आज सुबह के 100 मुख्य समाचार पत्र ✉ *दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की आयु में नि#धन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे।*
Bihar_Election_2025___RJD_ने_143_सीटों_पर_उतारे_उम्मीदवार,_Tejashwi_कहां_से_लड़ेंगे_चुनाव____Canada_में_Kapil_Sharma_के_कैफे_पर_चली_ताबड़तोड़_गोली!_Lawrence_Bishnoi_Attacks_Kapil_Sharma
TRNDKB
: *हिमाचल: टीवी एंकर अंजना ओम कश्यप पर शिमला में FIR, वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप*
*टीवी चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एफआईआर दर्ज की गई है।*
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में टीवी चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। *शिमला पुलिस ने ये केस दर्ज किया है। उन पर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है। शिकायतक के अनुसार अंजना ओम कश्यप ने चैनल के एक कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय में गहरी नाराजगी फैली है।*
*'महान ऋषि का अपमान अस्वीकार्य'*
शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी शिमला के अध्यक्ष हैं। शिकायत में कहा गया है कि आठ अक्तूबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 'आजतक' चैनल का एक वीडियो देखा था। इस वीडियो में एंकर अंजना ओम कश्यप और चैनल के मुख्य संपादक अरुण पुरी ने महर्षि वाल्मीकि से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें उनकी महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस टिप्पणी ने वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है और एक महान ऋषि का अपमान किया गया है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
*पुलिस मामले की जांच में जुटी*
वहीं, शिमला के सदर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर धारा 3(1)(v) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और धारा 299 बीएनएस के तहत पंजीकृत की गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मामले से संबंधित सभी तथ्यों की जांच की जा रही है।
*शिकायतकर्ता ने कहा- पूरे समाज के सम्मान का मामला*
शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू ने कहा कि यह सिर्फ एक समुदाय का नहीं, बल्कि पूरे समाज के सम्मान का मामला है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी को भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न हो।
TRN LIVE: किराये के कमरे में चल रहा था चिट्टा बेचने का धंधा, युवक-युवती गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के दाड़लाघाट में पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। स्यार काटली में एक मकान में किराये पर रहने वाले अंकुश कौशल और शिवानी नामक युवती को पुलिस ने 29.83 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये दोनों अपने कमरे में चिट्टा बेचने का अवैध धंधा चला रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि नशे के इस नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।
TRN LIVE: *दिवाली के बाद बोर्ड-निगमों को मिलेंगे नए चेयरमैन*
हिमाचल में दीपावली के बाद राज्य सरकार खाली पड़े सार्वजनिक उपक्रमों में चेयरमैन के तौर पर नई नियुक्तियां कर सकती है। हिमाचल में मार्केटिंग बोर्ड, एक्स सर्विस मैन कारपोरेशन जैसे कई निगम खाली हैं, जबकि कुछ सार्वजनिक उपक्रमों में एक ही व्यक्ति को दो-दो काम दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जाकर हाई कमान से इस बारे में चर्चा की है। दीपावली के बाद इसकी मंजूरी मिलते ही ये नियुक्तियां हो जाएंगी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का भी गठन नए सिरे से होना है। प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस महीने के आखिरमें या नवंबर महीने के पहले सप्ताह में फैसला हो जाएगा। यह भी संभव है कि फैसले से पहले निगम और बोर्ड में होने वाली नियुक्ति को लेकर निर्णय हो जाए।
इन नियुक्तियों के बहाने कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सरकारी पद मिल जाएगा। पूर्व विधायक और लोकसभा का चुनाव लड़े सतपाल रायजादा की चर्चा आजकल चेयरमैन के तौर पर नियुक्ति के लिए है। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल के सेवा के पूर्व अफसर बेटे की नियुक्ति को लेकर भी बात हो रही है। हालांकि मुख्यमंत्री और कांग्रेस हाईकमान के बीच चर्चा के बाद ही तय होगा कि इन नियुक्तियों का शेड्यूल क्या रहने वाला है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के साथ-साथ राज्य सरकार के मंत्रिमंडल में भी एक पद खाली है। इस पद को भरने के लिए मंडी संसदीय सीट से कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का नाम उठ रहा है, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पहले कांग्रेस पार्टी राज्यसभा का चुनाव देख सकती है।
TRNLIVE: *सरकार ने जनजातीय विकास को दी रफ्तार, 35 हजार परिवारों को लाभान्वित करने को 3000 करोड़ का निवेश*
समावेशी और संतुलित विकास को प्राथमिकता देते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों के विकास कार्यों पर पिछले अढ़ाई वर्षों में 3,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश के साथ जनजातीय विकास को गति प्रदान की है। इस पहल से बेहतर बुनियादी ढांचे, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा तक बेहतर पहुंच, आजीविका सृजन कार्यक्रमों और बेहतर सामाजिक सेवाओं के माध्यम से 35,000 से अधिक जनजातीय परिवारों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ प्राप्त हुआ है। जनजातीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम को 2022-23 के लिए 855 करोड़ रुपए, 2023-24 में 857.14 करोड़ रुपए, 2024-25 में 890.28 करोड़ रुपए और 2025-26 के लिए 638.73 करोड़ रुपए के प्रस्तावित बजटीय प्रावधानों के साथ एक मजबूत वित्तीय आधार तैयार किया है। सडक़, पुल, परिवहन अवसंरचना और सार्वजनिक भवनों सहित प्रमुख नागरिक कार्यों के लिए 2022-23 में 290.58 करोड़ रुपए, 2023-24 में 287.99 करोड़ रुपए और 2024-25 में 62.92 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की गई, जबकि 2025-26 के लिए 125.06 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं।
स्वास्थ्य उपकेंद्रों का उन्नयन किया गया है, मोबाइल आउटरीच और रेफरल इकाइयां स्थापित की गई हैं, जबकि पेयजल और बिजली आपूर्ति को और अधिक विश्वसनीय बनाया गया है। बागबानी, पशुपालन और स्थानीय उपज के मूल्यवर्धन से जुड़ी आजीविका सहायता ने जनजातीय परिवारों की आय को स्थिर करने में मदद की है। वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत, किन्नौर, पूह और स्पीति में 75 सीमांत बस्तियों के लिए विकास योजनाएं तैयार की गई हैं और सीमावर्ती क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे, सामाजिक सेवाओं और आर्थिक अवसरों को मजबूत करने के लिए विकास योजनाएं तैयार की गई हैं। निचार, भरमौर, पांगी और लाहौल में चार एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में वर्तमान में 1,008 विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जहां छठी कक्षा में हर साल 150 नए प्रवेश होते हैं। पांगी और लाहौल में नए स्कूल और छात्रावास परिसरों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके लिए क्रमश: दो करोड़ रुपए और 1.90 करोड़ रुपए पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
2025-26 में 6314 परिवारों को कवर करने का लक्ष्य
सरकार ने 20-सूत्री कायक्रम के तहत अपने लक्ष्यों को हासिल करते हुए 2022-23 में 7,502 परिवारों के मुकाबले 2023-24 में 8,598 परिवारों, 2024-25 में 6,573 परिवारों के लक्ष्य के मुकाबले 12,663 परिवारों को कवर किया गया, जो लक्ष्य से लगभग दोगुना है। 2025-26 के लिए 6314 परिवारों को लक्षित किया गया है। वन अधिकार अधिनियम का समय पर कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए, जनजातीय जिलों में अधिकारियों और सामुदायिक प्रतिनिधियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। जून 2025 तक, 901 भूमि अधिकार जिनमें 755 व्यक्तिगत और 146 सामुदायिक शामिल हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अप्रैल 2025 में लंबित दावों के एक समान और समयबद्ध निपटारे को सुनिश्चित करने के लिए वन अधिकार अधिनियम कार्यान्वयन कैलेंडर भी जारी किया गया है।
जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान की डीपीआर
सरकार द्वारा स्थायी जनजातीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 40.29 करोड़ रुपए की लागत से भूमि हस्तांतरण, वैधानिक मंजूरियां और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का कार्य पूरा कर लिया है, जो जनजातीय विकास के लिए अनुसंधान, क्षमता निर्माण और साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण को गति प्रदान करेगा। निरंतर वित्त पोषण, मापनीय परिणामों और आवासीय विद्यालयों और एफआरए पट्टों के विस्तार से लेकर सीमावर्ती गांव के उन्नयन से लेकर विकास प्रस्तावित अनुसंधान संस्थान तक, संस्थागत निरंतरता के साथ, राज्य सरकार ने जनजातीय विकास को घोषणाओं से आगे बढ़ाकर जमीनी स्तर पर प्रत्यक्ष कार्यान्वयन की ओर अग्रसर किया है। सरकार की पहल व विकास धरातल पर दिख रहा है और जनजनातीय समुदाय के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रही है।
TRN LIVE: *पंचायत चौकीदारों का मानदेय बढ़ा, 7700 के बजाए अब मिलेगा इतने रुपये का मासिक मानदेय*
पंचायत चौकीदारों को एक अप्रैल 2025 से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय
प्रदेश सरकार ने जारी की पंचायत चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की अधिसूचना
पंचायत चौकीदारों को 7700 के बजाए अब मिलेगा 8200 रुपये का मासिक मानदेय
दीवाली से पहले प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की है। हिमाचल प्रदेश सरकार ने पंचायत चौकीदारों के मानदेय की नई दरें तय कर दी हैं। इसके तहत ग्राम पंचायतों के पंचायत चौकीदारों को अब बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। प्रदेश सरकार ने बजट सत्र में ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। ग्राम पंचायतों के पंचायत चौकीदारों को एक अप्रैल 2025 से बढ़ा हुआ मानदेय मिलेगा। पंचायत राज विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अब ग्राम पंचायतों में अंशकालिक आधार पर कार्य करने वाले चौकीदारों को हर महीने 7700 रुपये की जगह 8200 रुपये मानदेय मिलेगा।
इसके अलावा, पहले की तरह ग्राम पंचायतें अपनी निधि से हर माह 300 रुपये अतिरिक्त रूप से भुगतान करेंगी। पंचायती राज विभाग के सचिव ने ग्राम पंचायतों के पंचायत चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी के आदेश जारी किए हैं। ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत चौकीदारों के मानदेय में बढ़ोतरी के आदेश की प्रति सभी उपायुक्तों, बीडीओ और पंचायत अधिकारियों को भेज दी गई है ताकि इसे तुरंत लागू किया जा सके। राज्यपाल की स्वीकृति से जारी अधिसूचना के अनुसार, ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत चौकीदारों को अब 8200 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा।
TRN LIVE: *सीबीएसई स्कूलों में भी फ्री किताबें, विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव को जारी किए निर्देश*
हिमाचल सरकार राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के तहत संबध सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सीबीएसई के स्कूलों को भी नि:शुल्क किताबें देगी। ये किताबें पहली से दसवीं कक्षा तक फ्री टेक्स्ट बुक स्कीम के तहत ही मिलेंगी। इस बारे में स्कूल शिक्षा निदेशक ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव को निर्देश दिए हैं। यह निर्देश इसलिए भेजे गए हैं, ताकि अगले शिक्षा सत्र से शुरू हो रहे सीबीएसई पैटर्न से पहले शिक्षा बोर्ड निशुल्क किताबों की प्रिंटिंग करवा सके। स्कूल शिक्षा निदेशक ने कहा है कि 25 सितंबर को राज्य सरकार से मिली अनुमति के बाद हिमाचल में पहले चरण में 100 स्कूलों को सीबीएसई के तहत बनाया जा रहा है। इन स्कूलों में सीबीएसई अप्रूव्ड सिलेबस ही अब पढ़ाया जाएगा। यह सिलेबस पहली से दसवीं कक्षा के लिए होगा। पत्र में कहा गया है कि स्कूल शिक्षा बोर्ड समय रहते इन टेक्स्ट बुक्स की सप्लाई के लिए इंतजाम करे, ताकि संबंधित शिक्षण संस्थान को समय रहते ये किताबें मिल सकें। सीबीएसई की स्कूलों में यह पैटर्न 2026-27 के शिक्षा सत्र से शुरू किया जा रहा है।
इस पत्र के बाद अब राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड समग्र शिक्षा के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर से संपर्क कर इन किताबों की प्रिंटिंग को लेकर व्यवस्था करेगा। कैबिनेट ने पहले चरण में सौ स्कूलों को सीबीएसई में डालने को कहा है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। हालांकि इन स्कूलों की लिस्ट में भी अभी संशोधन हो रहा है। हिमाचल में ऐसा प्रयोग पहली बार हो रहा है कि राज्य सरकार अपने बोर्ड के तहत चल रहे स्कूलों को सेंट्रल बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन के तहत डाल रही है।
TRNDKB: *सीमाओं पर हाई अलर्ट, रोबोटिक निगरानी प्रणाली सक्रिय, घुसपैठ की आशंकाएं बढऩे से सीमा पर सेना मुस्तैद*
बदलते मौसम के साथ घुसपैठ की आशंकाएं बढऩे से सीमा पर सेना मुस्तैद
जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशों, संदिग्ध गतिविधियों और बदलते मौसम को देखते हुए सेना ने अपनी निगरानी तथा गश्ती प्रणाली को और आधुनिक बनाने के लिए ‘रोबोटिक तकनीक’ को स्थायी रूप से तैनात कर दिया है। यह स्वचालित रोबोट न केवल सैन्य कर्मियों को रसद सहायता प्रदान कर रहा है, बल्कि अब सीमा निगरानी प्रणाली का एक अभिन्न अंग बन गया है। सैन्य सूत्रों के अनुसार यह रोबोटिक प्रणाली एक आधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता से लैस मशीन है, जो दुर्गम पहाड़ी इलाकों, बर्फीले रास्तों और कमजोर इलाकों में भी बिना किसी मानवीय मार्गदर्शन के चल सकती है। यह रोबोट सैनिकों को भारी उपकरण, हथियार, खाद्य सामग्री और आवश्यक चिकित्सा उपकरण दूरस्थ चौकियों तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस रोबोटिक तकनीक ने ‘ऑपरेशन ङ्क्षसदूर’ के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया था। नियंत्रण रेखा के पास संवेदनशील इलाकों में चलाए गए इस ऑपरेशन में रोबोटिक सिस्टम ने न केवल गतिविधियों को गति दी, बल्कि गश्त के दौरान संदिग्ध गतिविधियों का पता लगाने में भी मदद की। इस अनुभव के बाद सेना ने इसे सीमा निगरानी प्रणाली का स्थायी हिस्सा बनाने का फैसला किया।
सैन्य अधिकारियों के अनुसार यह रोबोट दिन-रात निगरानी करने में सक्षम है। इसमें लगे उन्नत सेंसर, हाई-रि•ाोल्यूशन कैमरे और नाइट वि•ान तकनीक इसे हर समय सक्रिय रखते हैं। यह रोबोट किसी भी संदिग्ध गतिविधि, घुसपैठ की कोशिश या असामान्य आवा•ा को तुरंत रिकार्ड कर लेता है और केंद्रीय कमांड कंट्रोल सेंटर को अलर्ट भेजता है। सूत्रों ने बताया कि रोबोटिक सिस्टम को इस तरह से विकसित किया गया है कि यह 40 से 50 किलोग्राम वजन आसानी से उठा सकता है, स्वचालित रूप से बाधाओं से बच सकता है और आपातकालीन स्थितियों में घायल कर्मियों को सहायता प्रदान करने का कार्य भी कर सकता है। इसमें लगा जीपीएस सिस्टम, थर्मल इमेङ्क्षजग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उन्नत एल्गोरिदम इसे पूरी तरह से स्वायत्त सहायक बनाते हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि रोबोटिक सिस्टम की मौजूदगी ने सीमा पर गश्त को पहले से कहीं अधिक प्रभावी और सुरक्षित बना दिया है।
TRNDKB: *अमरीका में ट्रंप के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लाखों लोग*
अमरीका में शनिवार को 2,700 शहरों और कस्बों में लाखों लोग राष्ट्रव्यापी ‘नो किंग्स’ विरोध प्रदर्शनों में सड़कों पर उतर आए। यह अमरीकी इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा एकदिवसीय विरोध प्रदर्शन था। उल्लेखनीय है कि ‘नो किंग्स’ आंदोलन का यह दूसरा प्रदर्शन था। इससे पहले इसी साल 14 जून को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जन्म दिन पर पहले प्रदर्शन का आयोजन हुआ था, जिसमें पचासों राज्यों से हजारों लोगों ने भाग लिया था। प्रदर्शनकारी ट्रंप के तानाशाही रवैये के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। उनका कहना है कि ट्रंप एक लोकतंत्र में राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो असंवैधानिक है।
न्यूयॉर्क शहर में 1,00,000 से ज़्यादा प्रदर्शनकारी टाइम्स स्क्वायर पर जमा हुए थे, जिनके हाथों में ‘नफ़रत अमेरिका को महान नहीं बनाएगी’, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) को न्यूयॉर्क शहर से बाहर करो’, ‘हमारे संविधान की रक्षा करो’, ‘लोकतंत्र, राजतंत्र नहीं’ और ‘संविधान वैकल्पिक नहीं है’ जैसे पोस्टर थे। एक प्रदर्शनकारी टोनी चार्ली ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवास एक परंपरा है और प्रवासी देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। ” आईसीई अपराधियों के पीछे नहीं पड़ रही, बल्कि उन निर्दोष लोगों के पीछे पड़ रही है जो मेहनती हैं और इस देश में योगदान दे रहे हैं।”
सैन फ़्रांसिस्को में प्रशासन की आव्रजन कार्रवाई और हाल ही में कई अमेरिकी शहरों में नेशनल गार्ड की टुकड़ियों की तैनाती के विरोध में लगभग 50,000 लोग सड़कों पर उतर आये थे। वहीं वाशिंगटन राज्य के सिएटल में ‘सिएटल इंडिविजिबल’ जैसे वकालत समूहों और विभिन्न श्रमिक संघों ने अमेरिकी शहरों से संघीय बलों की तैनाती को समाप्त करने और इस साल समाप्त होने वाली स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी के नवीनीकरण करने का आह्वान किया। नो किंग्स कोएलिशन ने कहा कि शनिवार को देश भर में 2,500 से ज़्यादा प्रदर्शनों की योजना बनाई गई, जिसमें लाखों अमेरिकी शांतिपूर्वक यह कहने के लिए एकजुट हुए कि अमेरिका अपने लोगों का है, राजाओं का नहीं।
न्यूयॉर्क पुलिस विभाग ने एक्स पर सूचना दी कि प्रदर्शन से संबंधित कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। अमेरिकी सीनेट के नेता चक शूमर मैनहट्टन में प्रदर्शन में शामिल हुए, जबकि सीनेट के अध्यक्ष माइक जॉनसन और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन को ‘अमेरिका से नफ़रत करने वाली रैली’ बताकर इसे खारिज कर दिया।
TRNDKB: *रोहडू के पानू में दोमंजिला मकान राख, अचानक सुलगी चिंगारी ने बरपाया कहर, दो परिवार बेघर*
रोहडू उपमंडल के आंध्रा पंचायत के अंतर्गत बड़ा पानू नाम स्थान पर दो मंजिला मकान जलकर राख हो गया। अगिनकांड में लाखों रुपए की संपत्ति जल गई है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अग्निकांड से रिहायशी मकान में रह रहे दो परिवार बेघर हो गए है। नायब तहसीलदार चिडग़ांव ने घटनास्थल का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है। चमन लाल पुत्र बंसी लाल व दर्शन दास पुत्र हरी चंद दोनों के मकान जल गए। परिवार के सदस्यों के पास तन ढक़ने के कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है।
दमकल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया। नायब तहसीलदार चिडग़ांव सुरेंद दाऊटू ने बताया कि प्रभावित परिवारों को दस हजार रुपए प्रति परिवार नकद फौरी राहत सौंपी गई है। प्रभावित परिवारों को पड़ोस के मकान में ठहराया है।
TRNDKB: *इस साल 60 लाख सेब पेटी कारोबार, बरसात के बाद भी बढ़ा व्यापार, शिमला-किन्नौर में सीजन समाप्त*
शिमला-किन्नौर में सीजन समाप्त; बरसात के बाद भी बढ़ा व्यापार, बागबानों को नहीं मिले सही दाम
एपीएमसी शिमला-किन्नौर की जिला की फल मंडियों में सेब सीजन पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इस वर्ष एपीएमसी में बीते वर्ष की तुलना में करीब 60 लाख सेब की पेटियों का कारोबार किया। मौसम अनुकूल रहने के कारण सेब की पैदावार बढ़ी, लेकिन मंडियों में कम दाम मिलने से बागबानों को अपेक्षित लाभ नहीं मिला। बीते वर्ष 20 किलो की सेब की पेटी अधिकतम पांच हजार रुपए में बिकी थी। इस वर्ष इसकी कीमत अधिकतर 4,200 रुपए रही। सरकार ने एमआईएस के तहत सेब खरीद केंद्र देर से खोले। इससे कम गुणवत्ता का सेब मार्केट में आया और दाम गिरने का कारण बना।
अक्तूबर तक सभी लदानी फल मंडी से जा चुके हैं। एपीएमसी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अक्तूबर तक फल मंडियों में एक करोड़ 79 लाख 23 हजार 908 पेटियों का कारोबार हुआ। इसमें मार्केटिंग यार्ड के अंदर 74 लाख 77 हजार 658 और बाहर एक करोड़ चार लाख 46 हजार 250 पेटियां पहुंची। पिछले वर्ष यह आंकड़ा एक करोड़ 21 लाख 957 पेटियां था। आढ़तियों के अनुसार इस वर्ष जिला में सेब सीजन बीते वर्ष की तुलना में जल्दी शुरू और जल्दी खत्म हुआ। हालांकि किन्नौर जिले की टापरी फल मंडी में अभी भी सेब की फसल पहुंच रही है।
TRNDKB: *अनुष्ठान से भी जरूरी संवाद में शामिल होना, माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट के प्रतिनिधियों से साझा किए विचार*
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि अगर हम समय-समय पर इस तरह के संवाद कर सकें, तो यह वाकई अद्भुत होगा, बौद्ध दृष्टिकोण से भी। अनुष्ठान आदि करने के बजाय, इस तरह के संवादों में शामिल होना बहुत उपयोगी है। अगर परिस्थितियां स्थिर रहीं, तो माइंड एंड लाइफ भविष्य में भी जारी रह सकता है। धर्मगुरु ने यह विचार रविवार को उनसे मुलाकात करने आए माइंड एंड लाइफ इंस्टीट्यूट और माइंड एंड लाइफ यूरोप के प्रतिनिधियों के बीच रखे। धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि जब मैं ल्हासा में था, तब मैंने दार्शनिक परंपरा का अध्ययन किया और चुनौतीपूर्ण और प्रतिक्रियात्मक दोनों दृष्टिकोणों से वाद-विवाद का अभ्यास किया।
उन्होंने कहा कि जब हम अध्ययन करते हैं, तो हम अपने मन का प्रयोग करते हैं। गौरतलब है कि 29वां माइंड एंड लाइफ संवाद धर्मशाला में आयोजित हुआ। इस मौके पर 120 से अधिक वैज्ञानिक, विद्वान, चिंतनशील साधक, व्यापारिक नेता, नीति निर्माता और अन्य लोग एकत्रित हुए।
TRNDKB: *बालूगंज थाने के रिकार्ड से छेड़छाड़, पुलिस स्टेशन में 70 एफआईआर दर्ज, कोर्ट में नहीं भेजे चालान*
प्रदेश की राजधानी शिमला के बालूगंज पुलिस थाना की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पुलिस थाना में वर्ष 2011 से 2016 के बीच दर्ज हुई करीब 70 एफआईआर के चालान अब तक अदालत में पेश नहीं किए गए हैं। यह खुलासा पुलिस महकमे के भीतर चल रही एक प्रारंभिक जांच के दौरान हुआ है, जिसने पूरे विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन 70 एफआईआर में कई गंभीर प्रकृति के मामले शामिल हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के केस, एससी-एसटी एक्ट से जुड़े संवेदनशील मामले, और महिलाओं के साथ अपराध जैसे गंभीर प्रकरण भी शामिल हैं। इन मामलों के चालान वर्षों तक अदालत में पेश न किए जाने से यह साफ होता है कि कहीं न कहीं पुलिस रिकॉर्ड और जांच प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरती गई है। बताया जा रहा है कि उस दौरान बालूगंज थाना में करीब तीन से चार एसएचओ अलग-अलग अवधियों में कार्यरत रहे। अब सवाल यह उठ रहा है कि इतने लंबे समय तक इन मामलों पर किसी अधिकारी की नजर क्यों नहीं गई।
सूत्रों के अनुसार शिमला पुलिस ने इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तैयार कर मामले की जांच के लिए डीजीपी को पत्र भेजा गया है। जांच के बाद संबंधित वर्षों में कार्यरत तत्कालीन एसएचओ और जांच अधिकारियों के खिलाफ निलंबन या विभागीय कार्रवाई की तलवार लटक सकती है। उधर, एसएसपी शिमला संजीव गांधी का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है और इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। मामल गंभीर है, इसकी जांच की जा रही है।
TRNDKB: *टीवी एंकर के खिलाफ एफआईआर, वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप*
वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में सदर पुलिस थाना शिमला में एक टीवी चैनल की एंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार टीवी एंकर ने अपने चैनल के एक कार्यक्रम में महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय में गहरी नाराजगी फैली है। शिकायतकर्ता प्रीत पाल मट्टू, बाबा साहेब अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी शिमला के अध्यक्ष हैं। उन्होंने मामले की शिकायत सदर पुलिस थाना शिमला में दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दी शिकायत में एंकर पर वाल्मीकि समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। आठ अक्तूबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक न्यूज चैनल का एक वीडियो देखा था।
इस वीडियो में एंकर और चैनल के मुख्य संपादक ने महर्षि वाल्मीकि से संबंधित एक रिपोर्ट प्रस्तुत की थी, जिसमें उनकी महर्षि वाल्मीकि को लेकर विवादित टिप्पणी का था। शिमला के सदर पुलिस थाना में एंकर के खिलाफ धारा 3(1)(1) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम और धारा 299 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है।
TRNDKB: *Delhi Air Pollution: दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा, ग्रैप-2 लागू*
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रैप-2 की पाबंदियां लागू कर दी गई है। दिवाली से पहले ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है। हवा दमघोंटू हो गई है। ग्रैप-2 लागू होने के बाद डीजल जनरेटर चलने पर रोक लग गई है। सिर्फ नैचुरल गैस, बायो गैस, एलपीजी से चलने वाले जेनरेटर चल सकेंगे।
प्राइवेट गाडिय़ों के इस्तेमाल को कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाई जाएगी। सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों और मेट्रो की सर्विस को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में भी सावधानी बरतने को कहा गया है।
TRNDKB: *पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है, पर्थ में हार के बाद बोले गिल*
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया से पहला वनडे रविवार को सात विकेट से हारने के बाद कहा कि पॉवरप्ले में तीन विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल होता है। शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ”पावरप्ले में तीन विकेट गंवाना कभी भी आसान नहीं होता, आप हमेशा बराबरी का खेल खेलने की कोशिश करते हैं। इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला और कई सकारात्मक बातें भी। 131 रनों का बचाव करते हुए, हम मैच को काफी आगे तक ले गए और इससे हम बहुत संतुष्ट हैं। हम बहुत खुशकिस्मत हैं कि हम जहां भी खेलते हैं, दर्शक बड़ी संख्या में आते हैं।”
प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल मार्श ने कहा, ”आज मौसम ने अपना असर दिखाया। सभी दर्शकों का बहुत-बहुत शुक्रिया जो मैदान पर डटे रहे। मुझे पता है कि ये दिन वाकई निराशाजनक हो सकते हैं, लेकिन जीत हासिल करना अच्छा लगता है। घर में जीतना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना बहुत पसंद है। (रन-चेज पर) थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा था। हम जानते थे कि दोनों टीमों के लिए यही स्थिति रहने वाली है, इसलिए वहां से जीतना थोड़ा चुनौतीपूर्ण था।
जिस तरह से हमारे युवा खिलाड़ी मैदान पर उतरे और मैच को संभाला और हमें जीत दिलाई, उस पर मुझे गर्व है। (जोश फिलिप) मैदान पर आए और उन्होंने इसे बहुत आसान बना दिया, है ना? युवा खिलाड़ियों का मैदान पर आना मज़ेदार होता है। जरूरी नहीं कि वे युवा ही हों, बल्कि युवा खिलाड़ी मैदान पर आ रहे हैं। आप बस यही चाहते हैं कि वे मज़े करें और इसका आनंद लें। वनडे क्रिकेट में, हमें हर समय बड़ी भीड़ के सामने खेलने का मौका नहीं मिलता, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वे इसका पूरा आनंद लें।”
TRNDKB: *केंद्र सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा*
टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच दिन और बढ़ी, लोगों को राहत
केंद्र सरकार ने जीएसटीआर-3बी के तहत टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच दिन बढ़ा दी है। अब करदाता सितंबर महीने और जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए 25 अक्तूबर तक रिटर्न दाखिल कर टैक्स का भुगतान कर सकते हैं। पहले इसकी आखिरी तारीख 20 अक्तूबर तय थी। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने रविवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए यह घोषणा की। सीबीआईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी इसकी जानकारी साझा की। जीएसटीआर-3बी एक सारांश रिटर्न है, जिसे जीएसटी के तहत पंजीकृत व्यवसायों को हर महीने या तिमाही आधार पर भरना होता है।
आम तौर पर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि करदाता की श्रेणी के आधार पर हर माह की 20, 22 या 24 तारीख होती है। हालांकि इस बार 20 अक्तूबर को दिवाली के कारण अधिकांश कार्यालय और व्यवसाय बंद रहने या सीमित कर्मचारियों के साथ काम करने की वजह से सरकार ने यह राहत दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए बड़ी राहत साबित होगा, क्योंकि त्योहारों के दौरान टैक्स दाखिल करने की प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही थीं। इस साल की शुरुआत में जीएसटी नेटवर्क (जीएसटीएन) ने स्पष्ट किया था कि अब जीएसटीआर-3बी फॉर्म स्वत: भरा जाएगा, जो जीएसटीआर-एक फॉर्म में दर्ज बिक्री के आंकड़ों पर आधारित होगा। यदि किसी डेटा में बदलाव की जरूरत होगी, तो करदाता जीएसटीआर-1ए फॉर्म के माध्यम से उसे अपडेट कर सकेंगे। इसके बाद संशोधित आंकड़े स्वचालित रूप से जीएसटीआर-3बी में दिखाई देंगे। सरकार का कहना है कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य टैक्स डेटा की सटीकता बढ़ाना और जीएसटी सिस्टम में पारदर्शिता के साथ टैक्स लीकेज को रोकना है।
TRNDKB: *प्रधानाचार्य पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने की मांग, स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा मंत्री को सुनाया दुखड़ा*
स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को सुनाया दुखड़ा
हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ ने शिक्षा मंत्री से प्रधानाचार्य पदोन्नति की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने की मांग की है। हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य अध्यक्ष अजय नेगी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रोहडू में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने प्रवक्ताओं से संबंधित कई महत्त्वपूर्ण मुद्दों और मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। संघ का कहना है कि लंबे समय से प्रवक्ताओं की पदोन्नति लंबित है, जिससे विद्यालयों में प्रशासनिक व शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही, संघ ने सीबीएसई बोर्ड के स्वागत के साथ यह भी अनुरोध किया कि प्रवक्ताओं का अलग कैडर न बनाया जाए और साथ ही उपमंडल स्तर पर एक ही स्कूल को सीबीएसई दर्जा दिया जाए।
संघ ने बताया कि यदि प्रवक्ताओं के दो अलग-अलग कैडर बना दिए गए तो इससे शिक्षकों के बीच असमानता और भ्रम की स्थिति उत्पन्न होगी। संघ ने आग्रह किया कि प्राथमिक विद्यालयों में सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए, क्योंकि बिना स्टाफ की पूर्ति के क्लस्टर सिस्टम का वास्तविक लाभ नहीं मिल पाएगा। स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य अध्यक्ष अजय नेगी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
TRNDKB: *छात्रों ने जानी केरल की संस्कृति, खानपान*
एक्सपोजर विजिट से शिमला लौटे विद्यार्थियों ने साझा किए अनुभव
भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत पहल के तहत केरल एक्सपोजर विजिट पर गए शिमला जिला के 26 छात्र-छात्राओं का दल रविवार को शिमला लौट आया। इस दल में 19 बालिकाएं एवं सात बालक शामिल थे। टीम का नेतृत्व जिला संयोजक डा. मामराज पुंडीर ने किया। विद्यार्थियों ने इस दौरे को स्मरणीय, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने केरल की संस्कृति, भाषा, खानपान, शिक्षा प्रणाली और जीवनशैली को करीब से जाना और वहां के छात्रों से सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक आदान-प्रदान किया।
डा. मामराज पुंडीर ने बताया कि इस यात्रा से बच्चों को देश की विविधता में एकता को समझने का अवसर मिला, यह अनुभव उनके आत्मविश्वास, संवाद कौशल और राष्ट्रीय दृष्टिकोण को मजबूत करेगा। विद्यार्थियों ने केरल के विद्यालयों, ऐतिहासिक स्थलों, विज्ञान संस्थानों एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भाग लिया।
TRNDKB: *Himachal Weather: हिमाचल के ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन बारिश-बर्फबारी का अनुमान*
हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक मौसम साफ, शुष्क एवं ठंडा रहने के बाद 21 अक्तूबर से मौसम बदलने और राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने का अनुमान है। यह जानकारी रविवार को मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दी। शिमला का न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस हो गया है। इसके विपरीत, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा जैसे मैदानी इलाकों में शिमला से कम तापमान दर्ज किया गया। रविवार सुबह मंडी, बिलासपुर और हमीरपुर जिलों के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पीले कोहरे की चेतावनी जारी की।
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में रात के तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, जबकि दिन का तापमान लगभग सामान्य रहेगा। फिलहाल, न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा ज्यादा हैं। पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ा रही हैं और पहाड़ों में भारी बारिश या बर्फबारी होने तक यह प्रवृत्ति जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि 21 और 22 अक्तूबर को किन्नौर, लाहौल-स्पीति और चंबा के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब हो सकता है और हल्की बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान निचले और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहेगा।
TRN LIVE: *टोल बैरियर पर भीषण अग्निकांड, गाड़ी समेत तीन बूथ जलकर खाक, लाखों का नुकसान*
रविवार सुबह कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर बने हिमाचल एंट्री टोल बैरियर पर एक बड़ा हादसा पेश आया। जानकारी के अनुसार, हरियाणा नंबर की एक कार जब टोल बैरियर पर शुल्क चुकाने के लिए रुकी, तभी अचानक उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेज़ी से फैली कि कुछ ही क्षणों में पूरी गाड़ी धू-धू कर जल उठी। टोल कंपनी मालिक रोबिनजीत संधू नें बताया की CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है की गाड़ी के पिछले हिस्से से चिंगारीयां निकलती हुए देखी जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि इस पुरे अग्निकांड में हमें बहुत ही बड़ा नुकसान हो गया है। रोबिन संधू बोले हमारे तीनों बूथ पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और इस बीच टोल कलेक्शन का केश जल गया है। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर हमारा लगाया फास्टेग सुविधा सिस्टम, बूथ, समान बूथों सहित नष्ट हो गया है। टोल प्रबंधन के कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी में बैठे सभी लोगों को तुरंत बाहर निकाल लिया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इसी दौरान गाड़ी में ज़बरदस्त धमाका हुआ, जिससे टोल बैरियर के तीनों बूथ और उनमें लगी सभी मशीनें व उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो गए।
TRN LIVE: *बाल आश्रमों में रहने वाले बच्चों के लिए होगा खेल दिवस का आयोजन, CM सुक्खू ने किया ऐलान*
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां टूटीकंडी बाल आश्रम का दौरा किया और आश्रम में रहने वाले बच्चों के साथ दीपोत्सव भी मनाया। आश्रम के बच्चों और कर्मचारियों ने मिट्टी के दीये जलाकर और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों को मिठाइयां और उपहार बांटे और उन्हें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवाली का असली मतलब खुशियां, करुणा और एकजुटता बांटना है। ये बच्चे हमारा भविष्य हैं और यह हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है, कि हम सुनिश्चित करें कि उनकी परवरिश प्यार, सम्मान और उचित अवसरों के साथ हों।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनाथ बच्चों को ‘राज्य के बच्चों’ के रूप में गोद लिया है। इन बच्चों की शिक्षा का सारा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्हें प्रति माह 4000 रुपए पॉकेट मनी भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के बाल आश्रमों में आवासीय सुविधाओं का उन्नयन किया जाएगा और अन्य सुविधाओं में भी वृद्धि की जाएगी।
सीएम सुक्खू ने कहा कि सरकार जल्द ही अनाथ और कमजोर बच्चों के समग्र विकास के लिए विशेष रूप से नई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करेगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बाल आश्रम के बच्चों के लिए हर साल 14 नवंबर को खेल दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए राज्य सरकार पर्याप्त बजट का प्रावधान करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाल आश्रमों के छात्रों को बेहतर अनुभव प्राप्त करने के लिए राज्य से बाहर शैक्षणिक दौरों पर भेजा जाएगा। उन्होंने बच्चों से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने और उसके बाद विभिन्न क्षमताओं में राष्ट्र की सेवा करके देश का नाम रोशन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महापौर सुरेन्दर चौहान, उप-महापौर उमा कौंडल, निदेशक महिला एवं बाल कल्याण पंकज ललित और उपायुक्त अनुपम कश्यप भी उपस्थित थे।
TRN LIVE: *दिग्गज अभिनेता और कॉमेडियन असरानी का 84 वर्ष की आयु में नि#धन हो गया है। वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और मुंबई के जुहू स्थित आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे।*
TRN LIVE: *हिमाचल प्रदेश: एक और सहायक दवा नियंत्रक पर लगे आरोप, फाइल दबाई, पास करने के लिए मांग रहे 25 लाख रिश्वत*
*हिमाचल के एक और सहायक दवा नियंत्रक पर गंभीर आरोप लगे हैं। कारोबारी ने सहायक दवा नियंत्रक पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं।*
हिमाचल के पूर्व सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन पर ईडी की कार्रवाई के बीच एक और सहायक दवा नियंत्रक पर गंभीर आरोप लगे हैं। *अंबाला के डॉक्टर कारोबारी ने आरोप लगाया है कि दवा फैक्टरी स्थापित करने की उनकी फाइल जानबूझकर दबाई गई है। फाइल पास करने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।*
कारोबारी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को शिकायत भेज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कारोबारी ने सहायक दवा नियंत्रक पर उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीएमओ को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उक्त अधिकारी ने पद का दुरुपयोग करते हुए वर्षों से उन्हें परेशान किया, जिससे अब वह आत्महत्या करने को मजबूर हो गए हैं। कारोबारी के अनुसार उन्होंने वर्ष 2017-18 में हिमाचल प्रदेश में दवा निर्माण की फैक्टरी लगाने के लिए आवश्यक बिल्डिंग परमिशन प्राप्त की थी। 2020 में लाइसेंस आवेदन जमा किया था। शिकायत के मुताबिक संबंधित अधिकारी ने बार-बार आपत्तियां लगाकर लाइसेंस प्रक्रिया में बाधा डाली और अनावश्यक विलंब किया। मामला न्यायालय तक पहुंचा, जहां उच्च न्यायालय ने 2022 में राज्य सरकार को लाइसेंस पर निर्णय लेने के निर्देश दिए।
दावा किया है कि न्यायालय के आदेशों के बावजूद अधिकारी ने जानबूझकर फाइल आगे नहीं बढ़ाई और रिश्वत की मांग की। इसके साथ ही उनके खिलाफ झूठे आरोपों के आधार पर एफआईआर दर्ज करवाई, जिससे उनकी सामाजिक छवि धूमिल हुई। उन्होंने पीएमओ से मामले में तत्काल कार्रवाई करने और न्याय दिलाने की मांग की है।
*27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में है सरीन*
उधर, ईडी की जांच का सामना कर रहे पूर्व सहायक दवा नियंत्रक निशांत सरीन को पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) स्पेशल कोर्ट ने 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के दौरान 10 अक्तूबर को सरीन को गिरफ्तार किया था।
TRN LIVE: बिलासपुर सदर से पूर्व विधायक बाबू राम गौतम का निधन, रविवार शाम को अपने आवास पर ली अंतिम सांस
बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक रहे डॉक्टर बाबू राम गौतम ने रविवार शाम अपने आवास पर अंतिम सांस ली।
Former MLA from Bilaspur Sadar Babu Ram Gautam passed away breathed his last on Sunday evening
लंबे समय से बीमार चल रहे बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक रहे डॉक्टर बाबू राम गौतम ने रविवार शाम अपने आवास पर अंतिम सांस ली। उनका योगदान न केवल राजनीति बल्कि प्रशासन और समाज सेवा के क्षेत्र में भी यादगार रहा। डॉक्टर गौतम कुछ समय तक एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन भी रहे।
वर्तमान में वह पूर्व विधायक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर थे और जीवनभर समाजसेवा से जुड़े रहे। उन्होंने 1985 में कांग्रेस से विधानसभा चुनाव लड़ा और भाजपा के सदा राम को हराया।
हालांकि 1990 के चुनाव में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया और मेजर शिवराम को चुनाव मैदान में उतारा। उस समय प्रदेश में शांता कुमार की सरकार बनी, जो कुछ ही समय बाद गिर गई। 1993 में दोबारा चुनाव हुए, तब उन्हें पार्टी का टिकट मिला, लेकिन भाजपा प्रत्याशी जेपी नड्डा से 22 वोटों से हार गए। 1998 में भी उन्हें टिकट मिला, लेकिन उस समय भी नड्डा ने हरा दिया। 1998 से पहले एचआरटीसी के उपाध्यक्ष रहे। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक जताया।
amar ujala
TRN LIVE: यहां हिम तेंदुओं की रक्षक बनी नारी शक्ति, माइनस तापमान में ट्रैप कैमरा संभाल रही 11 महिलाएं
लाहौल-स्पीति के किब्बर गांव की महिलाएं ट्रैप कैमरा का एंगल दुरुस्त कर रही हैं। लोबजंग यांगचेन की अगुवाई में बनी 11 महिलाओं की टीम न सिर्फ कैमरा लगाती है, बल्कि खुद तस्वीरें टैग कर डाटा प्रोसेस भी करती है। लोबजंग यांगचेन ने कहा कि पहले लोग हिम तेंदुए को दुश्मन मानते थे, लेकिन अब समझते हैं कि ये भी इस धरती का हिस्सा हैं। जानें विस्तार से...
Himachal Lahaul Spiti women have become protectors of snow leopards 11 women handling trap cameras
हवा में बर्फ की सुइयां चुभती हैं, तापमान माइनस में है, पर लाहौल-स्पीति के किब्बर गांव की महिलाएं ट्रैप कैमरा का एंगल दुरुस्त कर रही हैं। ये वही जनजातीय महिलाएं हैं, जो कभी खेतों और रसोई तक सीमित थीं। अब हिमालय की बर्फीली ढलानों पर हिम तेंदुओं की हिफाजत में जुटी हैं। लोबजंग यांगचेन की अगुवाई में बनी 11 महिलाओं की टीम न सिर्फ कैमरा लगाती है, बल्कि खुद तस्वीरें टैग कर डाटा प्रोसेस भी करती है।
विज्ञान और जज्बे का यह संगम अब संरक्षण की नई कहानी लिख रहा है। टीम की अगुवाई करने वाली लोबजंग यांगचेन दो साल पहले वन्यजीव निगरानी से जुड़ीं। कभी कंप्यूटर न चलाने वाली लोबजंग अब न केवल कैमरा ट्रैप संभालती हैं, बल्कि वाइल्ड लाइफ की तस्वीरों को टैग कर डाटा प्रोसेस भी करती हैं। उनकी छोटी बहन छॉई और नौ अन्य स्थानीय महिलाएं इस टीम का हिस्सा हैं।
लोबजंग यांगचेन ने कहा कि पहले लोग हिम तेंदुए को दुश्मन मानते थे, लेकिन अब समझते हैं कि ये भी इस धरती का हिस्सा हैं। वन्य जीव काजा डिविजन की उप अरण्यपाल गोल्डी का कहना है कि ईको-डेवलपमेंट कमेटियों, रोज़गार कार्यक्रमों और जागरूकता अभियानों की मदद से स्थानीय समुदायों और विभाग के बीच भरोसा बढ़ा है।
अब लोग न केवल हिम तेंदुए की रक्षा कर रहे हैं, बल्कि सर्दियों में स्नो लेपर्ड टूरिज्म से आजीविका भी कमा रहे हैं। एनसीएफ की शोधकर्ता दीपशिखा शर्मा का कहना है कि उनका लक्ष्य ऐसा मॉडल तैयार करना है, जिसमें विज्ञान, समुदाय और जलवायु अनुकूलता तीनों साथ चलें।
राज्य में 83 हिम तेंदुए दर्ज
वन विभाग और नेचर कंजर्वेशन फाउंडेशन की ओर संचालित सर्वे में राज्य में अब तक 83 हिम तेंदुए दर्ज किए गए हैं। साल 2021 में 51 हिम तेंदुए थे।
यह सर्वे ऊंचाई वाले इलाकों में संरक्षण के लिए एक मील का पत्थर है। आठ लाख से अधिक तस्वीरें प्रोसेस की गईं हैं। इनमें स्थानीय महिलाओं की भागीदारी ने अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट में हर 3 से 5 वर्ष में कैमरा ट्रैप सर्वे दोहराने, जलवायु अनुकूल उपाय अपनाने और स्थानीय ज्ञान को संरक्षण योजनाओं में शामिल करने की सिफारिश की गई है। स्पीति अब यूनेस्को के कोल्ड डेज़र्ट बायोस्फीयर रिज़र्व में शामिल है। - प्रीति भंडारी, मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव)।
amar ujala
TRN LIVE: सत्य और अहिंसा का प्रकाश फैलेगा और जल्द होगा चीन-तिब्बत संघर्ष का समाधान- तेनजिन लेक्षय
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय ने दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि रोशनी का यह त्योहार हम सभी को प्रकाश से भर दे और सत्य, अहिंसा और स्वतंत्रता से भी आलोकित करे। हमारा उद्देश्य सत्य और अहिंसा पर आधारित है, इसलिए मुझे आशा है कि सत्य और अहिंसा का यह प्रकाश तिब्बत में फैलेगा और चीन-तिब्बत संघर्ष का यथाशीघ्र समाधान होगा।
निर्वासित तिब्बती सरकार के प्रवक्ता तेनजिन लेक्षय ने कहा कि दीपावली के इस पावन अवसर पर मैं केंद्रीय तिब्बती प्रशासन और दुनिया भर के सभी तिब्बतियों की ओर से अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि रोशनी का यह त्योहार हम सभी को प्रकाश से भर दे और सत्य, अहिंसा और स्वतंत्रता से भी आलोकित करे। चूंकि हमारा उद्देश्य सत्य और अहिंसा पर आधारित है, इसलिए मुझे आशा है कि सत्य और अहिंसा का यह प्रकाश तिब्बत में फैलेगा और चीन-तिब्बत संघर्ष का यथाशीघ्र समाधान होगा।
वहीं, निर्वासित तिब्बती संसद के सदस्य दोरजी त्सेतेन ने कहा कि निर्वासित तिब्बती संसद और तिब्बती समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं अपने सभी भारतीय भाइयों और बहनों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूं। दिवाली रोशनी का त्योहार है और यह हमें याद दिलाता है कि प्रकाश अंधकार पर विजय प्राप्त करता है। हमारा मानना है कि अंततः सत्य की जीत होती है, इसलिए दिवाली से हम तिब्बतियों के भीतर और बाहर, दोनों के लिए यही संदेश लेते हैं और परम पावन दलाई लामा का संदेश भी अहिंसा और शांति के संदर्भ में है, जिससे तिब्बत का मुद्दा सुलझेगा। हम 60 से अधिक वर्षों से भारत में रह रहे तिब्बती हैं, भारत हमारा दूसरा घर है और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम हमेशा से एक प्रेरणा रहा है, इसलिए दिवाली जैसा त्योहार तिब्बती लोगों के भीतर और बाहर, एक आशा का संचार करता है और हम इस अवसर पर तिब्बत के समर्थन और उसके साथ खड़े होने के लिए भारतीय लोगों और सरकार को धन्यवाद देते हैं।
amar ujala
TRN LIVE: आपदा में अपने खोए... आशियाना भी छिना, सैकड़ों घरों में न दीप जलेंगे, न बंटेगी मिठाई
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के सैकड़ों परिवारों के लिए दिवाली का त्योहार सिर्फ एक तारीख बनकर रह गया है। बारिश और भूस्खलन से उजड़े ये परिवार तिरपाल तले रातें काट रहे हैं। ऐसे में आपदा प्रभावित हजारों लोगों की दिवाली इस बार फीकी ही रहेगी। घरों में न दीप जलेंगे, न बंटेगी मिठाई। जानें विस्तार से...
हर साल की तरह इस बार भी दीपावली आएगी, दीये जलेंगे, मिठाइयां बनेंगी, घर रोशन होंगे। लेकिन कुल्लू के सैकड़ों परिवारों के लिए यह त्योहार सिर्फ एक तारीख बनकर रह गया है। इस बार न उनके घर हैं, न रौनक, और न ही वह उत्साह, जो त्योहारों में होता है। बारिश और भूस्खलन से उजड़े ये परिवार तिरपाल तले रातें काट रहे हैं। उनके लिए यह दीपावली उम्मीद की नहीं, बल्कि दर्द में बीतेगी। आपदा से उजड़े सैकड़ों परिवार तंबुओं और किराये के कमरों में दीपावली मनाएंगे।
दीपों का त्योहार मनाने वाले जिले के चार सौ से अधिक परिवार इस बार बेघर हैं। इनमें कुछ लोग तंबुओं में रह रहे हैं तो कुछ लोगों ने पड़ोसियों और रिश्तेदार के घरों में शरण ली है। आपदा प्रभावित खेमराज, राजवीर, डोले राम, ठाकर दास, लाल चंद और दौलत राम ने कहा कि हर बार वह घर को रोशन कर दीपावली का त्योहार परिवार के साथ हंसी-खुशी मनाते थे। इस बार न घर बचा है और न ही त्योहार मनाने की खुशियां गैं। रोशनी के इस त्योहार में परिवार के पास पहाड़ जैसे दुख के सिवाय कुछ नहीं बचा है। डेढ़ सौ से ज्यादा परिवार रिश्तेदारों के घरों में शरण लेकर रह रहे हैं।
सौ से ज्यादा परिवार किराये के कमरों में रह रहे हैं। सौ से ज्यादा लोग तंबुओं में परिवार के साथ रहने पर मजबूर हैं। सैंज घाटी के प्रभावित गुमत राम ने कहा कि खुशियां मनाने के लिए घर ही नहीं बचा है।
सारी खुशियां छिन गईं
जीवा के प्रवीण शर्मा ने कहा कि आपदा हमारे परिवार की सारी खुशियां छीन ले गई है। अबकी बार दीपावली की रौनक भी फीकी पड़ गई है। सब कुछ खत्म होने के बाद दीपावली मनाने को लेकर अब कोई उत्साह नहीं है। सैंज के गुमत राम कहते हैं, आपदा के जख्म अभी भरे नहीं हैं। आशियाना था, वह पूरी तरह तबाह हो गया है। रहने के लिए घर नहीं बचा है। प्रभावितों को तिरपाल के तंबू में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। दीपावली की रात जख्मों को और कुरेदेगी। प्रभावित यज्ञदेव ने कहा िक आपदा को ढाई महीने बीत चुके हैं। लोगों को मिले गहरे जख्म अभी कम नहीं हुए हैं। पिछली बार लोगों ने जिन घरों में दीपावली मनाई थी, उन्हें आपदा ने तहस-नहस कर दिया है।
आपदा के जख्म हरे, सराज में दिवाली पर भी सन्नाटा
इस बार मानसून में आई आपदा ने सराज घाटी की दीपावली की खुशियां छीन ली हैं। जहां हर वर्ष धनतेरस और दीपावली पर बाजारों में रौनक दिखती थी, वहीं इस बार बगस्याड़, थुनाग और जंजैहली जैसे प्रमुख बाजार सूने नजर आ रहे हैं। बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित लोगों के चेहरों पर उदासी साफ झलक रही है। थुनाग बाजार जो सराज का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, आपदा में बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दुकानदार अभी तक अपनी दुकानें ठीक से दोबारा नहीं सजा पाए हैं। कई दुकानें तो अब भी मलबे के ढेर में तब्दील हैं।
दीपावली से पहले जिस बाजार में खरीदारों की भीड़ रहती थी, वहां इस बार वीरानी छाई हुई है। स्थानीय निवासी तेज सिंह, सतीश कुमार, नारायण, पीतांबर और रितिक ठाकुर बताते हैं कि इस बार दीपावली मनाने का कोई उत्साह नहीं है। जब घर ही उजड़ गए हैं तो रोशनी कैसे करें। उनका कहना है कि बहुत से लोग अब भी आपदा आश्रय स्थलों में रह रहे हैं और अपने गांव नहीं लौट पाए हैं। इस बार सराज के कई गांवों में न तो दीप जलेंगे न मिठाइयां बंटेंगी। लोग रिश्तेदारों के घर या अस्थायी शिविरों में रहकर जीवन की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने की जद्दोजहद में हैं। प्रशासन राहत पहुंचाने में जुटा है, लेकिन पर्व की भावना लौटने में समय लगेगा। सराज की इस दीपावली में रंग, मिठास और रोशनी की जगह एक गहरी चुप्पी है। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले समय में जीवन दोबारा पटरी पर लौटेगा लेकिन इस साल की दिवाली याद बन कर रह जाएगी। एक ऐसी दिवाली जो आपदा की छाया में फीकी पड़ गई।
70 परिवारों के पास नहीं बचे घर
उपमंडल निरमंड में बरसात के दौरान करीब 70 परिवार आपदा में अपने घर गंवा चुके हैं। इनमें से 37 परिवार अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों के पास रह रहे हैं। 10 परिवार अपने दूसरे घरों में और 12 परिवार किराये के कमरों में रह रहे हैं। एक परिवार अस्थायी टेंट, छह परिवार पंचायत भवन में, दो परिवार स्कूल भवन में, एक परिवार महिला मंडल भवन में और एक सरकारी भवन में जीवन यापन कर रहा है। ये सभी परिवार दिवाली अपने घरों में नहीं मना पाएंगे।
आपदा प्रभावित लोगों की दिवाली फीकी
हिमाचल में इस मानसून सीजन में भारी बारिश, आपदा से 4881 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में 454 लोगों की जान चली गई, जबकि 674 पक्के, 1062 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। 50 लोग अभी भी लापता हैं। 2,376 पक्के और 5,118 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। 496 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा 7,399 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। ऐसे में आपदा प्रभावित हजारों लोगों की दिवाली इस बार फीकी ही रहेगी। घरों में न दीप जलेंगे, न बंटेगी मिठाई।
amar ujala
TRN LIVE: चुनाव में धन शक्ति पर लगाम कसने को चुनाव आयोग ने सक्रिय किया आर्थिक इंटेलिजेंस पैनल
दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने छह साल बाद अपनी आर्थिक खुफिया समिति को दोबारा सक्रिय किया है, जिससे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पैसे, शराब और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल पर अंकुश लगाया जा सके। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मल्टी-डिपार्टमेंटल कमेटी ऑन इलेक्शन इंटेलिजेंस की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस कमेटी की आखिरी बैठक 2019 में हुई थी। बैठक में विभिन्न प्रवर्तन एजेंसियों और केंद्रीय पुलिस बलों की रणनीति को और प्रभावी बनाने पर चर्चा की गई। शुक्रवार की बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी मौजूद रहे। गौरतलब है कि यह मल्टी-डिपार्टमेंटल कमेटी ऑन इलेक्शन इंटेलिजेंस को वर्ष 2014 के आम चुनाव से पहले बनाया गया था। 2014 से 2019 के बीच यह समिति समय-समय पर सक्रिय रही, लेकिन इसके बाद औपचारिक बैठकें नहीं हुईं। हालांकि एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर चुनावों के दौरान धन-शक्ति पर निगरानी रखती रही हैं। बता दें कि इस समिति में 17 विभाग और एजेंसियां शामिल हैं।
जिनमें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड, ईडी, राजस्व खुफिया निदेशालय, केंद्रीय आर्थिक खुफिया ब्यूरो, फायनांशियल इंटेलिजेंस यूनिट, भारतीय रिजर्व बैंक, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स, सीआईएसएफ, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सशस्त्र सीमा बल, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और डाक विभाग शामिल हैं। साथ ही चुनाव आयोग ने यह भी बताया कि विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात सभी पर्यवेक्षकों ने अपने-अपने आबंटित क्षेत्रों का दौरा किया है। वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और चुनाव अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहे हैं, ताकि चुनावी प्रक्रिया की निगरानी, आचार संहिता के पालन और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।
TRN LIVE: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔
*🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*
*🙏शुभप्रभातम् जी🙏*
*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*
*📝आज दिनांक 👉*
*📜 21 अक्टूबर 2025*
*मंगलवार*
*🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*
*🇮🇳शक सम्वत-* 1947
*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082
*🇮🇳मास-* कार्तिक
*🌓पक्ष-* कृष्णपक्ष
*🗒तिथि-* अमावस्या - 17:56 तक
*🗒पश्चात्-* प्रतिपदा
*🌠नक्षत्र-* चित्रा - 22:59 तक
*🌠पश्चात्-* स्वाति
*💫करण-* नाग - 17:56 तक
*💫पश्चात्-* किन्स्तुघ्ना
*✨योग-* विश्कुम्भ - 27:15 तक
*✨पश्चात्-* प्रीति
*🌅सूर्योदय-* 06:25
*🌄सूर्यास्त-* 17:46
*🌙चन्द्रोदय-* नहीं
*🌛चन्द्रराशि-* कन्या - 09:36 तक
*🌛पश्चात्-* तुला
*🌞सूर्यायण -* दक्षिणायन
*🌞गोल-* दक्षिणगोल
*💡अभिजित-* 11:42 से 12:28
*🤖राहुकाल-* 14:55 से 16:20
*🎑ऋतु-* शरद्
*⏳दिशाशूल-* उत्तर
*✍विशेष👉*
*_🔅कल मंगलवार को 👉 कार्तिक बदी अमावस्या 17:56 तक पश्चात् प्रतिपदा शुरु , स्नान - दानादि की देवपितृकार्य भौमवती अमावस्या , दीपावली (देशाचारे) , बलि प्रतिपदा (सांय प्रदोष वेला में बलि पूजा , कल भी) , कौमुदी महोत्सव सम्पन्न , केदार गौरी व्रत (द.भा.) , श्री महावीर निर्वाण दिवस (जैन) , स्वामी रामतीर्थ जन्म एवं निर्वाण दिवस (दीपावली के दिन , पंचांगभेद) , महर्षि दयानंद सरस्वती पुण्य तिथि (दीपावली , पंचांगभेद) , श्री कृष्ण सिंह जयन्ती (पूर्व CM बिहार) , श्री सुरजीत सिंह बरनाला जयन्ती , आजाद हिन्द फौज स्थापना दिवस ( 81वां , 1943 , कन्फर्म नहीं) , विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस , शून्य उत्सर्जन दिवस व भारतीय पुलिस स्मृति दिवस।_*
*_🔅कल बुधवार को 👉 कार्तिक सुदी प्रतिपदा - 20:18 तक पश्चात् द्वितीया शुरु , गोवर्धन पूजा , गोक्रीड़ा , अन्नकूट , श्री विश्वकर्मा दिवस (देशाचार से)।_*
*🎯आज की वाणी👉*
🌹
*दुर्जनस्य च सर्पस्य*
*वरं सर्पो न दुर्जनः ।*
*सर्पो दशति काले तु*
*दुर्जनस्तु पदे पदे ।।*
*अर्थात्👉*
_एक दुर्जन और एक सर्प में यह अंतर है कि साँप तभी डसेगा जब उसकी जान को खतरा हो लेकिन दुर्जन अकारण ही पग - पग पर हानि पहुँचाएगा।_
🌹
*21 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*
1296 - अलाउद्दीन ख़िलजी ने दिल्ली की गद्दी संभाली।
1555 - इंग्लैंड के संसद ने फिलिप को स्पेन के राजा के रुप मे मानने से मना किया।
1727 - रूस और चीन ने सीमाओं को सही करने के लिए समझौते किये।
1805 – दक्षिण पश्चिमी स्पेन में जिबराल्टर जल डमरु मध्य के निकट द्रफ़ाल्गर नामक युद्ध हुआ। इस युद्ध में ब्रिटेन ने फ्रेंच और स्पेनिश बेड़े को पराजित किया।
1816 - रेव स्पार्के हचिंग्स द्वारा पेनांग के फ्री स्कूको की स्थापना पेनांग द्वीप (आधुनिक मलेशिया में) की।
1824 – जोसेफ एस्पडिन ने पोर्टलैंड सीमेंट का पेटेंट हासिल किया।
1845 - न्यूयॉर्क हेराल्ड बेसबॉल के खेल का उल्लेख करने वाला पहला समाचार पत्र बना।
1854 - फ्लोरेंस नाइटींगेल को 38 नर्स कर्मचारी के साथ क्रिमिया युद्ध में भेजा गया।
1871 - अमेरिका में पहला अव्यवसायी आउटडोर एथलेटिक खेल (न्यूयॉर्क) हुआ।
1918 - मार्गेट ओवन ने 1 मिनट में 170 वीपीएम की टाइपिंग स्पीड के साथ विश्व रिकार्ड स्थापित किया।
1927 – न्यूयॉर्क में जॉर्ज वॉशिंगटन ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ। मुकेश शास्त्री हालुवास भिवानी द्वारा संकलित पंचांग।
1934 – समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण ने कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना की।
1934 - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आज़ाद हिंद फ़ौज की स्थापना सिंगापुर में की।
1943 – सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर में मुक्त भारत की अस्थायी सरकार के गठन की घोषणा की।
1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने जर्मन शहर ऑकिन पर कब्जा किया।
1945 - फ्रांस में महिलाओं को पहली बार वोट करने का अधिकार मिला।
1948 - संयुक्त राष्ट्र ने आण्विक हथियार नष्ट करने के रूस के प्रस्ताव को ठुकराया।
1950 - बेल्जियम में मृत्यु दंड समाप्त।
1950 – चीनी सेना ने तिब्बत पर आक्रमण किया।
1951 - भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई।
1954 - भारत और फ्रांस ने पौण्डीचेरी, करैकल, और माहे को भारतीय गणतंत्र में शामिल करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया। यह समझौता 1 नवम्बर से लागू हुआ।
1959 – अमेरिका के न्यूयॉर्क में गूगेनहाइम संग्रहालय खुला था।
1970 - नारमन इ बारलॉग को नोबेल का शांति पुरस्कार दिया गया।
1998 – अमेरिका की कैंसर विशेषज्ञ डॉ. जेन हेनी औषधि एवं खाद्य प्रशासन (एफडीए) की पहली महिला आयुक्त बनीं।
1999 - सुकर्णो पूत्री मेघावती इंडोनेशिया की उप-राष्ट्रपति चुनी गयीं।
2003 - चीन और पाकिस्तान का नौसैनिक अभ्यास प्रारम्भ। चीन ने 4-बी कैरियर राकेट से दो उपग्रहों का प्रक्षेपण किया।
2005 - सामूहिक बलात्कार की शिकार पाकिस्तान के मुख्तारन माई 'वूमैन आफ़ द इयर' चुनी गई।
2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने अमेरिका के लुसियाना प्रान्त के गवर्नर पद पर अपनी जीत दर्ज की।
2008 - भारत व पाकिस्तान के बीच 61 वर्ष बाद कारवाँ-ए-तिजास शुरू हुआ।
2012- सायना नेहवाल ने डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम कर लिया।
2013 - कनाडा की संसद ने मलाला युसफजई को कनाडा की नागरिकता प्रदान की।
2014 - प्रसिद्ध पैरालम्पिक धावक आस्कर पिस्टोरियोस को अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेंप की हत्या के लिये पांच साल की कैद की सजा।
2019 - विश्व का सबसे ऊंचा युद्धक्षेत्र सियाचिन पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।
2019 - हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हरियाणा में लगभग 65 प्रतिशत और महाराष्ट्र में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।
2019 - भारतीय सेना ने सतह से सतह पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइलों का अंडमान निकोबार द्वीप समूह में सफल परीक्षण किया ।
2020 - भारत और बांग्लादेश के बीच अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन सेवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एयर बबल समझौता किया गया।
2021 - भारत ने कोविडरोधी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत सौ करोड टीके लगाने की उपलब्धि हासिल कर इतिहास रचा।
2021 - रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए हथियारों की खरीद हेतु अमेरिका के साथ 423 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
2022 - फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स यानी FATF की लिस्ट से पाकिस्तान को बाहर कर दिया गया।
2022 - भारत ने अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण सफल किया।
2023 - इसरो ने गगनयान टीवी-डी1 परीक्षण उड़ान को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया।
2024 - बुलंदशहर की आशापुरी कॉलोनी में ऑक्सीजन सिलेंडर विस्फोट से दो मंजिला मकान ढहने पर एक बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हुई।
*21 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति👉*
1790 – फ़्रांसीसी कवि अलफोंस डी ला मार्टिन का जन्म हुआ।
1830 - नैन सिंह रावत - हिमालयी इलाकों की खोज करने वाले पहले भारतीय थे।
1833 – स्वीडन के रसायनशास्त्री और डाइनामाइट के आविष्कारक अलफ़्रेड नोबल का जन्म हुआ।
1887 - कृष्ण सिंह - बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री।
1889 - काशीनाथ नारायण दीक्षित - भारतीय पुरातत्व के विद्वान थे।
1925 - सुरजीत सिंह बरनाला -पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ।
1931 – प्रसिद्ध हिन्दी फिल्म अभिनेता शम्मी कपूर का जन्म हुआ।
1937 - फारूक अब्दुल्ला - जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री तीन विभिन्न अवसरों पर रहे।
1939 – हिन्दी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री व नृतकी हेलेन का जन्म हुआ।
1944 - कुलभूषण खरबंदा - फ़िल्म अभिनेता।
1950 - जगदम्बिका पाल उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री (कार्यकाल एक दिन) थे।
1957 - अशोक लवासा - भारत के चुनाव आयुक्त बने तथा पूर्व में भारत के वित्त सचिव थे।
1970 - कमल सदाना - फ़िल्म अभिनेता भारत ।
*21 अक्टूबर को हुए निधन👉*
1998 - अजीत - भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता थे।
2012 – भारतीय फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा का निधन हुआ।
2020 - ‘फख्र-ए- हरियाणा’ सम्मान से सम्मानित महान उर्दू शायर महेंद्र प्रताप चांद का निधन हुआ।
2021 - डच कंडक्टर बर्नार्ड हाईटिंक (92) का निधन हुआ।
2021 - बिल ज़ेलिफ़, अमेरिकी सरायपाल और राजनीतिज्ञ 66 वर्ष की आयु में निधन।
2022 - ऑस्ट्रेलियाई जॉकी हैरी व्हाइट (78) का मल्टीपल स्क्लेरोसिस से निधन हुआ।
2023 - अमेरिकी पेशेवर गोल्फ खिलाड़ी बेट्सी रौल्स (95) का निधन हुआ।
2023 - स्वीडिश फुटबॉल मिडफील्डर रीनो बोरजेसन (94) का निधन हुआ।
2024 - अमेरिकी समकालीन शास्त्रीय संगीतकार बारबरा कोल्ब (86) का में निधन हुआ।
2024 - ब्राज़ीलियाई - ब्रिटिश रॉक गायक पॉल डिआनो [एंड्रयूज़] (66) का निधन हुआ।
*21 अक्टूबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*
🔅 दीपावली (देशाचारे , पंचांगभेद)।
🔅 श्री महावीर निर्वाण दिवस (जैन , पंचांगभेद)।
🔅 स्वामी रामतीर्थ जन्म एवं निर्वाण दिवस (दीपावली के दिन , पंचांगभेद)।
🔅 महर्षि दयानंद सरस्वती पुण्य तिथि (दीपावली ,पंचांगभेद)।
🔅 श्री कृष्ण सिंह जयन्ती (पूर्व CM बिहार)।
🔅 श्री सुरजीत सिंह बरनाला जयन्ती।
🔅 आजाद हिन्द फौज स्थापना दिवस ( 81वां , 1943 , कन्फर्म नहीं)।
🔅 विश्व आयोडीन अल्पता विकार निवारण दिवस।
🔅 शून्य उत्सर्जन दिवस।
🔅 भारतीय पुलिस स्मृति दिवस।
*कृपया ध्यान दें जी👉*
*यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*
🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻
*_मुकेश शास्त्री हालुवास ( भिवानी ) हरियाणा।_*
⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜
TRN LIVE: 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 21 अक्टूबर 2025*
🌤️ *दिन - मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - कार्तिक (गुजरात-महाराष्ट्र आश्विन*
🌤️ *पक्ष - कृष्ण*
🌤️ *तिथि - अमावस्या शाम 05:54 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
🌤️ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 10:59 तक तत्पश्चात स्वाती*
🌤️ *योग - विष्कंभ 22 अक्टूबर रात्रि 03:17 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल - शाम 03:16 से शाम 04:43 तक*
🌤️ *सूर्योदय - 06:37*
🌤️ *सूर्यास्त - 06:08*
👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या,कार्तिक अमावस्या, दीपावली*
💥 *विशेष - अमावस्या एवं व्रत के दिन स्त्री-सहवास करना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞
🌷 *अन्नकूट दिवस / गोवर्धन- पूजा* 🌷
➡️ *22 अक्टूबर 2025 बुधवार को अन्नकूट दिवस एवं गोवर्धन-पूजा है ।*
🙏🏻 *धर्मसिन्धु आदि शास्त्रों के अनुसार गोवर्धन-पूजा के दिन गायों को सजाकर, उनकी पूजा करके उन्हें भोज्य पदार्थ आदि अर्पित करने का विधान है। इस दिन गौओ को सजाकर उनकी पूजा करके यह मंत्र करना चाहिये, गौ-पूजन का मंत्र –*
🌷 *लक्ष्मीर्या लोकपालानां धेनुरूपेण संस्थिता ।*
*घृतं वहति यज्ञार्थ मम पापं त्यपोहतु ॥*
🐄 *(धेनु रूप में स्थित जो लोकपालों की साक्षात लक्ष्मी है तथा जो यज्ञ के लिए घी देती है , वह गौ माता मेरे पापों का नाश करें । रात्रि को गरीबों को यथा सम्भव अन्न दान करना चाहिये ।*
🙏🏻 *ऋषि प्रसाद, अक्तूबर 2010*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत - पुण्यमय दर्शन व बलि प्रतिपदा*
➡ *बलि प्रतिपदा (वर्ष के प्रथम दिन)*
🌿 *पहले के जमाने में गाँवों में दीपावली के दिनों में वर्ष के प्रथम दिन नीम और अशोक वृक्ष के पत्तों के तोरण (बंदनवार) बाँधते थे, जिससे कि वहाँ से लोग गुजरें तो वर्ष भर प्रसन्न रहें, निरोग रहें । अशोक और नीम के पत्तों में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है । उस तोरण के नीचे से गुजरकर जाने से वर्ष भर रोगप्रतिकारक शक्ति बनी रहती है । वर्ष के प्रथम दिन आप भी अपने घरों में तोरण बाँधो तो अच्छा है ।*
🌷 *नूतन वर्ष पर पुण्यमय दर्शन*
🙏🏻 *(पूज्य बापूजी के सत्संग-प्रवचन से)*
🎇 *दीपावली का दिन वर्ष का आखिरी दिन है और बाद का दिन वर्ष का प्रथम दिन है, विक्रम सम्वत् के आरम्भ का दिन है (गुजराती पंचांग अनुसार) । उस दिन जो प्रसन्न रहता है, वर्ष भर उसका प्रसन्नता से जाता है ।*
🙏🏻 *'महाभारत' में भगवान व्यास जी कहते हैं-*
*यो यादृशेन भावेन तिष्ठत्यस्यां युधिष्ठिर।*
*हर्षदैन्यादिरूपेण तस्य वर्षं प्रयाति वै।।*
🙏🏻 *'हे युधिष्ठिर ! आज नूतन वर्ष के प्रथम दिन जो मनुष्य हर्ष में रहता है, उसका पूरा वर्ष हर्ष में जाता है और जो शोक में रहता है, उसका पूरा वर्ष शोक में व्यतीत होता है।'*
🎇 *नूतन वर्ष के दिन मंगलमय चीजों का दर्शन करना भी शुभ माना गया है, पुण्य-प्रदायक माना गया है। जैसेः*
➡ *उत्तम ब्राह्मण, तीर्थ, वैष्णव, देव-प्रतिमा, सूर्यदेव, सती स्त्री, संन्यासी, यति, ब्रह्मचारी, गौ, अग्नि, गुरु, गजराज, सिंह, श्वेत अश्व, शुक, कोकिल, खंजरीट (खंजन), हंस, मोर, नीलकंठ, शंख पक्षी, बछड़े सहित गाय, पीपल वृक्ष, पति-पुत्रवती नारी, तीर्थयात्री, दीपक, सुवर्ण, मणि, मोती, हीरा, माणिक्य, तुलसी, श्वेत पुष्प, फ़ल, श्वेत धान्य, घी, दही, शहद, भरा हुआ घड़ा, लावा, दर्पण, जल, श्वेत पुष्पों की माला, गोरोचन, कपूर, चाँदी, तालाब, फूलों से भरी हुई वाटिका, शुक्ल पक्ष का चन्द्रमा, चंदन, कस्तूरी, कुम- कुम, पताका, अक्षयवट (प्रयाग तथा गया स्थित वटवृक्ष) देववृक्ष (गूगल), देवालय, देवसंबंधी जलाशय, देवता के आश्रित भक्त, देववट, सुगंधित वायु शंख, दुंदुभि, सीपी, मूँगा, स्फटिक मणि, कुश की जड़, गंगाजी मिट्टी, कुश, ताँबा, पुराण की पुस्तक, शुद्ध और बीजमंत्रसहित भगवान विष्णु का यंत्र, चिकनी दूब, रत्न, तपस्वी, सिद्ध मंत्र, समुद्र, कृष्णसार (काला) मृग, यज्ञ, महान उत्सव, गोमूत्र, गोबर, गोदुग्ध, गोधूलि, गौशाला, गोखुर, पकी हुई फसल से भरा खेत, सुंदर (सदाचारी) पद्मिनी, सुंदर वेष, वस्त्र एवं दिव्य आभूषणों से विभूषित सौभाग्यवती स्त्री, क्षेमकरी, गंध, दूर्वा, चावल औऱ अक्षत (अखंड चावल), सिद्धान्न (पकाया हुआ अन्न) और उत्तम अन्न – इन सबके दर्शन से पुण्य लाभ होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्णजन्म खंड, अध्यायः 76 एवं 78)*
🌷 *कैसे करें नूतन वर्ष का स्वागत*
🙏🏻 *नूतन वर्ष के दिन सुबह जगते ही बिस्तर पर बैठे-बैठे चिंतन करना कि ‘आनंदस्वरूप परमात्मा मेरा आत्मा है । प्रभु मेरे सुहृद हैं, सखा हैं, परम हितैषी हैं, ॐ ॐ आनंद ॐ... ॐ ॐ माधुर्य ॐ...। वर्ष शुरू हुआ और देखते- देखते आयुष्य का एक साल बीत जायेगा फिर दीपावली आयेगी । आयुष्य क्षीण हो रहा है । आयुष्य क्षीण हो जाय उसके पहले मेरा अज्ञान क्षीण हो जाय । हे ज्ञानदाता प्रभु ! मेरा दुःख नष्ट हो जाय, मेरी चिंताएँ चूर हो जायें । हे चैतन्यस्वरूप प्रभु ! संसार की आसक्ति से दुःख, चिंता और अज्ञान बढ़ता है और तेरी प्रीति से सुख, शांति और माधुर्य का निखार होता है । प्रभु ! तुम कैसे हो तुम्हीं जानो, हम जैसे-तैसे हैं तुम्हारे हैं देव ! ॐ ॐ ॐ...*
🙏🏻 *फिर बिस्तर पर तनिक शांत बैठे रहकर अपनी दोनों हथेलियों को देखना -*
🌷 *कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।*
*करमूले तु गोविंदः प्रभाते करदर्शनम् ।।*
🙏🏻 *अपने मुँह पर हाथ घुमा लेना । फिर दायाँ नथुना चलता हो तो दायाँ पैर और बायाँ चलता हो तो बायाँ पैर धरती पर पहले रखना ।*
🙏🏻 *इस दिन विचारना कि "जिन विचारों और कर्मों को करने से हम मनुष्यता की महानता से नीचे आते हैं उनमें कितना समय बरबाद हुआ ? अब नहीं करेंगे अथवा कम समय देंगे और जिनसे मनुष्य-जीवन का फायदा होता है - सत्संग है, भगवन्नाम सुमिरन है, सुख और दुःख में समता है, साक्षीभाव है... इनमें हम ज्यादा समय देंगे, आत्मज्योति में जियेंगे । रोज सुबह नींद में से उठकर ५ मिनट शिवनेत्र पर ॐकार या ज्योति अथवा भगवान की भावना करेंगे...।"*
📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी बहेन निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏
TRN LIVE: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*आज का राशिफल*
*21 अक्टूबर 2025 , मंगलवार*
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष हो गए है । घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। जीवनसाथी या मित्र का भरपूर सहयोग मिलेगा व बातचीत भी होंगी जिससे मानसिक दबाव दूर होगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।
वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)
आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे। घरेलू जीवन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आत्मविश्वास को कमजोर न होने दें सफलता अवश्य मिलेगी। स्वास्थ्य सुधार होगा।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। चिंता से बाहर निकलने की कोशिश करें। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न हो सकता है, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।
🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_*
यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।
🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷
🙏धन्यवाद।🙏
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
TRN LIVE: 2️⃣1️⃣❗1️⃣0️⃣❗2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*♨️ आज का प्रेरक प्रसंग ♨️*
*!! विद्या बड़ी या बुद्धि !!*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
किसी ब्राह्मण के चार पुत्र थे। उनमें परस्पर गहरी मित्रता थी। चारों में से तीन शास्त्रों में पारंगत थे, लेकिन उनमें बुद्धि का अभाव था। चौथे ने शास्त्रों का अध्ययन तो नहीं किया था, लेकिन वह था बड़ा बुद्धिमान।
एक बार चारों भाइयों ने परदेश जाकर अपनी-अपनी विद्या के प्रभाव से धन अर्जित करने का विचार किया। चारों पूर्व के देश की ओर चल पड़े।
रास्ते में सबसे बड़े भाई ने कहा- ‘हमारा चौथा भाई तो निरा अनपढ़ है। राजा सदा विद्वान व्यक्ति का ही सत्कार करते हैं। केवल बुद्धि से तो कुछ मिलता नहीं। विद्या के बल पर हम जो धन कमाएँगे, उसमें से इसे कुछ नहीं देंगे। अच्छा तो यही है कि यह घर वापस चला जाए।’
दूसरे भाई का विचार भी यही था। किंतु तीसरे भाई ने उनका विरोध किया। वह बोला-‘हम बचपन से एक साथ रहे हैं, इसलिए इसको अकेले छोड़ना उचित नहीं है। हम अपनी कमाई का थोड़ा-थोड़ा हिस्सा इसे भी दे दिया करेंगे।’ अतः चौथा भाई भी उनके साथ लगा रहा।
रास्ते में एक घना जंगल पड़ा। वहाँ एक जगह हड्डियों का पंजर था। उसे देखकर उन्होंने अपनी-अपनी विद्या की परीक्षा लेने का निश्चय किया। उनमें से एक ने हड्डियों को सही ढंग से एक स्थान पर एकत्रित कर दिया। वास्तव में ये हड्डियाँ एक मरे हुए शेर की थीं।
दूसरे ने बड़े कौशल से हड्डियों के पंजर पर मांस एवं खाल का अवरण चढ़ा दिया। उनमें उसमें रक्त का संचार भी कर दिया। तीसरा उसमें प्राण डालकर उसे जीवित करने ही वाला था कि चौथे भाई ने उसको रोकते हुए कहा, ‘तुमने अपनी विद्या से यदि इसे जीवित कर दिया तो यह हम सभी को जान से मार देगा।’
तीसरे भाई ने कहा, ‘तू तो मूर्ख है!’मैं अपनी विद्या का प्रयोग अवश्य करुँगा और उसका फल भी देखूँगा।’ चौथे भाई ने कहा, ‘तो फिर थोड़ी देर रुको। मैं इस पेड़ पर चढ़ जाऊँ, तब तुम अपनी विद्या का चमत्कार दिखाना।’ यह कहकर चौथा भाई पेड़ पर चढ़ गया।
तीसरे भाई ने अपनी विद्या के बल पर जैसे ही शेर में प्राणों का संचार किया, शेर तड़पकर उठा और उन पर टूट पड़ा। उसने पलक झपकते ही तीनों अभिमानी विद्वानों को मार डाला और गरजता हुआ चला गया। उसके दूर चले जाने पर चौथा भाई पेड़ से उतरकर रोता हुआ घर लौट आया।
*शिक्षा:-*
इसीलिए कहा गया है कि विद्या के साथ साथ बुद्धि श्रेष्ठ बुद्धि से भी काम लेना चाहिए। अर्जित ज्ञान को व्यवहारिक करना चाहिए।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
TRNDKB: 2️⃣1️⃣💧1️⃣0️⃣💧2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣
*🔥 आज की प्रेरणा प्रसंग 🔥*
*🌹 आशा 🌹*
एक खानाबदोश इंसान रेगिस्तान में अपना रास्ता भटक गया। बिना दिशा के ज्ञान के वह इस उम्मीद में मीलों तक चलता रहा की शायद उसका समूह या कोई जीवन का लक्षण मिल जाए। कुछ ही घंटों में प्यास के मारे उसका गाला सूख गया, लेकिन वहाँ रेगिस्तान में विशाल टीलों, तपती रेत और कुछ कैक्टस के पौधों के अलावा कुछ भी नहीं था। धूल भरी आंधी ने उसके चेहरे और शरीर को ढकना शुरू कर दिया जिससे उसकी हताशा और भी बढ़ गयी। उसका गला और मुँह इतना सूख गए कि मुँह खुल भी नहीं पा रहा था ना ही जीभ हिल पा रही थी। निराशा और हताशा बढ़ती जा रही थी, और हर गुज़रते लम्हे के साथ उसका शरीर कमज़ोर पड़ रहा था। फिर अचानक, कमज़ोरी के एक कठिन क्षण में, गहरी पीड़ा के कारण, वह रुक गया; आगे नहीं बढ़ सका; उसी जगह फंस गया।अपने सूखे हुए मुँह को चोट पहुंचाते हुए, वह ज़ोर से चिल्लाया, जहां तक उसकी आवाज़ की क्षमता थी वहां तक उसने उसे खींचा, इस उम्मीद में कि शायद कोई सुन ले और उसे बचा ले, लेकिन बदले में उसे सिर्फ रेतीली हवाओं की चुभने वाली आवाज़ सुनाई दी।
जल्द ही वह गर्म रेत पर गिर गया और मौत से गले मिलने का बेसब्री से इंतजार करने लगा ताकि उसके दुखों का अंत हो। कुछ ही क्षण में वह अचेत हो गया।
अचानक से भगवान उसके पास पहुंचे और उसके सिर के पास खड़े हो गए। उनकी उपस्थिति बहुत सुखदायक थी। घंटों की तकलीफ के बाद उसने थोड़ा सहज और प्रसन्न महसूस किया। भगवान ने उसकी ओर देखा और कहा- "पुत्र, जागो, उठो''
अपने दुखों को भूलकर वह तुरंत ही उठ गया और आश्चर्य से भगवान की तरफ देख कर पूछा 'क्या मैं मर गया, भगवान ?'
भगवान ने उत्तर दिया, "नहीं मेरे बच्चे अभी तुम मर नहीं सकते, तुम्हारे पास अड़तीस वर्ष का जीवन और है।"
"लेकिन भगवान, बचने का कोई रास्ता भी तो नहीं है, यह साक्षात मृत्यु सम्मुख दिख रही है। मैं यहाँ एक दिन भी कैसे जीवित रहूँगा ?" उसने आश्चर्य से पूछा तो भगवान मुस्कुराए और बोले, "जीयोगे पुत्र जियोगे, बस आगे बढ़ते रहो, मैं तुमसे वादा करता हूँ कि तुम मरोगे नहीं,अपनी मंजिल तक पहुंचोगे।"
'लेकिन भगवान ?' इस बार उसके शब्दों को सुने बिना ही भगवान गायब हो गए। अचानक उसकी तंद्रा वापस आ गई। क्या भगवान का साक्षात आना एक सपना था या परमेश्वर से वाकई में उसकी भेंट हुई थी ??
उसे कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा था, बस चारों तरफ तपती रेत ही रेत दिख रही थी। लेकिन अब वह अधिक ऊर्जा और आत्मविश्वास के साथ लड़ने के लिए तैयार था, उसे उम्मीद थी की वह बच जाएगा। नाउम्मीदी का परदा हट चुका था। वह मीलों मील चलता रहा।
जल्द ही जलती हुई गर्मी एक सर्द शाम में तब्दील हो गई। मौसम का बदलाव भी उसको राह से नहीं भटका सका क्योंकि अब उसे विश्वास हो गया था कि उसकी मौत नहीं हो सकती, उसे अड़तीस वर्ष और जीना था। गहरे अँधेरे के बीच, सुबह करीब चार बजे, उसे कुछ दूर प्रकाश की एक छोटी सी चमक दिखाई दी। उसका चेहरा खिल उठा और वह उस प्रकाश की दिशा में चलता रहा। जैसे ही भोर ने अँधेरे को भंग किया, वह एक सुंदर साफ़ पानी के चश्मे के किनारे पर पहुंच गया और उसने देखा बगल में ही एक तंबू था जिसमे कुछ लोगों का समूह ठहरा हुआ था और आराम कर रहा था। उसने झील से कुछ पानी पीया और शायद आराम के अनुभूति में गिर कर बेहोश हो गया। वहाँ आराम कर रहे लोगों ने उसे सम्हाल लिया।
उसने उस कठिन समय का सामना कैसे किया ? कैसे वो अपनी मंज़िल तक पहुँच पाया? कौन था उसकी सफलता के पीछे?
भगवान ? प्रकृति ? किस्मत ? या प्रतिबद्धता ?
*👉शिक्षा*
यह आशा थी। आशा ही इस दुनिया की एकमात्र ऐसी भावना है जो एक इंसान की किस्मत को भी बदल सकती है। जीवन में सब कुछ खो देना लेकिन आशा का दामन मत छोड़ना और कर्म करते रहना, सुबह होगी, ज़रूर होगी।
*सदैव प्रसन्न रहिये - जो प्राप्त है, पर्याप्त है।*
*जिसका मन मस्त है - उसके पास समस्त है।।*
TRNDKB: .. *जय श्री राम*
*मंगलवार, 21 अक्टूबर 2025 के मुख्य समाचार*
🔸परमाणु ठिकाने सिर्फ सपने में उड़ाए... ट्रंप के दावे की खामेनेई ने हवा निकाली
🔸पीएम नरेन्द्र मोदी ने INS Vikrant पर मनाई दीपावली, बोले- इसका नाम सुनकर ही पाकिस्तान की नींद उड़ गई थी
🔸ट्रंप ने फिर भारत को दी टैरिफ की धमकी, कहा- रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो और बढ़ाएंगे
🔸अयोध्या में संतरंगी छटा से झिलमिलाया आसमान, मेक इन इंडिया ड्रोन की प्रस्तुति से जीवंत हुई रामनगरी
🔸बिहार में पहली बार INDIA, NDA का CM फेस नहीं: महागठबंधन में खींचतान, RJD ने आखिरी दिन लिस्ट जारी की; पहले फेज में 1314 प्रत्याशी मैदान में
🔸तमिलनाडु समेत दक्षिण भारत के 3 राज्यों में भारी बारिश: चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भरा, बाढ़ जैसे हालात; 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
🔸अयोध्या में 26 लाख दीयों से रोशन हुआ सरयू घाट: 2128 लोगों ने एक साथ महाआरती की , 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बने
🔸हरियाणा सरकार का किसानों को दीपावली का तोहफा, गन्ने के दाम 15 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाए
🔸आतिशबाजी के बीच धुएं से घिरी दिल्ली: 36 एक्यूआई स्टेशन रेड जोन में पहुंचे, कई इलाकों में आंकड़ा 400 पार
🔸Rajasthan: चूरू के तारानगर में पटाखों का बारूद मिलाते समय धमाका, तीन झुलसे; एक की हालत गंभीर
🔸Asrani Death: नहीं रहे ‘अंग्रेजों के जमाने के जेलर’, 84 साल की उम्र में असरानी का निधन
🔸ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने दी दीपावली की शुभकामनाएं, कहा- यह पर्व एकता और नई उम्मीदों का प्रतीक
🔸संयुक्त युद्धाभ्यास से बढ़ेगा सैन्य सहयोग; भारत-ऑस्ट्रेलिया ने दिखाया रणनीतिक समन्वय
🔸भारत ने सितंबर में रूस से 2.5 अरब यूरो का कच्चा तेल खरीदा
🔸उम्मीद और शांति के मैसेज के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने दी दिवाली की शुभकामनाएं
🔸दिवाली के दिन नेपाल पहुंचा बिपिन जोशी का पार्थिव शरीर, इजरायल में हुई थी मौत
🔸अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोले- यूक्रेन की जीत मुश्किल, पर संभावना बनी हुई है
🔸शेयर बाजार में आज निवेशकों की दिवाली... कमाए 4 लाख करोड़, 15% तक चढ़े कई स्टॉक्स!
🔹3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं: 1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*
जय हो🙏
TRNDKB: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
*21- अक्टूबर - मंगलवार*
*!! शुभ दीपावली!!*
👇
*=============================*
*दीयों की रोशनी से सजा देश का कोना-कोना; जगमगाईं इमारतें, शहरों से लेकर सीमाओं तक उत्साह और उमंग का सैलाब*
*1* मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी की जवानों संग दिवाली, INS विक्रांत पर रात बिताई; राहुल गांधी मिठाई की दुकान गए, इमरती बनाई; एक्टर असरानी का निधन
*2* विक्रांत ने पूरे पाकिस्तान की नींद उड़ा दी थी': PM ने गोवा में जवानों संग मनाई दिवाली, सेनाओं को भी सराहा
*3* प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं...
*4* मौत को मुट्ठी में लेकर चलना आपके लिए बांए हाथ का खेल, नौसेना जवानों से बोले पीएम मोदी
*5* बिहार में पहली बार INDIA, NDA का CM फेस नहीं, महागठबंधन में खींचतान, RJD ने आखिरी दिन लिस्ट जारी की; पहले फेज में 1314 प्रत्याशी मैदान में
*6* शोले के जेलर असरानी का निधन, 84 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती हुए थे; अंतिम संस्कार भी हुआ
*7* गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल दिवाली के मौके पर गांधीनगर की सड़कों में दिखाई दिए। दरअसल, सीएम अपने पोते को लेकर दीपावली की खरीदारी करने निकले। इस दौरान वे आम नागरिक की तरह खुद ही पोते को लेकर बाजार पहुंच गए।
*8* केंद्र और राज्य के नियम अलग, RSS के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे कर्मचारी; कर्नाटक मंत्री प्रियंक खरगे की दो-टूक
*9* शेयर बाजार में दिवाली मुहूर्त ट्रेडिंग आज होगी, यह परंपरा 69 साल पुरानी, दोपहर में 1:45 से 2:45 बजे तक कारोबार होगा
*10* ट्रम्प फिर बोले- भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, कहा- मैंने पीएम मोदी से बात की; भारत फोन कॉल की बात नकार चुका है
*11* 3 टीमें विमेंस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में पहुंचीं, 1 जगह के लिए 4 दावेदार, भारत को आखिरी दोनों मैच जीतने ही होंगे; बांग्लादेश बाहर
*===============================*
TRN LIVE: *शिमला ढली मंडी में थोक में 170 रुपए प्रति किलो में बिके मटर*
शिमला, ढली सब्जी मंडी में सब्जियों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। मंडी में थोक में मटर 170 रुपए प्रति किलो की दर से बिके। अच्छी क्वालिटी की फ्रासबीन को 65 रुपए प्रति किलो दाम मिले। मंडियों में सब्जियों को सेब से अच्छे दाम मिल रहे हैं। इससे किसानों को लाभ हो रहा है।
ढली सब्जी मंडी में रविवार को मटर का थोक भाव 100 रुपए से 170 रुपए प्रति किलो रहा। इसी तरह मंडी में बीन 50 से 65 रुपए प्रति किलो, शिमला मिर्च 25 से 30, बंद गोभी 15 से 23 तथा पहाड़ी आलू 10 से 25 रुपए प्रति किलो की दर से बिका
TRN LIVE: *चंबा,रावी में मिला 28 वर्षीय युवक का शव, मानसिक रूप से था परेशान*
जिले के राजपुरा क्षेत्र में रावी नदी के किनारे एक युवक का शव मिला है। *शव की पहचान मुनीव अहमद (28) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी गांव टेंडला डाकघर भाटियास तहसील चिल्ली पिंगल जिला डोडा जम्मू और कश्मीर के तौर पर हुई है।* पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस थाना चम्बा को दूरभाष के माध्यम से किसी ने सूचना दी कि रावी नदी के किनारे पानी में एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा के शवगृह में रखवाया। वहीं इसकी सूचना चौकी, थानों व गुमशुदा लोगों के परिजनों को दी।
इस दौरान मुनीव का भाई मोहम्मद अयाज चम्बा आया और उसने अपने भाई के शव की शिनाख्त की। पुलिस ने उसके बयान भी दर्ज किए। पुलिस को दिए बयान में मोहम्मद अयाज ने बताया कि उसका भाई कुछ दिन पहले काम के सिलसिले में चम्बा में था। वह मेहनत मजदूरी करता था, लेकिन कुछ समय से मानसिक तौर से भी परेशान था। इसके चलते हाल ही में उसने बालू पुल से रावी नदी में छलांग लगा दी थी। इसके बाद वह लापता था। परिजनों ने उसकी मौत पर कोई संदेह नहीं जताया है। चम्बा सदर थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने मैडीकल कालेज चम्बा में शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
TRN LIVE: *चंबा,पुलिस ने 2 मामलाें में पकड़ा 29.32 ग्राम चिट्टा, पंजाब व चम्बा के 3 युवक गिरफ्तार*
चम्बा जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने चम्बा और डल्हौजी में कार्रवाई करते हुए कुल 29.32 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) बरामद किया है और इस सिलसिले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो पंजाब के और एक चम्बा का स्थानीय निवासी है।
पहले मामले में डल्हौजी पुलिस की टीम खैरी-समलेऊ मार्ग पर गश्त पर थी। इस दाैरान बगढार के पास पुलिस ने एक बाइक (PB 02EJ-0739) को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। तलाशी के दौरान बाइक सवार युवकों के कब्जे से 11.96 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। *आरोपियों की पहचान अमनजीत सिंह (33) पुत्र अमर जीत सिंह और करण थापर (35) पुत्र सुशील थापर के रूप में हुई है। दोनों आरोपी अमृतसर (पंजाब) के निवासी हैं*। पुलिस ने दोनों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना डल्हौजी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
👉दूसरे मामले में सुल्तानपुर पुलिस चौकी की टीम भटालवां नाला के पास चम्बा-जोत मुख्य मार्ग पर नाका लगाकर वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दैरान एक युवक पगडंडी से मुख्य सड़क की ओर आता दिखा, लेकिन पुलिस को देखते ही वह घबराकर वापस मुड़ गया और भागने लगा। भागते समय उसने अपनी जेब से एक पैकेट निकालकर जमीन पर फैंक दिया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए युवक को पकड़ लिया। जब उसके फैंके हुए पैकेट की जांच की गई तो *उसमें 17.36 ग्राम चिट्टा पाया गया। आरोपी की पहचान सनी ठाकुर (31) पुत्र बली राम निवासी गांव पुंडला, जिला चम्बा के रूप में हुई है*। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
*एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया* कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिट्टे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। उन्होंने कहा कि जिले में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।
TRN LIVE: *हिमाचल: तंत्र के नाम पर डराकर 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, पंचायत प्रधान पर केस; कोर्ट ने रिमांड पर भेजा*
*हिमाचल प्रदेश की दुर्गम पंचायत जघोरी में तंत्र के नाम पर डराकर 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।*
रामपुर उपमंडल की दुर्गम पंचायत जघोरी में तंत्र के नाम पर डराकर 13 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। *झाकड़ी पुलिस ने दुर्गम 15/20 क्षेत्र की जघोरी पंचायत के प्रधान पर पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार रामपुर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।*
पुलिस को दी शिकायत में नाबालिग ने बताया कि 21 सितंबर को जब वह स्कूल जा रही थी, तो जघोरी पंचायत प्रधान ने उसे मुस्लिम तंत्र विद्या का डर दिखाया। 15 अक्तूबर को जब वह स्कूल जा रही थी, तो पंचायत प्रधान ने उसे अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। 17 अक्तूबर को भी वह सुबह 7 बजे उसके घर आया और उसे अपने घर आने के लिए कहा।
*पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज*
तंत्र के नाम पर लड़की को जब रात को बार-बार बुलाया जा रहा था तो लड़की ने अपने परिवार से यह बात साझा की। इसके बाद पुलिस थाना झाकड़ी में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुनील दत्त नेगी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की 2023 की धारा-65 और पोक्सो एक्ट की धारा-6 के तहत मामला दर्ज कर किया है।
*तीन दिन का पुलिस रिमांड*
आरोपी प्रधान किशोरी लाल ने भी लड़की के परिजनों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया नाबालिग लड़की की शिकायत पर आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
TRN LIVE: *विधानसभा अध्यक्ष 22 अक्तूबर को पंचायत भवन जंद्रोग का करेंगे लोकार्पण*
*कुलदीप सिंह पठानिया 25 अक्तूबर को सीसे स्कूल धाडू के पारितोषिक वितरण समारोह में होंगे मुख्य अतिथि*
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के भटियात विधानसभा क्षेत्र के जारी प्रवास कार्यक्रम में संशोधन हुआ है।
कुलदीप सिंह पठानिया 25 अक्तूबर को ग्राम पंचायत मलूण्डा में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सीसे) धाडू के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
विधानसभा अध्यक्ष के जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि उनका पूर्व में जारी प्रवास कार्यक्रम यथावत रहेगा।
कुलदीप सिंह पठानिया अपने प्रवास कार्यक्रम की निरंतरता में 22 अक्तूबर (बुधवार) ग्राम पंचायत जंद्रोग के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष 23 अक्तूबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे।
TRN LIVE: *उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान की समीक्षा की*
*जानकारी एवं जागरूकता गतिविधियों को और प्रभावी बनाने के दिए निर्देश*
*जिला पुलिस ने 458 कोटपा उल्लंघनकर्ताओं से वसूल किए 44650 रुपये*
*ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सचिव बनाएंगे तंबाकू वेंडर लाइसेंस*
*चंबा, 21 अक्तूबर*
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 एवं चंबा पुलिस के तत्वावधान में क्रियान्वित सक्षम अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा को लेकर आज राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने अभियान से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को तंबाकू सेवन की रोकथाम के लिए जानकारी एवं जागरूकता गतिविधियों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों, महाविद्यालयों के अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा एवं पैरामेडिकल संस्थानों में भी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाए।
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित बनाने के लिए खंड विकास अधिकारियों को खंड स्तर पर 10 ग्राम पंचायतों में तंबाकू मुक्त युवा अभियान के विभिन्न पैरामीटर सुनिश्चित करने को कहा।
साथ में उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद की किसी भी संपत्ति या दुकानों इत्यादि में तंबाकू उत्पादों की बिक्री न हो ।
उपायुक्त ने पंचायत स्तर पर वीएलसीसी समितियों के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के निजी समारोहों को तंबाकू एवं नशा-मुक्त थीम पर आयोजित करने की संभावना भी तलाश की जाए।
उन्होंने पंचायत सचिव के माध्यम से तंबाकू वेंडर लाइसेंस की प्रक्रिया भी जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बैठक में अवगत किया कि कोटपा अधिनियम के तहत 458 उल्लंघनकर्ताओं के चालान कर 44 हजार 650 रुपये वसूल किए गए।
साथ ही उन्होंने जिला पुलिस द्वारा नशीले एवं मादक पदार्थों की रोकथाम और जागरूकता के लिए संचालित सक्षम अभियान के अंतर्गत आयोजित की जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी साझा की।
कनिष्ठ अभियंता नगर परिषद ने बैठक में बताया कि अब तक 34 दुकानदारों को तंबाकू वेंडर लाइसेंस जारी किए गए हैं।
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य करण हितेषी ने अभियान के तहत अर्जित उपलब्धियों की भी जानकारी दी।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, चिकित्सा अधीक्षक डा. जेएस भारद्वाज, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विकास महाजन, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीपक आनंद, ओएसडी शिक्षा उमाकांत आनंद सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी बैठक में उपस्थित रहे ।
TRN LIVE: *धारा-118 की बंदिशें आसान करेगी राज्य सरकार*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कैबिनेट की बैठक में प्रेजेंटेशन के बाद अफसरों को दिया है काम
हिमाचल में टेनेंसी एंड लैंड रिफाम्र्स एक्ट 1972 की धारा-118 की बंदिशें राज्य सरकार आसान करने जा रही है। एक बार मंत्रिमंडल के सामने राजस्व विभाग प्रेजेंटेशन दे चुका है और अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों की टीम को इस पर लगाया है। भारत सरकार पहले ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस तरह के कानूनों को सरल करने को कह रही है। इसके बाद राज्य सरकार को सहकारी बैंकों और नाबार्ड ने भी फीडबैक दिया है कि एग्रीकल्चर और हॉर्टिकल्चर सेक्टर में वे इसलिए लोन की फंडिंग नहीं कर पा रहे, क्योंकि धारा-118 के कारण दिक्कतें आ रही हैं। वर्तमान में यदि हिमाचल के ही युवक मिलकर कोई सोसायटी या कंपनी बनाकर कारोबार करना चाहें, तो उन्हें भी 118 की अनुमति के दायरे में आना पड़ता है। इस कानून के अनुसार सोसायटी, कंपनी या एग्रीमेंट एक अलग एंटीटी है, इसलिए इन्हें भी धारा-118 के तहत अनुमति जरूरी है।
भारत सरकार का सहकारिता मंत्रालय फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशंस का गठन कर रहा है। हिमाचल में भी इस तरह के एफपीओ बने हैं, लेकिन क्रेडिट पर कारोबार नहीं कर पा रहे। बंदिश धारा-118 ही बन रही है। इन्हीं दिक्कतों को समझने के लिए कैबिनेट ने राजस्व विभाग से प्रेजेंटेशन मांगी थी। अब अधिकारियों की टीम को एक काम दिया गया है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत इस धारा को कारोबार और हिमाचलियों के हित में बनाया जाए। इस धारा के तहत जमीन खरीदने के लिए गैर कृषकों यानी गैर हिमाचलियों को सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है। इस अनुमति के बाद तय अवधि के भीतर इस जमीन का इस्तेमाल करना पड़ता है। यदि यह इस्तेमाल न किया जाए, तो जमीन वापस सरकार को चली जाती है। अब इस इन्वेस्टमेंट की प्रक्रिया के बजाय राज्य सरकार पेनल्टी लगाकर इस समय को बढ़ाना चाहती है। यह अधिकार जिलों में डीसी को दिया जा सकता है। कई मामलों में जमीन खरीदने के लिए अनुमति अलग से चाहिए होती है और उस पर बने फ्लैट के लिए अलग। इस तरह दो बार अनुमति की प्रक्रिया को भी खत्म करने का प्रस्ताव है।
इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बजट सत्र के दौरान 13 मार्च, 2025 को भी कहा था कि जहां कारोबार के लिए यह धारा दिक्कतें पेश कर रही है, उन बिंदुओं को सरल किया जाएगा। इसके बाद नाबार्ड और सहकारी बैंकों की ओर से फीडबैक अलग से आया है। इससे पहले राज्य सरकार संशोधन के जरिए धारा-118 के तहत खरीदी गई जमीन या लीज पर ली गई भूमि के मामले में स्टांप ड्यूटी दोगुना कर चुकी है। इसे छह फ़ीसदी की दर से बढ़ाकर अब 12 फीसदी कर दिया गया है। सरकार ने पिछले विधानसभा सत्र में इस बारे में एक विधेयक लाया था। इस कानून को 18 फरवरी, 2025 से लागू किया गया है।
बाहरियों को जमीन बेचने से रोकती है धारा-118
हिमाचल प्रदेश में टेनेंसी एंड लैंड रिफॉम्र्स एक्ट 1972 को संविधान के 9वें अनुच्छेद की सुरक्षा प्राप्त है। इसमें हिमाचल की जमीन को गैर कृषक यानी गैर हिमाचली को बेचने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेने का प्रावधान धारा-118 में है। यह धारा नॉन हिमाचली को जमीन सेल, डीड, गिफ्ट, लीज या ट्रांसफर इत्यादि से देने पर प्रतिबंध लगाती है। कुछ शर्तों के साथ ही इस तरह जमीन दी जा सकती है। इस धारा के अनुसार कोई भी कंपनी, समिति या एग्रीमेंट आधारित व्यवसाय को भी अलग नॉन कृषक व्यक्ति माना जाता है। हिमाचल के पहले मुख्यमंत्री वाईएस परमार ने इस कानून को हिमाचल की कम कृषि योग्य जमीन को बचाने के लिए बनाया था।
TRN LIVE: *परिसीमन और आरक्षण प्रक्रिया अभी तक अधूरी, हिमाचल में पंचायत चुनावों के समय को लेकर बढ़ा सस्पेंस*
हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त होने से पहले परिसीमन और आरक्षण रोस्टर पूरा करने के उच्च न्यायालय के निर्देश अभी तक पूरा नहीं हो पाए हैं। उच्च न्यायालय ने अपने 2020 के फैसले में राज्य को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए परिसीमन और आरक्षण रोस्टर प्रक्रिया मौजूदा निकायों के कार्यकाल की समाप्ति से पहले पूरी की जाए। इसके बावजूद राज्य चुनाव आयोग के हालिया पत्राचार से संकेत मिलता है कि कई जिला प्रशासनों ने निर्देश का पालन नहीं किया है। इससे राज्य में पंचायत चुनावों के समय को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने 10 सितंबर, 2025 को लिखे एक पत्र में पंचायती राज निदेशक के माध्यम से सभी उपायुक्तों को 25 सितंबर, 2025 तक आरक्षण प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और आयोग तथा पंचायती राज विभाग को विवरण भेजने का निर्देश दिया था।
इस पत्र में उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया था कि पंचायती राज संस्थाओं में पदों के आरक्षण की अधिसूचना चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम तीन महीने पहले राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित और अपलोड की जानी चाहिए। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कई जिलों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। वर्तमान पंचायती राज निकायों का कार्यकाल लगभग पूरा होने वाला है। ऐसी स्थिति में चुनाव कार्यक्रम को लेकर अस्पष्टता बढ़ती जा रही है। राष्ट्रव्यापी जनगणना में देरी ने भी इस चुनौती को और बढ़ा दिया है। इस जनगणना की 2021 में पूरा होने की उम्मीद थी, लेकिन यह अभी तक स्थगित है।
TRN LIVE: *मेडिकल कालेजों के लिए दो बड़े बदलाव, सेहत के क्षेत्र में CM का व्यवस्था परिवर्तन, भर्ती मेें आएगी पारदर्शिता*
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बदलाव की प्रक्रिया को जारी रखते हुए सेहत के क्षेत्र में दो बड़े फैसले किए हैं। रेजिडेंट डाक्टर पॉलिसी में बड़ा बदलाव करते हुए अब यह निर्णय लिया गया है कि राज्य के सभी मेडिकल कालेज सीनियर रेजीडेंट की भर्ती अपने आप नहीं करेंगे। इसके लिए अब अटल मेडिकल रिसर्च यूनिवर्सिटी लिखित परीक्षा लेगी और उसी से सीनियर रेजिडेंट्स का चयन होगा। इससे पहले मेडिकल कालेज लिखित परीक्षा नहीं लेते थे और सिर्फ अपने स्तर पर इंटरव्यू से डाक्टरों की नियुक्ति हो जाती थी। राज्य सरकार ने रेजिडेंट डाक्टर भर्ती नीति में बदलाव करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। चूंकि भर्ती का काम अब अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को दिया गया है, इसलिए इसी अनुसार पॉलिसी के बहुत से नियमों में बदलाव हुआ है। नई बात यह है कि अब इस चयन में मेडिकल कालेजों का सीधा कोई रोल नहीं होगा। इससे भर्ती में पारदर्शिता आएगी और योग्य डाक्टरों का चयन होगा। हाल ही में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना ने सीनियर रेजीडेंट की भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन वहां भी रिस्पांस अच्छा नहीं रहा है। भविष्य के लिए राज्य सरकार ने अब अटल मेडिकल यूनिवर्सिटी को यह काम दिया है। दूसरा बदलाव पीजी पॉलिसी में किया गया है।
अब चयनित डाक्टरों के पास बॉन्ड पीरियड के पालन न करने के लिए स्टाइपेंड छोडऩे या न लेने का विकल्प नहीं होगा। यानी चयनित डाक्टर को स्टाइपेंड भी लेना होगा और बॉन्ड पीरियड का पालन भी करना होगा। अभी एक नया ट्रेंड यह चल रहा था कि जिन डाक्टरों ने बॉन्ड पीरियड का पालन नहीं करना है, वह स्टाइपेंड भी नहीं ले रहे थे, ताकि स्वास्थ्य विभाग बाद में यह न कहे कि राज्य सरकार का पैसा इस दौरान इन डाक्टरों ने लिया है। राज्य सरकार ने कहा है कि इस पॉलिसी का मतलब यह नहीं था। पॉलिसी इस कारण बनाई गई है ताकि पीजी करने के लिए डाक्टरों को ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देने की मोटिवेशन मिले और पीजी में आने के बाद बॉन्ड पीरियड या बॉन्ड मनी का भी पालन हो। पॉलिसी के तहत राज्य सरकार ऐसे डाक्टरों से बॉन्ड मनी लेती है, जो राज्य सरकार के कोटे पर पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद यहां सेवाएं नहीं देते। इन दोनों ही पॉलिसी में हुए बदलाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इसे स्वास्थ्य सचिव एम सुधा देवी की ओर से जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह कदम मेडिकल कॉलेजों को और मजबूत करने के लिए लिया है।
TRN LIVE: *Charging Station: जल्द स्थापित होंगे 80 ई-चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार*
‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार
प्रदेश सरकार ‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के सपने को साकार कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिकल वाहनों की ओर बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार ने अपने कई विभागों को इलेक्ट्रिकल वाहन दे दिए हैं और प्रदेश वासियों को भी इसके लिए उत्साहित कर रहे हैं। इस कड़ी में प्रदेश सरकार अब प्रदेश में एचआरटीसी 80 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। इससे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एचआरटीसी ने इसके लिए संशोधित डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेज दी है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद ई-चार्जिंग स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले प्रदेश में 53 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना थी। इसको लेकर डीपीआर भी तैयार की गई थी, लेकिन अब निगम ने इसमें बदलाव करते हुए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों को सुविधा से जोडऩे का फैसला लिया है। संशोधित डीपीआर में अब 53 की जगह 80 चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भविष्य में ई वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावनाओं को देखते हुए ई चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को लेकर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे जीवाश्म ईंधन पर सरकार की निर्भरता भी कम होगी।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड ने प्रदेश में ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए करीब 128 करोड़ रुपये की राशि बतौर ऋण देने की सहमति जताई है। परियोजना के लिए नाबार्ड ने 35 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। योजना के तहत 90 फीसदी राशि का वहन नाबार्ड की ओर से किया जाएगा, जबकि 10 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार खर्च करेगी। प्रदेश सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई चार्जिंग स्टेशन के निर्माण को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-चार्जिंग स्टेशन के निर्माण की योजना है। इससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढऩे पर ई चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढऩे से वाहनों को चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
एचआरटीसी के एमडी कहते हैं
एचआरटीसी के एमडी ने बताया कि शहरों के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र को कवर करने के लिए अब 53 की जगह 80 ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इस संबंध में रिवाइज डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेज दी गई है। हमारा उद्देश्य प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाना है।
TRN LIVE: *Charging Station: जल्द स्थापित होंगे 80 ई-चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार*
‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दे रही सरकार
प्रदेश सरकार ‘ग्रीन हिमाचल, क्लीन हिमाचल’ के सपने को साकार कर रही है। इसके लिए प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिकल वाहनों की ओर बढ़ावा दे रही है। प्रदेश सरकार ने अपने कई विभागों को इलेक्ट्रिकल वाहन दे दिए हैं और प्रदेश वासियों को भी इसके लिए उत्साहित कर रहे हैं। इस कड़ी में प्रदेश सरकार अब प्रदेश में एचआरटीसी 80 ई-चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगा। इससे प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एचआरटीसी ने इसके लिए संशोधित डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेज दी है। यहां से मंजूरी मिलने के बाद ई-चार्जिंग स्टेशन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले प्रदेश में 53 ई-चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना थी। इसको लेकर डीपीआर भी तैयार की गई थी, लेकिन अब निगम ने इसमें बदलाव करते हुए प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों को सुविधा से जोडऩे का फैसला लिया है। संशोधित डीपीआर में अब 53 की जगह 80 चार्जिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। भविष्य में ई वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावनाओं को देखते हुए ई चार्जिंग स्टेशन की स्थापना को लेकर भी कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इससे जीवाश्म ईंधन पर सरकार की निर्भरता भी कम होगी।
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड ने प्रदेश में ई चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए करीब 128 करोड़ रुपये की राशि बतौर ऋण देने की सहमति जताई है। परियोजना के लिए नाबार्ड ने 35 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी जारी कर दी है। योजना के तहत 90 फीसदी राशि का वहन नाबार्ड की ओर से किया जाएगा, जबकि 10 प्रतिशत राशि प्रदेश सरकार खर्च करेगी। प्रदेश सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए ई चार्जिंग स्टेशन के निर्माण को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए प्रदेश के शहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी ई-चार्जिंग स्टेशन के निर्माण की योजना है। इससे लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे। वहीं इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढऩे पर ई चार्जिंग स्टेशनों की संख्या बढऩे से वाहनों को चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी।
एचआरटीसी के एमडी कहते हैं
एचआरटीसी के एमडी ने बताया कि शहरों के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र को कवर करने के लिए अब 53 की जगह 80 ई चार्जिंग स्टेशन बनाने की योजना है। इस संबंध में रिवाइज डीपीआर बनाकर नाबार्ड को भेज दी गई है। हमारा उद्देश्य प्रदेश की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाना है।
TRN LIVE: *Himachal News: पटाखों ने जलाए 45 भवन, ऊना-बद्दी में फैला प्रदूषण, ऊना में एक्यूआई 120-बद्दी में 280 पर*
एक ही रात में 1.39 करोड़ का नुकसान; कसोल में होटल, शिमला और बड़सर में दुकानें राख, ऊना में एक्यूआई 120-बद्दी में 280 पर
दिवाली की रात हिमाचल प्रदेश में पटाखों ने करीब 45 जगहों पर तांडव मचाया, वहीं ऊना और बद्दी की हवाओं में जहरीला धुआं घोल दिया। लाखों पटाखों की गूंूज के बीच फैले जहरीले धुंए ने ऊना में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स को 120 तक पहुंचा दिया, वहीं दिवाली की रात बद्दी में एक्यूआई 280 तक पहुंच गया। हालांकि मंगलवार को दोनों जगह वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार नजर आया। उधर, अग्निशमन विभाग के मुख्य अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि दिवाली की रात प्रदे्रा भर में हुए 45 अग्निकांडों में करीब एक करोड़ 39 लाख 80 हजार 500 रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि दमकल विभाग के जवानों की मुस्तैदी ने करीब 19.18 करोड़ की संपत्ति को राख होने से बचा लिया। दिवाली की पूरी रात दमकल कर्मी आग की घटनाओं में बचाव कार्य में जुटे रहे। बताया जा रहा है कि अधिकतर जगहों पर पटाखों से आग लगी। प्रदेश के दस जिलों में पेश आए अग्रिकांडों में कई जगह मकान, तो कई जगह पशुशालाएं राख हुई हैं। इसके अलावा कई जगहों पर जंगल में आग लगने की घटनाएं पेश आई हैं। दिवाली की रात 18 परिवारों के घर और पशुशालाएं जल गईं। इसके अलावा आठ जगह जंगल में आग लगी है। वहीं, 21 अन्य घटनाएं भी पेश आई हैं।
शिमला जिला में 11 घटनाओं में 45 लाख 29 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, इनमें तीन घरों, जंगल में दो जगहों पर और छह अन्य घटनाएं पेश आईं। यहां अग्निशमन विभाग ने 4.65 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई है। सिरमौर जिला में आग की एक घटना, बिलासपुर में भी आग की एक घटना और मंडी जिला में आग की चार घटनाएं, कुल्लू जिला में दो, चंबा जिला में तीन, कांगड़ा जिला में 10, हमीरपुर जिला में पांच, सोलन जिला में पांच और ऊना जिला में आग की पांच घटनाएं पेश आई हैं। शिमला के बालूगंज पुलिस थाना के तहत टूटू के समीप बनुट्टी क्षेत्र में दिवाली की रात तीन दुकानों में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यह घटना रात करीब साढ़े तीन बजे हुई है। आग मोतीलाल के एक मंजिला मकान में बनी तीन दुकानों में लगी, जो कुछ ही मिनटों में भयानक रूप ले चुकी थी। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई, जबकि दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक करोड़ की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया। उधर, हमीरपुर जिला के बड़सर उपमंडल क्षेत्र के तहत सलौनी बाजार में एक इलेक्ट्रिकल दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान राख हो गया।
दमकल कर्मियों ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर देर रात आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। उधर, कुल्लू जिला के कसोल में दिवाली की रात को आतिशबाजी से एक निजी होटल में आग लग गई और करीब 50 लाख की प्रॉपर्टी राख हो गई। अग्निशमन विभाग की जरी पोस्ट से मिली जानकारी में बताया गया कि आग लगने की इस घटना में एक परिवार का लकड़ी से बना स्वीट रूम, एक हॉल, दो स्टोर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। उधर, ब्लॉक इंदौरा की पंचायत बसंतपुर के गांव त्यौरा में दीपावली की रात को एक ही परिवार के चार सदस्यों के खड़ा पोश मकान राख हो गए। इस अग्निकांड में सतपाल और उसके दो बेटे नन्हे और प्रेम सिंह सहित उसकी विधवा बेटी अनीता पर कहर बरपा है। उधर, ऊना के गांव अपर वसाल में दिवाली पर आग लगने से पीडि़त रमेश कुमार की पशुशाला जल कर राख हो गई। अचानक लगी आग से पशुशाला के अंदर रखी घास ुकुतरने वाली मशीन, मोटर, इमारती लकड़ी व अन्य सामान जल गया। अग्निशमन विभाग के अधिकारी अशोक राणा ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाकर साथ लगती आबादियों को जलने से बचा लिया गया।
शिमला जिला में सबसे ज्यादा 11 हादसे
शिमला जिला में 11 घटनाओं में 45 लाख 29 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। सिरमौर जिला में आग की एक घटना, बिलासपुर में भी आग की एक घटना और मंडी जिला में आग की चार घटनाएं, कुल्लू जिला में दो, चंबा जिला में तीन, कांगड़ा जिला में 10, हमीरपुर जिला में पांच, सोलन जिला में पांच और ऊना जिला में आग की पांच घटनाएं पेश आई हैं।
TRN LIVE: *Shimla News : धामी में बरसे पत्थर, हाथ में निकले खून से मां भद्रकाली का तिलक*
देव परंपरा के अनुसार हुआ ‘पत्थर के खेल’, जमोगी और कटेड़ू टोलियों के बीच जमकर हुई पत्थरों की बरसात
राजधानी से सटे शिमला ग्रामीण के हलोग धामी में दिवाली के दूसरे दिन मंगलवार को ‘पत्थर के खेल’ की पौराणिक देव परंपरा के इस खेल का आयोजन किया गया। धामी में ‘खेल का चौरा’ नामक स्थान पर घाटी के दोनों ओर से जमोगी और कटेड़ू टोलियों के बीच जमकर पत्थरों की बरसात हुई। चार बजे से लेकर 4:40 तक हुए इस खेल में कटेड़ू टोली के सुभाष के हाथ में पत्थर लगा। परंपरा के अनुसार उसके खून से खेल का चौरा में स्थित मां भद्रकाली के मंदिर में तिलक कर पत्थर का खेल संपन्न हुआ। पत्थर लगने पर मौजूद सैकड़ों लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर एक साथ थिरकते रहे। शिमला से 35 किलोमीटर दूर धामी के खेल का चौरा में करीब तीन बजे राज परिवार के उत्तराधिकारी जगदीप सिंह, पुजारी तनुज और राकेश शर्मा की पूजा अर्चना और पूजा के फूल लेकर ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकली गई। शोभा यात्रा में पुष्पेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, रणजीत सिंह, चेतराम, लेख राम, बाबु राम, प्रकाश, हेत राम , प्रकाश नील सहित अन्य लोग 3:40 बजे सती का शारड़ा स्मारक पर पहुंचे। माथा टेकने के बाद झंडा लहराने के आयोजकों के इशारे के साथ ही घाटी के एक ओर एकत्र जमोगी, और दूसरी ओर कटेड़ू टोली के लोगों न पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।
करीब 4:40 पर कटेड़ू टोली की ओर से सुभाष के हाथ में पत्थर लगने पर खेल को आयोजकों ने रोकने का इशारा किया। समारक पर मत्था टेका गया, इसके बाद पहाड़ी पर बने भद्रकाली के मंदिर में तिलक कर परंपरा को पूरा किया गया। इसके बाद सुभाष को प्राथमिक उपचार दिया गया। बता दें कि जमोगी और कटेड़ू टोलियां इस खेल में आमने सामने होती है। जमोगी के खूंदों की ओर से जनिया, जमोगी, प्लानिया, कोठी, चईंयां, ओखरू गांव के लोग शामिल होते है। वहीं कटेड़ू राज परिवार की ओर से टोली में तुनड़ू, धगोई, बठमाणा और इसके आसपास के गांव के युवा शामिल होते हैं।
नर बलि के विकल्प के रूप में शुरू हुई थी प्रथा
राज परिवार के उत्तराधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि सदियों पूर्व राज परिवार की राज माता ने मानव बलि के विकल्प के रूप में इस खेल को शुरू किया था, जिससे क्षेत्र की जनता पर कोई संकट न आए। इस विकल्प में खेल में चोट लगने पर निकलने वाले खून से भद्रकाली के खेल का चौरा में बने मंदिर में तिलक किया जाने लगा। तब से यह लगातार प्रथा चलती आ रही है। कोरोना में जगदीप सिंह ने अपने खून से भद्रकाली को तिलक कर इस प्रथा को टूटने नहीं दिया।
TRN LIVE: *Himachal News: हिमाचल की हवा में घुला जहर, आतिशबाजी के बाद आसमान में छाए धुएं के बादल*
दीपावली की रौनक ने प्रदेश के आसमान को रोशन किया, लेकिन उसी रौनक ने हवा की सेहत भी खराब कर दी है। त्योहार की खुशियों में डूबे लोगों को अब प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है। ऐसे में सांस के रोग के मरीजों को काफी दिक्कतें पेश आने लगी हैं। हालांकि प्रदूषण विभाग की अंतिम रिपोर्ट आना शेष है, लेकिन वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं। पटाखों से फैले जहरीले धुएं ने ऊना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) को 120 तक पहुंचा दिया। जिला ऊना में दिवाली पर्व पर 20 अक्तूबर की रात लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। अब जिला ऊना के आसमान में काले बादल ही दिख रहे थे। जहरीली गैस से एक्यूआई लेवल बढ़ गया है। दिवाली पर्व हिंदुओं का मुख्य पर्व है।
ऐसे में दिवाली पर जिला ऊना में जमकर आतिशबाजी हुई। सोमवार रात ऊना में छह बजे से लेकर रात करीब तीन बजे तक पटाखे चलते रहे। रातभर आसमान आतिशबाजी से रंग बिरंगी रोशनी से जगमगाता नजर आया। जिला में आतिशबाजी से प्रदूषण भी खूब फैला। इससे हवा में जहरीली गैस घुल गई है। ऐसे में सांस से संबंधित रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि अब ऊना का एक्यूआई लेवल साधारण स्तर से 30 से 25 प्रतिशत बढ़ गया है। जहां 19 अक्तूबर को ऊना का एक्यूआई लेवल 86 दर्ज किया गया था, वहीं एक ही रात में यह 120 के करीब पहुंच गया है। इससे सांस से संबंधित बीमारियों के मरीजों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं।
अस्पतालों में उमड़ी भीड़
ऊना में हुई आतिशबाजी से एक्यूआई लेबल बढ़ जाने से सबसे ज्यादा परेशानी सांस के रोगियों को झेलनी पड़ी। सोमवार को जिला ऊना के सरकारी व निजी अस्पतालों में सांस के कई रोगी उपचार के लिए पहुंचे।
बद्दी की आबोहवा में फैला धुआं, फिर भी पिछले साल से बेहतर
पहले एक्यूआई 199, दिवाली पर 280 और अगले दिन 180 तक गिरा
ठिव्य हिमाचल ब्यूरो — बददी
दिवाली पर बद्दी की आबोहवा में फिर एक बार धुआं घुल गया, लेकिन इस बार हालात उतने भयावह नहीं रहे, जितने पिछले वर्ष थे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिवाली से एक दिन पहले बद्दी का वायु गुणवत्ता सूचकांक 199 था, जो त्योहार की रात बढक़र 280 तक पहुंच गया जो ‘खराब श्रेणी’ में आता है। हालांकि अगले ही दिन हवा ने करवट ली और मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक घटकर 180 पर पहुंच गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में माना जाता है। बता दें कि पिछले वर्ष की दीवाली पर यही सूचकांक 392 तक जा पहुंचा था।
इस बार आंकड़े साफ़ इशारा कर रहे हैं कि आबोहवा में वर्ष 2024 के मुकाबले सुधार हुआ है। देशभर के 103 शहरों में बद्दी भी उन शहरों में शामिल रहा, जहां हवा ‘मध्यम श्रेणी’ में दर्ज की गई। केवल 20 शहर ‘अच्छी’और 53 ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहे। 79 शहर खराब श्रेणी में और 14 बेहद खराब श्रेणी में रहे। इसके अलावा दो शहर गंभीर श्रेणी में दर्ज किए गए है। सीपीसीबी द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिकए इस बार बद्दी में ओज़ोन प्रमुख प्रदूषक रहा। रिपोर्ट में बताया गया कि पीएम 2.5 का औसत स्तर 153 और पीएम 10 का स्तर 129 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया, जो पिछले वर्षों के मुकाबले उल्लेखनीय रूप से कम है। दरअसल दीवाली के दौरान औद्योगिक इकाइयों के बंद रहने और वाहनों की आवाजाही घटने से प्रदूषण का स्तर कुछ हद तक नियंत्रित रहा।
साफ रही बद्दी की हवा
अक्तूबर माह के शुरुआती दिनों में बद्दी की हवा अपेक्षाकृत साफ़ रही थी। तीन मौकों पर एक्यू आई 61 से 77 के बीच दर्ज किया गया, जबकि अन्य दिनों में यह 121 से 199 के बीच रहा। सनद रहे कि हिमाचल प्रदेश में बद्दी एकमात्र नगर है जहां सीपीसीबी द्वारा रियल टाइम वायु गुणवत्ता निगरानी की जाती है। यही कारण है कि बद्दी की आबोहवा के ये आंकड़े प्रदेश में प्रदूषण की वास्तविक तस्वीर पेश करते हैं। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव प्रवीण गुप्ता ने बताया कि जनजागरूकता और ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल से इस बार वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है। लोगों ने जिम्मेदारी से त्योहार मनायाए जिससे प्रदूषण का स्तर घटा।
TRN LIVE: *तांत्रिक विद्या की आड़ में नाबालिग से दुराचार, पंचायत प्रधान निकला आरोपी, मौत का डर पैदा कर बनाया शिकार*
शिमला में पंचायत प्रधान निकला आरोपी, परिवार की मौत का डर पैदा कर बनाया शिकार
शिमला जिला के एक क्षेत्र में तांत्रिक विद्या की आड़ में एक नबालिग लडक़ी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग लडक़ी से एसी घिनौनी हरकत करने वाले शख्स ग्राम पंचायत का प्रधान है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शिमला जिला के झाकड़ी थाना क्षेत्र की है। पीडि़ता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे तांत्रिक विद्या और उसके परिवार की मृत्यु का डर दिखाकर 15 अक्तूबर और 17 अक्तूबर को अपने घर बुलाकर उसका यौन उत्पीडऩ किया। इससे पहले 21 सितंबर को भी आरोपी ने उसे तंत्र मंत्र का झूठा भय दिखाकर धमकाया था, ताकि वह किसी को कुछ न बताए। पीडि़ता की शिकायत पर पुलिस थाना झाकड़ी में बीएनएस की धारा 65 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार 13 वर्षीय पीडि़ता 21 सितंबर को स्कूल जा रही थी। उसने गले में एक माला पहन रखी थी। उस समय रास्ते में पीडि़ता को आरोपी मिला और उसने पूछा कि उसे गले की माला किसने दी है। पीडि़ता ने जवाब दिया कि उसकी सहेली ने दिया है। इस पर आरोपी ने उसके गले में माला को छुआ और उसकी सहेली से कहा कि जब उसने माला को छुआ तो उसे झटका लगा।
सहेली ने पूछा कि ऐसा कैसे हो सकता है। तब आरोपी ने कहा कि उसे तंत्र-मंत्र का ज्ञान है और यह माला मंत्रों से सिद्ध की जानी चाहिए, नहीं तो उसके परिवार की मृत्यु हो जाएगी। आरोपी ने पीडि़ता की सहेली को यह भी कहा कि अगर तुमने अपने परिवार को इस बारे में बताया कि वो तांत्रिक विद्या जानता है, तो तुम्हारा परिवार मर जाएगा। पीडि़ता द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार 15 अक्तूबर को जब वह स्कूल जा रही थी, तो आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और पानी पिलाया। इसके बाद उसने उससे अनुचित हरकत करने की बात कही। जब वो जाने लगी, तो आरोपी ने दरवाजे के पास उसका हाथ पकड़ लिया और उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। उस समय वह उसे तांत्रिक ज्ञान का डर दिखाकर धमका रहा था। शिकायत के अनुसार 17 अक्तूबर को भी आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया। वह डर के कारण उसके घर चली गई, जहां आरोपी ने फिर से उसके साथ गलत हरकतें कीं। एएसपी शिमला नवदीप सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
TRN LIVE: *छोडऩे भी जाएंगी एचआरटीसी की बसें, बाहरी राज्यों को लौटने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल बसें देंगी सेवाएं*
पर्व के बाद बाहरी राज्यों को लौटने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल बसें देंगी सेवाएं
दीपावली पर्व के बाद घरों से लौट रहे यात्रियों की सुविधा के लिए एचआरटीसी ने प्रदेशभर में विशेष बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने दीपावली से पहले लगभग 300 विशेष बसें दिल्ली, चंडीगढ़, बद्दी और अन्य प्रमुख शहरों से हिमाचल के विभिन्न जिलों तक चलाई गई थीं, जिनसे यात्रियों को अपने गृह स्थानों तक पहुंचने में काफी राहत मिली थी। अब पर्व समाप्त होने के उपरांत जब बड़ी संख्या में लोग रोजगार, व्यवसाय और पढ़ाई के सिलसिले में पुन: दिल्ली, चंडीगढ़ व नालागढ़ जैसे शहरों की ओर लौट रहे हैं, तो उनके लिए एचआरटीसी ने वापसी यात्रा को आसान बनाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा हमीरपुर, पालमपुर, धर्मशाला, चंबा, बिलासपुर, घुमारवीं, सरकाघाट, धर्मपुर, ऊना, नूरपुर व देहरा सहित प्रदेश के विभिन्न परिचालन केंद्रों से विशेष बसें चलाई जा रही हैं।
ये बसें यात्रियों की मांग के अनुसार संचालित होंगी और यात्रियों की संख्या अधिक रहने तक जारी रहेंगी। एचआरटीसी के एमडी के निपुण जिंदल ने बताया कि दीपावली के बाद बड़ी संख्या में यात्री राज्य से बाहर लौटने की योजना बना रहे हैं, जिसके चलते निगम ने अतिरिक्त बसों की उपलब्धता सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी यात्री को बस की कमी के कारण असुविधा न हो। यात्रियों की मांग के अनुसार बसें चलाई जा रही हैं।
TRN LIVE: *Himachal News: दिवाली पर 4000 करोड़ का कारोबार, बाजारों में खूब उमड़ी भीड़, जीएसटी में राहत का उठाया लुत्फ*
त्योहारी सीजन को लेकर बाजारों में खूब उमड़ी भीड़, जीएसटी में राहत का उठाया लुत्फ
दिवाली के पर्व पर प्रदेश के बाजारों में इस बार कारोबार बढ़ा है। त्योहारों के दिनों में हिमाचल प्रदेश के बाजारों में नई रौनक भर दी। प्रदेश के बाजारों में दिनभर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। व्यापारिक संगठनों के अनुसार इस बार हिमाचल प्रदेश में दिवाली पर करीब चार हजार करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। सोना-चांदी के साथ-साथ बरतन, इलेक्ट्रॉनिक सामान और वाहनों की बिक्री में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई। शिमला, मंडी, सोलन, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जैसे प्रमुख जिलों में बाजार सुबह से देर रात तक गुलजार रहे। ग्राहकों में उत्साह इस कदर था कि कई दुकानों पर सामान खरीदने के लिए लंबी कतारें लग गईं। ज्वेलरी शॉप्स, बरतन स्टोर और इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जमकर खरीददारी हुई। व्यापारियों के अनुसार इस बार लोगों की खरीद क्षमता बढ़ी है और जीएसटी दरों में हालिया कमी से उपभोक्ताओं को सीधा फायदा मिला है।
कारोबारियों का कहना है कि इस बार दीवाली के पर्व पर चाइनीज प्रोडक्ट के बजाए स्वदेशी उत्पाद अधिक बिके हैं। व्यापारी संगठनों का कहना है कि कर दरों में यह राहत बाजार में नई ऊर्जा लेकर आई है। दिवाली और धनतेरस सहित अन्य त्योहारों के दिनों में इस बार लगभग पांच हजार करोड़ का कारोबार प्रदेश के बाजारों में हुआ है। वाहन विक्रेताओं ने बताया कि इस बार दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में भी 35 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है।
दुकानदारों के चेहरों पर रौनक
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा का कहना है कि दिवाली के पर्व पर प्रदेश में करीब चार हजार करोड़ का कारोबार हुआ है। लोगों ने इस बार जार स्वदेशी उत्पादों की अधिक खरीददारी की है। बाजारों में चाइजीन माल की बिक्री कम हुई है और स्वेदशी उत्पादों की बिक्री बढ़ी है। दिवाली, धनतेरस, करवाचौथ और अन्य त्योहारों के दिनों में प्रदेश में करीब छह हजार करोड़ का करोबार का अनुमान है। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश कुमार शर्मा ने कहा कि लोग खुलकर खरीददारी कर रहे हैं।
TRN LIVE: *दिल्ली में दिवाली बाद प्रदूषण पांच साल में सबसे ज्यादा, AQI 400 पार, मंत्री बोले…पढ़ें पूरी खबर*
एक्यूआई 400 पार, दिल्ली के मंत्री बोले, पंजाब में पराली जलाने से बिगड़े हालात
देश की राजधानी में दिवाली के बाद हवा की क्वालिटी में तेजी से गिरावट हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में प्रदूषण के छोटे-छोटे कण (पीएम2.5) का लेवल पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा बढ़ गया है। दिवाली के बाद के 24 घंटों में हवा में पीएम 2.5 लेवल 488 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया। त्योहार से पहले यह 156.6 माइक्रोग्राम था। वहीं, साल 2021 में दिवाली के बाद दिल्ली में पीएम 2.5 लेवल 454.5 था। यह 2022 में 168, 2023 में 319.7 और 2024 में 220 दर्ज किया गया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ, दिल्ली-एनसीआर में दिवाली में पूरी रात आतिशबाजी हुई। इसके कारण मंगलवार सुबह दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, द्वारका में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 417 पहुंच गया। अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 एक्यूआई रहा। इधर, दिल्ली की भाजपा सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाब सरकार को प्रदूषण बढऩे का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस में पंजाब में पराली जलाने के वीडियो दिखाते हुए कहा कि पंजाब की आप सरकार ने किसानों को खेतों में पराली जलाने के लिए मजबूर किया, जिससे दिल्ली की हवा खराब हुई।
TRN LIVE: *Bihar Election : पहली बार इंडिया-NDA का सीएम फेस नहीं, टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट*
बिहार की राजनीति में दिखा अलग नजारा, टिकट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में फूट
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इस बार राज्य की राजनीति में कुछ अलग नजारा है। पहली बार ऐसा हुआ है जब न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन ने किसी मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा की है। दोनों ही गठबंधन टिकट बंटवारे और सीट शेयरिंग में उलझे रहे। नॉमिनेशन की आखिरी तारीख तक कई दलों में खींचतान और नाराजगी बनी रही। राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होगा। पहला चरण छह नवंबर को 121 सीटों पर और दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, पहले फेज में 1,314 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा, जिनमें से 300 से अधिक के पर्चे खारिज हो गए। वहीं, 61 उम्मीदवारों ने नाम वापस ले लिए। दूसरे चरण की अंतिम सूची 23 अक्तूबर तक जारी होगी।
इंडिया गठबंधन के भीतर इस बार टिकट बंटवारे को लेकर भारी असंतोष दिखा। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने नॉमिनेशन खत्म होने से सात घंटे पहले ही अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी की। कांग्रेस, वामपंथी दल और मुकेश सहनी की विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी) भी सीट शेयरिंग से संतुष्ट नहीं दिखीं। कुल मिलाकर इंडिया गठबंधन ने 243 सीटों पर 254 उम्मीदवार उतार दिए हैं यानी 12 सीटों पर सहयोगी दल एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। आरजेडी ने 143, कांग्रेस ने 61, सीपीआई (एम) ने 20, सीपीआई ने 9, सीपीएम ने 6 और मुकेश सहनी की पार्टी ने 15 प्रत्याशी हैं। इस तरह इनकी संख्या 254 हो जाती है। 12 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ उतारे हैं। यह बिहार की राजनीति में पहली बार हुआ, जब किसी गठबंधन के उम्मीदवार आपस में टकरा रहे हैं।
वीआईपी के इंडिया में आने से एनडीए को झटका
मुकेश सहनी की विकासशील इनसान पार्टी (वीआईपी), जो पिछली बार एनडीए में थी, इस बार इंडिया गठबंधन का हिस्सा है। इस कदम से निषाद वोट बैंक पर असर पड़ सकता है, जो परंपरागत रूप से एनडीए के पक्ष में जाता रहा है। हालांकि, जिन 15 सीटों पर वीआईपी ने उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें से दो पर राजद ने भी अपने प्रत्याशी उतार दिए, इससे गठबंधन में मतभेद और गहरे हो गए।
TRN LIVE: *भ्रष्टाचार से लडऩे को 70-70 लाख की कारें खरीदेंगे लोकपाल, टेंडर जारी, चालकों को प्रशिक्षण भी देगी BMW*
देश की सर्वोच्च भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल अब अपनी प्रशासनिक और लॉजिस्टिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सात बीएमडब्ल्यू 330 एलआई (लॉन्ग व्हील बेस) कारें खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है। टेंडर के अनुसार, हर कार की कीमत 70 लाख रुपए से अधिक है और कुल सात कारों की लागत पांच करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है। यह टेंडर 16 अक्तूबर को जारी हुआ था। टेंडर प्रक्रिया सबके लिए खुली है। लोकपाल ऑफिस ने इच्छुक पक्षों से सात नवंबर से पहले अपनी बोली जमा करने को कहा गया है। बोली सात नवंबर से शुरू होगी। कारें डिलीवर होने के बाद बीएमडब्ल्यू लोकपाल के ड्राइवरों और स्टाफ को सात दिन की ट्रेनिंग देगी, जिसमें गाडिय़ों के सिस्टम और उनके सही इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। लोकपाल एक स्वतंत्र निकाय है, जिसकी स्थापना लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम, 2013 के तहत की गई थी। लोकपाल को प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसदों और केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करने का अधिकार है।
इसके अलावा लोकपाल की जांच के दायरे में केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित बोर्ड, निगम, ट्रस्ट, तथा 10 लाख रुपए से अधिक विदेशी अंशदान प्राप्त करने वाले समाज या संस्थाएं भी आती हैं। राज्य स्तर पर ऐसे ही काम के लिए लोकायुक्त की व्यवस्था की गई है। लोकपाल के इतनी महंगी कारें खरीदने के इस फैसले को कुछ विशेषज्ञ संस्थान की कार्यक्षमता बढ़ाने का प्रयास मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इतनी महंगी कारों की खरीद पर सार्वजनिक धन के उपयोग को लेकर सवाल उठ सकते हैं।
TRN LIVE: *प्रदूषण पर भाजपा-आप में नोकझोंक, सिरसा ने लगाए गंभीर आरोप, तो सौरभ भारद्वाज ने बताया अनपढ़*
दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर एक बार फिर सियासी टकराव तेज हो गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि आप पंजाब के किसानों को जानबूझकर पराली जलाने के लिए उकसा रही है, ताकि दिल्ली की हवा और जहरीली बने। सिरसा ने दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने के लिए मजबूर कर रहे हैं, ताकि उनकी पहचान न हो सके। सिरसा ने कहा कि मैं आपको दिखाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी कैसे किसानों को पराली जलाने के लिए मजबूर कर रही है। किसान खुद नहीं जलाना चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने को कहा जा रहा है। सिरसा का कहना है कि ्र्रआप का मकसद दिल्ली के प्रदूषण के लिए किसानों को दोषी ठहराना और दिवाली को बदनाम करना है।
वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सिरसा के आरोपों पर पलटवार किया। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एक अनपढ़ कह रहा है पंजाब में पराली जलने से दिल्ली का प्रदूषण बढ़ गया, जबकि पंजाब का एक्यूआई सिर्फ 156 है। आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए सिरसा ने केजरीवाल पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिवाली पर पटाखों पर पाबंदी लगाई जाती है, लेकिन दूसरी धार्मिक प्रथाओं पर खामोशी रहती है।
TRN LIVE: *भारत को जल्द सौंपें एशिया कप ट्रॉफी, BCCI ने नकवी को भेजा ई-मेल; नहीं माने, तो ICC में करेंगे शिकायत*
बीसीसीआई ने नकवी को भेजा ई-मेल; एसीसी चीफ नहीं माने, तो आईसीसी में करेंगे शिकायत
बीसीसीआई ने एशिया कप ट्रॉफी जल्द से जल्द भारत को सौंपने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के चीफ मोहसिन नकवी को ईमेल किया है। अगर नकवी आनाकानी करते हैं, तो फिर मामले को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) में उठाया जाएगा। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने यह जानकारी दी। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। सैकिया ने कहा कि हम नकवी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं। अगर वह जवाब नहीं देते या कोई निगेटिव जवाब देते हैं, तो आईसीसी में शिकायत की जाएगी।
बता दें भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। जीत के बाद टीम ने नकवी के हाथों एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। इसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर दुबई के होटल चले आए थे। फिर पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने ये ट्रॉफी दुबई स्थित एसीसी ऑफिस में छोड़ दी थी। बाद में नकवी ने कहा था कि उनकी मर्जी के बिना कोई भी ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा सकता। अगर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चाहें, तो एसीसी दफ्तर आकर ट्रॉफी ले जा सकते हैं।
बीसीसीआई पर खेल में राजनीति लाने का आरोप
नकवी ने कहा कि आपके 30 सितंबर, 2025 के पत्र की प्राप्ति की पुष्टि की जाती है। नकवी ने कहा कि सबसे पहले, मैं भारतीय क्रिकेट टीम को एशिया कप 2025 जीतने के लिए बधाई देता हूं, जैसा कि मैंने पहले एजीएम में भी किया था। नकवी ने एशिया कप 2025 में अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के पत्र का जवाब देते हुए बीसीसीआई पर खेल में राजनीति लाने का आरोप लगाया और कहा कि एसीसी प्रशासनिक कार्यों के संबंध में तटस्थ रहा है और रहेगा। बतौर एसीसी प्रमुख मैंने अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ लगभग 40 मिनट तक इंतजार किया, ताकि पुरस्कार समारोह की गरिमा बनी रहे और यह राजनीति से प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो, लेकिन यह व्यर्थ रहा। एसीसी ट्रॉफी निस्संदेह भारतीय क्रिकेट टीम की है और इसे तब तक संरक्षित रखा जाएगा, जब तक कि बीसीसीआई का कोई अधिकारी और उपलब्ध खिलाड़ी इसे मेरे हाथों से लेने के लिए दुबई एसीसी हेडक्वार्टर नहीं आते।
TRN LIVE: *पंत की चोट से उबरकर मैदान में वापसी, दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ करेंगे भारत-ए की कप्तानी*
इंडिया-ए टीम को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच खेलने हैं। इस सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम का कप्तान ऋषभ पंत को बनाया गया है। वहीं साई सुदर्शन टीम के उपकप्तान बने हैं। दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीम चुनी गई है, लेकिन कप्तान और उप-कप्तान क्रमश: ऋषभ पंत और साई सुदर्शन बनाए गए हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंजरी से उबरकर लौटे हैं। ऋषभ को इंग्लैंड दौरे पर मैनचेस्टर टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी। पंत ने तब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह चूक गए और चोट लग गई। चोट इतनी गंभीर थी कि वह आगे विकेटकीपिंग नहीं कर सके और ओवल टेस्ट से बाहर होना पड़ा था।
इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच 30 अक्तूबर से खेला जाएगा। फिर दोनों टीम्स के बीच दूसरा चार दिवसीय मुकाबला छह नवंबर से होगा। ये दोनों मुकाबले भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के बंगलुरू सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होने हैं। ये मुकाबले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिहाज से अहम हैं। साउथ अफ्रीका की टीम 14 नवंबर से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर तीन वनडे और पांच टी-20 मुकाबले भी खेले जाएंगे।
TRN LIVE: *10वीं पास उम्मीदवारों को मौका, ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, ऐसे होगा सिलेक्शन*
10वीं पास उम्मीदवारों को मौका, बिना एग्जाम और इंटरव्यू के होगा सिलेक्शन
ईस्ट सेंट्रल रेलवे, ईसीआर ने अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ईस्ट सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 1149 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार 25 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
आयुसीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 25 अक्तूबर, 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयुसीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।
योग्यता: उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं/एसएससी या इसके बराबर शिक्षा प्राप्त की हो। उम्मीदवार ने कक्षा दसवीं परीक्षा कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। इसके अलावा कैंडीडेट के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
एप्लीकेशन फीस: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडीडेट को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।
कैंडीडेट ऐसे अप्लाई करें
सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करियर लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
अब आपको क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद अपनी डिटेल्स भरनी होगी।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा और जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।
इसके बाद आपको एप्लीकेशन फीस जमा करने के बाद फॉर्म को सबमिट करना होगा।
अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के लिए डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
TRN LIVE: *बीड़ से लापता पैराग्लाइडर की त्रियुंड में मौत, जीपीएस लोकेशन से घटनास्थल पर पहुंची टीम, बीड़ में अंतिम संस्कार*
बिलिंग से उड़ान भरने के बाद धर्मशाला के त्रियुंड की पहाडिय़ों में लापता हुई विदेशी महिला पैराग्लाइडर की मौत हो गई है। कनाडा की रहने वाली उक्त महिला पायलट का अंतिम संस्कार भी बीड़ में ही किया गया। महिला पायलट के ब्वाय फ्रेंड ने बीड़ पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन से आग्रह किया कि उनकी दोस्त मेगन का अंतिम संस्कार यहीं किया जाए। 27 वर्षीय कनाडाई पैरा पायलट का दुखद अंत हर किसी के लिए काफी कष्टदायक है। बीपीए के प्रतिनिधि एवं रेस्क्यू टीम के सदस्य सुरेश ठाकुर, साडा के सुपरवाइजर रणविजय ने बताया कि उक्त महिला पायलट का अंतिम संस्कार दोपहर बाद बीड़ में ही किया गया। बीते रविवार को उड़ान भरने के बाद कनाडा की पायलट 27 वर्षीय मेगन एलिजाबेथ रॉबट्र्स लापता हो गई थी।
जीपीएस सिस्टम से पता चला कि वह धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्र त्रियुंड की पहाडिय़ों में कहीं फंस गई है। इसके बाद अगले दिन सोमवार को उनकी खोज के लिए एक निजी हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। मौके पर बीड से गई रेस्क्यू टीम द्वारा उसे कड़ी मेहनत से निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत ही चुकी थी। यही नहीं सोमवार को बिलिंग से उड़ान भरने के बाद एक अन्य विदेशी पायलट जो छोटा भंगाल घाटी में डैहनसर झील के समीप 14000 फुट की ऊंचाई में फंस गया था को सुरक्षित निकाल लिया गया।
TRN LIVE: *हमीरपुर के जवान की यूपी में मौत, ड्यूटी के दौरान बिगड़ी थी तबीयत, आज घर पहुंचेगी नायक सुशील कुमार की पार्थिव देह*
हमीरपुर जिला के तहत पडऩे वाली ग्राम पंचायत देई द नौण के गांव पनियाला के नायक सुशील कुमार का ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगडऩे से देहांत हो गया है। सुशील कुमार (39) पुत्र पृथी चंद सेना में वर्ष 2008 में 13 डोगरा रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और वर्तमान में बतौर नायक अपनी सेवाएं दे रहे थे। बताया जा रहा है कि सुशील कुमार यूपी के सहजाबाद में ड्यूटी कर रहे थे कि सुबह चार बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उनके साथी उन्हें अस्पताल ले गए जहां से उन्हें कमांडो अस्पताल ले जाया गया।
सोमवार शाम करीब सात बजे उनका देहांत हो गया। नायक सुशील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार को दोपहर 12 बजे उनके पैतृक गांव पहुंचेगा। सुशील कुमार के घर में पत्नी ममता कुमारी व बेटा नक्श आठवीं कक्षा और बेटी दिवांशी छठी कक्षा में पढ़ती है का रो-रोकर बुरा हाल है। सुशील कुमार की पार्थिव देह बुधवार को लखनऊ से चंडीगढ़ विमान के माध्यम से तथा उसके आगे एंबुलेंस से पैतृक गांव तक दोपहर तक पहुंच जाएगी।
मां को बिछड़े हुए अभी दस वर्ष भी नहीं हुए थे
सुशील कुमार के भाई तिलक राज ने बताया कि सुशील कुमार कुछ दिन पहले ही अपने घर पर आया था। उनके परिवार में सुशील कुमार ही एकमात्र कमाने वाला था। उन्होंने बताया कि माता को बिछड़े हुए अभी 10 वर्ष भी नहीं हुए थे कि अब उन्होंने अपने भाई को भी खो दिया।
सुशील कुमार चार भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। किसी ने भी सपने में भी नहीं सोचा था कि 20 से 25 दिन पहले घर से खुशी-खुशी गए सुशील कुमार के देहांत की खबर उन्हें सुनने को मिलेगी। सुशील कुमार की मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम की लहर दौड़ गई है।
TRN LIVE: *नौकरी लगे पंप ऑपरेटर को वेटिंग लिस्ट में भी नौकरी, वेटिंग लिस्ट का डाटा रिवाइज न होने से हो गई गड़बड़* ,
वेटिंग लिस्ट का डाटा रिवाइज न होने से हो गई गड़बड़, आयोग ने जुलाई में निकाली थी 19 वेटिंग अभ्यर्थियों की लिस्ट
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा पोस्ट कोड 537 के तहत पंप ऑपरेटर की वेटिंग लिस्ट में डाले गए 19 अभ्यर्थियों की फाइनल सूची में भारी चूक होने का खुलासा हुआ है। दरअसल आयोग की ओर से जारी लिस्ट में अधिकतर उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया है जो पहले से इसी पोस्ट पर नौकरी कर रहे हैं। जिला ऊना के एक युवक द्वारा ली गई आरटीआई में जब यह बात सामने आई तो आयोग के ध्यान में भी मामला आया। हालांकि आयोग का कहना है कि उन्होंने कोर्ट के आदेशों की पालना की है। माना जा रहा है कि आयोग वेटिंग लिस्ट का डाटा रिवाइस नहीं कर पाया जिसके कारण यह घटनाक्रम हुआ है।
जुलाई 2018 में रिजल्ट हुआ था घोषित
जानकारी के मुताबिक वर्ष 2016 में हमीरपुर स्थित तत्कालीन कर्मचारी चयन आयोग (अब भंग हो चुका है) में पोस्ट कोड 537 के तहत पंप ऑपरेटर के 250 पद भरे जाने का प्रोसेस शुरू हुआ था। जुलाई 2018 में रिजल्ट घोषित हुआ तो 188 पद भरे गए और उन्हें प्रदेशभर के जल शक्ति विभाग के कार्यालयों में तैनाती दी गई थी। जबकि 62 पद खाली रह गए क्योंकि डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के दौरान उनके डिप्लोमा (पंप ऑपरेटर और पंप ऑपरेशन) पर ऑब्जेक्शन लगा दिया गया। वे लोग कोर्ट गए और फैसला उनके हक में आया जिससे उनका नाम भी लिस्ट में आ गया। 250 में से 248 पद भर लिए गए। दो पद इसलिए खाली रह गए क्योंकि इलिजिबल केंडिडेट नहीं मिल पाए।
कोर्ट से लगाई थी गुहार
2021 में फाइनल लिस्ट से बाहर हुए कुछ अभ्यर्थियों के कोर्ट में जाने के बाद दोबारा रिजल्ट रिवाइस हुआ और 2018 में नौकरी पर लगे 35 लोगों को नौकरी से हटाना पड़ा। उसके बाद जब ये 35 लोग कोर्ट में गए तो माननीय कोर्ट ने इनके हक में फैसला सुनाया और विभाग को अलग से पद सृजित करने के लिए कहा जिससे उन्हें रोजगार मिल गया क्योंकि उन्हें पंप नौकरी करते हुए अढ़ाई साल से अधिक का समय हो गया था और विभाग में सैकड़ों पद खाली भी चल रहे थे। उस समय जब यह 35 लोग हटाए गए थे तो रिवाइस हुई लिस्ट में 19 केंडिडेट ने ज्वाइन नहीं किया था। यह पद खाली चल रहे थे। जनवरी 2025 में वेटिंग में चल रहे कुछ और अभ्यर्थियों ने कोर्ट से गुहार लगाकर इन पदों को भरने की मांग उठाई।
नाम हटाने की अपील
कोर्ट के फैसले के बाद जुलाई 2025 को जब राज्य चयन आयोग ने 19 अभ्यर्थियों की लिस्ट निकाली तो उनमें एक दर्जन के करीब वो अभ्यर्थी बताए जा रहे हैं जो पहले से ही पंप ऑपरेटर की लिस्ट में सिलेक्ट होकर नौकरी कर रहे हैं। अब जिन अभ्यर्थियों की मेरिट में थोड़ा पिछड़ जाने के कारण नौकरी नहीं लग पाई थी वे आयोग और प्रदेश सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि पहले से नौकरी पर लगे जिन अभ्यथियों के नाम जुलाई 2025 की फाइनल लिस्ट में भी हैं उनके नाम हटाकर जरूरतमंदों को नौकरी पर रखा जाए।
TRN LIVE: *आपसी कहासुनी पर दराट से हमला, धर्मशाला के घरोह मेें दो गुटों में खूनी झड़प; कई लोग लहूलुहान, जांच शुरू*
धर्मशाला के साथ लगते घरोह में दो गुटों में हुई खूनी झड़प में कुछ लोग लहूलुहान हुए। आलम यह रहा कि बीच बचाव को उतरे क्षेत्र के विधायक केवल सिंह पठानिया की टीशर्ट भी खून से रंग गई। बताया जा रहा है कि यह झड़प काफी देर तक चलती रही। दो गुटों में आपसी कहासुनी के कारण हुई लड़ाई में दराट व चाकू लेकर कुछ लोग एक-दूसरे पर हमले को आमादा थे, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल रहा। घरोह में इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। घरोह बाजार में दो परिवारों की बीच बाजार आ गई। दोनों परिवारों में जमकर मारपीट हुई।
खूनी जंग की इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन घटना के बाद ही पुलिस पहुंचती है, इस लाइन पर काम करते हुए पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंंची, जिससे लोगों मेंं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर एक बार फिर से रोष देखने को मिला है। जब पुलिस नहीं पहुंची तो विधायक केवल सिंह पठानिया को सूचित किया तो उन्होंने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव किया है।
मुख्यमंत्री ने दिए जांच के निर्देश
विधायक केवल पठानिया ने बताया कि जैसे ही मुझे सूचना मिली, तो मैंने घटनास्थल पर पहुंचकर बीच बचाव किया। पुलिस के समय पर न पहुंचने से लोगों में आक्रोश है। मुख्यमंत्री सुक्खू को फोन पर जानकारी दे दी गई। मुख्यमंत्री ने पुलिस के डीजीपी को निर्देश दिए कि इस मामले की जांच करे और जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
TRN LIVE: *सीएम ने बालिका आश्रम में मनाई दिवाली*
मुख्यमंत्री ने नारी सेवा सदन जाकर भी मिठाई और उपहार बांटे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के समीप बालिका आश्रम का दौरा कर वहां रह रहे बच्चों के साथ दीपावली मनाई। उन्होंने आश्रम की बालिकाओं को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं और उनके सुखमय एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने बालिकाओं को मिठाई और उपहार भी वितरित किए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश सरकार ने अनाथ बच्चों कर शिक्षा और देखभाल के लिए मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना शुरू की है। इसके तहत 27 वर्ष की आयु पूरा होने तक इन बच्चों की पढ़ाई समेत अन्य सभी खर्चों को एक अभिभावक के रूप में सरकार पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरा होने के बाद भी सरकार इन बच्चों की उच्च एवं व्यावसायिक शिक्षा का पूरा खर्च उठाएगी। उनकी फीस के साथ-साथ होस्टल व वस्त्रों का खर्च सरकार वहन करेगी तथा उन्हें चार हजार रुपए हर माह भत्ते के रूप में भी प्रदान किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आश्रम की बालिकाओं को देश भ्रमण का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है।
16 बालिकाओं को कुछ समय पूर्व भ्रमण पर भेजा गया था और अब अन्य बालिकाओं को भेजा जाएगा, ताकि भ्रमण के साथ-साथ उनके ज्ञान और आत्मविश्वास में वृद्धि हो सके। आश्रम की बालिकाओं ने इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। मुख्यमंत्री ने बाद में मशोबरा स्थित नारी सेवा सदन भी गए और वहां रह रहीं महिलाओं को मिठाइयां व उपहार बांटे तथा दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दीं। नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक पंकज ललित और उपायुक्त अनुपम कश्यप भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
शादी को दो लाख मिलेंगे
सीएम ने कहा कि इन बच्चों के विवाह के लिए राज्य सरकार ने दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया है। इसके अलावा जिनके पास अपनी जमीन है, लेकिन मकान नहीं है, उन्हें भी तीन लाख रुपए की मदद देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में इन बच्चों को और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
TRN LIVE: *लाहुल घाटी में सैलानियों का मेला, बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे मेहमान, होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक*
हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति जिला में एक बार फिर सैलानियों की आमद बढऩे लगी है। हालिया बर्फबारी और ठंडी हवाओं के बीच इस क्षेत्र की बर्फीली वादियां पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। सिस्सू, केलांग, कोकसर और चंद्रा नदी के किनारे हर दिन पर्यटक पहुंचने लगे है। स्थानीय होटल और होमस्टे संचालकों ने बताया कि अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में तापमान में गिरावट के साथ ही सैलानियों की संख्या बढ़ी है।
लंबे समय तक कम रफ्तार रहने के बाद लाहुल में पर्यटन कारोबार को नई ऊर्जा मिली है। साहसिक गतिविधि से जुड़े कारोबारी भी अपनी आर्थिकी मजबूत कर रहे है। व्यापारियों ने कहा कि पर्यटकों की वापसी से आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है ।
सिस्सू झरना-चंद्रा नदी आकषर्ण का केंद्र
सिस्सू झरना, बर्फ से ढकी चोटियां और चंद्रा नदी का साफ पानी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी के कारण रास्ते थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं, लेकिन यह दृश्य हर सैलानी को मंत्रमुग्ध कर देता है। कई पर्यटक अपने कैमरे में इन दृश्यों को कैद करते दिखे। मौसम साफ होने के चलते यहां सैलानियों की आवाजाही फिर शुरू हो चुकी है। मनाली घूमने के साथ साथ लोग लाहुल-स्पीति तक पहुंचकर भी घूमने का आनंद ले रहे है।
TRN LIVE: *आर्मी जवान सीखेंगे चाइनीज लैंग्वेज, छह माह का सर्टिफिकेट, एक साल का डिप्लोमा और डिग्री भी करवाएगा सीयू*
देश की भारतीय सेना को बार्डर पर हर तरह से सक्षम बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश में चाइनीज भाषा सिखाई जाएगी। केंद्रीय विवि हिमाचल प्रदेश धर्मशाला में अगले शैक्षणिक सत्र से यह कोर्स शुरू करने जा रहा है। विश्वविद्यालय की ईसी ने यह महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। विवि शुरुआती दौर में छह माह का सर्टिफिकेट और एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू करने जा रहा है।
संवाद में सहायता
चाइनीज भाषा का ज्ञान होने पर न तो सेना के जवानों को चाइना के सैनिकों की भाषा व रणनीति को समझने में समस्या आएगी और न ही चीन के लोगों से संवाद करने में कोई कठिनाई आएगी।
पहला ऐसा संस्थान
केंद्रीय विवि हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा संस्थान बनने जा रहा है जहां पर विशेष रूप से सैनिकों के लिए चाइनीज भाषा पढ़ाई जाएगी। हालांकि दिल्ली स्थित जेएनयू व एचपीयू में भी फें्रच, जर्मन सहित अन्य कुछ विदेशी भाषाओं को पढ़ाया जाता है, लेकिन सेना के जवानों के लिए पहली बार चाइनीज भाषा को पढ़ाने का निर्णय हुआ है।
तैयारियां शुरू
भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना के जवान अब जल्द ही चाइनीज भाषा का प्रशिक्षण लेंगे। ईसी की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को स्वीकृति के लिए फाइल भेज दी गई है। विवि ने इस कोर्स को शुरू करने के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इसे विश्वविद्यालय प्रशासन पर्यटन की दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण मान रहा है।
ड्यूटी के साथ होगी पढ़ाई
हिमाचल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो. सत प्रकाश बंसल का कहना है विवि पहले छह माह और फिर एक साल का कोर्स शुरू करेगा। इसके लिए ईसी से मंजूरी मिल गई है और तैयारी शुरू कर दी है। प्रो. बंसल ने बताया कि यह 12 क्रेडिट का कोर्स होगा। इसे जवान डयूटी के साथ भी पढ़ पाएं इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि इसका पूरा विभाग बनाने और भविष्य में दो साल की पढ़ाई करवाने की योजना है। इसे डयूल डिग्री के तहत भी पढ़ा जा सकता है। इसके कोर्स को अन्य छात्र भी पढ़ सकते हैं।
TRN LIVE: *बड़सर में आग की भेंट चढ़ी दुकान, लाखों का सामान जलकर राख*
बड़सर उपमंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सलौनी बाजार में सोमवार देर रात एक इलेक्ट्रीकल की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का इलेक्ट्रीकल सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार, आग लगने का पता चलते ही स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि वह इस पर काबू नहीं पा सके। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
दमकल कर्मियों ने स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद देर रात्रि को आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस अग्निकांड में दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों की मदद से आग को आसपास के घने बाजार में फैलने से रोक लिया गया, अन्यथा एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया है।
TRNDKB: *असरानी के निधन से बॉलीवुड गमगीन*
पंकज धीर के निधन के बाद बॉलीवुड पर एक और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दिग्गज अभिनेता-हास्य कलाकार और शोले में अंग्रेजों के जमाने के जेलर का का रोल निभाने वाले गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। दिवाली के दिन उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि वह बीमार थे और कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। असरानी के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन पर हिंदी सिनेमा से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक ने दुख जताया। असरनी के निधन पर सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की ओर से श्रद्धांजलि का तांता लगा हुआ है। बॉलीवुड के कई सितारों ने भी असरानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक्टर अक्षय कुमार, ‘शोले’ के निर्देशक रमेश सिप्पी, काजोल, अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर, जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, अभिनेत्री कंगना रनौत, राजपाल यादव, अनुपम खेर, रकुल प्रीत ङ्क्षसह, अनीस बज्मी, अन्नू कपूर और अदनान सामी जैसे कई अन्य सितारों ने भी असरानी के निधन पर शोक जताया है।
असरानी के निधन की खबर से कुछ घंटे पहले ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया गया था। उसमें एक्टर की तरफ से सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई थीं। और कुछ घंटे बाद ही एक्टर की मौत ने तगड़ा झटका दे दिया। दिवाली वाले दिन शाम को ही उनका सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जा रहा है कि असरानी के फेफड़ों में समस्या थी और इसी वजह से वह पिछले चार दिन से आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन की पुष्टि मैनेजर बाबू भाई ने की। मैनेजर ने बताया कि असरानी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी छाती में पानी भर गया था। पीएम मोदी ने गोवर्धन असरानी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दु:खी हूं… एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने विभिन्न पीढिय़ों के दर्शकों का मनोरंजन किया।
असरानी की 400 से अधिक फिल्में, यादगार रोल
असरानी का पूरा नाम गोवर्धन असरानी था और वह 1 जनवरी 1941 को जयपुर में पैदा हुए थे। उन्होंने इंडस्ट्री में 50 साल से भी ज्यादा समय गुजारा। अपनी कॉमिक टाइमिंग से सबको हंसाने वाले असरानी ने 1960 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। असरानी ने अपने करियर में 400 से अधिक फिल्में कीं, और अपनी एक अलग पहचान बनाई। ‘बावर्ची’, ‘चुपके चुपके’, ‘छोटी सी बात’, ‘भूल भुलैया’ और ‘खट्टा मीठा’ जैसी फिल्मों के अलावा उन्हें ‘शोले’ में जेलर के रोल में खूब पसंद किया गया था। असरानी को फिल्मों में पहला ब्रेक साल 1967 में मिला था। तब उन्होंने फिल्म ‘हरे कांच की चूडिय़ां’ में एक्टर बिस्वजीत के दोस्त का किरदार निभाया था।
शूटिंग के दौरान हुआ प्यार
असरानी की निजी जिंदगी की बात करें, तो उन्होंने एक्ट्रेस मंजू बंसल से शादी की थी। दोनों ने ‘नमक हराम’ और ‘आज की ताजा खबर’ में साथ काम किया था। साथ काम करते हुए असरानी और मंजू बंसल को प्यार हो गया। शादी के बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया।
निधन की खबर छिपाकर रखने की थी आखिरी इच्छा
मैनेजर ने बताया कि निधन से पहले असरानी ने अपनी पत्नी के सामने इच्छा जाहिर की थी कि उनकी मौत की खबर किसी को न दी जाए। वह हंगामा नहीं चाहते थे। उन्होंने कहा था कि अंतिम संस्कार के बाद ही सबको इसकी खबर दी जाए। यही वजह रही कि निधन के तुरंत बाद सांताक्रूज के शांतिनगर स्थित श्मशान में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इसमें परिवार के 15-20 लोग ही शामिल हुए।
TRN LIVE: *हिमाचल में आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार, सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ी*
हिमाचल प्रदेश में बुधवार और वीरवार को ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हिमाचल प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। राजधानी शिमला में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहे और कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। बुधवार और वीरवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा की ऊंची पहाड़ियों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, 22 और 23 अक्तूबर को राज्य के उच्च पर्वतीय और मध्यवर्ती क्षेत्रों में ठंडक बढ़ेगी। इस दौरान मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने और दिन में धूप खिलने के आसार हैं। राजधानी शिमला और आसपास के क्षेत्रों में ठंड का असर और बढ़ेगा। मौसम में आए इस बदलाव से अधिकांश क्षेत्रों में सुबह-शाम के समय ठिठुरन बढ़ गई है। लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेना शुरू कर दिया है। दिवाली के दिन पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा। सोमवार रात को केलांग में न्यूनतम तापमान 1.0, कुकुमसेरी में 2.1, ताबो में 2.9, कल्पा में 5.0, रिकांगपिओ में 7.
TRNLIVE: 👇👇👇👇👇
*हिमाचल में पंचायत चुनावों के समय को लेकर बढ़ा सस्पेंस*
हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल समाप्त होने से पहले परिसीमन और आरक्षण रोस्टर पूरा करने के उच्च न्यायालय के निर्देश अभी तक पूरा नहीं हो पाए हैं। उच्च न्यायालय ने अपने 2020 के फैसले में राज्य को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया था कि पंचायती राज संस्थाओं के लिए परिसीमन और आरक्षण रोस्टर प्रक्रिया मौजूदा निकायों के कार्यकाल की समाप्ति से पहले पूरी की जाए। इसके बावजूद राज्य चुनाव आयोग के हालिया पत्राचार से संकेत मिलता है कि कई जिला प्रशासनों ने निर्देश का पालन नहीं किया है। इससे राज्य में पंचायत चुनावों के समय को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। राज्य चुनाव आयुक्त अनिल खाची ने 10 सितंबर, 2025 को लिखे एक पत्र में पंचायती राज निदेशक के माध्यम से सभी उपायुक्तों को 25 सितंबर, 2025 तक आरक्षण प्रक्रिया को अंतिम रूप देने और आयोग तथा पंचायती राज विभाग को विवरण भेजने का निर्देश दिया
इस पत्र में उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला दिया गया था कि पंचायती राज संस्थाओं में पदों के आरक्षण की अधिसूचना चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से कम से कम तीन महीने पहले राज्य चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित और अपलोड की जानी चाहिए। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कई जिलों ने निर्धारित समय सीमा के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है। वर्तमान पंचायती राज निकायों का कार्यकाल लगभग पूरा होने वाला है। ऐसी स्थिति में चुनाव कार्यक्रम को लेकर अस्पष्टता बढ़ती जा रही है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0

