आज हालात यह बात कह गए आज के मुख्य समाचार पत्र, अब ANUBHAV TANWAR होंगे विकास खंड तीसा के सहायक आयुक्त (विकास ) एवं खण्ड विकास अधिकारी

Jun 24, 2025 - 17:18
 0  1
आज हालात यह बात कह गए आज के मुख्य समाचार पत्र, अब ANUBHAV TANWAR होंगे विकास खंड तीसा के सहायक आयुक्त (विकास ) एवं खण्ड विकास अधिकारी

: *Himachal Monsoon: हिमाचल में कल से भारी बारिश का अलर्ट, जानिए अपने जिले का हाल* 

मानसून पकड़ेगा रफ्तार; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 27 तक झमाझम का दौर

प्रदेश में मौसम विभाग ने कुछ दिनों के लिए भारी से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को चेतावनी के अनुरूप कांगड़ा व पांवटा साहिब में भारी बारिश हुई, वहीं शिमला के कुछ स्थानों पर भी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि शिमला में दोपहर में हल्की धूप भी खिली। बताया जाता है कि प्रदेश में 25 जून से मानसून रफ्तार पकडऩी शुरू कर देगा। 25 से 27 जून के बीच बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन तीन दिनों के दौरान ऊना, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर व बिलासपुर में बहुत ज्यादा बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है। शेष जिलों के लिए केंद्र ने यलो अलर्ट दिया है। राज्य में 27 व 28 जून को भी अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है।

बारिश होने के चलते नदी-नालों में जलस्तर बढ़ गया है। बीते 24 घंटों के दौरान पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा बारिश 84.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा कांगड़ा में 36.8, बैजनाथ में 26.0, मुरारी देवी में 19.0, कोठी में 15.4, पालमपुर में 12.8, नीरी में 12.4, पंडोह में 12.0 और मनाली में 9.4 मिलीमीटर बारिश हुई है।

नाले में जलस्तर बढ़ा

बारिश होने के चलते लाहुल-स्पीति के जहालमा नाले में जल स्तर बढ़ गया है। इसके अलावा भी प्रदेश के कई अन्य स्थानों पर बारिश के चलते नालों में जल स्तर बढऩा शुरू हो गया है। लोगों को अब डर सता रहा है कि अगामी दिनों में भारी बारिश होती है, तो नदी-नालों का जल स्तर काफी अधिक बढ़ जाएगा

: *Assembly By Election : 4-1 से जीता इंडिया गठबंधन, पांच सीटों पर आप के लिए पंजाब-गुजरात में गुड न्यूज* 

विधानसभा उपचुनाव की पांच सीटों पर आप के लिए पंजाब-गुजरात में गुड न्यूज, भाजपा को झटका

चार राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सोमवार को सामने आ गए, जिनमें इंडिया गठबंधन ने चार सीटें जीतकर बाजी मार ली है। भाजपा को सिर्फ एक सीट से ही संतोष करना पड़ा है। गुजरात की कड़ी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा जीते। यहां उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को 39452 वोट से हराया। खास बात यह रही कि गुजरात की विसावदर सीट पर आप के गोपाल इटालिया जीते। उन्होंने भाजपा के कीर्ति पटेल को 17554 वोट से हराया। केरल में यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदन शौकत को जीत मिली।

उन्होंने सीपीआईएन के एम.स्वराज को हराया। पंजाब की लुधियाना वेस्ट सीट आप के खाते में आई, यहां संजीव अरोड़ा 10637 वोटों से जीते। कांग्रेस के भारत भूषण आसु दूसरे नंबर पर रहे। बंगाल की कालीगंज सीट पर टीएमसी प्रत्याशी अलिफा अहमद जीतीं। उन्होंने भाजपा के आशीष घोष को 50049 वोटों से हराया। इन सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी। ये चुनाव परिणाम भाजपा के लिए बड़ा झटका हैं।

केजरीवाल ने किया साफ, मैं नहीं जा रहा राज्यसभा

लुधियाना वेस्ट से आप ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को कैंडिडेट बनाया था। अरोड़ा के विधायक बनने से अब उन्हें राज्यसभा सीट छोडऩी होगी, जिससे यह सीट खाली हो जाएगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है। हालांकि अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट किया है कि वह राज्यसभा नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि राज्यसभा कौन जाएगा यह पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैं नहीं जा रहा।

: *मदद मांगने आए ईरान के समर्थन में खुलकर आया रूस, पुतिन बोले, तेहरान को देंगे हरसंभव मदद* 

पुतिन बोले, तेहरान को देंगे हरसंभव मदद, अमरीकी हमलों की निंदा, यमन भी ईरान के समर्थन में

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग में रूस खुलकर ईरान के समर्थन में उतर आया है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई ने अपने विदेश मंत्री अब्बास अराघची को मास्को भेजकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मदद मांगी थी। खामनेई ने पुतिन को लिखे पत्र में कहा था कि पुतिन इजरायल और अमरीकी के खिलाफ और ज्यादा खुलकर आगे आएं और समर्थन करें, सिर्फ बयान देने से काम नहीं चलेगा। इस पर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि रूस वह ईरान को हर तरह की मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि ईरान को किस तरह की मदद चाहिए, यह फैसला तेहरान को करना है। पेसकोव ने कहा कि हमने ईरान को मध्यस्थता की पेशकश की है। यह हमारी तरफ से एक ठोस मदद है। ईरान को जो भी जरूरत होगी, हम उसके अनुसार मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने ईरान पर अमरीकी हमलों की भी निंदा की। उधर, ईरान के खिलाफ जंग में अमरीकी मदद से उत्साहित इजरायली सेना ने सोमवार को तेहरान में ईरानी सेना की यूनिट इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड काप्र्स से जुड़े छह ठिकानों पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए। इजराइल ने इन हमलों में सैकड़ों सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। सेना ने एविन जेल, इजराइल डिस्ट्रक्शन घड़ी, इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड काप्र्स के बासिज फोर्स के हेडक्वार्टर और इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर को टारगेट किया था। इससे पहले उसने ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर भी हमला किया, जिसपर रविवार को अमरीका ने बस्टर बम गिराए थे।

उधर, ईरानी सेना ने इजराइल पर ताजा हमले में पांच शहरों को टारगेट किया। इनमें सफेद, तेल अवीव, अश्कलोन, अशदोद और बेइसन शामिल हैं। इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने के लिए इन शहरों पर सॉलिड और लिक्विड फ्यूल मिसाइलों की मदद से मिसाइल और ड्रोन हमला किया गया था। ईरान ने इजरायल पर अपने ताजा हमले में करीब 15 मिसाइलें दागी हैं। हालांकि इनसे हुए नुकसान की डिटेल सामने नहीं आई है। उधर, अमरीका और इजरायल के खिलाफ जारी युद्ध में अब ईरान को मध्य पूर्व से एक और देश का खुला समर्थन मिला है। यमन ने आधिकारिक तौर पर इस युद्ध में शामिल होने का ऐलान कर दिया है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने इसकी घोषणा की, जिसके साथ ही तीसरे विश्व युद्ध की आशंका और बढ़ गई है। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल याह्या सरीअ ने कहा कि यमन अब आधिकारिक रूप से अमरीका और इजरायल के खिलाफ युद्ध में प्रवेश कर चुका है। अपने जहाजों को हमारी समुद्री सीमा से दूर रखें। यमन सेना का यह बयान ईरान पर अमरीकी हवाई हमलों के बाद आया है। यमन सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमरीकी समर्थन से इजरायल पूरे क्षेत्र को अस्थिर करने की साजि़श कर रहा है। हम इसके खिलाफ खड़े हैं और चेतावनी देते हैं कि हमारी क्षेत्रीय जल सीमा की अवहेलना करना खतरनाक साबित होगा।

सीरिया में अमरीकी मिलिट्री बेस पर हमला

सीरिया के हसाका प्रांत में सोमवार को एक अमरीकी मिलिट्री बेस पर हमला हुआ है। हालांकि यह हमला ईरान ने किया है या नहीं, यह पता नहीं चला है। न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान अपने परमाणु ठिकानों पर हमलों के जवाब में मिडिल ईस्ट स्थित अमरीकी ठिकानों पर हमला करने की योजना बना रहा है।

: *लघु विद्युत परियोजनाओं को राहत देगी सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस तारीख को बुलाई कैबिनेट* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राज्य मंत्रिमंडल की बैठक 28 जून को शिमला में बुलाई है। शनिवार को होने वाली इस बैठक में ऊर्जा नीति को लेकर चर्चा मंत्रिमंडल कर सकता है। हाल ही में मुख्यमंत्री ने पावर सेक्टर पर एक मैराथन बैठक की है। इसमें बिजली बोर्ड के अलावा ऊर्जा निदेशालय और ऊर्जा निगम के अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में जिन एजेंडो पर चर्चा हुई है, उनमें से कुछ पर कैबिनेट में फैसला लेना जरूरी है। मुख्यमंत्री ऊर्जा नीति की समीक्षा को लेकर भी पहले संकेत दे चुके हैं। छोटे विद्युत उत्पादकों को राहत देने की घोषणा भी वह कर चुके हैं। हालांकि अभी यह राहत इन्हें मिला नहीं है। पहले से आबंटित लघु विद्युत परियोजनाओं को दोबारा से जिंदा करने के लिए सरकार कोई रियायत दे सकती है। छोटे बिजली उत्पादक भी इसका इंतजार कर रहे हैं। कैबिनेट की इस बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र के शेड्यूल पर बात हो सकती है।

जल शक्ति विभाग से संबंधित जलरक्षकों का मामला मंत्रिमंडल में जा सकता है। इसके अलावा रिसोर्स मोबिलाइजेशन कैबिनेट सब -कमेटी की रिपोर्ट राज्य सरकार को मिल गई है। हालांकि इस रिपोर्ट में रिटायरमेंट की आयु बढ़ाने जैसे बड़े फैसलों को लेकर अभी सरकार ने कदम नहीं बढ़ाया है। यह संभव है कि इस बैठक में यह चर्चा हो। कैबिनेट के बाद जुलाई महीने में मुख्यमंत्री दिल्ली के दौरे पर जा सकते हैं और वित्त आयोग में फिर से मुलाकात कर सकते हैं।

नेशनल टीचर्स अवार्ड के लिए मांगे आवेदन

उच्च शिक्षा विभाग ने नेशनल टीचर अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं। निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक की ओर से सभी डिग्री कालेज के प्रिंसीपल और संस्कृत कालेज के प्रिंसीपल को यह पत्र भेजा गया है। इसमें यह लिखा गया है कि शिक्षा मंत्रालय के तहत यूजीसी ने पांच जून, 2025 को एक पत्र जारी किया है, जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर नेशनल अवार्ड के लिए नॉमिनेशन सबमिट होने हैं। यह नॉमिनेशन ऑनलाइन ही सबमिट किए जाएंगे। इसके लिए लास्ट डेट नौ जुलाई, 2025 दी गई है। सभी कालेज प्रिंसीपल को कहा गया है कि वह अपने पात्र फैकल्टी का नॉमिनेशन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2025 के लिए करवाएं। इस पत्र के साथ इस अवार्ड के लिए होने वाले चयन की प्रक्रिया को भी साथ में लगाया गया है। नेशनल अवार्ड टीचर को एक मेडल एक सर्टिफिकेट और 50000 रुपए का कैश प्राइज मिलता है।

: *Mandi News: गाड़ी में अश्लील हरकतें करते नजर आया पर्यटक जोड़ा, पुलिस ने किया चालान* 

सुंदरनगर में गाड़ी में अश्लील हरकतें करते नजर आया पर्यटक जोड़ा, पुलिस ने किया चालान

हिमाचल की शांत वादियों में एक बार फिर कुछ पर्यटक मर्यादा लांघते दिखे। कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर-तरोट सडक़ पर बाहरी राज्य की एक निजी पर्यटक कार में सवार एक जोड़े ने सारी हदें पार कर दीं। कार के सनरूफ से बाहर निकलकर खुलेआम अश्लील हरकतें करते इस कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक स्थानीय वाहन चालक द्वारा शूट किया गया, जो इनकी कार के ठीक पीछे चल रहा था। वायरल वीडियो में पर्यटक जोड़ा कार की सनरूफ से झांकते हुए ऐसी हरकतें करता नजर आ रहा है, जो न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि सडक़ सुरक्षा को भी ठेंगा दिखाती हैं। वीडियो वायरल होते ही सुंदरनगर पुलिस हरकत में आई और गाड़ी की पहचान कर ली गई।

पुलिस ने कार मालिक पर 4000 हजार का चालान ऑनलाइन जारी कर दिया है। चालान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन, सडक़ पर असभ्य व्यवहार और सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करने के आधार पर किया गया है। स्थानीय जनता ने पर्यटकों के इस रवैये पर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि पर्यटकों का स्वागत है, लेकिन मर्यादा के साथ। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो में गाड़ी का पता लगाते हुए चार हजार का जुर्माना लगाया गया है। नियम तोडऩे वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चलती गाड़ी से रील बनाना पड़ा महंगा

ढलियारा। कांगड़ा के एनएच-503 पर ढलियारा के पास नैहरनपुखर में चलती गाड़ी से युवक-युवती को बाहर झुककर रील बनाते देखा गया। इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और वाहन का तीन हजार रुपए का चालान किया गया। स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटनाओं को आम बताया।देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि पुलिस ऐसे मामलों में कड़ा रुख अपनाएगी। चालान मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (लापरवाह ड्राइविंग) और 177 (सामान्य उल्लंघन) के तहत किया गया है।

: *ईरान ने लिया बदला, कतर और इराक में अमेरिका के एयरबेस पर दागी मिसाइलें* 

 ईरान ने अपने परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के जवाब में कतर और इराक में उसके (अमेरिका) एयरबेस पर मिसाइलें दागी हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान की सरकारी मीडिया ने घोषणा की है कि ईरान ने अमेरिकी हमलों का कड़ा जवाब देना शुरू कर दिया है। ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कतर और इराक में अमेरिकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी हैं।

उधर, कतर ने अमेरिका द्वारा संचालित अल उदीद अड्डे पर हमले की पुष्टि की है और इसे घोर अपराध बताते हुए कहा है कि वह सीधे जवाब देने का अधिकार सुरक्षित रखता है इस हमले के बाद कतर ने अस्थायी रूप से अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है और अमेरिका तथा ब्रिटेन के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है गौरतलब है कि कतर में अल-उदीद एयरबेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है। यहां करीब 8,000 से 10,000 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। पेंटागन ने अल उदीद एयरबेस पर ईरान के हमले की पुष्टि की है। पेंटागन के मुताबिक ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने कहा कि हमले में अभी तक किसी अमेरिकी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है।

: *राजनाथ सिंह बोले, आतंकियों के मन में खौफ भरने में सफल रहा आपरेशन सिंदूर* 

राष्ट्रपति मुर्मू के भाषणों की पुस्तक के विमोचन पर बोले राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने अपने सभी लक्ष्य सफलतापूर्वक पूरे किए हैं और यह मिशन आतंकवादियों के मन में डर पैदा करने में पूरी तरह सफल रहा है। राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दूसरे कार्यकाल के दौरान दिए गए 51 प्रमुख भाषणों के संकलन ‘विंग्स टू आवर होप्स -वॉल्यूम 2’ का विमोचन किया। अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पुस्तक न केवल भाषणों का संग्रह है, बल्कि यह भारत के भविष्य को दिशा देने वाला एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी है।

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल अपने सारे सैन्य उद्देश्य हासिल किए, बल्कि आतंकवादियों के मन में डर भी भर दिया। इस मौके पर कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

: *अल्काराज ने क्वींस क्लब चैंपियनशिप जीत* 

चार से ज्यादा ग्रास कोर्ट खिताब जीतने वाले पांचवें सक्रिय पुरुष खिलाड़ी

विंबलडन में लगातार तीसरा खिताब जीतने उतरेंगे

स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन से आठ दिन पहले लंदन में ग्रास कोर्ट पर खेले गए टेनिस टूर्नामेंट क्वींस क्लब चैंपियनशिप जीत ली है। उन्होंने फाइनल में चेक के जिरी लहेच्का को 7-5, 6-7, 6-2 से हराकर दूसरी बार यह खिताब जीता। इसके साथ ही उनकी जीत का सिलसिला 18 मैचों तक पहुंच गया, जो उनके करियर का सबसे लंबा विजयी क्रम है। यह उनका चौथा ग्रास कोर्ट खिताब है। अब केवल सर्बिया के नोवाक जोकोविच ही उनसे ज्यादा ग्रास कोर्ट खिताब (आठ) जीतने वाले एक्टिव मेंस प्लेयर हैं। अल्काराज चार या उससे ज्यादा ग्रास कोर्ट खिताब जीतने वाले पांचवें सक्रिय पुरुष खिलाड़ी हैं। स्पेन के केवल तीन खिलाडिय़ों राफेल नडाल, फेलिसियानो लोपेज और अल्काराज ने चार ग्रास कोर्ट खिताब जीते हैं।

अल्काराज ने यह उपलब्धि 22 साल की उम्र में हासिल की, जबकि नडाल 29 और लोपेज 37 साल के थे। अल्काराज ने इससे पहले आठ जून को फ्रेंच ओपन के खेले गए फाइनल में इटली के जैनिक सिनर को हरा कर अपना पांचवां ग्रैंड स्लैम जीता था। फ्रेंच ओपन क्ले कोर्ट पर खेला जाता है। वहीं, स्पेनिश खिलाड़ी स्पेन में क्ले कोर्ट पर ही प्रैक्टिस करते हैं। अब अल्काराज विंबलडन में लगातार तीसरा खिताब जीतने की कोशिश करेंगे।

: *Compartment Exam : बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षाएं जल्द, आज लेट फीस के साथ आवेदन का अंतिम मौका* 

प्रदेश भर में 97 सेंटर बनाए, आज लेट फीस के साथ आवेदन का अंतिम मौका

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से मार्च में कंपार्टमेंट घोषित नियमित छात्रों के लिए जुलाई में अुनपूरक परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके लिए प्रदेश भर में 97 परीक्षा केंद्र स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से स्थापित किए गए हैं। वहीं, कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए मंगलवार तक लेट फीस के साथ छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद शिक्षा बोर्ड जल्द की ओर से जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी की जाएगी। इसके साथ ही परिणाम भी जल्द घोषित किए जाने को लेकर कार्य किया जा रहा है, जिससे छात्रों को विभिन्न उच्च अध्ययन में प्रवेश मिल सकें, और वह अपनी स्टडी आगे बढ़ा सकें। बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिलासपुर में सात, चंबा में सात, हमीरपुर में दस, कांगड़ा में 20, किन्नौर में दो, कुल्लू में पांच, लाहुल-स्पीति में दो, मंडी में 13, शिमला में 12, सिरमौर में सात, सोलन व ऊना जिला में छह-छह परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं।

इन केंद्रों में एक सौ से लेकर 900 तक विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता है। उधर, स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डाक्टर मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि यदि किसी परीक्षा केंद्र पर नकल या अनुचित साधनों का प्रयोग पाया जाता है, तो उस केंद्र की मान्यता अस्थाई या स्थायी रूप से रद्द की जा सकती है। इसके अतिरिक्त, परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को कम से कम छह माह तक सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पीएचडी की परीक्षा जुलाई में

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पीएचडी की परीक्षा जुलाई महीने में आयोजित की जाएगी। विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म और फीस असिस्टेंट रजिस्ट्रार कार्यालय में 30 जून तक जमा करवाना होगी। यदि कोई 30 जून तक आवेदन जमा नहीं करवाता है तो उसके बाद लेट फीस के साथ आवेदन लिया जाएगा, जो विश्वविद्यालय नियमों के अनुसार निर्धारित होगा। इसके लिए परीक्षा फॉर्म हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

[: *फिरोजपुर में पांच किलो हेरोइन जब्त, पाकिस्तान से आई थी खेप, पुलिस ने गिरफ्तार किए तस्कर* 

फिरोजपुर में पुलिस ने युद्ध नशे विरुद्ध अभियान चलाते हुए 2 नशा तस्करो को 4 किलो 916 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है । इस बारे जानकारी देते हुए एसएसपी फिरोजपुर सरदार भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि थाना घल्लखुर्द की पुलिस पार्टी जब एएसआई अंग्रेज सिंह के नेतृत्व में बस अड्डा फिरोजशाह के एरिया में गश्त और शकी व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तो उन्हें मुखबर खास ने यह गुप्त सूचना दी कि निर्मल सिंह उर्फ सोनू पुत्र जंगीर सिंह वासी गांव निहंगा वाले झुग्गे बड़े स्तर पर हेरोइन बेचने का धंधा करता है और इस समय भी उसके पास हेरोइन की बड़ी खेप है तो डीएसपी करण शर्मा और एसएचओ इंस्पेक्टर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई अंग्रेज सिंह और उनकी पुलिस पार्टी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए नामजद कथित तस्कर निर्मल सिंह उर्फ सोनू को काबू किया गया जिससे तलाशी लेने पर 4 किलो 516 ग्राम हेरोइन , 1540 रुपए ,एक ओप्पो कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल फोन और बैग़ पार्सल बरामद हुआ।

यह हेरोइन पाकिस्तानी तस्करों से मंगवाई गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर के खिलाफ थाना घल्लखुर्द में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पूछताछ करते हुए उसके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं तथा अदालत में पेश करके और पुलिस रिमांड लेकर उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

: *Himachal News: कांगड़ा-मंडी की चार ग्रामसभाओं की प्रस्तावना निरस्त* 

विकास खंड भोरंज की ग्राम सभा मनवी का नाम बदलकर किया लगमनवीं

प्रदेश सरकार ने दो जिलों की चार ग्राम सभाओं की प्रस्तावना को निरस्त करने एवं वर्णित ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने की अधिसूचना जारी की है। पंचायती राज विभाग के सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। अधिसूचना के अनुसार नौ मई, 2025 के तहत जिला मंडी में ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गवित करने हेतु प्रस्तावना द्वारा संबंधित ग्राम सभा सदस्यों से आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिला मंडी हिमाचल प्रदेश की ग्राम सभा क्षेत्रों के पुनर्गठन से संबंधित उपरोक्त अनुसार जारी अधिसूचना में वर्णित ग्राम सभा बाता-री-बिंदू की प्रस्तावना को निरस्त करने एवं इसके ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा जिला बिलासपुर में ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने हेतु प्रस्तावना द्वारा संबंधित ग्राम सभा सदस्यों से आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे। इस बारे में कोई सुझावों प्राप्त नहीं हुए हैं।

जिला बिलासुपर हिमाचल प्रदेश की हंबोटा व सलोआ ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा कांगड़ा जिला की ग्राम सभा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने हेतु प्रस्तावना द्वारा संबंधित ग्राम सभा सदस्यों से आक्षेप एवं सुझाव आमंत्रित किए गए थे। कांगड़ा जिला की ग्राम सभा क्षेत्रों के पुनर्गठन से संबंधित ग्राम सभा टटवाली, मैरा और चलौर की प्रस्तावना को निरस्त करने और ग्राम समा क्षेत्रों को पुनर्गठित करने के सहर्ष आदेश प्रदान करते हैं। इसके अलावा हमीरपुर जिला के विकास खंड भोरंज की ग्राम सभा मनवी का नाम बदलकर लगमनवीं किया गया है।

: *धर्मशाला में ड्रग कंट्रोलर कार्यालय पर ईडी की रेड, पूर्व अफसर से जुड़े कई अहम दस्तावेज किए जब्त* 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को धर्मशाला जोनल हॉस्पिटल में अतिरिक्त ड्रग कंट्रोलर के कार्यालय पर रेड की है। यह कार्रवाई पहले से ही दागी रहे अधिकारी निशांत सरीन के खिलाफ बहुराज्यीय मनी लांड्रिंग जांच (पीएमएलए के तहत) में तेजी लाने के लिए की गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश गलेरी ने ईडी द्वारा धर्मशाला अस्पताल स्थित ड्रग कंट्रोलर के कार्यालय से दस्तावेज ले जाने की पुष्टि की है। कार्रवाई हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में एक समन्वित अभियान का हिस्सा थी। ईडी के अधिकारियों ने सरीन के लाइसेंसिंग और निरीक्षण गतिविधियों से संबंधित महत्त्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल उपकरण और फाइलें जब्त की हैं। सूत्रों के अनुसार यह छापा 2019 में सरीन की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुई जांच की अगली कड़ी है। सरीन को राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बद्दी में अपने पिछले कार्यकाल के दौरान कथित भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। गौर हो की पिछले विवादों के बावजूद सरीन को बहाल कर धर्मशाला में तैनात किया गया था।

उधर, ईडी ने मामले की जांच में नए सबूतों के साथ सरीन के ससुर रमेश कुमार गुप्ता और एक सहयोगी कोमल खन्ना को भी इसमें शामिल कर लिया है। अधिकारियों को संदेह है कि सरीन ने अपनी आधिकारिक स्थिति का उपयोग चुनिंदा फार्मा कंपनियों के लिए काम करने और पारिवारिक लिंक्ड व्यावसायिक नेटवर्क के माध्यम से आय को वैध बनाने के लिए किया। केंद्रीय एजेंसी ईडी के अगले कुछ दिनों में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दिल्ली मुख्यालय में दाखिल करने की उम्मीद है। सूत्रों का संकेत है कि ईडी द्वारा हिमाचल प्रदेश में फार्मा निरीक्षण और लाइसेंसिंग सांठगांठ में गहराई से जांच करने पर और छापे व गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

: *रत्ता नदी में काली राख फेंकने पर नोटिस, हाई कोर्ट ने नालागढ़-बद्दी की दो फर्मों पर कसा शिकंजा* 

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने बद्दी-नालागढ़ सडक़ पर रत्ता नदी में काली राख गिरा कर इसे प्रदूषित करने से जुड़े मामले में मैसर्स क्लेरिज मोल्डेड कंपनी लिमिटेड गांव मलकुमाजरा नालागढ़ और मैसर्स इंडो फर्म एंड ट्रैक्टर यूनिट बद्दी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने इस बात के लिए नोटिस दिया है कि राख को डंप करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने तक उक्त प्रतिवादियों की बिजली आपूर्ति को क्यों न निलंबित कर दिया जाए। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भी अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर यह बताने को कहा है कि जब यह तथ्य उनके संज्ञान में आ गया है, तो उक्त फर्मों के खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए।

उल्लेखनीय है कि इस मामले पर 12 नवंबर, 2024 को प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने बिजली बोर्ड को आदेश दिए थे कि वह अवैज्ञानिक तरीके से रत्ता नदी के जलग्रहण क्षेत्र में राख फेंकने वाली फर्म मेसर्स क्लैरिज मोल्डेड कंपनी लिमिटेड की बिजली का कनेक्शन काट दे। मेसर्स क्लैरिज मोल्डेड कंपनी लिमिटेडए यूनिट-1 सोलन जिला के गांव मलकुमाजरा तहसील नालागढ़ में स्थित है। बद्दी-बरोटीवाला में प्रदूषण से जुड़े मामले में कोर्ट ने यह आदेश जारी किए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने इस मामले में हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, एसपी बद्दी, बरोटीवाला, बीबीएनडी तथा मेसर्स क्लैरिज मोल्डेड कंपनी लिमिटेड यूनिट-1 को याचिका में आवश्यक पक्षकार समझते हुए प्रतिवादी बनाया था। फर्म के खिलाफ मामले में एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई।

: राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले में *एक और काबू, साइबर कमांडो की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया आरोपी* 

11.55 करोड़ उड़ाने पर साइबर कमांडो की टीम ने मुंबई से गिरफ्तार किया आरोपी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले में साइबर कमांडो की टीम ने एक और आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनोज जैसवाल के रूप में हुई है। मामले में अब तक साइबर कमांडो की टीम ने अलग-अलग राज्यों से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक आरोपियों से 50 लाख रुपए की राशि रिकवर कर ली है। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों से करीब एक करोड़ की राशि होल्ड करवाई है। राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले की जांच को लेकर साइबर सैल की टीमें मुंबई, दिल्ली, राजस्थान, यूपी में अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर रही हैं। साइबर कमांडो की टीम ने राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ की राशि उड़ाने के मामले में अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साइबर कमांडो की टीम पता लगा रही है कि आरोपियों के तार कहां-कहां जुड़े हैं और इस नेटवर्क को कौन सा गिरोह चला रहा है।

मामले की जांच साइबर कमांडो की चार अलग-अलग टीम गठित की गई है। साइबर सैल की जांच में पता चला है कि राज्य सहकारी बैंक फ्रॉड मामले में म्यूल बैंक खाते का इस्तेमाल किया गया है। म्यूल बैंक खाता जानिकी जिसका बैंक खाता फ्रॉड में उपयोग किया गया है, उसे इस मामले की जानकारी ही नहीं थी। वहीं, मामले की जांच कर रही सर्टइन की टीम ने भी मामले की जांच को लेकर अभी तक साइबर सैल को रिपोर्टर नहीं दी है। ऐसे में साइबर सैल की टीमों को मामले की जांच के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। गौर हो कि राज्य सहकारी बैंक का सर्वर हैक कर शातिरों ने 20 अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की है। वहीं, केंद्र की सर्टइन की टीम और साइबर सैल शिमला के साइबर कमांडो की टीम ने मामले की जांच कर रही है। उधर, डीआईजी मोहित चावला का कहना है कि राज्य सहकारी बैंक के सर्वर हैक कर 11.55 करोड़ रुपए की संदिग्ध ऑनलाइन निकासी के मामले में साइबर कमांडो की टीम ने एक और आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

: *धौलाधार की भूलभुलैया में रास्ता भटक रहे ट्रैकर, छह माह में आठ ट्रैकर फंसे; छह किए रेस्क्यू, एक की नहीं बच पाई जान* 

छह माह में आठ ट्रैकर फंसे; छह किए रेस्क्यू, एक की नहीं बच पाई जान, एक की चल रही तलाश

धौलाधार के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारने की चाह लेकर ट्रैकिंग पर जाने वाले युवक धौलाधार की भूलभुलैया में रास्ता भटक कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हंै। जानकारी के अनुसार छह महीने के भीतर ही आठ ट्रैकर पहाड़ों को चढऩे के दौरान रास्ता भटक चुके हैं। इनमें से एक की मौत हो गई और छह को सकुशल रेस्कयू कर लिया गया है। जिला ऊना के अंब के लोहारा पंचायत का नितिन शर्मा (27) 14 जून से लापता हो गया है। नितिन आदी हिमानी चामुंडा ट्रैक पर 14 जून सुबह पांच बजे निकला था। नितिन का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सिलसिलेवार बात करें तो 28 जनवरी को एक रशियन नागरिक त्रियुंड ट्रैक पर निकला था। खराब मौसम और अंधेरा होने के कारण वह रास्ता भटक गया और गहरी खाई में जा गिरा, उसे सकुशल बचा लिया। इसी तरह 16 फरवरी, 2025 को दो सैलानी स्वप्न सिंह और अनुकूल सिंह नड्डी के उपनला के पास करीब 50 फुट गहरी खाई में गिर गए थे। हालांकि उन्हें भी प्रशासन ने सब कुशल रेस्क्यू कर लिया था।

16 फरवरी को ही खनियारा के थाथरी ट्रैक पर दो ब्रिटिश सैलानी थॉमस हैरी और रॉबर्ट जॉन रास्ता भटक कर खाई में गिर गए। प्रशासन ने समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन अस्पताल में रॉबर्ट जॉन मौत हो गई। इसी तरह सात मार्च को एक और सैलानी मकलोडगंज के साथ लगते त्रियूंड ट्रैक पर मैजिक व्यू कैसे के पास गहरी खाई में गिर गया, एसडीआरएफ ने उसे रेस्क्यू कर लिया। वहीं 16 जून को भी धर्मशाला के कंडी करड में भी एक सैलानी ट्रैकिंग के दौरान रास्ता भटक गया था। कांगड़ा जिला प्रशासन ने वन विभाग को निर्देश दिए हैं कि ट्रैकिंग पर संचालित ट्रैवल एजेंसियों और गाइड्स द्वारा निर्धारित नियमों को कड़ाई से पालन सुनिश्चित लागू किया जाए। एसडीआरएफ के डीएसपी सुनील राणा का कहना है कि प्रशासन से मिलकर इन रेस्क्यू अभियानों को सफल बनाया जा रहा है। उपायुक्त कांगड़ा हेम राज वैरवा का कहना है कि देश दुनिया के ट्रैकर इन पहाड़ों में चढ़ते हैं, लेकिन कई बार बिना गाइड और सुविधाओं के जो लोग चले जाते हैं, उन्हें रेस्क्यू करना पड़ता है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्रिहोत्री ने कहा कि पुलिस व एसडीआरएफ टीमों ने अन्य लोगों के सहयोग से सफल रेस्क्यू किए हैं। अभी नितिन की तलाश चल रही है। (एचडीएम)

: *किराएदार ने किया मकान मालिकिन का मर्डर, खुद भी निगला कीटनाशक, आरोपी आईजीएमसी शिमला रैफर* 

सोलन में नेपाली ने अंजाम दी वारदात; फिर खुद भी निगला कीटनाशक, आरोपी आईजीएमसी शिमला रैफर

पुलिस थाना सदर सोलन के अंतर्गत सलोगड़ा में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने पहले तो अपनी मकान मालिकिन की हत्या कर दी और उसके बाद खुद भी कीटनाशक निगल लिया। आरोपी की नाजुक हालत देखते हुए उसे आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। गत रविवार रात सलोगड़ा निवासी देवेंद्र कुमार ने पुलिस थाना सदर सोलन में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 22 जून को यह अपने घर से बाहर था और इसके पिता, जो रेलवे विभाग में कार्यरत हैं, अपनी ड्यूटी पर गए थे। इस दौरान उनकी माता घर पर अकेली थीं। पिछले करीब एक वर्ष से इनके पास प्रेम नाम का एक नेपाली किराए पर रहता है। रात को जब यह घर वापस पहुंचे, तो इनकी माता निवासी गांव मथिया डाकघर सलोगड़ा उम्र 56 वर्ष घर पर नहीं थी। जब माता की तलाश करते हुए नेपाली प्रेम के कमरे के बाहर पहुंचे, तो शक होने पर इन्होंने प्रेम नेपाली को आवाजें लगाई, लेकिन उसने आवाजें नहीं सुनीं।

प्रेम नेपाली ने जब दरवाजा नहीं खोला, तो इन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। जब कमरे के अंदर देखा तो माता फर्श पर मृत अवस्था में पड़ी थी और इधर-उधर खून बिखरा पड़ा था। प्रेम नेपाली भी कमरे में ही लेटा हुआ था। शिकायतकर्ता ने पुलिस के समक्ष शक जाहिर किया है कि नेपाली किराएदार ने इसकी माता की हत्या की है। इस पर पुलिस थाना सदर सोलन में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई। तुरंत ही पुलिस थाना सदर सोलन की टीम मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और घटनास्थल में एसएफएसएल जुन्गा की टीम से भी घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। इस मामले की जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी प्रेम पुत्र तेज कुमार निवासी डेलग जिला नेपाल उम्र 36 साल शिकायतकर्ता के मकान में बतौर किराएदार रहता है।

दिन भर नशे में था आरोपी

एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी 22 जून को दिन से ही शराब का सेवन कर रहा था, जिसने महिला को घर पर अकेला पाकर शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया है। इतना हीं नहीं, इस वारदात को अंजाम देने के बाद खुद भी किसी कीटनाशक दवाई का सेवन कर लिया, जो कि मौके पर ही अचेत अवस्था में पाया गया। आरोपी को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। मामले की गहनता से हर पहलू पर जांच जारी है।

: *हिमाचली उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाएगी सरकार* 

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बोले, आधुनिक रूप देने के साथ व्यावसायिक तौर पर प्रतिस्पर्धी बनाए जाएंगे स्थानीय उत्पाद

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग, संसदीय कार्य, श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि गांवों में पारंपरिक रूप से कार्य कर रहे कारीगरों, हथकरघा एवं हस्तशिल्प से जुड़े शिल्पियों को ऐसा मंच दिया जाए, जिससे उनके उत्पादों को देश ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाया जा सके। वे मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित हिमाचल प्रदेश औद्योगिक व्यापार, एक्सपो-2025 में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे। इस एक्सपो का आयोजन सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार की खरीद एवं विपणन सहायता योजना पीएमएस स्कीम के अंतर्गत मंडी के पड्डल मैदान में किया गया है। उद्योग मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि हिमाचल आने वाले पर्यटक केवल शहरी क्षेत्रों तक सीमित न रहें, बल्कि गांवों तक जाएं और स्थानीय उत्पादों को जानें और खरीदें। सरकार स्थानीय उत्पादों को आधुनिक रूप देने और उन्हें व्यावसायिक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि कहा कि राज्य सरकार छोटे-छोटे समूहों में कार्य कर रहे हथकरघा और शिल्प समूहों को एक बड़े क्लस्टर मॉडल में परिवर्तित करेगी, जिससे उनका उत्पादन और विपणन बड़े स्तर पर संभव हो सके और परिवहन लागत सहित अन्य खर्चों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल के खानपान और परिधान की विविधता को देशभर में फैलाना और इसे एक व्यावसायिक ब्रांड के रूप में स्थापित करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इस अवसर पर विधायक चंद्रशेखर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल ठाकुर, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, प्रदेश कांग्रेस महासचिव चंपा ठाकुर, सहायक निदेशक एमएसएमई डीएफ ओ सोलन अशोक कुमार गौतम, पीएचडीसीसीआई के सह.अध्यक्ष विशाल चौहान, निदेशक अनिल कुमार सांखला, एडीसी मंडी गुरसिमर सिंह, एएसपी सचिन हीरेमठ, एसडीएम मंडी रूपिंदर कौर, वाइस प्रेसिडेंट गुरुद्वारा साहिब कमेटी गुरचरण सिंह सहित अनेक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय स्तर पर मिल रही भरपूर सराहना

श्री चौहान ने बताया कि हिमाचल के उत्पाद अपनी विशिष्टता के कारण हैरिटेज वैल्यू रखते हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में दिल्ली हाट में आयोजित हिमाचली परिधानों के फैशन शो को लोगों ने काफ ी सराहा। साथ ही दिल्ली में आयोजित हाट बाजार में हिमाचल के 28 स्टॉल लगाए गए, जहां 8 से 10 हजार करोड़ का व्यापार हुआ। इससे स्पष्ट है कि हिमाचली उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर भरपूर सराहना मिल रही है।

: *गगल एयरपोर्ट पर पांच उड़ानें रद्द, मात्र दो ही विमान पहुंचे* 

मौसम बना बाधा, इंडिगो एयरलाइंस की विमान सेवा बीच सफर से दिल्ली वापस

गगल हवाई अड्डे पर सोमवार के दिन दिल्ली से छह और शिमला से एक, यानी सात विमान सेवाएं आनी थीं, लेकिन मात्र दो विमान सेवाएं पहुंची। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्ली से छह और शिमला से एक विमान सेवा आनी थी, लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं आ सकीं। गगल हवाई अड्डे पर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की चार और शिमला से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली एलाइंस एयर की विमान सेवा रद्द हो गई।

निदेशक ने बताया कि दिल्ली से इंडिगो एयरलाइंस की तीन विमान सेवाएं रद्द हो गईं और इंडिगो एयरलाइंस की एक विमान सेवा बीच रास्ते से दिल्ली वापस चली गईं। उधर, शिमला से गगल हवाई अड्डे पर आने वाली एलाइंस एयर की विमान सेवा भी रद्द हो गई। निदेशक ने बताया कि स्पाइस जेट और एलाइंस एयर की एक-एक विमान सेवा गगल हवाई अड्डे पर पहुंची।

: *असिस्टेंट गैरीसन इंजीनियर पांच जुलाई तक न्यायिक हिरासत में* 

सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा था कैंटोनमेंट बोर्ड का कर्मचारी

शिमला के झाकड़ी में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े कैंटोनमेंट बोर्ड के इंजीनियर को रिमांड के बाद सीबीआई ने सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने आरोपी इंजीनियर को पांच जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए हैं। सीबीआई की एंटी क्रप्शन ब्यूरो की शाखा शिमला के एसपी राजेश चहल की अध्यक्षता में सीबीआई के डीएसपी गोविंद सिंह सोलंकी और उनकी टीम ने बीते दिनों कैंटोनमेंट बोर्ड के एजीई (असिस्टेंट गैरीसन इंजिनियर) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था।

आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह मलिक निवासी दिल्ली के रूप में हुई है। सीबीआई की टीम ने आरोपी से रिश्वत में लिए हुए 40 हजार रुपए बरामद किए हैं।

: *पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि* 

कांग्रेस पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दिग्गज नेताओं ने याद किए विकास के मसीहा

प्रदेश भर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व.वीरभद्र सिंह का श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। उनकी जयंती के मौके पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कई दिग्गज नेता जुटे थे, जिन्होंने स्व.वीरभद्र सिंह की स्मृतियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने कहा कि स्व.वीरभद्र सिंह विकास के मसीहा थे। प्रदेश के विकास में वीरभद्र सिंह का बहुत बड़ा योगदान है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। राजीव भवन में वीरभद्र सिंह की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर भी पहुंचे थे। कांग्रेस कार्यालय में स्व: वीरभद्र सिंह की 91वीं जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रमुख तौर पर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, पूर्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह, शिमला शहर के विधायक हरीश जनारथा, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा, शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल के अतिरिक्त पार्षद, पूर्व महापौर आदर्श सूद, मनोज कुमार, जैनी प्रेम, नरेंद्र कटारिया, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष छतर सिंह के अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वीरभद्र सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रिज पर प्रतिमा का अनावरण 15 जुलाई को

रिज पर वीरभद्र सिंह की प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। इसका अनावरण 15 जुलाई को किया जाएगा। पहले इसका अनावरण 23 जून को रखा गया था परंतु केंद्रीय आला कमान ने इस समारोह में आने की इच्छा जताई है, जिसके चलते इस समारोह को अब 15 जुलाई के लिए निर्धारित किया है।

: *Himachal : बिना लाइसेंस नहीं होगी सेब की खरीद* 

हरेक आढ़ती को प्रदर्शित करना होगा लाइसेंस

सेब सीजन से पहले उडऩ दस्ते तैयार

पहली जुलाई से शुरू हो जाएगी अर्ली वैरायटी सेब की आमद

बिना लाइसेंस के किसी भी आढ़ती को यहां सेब का कारोबार नहीं करने दिया जाएगा। इस बार नियम सख्त कर दिए गए हैं और पहले से ज्यादा सख्ती इसमें बरती जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मार्किटिंग बोर्ड ने अपने अधीन आने वाली सभी एपीएमसी मंडियों को जरूरी निर्देश जारी किए हैं और अभी से उडऩदस्ते बनाने के लिए कहा गया है। सेब सीजन के दौरान मार्किटिंग बोर्ड और एपीएमसी की फ्लाइंग स्कवायड अलग-अलग जगहों पर दबिश देगी और नियमों के खिलाफ जहां भी कारोबार होगा उसपर अंकुश लगाया जाएगा। हिमाचल में सेब सीजन के दौरान आढ़ती बागीचों में ही सेब खरीद लेते हैं और वहां पर बागवानों से ठगी हो जाती है। ऐसी ठगी के मामले सालों से सामने आ रहे हैं जिसपर इन ठग आढ़तियों को फिर पकड़ा नहीं जा पाता। ऐसे में इस सेब सीजन में सख्ती बरती जाएगी ताकि भविष्य में ऐसे कोई भी मामले सामने न आएं।

हाल ही में हुई बैठक के बाद एपीएमसी को मार्किटिंग बोर्ड की तरफ से निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि उडऩदस्ते जगह-जगह पर जाकर दबिश देंगे। बागवानों के बागीचों तक पहुंचा जाएगा और वहां मौके पर देखेंगे कि कहीं किसी प्रकार से नियम तोड़े तो नहीं जा रहे हैं। इस बार आढ़तियों को साफ तौर पर कहा गया है कि वह अपने लाइसेंस को प्रदर्शित करेंगे। यदि उनका लाइसेंस प्रदर्शित नहीं होता है तो उनका चालान किया जाएगा। शिमला-किन्नौर एपीएमसी ने अभी तक 500 से ज्यादा आढ़तियों को पंजीकृत कर दिया है। इन सभी को कहा गया है कि वह अपने लाइसेंस दिखाएंगे और हरेक आढ़ती को नियमों के तहत कारोबार करना होगा। यहां बता दें कि पहली जुलाई से मंडियों में अर्ली वैरायटी का सेब आना शुरू हो जाएगा। एक तरह से यहां सेब सीजन शुरू हो जाएगा। सबसे पहले लोअर बैल्ट का सेब मंडियों में पहुुंचेगा। अभी भी कुछ स्थानों से ऐसा सेब आ रहा है जिसमें एक यो दो पेटियां सेब मंडियों में पहुंचने लगा है।

यहां बताया जा रहा है कि एपीएमसी ने अपने उडऩ दस्ते गठित कर दिए हैं जो समय-समय पर बागीचों में पहुंचकर जहां निगरानी करेंगे वहीं मंडियों व अन्य बाजारों में भी दबिश देंगे। बिना लाइसेंस कोई आढ़ती यहां कारोबार करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मार्किटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक हेमिस नेगी ने बागवानों से भी आहवान किया है कि वो पंजीकृत आढ़ती से ही कारोबार करेंगे। किसी के झांसे में न फंसें क्योंकि जो आढ़ती पंजीकृत नहीं है वो बागवानों के साथ ठगी करते हैं जिसके कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। बागवानों को ऐसे मामलों में सचेत रहने की जरूरत है। इसके अलावा मार्किटिंग बोर्ड व एपीएमसी ने अपनी ओर से सभी तरह की तैयारियां कर ली हैं।

: *इंग्लैंड में पंत का करिश्मा, एक टेस्ट की दोनों पारियां में शतक लगाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर* 

भारत ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन 370 रन की बढ़त बनाई और इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा। सोमवार को ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया। ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी शतक जड़ा। वह एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए। दुनिया में उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया है। फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में हरारे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था।

लोकेश राहुल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा। यह उनके करियर का नौवां शतक है। वहीं, मैच की बात करें, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 364 रन पर ऑलआउट हो गई। इससे पहले केएल राहुल (137 रन), कप्तान शुभमन गिल (8 रन) और यशस्वी जायसवाल (4 रन) को ब्रायडन कार्स ने आउट किया। ऋषभ पंत (118 रन) को शोएब बशीर और साई सुदर्शन (30 रन) को बेन स्टोक्स ने पैवेलियन भेजा। चौथे दिन भारत ने 90/2 के स्कोर से खेलना शुरू किया। पहली पारी में इंग्लैंड 465 और भारत 471 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

ऋषभ के इंग्लैंड में सचिन के बराबर टेस्ट शतक

ऋषभ पंत का इंग्लैंड में यह चौथा शतक है। वह वहां सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसकर के नाम भी 4-4 शतक हैं। राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा छह शतक ठोके हैं।

इंग्लैंड में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के

ऋषभ पंत ने इस मैच में कुल नौ छक्के मारे। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 2023 में लॉड्र्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी नौ छक्के मारे थे।

: *अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का एक और नया फरमान* 

भारतीयों के लिए अमरीका जाना अब नहीं होगा आसान

अमरीका जाने की तैयारी कर रहे छात्रों और विजिटर के लिए एक जरूरी खबर आई है। अमरीकी दूतावास ने भारत में ऐलान किया है कि अब से एफ, एम और जे वीजा कैटेगरी में अप्लाई करने वाले सभी लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को पब्लिक यानी सार्वजनिक करना होगा। यह नियम तुरंत प्रभाव से लागू हो गया है। यह नया रूल एफ, एम और जे वीजा कैटेगरी के तहत आने वाले सभी एप्लीकेंट्स पर लागू होता है। एफ वीजा अमरीकी कालेजों और यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए है। एम वीजा नॉन-एकेडमिक या वोकेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए होता है, वहीं जे वीजा एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम में शामिल होने वाले लोग जैसे कि रिसर्च स्कॉलर्स, टीचर्स, ट्रेनीज आदि के लिए है।

अमरीकी दूतावास के मुताबिक सोशल मीडिया अकाउंट्स को पब्लिक करने से व्यक्ति की पहचान की पुष्टि आसान होगी। अमरीका में एंट्री की परमिशन पर फैसला लिया जा सकेगा। वीजा प्रोसेस में ट्रांसपेरेंसी और सेफ्टी बनी रहेगी। यह कदम दुनियाभर के सभी अमरीकी वीजा ऑफिस में लागू किया जा रहा है, ताकि संभावित खतरों का पहले से पता लगाया जा सके।

: *ईरान-इजरायल जंग रुकवाएं विश्व गुरु, कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले, PM मोदी याद रखें, ईरान हमारा पुराना दोस्त* 

कर्नाटक में कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े बोले; प्रधानमंत्री मोदी याद रखें, ईरान हमारा पुराना दोस्त

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री विश्व गुरु बनने का नारा लगाते हैं, जबकि दूसरी तरफ ईरान और इजराइल के बीच जंग हो रही है। हमें इसे रोकने का प्रयास करना चाहिए था। खडग़े ने कहा कि चाहे आप (मोदी जी) विश्व गुरु हों या घर के गुरु। लोगों को पेट्रोल, डीजल, खाना, कपड़े और सिर पर छत चाहिए। हम चाहते थे कि वह इन चीजों के लिए प्रयास करें। खडग़े ने प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि ईरान ने हमेशा भारत का समर्थन किया है, क्योंकि देश अपनी ईंधन की जरूरत का 50 प्रतिशत हिस्सा ईरान से आयात करता है। कर्नाटक के रायचूर में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए खडग़े ने कहा कि पीएम मोदी हमेशा विपक्ष को नीचा दिखाते हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठकों में पीएम गायब रहे। इससे साफ पता चलता है कि विपक्ष के लिए उनके मन में बिलकुल भी सम्मान नहीं है।

खडग़े ने कहा कि आतंकवादियों ने पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी। जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमले किए और आतंकवादियों को खत्म कर दिया। उस वक्त पूरा देश सेना के साथ खड़ा था, लेकिन ऐसे समय में भी कुछ लोग व्यक्तिगत श्रेय लेने की कोशिश कर रहे थे। खडग़े ने आगे कहा कि वे (मोदी) अगर सेना में कैप्टन, कर्नल या लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में काम करते, तो हम उनके बेहतरीन काम और देश के लिए लडऩे के लिए उनकी सराहना करते, लेकिन ऐसा नहीं है। इसके बजाय, वह बिहार चुनाव के लिए प्रचार में व्यस्त थे।

यूएनओ में जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर दिया था साथ

कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि हम दुनिया में शांति चाहते हैं। ईरान हमारा पड़ोसी है और मुश्किल समय में हमेशा हमारे साथ खड़ा रहा है। जब यूएनओ में जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाया गया था, तब ईरान ने हमारा पक्ष लिया था। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि ईरान को तकलीफ न हो। कोई भी देश जो शांति से रहना चाहता है, उसके साथ हस्तक्षेप नहीं किया जाना चाहिए।

: HRTC के बेड़े में शामिल हुई हाइटैक वोल्वो 9600, जिसकी एक बस की कीमत 1.5 करोड़ है HRTC ने 24 वोल्वो 9600 मॉडल की बसे खरीदी है जो अब बैंगलोर में बनकर तैयार हो चुकी है और HRTC ने 2 दर्जन चालकों के साथ सीनियर स्टाफ भी बंगलौर भेज दिया है ताकि जल्द से जल्द बंगलौर में बसों की इंस्पेक्शन करके इन्हें हिमाचल लाया जाए। 18 जून को हिमाचल से चालक दल रवाना हो गया है उम्मीद है अगले सप्ताह तक ये बसें हिमाचल प्रदेश पहुंच जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला