*विद्यार्थियों को रिवैल्युएशन व रिचेकिंग फॉर्म भरने में बहुत परेशानी आ रही थी इसका कारण शिक्षा बोर्ड की साइट का सर्वर डाउन होना था। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नेगी की बात शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ विशाल शर्मा से हुई तथा इस बात पर सहमति बन गई है की रिचेकिंग व रिवैल्यूएशन के फॉर्म भरने की तिथि 5 जून तक बढ़ा दी जाएगी।*
: *हिमाचल की सुक्खू सरकार लेगी 800 करोड़ रुपये का ऋण, अधिसूचना जारी*
*कर्ज के बोझ के तले दबी हिमाचल सरकार 800 करोड़ रुपये का ऋण लेगी। 3 जून को यह धनराशि सरकार के खाते में आ जाएगी। पढ़ें पूरी खबर...*
हिमाचल प्रदेश सरकार 800 करोड़ रुपये का ऋण लेगी। शुक्रवार को राजपत्र में वित्त विभाग की ओर से इस बाबत अधिसूचना जारी की गई है। तीन जून को यह धनराशि सरकार के खाते में आ जाएगी। 20 वर्ष के लिए यह ऋण लिया जा रहा है। राज्य सरकार चार जून 2045 तक यह ऋण चुकाएगी। ऋण लेने के लिए तर्क दिया गया है कि विकासात्मक कार्यों पर इसे खर्च किया जाएगा। राज्य के कर्मचारियों के वेतन व पेंशन के भुगतान के बाद कोषागार के बैलेंस के लिए अतिरिक्त ऋण की व्यवस्था करनी पड़ रही है।
: *विद्यार्थियों को रिवैल्युएशन व रिचेकिंग फॉर्म भरने में बहुत परेशानी आ रही थी इसका कारण शिक्षा बोर्ड की साइट का सर्वर डाउन होना था। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नेगी की बात शिक्षा बोर्ड सचिव डाॅ विशाल शर्मा से हुई तथा इस बात पर सहमति बन गई है की रिचेकिंग व रिवैल्यूएशन के फॉर्म भरने की तिथि 5 जून तक बढ़ा दी जाएगी।*
: *पूर्व सैनिकों-शहीदों को कांग्रेस का सलाम, CM ने सम्मानित किए 50 परिवार, बुजुर्गों को लगाया गले*
मुख्यमंत्री सुक्खू ने जय हिंद सभा में सम्मानित किए 50 परिवार, भावुक होते हुए बुजुर्गों को लगाया गले
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा पीटरहॉफ में आयोजित जय हिंद सभा में प्रदेश के 50 पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों को सम्मानित किया। इस दौरान वीर सैनिकों और उनके बलिदान को भी याद किया गया। इस सभा में जहां मंच पर शहीद मेजर पवन कुमार के पिता गरज सिंह को साथ बिठाया, वहीं उन्हें 20 लाख रुपए का चेक भी प्रदान किया। उनके बेटे अभिषेक को भी सरकार ने 10 लाख का चेक दिया। इसके अलावा शहीद नायक दिलावर खान की पत्नी जमीला को सरकार ने 15 लाख की सम्मान राशि का चेक दिया। हवलदार रोहित कुमार की पत्नी भारत लक्ष्मी को 10 लाख की राशि दी गई। 50 पूर्व सैनिकों व उनके परिवारजनों को यहां पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के अजय माकन व रजनी पाटिल समेत तमाम नेता मौजूद थे। मंच पर आए शहीदों के परिजनों के बुजुर्गों को मुख्यमंत्री ने गले भी लगाया।कई बुजुर्ग माताओं ने मंच पर ही सीएम को अपना दुखड़ा सुनाया, जिनकी हर समस्या का निराकरण करने का आश्वासन मुख्यमंत्री सुक्खू ने उन्हें दिया। यहां उनके प्रति मुख्यमंत्री का दर्द साफ झलक रहा था। सीएम उनको सम्मानित करते हुए खुद भाव-विभोर हो गए। अंत में सभी परिजनों व पूर्व सैनिकों ने सीएम से अलग-अलग मुलाकात की और उनसे बातचीत की, जिन्हें मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया। कांग्रेस की इस जय हिंद सभा में जिन पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों को सम्मानित किया गया उनमें कीर्ति चक्र विजेताओं में बिलासपुर जिला के शहीद सूबेदार संजीव कुमार की धर्मपत्नी सुजाता, शिमला जिला के शहीद सिपाही पवन कुमार की धर्मपत्नी भजन और माता दासी, चंबा के शहीद सिपाही जगदीश चंद के परिवार से स्नेह लता, सोलन के राजिंद्र की पत्नी सुनीता, कांगड़ा के कर्नल संजीव सिंह के पिता केहर सिंह को सम्मान मिला।
उनके साथ ऊना जिला के वीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन अमोल कालिया के पिता सतपाल कालिया, बिलासपुर जिला के वीर चक्र विजेता कैप्टन रूप लाल, ऊना के वीर चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन सुखदेव सिंह, कांगड़ा जिला के वीर चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन भगवान सिंह राणा की धर्मपत्नी कमलेश, हमीरपुर जिला के वीर चक्र विजेता शहीद हवलदार रमेश कुमार की धर्मपत्नी मीना, बिलासपुर के वीर चक्र विजेता हवलदार उधम सिंह, ऊना के शहीद हवलदार कांसी राम की पत्नी रोशनी, ऊना के शौर्य चक्र विजेता कर्नल कंवर सरबजीत सिंह पंवर, ऊना के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन सुशील कुमार, कांगड़ा जिला के शौर्य चक्र विजेता शहीद हॉनरेरी कैप्टन पृथ्वी सिंह के पोते शीतल, कांगड़ा जिला के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन मदन लाल, कांगड़ा जिला के शौर्य चक्र विजेता शहीद ऑनरेरी कैप्टन माधो राम की पत्नी अजुधिया देवी, मंडी के शौर्य चक्र तथा सेना मेडल विजेता ऑनरेरी कैप्टन हलका राम, किन्नौर के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन पालडेन गयाचो, किन्नौर के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन भाग चैन, किन्नौर के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन महेंद्र सिंह, लाहुल-स्पीति के शौर्य चक्र विजेता ऑनरेरी कैप्टन नील चंद, शिमला के शौर्य चक्र विजेता शहीद सूबेदार वेद प्रकाश की ओर से शकुंतला देवी, कांगड़ा के शौर्य चक्र विजेता शहीद सूबेदार ध्यान सिंह की पत्नी ललिता कुमारी को सम्मानित किया गय। इसके अलावा शौर्य चक्र विजेताओं में सोलन जिला के शहीद नायब सूबेदार जगत राम के परिजन, किन्नौर के शहीद नायब राज बहादुर की ओर से प्रेम भगती, हमीरपुर के शहीद हवलदार पुरषोतम ंिसह की धर्मपत्नी राजो, हमीरपुर के नायक नरेंद्र सिंह, सिरमौर के शहीद नायक राजेश कुमार की पत्नी राखी वर्मा, शिमला के शहीद रायफलमैन कुलभूषण मांटा की धर्मपत्नी नीटू, हमीरपुर के शहीद सिपाही लखबीर सिंह की पत्नी लता देवी, कांगड़ा के शहीद सिपाही रणजीत सिंह की पत्नी बीना देवी, कांगड़ा जिला के शहीद सिपाही जतिंद्र सिंह की माता आशा पठानिया, ऊना के शहीद सिपाही ब्रजेश कुमार के पिता गुरदास राम, कांगड़ा के प्रताप चंद, हमीरपुर के सिपाही शहीद प्यार चन्द की ओर से कमलेश देवी, बिलासपुर के शहीद सिपाही कर्मचंद की पत्नी राम देई को भी सम्मानित किया गया।
इस दौरान कांगड़ा के अति विशिष्ट सेना मेडल विजेता मेजर जनरल डीवीएस राणा के साथ सेना मेडल विजेताओं में बिलासपुर के ले. कर्नल पीएस अत्री, सिरमौर के ऑनरेरी कैप्टन अजीत सिंह और ऑनरेरी कैप्टन रणजीत सिंह राणा, मंडी के ऑनरेरी कैप्टन गंगा राम व ऑनरेरी कैप्टन लालमन, चंबा के नायब सूबेदार कृपाल सिंह, सिरमौर के नायक दलीप सिंह, सोलन के ऑनरेरी कैप्टन रमेश कुमार, कुल्लू के ऑनरेरी कैप्टन खेम चंद तथा बीएसएफ इंस्पेक्टर व्यास देव की ओर से परमजीत को इस अवसर पर सम्मानित किया गया।
भारत माता के नारों से गूंजा पीटरहॉफ
पीटरहॉफ के मैदान में मौजूद हरेक व्यक्ति के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और उस समय सेना के पराक्रम का सहसा ही अंदाजा लग रहा था जब भारत माता के नारों से पूरा सभागार गुंजायमान हो गया। इस दौरान स्व. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का इस समय का संबोधन सभी को सुनाया गया, जब भारत ने पाकिस्तान पर वर्ष 1971 में जीत दर्ज की थी। यहां कांग्रेस के दो नेता मंत्री धनीराम शांडिल व सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह हासिल किए गए सेना के मेडल के साथ दिखे। कर्नल धनी राम शांडिल सेना की कैप और छाती पर मेडल लगाकर पहुंचे थे।
: *Cyber Fraud : सोशल मीडिया पर रहें सावधान! पहले वीडियो चैट, फिर शातिर करते हैं ब्लैकमेल*
सोशल मीडिया पर वीडियो चैट, शातिरा फिर करते हैं ब्लैकमेल
सेक्सटॉर्शन के बढ़ रहे मामले, सोशल मीडिया पर रहें सावधान
साईबर सेल ने सेक्सटॉर्शन के मामलों को लेकर जारी एडवाइजरी
शातिर अश्लील वीडियो वायरल करने के नाम पर करते हैं ब्लैकमेल
सोशल मीडिया पर उस सुपर फ्रेंडली महिला से सावधान रहें जिससे आप इंस्टाग्राम, टिंडर, फेसबुक पर मिलते हैं। वह एक गिरोह की सदस्य हो सकती है जो पूरे उत्तर भारत में लोगों को स्पष्ट यौन स्थितियों में लक्षित करती है और फिर पैसे की मांग करती है। ताकि उन्हें सार्वजनिक प्लेटफार्मों पर उजागर न किया जा सके। सेक्सटॉर्शन के अधिकतर मामलों में अधिकांश पीडि़त पुलिस से संपर्क भी नहीं करते हैं, शातिरों से मांगी हुई राशि का भुगतान कर देते हैं। ज्यादातर मामलों में, जबकि एक महिला अक्सर स्पष्ट वीडियो कॉल में शामिल होती है, वास्तव में पुरुष गतिविधि के पीछे होते हैं, हालांकि महिलाएं कुछ घटनाओं में शामिल होती हैं। इस तरह के मामलों में यह जांचना शामिल है कि संभावित पीडि़त को कौन से पेज पसंद हैं और फिर सोशल मीडिया पर उससे संपर्क करना है। एक बार कनेक्शन हो जाने के बाद, वीडियो चैट के लिए जोर दिया जाता है। कई बार, महिला गिरोह की सदस्य प्रतिभागी होती हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में पुरुष चैट के दौरान अपनी पहचान छिपाने के लिए सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं।
उसके बाद वह अभद्र बातचीत शुरू करते हैं। यहां तक कि अगर पीडि़त उसी तरह से प्रतिक्रिया नहीं देते हैं, तो स्क्रीनशॉट को यह दिखाने के लिए मॉर्फ किया जाता है कि वे भद्दी हरकतों का हिस्सा हैं। ठग पीडि़त को धमकी देने के बाद भुगतान करने के लिए ब्लैकमेल करते हैं कि अश्लील वीडियो का स्क्रीनशॉट परिवार और दोस्तों को भेज दिया जाएगा। आमतौर पर यदि कोई पीडि़त एक बार भुगतान करता है, तो वह फिर से भुगतान करेगा। सामान्य लक्ष्य आर्थिक रूप से सक्षम मध्यम आयु वर्ग के पुरुष हैं। आरोपी एक छोटी राशि की मांग के साथ शुरू करते हैं, जैसे कि 10000 रुपये और इसे धीरे-धीरे बढ़ाते हैं। सेक्सटॉर्शन के बढ़ रहे मामलों को लेकर साइबर सेल शिमला ने एडवाइजरी की है। डीआईजी साइबर क्राइम मोहित चावला ने बताया कि पंजीकृत लोगों की तुलना में अधिक मामले हैं। क्योंकि शिकायतकर्ता आमतौर पर मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहतेे। सोशल मीडिया पर महिलाओं या पुरुषों द्वारा स्पष्ट वीडियो चैट के लिए लोगों से संपर्क करने और फिर ब्लैकमेल करने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, जहां पीडि़त की पहचान गोपनीय रहती है।
: *Himachal Weather : हिमाचल में होगी भारी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट, जानिए अपने यहां का हाल*
5 जून तक खराब रहेगा मौसम
शिमला में सुबह सवेरे छाया अंधेरा जमकर हुई बारिश, गिरे ओले
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट दिया है। शुक्रवार को राज्य के कई स्थानों पर बारिश हुई वहीं राजधानी शिमला में सुबह के समय जमकर बारिश हुई। यहां ओलावृष्टि भी कुछ क्षेत्रों में हुई बताई जा रही है। शिमला में हालत यह हो गई थी कि सुबह सवेरे ही दोबारा से अंधेरा छा गया था। सुबह के समय आंधी, ओलावृष्टि के साथ मूसलाधार बारिश दर्ज की गई है। सोलन, शिमला, धर्मशाला, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा व चंबा में सुबह के समय ही अंधेरा हो गया था। प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि हुई है। कुल्लू में बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि दिन चढऩे के साथ आसमान में घिरे बादल छंट गए और धूप खिल गई। मगर शाम के समय कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश हुई है। शिमला में करीब दो घंटे तक तेज बारिश होती रही। कुल्लू में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है।
ओलावृष्टि होने से सेब, प्लम सहित अन्य नकदी फसलों को नुकसान पहुंचा है। कुल्लू के लगघाटी और साथ लगते क्षेत्रों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा भारी बारिश होने के चलते नालों का जल स्तर बढऩे से मलबा सडक़ों पर आ गया कई स्थानों पर तूफान के चलते पेड़ों के गिरने की भी सूचना है। मई माह के आखिरी दिनों के दौरान मौसम के कड़े मिजाज देखकर अब लोग डरने लगे है। प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान भी कई स्थानों पर बारिश आंकी गई है। राज्य में पहाड़ों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हुई है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में एक दो स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर, नेरी, सेओबाग, बंजार, ताबों में तूफान चलने की सूचना है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार प्रदेश के चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में शनिवार को भारी बारिश के साथ आंधी व ओलावृष्टि होगी। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 1 जून को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के साथ शिमला, सोलन, सिरमौर में भी बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। 2 व 3 जून को भी राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है। 2 व 5 जून को बारिश की रफ्तार धीमी पडऩे की संभावना जताई जा रही है लेकिन यह संभावना काफी कम है। ऐसे में 5 जून तक मौसम खराब बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों में शिमला में 2 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है जबकि सुन्दरनगर में 1.0, भुंतर में 1.0, कल्पा में 0.1,केलांग में 1.0, सोलन में 4.0,जुब्बड़हट्टी में 3.0, सेयोबाग में 2.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड हुई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो शिमला में 27.0डिग्री सेल्सियस, सुन्दरनगर में 32.7, भुंंतर में 16.2, कल्पा में 16.2, धर्मशाला में 32.0, नाहन में 33.7, केलांग में 17.5, सोलन में 26.0, मनाली में 22.7, कांगड़ा का तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
: *अब आपका घर भी होगा डिजिटल, सरकार ला रही यह नया सिस्टम, आप भी जानिए*
अब घर का बनेगा आधार कार्ड, आपके घर की होगी अलग पहचान, अब आपके साथ आपका घर भी होगा डिजिटल, ऑनलाइन डिलीवरी होगी आसान, सरकार ला रही नया सिस्टम
कितना अच्छा लगता है जब खुद की एक पहचांन होती है और लोग आपको उस पहचान से जानते हैं और वही आपकी ताउम्र पहचान बन जाती है, जी हाँ आज हम बात करेंगे आधार कार्ड की, आपने अब तक लोगों के आधार कार्ड के बारे में सुना होगा लेकिन अब आपके साथ- साथ आपके घर का भी आधार कार्ड बनेगा। आधार को डिजिटल इंडिया की पहचान माना जाता है क्यूंकि अब सब डिजिटल है तो आपकी पहचान भी डिजिटल होनी चाहिए, और अब इसी कड़ी में आपके घर की पहचान भी डिजिटल होने जा रही है क्यूंकि सरकार अब एक और डिजिटल आईडी लाने की तैयारी में है। दरअसल सरकार चाहती है कि लोगों के घर का पता, डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मैट्रिक्स के अंदर शामिल कर लिया जाए। ठीक उसी तरह जिस तरह, आधार नंबर हर नागरिक की पहचान के लिए जरूरी बना, उसी तरह यह डिजिटल आईडी घर और जगह की पहचान बनेगा, आपको बता दे की फ़िलहाल इस तरह की कोई व्यवस्था हमारे देश में नहीं है जिससे किसी के घर का सटीक पता मिल सके, वहीँ इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी व्यक्ति का पता तभी साझा किया जाए जब वह स्पष्ट रूप से सहमति दे।
इस नए सिस्टम का नाम डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर (DIGIPIN) है। प्रधानमंत्री के ऑफिस की सीधी निगरानी में चल रही इस सिस्टम की तैयारियां डाक विभाग कर रहा है। और ये 10 अक्षर वाला एक अल्फान्यूमेरिक कोड होगा जो किसी भी घर या जगह की लोकेशन को सटीक तरीके से बताएगा। यह सिस्टम भारत के डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा होगा और इसका मकसद एड्रेस से जुड़ी जानकारी को डिजिटल रूप से मैनेज करना, सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन को बेहतर बनाना और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके साथ ही डिजिटल पोस्टल इंडेक्स नंबर आपके ट्रेडिशनल पिनकोड से अलग होगा, क्यूंकि यह ज्यादा सटीक होगा और ग्रामीण, पहाड़ी क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से काम करेगा ।
सरकार इस इनिशिएटिव को अगले कुछ महीनों में लागू करने की योजना बना रही है। इस सिस्टम का ड्राफ्ट जल्द ही पब्लिक सुझावों के लिए जारी किया जाएगा। और 2025 के अंत तक इसे अंतिम रूप देने की योजना है, और संसद के शीतकालीन सत्र में इसके लिए एक विशेष कानून पारित किया जा सकता है।
चलिए अब आपको बताते इसकी जरुरत क्यों पड़ी
फ़ूड डिलीवरी से लेकर ऑनलाइन शॉपिंग और कूरियर सेवाओं का चलन अब पहले की तुलना में काफी बढ़ गया है और जाहिर सी बात है की इन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपका पता यानि एड्रेस बिलकुल सही होना चाहिए, लेकिन भारत के मौजूदा एड्रेस सिस्टम में कई समस्याएं हैं जैसे पते अधूरे या अस्पष्ट होते हैं, अलग-अलग तरीकों से लिखे जाते हैं, या फिर सही लोकेशन की बजाय सिर्फ लैंडमार्क्स पर आधारित होते हैं। इससे डिजिटल सिस्टम में पता पहचानना मुश्किल होता है और सर्विसेज की डिलीवरी में देरी होती है। वहीँ सरकारी अध्ययनों के अनुसार, गलत एड्रेस की वजह से सालाना भारतीय अर्थव्यवस्था को लाखों का नुकसान होता है | और अगर यह सिस्टम लागू हो जाता है तो यह आधार और UPI की तरह सबकी ज़िन्दगी का एक महत्ब्पूर्ण हिस्सा बन जाएगी। तो दर्शकों आपकी इस नई योजना पर क्या राय रहेगी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
: *फारेंसिक रिपोर्ट में खुलेंगे जासूसी के राज*
पाकिस्तानी युवाओं के संपर्क में था देहरा का अभिषेक, डाटा खंगाल रही एजेंसियां
देवभूमि हिमाचल को शर्मशार करने वाली देहरा के अभिषेक की घटना की परतें धीरे-धीरे खुलने वाली हैं। अभिषेक के पाकिस्तानी जासूसी वाले कनेक्शन का राज फारेंसिक लैब की रिपोर्ट खोल सकती है। उससे की जा रही पूछताछ और यह रिपोर्ट अहम होगी। अभिषेक पाकिस्तान के कुछ युवाओं के संपर्क में आकर उनके जाल मेें फंस गया था। उसने कुछ चैटिंग, फोटो, वीडियो व अन्य डाटा भी डिलीट किया है। इसे भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म के मुख्यालय तक पहुंच कर खंगालने के प्रयास किए जा रहे हैं। अभिषेक को पाकिस्तान के कुछ युवाओं के संपर्क में होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसने अपने मोबाइल फोन से कुछ चैटिंग और अन्य महत्त्वपूर्ण डाटा डिलीट कर दिया था।
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस मिलकर इस मामले के हर पहलू की गहराई से जांच कर रही हैं। अभिषेक के मोबाइल फोन की फोरेंसिक लैब रिपोर्ट और उससे की जा रही पूछताछ से कई महत्त्वपूर्ण खुलासे होने की उम्मीद है। सुरक्षा एजेंसियां अभिषेक द्वारा डिलीट किए गए डाटा को पुन: प्राप्त करने के लिए फेसबुक, व्हाट्सऐप सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को भी खंगाल रही हैं। फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आने वाले कंटेंट और पूछताछ में मिली जानकारी का मिलान किया जाएगा। पुलिस जिला देहरा के एसपी मयंक चौधरी का कहना है कि अभिषेक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पूछताछ में अभी और खुलेंगी परतें
अभिषेक की गिरफ्तारी हिमाचल प्रदेश के लिए एक चिंताजनक संकेत है, जो अब तक अपेक्षाकृत शांत रहा है। एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस) अधिनियम से संबंधित मामलों के अलावा, अब आतंकवाद और जासूसी जैसे गंभीर अपराधों में भी यहां के लोगों का शामिल होना, देवभूमि की छवि पर एक गहरा दाग लगा रहा है। आने वाले दिनों में फोरेंसिक रिपोर्ट और आगे की पूछताछ से इस मामले से जुड़े कई और राज सामने आने की उम्मीद है।
: *Ankita Bhandari Murder Case: अंकिता मर्डर केस में भाजपा नेता के बेटे समेत तीन को उम्र कैद*
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। पुलकित के अलावा उसके दो कर्मचारी सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी सजा सुनाई गई है। कोटद्वार जिला कोर्ट ने इस मामले में दो साल आठ महीने के बाद फैसला दिया है। तीनों दोषियों पर 50 -50 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।
गौरतलब है कि 19 साल की अंकिता ऋषिकेश में पुलकित आर्या के वनंतरा रिसॉर्ट में बतौर रिसेप्शनिस्ट काम करती थी। पुलकित ने अंकिता पर गलत काम करने का दबाव डाला था, जिसका अंकिता भंडारी ने विरोध किया। इसी बात से नाराज पुलकित आर्य और उनके दो साथियों ने मिलकर अंकिता को चीला नहर में धक्का देकर मार डाला था।
: *पिघल रही है हिंदूकुश हिमालय की बर्फ, भारत समेत छठ देशों में भयानक आपदाओं की चेतावनी*
दो डिग्री भी बढ़ा तापमान, तो ग्लेशियार से 75 फीसदी बर्फ का सफाया तय, भारत समेत छठ देशों में भयानक आपदाओं की चेतावनी
अगर वैश्विक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती है, तो हिंदू कुश हिमालय के ग्लेशियर की बर्फ सदी के अंत तक 75 प्रतिशत तक कम हो सकती है। हिंदू कुश पर्वत के ये ग्लेशियर कई नदियों का उद्गम स्थल हैं, जिनमें इन्हीं ग्लेशियर से पानी आता है और ये नदियां दो अरब लोगों की आजीविका का साधन बनती हैं। एक नए अध्ययन में ये जानकारी सामने आई है। विज्ञान पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि यदि देश तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित कर सकें, तो हिमालय और कॉकेशस पर्वत में ग्लेशियर की 40-45 प्रतिशत बर्फ संरक्षित रहेगी। अध्ययन में पाया गया कि इसके विपरीत अगर इस सदी के अंत तक दुनिया 2.7 डिग्री सेल्सियस गर्म होती है, तो वैश्विक स्तर पर ग्लेशियर की बर्फ का केवल एक-चौथाई हिस्सा ही बचेगा। हिंदू कुश हिमालय को तीसरा ध्रुव कहा जाता है, क्योंकि यह अंटार्कटिका और आर्कटिक के बाद सबसे ज्यादा बर्फ का भंडार है। यह क्षेत्र 10 प्रमुख नदियों को पानी देता है, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन जैसे देशों के लिए जीवन रेखा हैं। बर्फ पिघलने से इन देशों में पानी, खेती और ऊर्जा पर संकट आ सकता है।
स्टडी में इस बात पर भी जोर डाला गया कि 2015 के पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्य 1.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को सीमित करने से सभी क्षेत्रों में ग्लेशियर की कुछ बर्फ को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसने पूर्वानुमान लगाया है कि यदि यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो वर्तमान ग्लेशियर की बर्फ का 54 प्रतिशत वैश्विक स्तर पर और चार सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में 20-30 प्रतिशत बर्फ बची रहेगी। एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष यिंगमिंग यांग ने दुशांबे में कहा कि पिघलते ग्लेशियर अभूतपूर्व पैमाने पर जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, जिसमें एशिया में दो अरब से अधिक लोगों की आजीविका भी शामिल है। ग्रह को गर्म करने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना ही ग्लेशियरों के पिघलने की गति को धीमा करने का सबसे प्रभावी तरीका है।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
स्टडी में बताया गया है कि मानव समुदायों के लिए सबसे अहम ग्लेशियर क्षेत्र, जैसे यूरोपीय आल्प्स, पश्चिमी अमरीका और कनाडा के रॉकीज और आइसलैंड, विशेष रूप से ज्यादा प्रभावित होंगे। स्कैंडिनेविया का भविष्य और भी डरावना हो सकता है, क्योंकि इस स्तर की गर्मी के कारण ग्लेशियर की बर्फ बिल्कुल भी नहीं बचेगी। दो डिग्री सेल्सियस तापमान पर ये क्षेत्र अपनी लगभग सारी बर्फ खो सकते हैं और 2020 के स्तर पर केवल 10-15 प्रतिशत ही बर्फ बची रह पाएगी।
: *पिघल रही है हिंदूकुश हिमालय की बर्फ, भारत समेत छठ देशों में भयानक आपदाओं की चेतावनी*
दो डिग्री भी बढ़ा तापमान, तो ग्लेशियार से 75 फीसदी बर्फ का सफाया तय, भारत समेत छठ देशों में भयानक आपदाओं की चेतावनी
अगर वैश्विक तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होती है, तो हिंदू कुश हिमालय के ग्लेशियर की बर्फ सदी के अंत तक 75 प्रतिशत तक कम हो सकती है। हिंदू कुश पर्वत के ये ग्लेशियर कई नदियों का उद्गम स्थल हैं, जिनमें इन्हीं ग्लेशियर से पानी आता है और ये नदियां दो अरब लोगों की आजीविका का साधन बनती हैं। एक नए अध्ययन में ये जानकारी सामने आई है। विज्ञान पत्रिका ‘साइंस’ में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि यदि देश तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित कर सकें, तो हिमालय और कॉकेशस पर्वत में ग्लेशियर की 40-45 प्रतिशत बर्फ संरक्षित रहेगी। अध्ययन में पाया गया कि इसके विपरीत अगर इस सदी के अंत तक दुनिया 2.7 डिग्री सेल्सियस गर्म होती है, तो वैश्विक स्तर पर ग्लेशियर की बर्फ का केवल एक-चौथाई हिस्सा ही बचेगा। हिंदू कुश हिमालय को तीसरा ध्रुव कहा जाता है, क्योंकि यह अंटार्कटिका और आर्कटिक के बाद सबसे ज्यादा बर्फ का भंडार है। यह क्षेत्र 10 प्रमुख नदियों को पानी देता है, जो भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और चीन जैसे देशों के लिए जीवन रेखा हैं। बर्फ पिघलने से इन देशों में पानी, खेती और ऊर्जा पर संकट आ सकता है।
स्टडी में इस बात पर भी जोर डाला गया कि 2015 के पेरिस समझौते में निर्धारित लक्ष्य 1.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को सीमित करने से सभी क्षेत्रों में ग्लेशियर की कुछ बर्फ को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसने पूर्वानुमान लगाया है कि यदि यह लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो वर्तमान ग्लेशियर की बर्फ का 54 प्रतिशत वैश्विक स्तर पर और चार सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में 20-30 प्रतिशत बर्फ बची रहेगी। एशियाई विकास बैंक के उपाध्यक्ष यिंगमिंग यांग ने दुशांबे में कहा कि पिघलते ग्लेशियर अभूतपूर्व पैमाने पर जीवन को खतरे में डाल रहे हैं, जिसमें एशिया में दो अरब से अधिक लोगों की आजीविका भी शामिल है। ग्रह को गर्म करने वाले उत्सर्जन को कम करने के लिए स्वच्छ ऊर्जा को अपनाना ही ग्लेशियरों के पिघलने की गति को धीमा करने का सबसे प्रभावी तरीका है।
ये क्षेत्र होंगे प्रभावित
स्टडी में बताया गया है कि मानव समुदायों के लिए सबसे अहम ग्लेशियर क्षेत्र, जैसे यूरोपीय आल्प्स, पश्चिमी अमरीका और कनाडा के रॉकीज और आइसलैंड, विशेष रूप से ज्यादा प्रभावित होंगे। स्कैंडिनेविया का भविष्य और भी डरावना हो सकता है, क्योंकि इस स्तर की गर्मी के कारण ग्लेशियर की बर्फ बिल्कुल भी नहीं बचेगी। दो डिग्री सेल्सियस तापमान पर ये क्षेत्र अपनी लगभग सारी बर्फ खो सकते हैं और 2020 के स्तर पर केवल 10-15 प्रतिशत ही बर्फ बची रह पाएगी।
: *Singapore Open: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में*
मलेशिया की वल्र्ड नंबर-1 जोड़ी को सीधे गेम में हराया आज सोह-चिया से भिड़ंत
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी शुक्रवार को सिंगापुर ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के मेन्स डब्ल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जोड़ी ने गोह से फेई और नूर इज्जुद्दीन की मलेशिया की वल्र्ड नंबर-1 जोड़ी को 39 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम से हराया। पिछले कुछ हफ्तों से फिटनेस से जूझ रही भारतीय जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दमदार डिफेंस दिखाया और नेट के शानदार इस्तेमाल से 21-17, 21-15 से जीत दर्ज किया। सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी का सामना डब्ल्यू वाई सोह और ए चिया की तीसरी सीड मलेशियाई जोड़ी से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा। सीजन के तीसरे सेमीफाइनल में सात्विक-चिराग भारतीय जोड़ी के लिए यह इस सत्र का तीसरा सेमीफाइनल है।
इससे पहले वह इस साल मलेशिया और इंडिया ओपन में भी अंतिम-चार चरण में पहुंचे थे। सात्विक और चिराग की पूर्व नंबर एक जोड़ी का इससे पहले मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ जीत हार का रिकॉर्ड 6-2 था। हालांकि, गोह-नूर की जोड़ी ने दोनों जोडिय़ों के पिछले मुकाबले में सात्विक और चिराग को हराया था।
: *शिमला समझौते पर आंच नहीं आनी चाहिए, शिमला में जय हिंद सभा के दौरान बोले मुकेश अग्निहोत्री*
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि शिमला इतिहास का गवाह रहा है जहां पर स्व. इंदिरा गांधी के समय में भारत-पाकिस्तान के बीच शिमला समझौता हुआ। उन्होंने केंद्र सरकार को कहा कि इस शिमला समझौते पर आंच नहीं आनी चाहिए। यहां जयहिंद सभा को संबोधित करते हुए मुकेश ने कहा कि वर्ष 1972 में समझौता हुआ था जिस वक्त स्व. इंदिरा गांधी शिमला आई थीं। पाकिस्तान के राष्ट्रपति यहां आए थे और निर्णायक समझौता हुआ। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री ने उस वक्त सेना के शौर्य और बलिदान को सर्वोच्च सम्मान दिया था और पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए गए।
शिमला समझौते का यही सिद्धांत था कि कोई तीसरी ताकत हस्तक्षेप नहीं करेगी और जब तक कांगे्रस की सरकारें केंद्र में रहीं, ऐसा ही हुआ। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को शिमला समझौते का ध्यान रखना चाहिए और उस पर आंच नहीं आनी चाहिए। यहां सीजफायर करवाने के लिए अमरीका हस्तक्षेप कर रहा है, जिसे सहन नहीं किया जाएगा। मुकेश ने कहा कि हिमाचल प्रदेश वीर भूमि है जिसे देश के लिए कुर्बानी देने को 1203 मेडल मिले हैं।
: *विमल नेगी मौत जांच मामला: सीबीआई ने बिलासपुर के गाह में खंगाले सबूत*
पुलिस कर्मियों के साथ शव बरामदगी वाली जगह का किया दौरा
हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत की सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। दिल्ली से आई सीबीआई की टीम शुक्रवार को बिलासपुर जिला के झंडूता विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पपलोआ के गाह में पहुंची, जहां डैम में विमल नेगी का शव मिला था। सीबीआई की टीम ने पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और सबूत जुटाने की कोशिश की।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने घटनास्थल पर कई वीडियो फुटेज भी मैच किए हैं। गौर हो कि विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई की चार सदस्यीय टीम डीएसपी सीबीआई एवं सीईओ ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को शिमला पहुंची थी। विमल नेगी मौत मामले की जांच के लिए सीबीआई पुलिस के अलावा हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के कार्यालय का रिकार्ड भी खंगालेगी।
: *Supplementary Exam को रजिस्ट्रेशन शुरू, इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई*
सप्लीमेंट्री एग्जाम को रजिस्ट्रेशन शुरू
सीबीएसई के 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 17 जून तक ऑनलाइन करें अप्लाई
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों के लिए पूरक परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बोर्ड ने उन छात्रों के लिए राहत भरी खबर दी है, जो मुख्य परीक्षा में पास नहीं हो सके या अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं। ऐसे सभी निजी उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर 30 मई से 17 जून, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे फॉर्म भरते समय अपने विषय चयन और व्यक्तिगत जानकारी को ध्यान से भरें। एक बार फॉर्म सबमिट करने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसलिए, सभी विवरणों की दोबारा जांच करना जरूरी है।
कौन कर सकता है आवेदन
जो साल 2025 में सीबीएसई की 10वीं या 12वीं परीक्षा में शामिल हुए थे और ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में आए हैं। ऐसे छात्र जिन्होंने पहले ही परीक्षा पास कर ली है, लेकिन अब अपने किसी एक या दो विषयों के अंक सुधारना चाहते हैं। हालांकि, कंपार्टमेंट वाले नियमित छात्र व्यक्तिगत रूप से आवेदन नहीं कर सकते। उन्हें पूरक परीक्षा के लिए आवेदन अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से ही करना होगा।
15 जुलाई से परीक्षाएं
सीबीएसई ने बताया है कि 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 15 जुलाई, 2025 से शुरू होंगी। विस्तृत टाइमटेबल जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। 10वीं के छात्र अधिकतम दो विषयों में पूरक परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं के छात्र सिर्फ एक विषय के लिए आवेदन कर सकते हैं, चाहे वो कंपार्टमेंट हो या माक्र्स सुधार।
जुलाई के पहले हफ्ते एडमिट कार्ड
सीबीएसई पूरक परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें, ताकि उन्हें डेटशीट, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी अपडेट समय पर मिलते रहें।
: *Rajni Patil की नेताओं से मुलाकात, सीएम, डिप्टी सीएम, कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्रियों से अलग-अलग मिलीं प्रदेश प्रभारी*
सरकार और संगठन के मुद्दों को लेकर जो फीडबैक कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने नेताओं को दिल्ली बुलाकर लेना था, वह शिमला में ही ले लिया। यहां जयहिंद सभा के बाद रजनी पाटिल ने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से वन-टू-वन बैठक कर बात की। सूत्रों के अनुसार उन्होंने संगठन में नियुक्तियों को लेकर जहां सभी की अलग-अलग राय जानी, वहीं सरकार और संगठन में तालमेल के मुद्दों पर भी बात हुई है। सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बदलाव को लेकर भी फीडबैक लिया गया है। शाम को पीटरहॉफ में इस सिलसिले में बैठक हुई है। यहां रजनी पाटिल के साथ सह प्रभारी चेतन चौहान व विदित चौधरी थे, जिनसे मिलने के लिए बंद कमरे में पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बुलाया गया, जिनके बाद प्रतिभा सिंह व उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री को बुलाया। फिर रजनी पाटिल ने सरकार के मंत्रियों व कुछ विधायकों से भी अलग-अलग बात की है।
बंद कमरे में सभी ने अपने सुझाव दिए व संगठन का गठन कैसे होना चाहिए इस पर अपनी बात रखी। कयहां पर रजनी पाटिल से पूर्व में रहे अध्यक्षों, कैबिनेट मंत्रियों, विधायकों, बोर्ड व निगमों के चेयरमैन भी मिले हैं। पिछले एक सप्ताह से सह प्रभारी विदित चौधरी कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोल चुके हैं। अब वह भी अपनी रिपोर्ट प्रदेश प्रभारी को सौंपेंगे। सूत्रों के मुताबिक कुछ नेताओं ने इसकी पैरवी की कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के कार्यकाल को ही बढ़ाया जाए। क्योंकि उन्हें काम करने का मौका नहीं मिल पाया है। वहीं कुछ ने युवा नेता को अध्यक्ष की कमान सौंपने की पैरवी की।
आज दिल्ली लौटेंगे नेता, सीएम ने बुलाई कैबिनेट मीटिंग
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल व अजय माकन शनिवार को वापस दिल्ली लौट जाएंगे। देर शाम तक उन्होंने नेताओं से बातचीत की है। रजनी पाटिल दिल्ली में अपनी रिपोर्ट हाइकमान को सौंपेगी। इसमें जय हिंद सभा के आयोजन की सफलता के अलावा संगठन के गठन की रिपोर्ट देंगी। पीटरहॉफ में जय हिंद सभा होने के बाद वरिष्ठ नेता अजय माकन सिसिल होटल के लिए निकल गए थे, जबकि रजनी पाटिल यहीं नेताओं के साथ थीं। बताया जा रहा है कि पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री यहां से चले गए थे लेकिन बाद में उन्हें बुला लिया गया। इसके बाद यहां रजनी पाटिल की बैठकों का दौर चला। वहीं शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक बुला ली है।
10 जून से पहले हो सकता है नए संगठन का गठन
संगठन के गठन व प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले फीडबैक लेने का कार्यक्रम पार्टी गुपचुप तरीके से भी चला चुकी है। फिलहाल उम्मीद बंधी है कि नेताओं से वन टू वन चर्चा करने के बाद अब जल्दी ही दिल्ली से नई कार्यकारिणी के गठन का ऐलान कर दिया जाएगा। माना जा रहा है कि 10 जून से पहले कांगे्रस यह घोषणा कर देगी। इसके साथ यहां नया अध्यक्ष बनेगा या नहीं यह भी तय हो जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने काफी देर तक रजनी पाटिल से कई अहम मुद्दों पर चर्चा की है। उन्होंने सरकार की योजनाओं को लेकर जहां बात की, वहीं संगठन के गठन में हो रही देरी से पड़ रहे प्रभाव के बारे में भी कहा। उन्होंने भी संगठन का गठन जल्द करने को लेकर बात रखी है।
: *प्रभावितों का न्याय दिलाए प्रशासन, SDM के समक्ष पक्ष रखेंगे प्रभावित, 20 से ज्यादा परिवार हुए हैं प्रभावित*
एसडीएम के समक्ष पक्ष रखेंगे प्रभावित; 20 से ज्यादा परिवार हुए हैं प्रभावित, रजिस्ट्री की गई रद्द
पालमपुर क्षेत्र के तहत मुहाल बनूरी में चर्चा में आए 20 से अधिक परिवारों की गलत तरीके से जमीन को बेचने के मामले में प्रशासन अब प्रभावितों का पक्ष जानेगा। पता चला है कि यह प्रभावित परिवार शुक्रवार को जांच अधिकारी एसडीएम के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। गौर रहे कि यह प्रभावित परिवार पिछले कई दशकों से जिस जमीन पर रहते थे उसे गलत तरीके से दस्तावेज तैयार कर आगे बेचा गया, जिसकी बकायदा रजिस्ट्री भी हो गई। हालांकि यह मामला सुर्खियों में आने के बाद रजिस्ट्री रद्द कर दी गई है और मामले की जांच जारी है। इस सारे हेरफेर से अंजान लोगों ने मामला सामने आने के बाद स्थानीय विधायक से भी न्याय की गुहार लगाई और विधायक आशीष बुटेल ने उनको न्याय दिलवाने की बात कही है, जो जमीन इस तरह बेची गई है उसका रबका 100 कनाल से अधिक बताया जा रहा है, जिसकी रजिस्ट्री भी बहुत कम समय में हुई बताई जा रही है। 110 कनाल भूमि में मुजारा एक्ट के तहत मिली भूमि पर 20 से अधिक परिवार रह रहे हैं। इस भूमि को बिना इन लोगों के जानकारी के अन्य लोगों के नाम ट्रांसफर कर दिया था।
जानकारी के अनुसार मामला चर्चा में आने के बाद अब नई की गई रजिस्ट्री रद्द कर दी गई है और इस मामले में अब प्रभावितों को पूरा पक्ष जाना जाएगा। उधर पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भी इस मामले को लेकर चिंता जताते हुए प्रभावितों को जल्द से जल्द न्याय देने की बात उठाई है। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर के बनूरी के पास 101 करनाल भूमि को गैर कानूनी तरीके से किसी के नाम किया गया और उसने लाखों रुपए में वह भूमि बेच दी। कानूनी दृष्टि से यह सब कुछ गलत तरीके से हुआ है। उस भूमि पर वर्षों से कुछ परिवार रह रहे हैं। ऐसा लगता है कि एक योजनापूर्वक तरीके से लाखों रुपए की हेराफेरी हुई है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन दोनों मामलों में दोषियों को अतिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दी जाए।
: *झाडिय़ां रखकर बंद किया एनएच, शिमला-मटौर एनएच पर मंगरोट में जमीन के मालिक ने किया कब्जा*
शिमला-मटौर राजमार्ग पर मंगरोट में भूमि को लेकर चल रहा विवाद न सुलझने के चलते एक बार फिर से राजनकांत ने करीब दो मीटर रास्ता वन-वे कर दिया। सडक़ पर एक तरफ झाडिय़ां लगाकर रास्ते को एकतरफा कर दिया है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर ने राजस्व विभाग व पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा, लेकिन खबर लिखे जाने तक रास्ता बहाल नहीं हो पाया था। जानकारी के मुताबिक हाई-वे की यह भूमि राजनकांत की मां सीता देवी के नाम है। अपनी जमीन को कब्जा लेने के लिए राजनकांत ने गत तीन अप्रैल को लिखित तौर पर प्रशासन को कहा था कि एक सप्ताह में अगर प्रशासन ने अपना कब्जा नहीं हटाया तो वह मार्ग बंद कर देगा।
यहां बता दें कि यह विवाद 2022 से चल रहा है। निशानदेही में 17 बिस्वा जमीन राजनकांत के मां के नाम निकली है, जिसकी रिपोर्ट तहसीलदार ने एसडीएम कोर्ट में जमा भी करवा दी है। एसडीएम राजदीप सिंह ने बताया कि मंगरोट में एक व्यक्ति द्वारा एनएच पर झाडिय़ां रखकर रास्ते को एकतरफा किए जाने की सूचना मिलने के बाद राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को सूचित कर था। इस मसले को लेकर नई फाइल रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई हो सकेगी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि मंगरोट में एक व्यक्ति ने फिर से झाडिय़ां रखकर सडक़ को वन वे कर दिया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई है।
: *गलत रिजल्ट पर 10 दिन में दें जवाब, शिक्षा बोर्ड ने पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिसबिल*
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को जारी किए कारण बताओ नोटिस
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से गलत रिजल्ट बनाने वाले पांच अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। साथ ही संबंधित अधिकारियों से 10 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है, उसके उपरांत इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रदेश के हज़ारों छात्रों के भविष्य से जुड़े हुए मामले में बड़ी लापरवाही करते हुए अंग्रेजी विषय का गलत रिजल्ट जारी किया गया था। उक्त विषय को जोर-शोर से उठाने के बाद सरकार ने भी जांच शुरू कर दी है, जबकि स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से भी अब कड़ी कार्रवाई किए जाना तय माना जा रहा है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला की ओर से जमा दो के अंग्रेजी के मार्च माह में चुवाड़ी में गलती से प्रश्रपत्र खुलने के बाद स्थगित किए गए पेपर की आंसर-की से नए एग्जाम की ओएमआर शीट से जांच करने पर गलत रिजल्ट जारी किए जाने संबंधी मामले में बोर्ड की संबंधित शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं इसका जवाब 10 दिनों के भीतर ही देना होगा, अन्यथा बड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मानवीय त्रुटि को गंभीरता से लेते हुए बोर्ड ने संबंधित शाखा के चार-पांच अधिकारियों व कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई थी, जिसमें तथ्य जांच की रिपोर्ट बोर्ड के पास पहुंचने उपरांत अब संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। उधर, इस संबंध में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि गलत रिजल्ट जारी होने के संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास तथ्य जांच रिपोर्ट पहुंच गई थी, जिसके आधार पर बोर्ड द्वारा चार से पांच अधिकारियों व कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है और इसका जवाब 10 दिन के अंदर मांगा है।
जमा दो की अंग्रेजी परीक्षा में सामने आई थी गंभीर चूक
जमा दो की अंग्रेजी परीक्षा में गंभीर चूक सामने आई थी, जिसके चलते छात्रों के प्राप्तांक गलत घोषित हो गए, जिससे परीक्षा परिणाम में त्रुटि सामने आई थी। हालांकि, बोर्ड की ओर से बाद में जो ओएमआर शीट्स मूल्यांकन के लिए भेजी गईं, उनमें नई परीक्षा के बावजूद पुरानी उत्तरकुंजी का इस्तेमाल कर लिया गया। इससे मल्टीपल च्वाइस प्रश्नों के 16 अंकों के मूल्यांकन में त्रुटि हो गई थी। इसके बाद अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की ओएमआर शीट्स को सही उत्तरकुंजी के आधार पर दोबारा जांचने के बाद संशोधित परिणाम घोषित किया गया था, जिसके बाद केवल अंग्रेजी विषय के अंक ही बदले गए थे
: *चिट्टे की खरीद-फरोख्त पर छह गिरफ्तार, हमीरपुर के प्रतापनगर में पकड़ा था 25.26 ग्राम चिट्टा, कैप्सूल*
चिट्टे की खरीद-फरोख्त में संलिप्त छह व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक पुराने मामले में पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ के बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है। पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले प्रतापनगर में 25.26 ग्राम चिट्टे तथा 67.90 ग्राम संदिग्ध कैप्सूल व 15500 की नकदी पकड़े जाने के मामले की जांच के बाद छह और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। नशे के साथ पूर्व में पकड़े गए तीन आरोपियों को न्यायिक हिरास्त से निकालकर फिर पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इन्हें पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है। जानकारी के मुताबिक 25 अप्रैल को हमीरपुर पुलिस की एक टीम ने प्रतापनगर में एक घर से 25.26 ग्राम चिट्टा, 67.90 ग्राम संदिग्ध कैप्सूल तथा 15500 नकदी बरामद की थी। आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पूछताछ में दो अन्य आरोपियों के नाम सामने आने के बाद गिरफ्तारियां हुई।
अब पुलिस ने बैडवर्ड लिंकेज के आधार पर छह और लोगों की गिरफ्तारियां की हैं। इनमें अंकुर ठाकुर निवासी गांव रोहलवीं डाकघर ठठवाणी तहसील व जिला हमीरपुर, राजेंद्र शर्मा गांव रुढान डाकघर बलोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, शुभम शर्मा निवासी गांव गुदवीं डाकघर बोहणी तहसील व जिला हमीरपुर, रमन जसवाल निवासी गांव व डाकघर बलोह तहसील व जिला हमीरपुर, संजय कुमार निवासी जाहू तहसील भोरंज जिला हमीरपुर, रजनीश ठाकुर निवासी गांव व डाकघर बलोह तहसील व जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पहले से ही न्यायिक हिरास्त में चल रहे तीन आरोपियों को फिर से पांच दिन का पुलिस रिमांड मिला है।
: *सेना के शौर्य पर भी राजनीति कर रही भाजपा*
शिमला में जय हिंद सभा के दौरान गरजे कांग्रेस नेता
पार्टी ने सम्मानित किए पूर्व सैनिकों-शहीदों के परिजन
सीएम बोले, सेना से परामर्श किए बिना किया सीज़फायर
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में आयोजित ‘जयहिंद सभा’ में सन् 1962, 1965, 1971, कारगिल तथा ऑपरेशन सिंदूर के प्रतिभागी हिमाचल प्रदेश के वीर सैनिकों को सम्मानित किया तथा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते हुए जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन वीर सैनिकों के बलिदान को नमन करने का दिन है, जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मुख्यमंत्री ने हाल ही में तीर्थन घाटी के शरची गांव की अपनी यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि इस दौरान वह पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अनूप राम के घर ठहरे। मेजर अनूप राम ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के बारे में अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने साहसिक एवं दूरदर्शी नेतृत्व से युद्ध के दौरान भारतीय सेना में अद्भुत बहादुरी, जोश और ऊर्जा का संचार किया था।
उसी के परिणामस्वरूप युद्ध का ऐतिहासिक परिणाम हमारे सामने आया और भारत ने पाकिस्तान को दो भागों में विभाजित करते हुए शिमला समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर कर दिया था। सीएम सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सैनिकों का पराक्रम अतुलनीय है। हमारे सैनिकों ने कभी देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने में संकोच नहीं किया। हिमाचल प्रदेश ने चार परमवीर चक्र विजेता दिए हैं, जो राज्य की वीरता और बलिदान की समृद्ध परम्पराओं को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार को बिना शर्त समर्थन देने के लिए सबसे पहले आगे आए। हमारे वीर सैनिकों ने आतंकवादियों को कड़ा सबक सिखाया हालांकि, केंद्र सरकार ने तीनों सशस्त्र बलों को विश्वास में लिए बिना युद्ध विराम की घोषणा कर दी। यह घोषणा किसी तीसरे देश से सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई। यह घोषणा तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के निर्णायक नेतृत्व के विपरीत है।
पाक ने कैसे रद्द कर दिया शिमला समझौता
हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल बोलीं, केंद्र सरकार से जवाब मांग रहा देश
चीफ रिपोर्टर — शिमला
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं हिमाचल प्रभारी रजनी पाटिल ने कहा कि आज देश की जनता केंद्र सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांग रही है। यहां लोगों को अभी तक पता नहीं है कि आखिर किन शर्तों पर पाकिस्तान के साथ समझौता हुआ। उन आतंकवादियों के खिलाफ क्या किया गया। ऐसे कई सवाल लोगों के जहन में हैं जिनका जवाब केंद्र सरकार को देना होगा। शिमला में जयहिंद सभा को संबोधित करते हुए रजनी पाटिल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पहलगाम हत्याकांड में घायलों का हाल जानने तक नहीं गए जबकि सबसे पहले वहां कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पहुंचे। राहुल गांधी ने उन लोगों को दुख दर्द बांटा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के समय में पाकिस्तान को कई बार मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने कहा कि जब भारत-पाक का युद्ध हुआ, तो तीसरी किसी भी ताकत को हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं थी मगर आज इसके विपरीत सबकुछ हुआ है। आखिर किसने अमेरिका को हस्तक्षेप करने का अधिकार दिया यह सवाल जनता जानना चाहती है।
केंद्र सरकार को संविधान का सम्मान करना चाहिए
रजनी पाटिल ने कहा कि अब समय आ गया है कि एकजुटता के साथ लड़ाई लड़ी जाए। संविधान को मानना जरूरी है और उसका सम्मान करना केंद्र सरकार का काम है। उन्होंने कहा कि शिमला समझौते के कारण शिमला का विशेष महत्त्व है, इसी वजह से कांग्रेस ने यहां पर जयहिंद सभा रखी है, जहां पर वीर सैनिकों की शहादत को याद किया जा रहा है। खुद राहुल गांधी ने पार्टी को शिमला में जयहिंद सभा करने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि शिमला उस समझौते का गवाह है।
: *सीबीआई जांच रोकने के हो रहे प्रयास*
जयराम ठाकुर की सरकार से अपील, जांच में करें सहयोग
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विमल नेगी के मामले की सीबीआई जांच से सरकार हडक़ंप मचा है। सबके हाथ पांव फूल गए हैं। भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से सबकी नींद उड़ी हुई है। सरकार जानबूझकर विमल नेगी के मौत की जांच सीबीआई से नहीं करवाना चाहती। इसी कारण सीबीआई की जांच रुकवाने के लिए शिमला पुलिस अधीक्षक द्वारा न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दाखिल करवाई गई है। जब इस पुनर्विचार याचिका में एडवोकेट जनरल की सहमति है, तो इसका मतलब है कि सरकार की भी सहमति हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कहते हैं कि अगर विमल नेगी परिजन उनके पास आकर सीबीआई जांच की मांग करते, तो वह स्वत: मामला सीबीआई को दे देते, दूसरी तरफ जांच न होने पाए, उसके लिए साजिशें कर रह हैं। हाई कोर्ट द्वारा सुक्खू सरकार और हिमाचल पुलिस पर तल्ख टिप्पणी करते हुए मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के बाद भी मामला सीबीआई को नहीं सौंपने दिया जा रहा है। सरकार किसी न किसी प्रकार से अड़ंगा लगाकर जांच को रुकवाना या जांच में देरी करवाना चाह रही है।
पुलिस द्वारा अहम सबूत मिटाने और पेनड्राइव फॉर्मेट करने का कारनामा पूरे देश ने देखा है। न्यायालय ने निष्पक्ष और नैसर्गिक न्याय सुनिश्चित करने के लिए ही यह भी कहा था कि पूरे प्रकरण की जांच में सीबीआई का एक भी अधिकारी हिमाचल से संबंधित नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि वह सीबीआई जांच होने दें और अड़ंगा लगाने के बजाय सहयोग करें।
: *हिमाचल में पेयजल प्रबंधन प्रणाली लागू*
राज्य स्तरीय मानकीकरण समिति की बैठक में मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा कार्यालय द्वारा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सहयोग से राज्य स्तरीय मानकीकरण समिति की बैठक का आयोजन शुक्रवार को प्रदेश सचिवालय में किया गया। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड को बीआईएस मानक 10500 के अनुसार पाइप से पेयजल प्रबंधन प्रणाली को प्रदेश भर में लागू करने के निर्देश दिए। क्षमता निर्माण के तहत विभागों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित प्रशिक्षण के लिए नोडल अधिकारियों को नामित करने और युवा राज्य सरकार के अधिकारियों को भारतीय मानक ब्यूरो मानक निर्माण कार्य में शामिल करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त, गुणवत्ता नियंत्रण आदेशों का पालन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। राज्य विभागों को यह भी निर्देशित किया गया कि वे भारतीय मानकों के अनुरूप उत्पादों की खरीद सुनिश्चित करें और राज्य सरकार की खरीद नीति में भारतीय मानक विनिर्देशों को शामिल करें।
मुख्य सचिव ने राज्य सरकार के विभागीय वेबसाइट्स के माध्यम से केयर ऐप के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने सार्वजनिक सेवा वितरण की गुणवत्ता बढ़ाने, उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा करने और प्रशासनिक उत्कृष्टता प्राप्त करने हेतु मानकीकरण को एकीकृत दृष्टिकोण से लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रशासनिक सचिवों, शैक्षणिक संस्थानों, उद्योग संघों एवं उपभोक्ता संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इससे पहले उपमहानिदेशक उत्तर स्नेह लता एवं प्रमुख भारतीय मानक ब्यूरो परवाणू शाखा सुभाष चंद्र नाइक ने सार्वजनिक सेवा प्रदायगी में मानकीकरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा का नेतृत्व किया। मुख्य सचिव ने भारतीय मानक ब्यूरो की पहलों की सराहना की मुख्य सचिव ने सरकार के स्कूलों और कालेजों में स्टैंडर्ड क्लबों के गठन के माध्यम से युवाओं में मानकीकरण गतिविधियों और गुणवत्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो के प्रयासों की भी सराहना की।
: *सुनार हुआ ठगी का शिकार, नकली सोना देकर लगाई 8 लाख की चपत*
जिला कांगड़ा के उपमंडल फतेहपुर के कस्बा रैहन का एक सुनार ठगी का शिकार हो गया। उसे कुछ अज्ञात लोगों द्बारा नकली सोना देकर आठ लाख रुपए ठग लिए गए। इस विषय पर व्यापार मंडल प्रधान चेतन चंबियाल ने सभी सुनारों से विनती की है कि वे घर में किसी भी अनजान व्यक्ति से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि आरके ज्वेलर्स के पास 26 मई को कुछ अनजान लोग सोना गिरबी रखकर आठ लाख रुपए ले गए थे। जब शक होने पर सोने की जांच की गई, तो सोना नकली निकला। बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट पुलिस में दे दी गईं है।
: *देवभूमि में पाकिस्तान के लिए जासूसी करना शर्मनाक घटना*
शांता कुमार ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त सजा देने का किया आग्रह
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश के मंदिरों से भरे हुए जिला कांगड़ा के अभिषेक भारद्वाज को पाकिस्तान की जासूसी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। सैनिकों का घर कहा जाने वाला कांगड़ा का कोई व्यक्ति सपने में भी सोच नहीं सकता कि यहां का कोई जवान पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा है। शायद यह पहला मौका है कि ऐसी शर्मनाक घटना हुई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि पालमपुर के बनूरी के पास 101 कनाल भूमि को गैर कानूनी तरीके से किसी के नाम किया गया और उसने लाखों रुपए में वह भूमि बेच दी।
कानूनी दृष्टि से यह सब कुछ गलत तरीके से हुआ है। उस भूमि पर वर्षों से कुछ परिवार रह रहे हैं। ऐसा लगता है कि एक योजनापूर्वक तरीके से लाखों रुपए की हेराफेरी हुई है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इन दोनों मामलों में दोषियों को अतिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दी जाएं।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 31 मई 2025*
*शनिवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* पंचमी - 20:18 तक
*🗒पश्चात्-* षष्ठी
*🌠नक्षत्र-* पुष्य - 21:08 तक
*🌠पश्चात्-* आश्लेषा
*💫करण-* बव - 08:45 तक
*💫पश्चात्-* बालव
*✨योग-* वृद्धि - 10:43 तक
*✨पश्चात्-* ध्रुव
*🌅सूर्योदय-* 05:23
*🌄सूर्यास्त-* 19:13
*🌙चन्द्रोदय-* 09:22
*🌛चन्द्रराशि-* कर्क - दिनरात
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 08:51 से 10:35
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पूर्व
*✍विशेष👉*
*_🔅आज शनिवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी पंचमी 20:18 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , श्रुति पंचमी (जैन) , शुक्र अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में 11:32 पर , पुष्यामृतयोग 21:08 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र 21:08 से , सर्वदोषनाशक रवियोग 21:08 से , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , श्री महादेव विवाह (उड़ीसा) , श्रुति पंचमी (जिनवाणी दिवस , जैन ) , सांई टेऊंराम पुण्य दिवस , आचार्य श्री आदिसागर जी आचार्य पद (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी) , आर्यिका श्री अनुनयमति जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी) , वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती , श्री द्वारका प्रसाद मिश्र स्मृति दिवस , श्री गुरनाम सिंह स्मृति दिवस , श्री विचित्र नारायण शर्मा स्मृति दिवस , श्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा स्मृति दिवस व विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।_*
*_🔅कल रविवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी षष्ठी 20:02 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सकन्द षष्ठी व्रत , अरण्य / आरोग्य षष्ठी।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*न चापि गच्छेत् कार्येण*
*समयाद् वापि नास्तिकैः।*
*आसनं तु पदाऽऽकृष्य*
*न प्रसज्जेत् तथा नरः॥*
★महाभारतम् अनुशासनपर्व १०४
*अर्थात् 👉*
_नास्तिकों के साथ काम पड़ने पर भी न जाएं। उनके शपथ खाने या प्रतिज्ञा करने पर भी उनके साथ यात्रा न करें। आसन को पैर से खींचकर उस पर न बैठे।_
🌹
*31 मई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1727 – फ्रांस, ब्रिटेन और नीदरलैंड ने पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किये।
1728 - रॉयल बैंक ऑफ़ स्कॉटलैंड ने अपना पहला ओवरड्राफ्ट (एडिनबर्ग के व्यापारी विलियम हॉग को £ 1,000) को जारी किया।
1740 - फ्रेडरिक द्वितीय अपने पिता फ्रेडरिक विलियम आई की मृत्यु के बाद पर्शिया की सत्ता में आया।
1759 – अमेरिका के उत्तर पूर्वी प्रांत पेनसिल्वेनिया में थियेटर के सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया।
1774 - भारत में पहला डाक सेवा कार्यालय खोला गया। इस पंचांग को सीधे प्राप्त करें एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1787 - लंदन के मूल लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में पहला क्रिकेट मैच आयोजित हुआ।
1807 - आदिम मेथोडिस्ट पूरे एक दिन के लिए इंग्लैंड के उत्तरी मिडलैंड्स में मौ कोप ऊगा था।
1849 - ऑरेंज शीट "जर्नल डे ला हे" का अंतिम संस्करण प्रकाशित किया गया।
1867 - बंबई में प्रार्थना समाज की स्थापना हुई।
1868 - पहली लोकप्रिय साइकिल दौड़ पेरिस डे सेंट-क्लाउड में आयोजित की गयी।
1878 – जर्मनी के युद्धपोत एसएमएस ग्रोसर करफर्स्ट के डूबने से 284 लोगों की मौत।
1878 – अमेरिकी कांग्रेस ने डॉलर के सर्कुलेशन को घटाया।
1879 - बर्लिन ट्रेडों प्रदर्शनी में पहला इलेक्ट्रिक रेलवे प्रदर्शनी शुरू हुई।
1889 – अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित जॉन्सटाउन में भीषण बाढ़ से लगभग 2209 लोगों की मौत ।
1900 – लार्ड राबर्ट्स के नेतृत्व में ब्रिटिश सैनिकों ने जाेहानसबर्ग पर कब्जा किया।
1902 – आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 36 रन पर ऑलआउट हो गयी। यह आस्ट्रेलिया का यह न्यूनतम स्कोर है।
1907 – अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार टैक्सी सेवा शुरू की गयी।
1921 - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे को अंगीकार किया गया।
1927 – फोर्ड मोटर ने टिन लिजी मॉडल की अंतिम गाड़ी बनाई और मॉडल ए की शुरुआत की।
1929 – पहली बार मिकी माउस का बोलता हुआ कार्टून कार्निवाल किड रिलीज किया गया।
1935 – पाकिस्तान के क्वेटा शहर में भीषण भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत।
1957 – चर्चित अमेरिकी नाटककार ऑर्थर मिलर को अवमानना का दोषी पाया गया।
1959 - बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को तिब्बत से निर्वासन के बाद भारत में शरण दी गई।
1964 - बंबई में इलेक्ट्रिक ट्राम अंतिम बार चली।
1977 – भारतीय सेना के एक दल ने पहली बार विश्व की तीसरी सबसे ऊंचे पर्वत शिखर कंचनजंगा पर चढाई की।
1984 – वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवयन रिचडर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड वनडे में 170 गेंदों पर 189 रन की ऐतिहासिक पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई।
1985 – फुटबॉल एसोसिएशन ने इंग्लिश क्लबों के यूरोप में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया।
1994 - दक्षिण अफ़्रीका गूट निरपेक्ष आन्दोलन का 109वाँ सदस्य राष्ट्र बना।
1996 - बेंजामिन नेतान्याहू इस्रायल के नये प्रधानमंत्री चुने बने।
1999 - एडोल्फ़ ट्युटर स्लोवाक गणराज्य के राष्ट्रपति निर्वाचित।
1999 - कृष्ण प्रसाद भट्टराई द्वारा नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण।
2001 - मानवाधिकार आयुक्त राबिन्सन का कार्यकाल बढ़ा, पूर्व सोवियत देशों का राष्ट्रकुल शिखर सम्मेलन मिस्क (बेलारूस) में सम्पन्न।
2006 - अमेरिकी वायुसेना के पूर्वा जनरल मिशेल हैडेन को अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) का निदेशक नियुक्त किया गया।
2006 - अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद अलबरदेई ने स्पष्ट किया कि ईरान के परमाणु कार्यक्रम से दुनिया को कोई ख़तरा नहीं।
2007 - सैप ब्लेटर तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल संघ के अध्यक्ष बने।
2008 – विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट ने 100 मीटर दौड़ 9.72 सेकंड में पूरी कर विश्व रिकाॅर्ड बनाया।
2008 - सरकारी तेल कम्पनियों ने जहाज़ों के ईधन (एटीफ) की क़ीमत में 18.5% की बढ़ोत्तरी की।
2008 - औपचारिक दस्तावेज के अभाव में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री अंसार बर्नी नई दिल्ली हवाई अड्डे से पाकिस्तान वापस हुए।
2010 - भारत में मान्यता प्राप्त हर प्राइवेट स्कूल में ग़रीब बच्चों के लिए 25 फ़ीसदी सीटें आरक्षित करने का क़ानून बनाया गया।
2010 - भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार 1 अप्रैल से बैंक में बचत खाता धारकों के ब्याज की गणना दैनिक आधार पर होगी। अब तक ब्याज की गणना बचत बैंक खाते में महीने की दस तारीख से लेकर अंतिम तारीख तक उपलब्ध न्यूनतम राशि के आधार पर की जाती थी।
2019 - एडमिरल करमबीर सिंह ने भारतीय नौसेना की कमान संभाली और 24वें प्रमुख बनें।
2019 - ट्रंप से वार्ता नाकाम होने पर किम जोन ( उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता ने ) अपने ( विशेष दूत किम ह्योक चोल समेत ) पांच अफसरों को मौत के घाट उतारा दिया।
2020 - प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात में ‘माई लाइफ माई योगा‘ वीडियो ब्लौगिंग प्रतियोगिता की घोषणा की।
2021 - इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड- इफको ने किसानों के लिए दुनिया का पहला नैनो यूरिया पेश किया।
2021 - चीन ने घोषणा की है कि प्रत्येक माता-पिता को तीन बच्चे पैदा करने की अनुमति होगी।
2022 - भारत-चीन सीमा मामलों के बारे में परामर्श और समन्वय की कार्य प्रक्रिया-WMCC की 24वीं बैठक आयोजित की गई।
2022 - आईएनएएस 325 को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।
2022 - राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने नई दिल्ली राष्ट्रपति भवन में वीरता और विशिष्ट सेवा अलंकरण पुरस्कार प्रदान किए।
2022 - उत्तर प्रदेश के बरेली के सड़क हादसे में एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्कर से 7 लोगों की मौत हुई।
2023 - केंद्र सरकार ने सहकारिता क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना को मंजूरी दी।
2023 - मुंबई में RPF ने ट्रेन सवार 59 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से छुड़ाया , पांच को गिरफ्तार किया।
2023 - लातविया ने अपने विदेश मंत्री एडगर्स रिंकेविक्स को राष्ट्रपति के रूप में चुना। बाल्टिक राज्य के पहले खुले तौर पर समलैंगिक नेता बने।
2024 - RBI 1991 के बाद पहली बार ब्रिटेन से गिरवी रखा 100 टन सोना भारत वापिस लेकर लाया।
*31 मई को जन्मे व्यक्ति👉*
1577 - नूरजहाँ - मुग़ल सम्राट जहाँगीर की पत्नी, जिसका मूल नाम 'मेहरुन्निसा' था।
1725 - अहिल्याबाई होल्कर - भारत की वीरांगनाओं में से एक।
1756 - एब्बे फारिया - दुनिया का पहला व्यक्ति, जिसने सम्मोहन की कला को एक वैज्ञानिक आधार प्रदान किया।
1843 - अण्णा साहेब किर्लोस्कर - मराठी रंगमंच में क्रांति लाने वाले प्रसिद्ध नाटककार।
1899 - लाला जगत नारायन - प्रसिद्ध पत्रकार तथा हिन्द समाचार समूह के संस्थापक थे।
1925 - राज खोसला - हिंदी फ़िल्मों में शीर्ष निर्देशक, निर्माणकर्ता और पटकथाकारों में से एक थे।
1927 - वनराज भाटिया - भारतीय हिन्दी फ़िल्मों के प्रसिद्ध संगीतकार थे।
1942- विनोद मेहता- आउटलुक के संस्थापक एवं प्रसिद्ध पत्रकार।
1964 - राजीव चंद्रशेखर -
भारत के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री।
*31 मई को हुए निधन👉*
1910 - एलिजाबेथ ब्लैकवेल संयुक्त राज्य अमेरिका में मेडिकल स्कूल से स्नातक होने वाली पहली महिला थी।
1973 - गुरनाम सिंह - पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री । "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1987 - निर्देशक जॉन अब्राहम - लघु कथा लेखक, मलयाली भारतीय फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक थे।
1988- संतराम बी. ए.- समाज सुधारक और लेखक।
1988 - द्वारका प्रसाद मिश्रा - भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
1998 - विचित्र नारायण शर्मा - 'जमना लाल बजाज पुरस्कार' से सम्मानित प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं राजनीतिज्ञ थे।
1999 - वीरेन्द्र कुमार सकलेचा - मध्य प्रदेश के 10वें मुख्यमन्त्री रहे।
2001 - जगन्नाथ कौशल - पूर्व सांसद (राज्य सभा)।
2003 - अनिल बिस्वास, प्रसिद्ध संगीतकार।
2009 - कमला दास - अंग्रेज़ी और मलयालम की प्रसिद्ध लेखिका।
2020 - बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कम्पोजर वाजिद खान का देर रात निधन हो गया। वे 42 साल के थे।
2020 - दिल्ली हाट और द गार्डन ऑफ फाइव सेंस के वास्तुकार प्रदीप सचदेवा का निधन हुआ।
2020 - पूर्व भारतीय तीरंदाज और कोच जयंतीलाल ननोमा का सड़क दुर्घटना में निधन।
2022 - कृष्ण कुमार कुन्नथ " केके " नाम से प्रख्यात एक सफल भारतीय पार्श्व गायक रहे।
2022 - बॉलीवुड सिंगर केके (कृष्ण कुमार कुन्नथ) का 53 साल की उम्र में कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट के बाद निधन हुआ।
2022 - जम्मू-कश्मीर में नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष प्रोफेसर भीम सिंह (81) का निधन हुआ।
2022 - आजाद हिंद फौज की महिला रेजिमेंट ” झांसी की रानी” में शामिल इंडियन नेशनल आर्मी की वयोवृद्ध सेनानी अंजलाई पोन्नुसामी (102) का मलेशिया के सेंतुल में निधन हुआ।
2023 - यूनानी राजनीतिज्ञ और पैनहेलेनिक सोशलिस्ट मूवमेंट (PASOK) के प्रमुख सदस्य थियोडोरोस पंगालोस (84) का निधन हुआ।
2024 - राष्ट्रपति बराक ओबामा की सास व मिशेल ओबामा की मां मैरिएन शील्ड्स रॉबिन्सन (86) का निधन हुआ।
*31 मई के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 श्री महादेव विवाह (उड़ीसा)।
🔅 श्रुति पंचमी (जिनवाणी दिवस , जैन )।
🔅 सांई टेऊंराम पुण्य दिवस।
🔅 आचार्य श्री आदिसागर जी आचार्य पद (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी)।
🔅 आर्यिका श्री अनुनयमति जी समाधि (जैन , ज्येष्ठ शुक्ल पंचमी)।
🔅 वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जयन्ती।
🔅 श्री द्वारका प्रसाद मिश्र स्मृति दिवस।
🔅 श्री गुरनाम सिंह स्मृति दिवस।
🔅 श्री विचित्र नारायण शर्मा स्मृति दिवस।
🔅 श्री वीरेन्द्र कुमार सकलेचा स्मृति दिवस।
🔅 विश्व तम्बाकू निषेध दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*31 मई 2025 , शनिवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, 👌🏼ली, लू, ले, लो, अ)
आज इच्छित कार्य पूर्ण होंगे। आप व्यस्त रहने से थकान महसूस करेंगे। अपनी दिनचर्या को संतुलित तथा व्यवस्थित बनाकर रखें, जिससे अधिकतर घरेलू या कार्यालय के काम समय पर पूरे होते जाएंगे। विद्यार्थियों तथा युवाओं को इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता की पूरी संभावना है। इसलिए वे लोग अपनी पढ़ाई के प्रति एकाग्रचित्त रहें। जीवनसाथी को सन्तुष्ट करने में सफलता मिलेगी व सहयोग मिलेगा , स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)
आज मनोवांछित फल प्राप्त होगा ।समय की कोई कमी नहीं रहेगी ।व्यवसायिक तौर पर ग्रह स्थितियां आपके पक्ष में हैं। कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव संबंधी योजनाएं बन सकती है। तरक्की के भी उचित अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्य को बहुत सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई गलती होने की आशंका लग रही है। स्वास्थ्य सही रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज भाग्य आपके मनोनुकूल रहेगा । समय पर कार्य सम्पन्न होंगे । कुछ समय खुद के लिए भी बीताएं। इससे आपको शारीरिक और मानसिक ताजगी के साथ ऊर्जा भी मिलेगी। आपको अपनी दिनचर्या संबंधी कामों को पूरा करने में पारिवारिक सदस्यों की मदद भी मिल सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका सामाजिक दायरा और पारिवारिक सम्बंध यश को बढाएंगे ।कार्यक्षेत्र में अपने प्रतिद्वंद्वियो के सामने आपकी ही यशोगाथा रहेगी । आपका कोई कर्मचारी साथी आपकी योजना को लीक कर सकता है। इससे सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल ना करें । सभी कार्यों पर पैनी नजर अवश्य रखें। नौकरी में भी किसी के साथ भी उलझे नहीं। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आपकी ऊर्जा आज आपका भरपूर साथ देंगी । पारिवारिक जिम्मेदारियों का आप बखूबी निर्वाह करेंगे। आपका उदारवादी व सहायक दृष्टिकोण सामाजिक कार्यों में एक बेहतरीन मिसाल के रूप में सामने आएगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा । विद्यार्थी भी अपनी पढ़ाई के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्र रहेंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आपका मनोबल बढेगा । शत्रु पक्ष परास्त होंगे । लेकिन सावधानी फिर भी रखनी पडेगी । कोई भी व्यापारिक नया काम आज न शुरू करें तो सही है । आज स्थिति अधिक आपका साथ देगी है। कार्यक्षेत्र में सावधानी बरतना आवश्यक है। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे पाएंगे। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आध्यात्मिक कार्यो में रूचि और बढेगी । आप अधिकतर समय धार्मिक तथा सामाजिक संबंधी सहयोगात्मक कार्य में व्यतीत होगा। गुप्त विद्याओं के प्रति भी आपका विशेष रुझान हो रहा है। इस समय आपके व्यक्तित्व के उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग साफ होने जा रहे हैं। सबका साथ मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आप अधिकतर समय व्यस्त रहने मे व्यतीत होगा। अपने कुछ नजदीकी और विश्वसनीय मित्रों के साथ अपने कामकाज संबंधी विचार-विमर्श अवश्य करें। आपको बेहतरीन मार्गदर्शन प्राप्त होगा। तथा लाभदायक अनुबंध भी मिलने के योग हैं। परंतु इस बात का ध्यान भी अवश्य रखें कि आपकी रूचि धर्म कर्म में कम न हो । स्वास्थ्य बेहतर होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज किस्मत आपके साथ है । व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ तथा आपके राजनीतिक संपर्क बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अपने किसी लक्ष्य को पूरा करने से प्रमोशन वगैराह भी मिल सकता है। विद्यार्थियों का मन विद्या ग्रहण करने में लगेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज मन की सुने और खुश रहें । अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उनमें और अधिक सुधार लाने की कोशिश करें सफलता आपका इंतजार कर रही है । आपको सकारात्मक परिणाम अवश्य हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखना उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आप आपकी सकारात्मक सोच आपको ऊँचाइयों तक ले जाएगी ।
अपना पूर्ण ध्यान अपने कार्यस्थल पर केंद्रित रखें तथा दूसरों की सलाह की अपेक्षा अपने विचारों को ही प्राथमिकता दें क्योंकि ऐसा करने से वहाँ भी सफल आप ही होंगे। पारिवारिक वातावरण सहयोगात्मक रहेगा । स्वास्थ्य सही रहेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप शान्तिपूर्ण तरिके से समय बिता पाएंगे । कोई भी काम करने से पहले उसके सभी पहलुओं पर अच्छी तरह सोच-विचार अवश्य करें। इससे परिस्थितियां पूर्णता आपके पक्ष में हो जाएगी। काफी समय से चल रही किसी काम में रुकावट भी आज दूर होगी। कुल मिलाकर शांति और सुकून भरा दिन व्यतीत होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 3️⃣1️⃣💎0️⃣5️⃣💎2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*🔥 आज की प्रेरणा प्रसंग 🔥*
*🌹 भाव समर्पण 🌹*
एक शिष्य ने पाठ के बीच में अपने गुरु से प्रश्न किया कि क्या भगवान हमारे द्वारा चढ़ाया गया भोग खाते हैं? यदि हाँ, तो वह वस्तु समाप्त क्यों नहीं होती और यदि ना, तो भोग लगाने का क्या लाभ?
गुरु ने तत्काल कोई उत्तर नहीं दिया! वे पाठ पढ़ाते रहे ! उस दिन उन्होंने पाठ के अन्त में एक श्लोक पढ़ाया:-
*ॐ पूर्णमदः पूर्णमिदं पूर्णात् पूर्णमुदच्यते ll*
*पूर्णस्य पूर्णमादाय पूर्णमेवावशिष्यते ॥*
पाठ पूरा होने के बाद गुरु ने सभी शिष्यों से कहा कि वे पुस्तक देखकर श्लोक कंठस्थ कर लें! एक घंटे बाद गुरु ने प्रश्न करने वाले शिष्य से पूछा कि उसे श्लोक कंठस्थ हुआ कि नहीं ! उस शिष्य ने पूरा श्लोक शुद्ध-शुद्ध गुरु को सुना दिया! फिर भी गुरु ने सिर "नहीं" में हिलाया, तो शिष्य ने कहा चाहें तो पुस्तक देख लें! श्लोक बिल्कुल शुद्ध है!
गुरु ने पुस्तक दिखाते हुए कहा श्लोक तो पुस्तक में ही है, तो तुम्हें कैसे याद हो गया?
शिष्य कुछ नहीं कह पाया !
गुरु ने कहा पुस्तक में जो श्लोक है, वह स्थूल रूप में है! तुमने जब श्लोक पढ़ा तो वह सूक्ष्म रूप में तुम्हारे अंदर प्रवेश कर गया!
उसी सूक्ष्म रूप में वह तुम्हारे मन में रहता है! इतना ही नहीं, जब तुमने इसको पढ़कर कंठस्थ कर लिया, तब भी पुस्तक के स्थूल रूप के श्लोक में कोई कमी नहीं आई! इसी प्रकार पूरे विश्व में व्याप्त परमात्मा हमारे द्वारा चढ़ाए गए निवेदन को सूक्ष्म रूप में ग्रहण करते हैं और इससे स्थूल रूप के वस्तु में कोई कमी नहीं होती! उसी को हम प्रसाद के रूप में स्वीकार करते हैं !
शिष्य को उसके प्रश्न का उत्तर मिल चुका था !
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
: . *जय श्री राम*
*शनिवार, 31 मई 2025 के मुख्य समाचार*
🔸तुर्की एयरलाइंस के साथ विमान लीज समझौता खत्म करो, इंडिगो को सरकार का निर्देश
🔸पहलगाम हमले के बाद अलग-थलग पड़ा पाक, अब तालिबान संग रिश्ते सुधारने का ऐलान
🔸बलूचिस्तान के सुराब शहर पर बलोच आर्मी का कब्जा! BLA ने किया दावा, पुलिस स्टेशन को लगाई आग
🔸डील कराना कुछ देशों के लिए फैशन, जयशंकर ने ट्रंप को समझाई भारत की विदेश नीति
🔸US-Iran Tension: सऊदी अरब की ईरान को सलाह... अमेरिका से परमाणु समझौता करो; ट्रंप ने एक बार फिर दी धमकी
🔸जस्टिस वर्मा और उनके परिवार के सक्रिय नियंत्रण में था स्टोर रूम, जांच समिति ने सबूत के साथ लगाए आरोप
🔸'हमने भारत और पाकिस्तान को लड़ने से रोका', राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाक के बीच सीजफायर का क्रेडिट
🔸महंगाई से राहत पर बड़ा फैसला: खाद्य तेल की कीमत बढ़ने से रोकेगी सरकार; कच्चे तेल पर आयात शुल्क 10 फीसदी घटा;
🔸अंकिता भंडारी हत्या मामला: दोषियों को उम्र क़ैद, मां-बाप बोले, 'अधूरा न्याय मिला'
🔸ऑर्मी चीफ जम्मू-कश्मीर में फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे:ऑपरेशन सिंदूर में जवानों को बधाई दी, LoC पर सिक्योरिटी का जायजा भी लिया
🔸NDA से लड़कियों का पहला बैच पास:148वीं पासिंग आउट परेड में 17 लड़कियां; हरसिमरन के पिता हवलदार, इशिता परिवार की पहली मिलिट्रीपर्सन
🔸हरियाणा CM का घर और दफ्तर उड़ाने की धमकी:फिदायीन हमले की मेल आई, सचिवालय भी खाली कराया, सिक्योरिटी बढ़ाई
🔸ओडिशा में ED के डिप्टी डायरेक्टर रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार, 14 दिन की ज्यूडिशिअल कस्टडी में भेजे गए
🔸भरतपुर का युवक पाकिस्तानी जासूस, ISI से ट्रेनिंग भी ली:सेना से जुड़ी जानकारियां भेज रहा था, आरोपी के भाई की भी तलाश
🔸BSF ने दिया पाकिस्तान को बहुत बड़ा झटका, बोले अमित शाह- तबाह कर दिया 118 से ज्यादा चौकियां
🔸‘आर्टिकल 370 खत्म करना सही, कश्मीर की बड़ी समस्या हल हुई’… इंडोनेशिया में बोले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद
🔸Odisha: रेड करने पहुंची टीम तो सरकारी इंजीनियर फेंकने लगे नोट, घर से दो करोड़ कैश बरामद
🔸जाति जनगणना से पहले कास्ट लिस्ट बनेगी:सभी पार्टियों से सहमति लेगी सरकार; SC-ST गिनती में हैं, लेकिन OBC जातियों पर असमंजस
🔹MI vs GT, IPL 2025 Eliminator: गुजरात का सफर समाप्त, मुंबई ने 20 रन से जीत दर्ज कर क्वालीफायर -2 में बनाई जगह
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 31 मई 2025*
🌤️ *दिन - शनिवार*
🌤️ *विक्रत संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु - ग्रीष्म ॠतु*
🌤️ *मास - ज्येष्ठ*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - पंचमी रात्रि 08:15 तक तत्पश्चात षष्ठी*
🌤️ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 09:07 तक तत्पश्चात अश्लेशा*
🌤️ *योग - वृद्धि सुबह 10:44 तक तत्पश्चात ध्रुव*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 09:17 से सुबह 10:57 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 05:57*
🌤️ *सूर्यास्त - 07:15*
👉 *दिशाशूल - पूर्व दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण -*
💥 *विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*
💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*
💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *बालों की मुलायमता* 🌷
👩🏻 *गोमूत्र सिर में लगाकर थोड़ी देर पश्चात् धो डालने से तथा सरसों के तेल की मालिश करने से बाल मुलायम होते हैं।*
🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *पाचनशक्ति की कमजोरी हो तो* 🌷
➡ *सौंफ और जीरा समान मात्रा में लेकर सेंक के रखो | भोजन के बाद चबा के खाओ तो पाचनशक्ति तेज होगी |*
🙏🏻 *लोककल्याणसेतु – अप्रैल- मई २०२० से*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *अंतिम संस्कार* 🌷
🔥 *श्रद्धापूर्वक किसी अनाथ मृतक का अंतिम संस्कार करनेवाला अथवा स्वयं की शक्ति न होने पर दूसरों को इस पुण्यदायी कार्य के लिए, प्रेरित करनेवाला अग्निलोक में प्रशंसा का पात्र बनता है। ( शिव पुराण )*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻
: 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
*आज का राशिफल*
*🔱शनिवार, 31 मई 2025🔱*
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपको मौन रहकर बिताने की सलाह है। किसी को भी बिना मांगे सलाह भूल कर भी ना दें अन्यथा लेने के देने पड़ सकते है। घर का माहौल छोटी सी बात पर उग्र होगा खास कर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के प्रबल योग है संतान अथवा अन्य अनैतिक कार्य इसका कारण बनेंगे। कार्य क्षेत्र पर जिस कार्य से लाभ की उम्मीद लगाएंगे उसी में हानि होगी इसके विपरीत जहां से कोई उम्मीद नही रहेगी वहां से खर्च चलाना पड़ेगा। संताने मनमानी करेंगी नजर बनाए रखें सार्वजनिक क्षेत्र पर सम्मान हानि भी हो सकती है। धन लाभ किसी न किसी रूप में अवश्य होगा लेकिन झंझटो के बाद ही। रक्त पित्त संबंधित शिकायत हो सकती है।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आशानुकूल रहेगा धन का खर्च विशेष रहेगा फिर भी सुख सुविधाओं में कुछ ना कुछ वृद्धि ही होगी। काम धन्धा आज ज्यादा बेहतर तो नही चलेगा फिर भी दैनिक खर्च आसानी से निकल जाएंगे। कार्य क्षेत्र पर नौकरी वालो के लिये कोई नई मुसीबत बढ़ने से मानसिक तनाव में रहेंगे। घर के सदस्यों का व्यवहार स्वार्थ सिद्धि से भरा रहेगा इच्छा पूर्ति करते रहने तक ही मीठा व्यवहार करेंगे माता अथवा पति-पत्नी में व्यवहारिकता की कमी रहेगी छोटी सी बात को प्रतिष्ठा से जोड़ने पर कलह होने की संभावना है। सरकारी कार्यो में आकस्मिक लाभ होने की संभावना है। व्यसन दुराचरण से बचे मान हानि हो सकती है। सेहत संबंधित शिकायत खान पान में संयम ना रखने पर ही होगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपकी सोच के एकदम विपरीत रहेगा सोचेंगे कुछ होगा उसका उल्टा ही। मानसिक रूप से भी अंदर ही अंदर से जले भुने रहेंगे आवश्यकता होने पर भी अहम के कारण किसी की सहायता अथवा सलाह लेना पसंद नही करेंगे। लाभ की संभावनाए बनेगी अवश्य लेकिन आर्थिक हानि के डर से जोखिम नही लेंगे फलस्वरूप खर्च निकालने के लिये भी अन्य लोगो का मुह ताकना पड़ेगा। शत्रुओ पर पकड़ बनी रहेगी आपके आगे कोई सर नही उठायेगा फिर भी इसे अनदेखा न करें आपके संपर्क को लोभ देकर अपने पक्ष में कर सकते है सतर्क रहें वरना बाद में पछताना पड़ेगा। सेहत और गृहस्थ दोनो में उतार चढ़ाव लगे रहेंगे।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज आपका व्यक्तित्त्व निखरा हुआ रहेगा लेकिन स्वभाव में जिद और अकड़ रहने के कारण कोई भी आपसे अपने मन की बात बोलने से कतरायेगा। दिन के आरंभ में आलस्य रहेगा फिर भी मन ही मन नौकरी व्यवसाय संबंधित तिकडम लगी रहेगी। कार्य व्यवसाय में पुरानी योजनाओ से धन लाभ होगा लेकिन भाग्य पक्ष कमजोर होने के कारण कुछ ना कुछ कमी अनुभव करेंगे आज नए कार्य अनुबंध भी मिलने की सम्भवना है। धन धार्मिक अथवा परोपकार के कार्यो पर खर्च होगा। घर परिवार में वातावरण असामान्य रहेगा पत्नी की उम्मीदों का हनन करना महंगा पड़ सकता है। माता से भी संबंध में चंचलता आएगी। मूत्राशय संबंधित समस्या रहेगी।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से निराश करने वाला रहेगा धन की आमद बुद्धि बल का प्रयोग करने पर ही होगी लेकिन क्रोध पर नियंत्रण ना रहने के कारण स्वयं ही अपना नुकसान कर लेंगे। बुद्धि विवेक आज प्रखर रहेगा लेकिन फिर भी धन संबंधित कार्यो में निराशा ही मिलेगी। घर के सदस्यों को छोड़ अन्य सभी लोग अपनी समस्याओं को लेकर आएंगे। अति आत्मविश्वास की भावना आज हानि करा सकती है इसका भी ध्यान रखें खास कर कर्क एवं कुम्भ राशि के लोगो से बच कर रहे अपने कार्य निकालने के लिये आपको परेशानी में डाल सकते है। जोड़ो में दर्द अथवा पेट संबंधित शिकायत हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप जिस भी कार्य को करने का मन बनायेगे उसी में भ्रम की स्थित रहेगी कार्य आरंभ होने के बाद भी कोई ना कोई टांग अढायेगा लेकिन जिस भी कार्य को करें एकाग्र होकर लगे रहे विजय अवश्य मिलेगी। कार्य व्यवसाय की मध्यान तक धीमी रहेगी धन लाभ को लेकर चिंतित रहेंगे मध्यान बाद अकस्मात लाभ के सौदे मिलने से धन की आमद निश्चित होगी लेकिन तुरंत नही होगा जबरदस्ती भी ना करें अन्यथा हाथ आया भी निकल सकता है। गृहस्थ का वातावरण ठीक ठाक ही रहेगा लेकिन घरेलू सुख सुविधा संघर्ष के बाद ही जुटा पाएंगे। शत्रु पक्ष अथवा प्रतिस्पर्धियों के प्रति ढुलमुल रवैया आगे हानि का कारण बन सकता है इसका ध्यान रहे। पिता की सेहत को लेकर चिंतित रह सकते है।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिये सफलता दयाक तो रहेगा लेकिन आज आप अपनी ही किसी गलती से परेशानी को न्योता देंगे। दिन के आरंभ में जिस भी कार्य की रूप रेखा बनाएंगे मध्यान बाद तक ले देकर उसे पूरा कर ही लेंगे। व्यवसाय में जटिल समस्याए किसी वरिष्ठ व्यक्ति के परामर्श से सुलझेंगी। धन की आमद निश्चित होगी इसमे थोड़ा विलंब होने पर निराश ना हो। माता अथवा चल संपत्ति संबंधित सुखों में कमी देखने को मिलेगी। शत्रु पक्ष से कहासुनी भी हो सकती है मामला गंभीर होने की जगह तुरंत शांत भी हो जाएगा। परिवार में भाई बहनों को छोड़ अन्य सभी से विचार मेल नही खाएंगे। सेहत लगभग सामान्य ही रहेगी।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपका मन इधर उधर की बातों में अधिक रहेगा। एक काम करते हुए भी दिमाग अन्य जगह रहने पर कुछ त्रुटि होने की संभावना है। कार्य व्यवसाय से जितनी आशा लगाकर रहेगें उतना लाभ नही मिल पायेगा। धन की आमद होते होते किसी स्वजन परिचित की गलती से आगे के लिये टलेगी। नौकरी पेशा लोग सहकर्मियों के ऊपर अधिक निर्भर रहेंगे जाना बूझ कर अपना काम अन्य के ऊपर सरकाएँगे। भाई बंधुओ से आपसी तालमेल की कमी रहेगी आपके विचारों के उलट कार्य करने पर बहस भी हो सकती है लेकिन संतान सहयोगी बनने पर राहत मिलेगी। आरोग्य में कमी अनुभव करेंगे।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आरम्भ से ही सेहत में उतार चढ़ाव लगा रहेगा इस वजह से दिनचर्या भी अस्त व्यस्त रहेगी। आप आज जहां भी जाएंगे या उठ बैठ करेंगे वही आलस्य प्रमाद फैलाएंगे। कार्य व्यवसाय को लेकर गंभीर तो रहेंगे लेकिन आर्थिक कमी के चलते विचार सिरे नही चढ़ पाएंगे। नौकरी पेशा जातक सब सुविधा मिलने पर भी प्रतिष्ठा की चाह ने अथवा अन्य किसी न किसी कारण से परेशान ही रहेंगे। व्यवसायी वर्ग को धन लाभ जुगाड़ करने पर अवश्य होगा लेकिन धन को रोक नही पाएंगे अनर्गल कार्यो में खर्च हो जाएगा। परिवार में किसी पुराने आपसी विवाद अथवा शत्रु पक्ष के कारण बेचैनी का वातावरण रहेगा। कल दे परिस्थिति बदलने लगेगी महत्त्वपूर्ण निर्णय आज ना लें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन शुभ फलदायक रहने से मनचाहा कार्य कर सकेंगे। बड़े लोगो से भी आज आसानी से अपना स्वार्थ सिद्ध कर सकते है। दिन के प्रथम भाग में मानसिक रूप से चंचलता रहेगी बचकानी हरकतों से घर के लोगो को हंसने पर मजबूर करेंगे। कार्य क्षेत्र पर माथा पच्ची करनी पड़ेगी लेकिन सकारत्मक परिणाम भी मिलेंगे विदेशी वस्तुओ के व्यापार अथवा शेयर सम्बंधित कारोबार में निवेश का निकट भविष्य में लाभ मिलेगा। महिला के सहयोग से भाग्योन्नति के मार्ग खुलेंगे। लेन-देन में अधिक सावधानी बरतें। घर में पैतृक संपत्ति के बंटवारे अथवा अन्य समस्याओं को लेकर आपस में चर्चा हो सकती है। संतान से सुख मिलेगा। सेहत ठंड में लापरवाही के कारण नरम रहेगी।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन अनिर्णय की स्थित किसी भी कार्य को समय पर होने से रोकेगी। मेहनत करने के पक्ष में आज बिल्कुल नही रहेंगे इसके विपरीत महात्त्वकांक्षाये सामर्थ्य से अधिक रहेंगी। आलस्य प्रमाद में कार्यो को आगे के लिये टालेंगे बाद में सर पर आने पर जो भी निर्णय लेंगे अधिकांश तह जल्दबाजी में ही होंगे जिससे कोई न कोई भूल होगी। काम धंधा सामान्य रहने पर भी अपनी ही गलतियों के कारण जिस लाभ के अधिकारी है उससे वंचित रह जाएंगे। अविवाहितों को योग्य साथी मिलेगा लेकिन यहाँ भी असमंजस की स्थित के कारण बात बिगड़ ना जाये इसके लिये आज निर्णय ना ले तो ही बेहतर रहेगा। धन हाथ मे नही रुकेगा। सेहत के ऊपर खर्च होगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आप पूर्व में कई गई अपनी ही किसी गलती को लेकर शर्मिंदा होंगे। व्यवहारिकता की कमी और अहम की भावना आपसी संबंधों में खटास लाएगी। घर को छोड़ अन्य सभी जगह सम्मान में कमी का अनुभव करेंगे। आज किसी से भी बात करते समय हद पार ना करें अन्यथा लोगो मे आपके प्रति गलत धारणा बनेगी। कार्य व्यवसाय से लाभ की उम्मीद जागेगी लेकिन अंत समय मे निराशा में बदल जाएगी। लोग आपसे केवल अपना काम निकालने के लिये ही व्यवहार रखेंगे। खर्चो पर भी नियंत्रण रखें भावुकता में आवश्यकता से अधिक खर्च करेंगे बाद में आर्थिक संतुलन बिगड़ेगा। पति-पत्नी में थोड़ी बहुत कहासुनी के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी। जोड़ो में दुर्बलता महसूस करेंगे।
राणा जी खेड़ांवाली🚩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
: *चंबा:नूरपुर निवासी व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत*
चंबा। नूरपुर निवासी एक व्यक्ति की अपने क्वार्टर मेें संदिग्ध हालात में मौत हो गई। *मृतक की पहचान सुनील कुमार (53) पुत्र हंसराज निवासी गांव व डाकघर सदवां तहसील नूरपुर के रूप में हुई। सुनील कुमार सुल्तानपुर में मेकेनिक का काम करता था।* वीरवार को अपना काम निपटाकर सोने के लिए वह क्वार्टर में चला गया। शुक्रवार सुबह काम पर नहीं पहुंचा। उसके साथ काम करने वाले लोगों ने उसे फोन किया लेकिन, उसका कोई जवाब नहीं मिला। जब उसके क्वार्टर में जाकर देखा तो वह बेसुध हालत में पड़ा था। यहां से उसे चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
*पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया* कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लगेगा। फिलहाल, जहरीला पदार्थ खाने से उसकी मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
: *चंबा मेडिकल कालेज में चोरी*
*तीमारदार के बैग से नकदी ले उड़े शातिर, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन*
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंबा की दूसरी मंजिल में गुरुवार देर रात चोरों ने तीमारदार के बैग से नकदी उड़ा ली। *पीडि़त तीमारदार की ओर से घटना की शिकायत पत्र पुलिस सदर थाना चंबा और मेडिकल कालेज प्रबंधन को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार उपमंडल चुराह के सेईकोठी क्षेत्र के व्यक्ति की पत्नी दूसरी मंजिल में उपचाराधीन है*। गुरुवार रात वह अपनी पत्नी के बिस्तर के पास जमीन पर ही सो गया था। देर रात किसी अज्ञात चोर ने बिस्तर के पास पड़े बैग पर हाथ साफ कर दिया।
चोरों ने बैग को वार्ड से बाहर लाकर शौचालय के समीप फेंक दिया और उसमें रखा करीब छह हजार कैश निकाल लिया। देर रात तीमारदार को घटना की भनक लगी तो उसने तुरंत पुलिस थाने में पहुंचकर आपबीती सुनाई। पुलिस ने पीडि़त युवक की शिकायत के आधार पर जांच आरंभ कर दी है। उधर, मेडिकल कालेज चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डा. जालम सिंह भारद्वाज ने बताया कि यह मामला ध्यान में लाया गया है। इस मामले की जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। बहरहाल, गत देर रात चोर मेडिकल कालेज की दूसरी मंजिल से मरीज के तीमारदार के बैग चुराकर छह हजार रुपए की नकदी ले उड़े। पुलिस व मेडिकल कालेज प्रबंधन अपने-अपने स्तर पर चोरी की इस घटना की जांच में जुटे हुए हैं।
: 👇👇👇👇
*एसपी ऑफिस के बाद सीबीआई ने न्यू शिमला थाने से लिया रिकॉर्ड, गांधी की हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती*
हिमाचल पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच आगे बढ़ाते हुए शुक्रवार को न्यू शिमला पुलिस थाने से रिकॉर्ड कब्जे में ले लिया है। दिल्ली से पहुंची सीबीआई टीम ने मामले से जुड़ी जानकारी भी जुटाई। इससे पहले सीबीआई की शिमला शाखा ने एसपी ऑफिस से रिकॉर्ड लिया था। उधर, छुट्टी पर भेजे गए शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने व्यक्तिगत ताैर पर हाईकोर्ट में एलपीए दायर कर एकल जज के फैसले को चुनाैती दे दी है।
बता दें कि 10 मार्च को लापता हुए चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव 18 मार्च को बिलासपुर में गोबिंदसागर झील से बरामद हुआ था। शव बरामद होने के बाद न्यू शिमला थाने में नेगी की पत्नी की शिकायत पर पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने समेत प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया था। इसी कारण, सीबीआई ने सबसे पहले यहां से मामले की जांच शुरू की है। सीबीआई ने यहां दर्ज एफआईआर को केस का आधार बनाते हुए दिल्ली में मामला दर्ज किया है। शिमला के कार्यकारी एसपी गाैरव सिंह ने बताया कि सारा रिकाॅर्ड पहले ही तैयार कर लिया था।
उधर, सीबीआई ने बिलासपुर के तलाई थाने से भी मामले से जुड़ा रिकाॅर्ड जब्त किया है। वीरवार देर रात सीबीआई ने थाने में पहुंचकर जरूरी दस्तावेज कब्जे में लिए। शुक्रवार सुबह घटनास्थल का दौरा भी किया। 18 मार्च को सबसे पहले स्वारघाट थाने को गोबिंदसागर झील में शव होने की सूचना मिली थी। थाने की जांच टीम जब मौके पर पहुंची तो शव नहीं मिला। इसके बाद जांच टीम नाव में दो स्थानीय मछुआरों के साथ झील में आगे बढ़ी थी और तलाई में शव मिला था। गाैरतलब है कि डीजीपी की ओर से हाईकोर्ट में सौंपे हल्फनामे में दी जानकारी के अनुसार एक मछुआरे ने मृतक विमल नेगी की जेब से पेन ड्राइव निकाली थी और दूसरे ने इसकी वीडियो बनाई। विमल नेगी मौत मामले में पेन ड्राइव अहम सुराग है। ऐसे में सीबीआई पेन ड्राइव निकालने और वीडियो बनाने वाले मछुआरों से भी सीबीआई पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दिल्ली से आई सीबीआई टीम शिमला के रेलवे बोर्ड स्थित अपने कार्यालय भी गई और यहां फीडबैक लिया।
याचिका में डीजीपी के हलफनामे पर आपत्ति, न्यायिक जांच की मांग
विमल नेगी की मौत की जांच सीबीआई को सौंपने के हिमाचल हाईकोर्ट के एकल जज के फैसले के खिलाफ शिमला के छुट्टी पर भेजे एसपी संजीव गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर एलपीए दायर की है। गांधी ने याचिका में डीजीपी डाॅ. अतुल वर्मा के हलफनामे पर भी आपत्ति जताई है। इसमें गांधी ने न्यायिक जांच की मांग भी की है। अदालत में पहले मामले की सुनवाई के दौरान गांधी ने एकल जज के समक्ष भी निवेदन किया था कि एसआईटी पूरी ईमानदारी से जांच कर रही है। एसआईटी की कार्यशैली पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं। उन्होंने अदालत से जांच सीबीआई को न देकर एसआईटी पर ही भरोसा करने का निवेदन किया था और जांच के लिए और समय मांगा था। अदालत ने एसीएस और डीजीपी की रिपोर्ट के आधार पर जांच सीबीआई को सौंप दी थी।
सरकार ने मना किया था, अपने स्तर पर किया चैलेंज
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और महाधिवक्ता अनूप रतन ने एकल जज के फैसले के खिलाफ अपील दायर करने से मना कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि परिवारजनों को किसी भी सूरत में न्याय मिलना चाहिए। इसके बावजूद एसपी ने अपने स्तर पर एकल जज के फैसले को चैलेंज कर दिया है।
: पंचायत चुनावों के लिए रिजर्वेशन रोस्टर नए सिरे से लागू करने का फैसला
होमगार्ड के 700 पदों को भरने की कैबिनेट ने मंजूरी दी
रेरा कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने का निर्णय
शिमला: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में वर्ष 2025 के अंत में प्रस्तावित पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए रिजर्वेशन रोस्टर को नए सिरे से लागू करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। यह निर्णय प्रदेशभर की पंचायतों में आरक्षण की पुनः व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है, जिससे सामाजिक न्याय की भावना को मजबूती मिले।
इसके साथ ही कैबिनेट ने होमगार्ड के 700 नए पदों को भरने की मंजूरी भी प्रदान की है। यह कदम प्रदेश में सुरक्षा और आपदा प्रबंधन जैसी सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इन भर्तियों से प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों में इनकी तैनाती होगी। मंत्रिमंडल ने जिला परिषद काडर के करीब 200 अनुबंध पंचायत सचिवों की सेवाओं को नियमित करने का फैसला लिया है। अब इन्हें 12,000 की जगह 32,000 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। रेरा का कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट किया जाएगा। बद्दी में नया शिक्षा खंड कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया।
एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय के तहत, कैबिनेट ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के कार्यालय को शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने को मंजूरी दे दी है। सरकार का तर्क है कि शिमला शहर में आबादी और ट्रैफिक का दबाव बढ़ता जा रहा है, ऐसे में प्रशासनिक संतुलन बनाए रखने और क्षेत्रीय संतुलन को बढ़ावा देने के लिए कुछ सरकारी विभागों और कार्यालयों को प्रदेश के अन्य हिस्सों में स्थानांतरित किया जा रहा है।
इससे पहले भी कैबिनेट ने वन विभाग के वन्य प्राणी विंग का दफ्तर शिफ्ट करने का निर्णय लिया था, जिस पर नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। इन निर्णयों से साफ है कि सरकार प्रदेश के संसाधनों और जनसंख्या दबाव का संतुलित प्रबंधन करने के लिए विकेन्द्रीकरण की नीति पर कार्य कर रही है।
: *12 हजार से सीधे 32,000 हुई सैलरी, ये कर्मचारी हुए पक्के, 700 नौकरियां, पढ़ें मंत्रिमंडल के फैसले*
प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि हिमाचल में होमगार्ड के 700 नए पद सृजित किए जाएंगे और उन्हें भरा जाएगा। नए गृहरक्षकों की तैनाती अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों मे होगी। इसके अलावा कैबिनेट ने अनुबंध पर तैनात जिला परिषद काडर के पंचायत सचिवों को पक्का करने का फैसला लिया। इसके तहत करीब 200 सचिवों को नियमितीकरण का तोहफा मिलेगा।
रेगुलर होने के बाद इनकी तनख्वाह 12 हजार की जगह 32 हजार प्रतिमाह होगी। इसके अलावा रेरा का कार्यालय शिमला से धर्मशाला शिफ्ट करने पर भी फैसला लिया गया, जबकि बद्दी में नया शिक्षा खंड कार्यालय खोलने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी देते हुए उद्योग मंत्री हषवर्धन चाहौन और मंत्री यादविंद्र गोमा ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर नए सिरे से लागू होगा। हर 15 साल में आरक्षण रोस्टर बदलता है।
: *संख्याः 616/2025 शिमला 31 मई, 2025*
*हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय*
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की *बैठक में गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में गृह रक्षा स्वयंसेवकों के 700 पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई।*
*बैठक में 31 मार्च, 2025 तक दो वर्ष की अनुबंध सेवाएं पूरी कर चुके 203 पंचायत सचिवों (जिला परिषद कैडर) की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी दी गई।* मंत्रिमंडल ने इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला और डॉ. राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कॉलेज, टांडा में सीनियर रेजीडेंसी के लिए पात्रता से पहले एक वर्ष की फील्ड पोस्टिंग की अनिवार्यता को वापिस लेते हुए स्नातकोत्तर विशेषज्ञ सेवा (पीजी/एसएस) नीति में संशोधन को मंजूरी प्रदान की। यह निर्णय अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशलिटीज ,चमियाना में अपनाई गई नीति के अनुरूप लिया गया है। संशोधन का उद्देश्य चयन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना, निष्पक्षता सुनिश्चित करना और रेजिडेंट डॉक्टर नीति और पीजी/एसएस नीति के कार्यान्वयन के बीच सामंजस्य लाना है।
मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) कार्यालय को शिमला से धर्मशाला स्थानांतरित करने को स्वीकृति दी।
बैठक में गैर-जैव निम्नीकरणीय (बायोडिग्रेबल) कचरे के प्रभावी प्रबंधन और इसमें कमी लाने के लिए डिपोज़िट रिफंड स्कीम-2025 शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इस योजना के अंतर्गत उपभोक्ता उत्पाद की कीमत के अलावा रिफंड योग्य जमा राशि का भुगतान करेंगे, जो खाली उत्पाद को वापिस करने पर लौटा दी जाएगी। यह योजना कांच की बोतलों, प्लास्टिक पेय कंटेनरों, एल्यूमीनियम के डिब्बों, तरल पैकेजिंग, लचीली प्लास्टिक पैकेजिंग और बहुस्तरीय पैकेजिंग सहित पैकेजिंग सामग्री की एक विस्तृत श्रृंखला पर लागू होगी। इस योजना को पायलट आधार पर लागू किया जाएगा।
कैबिनेट ने वर्ष 2010 की तर्ज पर पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों और अध्यक्षों के लिए नय सिरे से डि-नोवो आरक्षण रोस्टर शुरू करने को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी प्रदान की।
मंत्रिमंडल में हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम को बेहतर स्रोत प्रबंधन और पर्यावरणीय स्थिरता के उद्देश्य से राज्य के वन क्षेत्रों में स्थित नदियों और तालाबों में लघु खनिजों को एकत्रित करने व ड्रेजिंग ऑपरेशन (गाद निकालने) करने की अनुमति प्रदान की।
मंत्रिमंडल ने सोलन जिला में प्रारम्भिक शिक्षा खंड रामशहर को विभाजित कर बद्दी में एक नया प्रारम्भिक शिक्षा खंड स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की। इस खंड के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक पदों को सृजित एवं भरने का निर्णय भी लिया गया है।
बैठक में कांगड़ा जिला के सुलह, भवारना और लम्बागांव तथा हमीरपुर जिला के भोरंज विकास खंडों को पुनर्गठित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
.0.
: *दुनिया का सबसे भूखा-प्यासा शहर बना गाजा, हर आदमी पर अकाल का खतरा*
यूएन की बड़ी चेतावनी, यहां के सभी लोगों पर अकाल का खतरा
इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से जारी युद्ध अब गाजा के नागरिकों के लिए जानलेवा संकट में तबदील हो चुका है। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की ताज़ा रिपोर्ट ने एक डरावनी सच्चाई उजागर की है। गाजा में अब एक भी ऐसा व्यक्ति नहीं बचा है, जो भुखमरी के खतरे से बाहर हो। स्थिति इतनी भयावह है कि लोग भोजन के लिए एक-दूसरे पर टूट पड़ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायता कार्यालय के प्रवक्ता जेन्स लाएर्के ने कहा कि गाज़ा अब धरती का ऐसा इलाका बन चुका है, जहां हर एक व्यक्ति अकाल के खतरे में है।
भूखे लोगों की भीड़ ने तोड़े गेट, मच गया हंगामा
गाज़ा के दक्षिणी शहर राफा में मंगलवार को खाना लेने जुटी भीड़ बेकाबू हो गई। हालात इतने बिगड़े कि वहां हवा में गोलियां चलानी पड़ीं। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह भगदड़ उस समय शुरू हुई, जब इजरायली सैनिकों ने चेतावनी स्वरूप फायरिंग की। इस दौरान कई फूड सेंटर खोले जा रहे थे, लेकिन भीड़ इतनी बड़ी थी कि व्यवस्थाएं बिखर गईं। कुछ लोगों ने गेट तोड़ डाले, जबकि 50 से ज्यादा लोग कथित रूप से घायल हो गए।
अब तक 54 हजार से ज्यादा मौतें, जारी है संघर्ष
गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस जंग में अब तक 54,000 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। हालांकि, युद्ध के इस अंधकार में सीजफायर की हल्की सी उम्मीद अभी बाकी है। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी कि इजऱायल ने 60 दिन के संघर्षविराम और बंधकों की रिहाई वाले नए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, लेकिन हमास ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, यह कहते हुए कि स्थायी सीजफायर और सैनिकों की वापसी की गारंटी इसमें नहीं थी।
: *HP WEATHER : मौसम विभाग ने तीन तक जारी किया झमाझम का अलर्ट*
40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की आशंका
जून महीने का आगाज बारिश से
हिमाचल प्रदेश में जून महीने की शुरुआत भी बारिश से होगी। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने जो पूर्वानुमान दिया है, उसके अनुसार अभी फिलहाल बारिश का दौर जारी रहेगा और तीन जून के बाद इसमें कुछ कमी हो सकती है। बता दें कि मई महीने की शुरुआत भी बारिश से हुई थी और पूरा महीना बारिश का दौर जारी रहा। इसके चलते मई महीने में गर्मी का उतना एहसास नहीं हुआ, वहीं अब जून महीने में भी शुरुआत तौर पर यही लग रहा है कि मौसम ऐसा ही रहेगा और गर्मी से लोगों को निजात जारी रहेगी। मौसम विभाग द्वारा दिए गए पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को भी कई स्थानों पर बारिश होनी संभावित थी, लेकिन दोपहर के समय में मौसम अधिकतम साफ रहा। राजधानी शिमला में भी पूरा दिन धूप खिली रही। आने वाले दिनों में बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
तीन जून तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। पहली जून को कांगड़ा, चंबा, मंडी, कुल्लू, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों के कुछ क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने का भी अंदेशा जताया गया है। पहली जून को कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पहली जून को राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है, जिससे गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास होगा
: *DGP ने बांटे डीजी डिस्क अवॉर्ड; कार्यकारी डीजीपी ने किए निरस्त, जानिए पूरी कहानी*
सेवानिवृत्ति के अंतिम दिन जारी की थी लिस्ट
हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में अब डीजीपी डिस्क अवार्ड को लेकर घमासान मच गया है। डीजीपी अतुल वर्मा द्वारा जारी की गई डीजीपी डिस्क अवार्ड की सूची को कार्यकारी डीजीपी अशोक तिवारी ने तत्काल प्रभाव से रोक दिया है। डीजीपी तिवारी ने डीजीपी डिस्क अवार्ड की सूची को वापस लेने के कार्यकारी निर्देश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय में सेवानिवृत्ति के दिन डीजीपी अतुल वर्मा ने 172 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड देने के आदेश जारी किए थे।
अवार्ड देने की सूची हिमाचल प्रदेश पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर अपलोड की गई थी, लेकिन शनिवार शाम को हिमाचल प्रदेश पुलिस के कार्यकारी डीजीपी अशोक तिवारी ने डीजीपी डिस्क अवार्ड के संबध में जारी की गई अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के आदेश जारी कर दिए। डीजीपी डिस्क अवार्ड की अधिसूचना वापस लेने के बाद सोशल मीडिया पर भी डीजीपी डिस्क अवार्ड की सूची को लेकर चरचाओं का बाजार गर्म है। पुलिस मुख्यालय में एक डीजीपी ने सेवानिवृत्त होते-होते डीजीपी डिस्क अवार्ड की सूची जारी की, तो वहीं कार्यकारी डीजीपी ने डीजीपी डिस्क अवार्ड की अधिसूचना को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के आदेश जारी कर दिए।
: *पहाड़ी लहसुन की खुशबू से महके बाहरी राज्यों के बाजार, इतने करोड़ का हो चुका है कारोबार*
सोलन-सिरमौर के सफेद सोने की तामिलनाडू-गुजरात-दिल्ली-हरियाणा में डिमांड
मंडी में पहुंचने वाले सोलन और सिरमौर के लहसुन का तडक़ा अब साउथ इंडिया के तामिलनाडू और गुजरात में भी लगने लगा है। रोजाना भारी खेप लहसुन की बाहरी राज्यों को भेजी जा रही है। अब तक सोलन मंडी में 80.32 क्विंटल लहसुन पहुंच चुका है, जिससे अब तक सात करोड़ का कारोबार हो चुका है। इससे एपीएमसी को भी मुनाफा हुआ है। एपीएमसी से प्राप्त जानकारी अनुसार पहुंचे लहसुन से एपीएमसी को भी सात लाख रुपए का मुनाफा हुआ है, जिसे विकास कार्यों पर खर्चा जाएगा। बता दें कि अभी तक सोलन से 80 प्रतिशत लहसुन व सिरमौर से 50 प्रतिशत लहसुन पहुंच चुका है, जो कि मंडी में आना लागतार जारी है। किसानों को लहसुन के बेहतर दाम मिल रहे हैं।
मंडी में पहुंचने वाले लहुसुन के किसानों को क्वालिटी के हिसाब से दाम मिल रहे हैं। गोली लहुसुन के 40 रुपए, मीडियम क्वालिटी लहसुन के 50 से 80 तथा उच्च क्वालिटी लहसुन 100 से 120 रुपए किलो दाम दिए जा रहे हैं। गौर रहे कि शुरूआती दौर में बारिश के अधिकतर किसानों का लहसुन गीला हो चुका था, जिस कारण किसानों द्वारा मंडी में लाए गए लहसुन के दाम कम थे, लेकिन अब सूखे लहसुन की भारी खेप मंडी पहुंच रही है, जिसको लेने के लिए बाहरी राज्यो के आढ़ती पहुंचे हुए हैं। गौर रहे कि अभी साउथ इंडिया के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब को लहसुन की भारी खेप जा रही है। एपीएमसी का मानना है कि यदि सप्लाई और क्वालिटी इसी प्रकार बनी रही, तो आने वाले दिनों में व्यापार का आंकड़ा और ऊंचाई छू सकता है। मंडी में इस समय लहसुन कारोबारियों और किसानों की चहल-पहल बनी हुई है।
एपीएमसी के अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि मंडी में लहसुन की भारी खेप पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक मंडी में 80.32 क्विंटल लहसुन पहुंच चुका है। अब तक सात करोड़ का लहसुन बिका है, जिससे एपीएमसी को सात लाख का मुनाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि मंडी में लहसुन के आने का सिलसिला लगातार जारी है।
: *भारत से बड़ी डील करेगा अमरीका, ट्रंप बोले- पाक भी वार्ता को भेज रहा अधिकारी*
ट्रंप बोले; हम समझौते के बहुत करीब
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच एक बड़ा समझौता होने जा रहा है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तानी अधिकारी भी इसके लिए अमरीका की यात्रा पर आ रहे हैं। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष होता है, तो अमरीका इन दोनों देशों में से किसी के साथ भी व्यापार समझौता नहीं करेगा। जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमरीका आ रहे हैं। हम भारत के साथ समझौते के बेहद करीब हैं, लेकिन अगर ये दोनों देश युद्ध करते हैं तो मेरी कोई दिलचस्पी नहीं होगी किसी भी समझौते में। ट्रंप ने यह बात 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत द्वारा की गई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सैन्य कार्रवाई के संदर्भ में कही है।
सरकारी ठेकों में भाग लेेने की अनुमति दे सकता है भारत
बता दें, भारत जल्द ही अमरीकी कंपनियों को 50 अरब डॉलर से अधिक के सरकारी ठेकों में भाग लेने की अनुमति दे सकता है, जिससे द्विपक्षीय व्यापार को और गहराई मिलेगी। इसके अतिरिक्त, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में अमरीका का दौरा किया था, जहां उन्होंने व्यापार वार्ताओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।
भारी आयात शुल्क से घबराया पाकिस्तान
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की कोशिश कर रहा है, ताकि उस पर लगने वाले संभावित 29 फीसदी आयात शुल्क से बचा जा सके। अमरीका ने हाल ही में कई देशों पर नए व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की थी, जिसमें पाकिस्तान का तीन अरब डॉलर का ट्रेड
सरप्लस भी एक कारण बताया जा रहा है।
: *बड़े हमले की तैयारी में लगा है चीन, अमरीका ने भारत को किया सावधान*
सिंगापुर में सिक्योरिटी फोरम के दौरान पेंटागन चीफ ने भारत को भी किया सावधान
एशियाई देशों से रक्षा बजट बढ़ाने की अपील
कहा, ताइवान पर कब्जा जमाने को लगातार रिहर्सल कर रहा ड्रैगन
अमरीका के पेंटागन चीफ ने चीन को लेकर बड़ी वॉर्निंग दी है। उन्होंने कहा है कि चीन एशिया में अपना प्रभुत्व जमाने के लिए बड़े सैन्य हमले की तैयारी कर रहा है। सिंगापुर में वार्षिक सिक्योरिटी फोरम के दौरान पेंटागन चीफ पीट हेगसेथ ने कहा कि चीन से खतरा वास्तविक है। यह कभी भी सामने आ सकता है। हेगसेथ ने कहा कि चीन पूरी दुनिया को ही अपने नियंत्रण में लेना चाहता है। चीन हर दिन युद्ध की तैयारी कर रहा है। उसका पहला निशाना ताइवान हो सकता है। उन्होंने भारत समेत एशिया के देशों से कहा है कि उन्हें चीन से मुकाबला करने के लिए अपना रक्षा बजट बढ़ाना होगा और सेनाओं को आधुनिक उपकरणों के साथ तैयार रखना होगा। अमरीका ने कहा कि जापान, फिलिपींस और भारत के साथ सैन्य साझेदारी बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चीन को रोकने के लिए भारत के साथ भी रक्षा सहयोग बढ़ाना जरूरी है।
हेगसेथ ने कहा कि सत्ता में आने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से टैरिफ वॉर छेड़ दिया और एआई टेक्नोलॉजी तक उसकी पहुंच को सीमित करने का प्रयास किया है। दूसरी तरफ फिलिपींस जैसे देशों के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाया गया है। हेगसेथ ने कहा कि चीन ताइवान पर कब्जा करने के लिए अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। वह लगातार रिहर्सल में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि चीन जिस तरह से साइबर अटैक करता है और अपने पड़ोसियों को परेशान करता है, यह एक वॉर्निंग है। उधर, सिंगापुर में चीन के संभावित खतरे को बता रहे थे तो दूसरी तरफ चीन की नेवी और एयरफोर्स फिलिपींस के साथ विवादित इलाके के पास युद्धाभ्यास करने में लगी रही। बीजिंग ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपने किसी प्रतिनिधि को नहीं भेजा था।
: *IPL 2025 : आज क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस से भिड़ेंगे ‘पंजाब के किंग्स* ’
अहमदाबाद में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा क्वॉलिफायर-2
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की दूधिया रोशनी में रविवार को पंजाब ङ्क्षकग्स और मुंबई इंडियंस एक लाख से अधिक दर्शकों के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए अपना सर्वस्व झोंकने के लिए उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच क्वालीफायर-2 का रोमांचक मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुबंई को आईपीएल के मौजूदा संस्करण में लय में आने में समय लगा, मगर बल्लेबाजी में गहराई और जसप्रीत बुमराह की अगवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने टीम को छठे खिताब के करीब लाकर खड़ा कर दिया है। दूसरी ओर पंजाब की टीम नए जख्मों से उबर रही है।
लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद क्वॉलिफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ उनकी हार सदमे में डालने वाली थी। हालांकि पिछली हार को भुला कर पंजाब को कल ऐसे मैदान में उतरना होगा, जहां प्लेऑफ का अनुभवहीनता और स्कोरबोर्ड का दबाव टीमों को पूरी तरह से निगल सकता है। पंजाब के पास मैच जिताऊ खिलाडिय़ों की कमी नहीं है। प्रभसिमरन ङ्क्षसह (517) और प्रियांश आर्य (431) ने लीग की सबसे रोमांचक युवा ओपङ्क्षनग जोड़यिों में से एक बनाई है, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में 516 रन बनाकर अपनी खास पहचान बनाई है। हालांकि उन्हें और भी बहुत कुछ चाहिए होगा। जोश इंग्लिस, माक्र्स स्टोइनिस और शशांक ङ्क्षसह को मौके का फायदा उठाना होगा। अहमदाबाद ने अब तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। यहां सात में से छह मैच लक्ष्य निर्धारित करने वाली टीम ने जीते हैं। इसलिए दोनों कप्तानों की निगाहें टॉस पर होंगी। मौसम विभाग के अनुसार, आसमान साफ रहने और शुष्क गर्मी की उम्मीद है।
पंजाब किंग्स— प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन ङ्क्षसह, जोश इंग्लिस , श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक ङ्क्षसह, माक्र्स स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमरजाई, हरप्रीत बरार, अर्शदीप ङ्क्षसह, काइल जैमिसन, युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक, मुशीर खान
मुंबई इंडियंस— रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रित बुमरा, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर
: *CA सितंबर एग्जाम का शेड्यूल जारी; तीनों स्तर के लिए होगा एग्जाम, इस डेट से करें आवेदन*
फाइनल-इंटरमीडिएट और फाउंडेशन, तीनों स्तर के लिए होगा एग्जाम, पांच जुलाई से करें आवेदन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली
देशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) बनने की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक महत्त्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान ने सितंबर, 2025 में आयोजित होने वाली सीए परीक्षाओं के लिए डिटेल्ड टाइम टेबल जारी कर दिया है। यह परीक्षा फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन तीनों स्तरों के लिए आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवार आईसीएआई की वेबसाइट icai.org पर जाकर पूरा शेड्यूल और निर्देश देख सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते तैयारी शुरू करने और आवेदन प्रक्रिया पर ध्यान देने की सलाह दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं। सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाएं सितंबर, 2025 में अलग-अलग तारीखें पर आयोजित की जाएंगी। इस साल पांच सितंबर को मिलाद-उन-नबी की छुट्टी होने के कारण उस दिन कोई परीक्षा नहीं होगी। अगर इस सीए सिंतबर एग्जाम 2025 शेड्यूल में से कोई तारीख सार्वजनिक अवकाश घोषित होती है, तो भी परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।
अन्य निर्देश
उम्मीदवार फाउंडेशन, इंटर और फाइनल कोर्स के लिए हिंदी या अंग्रेजी में से किसी एक माध्यम का चयन कर सकते हैं। सभी दिशा-निर्देश और सहायता नोट एसएसपी पोर्टल पर उपलब्ध हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आईसीएआई की वेबसाइट पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
15 मिनट का रीडिंग टाइम
फाउंडेशन के पेपर-3 और 4 के लिए एडिशनल टाइम नहीं मिलेगा। अन्य
सभी के लिए 15 मिनट का पेपर रीडिंग टाइम दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को आईसीएआई के सेल्फ सर्विस पोर्टल पर eservices.icai.org जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन पांच जुलाई से शुरू होंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख (बिना विलंब शुल्क) 18 जुलाई है। लेट फीस के साथ आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2025 रहेगी। करेक्शन विंडो (शहर/माध्यम परिवर्तन) 22 से 24 जुलाई, 2025 तक खुलेगी। परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
: *ट्रेवलर नहीं, मिनी-मिडी बसें खरीदेगी एचआरटीसी, 18 के बजाय 24 सीटर होगी बस*
दूरदराज के क्षेत्रों के साथ ग्रामीण इलाकोंं में देंगी सेवाएं
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अब टैम्पो ट्रेवलर नहीं बल्कि मिनी, मिडी बसों की खरीद करेगा। पिछली बार उसने टैम्पो ट्रेवलर के लिए टेंडर किया था लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ पाया लिहाजा अब नए सिरे से टेंडर किया गया है, जिसमें 18 सीटर ट्रेवलर की बजाय 24 सीटर मिनी मिडी बस को कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। परिवहन निगम ने 100 मिनी मिडी बसों को खरीदने के लिए नियम में बदलाव किया है। निगम प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि वह 24 सीटर मिनी मिडी बस को ही खरीदेगा।
इसके लिए उसने दो अलग-अलग तरह के टेंडर किए हैं जिसमें एक चेसी के साथ और दूसरा बिना चेसी के साथ का विकल्प रखा है। यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ और बदलाव भी बस में करने का निर्णय लिया गया है। निगम के अधिकारी सोच रहे हैं कि यदि केवल चेसिस के साथ उन्हें कम दामों पर यह मिनी मिडी बसें मिलती हैं, तो वह खुद इसकी चेसिस दूसरी कंपनी से तैयार करवाएगा। यदि चेसिस के साथ उसे अच्छा रेट मिल जाता है, तो उसकी खरीद करेगा। इसके लिए नए सिरे से टेंडर जारी कर दिया है। जून में आयोजित होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। बस की बॉडी या तो निगम खुद तैयार करवाएगा या फिर किसी दूसरी कंपनी को यह काम दिया जा सकता है इस पर भी निर्णय लिया जाएगा। वहीं 250 डीजल की बसों की भी खरीद होनी है। इनके लिए भी टेंडर कर दिए गए हैं, जो कि जून महीने में खुलेंगे। इन बसों के आने से भी बड़ी राहत मिलेगी, वहीं छोटी मिनी मिडी बसें निगम के पास आती है, तो उससे और ज्यादा राहत उसे मिल जाएगी।
पुरानी बसें खराब, यात्री परेशान
एचआरटीसी के बेड़े में कई बसें ऐसी हैं, जो पुरानी हो चुकी हैं। बार-बार ये बसें खराब हो जाती हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायकों की ओर से बसों की डिमांड पिछले काफी समय से की जा रही है। विधायक प्राथमिकता की बैठक में भी यह मामला उठा था। निगम ने पिछले एक साल से बस खरीद की प्रक्रिया शुरू की है।
: *इन योगों में 6 जून को मनाई जाएगी निर्जला एकादशी*
हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी व्रत बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाता है। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बताया कि एकादशी तिथि 6 जून को देर रात 2:15 बजे प्रारंभ होगी और 7 जून को सुबह 4:47 मिनट पर समाप्त होगी। हिंदू धर्म में एकादशी व्रत उदयातिथि में करना उत्तम माना गया है। ऐसे में निर्जला एकादशी व्रत 6 जून 2025 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्जला एकादशी के दिन भद्रावास और वरियान योग का संयोग बन रहा है। इसी के साथ हस्त और चित्रा नक्षत्र का भी निर्माण हो रहा है। अभिजीत मुहूर्त और वणिज करण के भी योग हैं।
निर्जला एकादशी व्रत का महत्व
निर्जला एकादशी व्रत महाभारत काल से ही बहुत खास माना गया है। एक बार व्यासजी के कहने पर पांडवों में भीम ने निर्जला एकादशी व्रत किया था। तभी से इसे भीमसेनी एकादशी भी कहा जाता है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी व्रत करने से साल भर की एकादशी व्रतों का फल प्राप्त होता है। इस व्रत को करने से सभी पाप मिट जाते हैं और भगवान विष्णु की कृपा से मनुष्य सभी सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को जाता है।
: *जनता के नाम हुआ कालाअंब ESIC हॉस्पिटल, केंद्रीय मंत्री मांडविया ने किया उद्घाटन*
श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार तथा युवा एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कालाअंब में नवनिर्मित 30 बिस्तरों वाले कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का उद्घाटन किया। 100 बिस्तरों तक अपग्रेड करने योग्य डिज़ाइन किया गया यह अस्पताल क्षेत्र में ईएसआई योजना के तहत गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार में एक प्रमुख मील का पत्थर है। इस अवसर पर डॉ. मांडविया ने अस्पताल के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले निर्माण श्रमिकों को भी सम्मानित किया, जिससे श्रम की गरिमा का सम्मान करने की सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. मांडविया ने कहा, यह अस्पताल सिर्फ़ एक दीवार से घिरा हुआ ढांचा नहीं है – यह एक तीर्थस्थल है जो श्रम शक्ति, हमारे मेहनती नागरिकों की ताकत का सम्मान करता है।
उन्होंने घोषणा की कि सरकार ने 200 या उससे अधिक बिस्तरों वाले सभी ईएसआईसी अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा, इन संस्थानों में 40त्न सीटें बीमित व्यक्तियों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी, जिससे श्रमिकों के परिवारों के लिए अधिक शिक्षा के अवसर सुनिश्चित होंगे।उन्होंने कहा कि गरीबी कभी भी जीवन रक्षक चिकित्सा सुविधाओं में बाधा नहीं बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्य एक स्वस्थ नागरिक बनाना है, जो बदले में एक स्वस्थ समाज और अंतत: एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेगा। उन्होंने कहा कि लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस आधुनिक अस्पताल से 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है, जिससे सिरमौर और पड़ोसी जिलों के निवासियों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच उपलब्ध होगी।
अस्पताल में सामान्य चिकित्सा, शल्य चिकित्सा, स्त्री रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग (नेत्र) और दंत चिकित्सा जैसे आवश्यक विभागों के साथ-साथ मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, सीएसएसडी, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम आदि जैसी विभिन्न सहायक सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह ईएसआई लाभार्थियों की चिकित्सा आवश्यकताओं को प्रभावी ढंग से पूरा करते हुए बाह्य रोगी (ओपीडी) और आंतरिक रोगी (आईपीडी) दोनों तरह की देखभाल प्रदान करेगा।इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि ई एस आई योजना के अंतर्गत सिरमौर जिला के 4.10 लाख मजदूर और कर्मचारी आते हैं। उन्होंने कहा कि अस्पताल की स्वीकृति वर्ष 2019 में हुई थ।इसका निर्माण 28 मार्च 2022 को शुरू हुआ था ।अस्पताल 16,293 वर्ग मीटर में फैला हुआ है ।उद्घाटन समारोह में शिमला से सांसद सुरेश कश्यप, पांवटा साहिब से विधायक सुखराम चौधरी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, ईएसआईसी के बीमा आयुक्त श्री अनिल कुमार साहू, ईएसआईसी के चिकित्सा आयुक्त डॉ. रचिता बिसवास, ईएसआईसी हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय निदेशक कर्नल मनजीत कटोच, उपायुक्त प्रियंका वर्मा,पुलिस अधीक्षक निश्चिन्त नेगी ईएसआईसी अस्पताल काला अम्ब के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसडी. शर्मा और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय तथा ईएसआईसी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
[01/06, 6:46 am] +91 94185 64267: स्वास्थ्य विभाग के तहत अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों पर डाक्टरों को ट्रांसफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेशों के तहत मैडीकल आफिसर डा. नरेंद्र कुमार का सिविल अस्पताल मारकंड बिलासपुर से पीएचसी भडेटेर जिला बिलासपुर, डा. मन्नत को एमसी झंडूता बिलासपुर से सीएचसी हरलोग बिलासपुर, डा. प्रतिमा चौधरी को सिविल अस्पताल रत्ती मंडी से पीएचसी लोहारा मंडी, *डा. अनामिका को सिविल अस्पताल डल्हौजी चंबा से सिविल अस्पताल तीसा चम्बा और डा. देवेश शर्मा को सिविल अस्पताल डल्हौजी से सिविल अस्पताल तीसा में खाली पड़े पदों पर ट्रांसफर किया है।* सभी डाक्टरों को नए स्थलों पर ज्वाइनिंग देने और इसकी रिपोर्ट विभागीय प्रक्रिया के माध्यम से जल्द भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 01 जून 2025*
*रविवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* ज्येष्ठ
*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष
*🗒तिथि-* षष्ठी - 20:02 तक
*🗒पश्चात्-* सप्तमी
*🌠नक्षत्र-* आश्लेषा - 21:37 तक
*🌠पश्चात्-* मघा
*💫करण-* कौलव - 08:03 तक
*💫पश्चात्-* तैतिल
*✨योग-* ध्रुव - 09:11 तक
*✨पश्चात्-* व्याघात
*🌅सूर्योदय-* 05:23
*🌄सूर्यास्त-* 19:14
*🌙चन्द्रोदय-* 10:26
*🌛चन्द्रराशि-* कर्क - 21:37 तक
*🌛पश्चात्-* सिंह
*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण
*🌞गोल-* उत्तरगोल
*💡अभिजित-* 11:51 से 12:46
*🤖राहुकाल-* 17:30 से 19:14
*🎑ऋतु-* ग्रीष्म
*⏳दिशाशूल-* पश्चिम
*✍विशेष👉*
*_🔅आज रविवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी षष्ठी 20:02 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , मुकेश शास्त्री हालुवास द्वारा संकलित पंचांग , जून माह प्रारम्भ , स्कन्द षष्ठी व्रत , विन्ध्यवासिनी षष्ठी पूजन , अरण्य षष्ठी / आरोग्य षष्ठी , जामित्रि / जामात्रा षष्ठी (बंगाल ) , शीतला षष्ठी यात्रा (उड़ीसा ) , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , यमघण्टयोग 21:37 से सूर्योदय तक , "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें , महारानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस ( तिथि अनुसार , ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी) , श्री नीलम संजीव रेड्डी स्मृति दिवस , अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस , राष्ट्रीय वास्तुकला दिवस (कन्फर्म नहीं ) , विश्व दुग्ध दिवस व वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents)।_*
*_🔅कल सोमवार को 👉 ज्येष्ठ सुदी सप्तमी 20:37 तक पश्चात् अष्टमी शुरु।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*अनालोक्य व्ययं कर्ता*
*ह्यनाथः कलहप्रियः।*
*आतुरः सर्वक्षेत्रेषु*
*नरः शीघ्रं विनश्यति ।।*
*भावार्थ👉*
_बिना सोचे समझे खर्च करने वाला, कोई सहायक न होने पर भी लड़ाई करने वाला और प्रत्येक कार्य में शीघ्रता (जल्दबाजी ) करने वाला शीघ्र नष्ट हो जाता है ।_
🌹
*1 जून की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1638 – अमेरिका के प्लायमोथ क्षेत्र में पहली बार भूकंप के झटके दर्ज किये गये।
1670 – इंग्लैंड के महाराज किंग्स चार्ल्स द्वितीय और फ्रांस के राजा किंग लुइस चौदहवें ने डच विरोधी गोपनीय संधि पर हस्ताक्षर किये।
1746 – फ्रांसीसी सेना ने एंटवर्प पर कब्जा किया।
1792 - केंटकी संयुक्त राज्य अमेरिका का 15 वां राज्य बन गया। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।
1802 - संयुक्त राज्य अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय राज्य विभाग के भीतर स्थापित किया गया।
1819 – बंगाल में सेरामपुर कॉलेज की स्थापना की गयी।
1835 – कलकत्ता मेडिकल कॉलेज में अध्यापन कार्य शुरू हुआ।
1845 - होमलिंग कबूतर ने 55 दिनों में 11,000 किलोमीटर की यात्रा (नामीबिया-लंदन)को पूरा किया।
1847 - कम्युनिस्ट लीग की पहली कांग्रेस पार्टी लंदन में आयोजित की गयी।
1869 – थॉमस एडिसन को अपनी इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन के लिए पेटेंट हासिल हुआ।
1874 – ईस्ट इंडिया कंपनी को भंग कर दिया गया।
1880 – पहली पे-फोन सेवा शुरू की गयी।
1916 – जर्मनी की सेना ने वर्दुन के फाेर्ट वॉक्स पर हमला किया।
1927 – अमेरिका और कनाडा के बीच शांति संबंध बहाल हुये।
1929 - कम्युनिस्ट दलों का पहला सम्मेलन अमेरिका के ब्यूनस आयर्स शहर में आयोजित किया गया।
1930 – भारत की पहली डीलक्स ट्रेन डेक्कन क्वीन बॉम्बे वीटी से पुणे के बीच चली।
1938 – सुपरमैन वाला एक्शन कॉमिक्स का पहला अंक प्रकाशित हुआ।
1941 – ब्रिटिश सेना ने इराक की राजधानी बगदाद पर कब्जा कर लिया।
1948 – इजरायल और अरब देश संघर्षविराम पर राजी हुये।
1965 – जापान के फुकुओका क्षेत्र में कोयला खदान में विस्फोट होने से 236 लोगों की मौत।
1969 – कनाडा में रेडियाे और टीवी पर तम्बाकू उत्पाद और उनसे संबंधित विज्ञापनों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया।
1979 – रोडेशिया में 90 साल बाद अल्पसंख्यक श्वेत लोगों के शासन का अंत हुआ था और घोषणा हुई थी कि अब देश को जिम्बाब्वे के नाम से जाना जाएगा।
1980 – केबल न्यूज नेटवर्क (सीएनएन) टेलीविजन नेटवर्क का पहली बार प्रसारण शुरू हुआ।
1992 - भारत एवं इजरायल के बीच हवाई समझौता।
1993 – ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति जोर्ग सेरानो को सेना ने सत्ता से बेदखल कर दिया।
1996 – एचडी देवेगोडा भारत के प्रधानमंत्री बने।
1999 - मध्य चीन के ह्यूबी प्रान्त में 770-256 ईसा पूर्व के तीन सौ प्राचीन क़ब्रों की खोज।
1999 - हवाई विश्वविद्यालय (सं.रा. अमेरिका) में नर चूहे का प्रतिरूप विकसित।
2001 - नेपाल के शाही परिवार की नरेश वीरेन्द्र विक्रम शाह सहित पत्नी व अन्य परिवारों की नृशंस हत्या, हत्या के बाद युवराज दीपेन्द्र द्वारा भी आत्महत्या , ज्ञानेन्द्र कार्यवाहक नरेश बने।
2001 - दक्षिण अफ़्रीका का सत्य मित्र आयोग समाप्त।
2004 - इराकी प्रशासकीय परिषद के प्रमुख सुन्नी नेता गाजी मशाल अजीज अल यावर ईराक के नये राष्ट्रपति बने।
2005 - अप्पा शेरपा ने माउंट एवरेस्ट की 15वीं बार सफल चढ़ाई की।
2006 - चीन के दक्षिण पूर्वी जियांग्शी प्रान्त के शांगीपन गांव में आदि मानव का पदचिह्न मिला।
2006 - ईरान ने परमाणु शोध कार्यक्रम पर अमेरिका के साथ किसी प्रकार के समझौते से पूरी तरह इन्कार करते हुए कहा कि वह वार्ता को तैयार है, लेकिन परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाना उसे मंजूर नहीं ।
2006 - ब्रिटेन के शिक्षाविदों ने इस्रायली विश्वविद्यालयों के बहिष्कार का निर्णय लिया।
2007 – ब्रिटेन में सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया।
2008 - अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन नई दिल्ली में सम्पन्न।
2008 - अमेरिकी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बराक ओबामा ने शिकागो के ट्रीनिटी यूनाइटेड चर्च की सदस्यता से इस्तीफ़ा दिया।
2009 – ब्राजील के रियो डी जेनेरियो से पेरिस जा रहे एयर फ्रांस विमान-447 के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के सदस्याें समेत 228 यात्रियों की मौत।
2010 - भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए बालाकृष्णन को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
2010 - अक्षरधाम आतंकी हमले के मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा।
2014 – नाइजीरिया में फुटबाल के मैदान में हुए ब्लास्ट में 40 लोगों की जान चली गई थी।
2019 - सूर्य नारायण पात्रो ओडिशा के विधानसभा अध्यक्ष चुने गए।
2020 - अफ्रीकी मूल के अमरीकी नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मृत्यु के बाद अमरीका के कई शहरो में हिंसा भड़की।
2020 - नौसेना का जलपोत आईएनएस जलाश्व श्रीलंका के कोलम्बो बंदरगाह से रवाना हुआ।
2021 - वाराणसी में इमारत गिरने से 2 मजदूरों की मौत व 7 घायल हुए।
2021 - विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने ब्रिक्स देशों के विदेश और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता की।
2021 - वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर, एवीएसएम, एनएम ने डीजीएनपी, विशाखापत्तनम का ,
वाइस एडमिरल रवनीत सिंह एवीएसएम, एलएम ने नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख का , लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे, एवीएसएम, वीएसएम ने पूर्वी कमान का , लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर, एवीएसएम, वाईएसएम ने असम राइफल्स के महानिदेशक का , लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने अंडमान और निकोबार कमान के 16वें कमांडर-इन-चीफ का व
वाइस एडमिरल संदीप नैथानी, एवीएसएम, वीएसएम ने चीफ ऑफ मैटेरियल का कार्यभार संभाला ।
2021 - भारतीय सेना आर्मी एजुकेशनल कॉर्प्स (एईसी) की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ मनाई।
2022 - चीन के सिचुआन में 6.1 तीव्रता के भूकंप से 4 लोगों की मौत हुई व 14 घायल हुए।
2022 - इम्फाल में युनाइटेड ट्राइबल लिब्रेशन आर्मी जेम्स समूह के 14 उग्रवादियों ने मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह के सामने आत्मसमर्पण किया।
2022 - ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से प्राप्त 10 पुरातन वस्तुएं (मूर्तियां) नई दिल्ली में तमिलनाडु सरकार को सौंपी गईं।
2022 - 11 वीं भारत-इटली सैन्य सहयोग समूह ( एमसीजी ) बैठक सम्पन्न हुई।
2023 - भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान कर्नाटक के चामराजनगर में क्रैश हुआ।
2023 - एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप, ओडिशा से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल, अग्नि -1 का सफल प्रशिक्षण प्रक्षेपण किया गया।
2023 - भारत ने ओमान में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी खिताब जीत रिकॉर्ड बनाया।
2023 - श्री पी उपाध्याय, आईएनएएस ने नौसेना आयुध महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया व एयर मार्शल राजेश कुमार आनंद, वीएसएम ने एयर ऑफिसर इंचार्ज एडमिनिस्ट्रेशन (एओए) के रूप में पदभार ग्रहण किया।
2024 - दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा चुनाव भारत में छह सप्ताह बाद समाप्त हुआ , चुनाव में 642 मिलियन लोगों ने मतदान किया, जिसमें रिकॉर्ड 312 मिलियन महिलाएं शामिल हुई।
2024 - दिनेश कार्तिक ने 39वें जन्मदिन पर लिया क्रिकेट से संन्यास।
*1 जून को जन्मे व्यक्ति👉*
1842 - सत्येन्द्र नाथ टैगोर इंडियन सिविल सर्विस (आईसीएस) की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले प्रथम भारतीय थे। वह एक लेखक भी थे।
1927 - एस मुखर्जी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश रहे।
1929 - नर्गिस, भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री।
1938 - बलदेव वंशी - कवि एवं लेखक। "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल* ज्वाइन करें।
1939 - एस राजेंद्र बाबू भारत के 34वें मुख्य न्यायाधीश थे।
1955 - अंगदि सुरेश चन्नाबसप्पा भाजपा के राजनीतिज्ञ व बेलगाम से लोकसभा सदस्य रहे।
1958 - अशोक कुमार - भारत के प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ियों में से एक हैं।
1967 - भगवंत खुबा - भारत की सोलहवीं लोकसभा में सांसद।
1972 - डॉ.मनसुख एल. मांडविया भारत के वरिष्ठ सदन राज्यसभा के सदस्य व केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री।
1975 - कर्णम मल्लेश्वरी - भारत की प्रसिद्ध भारोत्तोलक।
1991 - राजेश्वरी गायकवाड़ - भारतीय महिला क्रिकेटर।
*1 जून को हुए निधन👉*
1969 - विलियम मैल्कम हेली - पंजाब, उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल।
1984 - नाना पालसिकर हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता।
1987 - ख़्वाजा अहमद अब्बास- प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और उर्दू लेखक।
1996 - नीलम संजीव रेड्डी, भारत के पूर्व राष्ट्रपति।
2001 - वीरेन्द्र वीर विक्रम शाह - नेपाल के राजा और दक्षिण एशियाई नेता थे।
2016 - रज़्ज़ाक ख़ान - एक भारतीय बॉलीवुड अभिनेता थे ।
2020 - तीन बार सांसद रहे और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे फुनसुग नामग्याल की कोरोना वायरस से मौत हो गई।
2020 - वाजिद ख़ान - प्रसिद्ध संगीतकार जोड़ी 'साजिद-वाजिद' में से एक थे।
2023 - अमेरिकी गीतकार सिंथिया वेल (82) का निधन हुआ।
2024 - फ्रांसीसी अभिनेता फिलिप्पे लिरो (93) का निधन हुआ।
*1 जून के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 महारानी लक्ष्मी बाई बलिदान दिवस ( तिथि अनुसार , ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी)।
🔅 श्री नीलम संजीव रेड्डी स्मृति दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस।
🔅 राष्ट्रीय वास्तुकला दिवस (कन्फर्म नहीं)।
🔅 विश्व दुग्ध दिवस।
🔅 वैश्विक अभिभावक दिवस (Global Day of Parents)।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*01 जून 2025 , रविवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी अनुभवी तथा धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति या रिस्तेदार से मुलाकात हो सकती है। आपकी विचारधारा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी तथा जीवन से जुड़े प्रत्येक कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया प्राप्त होगा। संतान को समय दे पाएंगे। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा। विश्राम करने के लिए समय मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी , वु , वे, वो)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। दैनिक आय पहले से काफी अधिक बेहतर होगी। किसी दूरदराज की पार्टी से कोई बहुत बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है, इसलिए अपनी पार्टियों के साथ संपर्क मजबूत करके रखें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपना टारगेट पूरा होने से राहत मिलेगी।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज आपका दिन मानोनुकूल होगा।घर के बड़े बुजुर्गों के अनुभव और सलाह का अनुशरण करना आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा। साथ ही आपको जीवन के सकारात्मक पहलुओं से भी रूबरू करवाएगा। धार्मिक कार्य के प्रति भी आपका रुझान रहेगा।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
परिवार में बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह बना रहेगा। सभी सदस्यों का आपस में सामंजस्य पूर्ण व्यवहार रहेगा। किसी मांगलिक कार्य के आयोजन संबंधी योजना भी बनेगी। किसी रिश्तेदार से संबंधित शुभ सूचना मिलने से वातावरण और अधिक खुशनुमा हो जाएगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज आपका दिन मिला जुला रहेगा ।व्यापारिक गतिविधियां पूर्ववत ही रहेंगी। आज इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने के लिए ग्रह स्थिति पक्ष में नहीं है। अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के साथ बातचीत करते समय अपने स्वभाव को बहुत अधिक सहज बनाकर रखें। गुस्से की वजह से कई बार काम बिगड़ सकते हैं।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कुछ समय से आप अपने जिस कार्य को लेकर अधिक मेहनत कर रहे थे, आज उससे संबंधित अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले हैं। इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रखें। घर में किसी धार्मिक आयोजन संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका दिन बेहतर होगा । पब्लिक डीलिंग तथा मीडिया से संबंधित कार्यों में अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करें। क्योंकि आज इनसे संबंधित कार्यों में अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। परंतु कोशिश करके आर्डर को समय पर पूरा करें, अन्यथा पार्टी के साथ संबंध खराब हो सकते हैं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपका दिन सामान्य रहेगा। अधिकतर समय किसी विशेष कार्य संबंधी योजना बनाने तथा उसे संपन्न करने में व्यतीत होगा। धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति बढ़ रही आपकी आस्था भी आपके दृष्टिकोण में आश्चर्यजनक सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसाय में कुछ नया काम शुरू करने की जो योजनाएं बन रही है, आज उन कार्यों को शुरू करने का उचित समय है। भविष्य में ये योजनाएं आपके लिए बेहद तरक्की दायक रहेंगी। नौकरी पेशा लोगों के भी अपने अधिकारियों के साथ संबंध और अधिक मजबूत होंगे। धार्मिक विचारधारा प्रबल होगी।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
व्यापार में अपने काम की क्वालिटी को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करें। तथा कर्मचारियों की गतिविधियों को भी नजरअंदाज ना करें। आपके कुछ प्रोडक्ट्स और महत्वपूर्ण कागजात चोरी हो सकते हैं। सरकारी सेवारत व्यक्ति अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज बहुत अधिक संभालकर रखें। बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
किसी भी वरिष्ठ व अनुभवी व्यक्ति की सलाह को नजरअंदाज ना करें। जिससे आपको अपने जीवन से जुड़ी कई समस्याओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है। व्यस्तता के बावजूद अपने मित्रों व रिश्तेदारों के साथ संपर्क बनाकर रखें। सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज आपका दिन कर्म अनुसार होगा । कार्यक्षेत्र में कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहेगा। तथा आपका उन पर विश्वास बनाकर रखना उनकी कार्य क्षमता व योग्यता में और अधिक वृद्धि करेगा। सरकारी सेवारत व्यक्ति किसी भी अनैतिक काम में ना पड़े, अन्यथा किसी मुसीबत में पड़ सकते हैं। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
: 0️⃣1️⃣❗0️⃣6️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! समझदार दोस्त !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
बहुत समय पहले की बात है, दो अरबी दोस्तों को एक बहुत बड़े खजाने का नक्शा मिला, खजाना किसी रेगिस्तान के बीचो-बीच था।
दोनों ने योजना बनाना शुरू की, खजाने तक पहुँचने के लिए बहुत लम्बा समय लगता और रास्ते में भूख- प्यास से मर जाने का भी खतरा था। बहुत विचार करने पर दोनों ने तय किया कि इस योजना में एक और समझदार दोस्त को शामिल किया जाए, ताकि वे एक और ऊंट अपने साथ ले जा सकें जिस पर खाने-पीने का ढ़ेर सारा सामान भी आ जाए और खजाना अधिक होने पर वे उसे ऊंट पर ढो भी सकें।
पर सवाल ये उठा कि चुनाव किसका किया जाए?
बहुत सोचने के बाद गुरु और बबलू को चुना गया। दोनों हर तरह से बिलकुल एक तरह के थे और कहना मुश्किल था कि दोनों में अधिक बुद्धिमान कौन है? इसलिए एक प्रतियोगिता के जरिये सही व्यक्ति का चुनाव करने का फैसला किया गया।
दोनों दोस्तों ने उन्हें एक निश्चित स्थान पर बुलाया और बोले, “आप लोगों को अपने-अपने ऊंट पर सवार होकर सामने दिख रहे रास्ते पर आगे बढ़़ना है। कुछ दूर जाने के बाद ये रास्ता दो अलग-अलग रास्तों में बंट जाएगा- एक सही और एक गलत। जो इंसान सही रास्ते पर जाएगा वही हमारा तीसरा साथी बनेगा और खजाने का एक-तिहाई हिस्सा उसका होगा।”
दोनों ने आगे बढ़ना शुरू किया और उस बिंदु पर पहुँच गए जहाँ से रास्ता बंटा हुआ था।
वहां पहुँच कर गुरु ने इधर-उधर देखा, उसे दोनों रास्तों में कोई अंतर समझ नहीं आया और वह जल्दी से बांये तरफ बढ़़ गया। जबकि, बबलू बहुत देर तक उन रास्तों की ओर देखता रहा, और उन पर आगे बढ़ने के नतीजे के बारे में सोचता रहा।
करीब 1 घंटे बाद बायीं ओर के रास्ते पर धूल उड़ती दिखाई दी। गुरु बड़ी तेजी से उस रास्ते पर वापस आ रहा था।
उसे देखते ही बबलू मुस्कुराया और बोला, “गलत रास्ता ?”
“हाँ, शायद!”, गुरु ने जवाब दिया।
दोनों दोस्त छुप कर यह सब देख रहे थे और वे तुरंत उनके सामने आये और बोले, “बधाई हो!”
“शुक्रिया!”, बबलू ने फ़ौरन जवाब दिया।
“तुम्हे नहीं, हमने गुरु को चुना है।”, दोनों दोस्त एक साथ बोले।
“पर गुरु तो गलत रास्ते पर आगे बढ़ा था… फिर उसे क्यों चुना जा रहा है?”, बबलू गुस्से में बोला।
“क्योंकि उसने ये पता लगा लिया कि गलत रास्ता कौन है और अब वो सही रास्ते पर आगे जा सकता है, जबकि तुमने पूरा वक़्त बस एक जगह बैठ कर यही सोचने में गँवा दिया कि कौन सा रास्ता सही है और कौन सा गलत। समझदारी किसी चीज के बारे में ज़रूरत से ज्यादा सोचने में नहीं बल्कि एक समय के बाद उस पर काम करने और तजुर्बे से सीख लेने में है।”, दोस्तों ने अपनी बात पूरी की, और खजाने की तरफ चल दिये, बबलू बैठा बैठा वहीं पछताता रहा..!!
*शिक्षा:-*
हमारे जीवन में भी कभी न कभी ऐसा स्थान(समय) आता है जहाँ हम निर्णय नहीं कर पाते कि कौन सा रास्ता सही है और कौन सा गलत और ऐसे में बहुत से लोग बस सोच-विचार करने में अपना काफी समय बर्बाद कर देते हैं, जबकि ज़रुरत इस बात की है कि चीजों को विश्लेषण करने की बजाय गुरु की तरह अपने विकल्प को समझ करके निर्णय लिया जाए और अपने अनुभव के आधार पर आगे बढ़ा जाए।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
: . *जय श्री राम*
*रविवार, 01 जून 2025 के मुख्य समाचार*
🔸ट्रंप का ऐलान-भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण व्यापार समझौता जल्द, पाकिस्तान को दी सुधरने की चेतावनी
🔸बांग्लादेश को लेकर आतंकी हाफिज सईद के संगठन का बड़ा दावा- '1971 का लिया बदला, शेख हसीना को सता से हटाया
🔸एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, NIA की टीम ने कोलकाता से दबोचा
🔸फेसबुक यूजर्स हो जाएं सतर्क! 1.2 अरब लोगों का पर्सनल डेटा लीक, मोबाइल नंबर से लेकर जन्मतिथि तक खतरें में
🔸दुश्मन की हर हरकत से निपटने की तैयारी, पाक सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल
🔸24 घंटे में 81 नए मरीज, अलर्ट हो जाएं, दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना
🔸सुराब के बाद मस्तुंग: बलूच विद्रोहियों का कहर, 2 दिन में 2 शहरों पर कब्जा
🔸हमने 300 KM अंदर तक मारा, अब दुश्मन समझ जाए अपनी औकात, CDS चौहान की चेतावनी
🔸Miss World 2025 बनीं थाईलैंड की ओपाल सुचाता, भारत की नंदिनी गुप्ता का टूटा सपना
🔸BSF अलर्ट मोड में...ऑपरेशन खत्म नहीं, सिर्फ विराम है - DIG योगेन्द्र सिंह राठौड़
🔸जासूसी मामला: आरोपी कासिम का भाई गिरफ्तार, 4 साल से पाकिस्तान को दे रहा था खुफिया जानकारी
🔸कर्नाटक में बारिश ने मचाई तबाही, 60 दिन में 71 लोगों की मौत; प्री-मानसून वर्षा ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड
🔸J&K News: गहरी खाई में गिरी गाड़ी, बंगाल के दो पर्यटक घायल; पुलिस ने सिंथन टॉप में 9 लोगों को बचाया
🔸बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार 20 घरों में लूटपाट के बाद आग, मंदिर को भी बनाया निशाना
🔸Shamli: दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश, पटरी पर रख दिया 12 फीट लंबा लोहे का मोटा पाइप
🔸भोपाल में PM मोदी की पाकिस्तान को फिर चुनौती:कहा- आतंकियों के मददगारों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, गोली का जवाब गोले से मिलेगा
🔸बीकानेर में पाकिस्तान ने भेजे थे सर्विलांस ड्रोन:BSF के DIG ने कहा- आर्मी और एयरफोर्स का मूवमेंट जानना चाहता था, भारत ने विफल किया
🔸माफिया मुख्तार के विधायक बेटे अब्बास की विधायकी जाएगी:हेटस्पीच में 2 साल की सजा; कहा था- अफसरों का हिसाब-किताब होगा
🔹करुण नायर का दोहरा शतक पूरा, ठोकी टेस्ट सीरीज के लिए पक्की दावेदारी
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
: *अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस आज*
**********************
हर साल 1 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस मनाया जाता है। यह दिवस बच्चों के अधिकारों के लेकर जागरूकता बढ़ाने और उनको सुरक्षित, स्वस्थ वातावरण प्रदान करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि बच्चों को उनका अधिकार देना, उनकी रक्षा, उनकी भलाई केवल सरकार, किसी संगठन की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। यह केवल एक उत्सव नहीं बल्कि एक ऐसा अवसर है जो हमें बच्चों के विकास के महत्व को भी याद दिलाता है। यह दिवस दुनियाभर के विभिन्न देशों में विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ मनाया जाता है।
*अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस का इतिहास*
=========================
अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस का इतिहास 1949 से शुरू होता है। इस दिवस को मनाये जाने का निर्णय रूस के मॉस्को में अंतर्राष्ट्रीय महिला लोकतांत्रिक संघ की एक विशेष बैठक में लिया गया। इस महत्वपूर्ण पहल के परिणामस्वरूप 1 जून 1950 को दुनिया भर के 51 देशों में पहली बार “अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस” मनाया गया था। इसके साथ ही इस दिवस को ख़ास बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। तब से लेकर यह दिवस हर साल मनाया जा रहा है।
*अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?*
======================
अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस दुनियाभर में प्रतिवर्ष 1 जून को मनाया जाता है। यह दिन उन बच्चों को समर्पित है जो युद्ध, गरीबी, शोषण एवं अन्य चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ऐसे में इस दिवस के माध्यम से इन बच्चों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने, बाल शोषण और हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और उनके जीवन में सुधार लाने का मौका मिलता है। यह दिवस हमें यह याद दिलाता है कि सभी बच्चों को सुरक्षित, स्वस्थ और खुश रहने का अधिकार है।
*अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस का उद्देश्य*
======================
अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए लोगों का ध्यान आकर्षित करना, दुनिया भर के बच्चों की भलाई और सुरक्षा के लिए प्रार्थना करना। इसके अलावा यह दिन बाल शोषण, बाल मजदूरी जैसे खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है।
*अंतर्राष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस कैसे मनाया जाता है?*
======================
रूस की राजधानी मॉस्को में इस दिन बच्चों के लिए कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं जिनमें पुरस्कार वितरण, नृत्य-संगीत कार्यक्रम, विभिन्न प्रदर्शनियां तथा ज्ञानवर्धक कार्यक्रम शामिल है। इसके अलावा देशभर के विभिन्न स्थानों पर इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को उनके अधिकारों, जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और समानता के बारे में शिक्षित किया जाता है। इसके अलावा कई अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया जाता है।
: *सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*!! रविवार - 01- जून -2025!!*
👇🏻
*==============================*
*1* ऑपरेशन शील्ड: जम्मू-कश्मीर, गुजरात समेत 6 राज्यों में मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से सटे राज्यों में ब्लैक आउट, एयर स्ट्राइक की ड्रिल पूरी
*2* भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को पाकिस्तान के साथ हाल के संघर्ष में लड़ाकू विमानों के नुकसान की बात स्वीकार की। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से छह भारतीय विमानों को मार गिराने के दावे को 'बिल्कुल गलत' बताया है।
*3* लड़ाकू विमान का गिरना महत्वपूर्ण बात नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण है कि वे क्यों गिरे- पाकिस्तान के 'दावों' को खारिज कर बोले CDS जनरल अनिल चौहान
*4* दुश्मन की किसी भी हरकत से निपटने की तैयारी, पाक सीमा से सटे राज्यों में मॉक ड्रिल; ब्लैकआउट भी हुआ
*5* देश को गुमराह किया, कारगिल समिति जैसा कदम उठाएगी सरकार? CSD के 'खुलासे' पर कांग्रेस हमलावर
*6* गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय बंगाल दौरे पर, स्थानीय नेता उत्साहित; कहा- अगले साल यहां भाजपा सरकार बनेगी
*7* भारतीय रेल से सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है,अब वंदे भारत एक्सप्रेस का मजा दिन के उजाले में नहीं, बल्कि रात के सफर में भी किया जा सकेगा, रेलवे मंत्रालय ने ऐलान किया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में देशभर में 10 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें शुरू करने की योजना बनाई है
*8* ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस ट्रेनों को बनाने का जिम्मा BEML कंपनी को सौंपा गया है,और इस साल के अंत तक इन्हें पटरियों पर उतारने की योजना है, हालांकि,आखिर मुहर रेलवे बोर्ड लगाएगा, मंत्रालय चाहता है कि तकनीक और सुविधा के लिहाज से ये ट्रेनें वर्ल्ड क्लास हो और यात्रियों को किसी भी तरह की कमी महसूस ना हो
*9* कोरोना की दस्तक! देश में 3,395 एक्टिव केस, सबसे ज्यादा केरल में, 24 घंटे में 4 की मौत
*10* तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस की 24 रुपए कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की खुदरा बिक्री कीमत 1 जून से 1723.50 रुपये होगी
*11* 'छोटे नोटों के प्रचलन को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार', निर्मला सीतारमण बोली- डिजिटल लेनदेन को बढावा देना उद्देश्य
*12* दिल्ली की रेखा सरकार के 100 दिन पूरे, CM बोलीं- खुद को आम आदमी बताने वाले सत्ता के लालच में आ गए
*13* कर्नाटक में तंबाकू पर सख्ती; खरीदने की उम्र 18 से बढ़ाकर हुई 21 साल, सार्वजनिक जगहों पर खाने पर रोक
*14* अयोध्या आएंगे दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के पिता, रामलला के करेंगे दर्शन
*15* भारत के हाथ से निकला मिस वर्ल्ड का ताज, टॉप 8 से बाहर हुईं नंदिनी गुप्ता,थाईलैंड की Opal Suchata बनीं मिस वर्ल्ड 2025
*16* क्वालिफायर-2 में आज MI Vs PBKS, प्लेऑफ में पहली बार होगा सामना, जीतने वाली टीम फाइनल में RCB से भिड़ेगी
*17* जल्द ही UPI-ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, जून से मिल सकती है नई सुविधा, इससे जरूरत के समय तुरंत पैसा निकाल सकेंगे
*18* वीकेंड में रॉकेट बनी 'भूल चूक माफ', शनिवार को ऑडियंस ने जमकर बरसाया प्यार
*19* नेपाल में बारिश से बिहार की 3 नदियां उफान पर, असम में लैंडस्लाइड से 5, अरुणाचल में 9 की मौत; मिजोरम-सिक्कम में कई घर ढहे
*20* ट्रम्प ने स्टील-एल्यूमीनियम पर टैरिफ 25% से 50% किया, ₹39 हजार करोड़ के भारतीय एक्सपोर्ट पर संकट, US में मार्केट हिस्सेदारी को भी खतरा
*=============================*
: *चंबा बेरोजगारों के लिए नौकरी का मौका, चंबा में निजी कंपनी भरेगी 200 पद*
*चंबा।* निजी क्षेत्र में नौकरी का इंतजार कर रहे चंबा के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। *जिला रोजगार कार्यालय चंबा में चार और पांच जून को रोजगार उप कार्यालय सुंडला में परिसर साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान निजी कंपनी जिला सोलन में मशीन ऑपरेटर, अप्रेंटिस और हेल्पर के 200 पदों के लिए साक्षात्कार लेगी । आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं व अधिक तथा आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है।*
चयनित उम्मीदवारों को प्रारंभिक वेतन 12,790 रुपये प्रति माह और तीन महीने बाद 12,818 रुपये प्रति माह के साथ अन्य भत्ते प्रदान किए जाएंगे। साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बायोडाटा आदि दस्तावेज लेकर निर्धारित तिथि और स्थानों पर सुबह 11 बजे उपस्थित होना होगा। युवाओं को परिसर साक्षात्कार से भाग लेने से पहले ईईएमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा अरविंद सिंह चौहान ने दी। बताया कि निजी कंपनी दो सौ पद भरेगी। उन्होंने समस्त बेरोजगार युवाओं से आह्वान किया है कि वे परिसर साक्षात्कार में भाग लें और रोजगारोन्मुख हो। अधिक जानकारी के लिए बेरोजगार विभागीय कार्यालय दूरभाष नंबर 01899-222209 पर संपर्क कर सकते हैं।
: 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
*विकास कार्यों के लिए वन मंजूरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करें विभाग : उपायुक्त*
*चंबा*। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विभिन्न विभागों से संबंधित विकास कार्यों के वन मंजूरी से संबंधित मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, *ताकि जनहित से संबंधित विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके। ये निर्देश उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने वन मंजूरी से संबंधित मामलों के विषय में आयोजित 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। उपायुक्त ने कहा कि चंबा जिले का बड़ा भाग वन विभाग के अधीन है*। इसलिए किसी भी विभाग की विकास योजनाओं को वन विभाग की मंजूरी संबंधी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। उन्होंने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लंबे समय से लंबित महत्वपूर्ण विकास कार्यों की वन मंजूरी के लिए वन विभाग के साथ बेहतरीन समन्वय से कार्य करें तथा सभी विभाग आनलाइन जवाब देते समय संबंधित क्षेत्रों के वन मंडल अधिकारियों से वार्तालाप अवश्य करें।
उन्होंने वन मंडलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निरंतर अपने स्तर पर भी संबंधित विभागों के साथ बैठक का आयोजन सुनिश्चित करें। बैठक में जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, डीएफओ चंबा कृतज्ञ कुमार, डीएफओ डलहौजी रजनीश महाजन, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नरेंद्र चौधरी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा के अलावा लोक निर्माण विभाग, वन विभाग और नगर परिषद चंबा, चुवाड़ी तथा डलहौजी के अधिकारियों सहित कई अन्य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

