आज सुबह के मुख्य समाचार पत्र ✉ *कांगड़ा जिला में स्कूल समेत कल 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे*
चंबा,हत्या के आरोपी को मुंबई से खींच लाई पुलिस पुलिस ने आरोपी को जुवनाइल कोर्ट चंबा में किया पेश, 14 दिन की हिरासत में भेजा।
: *कांगड़ा जिला में स्कूल समेत कल 3 सितंबर को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे*
: *Monsoon: हिमाचल में लैंडस्लाइड से छह और मौतें, अब तक 340 की गई जान, 41 अभी लापता*
मकान के मलबे में तीन दबे, सुंदरनगर में पहाड़ी ने ली तीन लोगों की जान
कुल्लू; कसौली और नेरवा में मकान के मलबे में दो महिलाओं समेत तीन दबे, सुंदरनगर में दरकी पहाड़ी ने ली तीन लोगों की जान
हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर आपदा में मंगलवार को तीन और लोगों की मौत हो गई है। कुल्लू और कसौली में मकान गिरने से एक-एक महिला की मौत हुई, वहीं नेरवा के मंधाना गांव में भी लैंडस्लाइड की चपेट में आने से एक घर गिर गया, जिसके मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी के सुंदरनगर में दिखा, जहां भू-स्खलन की चपेट में आने से दो घर दब गए और मलबे में दम घुटने से दो महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सरकारी रिपोर्ट की बात करें, तो प्रदेश में मानसूनी आफत में मौतों का आंकड़ा 340 तक पहुंच गया है। 41 लोग प्रदेश में लापता हैं और राज्य में चार एनएच के साथ कुल 1334 सडक़ें यातायात के लिए पूरी तरह से बाधित हैं। जानकारी के अनुसार कुल्लू के ढालपुर में मंगलवार सुबह एक मकान भू-स्खलन की चपेट में आ गया, जिसमें दो लोग दब गए। इसमें से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है। उधर, नेरवा के मंधाना गांव में भी मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। सोलन जिला के कसौली में मकान की दीवार गिरने से घर पर सो रही महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान हेमलता निवासी बस्तला गांव के तौर पर हुई है।
हेमलता की तीन बेटियां और एक बेटा है। सोलन के ही अर्की में भी भारी बारिश से एक मकान जमींदोज हो गया। कुल्लू जिला के आनी बस स्टेंड में सुबह दो मंजिला मकान भर-भराकर गिर गया। मंडी के करसोग में भी दोपहर को 12 कमरों का मकान जमींदोज हो गया। बिलासपुर में भी मंगलवार को सात मकान दरारें पडऩे के बाद खाली कराए गए। वहीं मंडी में गुरुद्वारा के पास सोमवार देर रात पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिरने से तीन मकानों को नुकसान पहुंचा है। पत्थर गिरने की आवाजें सुनकर कॉलोनी के 200 से ज्यादा लोग अपने घरों को छोडक़र भागे। इससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची रही। इन लोगों ने रिश्तेदारों के घर और मंदिर में रात बिताई। हिमाचल प्रदेश को आपदा से अब तक कुल 3525 करोड़ 37 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। राज्य के चार नेशनल हाइवे नंबर 03, 05, 305 और 707 बंद पड़े हैं। वहीं 1334 सडक़ें पूरी तरह से अवरुद्ध पड़े हैं।
: *हर किसान के हाथ में होंगे महीने के 25 हजार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम कर रही सरकार*
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बोले, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराने के साथ मंगलवार को कई बड़े ऐलान किए। सीएम ने कहा कि जिस दिशा में उनकी सरकार काम कर रही है, उससे गांव में रहने वाले हरेक किसान के हाथ महीने में 25 हजार रुपए की आमदनी होगी। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार काम कर रही है और इस दिशा में लगातार आगे बढ़ते रहेंगे। आने वाले समय में हिमाचल बैसाखियों के सहारे पर नहीं होगा, बल्कि आत्मनिर्भर बनेगा। विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन संसाधन जुटाने को पॉलिसी बनाने को लेकर आए प्रस्ताव का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार प्रदेश में आर्थिक कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार है। पूर्व सरकार ने हिमाचल की संपदा को लुटाने का काम किया है। डबल इंजन की सरकार के पास काफी पैसा था, क्योंकि तब राजस्व घाटा अनुदान भी काफी ज्यादा मिलता था और जीएसटी का मुआवजा भी हिमाचल को दिया जा रहा था, मगर वर्तमान सरकार के लिए राजस्व घाटा अनुदान में कटौती हो गई, वहीं मुआवजा भी बंद हो गया। इसके साथ कर्मचारियों को ओपीएस देने के कारण 1600 करोड़ रुपए की अतिरिक्त ग्रांट पर भी कट लग गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को भाजपा शासन से 76,000 करोड़ रुपए का कर्ज़ विरासत में मिला है और भाजपा सरकार द्वारा लिए गए पुराने कर्ज को चुकाने के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ा। हमारी सरकार सभी बिजली परियोजनाओं में हिमाचल के हितों की रक्षा करेगी। किशाऊ बांध तभी बनेगा, जब हरियाणा सरकार बीबीएमबी के 4300 करोड़ रुपए के बकाया भुगतान पर शपथ पत्र दे अन्यथा 10 साल बाद गुरुग्राम में पानी का संकट हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने सदन में ऐलान किया कि आने वाले दिनों में सरकार कई विभागों का युक्तिकरण करेगी। यही नहीं, कुछ विभागों का विलय भी होगा। अधिकांश विभागों में ऊपरी स्तर पर अधिकारी बहुत हैं, लेकिन निचले स्तर पर कर्मियों की कमी है और इस ढांचे को भी उनकी सरकार ठीक करेगी और मित्र भर्ती से इस कमी को पूरा किया जाएगा। सीएम ने सदन में ऐलान किया कि चार जगहों पर जल्दी ही नए हेलिपोर्ट बनाए जाएंगे, वहीं कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए एक साल में जमीन का अधिग्रहण पूरा हो जाएगा। वनखंडी जू से अच्छी आमदनी होगी। निदेशालय स्वास्थ्य के तहत पीजी का नया कॉडर बनाया जाएगा, ताकि डाक्टरों की कमी न हो, वहीं तीन मेडिकल कालेजों में एमआरआई मशीनें तीन महीनों में लगाई जाएगी। ऑटोमेटिड लैब के लिए 75 हजार की राशि दे दी गई है।
: *Himachal : प्रतिभा सिंह ने PM Modi से की मांग, हिमाचल को जारी करें विशेष आर्थिक पैकेज*
आपदा प्रभावित सडक़ों, पुलों का पुननिर्माण एक बड़ी चुनौती
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सर्वसम्मति से पारित प्रदेश में जारी आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने व प्रदेश को विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की हैं। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश में भारी बारिश भूस्खलन से हो रहें जानमाल के नुकसान पर चिंता प्रकट करते हुए सभी से अपनी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह एहतियात बरतने का आग्रह भी किया हैं। उन्होंने कहा है कि जबतक मौसम सामान्य नही हो जाता बारिश का कहर खत्म नही हो जाता तबतक सभी को पूरी सतर्कता बरतनी होगी ताकि किसी भी नु?सान से बचा जा सकें। प्रतिभा सिंह ने कांग्रेस नेताओं, कार्यकर्ताओं से आपदा प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने का आह्वान करते हुए कहा है कि यह समय एक दूसरे की मदद करने व हाथ से हाथ बढ़ा कर आगे बढऩे का हैं। प्रतिभा सिंह ने भाजपा नेताओं से भी आग्रह किया है कि प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिये वह भी प्रदेश सरकार के साथ सहयोग करें।
इस आपदा के समय उन्हें किसी भी प्रकार की राजनीति न करते हुए राहत कार्यो के लिये प्रदेश सरकार को हरसंभव सहयोग देना चाहिए। प्रतिभा सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करते हुए कहा है कि वह हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते है, ऐसे में उन्हें आपदा प्रभावित हिमाचल प्रदेश की विशेष आर्थिक मदद करनी चाहिए। प्रदेश में इस बार भी करोड़ो का नुकसान हो रहा है। आपदा प्रभावित सडक़ों, पुलों का पुननिर्माण, पेयजल व बिजली आपूर्ति की बहाली एक बड़ी चुनौती है और राज्य सरकार इस चुनौती से पार पाने के लिये दिन रात जुटी है। प्रदेश सरकार अपने सीमित संसाधनों से लोगों को राहत व पुनर्निर्माण कार्यो को बड़ी तत्परता से कर रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से प्रदेश की हरसंभव मदद का आग्रह किया है।
: *Cyber Crime: अब लोगों को ऐसे ठग रहे शातिर, सतर्क न रहे तो खाली हो सकता है आपका खाता*
सस्ते बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड लिमिट का दे रहे झांसा
साइबर ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे साइबर ठग
साइबर ठग खुद को बैंक कर्मी बताकर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर ठग लोगों को सस्ते बैंक लोन, के्रडिट लिमेट बढ़ाने के लिए व्हट्सएप, मेसेज एवं मोबाइल पर कॉल के जरिए झांसा दे रहे हैं। शातिर खुद को निजी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को ठग रहे हैं। साइबर पुलिस साइबर ठगों से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। सस्ते बैंक लोन, क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने को लेकर हिमाचल में भी लोगों को बारे फोन आ रहे हैं। साइबर ठग लोगों को जाल में फंसाने के लिए नए-नए तरीके से खोज रहे है। सस्ते बैंक लोन, फास्ट टैग के अलावा अब साइबर ठग क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी का प्रयास कर रहे हैं। देश के विभिन्न राज्यों में लगातार आ रहे मामलों के चलते साइबर पुलिस ने हिमाचल की जनता को अलर्ट किया है। साइबर पुलिस का मानना है कि हिमाचल में भी लोगों को इस बारे फोन आ रहे हैं। शातिर ठग सबसे पहले व्हट्सएप, मेसेज या मोबाइल पर कॉल के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की बात कहते हैं। इसके तहत शातिर अपने आप को निजी बैंक का कर्मचारी बताकर लोगों को विश्वास में ले लेते हैं। उसके बाद शातिर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने की बात करते हैं।
इसको लेकर ओटीपी शेयर करने को कहा जाता है। व्यक्ति ओटीपी शेयर करते ही उसके के्रडिट कार्ड का विवरण शातिर प्राप्त कर लेते हैं और कुछ ही देर में के्रडिट कार्ड से या बैंक खाते से पैसा निकाल लिया जाता है। साइबर सैल की ओर से जारी की गई एड़वाईजरी में कहा गया है कि साइबर ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपना रहे हैं, ऐसे में लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है। एडवाईजरी में कहा है कि किसी से भी अपना ओटीपी नंबर को शेयर न करें। इसके अलावा अपने बैंक खाते सहित निजी जानकारी किसी से भी सांझा न करें। अगर कोई व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तुंरत मामले की शिकायत 1930 पर दर्ज करें।
: *हिमाचल से पंजाब तक पौंग की ‘वाटर स्ट्राइक’, लगातार छोड़े जा रहे पानी से सैकड़ों लोग बेघर*
डैम से लगातार छोड़े जा रहे पानी से सैकड़ों लोग बेघर, हजारों एकड़ खेती तबाह
प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण हिमाचल से लेकर पंजाब तक पौंग के पानी का खौफ बन गया है। आलम यह है कि प्रदेश के 400 से अधिक लोगों को घर वार छोड़ कर राहत शिविरों में रातें काटने पड़ रही हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते काम धंधे भी पूरी तरह से ठप हो गए हैं। हालत यह है कि खेतों में आने वाले दिनों के लिए लगाई गई फसल भी बाढ़ में बह गई है। इंदौरा और फतेहपुर के कुछ क्षेत्रों में सैकड़ों एकड़ फसल पानी में बह गई है। मंगलवार सुबह नौ बजे पौंग डैम का जलस्तर 1,390.84 फुट दर्ज किया गया, जो निर्धारित खतरे के निशान 1,390 फुट से अधिक था। मंगलवार को जलप्रवाह 1,32,618 क्यूसेक रहा। सोमवार को जलप्रवाह 79,790 क्यूसेक था।
इस प्रकार, 24 घंटों में जलप्रवाह में 52,828 क्यूसेक की वृद्धि हुई है। जलस्तर बढऩे के कारण छह चालू मशीनों और स्पिलवे गेटों के जरिए 79,891 क्यूसेक पानी छोड़ा। हालांकि मंगलवार का जलप्रवाह सोमवार के 1,09,920 क्यूसेक से कम था। इसमें से 17,079 क्यूसेक पानी टरबाइन के जरिए, जबकि 62,812 क्यूसेक स्पिल-वे गेटों से छोड़ा गया। शाहनहर बैराज के निचले हिस्से में 68,391 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि मुकेरियां हाइडल चैनल में 11,500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया।
पालमपुर में सबसे ज्यादा बारिश
पालमपुर में 24 घंटों में 102.8 एमएम, शाहपुर और नादौन में 53, हरसर में 40, हरिपुर 32, जोगिंद्रनगर 32, नंगल चौक 32, भरवाईं 30, देहरा गोपीपुर 30 , गुलेर 24.4, बैजनाथ 24, नगरोटा सूरियां 22.2 , घमरूर 21.6 और सुजानपुर 20.2 एमएम बारिश दर्ज की गई है।
लोगों से सतर्क रहने की अपील
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा का कहना है कि आपदा प्रबंधन टीमों, पंचायतों और राजस्व अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा गया है। निचले इलाकों के ग्रामीणों, विशेष रूप से इंदौरा और फतेहपुर उपमंडलों के निचले इलाकों में, बाढग़्रस्त खेतों और नदी के किनारों से दूर रहने की सलाह दी गई है।
: *कांग्रेस विधायकों के सवालों पर सदन में CM का जवाब, आपदा प्रभावितों को बसाएंगे; कट लगाने पड़े, तो लगाएंगे*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि उनकी सरकार आपदा प्रभावितों का पुनर्वास करेगी। वह इन प्रभावितों के साथ खड़े हैं। इसके लिए चाहे संसाधनों पर कट लगाना पड़े। इसकी पूरी प्रक्रिया आने वाले दिनों में सामने आएगी। वह विधानसभा में अर्की के विधायक संजय अवस्थी और कुछ और कांग्रेस विधायकों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले राजस्व मंत्री की जगह जवाब दे रहे शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि 2023 में प्रदेश में 1088 मकान ध्वस्त हुए, जबकि 2024 की मानसून में 81 मकान पूरी तरह तबाह हुए। 2025 में अब तक 358 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास भूमिहीनों को जमीन देने की नीति है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में तीन बिस्वा और शहरी क्षेत्र में दो बिस्वा जमीन दी जाती है, लेकिन फॉरेस्ट कंजर्वेशन एक्ट 1980 के लागू होने के कारण केंद्र से मामला उठाना पड़ रहा है। अनुपूरक सवाल में ज्वालामुखी के विधायक संजय रतन ने पूछा कि सोमवार को लागू किया गया डिजास्टर एक्ट कब से कब तक लागू होगा? मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए जवाब दिया कि जो भी नुकसान बरसात में हुआ है, इन सब चीजों को देखकर इस बारे में नीतिगत निर्णय लिया जाएगा।
कहीं ऐसा न हो कि बरसात से पहले के क्लेम भी आ जाएं। कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि उनके चुनाव क्षेत्र में 50 घरों का नुकसान हुआ है और यह क्षति जमीन धंसने के कारण है। मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि सारे कानूनी पहलुओं को देखते हुए इस बारे में फैसला लेंगे। कांग्रेस विधायक रामकुमार ने अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन पंचायतों में हुए नुकसान की जानकारी मांगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बद्दी का मामला उनके ध्यान में लाया गया है। उन्हें खुद वहां जाना है। खराब मौसम के कारण नहीं जा पाया। कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि राहत पैकेज में सब के बगीचों के लिए विशेष प्रावधान किया जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि इस पैकेज को जारी करते समय से बागीचों और बागबानों का ख्याल रखेंगे।
समय पर होंगे पंचायत चुनाव
मुख्यमंत्री ने विधानसभा में यह स्पष्ट किया है कि राज्य में पंचायती राज चुनाव समय पर होंगे। इन्हें टालने की कोई मंशा राज्य सरकार की नहीं है। वह प्रश्नकाल के दौरान विशेष हस्तक्षेप करते हुए सदन में वह जवाब दे रहे थे। कुटलैहड़ से कांग्रेस विधायक विवेक शर्मा के सवाल के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज चुनाव में देरी का कोई सवाल नहीं है। अगले जनवरी माह से पहले यह पक्रिया पूरी हो जाएगी।
परीक्षाएं स्थगित करने पर विचार करेगी सरकार
शिमला — मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्रस्तावित एसीएफ की परीक्षा और पुलिस की डाक्यूूमेंटेशन को फिलहाल स्थगित किया जाएगा इसे लेकर विचार किया जाएगा। इस संबध्ंा में लोक सेवा आयोग से बात करेंगे। इससे पूर्व विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने यह मामला उठाया था। उन्होंने कहा कि मौसम खराब है और सडकें टूटी हुई है। ऐसे में यह बच्चे जो एसीएफ की परीक्षा देना चाहते हैं वो चिंतित हैं। इसलिए खराब मौसम और परिस्थितियों को देखते हुए इसे स्थगित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती की डाक्यूमेंटेेशन भी इन्हीं दिनों में की जानी है जिसे भी स्थगित किया जाए।
सभी मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालेगी सरकार
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मणिमहेश में कुगती के पास जो चार डेडबॉडी पड़ी है। उन्हें वहां से मौसम साफ होने पर निकाला जा सकेगा। एयरफोर्स से भी सहायता मांगी गई है, मगर मौसम खराब होने की वजह से उनकी मदद भी नहीं ले पा रहे हैं। सरकार पूरी तरह से गंभीर है और न केवल मृतकों की पार्थिव देह को वहां से निकाला जाएगा, बल्कि सभी मणिमहेश यात्रियों को सुरक्षित निकालेंगे। उन्होंने कहा कि मौसम साफ होते ही हेलिकॉप्टर के माध्यम से अभियान चलेगा।
सुक्खू का सुझाव, सितंबर में हो मानसून सत्र
शिमला — मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानसून सत्र की समाप्ति पर सदन में सुझाव रखा कि विधानसभा का मानसून सत्र जुलाई या अगस्त महीने में नहीं होना चाहिए, बल्कि इसकी जगह सितंबर महीने में इसका आयोजन हो। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में कई जगहों पर नुकसान होता है और विधायक भी चाहते हैं कि वे लोगों को बीच में रहें। अमूमन बरसात जुलाई-अगस्त में ही होती है, लेकिन इस बार सितंबर में भी भारी बरसात हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आपदा का यह सिलसिला थमने नहीं वाला है और यह आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपदा का दौर चल रहा है, उसे देखते हुए वह केंद्रीय साइंस एंड टेक्रोलॉजी मिनिस्टर से भी दिल्ली में मिलेंगे और इस पर अध्ययन करने के लिए कहा जाएगा। क्योंकि जुलाई-अगस्त में काफी ज्यादा बारिश होती है और आपदा भी इन्हीं महीनों में हो रही है, तो इसे देखते हुए मानसून सत्र सितंबर महीने में होना चाहिए। सीएम ने कहा कि मौजूदा मानसून सत्र इतिहास का चौथा सबसे बड़ा सत्र है। हालांकि वह चाहते थे कि तीन दिन इसे और बढ़ाया जाए, मगर ऐसा नहीं हो सका। उन्होंने पक्ष और विपक्ष के बेहतरीन सुझाव देने पर उनका आभार जताया और कहा कि सरकार इन पर अमल करेगी। सभी सदस्यों ने बेहतर तरीके से अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान नोंकझोंक भी हुई, लेकिन बेहतरीन चर्चा भी हुई और यही स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है।
सियासी रिश्तों की आड़ में गलत काम नहीं होने देंगे
मानसून सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में सुजानपुर से कांग्रेस विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने उनके चुनाव क्षेत्र के एक क्रशर में अवैध खनन का मामला उठाया। जवाब में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राजनीतिक रिश्तों की आड़ में इस तरह के धंधे नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूछताछ चल रही है और वह अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट गए हैं।
बिना वारंट घुसी पुलिस, क्रशर से चोरी की
विधानसभा में नाम लेने पर विधायक आशीष शर्मा ने भी अपनी बात रखनी चाही और स्पीकर ने उन्हें अनुमति दी। आशीष शर्मा ने कहा कि उनका भाई और परिवार राजनीति में आने से पहले इस कारोबार में है। डेढ़ साल से स्टोन क्रशर बंद है। जब वहां पुलिस की टीम आई तो भी जेसीबी के टायर पंक्चर मिले। डीजीपी को शिकायत की है और एएसपी पर चोरी का आरोप लगाया है। वह बिना वारंट के हमारे परिसर में घुसे और फर्जी केस बनाया। यदि हमारा परिवार दोषी होगा तो कोर्ट तय करेगा, सरकार नहीं।
मुख्यमंत्री बोले, जनविरोधी फैसले नहीं ले रही सरकार
मानसून सत्र के आखिरी दिन में सदन में कतिपय माल के वहन पर लाए गए संशोधन विधेयक को मंजूरी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संशोधन इसमें किए जा रहे हैं, वे जनविरोधी नहीं है। इससे पूर्व विधायक त्रिलोक जमवाल ने इसपर आपत्तियां उठाई थीं लेकिन उन आपत्तियों को नहीं माना गया और यह विधेयक पारित हो गया।
सीएम का दावा, सेटेलाइट टेक्रोलॉजी से जुड़ेंगी तहसीलें
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि तहसीलों को सेटेलाइट टेक्रोलॉजी के साथ जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जमीन की रजिस्ट्री और इंतकाल अब घर बैठे हो जाएंगे, जिसके लिए लोगों को न तो तहसीलों के चक्कर काटने पड़ेंगे और न ही पटवारी के पास आना पड़ेगा। अब सरकार ने ’माई डीड’ नाम से ऑनलाइन रजिस्ट्री और इंतकाल की सुविधा दी है। उन्होंने कहा कि अभी इंटरनेट से ऑनलाइन सुविधा जुड़ी है और कहीं बीच में लाइनें न टूट जाएं ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए सेटेलाइट टेक्रोलॉजी से तहसीलों को जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व राजस्व मंत्री की गैरमौजूदगी में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने रजिस्ट्रीकरण हिमाचल प्रदेश संशोधन विधेयक का संख्याक 18 पारित करने के लिए रखा जिसे मंजूरी दे दी गई।
: *Kullu News: ढालपुर में मलबे में दबी महिला, भूस्खलन की चपेट में आने से मौत, मकान को भी नुकसान*
जिला में बारिश और भूस्खलन से तबाही जारी है। मंगलवार सुबह ढालपुर में भूस्खलन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। वहीं घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। कड़ी मशक्त के साथ महिला को पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे के बीच से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेजा। भूस्खलन होने से जैसे ही मलबा घर के ऊपर गिरा, तो क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई। इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी। मौके पर तुरंत पुलिस की टीम पहुंची और रेस्क्यू कार्य आरंभ कर दिया है। ढालपुर में 57 वर्षीय लता देवी मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे के आसपास अपने घर के पिछली तरफ किसी काम से गई थी। इस दौरान भूस्खलन होने से वह मलबे की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई।
एक ग्रामीण ने महिला को बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह भी मलबे की चपेट में आने से घायल हो गया। महिला आंगनबाड़ी में कार्यरत थी। हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाने से हैड कांस्टेबल गोपाल सिंह व गौरव सिंह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बचाव कार्य शुरू किया और महिला को मलबे से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना की पुष्टि एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने की है।
: *पत्नी के इश्क के आगे झुका पति, खुद पहुंचाई प्रेमी के पास, बोला, तलाक भी दे दूंगा, उसकी खुशी में ही मेरी खुशी*
प्रेम में त्याग एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेम के आगे न केवल हार मानी, बल्कि उसे उसकी खुशी के लिए प्रेमी के हवाले कर दिया। यह कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं, जहां प्यार, त्याग और समझौते की भावना एक साथ देखने को मिली। पति ने न केवल अपनी पत्नी को प्रेमी के पास भेजा, बल्कि यह भी कहा कि वह तलाक देने को तैयार है, ताकि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुशी से जीवन बिता सके। एक 28 वर्षीय महिला, जो दो बेटियों की मां है, अपने 23 वर्षीय प्रेमी के प्यार में इस कद्र डूब गई कि उसने अपने परिवार, पति और बच्चों तक को भुला दिया। महिला की प्रेम कहानी की शुरुआत सोशल मीडिया से हुई। फिर एक मुलाकात ने धीरे-धीरे प्यार का रूप ले लिया। यह प्यार इतना गहरा हुआ कि महिला ने अपने पति और बच्चों को छोडऩे का फैसला कर लिया। उसने खाना-पीना तक छोड़ दिया और बस अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद ठान ली।
पति ने शुरू में अपनी पत्नी को समझाने की हरसंभव कोशिश की। उसने प्यार, परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियों का हवाला दिया, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं हुआ। उसका प्रेमी, जो उम्र में उससे छोटा था, उसके दिलो-दिमाग पर इस कद्र छा हुआ थ कि वह किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थी। एक महीने तक खाना-पीना छोडऩे के बाद उसकी हालत बिगडऩे लगी। पति, जो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था, उसकी यह हालत देखकर टूट गया। आखिरकार, उसने एक ऐसा कदम उठाया, जो समाज में शायद ही कोई पति उठाने की हिम्मत करे। पति अपनी पत्नी को लेकर महिला थाने पहुंच गया। वहां उसने प्रेमी को भी बुलवाया और पुलिस के सामने अपनी पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया। उसने कहा कि उसकी पत्नी की खुशी में ही उसकी खुशी है। अगर वह उसके साथ नहीं रहना चाहती, तो वह उसे तलाक देने को तैयार है। यह सुनकर थाने में मौजूद लोग अवाक रह गए। महिला थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी इस मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी नहीं मानी। महिला थाना प्रभारी तनुजा ने बताया कि उन्होंने दोनों की काउंसिलिंग भी की, लेकिन पत्नी प्रेमी को छोडऩे के लिए तैयार नहीं थी।
: *वेनेजुएला-अमरीका में बढ़ा युद्ध का खतरा, राष्ट्रपति मादुरो की चेतावनी, यूएस ने हमला किया, तो होगा सशस्त्र संघर्ष*
अमरीका के हमले की आशंका के बीच वेनेजुएला ने अपनी सीमा पर भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती कर दी है और देशभर के युवाओं से मिलिशिया में शामिल होने का आह्वान किया है। वेनेजुएला ने यह कदम उस वक्त उठाए हैं, जब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला की तरफ युद्धपोत, पनडुब्बियों और सैन्य टुकडिय़ों को जाने का आदेश दिया है। इसी बीच वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने चेतावनी दी है कि अगर कैरिबियन सागर में अमरीकी सेना उनके देश पर हमला करती है, तो वह अपने देश को ‘हथियारों से लैस गणराज्य’ के रूप में घोषणा कर देंगे। राष्ट्रपति मादुरो ने दावा किया है कि अमरीका ने 1,200 मिसाइलों से लैस आठ अमरीकी सैन्य युद्धपोत उनकी देश से सटी सीमा के पास उतारे हैं, जो उनके देश के लिए खतरा हैं। उन्होंने इसे एक पूरी तरह से आपराधिक कृत्य बताया है और और इसे क्षेत्र के लिए इस सदी का सबसे बड़ा खतरा करार दिया है।
हालांकि जियो-पॉलिटिकल जानकारों का कहना है कि अमरीका हमला करने के लिए बहाने की तलाश कर रहा है और मादक पदार्थ की तस्करी रोकने का आधार बनाकर वेनेजुएला पर हमला कर सकता है। मादुरो ने इस सैन्य तैनाती के बारे में कहा कि इस अत्यधिक सैन्य दबाव के मद्देनजर हमने अपने देश की रक्षा के लिए अधिकतम तैयारी की घोषणा की है। उन्होंने अमरीकी तैनाती को अत्यधिक अनुचित, अनैतिक और पूरी तरह से आपराधिक और खूनी खतरा बताया है। दरअसल, अमरीका ने ड्रग कारटेल पर काबू पाने के लिए कैरिबाई सागर में न सिर्फ युद्धपोत का बेड़ा उतार रखा है बल्कि हजारों सैनिक भी तैनात कर रखे हैं।
: *पंजाब में बाढ़ का कहर, चारों ओर सैलाब ही सैलाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा में बिगड़े हालात*
देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश बनी आफत, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हरियाणा में बिगड़े हालात
देश के कई राज्यों में मानसून की बारिश आफत बनी है। लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली समेत उत्तर भारत में बारिश का दौर जारी है। पंजाब में बाढ़ और बारिश के कारण भारी तबाही हुई है। सतलुज और रावी नदियों में आई बाढ़ की वजह से 12 जिले प्रभावित हैं। राज्य के 1300 से ज्यादा गांवों के 2.56 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। गुरदासपुर (323 गांव), कपूरथला (107), फिरोजपुर (101), पठानकोट (89), होशियारपुर (85), मुक्तसर (64), फाजिल्का (52), तरन तारन (45), मोगा (35), संगरूर और बरनाला (22-22 गांव) 1312 गांव प्रभावित हुए हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत अभियान चलाया जा रहा है।
उत्तराखंड में भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलबा आने से मार्ग बाधित है। रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में लगातार चार दिन से कनेक्टिविटी ठप है। चारधाम और हेमकुंड साहिब यात्रा पांच सितंबर तक स्थगित कर दी गई है। हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-10 में मंगलवार को सडक़ पर पानी भरने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। फरीदाबाद में नेशनल हाईवे पर बल्लभगढ़ फ्लाइओवर के पास कई फुट तक पानी भरने लंबा जाम लग गया।
तेज बारिश से चिनाब उफान पर
जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। जम्मू-कश्मीर में अगस्त में 73 फीसदी अधिक बारिश, लद्दाख में 930 फीसदी सामान्य से ऊपर बारिश दर्ज की गई है। तेज बारिश के कारण जम्मू में चिनाब नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को रियासी के सलाल डैम के सभी गेट खोले गए। भारी बारिश के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन फ्लाईओवर में दरारें पड़ गईं। अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण राजमार्ग के कई हिस्सों में पत्थर गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, कॉलोनियां खाली करवाईं
दिल्ली-एनसीआर भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली में यमुना नदी के खतरे के निशान को पार करने के बाद मंगलवार को ट्रांस-यमुना क्षेत्र की कई कॉलोनियों में चार से पांच फुट तक पानी घुस गया। यमुना नदी के किनारे बसा यमुना बाजार इलाका बाढ़ के हालात से जूझ रहा है। बाढ़ के हालत के बीच कई कॉलोनियों को खाली करवा दिया गया है। आगरा में यमुना एक बार फिर उफान पर है। नदी पानी ताजमहल की बाउंड्री तक पहुंच गया है।
: *पालमपुर के राजीव सिंह को 77 किमी सूर्या स्पीति अल्ट्रा मैराथन में रजत पदक*
भारतीय सेना के नायक राजीव सिंह ने सूर्या स्पीति अल्ट्रा मैराथन (77 किलोमीटर) में दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। यह विश्वस्तरीय प्रतियोगिता भारतीय सेना द्वारा 15000 फुट की ऊंचाई पर आयोजित की गई थी, जिसे भारत की सबसे कठिन मैराथनों में गिना जाता है। मैराथन का शुभारंभ ऐतिहासिक कुंजुम ला दर्रे से हुआ और समापन बिंदु स्पीति की उपमंडलीय मुख्यालय काजा में रहा। इसमें देश-विदेश के कई नामी अंतरराष्ट्रीय धावकों ने भाग लिया। हिमाचल के पालमपुर उपमंडल की खलेट पंचायत निवासी नायक राजीव सिंह (19 डोगरा यूनिट) ने हिमालय की ऊंची-नीची चोटियों को पार करते हुए मंजिल छू ली।
खास बात यह रही कि उन्होंने इस दौरान पिछले वर्ष का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। नायक राजीव सिंह के पिता पूर्व सैनिक करण सिंह तथा माता सुरिंदर कौर ने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर मध्य कमान के जीओसी-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेन गुप्ता ने नायक राजीव सिंह को सम्मानित किया।
: *प्रसार भारती में मीडिया वालों के लिए नौकरी, ऐसे करें अप्लाई*
अगर आप मीडिया में हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपके लिए प्रसार भारती में नौकरी लेने का बढिय़ा मौका आ गया है। प्रसार भारती ने न्यूज सर्विस डिवीजन (एनएसडी) में कॉपी एडिटर, एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव, गेस्ट कॉर्डिनेटर, न्यूज रीडर, न्यूजरीडर कम ट्रांसलेटर की नई वैकेंसी निकाली है। इस भर्ती के तहत 107 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार चार सितंबर 2025 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इस सरकारी भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। किसी भी विषय में ग्रेजुएट एंड डिग्री/ डिप्लोमा साउंड/वीडियो एडिटिंग/जर्नलिज्म की डिग्री इंग्लिश/पीजी जर्नलिज्म की डिग्री/ हिंदी में जर्नलिज्म की डिग्री होनी चाहिए। इसके आलावा दो साल से ज्यादा (प्रिंट/टीवी/ रेडियो/डिजिटल/रेडियो) में काम का अनुभव भी होना चाहिए।
आयु सीमा
पद के मुताबिक 35 वर्ष-40 वर्ष से कम उम्र के अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
पद के मुताबिक 30,000 रुपए से लेकर 40,000 रुपए सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया
प्रसार भारती इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए टेस्ट/इंटरव्यू आयोजित कर सकता है।
भर्ती का मोड
कॉन्ट्रेक्चुअल
ऐसे अप्लाई करें
फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद संबंधित भर्ती पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
एप्लीकेशन फॉर्म खुलते ही अभ्यर्थियों को मांगी गई जानकारी भरनी होंगी।
अपना नाम, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, आदि की जानकारी भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड कर दें।
फॉर्म को फाइनली सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।
वैकेंसी डिटेल
पद का नाम वैकेंसी
असिस्टेंट एवी एडिटर 15
कॉपी एडिटर 18
कॉपी एडिटर (हिंदी) 13
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (इंग्लिश) 05
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (हिंदी)
(डिजिटल प्लेटफॉर्म एंड सोशल मीडिया) 03
गेस्ट कॉ-ऑर्डिनेटर 02
न्यूज रीडर (इंग्लिश) 11
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (हिंदी) 14
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (संस्कृत) 03
न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर (उर्दू) 08
रिपोर्टर (बिजनेस) 02
रिपोर्टर (इंग्लिश) 08
रिपोर्टर (लीगल) 03
रिपोर्टर (स्पोट्र्स) 02
: *डिप्लोमा पूरा करने का मौका, तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 2007 से 17 तक के छात्रों को दिया चांस*
प्रदेश में वर्ष 2007 से लेकर 2017 तक के बहुतकनीकी छात्रों को अपने अधूरे डिप्लोमा पूरे करने का मौका प्रदान किया जा रहा है। अधूरे रह गए अध्ययन को पूरा करने के लिए इसी शैक्षणिक सत्र के तहत नवंबर-दिसंबर में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने उन छात्र-छात्राओं को बड़ा अवसर प्रदान किया है, जिन्होंने किसी कारणवश अपने डिप्लोमा को निर्धारित समयावधि में पूर्ण नहीं किया है। बोर्ड ने विशेष निर्णय लेते हुए स्पष्ट किया है कि पांच वर्षीय पाठ्यक्रम नॉमनकलेचर यानी एन-2007, एन-2012 और एन-2017 के छात्र-छात्राओं को आगामी नवंबर-दिसंबर 2025 परीक्षा सत्र में अंतिम मौका दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड सचिव अशोक पाठक ने बताया कि इस विशेष अवसर के लिए छात्रों से 2500 रुपए प्रति सेमेस्टर परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। एन-2007 व एन-2012 पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए परीक्षा फार्म ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
इन्हें पहली अक्तबर, 2025 तक बिना विलंब शुल्क भरा जा सकेगा। इसके बाद दो अक्तूबर, 2025 से लेकर परीक्षा आरंभ होने से दस दिन पूर्व तक फार्म भरने पर 2500 रुपए प्रति सेमेस्टर अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा। सचिव अशोक पाठक ने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परीक्षा फार्म केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे। छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी से फॉर्म भर सकते हैं। किसी भी समस्या की स्थिति में वह मेल या नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
: *किसी परिवार को भूखा नहीं रहने देंगे, विधानसभा में बोले सीएम सुक्खू, चुराह के हर इलाके में होगी राशन की सप्लाई*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में राशन की कमी पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर सडक़ों की बहाली और लोगों को राशन पहुंचाने को सरकार त्वरित कदम उठाएगी, किसी भी परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। सदन में शून्यकाल के दौरान विधायक हंसराज ने अपने इलाके में हो रही है राशन की कमी का जिक्र किया और कुछ स्थानों को गिनाया। उन्होंने कहा कि भरमौर के कुछ इलाकों जैसे होली व कुगती में राशन की समस्या हो गई है और इसी महीने इस पूरे क्षेत्र में राशन की सप्लाई होनी जरूरी है।
उन्होंने चंबा-पांगी-तीसा सडक़ को बहाल करने की मांग उठाई। देवीकोठी व कलेहड़ की चार पंचायतों में राशन नहीं होने का जिक्र किया। साथ ही देहरा व चांजू में भी राशन की कमी बताई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भी अपनी टीमें बनाई हैं, जो राशन वितरित करेंगी। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों की मदद करेगी।
जोगिंद्रनगर के टैक्सी चालक के हत्यारे गिरफ्त में
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि मोहाली में हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर के रहने वाले एक टैक्सी चालक की हत्या कर दी गई है। विधायक प्रकाश राणा ने इसका मामला उठाया था, जिसपर पंजाब के डीजीपी ने हिमाचल के डीजीपी को यह जानकारी दी है। बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के रहने वाले तीन आरोपियों ने इस टैक्सी चालक की हत्या कर दी है और पंजाब पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है।
पंडोह में गिरी गाड़ी, चालक की तलाश जारी
मुख्यमंत्री सुक्खू ने नालागढ़ के विधायक हरदीप बावा द्वारा उठाए मामले में कहा कि पंडोह डैम के पाए एक पिकअप गाडी डूब गई थी, जिसमें चालक भी था, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। इससे पूर्व हरदीप बावा ने बताया कि कुल्लू से यह वाहन चालक जिसका नाम युसूफ खान है, वह सेब लेकर चंडीगढ़ के लिए लिए निकला था मगर पंडोह डैम के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
मुख्यमंत्री बोले, नगरोटा में भी देंगे आपदा राहत
मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि नगरोटा बगंवा क्षेत्र में भी भारी नुकसान हुआ है। सरकार जहां पर भी नुकसान हुआ है वहां सभी प्रभावितों को मुआवजा देगी। सभी को राहत पहुंचाई जाएगी। यह मामला सदन में विधायक आर एस बाली ने उठाया था जिनका कहना था कि उनके एरिया में भी काफी ज्यादा नुकसान बारिश की वजह से हुआ है।
सीएम का आश्वासन, नहीं होने देंगे घरों को नुकसान
विधायक सुखराम चौधरी द्वारा खारा का नाला इलाके को लेकर उठाए मामले पर सीएम ने कहा कि किसी के भी घर को नुकसान नहीं होने देंगे। जिलाधीश को इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे कि यदि नाले को खाली करके सिल्ट निकाली जाए और इससे आसपास के घरों को बचाया जा सकता है तो इसपर तुरंत कदम उठाए। सुखराम चौधरी ने कहा कि इस नाले की डी-सिल्टिंग होनी चाहिए
जलशक्ति विभाग की नीति में होगा परिवर्तन
उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि सरकार व जल शक्ति विभाग जल्दी ही अपनी नीति में परिवर्तन करेंगे। आज बहुत जरूरी हो गया है कि जो पेयजल स्कीमें खड्डों के बीच में बनी हुई हैं, उनको पानी से दूर ले जाया जाए। ऐसे में नीति में बदलाव किया जाएगा वह विधायक सुखराम चौधरी द्वारा उठाए मामले पर जवाब दे रहे थे।
जहां डीजल खर्च नहीं निकलता, वहां बहाल नहीं होंगे रूट
उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने कहा कि जिन बस रूटों पर बसों में डीजल का भी खर्चा नहीं निकलता, उन रूटों को बहाल नहीं किया जाएगा। कम से कम इतना पैसा तो बसों की एवज में मिलना चाहिए। विधायक रणधीर शर्मा द्वारा उठाए मामले पर मुकेश ने कहा कि ऐसे कई रूट आइडेंटिफाई किए गए है। मगर जिन रूटों पर स्कूली बच्चों या कॉलेज के छात्रों को बस नहीं मिल पा रही है उनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी।
एचआरटीसी दे रही फ्री सेवाएं, निकाले जाएंगे यात्री
उपमुख्यमंत्री मुकेश अगिनहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी लगातार अपनी सेवाएं प्रदान कर रहीहै। कल शाम तक 5417 मणिमहेश यात्रियों को वहां से एचआरटीसी ने मुफत में निकाला है। इसके लिए एचआरटीसी कोई पैसा नहीं ले रही है। एक बस में चालक व परिचालक को सूचना नहीं मिल पाई थी उसमें पैसे लिए गए और यदि कोई चाहे तो उनसे रिफंड ले सकते हैं। जब तक यात्री वहां से नहीं निकल जाते तब तक मुफत सुविधा देंगे।
बिलासपुर सदर में शामिल हों पटवार सर्किल
श्रीनयनादेवीजी के विधायक रणधीर शर्मा ने सदन में अपने इलाके के आठ पटवार सर्किल का मामला उठाया और कहा कि जबरन उनको बिलासपुर सदर तहसील से बदलकर नम्होल में डाल दिया गया, जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई, मगर यहां के लोग वहां नहीं जाना चाहते,ऐसे में सरकार दनको वापस बिलासपुर सदर तहसील का हिस्सा बनाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने संबंधित विभाग को मामला भेजने की बात कही।
रत्ती अस्पताल भवन बदहाल, मरीजों पर टपक रहा पानी
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सदन में अपने विधानसभा क्षेत्र के रत्ती अस्पताल की दयनीय स्थिति की जानकारी देते हुए कहा कि यह भवन खतरे में है और यहां मरीजों पर भी पानी टपक रहा है। रिवालसर सिविल अस्पताल में भी उपकरण नहीं हैं, जबकि इसे 50 बिस्तरों वाला किया गया है। इसी तरह से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में दो साल बाद भी एमआरआई मशीन नहीं लगी है।
सभी लोगों को मिले जमीन का अधिकार
विधायक बिक्रम सिंह ने डाडासीबा रियासत के समय में राजा की जमीन पर काश्त करने वाले लोगों का मामला उठाते हुए कहा कि कुछ को तो अदालत से जमीन का अधिकार मिल गया है, मगर सभी को यह अधिकार नहीं मिल पाया है। इसलिए सरकार शेष बचे वंचितों को भी जमीन का अधिकार दिलाए।
चौपाल में बिजली बंद, टूर्नामेंट भी स्थगित होने चाहिए
विधायक बलबीर सिह वर्मा ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई करने वाली 66 केवी की लाइन टूट गई है, जिसके चलते सोमवार से पूरे चौपाल क्षेत्र में अंधेरा पसरा हुआ है। यह मामला उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के टूर्नामेंट लग रहे हैं, जिनको स्थगित किया जाना चाहिए। इसपर शिक्षा मंत्री ने बताया कि टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं वहीं बिजली बोर्ड को बिजली व्यवस्था बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।
बंजार के गांवों में नहीं है राशन, मदद करे सरकार
बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में राशन की व्यवस्था करें, क्योंकि यहां पर कई इलाकों में स्थिति खराब हो चुकी है। उन्होंने सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुशैणी को लेकर कहा कि यह खतरे की जद में है। बच्चों पर खतरा मंडरा रहा है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसका तुरंत संज्ञान लिया जाएगा।
गोहर अस्पताल में स्टाफ नहीं, लोगों को हो रही दिक्कत
नाचन के विधायक विनोद कुमार ने गोहर सिविल अस्पताल को लेकर कहा कि इसे दो साल पहले आदर्श स्वास्थ्य संस्थान घोषित तो कर दिया गया मगर अभी तक यहां पर न तो डाक्टर उस तरह से हैं और न ही स्टाफ। यहां पर सफाई कर्मचारी भी मात्र एक महिला है और हालत खराब है। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल अब केवल रेफरल अस्पताल बनकर रह गया है, जहां पर सरकार सुविधाएं प्रदान करे।
घर बचाने को तिरपाल मुहैया करवाए सरकार
विधायक त्रिलोक जम्वाल ने विधानसभा में बिलासपुर में आपदा से हुए नुकसान का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा लोगों को तिरपाल भी नहीं दिए जा रहे हैं। इस पर सीएम सुखविंदर सिंह ने कहा कि डीसी को शक्तियां दे दी गई हैं और उनको निर्देश भी दे दिए जाएंगे। तिरपाल या अन्य किसी चीज की कमी नहीं है। लिहाजा विधायक डीसी से बात करें। सरकार सभी प्रभावितों की हरसंभव सहायता कर रही है।
: *Himachal Monsoon : बंगाणा में जमीन धंसने से 70 मीटर खिसक गए तीन मकान*
बघ्योड़ में बरपा कुदरत का कहर, तीन परिवारों से छीनी छत्त
बंगाणा उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत थहड़ा के गांव घ्योड़ में लगातार खिसक रही जमीन के चलते तीन भाइयों के आशियाने उजड़ गए। मंगलवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने सभी को उस समय झकझोर कर रख दिया, जब जमीन खिसकी तो तीन मकान 70 मीटर दूर पहुंच गए। हादसे में तीनों मकान जमींदोज हो गए है। अपना सब कुछ खो चुके तीनों परिवार भृर्तहरि मंदिर में शरण लिए हुए हैं। घ्योड़ गांव में प्रशासन द्वारा गत सोमवार को ही तीन सगे भाइयों पिंकी देवी पत्नि गुरबख्श सिंह, तरसेम राम पुत्र संत राम व जगदीश राम पुत्र संत राम के घरों को खतरा देखते हुए यहां से भृर्तहरि मंदिर में शिफ्ट कर दिया था। तीनों भाइयों का घरेलू सामान एक भाई के सुरक्षित कमरे में रखा गया था। मंगलवार सुबह तीनों परिवारों पर ऐसी आफ्त आई की तीनों मकान एक साथ खिसक कई मीटर दूर जा पहुंचे और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उक्त तीनों मकानों के साथ-साथ सोनी, रामपपाल सहित अन्य मकान भी खतरे की जद में आ चुके हैं।
घरवासड़ा में जमीन धंसी, मकानों में दरारें
यहीं नहीं, सोलहसिंगीधार की पहाड़ी पर बसे घ्योड़ व घरवासड़ा गांव में कृषि योग्य कई कनाल भूमि दरक गई हैं। तीन मकान तो ध्वस्त हो गए है अब दर्जनों अन्य घरों पर भी खतरा मंडराया हुआ है। अन्य घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ चुकी हैं, जो कि कभी भी जमींदोज हो सकते हैं। ऐसे में प्रशासन ने इन लोगों को शरण देने के लिए वन विभाग के रेस्ट हाउस व हाई स्कूल में प्रबंध किए हुए हैं।
प्रशासन ने लिया जायजा
एसडीएम बंगाणा, तहसीलदार व पटवारी ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। प्रभावित परिवारों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया गया है। राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ प्रशासन ने गांव के अन्य घरों को भी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है।
सरकार से मदद की फरियाद
मोमन्यार वार्ड से जिला परिषद सदस्य कृष्णपाल शर्मा ने कहा कि घ्योड़ में जमीन खिसकने से पिंकी देवी, तरसेम व जगदीश के मकान क्षतिग्रस्त हुए है। पीडि़तों के पास कुछ भी नहीं बचा है। प्रशासन व सरकार पीडि़तों को हर संभव मदद मुहैया करवाएं।
: *शाहनहर के पांच करोड़ बहा ले गई ब्यास, BBMB की अनदेखी पड़ रही भारी, किसानों की बढ़ी टेंशन*
बीबीएमबी की अनदेखी पड़ रही भारी; पौंग डैम से छोड़े पानी से नुकसान, किसानों की बढ़ी टेंशन
बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) द्वारा पिछले लगभग एक माह से लगातार पौंग बांध से ब्यास दरिया में छोड़े जा रहे अतिरिक्त पानी ने प्रदेश की एकमात्र नहर सिंचाई योजना शाहनहर को एक बार फिर संकट में डाल दिया है। इस परियोजना का अस्तित्व बार-बार प्रश्न चिह्नों में घिरता जा रहा है। पिछले वर्ष 2023 की भीषण बाढ़ के दौरान शाह नहर को लगभग चार करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचा था। विभाग ने शाहनहर को फिर सुचारू बनाने के लिए टेंडर लगाकर इसे मरम्मत करवाकर किसी तरह इसे बहाल करने की कोशिश की थी और किसानों की उम्मीदें एक बार फिर से जगी थीं, लेकिन इस वर्ष की बाढ़ में नहर की स्थिति और खराब हो गई है। जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता (नार्थ जोन) धर्मशाला दीपक गर्ग ने बताया कि इस
बार भी पौंग बांध में आई बाढ़ से शाहनहर को लगभग पांच करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।
शाहनहर का अस्तित्व खतरे में
विशेषज्ञों का मानना है कि पौंग बांध से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की दीर्घकालिक और वैज्ञानिक योजना नहीं बन पाई है। उनका कहना है कि अगर पानी के प्रबंधन को लेकर बीबीएमबी और सरकार ने मिलकर कोई ठोस नीति नहीं बनाई, तो आने वाले वर्षों में शाहनहर का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।
हर साल करोड़ों रुपए खर्च
लोगों की चिंता केवल फसलों तक सीमित नहीं है। शाहनहर की दुर्दशा से प्रदेश की सिंचाई व्यवस्था का भविष्य ही संकट में है। सवाल यह उठता है कि जब हर साल करोड़ों रुपए मरम्मत पर खर्च किए जाते हैं, तब भी कोई स्थायी समाधान क्यों नहीं निकलता।
बीबीएमबी-सरकार से फरियाद
किसानों ने सरकार और बीबीएमबी से मांग की है कि शाहनहर को बचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और स्थायी सुरक्षा तंत्र तैयार किया जाए। वरना आने वाले समय में यह परियोजना सिर्फ इतिहास के पन्नों तक सिमट जाएगी।
: *नौणी-नम्होल फोरलेन से जुड़ेगा एम्स, बिलासपुर प्रशासन ने एनएचएआई अधिकारियों के साथ बैठक*
उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां नौणी-नम्होल फोरलेन सडक़ निर्माण को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में फोरलेन से एम्स परिसर को जोडऩे तथा फोरलेन सडक़ निर्माण से जुड़े अन्य मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस मौके पर उपायुक्त ने एनएचएआई के अधिकारियों को नौणी-नम्होल फोरलेन सडक़ से एम्स परिसर से बेहतर और सुरक्षित कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल परिसर में आने वाले मरीजों को सुविधा मिलेगी, बल्कि संस्थान के विद्यार्थियों एव शिक्षकों को भी इसका बेहतर एवं सुरक्षित लाभ सुनिश्चित हो सके।
बैठक में एम्स के अधिकारियों ने भी एनएचएआई को फोरलेन से जोडऩे को लेकर कई अहम सुझाव दिए, जिस पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया कि संस्थान की वर्तमान व भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए परिसर कनेक्टिविटी को लेकर कदम उठाया जाएगा। इस बैठक में एसडीएम सदर डा. राजदीप सिंह, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हमीरपुर विक्रम मीणा, मैनेजर तकनीकी भूपिंद्र सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर गाबर कवि राज, टीम लीडर चैतन्य, एम्स संस्थान के अधिकारियों सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
: *ऑनलाइन ट्रेडिंग में गंवाए एक करोड़, धर्मशाला के दाड़ी के पूर्व बैंक अधिकारी को शातिरों ने लगाया चूना, छानबीन शुरू*
जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते दाड़ी के पूर्व बैंक अधिकारी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुना पैसे कमाने के चक्कर में एक करोड़ रुपए लूटा दिए हैं। इससे पहले भी पूर्व अधिकारी की ओर से ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा लगाया था, जबकि इस बार ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर पूर्व अधिकारी को बड़ी चपत लगी है। साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन शातिरों ने स्ट्राक ट्रेडिंग पर लाभांश का प्रलोभन देकर दाड़ी के एक सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को करीब एक करोड़ का चूना लगाया है। इस संदर्भ में साइबर थाना द्वारा संबंधित व्यक्ति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। उक्त व्यक्ति पहले भी स्ट्रॉक ट्रेडिंग करता था, जबकि बीते माह ही उसे व्हाटसऐप पर फोन आया, जिसमें उसे स्ट्रॉक ट्रेडिंग पर अधिक लाभांश कमाने का प्रलोभन दिया गया। इसके बाद शातिरों ने व्हाटसऐप पर लिंक भेजा। पहले इस फेक प्लेटफार्म पर डेढ़ लाख रुपए का लाभ मिलने की जानकारी मिली। इसके बाद संबंधित अधिकारी ने एक माह में ही करीब 14-15 ट्रांजेक्शन करते हुए करीब एक करोड़ की राशि इस फेक प्लेटफार्म पर लगा दी।
जिसके बाद उसे यहां प्लेटफार्म पर लाभ दिखता रहा। बताया जा रहा है कि इस ट्रेडिंग के तहत ठगी के शिकार हुए अधिकारी ने अपने दोस्त से भी करीब 12 लाख रुपए की राशि ली थी। उक्त पीडि़त ने जब पैसे निकालने चाहे तो 25 लाख रुपए की राशि टैक्स के रूप में भुगतान करने की बात कही गई। इस पर प्रभावित व्यक्ति ने उन्हें यह 25 लाख की राशि लाभांश की राशि में से काटने को कहा, जिसको लेकर शातिरों द्वारा उसे सीधे तौर पर यह टैक्स की राशि अलग से देने की बात कही गई। उसके बाद सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का आभास हुआ साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के एडिशनल एसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक करोड़ की ठगी से संबंधित शिकायत मिली है। इस मामले में साइबर थाना धर्मशाला द्वारा शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
: *विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेष अधिकार हनन का नोटिस*
कांग्रेस के आठ विधायकों ने स्पीकर को सौंपी शिकायत
कांग्रेस विधायकों ने भाजपा विधायक सुधीर शर्मा के खिलाफ विशेष अधिकार हनन की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष को दी है। विधानसभा सचिव ने यह शिकायत उप सचिव विधायक को मार्क कर दी है। नोटिस में कांग्रेस के आठ विधायकों रामकुमार, हरदीप सिंह बावा, सुरेश कुमार, कैप्टन रंजीत सिंह राणा, विवेक शर्मा, मोहनलाल ब्राक्टा, संजय रतन और मलेंद्र राजन के हस्ताक्षर हैं। नियम 75 के तहत दिए गए इस नोटिस में कहा गया है कि भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने के उद्देश्य से ब्राह्मण प्रचार किया।
गंभीर तथ्य यह है कि अध्यक्ष ने अभी निर्णय भी नहीं लिया था, उससे पूर्व ही सुधीर शर्मा ने अपनी शिकायत को सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया। यह आचरण न केवल सदन की मर्यादा और अध्यक्ष की संवैधानिक स्थिति का उल्लंघन है, बल्कि यह मुख्यमंत्री की गरिमा एवं प्रतिष्ठा को जानबूझकर आहत करने का प्रयास भी है।
: *हिमाचल के पूर्व DGP आईडी भंडारी का निधन, IGMC में ली अंतिम सांस, CM ने जताया शोक*
हिमाचल प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक आई. डी. भंडारी का निधन हो गया है। शिमला के आईजीएमसी में निमोनिया के बाद हार्ट अटैक से उनका देहांत हो गया। 1982 बैच के पूर्व आईपीएस अधिकारी भंडारी 2013 में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी रहे थे। हालांकि उनका कार्यालय कुछ महीनों तक का ही रहा था। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आईडी. भंडारी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आई.डी. भंडारी ने राज्य पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी लगन और निष्ठा से किया। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
: *हिमाचल में जारी है बारिश का कहर : इन जिलों में बुधवार को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान*
चार जिलों में रेड अलर्ट छह जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
आज कांगड़ा, सोलन, शिमला सिरमौर, बिलासपुर और कुल्लू जिला में स्कूल पूरी तरह बंद
ऊना के बंगाणा और किन्नौर के निचार उपमंडल में भी बच्चों के लिए छुट्टी
मौसम विभाग ने मंगलवार शाम को पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि अगले 18 घंटे प्रदेश के चार जिलों के लिए भारी हैं। चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में रेड अलर्ट रहेगा, जहां पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। भारी बारिश की चेतावनी के बीच सोलन, शिमला, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू जिला में स्कूलों में बुधवार को छुट्टी रहेगी। वहीं, ऊना के बंगाणा और किन्नौर के निचार ब्लॉक में भी सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। चंबा और लाहुल में पहले से ही स्कूल बंद हैं। हालांकि चारों जिलों में रेड अलर्ट बुधवार सुबह तक के लिए ही है, लेकिन दोपहर को भी राहत नहीं मिलने वाली है और तब ऑरेंज अलर्ट रहेगा। बुधवार को किन्नौर में भी ऑरेंज अलर्ट रहेगा, वहीं ऊना व बिलासपुर के लिए यलो अलर्ट दिया गया है।
राज्य के शेष जिलों में हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। भारी बारिश के अलर्ट के बीच कुल्लू जिला में तीन और चार सितंबर को भी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई है। राजधानी शिमला में 62.0 मिलीमीटर बारिश आंकी गई है। इसके अलावा धर्मशाला में 69.0, नाहन में 60.1, पालमपुर में 60.0, नारकंडा में 40.0, सराहन में 45.5, और कांगड़ा में 40.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा भी प्रदेश के अन्य जिलों में भी कई स्थानों पर हल्की बारिश आंकी गई है।
: पालमपुर - पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश की महा आपदा की खबरें पढ़ कर आहत हो जाता हूं, आंखें सजल हो जाती है और आंखों के सामने अन्धेरा छा जाता है। दुर्भाग्य यह है कि आपदा दिन प्रतिदिन भयंकर से और अधिक भयंकर होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने इस सम्बंध में आदरणीय प्रधानमंत्री जी को एक पत्र लिखा था। मैंने लिखा कि एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के पास लावारिस लोगों का 2 लाख करोड़ रू0 पड़ा है। मैंने सभी बैंकों और एलआईसी की पूरी सूची समेत प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा था। यह 2 लाख करोड़ रू0 उन लोगों का है जो पैसा जमा करवा कर मर गये उनका कोई कानूनी वारिस नही था। यह सारा धन देष का है। परलोक से कभी कोई वारिस यह धन लेने के लिए नही आयेगा।
षान्ता कुमार ने कहा मैंने उसी पत्र में आग्रह किया था कि इस धन का प्रयोग राश्ट्रीय आपदा में किया जाए और हिमाचल की इस आपदा को राश्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए।
उन्होंने इस सम्बंध में आज केन्द्र के आदरणीय मंत्री सर्व श्री अमित शाह, गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री, श्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन मंत्री, श्री जगत प्रकाश नडडा, स्वास्थ्य मंत्री और वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीथारमण जी को इसी आग्रह से एक पत्र लिखा है। वे सभी प्रधानमंत्री जी को मिल कर इस सम्बंध में आग्रह करें और यह निर्णय करवायें।
शांता कुमार ने इसी सम्बंध में हिमाचल प्रदेश के सभी सात सांसदों को भी पत्र लिख कर आग्रह किया है कि वे भी इक्कठे होकर प्रधानमंत्री महोदय जी को मिले और यह निर्णय करवाने की कोशिश करे। इस 2 लाख करोड़ रू0 में से अतिशीघ्र 5 हजार करोड़ रू0 हिमाचल को आपदा राहत के लिए मिलना चाहिए।
: चंबा,हत्या के आरोपी को मुंबई से खींच लाई पुलिस
पुलिस ने आरोपी को जुवनाइल कोर्ट चंबा में किया पेश, 14 दिन की हिरासत में भेजा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

