सकता है। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा का कहना है कि पहले बोर्ड को यह स्पष्ट करना होगा कि कर्मचारी अगर दूसरे विंगों में जाएंगे तो उनकी सेवा शर्तों को कैसे बहाल रखा जाएगा। इस संबंध में अभी तक स्पष्टीकरण नहीं होने से कोई विकल्प नहीं देना चाहता। कर्मचारी तभी विकल्प देंगे यदि उन्हें फायदा होगा। हालांकि स्थायी नियुक्ति सभी चाहते हैं और सरकार ने इस संबंध में सकारात्मक सोचा है, परंतु सभी मसलों का पहले समाधान होना चाहिए।
: कर्मचारी मांगों पर जल्द होगी जेसीसी की बैठक
By: divyahimachal
सीएम से मुलाकात के बाद कर्मचारी महासंघ का दावा
त्रिलोक बोले, रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर भी हुई बात
नहीं बदलेगा शिमला से शिक्षा निदेशालय
कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को पूरा करने के लिए जल्दी ही संयुक्त सलाहकार समिति यानी जेसीसी की बैठक बुलाई जाएगी। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कर्मचारी महासंघ के एक गुट के साथ हुई वार्ता में यह ऐलान किया है। कर्मचारी महासंघ के त्रिलोक गुट के नेताओं ने सीएम के साथ विभिन्न मसलों को लेकर बैठक की, जिसमें शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर भी थे। महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने कहा कि सीएम ने जल्द जेसीसी की बैठक करने का भरोसा दिया है। बैठक के दौरान महासंघ ने कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न महत्त्वपूर्ण मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया। इनमें सेवानिवृत्ति आयु को 58 वर्ष से बढ़ाकर 59 वर्ष करने, पेंशनरों के लिए कम्प्यूटेशन स्कीम को यथावत बनाए रखने तथा नियमित भर्तियों को बढ़ावा देने जैसे महत्त्वपूर्ण मुद्दे शामिल रहे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने अत्यंत संवेदनशीलता, गंभीरता और खुले हृदय से महासंघ के प्रतिनिधिमंडल की सभी बातों को सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शिक्षा निदेशालय को स्थानांतरित करने का कोई प्रस्ताव सरकार के पास नहीं है। शिक्षा निदेशालय उच्च और शिक्षा निदेशालय स्कूल दोनों अपनी वर्तमान स्थिति में बने रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ असत्यापित और भ्रामक अफवाहों के माध्यम से सरकार को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने दोहराया कि सरकार की स्पष्ट नीति है कि जिन विभागों के पास अपनी भूमि है उन्हें शिमला से स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो कार्यालय किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं, उनके स्थानांतरण अथवा अन्य व्यावहारिक विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। महासंघ के अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर ने मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच, संवेदनशील नेतृत्व और कर्मचारी हितैषी दृष्टिकोण की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस आत्मीयता और गंभीरता से कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया वह पूरे प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के लिए एक नई आशा की किरण है। साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का भी विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिन्होंने शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के हितों को सदैव प्राथमिकता दी है। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के गैर शिक्षक कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भरोसा दिलाया कि शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों की पदोन्नति और नियुक्तियां समयबद्ध रूप से की जाएंगी तथा उनकी समस्याओं का शीघ्र एवं सकारात्मक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। इस बैठक में महासंघ के मुख्यालय सचिव रविंद्र सिंह मेहता और कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार भी उपस्थित रहे। उनके साथ शिक्षा निदेशालय इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार चौधरी, सलाहकार नवल किशोर तथा उपप्रधान सतीश ठाकुर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के उपरांत, शिक्षा निदेशालय से संबंधित मुद्दों पर कर्मचारियों को विस्तृत जानकारी प्रदान करने एवं संवाद स्थापित करने हेतु हिमाचल प्रदेश गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ द्वारा सोमवार को एक जनरल हाउस का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में शिक्षा निदेशालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, ताकि वे सरकार की नीतियों और निर्णयों के बारे में सीधे तौर पर अवगत हो सकें। महासंघ ने सभी कर्मचारियों से संयम बनाए रखने, अफवाहों से बचने तथा संगठन की एकजुटता को और सुदृढ़ करने का आह्वान किया।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 28 अप्रैल 2025*
*सोमवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* वैशाख
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* प्रतिपदा - 21:13 तक
*🗒पश्चात्-* द्वितीया
*🌠नक्षत्र-* भरणी - 21:38 तक
*🌠पश्चात्-* कृत्तिका
*💫करण-* किन्स्तुघ्ना - 11:07 तक
*💫पश्चात्-* बव.
*✨योग-* आयुष्मान - 20:01 तक
*✨पश्चात्-* सौभाग्य
*🌅सूर्योदय-* 05:43
*🌄सूर्यास्त-* 18:54
*🌙चन्द्रोदय-* 05:43
*🌛चन्द्रराशि-* मेष - 26:54 तक
*🌛पश्चात्-* वृषभ
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:52 से 12:45
*🤖राहुकाल-* 07:22 से 09:01
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज सोमवार को 👉 वैशाख सुदी प्रतिपदा 21:13 तक पश्चात् द्वितीया शुरू , वैशाख शुक्लपक्ष प्रारम्भ , शनि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में 06:17 पर , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री दामोदर देवता तिथि (आसाम , पंचांगभेद) , वज्रेश्वरी पालकी , गुरु श्री अंगददेव जयन्ती (प्राचीनमतानुसार) , श्री कुन्थुनाथ जी जन्म - तप - मोक्ष (जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा) , श्री समीर रंजन बर्मन जन्म दिवस , श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस व विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस { World Day for Safety and Health at Work (UN , ILO)}._*
*_🔅कल मंगलवार को 👉 वैशाख सुदी द्वितीया 17:34 तक पश्चात् तृतीया शुरू , चन्द्रदर्शन शुभ , भगवान परशुराम जयंती , छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (तिथ्यनुसार / प्रा.मत)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*अप्यदृष्टं श्रवादेव*
*पुरुषं धर्मचारिणम् ।*
*भूतिकर्माणि कुर्वाणं*
*तं जनाः कुर्वते प्रियम्।।*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_जो मनुष्य धर्म का आचरण करता और लोक- कल्याण के कार्य में लगा रहता है, उसका दर्शन न हुआ हो तो भी मनुष्य केवल नाम सुनकर उससे प्रेम करने लगते हैं।_
🌹
*28 अप्रॅल की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1786 – बंगाल के पहले गवर्नर जनरल वॉरेन हैस्टिंग्स के खिलाफ भ्रष्टाचार के नये मामले शुरू हुए।
1788 – मैरी लैंड अमेरिकी संविघान की पुस्टि करने वाला सातवां राज्य बना।
1829 – यूरोपीय देश नीदरलैंड की संसद ने नये प्रेस कानून पारित किये।
1847 – जार्ज बी. वेशन अमेरिका के न्यूयाॅर्क न्यायालय में जाने वाले पहले अश्वेत नागरिक बने। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" या ज्वाइन करें।
1901 – बेल्जियम और नीदरलैंड के बीच पहला फुटबाल मैच खेला गया जिसमें बेल्जियम ने 8-0 से बाजी मारी।
1910 – इंग्लैंड में क्लोड ग्राहम व्हाइट नाम के पायलट ने पहली बार रात में विमान उड़ाया।
1914 – अमेरिका में वेस्ट वर्जीनिया के एस्सेल्स इलाके में एक कोयला खदान हादसे में 181 लोगों की मौत हुई।
1916 – बीजी तिलक ने भारतीय गृह नियम लीग की स्थापना की।
1932 – इंसानो के लिए पीत ज्वर का टीका विकसित करने की घोषणा की गई।
1935 – रूस की राजधानी मॉस्को में भूमिगत मेट्रो ट्रेन की शुरुआत हुई।
1945 – इटली के तानाशाह बेनितो मुसोलिनी, उनकी प्रेमिका क्लारा पेटाची और उसके सहयोगियों की हत्या हुई।
1952 - भारत और जापान के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना हुई।
1956 – फ्रांस के आखिरी सैनिक ने वियतनाम छोड़ स्वदेश वापसी की।
1964 – जापान आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में शामिल हुआ।
1969 – फ्रांस के तत्कालीन राष्ट्रपति चार्ल्स डी. गॉल ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
1986 – सोवियत संघ ने हादसे के दो बाद स्वीकारा कि 25 अप्रैल को यूक्रेन के चेरनोबिल में परमाणु रिसाव हुआ।
1995 – दक्षिण काेरिया में मेट्रो में गैस विस्फोट होने से 103 लाेगों की मौत हुई।
1995 – श्रीलंकाई विमान बीएई-748 के पलाली कस्बे में दुर्घटनाग्रस्त होने से 52 लोगों की मौत हुई।
1999 - अमेरिकी वैज्ञानिक डाक्टर रिचर्ड सीड द्वारा एक वर्ष के अंदर मानव क्लोन बनाने की घोषणा ।
1999 - विश्वभर में हज़ारों कम्प्यूटरों को चेर्नोबिल वायरस ने ठप्प किया।
2001 – अमेरिकी बिजनेसमैन डेनिस एंथनी पहले अंतरिक्ष पर्यटक बने।
2001 - पहला अंतरिक्ष सैलानी टेनिस टीटो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना।
2002 - बुकर पुरस्कार का नया नाम 'मैन बुकर प्राइज फ़ॉर फ़िक्शन' रखा गया, पाकिस्तान की सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को वैध करार दिया।
2003 – दुनिया भर में कर्मचारी सुरक्षा और स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इसी दिन काम के दौरान मारे गए मजदूरों को भी याद किया जाता है।
2004 - थाबोम्बेकी ने दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली।
2004 - थाइलैंड में पुलिस चौकी पर हमले में 122 लोगों की मृत्यु।
2007 – श्रीलंका का हराकर आॅस्ट्रेलिया चौथी बार विश्व चैंपियन बना।
2008 - भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरों) ने पीएसएलवी-सी9 के साथ 10 सैटेलाइट एक साथ छोड़कर एक नया इतिहास रचा।
2008 - मलेशिया में भारतीय मूल के दस सांसदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।
2008 - पाकिस्तान की प्रधानमंत्री रहीं बेनजीर भुट्टो को मरणोपरान्त प्रतिष्ठित टिपरी इंटरनेशनल पुरस्कार प्रदान किया गया।
2019 - चीन-पाकआर्थिक कॉरिडोर के तहत दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हुए हस्ताक्षर।
2019 - इंडोनेशिया में जबरदस्त बाढ़ से 10 की मौत , हजारों लोग बेघर हुए।
2019 - पेइचिंग में भारत निशानेबाजी विश्व कप में तीन स्वर्ण और एक रजत जीत कर पदक तालिका में शीर्ष स्थान पर।
2019 - करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के करीब खुदाई में मिला 500 साल पुराना कुआं।
2019 - 17 वर्षीय भारतीय छात्रा ने मिसाल कायम की ,प्रवेश के लिए सात अमेरिकी विश्वविद्यालयों में चयनित।
2019 - हिसार की रहने वाली 16 वर्ष की शिवांगी पाठक ने सबसे कम उम्र में विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह करने का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया ।
2020 - केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए "पीटरबर्ग क्लाइमेट डायलॉग" के 11वें सत्र में भाग लिया।
2020 - एशियाई विकास बैंक ने कोविड-19 महामारी से लड़ाई में मदद के लिए भारत को डेढ़ अरब डॉलर के ऋण की मंजूरी दी।
2021 - बंगलादेश में ढाका और कई हिस्सों में सुबह 08: 21पर आए भूकंप की रियक्टर पैमाने पर तीव्रता 6 अंक थी।
2021 - सिंगापुर सरकार ने भारत की कोविड महामारी को दौरान मदद के लिए 256 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे।
2022 - अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में हुए दो अलग - अलग विस्फोटों में करीब 9 लोगों की मौत व करीब 13 अन्य घायल हुए।
2022 - प्रधानमंत्री ने उद्योगपति रतन टाटा के साथ असम के लिए 7 नए कैंसर अस्पतालों की आधारशिला रखी व 6 कैंसर अस्पतालों का उद्घाटन किया।
2022 - भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने किशनगढ़ हवाई अड्डे पर गगन आधारित एलपीवी दृष्टिकोण प्रक्रिया का उपयोग करके सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया।
2023 - PM मोदी ने देश को 91 FM ट्रांसमीटर्स की सौगात दी।
2023 - युद्धग्रस्त सूडान से 754 और भारतीय स्वदेश लौटे।
2023 - रूस ने यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल हमले किए जिनमें 25 लोगों की मौत हुई व 17 घायल हुए।
2023 - विश्व बैंक ने बांग्लादेश में तीन नई परियोजनाओँ के लिए एक अरब 25 लाख डॉलर का कर्ज मंजूर किया।
2024 - ओक्लाहोमा में कम से कम 37 रात्रिकालीन बवंडरों के कारण व्यापक तबाही व चार लोगों की मौत हुई।
*28 अप्रॅल को जन्मे व्यक्ति👉*
1791 - हरि सिंह नलवा - महाराजा रणजीत सिंह के सेनाध्यक्ष (कन्फर्म नहीं)।
1897 - ये जियानयिंग - चीन में सेना प्रमुख के अध्यक्ष थे।
1924 - केनेथ कौंडा - ज़ाम्बिया के पहले राष्ट्रपति थे।
1929 - भानु अथैया - भारतीय फ़िल्मों की प्रसिद्ध ड्रेस डिज़ाइनर।
1940 - समीर रंजन बर्मन - त्रिपुरा के भूतपूर्व सातवें मुख्यमंत्री थे।
1971 – हिंदी फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक निखिल आडवाणी का जन्म हुआ।
1981 - अनुप्रिया पटेल भारत की सोलहवीं लोकसभा में उत्तर प्रदेश की मिर्जापुर सीट से सांसद व सबसे युवा मंत्री।
*28 अप्रॅल को हुए निधन👉*
1719 - फ़र्रुख़ सियर - एक मुग़ल बादशाह था (कन्फर्म नहीं)।
1740 - बाजीराव प्रथम, मराठा साम्राज्य का महान् सेनानायक था।
1740 - मस्तानी - बाजीराव प्रथम की दूसरी पत्नी थी (कन्फर्म नहीं)।
1955 - थ्रिस्सुर वेंगाराम सुन्दरम अयंगर - भारतीय उद्योगपति और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के अग्रणी उद्यमी थे।
1992 - विनायक कृष्ण गोकाक - 'ज्ञानपीठ पुरस्कार' से सम्मानित कन्नड़ भाषा के प्रमुख साहित्यकारों में से एक।
2020 - लिवरपूल के पूर्व खिलाड़ी माइकल रॉबिन्सन का निधन।
2021 - अंतरिक्ष यात्री माइकल कॉलिन्स (90) का निधन हुआ।
2022 - बॉलीवुड, दक्षिण भारतीय और अंग्रेजी फिल्म अभिनेता सलीम गौस (70) का निधन हुआ।
2023 - प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. एन. गोपालाकृष्णन (68) का निधन हुआ।
2023 - ब्रिटिश आधुनिक पेंटाथलीट और ओलंपिक चैंपियन जेरेमी रॉबर्ट " जिम " फॉक्स ओबीई (81) का निधन हुआ।
2023 - न्यूजीलैंड नेटबॉल कोच और प्रशासक ताइनी मारेमारे जैमिसन ओबीई (95) का निधन हुआ।
2024 - अमेरिकी युद्ध अपराधी विलियम कैली जूनियर (80) का निधन हुआ।
*28 अप्रॅल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री दामोदर देवता तिथि (आसाम , पंचांगभेद)।
🔅 वज्रेश्वरी पालकी।
🔅 गुरु श्री अंगददेव जयन्ती (प्राचीनमतानुसार)।
🔅 श्री कुन्थुनाथ जी जन्म - तप - मोक्ष (जैन , बैशाख शुक्ल प्रतिपदा)।
🔅 श्री समीर रंजन बर्मन जन्म दिवस।
🔅 श्री विनायक कृष्ण गोकाक स्मृति दिवस।
🔅 विश्व कार्यस्थल स्वास्थ्य एवं सुरक्षा दिवस { World Day for Safety and Health at Work (UN , ILO)}.
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*28 अप्रैल 2025 , सोमवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा व अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। किसी बड़ी बाधा के दूर होने से प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश के सुखद परिणाम आएंगे। शान्ति व शील स्वभाव बेहद जरुरी है । लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज दूसरों से अपेक्षा पूर्ण नहीं होने से खिन्नता रहेगी। कार्य में विलंब होगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। पारिवारिक चिंता बनी रहेगी। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय बनी रहेगी। व्यस्तता रहेगी। अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। कर्ज लेना पड़ सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपकी व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य का साथ रहेगा। व्यापार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। आय होगी। प्रमाद न करें। पुराने शत्रु परेशान कर सकते हैं। थकान व कमजोरी रह सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। धर्म के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा व धनार्जन होगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। नए व्यापारिक अनुबंध होंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। शत्रु परास्त होंगे। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
पूजा-पाठ में मन लगेगा। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। आर्थिक उन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबार अच्छा चलेगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्नता रहेंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। कुसंगति से हानि सम्भव हैं।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और धनलाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आय में निश्चितता होगी। ऐश्वर्य पर व्यय होगा। वाहन व मशीनरी आदि के प्रयोग में सावधानी रखें, विशेषकर स्त्रियां रसोई में ध्यान रखें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद हो सकता है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन अनुकूल रहेगा और सुख के साधन जुटेंगे। कारोबार में वृद्धि होगी। निवेशादि शुभ रहेंगे। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। स्त्री पक्ष से लाभ होगा। अज्ञात भय रहेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। शत्रु परास्त होंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप खुशनुमा रहेंगे और आय में वृद्धि होगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। कोई बड़ा लाभ हो सकता है। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्य बेहद अनुकूल है, लाभ लें। चोट व रोग से बचें। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। किसी अपरिचित पर अतिविश्वास न करें। विरोधी पक्ष ईर्ष्या सकता है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । थौड़ा स्वास्थ्य पर ध्यान दें। पुराना रोग उभर सकता है। भागदौड़ रहेगी। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। किसी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाजी व लापरवाही न करें। अज्ञात भय सताएगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा । वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। कोई आवश्यक समाचार मिल सकता है। किसी व्यक्ति से बेवजह विवाद होने से बचें। व्यर्थ भागदौड़ होगी। कार्य में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा और पराक्रम बढ़ेगा। आय में वृद्धि होगी। पराक्रम बढ़ेगा। किसी बड़े काम को करने में रुझान रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से लाभ होगा। चोट व रोग से बचें। सुख के साधन जुटेंगे। प्रयास सफल रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर में हल्का तनाव रह सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन उत्तम रहेगा व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विवेक से कार्य करें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में चैन रहेगा। आय में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ समय मनोरंजक व्यतीत होगा। प्रमाद न करें। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। घर में मेहमानों का आगमन होगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 2️⃣8️⃣❗0️⃣4️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! जो चाहोगे सो पाओगे !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
एक साधु था, वह रोज घाट के किनारे बैठ कर चिल्लाया करता था, “जो चाहोगे सो पाओगे”, जो चाहोगे सो पाओगे।” बहुत से लोग वहाँ से गुजरते थे पर कोई भी उसकी बात पर ध्यान नहीं देता था और सब उसे एक पागल आदमी समझते थे। एक दिन एक युवक वहाँ से गुजरा और उसने उस साधु की आवाज सुनी, “जो चाहोगे सो पाओगे”, जो चाहोगे सो पाओगे।” और आवाज सुनते ही उसके पास चला गया।
उसने साधु से पूछा- “महाराज आप बोल रहे थे कि ‘जो चाहोगे सो पाओगे’ तो क्या आप मुझको वो दे सकते हो जो मैं चाहता हूँ?”
साधु उसकी बात को सुनकर बोला- “हाँ बेटा तुम जो कुछ भी चाहता है मैं उसे जरुर दुँगा, बस तुम्हें मेरी बात माननी होगी। लेकिन पहले ये तो बताओ कि तुम्हें आखिर चाहिये क्या?”
युवक बोला- “मेरी एक ही ख्वाहिश है मैं हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनना चाहता हूँ।”
साधू बोला, “कोई बात नहीं, मैं तुम्हें एक हीरा और एक मोती देता हूँ, उससे तुम जितने भी हीरे मोती बनाना चाहोगे बना पाओगे!”
और ऐसा कहते हुए साधु ने अपना हाथ आदमी की हथेली पर रखते हुए कहा, “पुत्र, मैं तुम्हें दुनिया का सबसे अनमोल हीरा दे रहा हूं, लोग इसे ‘समय’ कहते हैं, इसे तेजी से अपनी मुट्ठी में पकड़ लो और इसे कभी मत गंवाना, तुम इससे जितने चाहो उतने हीरे बना सकते हो।”
युवक अभी कुछ सोच ही रहा था कि साधु उसका दूसरी हथेली, पकड़ते हुए बोला, “पुत्र, इसे पकड़ो, यह दुनिया का सबसे कीमती मोती है, लोग इसे 'धैर्य' कहते हैं, जब कभी समय देने के बावजूद परिणाम ना मिलें तो इस कीमती मोती को धारण कर लेना, याद रखन जिसके पास यह मोती है, वह दुनिया में कुछ भी प्राप्त कर सकता है।”
युवक गम्भीरता से साधु की बातों पर विचार करता है और निश्चय करता है कि आज से वह कभी अपना समय बर्वाद नहीं करेगा और हमेशा धैर्य से काम लेगा। और ऐसा सोचकर वह हीरों के एक बहुत बड़े व्यापारी के यहाँ काम शुरू करता है और अपने मेहनत और ईमानदारी के बल पर एक दिन खुद भी हीरों का बहुत बड़ा व्यापारी बनता है।
*शिक्षा:-*
मित्रों, ‘समय’ और ‘धैर्य’ वह दो हीरे-मोती हैं जिनके बल पर हम बड़े से बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। अतः ज़रूरी है कि हम अपने कीमती समय को बर्वाद ना करें और अपनी मंज़िल तक पहुँचने के लिए धैर्य से काम लें।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: . *जय श्री राम*
*सोमवार, 28 अप्रैल 2025 के मुख्य समाचार*
🔸समय से भारत छोड़ दें पाकिस्तानी, नहीं तो तीन साल की होगी जेल; जुर्माना भी लगेगा
🔸मंदसौर में कुएं में गिरी वैन, 12 की मौत; जहरीली गैस से बचाने वाले की भी गई जान
🔸पहलगाम आंतकी हमले से जुड़ी अफवाह फैलाना पड़ा भारी, नेहा सिंह राठौड़ पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लखनऊ में दर्ज
🔸लद्दाख के नजदीक पाकिस्तान की नई चाल, स्कर्दू एयरबेस को किया एक्टिवेट, उड़ान भर रहे JF-17 फाइटर जेट
🔸पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का एक और सख्त फैसला, पाकिस्तानी हिंदुओं की चारधाम यात्रा पर रोक
🔸मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार और तेज विकास दर के दम पर निवेश आकर्षित कर रहा भारत : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
🔸'पूरे PAK को दोषी बताना गलत', पाकिस्तान का पानी रोकने का फैसला टिकैत को नहीं पसंद
🔸भारतीय नौसेना ने अरब सागर में अपनी ताकत का किया प्रदर्शन; कहा ‘हम हमेशा, हर जगह तैयार हैं’
🔸पहलगाम हमले पर शशि थरूर ने सरकार का किया बचाव, कहा- किसी भी देश के पास नहीं हो सकती 100% खुफिया जानकारी
🔸NCERT ने मुगल, दिल्ली सल्तनत के टॉपिक हटाए:7वीं क्लास की किताबों का सिलेबस बदला; महाकुंभ और चार धाम के चैप्टर जोड़े
🔸गुजरात में 1 हजार से ज्यादा बांग्लादेशी हिरासत में:सीक्रेट मीटिंग के बाद शुरू हुआ 'ऑपरेशन क्लीन सिटी', पुलिस ने आधी रात घेरे 5 इलाके
🔸कश्मीर में आतंकियों ने की फिर दुस्साहक, कुपवाड़ा में घर में घुसकर हत्या, कार्रवाई से बौखलाए आतंकवादी
🔸Pahalgam Attack: निष्पक्ष जांच की पाकिस्तानी मांग के समर्थन में चीन, भारत नहीं करेगा स्वीकार दिखाए सख्त तेवर
🔸धोखाधड़ी से भारतीय दस्तावेज हासिल करने के आरोप में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार
🔸जम्मू-कश्मीर विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र आज, पहलगाम आतंकी हमले पर होगी चर्चा
🔸पश्चिमी अफ्रीका के नाइजर में झारखंड के 5 मजदूरों का अपहरण, सीएम हेमंत सोरेन ने विदेश मंत्री से मांगी मदद
🔸‘असंभव को संभव’ करने वाले अन्नदाताओं को पीएम मोदी ने किया सलाम
🔹MI vs LSG Highlights: मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 54 रन से हराया, बुमराह ने झटके चार विकेट
🔹RCB vs DC: बेंगलुरु ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया, Krunal Pandya ने खेली मैच जिताऊ पारी | IPL 2025
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*सोमवार - 28- अप्रैल -2025*
👇🏻
*=============================*
*1* भारत नहीं छोड़ा तो पाकिस्तानियों को 3 साल की जेल, ₹3 लाख जुर्माना भी; 537 पाकिस्तानी लौटे, मेडिकल वीजा वालों के लिए 29 अप्रैल डेडलाइन
*2* खाद्य सुरक्षा से किसान समृद्धि की ओर बढ़ने का समय'; उपराष्ट्रपति धनखड़ का कृषि उद्यमिता को और बढ़ावा देने पर जोर
*3* आज खत्म होगी आतंकी तहव्वुर राणा की कस्टडी, NIA पूछताछ के लिए और कस्टडी मांग सकती है; 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया गया था
*4* भारत- फ्रांस डील: आज 26 राफेल मरीन लड़ाकू विमानों के सौदे पर हस्ताक्षर करेंगे दोनों देश; 63 हजार करोड़ की डील
*5* JNU प्रेसिडेंट समेत टॉप-3 पदों पर 'लेप्ट' ने फिर दिखाया कमाल, ABVP की बड़ी वापसी
*6* तमिलनाडु के मंत्री बालाजी और पोनमुडी का इस्तीफा, दोनों को कोर्ट ने लगाई थी फटकार
*7* 4 टुकड़ों में बंट जाएगा पाकिस्तान, 2025 के बाद धरती से हो जाएगा खत्म; निशिकांत दुबे का दावा
*8* पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में पाकिस्तानी नागरिकों के लापता होने की खबरों को खारिज किया है। उन्होंने रविवार को कहा कि राज्य में रह रहे सभी पाकिस्तानियों का पता लगा लिया गया है। इतना ही नहीं उनके प्रत्यर्पण की भी व्यवस्था कर दी गई है
*9* महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सूची तैयार है और हम उन पर नजर रख रहे हैं। सभी पुलिस स्टेशनों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि पाकिस्तानी नागरिक अपने वीजा रद्द होने के बाद देश में न रहें।
*10* कर्नाटक CM की पाकिस्तान से युद्ध वाले बयान पर सफाई, बोले- मैंने कभी नहीं कहा युद्ध नहीं होना चाहिए; भाजपा बोली- सिद्धारमैया पाकिस्तान रत्न हैं
*11* सिद्धारमैया के बयान पर सियासत: 'कांग्रेस के कुछ नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे'; भाजपा ने किया पलटवार
*12* MP के मंदसौर में वैन कुएं में गिरी,12 की मौत, बाइक से टकराई थी; बचाने गए ग्रामीण की जहरीली गैस से जान गई
*13* चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से होगा शुरू, ऑनलाइन में 20 लाख से ज्यादा रजिस्टर्ड
*14* IPL 2025 का गणित, दिल्ली को हराकर टेबल टॉपर बनी RCB, मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर पहुंची; कोहली बने टॉप स्कोरर
*15* पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में बिजली गिरने से 2 की मौत; राजस्थान-मध्यप्रदेश समेत 8 राज्यों को हीटवेव से राहत नहीं
*==============================*
: *चंबा: टाला में पुलिस ने अफीम के 1800 पौधे किए नष्ट*
*एएनटीएफ कांगडा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भूमि मालिक के खिलाफ किया मामला दर्ज*
ग्राम पंचायत भनौता के टाला गांव में एएनटीएफ कांगडा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेतों मेें उगाए अफीम के 1800 पौधे बरामद किए हैं। *पुलिस टीम ने अफीम के पौधों को नष्ट करने के साथ ही भूमि मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार एनएनटीएफ कांगडा के एएसपी राजेंद्र जसवाल को सूचना मिली कि चनेड के पास टाला गांव में अवैध तरीके से अफीम की खेती की जा रही है।* इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एएसपी ने टीम को मौके पर जाकर निरीक्षण करने को कहा। इस पर एएनटीएफ टीम कांगडा के एएसआई विकास अरोडा की अगुवाई में टीम ने टाला गांव में दबिश दी। जहां अफीम की अवैध तरीके से खेती की सूचना सही पाई। पुलिस टीम ने मौके की कार्रवाई के दौरान खेतों में उगे अफीम के पौधों को नष्ट करने के साथ ही आरोपी भूमि मालिक के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है।
*एसपी चंबा के बोल*
एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नशा माफिया की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अफीम की अवैध खेती को लेकर भूमि मालिक के खिलाफ कानूनन आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
: 👇👇👇👇
*LOC पर पाकिस्तान की नापाक हरकत, लगातार तीसरी रात किया संघर्ष विराम का उल्लंघन*
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी कर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह गोलीबारी लगातार तीसरी रात गई है। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर और बारामूला जिले के बोनियार सेक्टर से गोलीबारी की खबर है। सेना ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
सेना के सूत्रों ने कहा, “26 से 27 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने तुतमारी गली (नौगाम सेक्टर) और रामपुर (बोनियार उरी) सेक्टरों के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के गोलीबारी की। और हमारे जवानों ने गोलीबारी का प्रभावी ढंग से जवाब दिया। सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि नौगाम सेक्टर में करीब दो घंटे तक भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी रात करीब एक बजे शुरू हुई। गोलीबारी के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
यह लगातार तीसरी रात है जब पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और नियंत्रण रेखा के कई स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई है। इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय निवासी की जान चली गई थी। पहलगाम हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।
: *मुख्यमंत्री सुक्खू ने फिर भरी हुंकार, पानी हमारी सबसे बड़ी संपदा, लेकर रहेंगे अपना अधिकार*
मुख्यमंत्री सुक्खू ने शानन सहित अन्य बिजली प्रोजेक्टों पर फिर भरी हुंकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि प्रदेश की सबसे बड़ी संपदा पानी है और हम अपना अधिकार नहीं छोड़ेंगे। इस हक के लिए प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय गई है और वहां कानून के दायरे के तहत इस हक को जीता जाएगा। सोमवार को सोलन पहुंचे मुख्यमंत्री पत्रकारों द्वारा शानन प्रोजेक्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार ने प्रदेश की संपदा को लुटाया है, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार न तो प्रदेश की संपदा को लुटने देगी और न ही लुटाएगी। शानन प्रोजेक्ट का मामला कोर्ट में है और इस मामले को बयानबाजी से नहीं, बल्कि कानूनी तौर पर लडक़र हासिल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे अन्य प्रोजेक्टों में प्रदेश सरकार अपना हिस्सा लेकर रहेगी और इन्हें प्रदेश की जनता को समर्पित किया जाएगा। प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों के बाद यहां पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को प्रदेश छोडक़र चले जाने के लिए कहा गया है।
सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की नेशनल ट्रक व बस मीट में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रदेश की सबसे बड़ी संपदा पानी को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है और हम अपना हक किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। शानन प्रोजेक्ट के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है और वहां वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल इस मामले को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से पैरवी कर रहे हैं। प्रदेश के पानी के जरिए 12 हजार मेगावाट बिजली पैदा हो रही है और इसका फायदा एनटीपीसी, एनएचपीसी और एसजेवीएनएल को मिला। एसजेवीएनएल, जिसमें सरकार की इक्विटी भी है, हमारे पानी से 67 हजार करोड़ की कंपनी बन गई और प्रदेश सरकार का बजट 58 हजार करोड़ का है। हमने अपनी योजनाओं को बदला है। पिछली सरकार ने जो हमारी संपदा को लुटाया है, उसकी लड़ाई हम लड़ रहे हैं। शानन के साथ-साथ बैरा स्यूल को भी 40 वर्ष पूरे होने पर टेकओवर करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त सुन्नी, लूहरी व धौलसिद्ध प्रोजेक्टों को भी हिमाचल सरकार लेगी। ये तीनों प्रोजेक्ट 686 मेगावाट के हैं। इन प्रोजेक्टों पर कार्य चल रहा है और जैसे ही फैसला आएगा, तो प्रदेश सरकार पैसा देकर इन प्रोजेक्टों को प्रदेश की जनता को समर्पित करेगी। प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर 1300 करोड़ रुपए के ऋण लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ऋण की निरंतर प्रक्रिया है और केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अनुमोदन पर राज्य की जीएसडीपी पर तीन प्रतिशत ऋण प्राप्त होता है।
: *युद्ध के खौफ में पाकिस्तान, दुश्मन के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले, हम हाई अलर्ट पर*
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई की चिंता सता रही है। पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के सैन्य हमले के डर को कबूल किया है। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से हमला तय है और यह बहुत करीब है। हमारा पूरा देश और सेना हाई अलर्ट पर हैं। उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से पाकिस्तानी सेना में हडक़ंप मचा हुआ है। उसे बालाकोट जैसी एयरस्ट्राइक और दूसरी तरह की जवाबी कार्रवाई का खतरा सता रहा है। इसी के मद्देनजर पाक सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकियों से लांचिंग पैड खाली करने को कहा है। इंटेलिजेंस सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पाक सेना ने आतंकियों को बंकरों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पीओके में कई सक्रिय लांचिंग पैड्स की पहचान करने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने यह कदम उठाया है।
इसके तहत आतंकवादियों के ठिकानों में फेरबदल किया गया है। खुफिया इनपुट से संकेत मिलता है कि कब्जे वाले कश्मीर में केल, सरदी, दुधनियाल, अथमुकाम, जुरा, लीपा, पच्चीबन, फॉरवर्ड कहुता, कोटली, खुइरट्टा, मंधार, निकेल, चमनकोट और जानकोट सहित प्रमुख स्थानों से आतंकवादियों को स्थानांतरित किया जा रहा है। उधर, पाकिस्तान की सेना ने लगातार चौथे दिन जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सैनिकों ने माकूल जवाब दिया है। भारतीय सेना ने बताया कि 27-28 अप्रैल की रात को पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के समीपवर्ती क्षेत्रों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
: *HP News: पाकिस्तान से वीजा लेकर हिमाचल आए 12 लोग, मेडिकल वीजा पर आए दो लोग भेजे वापस*
मेडिकल वीजा पर आए दो लोग वापस भेजे पाकिस्तान, पुलिस जुटा रही और लोगों का डाटा
हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान से वीजा लेकर 12 लोग आए हैं। इनमें से मेडिकल वीजा पर आए दो लोगों को पाकिस्तान वापस भेज दिया गया है। गौर हो कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिलों और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इस हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से वीजा लेकर आए पाकिस्तान के नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेजने के आदेश दिए हैं। हालांकि लांंग टर्म वीजा पर आए लोगों को अभी वापस नहीं भेजा जाएगा। हालंाकि पुलिस विभाग हिमाचल प्रदेश में पाकिस्तान से वीजा लेकर आए विदेशी नागरिकों का डाटा एकत्रित कर हा है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा और सोलन जिला में 12 लोग पाकिस्तान से वीजा लेकर आए हैं। इनमें कांगड़ा जिला में पाकिस्तान से हिंदू परिवारों के दस लोग लांग टर्म वीजा लेकर आए हैं। कांगड़ा जिला के शाहपुर में हिंदू परिवारों के दस लोग पाकिस्तान से लांग टर्म वीजा लेकर आए हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के दो लोग सोलन जिला में मेडिकल वीजा लेकर उपचार करवाने आए थे।
हालांकि मेडिकल वीजा लेकर आए पाकिस्तान के दो लोगों को वापस भेज दिया गया है। गौर हो कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लगभग 26 लोगों की जान गई थी, जिसके दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। विशेषकर सीमावर्ती जिलों जैसे चंबा और कांगड़ा में जो इलाके जम्मू-कश्मीर से लगते हंै, वहां निगरानी बढ़ा दी गई है। इस बारे में पुलिस मुख्यालय की ओर से भी पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसमें सीमावर्ती चौकियों पर गश्त और तलाशी अभियान तेज करने, प्रवासी मजदूरों व अनजान व्यक्तियों की गतिविधियों पर निगरानी, पर्यटक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों व धार्मिक स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने के लिए कहा गया है।
पुलिस अधिकारियों को सरकार के निर्देश
जिला पुलिस अधीक्षकों को आपातकालीन योजनाओं की समीक्षा करने और सभी सुरक्षा बलों की तत्परता सुनिश्चित करने को कहा गया है। राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु सभी थाना प्रभारियों को सतर्क रहने और समाज के सभी वर्गों से संवाद बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। सभी फील्ड इकाइयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानीय खुफिया सूचनाओं पर सक्रिय प्रतिक्रिया दें और संभावित खतरे की स्थिति में शीघ्र कार्रवाई करें। पुलिस मुख्यालय की ओर से प्रदेश की जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत 112 डायल करके पुलिस को दें।
: *Ration Depot में और सस्ता होगा सरसों का तेल, खाद्य आपूति निगम ने हिमाचल सरकार को भेजा प्रस्ताव*
खाद्य आपूति निगम ने प्रदेश सरकार को भेजा प्रस्ताव
रिफाइंड को एक और सरसों तेल को दो कंपनियों ने किया टेंडर
सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द जारी होगा सप्लाई ऑर्डर
प्रदेश के राशन डिपुओं में आने वाले दिनों के सरसों का तेल और सस्ता मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों के तेल की सप्लाई के लिए टेंडर किया है। जिसमें पहले कम दामों पर दो कंपनियों ने टेंडर किया है। राशन डिपुओं में तेल की सप्लाई के टेंडर के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। सरसों के तेल की सप्लाई के लिए शक्ति इंडस्ट्री और गोकुल एग्राी ने टेंडर किया है। बताया जा रहा है कि पहले से कम दाम पर दोनों कंपनियां राशन डिपो में सरसों का तेल उपलब्ध करवाएंगी। एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरसों तेल 146 और आय करदाताओं को 153 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। जबकि बाजार में अभी 150 से 160 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल बिक रहा है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में पहले से कम दाम पर राशन डिपुओं में सरसों का तेल मिलेगा।
इसके अलावा रिफाइंड तेल की सप्लाई के लिए गोकुल एग्रो कंपनी ने टेंडर किया है। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल की सप्लाई के टेंडर के लिए प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही राशन डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेज की सप्लाई भेजी जाएगी। प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार सरसों का तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को शादी और अन्य समारोह का कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए डिपो होल्डर पहले लोगों से डिमांड लेगा।
हिमाचल प्रदेश में करीब साड़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार तीन दालें जिसमें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल रिफाइंड और सरसों के अलावा चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। जबकि गेहूं और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। प्रदेश सरकार गेहूं का आटा उपलब्ध करवा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि सरसों और रिफाइंड तेल के टेंडर को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई का ऑर्डर जारी किया जाएगा।
: *Single Use Plastic का होगा खात्मा, मुख्य सचिव ने ली बैठक, उन्मूलन के लिए बनाई टास्क फोर्स*
हिमाचल प्रदेश में एकल उपयोग प्लास्टिक का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी बैठक सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य है, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई है। इस दौरान उन्होंने हितधारक विभागों और सभी उपायुक्तों को हिमाचल प्रदेश नॉन-बायोडिग्रेडेबल नियंत्रण अधिनियम, 1995 के तहत उल्लंघन की जांच के लिए प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण करने, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने और निदेशक पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के कार्यालय को मासिक आधार पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रबोध सक्सेना ने सभी उपायुक्तों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2024 के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्टिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने तथा वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विनियमों को लागू करने के निर्देश दिए, ताकि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। उन्होंने हितधारक विभागों को एकल उपयोग प्लास्टिक के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों से सरकारी बैठकों के दौरान छोटी पानी की बोतलों का उपयोग न करने के निर्देश दिए। उधर, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशक डीसी राणा ने राज्य के विभिन्न विभागों और जिलों द्वारा व्यापक कार्य योजना के कार्यान्वयन पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया।
: *BJP President Election: टल गया भाजपा अध्यक्ष का चुनाव, जेपी नड्डा के हाथ में रहेगी कमान*
भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को टालने का फैसला लिया है। पार्टी की शीर्ष इकाई ने यह निर्णय देश में मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है। इससे साफ है कि वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा फिलहाल अपने पद पर बने रहेंगे। सूत्रों के अनुसार, भाजपा मई महीने में नया अध्यक्ष चुनने की योजना बना रही थी, लेकिन अब पार्टी ने इसे स्थगित कर दिया है। वर्ष 2019 में अमित शाह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से नड्डा अध्यक्ष पद पर काबिज हैं और उनका कार्यकाल पहले भी बढ़ाया गया था। सूत्रों का कहना है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पार्टी नेतृत्व ने संगठनात्मक चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिसके बाद देशभर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हमले के बाद सख्त बयान देते हुए आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देन की बात कही थी और कहा था कि दोषियों को खोज-खोजकर सजा दी जाएगी।
अभी संगठन की एकजुटता पर फोकस
भाजपा का मानना है कि इस समय संगठन की स्थिरता और सरकार की नीति को मजबूती से आगे बढ़ाना जरूरी है। ऐसे में पार्टी के आंतरिक चुनाव को फिलहाल प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। नए अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीख की घोषणा अब बाद में की जाएगी। गौर हो कि भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान सहित शिवराज सिंह चौहान का नाम खूब चर्चा में बना हुआ था।
: *युद्ध से पहले जुबानी जंग तेज, बीजेपी ने राहुल-खडग़े को घेरा; कहा, कांग्रेस नेताओं के बयान असंवेदनशील*
बीजेपी ने राहुल-खडग़े को घेरा; कहा, कांग्रेस नेताओं के बयान असंवेदनशील
भाजपा ने सोमवार को कुछ कांग्रेस नेताओं के पहलगाम हमले को लेकर दिए बयानों पर पार्टी के नेताओं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े को घेरा। भाजपा के वरिष्ठ नेता रवि शंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस नेताओं के बयानों को असंवेदनशील और बेशर्मी भरा बताया। दरअसल कुछ कांग्रेस नेताओं ने पहलगाम हमले के पीडि़तों के उस दावे पर सवाल उठाए, जिसमें उन्होंने कहा था कि लोगों के धर्म पूछकर गोली मारी गई। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि एक तरफ राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े पहलगाम हमले पर एकजुटता की बात करते हैं, तो दूसरी तरफ उनके नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं। प्रसाद ने पूछा कि क्या राहुल गांधी और खडग़े के बयान महज औपचारिकता ही हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का बयान पाकिस्तान के न्यूज चैनलों द्वारा दिखाया जा रहा है। जब पूरी दुनिया के देश भारत के साथ हैं, तो कर्नाटक जैसे अहम राज्य के सीएम ऐसा बयान दे रहे हैं। भाजपा नेता ने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता विजय वडेट्टीवार, कर्नाटक कांग्रेस के नेता आरबी तिम्मापुर और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के बयानों का जिक्र किया और कांग्रेस पार्टी को जमकर लताड़ा।
: *रैली में एएसपी पर भडक़े सीएम सिद्धारमैया, थप्पड़ मारने का इशारा*
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सोमवार को कांग्रेस की एक रैली के दौरान अपना आपा खो बैठे और एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने जैसा इशारा करते हुए नजर आए, अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए, तो सीएम सिद्धारमैया नाराज हो गए। मुख्यमंत्री ने रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए धरवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नारायण बरमानी पर गुस्सा दिखाया और हाथ उठाने की कोशिश करते दिख, जिसे देखकर अधिकारी पीछे हट गए।
मंच पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खड़े सिद्धारमैया ने गुस्से में अधिकारी को बुलाते हुए पूछा, अरे, इधर आओ, एसपी कौन है? तुम लोग कर क्या रहे हो? इसके बाद मंच पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और उसके बाद ऑडियो ठीक से सुनाई नहीं देने लगा। वीडियो में मुख्यमंत्री ने ऐसे हाथ उठाया जिससे लग रहा है कि अधिकारी को वो थप्पड़ मारने का इशारा हो। मुख्यमंत्री की इस हरकत पर विपक्ष ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। जनता दल (सेक्युलर) ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, सत्ता स्थायी नहीं है। पुलिस अधिकारी पर हाथ उठाना आपके पद और गरिमा के लिए शोभनीय नहीं है
: *IPL 2025 : आज करो या मरो मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगा कोलकाता*
अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में शाम 7:30 बजे से टकराएंगे अक्षर पटेल अंजिक्य रहाणे
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के 18वें सीजन में मंगलवार को नई दिल्ली में जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे, तो टीम की नजरें बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी पर टिकी होंगी। दिल्ली को अपने पिछले चार मैच में दो हार का सामना करना पड़ा है, जिसमें रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के खिलाफ मिली हार भी शामिल है और टीम लीग चरण के अंतिम मुकाबलों में लडख़ड़ाने से बचना चाहेगी। शीर्ष क्रम में अभिषेक पोरेल ने आक्रामक तेवरों के साथ बल्लेबाजी की है, लेकिन वापसी करने के बाद अनुभवी फाफ डुप्लेसिस को अरुण जेटली स्टेडियम की धीमी प्रकृति की पिच पर जूझना पड़ा और उन्हें जल्द से जल्द इससे सामंजस्य बैठाना होगा। केएल राहुल मौजूदा सत्र में दिल्ली के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन रविवार को स्पिनरों के खिलाफ तेजी से रन जुटाने में नाकाम रहे। वह सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती की अनुभवी स्पिन जोड़ी के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
केकेआर के पास स्तरीय स्पिनर हैं, जो मेजबान टीम को कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ वर्षा से प्रभावित मैच में जूझने के बाद नाइट राइडर्स का आत्मविश्वास थोड़ा कम होगा। दिल्ली को करुण नायर से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी, जिससे कि मध्यक्रम में सारा बोझ राहुल पर नहीं आए। गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने पिछले मैच में दो विकेट चटकाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला।
दिल्ली कैपिटल्स— अक्षर पटेल (कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेा राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिज्वी, दर्शन नालकंडे, डोनोवन फरेरा, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन।
कोलकाता नाइट राइडर्स— अजिंक्या रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिच नाट्र्जे, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया।
: *NEET-UG परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा योजना*
शिक्षा मंत्राय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों-पुलिस अधीक्षकों के साथ कर रहा बैठकें
शिक्षा मंत्रालय आगामी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में किसी भी तरह की चूक न होने देने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ लगातार बैठकें कर रहा है। यह परीक्षा चार मई को देशभर के 550 से अधिक शहरों और 5000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पिछले साल परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर लीक की घटनाओं के बाद मंत्रालय इस बार एक फुल-प्रूफ योजना पर काम कर रहा है, ताकि परीक्षा की निष्पक्षता और विश्वसनीयता को बनाए रखा जा सके।
एक सूत्र ने बताया कि नीट-यूजी के सुचारू, निष्पक्ष और सुरक्षित संचालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीएम और एसपी के साथ कई बैठकें की गई हैं। रसद, सुरक्षा और संकट प्रतिक्रिया के प्रबंधन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समितियों को पूरी तरह से सक्रिय किया जा रहा है। नीट-यूजी और पीएचडी प्रवेश परीक्षा नेट में कथित अनियमितताओं को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आने के बाद, केंद्र ने पिछले साल एनटीए द्वारा परीक्षाओं के पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पैनल का गठन किया था।
कोचिंग सेंटरों पर सख्त निगरानी
परीक्षा केंद्रों पर एनटीए द्वारा निर्दिष्ट सुरक्षा के अलावा जिला पुलिस द्वारा बहुस्तरीय तलाशी ली जाएगी। प्रश्नपत्रों और ओएमआर शीट जैसी गोपनीय सामग्री का परिवहन पूरी तरह से पुलिस सुरक्षा में किया जाएगा। संगठित धोखाधड़ी नेटवर्क को रोकने के लिए कोचिंग सेंटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म की निगरानी की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्रों के अनिवार्य निरीक्षण के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं, जबकि डीएम और एसपी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर तैयारियों का आकलन करने के लिए व्यक्तिगत दौरा किया जाएगा।
: *कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैलियां पहली मई से*
himachal congress
प्रदर्शन के लिए जिलास्तर का कार्यक्रम जारी, बिलासपुर-ऊना से होगी शुरुआत
कांग्रेस पार्टी हिमाचल में ‘संविधान बचाओ’ रैलियों का आयोजन करेगी। पहले प्रदेश स्तर की रैली 26 अप्रैल को शिमला में रखी गई थी, जिसे स्थगित कर दिया गया, मगर अब जिला स्तर की रैलियों से कांग्रेस इसकी शुरुआत करने जा रही है। इस दौरान कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मोर्चा संभालेंगी। ‘संविधान बचाओ’ रैलियों की शुरुआत बिलासपुर से हो रही है, जिसके बाद यह रैली ऊना में होगी। प्रतिभा सिंह पहली मई को बिलासपुर पहुंचेंगी। यहां पर जिला स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगी। इसके साथ ही कांग्रेस जिला स्तर पर संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन करने जा रही है। इस दिन यह रैली भी बिलासपुर में की जाएगी। दो मई को प्रतिभा सिंह ऊना पहुंचेंगी। ऊना में वह जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी और संविधान बचाओ अभियान को लेकर आयोजित रैली में भाग लेंगी। ऊना के बाद उनका अन्य जिलों का भी कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है।
इससे पहले प्रतिभा सिंह मंडी जिला का दौरा भी कर चुकी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं को पहले ही कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देश पर प्रदेश में संविधान बचाओ अभियान में बढ़ चढक़र भाग लेने का आह्वान कर चुकी हैं। कांग्रेस 10 मई तक जिला स्तर पर व 11 से 17 मई तक विधानसभा स्तर पर संविधान बचाओ रैलियों का आयोजन करेगी। इसके पश्चात 20 से 30 मई तक पार्टी नेता व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को भाजपा की जनविरोधी नीतियों व निर्णयों से जागरूक करेगी।
प्रतिभा सिंह का कार्यकाल पूरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह का तीन साल का कार्यकाल भी सोमवार को पूरा हो गया है। पार्टी हाइकमान उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाता है या फिर नए अध्यक्ष की नियुक्ति होती है, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है। प्रतिभा सिंह के इस दौरे की तिथि जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में इसको लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है। पार्टी का एक धड़ा उन्हें हटाकर किसी अन्य को अध्यक्ष बनाने की पैरवी कर रहा है। यह मांग हाइकमान तक पहुंच गई है, जिसके चलते यहां पर कार्यकारिणी का विस्तार भी लटक गया है। अभी तक पदाधिकारियों की घोषणा नहीं हुई है।
राज्य स्तरीय रैली स्थगित
कांग्रेस पार्टी की ओर से पहले 26 अप्रैल को शिमला के चौड़ा मैदान में राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाना प्रस्तावित था। पहलगाम आतंकी घटना के बाद इस रैली को स्थगित कर दिया गया। हालांकि रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल भी शिमला पहुंच गई थीं। अब दोबारा राज्य स्तरीय रैली कब होगी, यह तय नहीं है।
: *सामाजिक सुरक्षा योजना में मिल रहीं आठ पेंशन, ईसोमसा के ई-कल्याण पोर्टल के शुभारंभ पर CM ने दी जानकारी*
शिमला में ईसोमसा के ई-कल्याण पोर्टल के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी जानकारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा के लिए आठ पेंशन योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। पिछले वित्त वर्ष के दौरान इन पेंशन योजनाओं पर 1410 करोड़ रुपए व्यय किए गए, जिनसे आठ लाख 24 हजार 928 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। इस वित्त वर्ष के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 37 हजार नए लाभार्थियों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए लगभग 67 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे। इससे पहले सीएम सुक्खू सोमवार को अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण (ई-सोमसा) विभाग के ई-कल्याण पोर्टल का शुभारंभ किया है। यह पोर्टल हिम-परिवार पोर्टल के तहत तैयार किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के सभी पात्र आवेदक ईसोमसा निदेशालय के तहत कार्यान्वित की जा रही पेंशन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेशवासियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। प्रदेश सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के अनुसार कार्य करने में विश्वास रखती है। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, उपाध्यक्ष, राज्य योजना बोर्ड भवानी सिंह पठानिया, विधायक संजय अवस्थी, सचिव आशीष सिंहमार व राखिल काहलों, निदेशक ईसोमसा किरण भड़ाना, डा. हरीश गज्जू, अतिरिक्त निदेशक राजीव शर्मा आदि अधिकारी भी उपस्थित थे।
ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लोग
ई-कल्याण पोर्टल को हिम भूमि, हिम परिवार, आधार और पीडीएस राशनकार्ड डाटाबेस से एकीकृत किया गया है। आवेदक स्वयं या लोकमित्र केंद्र के माध्यम से वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदक को प्रमाण-पत्र बनवाने तथा आवेदन करने के लिए कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। आवेदन की त्रुटियों तथा सत्यापन व स्वीकृति की सूचना भी आवेदक को डिजिटल माध्यम से घर में प्राप्त होगी। निदेशक डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड गवर्नेंस डा. निपुण जिंदल ने इस अवसर पर पोर्टल की विस्तृत प्रस्तुति दी।
: *स्कूल युक्तिकरण की प्रकिया में होगा बदलाव, शिक्षा मंत्री ने विभाग को मई में प्रस्ताव लाने के दिए निर्देश*
स्कूल युक्तिकरण पर अब प्रदेश सरकार बदलाव करने जा रही है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है कि 2024 की लिस्ट के अनुसार स्कूलों में युक्तिकरण की प्रक्रिया को शुरू किया गया था, लेकिन इसमें कुछ खामियां सामने आई थीं। इसके चलते अब इस साल जो युक्तिकरण होगा, उसमें इस तरह की खामियां दोबारा न आएं, इस बात का ख्याल रखा जाएगा। मई के पहले सप्ताह में विभाग को युक्तिकरण का नया प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें यह देखा जाएगा कि जिन स्कूलों में सरप्लस स्टाफ है, वहां पर शिक्षक यदि अपनी इच्छा से दूसरे स्कूलों में शिफ्ट होना चाहते हैं, तो ये बातें भी इस प्रस्ताव में शामिल होंगी।
अभी स्कूलों में युक्तिकरण की जो नियम बनाए गए थे, उनके तहत कुछ जिलों में ऐसी स्थिति भी सामने आई, जहां पर रिटायरमेंटएज के नजदीक पहुंचे शिक्षकों को दूरदराज क्षेत्र में भेज दिया गया। कुछ शिक्षक ऐसे भी थे, जिनकी युक्तिकरण के चलते ट्रांसफर दूर हो गई थी और उनकी घरेलू परेशानियों थीं या वे दिव्यांग थे। विभाग को इन आवेदनों पर बाद में गौर करना पड़ा। ऐसे में दोबारा ऐसी स्थिति इस साल पैदा न हो, इसके लिए शिक्षा मंत्री ने विभाग को नए सिरे से प्रस्ताव बनाने के लिए कहा है।
450 टीजीटी की दोबारा जारी होनी है सूची
युक्तिकरण के कारण नए स्थानों पर ज्वाइनिंग दे चुके टीजीटी अध्यापकों को राज्य सरकार राहत देगी। यह लिस्ट अब दोबारा जारी होगी। ज्वाइनिंग दे चुके अध्यापकों के तबादला आदेश भी स्थगित करने के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे पहले 11 अप्रैल को शिक्षा विभाग ने उन टीजीटी अध्यापकों के तबादला आदेश स्थगित कर दिए थे, जिन्होंने नए स्टेशनों पर ज्वाइनिंग नहीं दी थी। ऐसे में मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से पूछा है कि जब ज्वाइनिंग न करने वाले अध्यापकों के आदेश स्थगित किए जा चुके हैं, तो ज्वाइन करने वाले अध्यापकों के क्यों नहीं? ऐसे में यह फ़ैसला न्यायसंगत नहीं है और ज्वाइनिंग दे चुके अध्यापकों के तबादला आदेश भी स्थगित किए जाएं।
: *चौपाल में पुलिस कर्मी पर हमला, वर्दी फाड़ी, विशु मेले के दौरान शोर मचाने से रोकने पर लोगों ने की मारपीट*
कुपवी में विशु मेले के दौरान शोर मचाने से रोकने पर लोगों ने की मारपीट
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के कुपवी बाजार में विशु मेले के दौरान पुलिस कर्मी पर हमले का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मेले में गश्त कर रहे पुलिस कर्मी ने कुछ लोगों को जोर-जोर से शोर मचाते हुए देखा। जब उन्होंने उन्हें शांत रहने के लिए टोका तो मामला बढ़ गया। जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी के टोकने पर तीन-चार लोगों ने पहले उनसे बदसलूकी की और फिर हाथापाई शुरू कर दी। इस झड़प में पुलिस कांस्टेबल की वर्दी के दो बटन भी फट गए। हालात बिगड़ते देख कांस्टेबल ने तत्काल एक हमलावर को पकड़ लिया और उसे मौके पर ही उपस्थित संबंधित थाना क्षेत्र के प्रभारी के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी को पुलिस वाहन में बिठाकर थाना ले जाने की कार्रवाई शुरू की। जब पुलिस वाहन आरोपी को लेकर थाना पहुंचने ही वाला था तभी बीच रास्ते में भीड़ ने घेराबंदी कर दी।
इसी दौरान काकू नाम के व्यक्ति ने पुलिस वाहन को रोक दिया। आरोप है कि काकू ने पुलिस वाहन की चाबी जबरन छीन ली। उसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ की मदद से हमलावर को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर फरार करवा दिया गया। बताया जा रहा है कि भीड़ ने पुलिस पर दबाव बनाते हुए पूरी घटना को अंजाम दिया , जिससे पुलिस कर्मी असहाय रह गए और आरोपी को छुड़ाया जा सका। इस घटना के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। पुलिस थाना कुपवी के पुलिस कर्मियों ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 132 (लोक सेवक को कर्तव्य से रोकना), 126(2) (सार्वजनिक शांति भंग करना), 121(1) (दंगा करना), 191(2) व 191(3) (पुलिस हिरासत से भागने में मदद करना) और 190 (सरकारी कार्य में बाधा डालना) के तहत केस दर्ज किया है।
: *फर्जी कस्टमर केयर नंबर से ऑनलाइन ठगी, इंटरनेट पर सर्च अधिकतर नंबर फर्जी, शातिर बना रहे निशाना*
ऑनलाइन बेवसाइट्स पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर से साइबर सुरक्षा का खतरा बढ़ गया है। अगर आप बैंकों में खाताधारक हैं और अपनी बैंक शाखा का कस्टमर केयर नंबर गूगल से खोजते हैं, तो ऐसा न करें। अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आप जो नंबर निकाल रहे हैं, वह आपकी परेशानी और बढ़ा सकता हैं। अभी हाल ही में बैंकों की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि इंटरनेट पर कस्टमर केयर नंबर सर्च करने पर जो नंबर आते हैं, उनमें अधिकतर नंबर फर्जी होते है।
अगर आप इन फर्जी नंबरों पर कॉल करते हैं तो आपके जरिए दी गई जानकारी से आप धोखाधड़ी का शिकार बन सकते हैं। साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले ठगों ने देश के बड़े बैंकों के फर्जी कस्टमर केयर नंबर इंटरनेट पर अपलोड कर रखे हैं। जब कोई कस्टमर इन नंबर्स पर कॉल करता है, तो साइबर ठग बैंक अधिकारी बनकर आपसे सारी डिटेल्स ले लेते हैं और फिर कुछ ही समय में आपका अकाउंट खाली कर देते हैं। साइबर ठगों से बचने को लेकर साइबर सैल ने भी एडवाइजरी जारी की है।
सही जानकारी बचने का उपाय
डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला का कहना है कि अगर आपको बैंक से किसी भी तरह का काम है, तो आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां दिए गए नंबरों पर ही संपर्क करें। इसके अलावा, बैंक के दस्तावेजों पर भी ये नंबर्स मौजूद होते हैं। कभी आपको थोड़ा भी संदेह हो तो फौरन ही केंद्र सरकार के स्पेशल साइबर अपराध रोधी शिकायत नंबर 155260 पर कॉल करें और पूरी जानकारी दें।
: *फिर उठी जनजातीय लोगों को नौतोड़ की मांग, नेगी बोले; राज्यपाल से मिलकर दोबारा किया सुविधा देने का आग्रह*
मंत्री जगत सिंह नेगी बोले; राज्यपाल से मिलकर दोबारा किया सुविधा देने का आग्रह
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नौतोड़ जमीन देने का मामला एक बार फिर से उठा है। इस मामले के लेकर राजभवन और सरकार के मंत्री के बीच टकराव हो गया था और मामला कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा। इसके बाद एक बार फिर प्रदेश के जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की है। हाल ही में राज्यपाल से मिलकर जगत सिंह नेगी ने दोबारा से यह मामला उठाया और आग्रह किया कि राज्यपाल के पास शक्तियां हैं, जिनका प्रयोग करके वह जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को राहत दे सकते हैं। शिमला में जगत सिंह नेगी ने कहा कि उन्होंने दोबारा राज्यपाल से इस सिलसिले में मुलाकात की है। वह राज्यपाल से छह बार मिल चुके हैं, मगर अभी तक उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है। जगत सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा की सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केवल एक ही व्यक्ति को लाभ पहुंचाया।
उस सरकार में एक साल के लिए राज्यपाल ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करके नौतोड़ देने को फोरेस्ट कंजरवेशन एक्ट को सस्पेंड किया था। राज्यपाल ऐसा कर सकते हैं और इससे हजारों लोगों को राहत मिलेगी। पूर्व सरकार में केवल एक व्यक्ति को इसका लाभ मिला और शेष मामलों को मंजूरी नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि इसकी लड़ाई वह कई साल से लड़ रहे हैं, मगर कोई नतीजा नहीं निकला है। अब उन्होंने दोबारा से राज्यपाल से मिलकर आग्रह किया है। लगभग 20 हजार से ज्यादा मामले लंबित पड़े हैं जिनके लिए राज्यपाल एफसीए को सस्पेंड करके नौतोड़ जमीन देने का प्रावधान कर सकते हैं।
पाकिस्तान पर एक्शन जरूरी
पहलगाम मामले पर राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि पाकिस्तान को केवल धमकियां देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि एक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई दिन बीत गए, अभी तक सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है। पाकिस्तान के नागरिकों को भेजने मात्र से कुछ नहीं होने वाला है। श्री नेगी ने कहा कि हिमाचल की सीमाएं जम्मू कश्मीर के साथ लगती हैं, लिहाजा सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई है। पाकिस्तान ने एयर स्पेस बंद करके भारत की सप्लाई को बंद कर दिया है, जिससे भारत को नुकसान हो रहा है। इसका करारा जवाब भारत को देना चाहिए।
: *सोनू गैंग के दो और तस्कर गिरफ्तार, मनी ट्रेल के आधार पर रामपुर पुलिस ने दबोचे शातिर, पूछताछ जारी*
रामपुर पुलिस ने सोनू गंैग से जुड़े दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जगत राम निवासी करसोग और निखिल नेगी निवासी किन्नौर के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने सोनू गैंग की मनी ट्रेल के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम सोनू गैंग से जुड़ी परतें उधेड़ रही है। एसपी शिमला संजीव गांधी के कार्यभार संभालने के बाद शिमला जिला पुलिस नशा तस्करों को ढूंढ कर खदेड़ रही है। गौर हो कि रामपुर पुलिस की डिटेक्शन टीम ने तीन मार्च को दो व्यक्तियों 32 वर्षीय सोहल लाल निवासी गांव शलोवा डाकघर तेवन तहसील करसोग जिला मंडी उसकी पत्नी गीता श्रेष्ट से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
उसी मामले की तफ्तीश पर अभी तक रामपुर पुलिस ने बेहतरीन कार्य करते हुए इस नशा तस्करी गिरोह के 34 आरोपियों जो शिमला, मंडी, कुल्लू व बाहरी राज्य पंजाब से संबंध रखने वाले हैं को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में मुकदमा में अन्वेषण के आधार पर और बैंक खातों के विश्लेषण पर रामपुर पुलिस ने 30 वर्षीय निखिल नेगी निवासी गांव व डाकघर स्पिलो तहसील पूह जिला किन्नौर व 36 वर्षीय जगत राम निवासी गांव व डाकघर बंथल तहसील करसोग जिला मंडी को रविवार को गिरफ्तार किया है। रामपुर पुलिस की मंडी, कुल्लू, किन्नौर व जिला शिमला में सोनू गैंग के विरूद्ध की गई इस कार्रवाई से जिला कुल्लू, मंडी, किन्नौर व शिमला में नशा तस्करों में हडक़ंप मचा हुआ है। पुलिस ने आरोपी लाकपा दोरजे को पुलिस रिमांड पर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक इस नशा तस्करी गिरोह के 36 आरोपियों जिसमें तीन महिलाएं और दो आरोपी बाहरी राज्य पंजाब के रहने वाले हैं ।
: *Gaggal Airport: गगल एयरपोर्ट पर डेढ़ घंटा पहले आ रही स्पाइस जेट की फ्लाइट*
कंपनी ने बदला समय, नौ के बजाय सुबह साढ़े सात बजे हो रही लैंडिंग
गगल हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट एयरलाइंस की नौ बजे आने वाली विमान सेवा अब सुबह साढ़े सात बजे पहुंच रही । गगल हवाई अड्डे पर सुबह और शाम के समय स्पाइस जेट की विमान सेवा का भरपूर लाभ मिल रहा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि गगल हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट एयरलाइंस की चार विमान सेवाएं आती हैं। अब गगल हवाई अड्डे पर दिल्ली से जल्दी गगल पहुंचने और गगल हवाई अड्डे से जल्दी दिल्ली जाने के लिए स्पाइस जेट एयरलाइंस ने अपनी प्रात: नौ बजे आने वाली विमान सेवा के समय में तबदीली करके उसका समय सुबह साढ़े सात बजे गगल हवाई अड्डे पर पहुंचने का कर दिया है।
निदेशक ने बताया कि यात्रियों का ध्यान रखते हुए स्पाइस जेट एयरलाइंस द्वारा शाम के समय भी पांच बजकर 20 मिनट पर अपनी विमान सेवा चलाई है। निदेशक ने बताया कि गगल से एलाइंस एयर की दिल्ली और शिमला से विमान सेवाएं आती हैं और इंडिगो की भी दो विमान सेवाएं दिल्ली से गगल और दो विमान सेवाएं चंडीगढ़ से गगल पहुंचती हैं। जयपुर और देहरादून से चलने वाली विमान सेवाएं अभी नहीं चल रही हैं।
: *नंदपुर में भीषण अग्निकांड, 57 झुग्गियां राख, अचानक सुलगी चिंगारी ने मचाई तबाही, 24 लाख रुपए का नुकसान*
विकास खंड अंब के तहत नंदपुर में आग के तांडव ने एक साथ प्रवासी मजदूरों की 57 झुग्गियों को मिट्टी में मिला दिया। उक्त अग्निकांड की घटना से प्रवासियों का करीब 25 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। अग्निकांड के सभी पीडि़त प्रवासी श्रमिक जिला बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं। सूचना मिलने पर प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीडि़त परिवारों को फौरी राहत जारी की है। सोमवार दोपहर हुए उक्त अग्निकांड की सूचना मिलने पर फायर चौकी अंब से पहुंची दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि उस पर काबू पाने के लिए फायर स्टेशन ऊना से दमकल गाड़ी भी मंगवानी पड़ी। अग्निकांड में प्रवासी श्रमिकों का सब कुछ जल कर राख हो गया।
बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड के दौरान एक एलपीजी सिलेंडर फट गया। फायर चौकी अंब के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि दमकल कर्मियों ने जान हथेली पर रखते हुए अन्य दो एलपीजी सिलेंडर सुरक्षित निकाल लिए। प्रवासियों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवासियों द्वारा झुग्गियों में रखे लाखों रुपए, बरतन, कपड़े व खाने-पीने का सामान राख में बदल गया है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त आग लगी उस समय झुग्गी झोपडिय़ों में कोई नहीं था, बच्चे स्कूल गए थे और प्रवासी श्रमिक दिहाड़ी लगाने गए थे। पता चलते ही श्रमिक अपने घरों की तरफ भागे लेकिन तब तक सब कुछ जल कर नष्ट हो चुका था। सूत्रों के अनुसार निजी मालिक ने प्रवासी श्रमिकों को झुग्गी झोपडिय़ां बनाने के लिए अपनी जमीन किराए पर दे रखी थी। स्थानीय पंचायत प्रधान श्रवण कुमार का कहना है कि घटनास्थल के पास कुछ दुकानों के पीछे लगे हुए एसी यूनिट भी जल गए हैं। नायब तहसीलदार संजीव कुमार ने पीडि़तों को फौरी राहत के तौर पर राशन वितरित किया।
[: *आईटी सिस्टम मजबूत करेगा केसीसीबी, बीओडी बैठक में बैंक चेयरमैन ने अधिकारियों से किया मंथन*
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक सोमवार को चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में बैंक मुख्यालय धर्मशाला में हुई। जिसमें बैंक के अपने भवनों पर सोलर पैनल लगाने व लोगों को सोलर पैनल लगाने के लिए लोन देने सहित कई अहम मसलों पर चर्चा की गई। हालांकि बिना एमडी के बैठक अधिक समय नहीं चल पाई और पूर्व निर्धारित एजेंड के तहत नए प्रबंध निदेशक के आने के तुरंत बाद बैठक करने का निर्णय लिया गया। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक बीओडी की बैठक में बैंक के आईटी सिस्टम में सुधार को लेकर चर्चा की गई। इसके अलावा बिजली बचत के लिए सोलर पैनल सिस्टम से बैंक की करीब आधा दर्जन से अधिक ऐसी शाखाओं जो अपने भवनों में चल रही हैं, उन्में सोलर पैनल लगाने की बात रखी गई। इसके अलावा बीओडी द्वारा बैंक के एक अन्य अधिकारी को जीएम की शक्तियां देने को लेकर मामला उठा कि बीओडी के निर्णय के बाबजूद अधिसूचना जारी क्यों नहीं की गई।
बैठक के दौरान भाजपा समर्थित बीओडी सदस्य चंद्र भूषण नाग ने एजेंडा को सही न रखने का आरोप लगाते हुए बैठक छोड़ दी और वाहर चले गए। इसके अलावा कुछ अन्य सदस्यों ने अपनी बात रखते हुए बैठक छोड़ दी। इस पर बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि जल्द ही दोबारा बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें बैंक से जुड़े सभी मसलों को रखा जाएगा। उन्होंने बैंक को नियमित एमडी देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुख्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बैंक के उत्थान के लिए लगातर प्रयास कर रही है। बैंक अब घाटे की स्थिती से उबर कर लाभ की स्थिती में आ गया है। इसके बैंक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।
: *चालक-परिचालक संघ के चुनाव पर विवाद, क्या आरोप लगाकर किया बहिष्कार*
राजकीय, अर्धराजकीय चालक एवं परिचालक महासंघ के लिए हमीरपुर में पिछले कल चुनाव हुए जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। इसमें एक धड़े ने इसका विरोध किया है और चुनाव में धांधली बरतने का आरोप लगाया है। मुख्य रूप से एक पूरे पैनल में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों भगतराम लोक निर्माण विभाग, लाल चंद पर्यावरण विभाग, राहुल नेगी वित विभाग, विनोद चंदेल स्वास्थ्य विभाग ने जिला के कई प्रधानों से चर्चा करने के पश्चात डेलीगेट प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए इस चुनाव का बहिष्कार किया है। एक बयान में भगत राम ने कहा कि पहले इस चुनाव को करवाने के लिए सचिवालय से पर्यवेक्षक गुरुदेव सिंह को लगाया गया था, पूरे प्रदेश के चालकों से जब बात की गई तो सबने डेलीगेट प्रक्रिया को गलत करार दिया क्योंकि हर जिला में चालकों का अनुपात भिन्न है। शिमला जिला में लगभग 450 चालक परिचालक की संख्या है तो कई जिलों में चालकों की संख्या क्रमश 35, 50, 70,160 इत्यादि है। इसलिए जो चुनाव समिति ने प्रत्येक जिला से सिर्फ 15 डेलिगेट की संख्या निर्धारित की थी यही चुनाव की धांधली होने का मुख्य बिंदु था जबकि संविधान के अनुसार 5 या 10 सदस्यों के अनुपात पर एक डेलीगेट नियुक्त किया जाता रहा है लेकिन बिना किसी आमसभा के आयोजन के बिना इस चुनाव कमेटी अथवा पूर्व में कार्यरत कार्यकारिणी के कुछ लोगों ने निजी फायदे के लिए मौजूदा संविधान पर पैन से ही खुद लिखकर संविधान संशोधन कर लिया। उन्होंने कहा कि यह पूरे प्रदेश के चालकों और परिचालकों के लिए आपत्तिजनक और शर्मनाक है।
धांधली के आरोप लगने के बाद चुनाव पर्यवेक्षक को ही बदल दिया गया और राज्य संघ के सौरव वैद्य को चुनाव पर्यवेक्षक लगाया गया। उन्होंने कहा कि एक बार पुन: नए लगाए गए पर्यवेक्षक को लिखित रूप से इस डेलीगेट प्रक्रिया को बदलने या स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाने को कहा लेकिन उन्होंने इसे अनदेखा किया। ऐसे में उन्होंने इस चुनाव का बहिष्कार किया है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही राज्य चालक एवं परिचालक महासंघ के चुनाव मिनिस्टीरियल संघ के राज्य अध्यक्ष त्रिलोक ठाकुर की अध्यक्षता में खुले रूप से करवाने का ऐलान कर दिया गया है जिसमें लगभग सभी जिला के सदस्यों से बातचीत हो चुकी है। आगामी चुनाव शीघ्र करवाए जाएंगे।
: *Jairam Thakur: भर्तियों को रोककर सरकार युवाओं के साथ कर रही है अन्याय*
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट भर्तियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। लेकिन युवाओं की भर्ती कैसे होगी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है। युवाओं को बेरोजगार रखने की यह सरकार की साजिश है। जो सरकार पहले कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरियां देने की गारंटी देकर सत्ता में आई, वह सरकार हर दिन नौकरियां खत्म करने के पैंतरे अपना रही है। सरकार हर दिन नौकरियां न देने, लोगों को नौकरियों से निकालने, वेतन काटने, प्रमोशन रोकने के बहाने खोज रही है। गत अक्टूबर माह में सरकार ने दो साल से खाली पड़े पद समाप्त कर दिए, इसके लिए सरकार द्वारा एक से बढ़कर एक कुतर्क दिए गए लेकिन हुआ कुछ नहीं। उन पदों का कुछ नहीं हुआ। आज भी युवा नौकरी की तलाश में हैं और सरकार ने एक आदेश लाकर किसी भी प्रकार की नौकरी की संभावना ने खत्म कर दिया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 25 अप्रैल को सरकार द्वारा एक पत्र जारी करके प्रदेश में सभी प्रकार की अनुबंध आधारित भर्तियों पर रोक लगा दी है। सरकार ने यह नहीं साफ किया कि आगे भर्तियां कैसे होगी? युवाओं को रोजगार कैसे मिलेगा? क्या सरकार इस नोटिफिकेशन के माध्यम से रोक लगाकर युवाओं को नौकरी नहीं देना चाहती है। क्या सरकार अपना बचा हुआ कार्यकाल पिछले दो साल की तरह ही बिना युवाओं को रोजगार दिए निकालना चाहती है? सरकार इसी तरीके से एक नोटिफिकेशन लेकर आती है, लोगों को मिल रही सुविधाओं पर रोक लगाती है और फिर उसकी तरफ मुड़ कर नहीं देखती है। यह सुख की सरकार का यह पुराना तरीका है। आज सरकार द्वारा कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां रोकने के बाद आगे क्या कदम उठाएगी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं हैं। चार दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने इस विषय में कुछ स्पष्ट नहीं किया और प्रदेश भर के युवा राह देख रहे हैं। सुख की सरकार डायरेक्शन और विजन से कोसों दूर है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी तरह दिन काट रही है। अपनी गारंटियों को सुख की सरकार पूरी तरह भूल चुकी है। एक लाख नौकरियां, प्रदेश की 18 से 59 साल की महिला को हर महीनें 1500 रुपए देना, स्टार्ट अप फंड, दूध और गोबर खरीद जैसी गारंटियों पर अब सरकार का कोई मंत्री बात नहीं करता हैं। प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार किसी की सुनने के बजाय तानाशाही तरीके से लोगों की आवाज़ों का दमन कर रही है। लोकतंत्र में लोगों की आवाज सुननी होती है उन्हें डराना नहीं होता है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार जल्दी से जल्दी विकल्प बताए कि कॉन्ट्रैक्ट भर्तियां रोकने के आदेश देने के बाद सरकार का अगला कदम क्या है? युवाओं को नौकरियां देने के लिए सरकार क्या क़दम उठा रही है। वह प्रदेश के लोगों को बताए।
: *गिरेगी गाज: उस दिन कौन-कौन से शिक्षक हड़ताल पर थे, चैक किया जा रहा रिकार्ड*
शिक्षा निदेशालय के गठन को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग है और इस फैसले को किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हड़ताल में उस दिन कौन-कौन से शिक्षक शामिल थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। उस दिन सबंधित स्कूलों में हाजिरी का रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है। सरकार का फैसला एकदम सही है और इसे किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। दूसरी ओर मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे प्राइमरी टीचर फेडरेशन (पीटीएफ) ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आंदोलन टालने के लिए तमाम हथकंडे अपना लिए हैं।
पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष सहित 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, बावजूद इसके शिक्षक अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं है। शिक्षकों ने तीसरे दिन भी शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन जारी रखा। तीसरे दिन शिमला जिला के 6 शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। शिक्षकों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह अपने क्रमिक अनशन को जारी रखेंगे। निलंबन व वेतन काटने की कार्रवाई कर शिक्षा विभाग आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर चुका है। इन शिक्षकों को अन्य शिक्षक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। ाबीते रोज शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग की चेतावनी व निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद शिक्षकों ने यह आंदोलन किया था। शिक्षा विभाग के निर्णयों का विरोध जताते हुए सचिव शिक्षा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पीटीएफ संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर देती।
शिक्षकों की ये मांगें लंबित
– 20 वर्ष पूरा कर चुके शिक्षकों को विशेष वेतन वृद्धि प्रदान की जाए
-हायर ग्रेड पे की विसंगति के लाभ को सभी पात्र प्राथमिक शिक्षकों को जारी किया जाए।
-नवनियुक्त जेबीटी शिक्षकों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान दिया जाए
-जेबीटी से भाषा अध्यापक के पद पर प्रोमोशन के तर्ज पर शारीरिक शिक्षक, कला अध्यापक और शास्त्री पदों के लिए भी प्रमोशन का प्रावधान किया जाए।
-स्कूल मर्ज होने के कारण कम हुई मुख्य शिक्षक और केन्द्र मुख्य शिक्षकों के पदों को अन्य अधिक संख्या वाली पाठशालाओं में शिफ्ट करने के आदेश किए जाएं
-प्रत्येक केंद्र में केंद्र मुख्य शिक्षक के कार्य एवं उनकी प्रत्येक पाठशाला की मॉनिटरिंग करने के चलते उनका एक पद पूर्व की भांति पाठशालाओं के बेहतर संचालन के लिए अलग से रखा जाए
-प्राथमिक पाठशालाओं में रिक्त पदों को अति शीघ्र भरा जाए।
: *देशहित में सभी एकजुट, पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत: विक्रमादित्य सिंह*
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुखद घड़ी में केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। देश के 140 करोड़ लोग एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि अब समय निकलता जा रहा है, आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह पूरे देश की आवाज है। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।
पहलगाम हमले का प्रतिशोध लिया जाना चाहिए। इससे पहले भी उरी और पुलवामा जैसे हमलों में पाकिस्तान का हाथ सामने आया था। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी याद दिलाया कि साल 1971 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आज भी देश में वैसी ही स्थिति बन गई है। हमें एकजुट होकर निर्णायक कदम उठाने की जरूरत है। सिंधु जल संधि को सस्पेंड किए जाने के फैसले का उन्होंने स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस देशहित में सरकार के साथ है। विक्रमादित्य सिंह ने यह भी बताया कि पहलगाम हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। इस संदर्भ में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पूरा देश शोक में है तब नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के अन्य नेता सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर नाटी कर रहे हैं। उन्हें भी इस संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए।
: *हिमाचल का यह जिला बना देश का पहला पूर्णत: महिला प्रशासनिक District*
हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पीति जिला देश का पहला महिला प्रशासनिक जिला बन गया है। यह बदलाव हाल ही में प्रशसनिक सेवा (IAS) अधिकारी किरण बदाना की डिप्टी कमिश्नर के रूप में नियुक्ति के साथ हुआ है। तेजतर्रार अधिकारी बदाना की नियुक्ति जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, जहां दिलचस्प बात यह है कि आजीविका के लिए जिले से बाहर बहुत अधिक पुरुषों के प्रवास के कारण महिलाओं की आबादी पुरुषों से अधिक है।
यह बदलाव रणनीतिक राजनीतिक और प्रशासनिक निर्णयों की एक श्रृंखला के बाद हुआ है। पिछले साल, एक आश्चर्यजनक राजनीतिक घटनाक्रम के परिणामस्वरूप 2024 के उपचुनाव के दौरान अनुराधा राणा जिले की दूसरी महिला विधायक चुनी गईं, जिससे आदिवासी क्षेत्र में महिला नेतृत्व को और मजबूती मिली। इस गति को और बढ़ाते हुए कांग्रेस सरकार ने हाल ही में इल्मा अफरोज को लाहौल-स्पीति का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। खनन माफियाओं और राजनीतिक हस्तक्षेप पर अंकुश लगाने में उनकी सराहनीय सफलता के बाद उन्हें सोलन जिले से स्थानांतरित किया गया है।
इस चक्र को पूरा करने के लिए, उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) केलांग का प्रभार आकांक्षा शर्मा और एसडीएम काजा शिखा के पास है, जिन्हें महिला अधिकारियों को सौंपा गया है, जिससे लाहौल-स्पीति महिलाओं के नेतृत्व वाले शासन का एक मॉडल बन गया है।
: *गिरेगी गाज उस दिन कौन-कौन से शिक्षक हड़ताल पर थे, चैक किया जा रहा रिकार्ड*
शिक्षा निदेशालय के गठन को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग है और इस फैसले को किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हड़ताल में उस दिन कौन-कौन से शिक्षक शामिल थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। उस दिन सबंधित स्कूलों में हाजिरी का रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है। सरकार का फैसला एकदम सही है और इसे किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। दूसरी ओर मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे प्राइमरी टीचर फेडरेशन (पीटीएफ) ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आंदोलन टालने के लिए तमाम हथकंडे अपना लिए हैं।
पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष सहित 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, बावजूद इसके शिक्षक अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं है। शिक्षकों ने तीसरे दिन भी शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन जारी रखा। तीसरे दिन शिमला जिला के 6 शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। शिक्षकों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह अपने क्रमिक अनशन को जारी रखेंगे। निलंबन व वेतन काटने की कार्रवाई कर शिक्षा विभाग आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर चुका है। इन शिक्षकों को अन्य शिक्षक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। ाबीते रोज शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग की चेतावनी व निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद शिक्षकों ने यह आंदोलन किया था। शिक्षा विभाग के निर्णयों का विरोध जताते हुए सचिव शिक्षा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पीटीएफ संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा
: *पाकिस्तान खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाके में सात की मौत, नौ घायल; सुरक्षा बलों ने TTP के 17 आतंकियों को किया ढेर*
पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए एक बम धमाके में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि इस विस्फोट में नौ लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मौजूद एक शांति समिति के ऑफिस में हुआ है।
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक शांति समिति के कार्यालय में सोमवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल है। मामले में पुलिस ने बताया कि बम विस्फोट दक्षिण वजीरिस्तान जिले के मुख्यालय वाना में एक स्थानीय शांति समिति के कार्यालय में हुआ
: Single Use Plastic का होगा खात्मा, मुख्य सचिव ने ली बैठक, उन्मूलन के लिए बनाई टास्क फोर्स
By: divyahimachal
हिमाचल प्रदेश में एकल उपयोग प्लास्टिक का पूरी तरह से खात्मा किया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया है, जिसकी बैठक सोमवार को मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने की। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध लागू करने वाला देश का अग्रणी राज्य है, जिसकी पूरे देश में सराहना हुई है। इस दौरान उन्होंने हितधारक विभागों और सभी उपायुक्तों को हिमाचल प्रदेश नॉन-बायोडिग्रेडेबल नियंत्रण अधिनियम, 1995 के तहत उल्लंघन की जांच के लिए प्रत्येक शनिवार को निरीक्षण करने, जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित करने और निदेशक पर्यावरण, विज्ञान प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन के कार्यालय को मासिक आधार पर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रबोध सक्सेना ने सभी उपायुक्तों को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2024 के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्टिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण करवाने तथा वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित विनियमों को लागू करने के निर्देश दिए, ताकि चिन्हित एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सके। उन्होंने हितधारक विभागों को एकल उपयोग प्लास्टिक के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्तों से सरकारी बैठकों के दौरान छोटी पानी की बोतलों का उपयोग न करने के निर्देश दिए। उधर, पर्यावरण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशक डीसी राणा ने राज्य के विभिन्न विभागों और जिलों द्वारा व्यापक कार्य योजना के कार्यान्वयन पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट के बारे में विस्तार से बताया।
: *हिमाचल के मंत्री जगत नेगी बोले- धमकियों से पाकिस्तान को कुछ नहीं हुआ, उल्टा भारत को नुकसान*
*हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा कि आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी को कश्मीर में होना चाहिए था, लेकिन वह बिहार में चुनावी रैली में पाकिस्तान को धमकियां दे रहे थे, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई है।*
राजस्व मंत्री जगत सिंह ने कहा कि जब देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं है, तो लोग कैसे सुरक्षित होंगे। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं। *आतंकी हमले के बाद पीएम को कश्मीर में होना चाहिए था, लेकिन वह बिहार में चुनावी रैली में पाकिस्तान को धमकियां दे रहे थे, लेकिन अभी तक कुछ भी कार्रवाई नहीं हुई है। नेगी ने कहा कि पाकिस्तान नागरिकों को वापस भेजना और भारत के नागरिकों को वापस बुलाना कोई बड़ी कार्रवाई नहीं है।*
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने एयर स्पेस को बंद कर दिया है, जिससे भारत की विमानन कंपनियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत की धमकियों से पाकिस्तान को कुछ नहीं हुआ, उल्टा नुकसान भारत को उठाना पड़ रहा है। नेगी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता दिखाई जाए और चुनावी रैलियों से ज्यादा देशवासियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर आतंकियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो देश की आंतरिक सुरक्षा लगातार खतरे में रहेगी। कहा कि वन अधिकारी नियम 2006 के तहत लोगों को अपनी दावे प्रस्तुत करने चाहिए।
*वन अधिकारी नियम से जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को होगा फायदा*
वन अधिकारी नियम 2006 कानून देशभर में लागू हो चुका है। जनजातीय लोगों को इसका फायदा मिला है। हिमाचल के जनजातीय क्षेत्र किन्नौर, पांगी लाहौल स्पीति, चंबा जहां वन भूमि पर पुश्तों से लोग रह रहे हैं। सरकार की ओर से उन्हें मालिकाना हक देने जा रही है। ऐसे लोगों की संख्या 5 हजार के करीब है। ग्राम सभाओं के माध्यम से आवेदन मांगे जा रहे है। इसके बाद इन्हें वन जमीन का अधिकार दिया जाएगा। इससे लोगों का पलायन भी रुकेगा।
*कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ केंद्र सरकार के साथ खड़ी : विक्रमादित्य*
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आतंकी हमलों के खिलाफ पूरा देश एक है। जो भी फैसला सरकार लेगी, उसमें सभी साथ हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, उसका प्रतिशोध और कार्रवाई सरकार की तरफ से होनी चाहिए। आने वाले समय में भी पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। हमें इतिहास के पन्नों को भी उठाने की जरूरत है। 1971 में जब इंदिरा गांधी पीएम थीं और जो पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे, उन्होंने हमारी एयरफोर्स पर हमला किया था। उस समय पाकिस्तान के दो टुकड़े हुए हैं। आज भी वैसी ही स्थिति बनी है। उन्होंने कहा कि सिंधू जल संधि रद्द करना भी सराहनीय कदम है। अभी तक हमारे पास पानी को डायवर्ट कैसे करना है, स्टोर कैसे करना है, यह सब प्रश्नचिह्न खड़े कर रहा है। इस पर जीरो प्रतिशत राजनीति होनी चाहिए। देश हित में समय में रहते हुए केंद्र सरकार को कार्रवाई जरूर करनी चाहिए।
: *पंजाब और दिल्ली के मैच के बुधवार से मिलेंगे ऑफलाइन टिकट, खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये; जानें*
*धर्मशाला में 30 अप्रैल से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की ऑफलाइन टिकटों के लिए काउंटर लगाया जाएगा। कितने का होगा टिकट और बाकि जानकारी जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...*
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच धर्मशाला में 4 मई को होने वाले आईपीएल मैच की सोमवार को भी ऑफलाइन काउंटर पर टिकटों की बिक्री की गई। दर्शकों को काउंटर पर 2000 रुपये से ऊपर वाले ही टिकट लेने पड़े।
पहले दिन और दूसरे दिन ऑफलाइन टिकट लेने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह नजर नहीं आया। क्रिकेट प्रेमियों को कहना है कि इस बार अधिकतर टिकट लोगों ने ऑनलाइन ही खरीद ली है। काउंटर पर अब केवल 2,000 रुपये वाला टिकट ही मिल रहा है। पालमपुर के आशीष, राजेश, कांगड़ा के नरेश और पंकज ने कहा कि उम्मीद थी कि सस्ता टिकट 1500 रुपये में मिल जाएगा, लेकिन उन्हें 2000 रुपये वाला टिकट ही खरीदना पड़ा।
अब 30 अप्रैल से पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच की ऑफलाइन टिकटों के लिए काउंटर लगाया जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इसका 1500 रुपये या फिर 1750 रुपये में सबसे सस्ता टिकट मिल सकता है। क्रिकेट प्रेमियों को पहले मैच के मुकाबले इस मैच के लिए थोड़े अधिक पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होने मैच की टिकटों की बिक्री फ्रेंचाइजी की ओर से अभी शुरू नहीं की गई है। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खास उत्साह है। इस मैच की टिकट पहले दो मैचों के मुकाबले थोड़ी महंगी हो सकती है।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*गिरेगी गाज उस दिन कौन-कौन से शिक्षक हड़ताल पर थे, चैक किया जा रहा रिकार्ड*
शिक्षा निदेशालय के गठन को लेकर सरकार अपने फैसले पर अडिग है और इस फैसले को किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हड़ताल में उस दिन कौन-कौन से शिक्षक शामिल थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। उस दिन सबंधित स्कूलों में हाजिरी का रिकार्ड भी चैक किया जा रहा है। सरकार का फैसला एकदम सही है और इसे किसी भी सूरत में वापस नहीं लिया जाएगा। दूसरी ओर मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे प्राइमरी टीचर फेडरेशन (पीटीएफ) ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आंदोलन टालने के लिए तमाम हथकंडे अपना लिए हैं।
पीटीएफ के राज्य अध्यक्ष सहित 6 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है, बावजूद इसके शिक्षक अपना आंदोलन वापस लेने को तैयार नहीं है। शिक्षकों ने तीसरे दिन भी शिक्षा निदेशालय में क्रमिक अनशन जारी रखा। तीसरे दिन शिमला जिला के 6 शिक्षक क्रमिक अनशन पर बैठे। शिक्षकों ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता वह अपने क्रमिक अनशन को जारी रखेंगे। निलंबन व वेतन काटने की कार्रवाई कर शिक्षा विभाग आंदोलन को समाप्त करने का प्रयास कर चुका है। इन शिक्षकों को अन्य शिक्षक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। ाबीते रोज शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर चौड़ा मैदान में प्रदर्शन किया था। शिक्षा विभाग की चेतावनी व निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन की अनुमति न मिलने के बावजूद शिक्षकों ने यह आंदोलन किया था। शिक्षा विभाग के निर्णयों का विरोध जताते हुए सचिव शिक्षा के खिलाफ नारेबाजी भी की गई थी। पीटीएफ संघ के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि क्रमिक अनशन तब तक जारी रहेगा
: *चंबा:परेल पुल के पास 4.25 ग्राम चिट्टे के साथ जुलाहकड़ी का युवक गिरफ्तार*
पुलिस ने परेल पुल के पास एक युवक से 4.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू दी है। पुलिस की टीम ने पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. पर परेल पुल के निकट नाका लगाया हुआ था।
इस दौरान एक युवक को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से 4.25 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। *युवक की पहचान गौरव महाजन 30 पुत्र विजय महाजन निवासी मोहल्ला अप्पर जुलाहकड़ी डाकघर हरदासपुरा तहसील व जिला चम्बा के रूप में हुई है*। एस.पी. अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
[: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा IPL के इतिहास में एक भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज़ शतक
35 गेंदों में ठोका शतक
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा IPL के इतिहास में किसी भारतीय का सबसे तेज़ शतक
राजस्थान रॉयल्स के 14 वर्षीय ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को जयपुर में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह आईपीएल के इतिहास में किसी भारतीय का सबसे तेज़ शतक और आईपीएल का दूसरा सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने 37 गेंदों पर शतक जड़ा था।
: 👇👇👇
*Ration Depot में और सस्ता होगा सरसों का तेल, खाद्य आपूति निगम ने हिमाचल सरकार को भेजा प्रस्ताव*
खाद्य आपूति निगम ने प्रदेश सरकार को भेजा प्रस्ताव
रिफाइंड को एक और सरसों तेल को दो कंपनियों ने किया टेंडर
सरकार से अनुमति मिलने के बाद जल्द जारी होगा सप्लाई ऑर्डर
प्रदेश के राशन डिपुओं में आने वाले दिनों के सरसों का तेल और सस्ता मिलेगी। खाद्य आपूर्ति निगम ने सरसों के तेल की सप्लाई के लिए टेंडर किया है। जिसमें पहले कम दामों पर दो कंपनियों ने टेंडर किया है। राशन डिपुओं में तेल की सप्लाई के टेंडर के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सरसों के तेल का सप्लाई ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। सरसों के तेल की सप्लाई के लिए शक्ति इंडस्ट्री और गोकुल एग्राी ने टेंडर किया है। बताया जा रहा है कि पहले से कम दाम पर दोनों कंपनियां राशन डिपो में सरसों का तेल उपलब्ध करवाएंगी। एपीएल और बीपीएल परिवारों को सरसों तेल 146 और आय करदाताओं को 153 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। जबकि बाजार में अभी 150 से 160 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से सरसों का तेल बिक रहा है। ऐसे में अब आने वाले दिनों में पहले से कम दाम पर राशन डिपुओं में सरसों का तेल मिलेगा।
इसके अलावा रिफाइंड तेल की सप्लाई के लिए गोकुल एग्रो कंपनी ने टेंडर किया है। खाद्य आपूर्ति निगम ने रिफाइंड तेल की सप्लाई के टेंडर के लिए प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया है। प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही राशन डिपुओं में सरसों और रिफाइंड तेज की सप्लाई भेजी जाएगी। प्रदेश के राशन डिपुओं में उपभोक्ताओं को जरूरत के अनुसार सरसों का तेल उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए उपभोक्ताओं को शादी और अन्य समारोह का कार्ड दिखाना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए डिपो होल्डर पहले लोगों से डिमांड लेगा।
हिमाचल प्रदेश में करीब साड़े 19 लाख राशनकार्ड परिवार हैं। गौर हो कि प्रदेश सरकार तीन दालें जिसमें मलका, माश और दाल चना, दो लीटर तेल रिफाइंड और सरसों के अलावा चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। जबकि गेहूं और चावल केंद्र सरकार उपलब्ध करा रही है। प्रदेश सरकार गेहूं का आटा उपलब्ध करवा रही है। खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक राजेश्वर गोयल का कहना है कि सरसों और रिफाइंड तेल के टेंडर को लेकर प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही सरसों और रिफाइंड तेल की सप्लाई का ऑर्डर जारी किया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

