आज सुबह के 50 मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक पंचांग संपादक मंडल और राशिफल और पंचांग प्रकाशित

epstein photos, epstein photos explained, jeffrey epstein new photos, new epstein photos released — what they reveal, epstein list, epstein files, trump epstein, epstein trump, epstein news today, epstein passports, jeffrey epstein, epstein victims, trump epstein news, epstein documents, trump epstein files, epstein doj records, epstein case update, epstein associates, jeffrey epstein pam bondi, jeffrey epstein news, Epstein Files में मोदी का नाम

Dec 23, 2025 - 10:15
 0  0
आज सुबह के 50 मुख्य समाचार पत्र जन दैनिक पंचांग संपादक मंडल और राशिफल और पंचांग प्रकाशित

TRN LIVE: . *जय श्री राम*

*मंगलवार, 23 दिसम्बर 2025 के मुख्य समाचार*

🔸बांग्लादेश में भयावह हालातः अब NCP के वरिष्ठ नेता के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर 

🔸बांग्लादेश में एक और सियासी धमाका: अवामी लीग नेता बाबू की हिरासत में हत्या ! सरकार पर उठे गंभीर सवाल

🔸पाकिस्तान UN प्रतिबंधित देश लीबिया को देगा हथियार! 400 करोड़ डॉलर की बड़ी डील...

🔸भारत से सुलह करो नहीं तो... रूस ने ढाका को दिखाया आईना, तनाव कम करने की नसीहत

🔸Bangladesh: भारत से लड़ने हर घर में जिहादी ट्रेनिंग जरूरी, अब उस्मान हादी की बहन ने उगला जहर

🔸मनरेगा से गांधी का नाम हटाना लोकतंत्र पर हमला, चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा: ममता बनर्जी

🔸जज बोले-राक्षसों को आखिरी सांस तक जेल में रखो:बुलंदशहर में हाईवे पर मां-बेटी से गैंगरेप करने वाले 5 को उम्रकैद

🔸CDS चौहान बोले- भविष्य के युद्ध मल्टी-डोमेन ऑपरेशन होंगे:आतंकवाद से निपटने ऑपरेशन सिंदूर जैसा एक्शन जरूरी, परमाणु देशों के बीच संतुलन बनाना होगा

🔸ये सड़क नहीं चीन की छाती पर वार है! 16000 फीट की ऊंचाई पर भारत का घातक प्‍लान

🔸रूसी हथियार भेदेगा अंतरिक्ष का किला, मस्क को टक्कर देगा पुतिन का एंटी सेटेलाइट वेपन

🔸किराए पर ग्राइंडर लाकर पति का सिर काटा, धड़ नाले में फेंका, मेरठ की मुस्‍कान जैसी घटना अब यूपी के संभल में

🔸योगी सरकार ने 2000 करोड़ का ड्रग साम्राज्य किया ध्वस्त, अब अवैध संपत्तियों पर चलेगा बुलडोजर

🔸छत्तीसगढ़ दिवस पर सरकार ने दिए 6.90 करोड़ के विज्ञापन, आत्मानंद स्कूलों के फंड में 64% की कटौती

🔸जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भाजपा से जुड़े कम से कम तीन रतले पावर प्रोजेक्ट कर्मचारियों को राष्ट्र-विरोधी क़रार दिया

🔸अरावली विवाद: पर्यावरण एक्टिविस्ट हितेंद्र गांधी ने सीजेआई और राष्ट्रपति को लिखा पत्र, उठाए गंभीर सवाल

🔸भारत-न्यूजीलैंड ने किया मुक्त व्यापार समझौता, अगले 15 वर्षाें में 18 अरब रुपये निवेश का भरोसा

🔸गोवा सुशासन के साथ खड़ा है... जिला पंचायत चुनाव में BJP की जीत पर PM

🔹शुभमन गिल बाय-बाय, श्रेयस अय्यर होंगे वनडे टीम के नए कप्तान! वर्ल्ड कप से पहले हैरतअंगेज खुलासा

           *आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात....!*

                          जय हो🙏

TRN LIVE: 🪔🪔🪔 ⚜🕉⚜ 🪔🪔🪔

    *🙏ॐ श्रीगणेशाय नम:🙏*

       *🙏शुभप्रभातम् जी🙏*

*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग - मुख्यांश ..*

     *📝आज दिनांक 👉*

     *📜 23 दिसम्बर 2025*

                 *मंगलवार*

 *🏚नई दिल्ली अनुसार🏚*

*🇮🇳शक सम्वत-* 1947

*🇮🇳विक्रम सम्वत-* 2082

*🇮🇳मास-* पौष

*🌓पक्ष-* शुक्लपक्ष

*🗒तिथि-* तृतीया - 12:15 तक

*🗒पश्चात्-* चतुर्थी 

*🌠नक्षत्र-* श्रवण - 07:08 तक

*🌠पश्चात्-* धनिष्ठा 

*💫करण-* गर - 12:15 तक

*💫पश्चात्-* वणिज 

*✨योग-* व्याघात - 16:30 तक

*✨पश्चात्-* हर्शण 

*🌅सूर्योदय-* 07:10

*🌄सूर्यास्त-* 17:29

*🌙चन्द्रोदय-* 09:41

*🌛चन्द्रराशि-* मकर - दिनरात

*🌞सूर्यायण -* उत्तरायण

*💡अभिजित-* 11:59 से 12:40

*🤖राहुकाल-* 14:54 से 16:12

*🎑ऋतु-* शिशिर 

*⏳दिशाशूल-* उत्तर 

*✍विशेष👉*

*_🔅आज मंगलवार को 👉 पौष सुदी तृतीया 12:15 तक पश्चात् चतुर्थी शुरु , विनायकी श्री गणेश चतुर्थी व्रत (अंगारक योग) , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग 05:32 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवियोग 05:32 से अगले दिन सूर्योदय तक , विघ्नकारक भद्रा 24:43 से , मंडी डबवाली (हरियाणा) स्कूल अग्नि दुर्घटना स्मृति दिवस , श्री रामवृक्ष बेनीपुरी जयन्ती , श्री प्रफुल्ल कुमार महन्त जन्म दिवस , किसान दिवस (चौधरी चरणसिंह जन्म दिवस) , श्री पी.वी. नरसिम्हा राव स्मृति दिवस , स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती बलिदान दिवस व श्री के. करुणाकरन स्मृति दिवस।_*

*_🔅कल बुधवार को 👉 पौष सुदी चतुर्थी 13:13 तक पश्चात् पंचमी शुरु , विघ्नकारक भद्रा 13:12 तक , पंचक प्रारम्भ 19:47 से , क्रिसमस ईव (क्रिश्चियन , बड़े दिन {सबसे बड़ा धार्मिक पर्व} की पूर्व संध्या)।_*

*🎯आज की वाणी👉*

🌹

*बुद्ध्या भयं प्रणुदति*

      *तपसा विन्दते महत् ।*

*गुरु - शुश्रूषया ज्ञानं*

      *शान्तिं योगेन विन्दति॥*

*भावार्थ👉*

         _बुद्धि के द्वारा मनुष्य का डर दूर होता है ,तप द्वारा उसे ऊँचा पद मिलता है ,गुरु की सेवा द्वारा विद्या प्राप्त होती है तथा योग द्वारा शांति प्राप्त होती है।_

🌹

*23 दिसंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ👉*

1465 - विजयनगर के शासक वीरूपक्ष द्वितीय तेलीकोटा की लडाई में अहमदनगर, बीदर, बीजापुर और गोलकुंडा की संयुक्त मुस्लिम सेना से पराजित हुए।

1672 - खगोलविद जियोवनी कैसिनी ने शनि के उपग्रह ‘रिया’ की खोज की।

1690 – खलोलशास्त्री जॉन फ्लेमस्टीड ने यूरेनस ग्रह को देखा और उसे तारा समझ कर उसको '34 टॉरी' नाम दिया।

1834 – जोसेफ हैनसम ने यात्री घोड़ा गाड़ी 'सेफ्टी कैब' का पेटेंट कराया।

1876 – तुर्की में पहले संविधान की उद्घोषणा की गई। इस पंचांग को सीधे हमसे प्राप्त करने एवं विविध तथा शैक्षणिक खबरों के लिए "शिक्षक समाज हरियाणा व्हाट्सएप चैनल" ज्वाइन करें।

1888 – मशहूर डच पेंटर विंसेंट फान गॉग का एक हादसे में कान कट गया। बाद में उन्होंने इस घटना को दिखाते हुए उन्होंने अपना एक पोर्टेट बनाया जो 'बैंडेज्ड इयर' के नाम से मशहूर है।

1894 - रवीन्द्रनाथ टैगोर ने पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में पूस मेले का उद्घाटन किया।

1901 - शांतिनिकेतन में ब्रह्मचर्य आश्रम को औपचारिक रूप से खोला गया।

1912 – भारतीय क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश वायसरॉय लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय की हत्या का प्रयास किया।

1912 - नई दिल्ली को देश की राजधानी घोषित करने के वास्ते वायसराय लार्ड हार्डिंग द्वितीय ने हाथी पर बैठकर शहर में प्रवेश किया लेकिन इस दौरान एक बम विस्फोट में वह घायल हो गए।

1914 - प्रथम विश्व युद्ध: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सेना मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंची।

1919 – पहला हॉस्पिटल शिप यूएसएस रिलीफ लॉन्च हुआ।

1921 - विश्व-भारती विश्वविद्यालय का उद्घाटन हुआ।

1922 - बीबीसी रेडियो ने दैनिक समाचार प्रसारण शुरू किया।

1932 – मिल नामक एक अंग्रेज़ वैज्ञानिक ने पहली बार कृत्रिम रबड़ बनाया गया।

1947 – सर्वप्रथम बेल लैबॉरिट्रीज में ट्रंजिस्टर का प्रदर्शन किया गया।

1948 – जापान की राजधानी टोकियो में एक अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के आदेश पर द्वितीय विश्व युद्ध के समय के जापान के ७ बड़े नेताओं को मृत्युदंड दिया गया।

1954 – बॉस्टन में दो जीवित लोगों के बीच पहला सफल किडनी प्रत्यारोपण हुआ।

1968 - मौसम संबंधी देश के पहले रॉकेट ‘मेनका’ का सफल प्रक्षेपण।

1969 - चांद पर से लाए गए पत्थरों को राजधानी में आयोजित एक प्रदर्शनी में रखा गया।

1970 – कांगो जनतांत्रिक गणराज्य अधिकारिक रूप से एक दल द्वारा शासित देश बना।

1972 – निकारागुआ की राजधानी मनागुआ में दो घंटे तक चले भूकंप ने जनजीवन तहस-नहस कर दिया और लगभग दस हजार लोग मारे गए।

1976 - सर शिवसागर रामगुलाम द्वारा मॉरिशस में मिली जुली सरकार का गठन।

1995 - हरियाणा के मंडी डाबवाली इलाके में स्थित एक स्कूल में कार्यक्रम के दौरान आग लगने से विद्यार्थियों सहित लगभग 360 से अधिक लोगों की मौत।

2000 - न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को हराकर विश्व महिला क्रिकेट ख़िताब जीता।

2000 – पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता का नाम आधिकारिक तौर बदलकर कोलकाता किया गया।

2002 - इस्रायली सेना के हटने तक फ़िलिस्तीन का चुनाव स्थगित।

2003 - इस्रायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया।

2005 - वामपंथी विरोधी लेक काकजिंस्की ने पौलैंड के राष्ट्रपति का पद भार ग्रहण किया।

2007 - पाकिस्तान में लगे आपातकाल को वहाँ की अदालत ने सही ठहराया।

2008- साफ्टवेयर कम्पनी सत्यम पर विश्व बैंक ने प्रतिबंध लगाया।

2008 - विख्यात कथाकार गोविन्द मिश्र को उनके उपन्यास कोहरे के क़ैद रंग के लिए हिन्दी भाषा के साहित्य अकादमी पुरस्कार 2008 से नवाज़ा गया।

2019 - उपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नई दिल्‍ली में एक समारोह में 66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार प्रदान किए। 

2019 - इक्‍वाडोर ने गैलापागोस द्वीपसमूह में ईंधन रिसने से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को नियंत्रित करने के लिए आपातकाल की घोषणा की ।

2019 - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने क्विक रिएक्शन सरफेस एयर मिसाइल सिस्टम(QRSAM) का सफल परीक्षण किया।

2020 - भारत और फिलीपीन्‍स के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को अपनी मंजूरी दी व भारत और अफगानिस्‍तान के बीच संशोधित वायु सेवा समझौते पर हस्‍ताक्षर को अपनी मंजूरी दी।

2021 - पंजाब की लुधियाना अदालत में हुए विस्‍फोट से एक व्‍यक्ति की मृत्‍यु हुई व लगभग पांच लोग घायल हुए। 

2021 - रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने बेहद तेज गति की हवाई लक्ष्य भेदी प्रणाली अभ्यास का सफल परीक्षण किया।

2022 - केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व सैनिकों के लिए वन रैंक वन पेंशन योजना में संशोधन को मंजूरी दी।

2022 - नार्थ सिक्किम में ट्रक खाई में गिरने से भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हुए व 4 घायल।

2022 - मणिपुर में उन्नत इनर लाइन परमिट प्रणाली पोर्टल शुरू हुई।

2023 - केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 'कार्यस्थल पर महिलाएं' विषय पर कठुआ में एक सम्मेलन को संबोधित किया।

2023 - दक्षिण गाजा में इजरायली हवाई हमले में एक ही परिवार के 76 सदस्यों की मौत हो गई।

2023 - हैदराबाद के अंकुरा अस्पताल में भीषण आग लग गई।

2024 - प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोज़गार मेले को संबोधित किया, नवनियुक्त 71,000 से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

*23 दिसंबर को जन्मे व्यक्ति👉*

1797 – स्काटलैंड के भूवैज्ञानिक चार्ल्ज़ लायेल का जन्म हुआ। वे पहले व्यक्ति थे जिसने भूविज्ञान के वैज्ञानिक सिद्धांतों की नीव रखी (14 नवंबर 1797 का भी वर्णन मिलता है)।

1845 - रास बिहारी घोष भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता थे।

1865 - स्वामी सारदानन्द रामकृष्ण परमहंस के संन्यासी शिष्यों में से एक थे।

1888 - सत्येन्द्र चंद्र मित्रा - कुशल राजनीतिज्ञ एवं स्वतंत्रता सेनानी थे।

1889 - मेहरचंद महाजन भारत के सर्वोच्च न्यायालय के तीसरे न्यायाधीश थे।

1899 - रामवृक्ष बेनीपुरी - भारत के प्रसिद्ध उपन्यासकार, कहानीकार, निबंधकार, नाटककार, क्रान्तिकारी, पत्रकार और संपादक।

1902 - चौधरी चरण सिंह - भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री,का जन्म नूरपुर उत्तर प्रदेश में हुआ , जो किसानों की आवाज़ बुलन्द करने वाले प्रखर नेता माने जाते थे। 

1923 - अवतार सिंह रिखी - लोक सभा के भूतपूर्व महासचिव थे।

1942 - अरुण बाली एक भारतीय अभिनेता।

1952 - प्रफुल्ल कुमार महन्त - असम राज्य के भूतपूर्व मुख्यमंत्री।

1959 - शिव कुमार सुब्रमण्यम भारतीय अभिनेता, नाटककार, निर्देशक और पटकथा लेखक।

*23 दिसंबर को हुए निधन👉*

1926 - स्वामी श्रद्धानन्द - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, दलितों के हितैषी तथा स्त्री शिक्षा के समर्थक।

1941 - अर्जुन लाल सेठी - भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे।

2000 - नूरजहाँ - प्रसिद्ध अभिनेत्री और गायिका, जिन्होंने भारतीय और पाकिस्तानी सिनेमा में कार्य किया।

2004 - पामुलापति वेंकट नरसिंह राव - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री।

2010 - के. करुणाकरन - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञ और केरल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री थे।

2019 - वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगा प्रसाद विमल की श्रीलंका में हादसे में मौत।

2020 - सुगत / सुगाथा कुमारी (86) पद्मश्री से सम्मानित मलयालम कवयित्री व सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हुआ।

2020 - विश्व में फोटोग्राफर , पर्वतारोही और योगी के रूप में प्रसिद्ध स्वामी सुंदरानंद (97) का निधन हुआ।

2022 - साउथ के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण (87) का निधन हुआ।

2023 - (माइरॉन) "माइक" नुसबाम, अमेरिकी मंच और स्क्रीन चरित्र अभिनेता व निर्देशक, का 99 वर्ष की आयु में निधन।

2023 - सोवियत और दागेस्तानी संगीतकार और कंडक्टर मुराद काझलायेव का 92 वर्ष की आयु में निधन।

2024 - समानांतर सिनेमा के अग्रदूत और दिग्गज फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल (90) का निधन हुआ।

*23 दिसंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव👉*

🌟 मंडी डबवाली (हरियाणा) स्कूल अग्नि दुर्घटना स्मृति दिवस।

🌟 श्री रामवृक्ष बेनीपुरी जयन्ती।

🌟 श्री प्रफुल्ल कुमार महन्त जन्म दिवस।

🌟 किसान दिवस (चौधरी चरणसिंह जन्म दिवस)।

🌟 श्री पी.वी. नरसिम्हा राव स्मृति दिवस।

🌟 स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती बलिदान दिवस।

🌟 श्री के. करुणाकरन स्मृति दिवस।

*कृपया ध्यान दें जी👉*

    *यद्यपि इसे तैयार करने में पूरी सावधानी रखने की कोशिश रही है। फिर भी किसी घटना , तिथि या अन्य त्रुटि के लिए मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है।*

🌻आपका दिन *_मंगलमय_* हो जी ।🌻

⚜⚜ 🌴 💎 🌴⚜⚜

TRN LIVE: 〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

      *आज का राशिफल* 

 *23 दिसम्बर 2025 , मंगलवार* 

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा व खुशनुमा रहेगा। आप अपने काम में किसी मित्र का सहयोग ले सकते हैं। धैर्य से निर्णय लेने पर सफलता के नए आसार खुल जाएंगे। जीवनसाथी का सहयोग आपको फायदा दिलाएगा। ऑफिस या घर के काम में आप व्यस्त रह सकते हैं। अचानक किसी रिश्तेदार से सम्पर्क हो सकता है व कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। समय का सदुपयोग करने तथा अपने भविष्य के बारे में थोड़ा विचार करने की जरूरत है। स्वास्थ्य पर ध्यान दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। किसी अपने से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां आ सकती हैं, जिन्हें आप सफलतापूर्वक निभायेंगे। कोई बड़ा काम संतान की मदद से पूरा हो जायेगा। माता-पिता का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। इस राशि के छात्रों का पढ़ाई के प्रति रूझान बना रहेगा। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार प्राप्त होंगे।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। कार्यालय में काम को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश कर सकते हैं। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति हो सकती है। किसी पुरानी बात को लेकर आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। घर पर अचानक से कोई मित्र आ सकता है। आप उसके साथ घर पर लंच का आनन्द ले सकते हैं। शादी-शुदा लोगों का जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी के साथ रिशते बेहतर बने रहेंगे।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आप किसी समारोह में जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। कार्यालय का माहौल ठीक-ठाक रहेगा। आलस्य महसूस हो सकता है। आपको अपना खान-पान हेल्दी रखना चाहिए। माता-पिता अपने बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बितायेंगे जिससे परिवारिक महौल खुशनुमा रहेगा। आपको अपने अधिकारी की बातों को ध्यान से सुनने के बाद ही अपनी कोई राय देनी चाहिए। कुछ मामलों में आप थोड़े भावुक होंगे।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन आत्मविश्वास से भरा रहेगा। आसपास के लोगों से आपको मदद मिलेगी। आपको व्यवसाय के क्षेत्र में लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आपका सामाजिक दायरा बहुत हद तक बढ़ सकता है। दैनिक कार्यों में आपको पूर्ण रूप से सफलता मिलेगी। किसी काम को नए तरीके से करने की सोच सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे होंगे। साथ ही आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करेंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ घूमने की योजना करेंगे। नए लोगों से मुलाकात होने से आपको बड़े फायदे होंगे। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। आपके व्यवहार से कुछ लोग प्रभावित होंगे। परिवार में सबके साथ किसी खास मामले पर बातचीत होगी। आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा। दाम्पत्य जीवन में समरसता बनी रहेगी। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी खास व्यक्ति से अचानक बात आपके करियर की दिशा को बदल सकती है, लेकिन आपको जिंदगी का कोई भी फैसला बड़ा ही सोच-समझकर लेना चाहिए। कारोबार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है। आपको कोई भी कार्य करने से पहले अपने से बड़ों की राय जरूर लेनी चाहिए, इससे आपको लाभ होगा। पारिवारिक जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है। आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप अपने दोस्तों के साथ बात कर के खुशी के पल बिता सकते हैं। कुछ जरूरी चीजें आपको फायदे दिला सकती हैं। कार्य पूरे होने के बाद आप बढ़िया महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी से जरूरी मामले पर पिता से सलाह करनी पड़ सकती है। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपको नए स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। प्रेम-प्रसंग के प्रति आपका झुकाव रहेगा। सेहत के मामले में आप चुस्त-दुरुस्त बने रहेंगे। आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी, जिससे परिवार में सबके चेहरे खिले रहेंगे। लोग आगे से चलकर आपसे बात करना चाहेंगे। आपके दिमाग में अचानक से कोई ऐसा विचार आयेगा, जो आपकी प्रगति की राहे खोल देगा। सभी रूके काम पूरे होंगे।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। आप किसी दोस्त को जन्मदिन की प्रेषित कर सकते हैं। आप कार्यालय के किसी नए कार्य के लिये योजना बनाएगें। आप जिस भी काम को करना चाहेंगे, वो काम बड़े आसानी से पूरा होगा। आपको अपनी मान-प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिये समाज के कार्यों में सहयोग देना चाहिए। आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर व्यक्त कर सकते हैं। संतान की ओर से आपको सुख मिलेगा।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आपको मित्रों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको किसी अच्छी कंपनी से जॉब के अवसर मिलेंगे। आपका वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। आपके सारे काम मन-मुताबिक पूरे होंगे। आप बच्चों के साथ ख़ुशी के पल बितायेंगे। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं, उनके लिए दिन शुभ है। कार्यालय में अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। सब कुछ आपके अनुरूप रहेगा।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है। परिवार के किसी भी सदस्य से मधुर व्यवहार बनाए रखें। आप अपने खर्चों को लेकर सोच-विचार में रह सकते हैं। आपको अपने खर्च पर लगाम लगाना चाहिए। किसी काम से भागदौड़ अधिक हो सकती है, इससे आप थकान महसूस करेंगे। आपको आसपास हर चीज़ पर गौर रखने की जरूरत है। किसी निकट संबंधी की चिंता सता सकती है। कुछ लोग आपकी बातों से प्रभावित हो सकते हैं। 

🔅 *_कृपया ध्यान दें👉_* 

      यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं।

🌷आपका दिन मंगलमय हो।🌷

        🙏धन्यवाद।🙏

〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰

TRN LIVE: *सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

    *23- दिसंबर - मंगलवार*

                       👇

*===============================*

*1* भागवत बोले- सस्ती शिक्षा और इलाज हर व्यक्ति की जरूरत, इनकी पहुंच आसान होनी चाहिए; कैंसर का असर मरीज के साथ परिवार पर भी

*2* पीयूष गोयल बोले- भारत कभी अपना डेयरी सेक्टर नहीं खोलेगा, अमेरिका के साथ ट्रेड डील एडवांस स्टेज में; डेयरी-एग्री सेक्टर में भारत की सख्ती बरकरार

*3* सोनिया बोलीं- मोदी मजदूरों का पैसा बढ़ने नहीं देना चाहते, मनरेगा खत्म होगा तो करोड़ों गरीब बेरोजगार होंगे, सालभर काम की गारंटी खत्म हो जाएगी

*4* ‘जी राम जी’ पर सोनिया गांधी का लेख 'कोरी कल्पना की उड़ान'... BJP का पलटवार,

*5* ग्रामीण रोजगार को लेकर नए कानून वीबी जी राम जी पर उठ रहे सवालों के बीच केंद्र सरकार ने अपना पक्ष स्पष्ट किया है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने कहा है कि कुछ लोग जानबूझकर इस कानून को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि गांव स्तर पर सही जानकारी पहुंचाना बेहद जरूरी है, ताकि लोगों को योजना के वास्तविक लाभ समझ में आ सकें

*6* संयुक्त किसान मोर्चा ने जी राम जी कानून के खिलाफ 16 जनवरी को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाने का एलान किया है। किसानों का आरोप है कि यह कानून मनरेगा की जगह लाकर गरीबों के हक छीनता है। एसकेएम ने लेबर कोड्स, सीड्स बिल और बिजली बिल वापस लेने की मांग भी की है

*7* CDS चौहान बोले- भविष्य के युद्ध मल्टी-डोमेन ऑपरेशन होंगे, आतंकवाद से निपटने ऑपरेशन सिंदूर जैसा एक्शन जरूरी, परमाणु देशों के बीच संतुलन बनाना होगा

*8* भारत का लोकतंत्र वैश्विक संपत्ति, संस्थाओं पर हमले कर रही भाजपा..', बर्लिन में बोले राहुल गांधी

*9* झीरम घाटी हमले की साजिश में कांग्रेस के इनसाइडर थे शामिल, जेपी नड्डा का बड़ा आरोप

*10* अरावली पर्वत श्रृंखला को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम के बीच केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपिंदर सिंह यादव का बयान आया है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरावली पर्वत श्रृंखला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है

*11* उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ने वाले हैं चुनाव, सीट-शेयरिंग पर बात लगभग पक्की; जल्द होगा ऐलान

*12* पुणे नगरनिगम चुनाव 2026-अजित की कांग्रेस से गठबंधन की अटकलें, महाराष्ट्र डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता को फोन किया; भाजपा भी अकेले चुनाव लड़ सकती है

*13* फल बेचने वाली महिला बनीं लोनावला की पार्षद,लोनावला की फल बेचने वाली भाग्यश्री जगताप ने एनसीपी से नगर परिषद की सदस्य चुनी गईं। चर्चा ज्यादा तेज हो गई जब जीत के बाद अगले दिन भी उन्होंने रोज की तरह स्टॉल खोला। उनके इस कदम ने बताया कि मेहनत और साधारण जीवन के बावजूद राजनीति में सफलता मिल सकती है

*14* पंजाब के पूर्व IG ने खुद को गोली मारी, अस्पताल में भर्ती; 12 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, लिखा- ₹8 करोड़ का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ

*15* भारत की कार्रवाई से बौखलाया बांग्लादेश, तनाव के बीच भारतीयों के लिए रोकी वीजा सर्विस

*16* देश के अधिकतर हिस्सों में कोहरे की मार, कश्मीर से उत्तराखंड तक अगले पांच दिन बारिश और हिमपात के आसार।

==============================

TRN LIVE: *चंबा पुलिस काे सामने देख घबराया व्यक्ति और करने लगा संदिग्ध हरकतें, चरस के साथ हुआ गिरफ्तार*

  

*गिरफ्तार आरोपी की पहचान देश राज पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव गुम्मू, तहसील सिहुंता व जिला चम्बा के रूप में हुई है।*

चम्बा: जिला चम्बा के उपमंडल भटियात के तहत आने वाले सिहुंता क्षेत्र में पुलिस को नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 24.40 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना सिहुंता में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार सिहुंता पुलिस की एक टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर आने-जाने वाली गाड़ियों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक व्यक्ति पैदल सड़क की तरफ आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस टीम को सामने देख यह व्यक्ति अचानक घबरा गया और संदिग्ध हरकतें करने लगा। व्यक्ति की गतिविधियों पर शक होने पर पुलिस ने उसे तुरंत धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत चरस को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया।

*गिरफ्तार आरोपी की पहचान देश राज पुत्र ज्ञान चंद निवासी गांव गुम्मू, तहसील सिहुंता व जिला चम्बा के रूप में हुई है।* मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ सिहुंता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

TRN LIVE: *Himachal Weather News: रोहतांग, शिंकुला और दारचा में बर्फबारी, आगे कैसा रहेगा मौसम, जानिए* 

ठंड और कोहरे की दोहरी मार से जनजीवन प्रभावित

27 तक मौसम साफ, कोहरे का अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में बदलते मौसम के मिजाज के बीच एक बार फिर से राज्य की उंची चोटियों रोहतांग, शिंकुला, दारचा सहित अन्य क्षेत्रो में बर्फबारी हुई है। रविवार को राज्य के उंचाई वाले क्षेत्रो में हुई बर्फबारी से ठंडी हवाओं से पूरा प्रदेश में और ज्यादा ठंडक ने भी दस्तक दे रही है। दिसंबर महीने के तीसरे सप्ताह में मौसम ने अपना बदला हुआ रंग दिखाया है। राजधानी शिमला के हिल स्टेशनों सहित मनाली के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में रविवार सुबह से बादल छाए रहने से ठंड का असर बढ़ गया है, वहीं मैदानी और निचले क्षेत्रों में घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार धीमी कर दी है। रोहतांग व लाहौल स्पीति के ऊंचे इलाकों में ताज़ा हिमपात हुआ।

वहीं प्रदेश के जिला बिलासपुर, ऊना और मंडी जैसे निचले और मैदानी जिलों में घने कोहरे के कारण दृश्यता पर खासा असर पड़ा है। सुबह और देर रात के समय कई इलाकों में विजीविलिटी बेहद कम रही, जिससे सडक़ यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालकों को सावधानी बरतनी पड़ी। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले चार दिनों तक राज्य के निचले जिलों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट

विभाग के अनुसार 22 से 25 दिसंबर के बीच खासकर बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा और मंडी जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा पड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अपने पूर्वानुमान में यह भी स्पष्ट किया है कि 22 से 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा और इस दौरान कहीं भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ का असर फिलहाल कमजोर रहेगा।

पर्यटन क्षेत्र सैलानियों से जुलजार

शिमला, कुफऱी और मनाली के उंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की उम्मीद में सभी पर्यटन क्षेत्र सैलानियों से जुलजार हो रहे है। क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को देखते हुए होटल और पर्यटन स्थलों पर रौनक तो है, लेकिन मौसम विभाग के साफ पूर्वानुमान ने पर्यटकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन शिमला, कुफऱी और मनाली में ‘व्हाइट क्रिसमस’ का नजारा देखने को नहीं मिलेगा और बर्फबारी का दीदार इस बार नहीं हो पाएगा। इन पर्यटन स्थलों पर अभी सीजन की पहली बर्फबारी का इंतजार बना हुआ है।

जनजातीय क्षेत्रों में बढ़ा ठंड का प्रकोप

राज्य के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते ठंडक और भी बढ़ गई है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 2.4 डिग्री और ताबो में 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं राजधानी शिमला में रविवार को अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री अधिक रहा, जबकि मनाली में तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुफऱी में 8.6 डिग्री, नारकंडा में 6.5 और कल्पा में 3.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

TRN LIVE: *VB–G Ram G Bill : जी राम जी बिल बना कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, 125 दिन के काम की गारंटी* 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनरेगा की जगह लाए गए विकसित भारत-गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन (ग्रामीण) यानी वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी है। इस स्वीकृति के साथ यह विधेयक अब कानून बन गया है। इस कानून के तहत ग्रामीण परिवारों को मिलने वाली वैधानिक मजदूरी रोजगार की गारंटी को बढ़ाकर अब एक वित्तीय वर्ष में कम से कम 125 दिन कर दिया गया है। सरकार इसे ग्रामीण जीवन को मजबूत आधार देने वाला ऐतिहासिक कदम बता रही है। सरकार का कहना है कि वीबी-जी राम जी कानून लागू होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की कानूनी गारंटी पहले से ज्यादा मजबूत हो जाएगी। बता दें कि इस बिल पर देत रात तक संसद में चर्चा चली थी। इस मामले में विपक्ष का कहना था कि सरकार जानबूझकर मनरेगा का नाम बदल रही है, मनरेगा में महात्मा गांधी का भी नाम आता था, इसीलिए भाजपा इस नाम को हटाने के लिए ये बिल लाई। वहीं, सरकार का कहना था कि पहले की योजना में लोगों को 100 दिन का काम दिया जाता था, लेकिन अब इस कानून के तहत अब कम से कम 125 दिन काम देना आनिवार्य है। इस बहस के दौरान ही कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर हमला बोला था।

उन्होंने कहा था कि जब भी कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो वह इसका फिर नाम बदलेंगे। इन सब हंगामों के बीच इस बिल को ध्वनि मत से पारित कर दिया गया था। हालांकि संसद में विपक्ष ने इस बिल का पुरजोर विरोध किया था। इतना ही नहीं, इसके बाद विपक्ष ने संविधान सदन के बाहर पूरी रात धरना भी दिया था। इस कानून के मुताबिक अब पात्र ग्रामीण परिवारों को साल में 125 दिन तक मजदूरी आधारित काम उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी होगी। सरकार का कहना है कि नए कानून का मकसद केवल रोजगार देना नहीं है, बल्कि ग्रामीण समाज का समग्र सशक्तिकरण करना भी है। वीबी-जी राम जी कानून में संतृप्ति आधारित डिलीवरी को खास महत्त्व दिया गया है। इसका मतलब यह है कि कोई भी पात्र परिवार योजना के लाभ से वंचित न रहे। सरकार का मानना है कि यह कानून समृद्ध, मजबूत और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की नींव को और पुख्ता करेगा। रोजगार बढऩे से गांवों में आय के साधन मजबूत होंगे और शहरों की ओर पलायन पर भी रोक लगेगी।

TRN LIVE: *संविधान से चलता है देश, धर्म से नहीं, हिंदुओं की रक्षा के सवाल पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत का संदेश* 

हिंदुत्व और धर्मनिरपेक्षता पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने दो टूक कहा है कि राज्य कानून से चलता है, धर्म से नहीं। उनसे पूछा गया था कि धर्मनिरपेक्षता के ढांचे के भीतर हिंदुओं की रक्षा कैसे की जा सकती है, इस पर भागवत ने साफ शब्दों में कहा है कि सेक्युलरिज्म का अर्थ है धार्मिक रूप से तटस्थ होना। राज्य का काम कानून का पालन कराना है और समाज का काम आपसी भाईचारा बनाए रखना है। अगर राज्य कानूनके आधार पर चलेगा (किसी का तुष्टिकरण नहीं करेगा) और समाज अपने आचरण में धर्म (कर्तव्य) का पालन करेगा, तो सुरक्षा अपने आप सुनिश्चित हो जाएगी। उन्होंने हिंदुत्व को कर्मकांडों से अलग करते हुए युवाओं को यह संदेश दिया कि केवल मंदिर जाना ही हिंदू होना नहीं है, बल्कि आपका आचरण ही आपका असली धर्म है। मोहन भागवत ने धर्म को लेकर अक्सर होने वाले भ्रम को दूर करने की कोशिश की।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सेक्युलरिज्म कोई पश्चिमी अवधारणा नहीं, जिसे थोपा गया हो, बल्कि यह शासन चलाने की एक व्यवस्था है। भागवत ने कहा कि सेक्युलरिज्म शासन की एक पद्धति है। राज्य की सत्ता चलाने वाली कोई भी व्यवस्था हमेशा से सेक्युलर रही है और राज्य सेक्युलर ही रहेगा। यह बात समझनी होगी। उनका यह बयान इसलिए महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि अक्सर हिंदुत्ववादी संगठनों पर संविधान के सेक्युलर ढांचे को चुनौती देने के आरोप लगते हैं, लेकिन संघ प्रमुख ने यहां स्पष्ट कर दिया कि राज्य का संचालन किसी विशेष उपासना पद्धति या धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि कानून के आधार पर होता है। राज्य को पंथनिरपेक्ष होना ही चाहिए।

सरकार को न मंदिर बनाना चाहिए, न मस्जिद

मोहन भागवत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को न मंदिर बनाना चाहिए और न ही मस्जिद। राम मंदिर भी सरकार ने नहीं बनवाया है। इसे राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मुझे पता है कि यह नियमों के खिलाफ है। इसके साथ ही उन्होंने बंगाल में बाबरी मस्जिद के लिए नींव डाले जाने पर कहा कि यह एक सियासी साजिश है। बाबरी मस्जिद फिर से बनाने का विवाद वोटों के लिए खड़ा किया जा रहा है। इससे न तो हिंदुओं का भला होने वाला है और न ही मुसलमानों का। मोहन भागवत ने कहा कि बहुत से लोगों की प्रवृत्ति रहती है कि संघ को भाजपा के चश्मे से समझना। यह बहुत बड़ी गलती होगी। संघ सिर्फ एक सर्विस ऑर्गेनाइजेशन नहीं है। संघ को समझना है, तो संघ को ही देखना पड़ता है। संघ का मकसद हिंदू समाज को संगठित करना है, यह किसी के खिलाफ नहीं है।

TRN LIVE: *एपस्टीन के ठिकाने पर भारतीयों के जाने का सबूत नहीं, अमरीकी डाटा कंपनी की रिपोर्ट में खुलासा*

 

अमरीकी डाटा कंपनी नियर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में खुलासा, एपस्टीन के ज्यादातर मेहमान अमरीकी

अमरीका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस द्वारा जारी जेफ्री एपस्टीन सेक्स स्कैंडल से जुड़े तीन लाख दस्तावेजों ने कई बड़ी हस्तियों को संकट में डाल दिया है। रिलीज से पहले एपस्टीन फाइल्स में कई भारतीयों के नाम आने की भी चर्चाएं थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने भी कहा था कि एपस्टीन फाइल्स में कई भारतीय दिग्गजों के नाम सामने आएंगे, लेकिन अब तक हुए खुलासों में किसी भारतीय के एपस्टीन आइलैंड जाने या एपस्टीन से मिलने का संकेत नहीं मिला है।

अमरीकी न्यूज वेबसाइट ‘वायर्ड’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमरीकी रक्षा मंत्रालय से जुड़ी डाटा ट्रैकिंग कंपनी ‘नियर इंटेलिजेंस’ ने 2016 से 2019 तक का डाटा जुटाया है। इसमें एपस्टीन के लिटिल सैंट जेम्स आइलैंड जाने वाले 200 लोगों के मोबाइल फोन का डाटा ट्रैक किया गया। ट्रैकर का डाटा बताता है कि इन चार साल में एक भी भारतीय एपस्टीन आइलैंड नहीं गया।

16 फाइलें सरकार ने वेबसाइट से हटाईं, बवाल शुरू

अमरीका के यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़ी फाइलों में से 16 फाइलें शनिवार देर रात वेबसाइट से गायब हो गई हैं। इन फाइलों में महिलाओं की पेंटिंग्स की तस्वीरें और एक फोटो शामिल थी, जिसमें अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जेफ्री एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप और गिजलेन मैक्सवेल (एपस्टीन की गर्लफ्रेंड) साथ नजर आ रहे थे। हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने ट्रंप से जुड़ी तस्वीर के गायब होने पर सवाल उठाए और पूछा कि और क्या छिपाया जा रहा है।

TRN LIVE: *टूरिज्म पर 2400 करोड़ निवेश, CM बोले, कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार पर खर्च किए जा रहे तीन हजार करोड़* 

प्रदेश में पर्यटन कोराबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार भूरपूर प्रयास कर रही है। रविवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि टूरिज्म सेक्टर को आगे बढ़ाने के लिए राज्य में 2400 करोड़ इनवेस्ट किए जा रहे हैं। तीन हजार करोड़ एयरपोर्ट कांगड़ा के एक्सपेंशन पर खर्च किए जा रहे हैं और इसके लिए 500 करोड़ की लैंड एक्यूजीशन भी कर ली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को प्रभावी बनाने के उदेश्य से इंटरनेशनल कनवेंशन सेंटर धर्मशाला तपोवन में बना रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैल्थ टूरिज्म और अन्य पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र में नितिगत कार्य किए जाएंगे। एक अन्य प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में इंडस्ट्री क्षेत्र से ज्यादा कमाई टूरिज्म क्षेत्र से सरकार को होती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी कंन्जयूमर बेस्ड है। देश के बड़े राज्यों महाराष्ट्र, यूपी व बिहार जैसे बड़े राज्यों को जीएसटी का लाभ हुआ जहां की जनसंख्या ज्यादा है। हिमाचल जैसे 75 लाख की जनसंख्या वाले कन्जयूमर राज्य में इसका ज्यादा लाभ नहीं है और इस नीति को बदलने की जरूरत थी जिसे सरकार ने बदला है।

टूरिज्म से 18 फीसदी कमाई

राज्य में पर्यटन क्षेत्र को इसलिए बढ़ावा दिया जा रहा है कि इससे 18 प्रतिशत जीएसटी सरकार को मिलता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से पहले जो इंडस्ट्रियल पॉलिसी थी उनमें उद्योगों को तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली उद्योगों को दी जाती थी। जीएसटी से पहले सरकार को चार हजार करोड़ बद्दी के उद्योगों से आमदनी होती थी, लेकिन जीएसटी के राज्य को नुकसान हुआ है।

TRN LIVE: *Sanwara Toll Plaza : सनवारा टोल प्लाजा पर शुल्क दरें बढ़ी, NHAI ने जारी किए आदेश* 

Sanwara Toll Plaza :

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हिमाचल प्रदेश में परवाणू-सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सनवारा टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क (टोल टैक्स) में संशोधन को मंजूरी दे दी है। नई टोल दरें रविवार मध्यरात्रि से लागू कर दी गई हैं। एनएचएआई के शिमला क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार ये संशोधित टोल दरें एनएच-22 (नया एनएच-05) के किलोमीटर 67.000 से 106.139 तक के हिस्से पर लागू होंगी। यह निर्णय ई-ऑफिस फाइल के माध्यम से सक्षम प्राधिकारी द्वारा स्वीकृत किया गया है।

बता दें कि यह टोल वसूली एजेंसी के माध्यम से की जाएगी, जिसमें सनवारा टोल प्लाजा के साथ-साथ आसपास बने शौचालयों के रखरखाव और उपभोग सामग्री की लागत भी शामिल होगी। वहीं टोल दरों में बढ़ोतरी से रोजाना परवाणू-सोलन मार्ग से यात्रा करने वाले वाहन चालकों और परिवहन सेवाओं पर सीधा असर पड़ेगा। एनएचएआई ने संबंधित एजेंसियों और बैंकों को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।

वाहनों के अनुसार ये होंगी नई दरें

कार-जीप-वैन-हल्के मोटर वाहन

एकल यात्रा 110 रुपए

वापसी (एक दिन में) 165 रुपए

मासिक पास 3675 रुपए

स्थानीय व्यावसायिक वाहन 55 रुपए

हल्के व्यावसायिक वाहन-मिनी बस

एकल यात्रा 180 रुपए

वापसी 265 रुपए

मासिक पास 5935 रुपए

बस-ट्रक (दो एक्सल)

एकल यात्रा 375 रुपए

वापसी 560 रुपए

मासिक पास 12440 रुपए

तीन एक्सल वाहन व भारी वाहन

टोल दरें 405 रुपए से 710 रुपए तक निर्धारित की गई हैं, जबकि मासिक पास 13570 रूपए से 23750 रुपए तक रहेगा।

TRN LIVE: *Holiday Special Train : कालका-शिमला ट्रैक पर दौड़ेगी हॉलिडे स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी सुविधा* 

क्रिसमस से पहले यात्रियों को मिलेगी सुविधा, देश-विदेश से आते हैं सैलानी

व्हाइट क्रिसमस का सपना संजोए देश-विदेश से शिमला पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए रेलवे जल्द ही हॉलिडे स्पेशल टे्रन शुरू करने वाला है। एक-दो दिनों के भीतर यह ट्रेन विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल ट्रैक पर दौड़ती हुई नजर आएगी। हालंाकि इस वर्ष यह ट्रेन चलने में थोड़ी देरी हुई है, लेकिन क्रिसमस से ठीक पहले चलने वाली इस ट्रेन का सीधा लाभ सैलानी पहाड़ों की रानी शिमला तक पहुंचने के लिए ले सकेंगे।

गौर रहे कि बर्फबारी के बीच क्रिसमस व न्यू ईयर सेलिब्रेशन की हसरत लिए हर वर्ष भारी संख्या में देश-विदेश के पर्यटक प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचते हैं। उनकी आमद को देखते हुए हर वर्ष रेलवे द्वारा इस रेलमार्ग पर रूटीन की अन्य ट्रेनों के अलावा हॉलिडे स्पेशनल ट्रेन भी चलाई जाती है( मैदानी क्षेत्रों में धुंध की समस्या से चलते कालका स्टेशन आने वाली हावड़ा और बरेली ट्रेन पांच से अधिक घंटे देरी से पहुंच रही है। ऐसे में विश्व हेरिटेज कालका-शिमला रेल ट्रैक पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का शेड्यूल तय नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन कालका-शिमला और शिमला-कालका के लिए अप व डाउन चलेगी। इसके अलावा कालका से शिमला के लिए रोजाना चल रही पांच ट्रेनें भी अपने रूटीन के अनुसार ही चलती रहेंगी।

TRN LIVE: *मेडिकल कालेज भवन को 417 करोड़, हमीरपुर में कैथ लैब के लिए भी जारी हुए दस करोड़, जल्द मिलेगी सुविधा* 

डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज जोलसप्पड़ का भवन तथा अस्पताल 417 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है। पहले इसके निर्माण पर अनुमानित लागत 376 करोड़ रुपए थी, लेकिन परिस्थितियों को देखते हुए राशि में 41 करोड़ का इजाफा किया गया है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत यह मेडिकल कालेज मील का पत्थर साबित होगा। इंस्टालेशन के बाद जब मेडिकल कालेज को जोलसप्पड़ शिफ्ट किया जाएगा तो एमआरआई की सुविधा मरीजों को मिलेगी। मेडिकल कालेज जोलसप्पड़ में कैथ लैब निर्माण के लिए अलग से दस करोड़ की राशि को जारी किया गया है। हालांकि इस कैथ लैब के संचालन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट हो पाई है। हो सकता है कि यह कैथ लैब सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चले या फिर परिस्थितियों के अनुरूप जो ढांचा तैयार किया गया है वहां पर ही व्यवस्था बनाई जाए।

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए जगह के चयन की प्रक्रिया चल रही है। मरीजों को इस सुविधा के अभाव में 50 हजार से लेकर दो लाख रुपए तक की राशि निजी क्षेत्र के बड़े अस्पतालों में खर्च कर उपचार करवाना पड़ता है। कैथ लैब के स्थापित होने से हमीरपुर जिला के अलावा ऊना, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा के लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। कॉर्डियोलॉजी विभाग के अधीन इस प्रयोगशाला में हृदय रोगों के निदान और उपचार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। कोरोनरी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, स्टेंट प्लेसमेंट, पेसमेकर प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

कैंसर का इलाज

उत्तर भारत का सबसे बड़ा स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट मेडिकल कालेज में ही बनाया जाना है। इसकी प्रदेश सरकार घोषणा कर चुकी है। इसके भवन निर्माण के लिए 90 करोड़ की राशि जारी की गई है। कैंसर संस्थान बनने से मरीजों को सुविधा मिलेगी।

TRN LIVE: *रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल तीन लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार* 

प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप

सीबीआई ने घर से बरामद किए 2.36 करोड़ रुपए

आरोपी कमांडिंग ऑफिसर पत्नी से भी दस लाख जब्त

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रक्षा मंत्रालय में तैनात बड़े आर्मी अफसर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उत्पादन विभाग में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल दीपक कुमार शर्मा पर बंगलुरु की एक कंपनी से तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई ने शर्मा के घर से 2.36 करोड़ रुपए भी जब्त किए हैं। सीबीआई ने शर्मा की पत्नी कर्नल काजल बाली के खिलाफ भी मामला दर्ज किया। तलाशी के दौरान काजल के घर से 10 लाख बरामद किए हैं। काजल, डिवीजन ऑर्डिनेंस यूनिट श्रीगंगानगर में कमांडिंग ऑफिसर हैं।

इस मामले में बिचौलिया विनोद कुमार भी गिरफ्तार किया गया है। दोनों 23 दिसंबर तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे। लेफ्टिनेंट कर्नल पर रक्षा उत्पादों के निर्माण और निर्यात से जुड़ी प्राइवेट कंपनियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है

TRN LIVE: *न्यूजीलैंड में बीच सडक़ नगर कीर्तन रोका, स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, कहा, यह न्यूजीलैंड, भारत नहीं* 

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में सिख समुदाय द्वारा निकाली गई वार्षिक नगर कीर्तन परेड के दौरान उस समय विवाद खड़ा हो गया, जब कुछ स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। यह परेड गुरु नानक जयंती के मौके पर आयोजित की गई थी। परेड के लौटते समय डेस्टिनी चर्च से जुड़े समूह ‘ट्रू पैट्रियट्स ऑफ न्यूजीलैंड’ के सदस्य सडक़ पर खड़े हो गए और उन्होंने हाका प्रदर्शन शुरू कर दिया

हाका प्रदर्शनकारियों के पीछे काले रंग का एक बैनर लहराया जा रहा था, जिस पर लिखा था, ‘यह न्यूजीलैंड है, भारत नहीं’। मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, इस नगर कीर्तन परेड के लिए ऑकलैंड काउंसिल से पहले ही अनुमति ली गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू किया। इसके बाद परेड को सुरक्षित रूप से आगे बढऩे दिया गया।

सरकार ऐतराज जताए

इस मामले में पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करने का हक है। केंद्र सरकार को न्यूजीलैंड सरकार से बात करनी चाहिए। एंटी इमिग्रेशन पूरी दुनिया में चला हुआ है। हमारी कौम सरबत का भला मांगने वाली कौम है। केंद्र सरकार को राजदूत को बुलाकर इस पर सख्त एतराज जताना चाहिए। उन्हें बताना चाहिए कि हमारे नागरिक शांति पसंद हैं।

TRN LIVE: *प्रदेश के युवाओं को विदेश में नौकरी, सरकार दे रही रोजगार, कांगड़ा-हमीरपुर-ऊना-मंडी से शुरुआत* 

हिमाचल प्रदेश के युवाओं को सरकार विदेश में नौकरी के लिए भेज रही है। कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना और मंडी से शुरुआत की गई है। मंडी के 44 युवा यूएई में बाइक दौड़ाएंगे। संयुक्त अरब अमीरात में इन बाइक राइडरों को लाखों का सैलरी पैकेज मिल रहा है। विदेशों में नौकरी पाने का युवाओं का सपना अब साकार हो रहा है और इसके लिए सरकार मदद कर रही है। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रोजगार के लिए मंडी में आयोजित साक्षात्कार के दौरान बाइक राइडर के पदों के लिए 44 युवाओं तथा वेयरहाउस हेल्पर के पदों के लिए पांच अभ्यर्थियों का चयन किया है।

बाइक राइडर को मासिक 70 हजार से एक लाख रुपए जबकि वेयरहाउस हेल्पर को 34 हजार रुपए की आय होगी। वेतन के साथ उन्हें टिप, कमीशन तथा आवास एवं यातायात की सुविधा भी दी जाएगी।

चार जिलों के युवाओं की लॉटरी

रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा एचपीएसईडीसी के माध्यम से पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई है। श्रम, रोजगार एवं ओवरसीज प्लेसमेंट विभाग, हिमाचल प्रदेश के माध्यम से एचपीएसईडीसी यह भर्तियां कर रहा है। इस पहल को पायलट आधार पर प्रदेश के चार जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना तथा मंडी में शुरू किया गया है।

विदेश में अपने कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में संबंधित देश में स्थित भारतीय दूतावास से संपर्क करने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

TRN LIVE: *विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी, थाइलैंड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर अवैध रूप से म्यांमार भेज दिया युवक* 

उपमंडल जोगिंदरनगर के अंतर्गत कबूतरबाजी और धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। उपमंडल से संबंधित एक युवक को थाइलैंड में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसे अवैध रूप से म्यांमार भेज दिया गया, जहां उसे बंधक बनाकर प्रताडि़त किया गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने जिला कांगड़ा निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना जोगिंदरनगर में दर्ज शिकायत के अनुसार पीडि़त प्रिंस ठाकुर (24), पुत्र पवन कुमार निवासी गांव राजा, जोगिंदरनगर ने बताया कि वरयाम सिंह (निवासी हारचक्कियां, शाहपुर, जिला कांगड़ा) ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। आरोप है कि वरयाम सिंह ने प्रिंस को थाइलैंड में अच्छी नौकरी दिलवाने का सपना दिखाया। पैसे के लालच में एजेंट ने उसे धोखे से थाइलैंड के बजाय गैर-कानूनी तरीके से म्यांमार भेज दिया।

प्रिंस ठाकुर ने बताया कि म्यांमार पहुंचने पर उसे बंधक बना लिया गया और वहां जोर-जबरदस्ती से काम करवाया गया। जब उसने विरोध किया, तो उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया गया। आरोप है कि उसे छोडऩे की एवज में पांच लाख रुपए की मांग की गई। हालात इतने बदतर थे कि वहां उसकी जान भी जा सकती थी। युवक की किस्मत अच्छी थी कि म्यांमार की सेना द्वारा वहां एक विशेष आपरेशन चलाया गया। सेना ने प्रिंस ठाकुर को उस जाल से सुरक्षित बाहर निकाला और वापस भारत भिजवाया। वतन वापसी के बाद अब पीडि़त ने आरोपी एजेंट वरयाम सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की हैं। जोगिंदरनगर पुलिस ने प्रिंस ठाकुर की शिकायत के आधार पर आरोपी वरयाम सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

TRN LIVE: *रैगिंग प्रकरण में फंसे 4 छात्र एनडीए क्वालिफाई, स्कूल के दो वार्डन भी जांच के दायरे मे* 

सैनिक स्कूल के छह छात्रों पर जूनियर ने लगाए हैं शारीरिक छेड़छाड़ के आरोप

एनडीए की नर्सरी कहे जाने वाले सैनिक स्कूल सुजानपुर में गत तीन दिसंबर को सामने आए रैगिंग के मामले में जांच की जद में आए छह में से चार छात्र एनडीए क्वालिफाई बताए जा रहे हैं। जानकारी है कि इनका इस साल एनडीए का एग्जाम क्लियर हो गया है। यहां से पासआउट होने के बाद उनका सेना में जाना लगभग तय है, लेकिन जो इन पर आरोप लगे हैं, वे बड़े ही गंभीर हैं। ऐसे में अब सवाल यह भी उठने लगा है कि सैनिक स्कूल जैसे शिक्षण संस्थान में जहां अनुशासन को सबसे अधिक तरजीह दी जाती है, वहां इन छात्रों ने जूनियर के साथ रैगिंग जैसे घटनाक्रम को अंजाम क्या वाकई दिया होगा और दिया तो क्यों। वहीं दूसरी ओर यह भी सवाल है कि यदि कुछ नहीं हुआ था, तो फिर एक छात्र को 15 दिन के लिए स्कूल से निलंबित क्यों किया गया था।

खैर, यह सब जांच के विषय हैं। हालांकि जांच किस स्तर तक पहुंची है, इसकी किसी को जानकारी नहीं क्योंकि पुलिस जांच से संबंधित कोई भी तथ्य साझा नहीं करना चाह रही। वहीं जिन दो वार्डन पर जूनियर छात्र ने आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ भी मामला दर्ज है, उन पर क्या एक्शन स्कूल प्रबंधन की ओर से लिया गया यह ाी आजतक सार्वजनिक नहीं हो पाया है। बता दें कि जिला चंबा से ताल्लुक रखने वाले सैनिक स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्र ने जमा दो में पढऩे वाले छह सीनियर और दो वार्डन के खिलाफ मारपीट सहित शारीरिक छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

इसे लेकर सुजानुपर पुलिस थाने में एंटी रैगिंग और पोक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ है। जांच की जद में आए छह छात्रों उनके अभिभावकों की मौजूदगी में पूछताछ हो चुकी है। बाल संरक्षण इकाई भी मामले को मॉनिटर कर रही है। आठवीं के जिस छात्र ने आरोप लगाए हैं, उससे भी पूछताछ हो चुकी है। अब मामले में आगे क्या हुआ उसे लेकर कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। खासकर वार्डन से पुलिस ने पूछताछ की या नहीं स्कूल प्रबंधन ने उन पर क्या एक्शन लिया, इसे लेकर सब तरफ से चुप्पी देखी जा रही है।

TRN LIVE: *गायनी विभाग शिफ्ट किया या नहीं, KNH पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा* 

मातृ एवं शिशु कमला नेहरू अस्पताल केएनएच में रविवार को मुख्यमंत्री सुक्खू ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री का अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विशेष कंसर्न देखने को मिला। अस्पताल परिसर में प्रवेश करते ही मुख्यमंत्री ने स्टाफ से गायनी सर्जरी विभाग की शिफ्टिंग को लेकर जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि सर्जरी विभाग शिफ्ट किया गया है या नहीं, इसमें कितने दिन और लगेंगे..। मुख्यमंत्री ने यह कहा कि रोबोटिक तकनीक को जल्द लाया जाएगा, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जा सके।

आईजीएमसी में गायनी सर्जरी विभाग के लिए आईजीएमसी के बी-ब्लॉक की पांचवी मंजिल पर 50 बेड का विशेष गायनी सर्जरी वार्ड तैयार किया गया है। जब तक आईजीएमसी अस्पताल में रोबोटिक सर्जरी शुरू नहीं हो जाती, साथ ही केएनएच से गायनी सर्जरी विभाग आईजीएमसी शिफ्ट नहीं होता तब तक वार्ड सिस्टर वार्ड की देखरेख करेंगी।

डॉक्टर्स को रोबोटिक सर्जरी पर प्रशिक्षण

प्रदेश के अटल सुपर स्पेशलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा अस्पताल और टांडा मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक तकनीक रोबोटिक सर्जरी शुरू की गई है, जहां अब तक कई सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। वहीं आईजीएमसी में रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होने जा रही है। रोबोटिक सर्जरी शुरू होने के बाद केएनएच के गायनी सर्जरी विभाग को आईजीएमसी में स्थानांतरित किया जाएगा। ऐसे में पहले केएनएच के गायनी विभाग के डॉक्टरों को रोबोटिक सर्जरी की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।

TRN LIVE: *पंचायतों में 80 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा* 

प्रदेश की ग्राम पंचायतों में परिवार रजिस्टर ई-परिवार से डिजिटल कर दिया है। पंचायतों में 80 प्रतिशत सदस्यों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा कर लिया है। हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना के बाद से ग्राम पंचायतों द्वारा स्थायी और बोनाफाइड निवासियों का परिवार-वार रिकॉर्ड भौतिक रजिस्टरों में संधारित किया जाता रहा है। इन रजिस्टरों के माध्यम से परिवार नकल जारी करने और प्रविष्टियों को अद्यतन करने जैसी सेवाएं दी जाती थीं, जिसके लिए नागरिकों को पंचायत कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता था। इन समस्याओं के समाधान के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने वेब-आधारित अनुप्रयोग ई-परिवार पोर्टल विकसित किया। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम में आवश्यक संशोधन कर राज्य की सभी ग्राम पंचायतों में परिवार अभिलेखों का संधारण ई-परिवार सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनिवार्य कर दिया गया।

ई-परिवार पोर्टल के अनुसार कुल 75,92,498 परिवार सदस्यों में से 60,29,642 सदस्यों का ई-केवाईसी सत्यापन पूरा हो चुका है, जो लगभग 80 प्रतिशत है। इसके अलावा पोर्टल पर 18,78,069 पशुओं का विवरण दर्ज किया गया है और करीब 48 लाख सदस्यों के राशन कार्ड का एकीकरण भी पूर्ण किया जा चुका है। पंचायती राज विभाग निदेशक राघव शर्मा ने बताया कि अन्य प्रणालियों से जोडऩे की प्रक्रिया जारी है। सरकार शेष अभिलेखों के सत्यापन और परिवार रिकार्ड को और अधिक सटीक व विश्वसनीय बनाने के लिए ई-परिवार को अन्य राज्य स्तरीय प्रणालियों से जोडऩे के प्रयास लगातार कर रही है।

ऑनलाइन परिवार रजिस्टर की सुविधाएं

ई-परिवार एक ऑनलाइन परिवार रजिस्टर है, जिसके माध्यम से पंचायत सचिव जन्म पर सदस्य जोडऩे, मृत्यु पर नाम हटाने, विवाह व प्रवासन से संबंधित अद्यतन करने तथा प्रमाणित परिवार नकल जारी करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

ई-डिस्ट्रिक्ट से एकीकरण राशन कार्ड प्रक्रिया जारी

ई-परिवार को विभिन्न सेवाओं की आपूर्ति के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जोड़ा गया है, जबकि राशन कार्ड से एकीकरण की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़

रही है।

TRN LIVE: *Retired Teacher जीवन सिंह राणा ने रची सफलता की नई इबारत* 

प्राकृतिक खेती से ड्रैगन फ्रूट की उपज में कमाया नाम, बने सैकड़ों किसानों की प्रेरणा 

 अधिकतर लोग आराम और सुकून की जिंदगी जीने को तबज्जो देते हैं लेकिन विस क्षेत्र जवाली के घाड़जरोट गांव से संबंध रखने वाले सेवानिवृत जीवन सिंह राणा ने इस सोच को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने न केवल सक्रिय जीवन को अपनाया, बल्कि प्राकृतिक खेती के माध्यम से एक ऐसी मिसाल कायम की, जो आज क्षेत्र के सैकड़ों किसानों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी है। कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले जीवन सिंह राणा ने सितंबर 2020 में पंजाब के बरनाला स्थित एक ड्रैगन फ्रूट फार्म का भ्रमण कर इस नई और लाभकारी फसल की बारीकियां सीखीं। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे, सिविल इंजीनियर आशीष राणा और पत्नी कुन्ता राणा के साथ मिलकर कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में एक नई शुरुआत की। हिमाचल प्रदेश के बागवानी विभाग से तकनीकी मार्गदर्शन लेकर उन्होंने 6 कनाल भूमि में लाल छिलके वाली ड्रैगन फ्रूट किस्म के 450 पौधे लगाए। उनकी मेहनत का परिणाम पहले ही सीजन में दिखाई देने लगा और दूसरे सीजन तक उन्हें लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए की आय प्राप्त हुई। इस वर्ष अब तक वे लगभग 26 क्विंटल ड्रैगन फ्रूट 250 से 300 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर विक्रय कर चुके हैं जिससे उन्हें लगभग सात लाख रुपए की आय हुई। भविष्य में वे इस खेती के दायरे को और विस्तार देने की योजना बना रहे हैं। इस समय उनके बाग में 1125 पोल पर 4500 से अधिक पौधे लगे हुए हैं।

ड्रैगन फ्रूट को ‘सुपर फ्रूट’ कहा जाता है, लेकिन आज भी बहुत से लोग इसके स्वाद और औषधीय गुणों से अनजान हैं। राणा परिवार की मेहनत से न केवल यह फल क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहा है, बल्कि इसके स्वास्थ्य लाभों के प्रति भी लोगों में जागरूकता बढ़ी है। प्रदेश एवं केन्द्र सरकार द्वारा भी उनको विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया गया है। जीवन सिंह राणा ने वर्ष 2014 से ही प्राकृतिक खेती को अपनाना शुरू कर दिया था। उन्होंने कृषि विभाग से प्रशिक्षण लेकर विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया। साहीवाल नस्ल की गाय पालकर वे प्राकृतिक खेती की सभी आवश्यक सामग्रियां स्वयं तैयार करते हैं। इससे न केवल मिट्टी की उर्वरकता बनी रहती है, बल्कि फसलें रोगों से भी सुरक्षित रहती हैं। ड्रैगन फ्रूट के साथ-साथ वे स्ट्राॅबेरी, मक्का, गेहूं, धान (लाल बासमती), चना, अलसी, कोदरा, अदरक और हल्दी जैसी फसलों की भी सफल खेती कर रहे हैं। सब्जियों में लौकी, टिंडा, खीरा, करेला, घीया, भिंडी और बैंगन का उत्पादन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उनके खेतों में अमरूद, पपीता, जामुन, हरड़, बेहड़ा और आंवला जैसे फलदार पौधे भी लहलहा रहे हैं।

जीवन सिंह राणा बताते हैं कि शुरुआत में उन्होंने 100 पोल पर 500 ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाए थे, जिसके बाद 125 अतिरिक्त पोल लगाकर खेती का विस्तार किया गया। वे प्राकृतिक खेती के अंतर्गत मल्टी-क्राॅपिंग के प्रयोग भी कर रहे हैं, जिसमें भिंडी और मटर जैसी फसलें शामिल हैं। इसी बाग में उन्होंने ट्रायल आधार पर ड्रैगन फ्रूट के बीच लगभग 50 पपीते के पौधे भी लगाए, जिनमें बहुत कम समय में फल आना शुरू हो गए हैं। राणा बताते हैं कि उनके ड्रैगन फ्रूट की मांग केवल हिमाचल प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि अन्य राज्यों से भी आर्डर मिल रहे हैं। इस वर्ष हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग के माध्यम से दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित प्रदर्शनी में उनके ड्रैगन फ्रूट का प्रदर्शन किया गया, जहां से यूरोप (इंग्लैंड) तक से आर्डर प्राप्त हुए। जीवन सिंह राणा का कहना है कि उनकी सफलता में हिमाचल प्रदेश बागवानी विभाग और प्राकृतिक खेती योजनाओं का अहम योगदान है। वे कहते हैं कि यदि ईमानदारी और लगन से मेहनत की जाए तो गांव में रहकर भी सम्मानजनक जीवन, बेहतर स्वास्थ्य और अच्छी आय संभव है। वे अपनी जरूरत का अधिकांश स्वयं उत्पादन करते हैं और अतिरिक्त उपज को बाजार में बेचते हैं। राणा कहते हैं कि उनका बेटा आशीष राणा जोकि एक सिविल इंजीनियर है वह भी अब उनके इस कार्य को संभाल रहा है। राणा बताते हैं कि ड्रैगन फ्रूट अत्यंत मीठा और उच्च गुणवत्ता वाला फल है, जिसे बिना फ्रीज किए भी दो महीने तक सुरक्षित रखा जा सकता है। वे खेती में किसी भी प्रकार के रासायनिक उर्वरक या कीटनाशक का प्रयोग नहीं करते।अपनी

अथक मेहनत, नवाचार और प्राकृतिक खेती के प्रति समर्पण से जीवन सिंह राणा और उनका परिवार आज सफलता की नई कहानी लिख चुका है। ड्रैगन फ्रूट की लालिमा अब केवल उनके खेतों तक सीमित नहीं रही, बल्कि पूरे क्षेत्र की पहचान बन चुकी है। वे यह सिद्ध करते हैं कि सेवानिवृत्ति अंत नहीं, बल्कि नई शुरुआत का सबसे सुंदर अवसर हो सकता है।

TRN LIVE: *चुराह में पिता की मौत के बाद लापता हुई मां...बेसहारा रह गए 2 मासूम, पड़ाेसी के घर रहने काे मजबूर*

  

जिला चम्बा की भजोत्रा पंचायत के मटवाड़ गांव के बेसहारा बच्चों के मामले ने सबको झकझोर कर रख दिया, वहीं अब चुराह उपमंडल की एक दर्दनाक घटना सामने आई है। चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत दियोला के दलेला गांव में 2 मासूम एक बेटा व एक बेटी की आंखों में दर्द का सैलाब रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पिता की मौत के साथ मां भी लापता हो गई है। बच्चों की उम्र महज 9 और 5 साल है। दोनों बच्चों को पड़ोसियों ने अपने घर में शरण दी है।

*जानकारी के अनुसार लापता मां की गुमशुदा की रिपोर्ट नकरोड़ चौकी में दर्ज करवाई गई है। गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाने पहुंचे खेम राज पुत्र सूरत राम गांव दलेला डाकघर दियोला तहसील चुराह ने मासूम बच्चों की मां को ढूंढने की मांग पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि हितेश कुमारी पत्नी नेहरू लाल गांव दलेला पिछले 15 दिनों से गायब है*। उसके 2 बच्चे हैं। दोनों बच्चों को वह अपने बीमार पति के पास छोड़कर चली गई थी। उसी रात उसके बीमार पति का निधन हो गया, लेकिन उसके बाद वह अपने घर नहीं लौटी। अनाथ बच्चे पड़ोसियों के घर में रह रहे हैं। हितेश कुमारी पहले भी कई बार अपने बच्चों को छोड़कर मायके चली जाती थी। इसके साथ एक आध महीने के बाद फिर लौट आती थी। अब तो उसके मायके वालों को भी कोई उसकी जानकारी नहीं है।

जानकारी के अनुसार घर से लापता होने से पहले दिन वह ग्राम सभा में जाकर अपने बीमार पति से बार-बार तलाक मांग रही थी। अब बच्चों के पास न तो पिता का साया है न मां की ममता है। बच्चे अपने माता-पिता को याद करके रो रहे हैं। उधर, एसपी विजय सकलानी ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जांच की जा रही है।

*गरीब है मदद करने वाला पड़ोसी*

मासूम बच्चों ने जिन पड़ोसियों के घर में शरण ली है, वह भी काफी गरीब है। वह अपने परिवार का पालन-पोषण पशुपालन से करता है। 15 दिन से ये दोनों मासूम उनके घर ठहरे हुए हैं। फिलहाल वह अपने परिवार की तरह बच्चों की देखभाल कर रहे हैं। *वहीं ग्राम पंचायत दियोला की प्रधान पदमु देवी ने बताया* कि उन्होंने अपने स्तर पर लापता मां को खोजने के प्रयास किए, लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।

TRN LIVE: *हिमाचल प्रदेश: आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर ने की मारपीट, मरीज के नाक से निकला खून; देखें वीडियो*

*हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी शिमला में डॉक्टर द्वारा मरीज की पिटाई करने का मामला सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डॉक्टर मरीज में मुंह पर घूंसे मार रहा है।*

आईजीएमसी शिमला के श्वास रोग विभाग में मरीज के साथ चिकित्स्क ने मारपीट की है। मारपीट में मरीज के नाक से खून निकला है। *वहीं, घटना के बाद मरीज भड़क गए हैं और डॉक्टर की बर्खास्तगी की मांग की जा रही है। मरीज का नाम अर्जुन बताया जा रहा है जो कि इलाज के लिए अस्पताल आया था। परिजनों का आरोप है की डॉक्टर ने तू-तड़ाक कर बात शुरू की, जिसके बाद डॉक्टर मरीज के साथ मारपीट पर उतर गया।* वीडियो में साफ देखा जा सकती है कि डॉक्टर मरीज में मुंह पर घूंसे मार रहा है। आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले में कौन कितना दोषी है, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। वीडियो का लिंक मरीज के साथ आए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए।

बताया जा रहा है कि शिमला के कुपवी के रहने वाले एक निजी अकादमी में पढ़ाने वाले मरीज के साथ मारपीट की गई है। वह आईजीएमसी में एंडोस्कॉपी करवाने आए थे। परिजनों ने आरोपी डॉक्टर और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की है।

बताया जा रहा है कि मरीज एंडोस्कॉपी करवाने आया था तो डॉक्टर ने उन्हें कुछ देर के लिए बेड पर आराम करने के लिए कहा था। इस दौरान जब वह खाली पड़े बेड पर सो रहे तो मास्क पहन कर एक डॉक्टर आया और बदतमीजी करने लगा। इस पर मरीज के तीमारदारों ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें यहां आराम करने के लिए कहा है। लेकिन डॉक्टर ने आपा खोते हुए बदतमीजी की और मारपीट की। हालांकि, दूसरी तरफ से मरीज ने बचाव में लात मारी थी।

डॉक्टर ने मरीज के चेहरे पर इतने मुक्के मारे कि मरीज के नाक से खून निकल गया। घटना के बाद जब परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया तो पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ितों को अपने साथ थाने ले गई। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने उस घटना की जांच शुरू कर दी है, जिसमें कथित तौर पर एक डॉक्टर ने एक मरीज पर हमला किया था। अस्पताल प्रबंधन शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले पर फैसला लेगा। हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव ने बताया कि शुरुआती जांच पल्मोनरी डिपार्टमेंट के हेड की अध्यक्षता वाली एक कमेटी कर रही है।

*'आईजीएमसी में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, संज्ञान ले सरकार'*

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इस तरीके की घटनाएं हमारे व्यावसायिक दक्षता और क्षमता पर भी सवाल उठाती हैं। मुख्यमंत्री को स्वयं इस मामले में संज्ञा लेना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच करवानी चाहिए। साथ ही आईजीएमसी प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर न हों।

TRN LIVE: *छह नई पंचायतें बनेंगी, 31 का पुनर्गठन, आठ जिलों में शुरू की तैयारी, 25 तक मांगे सुझाव-आपत्तियां* 

हिमाचल पंचायती राज विभाग ने आठ जिलों में शुरू की तैयारी, 25 तक मांगे सुझाव और आपत्ति

पंचायती राज विभाग ने हिमाचल के आठ जिलों में छह नई पंचायतें बनाने और 31 पंचायतों के पुनर्गठन की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें हमीरपुर जिला में छह, बिलासपुर जिला में एक, मंडी जिला में चार, शिमला जिला में तीन, कांगड़ा जिला में सात, सोलन जिला में 12 और कुल्लू एवं ऊना जिला की एक-एक पंचायत शामिल है। नई पंचायतों और पंचायतों के पुनर्गठन के लिए 25 दिसंबर तक सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। पंचायत सदस्यों को अगर पंचायतों के पुनर्गठन के संबंध में कोई आपत्ति और सुझाव हो, तो वह जिला के उपायुक्त को सुझाव और आपत्तियां दे सकते हैं। पंचायती राज विभाग के सचिव ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार ऊना जिला में एक और सोलन जिला में पांच नई पंचायतों का गठन किया जाएगा। ऊना जिला के विकास खंड हरोली के तहत पंडोगा निचला नई ग्राम सभा बनाई गई है, जिसमें पंडोगा निचला ग्राम को शामिल किया गया है। वहीं सोलन जिला के विकास खंड धर्मपुर के तहत अंबोटा, कामली, धार की बेड, खेड़ा उपरला, रत्योड़, चुहूवाल नई ग्राम सभा का गठन किया गया है। अंबोटा ग्राम सभा में उपमोहाल आनणु, दुबला, नरचाल और मोहाल अंबोटा को शामिल किया गया है। कामली ग्राम सभा में गुम्मा, टिपरा, परमाणु सेक्टर छह, कामली गांव, परमाणु सेक्टर तीन को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के आठ जिलों में 31 पंचायतों का पुनर्गठन को लेकर सुझाव और आपत्तियां मांगी गई हैं। इसमें हमीरपुर जिला के विकास खंड सुजानपुर के तहत मझोग सुल्लतानी, चलोह, री को अपवर्जित करके मनिहाल, चमियाणा, चबूतरा तीन पंचायतों का पुनर्गठन किया जाएगा। विकास खंड बमसन के तहत दरगोण पति कोट, उटपुर, बफडी को अपवर्जित करके सराहकड़, पुरली, छयोड़ी ग्राम सभा बनाई गई है। बिलासपुर के विकास खंड सदर के तहत बाडनू दिगथली को अपवर्जित करके सुई सुरहाड ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।

वहीं मंडी के विकास खंड धनोटू के तहत घिड़ी ग्राम सभा को अपवर्जित करके रोहांडा ग्राम सभा और विकास खंड धर्मपुर के तहत व्रांग और पपलोग को अपवर्जित करके बनाल, वसंतपुर ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड बालीचौकी के तहत खोलनाल ग्रामसभा को अपवर्जित करके खाहरी ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। शिमला जिला के विकास खंड रामपुर के तहत गोपालपुर को अपवर्जित करके सनारसा ग्राम सभा और विकास खंड टूट के तहत धमून (हल्टी) को अपवर्जित करके बायचडी ग्रामसभा एवं विकास खंड जुब्बल के तहत थाना ग्रामसभा को अपवर्जित करके रावीं ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। कांगड़ा जिला में विकास खंड पालमपुर के तहत चंदपुर (लांघा) को अपवर्जित करके नच्छीर बंदला, विकास खंड सुराणी के तहत सिहोरपाई, घलौर, बग, थिल, डोल खरियाना को अपवर्जित करके घलौड़, सिल्हकराल, डोल खरियाना, पुखरू ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड नगरोटा सूरियां के तहत न्यागल ग्राम सभा को अपवर्जित करके त्रिलोकपुर ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। सोलन में विकास खंड नालागढ़ के तहत चमदार ग्राम सभा को अपवर्जित करके दिग्गल ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।

विकास खंड कुनिहार के तहत शहरेल, हनुमान बड़ोग को अपवर्जित करके बड़ोग, दाड़ला ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। विकास खंड धर्मपुर के तहत जाबली ग्राम सभा को अपवर्जित करके चम्मों ग्राम और विकास खंड सोलन के तहत सुल्तानपुर, बोहली, बीशा ग्राम सभा को अपवर्जित करके बड़ोग, सुल्तानपुर, बाशा ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। कुल्लू जिला के विकास खंड निरमंड के तहत कोटि ग्राम सभा को अपवर्जित करके कोट ग्राम सभा का गठन किया जाएगा। ऊना जिला के विकास खंड बंगाणा के तहत बल्ह, धुंधला ग्राम सभा को अपवर्जित करके टीहरा, धतोल ग्राम सभा का गठन किया जाएगा।

हाई कोर्ट में पंचायत चुनावों पर सुनवाई 30 तक टली

शिमला। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट में पंचायत चुनाव समय पर करवाने की मांग को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई 30 दिसंबर के लिए टल गई है। प्रतिवादियों ने इस याचिका का जवाब दायर करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग की, जिसे स्वीकारते हुए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया और न्यायाधीश जिया लाल भारद्वाज की खंडपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 30 दिसंबर को निर्धारित करने के आदेश दिए। इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया था।

TRN LIVE: *ग्रीन एनर्जी स्टेट की ओर बढ़ रहा हिमाचल, CM बोले, दो वर्षों में 500 MW के प्रोजेक्ट स्थापित करने का लक्ष्य* 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ऊर्जा क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने और ग्रीन एनर्जी स्टेट के रूप में स्थापित करने के लिए अगले दो वर्षों में 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने का लक्ष्य तय किया गया है। हिमाचल इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में तीव्र गति से अग्रसर है। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक 90 प्रतिशत से अधिक ऊर्जा की आवश्यकता नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान में राज्य की वार्षिक ऊर्जा खपत लगभग 13 हजार मिलियन यूनिट है। ‘ग्रीन पंचायत कार्यक्रम’ के तहत राज्य की सभी पंचायतों में 500 किलोवाट क्षमता की ग्राउंड-माउंटेड सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित की जाएंगी। पहले चरण में 24 ग्राम पंचायतों में 500 किलोवाट की सौर परियोजनाएं स्थापित करने को स्वीकृति प्रदान की गई है, इनमें से 16 पंचायतों में परियोजनाओं का कार्य आरंभ हो चुका है। इस कार्यक्रम के तहत 150 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इन परियोजनाओं से उत्पादित बिजली से अर्जित 20 प्रतिशत राजस्व का उपयोग राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के अनाथ बच्चों और विधवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

ws : मनाली में देह व्यापार का पर्दाफाश, कठुआ के दो आरोपियों के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार* 

पर्यटन नगरी मनाली में देह व्यापार का मामला सामने आया है। मनाली पुलिस की टीम ने एक ठिकाने पर दबिश देकर देह व्यापार के आरोप में जम्मू-कश्मीर के दो लोगों के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि रामबाग के पास दो लोगों द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर वेश्यावृत्ति का कारोबार चलाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर वेश्यावृत्ति के धंधे का पर्दाफाश कर दिया।

एसपी कुल्लू मदन लाल ने कहा कि पुलिस थाना मनाली में 22 दिसंबर को अनैतिक तस्करी (रोकथाम) एक्ट और बीएनएस की धारा 143 के तहत मामला दर्ज हुआ है, जिसमें रविवार रात को थाना प्रभारी मनाली ने पैट्रोलिंग के दौरान रामबाग चौक मनाली में वेश्यावृति के धंधे का व्यापार करने वाले विश्व देव व सूरज निवासी कठुआ व सहयोगी तीन महिलाओं को हिरास्त में लिया है। इनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी कार्रवाई चल रही है।

TRN LIVE: *हिमाचल सरकार का शिक्षा विभाग में एक और व्यवस्था परिवर्तन, शिक्षकों के लिए टीचर डायरी अब बंद* 

Himachal School Teachers News

शिक्षा सचिव ने सेकेंडरी एजुकेशन कोड के पैरा 12.9 को हटाया

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार अब लर्निंग आउटकम पर ही देना होगा ध्यान

हिमाचल सरकार ने शिक्षा विभाग में एक और व्यवस्था परिवर्तन करते हुए स्कूलों में मेंटेन की जा रही टीचर्स डायरी को बंद कर दिया है। शिक्षा सचिव राकेश कंवर ने इस बारे मेें अब लिखित आर्डर कर दिये हैं। राकेश कंवर ने कुछ समय पहले अपने भाषण में इसके संकेत दिये थे। हिमाचल प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन कोड में टीचर्स डायरी मेंटेन करने का प्रावधान है। अभी एजुकेशन कोड के पैरा 12.9 के तहत टीचर्स डायरी को मैनुअल फार्म में भरना जरूरी था। समय के इस दौर में आईटी में क्रांति आई है। ऐसे में मैनुअल प्रोसेस की खास जरूरत नहीं रह गई थी। इस समय सभी काम ऑनलाइन संभव हैं। टीचिंग लर्निंग एक्टिविटीज की डॉक्यूमेंटेशन ऑनलाइन हो जाती है। इसके अलावा राज्य ने विद्या समीक्षा केंद्रों (वीएसके) की शुरुआत की है। इसके जरिए रियल टाइम बेसिस पर शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक गतिविधियों की मॉनिटरिंग हो रही है। वीएसके में अध्यापकों के लिए कई तरह के मॉड्यूल्स हैं। ऐसे में टीचर्स डायरी की प्रासंगिकता नहीं रह गई है।

इन्हीं कारणों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने टीचर्स डायरी को मेंटेन करने की प्रक्रिया को बंद करने संबंधी निर्देश जारी किए हैं। नई शिक्षा नीति-2020 में वैसे भी लचीलेपन, नव सृजन और क्षमता आधारित शिक्षण पर फोकस किया गया है। चूंकि टीचर्स डायरी को मैनुअली मेंटेन करने की जरूरत नहीं रह गई है। ऐसे में एजुकेशन कोड के पैरा नंबर 12.9 को हटाना सही है। एजुकेशन कोड के पैरा 12. 9 के तहत टीचर्स डायरी में शिक्षकों के लिए एक डायरी मेंटेन करना जरूरी था। इसमें सिलेबस बांटने, पढ़ाए जाने वाले अध्याय की योजना का खाका यानी लेसन प्लान आदि का वर्णन करना जरूरी था। अध्यापकों को ये डायरी मेंटेन करना जरूरी था। इस डायरी को स्कूल के प्रधानाचार्य देखकर अप्रूव करते थे। ये सारी प्रक्रिया टाइम कंज्यूमिंग थी। साथ ही नए जमाने के अनुसार ये व्यवहारिक प्रतीत नहीं हो रहा था। हिमाचल में शिक्षा विभाग सबसे बड़ा महकमा है, जिसमें सभी तरह की कैटेगिरी के शिक्षक और कर्मचारी करीब एक लाख हैं।

TRN LIVE: *भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड डील फाइनल, भारत आने वाला सामान आज से ड्यूटी फ्री, यह होगा सस्ता* 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर डील सोमवार को फाइनल हो गई है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इससे उनके निर्यातकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले बाजार तक पहुंचना आसान हो जाएगा। इस डील से न्यूजीलैंड के निर्यातकों की भारत में मिडिल क्लास तक आसान पहुंच मिलेगी। डील के तहत न्यूजीलैंड से भारत आने वाले 95 फीसदी सामानों पर आयात शुल्क या तो खत्म कर दिया गया है या काफी कम कर दिया गया है।

स्थानीय समाचार कवरेज

इसमें आधे से ज्यादा प्रोडक्ट्स मंगलवार से ही ड्यूटी फ्री हो जाएंगे। इस समझौते का सीधा असर आम भारतीय ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। न्यूजीलैंड से आने वाले ताजे फल, विशेष रूप से कीवी और सेब पर अब काफी कम टैक्स लगेगा। इसके अलावा ऊन और उससे बने प्रोडक्ट्स, लकड़ी और कुछ खास किस्म के डेयरी आइटम भी सस्ते हो जाएंगे।

2030 तक सात ट्रिलियन होगी भारतीय इकोनॉमी

न्यूजीलैंड ने यह डील भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत को देखते हुए की है। कीवी सरकार का अनुमान है कि साल 2030 तक भारतीय अर्थव्यवस्था करीब 12 ट्रिलियन न्यूजीलैंड डॉलर (लगभग 627.21 लाख करोड़) की हो जाएगी। न्यूजीलैंड के व्यापारियों के लिए भारत एक बड़ा अवसर है, क्योंकि यहां की आबादी और बढ़ती परचेजिंग पावर उनके डेयरी, ताजे फल और ऊन उद्योग के लिए दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन सकती है।

10 साल से अटकी थी, नौ महीनों में हुई फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस व्यापारिक समझौते को लेकर बातचीत 10 साल से रुकी हुई थी। इसी साल मार्च में दोनों देशों ने दोबारा इस पर चर्चा शुरू की और महज नौ महीनों के भीतर इसे फाइनल कर लिया। इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया और यूएई सहित सात देशों के साथ इसी तरह के समझौते किए हैं।

TRN LIVE: *PMGSY : चौथे चरण में सडक़ से जुड़ेंगे 294 गांव* 

लोक निर्माण विभाग ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, 1438 किलोमीटर है सडक़ों की लंबाई

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में 1438 किलोमीटर लंबी सडक़ों का निर्माण होगा। इससे प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 294 गांवों को सडक़ सुविधा का लाभ मिल सकेगा। यह सभी गांव 250 से अधिक आबादी वाले हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन सभी सडक़ों की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को भेज दी है। बहरहाल केंद्र की ओर से लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के उपरांत आगामी कार्रवाई आरंभ होगी। खबर की पुष्टि लोक निर्माण विभाग के ईएनसी ई. एनपी सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री गांव सडक़ योजना का चरण अगले वर्ष आरंभ होना है। लोक निर्माण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश के 12 जिलों में कुल 294 सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाना है, जिसकी कुल लंबाई 1438 किलोमीटर होगी।

लोक निर्माण विभाग की ओर से इससे जुड़े प्रस्ताव मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजे है। विभाग के मुताबिक योजना के चौथे चरण में सबसे अधिक शिमला जिला में 97 सडक़ों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव है। इसी तरह कुल्लू व चंबा जिला में 65-65 सडक़ें , बिलासपुर में चार, हमीरपुर में दो, किन्नौर आठ, लाहुल-स्पीति दो, मंडी में 23, सिरमौर 11, सोलन तीन और जिला ऊना में दो सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। विभाग के अनुसार चौथे चरण में बिलासपुर में 19, चंबा में 228, हमीरपुर में सात, कांगड़ा में 23, किन्नौर में 64, कुल्लू में 406, लाहुल-स्पीति में 30, मंडी में 115, शिमला में 474, सिरमौर में 59, सोलन में आठ तथा उना में पांच किलोमीटर लंबी सडक़ें बनेंगी। योजना के तहत बिलासपुर में 30, चंबा में 554, हमीरपुर में 10, कांगड़ा में 47, किन्नौर में 96, कुल्लु में 564, लाहौल-स्पीति में 64, मंडी में 130, शिमला में 669, सिरमौर में 86, सोलन में 12 और जिला ऊना से जुड़ी नौ करोड़ की डीपीआर केंद्र को भेजी गई है।

क्या कहते हैं ईएनसी

लोक निर्माण विभाग के ईएनसी एनपी सिंह का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में प्रदेश भर में 294 सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि 1438 किलोमीटर लंबी सडक़ों के निर्माण हेतु 2271 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्र को भेजी गई है। प्रस्ताव के तहत 294 सडक़ें प्रदेश के अलग-अलग जिलों के 250 से अधिक आबादी वाले गांवों को सुविधा से जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना का चौथा चरण अगले वर्ष से आरंभ हो रहा है। उम्मीद है कि सडक़ों के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी मिल जाएगी।

TRN LIVE: *स्कूलों से 50 मीटर दूर रहेगा जंक फूड, सरकार की नई पहल, बच्चों को बीमार बनाने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर बैन* 

प्रदेश सरकार की नई पहल, बच्चों को बीमार बनाने वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री पर बैन

हिमाचली स्कूलों से जंक फूड 50 मीटर दूर रहेगा। स्कूल कैंटीन सहित स्कूल परिसर में चलने वाले दुकानों में ट्रांसफैट फूड की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई है। इस फेहरिस्त में मंडी डीसी अपूर्व देवगन ने स्कूलों के 50 मीटर दायरे में जंक फूड पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौर हो कि हिमाचल के स्कूल परिसर से 50 मीटर की दूरी तक स्वास्थ्य की दृष्टि से हानिकारक ट्रांसफैट वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं की जा सकती है। इसके लिए स्कूल प्रबंधन को पाठशाला के मुख्य द्वार पर आवश्यक सूचना पट्ट स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही स्कूल परिसर में भी ऐसे भोज्य पदार्थों का वितरण न करने के लिए व्यापक जागरूकता अभियान खाद्य सुरक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा। पाठशाला परिसर से बाहर दोनों ओर निर्धारित दूरी तक ऐसे खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण का जिम्मा खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन के सहायक आयुक्त को सौंपा गया है।

राष्ट्रीय आयोग बाल संरक्षण अधिकार हिमाचल के 500 से ज्यादा स्कूलों में जागरूकता अभियान चला रहा है। ऐसे में हिमाचल इस तरह का अभियान चलाने वाला देश का 17 वां राज्य बन गया है। जंक फूड बच्चों को शूगर और मोटापा बांट रहा है। स्कूल कैंटीन में कार्बोनेटेड ड्रिंक्स पर बैन लगा दिया गया है। बच्चों में व्यस्कों की बीमारी का चलन बढऩे के कारण वाले जंक फूड को अब आउट किया गया है। जंक फूड के स्थान पर बच्चों को साग सब्जी खाने के लिए प्रेरित किए जाने को जागरूकता अभियान चलाने की कवायद भी तेज की गई है। मंडी में स्कूलों के अंदर और बाहर जंक फूड की एंट्री रोकने का जिम्मा खाद्य सुरक्षा एवं विनियमन के सहायक आयुक्त को सौंपा गया है। यही अधिकारी इन मामलों में कार्रवाई करने के लिए अधिकृत किए गए हैं।

डायबिटीज का खतरा गंभीर

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग के सलाहकार उमेश चंद्र शर्मा और रिश्व दुबे बताते हैं कि हिमाचल में डायबिटीज की दर राष्ट्रीय औसत से कम है, लेकिन बढ़ रही है। देश में डायबिटीज महामारी नौ करोड़ के करीब मरीज हैं। व्यस्कों में प्रिवेलेंस 10.5 प्रतिशत है। 45 से ज्यादा उम्र वर्ग में 19.8 फीसदी मरीज हैं। शहरी क्षेत्रों में 17.2 प्रतिशत और ग्रामीणों में 8.9 प्रतिशत हैं। भारत अब डायबिटीज की विश्व राजधानी बन कर उभर रहा है। सरकार ने 2025 तक डायबिटीज मृत्यु दर को 25 फीसदी से कम करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर पर जंक फूड को रोकना ही एकमात्र हल है।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग की सख्ती

स्कूलों में जंक फूड पर बैन कर दिया गया है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग यानी एनसीपीसीआर ने हिमाचल में जंक फूड के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। आयोग ने स्कूलों में जंक फूड पर प्रतिबंध लगा दिया है। देश में साल 2023 से ही इन पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्लास्टिक पैकेज्ड जंक फूड और कार्बोनेटेड ड्रिंक्स की स्कूल परिसर में बिक्री पर पूर्ण रोक लगाई गई है। हिमाचल में अब स्कूल परिसर से 50 मीटर के दायरे में भी इनकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

कम उम्र में ही मोटे हो रहे बच्चे

जंक फूड की बढ़ती लत बच्चों को कम उम्र में ही मोटापा दे रही है। इसके साथ ही टाइप-2 डायबिटीज और हृदय रोग का शिकार बना रही है। बच्चों में 30 फीसदीतक मोटापा बढ़ा है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के एक हालिया अध्ययन में सामने आया है कि स्कूलों में 20 से 30 प्रतिशत बच्चे मोटापे की चपेट में हैं। टाइप-2 डायबिटीज के मामले बच्चों में सालाना 15 से 20 प्रतिशत की दर से बढ़ रहे हैं।

TRN LIVE: *मंडी का युवक म्यांमार में बनाया बंधक, उत्तराखंड के शातिर ने बैंकॉक में जॉब ऑफर कर ठगे 75-75 हजार रुपए* 

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगी कर उसे अवैध रूप से म्यांमार ले जाकर बंधक बनाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर ऊना में जीरो एफआईआर के अंतर्गत शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने उत्तराखंड निवासी रमन कुमार के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता व इमीग्रेशन एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में खुशी राम पुत्र गीता राम निवासी गांव कोट जिला मंडी ने बताया कि वह वर्तमान में ऊना स्थित एक होटल में कार्यरत है। इससे पहले वह ऊना के एक रिजॉर्ट्स एंड स्पा में कार्य कर चुका है। इसी दौरान उसकी पहचान उत्तराखंड निवासी सौरभ परिहार से हुई, जो उसी रिजॉर्ट में कार्यरत था। शिकायतकर्ता के अनुसार सौरभ परिहार ने उसे बताया कि बैंकॉक (थाईलैंड) में एक होटल में नौकरी की वैकेंसी है और उसका परिचित रमन कुमार, जो उत्तराखंड का निवासी है, बैंकॉक में रहता है तथा होटल में नौकरी और वर्क परमिट दिलवा देगा। रमन ने सितंबर 2025 में दोनों के टूरिस्ट वीजा और हवाई टिकट की व्यवस्था कर दी। इसके एवज में शिकायतकर्ता व सौरभ परिहार ने रमन को 75-75 हजार रुपए बैंक के माध्यम से ट्रांसफर किए। इसके बाद दोनों दिल्ली से बैंकॉक पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उन्हें उत्तर प्रदेश निवासी एक व्यक्ति ने रिसीव किया और एक स्लीप कैफे में ठहराया गया।

TRN LIVE: *युवकों में झड़प, एक दूसरी मंजिल से गिरा, बद्दी के सुराजमाजरा में मामूली कहासुनी पर विवाद, PGI में तोड़ा दम* 

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सुराजमाजरा में मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में इतना हिंसक हो गया कि एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल झड़प के दौरान युवक दूसरी मंजिल से सीधे नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया, उसे गंभीर अवस्था मे पीजीआई पहुंचाया गया ,जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामले को हत्या मानते हुए कड़ी धाराएं जोड़ दी हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात सुराजमाजरा में पेट्रोल पंप के समीप स्थित किराए की बिल्डिंग में आपसी झगड़े की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवकों की पहचान दीपक पुत्र रामदास निवासी गांव चकोलर जिला बदायूं उत्तर प्रदेश और विजय पुत्र सोमपाल निवासी गांव बड़ी समसपुर के रूप में हुई है। है।

TRN LIVE: *नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया-राहुल को नोटिस* 

ईडी की याचिका पर दिल्ली ने हाई कोर्ट ने मांगा जवाब

अगले साल मार्च महीने में होगी सुनवाई

दोनों को निचली अदालत से मिली राहत को दी है चुनौती

नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दिल्ली हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। प्रवर्तन निदेशालय की उस अर्जी पर यह नोटिस जारी किया गया है, जिसमें एजेंसी ने ट्रायल कोर्ट की तरफ से मनी लांड्रिंग केस को खारिज करने को चुनौती दी है। ट्रायल कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में पहले ही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है, इसलिए इस मामले में अब मनी लांड्रिंग के तहत केस आगे नहीं बढ़ाया जा सकता।

इसी फैसले को चुनौती देते हुए ईडी ने हाई कोर्ट का रुख किया था, जिस पर बैंच ने सोनिया और राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस केस की अगली सुनवाई अब मार्च, 2026 में होगी। बता दें कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी से इस केस में पूछताछ भी की जा चुकी है। हाल ही में निचली अदालत में इन दोनों को राहत मिली थी, जिसके बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार की बदनीयत पर सवाल उठाते हुए केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन किए थे।

TRN LIVE: *मनरेगा खत्म होना हमारी विफलता, स्कीम का नाम बदले जाने पर सोनिया गांधी का तीखा हमला* 

कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी ने मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के सर्वोदय के विजन पर आधारित थी। उसका खत्म होना हम सभी के लिए सामूहिक विफलता है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे आर्टिकल में कहा कि ग्रामीण रोजगार वाली इस स्कीम को खत्म करना सामूहिक विफलता है। इससे देश के करोड़ों लोगों पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा सिर्फ एक वेलफेयर स्कीम नहीं थी, बल्कि जनता को आजीविका का अधिकार देने वाली स्कीम है। इसके अलावा ग्रामीणों को गरिमा भी इस स्कीम ने प्रदान की थी। सोनिया गांधी ने लिखा कि सर्वोदय के दृष्टिकोण को साकार करने वाली योजना का अंत होना हमारी सामूहिक नैतिक विफलता है।

सोनिया ने यह भी कहा कि उन अधिकारों की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा, जो सबकी सुरक्षा करते हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को ‘विकसित भारत -जी राम जी’ विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यह अब अधिनियम बन गया है और इस संबंध में एक अधिसूचना भारत के राजपत्र में प्रकाशित की गई है। इसके साथ ही मनरेगा स्कीम अब आधिकारिक तौर पर समाप्त हो गई है और उसकी जगह जी राम जी स्कीम ने ले ली है।

राहुल-प्रियंका वाड्रा का आग्रह, जरूर पढ़ें लेख

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि मनरेगा को खत्म कर उसने देश के लोकतंत्र और मनरेगा पर बुलडोजर चला दिया है। श्रीमती वाड्रा और गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को अपनी मां तथा कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के एक अंग्रेजी अखबार में छपे लेख के समर्थन में यह टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि श्रीमती गांधी जी का इस गंभीर मुद्दे के हर पहलू का पर्दाफाश करता हुआ लेख ज़रूर पढ़ें।

TRN LIVE: *ममता का आरोप, BJP के इशारे पर काम कर रहा चुनाव आयोग, माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति पर भी जताई आपत्ति

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कोलकाता में आयोजित पार्टी बैठक में ममता ने कहा कि चुनाव आयोग अब स्वतंत्र संस्था की तरह काम नहीं कर रहा, बल्कि भाजपा के निर्देशों पर चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान मतदाता सूची तैयार करने में भारी स्तर पर गलतियां हुई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह प्रक्रिया जानबूझकर की जा रही है, ताकि खास समुदायों के वोट छीने जा सकें। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जो पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता निष्क्रिय रहेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बूथ स्तर के एजेंटों को सतर्क रहने और मतदाताओं की रक्षा करने का निर्देश दिया।

ममता बनर्जी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि मटुआ समुदाय के मताधिकार को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए प्रशासनिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। ममता ने केंद्र से भेजे गए माइक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति पर भी आपत्ति जताई।

TRN LIVE: *Admit card : नीट एसएस का प्रवेश पत्र जारी, इस डेट को होगी परीक्षा* 

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशियलिटी (नीट एसएस) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी सोमवार से अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। नीट एसएस में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करना होगा। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, फोटो, सिग्नेचर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और समय के साथ-साथ परीक्षा से जुड़े महत्त्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं। नीट एसएस 2025 परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर को दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक चलेगी।

वहीं, दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। यह परीक्षा डीएम (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन), एमसीएच (मास्टर ऑफ चिरुर्गी) और अन्य सुपर स्पेशियलिटी कोर्सों में दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है। उम्मीदवारों को नीट एसएस एडमिट कार्ड पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाना अनिवार्य है। फोटो का साइज कम से कम 35*45 मिमी होना चाहिए और एडमिट कार्ड में दिए गए निर्धारित बॉक्स के अंदर सही तरीके से लगाई जानी चाहिए। परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, एक वैध सरकारी फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) ले जाना अनिवार्य होगा। बिना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

TRN LIVE: *Himachal School New Rules 2026 : हिमाचल के स्कूलों में नए साल से बड़ा बदलाव, मोबाइल, स्मार्ट वॉच और हेडफोन बैन* 

Himachal School New Rules 2026

हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नये साल से बच्चों के लिए मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हेडफोन और टैबलेट बैन हो जाएंगे। मुख्यमंत्री सुक्खू के निर्देशों के बाद इस बारे में शिक्षा सचिव ने राकेश कंवर ने सोमवार को आदेश जारी कर दिये। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के निरंतर प्रयोग के दुष्परिणामों से सबक लेते हुए हिमाचल सरकार के शिक्षा विभाग ने स्कूलों में इन पर कंप्लीट बैन लगा दिया है। नए साल के पहले दिन यानी पहली जनवरी 2026 से स्कूल के छात्र मोबाइल फोन और पर्सनल इलेक्ट्रानिक डिवाइस को शिक्षण संस्थान में नहीं ला सकेंगे। मोबाइल के अलावा बच्चे स्मार्ट घडिय़ां, हेडफोन, फिटबिट्स आदि के स्कूल लाने पर पूर्ण रूप से बैन लगा दिया गया है। शिक्षा सचिव की तरफ से जारी निर्देश पत्र में साफ कहा गया है कि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में पैरेंट्स को स्पष्ट रूप से बता दिया जाए कि स्कूलों में मोबाइल व निजी गैजेट्स का प्रयोग करना पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसा करने पर न केवल छात्र बल्कि सभी संबंधितों पर एक्शन होगा।

स्कूलों में मोबाइल लाना केवल अपवाद स्वरूप मान्य होगा। यदि कोई छात्र बीमार रहता है या फिर किसी छात्र-छात्रा का कोई सुरक्षा का मसला है तो ऐसी स्थिति में स्कूल प्रबंधन व पैरेंट्स के बीच सहमति से छूट मिल सकती है। इसके अलावा क्लास पढ़ाने के दौरान टीचर भी क्लास रूम में मोबाइल नहीं ला सकेंगे। अध्यापकों को सिर्फ अटेंडेंस, लर्निंग एप्स आदि के लिए ही इसे प्रयोग करने की अनुमति होगी। स्कूलों के मुख्य अध्यापक व प्रिंसिपल इन सभी निर्देशों का पालन करने के लिए जिम्मेदार व जवाबदेह होंगे। इसके उल्लंघन पर छात्र, शिक्षक आदि पर कार्रवाई होगी। साथ ही स्कूल मुखिया पर भी एक्शन होगा। शिक्षा सचिव की तरफ से जारी निर्देश पत्र में मोबाइल एडिक्शन को लेकर चिंता जताई गई है। पत्र में कहा गया है कि कई देशों में मोबाइल व इलेक्ट्रानिक गैजेट्स के प्रयोग के गंभीर दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। हालत ये है कि कई स्थानों पर डी-एडिक्शन सेंटर खोलने पड़े हैं।

TRN LIVE: *Karamchari News: अधीक्षक ग्रेड-टू पद के निपटान के प्रस्ताव से निराश* 

karamchari

मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मंजूरी न देने का किया आग्रह

हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ जिला चंबा ने पीएमजीएसवाई के अंतर्गत नियुक्त अधीक्षक ग्रेड-टू के पद के निपटान के प्रस्ताव का कड़े शब्दों में विरोध किया है। संघ ने लोक निर्माण विभाग मंत्री को इस प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया है। जिला चंबा के अध्यक्ष नागेंद्र गुप्ता और सचिव रविंद्र कुमार ने कहा कि लोक निर्माण विभाग में पीएमजीएसवाई के अंतर्गत वर्तमान में नियुक्त अधीक्षक ग्रेड-टू के पद को समाप्त करने का प्रस्ताव विचाराधीन है। संघ ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को स्वीकार्य नहीं है और कर्मचारियों के करियर पर इसके दूरगामी प्रतिकूल प्रभाव पडऩे की संभावना है।

लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रियल कैडर में द्वितीय श्रेणी के अधीक्षक का पद पदोन्नति का एक महत्त्वपूर्ण पायदान है। मिनिस्ट्रियल कैडर के लगभग 90 प्रतिशत अधिकारी द्वितीय श्रेणी के अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होते हैं। ऐसे में यदि इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाता है, तो पूरे कैडर की पदोन्नति की प्रक्रिया बुरी तरह बाधित हो जाएगी।

TRN LIVE: *केसीसी बैंक का डीजीएम बर्खास्त, प्रशासक ने वित्तीय गड़बड़ी का हवाला देकर लिया फैसला* 

वन टाइम सेटलमेंट के जरिए करोड़ों का लोन माफ करने का मामला अभी शांत ही हुआ था कि केसीसी बैंक में एक और बड़ा मामला सामने आ गया है। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक प्रबंधक ने बैंक के एक डिप्टी जनरल मैनेजर को गंभीर गड़बड़ के आरोप में सिद्ध होने का दावा करते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया है। यह कड़ा निर्णय बैंक के प्रशासक द्वारा लिया गया है। सेवा से निष्कासन के साथ-साथ बैंक को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई भी डिप्टी जनरल मैनेजर से नौ प्रतिशत ब्याज के साथ अदा करने के आदेश जारी किए हैं। 20 जुलाई , 2024 को बैंक के डीजीएम को बैंक सेवा नियमों के तहत चार प्रमुख आरोपों के लिए चार्जशीट किया गया था। हालांकि उस समय डीजीएम ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया, लेकिन बैंक द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी नवदीप महाजन डीजीएम ने अपनी रिपोर्ट में सभी आरोपों को सही पाया।

बैंक प्रशासक द्वारा चार पन्नों के पत्र में लिखा गया है कि जांच के दौरान हाजिरी रिकॉर्ड, मेडिकल क्लेम और यात्रा भत्ता दावों जैसे महत्त्वपूर्ण दस्तावेजी सबूतों का बारीकी से मिलान किया गया, जो डीजीएम के खिलाफ पाए गए। जांच के दौरान बैंक रिकॉर्ड और उनके द्वारा प्रस्तुत मूवमेंट रजिस्टर के विवरण में भारी विसंगतियां पाई गई हैं। जांच में दोषी पाए जाने के बाद बैंक के प्रशासक विनोद कुमार ने डीजीएम को नौकरी से बर्खास्त करने का पत्र जारी कर दिया है और बैंक को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई नौ प्रतिशत ब्याज के साथ अदा करने के आदेश जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि वर्खास्त किए गए डीजीएम कुछ ही दिनों में सेवानिवृत्त होने वाले थे और उनकी सेवानिवृत से पहले ही बैंक प्रबंधन ने कड़ा निर्णय लेते हुए कार्रवाई की है।

TRN LIVE: *सुक्खू सरकार के नशे के खिलाफ अभियान का असर, कांगड़ा की 44 पंचायतों में तोड़ी जाएगी चिट्टे की कमर* 

हिमाचल प्रदेश में चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के बढ़ते प्रभाव को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक व्यापक मुहिम छेड़ दी है। मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने उन पंचायतों की पहचान करने के आदेश दिए हैं, जहां नशे का कारोबार फल-फूल रहा है या जहां के लोग नशे की चपेट में आ चुके हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कांगड़ा की 44 पंचायतों को विशेष रूप से चिहिन्त किया है, जहां नशे के विरुद्ध अब बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जिला कांगड़ा में नशे का जाल काफी गहरा है। पुलिस जिला कांगड़ा के तहत 15 पंचायतों में नशे का सेवन किया जा रहा है, जबकि देहरा की सात और नूरपुर की 22 पंचायतों में चिट्टे का कारोबार सक्रिय रूप से चलने की बात सामने आई है। इन प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन अब न केवल पुलिसिया कार्रवाई करेगा, बल्कि सामाजिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाकर नशे की सप्लाई और डिमांड दोनों को खत्म करने की दिशा में काम करेगा।

TRN LIVE: *Himachal : कुल्लू-चंबा में भीषण अग्निकांड, दो मकान, आठ गोशालाएं पलभर में राख, लाखों का नुकसान* 

कुल्लू और चंबा जिला के भरमौर में दो भीषण अग्निकांड में दो मकान और आठ गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से लपटों पर काबू पाया। दो अग्निकांड में लाखों रुपए का नुकसान बताया जा रहा है। प्रशासन भी मौके का मुआयना कर नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। जानकारी के अनुसार कुल्लू जिला के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के पेखड़ी गांव में एक बार फिर सोमवार दोपहर बाद अचानक आग लगने से एक मकान व चार गोशालाएं जलकर राख हो गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने अग्निकांड पीडि़तों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

TRN LIVE: *चुराह को अनारक्षित करने की मांग पकड़ने लगी जोर*

जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह को अनारक्षित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सोमवार को हलके के विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधिमंडल डी.सी. मुकेश रेप्सवाल से मिला। उनके माध्यम से एक मांग पत्र राज्यपाल को प्रेषित किया है। *इसमें मिशन ओपन विधानसभा चुराह के चेयरमैन नारायण सिंह ने बताया कि बीते कई दशकों से विधानसभा क्षेत्र चुराह अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित रहा है*। कई बार इस सीट को अनारक्षित करने की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन अब तक यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। यदि यह सीट अनारक्षित होती है तो अन्य वर्गों के लोगों को भी चुनाव विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026 में परिसीमन प्रस्तावित है। इसलिए 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुराह विधानसभा क्षेत्र को अनारक्षित किया जाए। इस मौके पर राजपूत कल्याण सभा चम्बा के अध्यक्ष नरेंद्र सम्बयाल व धुंध खरोट वैल्फेयर सोसायटी सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Admin तेज रफ्तार न्यूज देश का बोलबाला